
Dakhal News

कांग्रेस नेता की बाइक में लगाई आग
चुनाव से ठीक पहले भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई है। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को शराब बांट रहे थे। जब कांग्रेस नेता अजय तिवारी ने इसका विरोध किया तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल छिड़ककर अजय की बाइक को आग के हवाले कर दिया। वही इस पूरे मामले में अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार का शोर तो थम चुका है पर चुनाव जीतने के लिए नेताओं की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता अजय तिवारी की बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में शराब बांट रहे थे जब अजय तिवारी ने इसका विरोध किया तब आरोपियों ने गुस्से में अजय और उसकी बाइक पर पेट्रोल छिड़का। अजय अपनी जान बचाकर वहां से भागे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी बाइक में आग लगा दी अब इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता अजय तिवारी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस पूरी घटना में नगर परिषद रामनगर के कर्मचारियों के भी लिप्त होने की बात सामने आ रही है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित अभी भी थाने के बाहर बैठा है, उसके पास गवाह है, सबूत है। इसके बावजूद FIR दर्ज नहीं की जा रही। चुनाव आयोग कहता तो है कि चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है। इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर चुनाव के कुछ घंटे पहले ही अमरपाटन में क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश होती है और पुलिस प्रशासन खामोश बैठा रहता है। क्यों इस मामले में कार्रवाई नहीं होती। एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस पीड़ित तक पहुंच गई है। तथ्य कंगाल जा रहे हैं। जांच के पश्चात तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |