Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते एवं राहत दर में 4 % की वृद्धि
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिवराज कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों के बारे में जानकारी दी गृहमंत्री ने कहा की कैबिनेट की बैठक में शासकीय कर्मचारियों और पेंशनरों को दिये जाने वाले महंगाई भत्ते एवं राहत की दर में 4% की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है साथ ही गृहमंत्री ने कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन में भीड़ न जुड़ने पर भी तंज कसा है शिवराज कैबिनेट की बैठक विधान सभा के समिति कक्ष में हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा की कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए है जिसमें शासकीय कर्मचारियों और पेंशनरों को दिए जाने महंगाई भत्ते एवं राहत की दर में 01 जनवरी 2023 से 4% वृद्धि करने का फैसला लिया गया है साथ ही निवाड़ी जिला में जिला पेंशन कार्यालय खोलने को लेकर भी फैसला कैबिनेट ने लिया है कैबिनेट ने नर्मदा घाटी विकास विभाग में प्रशासनिक न्यायिक की नियुक्ति का कार्यकाल भी बढ़ाने का फैसला लिया है इसके साथ ही कई अन्य फैसले कैबिनेट द्वारा लिए गए है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा की भीम आर्मी की रैली में भी 50 हजार लोग थे लेकिन कांग्रेस की रैली में 10 हजार लोग भी नहीं आ पाए इससे साफ पता चलता है जनता ने इनको नकार दिया है साथ ही गृहमंत्री ने आप पार्टी को कांग्रेस की बी टीम बताया और कहा की प्रदेश की जनता ने कभी भी तीसरे मोर्चे को स्वीकार नहीं किया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |