यूपी के मंत्री मनोहरलाल पंथ पर ग्वालियर में हमला: बदमाशों ने की मारपीट, पिस्टल लूटी

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी पर देर रात हमला हुआ। मंत्री की गाड़ी जाम में फंसने के बाद कुछ बदमाशों ने उनके साथ बदसलूकी की और उनके स्टाफ पर हमला कर दिया।

जाम में फंसी मंत्री की गाड़ी बनी हमले का कारण

मंत्री मनोहरलाल पंथ की कार देर रात ग्वालियर-झांसी हाईवे पर जाम में फंस गई थी। इस दौरान उनका फॉलो वाहन और ग्वालियर पुलिस का सुरक्षा वाहन पीछे छूट गया। मंत्री की गाड़ी के चालक अमित कुमार ने जाम से बचने के लिए सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तभी सामने से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।

कार में सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने मंत्री से बदसलूकी शुरू कर दी। मंत्री के सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) सर्वेश चौधरी और अर्दली राकेश कुमार ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अपने और साथियों को बुलाकर दोनों पर हमला कर दिया।

पीएसओ पर हमला और पिस्टल लूट

हमलावरों ने पीएसओ सर्वेश चौधरी से उनकी पिस्टल लूट ली और उन्हें बुरी तरह पीटते हुए उनके हाथ का अंगूठा काट दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान मंत्री और उनका स्टाफ पूरी तरह असहाय था।

घटना के बाद प्रशासन हरकत में

इस हमले की खबर ने भोपाल तक हड़कंप मचा दिया। ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसपी धर्मवीर सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मंत्री और उनका स्टाफ बिलोआ थाने पहुंचे, जहां उनके ड्राइवर अमित कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई।

आरोपी हिरासत में, पिस्टल बरामद

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बंटी यादव को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ के बाद लूटी गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सुरक्षा पर उठे सवाल

यह घटना मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हाईवे पर जाम और सुरक्षा वाहनों के पीछे छूटने के कारण मंत्री और उनका स्टाफ असुरक्षित स्थिति में आ गए।

यह हमला न केवल एक राज्यमंत्री पर था बल्कि यह प्रशासनिक तंत्र की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Dakhal News 16 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.