
Dakhal News

कांग्रेस नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार की हर घर नल जल परियोजना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक साफ पानी पहुंचाने का दावा किया गया था, लेकिन नलों में पानी की बजाय केवल हवा आ रही है। कांग्रेस का कहना है कि अगर इस योजना की जांच कराई जाती है, तो इसकी जड़ें गुजरात के ठेकेदारों तक जाएंगी, और इसमें भ्रष्टाचार का मामला सामने आएगा। हालांकि, कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार इस मामले की जांच नहीं करना चाहती है।
कांग्रेस ने विधानसभा में किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस नेताओं ने इस घोटाले का विरोध करते हुए विधानसभा परिषद में गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले सदन में इस योजना की जांच कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उमंग सिंगार का कहना था कि गर्मी आने पर महिलाएं पानी के लिए संघर्ष करेंगी और कई किलोमीटर दूर से पानी लाकर लाएंगी, लेकिन भाजपा इस बारे में क्या सोच रही है?
आदिवासी क्षेत्रों में पानी की कमी पर चिंता जताई
उमंग सिंगार ने यह भी कहा कि अगर योजना की जांच नहीं होती है, तो आने वाले समय में लोगों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना था कि अगर यह योजना सही तरीके से लागू होती, तो आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को पानी के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ता। कांग्रेस नेता चाहते हैं कि इस योजना की सही जांच हो और हर घर में पानी पहुंचे, ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |