
Dakhal News

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी पत्नी, बच्चों सहित अन्य परिजनों के साथ की गई मारपीट, अभद्रता करने वालों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें थाना जूनी इंदौर के अंतर्गत पार्षद कमलेश कालरा के घर घुसकर मारपीट और बदतमीजी करने वालों अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद तकनीक की साक्ष्य और अन्य तरीकों से घटना में शामिल 10 आरोपियों की पहचान कर घटना में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने और उनके बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, अलग-अलग फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों की पहचान की है, जिसमें से देर रात 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए अब पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |