Dakhal News
21 January 2025महिदपुर में भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट हो गई। उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने मंच से कूदकर विवाद करने वालों को भगाया। यह घटना प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक सतीश मालवीय की मौजूदगी में हुई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला। यहां भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट की गई। बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट की घटना देख प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल मंच से नीचे उतरे और विवाद करने वालों को धक्का देकर भगाया.
महिदपुर में भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचातानी लंबे समय से चली आ रही है। यह विवाद खुलकर तब सामने आया जब उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया महिदपुर विधानसभा में पहुंचे। यहां प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए नारायणा रोड पर मंच बनाया गया था। मंच पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा विधायक सतीश मालवीय और भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान पहुंचे.
पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान जैसे ही मंच से नीचे उतरे, उन पर हमला कर दिया गया। मंच पर मौजूद प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने जब यह दृश्य देखा तो हाथ में लिया हुआ माइक छोड़ते हुए सीधे मंच से कूदे और हमला करने वालों को धक्का देते हुए भगाया। बताया जा रहा है कि जिस मंच के पास यह घटना हुई, वह मंच भाजपा की बगावत कर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़े प्रताप सिंह आर्य द्वारा लगाया गया था। संभवतः उनके समर्थकों द्वारा पूर्व विधायक बहादुर सिंह के साथ मारपीट की गई.
प्रताप सिंह आर्य भाजपा के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ ही निर्दलीय चुनाव लड़े थे। तभी से यहां आपसी मतभेद दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर भाजपा में खलबली मची हुई है.
Dakhal News
1 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|