
Dakhal News

पटेल बोले -इस बार चने की बंपर फसल हुई
एमपी के कृषिमंत्री कमल पटेल का अंदाज और नजरिया दूसरे मंत्रियों से कुछ अलग है कृषि मंत्री कमल पटेल इस बार खेत में चने की फसल काटते नजर आये ... पटेल ने कहा इस बार चने की फसल अच्छी हुई है इससे किसानों को लाभ होगा कहते हैं कि किसान खेत में काम करता है खेत उसका मालिक होता है ऐसा ही नजारा हरदा में देखने को मिला जहाँ कृषि मंत्री कमल पटेल खेत में काम करते नजर आये कमल पटेल स्वयं एक किसान है और वे खेती-किसानी को अच्छी तरीके से समझते हैं शनिवार के दिन वे खेत में पहुंचे और चने की फसल की कटाई करते नजर आए उन्होंने बताया बारंगा में चने की कटाई के बाद कहा इस वर्ष चने की फसल अच्छी आई है डॉलर चना प्रति एकड़ 10 से 12 क्विंटल और देशी चना 14 से 15 क्विंटल होने की उम्मीद है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |