Dakhal News
21 January 2025
गंदे पहनावे में शूर्पणखा दिखती हैं लड़कियों
बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों पर ऐसी टिप्पणी कर दि जिसके बाद बवाल मचा हुआ है | कैलाश विजयवर्गीय को आज के पहनावे वाली लड़किया शूर्पणखा दिखाई देती है| हलांकि बवाल मचने के बाद कैलाश विजयवर्गीय अपनी टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर परोसने की बात कह कर सफाई दे रहे है | हम आपको बता दे कि कैलाश विजयवर्गीय का ऐसा कौन सा बयान है | जिसके बाद हंगामा बरपा गया | दरअसल बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं। उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती है | सोशल मीडिया पर विजयवर्गीय का बयान वायरल होने के बाद अब विजयवर्गीय कह रहे है कि मेरे तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है | हलांकि विजयवर्गीय ने अपने बयान में साफ लड़कियों को अच्छे और ढंग के कपड़े पहने की नसीहत दी है | वही पलटवार करते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी पियूष बवेले ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब लड़किया क्या पहनेगीं | यह बीजेपी तय करेगी |
Dakhal News
8 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|