
Dakhal News

SC वर्ग की बेटी के 35 टुकड़े पर कांग्रेस को पीड़ा नहीं, अखलाक पर मुखर रहने वाले आफताब पर चुप क्यों ?
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायकों को लेकर कहा कि कमलनाथ जी को गिनती करते रहना चाहिए चिंता भी करना चाहिए उन्होंने कहा अभी तक 38 विधायक विभिन्न कारणों से बागी हो चुके हैं इस दौरान मिश्रा ने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर कहा कि अखलाक के मामले में सभी मुखर थे आफताब के मामले में कांग्रेस में चुप्पी क्यों है उन्होंने कहा एक SC वर्ग की बेटी के 35 टुकड़े कर दिए गए लेकिन बटाला हाउस पर आतंकियों पर आंसू बहाने वाली सोनिया गांधी ने कुछ कहा , न राहुल , न दिग्विजय और न ही मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ की प्रियंका वाड्रा ने कुछ कहा
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधायकों की मीटिंग और गिनती को लेकर कहा कि कमलनाथ जी को विधायकों की गिनती करते रहना चाहिए पिछले महीने ही 17 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी उन्होंने कहा अभी तक 38 विधायक विभिन्न कारणों से बागी हो चुके हैं
श्रद्धा मर्डर केस पर उन्होंने कहा कि आफताब ने एक SC वर्ग की लड़की के 35 टुकड़े कर दिए श्रद्धा के 35 टुकड़े कर जानवरों को दे दिया गया लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों का एक भी बयान नहीं आया बटला हाउस एनकाउंटर पर आतंकी के मारे जाने पर रोने वाली सोनिया गांधी ने कुछ नहीं कहा राहुल गाँधी , दिग्विजय सिंह , कमलनाथ , और मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा देने वाली प्रिंयका वाड्रा ने भी कुछ नहीं कहा मिश्रा ने कहा अखलाक के मामले में सभी मुखर थे आफताब के द्वारा श्रद्धा मर्डर में चुप्पी क्यों? यह तुष्टीकरण का ज्वलंत प्रमाण हैं SC वर्ग की बिटिया के 35 टुकड़े कर दिए लेकिन किसी को भी पीड़ा नहीं हुई।
मिश्रा ने सलकनपुर मंदिर चोरी मामले में बताया कि अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं और चोरी गया माल भी पूरा बरामद हो गया है उन्होंने कहा कट्टी की दो बोरियां बनाकर चोरों ने चोरी की थी पूरा पैसा बरामद हो गया है आगे की विवेचना जारी है
रिपोर्ट:सुनील व्यास
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |