Dakhal News
नशे के खिलाफ शिवराज सिंह का भाषण खोखला.500 शराब दुकाने 9 हजार पहुंची , हर घर शराब
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह का एक अभियान है जिसमे वे कहते हैं प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है लेकिन शिवराज सिंह ने नई शराब नीति के तहत 500 शराब दुकानों की जगह 9 हजार दुकाने खोल दी है ऐसे में शिवराज सिंह के नशे के खिलाफ भाषण खोखले लगते हैं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा उन्होंने लिखा मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे देश में यदि कोई झूठ का पर्याय या पराकाष्ठा है तो वे हैं शिवराज पटवारी ने लिखा लूटी सत्ता को हथियाने के बाद झूठ बोलना और कर्ज लेकर झूठी ब्रांडिंग करना, आपकी पहचान है जन जीवन खुशहाल बनाइए, मेरे प्रदेश को नशेड़ी मत बनाइए इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया जिसमे उन्होंने नई शराब नीति को लेकर कई सवाल खड़े किये उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज का नशे के खिलाफ भाषण खोखला है शिवराज ने 50 लाख पर बार बनवाया , घर में शराब रखने की छूट दी 500 शराब की दुकानों को शिवराज ने 9 हजार कर दी पटवारी ने कहा शराब ने परिवार तबाह कर दिए उमा भारती ने शराब बंदी के खिलाफ अभियान चलाया है आप एक संकल्प ले प्रदेश को शराब मुक्त कराने का कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |