Dakhal News
21 January 2025200 से 1 लाख 50 हजार हुआ
आम लोगों के वेतन बढ़ाने पर सरकार गंभीर नहीं है वहीँ मध्य प्रदेश सरकार ने अब विधायकों का वेतन 40 हजार रूपये से बढ़ा दिया है अब विधायकों को हर महीने 1 लाख 10 हजार की जगह 1 लाख 50 हजार रुपए वेतन मिलेगा देश भले ही मंदी में जा रहा हो जनता भले ही बिजली पानी और रोजगार जैसी समस्याओं से निरंतर जूझ रही हो लेकिन जनता के सेवक कहे जाने वाले माननीयों के वेतन में निरंतर वृद्धि हो रही है अमृतकाल देश के लिए चल रहा हो या नहीं चल रहा हो लेकिन नेताओं का पिछले कई दशकों से अमृत काल चल रहा है। इनका वेतन 200 रूपए से बढ़कर 50 सालों में 1 लाख 50 हजार हो गया है मध्य प्रदेश में कई बड़े आंदोलन शिक्षा रोजगार और वेतन वृद्धि को लेकर हो रहे है लेकिन प्रदेश की शिवराज सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने की बजाये नेताओं की वेतन बढ़ोतरी में अपना समय दे रही है अब सरकार ने माननीय विधायकों को वेतन 1 लाख 10 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार कर दिया है वैसे यदि कोई नौकरी करता है, तो किसी का वेतन कभी भी 40 हजार तो नहीं बढ़ता एक आम व्यक्ति को मेहनत करते करते कई साल लग जाते है। फिर भी उसकी न पदोन्नति होती हैं न इतनी वेतन बढ़ोतरी।
Dakhal News
24 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|