Dakhal News
21 January 2025मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों पर करवाई
काशीपुर में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया प्रशासन की कार्रवाई को देखकर अतिक्रमणकारियों में खलबली मची गई प्रशासन की टीम को देखकर कई अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठानों के सामने रखा सामान हटाना शुरू कर दिया। उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण करके रखे सामान को भी जब्त कर लिया बाजार में अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई कोर्ट के आदेश के बाद मुख्य बाजार के साथ ही शहर के अन्य इलाकों में यह कार्यवाही हुई पहले भी जब-जब यह कार्यवाही हुई है उसके कुछ ही दिनों के बाद दोबारा अतिक्रमण की स्थिति निर्मित हो गई थी।
Dakhal News
19 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|