प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों पर करवाई

काशीपुर में  प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया प्रशासन की कार्रवाई को देखकर अतिक्रमणकारियों में खलबली मची गई प्रशासन की टीम को देखकर कई अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठानों के सामने रखा सामान हटाना शुरू कर दिया। उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है  इस दौरान प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण करके रखे सामान को भी जब्त कर लिया बाजार    में अतिक्रमण होने की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई कोर्ट के आदेश के बाद मुख्य बाजार के साथ ही शहर के अन्य इलाकों में यह कार्यवाही हुई  पहले भी जब-जब यह कार्यवाही हुई है उसके कुछ ही दिनों के बाद दोबारा अतिक्रमण की स्थिति निर्मित हो गई थी। 

Dakhal News 19 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.