Dakhal News
21 January 2025
वीडी शर्मा और सीएम शिवराज रहे मौजूद सीएम : भोपाल के लिए बीजेपी ने काम किये
भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी मालती राय ने अपना नामांकन दाखिल किया इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस ने भोपाल को एक कस्बा बना के रखा था कांग्रेस ने कभी भोपाल का विकास नहीं किय उन्होंने कहा बंटाधार अभी भी कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहे है और ये फिर मध्यप्रदेश का बंटाधार करेंगे
भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी मालती राय ने महापौर के पद के लिए नामांकन दाखिल किया इससे पहले सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने भोपाल को तबाह और बर्बाद किया लेकिन भोपाल को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सुंदर शहर बनाया शिवराज ने कहा चुनाव को लेकर हमने एक गाइडलाइन बनाई है ये साधारण बात नहीं है तय किया एक पद पर एक ही व्यक्ति रहेगा सब अपने ही घर में भर लो, यह भारतीय जनता पार्टी में नहीं होता बीजेपी ने नियम बनाया कि विधायक को महापौर की टिकट नहीं देंगे ज्यादा उम्र हो गई हो तो कहेंगे पार्टी की सेवा करो इसलिये हम भारतीय जनता पार्टी पर गर्व करते हैंउन्होंने कहा पहले भोपाल में घुसो तो बदबू का ढेर लगा रहता था आज लोग देखने जाते हैं कि कचरे के ढेर को कैसे शानदार पार्क बना दिया गया
Dakhal News
17 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|