पटेल ने की पिता की देह दान पूर्व मंत्री ने दिया उत्कृष्ट उदाहरण
amarpatan, Patel donated ,father

एमपी के पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने पिता की देह को मेडिकल स्टूडेंट की पढ़ाई के लिए दान कर दिया  ... भाजपा नेता के इस कदम की हर तरफ सराहना की जा रही है  ...
 
अमरपाटन के  पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल के 90 वर्षिय पिता श्री भैया लाल पटेल का   लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया    ... पूर्व राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने स्वर्गीय पिता  को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमरपाटन पुलिस ने सलामी देते हुए। शव को स्वर्गरथ में रखा , अमरपाटन के सतना चौराहे स्थित राज्यमंत्री के निजी निवास से यह रथ देहदान हेतु मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रवाना हुआ  ... जहाँ जगह जगह इस रथ का आमजन ने पुष्पवर्षा कर नम आंखों से श्रधांजलि दी  ...   दरअसल कई वर्ष पहले ही स्वर्गीय भैया लाल पटेल श्यामशाह मेडिकल कालेज में देह दान कर चुके थे। जिसके बाद आज राज्यमंत्री के पिता के शव को मेडिकल कालेज रीवा में  सौंपा   ....  

Dakhal News 30 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.