
Dakhal News

प्रदेश में आदिवासियों के घरों पर अतिक्रमण का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है... इस घटना के विरोध में जयस के प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक खातेगांव पहुंचे… जहां नेताओं ने एकजुट होकर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सभा की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा…
देवास जिले के खिबनी खुर्द में आदिवासियों के मकानों को तोड़े जाने के विरोध में जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल अलावा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और विधायक मंटू खातेगांव पहुंचे… उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की... तीनों नेताओं ने डाक बंगला मैदान में सभा आयोजित की..... सभा में पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की…साथ ही मौजूद लोगों से सहयोग के रूप में 100-100 रुपए देने का आग्रह भी किया… सभा को संबोधित करते हुए हीरालाल अलावा ने कहा कि वे आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ने आए हैं… और जब उनके घरों पर बुलडोजर चल रहा था…तब न तो सरकार और न ही प्रशासन को मासूम बच्चों और महिलाओं की पीड़ा पर तरस आया…वहीं विक्रांत भूरिया ने कहा कि बारिश में यदि आदिवासी बेघर होते हैं… तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है… और जब तक उन पर अत्याचार होते रहेंगे… वे एकजुट होकर विरोध करेंगे… सभा के बाद एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया… इस दौरान बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग सभा में डटे रहे…
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |