Dakhal News
21 January 2025नगर के कांग्रेसी खेमे में उस समय हड़कप मच गया जब कांग्रेस की ही महिला पार्षद धरना प्रदर्शन पर बैठ गई पार्षद ने नगर पंचायत पे वार्ड की अनदेखी का आरोप लगाया है डोंगरगांव नगर पंचायत के आरक्षित वार्ड 10 की महिला पार्षद सोमवार को वार्डवासियों के साथ धरने पर बैठ गई निकाय में सत्तापक्ष की महिला पार्षद ने नगर पंचायत पर वार्ड की अनदेखी व मूलभूत सुविधाओं में भेदभाव करने का आरोप लगाया महिला पार्षद वैशाली विरेन्द्र बोरकर ने बताया कि वार्ड की में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भेदभाव किया जाता है मोहल्ले में नाली निर्माण के कार्य अधूरे छोड़ दिये गए हैं और बाकी कार्य के टेंडर निकल जाने के बाद भी कार्य नही किये जाते हैं तो वहीं वार्ड में पेयजल व्यवस्था के लिए सार्वजनिक नल भी नहीं है हालाँकि सीएमओ के आश्वासन देने के बाद पार्षद और वार्डवासियों ने धरना को खत्म कर दिया
Dakhal News
12 June 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|