Dakhal News
133 मेधावी विद्यार्थियों को मिली स्कूटी
मध्य प्रदेश में सरकार की ई-स्कूटी योजना से हजारों छात्रों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। डिंडोरी में भी इस योजना के तहत कलेक्ट्रट परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर 133 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। इस अवसर मौजूद जनप्रतिनिधि ने छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी। छात्र-छात्राओं ने भी स्कूटी देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया और कहा की स्कूटी मिलने से हमारी आवागमन की समस्या अब दूर हो जाएगी। इससे हमारे समय की भी बहुत बचत होगी। जिससे हम नई चीजों को सीख पाएंगे। साथ ही हम अपने भाई-बहनों को भी प्रेरित कर पाएंगे की वह भी अच्छी पढ़ाई करें और स्कूल में टॉप करें। जिससे उन्हें भी शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें। वहीं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। भाजपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जो कहते है वो करके दिखाते है। में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देती हूँ।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |