Dakhal News
21 January 2025सरकार और प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल
सोशल मीडिया पर आरक्षण के खिलाफ किए गए सांकेतिक पोस्ट और पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला के जहर खाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और नारेबाजी की कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आम सभा का आयोजन किया सभा में पार्टी ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला इसके साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह टेकाम के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के लोगों ने बड़वारा मिशन चौक में धरना दिया सरकार और प्रशासन के खिलाफ हमला करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह टेकाम ने बताया कि सोशल मीडिया में आरक्षण को लेकर सांकेतिक पोस्ट अपलोड करने से आरक्षण का लाभ लेने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों की भावना आहत हुई है जिसे लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कार्यवाही करने की मांग की थी लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद भी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक और मामले में पुलिस की प्रताड़ना से फगुनिया बाई चौधरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी लेकिन जिम्मेदारों के ऊपर अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई है इन्हीं तमाम मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया था इस पूरे मामले पर एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमें सभी बिंदुओं की जांच कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
28 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|