Dakhal News
राहुल गांधी की यात्रा में दिन बचे कम, म.प्र में सख्ती से लागू होगा "ट्रिपल T" फार्मूला
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा की संजय शुक्ला जहाँ है वहीं रहे और प्रसन्न रहे मिश्रा ने कहा यह वही कांग्रेस है जो किसानों पर खाद के लिए लाठी चलवाती थी...इस दौरान मिश्रा ने "ट्रिपल T" फॉर्मूले को सख्ती से लागू करने की भी बात कही।
एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला जहाँ है वहीं रहे , प्रसन्न रहे मिश्रा ने बताया सीहोर में कृषक की मृत्यु लाइन में नहीं हुई उन्हें पर्ची पहले ही मिल चुकी थी परिजनों से बातचीत के दौरान ये सामने आया है की जब वे खाद लेने जा रहे थे तब रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया मिश्रा ने कहा जहां तक सवाल है, कांग्रेस का तो यह वही कांग्रेस है जो किसानों पर खाद के लिए लाठी चलवाती थी।
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा केजरीवाल के पास कार्यवाही के दो पैमाने हैं दिल्ली में आरोपी मंत्री की जेल में मसाज करवा रहे हैं और पंजाब में एक ही दिन में इस्तीफा ले लिया और राहुल गांधी की यात्रा को अब समर्थन मिल नहीं पा रहा इसलिए यात्रा के दिन कम हो रहे हैं मिश्रा ने कहा राहुल जी से आग्रह है कि वह किसी ऐसी जगह न जाए जहाँ फिर से आक्रोश की स्थितियां बने कुछ दिन पहले कमलनाथ के जाने से खालसा कॉलेज में आक्रोश उत्पन्न हुआ था इसके साथ ही मिश्रा ने बताया की ऑनलाइन गेमिंग को प्रतिबंधित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है...केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार "ट्रिपल T" ट्रेस , टारगेट और टर्मिनेट के फार्मूले को और सख्ती से लागू करने के लिए अगले माह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |