
Dakhal News

मंडला । जिले के नेशनल हाईवे-30 पर बिछिया तहसील मुख्यालय में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां बिलासपुर से जबलपुर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप एक घर में बने टीन शेड में जा घुसी। वहीं डंपर फुटपाथ पर चढ़ गया।बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र धुर्वे के अनुसार डंपर में फ्लाई ऐश लदी हुई थी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि पिकअप और टीन शेड को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Dakhal News
मुंबई में 90 साल पुराना जैन मंदिर को बीएमसी की टीम ने तोड़ दिया था...जिसके विरोध में ग्वालियर में कांग्रेसी और जैन समाज के लोगो ने प्रदर्शन किया है...कांग्रेस ने कहा है की हम इस कार्यवाही को कड़ी निंदा करते है..और बीएमसी को जैन समाज से माफी मांगनी चाहिए.... मुंबई के विले पार्ले ईस्ट के कांबलीवाड़ी में 90 साल पुराना पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को बीएमसी की टीम ने 16 अप्रैल को तोड़ दिया था...इस कार्रवाई से पहले नगर निगम ने मंदिर को नोटिस भेजा था...जिसके खिलाफ जैन समाज ने एक याचिका भी दायर की थी...जिस पर 17 अप्रैल को सुनवाई होनी थी...सुनवाई पहले ही बीएमसी ने मंदिर तोड़ दिया...जिससे जैन समाज गुस्से में और अहिंसक तरीके से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है...और मंदिर तोड़फोड़ को भाजपा के इशारे पर की गयी कार्यवाही बता रहे है...कांग्रेस भी इसका घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रही है... ग्वालियर में किलागेट चौराहे पर कांग्रेसी और जैन समाज के लोग ने प्रदर्शन किया...कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने इस कार्यवाही को कड़ी निंदा की है...और बीएमसी को जैन समाज से माफ़ी माँगने को कहा...और भाजपा शासन से जनभावना को देखते हुए मंदिर निर्माण कार्य कराने की मांग की है....
Dakhal News
एनसीएल दुधीचुआ एवं जयंत परियोजना विस्तार के लिए भू अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है...जिसके चलते खदान में ब्लास्टिंग के दौरान एक व्यक्ति के मकान का एक हिस्सा दीवार सहित गिर पड़ा...जिससे 14 वर्षीय बच्ची जेनीवा गंभीर रूप से घायल हो गई...उसे केन्द्रीय अस्पताल ले जाया गया...जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.... सिंगरौली में चल रही जयंत परियोजना की खदान आवासीय परिसर के पास होने से ब्लास्टिंग के दौरान यहां बसे लोगों का घर हिलने लगते हैं...ऐसे में कई कमजोर या जर्जर मकान गिरने का डर हमेशा बना रहता है...खदान में ब्लास्टिंग के दौरान वार्ड क्रमांक 8 में सरकारी जमीन पर दशकों से मकान बनाकर रहने वाले मुर्तुजा कुरैशी पिता स्वर्गीय गप्पू कुरैशी के मकान का एक हिस्सा जो कच्चे खपरैल से निर्मित था वह दीवार सहित गिर पड़ा...दीवार का हिस्सा घर के बाहर की ओर गिरा लेकिन ऊपर छज्जा गिरने से 14 वर्षीय बच्ची जेनीवा गंभीर रूप से घायल हो गई...जिसका इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है...घटना के बाद से स्थानीय पार्षद पति पीड़ित परिवार के साथ बने रहे....
Dakhal News
इंदौर । इंदौर नगर निगम के डंपर ने रविवार दाेपहर काे एक्टिवा सवार दंपती को रौंद दिया। जिससे दंपती एक्टिवा सहित डंपर के पहियों में फंस गए। दोनों के पैर पहियों के बीच में फंसे थे। ऐसे में अगर डम्पर को आगे-पीछे करते, तो उन्हें परेशानी हो सकती थी। इसके लिए जेसीबी की मदद ली गई। लोगों ने जैक मंगाकर डंपर को हल्का ऊंचा किया और दोनों को बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर बताई गई है।दुर्घटना दोपहर में जिंसी चौराहा के पास हुई।घायल दंपती के नाम तेजस (31) और रीनल (30) हैं। प्रत्यक्षदर्शियाें के मुताबिक, डंपर का चालक काफी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद वह डंपर छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाई, लेकिन डंपर को ऊंचा नहीं किया जा सका। इस पर लोगों ने आसपास से जैक सहित अन्य संसाधन जुटाए। फिर काफी मशक्कत के बाद डंपर को ऊंचा कर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। दोनों के ही पैर काफी जख्मी है। एमवाय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया है। लोगों का कहना है कि यहां ई-रिक्शा बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं, जिससे ट्रैफिक बिगड़ता है और दुर्घटनाएं होती हैं। आज भी हादसा इन्हीं परिस्थितियों में हुई।
Dakhal News
उज्जैन । बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह रविवार सुबह उज्जैन पहुंचे। उन्होंने यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन अर्चन किया। अरिजीत सिंह सपत्नीक भगवान महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए। पूजन आकाश पुजारी ने सम्पन्न करवाया। दरअसल, अरिजीत सिंह का शनिवार की रात इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट हुआ। वे इंदौर में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह करीब चार बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। वे यहां भस्म आरती में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की। अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी ने मंदिर की देहरी से दर्शन किए। आकाश पुजारी द्वारा पूजन-पाठ कर जल अर्पित किया गया। महाकाल मंदिर समिति की ओर से अरिजीत को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अरिजीत सिंह लगभग दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप करते नजर आए। वे पूरे समय महाकाल की भक्ति में लीन रहे। इस दौरान उनकी पत्नी कोयल रॉय भी उनके साथ रहीं। अरिजीत मंदिर में बेहद साधारण वेशभूषा में नजर आए। उन्होंने भगवान महाकाल के नाम वाला कुर्ता पहन रखा था और मस्तक पर चंदन का तिलक लगाया हुआ था। भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का हुआ विशेष श्रृंगार- विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में रविवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे-पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक और दूध,दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद भगवान के मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर विशेष श्रृंगार किया गया। श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढंककर भस्म रमाई गई। भगवान महाकाल का भांग, ड्रायफ्रूट, चन्दन, आभूषण और फूलों से राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। त्रिनेत्र धारी भगवान महाकाल को भस्म अर्पित करने के पश्चात शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की। मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प भगवान महाकाल ने धारण किये। फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। दो भक्तों ने महाकाल को अर्पित किए चांदी के मुकुट, पाटला और दो नाग कुंडल- महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को दो भक्तों ने विशेष भेंट चढ़ाई। दिल्ली से आए भक्त चंदन चावला ने मंदिर के पुजारी अर्पित शर्मा की प्रेरणा से भगवान महाकाल को 3064 ग्राम वजन का चांदी का मुकुट और दो नाग कुंडल अर्पित किए। वहीं, मुंबई से आईं नीलम नीतेश सिंह ने भगवान महाकाल को रजत अभिषेक पात्र दिया। साथ ही उन्होंने भगवान के भोग के लिए लकड़ी पर रजत जड़ित पाटला भी मंदिर समिति को भेंट किया। मंदिर प्रबंध समिति ने दोनों दानदाताओं को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया गया। साथ ही दान की रसीद भी प्रदान की गई।
Dakhal News
उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में रविवार सुबह रमेश आईल मिल में अचानक आग लग गई। मिल में रखे आईल और खली के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के उद्योगपुरी स्थित रमेश आईल मिल में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे आसपास के लोगों ने धुआं उठते देखा और तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चार फायर फाइटर्स ने फायरमैन अंकित राजपूत के नेतृत्व में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में फैक्ट्री के गोदाम में रखा तेल, कपास्या खली और मशीनें जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
Dakhal News
स्वास्थ्य विभाग में फर्जी डॉक्टर,फर्जी अस्पताल के बाद अब ग्वालियर में फर्जी ड्रेसर का मामला सामने आया है..एक अस्पताल में फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए फर्जी ड्रेसर ने 10 साल तक नौकरी की... और सैलरी भी ली.. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.... ग्वालियर के श्रीमंत माधव सिंधिया जिला अस्पताल में ड्रेसर के पद पर नौकरी करने वाला... अरविंद कुमार उर्फ नीरज गुप्ता फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए 10 साल से नौकरी कर रहा था...नीरज गुप्ता अस्पताल में मनोज कुमार के नाम से नौकरी कर रहा....और सैलरी भी ले रहा था.. इस फर्जीबाड़े की शिकायत नीरज गुप्ता के भाई ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से की.... नीरज गुप्ता के फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने की शिकायत के बाद जांच समिति बनाई गई.... जिसने पुष्टि की है कि आरोपी नीरज ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए नियुक्ति हासिल की थी...दस्तावेजों के फर्जीवाड़े के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया में भी बड़ा फर्जीबाड़ा उजागर हुआ है.... क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉक्टर नीलम सक्सेना ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है ... कि फर्जी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए....
Dakhal News
अमरपाटन से वायरल हुई ऑडियो क्लिप से महिला सशक्तिकरण पर उठे सवालों के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल ने नाराज़गी जताई है ... उन्होंने कहा की सिर्फ़ निलंबन नहीं, ज़रूरत पड़ी तो उससे ऊपर जाकर भी कार्रवाई करेंगे... जिसके बाद पुलिस ने पन्ना से सीईओ को हिरासत में लिया गया और उन्हें अमरपाटन थाना लाया गया... पुलिस सीईओ ओम प्रकाश अस्थाना से पूछताछ कर रही है... अमरपाटन से एक ऑडियो सामने आया था.... जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओम प्रकाश अस्थाना ने जनपद पंचायत अध्यक्ष माया पांडेय को रात में फोन करके गोली चलाने जैसी बात करते हुए.... जान से मारने की धमकी दी थी.... जिसके बाद महिला जनप्रतिनिधि ने पुलिस एसडीओपी के पास पहुंचकर परिवार की सुरक्षा के साथ निश्चित कार्यवाही की मांग की थी....जिसके बाद अमरपाटन पुलिस ने ऑडियो के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया...और पुलिस पूछताछ के लिये सतना गई... पुलिस के पहुचने से पहले सीईओ ओम प्रकाश फरार हो गए थे....सूचना के बाद पुलिस ने पन्ना जिले से सीईओ हिरासत में लिया... और उन्हें अमरपाटन ले कर आई....इस मामले पर पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है.... इस पूरे मामले पर सीईओ के वकील ने बताया कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा यह स्पष्ट किया गया था.... कि बैठक में अध्यक्ष पति का लगातार हस्तक्षेप रहता था.... जिसका संबंधित अधिकारी द्वारा विरोध किया जाता रहा है....इस संबंध में पूर्व में भी थाने में सूचना दी जा चुकी है..... वकील ने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि दोनों पक्षों की बात सुनी जानी चाहिए... और निष्पक्ष रूप से कार्यवाही की जानी चाहिए...
Dakhal News
छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र में एक परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए.... तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रोड किनारे खड़े परिवार के सदस्यों को कुचल दिया... इस हादसे में दो मासूम बच्चों सहित पिता की मौके पर ही मौत हो गई...और परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए है... छतरपुर ज़िले के ग्राम औटा पुरवा में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार के लोगों को रौंद दिया ...हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई... जिनमें दो मासूम बच्चे और उनके पिता शामिल हैं... दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं....उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है...हादसे के बाद परिजनों ने रोड पर जाम लगाकर एक करोड़ रुपये मुआवजे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.... परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद कई बार फोन करने के बावजूद प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची...
Dakhal News
जबलपुर । मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एक बेहद अहम आदेश में भोपाल जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्टर और तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर हलफनामा के माध्यम से यह बताएं कि उन्होंने किस अधिकार के तहत,बिना किसी न्यायालयीन आदेश के, एक संपत्ति का कब्जा छीनकर उसे उधारकर्ता को वापस सौंप दिया। कोर्ट ने इस गंभीर मामले को न्यायिक व्यवस्था गरिमा से जोड़ते हुए स्पष्ट किया कि कानून के शासन में प्रशासनिक मनमानी की कोई जगह नहीं हो सकती। कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए यह कहा है प्रशासनिक अधिकारियों को न्यायिक आदेशों की अनदेखी कर मनमानी नहीं करने दी जाएगी।उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर 2024 को ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने बैंक द्वारा की गई कब्जा कार्रवाई को अवैध करार देते हुए संपत्ति को उधारकर्ता को लौटाने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद बैंक ने 23 सितंबर को ऋण वसूली अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील दायर कर दी थी और मामला 24 सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया गया था। इसी बीच, बिना दृत के किसी स्पष्ट आदेश के, भोपाल के प्रशासनिक अधिकारियों कलेक्टर और तहसीलदार ने खुद से कब्जा वापसी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। हाईकोर्ट ने इस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि "प्रशासनिक अधिकारी स्वयं न्यायालय नहीं हो सकते।"हाई कोर्ट में बैंक की ओर से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता ने तर्क दिया कि प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरी तरह से एकतरफा और न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार करने वाली है। उनका कहना था कि जब दृत के समक्ष मामला लंबित था और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया था, तब कलेक्टर व तहसीलदार द्वारा की गई कार्रवाई न केवल अतिक्रमण है, बल्कि अदालत की अवमानना के दायरे में आती है।सुनवाई के दौरान, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कोर्ट ने कलेक्टर को केवल इस बार के लिए व्यक्तिगत उपस्थिति से तो छूट दे दी,लेकिन जब बिना किसी आदेश के उनके द्वारा की गई कार्यवाही पर कोर्ट ने सवाल किया तो भोपाल कलेक्टर ने कोर्ट से माफी मांगते हुए यह बताया की आवेदनकर्ता के द्वारा उनके सामने लगाई गई गुहार को देखते हुए मानवता के तौर पर यह एक्शन लिया गया था। जिस पर कोर्ट ने भोपाल कलेक्टर सहित तहसीलदार को भी फटकार लगाई और इस कार्रवाई को सीधी-सीधी मनमानी बताया। साथ ही,कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि ऐसे मामलों में,अधिकारियों की जवाबदेही सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है और वह न्यायालय बनने की कोशिश ना करें। अब भोपाल कलेक्टर को एक हफ्ते के बीच अपना जवाब हलफनामे में कोर्ट के सामने पेश करना होगा। जबलपुर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच,जिसकी अध्यक्षता जस्टिस संजीव सचदेवा कर रहे थे,उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन इस तरह से कोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज करता रहा, तो यह न केवल विधिक प्रणाली में अराजकता को जन्म देगा, बल्कि आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन भी करेगा। हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 24 अप्रैल 2025 निर्धारित की है।
Dakhal News
छतरपुर में कुएं से पानी भरने गए एक आठ साल के बच्चे की जान चली गई... बच्चा कुएं के पास की होदी से पानी भर रहा था..उसका संतुलन बिगड़ने से वो सूखे कुएं में जा गिरा... सिर में गंभीर चोट लगने से अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ... एक बाल्टी पानी की खातिर एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गई.... बच्चा घर के पास बने कुएं में पानी भरने गया था.... कुआं सूखा था लेकिन उसके पास बनी होदी में पानी था..जिससे बच्चा भरने गया था.... संतुलन बिगड़ने से बच्चा सूखे कुएं में जा गिरा... कुआं में गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और वो बेहोश हो गया.... परिजनों ने रस्सी की मदद से बच्चे को बाहर निकाला और चंदला के अस्पताल ले गए....उसकी हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया...जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई...
Dakhal News
दिगंबर जैन समाज ने नीमच में जैन संतो के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया... समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर नगर में पैदल मार्च निकाला और एसडीएम कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा.... परासिया में दिगंबर जैन समाज ने नीमच में जैन संतो के साथ हुई मारपीट के विरोध में शालीनता से प्रदर्शन किया....काली पट्टियाँ पहने जैन समाज के लोगों ने पैदल एसडीएम कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा.... जिसमें जैन संतो के साथ हुई अभद्रता और मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की... ज्ञापन के माध्यम से समाज ने भारत सरकार से निवेदन किया है... की जैन संतों की रक्षा की व्यवस्था बनाई जाए... जैन समाज की यह मांग है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.....
Dakhal News
भोपाल । केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में दिये गये निर्देशों के परिपालन में सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंत्रालय में गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार रूपरेखा निर्धारित कर कार्य-योजना बनाई जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव सहकारिता अशोक वर्णवाल भी उपस्थित थे।सहकारिता एक्ट और गाइडलाइन के अध्ययन के लिये कमेटीमंत्री सारंग ने कहा कि कमेटी गठित कर सहकारिता एक्ट और गाइडलाइन का अध्ययन किया जाये। यह कमेटी अपनी अनुशंसा उच्च स्तर पर प्रस्तुत करेगी। बैठक में कमेटी के सदस्यों में आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक मनोज पुष्प, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक मनोज गुप्ता, अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य पी.एस. तिवारी, संयुक्त आयुक्त के.के. द्विवेदी और एच.एस.बघेला को शामिल किया गया है।देशभर के सहकारिता अधिकारी समझेंगे सीपीपीपीमंत्री सारंग ने को-ऑपरेटिव पब्लिक प्रायवेट पाटनरशिप (सीपीपीपी) मॉडल पर एक वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश भी दिये। वर्कशॉप में देशभर के सहकारिता से जुड़ें अधिकारियों को सीपीपीपी मॉडल का प्रजेटेंशन दिया जायेगा। आगामी 20 जून को यह प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिये गये।मंत्री सारंग ने सीपीपीपी मॉडल के माध्यम से सहकारी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। सीपीपीपी मॉडल के तहत प्रदेश में सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने के साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह मॉडल न केवल आर्थिक विकास को गति देगा बल्कि रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा।पैक्स का विस्तारमंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश में अभी 10 हजार प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियां है। सभी जिला अधिकारियों को इसको विस्तार करते हुए 26 हजार का लक्ष्य देकर तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये जाये। पैक्स का विस्तार टाइम लिमिट में करें। उन्होंने कहा कि 637 नई समितियों के गठन की कार्ययोजना बनाकर अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां नई सोसायटियाँ गठित की जाना है वहां लक्ष्य तय कर त्वरित गति से कार्य किया जाये। उन्होंने नवाचार के संबंध में जेआर और डीआर की वीडियो क्रॉन्फेसिंग कर आवश्यक मार्गदर्शन दिये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में समितियों के चुनाव संबंध में भी चर्चा की गई।निवेश विंग की स्थापनाबैठक में बताया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उच्च स्तर से निर्णय के बाद सहकारिता क्षेत्र में निवेशकर्ताओं को सभी आवश्यक सुविधाएँ एक स्थान पर सुनिश्चित करने के लिये "निवेश विंग आई डब्ल्यू" बनायी गई है। इसमें अम्बरीष वैद्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक मनोज गुप्ता और प्रबंध संचालक बीज संघ महेन्द्र दीक्षित समन्वय अधिकारी होंगे। निवेश विंग में मुख्य संयोजक गुंजन राय और सहायक समन्वयक श्रीमती प्रियंका शाक्य रहेगी।बैठक में प्रबंध संचालक विपणन संघ आलोक कुमार सिंह, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक मनोज पुष्प, उप सचिव मनोज सिन्हा, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक मनोज गुप्ता, प्रबंध संचालक सहकारी संघ ऋतुराज रंजन, प्रबंध संचालक बीज संघ महेन्द्र दीक्षित और संयुक्त आयुक्त अम्बरीष वैद्य उपस्थित थे।
Dakhal News
भोपाल । राजधानी भाेपाल के कोलार थाना क्षेत्र में हिनौतिया आलम के एक खेत में गुरुवार की दोपहर को महिला की जली हुई लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि गुरुवार दाेपहर काे ग्रामीणों ने खेत में शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचने के बाद बॉडी को कब्जे में लिया। शव को जला दिया गया है। हालांकि उसका चेहरा पूरी तरह से नहीं झुलसा है। मृतका की उम्र करीब 40 साल है। पुलिस का अनुमान है कि हत्या के बाद पहचान मिटाने की नीयत से शव को जलाया गया है। बॉडी की तस्वीरें आस-पास के जिलों की पुलिस को भी भेजी गई है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शव की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने फिलहाल शव की पहचान नहीं की है। अनुमान है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की नीयत से इस खेत में फेंका गया है। वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया है।
Dakhal News
भांडेर के पंडोखर धाम पर चल रहे श्रीराम महायज्ञ एवं पंडोखर महोत्सव में कव्वाली और सूफी गायक अल्ताफ राजा ने प्रस्तुति दी...देश ही नहीं विदेशों में अपने कव्वाली और सूफी अंदाज में प्रस्तुत की जाने वाली विशेष शैली के लिए विश्व विख्यात अल्ताफ राजा की गायकी तुम तो ठहरे परदेशी पर और आवारा हवा का झोंका हूं पर पूरा प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा... कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने वंस मोर वंस मोर करके अल्ताफ राजा से उनकी फरमाइश के गीतों को सुना...अल्ताफ राजा ने बताया कि पंडोखर धाम छोटे से गांव में होने के बाद भी विश्व विख्यात है और इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैल रही है...मैं पंडोखर सरकार गुरु शरण महाराज का आभारी हूं जिन्होंने यहां पर उनको बुलाकर यह मंच प्रदान किया...इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल मौजूद रहा...
Dakhal News
हरदा । गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में मटकी और सुराहियों की दुकानें सज चुकी हैं। इसके साथ मिट्टी की बोतलें बेची जा रही हैं जोकि सहज ही अपनी और लोगों का ध्यान खींच रही हैं। विक्रेताओं ने बताया कि इसकी कीमत ज्यादा है, पर लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गर्मी के मौसम आते ही जिले के अनेक स्थानों में मिट्टी से तैयार मटके, सुराही की बिक्री होने लगती है। इस बार पहली बार राजस्थानी मिट्टी शिल्पकारों को सामग्री बाजार में पहुंच चुकी है। इसमे मिट्टी से बनी बोतल शामिल हैं। दरअसल, परंपरागत आकार से हटकर इस बार सुराही आकर्षक सुराहियां नजर आ रही हैं। इसमें नल और बिना नल वालों सुराहियां दोनों मिल रही हैं। वहीं बीते बरस की अपेक्षा सुराही की मांग बराबर बनी हुई है। इसका कारण यह है कि कई लोग मटके का पानी पीना पसंद करते हैं। साथ ही अक्षय तृतीया के दिन दान, पुण्य करने से इसकी खरीददारी होती है। इस संबंध में मटके विक्रेताओं का कहना है कि माह मई, जून में गर्मी की तपिस बढ़ने के साथ ही मटकी, सुराही की मांग बढ़ने की संभावना है। गर्मी और तेज धूप के पूर्वानुमान को देखते हुए मटके निर्माण के साथ भंडारण पर भी ध्यान दिया जा रहा है, ताकि मांग के अनुरूप उपलब्धता बनी रहे।
Dakhal News
ग्वालियर । सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये जिले में चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत जिला प्रशासन की टीम ने शहर के बीचों बीच स्थित बेशकीमती माफी औकाफ की लगभग 10 हजार वर्गफुट जमीन से मशीनों की मदद से बेजा कब्जे हटवाए। मंगलवार को कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव के नेतृत्व में गई संयुक्त टीम ने कोटा लश्कर क्षेत्र में यह कार्रवाई की है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव ने बताया कि ग्राम कोटा लश्कर स्थित सर्वे क्र.-199 माफी औकाफ की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पक्के निर्माण कर बेजा कब्जे कर लिए थे। इन बेजा कब्जों को मंगलवार को हटवाया गया। उन्होंने बताया कि इस सर्वे क्र. में लगभग चार हजार वर्गफुट में पपलू खान द्वारा संचालित किया जा रहा स्टील अलमारी कारखाना, सायरा खान द्वारा लगभग 1800 वर्गफुट क्षेत्र में बनाया गया अवैध मकान, विमला कुशवाह द्वारा 3500 वर्गफुट में बनाई गई बाउण्ड्रीवॉल एवं लगभग एक हजार वर्गफुट में बना एक अवैध मकान मशीनों की मदद से ध्वस्त कराए गए। इस प्रकार कुल 10 हजार वर्गफुट सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। अतिक्रमण हटाने के लिये गई टीम में तहसीलदार विनीत गोयल व शिवदत्त कटारे, जनकगंज थाना प्रभारी व पुलिस बल तथा नगर निगम का मदाखलत दस्ता शामिल था।
Dakhal News
भोपाल । राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बिजली विभाग की डीपी में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे करीब 10 से अधिक घरों में करंट फैल गया। इस हादसे में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार संजय नगर में मंगलवार सुबह 7 बजे बिजली विभाग की डीपी में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे करीब 10 से अधिक घरों में करंट फैल गया। इस हादसे में 25 वर्षीय युवक सतीश की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है। जब इस इलाके में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई बार घरों में करंट फैलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जब सतीश अपने घर से बाहर निकल रहा था, तभी उसने दरवाजे को पकड़ा और उसे जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सतीश के घर के टीवी, पंखे और कूलर भी जल गए। कई अन्य घरों में भी इसी तरह का नुकसान हुआ है। शाहजहानाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि घटना डीपी में फॉल्ट के कारण हुई है। मामले की जांच की जा रही है।वार्ड 11 के पूर्व पार्षद मेवालाल केनर्जी ने कहा कि “घटना की पूरी जिम्मेदारी एमपीईबी की है। क्षेत्र में हमेशा डीपी में आग लगती रहती है। कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। अधिकारियों की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई, ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
Dakhal News
ग्वालियर में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर अलग अलग स्थानों से कई रैलिया निकाली जा रही है .... जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए.... पूरे शहर में करीब 1000 पुलिस जवान तैनात है .... जिसमें डीएसपी, पीएसआई भी शामिल हैं.... ग्वालियर में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए ...शहर भर में करीब 1000 पुलिस जवान तैनात है .... सबसे ज्यादा निगरानी शहर के मुख्य इलाके पर रखी जाएगी .... शहर के अलग अलग स्थानों से निकली जा रही रैलिया फूल बाग मैदान और अंबेडकर पार्क जाएगी... रैलियों के साथ पुलिस की टीमें चलेगी.... जो हर आने-जाने वाले पर नजर रखेगी... इसके साथ ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जाएगी.... भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव के बाद पुलिस हर साल अम्बेडकर जयंती पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करती है....
Dakhal News
ग्वालियर शहर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाएगा....यह शोभायात्रा अचलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर महाराज बाड़ा तक पहुंचेगी...जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे... ग्वालियर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर 11 मई को चल समारोह आयोजित किया जाएगा...चल समारोह के मुख्य संयोजक धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि 11 मई को अचलेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर चल समारोह की शुरुआत की जाएगी...शोभायात्रा में 251 महिलाएं कलश लेकर सबसे आगे चलेंगी, वहीं धमाल बैंड की यात्रा की शोभा बढ़ाएगा...भगवा टी शर्ट पहने और भगवा ध्वज लिए युवा यात्रा में साथ चलेंगे... भव्य रथ और भगवान की झांकियां चल समारोह के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे...इस मौके पर संत समाज के लोग मौजूद रहेंगे...
Dakhal News
बेरोजगार युवक-युवतियों से रोजगार के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है...वैल्यू नेटवर्क नाम की एक कंपनी ने नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों युवाओं से पैसे वसूले और फिर अचानक गायब हो गई...पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.... रीवा में वैल्यू नेटवर्क नाम की कंपनी ने जॉब का झांसा देकर हर व्यक्ति से ₹15,000 से ₹20,000 तक की रकम जमा करवाई और फिर उन्हें चार और लोगों को जोड़ने का टारगेट दिया गया...करीब दो साल तक ये नेटवर्किंग का खेल चलता रहा...ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों लोग जुड़ते गए, लेकिन असल में न कोई नौकरी मिली और न ही पैसा वापस...अब वैल्यू नेटवर्क का ऑफिस भी गायब है... और संचालक निर्मल कुमार और मुनिराज विश्वकर्मा फरार हैं...पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है...
Dakhal News
बीदा में शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रॉली में लदी गेहूं की कटी फसल में आग लग गई... जिससे ट्रॉली की पूरी फसल जल गई.... किसानों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया... लेकिन वो असफल रहे... फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी .... किसान प्रदुम्न रावत गेहूं की फसल को खेत से कटवा कर ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कर लेकर जा रहा था.... खेत में झूलती हुई बिजली की तार से ट्रॉली टकराई... जिससे शार्ट सर्किट हो गया और फसल में आग लगा गई....खेत में मौजूद किसानों ने आग बुझाने का काफी कोशिश की पर आग नहीं बुझी... घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुँची... पर जब तक ट्रॉली में लदी पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी...
Dakhal News
बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज एक पिता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली... जिसके बाद गुस्साए मृतक के परिजनों बेटी के प्रेमी के पिता को घर से खींचकर बेरहमी से पीटा... घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... ग्वालियर में ऋषिराज जायसवाल की बेटी ने अपने पड़ोसी आनंद प्रजापति के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी जिसके बाद ऋषिराज ने बेटी के गुम होने की सूचना पुलिस को दी... पुलिस ने बेटी ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया...जिसके बाद आनंद ने पत्नी हर्षिता की सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में रिट पिटिशन फाइल की...कोर्ट ने पुलिस को हर्षिता को उसके पति को सौंपने के आदेश दिया था...जिसके बाद हर्षिता अपने पति आनंद के घर रहने चली गई...तब से ही ऋषिराज तनाव में था और घटना के 15 दिन बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची....जहां ऋषिराज की लाइसेंसी बंदूक मिली...पुलिस मामले की जांच कर रही है...
Dakhal News
सिंगरौली जिले में हिंदू जागरण मंच ने शोभायात्रा निकाली....जो बिलौंजी से शुरू होकर रामलीला ग्राउंड में समाप्त हुई..... यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे... जय श्री राम के नारे लगा रहे थे....जिला सह संयोजक नंदकिशोर चतुर्वेदीने इस यात्रा को जन जागरूकता फैलाने का माध्यम बताया.... हिंदू जागरण मंच ने नववर्ष के मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर से ले कर रामलीला ग्राउंड तक शोभायात्रा निकली...शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में भक्तो ने जय श्री राम के नारे लगाए....जिला सह संयोजक नंदकिशोर चतुर्वेदी ने बताया कि हिंदू नव वर्ष पर वाहन रैली के माध्यम से जन जागरूकता लाने के लिए हम सभी ने शोभायात्रा निकाली है और आगे भी इसी तरह से निकलते रहेंगे....उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मात्र धर्म नहीं है यह जीवन जीने की वह शैली है....जो सृष्टि की उत्पत्ति से चली आ रही है
Dakhal News
मध्य प्रदेश के हजारों कोटवार अपनी सेवा भूमि को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं... शासन के सेवा भूमि को पुनः सरकारी नाम पर दर्ज करने के आदेश के बाद कोटवारों ने विरोध जताया है...ओंकारेश्वर के मांधाता तहसील में जुटे कोटवारों ने शासन से पूछा अगर जमीन हमारे नाम नहीं रहेगी, तो खेती और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं कैसे मिलेंगी... मध्य प्रदेश के करीब 5500 गांवों में कार्यरत कोटवारों को पूर्व की सरकारों से दी गई सेवा भूमि को सरकारी नाम पर दर्ज किया जा रहा है...सरकार के इस आदेश से कोटवारों में नाराज़गी है ...जिसके बाद कोटवार लामबंद होकर मांधाता तहसील पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं...तहसीलदार नरेन्द्र मुवेल ने बताया कि यह जमीन कोटवारों से छीनी नहीं जा रही है, बल्कि रजिस्ट्री और दुरुपयोग से बचाने के लिए इसे सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है...कोटवार पहले की तरह ही इस भूमि का उपयोग करते रहेंगे, और उनकी सेवा तथा अधिकारों का संरक्षण किया जाएगा….
Dakhal News
आंधी तूफान के कारण एक परिवार के घर में आग लग गई... जिसमे सारा सामान कपड़े ,खाने का सामान सब जलकर खाक हो गया... परिवार के कमाई का साधन उनका घोड़ा भी बुरी तरह झुलस कर मर गया.... खटीमा में आंधी के कारण शॉर्ट सर्किट होने से एक घर में आग लग गई..आग इतनी भयानक थी कि पूरा घर जल कर खाक हो गया...पीड़िता शबाना ने बताया की उनके घर का सारा सामान कपड़ा से लेकर खान की सारी वस्तुएं सब जल गई.... और साथ ही उनकी रोजी - रोटी का साधन उनका घोड़ा भी बुरी तरह से झुलस गया...वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पचपेड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान गुरप्रीत सिंह खिंडा मौके पर पहुंचे... उन्होंने बताया कि ये आग आंधी के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.... जिसमें घर के सारे सामान के साथ उनका घोड़ा भी झुलस कर मर गया....
Dakhal News
पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल ने अचानक आग पकड़ ली... जिसके बाद स्थानीय लोगों ने लोकल सिस्टम से आग बुझाई.... हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ..... घटाना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा... छतरपुर के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल खड़े खड़े आग लग गई...जिसका विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.... मोटरसाइकिल सवार किसी काम से नौगांव आया था.... व्यक्ति ने अपनी गाड़ी पार्किंग में पार्क की थी.... और सामान खरीदने चला गया वापिस आकर देखा तो मोटरसाइकिल मे आग लगी थी..... स्थानीय लोगों ने आग बुझाई....बड़ा हादसा होने टल गया....
Dakhal News
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज रेलवे ओवरब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया ... ग्वालियर में हो रहे इस कार्यक्रम में..... केन्द्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी वर्चुअल शामिल हुए..... कार्यक्रम में सांसद भारत सिंह कुशवाह, डॉ सतीश सिकरवार.... और महापौर शोभा सिकरवार भी मौजूद रहे। ग्वालियर में स्थानीय लोगों पिछले कई दिनों से रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन की मांग कर रहे थे ...प्रशासन द्वारा उद्घाटन नहीं करने पर कुछ दिनों पहले लोगो ने पुल पर आवागमन भी शुरू कर दिया गया था... इसी बिच कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने खुद ही पुल के उद्घाटन करने की चेतावनी भी थी.... ऐसे में जल्दबाजी में पुल के उद्घाटन की योजना बनाई गई.... जिसके जलते कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नहीं पहुंच पाए... और वह वर्चुअल रूप से ही शामिल हुए... इस दौरान ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाहा ने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि ग्वालियर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.
Dakhal News
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में अग्निकांड हो गया...यहां पार्किंग में खड़े ट्रकों में अचानक आग भड़क उठी जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया देखते ही देखते 4 से 5 ट्रक और आसपास की छोटी दुकानें जलकर खाक हो गईं... आग शाम करीब 6 बजे भड़की...प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये हादसा डीजल टैंक फटने से हुआ... कुल 6 से 7 ट्रक आग की चपेट में आ गए...आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय लोगों को मौके से वाहनों को धक्का देकर हटाना पड़ा...घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं...घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया...अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई...लेकिन करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है...पुलिस मामले की जांच कर रही है...
Dakhal News
रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क के खिलाफ कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया...पार्टी ने भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया...कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए महंगाई खत्म करने की मांग की.... कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इंदरगंज चौराहा पर एकत्रित हुए...यहां उन्होंने गैस सिलेण्डर और मोटरसाइकिल के साथ चौराहे की दो परिक्रमा की और भाजपा सरकार का पुतला जलाया...इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई हटाओ, भा.ज.पा. हाय-हाय जैसे नारे लगाए...विधायक सिकरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन मोदी सरकार इन दोनों मोर्चों पर पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये और पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपये की बढ़त गरीब और मध्यम वर्ग पर भारी पड़ने वाली है, और इसका असर उज्जवला योजना पर भी होगा। उन्होंने सरकार से कीमतें वापस लेने की मांग की....
Dakhal News
सिंगरौली में हर दिन की तरह स्वच्छता मुहिम के तहत हनुमान मंदिर की मूर्ति धुलाई के दौरान विवाद खड़ा हो गया...स्थानीय लोगों ने जब मंदिर की मूर्ति को धोने के लिए उपयोग किये जा रहे टैंकर पर 'सीवर टैंक' लिखा देखा तो इसका विरोध किया...इस पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ने सफाई दी कि टैंकर में पीने योग्य पानी था, लेकिन फिर भी इस विवाद को शांत करने के लिए नगर निगम आयुक्त और उपायुक्त को सामने आना पड़ा...उन्होंने कहा कि टैंकर पर लिखे 'सीवर टैंक' को जल्द ही शुद्ध पेयजल से बदलवाया जाएगा... हनुमान मंदिर की मूर्ति धुलाई के दौरान एक टैंकर का उपयोग किया गया, जिस पर 'सीवर टैंक' लिखा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इस पर विरोध जताया, और आरोप लगाया कि लैट्रिन टैंक के पानी से धार्मिक स्थल की मूर्ति की धुलाई की जा रही है। इस पर सिंगरौली नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा और उपायुक्त आर पी वैस ने सफाई देते हुए कहा कि यह टैंकर पूरी तरह से पीने योग्य पानी से भरा था और इस टैंकर का प्रयोग पहले भी मंदिरों और मूर्तियों की सफाई के लिए किया गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि टैंकर पर लिखा 'सीवर टैंक' शब्द जल्द ही सही किया जाएगा ताकि इस तरह का विवाद भविष्य में न हो। कांग्रेस नेताओं ने इस पूरे विवाद पर भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाए और इसे शर्मनाक बताया।
Dakhal News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु ने मुंबई को 222 रन का टारगेट दिया। हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की शानदार पारी के बावजूद मुंबई 209/9 रन ही बना सकी। विराट कोहली 13 हजार टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। हार्दिक की बॉल रजत पाटीदार के हेलमेट पर लगी। कोहली ने आउट होने के बाद गुस्से में बैट फेंका। विराट कोहली ने इस सीजन में पहला ओवर डाल रहे जसप्रीत बुमराह की बॉल पर छक्का लगाया। बुमराह बेंगलुरु की पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल उन्होंने सामने की तरफ फेंकी जिस पर कोहली ने बड़ा शॉट खेला और बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए गई। 9वें ओवर में विराट कोहली ने छक्के से फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 29 बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाई। विग्नेश पुथुर के ओवर की चौथी बॉल पर सामने की तरफ कोहली ने छक्का जमाया। यह उनके IPL करियर का 57वां अर्धशतक था।15वें ओवर में हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। ओवर की पहली बॉल पर विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद कोहली निराश दिखे। ड्रेसिंग रूम में उन्होंने अपना बैट फेंक दिया। Add reaction
Dakhal News
ब्रह्माकुमारीज संस्थान आबूरोड की मुख्य प्रशासक दादी रतन मोहिनी का बीती रात अहमदाबाद के निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 101 वर्ष की थीं। संस्थान के जुड़े बीके कोमल ने बताया- दादी के पार्थिव शरीर को मं आबूरोड स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय लाया गया। जहां अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा गया है। दादी का जन्म 25 मार्च 1925 को हैदराबाद, सिंध में हुआ था। उनका नाम लक्ष्मी था। मात्र 12 वर्ष की आयु में वे ब्रह्मकुमारी संस्थान के संपर्क में आईं। बचपन से ही अध्यात्म में रुचि रखने वाली दादी ने संस्थान की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दादी रतनमोहिनी जीवन के अंतिम दिनों तक सक्रिय रहीं। वे प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में 3.30 बजे उठकर रात 10 बजे तक ईश्वरीय सेवाओं में लगी रहती थीं। उन्होंने भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रचार के लिए कई पदयात्राएं कीं। 1985 में उन्होंने 13 पदयात्राएं कीं और 2006 में 31 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की। कुल मिलाकर उन्होंने 70 हजार किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा की।
Dakhal News
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को 14 जिलों में हीटवेव चली । रविवार को बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले 26 साल में बाड़मेर में अप्रैल के पहले हफ्ते में यह सबसे ज्यादा तापमान है। अगले कुछ दिन गर्म से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। रविवार को भोपाल का तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इस सीजन में यह सबसे ज्यादा है। प्रदेश के 13 जिलों में तापमान 40 से 42.2 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार, नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और रतलाम और ग्वालियर में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 दिन तक देश के अधिकतर राज्यों में लू चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने अनुमान लगाया है। 10 अप्रैल तक राजस्थान, गुजरात के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा सकता है। उत्तर प्रदेश में इस साल अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहने और हीटवेव चलने की आशंका है। बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा है ...
Dakhal News
रुड़की में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई...मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है... नागल खुर्द की रहने वाली नूरीन का तीन साल पहले लिभारेडी निवासी सुलेमान से मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह हुआ था...परिजनों का आरोप है कि सुलेमान नूरीन को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था...दो दिन पहले भी नूरीन ने अपने पिता को फोन कर विवाद की जानकारी दी थी...शुक्रवार शाम को उन्हें नूरीन की हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिली...लेकिन शरीर पर गहरे घावों के निशान मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई... जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...और मामले की जांच शुरू कर दी....
Dakhal News
मध्य प्रदेश के देवास और खंडवा जिले के घने जंगलों के बीच स्थित जयंती माता का मंदिर है ,जहां श्रद्धालुओं की अटूट आस्था देखने को मिलती है .. यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि सच्चे मन से प्रार्थना करने पर मां सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।" देवास जिले के सतवास नगर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है आस्था का वो जयंती माता मंदिर जहां हजारों की संख्या में लोग मत्था टेकने पहुंचे है ।ये सिर्फ एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि आस्था और इतिहास का वो संगम है जहां लोगों की कई मान्यता जुड़ी है ... कहा जाता है माता सीता ने इसी स्थान पर समाधि ली थी और यही वो जगह है जहां लव ओर कुश का जन्म भी हुआ था ... इस मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप शर्मा बताते है कि यह देवी स्वयंभू हैं, यानी माता खुद प्रकट हुई हैं। ऐसा माना जाता है कि महिषासुर वध के बाद मां दुर्गा ने यहां विश्राम किया था, इसलिए इन्हें जयंती माता' कहा जाता है। इस मंदिर में रोजाना पांच हजार से लेकर छे हजार लोग दर्शन के लिए आते है .. मंदिर के पास खाड़ी नदी और कनेरी नदी का संगम है। वहीं, पास ही एक सुंदर झरना भी स्थित है, जो गर्मियों में पर्यटकों को आकर्षित करता है ... यहां 22 वर्षों से लगातार भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भक्तों को भोजन कराया जाता है। यह आयोजन श्रद्धालुओं के सहयोग से निरंतर जारी है । हर साल यहां देवी भागवत कथा और प्रवचन कराया जाता है ,,, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति के साथ एक विशेष तरह का अनुभव होता है। कथा वाचक आचार्य कृपा शंकर बताते है कि मैं पिछले 11 वर्षों से इस मंदिर से जुड़ा हूं। यहां की धार्मिक गतिविधियां भक्तों की आस्था को और भी मजबूत करती हैं।
Dakhal News
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। लालकुआँ पुलिस ने 200 नशीले इंजेक्शन बरामद करते हुए अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है ... लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने दिनेश सिंह फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में सुभाष नगर बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद अकरम हुसैन को पकड़ा ... वह उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से यात्रा कर रहा था और एक थैले में 200 नशीले इंजेक्शन ले जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि ये इंजेक्शन उसने बहेड़ी, बरेली के रिहान और मुस्तफा से खरीदे थे। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Dakhal News
यूसीसी लागू होने के बाद लिव इन में रहने वालों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ... हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप के तहत पहला रजिस्ट्रेशनलिया गया है ... उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू होने के बाद हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप के तहत पहला रजिस्ट्रेशन हुआ है ... नए नियम कानून के आधार पर शादियों के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ लिव इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य हैं ... लिहाजा ग्रामीण इलाकों से लिव इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन का पहला मामला आया ... जिसमें उपजिलाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है। हल्द्वानी एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप रजिस्ट्रेशन का पहला मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
Dakhal News
छतरपुर पुलिस ने महिलाओ के कपडे पहनकर चोरी की वारदात करने वाले शातिर चोर मैक्सी मैन को गिरफ्तार कर लिया है ...पुलिस लम्बे आरसे से इस चोर को तलाश रही थी ... एक शातिर चोर महिलाओं के कपडे पहनकर चोरी को वारदातों को अंजाम देता था ... पुलिस को सरगर्मी से इसकी तलाश थी ...इसने कुछ दिन पूर्व गुलगंज रोड की आधा दर्जन दुकानो मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ... बिजावर थाना पुलिस ने अब चर्चित चोर मैक्सी मैन और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है ,गिरफ्तार आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है ,इन चोरी की वारदात दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई थी जब इन दोनो चोर भाईयो ने एक साथ चार दुकानो मे चोरी की वारदात करने के बाद पांचवी दुकान मे जैसे ही चोरी करने शटर तोड़कर अंदर गये ,वैसे ही दुकान मे लगे सीसीटीवी मे महिलाओं के कपडे पहने चोर कैमरे मे कैद हो गया ... पुलिस ने इस शातिर चोर मैक्सी मैन शेख आजाद खांन और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है ...
Dakhal News
सिंगरौली में नगर पालिक निगम परिषद की में कांग्रेस के पार्षद अखिलेश सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा... कि परिषद में सवा सौ करोड़ रुपए घाटे का बजट पेश किया गया.... जबकि सिंगरौली नगर निगम फायदे में है.... इसके बाद भी सिंगरौली नगर निगम में घाटे का बजट पेश किया गया सिंगरौली नगर परिषद की बैठक में बीजेपी की पार्षद सीमा जयसवाल ने आरोप लगाया कि... वार्ड 40 में शॉपिंग प्लाजा के व्यापारियों को एक वर्ष पहले हटाकर जल्द ही नए स्थानों पर बसाने के झूठे आश्वासन दिए गए हैं... लेकिन आज तक वह लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं.... ना आयुक्त इस पर ध्यान दे रहे हैं और ना महापौर जिससे व्यापारी परेशान हैं
Dakhal News
छतरपुर के चितहरी गांव में मामूली विवाद के बाद हुई गोलीबारी से एक युवक घायल हो गया...घटना उस वक्त हुई जब गांव में सीसी रोड डलवाने पानी के पाइप को लेकर विवाद हुआ...घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा...पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लवकुशनगर थाना क्षेत्र के पठा चौकी अंतर्गत चितहरी गांव में सीसी रोड डलवाने को लेकर पानी के पाइप को लेकर विवाद हुआ...इस विवाद के बाद दबंगों ने 315 बोर की अवैध बंदूक से तीन राउंड गोलियां चलाईं...गोली लगने से अमित राजपूत नामक युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया...सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को लवकुशनगर शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया...पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है...
Dakhal News
बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहा था, लेकिन नाचते नाचते उसकी मौत हो गई...घटना तब हुई जब मंच पर नाचते नाचते अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और वो गिर पड़ा.... घटना बरेली के एक मैरिज हॉल की है, जहां वसीम सरवत और उनकी पत्नी फराह अपने निकाह की 25वीं सालगिरह का जश्न मना रहे थे...समारोह के दौरान दोनों मंच पर डांस कर रहे थे, लेकिन अचानक वसीम गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई...डॉक्टरों के पास ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया...घटना से वसीम के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वसीम के दो बेटे हैं....घटना ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया...
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को नगर निगम का बजट पेश हुआ। महापौर मालती राय ने इस बार पिछली बार के मुकाबले 300 करोड़ रुपये ज्यादा यानी 3611 करोड़ और 79 लाख 75 हजार रुपये का बजट पेश किया है। महापौर ने इस बार भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है, साथ ही उपभोक्ता प्रभार जल, सीवेज, ठोस अपशिष्ट में भी 15 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। प्रॉपर्टी टैक्स और जल कर में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। महापौर द्वारा पेश बजट में वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमानित आय छत्तीस सौ ग्यारह करोड़ उन्यासी लाख पिचहत्तर हजार रुपये के विरूद्ध अनुमानित व्यय छत्तीस सौ ग्यारह करोड़ उन्यासी लाख पिचहत्तर हजार रुपये प्रस्तावित है। राजस्व आय की 5 प्रतिशत रिजर्व राशि एक सौ दस करोड़ सात लाख चार हजार रुपये रखने के उपरांत एक सौ दस करोड़ सात लाख चार हजार रुपये संभावित घाटे का बजट सदन के समक्ष स्वीकृति हेतु प्रस्तुत है। नगर सीमा में प्रविष्ट होने वाले मुख्य मार्गो पर हेरिटेज प्रवेश द्वार निर्माण कार्य के लिए 3000 लाख यानी 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है। महिला सशक्तिकरण हेतु विशेष निधि हेतु राशि 1500 लाख का प्रावधान किया गया है। निगम सीमा अंतर्गत स्थित फिल्टर प्लांटों में सौर उर्जा प्लांट की स्थापना कार्य हेतु राशि. 150 लाख का प्रावधान किया गया है। जल सरंचना, हरित क्षेत्र के विकास कार्य हेतु तीन करोड़ का प्रावधान किया गया है। अयोध्या बायपास रोड पर स्वीमिंग पूल निर्माण कार्य हेतु राशि 400 लाख का प्रावधान किया गया है। विसर्जन घाटों का विकास कार्य हेतु राशि 3200 लाख का प्रावधान किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत राशि 500 लाख का प्रावधान किया गया है। औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा के समीप सामुदायिक स्थल सह खेल मैदान विकास के निर्माण कार्य हेतु राशि 300 लाख का प्रावधान किया गया है। बजट में संपत्ति कर बढ़ाने पर विपक्ष की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि धारा 132 की उप धारा में प्रावधान है कि 31 मार्च के बाद कोई कर नहीं बढ़ा सकते। फिर नगर निगम ऐसा क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की हिटलरशाही है। हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। बहुमत के आधार पर भोपाल नगर निगम का बजट पास किया गया। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और फिर महापौर मालती राय के भाषण के बाद यह बजट पास किया गया। बैठक में एमआईसी सदस्य रविन्द्र यति ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि पानी पर ही निगम सालाना 200 करोड़ के घाटे में है। अवैध नल कनेक्शन भी है, इससे राशि नहीं मिल रही है। इस पर कांग्रेस पार्षद मोहम्मद अजीजुद्दीन ने वसूली में सख्ती लाने की बात कही। उनके वार्ड में ही 2 हजार से ज्यादा अवैध नल कनेक्शन हैं। इस बात पर यति ने कहा कि अवैध नल कनेक्शन को लेकर कड़ा नियम बनाया जाना चाहिए। हंगामा करना कांग्रेस की आदत कांग्रेस पार्षदों द्वारा बजट पर चर्चा के दौरान हंगामा करने और टैक्स को लेकर कोर्ट जाने की बात पर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि कांग्रेस पार्षद सार्थक चर्चा करना नहीं चाहते हैं। जहां तक टैक्स बढ़ाने की बात है तो यह पूरी तरह से नगरीय निकायों की नियमावली और लगातार बढ़ी रही गाइड लाइन व अन्य बातों को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय है। कांग्रेस पार्षदों को नियमों का अध्ययन करना चाहिए। प्रॉपर्टी टैक्स और जल कर में बढ़ोतरी पर विपक्ष की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि धारा 132 की उप धारा में प्रावधान है कि 31 मार्च के बाद कोई कर नहीं बढ़ा सकते। फिर नगर निगम ऐसा क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा की हिटलरशाही है। हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। महापौर मालती राय ने कहा कि बजट सभी विधानसभाओं में बराबरी से बंटेगा। महापौर ने कहा कि मैंने अपना बजट सदन के ऊपर छोड़ दिया है। हालांकि महापौर भाषण की बुकलेट में महापौर के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया। बाद में एमआईसी मेंबर रविंद्र यति ने 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखने का प्रस्ताव दिया। अध्यक्ष ने आसंदी ने कहा कि महापौर ने सदन पर अपनी निधि की बात छोड़ी थी। इसलिए सर्वसम्मति से 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया गया। पार्षद देवेंद्र भार्गव ने सवाल उठाया कि यह किस नियम में लिखा है कि निगम कमिश्नर को किसी पार्षद को हटाने का अधिकार है। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने एमआईसी मेंबर सुषमा बावीसा से नियमों के बारे में पूछा, लेकिन इससे पहले ही भार्गव ने खुद ही जानकारी दे दी। उन्होंने कहा कि केवल संभागायुक्त ही किसी पार्षद को हटा सकते हैं, न कि निगम कमिश्नर। भार्गव ने बताया कि निगम कमिश्नर ने पार्षद अरविंद वर्मा को हटाने का प्रस्ताव रखा था। यह मामला एएचओ और पार्षद के बीच हुई नोकझोंक से जुड़ा था। भार्गव का कहना था कि यदि पार्षद ने कुछ गलत कहा तो जरूर हालात इतने बिगड़े होंगे कि उन्हें ऐसा कहना पड़ा। उन्होंने नियमों की किताब खोलकर स्पष्ट किया कि पार्षद बनने के लिए व्यक्ति को काफी संघर्ष करना पड़ता है। चुनाव लड़ते-लड़ते उसकी चप्पलें घिस जाती हैं। पार्षद जनता के लिए लगातार मेहनत करता है और ऐसे में निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने एक अधिकारी के कहने पर पार्षद को हटाने का प्रस्ताव पेश कर दिया। भार्गव ने जोर देते हुए कहा कि यदि कोई कार्रवाई होनी थी, तो वह दोनों पक्षों पर होनी चाहिए थी।
Dakhal News
जामनगर । रिलायन्स ग्रुप के अनंत अंबानी की द्वारका पदयात्रा के 8वें दिन शुक्रवार को बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री भी जुड़े। शुक्रवार तड़के 5 बजे महादेवडिया गांव से यात्रा की शुरुआत हुई और खाड़ी के समीप पूरी हुई। अब शनिवार सुबह आगे यात्रा शुरू होगी।रिलायंस ग्रुप के अनंत अंबानी भगवान द्वारकाधीश के धाम में 10 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाएंगे। इसके लिए वे जामनगर के रिलायंस टाउनशिप से 150 किलोमीटर दूरी पर स्थित द्वारका की यात्रा पर निकले हैं। रोजाना वे 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। शुक्रवार को अनंत अंबानी ने महादेवडिया गांव से अपनी यात्रा शुरू की। इनके साथ बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री भी यात्रा में शामिल हुए। धीरेन्द्र शास्त्री बगैर चप्पल ही नंगे पैर यात्रा से जुड़े। इस माैके पर शास्त्री ने मीडिया को बताया कि यह भक्ति और शक्ति की यात्रा है। मेरे परममित्र अनंत अंबानी द्वारकाधीश के चरणों में शीश नवाने जा रहे हैं। इनका तन निरोगी है, मन तंदरुस्त है और श्रद्धा से भरपूर है। मेरे तो वे खास मित्र हैं। मुझे बहुत ही गौरव है। मैं भी इनकी यात्रा में साथ जुड़ा हूं। उन्हाेंने कहा कि इस पदयात्रा से एक संदेश देना चाहता हूं कि हमें जमीन से जुड़ा रहना चाहिए। हम भले ही कितने भी बड़े हो जाए तो बिल्डिंग हवा में खड़ा नहीं रह सकता है। जमीन पर ही बिल्डिंग खड़ा रह सकता है। द्वारकाधीश अनंत अंबानी के साथ हैं। इस यात्रा में 200 ब्राह्मण भी पैदल चल रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग भजन-कीर्तन गाते चलते हैं। यात्रा के दाैरान स्थानीय लोगों में अनंत अंबानी को देखने की भी ललक दिखाई दी।
Dakhal News
ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खटीमा की सराहनीय पहल सामने आई है..उन्होंने 20 लाख रुपए के लागत की कूड़ा निस्तारण करने के लिए नगर पालिका को दो वैन प्रदान की है...इस दौरान कारखाना प्रबंधक पुनीत मिश्रा मौजदू रहे...उन्होंने कहा कि इन वाहनों से खटीमा को स्वच्छ करने में मदद मिलेगी आपको बता दें...नगर पालिका को जो वाहन प्रदान किए गए हैं...वो हाइड्रोलिक सिस्टम से युक्त है... जिसमें कूड़ा लोडिंग अनलोडिंग करते समय मैनपावर की आवश्यकता नहीं होगी.... जिससे स्वच्छ खटीमा करने में बढ़ावा मिलेगा... वहीं कारखाना प्रबंधक मिश्रा ने कहा ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खटीमा हमेशा सी एस आर के अंतर्गत सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है... वहीं इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी ने ईस्टर इंडस्ट्रीज के प्रबंधन का धन्यवाद किया... और उन्होंने कहा.... नगर पालिका को दो कूड़ा वाहन प्रदान किया मुख्यमंत्री धामी का सपना है स्वच्छ खटीमा सुन्दर खटीमा को पूर्ण करने में मदद मिलेगी
Dakhal News
छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं....उन्होंने हिन्दू राष्ट्र ध्वज घोषित करने के बाद अब हिन्दू ग्राम बनाने की तैयारी शुरू कर दी... बागेश्वर धाम में देश का पहला हिन्दू ग्राम दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा... बाबा बागेश्र्वर ने भूमिपूजन करते हुए इसकी आधारशिला रखी.. बाबा बागेश्र्वर ने देश के पहले हिन्दूग्राम के सपने को साकार करने के लिए बागेश्वर धाम में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया.... उन्होंने इस अवसर पर कन्यापूजन करते हुए आधारशिला रखी... बाबा बागेश्र्वर ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र का सपना हिन्दू घर से ही शुरू होता है.... हिन्दू परिवार, हिन्दू समाज और हिन्दू ग्राम बनाने के बाद हिन्दू तहसील, हिन्दू जिला और हिन्दू राज्य बनेगा.... तब कहीं जाकर हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी.... उन्होंने कहा कि धाम में ही एक हजार परिवारों का यह ग्राम तैयार कराया जा रहा है बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिन्दू धर्म एवं सनातन धर्मप्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी.. इस जमीन में भवन निर्माण होंगे। यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं
Dakhal News
खबर चंपावत जिले के टनकपुर के पूर्णागिरी क्षेत्र से है....जहां 90 दिनों तक चलने वाला उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेला चल रहा है... 15 मार्च को मां पूर्णागिरी के सुप्रसिद्ध मेले का शुभारंभ हुआ था और अब तक लगभग 5 लाख दर्शनार्थी माता रानी के दर्शन कर चुके हैं ... माना जाता है... जो भी श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आता है... उसकी मनोकामना पूरी होती है मां पूर्णागिरी का मंदिर 9 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ हैं... मान्यता है इस शक्तिपीठ में मां की नाभि का स्वरूप है....जिसके दर्शन करने मात्र से श्रद्धालुओं की मनोकामना अवश्य पूरी होती है...इतना ही नहीं लोग बच्चों के मुंडन भी यहां पर कराते हैं... श्रद्धालु मां के दर्शन के पश्चात नेपाल के ब्रह्मदेव में जाकर ब्रह्मदेव बाबा के दर्शन करते हैं...जिससे मां पूर्णागिरी की यात्रा पूर्ण मानी जाती है...इतना ही नहीं मित्र देश नेपाल से भी दर्शनार्थी यहां पर दर्शन के लिए आते हैं... यह मंदिर चंपावत जिले के टनकपुर से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर मां पूर्णागिरी धाम के नाम से जाना जाता है...जहां जिला पंचायत की ओर से मेले की समूची व्यवस्था की जा रही है वह प्रथम बार सुलभ इंटरनेशनल को सफाई की जिम्मेदारी सौंप गई है और सुलभ इंटरनेशनल द्वारा लगभग 90 सफाई कर्मचारी के माध्यम से मां पूर्णागिरी धाम की सफाई व्यवस्था की जा रही है
Dakhal News
मुख्यमंत्री मोहन यादव के राज में मध्य प्रदेश सरकार वैसे तो अनेक क्षेत्रों के लिए जनकल्याण कारी योजनाएं चला रही है...इसी कड़ी में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संबल 2 योजना शुरू की गई है ... इस योजना के तहत, श्रमिकों को अंत्येष्टि सहायता, सामान्य मृत्यु सहायता, दुर्घटना मृत्यु सहायता, आंशिक विकलांगता सहायता और स्थायी विकलांगता सहायता प्रदान की जाती है प्रदेश सरकार ने कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सम्बल 2 योजना को शुरु किया....जिसका मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है....जिसके तहत कई तरह के लाभ श्रमिकों को प्रदान किए जा रहे हैं....जिसमें अंत्येष्टि सहायता 5 हजार तक,सामान्य मृत्यु सहायता 2 लाख, तक दुर्घटना मृत्यु सहायता 4 लाख तक आंशिक विकलांगता सहायता 1 लाख स्थायी विकलांगता सहायता 2 लाख तक प्रदान की रही है... मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना असंगठित क्षेत्र के ऐसे पंजीकृत श्रमिक... जिन्हें किसी सामाजिक सुरक्षा निधि का लाभ प्राप्त न होता हो... उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है ... इस योजना के लिए ऐसे असंगठित श्रमिक जिन्हें किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलता है.... और जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है.....योजना में नए पंजीकरण और पहले अपात्र माने गए श्रमिकों को दोबारा पंजीकरण कराने की सुविधा दी जाती है...इसका लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में DBT प्रणाली के माध्यम से प्रदान किया जाता है...
Dakhal News
प्रदेश सरकार जहां की कई योजनाएं धरातल पर सफल होती नजर आ रही है...इसी क्रम में मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना सफल होती नजर आ रही है... मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है... जिसमें उन्हें विवाह के समय वित्तीय सहायता दी जाती है...जो दो लाख रुपए तक की होती है कल्याणी योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और जीवन निर्वाह के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है....इसके लिए सरकार कुछ मापदंड तय किए हैं..कल्याणी मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए...उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए....और वह आयकरदाता नहीं होनी चाहिए....इस योजना का उद्देश्य गरीबी के कारण शादी करने में असमर्थ लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी शादी में मदद करना है समाज में गरीब परिवार को सहायता की आवश्यकता होती है..सरकार समाज के गरीब परिवार के लोगों को कई योजनाएं चलाती है.... ताकि वे लोग मुख्यधारा का हिस्सा बन सकें और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें... ऐसे में एक ऐसी योजना मध्य प्रदेश सरकार चला रही है.... जिसका नाम मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना है.... राज्य की गरीब बालिकाओं के लिए सरकार यह योजना चला रही है... राज्य सरकार का सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग इस योजना को लागू कर रहा है... यह योजना 3 मई 2018 से लागू की गई है
Dakhal News
प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई सराहनीय प्रयास कर रही है..इसी क्रम में डेयरी विकास योजना से जहां उद्यमिता को लाभ मिला है....तो वहीं किसानों की आय सुधारने का भी काम किया जा रहा है...इस योजना के तहत दुग्ध सहकारी समितियां बनाई जाती हैं... और दूध उत्पादकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं....प्रदेश सरकार की इस योजना की किसानों ने जमकर तारीफ की है डेयरी विकास योजना के तहत किए जाने वाले कामों में दूध उत्पादकों को रियायती दर पर पशुआहार मुहैया कराना.....पशुओं के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण कराना,दुधारू पशु खरीदने के लिए ऋण और अनुदान देना.....दुग्धशालाओं के लिए उपकरण, रसायन, और दूसरे कामों के लिए अनुदान देने के साथ.... दुग्ध समितियों से दूध इकट्ठा करके दुग्धशाला तक पहुंचाने के लिए खर्च में से कुछ हिस्सा अनुदान के तौर पर देना शामिल है प्रदेश सरकार की डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत डेयरी क्षेत्र में स्वरोज़गार के अवसर पैदा किए जाते हैं.... यह योजना राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा कार्यान्वित की जाती है...वहीं डेयरी विकास योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने जिला या राज्य के डेयरी विभाग से संपर्क कर सकते हैं...प्रदेश सरकार की डेयरी उद्यमिता विकास योजना से जहां रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं वहीं दूसरी ओर किसानों को आर्थिक लाभ भी हो रहा है
Dakhal News
सिंगरौली में झूलेलाल जयंती हर्षोलास के साथ मनाई गई ... सिंधी समाज ने झूलेलाल जयंती पर बाइक रैली और भगवान् झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली ... झूलेलाल जयंती पर झूलेलाल मंदिर होते हुए सिंधी समाज के लोगों ने बाइक रैली निकाली ... जो यातायात तिराहा ,थाना रोड ,अंबेडकर चौक, मस्जिद तिराहा होते हुए नवजीवन विहार इंदिरा चौक पहुंची और इंदिरा चौक से वापस होते हुए गुरुद्वारा पहुंची ... जहाँ लंगर की व्यवस्था की गई ... इसके बाद शाम झूलेलाल जी की शोभायात्रा भी निकाली गई ..
Dakhal News
ओंकारेश्वर में गणगौर पर्व पारम्परिक उत्साह के साथ मनाया गया ... भक्तों की भीड़ ढोल ढ़माके ... बाजे गाजे के साथ गणगौर माता की जय घोष लगाते हुए बाड़ी स्थल पहुंची और जवारो का पूजन किया .. ओकारेश्वर में गणगौर माता की बाड़ी खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी ... ब्रह्म मुहूर्त से बाड़ी स्थान भक्त गणगौर माता का जय कारा लगाते हुए पूजा अर्चना करते रहे रहे ... ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी ,विष्णुपुरी , शिवपुरी क्षेत्र में अनादि काल से गणगौर माता की बाड़ी बोई जा रही है ... दोपहर को बड़ी संख्या में लोग रथ में बारात लेकर रानू बाई को लेने पहुंचें .. सभी रथो में ब्राह्मणों द्वारा बोय गए जवारो की टोकरियों का विशेष रूप से श्रृंगार किया गया था ... धनियर राजा और रनु बाई के रथों को महा निर्वाणि अखाडे लाया गया ... जहाँ परंपरागत रूप से महन्त कैलाश भारती द्वारा पूजा अर्चना कर सभी रथ नर्मदा के तट पर भेजे गए ...ओंकारेश्वर में माता का मायका माना जाता है ... इसलिए एक दिन पहले माता के जाग बोए जाते हैं तथा दूज को माता पाठ होता है ...
Dakhal News
लालकुआँ की रोशन मस्जिद और जामा मस्जिद में ईद उल फितर पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया ... यहाँ मुसलमानों ने अमन और तरक्की के लिए दुआ मांगी ... मुस्लिम समाज ने मस्जिदों में नमाज़ अदा की ... जिसके बाद हिन्दू, मुस्लिमों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की ... इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट समेत दर्जनों हिन्दू समाज के लोगों ने मस्जिद के निकट गले मिलकर सभी को ईद की बधाई प्रेषित की।
Dakhal News
छतरपुर के खजुराहो थाना क्षेत्र मे एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी ... बताते हैं सनकी पुत्र ने गदा से तब तक अपने पिता पर प्रहार किया जब तक उनकी जान नहीं निकल गई ... ये दिल दहला देने वाला मामला भरवा गांव का है ... जहाँ एक पुत्र ने अपने ही पिता की हनुमान जी के गदे से पीट - पीट कर हत्या कर दी ... इस मामले में बीच बचाव करने आये अपने चचेरे भाई को भी इस युवक ने घायल कर दिया .. परिजनो के अनुसार आरोपी रामपाल की पिछले कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी, और अचानक सुबह उसने घर के नजदीक हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने ही पिता पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी, यही नहीं सनकी अपने चाचा के लड़के पर भी वार किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया ... उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है ... ,सनकी अधेड़ का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं, और अपने ही पिता के खून को पीने की बात कह रहा है ...
Dakhal News
उधम सिंह नगर में नवरात्र के पहले दिन एक व्यक्ति प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा गया ... इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस कोतवाली पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई और गो हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की ... उधम सिंह नगर के खटीमा में नवरात्रि के प्रथम दिन ही प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया ... प्रशासन ने हिंदू नव वर्ष व नवरात्र को देखते हुए प्रदेश भर में मांस की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए थे ... इसके बावजूद क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस पकड़ा गया ... ऐसे में बजरंग दल व शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और गौ हत्या करने वालों को फांसी दिए जाने की मांग की ... उन्होंने आरोप लगाते हुए कहां की खटीमा के प्रशासन की मिली भगत से यह कार्य हो रहा है ...
Dakhal News
शिव नगरी ओम्कारेश्वर में कई वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है ... इससे पहले एमपी के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने ओम्कारेश्वर में सफाई अभियान चलाया ... एक अप्रेल से धार्मिक नगरों में शराब बंदी लागु हो जाएगी ... ओमकारेशवर में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि ओंकारेश्वर में 1 अप्रैल से सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथीन, डिस्पोजल पूरी तरह प्रतिबंधित किया जा रहा है ... उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कटलरी के अलावा 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले गैर बुना प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक पानी के पॉउच, और 500 मिली लीटर से कम क्षमता वाले प्लास्टिक पानी की बोतलें, खाद्य पदार्थों में, मिठाई के डिब्बों, निमंत्रण कार्ड और सभी वस्तुओं के चारों ओर प्लास्टिक रैपिंग या पैकिंग फिल्म भी प्रतिबंधित रहेगी। इसी तरह प्लास्टिक स्टिक के साथ गुब्बारे, प्लास्टिक झंडे, कैंडी और आइसक्रीम स्टिक, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पॉली विनाइल क्लोराइड से बने प्लास्टिक बैनर, सजावट के लिए प्लास्टिक पॉलीस्टायरिन थर्मोकोल भी प्रतिबंधित रहेगा ... संस्कृति, पर्यटन, राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर जल गंगा संवर्धन अभियान को आरम्भ कर सफाई अभियान का शुभारंभ किया।इसके बाद उन्होंने माँ नर्मदा का विधि विधान से पूजन किया और ओंकारेश्वर महादेव एवं ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर जलाभिषेक किया .. इस अवसर पर मंत्री लोधी को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने प्रतीक स्वरूप बाबा ओंकारेश्वर स्वयंभू लिंग का चित्र भेंट किया।
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश में अगले महीने के शुरुआत में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और आंधी चलने की संभावना है। कुछ इलाकों में ओले गिरने के भी आसार है। मौसम विभाग ने 1 और 2 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी रीवा, शहडोल संभाग में भी बारिश की संभावना जताई है। जबकि कुछ जिलों में ओले गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मौसम बदल सकता है। आज रविवार को दिन-रात के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर में दिन का तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रह सकता है। रात में भी तापमान कम ही रहेगा। जबकि 31 मार्च सोमवार को दिन में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। दिन में धूप तो खिलेगी लेकिन तेज गर्मी रहने के आसार नहीं हैं। 1 अप्रैल को हरदा, खंडवा, बुरहानपुर में ओले गिर सकते हैं। भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक के आसार हैं।इसके अलावा 2 अप्रैल को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास में गरज-चमक, आंधी की स्थिति रह सकती है। इससे पहले शनिवार को नर्मदापुरम में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी शहरों में भी तापमान में गिरावट हुई। टीकमगढ़ में 38.7 डिग्री, खरगोन में 38.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 38 डिग्री, मलाजखंड (बालाघाट) में 37.2 डिग्री और खंडवा में 37.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 34.5 डिग्री, इंदौर में 34.3 डिग्री, ग्वालियर में 33.2 डिग्री, उज्जैन-जबलपुर में 35 डिग्री तापमान रहा।
Dakhal News
हल्द्वानी से एक वकील के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है ...इसके बाद वकीलों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की ... हल्द्वानी में एक वकील जब कोर्ट जा रहे थे अचानक उसके साथ एक युवक ने मारपीट की ... इसके बाद सारे वकील इकट्ठा होकर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी पहुंचे ... जहां वकीलों ने हंगामा करते हुए वकील के साथ मारपीट करने वाले युवक की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है .... वही मौके पर कोतवाल राजेश यादव भी चौकी पहुंचे और उन्होंने वकीलों से बातचीत की ... इस दौरान और कई घंटे तक वकीलों का हंगामा जारी रहा ...
Dakhal News
बागेश्वर धाम में आरती के दौरान उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक श्रद्धलु महिला की साड़ी में अचानक आग लग गई ... महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ... छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में सुबह एक चौंकाने वाला हादसा हुआ। जहां बिहार के भागलपुर से दर्शन के लिए आई 40 वर्षीय संगीता शाह की साड़ी में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि महिला परिवार के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आई थी। घायल संगीता ने बताया कि सुबह 8 बजे जब वह आरती में शामिल हो रही थी, तभी मंदिर में नीचे रखे दीपक से उसकी साड़ी में आग लग गई। और यह आग पल भर में पेट्रोल की आग की तरह बढ़ गई। घटनास्थल पर महिला को बचाने लोग दौड़ पड़े और बमुश्किल उसे बचाया जा सका वरना उसकी जान चली जाती ... लेकिन तब तक संगीता बुरी तरह झुलस चुकी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं डॉक्टर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि बागेश्वरधाम के बालाजी की वजह से बच गई जान और बड़ा हादासा होने से टल गया ...
Dakhal News
भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर नर्मदा नदी में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाईं ... इस मौके पर प्रेत बाधाओं से पीड़ित लोग भी नर्मदा तट पर पहुंचे ... और अपनी मान्यताओं के अनुसार पूजा पाठ कर इसने मुक्ति के प्रयत्न किये ... चैत्र भूतडी अमावस्या महापर्व का मालवा और निमाड़ अंचल मैं काफी महत्व माना गया है ... एक दिन पहले से ही श्रद्धालु नर्मदा तट पर आना शुरू हो जाते हैं ... जहां श्रद्धालुओं द्वारा मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर सिद्धेश्वर महादेव का जल अभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की जाती हे। चेत्र की भूतडी अमावस्या के एक दिन बाद से ही चैत्र की नवरात्रि प्रारंभ हो जाती है इसी को लेकर भूतडी अमावस्या पर्व पर वह लोग भी सम्मिलित होते हैं जो की प्रेत बाधा एवं असाध्य रोग से पीड़ित होते हैं ... चौदस की रात को रात भर देव बाबाओ की बैठकों का दौरा चलता है ... असाध्य रोग एवं बाहरी वादा से ग्रसित लोगों पर देव बाबा असर दिखाते हैं .. अमावस्या पर्व स्नान को लेकर पुलिस एवं प्रशासन ने भी बड़े पैमाने पर इंतजार किए थे ...
Dakhal News
घर के सामने कार रोकना एक पार्षद पति और बेटों को इतना नागवार गुजरा की कार सवार लोगों की जम कर पिटाई कर दी .... घायलों में से एक उज्जैन जिले के पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है .... घायलों की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद पति और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है .... मामला ग्वालियर का हैं जहाँ भाजपा नेता व पार्षद पति और उनके दो बेटों की गुंडागर्दी सामने आई है .... इन लोगो ने घर के सामने कार रोकने पर कार में बैठे तीन लोगों की मारपीट कर दी .... दरअसल ग्वालियर शहर के वैष्णोपुरम के रहने वाले शैलेंद्र भदौरिया अपनी बहन ज्योति सिंह को कल देर रात 2 बजे गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में छोड़ने गए हुए थे .... उनके साथ उनके भाई रोहित व भूपेन्द्र भी बहन को छोड़ने गए थे .... लौटते वक्त सूर्य विहार कॉलोनी में वार्ड-19 के पार्षद के घर के सामने कार को रोक दूसरी गाड़ी में सवार हो रहे थे .... तभी पार्षद के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी रोकने पर टोका और विवाद करने लगा .... हल्ला सुनकर भाजपा नेता व पार्षद पति बलबीर सिंह तोमर और उसके दो बेटे योगेश तोमर, छोटू तोमर भी आ गए और कार सवार उन तीनों की जमकर मारपीट कर दी और बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया .... इसके बाद शैलेंद्र भदौरिया, भूपेंद्र और रोहित थाने पहुंचे .... जहां मारपीट करने वाले तीनो आरोपियों के खिलाफ शिकायत की .... घायलों में भूपेंद्र भदौरिया उज्जैन जिले के पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है .... फिलहाल पुलिस ने पार्षद पति और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Dakhal News
गुमशुदगी की शिकायत के बाद, एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी करके एसपी कार्यालय पहुंची...जहां उसने अपनी शादी की जानकारी दी...युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ विवाह किया है...और अब वह अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है.... सगरा थाना क्षेत्र के बक्षेरा गांव में रहने वाली एक युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी...जिसके बाद अब युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि 20 जनवरी को उसने अपने प्रेमी रोहित तिवारी से अपनी मर्जी से शादी की थी...और अपने परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी थी...उसके परिजन इस शादी के खिलाफ थे इसलिए युवती और उसके पति को अब धमकियां मिल रही हैं....जिसके कारण उन्होंने एसपी कार्यालय में सुरक्षा की मांग की है....
Dakhal News
छतरपुर पुलिस ने अवैध गांजे की खेती पर बड़ी कार्रवाई की...इस दौरान पुलिस ने गांजे के 400 पेड़ जप्त किए...वहीं कार्रवाई के दौरान विरोध कर रही महिलाओं को हिरासत में लिया गया...मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा... छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की यादव कॉलोनी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजे की खेती पर कार्रवाई की...यहां पुलिस ने 400 गांजे के पेड़ जब्त किए और दो किसान बाबू लाल यादव और अनिल सोनी को गिरफ्तार किया...बताया जा रहा है कि दोनों किसान ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अवैध गांजे की खेती कर रहे थे...कार्रवाई का विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया...मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है....
Dakhal News
ओम्कारेश्वर में शनिचरी भूतड़ी अमावस्या के मौके पर नर्मदा किनारे तांत्रिक कियाएं देखने को मिलीं ... प्रेत बाधाओं से पीड़ित लोग यहाँ अपनी धार्मिक आस्थाओं के अनुसार इन बाधाओं से मुक्त होने का यत्न करते नजर आए ...ओंकारेश्वर में भूतड़ी अमावस्या पर विशाल भीड़ देखने को मिली ... लगभग चार लाख लोगों ने ओंकारेश्वर आकर दर्शन पूजन किया और नर्मदा किनारे तरह-तरह के तांत्रिक क्रियाएं विभिन्न घाटों पर करते नजर आये ... समत संगम घाट पर इस दिन इन क्रियाओं से विशेष लाभ मिलता है ऐसा लोगों का मानना हैं ... खासकर प्रेत बाधाओं से ग्रस्त लोगों को भूतड़ी अमावस्या पर यहाँ लगाया जाता है। खासकर जनजातीय समाज के लोग यहाँ बड़ी संख्या में पहुँचते हैं और भूत प्रेतों से मुक्ति के लिए तांत्रिक क्रियाएं करते हैं ... नर्मदा घाटी के सुदूर गावों से लोग यहाँ आते हैं ... भूत -प्रेत के साथ यहाँ लोग वे लोग भी आते हैं जिन्हें ऐसा लगता है कि उनके शरीर में देवी देवता आते हैं ... ऐसे लोग भी अपने आसपास के सभी भक्तों को लेकर ओंकारेश्वर संगम पर इकट्ठे होते हैं ... वहां उनके शरीर में आने के लिए देवी देवता का आह्वान किया जाता है ... उनके शरीर में देवी देवता आते हैं फिर उनके मानने वाले लोग उनको नींबू और अन्य सामग्री अर्पित कर अपनी तरह-तरह की जो पीड़ाएं बताते हैं और उसके बाद मां नर्मदा की जाल में खड़ा कर पीड़ित व्यक्ति की समस्या का निदा किया जाता है ...
Dakhal News
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी खटीमा को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीओ द्वारा परेशान किए जाने का विरोध किया...कार्यकर्ताओं ने कहा कि चालान के नाम पर श्रद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है... जिससे उनके माध्यम से अन्य राज्यों में गलत संदेश जाएगा... हिंदुओं की आस्था के केंद्र मां पूर्णागिरी धाम में 15 मार्च से मेला शुरू हो चुका है जो दो महीने चलेगा...इस मेले में हर साल उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी, बिहार, दिल्ली और अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं पहुंचते हैं...विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आरोप लगाया कि आरटीओ द्वारा श्रद्धालुओं से स्टीकर और अन्य दस्तावेजों के नाम पर चालान किया जा रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है... विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए इस तरह की कार्रवाई से बचा जाए...जिसके बाद उप जिला अधिकारी खटीमा ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अब आरटीओ इस तरह से श्रद्धालुओं को परेशान नहीं करेगा...
Dakhal News
सिंगरौली जिले के पचौर में बंधा नॉर्थ जेपी कोल ब्लॉक को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है...यहां फिर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामवासी और वरिष्ठ जनों ने हिस्सा लिया...इस बैठक में ग्राम वासियों ने एकजुट होकर कंपनी द्वारा किए गए नियमों का उल्लंघन करने पर विरोध जताया और उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर करने का निर्णय लिया.... पचौर में आयोजित बैठक में ग्रामवासी और स्थानीय नेताओं ने बंधा नॉर्थ कोल ब्लॉक की ड्रोन से की गई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर आपत्ति जताई... उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी अनुचित प्रक्रिया और भू अर्जन एक्ट 2013 को लागू किए बिना काम कर रही है...बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि यह काम बिना नियमों के चलता रहा, तो उच्च न्यायालय जबलपुर में 100 याचिकाएं याचिका दायर की जाएंगी...पहले ही पचौर से कई याचिकाएं उच्च न्यायालय में दाखिल भी की जा चुकी हैं...
Dakhal News
सिंगरौली में 27 मार्च गुरुवार को दोपहर करीब 3:07 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए… राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसकी तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल रही और इसका केंद्र सिंगरौली क्षेत्र में था…इस हल्के भूकंप में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ… सिंगरौली अंचल में दोपहर करीब 3:07 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल रही...भूकंप का केंद्र सिंगरौली क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर था...इस दौरान आसपास के जिलों में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए...प्रशासन को किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है... सिंगरौली जिले में डेढ़ महीने के अंदर यह दूसरा भूकंप का झटका था...38 दिन पहले भी सिंगरौली में भूकंप आया था...उसमें भी किसी प्रकार की हानि नहीं हुई थी...
Dakhal News
एलपीजी गैस गोदाम में आग लगने से पूरा इलाका दहल गया...यहां गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई...सिलिंडर फटने से लगातार कई धमाके हुए...सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया... बरेली के बिथरी चैनपुर में रजऊ परसपुर गांव स्थित एलपीजी गैस गोदाम में सिलेंडर फटने से आग लग गई...धमाका इतना तेज था कि फटे सिलिंडरों के टुकड़े 300 मीटर तक जाकर गिरे....पर कोई जनहानि नहीं हुई...गोदाम पर चौकीदार और ट्रक चालक ही थे...दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई...एसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि गांव के बाहर मां लक्ष्मी गैस एजेंसी है...इसमें एक ट्रक आपूर्ति के लिए गैस सिलेंडर लेकर आया था...उसमें रखे सिलेंडर में इग्निशन हुआ और धमाके के साथ आग लग गई...सूचना पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची आग पर काबू पा लिया गया है कोई जनक्षति नहीं हुई....
Dakhal News
जनसुनवाई में एक ऐसा फरियादी कलेक्ट्रेट पहुंचा जिसके आने की खबर सुनते ही कलेक्टर अपनी कुर्सी से उठा गई .... ये फरियादी 85 वर्षीय बुजुर्ग अर्धनग्न अवस्था में यूरिन की थैली लेकर अस्पताल से सीधे पडोसी पर प्रताड़ित करने की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंच गए थे .... अर्धनग्न अवस्था में पहुंचे वृद्ध को देख कलेक्टर का दिल पसीज गया.... बुजुर्ग को कुर्सी पर बैठाया, पानी पिलाया, फरियादी के लिए खुद कपड़े मंगवाए, फिरयादी की हालत देख तत्काल वृद्ध व्यक्ति को अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने नए कपड़े पहना कर समस्या सुनी और जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया .... मध्य प्रदेश के मैहर जिले में 85 वर्षीय बुजुर्ग पुलिस के रवैये से परेशान होकर मंगलवार को अर्धनग्न अवस्था में कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचा गए .... जनसुनवाई में बुजुर्ग ने अपनी समस्या को लेकर न्याय की गुहार लगाई है .... बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने तत्काल कलेक्टर द्वार मंगवाया नया कुर्ता-पायजामा सुंदर लाल को पहनाया .... और उनकी शिकायत को कलेक्टर रानी बाटड ने गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया .... यह सब देखकर बुजुर्ग सुंदर लाल काफी खुश भी नजर आया है .... इतना ही नहीं उनकी समस्या के समाधान का आश्वासान देते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदा भी किया गया ....
Dakhal News
देवास में परिवहन नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बढ़ सकती है....जिले की नई RTO निशा चौहान ने पदभार ग्रहण किया और सबसे पहले माता टेकरी पर दर्शन किए...उन्होंने स्पष्ट किया कि ओवरस्पीड बसों, ओवरलोडिंग और नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी... पदभार संभालते ही RTO निशा चौहान ने जिले में सख्त ट्रैफिक नियम लागू करने को कहा है...उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी वाहन नियमों का सख्ती से पालन करें। खासकर स्कूल-कॉलेज बसों के लिए स्पीड लिमिट और ड्रेस कोड अनिवार्य होगा...जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी...तो देखना होगा कि नई आरटीओ निशा चौहान की यह सख्ती सड़क सुरक्षा में कितना सुधार ला पाती है...
Dakhal News
भोपाल । फार्मर रजिस्ट्री के तहत फार्मर आईडी जनरेट करने में मध्य प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में अब तक 72 लाख से अधिक फार्मर आईडी बनाई जा चुकी हैं। फार्मर आईडी बनाने का कार्य राजस्व विभाग का अमला किसान भाइयों के सहयोग से विशेष कैम्प लगा कर कर रहा है। प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पोरवाल फार्मर रजिस्ट्री आईडी जनरेट करने के कार्य की सतत मॉनीटिरिंग कर रहे हैं। यह जानकारी मंगलवार को भू-अभिलेख आयुक्त अनुभा सिंह ने दी। भू-अभिलेख आयुक्त अनुभा ने बताया कि केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत प्रदेश में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई हैं। इसमें प्रत्येक किसान के लिए एक यूनिक फार्मर आईडी बनायी जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का एक डाटावेस तैयार किया जा रहा है, जिससे किसानों को कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया से आसान ऋण प्राप्त करने के साथ विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि, फसल और कृषकों की जानकारी का सत्यापन इलेक्ट्रानिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकेगा। इससे भौतिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Dakhal News
सिंगरौली बस स्टेंड पर खड़ी दो बसों में आग लग गई...दोनों में से एक बस में सो रहे क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई...बस में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है... सिंगरौली बस स्टैंड पर रात करीब 12 बजे विजय ट्रेवल्स की बस में आग लग गई... जिसने सिद्दीकी बस को भी अपनी चपेट में ले लिया...सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंकर...आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं...क्लीनर हरीश पनिका छत्तीसगढ़ के बलरामपुर का रहने वाला था...पुलिस मामले की जांच कर रही है...
Dakhal News
छतरपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है.. सम्पत्ति विवाद के चलते एक भाई ही अपने भाई का हत्यारा बन गया...बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई... छतरपुर के नौगांव थाने के गर्ल्स स्कूल चौराहे पर संपत्ति के विवाद पर भाई ने आनंद विश्वकर्मा ने सम्पत्ति के विवाद पर अपने छोटे भाई ब्रजकिशोर विश्वकर्मा को चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई...पुलिस ने भाग रहे आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया...दोनों भाईयों में दुकान और मकान को लेकर विवाद चल रहा था....
Dakhal News
डीजीपी कैलाश मकवाना ने आदेश जारी किया कि रात 11 बजे से 3 बजे तक सीएसपी से लेकर एसपी, DIG, आईजी और कमिश्नर अपने क्षेत्रों में थाने और अन्य क्षेत्रों का विजिट करेंगे, सुरक्षा इंतजाम देखेंगे और नागरिक सुरक्षा से जुड़े हर विषय पर जानकारी लेंगे...जिसके बाद देर रात रीवा रेंज के आईजी साकेत प्रकाश पांडेय और मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने थाना अमरपाटन पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया इसके साथ ही शहर में गश्त कर पुलिस गश्त एवं शहर व्यस्था को देखा प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे मैहर जिले के अमरपाटन थाने का औचक निरीक्षण किया...निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था एवं थाने में चल रहे अन्य कार्यों का निरीक्षण किया...थाना प्रभारी के साथ ही पुलिस कर्मचारियों से बातचीत कर कानून व्यवस्था तथा लंबित प्रकरणों पर जानकारी ली...संचिकाओं के रखरखाव, नियमित गश्त और अपराधियों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए...और लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के लिए निर्देशित किये...निरीक्षण के दौरान मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल भी मौजूद रहे।
Dakhal News
खबर खटीमा से है...जहां हर साल की तरह इस साल भी नूरी मस्जिद में जश्न ए मौला अली और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया...इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोजेदार और शहरवासी शामिल हुए...इस दौरान मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी गई जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में 21 रमजान मुबारक को जश्ने मौला अली और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.. 21 रमजान मुबारक का दिन इसलिए खास है क्योंकि ये शेर ए खुदा हज़रत अली की शहादत का दिन है...जामा मस्जिद में दोपहर जोहर की नमाज के बाद जश्ने मौला अली...असर की नमाज के बाद कुल शरीफ और मगरिब की नमाज के बाद इफ्तार का आयोजन हुआ...जिसमें उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के साथ नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा भी शामिल हुए...इस अवसर पर मौलाना इरफान उल हक कादरी ने कहा कि ये मुल्क आपसी सौहार्द और भाईचारे का है ये देश गंगा जमुनी तहजीब का है...वहीँ उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि जैसे हम सभी ईद दिवाली साथ मनाते है...इसी तरह ये आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे... हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई हैं
Dakhal News
छतरपुर के लवकुशनगर में निजी मकान में अवैध रूप से संचालित गुटखा फैक्ट्री पर प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की....प्रशासन ने फैक्ट्री की जांच करने के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया...यहां बड़े पैमाने में किसान और पटेल गुटखा बन रहा था... छतरपुर में कलेक्टर के निर्देश के बाद एक गुटखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई...फैक्ट्री कानपुर के बडे गुटखा कारोबारी की बताई जा रही है...प्रशासन ने मौके पर खाद्य विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के लिये बुलाया...एसडीएम ने कहा कि यहां दो महीने से गुटखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी...मौके पर किसी तरह के वैध दस्तावेज नहीं दिखाये गये... सभी आरोपों की जांच की जाएगी....
Dakhal News
जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरगी थाना क्षेत्र स्थित रमनपुर घाटी पर रविवार को अयोध्या से नागपुर जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बरगी थाना पुलिस के अनुसार, श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के बाद रामरथ बस में सवार होकर नागपुर जा रहे थे। बस में स्टाफ सहित करीब 37 लोग सवार थे। रविवार सुबह रमनपुर घाटी में पहुंचते ही बस बेकाबू होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को फौरन 108 एम्बुलेंस की मदद से लखनादौन अस्पताल भेजा गया। कुछ घायलों को जबलपुर में भी भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मलम्मा (45) निवासी हैदराबाद, शुभम मेश्राम (28) नागपुर और अमोल खोड़े (42) नागपुर निवासी के रूप में हुई है। इनमें दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उचपार के दौरान दम तोड़ दिया।
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई। इसके साथ ही जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई। राजधानी भोपाल में इस दौरान चौक मंदिर में मुनि श्री प्रवर सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह श्री जी की शोभायात्रा मंदिर से निकली। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए चौक मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में पालकी में श्री जी विराजमान थे। श्रावक शुद्ध वस्त्रों में जयकारों के साथ पालकी को ले जा रहे थे। जैन समाज के युवा दिव्य घोष के साथ आगे चल रहे थे। पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा और मंत्री मनोज आर एम ने बताया कि शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने पर मूलनायक आदिनाथ भगवान के मस्तक पर स्वर्ण कलश से अभिषेक किया गया। मुनि श्री के मुखारविंद से स्वर्ण झारी से शांतिधारा की गई। इसके बाद आदिनाथ भगवान की भक्तिमय पूजन हुई। ट्रस्ट के मंत्री ने बताया कि चौक मंदिर के अलावा झरनों मंदिर, कुराना मंदिर और एमपी नगर मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई।
Dakhal News
खबर सिंगरौली से है...जहां सीमा उपाध्याय को भवानी सेना का जिलाध्यक्ष चुना गया है...जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सीमा उपाध्याय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा... कि मैं अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करुँगी और शिवसेना को मजबूत करने का कार्य करूंगी सीमा उपाध्याय को भवानी सेना जिला अध्यक्ष पद के पर नियुक्त किया गया है...सीमा उपाध्याय की नियुक्ति पर शिव सैनिकों में खुशी की लहर है...और लगातार उन्हें बधाई और शुभकामनायें मिल रही है...सीमा उपाध्याय ने भवानी सेना का जिलाध्यक्ष बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करुँगी और शिवसेना को मजबूत करने का कार्य करूंगी...इस अवसर पर शिवसेना उपराज्य प्रमुख सुरेंद्रनाथ दुबे, शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय, शिवसेना नगर निगम अध्यक्ष हरि गोविंद पाण्डेय आदि मौजूद रहे
Dakhal News
खबर राजनांदगांव से है...जहां जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया है ...नष्ट की गई शराब की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है राजनांदगांव में प्रशासन और पुलिस ने मिलकर लगभग 40 हजार लीटर अवैध शराब को सड़क पर लाकर रोड रोलर और जेसीबी मशीन से नष्ट कर दिया...इस शराब की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है...नष्ट की गई शराब जिले के अलग अलग थाना और चौकी क्षेत्रों में पिछले 10 से 15 सालों में जप्त की गई थी... इतने सालों तक शराब पुलिस थानों में रखी थी...जिसे प्रशासन ने नष्ट करने का फैसला किया...शराब के नष्टीकरण के लिए कलेक्टर ने एक विशेष टीम का गठन किया गया था...शराब नष्ट करने की कार्रवाई शहर के नेशनल हाईवे पार्रीनाला के पास की गई जहां बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे...अवैध शराब का नष्टीकरण होने से थानों के मालखाना खाली हुये है जिससे अन्य समानों के रखरवाव में पुलिस को मदद मिलेगी
Dakhal News
खबर छतरपुर से है...जहां कुछ ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी के कर्मचारियों के साथ गाली गलौच और मारपीट की है...कर्मचारी बिजली बिल के बकाया की बसूली करने के लिये पहुंचे थे छतरपुर के लवकुशनगर क्षेत्र के कटहरा गांव में बिजली बिल की वसूली करने पहुचें विद्युत कंपनी के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने गाली गलोच और मारपीट की है...विद्युत वितरण कपंनी में ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ सहायक अभियंता कैलाश नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि... कपंनी के कर्मचारी कपंनी के वाहन से कटहरा ग्राम गये थे....जहॉं पर भगवानदास अहिरवार का विद्युत बिल बकाया था...जब बकाया बिल जमा करने को कहा गया तो भगवानदास गाली गलौज कर झगड़े में उतारु हो गया.... और अपने लड़के अरबिंद अहिरवार, महेन्द्र अहिरवार, नीरज अहिरवार विद्युत कम्पनी के कर्मचारियों के ऊपर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया...हमले में कर्मचारी मनोज अनुरागी के सिर से खून बहने लगा...पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्व कर विवचेना में लिया
Dakhal News
खबर ग्वालियर से है...जहाँ युवक ने हरियाणा की एक कंपनी पर चार लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है...युवक का कहना है कि मामले की शिकायत एसपी से करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है...वहीं कार्रवाई के नाम पर फरियादी युवक से टीआई ने तीस हजार रुपए भी ले लिए ग्वालियर के कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि ज़ूम मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हंसी जिला हिसार हरियाणा में स्थित है...जिसके डायरेक्टर विक्रम चहल है..युवक ने वाहन उपलब्ध करवाने के लिए आरटीजीएस के माध्यम से कंपनी को राशि जमा की थी..जो कंपनी को प्राप्त हो गई ...लेकिन कंपनी द्वारा युवक को वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा...यवक का कहना है कि उसने संबंधित कंपू थाने में कई बार आवेदन दिया है साथ ही ग्वालियर एसपी से भी शिकायत की इसके बावजूद कोई करवाई नहीं हुई जबकि टीआई ने कार्रवाई के नाम पर तीस हजार रुपए भी वसूल लिए
Dakhal News
सिंगरौली के चितरंगी थाना अंतर्गत कुड़ैनिया गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाते ही 46 साल के मनोज की मौत हो गई...घटना की जानकारी चितरंगी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी... मृतक मनोज यादव के परिजनों ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से मनोज की मौत हो गई...उनका आरोप है कि घटना के बाद वे थाने पहुंचे लेकिन सही जवाब नहीं मिलने के कारण वे देर रात पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे... बताया जा रहा है कि पहले भी यहां एसे मामले आ चुके हैं...आपको बता दें सिंगरौली जिले में अधिकांश गांव में झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम इन झोलाछाप डॉक्टरों को खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करते... जिसके कारण आए दिन लोगों की गलत दवाइयां से मौत हो रही है...
Dakhal News
अमरपाटन के मुकुंदपुर में चल रहे हजरत शाहताज मुहिब्बे अली सरकार की दरगाह पर 797वें उर्स में देशभर से करीब सवा लाख श्रद्धालु हिस्सा बने...लोगों का मानना है जो भी इस दरगाह में मुराद मांगता है वह जरूर पूरी होती है...दरगाह की 800 साल पुरानी विरासत एक रोचक कहानी से जुड़ी है... अमरपाटन से 35 किलोमीटर दूर स्थित इस दरगाह में एक बार एक बाबा ने सुबह के समय एक बुजुर्ग को शेर पर सवार होकर आते देखा...बाबा ने पास के चबूतरे को बुजुर्ग की अगवानी के लिए चार कदम आगे बढ़ने को कहा...चमत्कारिक रूप से वह चबूतरा पांच कदम आगे बढ़ गया...जिसके बाद वहां हजरत शाहताज मुहिब्बे अली की दरगाह की स्थापना हुई....दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन खान ने बताया कि इस उर्स में भोपाल, लखनऊ और प्रयागराज से आए कव्वालों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं... हर साल की तरह इस बार भी सभी धर्मों के लोगों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और दुआएं मांगी...यह परंपरा पिछले 797 सालों से निरंतर चली आ रही है...यहां की चमत्कारिक मान्यताओं के कारण दूर-दूर से लोग यहां अपनी मन्नतें पूरी करने आते हैं...
Dakhal News
ग्वालियर में चॉकलेट फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है...पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया... ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में रहने वाली 39 वर्षीय महिला एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करती है...वहीं उसकी पहचान देवेंद्र उर्फ बंटी चौरसिया से हुई... 2 फरवरी को बंटी ने महिला के घर पहुंकर उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरदस्ती की...जिसके बाद आरोपी लगातार महिला पर दबाव डालने लगा... पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत गिरवाई थाना पुलिस से की...शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...
Dakhal News
सिंगरौली में कलेक्टर की जनसुनवाई में एक फरियादी ने नायब तहसीलदार पर रिश्वत लेने के बाद भी अपनी जमीन के बटवारे का कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है...बसौड़ा गांव के रामगोपाल पाल ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार ने 65 हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद भी बंटवारे का आदेश नहीं दिया...मामले में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने जांच के आदेश दिए हैं... पीड़ित रामगोपाल पाल ने बताया कि वह पिछले एक साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा है... लेकिन नायब तहसीलदार बुद्धसेन माझी और उसके ड्राइवर मतीन ने रिश्वत लेने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया...अब इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने एसडीएम सृजन वर्मा को निर्देश दिए हैं...अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है....
Dakhal News
खबर हल्द्वानी से है ...जहां कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में सिटी बस सेवा को मंजूरी दे दी है...सिटी बसों का संचालन निजी ऑपरेटर करेंगे...जिन्हे बस खरीदने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया है काठगोदाम सकिर्ट हाउस में हुई आरटीए की बैठक में निर्णय लिया गया है कि...21 जून से हल्द्वानी में सिटी बसें शुरू होंगी... जिनके लिए रूट तय कर लिए गए हैं...कुल मिलाकर हल्द्वानी में 168 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसें चलाई जाएंगी... कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि.... बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही ट्रांसपोर्टर व अन्य स्टेकहोल्डरों को भी बुलाया गया था और सभी से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है कि...हल्द्वानी के मुखानी, लामाचौड़, तीनपानी, रामपुर रोड, गौलापार, काठगोदाम सहित पूरे शहर के 6 रुट पर सिटी बस चलाई जाएगी
Dakhal News
खबर छतरपुर से है जहां बाजार में महिला चोर गिरोह सक्रिय है...इस गिरोह की महिलाएं सराफा दुकानों को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती हैं...हाल ही में सराफा व्यापारी संजू सोनी की ज्वेलर्स की दुकान से दो महिलाएं दो सोने के टॉप्स चोरी कर गायब हो गईं... छतरपुर के बजरिया स्थित संजू सोनी की श्री किशोरी जी ज्वेलर्स दुकान से दो महिलाओं ने 28000 कीमत के दो सोने के टॉप्स चोरी कर लिए...चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई...वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकान में बैठी युवती दो महिलाओं को आभूषण दिखा रही है...तभी मौका पाकर सफाई से एक महिला ने सोने के दो टॉप्स चुरा लिए...पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत की है....
Dakhal News
दुनिया के 108 देशों में जाने वाली माँ नर्मदा कलश यात्रा अमरपाटन पहुंची...जहाँ क्षेत्रवासियों और भक्तों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया...वहीँ सनातन प्रेमियों ने 108 नर्मदा जल की कलश यात्रा भी निकाली 108 देशों के लिए निकली कलश यात्रा अमरपाटन पहुंची तो लोगो ने यात्रा का भव्य स्वागत किया... श्रद्धालुजनों ने माँ नर्मदा के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया...माँ कर्मा जयंती के अवसर पर सनातनप्रेमियों ने 108 नर्मदा जल की कलश यात्रा भी निकाली...केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू के नेतृत्व में निकली इस यात्रा का उद्देश्य विश्व में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना और नर्मदा मैया की कृपा को संपूर्ण विश्व तक पहुंचाना है
Dakhal News
खबर छतरपुर से है...जहां टिकरी गाँव में दो तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है...वहीं वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरा से तेंदुआ पर नजर बनाये हुए है खजुराहो एयरपोर्ट के पास टिकरी गाँव में दो तेंदुआ नजर आने से हड़कंप मचा हुआ है...ग्रामीणों में दहशत का माहौल है...तेंदुआ के खौफ से कई लोग अपने घरो में ताला लगाकर गाँव छोड़ चुके है...ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहाड़ी पर दो तेंदुओं को दौड़ते और छलांग लगाते हुए देखा है और इसका वीडियो भी बनाया है...वहीं इलाके में पहुंचीं वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरा की मदद से तेंदुआ पर नजर रख रही है...साथ ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है
Dakhal News
देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में उदयनगर-बागली रोड भीषण सड़क हादसा हो गया जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी...जिससे कार और बाइक दोनों में आग लग गई...हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए... टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई...बाइक और कार दोनों पूरी तरह जलकर खाक हो गए...हादसे के समय कार में पति-पत्नि और एक बच्चा था जो समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए...घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी...
Dakhal News
खजुराहो एयरपोर्ट के पास टिकरी गांव में दो तेंदुए देखे गए...तेंदुओं की दहशत से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है...पहाड़ी पर तेंदुओं का दौड़ते छलांग लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... खजुराहो के टिकरी गांव में ग्रामीणों ने पहाड़ी पर दो तेंदुओं को दौड़ते और छलांग लगाते देखा जिसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया...पहाड़ी के पास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है...वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा...आपको बता दें गांव के पास ही पन्ना टाइगर रिजर्व का जंगल है, जहां से भटककर ये तेंदुए आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच जाते हैं....
Dakhal News
देवास जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन प्रहार" के तहत सतवास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की...पुलिस ने ग्राम बाल्या में गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 46 गांजे के पौधे और 1.5 किलो सूखा गांजा जब्त किया... जब्त किए हुए गांजे की कीमत करीब 30 हजार रुपये है...पुलिस ने इस मामले में उमेंद्र कर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी...वहीं थाना प्रभारी वीडी वीरा का कहना है कि हमने सूचना के आधार पर कार्रवाई की और गांजे की अवैध खेती को नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार किया...आगे की जांच जारी है...
Dakhal News
खबर देवास से है...जहां जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पूरी हुई...बैठक में यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन करने पर चर्चा की गई देवास में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई...बैठक की अध्यक्षता जिलाधीश ऋतुराज ने की बैठक में देवास से संचालित होने वाली यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन करने की व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया
Dakhal News
नर्मदा नदी पर हंडिया- बैराज डैम बनने से ग्राम तुरनाल मे स्थित ऐतिहासिक प्राचीन धरोहर पांच लड्डू नामक स्थान पूरी तरह से जलमग्न हो गया...परशुराम महादेव मंदिर प्रबंध समिति के प्रतिनिधियों ने विधायक आशीष शर्मा के साथ भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ज्ञापन सौंपते हुए पौराणिक स्थल परशुराम महादेव मंदिर और पांच लड्डू क्षेत्र के संरक्षण की मांग की... तुरनाल नर्मदा नदी के किनारे बसा एक छोटा सा गांव है...पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान परशुराम ने अपने माता-पिता का पिंडदान यहीं किया था....यहां शिला पर पंच लडडू नुमा आकृति अंकित है जिस पर पांच लड्डू स्पष्ट दिखाई देते हैं...कहा जाता है कि श्राद्ध पक्ष में गया के बाद यदि दूसरे किसी स्थान का महत्व है तो वह पांच लड्डू स्थान का ही है...प्रशासन के ध्यान न देने के कारण इस स्थान का कोई विकास नहीं हो पाया...अब देखना होगा प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है...
Dakhal News
खबर छतरपुर से है जहाँ चलते ट्रेक्टर में भीषण आग लग गई...ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुई लेकिन ट्रेक्टर ट्राली में रखा हजारों का सामन जलकर ख़ाक हो गया हादसा छतरपुर NH 39 पर बमीठा थाना अंतर्गत बसारी फोरलेन के पास हुआ... ट्रेक्टर ट्रॉली में दहेज़ का सामान रखा हुआ था जिसमे कि लकड़ी का सामान अधिक था जिस वजह से जब ट्रेक्टर ट्राली में आग लगी तो देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया...हालाँकि ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते कोई जनहानि नहीं हुई पर हजारों का सामान जलकर ख़ाक हो गया
Dakhal News
मऊगंज से सनसनीखेज खबर सामने आई है...जहाँ गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पहले तो जमकर पीटा...और बंधक युवक को बचाने पहुंची पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया...हमले में एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई है और टीआई संदीप भारती के सिर पर गंभीर चोट आई है ... मऊगंज जिले के शाहपुरा थान क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की...सूचना मिलते ही मौके पर युवक को बचाने पहुंची पुलिस की टीम पर भी आदिवासियों ने जानलेवा हमला कर दिया...इस हमले में एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई है... साथ ही बंधक युवक सनी द्विवेदी भी मारा गया....हमले में टीआई संदीप भारती के सिर पर भी गंभीर चोट आई है....वहीं हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनका को भी पीटा गया है जिससे उनके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुए है...इसके अलावा 8 और पुलिसकर्मी हमले में घायल हैं...दखल न्यूज़ के संवाददाता आशीष सिंह परिहार ने ग्राउंड जीरो से इस पूरी घटना की जानकारी दी है ये पूरा विवाद दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा हुआ है...सड़क हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी....आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था...शनिवार शाम करीब 4 बजे आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की...मारपीट में सनी की भी मौत हो गई है...मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्ठा हो गए थे...गांव में एहतियातन धारा 163 लगा दी गई है...पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है...हमले में घायल हुए तहसीलदार कुमारे लाल पनका के ड्राइवर ने आँखों देखी बताते हुए कहा कि डंडे और पत्थर से गांव में जानलेवा हमला किया गया
Dakhal News
सिंगरौली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है...जहां होली के दिन एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक 5 साल के मासूम को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई...पुलिस मामले की जांच कर रही है... सिंगरौली के नवजीवन विहार संडे मार्केट में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 5 वर्ष मासूम बच्चे को टक्कर मार दी जिसके बाद मौके पर पहुंची अर्चना द्विवेदी ने स्कॉर्पियो वाहन चालक को कब्जे में लेकर पूछताछ की और घायल बालक को स्थानीय एनटीपीसी विंध्याचल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई...थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों को समझाइ देकर मामला शांत कराया...अर्चना द्विवेदी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है...
Dakhal News
छतरपुर के बागेश्वर धाम में चल रहे तीन दिवसीय होली महा महोत्सव का समापन हो गया...फूलों की होली के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई थी... दूसरे दिन अबीर,गुलाल की होली और महोत्सव के अंतिम दिन रंगों की होली खेली गई... बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रात में सन्यासी बाबा के साथ होली खेलना शुरू की...इसके बाद उन्होंने बागेश्वर महादेव और बालाजी के साथ होली खेली...यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा...देश भर से आए श्रद्धालुओं, आस्थावानों और देश के बाहर से आए एनआरआई के साथ बाबा बागेश्वर ने रंगों की होली खेलते हुए सबको आशीर्वाद दिया...बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह होली तनातनियों की नहीं बल्कि सनातनियों की है...
Dakhal News
बरेली मे होली पर जश्न मनाते समय दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। दोनों मे विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। यह वारदात थाना प्रेमनगर इलाके के राजेंद्र नगर में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रेमनगर थाना इलाके के आवास विकास में रहने वाले हरविंदर सिंह अपने छोटे भाई गुरमीत सिंह के साथ होली के गानों पर शराब के नशे में डांस कर रहे थे। तभी 35 वर्षीय छोटे भाई ने 50 वर्षीय बड़े भाई हरविंदर सिंह से उनकी पत्नी को लेकर कोई टिप्पणी कर दी। जिसके चलते दोनों भाइयों में कहासुनी और मारपीट होने लगी। आरोप है कि शराब के नशे में बड़े भाई हरविंदर सिंह ने धारदार हथियार निकाल कर गुरमीत सिंह के सीने पर कई वार कर हत्या कर दी। वही इस वारदात के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गईं। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी कटार से छोटे भाई की हत्या कर दी ...
Dakhal News
देवास में आपसी विवाद के चलते एक युवक पर प्राण घातक हमला कर दिया गया...घटनी के बाद मौके पर पहुंची नेमावर पुलिस ने युवक को खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हरदा रेफर कर दिया गया...युवक की हालत अभी गंभीर है... देवास जिले के नेमावर थानान्तर्गत रहने वाले 23 साल के संदीप पिता सुंदरलाल कोरकू पर बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर दिया...घटना की सूचना के बाद नेमावर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को खातेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे हरदा रेफर किया गया...पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर नेमावर थाना लाई जहां से पूछताछ के बाद विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें खातेगांव न्यायालय में पेश किया...
Dakhal News
छतरपुर के बाहरपुरा गाँव के बढ़खेरा हार में पुलिस ने किसान के खेत से अवैध डोडाचूरा और अफीम के पौधे जप्त किया ..किसान बड़े क्षेत्र में अफीम की खेती कर रहा था ...पुलिस के मुताबिक लगभग डेढ़ लाख के अफीम के पौधे लगाए गए थे... किसानी में लगातार घाटे में चल रहे किसान अफीम की खेती करके बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में फंस रहे हैं...अफीम की खेती से तीन प्रकार का फायदा होता है पहले तो फल से लाखों रुपये की अफीम निकालकर बेच लेते हैं...फिर फल से पोस्त निकाला जाता है...और फिर अफीम के फल को सुखाकरफक्की बनाई जाती है...एक एकड़ की अफीम की खेती में किसान 12 से 13 लाख का मुनाफा कमा सकते हैं... पुलिस ने खेत से अफीम के पौधे जब्त करके...मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है...
Dakhal News
छतरपुर पुलिस ने 25 जगहों पर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया...इन चोरों ने फरवरी में बमीठा और गुलगंज थाना क्षेत्र में 25 जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.... पुलिस ने आरोपियों से करीब 29 लाख रुपए का सोना-चांदी सहित चोरी में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी और स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की...इसके अलावा आईफोन समेत चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए...छतरपुर एसपी अगम जैन ने इस गिरोह पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था...चोर गिरोह का एक सदस्य कालीचरण कुशवाहा अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है....
Dakhal News
खटीमा तहसील प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की...प्रशासन ने अवैध मदरसों पर छापा मारा...कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक दस्ते की दो टीमें बनाई गईं...जिनमें आसपास की तहसीलों से आए प्रशासनिक कर्मचारी एवं पुलिस बल शामिल रहा... कार्रवाई के दौरान टीमों ने क्षेत्र में चलाए जा रहे 3 अवैध मदरसों को सील कर दिया...साथ ही 6 मदरसों पर नोटिस जारी किया...खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध मदरसों पर कार्यवाही की गई....इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी को मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को चिन्हित कर आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है....
Dakhal News
खबर रीवा से है जहां से दिल को दहला देने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं... एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को जबड़े में दबाए सड़क पर घूमता पाया गया है.. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है रीवा में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब लोगों को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक पर एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को जबड़े में दबाए सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया... यह देख लोग हैरान और परेशान हो गए और वहां मौजूद लोगो ने इसका वीडियो बना लिया...कुछ लोगो ने कुत्ते के जबड़े से नवजात के शव को छुड़ाने की कोशिश भी...अब पुलिस ने वीडियो के आधार पर जाँच शुरू कर दी है। ...आपको बता दें इस इलाके में कई हॉस्पिटल और नर्सिंग होम हैं... ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने गुपचुप तरीके से नवजात के शव को फेंका होगा...जहां से कुत्ते ने उसे उठा लिया
Dakhal News
छतरपुर के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है...सागर लोकायुक्त की 9 सदस्यीय टीम ने एक हवलदार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा हवलदार सुरेंद्र राय ने कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय आधार सेवा केंद्र के संचालक मनीष तिवारी से किराए के नाम पर रिश्वत मांगी थी...जिसकी शिकायत पर ये कार्रवाई की गई... मनीष पिछले दो साल से आधार केंद्र का संचालन कर रहा है... मनीष ने बताया हवलदार ने कुल 6 हजार रुपए की मांग की थी जिसमें से 1 हजार 4 फरवरी को दे दिए थे....
Dakhal News
खबर सिंगरौली से है...जहां तेज रफ़्तार बस घर के बाहर बैठी महिला को रौंदते हुए घर में घुस गई...हादसे में महिला की मौत हो गई है सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत... एक तेज रफ़्तार बस घर के बाहर बैठी महिला को रौंदते हुए घर में घुस गई...दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई है...हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है
Dakhal News
मैहर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई...जिसमें सभी नगरवासियों शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई है...इस दौरान होली, ईद और अन्य त्योहारों में होने वाले आयोजनों की जानकारी ली गई... आयोजित बैठक में नगर पालिका को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए...बोर्ड परीक्षाओं के चलते ध्वनी विस्तारक यंत्र पूर्णतः प्रतिबंधित किए गए...ट्रैफिक रूल तोड़ने और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिया गया...बैठक में बताया कि पुलिस की पांच पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है जो लगातार पेट्रोलिंग करेंगी... साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी घटना दुर्घटना की जानकारी पुलिस एवं संबंधित अधिकारी को तत्काल दें एवं किसी भी प्रकार के वाद विवाद के बचे...कानून को अपने हाथों में न लें...
Dakhal News
एक युवती ने अचानक गंगनहर मे छलांग लगा दी...जिसे छलांग लगाता देख मौके से गुजर रहे सीपीयू पुलिस ने युवती को बचाने के लिए गंगनहर मे छलांग लगाई...काफी मशक्कत के बाद सीपीयू पुलिस ने युवती को सकुशल बाहर निकाला जिसका इलाज जारी है... आपको बता दें कि जिस युवती ने आत्महत्या के इरादे से गंगनहर में छलांग लगाई...वह प्रथम वर्ष की छात्रा है जो भगवानपुर में अपने आवास से सुबह सवेरे रुड़की पहुंची और सोलानी पार्क के पास गंगनहर में छलांग लगा दी...जिसे सीपीयू कर्मियों ने डूबने से बचाया और उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया...जहां उसका उपचार चल रहा है...मौके पर पहुंचे युवती के परिजनों का कहना है कि युवती कई दिनों से मानसिक तनाव में है...आज वह उसे लेकर बालाजी मंदिर जाने वाले थे...लेकिन वह सुबह उनके उठने से पहले ही रुड़की पहुंची और उसने गंगनहर में छलांग लगा दी...
Dakhal News
प्रदेश की ए मंडी में शुमार खातेगांव की मंडी में इन दिनों गेहूं की बंपर आवक हो रही है... गेहूं की कटाई के बाद कृषि उपज मंडी प्रांगण में ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं... खातेगांव मंडी में किसानों का इतना भरोसा और विश्वास है कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में किसान यहां अपनी उपज बेचने के लिए पहुंचते हैं...किसानों की सुविधा के लिए मंडी प्रशासन ने तमाम इंतजाम किए हैं...ताकि यहां पहुंचने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा और परेशानी ना हो...मंडी सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया स्वयं किसानों के संपर्क में रहते हैं...
Dakhal News
खबर ग्वालियर से है जहां एक सिरफिरे युवक ने आधा दर्जन वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की...पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है और आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी किया है ग्वालियर में एक सिरफिरे युवक ने अपना कहर बरपाते हुए आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ कर वाहनों की हैडलाइट, शीशे और साइड ग्लास को पत्थर से तोड़ दिया...आरोपी ने कारों में रखी स्टेपनी, जैक भी चुरा लिए...जिसे लेकर थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिव नगर कुम्हरपुरा निवासी देवेंद्र कटारे ने थाटीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है...घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक की पहचान कर ली है और पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया है
Dakhal News
लालकुआँ में डीआरएम वीणा सिन्हा ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया...और कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए ... पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने लालकुआँ रेलवे स्टेशन पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया...वीणा सिन्हा ने रेलवे क्रॉसिंग, कोचिंग यार्ड समेत कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया...निरीक्षण के बाद उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश भी दिये...इस दौरान वीणा सिन्हा ने होली के अवसर पर कई रूटों के लिये स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की जानकारी भी दी
Dakhal News
देवास के खातेगांव में साल की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ...अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला न्यायाधीश राधा उईके ने नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया खातेगांव न्यायालय परिसर मे इस साल की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ... अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला न्यायाधीश राधा उईके ने नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया...राधा उइके ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और जानकारी देते हुए बताया कि खातेगांव न्यायालय के द्वारा 23 लाख रुपए की वसूली की गई है और 121 मामलों का निराकरण किया गया है
Dakhal News
खबर रुड़की से है...जहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है...खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नकली पनीर जब्त कर फैक्ट्री को सील कर दिया है त्योहारों के मद्देनजर खाद्य वस्तुओं में मिलावट का धंधा जोरों पर है...रुड़की के मंगलौर देवबंद रोड पर स्थित पनीर की एक फैक्ट्री में भी नकली पनीर तैयार किया जा रहा था... जिसका फंडाफोड़ खाद्य सुरक्षा टीम ने किया... रिफाइंड से तैयार पनीर का नमूना लेने के बाद उसे नष्ट करा दिया गया... इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम एन जोशी , योगेंद्र बिष्ट , दिलीप सिंह और डॉक्टर आर के सिंह मौजूद रहे...खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम एन जोशी ने बताया कि होली के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के बाद जगह जगह छापेमार कार्रवाई की जा रही है... सीएमओ आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री से नकली पनीर बनाने की सामग्री भारी मात्रा में बरामद की गई है और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है
Dakhal News
एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना भारत की बिजली जरूरतों को पूरा करने के साथ अपने सामाजिक दायित्वों को भी निभाते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम उठा रही है...इसी कड़ी में बालिका सशक्तिकरण अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है...जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की छात्राओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है... एनटीपीसी विंध्याचल के इस बालिका सशक्तिकरण अभियान में हर साल लगभग 120 छात्राओं को निशुल्क आवासीय कार्यशालाओं में भाग लेने का अवसर मिलता है...जहां उन्हें अंग्रेजी, कंप्यूटर, योग, नृत्य, आत्मरक्षा और अन्य जीवन कौशल शिक्षा दी जाती है...इस पहल के तहत अब तक 619 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया है... और 43 उत्कृष्ट छात्राओं को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जा रही है...यह अभियान न केवल शिक्षा, बल्कि आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा की भी नींव रखता है...
Dakhal News
मध्यप्रदेश के एक छोटे से गाँव पिपरउआ की गीता कुशवाहा जो कभी आत्मनिर्भर बनने का सपना भी नहीं देख सकती थीं आज आधुनिक खेती की पहचान बन गई है...सरकारी योजनाओं और तकनीकी नवाचार ने गीता की जिंदगी बदल दी...परंपरागत तरीके से खेती करने वाली गीता अब ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपने और आसपास के किसानों की फसल में कीटनाशक और खाद का छिड़काव कर रही हैं... दतिया जिले के पिपरउआ गांव में रहने वाली गीता ने बताया कि पहले हमें खेती में बहुत मेहनत करनी पड़ती थी...लेकिन अब ड्रोन से छिड़काव करने से समय और लागत दोनों की बचत होती है...सरकार की योजनाओं ने हमें आगे बढ़ने का मौका दिया है...मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना और कृषि आधुनिकीकरण कार्यक्रम ने गीता जैसी हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया...गीता आज सिर्फ एक किसान नहीं बल्कि एक प्रेरणा हैं जो साबित करती हैं कि सही मार्गदर्शन और तकनीक से हर महिला आत्मनिर्भर बन सकती है...
Dakhal News
पुलिस ने डाक पार्सल लिखी गाड़ी से गौवंश की तस्करी कर रहे गौ तस्करों को पकड़ा ... इस वाहन में 8 गाय और एक बैल को क्रूरता से भरा गया था ... वाहन पर 'डाक पार्सल' और 'मेरा भारत महान' लिखा हुआ था ... पुलिस को पिछले कुछ दिनों से पशुओं के अवैध परिवहन की सूचनाएं मिल रही थीं ... गोसेवा संगठनों ने इन गाड़ियों को रोकने की कोशिश की थी ... लेकिन तेज स्पीड की वजह से वाहन नहीं पकड़े जा सके ... ऐसे में कन्नौद थाना प्रभारी तहजीव काजी ने सूचना मिलने पर पुलिस ने एक नया प्लान बनाया। गो तस्कर गाड़ी को आष्टा से बुरहानपुर होते हुए महाराष्ट्र ले जा रहे थे ... पुलिस ने चौराहे पर कृत्रिम ट्रैफिक जाम बनाया। जब गाड़ी जाम में फंसी, तो उसे एक गली में मोड़कर पकड़ लिया गया ... ड्राइवर इरशाद मंसूरी और उसका साथी शब्बीर पठान पशुओं के कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए ...पुलिस को आशंका है कि गोवंश को कत्लखाने ले जाया जा रहा था। दोनों आरोपियों पर गोवंश वध अधिनियम और पशु क्रूरता की धाराओं में केस दर्ज किया गया है ...
Dakhal News
लालकुआँ क्षेत्र में खनन व्यवसाईयों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हाल ही में, एक दर्जन से अधिक स्टोन क्रेशरों द्वारा निर्धारित खनन रेट से 2 रुपये कम किए जाने पर गौला खनन वाहन स्वामियों ने विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया "लालकुआँ क्षेत्र में खनन व्यवसाईयों के बीच एक बड़ी खींचतान देखने को मिल रही है। गौला खनन वाहन स्वामियों ने बेरीपड़ाव में बैठक कर 16 स्टोन क्रेशरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। खनन वाहन स्वामी कहते हैं कि 30 रुपये प्रति कुंतल रेट निर्धारित होने के बाद, स्टोन क्रेशरों ने बिना किसी स्पष्ट कारण के 2 रुपये रेट घटा दिए हैं, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।आक्रोशित खनन व्यवसाईयों ने 3 मार्च को तहसील लालकुआँ में विशाल जुलूस प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।
Dakhal News
अचानक सड़क पर चल रहा ट्रैक्टर और थ्रेसर पलट गया ... इस हादसे के बाद थ्रेशर में आगा लग गई ... जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई ... छतरपुर के बक्सवाहा थाना क्षेत्र मे दर्दनाक हादसे मे दो लोगो की आग मे जलकर मौत हो गई ... घटना गुगवारा-सेडारा मार्ग पर हुई जब एक ट्रैक्टर थ्रेशर लेकर बमोरी से ग्राम महुटा जा रहा था ... तभी अचानक ट्रैक्टर और थ्रेशर पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रैक्टर में सवार अशोक यादव और मोहित गौड़ की आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भयानक थी कि दोनों युवक जलकर खाक हो गए ... घटना की सूचना लगने के बाद एक घंटे बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,जबकि दो घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुंचने के बाद टेक्टर मे लगी आग बुझाई जा सकी ... जब तक दोनो के शव जलकर खाक हो गये ,घटना के बाद गांव मे मातम पसर हुआ है ... पुलिस पूरे मामले मे जांच कर रही है ...
Dakhal News
राजनांदगांव जिले के पहाड़ी पाठ मंदिर मुढीपार में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य पूजा अर्चना की गई...मनगटा चेतना केंद्र के पास स्थित इस मंदिर में शिव भक्तों ने धूमधाम से भोलेनाथ की पूजा की..., और दिनभर 'ओम नमः शिवाय' के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा महाशिवरात्रि के मौके पर छत्तीसगढ़ के पहाड़ी पाठ मंदिर में शिव भक्तों ने आस्था और श्रद्धा से पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा, जहां ओम नमः शिवाय के मंत्रों से वातावरण शिवमय हो गया....शांतिपूर्ण वातावरण और रमणीय स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई मंदिर के आसपास के जंगलों और शांत वातावरण में शिव भक्तों को असीम आनंद की प्राप्ति हुई...
Dakhal News
छतरपुर जिले में सागर-कानपुर नेशनल हाईवे के गरेला तिराहे पर एक किराना व्यापारी से कट्टे की नोक पर लूट की घटना सामने आई है...जहां पांच नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर 2.75 लाख रुपए लूट लिए... दुकान मालिक बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि दो बाइकों पर पांच बदमाश आए जिनमें से चार लोग दुकान में घुसे जबकि एक बाहर खड़ा रहा...बदमाश कट्टा दिखाकर सारे पैसे ले गए...घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें नकाबपोश बदमाश लूट को अंजाम देते नजर आ रहे हैं....घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी फरार हैं...सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है....एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी को लूट की घटना में FIR दर्ज करने के निर्देश दिये हैं.....
Dakhal News
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को अपशब्द कहे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद बवाल मच गया….फेसबुक पर डाले गए इस वीडियो पर ग्वालियर में हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया... ग्वालियर के परिहार गांव के रहने वाले एक मुस्लिम युवक आदिल खान ने धीरेंद्र शास्त्री को गाली गलौज करते हुए वीडियो अपलोड किया है...युवक ने फर्जी सोशल अकाउंट बनाया जिसमें खुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर का नागरिक साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पास आउट बताया....वीडियो अपलोड होते ही लोगों ने आदिल खान को पहचान लिया जिसके बाद हिंदू संगठनों ने परिहार थाने का घेराव कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की...जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी ने वीडियो की जांच कर FIR करने के निर्देश दिए...
Dakhal News
जिले की माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेवानिवृत एनसीएल कर्मी को अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में अफीम के 450 अवैध मादक पदार्थों के पौधे के साथ गिरफ्तार किया... सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, संग्रहण और खेती में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है....इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धनहरा निवासी सेवानिवृत्त एनसीएल कर्मी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल की टीम गठित कर ड्रोन कैमरे से वीडियो और फोटो लेकर जांच की गई...जिसमें लगभग 450 नग अफीम के पौधे लगे हुए थे...आरोपी के घर छापामार कार्रवाई कर उसे अफीम के पौधे के साथ गिरफ्तार कर जब्ती की गई...आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया...
Dakhal News
नर्मदा किनारे सिद्धनाथ मंदिर में शिवलिंग की स्थापना ब्रह्माजी के मानसपुत्रों सनकादिक ऋषियों ने की थी ... ,स्कंद पुराण में भी इस मंदिर का वर्णन है ... इस मंदिर में हमेशा शिव भक्तों की भीड़ रहती है ... यहाँ से कोई भक्त खाली हाथ नहीं जाता महाशिवरात्रि महापर्व पर नेमावर के सिद्धनाथ महादेव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु की लंबी-लंबी कतार लगी रहीं ... इस मंदिर में हमेशा ही श्रद्धालु जमा रहते हैं ... नर्मदा किनारे स्थित सिद्धनाथ मंदिर सर्वाधिक प्राचीन मंदिरों में एक है। यहां वर्षभर शिव भक्तों का दर्शन के लिए ताता लगा रहता है। यहा आने वाले भक्तों की मनोकामना आवश्यक पूरी होती है। पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व को अपने में समेटे सिद्धनाथ मंदिर अति प्राचीन है । वशिष्ठ संहिता के अनुसार यहां के शिवलिंग की स्थापना ब्रह्माजी के मानसपुत्रों सनकादिक ऋषियों ने की थी। स्कंद पुराण में भी इस मंदिर का वर्णन है। पद्मपुराण में बताया गया कि यह स्वयंसिद्ध शिवलिंग है ... रेवाखंड के 1362 श्लोक में वर्णित है कि यहां अभिषेक करने से वाजपेय यज्ञ का फल प्राप्त होता है। द्वापर काल से भी मंदिर का नाता जोड़ा जाता है। मंदिर बगैर नींव का है। इसकी पुष्टि करीब 40 वर्ष पूर्व उत्खनन में हुई थी। मंदिर का मौजूदा स्वरूप 11वीं सदी में परमार राजाओं द्वारा प्रदान किया गया है। यह मंदिर भूतल से 80 फीट ऊंचाई तक है। इसके निर्माण में नीलाभ व पीलाभ बालुकामय पत्थरों का उपयोग किया गया है ... महाशिवरात्रि पर भगवान सिद्धनाथ का दूल्हा रूप में महाशृंगार किया जाता है शिवलिंग पर सवा मन की अष्टधातु के मुखौटे को रखकर, हीरा, मोती, पन्ना, पुष्प आदि का उपयोग कर शृंगार किया जाता है। यहाँ छबीना रूप के दर्शन वर्ष में एक बार ही भक्तों को होते हैं।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूम-धाम से मनाया गया.. बरगवां के खोड़वा में बड़ा मेला लगाया गया जहां ... काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की... मेले में हजारों लोग ने सबसे पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाया और इसके बाद मेले में शामिल हुए .. शिव धाम मंदिर बैढ़न के पुजारी ने कहा कि भूत भावन भोलेनाथ के महाशिवरात्रि पर्व पर सभी भक्तगणों ने शिव मंदिर में उपस्थित होकर पूजा आराधना की उसके बाद .. रामचरितमानस की कथा का आयोजन किया गया...
Dakhal News
उज्जैन । अवंतिका नगरी पूरी तरह से शिवमय हो गई है। महाकाल मंदिर में जहां शिवनवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं शहरभर के शिव मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है। शहर के सभी बाहरी मार्गो से हजारों श्रद्धालुओं का उज्जैन की ओर कूच हो रहा है। जिला प्रशासन ने 10 लाख श्रद्धालुओं का आगमन आंका है। शहरवासी मेहमानों के लिए पलक पावंड़े बिछा चुके हैं। समाजसेवी संस्थाएं भण्डारा कर रही है तो पुलिस और प्रशासन ने भी महाकाल मंदिर क्षेत्र में व्यापक व्यवस्थाएं की है। हर व्यवस्था चाकचौबंद हो,इसलिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा स्वयं मानीटरिंग कर रहे हैं।मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात महाकाल मंदिर गर्भगृह के पट भस्मार्ती के लिए खुले। इसके बाद सतत 44 घण्टे तक मंदिर के पट खुले रहेंगे और श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे। गुरूवार रात्रि 11 बजे शयन आरती के बाद पट बंद होंगे तथा अगले दिन से पूर्वानुसार क्रम प्रारंभ हो जाएगा। इधर गुरूवार को वर्ष में एक बार दोपहर 12 बजे होनेवाली भस्मार्ती होगी। इसमें पंजीकृत श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके बाद आम श्रद्धालु पुन: शयन आरती तक दर्शन कर सकेंगे।बुधवार को यह रहेगा मंदिर में पूजा आदि का क्रममहाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर गर्भगृह के पट 26 फरवरी को ढाई बजे खुले। भस्मारती उपरांत प्रात: दद्योदक आरती,भोग आरती हुई। पश्चात दोपहर 12 बजे से उज्जैन तहसील की ओर से पूजन-अभिषेक होगा। अपरांह 4 बजे होल्कर व सिंधिया स्टेट की ओर से पूजन व सायं पंचामृत पूजन होगा। इसके बाद भगवान को संध्या आरती में गर्म मीठे दूध का भोग लगाया जायेगा। इधर शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में दोपहर में 11 ब्राम्हणों के द्वारा एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ किया जाएगा। वहीं सायं 7 से 10 बजे तक कोटितीर्थ कुण्ड के तट पर विराजित कोटेश्वर महादेव का पूजन, सप्तधान्य अर्पण, पुष्प मुकुट श्रृंगार तथा आरती होगी।महाअभिषेक पूजन प्रारंभ होगा रात्रि 11 बजे सेबुधवार रात्रि 11 बजे से बाबा महाकाल का महापूजन प्रारंभ होगा,जोकि 27 फरवरी को प्रात: 06 बजे तक सतत चलेगा। इस दौरान भगवान महाकालेश्वर का महाअभिषेक-पूजन चलेगा। जिसमें एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ व विभिन्न मंत्रो के माध्यम से 11 ब्राह्मणों द्वारा महाकालेश्वर का अभिषेक किया जायेगा। उसके पश्चात भस्म लेपन, विभिन्न पाच फलों के रसो से अभिषेक, 101 लीटर दूध-31 किग्रा दही-21 किग्रा खांडसारी-21 किग्रा शहद-15 किग्रा देशी घी- गंगाजल-गुलाब जल-भाँग आदि के साथ केसर मिश्रित दूध से पंचामृत पूजन एवं अभिषेक किया जायेगा।गुरुवार प्रात: धारण करेंगे सवा क्विंटल फूलों से बना पुष्प मुकूटफाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी गुरुवार को भगवान का अभिषेक उपरांत नवीन वस्त्र और सप्तधान्य का मुखारविंद धारण करवाया जायेगा। पश्चात भगवान को सप्तधान्य अर्पित किया जाएगा, जिसमें चावल, खड़ा मूग, तिल, गेहू, जौ, साल, खड़ा उड़द सम्मिलित रहेगें। मंदिर के पुजारियो द्वारा भगवान का श्रृंगार कर पुष्प मुकुट बांधा जाएगा। भगवान को चंद्र मुकुट, छत्र, त्रिपुंड व अन्य आभूषणों से श्रृंगारित किया जायेगा। भगवान पर न्योछावर नेग स्वरुप चांदी का सिक्का व बिल्वपत्र अर्पित किए जाएंगे। भगवान की आरती होकर विभिन्न मिष्ठान्न, फल, पंच मेवा आदि का भोग अर्पित किया जाएगा।गुरुवार दोपहर में होगी भस्मार्तीगुरुवार को वर्ष में एक बार दोपहर 12 बजे होने वाली भस्मार्ती होगी। भस्मार्ती के बाद भोग आरती होगी व शिवनवरात्रि का पारणा किया जायेगा। सायं पूजन, सायं आरती व शयन आरती के बाद भगवान महाकालेश्वर के पट 44 घण्टे बाद मंगल होगे।
Dakhal News
नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं कक्षा की दो बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए मसौदा नीति के संबंध में स्पष्ट किया है कि पंजाबी भाषा को इस प्रणाली से हटाया नहीं गया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि मसौदा में शामिल अन्य विषयों और भाषाओं की सूची केवल सांकेतिक है और वर्तमान में पेश किए गए सभी विषय और भाषाएं 2025-2026 के लिए भी पेश की जाती रहेंगी। भारद्वाज ने कहा कि क्षेत्रीय और विदेशी भाषा समूह शीर्षक के तहत मसौदा नीति के बिंदु 8 में भाषाओं की सूची के तहत उल्लेखित भाषाओं के अलावा, पंजाबी (004), रूसी (021), नेपाली (024), लिंबू (025), लेप्चा (026), सिंधी (008), मलयालम (012), ओडिया (013), असमिया (014), कन्नड़ (015), कोकबोरोक (091), तेलुगु (007), अरबी (016) और फारसी (023) की पेशकश जारी रहेगी।उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने 25 फरवरी को अपनी वेबसाइट पर 10वीं कक्षा की दो बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए मसौदा नीति जारी की थी। बोर्ड ने 9 मार्च तक इस पर स्कूलों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की प्रतिक्रिया मांगी है।
Dakhal News
नई दिल्ली । देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरी श्रद्धा से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सभी प्रमुख नदी तटों, शिवालयों और अन्य प्रमुख मंदिरों पर सुबह से जनसैलाब उमड़ पड़ा है। लोग नदियों में आस्था की डुबकी लगाकर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। चहुं दिशाएं हर-हर गंगे और बम-बम भोले के उद्घोष से गुंजायमान हो रही हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज अपार भीड़ है। महाकुंभ का आखिरी स्नान होने की वजह से लोग यहां कई दिन से डेरा डाले हैं। संगम के सभी घाट भरे हुए हैं। लोग पवित्र डुबकी लगाकर भगवान का शिव का स्मरण कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या और तपोस्थली चित्रकूट में भी महाशिवरात्रि की धूम है। लोग पवित्र स्नान कर सरयू और मंदाकनी नदी के तट पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भोलेबाबा की नगरी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में संतों पर पुष्प वर्षा की गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर पर दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गाजियाबाद के श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है। दिल्ली के बाबा खड़क सिंह रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी ऐसा ही नजारा है। कर्नाटक के बेंगलुरु में महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त कडु मल्लेश्वर मंदिर पहुंचे हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के श्री बाबुलनाथ मंदिर में लोग दर्शन-पूजन कर रहे हैं। नासिक के श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।इसके अलावा शिव के पावनधाम झारखंड के देवघर स्थित श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं। विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में तिल रखने की जगह नहीं है। लोग बाबा के दर्शनों के लिए सुबह की आरती के समय से कतारबद्ध होकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। पंजाब में अमृतसर के शिवाला बाग भाइयां मंदिर में हजारों लोग जल चढ़ाने पहुंचे हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए सुबह से लोगों की कतार लगी हुई है। देश के अन्य हिस्सों में भी भगवान शंकर के उपासक अपने-अपने स्तर पर जलाभिषेक कर प्रसाद चढ़ा रहे हैं।
Dakhal News
टीकमगढ़ । टीकमगढ़ में कृषि उपज मंडी रोड पर मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार साल के मासूम काे कुचल दिया जिससे उसकी माैत हाे गई। हादसे के बाद गुस्साएं स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर खूब पीटा। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। बच्चे का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी अनुसार घटना मंगलवार दाेपहर करीब 2 बजे की है। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे का नाम विकास यादव था। वह छतरपुर के बंसी सलैया गांव से बुआ-फूफा के साथ सुधा सेवालय नर्सिंग होम में किसी को देखने आया था। दाेपहर में वह अपने फूफा उपेंद्र यादव के साथ मंडी रोड स्थित नर्सिंग होम के बाहर खड़ा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। बच्चे का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इधर बच्चे की माैत के बाद से परिजनाें का राे राे कर बुरा हाल है।
Dakhal News
शिवरात्रि पर देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करना हो तो सिर्फ एक काम कीजिये एक लोटा जल अपनी मनोकामना के साथ शिव को अर्पित कर दीजिये ,देखिये एक लोटा जल हर समस्या का हल बन जाएगा। अगर समस्या ग्रस्त आदमी रोज देवाधिदेव महादेव को एक लोटा जल अर्पित करता रहे तो उसके जीवन से समस्याएं स्वतः ही दूर हो जाएंगी। यह कहना है प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का। कुबेश्वर धाम में इन दिनों महाशिवरात्रि महोत्सव की अनोखी छटा है। इस अवसर पर ख़ास शिव चर्चा करते हुए प्रख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा मेरा युवाओं से आव्हान है वे शिव मार्ग पर चलकर शिव की शरण में आएं। उनका जीवन बदल जाएगा। उन्हें कहीं नहीं जाना घर में रहकर शिव साधना करें और अपने शिवत्व को प्राप्त करें। कहीं कोई समस्या है तो भोलेनाथ को एक लोटा जल अर्पित कर दें। सब भटकन दूर हो जाएगी ,जीवन सत मार्ग पर आने लगेगा । एक लोटा जल क्या जादू है पूछने पर पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं चामत्कार है। आपको कोई तकलीफ है ,समस्या है हमारे पास या कहीं और जाने की जरुरत नहीं। आपके घर के पास गली ,मोहल्ले में जहाँ कहीं भी शिव धाम हो मेरे भोले के पास जाओ। शंकर की चौखट पर अपने मन की बात कहो और एक लोटा जल अर्पित कर दो। शिवरात्रि क्या कोई अवसर हो। हर रोज भोलेबाबा को एक लोटा जल अर्पित कीजिये और हर समस्या का हल पा लीजिये। जैसे घर में बुजुर्गों से बात कर मन हल्का हो जाता है, ऐसे ही भोले बाबा सृष्टि के सबसे बड़े हैं उनसे मन की बात कह दें और फिर चमत्कार देखें। युवाओं में भ्रम है शिव भांग ,धतूरा गांजा का नशा करते हैं ? इस पर पंडित जी मुस्कुरा कर कहते हैं सनातन को लेकर भ्रम पैदा किये जाते रहे हैं। लेकिन यह सब गलत है। शिव स्वयं में एक नशा हैं। शिव का नशा कीजिये और सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुंचिए। आप शिव या अपने किसी भी इष्ट देव या देवी को पूजिये उनसे मार्गदर्शन लीजिये और आगे बढिये। कहते हैं शिव सब कुछ दे देते हैं। इस सवाल के जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं ब्रम्हांड में जो कुछ है ,उन्हीं का है। वे भोलेभाले हैं। जल्दी प्रसन्न होते हैं वे भक्त का भाव देखते हैं। शिव वो गुरु हैं जिन्होंने माँ सरस्वती को वीणा का स्वर दिया। कुबेर को खजाना दिया। गणेश जी को ऋद्धि -सिद्धि दे दीं। और तो और रावण को महाप्रतापी लंकापति रावण बना दिया। वे सब को सब देते हैं। लेकिन उनका मार्ग सत्य का है ,आनंद का है वे आनंद के ईश्वर हैं। हर भक्त को पद प्रतिष्ठा देते हैं। बस आपको शिव को रिझाना आना चाहिए। उन्हें रिझाने का अपना आनंद है।वैसे बता दूँ गलत करने वालों के लिए शिव रूद्र हैं। महादेव के लिए कोई विशेष पूजा विधि है क्या ? पंडित प्रदीप मिश्रा कहते है शिव पूजा सबसे आसान ,जो हो वो चढ़ा दो ,फूल ,फल बिल्व पत्र ,शमी। अगर कुछ नहीं तो एक लोटा जल चढ़ा दो। उनके लिए तो कपड़े बदलने की भी नहीं ,सिर्फ मन ,हृदय और कलेजा बदलने की जरुरत है। सिर्फ मन से शिव भक्त हो जाएँ और उनका पूजन करे। आप बेलपत्र के बहुत उपाय बताते हैं ? पूछने पर पंडित मिश्रा कहते हैं बेलपत्र खुद एक उपाय है। 64 योगिनियां ,सभी देवी देवता बेलपत्र में विराजे हैं। बेलपत्र शिव को समर्पित कीजिये और खुशहाल हो जाइये। शैव और वैष्णव में कोई भेद विवाद है क्या ,का जवाब देते हुए प्रदीप मिश्रा कहते हैं। भगवान् शिव ही प्रथम वैष्णव हैं। विवाद काहे का। शिव ने सबको संजोया है। शिव पद्धति ही अंतिम सत्य है। फिर आपके उपाय क्या हैं। यह सुनकर पण्डित मिश्रा कहते हैं मेरे कोई उपाए नहीं है जो शिवमहापुराण के 24 हजार श्लोकों में लिखा है मैं तो वही बताता हूँ। शिव ,लक्ष्मी देते हैं ,पूछने पर जवाब आता है। शंकर कुबरेश्वर महादेव हैं। कुबेर भंडारी हैं। शिव ने ही लक्ष्मी ,नारायण को दी। शिव के आदेश से लक्ष्मी शिव भक्तों के पास हैं। शिव पूजा किसी को भी धनपति बना देती है।
Dakhal News
इंदौर । इंदौर के बाणगंगा में बारोली नाके के पास मंगलवार सुबह आगजनी की घटना हो गई। यहां पर एक रेस्टोरेंट और सेलून पार्लर में भीषण आग लगने से दाेनाें दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे के दाैरान अंदर सो रहे रेस्टोरेंट के मालिक ने भागकर जान बचाई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के शाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की काेई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आगजनी से लाखाें का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 4 बजे के लगभग उन्हें बारोली नाके के यहां सड़क किनारे बने महाकाल रेस्टारेंट में आग की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर भेजी गई। यहां करीब एक टैंकर पानी डालकर आग को काबू किया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक इस रेस्टोरेंट का संचालन वंदना कुशवाह द्वारा किया जाता है। उनका रिश्तेदार अमन रात में रेस्टोरेंट में ही सोता है। उसकी गर्मी और तपन से आग खुली तो देखा कि रेस्टोरेंट जल रहा है। वह तुरंत बाहर की तरफ भागा। उसने ही फायर स्टेशन पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। अमन के मुताबिक आग काफी भयावह थी। इसमें वहां रखी मशीन, फ्रिज और एक गाड़ी जलकर खाक हो गई। आग ने पास में बने रवि सेन के जेन्ट्स पार्लर को भी पूरी तरह से खाक कर दिया। यहां रखे दो गैस सिलेंडर के चलते आग काफी विकराल हो गई थी। फायर ब्रिगेड के मुताबिक इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन गैस सिलेंडर के धमाके से लोहे के शेड के परखच्चे उड़ गए हैं।
Dakhal News
राजगढ़ । राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने गश्त ड्यूटी के दौरान गणेशपुरा सौलर प्लांट के समीप से अशोक लीलेंड ट्रक को पकड़ा। तलाशने पर वाहन में निर्दयता पूर्वक भरे 16 गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, जबकि पुलिस को चकमा देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गौवंश अधिनियम, मोटरयान अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने सोमवार को बताया कि बीती रात गश्त ड्यूटी के दौरान गणेशपुरा सौलर प्लांट के समीप से दबिश देकर अशोक लीलेंड ट्रक क्रमांक एमपी 42 जेड़डी 6775 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे 16 गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर हनुमान मंदिर संकटमोचन गौशाला राजगढ़ में सुरक्षित छोड़ा गया। पुलिस को देखकर वाहन चालक सहित अन्य आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 12 लाख 80 हजार रुपए का मशरुका बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पशुओं के प्रति कू्ररता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)घ, मप्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 9, मोटरयान अधिनियम की धारा 66/192 के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, एसआई मनमोहनसिंह, प्रआर.सतीश भिलाला, नरेन्द्र सैनी, जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Dakhal News
भोपाल। राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 (जीआईएस) का शुभारंभ हो गया है। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस दौरान नृतकों के दल ने समिट में आ रहे मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। कलाकारों ने अपने नृत्य से मध्य प्रदेश की संस्कृति प्रदर्शित की। मानव संग्रहालय में कल्चरल विलेज बनाया गया है। इस विलेज में प्रदेश के हस्तशिल्प और जनजातीय कला की अद्भुत प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। प्रदेशभर से आए कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं, जो काफी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।मानव संग्रहालय में डेलीगेट्स के लिए यह कल्चरल विलेज एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है, क्योंकि वहां पर विभिन्न प्रकार के कला रूपों, जैसे कि मिट्टी के खिलौने, बुनाई, लकड़ी के कारीगरी, और रंगीन पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया जा रहा है। यह पहल राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन और सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ा रही है। कल्चरल विलेज में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए कारीगरों के बनाए गए अद्भुत हस्तशिल्प और कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगी हुई है। जैसे- लकड़ी की नक्काशी, धातु कला, मिट्टी के बर्तन, पारंपरिक रजाई, बुनाई, और अन्य हस्तशिल्प।जनजातीय कलाओं का प्रदर्शनमध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों की कला भी इस प्रदर्शनी का अहम हिस्सा है। आदिवासी समुदाय की ओर से बनाई गई कलाकृतियां, जैसे रंगीन चित्र, पारंपरिक आभूषण, और अन्य शिल्पकला को प्रदर्शित किया जा रहा है। जनजातीय नृत्य, संगीत और पारंपरिक रीति-रिवाज भी वहां पर दिखाए जा रहे हैं।
Dakhal News
मुरैना। जिले के जौरा कस्बे में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां रेलवे स्टेशन के पास मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हाेकर पलट गई। ड्रायवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के समय सड़क पर ई-रिक्शा और अन्य वाहन भी गुजर रहे थे, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।जानकारी के अनुसार जौरा निवासी राम खिलाड़ी सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर हाईवे-552 से गुजर रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार में एक बैंक की एटीएम वैन आ गई। ट्रैक्टर चालक ने टक्कर से बचने की कोशिश की, जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से पहले चालक ट्रैक्टर से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। ड्राइवर राम खिलाड़ी सिंह का कहना है कि ट्रॉली पलटने से सड़क पर चल रहे ई-रिक्शा और पास में उपले थाप रही महिला बाल-बाल बच गई। उन्होंने बैंक की एटीएम वैन पर लापरवाही का आरोप लगाया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
Dakhal News
जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज तड़के लगभग साढ़े चार बजे हुए सड़क हादसे में छह महाकुंभ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक बताई गई है। कर्नाटक के यह तीर्थयात्री प्रयागराज के संगम से स्नान कर तूफान गाड़ी (केए 49 एम 5054) से लौट रहे थे।पुलिस के अनुसार, तीर्थयात्रियों की गाड़ी को जबलपुर जिले के सिहोरा के खितौला थाना अंतर्गत पहरेवा में एक बस ने टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से तूफान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। क्रेन की सहायता से शव बाहर निकाले गए। एक्सीडेंट कर बस समेत भागे ड्राइवर को कटनी के पास पकड़ लिया गया है। बताया गया गया है कि तीर्थयात्रियों की गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर दूसरी तरफ की फोरलेन सड़क पर चली गई और प्रयागराज जा रही बस से सीधी भिड़ंत हो गई ।इस हादसे में तूफान गाड़ी में सवार कई लोगों के शरीर अंगभंग हो गए। एक व्यक्ति का सिर तो एक का हाथ कटकर अलग हो गया। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार सुबह लगभग पांच बजे डॉयल 100 के माध्यम से हादसे की सूचना मिली थी। घायलों को सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Dakhal News
कटनी । मध्य प्रदेश के कटनी जिले में इंदौर से प्रयागराज कुंभ जा रहे एक परिवार की कार रविवार सुबह मैहर के अमदरा व पकरिया के बीच बोरी गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना अंतर्गत इंद्रजीत नगर निवासी कचलानी परिवार के सदस्य कार से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रविवार को उनकी कार मैहर के अमदरा व पकरिया के बीच बोरी गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में कटनी रेफर किया गया, लेकिन कटनी से जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही एक युवती ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान गीता कचलानी (40) पत्नी ईश्वर कचलानी, उनकी बेटी विनीता कालानी (19) और कार चालक प्रसाद धर्रागवणकर (45) के रूप में हुई है, जबकि ईश्वर कचलानी (48) पुत्र बिक्रिया कचलानी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अमदरा थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायलों को कटनी अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी लगते ही कटनी से उनके रिश्तेदार भी पहुंच गए और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत में सुधार न होने पर विनीता को जबलपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
Dakhal News
मंदसौर। मंदसौर के सर्राफा बाजार स्थित एक किराना दुकान में रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण आग लग गई। दुकान के ऊपरी हिस्से में रह रहे परिवार की जान दुकान मालिक के बेटे की सूझबूझ से बच गई। हालांकि आग में दुकान का सारा सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया, जिससे करीब लाखाें रुपये का नुकसान हुआ है।जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आग लगने पर दुकान मालिक अब्दुल स्माइल के बेटे ने धुआं देखते ही छत से कूदकर पड़ोसियों को जगाया और नगर पालिका की फायर फाइटर टीम को सूचना दी। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से छत की खिड़की से परिवार के अन्य सदस्यों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय निवासियों और दमकल की टीम ने मिलकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Dakhal News
रायसेन/ कटनी । मध्य प्रदेश में रविवार सुबह हुए दाे अलग अलग सड़क हादसे में 9 लाेग घायल हाे गए। पहला हादसा रायसेन में हुआ जहां प्रयागराज कुंभ से लाैटते समय बाेलेराे कार हादसे का शिकार हाे गई। वहीं दूसरे हादसे में कटनी में कार अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे गिर गई। दाेनाें ही हादसे में घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खजूरी कला के निवासी एक परिवार की बोलेरो हादसे का शिकार पहला मामला रायसेन के सांची रोड गोपालपुर पर रविवार सुबह साढ़े 6 बजे हुआ हादसा। महाकुंभ से लौट रहे भोपाल के खजूरी कला के निवासी एक परिवार की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। चालक को नींद आने के कारण गाड़ी पहले पुलिस के सीसीटीवी पोल से टकराई फिर पेड़ में जा भिड़ी। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आने के कारण भोपाल रेफर किया गया। टक्कर की आवाज सुनकर गोपालपुर निवासी मनीष मालवीय और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन से घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना में मलखान सिंह 23 वर्ष, राजू राजपूत 28 वर्ष, आनंद राजपूत 32 वर्ष,सुनीता बाई 45 वर्ष,गुलाब बाई 50 वर्ष,मोहन बाई 45 वर्ष,सख्शी राजपूत 19 वर्ष,शारदा राजपूत 30 वर्ष सभी खजूरी कला के रहने वाले है। कटनी में प्रयागराज महाकुंभ जा रही कार डिवाइडर से टकराईदूसरी घटना रविवार सुबह 11 बजे कुठला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर बाईपास पर हुआ। यहां कटनी में भोपाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रही मारुति अर्टिगा कार एमपी 04 जेडई 2253 ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। घटना कार में सवार 5 लोगों में से 2 महिलाएं थीं। एक महिला को मामूली चोटें आईं, जिसे यातायात हाईवे व्यवस्था में तैनात प्रआर लेखपाल सिंह ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। डायल 100 की मदद से एनएचएआई की टीम ने क्रेन से कार को सुरक्षित निकाला और थाना कुठला में खड़ा कराया गया।
Dakhal News
सतना । सतना में शनिवार को शाम करीब पांच बजे शहर के राजेंद्र नगर के बसंत बिहार कालोनी गली नंबर 9 में सीवर लाइन का कार्य कर रहे चैन माउंटेन मशीन के चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि घटना उस वक्त हुई जब चालक नगर के बसंत बिहार कालोनी गली नंबर 9 में सीवर लाइन का कार्य कर रहे । चैन माउंटेन मशीन से गड्ढे को खोदने का कार्य कर रहा था, इसी बीच खोदे गए गड्ढे के पास की सड़क धसक गई, चैन माउंटेन मशीन उसी गड्ढे में समा गई, मृतक चालक का आधा शरीर अभी भी मशीन में फंसा हुआ है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। मौके पर निगम कमिश्नर शेर सिंह मीणा, सीएसपी महेंद्र सिंह, टीआई रावेंद्र द्विवेदी सहित पुलिस बल मौजूद है।
Dakhal News
राजगढ़ । देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन दिन पहले 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण और किराए के कमरे में ले जाकर गलत काम करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी गोविंद मीना ने शनिवार को बताया कि पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की, 19 फरवरी को ग्राम हाडाहेड़ी निवासी हरीओम वर्मा उसे बहला-फुसलाकर ब्यावरा स्थित किराए के कमरे में ले गया, जहां जबरन उसने गलत काम किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 87, 64(1) बीएनएस, 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित हरीओम वर्मा को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी गोविंद मीना, एसआई बीएल मवासे, एएसआई राजू वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Dakhal News
हरिद्वार । श्री देवोत्थान सेवा समिति और पुण्यदायी सेवा समिति न्यास के संयुक्त प्रयास से पाकिस्तान से लाई गई 400 हिंदू-सिखों की अस्थियों का कनखल स्थित सतीघाट पर वैदिक विधि और 100 लीटर दूध की धारा के साथ गंगा में विसर्जन किया गया। पाकिस्तान के कराची स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामनाथ महाराज ने इस पुनीत कार्य में अहम भूमिका निभाई। महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि पिछले 2011 और 2016 में वो पाकिस्तान से अस्थियां लेकर आए थे। अब एक बार फिर वो पाकिस्तान के कराची स्थित श्मशान घाट से लगभग 400 हिंदू भाइयों की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे हैं। 400 हिंदुओं की अस्थियां पिछले नाै वर्षों से मोक्ष का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भी जाने का मौका मिला है। उन्हें भारत में भाई की तरह प्यार मिला है। बहरहाल उन्होंने दोनों सरकारों से मांग की कि वे भारत में होने वाली चारधाम यात्रा और राममंदिर के दर्शन के लिए भी पाकिस्तानी हिंदुओं को वीजा देने का काम करें।श्री देवोत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव और यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि कराची स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामनाथ महाराज 2011 और 2016 में हमारी संस्था से जुड़े हैं। इसी बीच रामनाथ महाराज ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू-भाइयों की अस्थियां रखी हुई हैं। वो चाहते हैं कि उनको गंगा के आंचल में मोक्ष मिले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मामला होने के कारण हमें बहुत परेशानियां हुई, लेकिन हम कामयाब हुए।यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि रामनाथ महाराज के सानिध्य में 2011 में 135 लोगों की अस्थियां और 2016 में 160 लोगों की अस्थियां गंगा में विसर्जित की जा चुकी हैं। 3 दिसंबर को हमने अस्थियों को अटारी बॉर्डर से प्राप्त किया और 4 दिसंबर को निगमबोध घाट पर 13 दिन गरुड़ पाठ कराया, जबकि 21 फरवरी को हम दिल्ली से निष्काम सेवा ट्रस्ट पहुंचे। आज 400 हिंदू-सिखों की अस्थियां विधि-विधान के साथ गंगा में विसर्जित की गई।
Dakhal News
उमरिया । उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बीते दिनों हाथियों की मौत से देश भर में तहलका मच गया था तो वहीं आज फिर संदिग्ध परिस्थितियों में सोन नदी में एक हाथी के बच्चे का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि गुरूवार को एक वन्यजीव हाथी के बच्चे के कंकाल प्राप्त होने की घटना, सोन नदी, कक्ष कमांक 458, बीट सेहरा बी, वनपरिक्षेत्र पनपथा कोर के अन्तर्गत प्रकाश में आई। घटना स्थल वन्यजीव हाथियों के नदी पार करने का स्थान था, जिससे स्पष्ट होता है कि संभवतः नदी पार करने के दौरान हाथी का बच्चा दलदल में फंसने के कारण सोन नदी में डूब गया तथा मगरमच्छ जैसे जलीय जीवों द्वारा उपभोग कर लिया गया। इसके पश्चात् अन्य स्थलीय मांसाहारी जीवों द्वारा सोन नदी की सतह से कंकाल को किनारे खींच लिया गया। इस घटना पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी दिशा-निर्देश अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया व घटना स्थल एवं उसके आस-पास छानबीन की कार्यवाही की गई। पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों डाँ. विपिन चन्द्र आदर्श, शासकीय पशुचिकित्सक, डाँ. वैभव शुक्ला, W.V.A.Q. भोपाल, द्वारा किया गया है। वन्यजीव हाथी के बच्चे का कंकाल तथा कुछ चमड़ा घटना स्थल पर पाया गया है, छानबीन करने के दौरान वनकर्मियों द्वारा सोन नदी के सतह से कंकाल के अवशेष बरामद कर लिये गये तथा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह, भस्मीकरण की कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक, क्षेत्र संचालक डाँ अनुपम सहाय, डाँ. ज्ञानेन्द्र प्रजापति, एन.टी. सी.ए. प्रतिनिधि व अन्य की उपस्थिति में की गई। उपरोक्त समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोंग्राफी की गई है। प्रकरण में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 444/02 दिनांक 20.02. 2025 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।गौरतलब है कि पार्क प्रबंधन द्वारा सोन नदी में मगरमच्छ द्वारा हाथी के बच्चे को खाने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों की माने तो सोन नदी में मगरमच्छ दिखने की घटना कभी प्रकाश में नही आई है जिसके चलते ऐसा लगता है कि अपनी कमी छिपाने के लिए अब सोन नदी में हाथी के बच्चे का कंकाल मिलने की घटना को मगरमच्छ का नाम लेकर छिपाने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे में आवश्यकता है क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक को अन्यत्र स्थानांतरित कर बारीकी से जांच करवाई जाय ताकि सच्चाई सामने आ सके।
Dakhal News
24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट केवल निवेश और व्यापार के अवसरों का केंद्र नहीं होगी...बल्कि ये मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और औद्योगिक क्षमता को वैश्विक मंच पर स्थापित करने का ऐतिहासिक अवसर है। राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने जा रही यह समिट प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और औद्योगिक संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक आदर्श अवसर है...मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है...जहां विकास की संभावनाएं और पारंपरिक धरोहर समान रूप से फल-फूल रही हैं...उन्होंने कहा कि पहली बार भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इस बात का प्रमाण है कि मध्यप्रदेश अब निवेशकों के लिए एक नए केंद्र के रूप में उभर रहा है..राष्ट्रीय मानव संग्रहालय का आयोजन स्थल के रूप में चयन इस बात को और मजबूत करता है कि कैसे प्रदेश अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए औद्योगिक प्रगति की ओर बढ़ रहा है। यह संग्रहालय एक जीवंत मंच है, जहां 35 से अधिक जनजातीय समुदाय अपनी परंपराओं को प्रस्तुत करते हैं, अपने जीवन के पहलुओं को दिखाते हैं, और अपने इतिहास को संरक्षित करते हैं। यहां की पारंपरिक शिल्प और झोपड़ियां मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और समृद्धि का विश्व स्तरीय उदाहरण हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह समिट प्रदेश में सांस्कृतिक पर्यटन और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में निवेश को प्राथमिकता देने का नया मॉडल प्रस्तुत कर रही है...ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान निवेशक न केवल प्रदेश की औद्योगिक नीति और अधोसंरचना विकास के बारे में जानेंगे, बल्कि वे देखेंगे कि कैसे मध्यप्रदेश अपनी पारंपरिक संपदा को आर्थिक संभावनाओं से जोड़ रहा है। यही कारण है कि अब वैश्विक निवेशक न केवल उद्योगों में, बल्कि सांस्कृतिक पर्यटन और हस्तशिल्प में भी मध्यप्रदेश को निवेश के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं। यह समिट निवेशकों को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परंपराओं से परिचित कराएगी, जिससे उन्हें व्यापारिक अवसरों के साथ-साथ मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का अनुभव भी होगा ...
Dakhal News
छतरपुर में एक पिता को अपनी 8 साल की बेटी से दुष्कर्म करने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई....चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश विक्रम भार्गव ने पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाले आरोपी को यह सजा सुनाई....साथ ही आरोपी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया... छतरपुर में एक पिता ने अपनी 8 साल की बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया...आरोपी पिता अपनी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करता था...एक दिन उसकी बड़ी बेटी ने सब देख लिया और मां को बताया...जिसके बाद पीड़िता की मां उसे थाने लेकर गई...जहां पुलिस ने तुरंत बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया...जिला स्तरीय समिति ने इस मामले को चिन्हित श्रेणी में रखा... और सभी साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई...पीड़िता की ओर से डीपीओ
Dakhal News
ग्वालियर । 118 साल पुराने ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेले में इस साल सैलानियों की कमी होने से एक तरफ जहां दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है तो वहीं मेला विकास प्राधिकरण दुकानदारों के खाना बनाने के सिलेंडरों को जबरन जप्त कर दुकानदारों को परेशान कर रहा है... दुकानदारों का कहना है कि इस साल सैलानियों की कमी से दुकानें नहीं चल पा रही हैं हमारा खर्च भी नहीं निकल पा रहा...मेला दुकानदार कल्याण संघ के अध्यक्ष बलवीर सिंह ने बताया दुकानदारों की समस्याओं को लेकर मेला विकास प्राधिकरण के ऑफिस में कुछ दिन पहले सचिव से बात की थी तो उन्होंने छोटे दुकानदारों के सिलेंडर वापस कर दिए थे लेकिन अब वे बात सुनने को तैयार नहीं हैं....प्राधिकरण छोटे दुकानदारों को परेशान कर अनाप-शनाप पैसे की मांग कर रहा है....
Dakhal News
आष्टा । पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए हत्या एवं लूट के नौ आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार किया...इनमें से मुख्य आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया...आरोपियों से 2 आयशर वाहन, 4 टन गला हुआ कॉपर का तार, 14 लाख नकद जप्त किए गए सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि इंदौर से तांबे का वायर लेकर निकला ट्रक ड्राइवर जब अपने नियत स्थान नहीं पहुंचा तो तलाशी में उसके अंतिम लोकेशन आष्टा पार्वती थाना क्षेत्र में मिली लेकिन ड्राइवर और ट्रक का कुछ पता नहीं चला...इस दौरान इंदौर भोपाल हाईवे पर एक अज्ञात शव मिला जो आईसर चालक का ही था...जब गंभीरता से मामले की जांच की गई तो पता चला कि इंदौर से निकले ट्रक का कुछ लोगों ने पीछा करके ट्रक अगवा कर ड्राइवर की हत्या कर दी और उसकी लाश इंदौर भोपाल हाईवे पर जंगल में फेंक फरार हो गए... सीसीटीवी कैमरा और तकनीकी साइबर की मदद से मामले की जांच की गई जिसमें 9 लोग शामिल थे... जिनसे लूटा हुआ माल और बेंचे हुए माल की नगद राशि आष्टा पार्वती थाना पुलिस ने जप्त की....
Dakhal News
देवास । नर्मदा परिक्रमा वासी पर मुस्लिम समाज के युवकों के थूकने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनका जुलूस निकाला...साथ ही घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर भी जप्त किया गया... खातेगांव के नर्मदा बेल्ट से लगे तमखान मैं बड़वानी जिले के रहने वाले प्रकाश यादव जब तमखान गांव से परिक्रमा कर निकल रहे थे तभी उन पर कुछ लोगों द्वारा थूक दिया गया था...घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने कड़ा विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मोहसिन, अकरम, व इस्लाम को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने के बाद खातेगांव थाने से लेकर तहसील कार्यालय तक उनका जुलूस निकाला...इस दौरान वहां मौजूद राम भक्तों ने जय जय श्री राम, भारत माता के नारे भी लगाए...
Dakhal News
ग्वालियर: ग्वालियर के व्यापारियों ने महाराज वाड़ा क्षेत्र में शराब की दुकानों के स्थानांतरण की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि भारत के पहले और सबसे बड़े लाइफ साइंस म्यूजियम के पास शराब की दुकानों के कारण महिलाओं के साथ गलत व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने म्यूजियम के आसपास की सफाई व्यवस्था में सुधार, सुलभ शौचालयों की स्थापना और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की भी मांग की। व्यापारियों ने इस बात पर भी चिंता जताई कि बाड़े के आसपास गंदगी और अव्यवस्था का माहौल बन गया है। उनका कहना है कि यह स्थिति व्यापार और पर्यटन दोनों को प्रभावित कर रही है। इस संदर्भ में उन्होंने पैडेस्टल जॉन के जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि यह स्थान और आकर्षक बने। इस मुद्दे के समाधान के लिए व्यापारियों ने नगर निगम और प्रशासन से जल्द से जल्द कदम उठाने की अपील की है, ताकि यहां के व्यापारियों और पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
Dakhal News
ग्वालियर: ग्वालियर के 6 वर्षीय बच्चे शिवाय के अपहरण के आरोपियों को पुलिस ने मुरैना में शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचाई थी, लेकिन अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के मुताबिक, अपहरण के आरोपी राहुल और बंटी ने ग्वालियर में 6 वर्षीय शिवाय का अपहरण किया था। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए मुरैना पुलिस ने ऑपरेशन चलाया। जैसे ही पुलिस ने इन बदमाशों को घेरने की कोशिश की, आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई बाइक और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि अपहरण के मामले में और भी अहम जानकारी मिल सके। ग्वालियर पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया है कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। पुलिस की तत्परता और बहादुरी से शिवाय को सुरक्षित वापस लाया गया, जिससे स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
Dakhal News
सिंगरौली: सिंगरौली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपनी शौक़ पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की बाइक्स बेचने की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने बताया कि सभी बरामद मोटरसाइकिलें बैढ़न क्षेत्र से चोरी की गई थीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख 50 हजार रुपये है।
Dakhal News
खटीमा: उत्तराखंड के खटीमा जिले के कामन नदी में हो रहे मिट्टी खनन का विरोध अब उग्र हो गया है। दो दिनों से लगातार इस खनन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों और कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि स्थानीय प्रशासन माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए यह अवैध खनन करवा रहा है। ग्रामीणों और विधायक का आरोप – धोखा और धमकी खटीमा के क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी, ग्राम सभा दिया के लोगों के साथ इस खनन के विरोध में धरने पर बैठे। इस दौरान ग्राम प्रधान दिया ने कहा कि रीवर ट्रेडिंग के नाम पर ग्रामीणों के साथ धोखा किया जा रहा है। उनका कहना था कि लगातार मिट्टी खनन का कार्य जारी है और जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं, तो उन्हें धमकाया जाता है। एसडीएम से मिली धमकी वहीं, खटीमा एसडीएम पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम उन्हें विरोध करने पर मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं। ग्राम प्रधान ने स्पष्ट कहा कि अगर उन पर मुकदमा भी हो जाए, तो भी जब तक कामन नदी से मिट्टी खनन बंद नहीं होता, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रशासन और माफियाओं के खिलाफ नाराजगी इस धरने का मुख्य उद्देश्य प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों और माफिया गतिविधियों के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और ग्रामीणों के विरोध को गंभीरता से लिया जाए।
Dakhal News
तहसील के बाहर आज एक बड़ी घटना सामने आई, जब ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन उस समय हुआ जब सरकारी जमीन पर बने घरों को लेकर ग्रामीणों को बेदखली का नोटिस मिला। ग्रामीणों का कहना था कि वे कई सालों से यहां रह रहे हैं और अब अचानक उन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तहसील कार्यालय का रुख किया था, लेकिन जब वहां के अधिकारी आवेदन लेने के लिए नहीं आए, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग – आबादी घोषित करने की अपील ग्रामीणों का कहना था कि वे वर्षों से उस भूमि पर निवास कर रहे हैं और अब उन्हें बेदखल किया जा रहा है, जो उनके लिए एक अत्याचार जैसा है। इस दौरान उन्होंने मांग की कि गांव की इस आबादी को सरकारी दस्तावेज़ों में आबादी के रूप में शामिल किया जाए, ताकि उन्हें कानूनी सुरक्षा मिल सके। एसडीएम का बयान – "किसी को नहीं हटाया जा रहा" वहीं, तहसील के एसडीएम अखिल राठौर ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "किसी भी ग्रामीण को वहां से हटाया नहीं जा रहा है। यदि ऐसा कुछ होता है तो उसके लिए पूरी प्रक्रिया और कानूनी परीक्षण किया जाएगा। आबादी घोषित करने के लिए तहसीलदार से विधिवत कार्यवाही की जाएगी।" यह मामला अभी अपने शुरुआती चरण में है और तहसील कार्यालय ने आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी। ग्रामीणों का यह प्रदर्शन इस बात को दर्शाता है कि इस मुद्दे पर और अधिक बातचीत की आवश्यकता है।
Dakhal News
आष्टा, 12 फरवरी: वन विभाग ने आष्टा में अवैध सागौन परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मोटरसाइकिलों के साथ 16 कटे सागौन पेड़ जब्त किए हैं। यह कार्रवाई रजत जयंती ग्राम सिद्धिगंज वन मंडल अधिकारी मगन सिंह डाबर के नेतृत्व में की गई। अवैध तस्करी का भंडाफोड़वन विभाग के अधिकारियों ने रात गस्ती के दौरान आष्टा के धर्मपुरी और नर्पा खेड़ी के जंगलों में अवैध रूप से सागौन के 16 कटे पेड़ जब्त किए, जो मोटरसाइकिलों पर परिवहन किए जा रहे थे। हालांकि, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। वन विभाग की त्वरित कार्रवाईइस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर छगन सिंह भिलाला और उनके सहयोगी वन विभाग के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सागौन के इन पेड़ों को जब्त करके अवैध तस्करी को रोकने में सफलता हासिल की है। प्रशासन का सख्त संदेशवन विभाग ने इस कार्रवाई के माध्यम से अवैध सागौन तस्करी को लेकर सख्त संदेश दिया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
छतरपुर, 12 फरवरी: छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि सड़क निर्माण में अनियमितताएं हैं, और इसके बाद अधिकारियों ने रात के अंधेरे में मौके का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस वृद्धि और सुविधाओं की कमी के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बिजावर विधानसभा क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण की जांचबिजावर विधानसभा क्षेत्र में झमटुली से पुतरयान तक 1 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से बनी डामर सड़क पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। सड़क निर्माण कार्य सिर्फ दो दिन पहले हुआ था और ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल किया। सड़क को 14 मई 2024 तक पूरा होना था, लेकिन समय से पहले इसका निर्माण क्यों हुआ, ये सवाल अब सामने आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रात को ही जांच के लिए मौके पर पहुंचे और भ्रष्टाचार की जांच शुरू की। ग्रामीणों की प्रतिक्रियासरपंच पति राजू पटेल, ग्रामीण विजय कुमार अवस्थी और पीडब्ल्यूडी के ईई राम स्नेही शुक्ला ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि अगर सड़क निर्माण में कोई गड़बड़ी हुई है तो उसे तुरंत सही किया जाएगा। छात्रों का अनोखा विरोध प्रदर्शनमहाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। छात्रों ने अपनी आंखों में काली पट्टी बांधकर और हाथ में मटका लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, जैसे पानी, फर्नीचर और अन्य जरूरी सुविधाएं। इसके अलावा, परीक्षा फीस को दोगुना किए जाने पर भी छात्रों ने विरोध किया। प्रबंधन का आश्वासनइस प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन के कुलसचिव ने छात्रों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की कठिनाइयों को समझता है और सुविधाओं के सुधार के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएंगे।
Dakhal News
उत्तराखंड, 12 फरवरी : उत्तराखंड रेशम विभाग ने महिलाओं को रेशम से बने उत्पादों को तैयार करने का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि उन्हें खुद का व्यवसाय शुरू करने के मौके भी मिल रहे हैं। महिलाओं को रेशम उत्पादन में प्रशिक्षणउत्तराखंड रेशम विभाग ने पहली बार महिलाओं को रेशम से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण देना शुरू किया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को रेशम उद्योग से जोड़ा गया है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। सजावटी उत्पादों से जुड़ी कलाक्षेत्रीय रेशम उत्पादन अनुसंधान केंद्र और केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से, महिलाएं देवी-देवताओं की आकृतियों, सजावटी सामान, और पहाड़ की कला से जुड़े रेशम उत्पाद तैयार कर रही हैं। इन हाथों से बने डिज़ाइनों की बाजार में अच्छी मांग है, और महिलाएं अब इन उत्पादों को बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं। यह पहल न केवल महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि उत्तराखंड के पारंपरिक रेशम उत्पादों को भी एक नया बाजार मिल रहा है। इस तरह की योजनाओं से राज्य की महिला सशक्तिकरण को भी एक नई दिशा मिल रही है।
Dakhal News
खटीमा, 12 फरवरी : उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने खटीमा स्थित नागरिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद तकनीकी कमियों और अन्य समस्याओं को लेकर अस्पताल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्हें कई कमियां देखने को मिलीं। निरीक्षण के दौरान, भदोरिया ने अस्पताल के स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम करने वाले कर्मचारियों से जुड़ी खामियां सामने आ रही हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन कमियों को शीघ्र दूर किया जाए ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए सख्त चेतावनी दी और भविष्य में ऐसी समस्याओं को टालने की हिदायत दी।
Dakhal News
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में भाजपा विधायक संजय पाठक ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। कटनी-प्रयागराज हाईवे पर यात्रियों के लिए जलपान, चिकित्सा सहायता, विश्राम स्थल और स्वच्छ शौचालय की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इस पहल से यात्रियों को लंबी यात्रा के दौरान राहत मिली है, विशेषकर उन श्रद्धालुओं को जिन्होंने थकान और अन्य कठिनाइयों का सामना किया था। महाकुंभ के कारण इस इलाके में जाम की समस्या काफी बढ़ गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को बहुत कठिनाई हो रही थी। संजय पाठक के इस कदम से यात्रियों को न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि उन्होंने इसे बेहद उपयोगी भी बताया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह व्यवस्था उन्हें यात्रा के दौरान ताजगी और आराम देने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को भी पूरा करती है। संजय पाठक की इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। उनके इस प्रयास ने महाकुंभ के दौरान जाम में फंसे यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत का काम किया है। यह कदम उनकी संवेदनशीलता और श्रद्धालुओं के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है, जिसे लेकर हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।
Dakhal News
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बाबा बागेश्वर के नाम से भी जाना जाता है, ने महाशिवरात्रि के मौके पर 251 गरीब आदिवासी बेटियों के सामूहिक विवाह कराने की घोषणा की है। उनका उद्देश्य यह है कि हिंदू बेटियां दूसरे मजहब में न जाएं और समाज में समरसता बनी रहे। इस आयोजन का ऐलान करते हुए बाबा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बेटियों की सामाजिक स्थिति को सशक्त किया जा सकता है। बाबा ने बताया कि इस सामूहिक विवाह आयोजन में यूपी, महाराष्ट्र और उड़ीसा से चुनकर आईं 251 बेटियों को उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1000 आवेदन में से 251 कन्याओं का चयन किया गया है और इस बार के आयोजन में 108 बेटियों का विवाह एक साथ होगा। यह कार्यक्रम महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाएगा, जो हिंदू समाज में एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। इस आयोजन के पीछे बाबा का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब और जरूरतमंद बेटियों को बिना किसी आर्थिक दबाव के विवाह करने का अवसर मिले। सामूहिक विवाह के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश भेजने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अन्य समाजों को भी प्रेरणा मिल सके।
Dakhal News
रीवा-प्रयागराज हाईवे पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के कारण यातायात में गंभीर बाधा उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का कार्य शुरू किया है। हाईवे पर जाम की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने चाकघाट, बेला, जोगिनिहाई और अन्य प्रमुख स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित की। यात्रियों को निशुल्क भोजन, पानी और दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने现场 पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई। स्थानीय संगठनों और स्व सहायता समूहों ने भी इस राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रशासन ने नियमों के अनुसार वाहनों को छोड़ा और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सलाह दी, जिससे उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सकी।
Dakhal News
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण एक बार फिर से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अमरपाटन-मैहर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने नो एंट्री लागू की, वाहनों का नियंत्रणअलर्ट मोड में प्रशासन ने वाहनों की नो एंट्री लागू कर दी है, जिससे यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है। खरमसेडा के पास पुलिस ने वाहनों को रोकने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया है, जिससे हाईवे पर लगभग 3 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई है। टीआई के पी त्रिपाठी ने बताया कि यातायात को नियंत्रित तरीके से रवाना किया जाएगा ताकि यातायात पर कोई अतिरिक्त दबाव न पड़े। मैहर में बढ़ सकती है भीड़, प्रशासन अलर्टहाईवे पर वाहनों को रोकने से मां शारदा की नगरी मैहर में भक्तों की भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और मैहर पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं से घर वापस जाने की अपील कर रही है।
Dakhal News
सिंगरौली जिले के ठेकेदारों के लिए परेशानियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले आठ महीनों से काम पूरा करने के बावजूद यूपीएल कंपनी ने उन्हें उनका भुगतान नहीं किया है। ठेकेदार अब कंपनी और उसके अधिकारियों के चक्कर काटते हुए परेशान हो चुके हैं। एनटीपीसी अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप यूपीएल प्रबंधक का कहना है कि कंपनी को वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण देरी हो रही है। हालांकि, ठेकेदारों का आरोप है कि एनटीपीसी अधिकारियों की मिलीभगत के कारण उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। ठेकेदारों ने यह भी कहा कि एनटीपीसी ने यूपीएल कंपनी को पूरा भुगतान कर दिया है, फिर भी उनके भुगतान में देरी क्यों हो रही है, यह एक बड़ा सवाल है। ठेकेदारों की न्याय की ओर बढ़ती उम्मीद अब ठेकेदार न्यायालय और प्रशासन की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा, वे यूपीएल कंपनी के गेट पर नारेबाजी करने की धमकी भी दे रहे हैं, अगर जल्द ही उनका भुगतान नहीं किया जाता है। यह मामला अब और भी गंभीर हो गया है, और ठेकेदारों का कहना है कि अगर उनकी आवाज नहीं सुनी गई, तो वे और सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे।
Dakhal News
सिंगरौली पुलिस ने एक शातिर ठग महिला को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को सात दिन में पैसा पांच गुना करने का झांसा देकर ठग रही थी। महिला ने अपना नाम स्यादा खातून बताया और ग्राम चिनगीटोला के निवासी छोटे मोहम्मद सहित कई अन्य लोगों से कुल 1 लाख रुपये की ठगी की। महिला ने लोगों से बीस हजार रुपये जमा करवा लिए थे और सप्ताहभर में एक लाख रुपये वापस करने का वादा किया था। लेकिन जब समय सीमा बीतने के बाद लोग अपना पैसा वापस मांगने पहुंचे, तो महिला ने बहाने बनाकर टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने स्यादा खातून को गिरफ्तार किया और उसके पास से नगद रुपये भी बरामद किए। गांजा तस्कर भी पुलिस के शिकंजे मेंसिंगरौली पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। सरई थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बालकृष्ण शाह और कमलेश शाह को गिरफ्तार किया। इन दोनों तस्करों के पास से एक थैले में दो किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब सात हजार रुपये बताई गई है। दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सिंगरौली पुलिस की सख्त कार्रवाईसिंगरौली पुलिस की यह दोहरी कार्रवाई शातिर ठगों और तस्करों के खिलाफ एक सख्त संदेश है। पुलिस का कहना है कि वे ऐसे अपराधियों के खिलाफ पूरी तरह से कड़ी कार्रवाई करेंगे और समाज में सुरक्षा का माहौल बनाए रखेंगे।
Dakhal News
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 7,900 सरकारी स्कूलों के छात्रों को पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी प्रदान की गई। साथ ही, मुख्यमंत्री ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। 7,900 छात्रों को मिली स्कूटीभोपाल स्थित मिंटो हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों को स्कूटी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार छात्रों के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम करती रहेगी। 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूटी देने के साथ-साथ 8वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने के लिए साइकिल भी दी जाएगी। नई योजनाओं की घोषणामुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सरकार विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करेगी, ताकि वे अपनी शिक्षा में और अधिक उत्कृष्टता हासिल कर सकें। इस कदम से छात्रों को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलेगा और वे प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस योजना को छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी शिक्षा में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
Dakhal News
बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुंभ मेला में मोक्ष पाने के अपने बयान पर सफाई दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उन्होंने कहा कि उनका बयान पूरी तरह से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और लोग केवल एक छोटे हिस्से को ही सुनकर उसे गलत तरीके से समझ रहे हैं। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रियाकुंभ मेला में हुई भगदड़ और उस दौरान हुई मौतों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद विवाद का कारण बना। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंडित शास्त्री ने छतरपुर में कहा कि वायरल वीडियो में उनकी पूरी बात नहीं सुनी गई। उनका बयान केवल दुख और पीड़ा से भरा था, जो वे हादसे पर व्यक्त कर रहे थे। अपील की – वीडियो को पूरा देखेंपंडित शास्त्री ने अपील की कि लोग इस वीडियो को पूरा सुनें और समझें, क्योंकि केवल एक छोटी सी बात को काटकर उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखना था। इस बयान को लेकर पंडित शास्त्री ने लोगों से अपील की कि वे बिना किसी पक्षपाती दृष्टिकोण के, पूरी जानकारी के साथ विचार करें और एकतरफा निष्कर्ष पर न पहुंचे।
Dakhal News
ग्वालियर में नॉनवेज रेस्त्रां बंद कराने पहुंची पुलिस पार्टी पर चार युवकों ने हमला कर दिया। घटना कंपू थाना क्षेत्र के ईदगाह इलाके में हुई, जहां पुलिस की ऑस्कर मोबाइल टीम देर रात नॉनवेज रेस्त्रां को बंद कराने के लिए पहुंची थी। हमला और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया पुलिस के पहुंचने के बाद कुछ लोगों के साथ विवाद बढ़ गया, जिसके बाद चार युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी की तलाश हालांकि, इस घटना में एक आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है। पुलिस ने इस हमले को लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।
Dakhal News
भोपाल में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। भोपाल कलेक्टर ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए तीन प्रमुख बिंदुओं पर काम शुरू किया है। कलेक्टर का कहना है कि इस योजना के तहत भिखारियों को आश्रय स्थल में खानपान और रुकने की सुविधाएं दी जाएंगी, साथ ही भिक्षावृत्ति करने वालों का सर्वे और उनका पुनर्वास किया जाएगा। भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने की पहल भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भिक्षावृत्ति को लेकर प्रशासन की नई पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने के उद्देश्य से तीन प्रमुख बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। आश्रय स्थल में खानपान और रुकने की व्यवस्थाकलेक्टर ने कहा कि कोलार स्थित आश्रय स्थल में भिक्षुकों के लिए खानपान और रुकने की व्यवस्था की जाएगी। यहां उन्हें उनके बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भिक्षावृत्ति करने वालों का सर्वे और प्रतिस्थापनकलेक्टर ने यह भी बताया कि प्रशासन ने एक सर्वे किया है और कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं पाया गया है, जिसके पास रहने की व्यवस्था न हो। उन्होंने भिखारियों से जुड़े बच्चों और वृद्धों का विशेष ध्यान रखने की बात कही, ताकि वे इस अव्यवस्था का हिस्सा न बनें और उनका भला किया जा सके। भिक्षुक गृह के रूप में नए आदेश जारीकलेक्टर ने यह घोषणा भी की कि भिखारियों के प्रतिस्थापन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और कोलार स्थित आश्रय स्थल को भिक्षुक गृह के रूप में नया आदेश जारी किया गया है। इसका उद्देश्य भिखारियों को पूरी तरह से नियंत्रित करना है, ताकि वे पुनः भिक्षावृत्ति में संलिप्त न हों। प्रशासन की सक्रियता इस पहल को लेकर प्रशासन की सक्रियता की सराहना की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने इस योजना को गंभीरता से लिया है और पूरी कोशिश की जा रही है कि भोपाल को भिखारी मुक्त बनाया जा सके। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं और जनसाधारण की भागीदारी भी अहम होगी। निष्कर्ष
Dakhal News
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्र नेता सत्येंद्र शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रबंधन की अनियमितताओं के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने न केवल विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए, बल्कि जनसुनवाई में आवेदन देने के लिए दंड भरकर यह सब किया, जो एक नई और अनोखी पहल साबित हुई। शर्मा का यह कदम विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोपों को उजागर करने की ओर इशारा करता है। सत्येंद्र शर्मा का प्रदर्शन सत्येंद्र शर्मा ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली और फैसलों के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से जवाबदेही की मांग की। उनके अनुसार, विश्वविद्यालय के प्रशासन ने कई गंभीर अनियमितताओं को अनदेखा किया है, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगाते हुए कहा कि कई फैसले छात्रों की भलाई के खिलाफ लिए जा रहे हैं और प्रशासन की कार्यशैली में पारदर्शिता का अभाव है। दंड भरकर जनसुनवाई में आवेदन इस प्रदर्शन में सत्येंद्र शर्मा की विशेषता यह रही कि उन्होंने अपने विरोध का तरीका भी अनोखा अपनाया। शर्मा ने जनसुनवाई में आवेदन देने के लिए पहले दंड भरा, जिससे उनके विरोध की गंभीरता को और भी स्पष्ट किया। उनका यह कदम विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उनके गुस्से और नाराजगी को प्रदर्शित करता है। इस तरीके से उन्होंने प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और यह दिखाया कि वह किसी भी कीमत पर न्याय की मांग करने से पीछे नहीं हटेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप सत्येंद्र शर्मा ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगाए। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय में कई निर्णय छात्रों के हित में नहीं लिए जा रहे और शिक्षा के स्तर को गिराने वाले कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से यह सवाल किया कि छात्रों के भविष्य के साथ ऐसा क्यों हो रहा है और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। शर्मा ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को एक गंभीर मुद्दा बताते हुए उसकी जवाबदेही की मांग की। छात्र नेताओं का विरोध सत्येंद्र शर्मा के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को छात्र समुदाय में काफी समर्थन मिल रहा है। कई छात्रों का मानना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की अनियमितताओं के खिलाफ यह एक जरूरी कदम है। छात्र नेताओं का कहना है कि सत्येंद्र शर्मा ने एक साहसिक कदम उठाया है और उनका यह कदम अन्य छात्रों को भी प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करेगा। निष्कर्ष
Dakhal News
सिंगरौली: सिंगरौली के रिहंद डेम में एनटीपीसी द्वारा जहरीले केमिकल छोड़े जाने के बाद मछलियों की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों और नेताओं में नाराजगी का माहौल है। शिवसेना के जिला प्रमुख रामदयाल पांडेय ने इस गंभीर मामले की जांच की मांग करते हुए एनटीपीसी सिंगरौली के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। जहरीले केमिकल के कारण मछलियों की मौतरामदयाल पांडेय का आरोप है कि एनटीपीसी द्वारा रिहंद डेम में छोड़े गए केमिकल ने मछलियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप मछलियां मरी हैं। उन्होंने इस मामले में जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि मृत मछलियों का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक खतरनाक हो सकता है। एनटीपीसी की लापरवाही पर सवालशिवसेना प्रमुख पांडेय ने एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही पर भी सवाल उठाए, खासकर राख हटाने की प्रक्रिया में हो रही देरी पर। उनका कहना है कि यह लापरवाही ही ऐसी घटनाओं का कारण बन रही है, जो पर्यावरण और स्थानीय समुदाय के लिए खतरे का कारण बन सकती हैं।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में बंधा कोल ब्लॉक के विस्थापितों के लिए मुआवजा और बसाहट के मुद्दे पर हाई कोर्ट ने सख्त कदम उठाया है। अदालत ने इस मामले में कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी किया है। क्या है मामला?सिंगरौली के बंधा कोल ब्लॉक के विस्थापितों को लामीदह ग्राम में बसाया जा रहा है, लेकिन इन विस्थापितों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इस पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया और चीफ जस्टिस डिवीजन बेंच के न्यायाधीश विवेक जैन और सुरेश कुमार कैत ने प्रमुख सचिव राजस्व, कलेक्टर सिंगरौली, एसडीएम देवसर, तहसीलदार सरई, नायब तहसीलदार और ईएमआईएल कंपनी के मैनेजर को अवमानना नोटिस जारी किया। अदालत का आदेशहाई कोर्ट ने इन अधिकारियों को सात दिन के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि विस्थापितों को जल्द ही बसाहट और मुआवजा दिया जाए। अगली सुनवाईइस मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी, जब अदालत इन अधिकारियों द्वारा दायर जवाबों की समीक्षा करेगी और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
लालकुआं से प्रयागराज महाकुंभ में गईं एक महिला भगदड़ के कारण लापता हो गईं हैं। परेशान परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। घटना का विवरणलालकुआं के राजीव नगर बंगाली कॉलोनी की निवासी सुनीता देवी (55 वर्ष) 28 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गई थीं। उनके साथ एक पड़ोसी परिवार भी था, जिन्होंने कुंभ के अवसर पर स्नान किया। नदी में स्नान करने के बाद सुनीता देवी महाकुंभ के सेक्टर 13 और 14 के पास मौजूद थीं, जहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में सुनीता देवी लापता हो गईं। उनके साथ गए लोग दो दिन तक उन्हें खोजते रहे, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। परेशान परिजनों ने लापता महिला के पुत्र, राजेश कुमार की अगुवाई में लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी और पुलिस प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने की खोजबीन की अपीललापता सुनीता देवी के परिवार ने पुलिस से उनकी खोजबीन के लिए मदद मांगी है और अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की अपील की है।
Dakhal News
एमपी और राजस्थान सीमा पर स्थित बिलौदा गांव में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों और ग्रामीणों से अवैध वसूली करने का एक मामला सामने आया है। इस घटना में वन विभाग के अधिकारी किसानों से जबरन 35 हजार रुपए वसूलने के बाद गांव वालों के विरोध का सामना करने लगे और बाद में माफी मांगते हुए बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागे। घटना का विवरण28 जनवरी को फतेहगढ़ वन विभाग के अधिकारियों ने बिलौदा गांव में एक किसान से जबरन 35 हजार रुपए की वसूली की थी। इसके बाद, 1 फरवरी को वन विभाग के अधिकारी फिर से बिलौदा पहुंचे और एक किसान की जेसीबी मशीन को फतेहगढ़ लाने की कोशिश की। इस बार यह खबर पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीणों ने मिलकर वन विभाग की टीम को घेर लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों के वाहन के पहियों की हवा निकाल दी और अधिकारियों को बंधक बना लिया। बाद में अधिकारियों ने माफी मांगी और किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। खबर है कि वन विभाग की टीम ने जो 35 हजार रुपए वसूले थे, उसमें से 20 हजार रुपए ग्रामीणों को वापस किए और बाकी 15 हजार रुपए बाद में लौटाने का वादा किया। DFO का बयानइस मामले पर डीएफओ अक्षय राठौर का कहना है कि गणेशपुरा गांव के पास नदी में अवैध उत्खनन हो रहा था और उनकी टीम को इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने अवैध रूप से चल रही जेसीबी का पीछा किया, जो बिलौदा गांव तक पहुंच गई। वहां ग्रामीणों ने जेसीबी को रोक लिया और टीम को बंधक बना लिया। अब यह देखना होगा कि इस घटना के बाद वन विभाग और प्रशासन क्या कदम उठाता है और इस प्रकार की अवैध वसूली की घटनाओं पर कैसे अंकुश लगाया जाता है।
Dakhal News
भोपाल में फर्जी नर्सिंग होम और क्लिनिक के खिलाफ NSUI ने मोर्चा खोला है। प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने CMHO को पत्र लिखकर नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी क्लिनिकों और नर्सिंग होम्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फर्जी नर्सिंग होम्स की बढ़ती संख्या पर चिंताNSUI ने भोपाल में लगातार फर्जी नर्सिंग होम्स और क्लिनिक पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने CMHO को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि कई निजी क्लिनिक और नर्सिंग होम्स में अयोग्य डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ काम कर रहे हैं, जो मरीजों का इलाज करने के लिए अनाधिकृत हैं। इन असंगठित संस्थानों की गतिविधियां मरीजों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती हैं। NSUI की प्रमुख मांगेंNSUI ने इस मामले में पांच प्रमुख मांगें रखी हैं, जिनमें इन फर्जी नर्सिंग होम्स की पहचान कर उन्हें बंद करने, अयोग्य स्टाफ की नियुक्ति की जांच करने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सख्त निगरानी रखने की मांग की गई है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कैसे कार्रवाई करता है और क्या इन फर्जी नर्सिंग होम्स के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए जाते हैं।
Dakhal News
सिंगरौली में पुलिस ने कोयला चोरी की एक बड़ी योजना को विफल करते हुए दो शातिर चालकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एनसीएल की खदानों से कोयला चोरी करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। मोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाईमोरवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये शातिर चालक फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट के जरिए कोयला चोरी कर उसे इट भट्टों पर बेचते थे। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 9 वाहनों से कोयला चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जो इनकी चोरी की योजना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए जा रहे थे। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया कि ये आरोपी एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा थे, जो कोयला चोरी और अवैध व्यापार में लिप्त थे। पुलिस की आगे की कार्रवाई जारीपुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यां तक पहुंचने के लिए कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और कोयला चोरी के इस बड़े रैकेट को तोड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है।
Dakhal News
खातेगांव के सुकेड़ी गांव में दो साल से नल-जल योजना अधूरी पड़ी हुई है, जिससे ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस योजना के तहत गांव में घर-घर पानी पहुंचाने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक यह योजना पूरी नहीं हो पाई है। शिकायतों के बावजूद विभाग और ठेका कंपनी इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं। लापरवाही से खतरे का माहौलखातेगांव के सुकेड़ी गांव में ठेका कंपनी ने पाइपलाइन डालने के लिए सड़कें खोदीं, लेकिन इन गड्ढों को भरने की कोई कोशिश नहीं की गई। इससे सड़क पर चलना अत्यंत मुश्किल हो गया है, और राहगीरों के लिए खतरे का कारण बन गया है। कई बार ग्रामीणों ने विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके परिणामस्वरूप लोग न केवल पानी के लिए तरस रहे हैं, बल्कि रोजमर्रा के आवागमन में भी गंभीर दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। सिस्टम की लापरवाहीनल-जल योजना का उद्देश्य था कि हर घर में पानी पहुंचे, लेकिन योजना के अधूरे रहने से ग्रामीणों की बुनियादी ज़रूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। विभाग और ठेका कंपनी की लापरवाही ने सुकेड़ी गांव के लोगों के लिए समस्याओं का पहाड़ खड़ा कर दिया है, जिनका समाधान शीघ्र किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने अब प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई है, ताकि उनका जल संकट भी हल हो सके और सड़क से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकें।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में बहुचर्चित चम्मच घोटाले की जांच शुरू हो गई है, और इस मामले में ईओडब्ल्यू की टीम सिंगरौली पहुंची। घोटाले से जुड़ी महिला बाल विकास विभाग की 1550 आंगनबाड़ियों में चम्मच, कलछी और जगा खरीदी गईं, जिनमें करीब 3 करोड़ रुपए के घोटाले का अनुमान लगाया जा रहा है। ईओडब्ल्यू की छापेमारीरीवा से आई आठ सदस्यीय ईओडब्ल्यू की टीम ने सिंगरौली में जांच के दौरान महिला बाल विकास अधिकारी के चेंबर में छापा मारा। हालांकि, इस दौरान महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता वहां से नदारत थे, जिससे जांच में कुछ बाधाएं उत्पन्न हुईं। इस घोटाले के मामले में अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है, और अब ईओडब्ल्यू की टीम पूरी तह तक पहुंचने के लिए गहरी जांच कर रही है। इस घोटाले को लेकर जिले में हड़कंप मच गया है, और विभागीय अधिकारियों से जवाबतलबी की जा रही है। मामले की गंभीरताआंगनबाड़ियों में खरीदी गईं चम्मच, कलछी और जगा की भारी कीमतों से यह साफ है कि इस घोटाले में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। अब ईओडब्ल्यू टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सिंगरौली के अधिकारियों पर दबाव है कि वे मामले में संलिप्त सभी लोगों को पकड़ें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, ताकि इस प्रकार के घोटालों पर रोक लगाई जा सके।
Dakhal News
देवास पुलिस ने वन्यजीव तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तेंदुए की खाल, नाखून और अवैध हथियारों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद वन्यजीव तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मुखबिर से मिली सूचना पर की गई कार्रवाईसतवास थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग तेंदुए की खाल और नाखून बेचने के लिए आ रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जंगलों में अवैध हथियारों से शिकार करते थे और तस्करी के लिए यह वस्तुएं बेचने की योजना बना रहे थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे हथियार रामनिवास नामक व्यक्ति से खरीदते थे, जबकि बारूद देवास के मुर्तजा से खरीदी जाती थी। बरामद की गई सामग्रीपुलिस ने आरोपियों के पास से तेंदुए की एक खाल, तीन तेंदुए के नाखून, छह अवैध बंदूकें, बारूद और मोटरसाइकिल बरामद की। यह बरामदगी वन्यजीव तस्करी के बड़े गिरोह के अस्तित्व को उजागर करती है, जो लंबे समय से इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त था। टीआई बी.डी. बीरा की बड़ी कार्रवाईसतवास में हाल ही में पोस्टिंग के बाद टीआई बी.डी. बीरा ने इस मामले में सक्रिय रूप से कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस सफल ऑपरेशन के बाद पुलिस विभाग ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। देवास पुलिस की यह कार्रवाई वन्यजीव तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका देने वाली साबित हुई है। अब पुलिस इस गिरोह की पूरी चेन को उजागर करने और बाकी तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार जांच कर रही है।
Dakhal News
देवास जिले के नवागत कलेक्टर, आईएएस अधिकारी ऋतुराज सिंह ने आज अपना कार्यभार संभालने से पहले विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने सबसे पहले माताजी की टेकरी पहुंचकर मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा की पूजा की और जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय में उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम बिहारी सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा और तहसीलदार सपना शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। ऋतुराज सिंह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें पहली बार देवास जिले के कलेक्टर के रूप में जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले वे भोपाल जिला पंचायत के सीईओ और स्वीप नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें 25 जनवरी को राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
Dakhal News
मैहर, 30 जनवरी 2025 - मैहर के सीएम राइज स्कूल में छात्रों से अवैध तरीके से फीस वसूली का मामला सामने आया है। 943 छात्रों से शाला विकास शुल्क के नाम पर ₹600 तक की राशि ली गई, जबकि यह वसूली बिना प्रशासन की अनुमति के की गई थी। हैरानी की बात यह है कि गरीब छात्रों से भी इस शुल्क के नाम पर पैसे लिए गए। जब इस मामले पर सवाल उठे, तो स्कूल के प्राचार्य सुग्रीव विसेन ने खुद इस वसूली को स्वीकार कर लिया। क्या है मामला?रामनगर ब्लॉक स्थित सीएम राइज स्कूल में 943 छात्रों से ₹600 तक की राशि बिना शासन की अनुमति के वसूली गई। यह शुल्क शाला विकास के नाम पर लिया गया, जो कि नियमों के मुताबिक पूरी तरह से अवैध है। स्कूल ने खुद अपनी रसीदें छपवाकर यह राशि ली और गरीब छात्रों को भी नहीं बख्शा। कलेक्टर ने दिया जांच का आदेशइस पूरे मामले के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर रानी बाटड ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं और नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है। अब यह देखना होगा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाए जाएंगे, या फिर यह मामला अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
Dakhal News
छतरपुर, 30 जनवरी 2025 - छतरपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां बुधवार शाम को किशोर सागर तालाब में एक नवजात शिशु का शव पॉलिथीन में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा सदमा बन गई है। मासूम का शव पॉलिथीन में मिलास्थानीय लोगों ने किशोर सागर तालाब में पॉलिथीन में लिपटा हुआ नवजात शिशु का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस की जांच जारीसिटी कोतवाली थाना के टीआई अरविंद कुजूर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है और शिशु के माता-पिता की तलाश की जा रही है। यह पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। मामला बेहद संवेदनशील और दिल दहला देने वाला है, और पुलिस इस घटना को लेकर पूरी जांच कर रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
Dakhal News
भारत सरकार द्वारा जारी की गई एकीकृत पेंशन स्कीम (UPS) के खिलाफ सीहोर जिले में कर्मचारियों ने 28 जनवरी 2025 को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय और राज्य विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट होकर UPS और NPS (नई पेंशन स्कीम) के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली है, जिसे उन्होंने अपने भविष्य के लिए ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद माना है। विरोध का कारण और कर्मचारी की चिंता सीहोर जिले के कर्मचारियों का कहना है कि UPS और NPS जैसी नई पेंशन योजनाएं उनके भविष्य के लिए अंधकारमय हो सकती हैं। उनका मानना है कि इन योजनाओं में कर्मचारियों को जो पेंशन मिल रही है, वह अपर्याप्त और असुरक्षित है। इसके बजाय, कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल किया जाए, जो उनके लिए वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करती थी। नारे और विरोध के तरीके विरोध प्रदर्शन के दौरान, कर्मचारियों ने 'UPS वापस जाओ, NPS वापस जाओ' के नारे लगाए और पेंशन स्कीम के खिलाफ पोस्टर जलाए। यह प्रदर्शन सीहोर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में हुआ, जहां कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज़ उठाई। उनका स्पष्ट संदेश था कि वे अपनी मेहनत और योगदान के लिए उचित और सुरक्षित पेंशन योजना चाहते हैं। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम के प्रति उम्मीदें कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन स्कीम में उन्हें पेंशन का भुगतान सुनिश्चित रूप से और बिना किसी कटौती के मिलता था, जो उनकी जीवनयापन की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त था। वर्तमान में UPS और NPS के तहत मिलने वाली पेंशन राशि कर्मचारियों के लिए अपर्याप्त है, और इसके अलावा, भविष्य में इसके मिलने की कोई गारंटी भी नहीं है, जिससे कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। क्या होगा आगे? अब यह देखना होगा कि इस विरोध के बाद सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है। कर्मचारियों ने अपनी मांग को स्पष्ट रूप से पेश किया है, और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली का फैसला नहीं किया जाता।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में भू-अधिग्रहण मुआवजा वितरण में हुई धांधली को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। 28 जनवरी को न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने सिंगरौली कलेक्टर को फटकार लगाते हुए मुआवजा भुगतान करने का आदेश दिया है। इस मामले में, मुआवजा गलत व्यक्ति को दिए जाने की घटना सामने आई, जिसमें चित्रसेन द्विवेदी का मुआवजा गलत तरीके से किसी अन्य को दे दिया गया। हाईकोर्ट का आदेश और कड़ी टिप्पणी न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने सिंगरौली कलेक्टर और भू-अर्जन अधिकारी पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर तय समय सीमा तक मुआवजा का भुगतान नहीं किया जाता है, तो दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसके अलावा, न्यायमूर्ति अग्रवाल ने इस प्रकरण में भ्रष्टाचार की संभावना भी जताई और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा। क्या है मामला? ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत भू-अधिग्रहण किया गया था और इसके मुआवजा वितरण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। चित्रसेन द्विवेदी को मिलने वाला मुआवजा गलत व्यक्ति को दे दिया गया, जिससे मुआवजा वितरण प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली की संभावना उत्पन्न हो गई है। न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल का रुख न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए यह निर्देश दिया कि सिंगरौली कलेक्टर और भू-अर्जन अधिकारी द्वारा मुआवजा राशि को ब्याज सहित देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। अगर अधिकारी निर्धारित समय सीमा तक मुआवजा का भुगतान नहीं करते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह मामला भ्रष्टाचार के दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है, और कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों से इसके लिए स्पष्ट जवाब तलब किया है। इस फैसले के बाद सिंगरौली प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह इस मामले की जांच करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान करे।
Dakhal News
छतरपुर रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के लिए जा रहे यात्रियों ने एक ट्रेन पर पथराव किया। यह घटना रात 12 बजे की है, जब यात्रियों ने ट्रेन के बंद दरवाजों और खिड़कियों को लेकर नाराजगी जताई। भारी भीड़ के कारण ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजे बंद कर दिए थे, जिससे बाहर खड़े यात्री परेशान हो गए और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। भीड़ बढ़ने के कारण यात्रियों में बढ़ी नाखुशीमहू से अम्बेडकर नगर और प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में बिना रिजर्वेशन वाले यात्री चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से ट्रेन के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी गईं। यात्रियों के गुस्से के कारण पथराव हुआ और ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में जीआरपी (ग्रामीण पुलिस) स्टाफ ने दरवाजे खोले और ट्रेन को रवाना किया। यह घटना रेलवे स्टेशन पर स्थिति को तनावपूर्ण बना दी, लेकिन बाद में अधिकारियों ने मामले को शांत किया और यात्रा को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया।
Dakhal News
गणतंत्र दिवस के मौके पर सरपंच विद्यासागर तिवारी ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। कोरसर कोठार स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद सरपंच ने कहा, "जिनके पति दारु पीना नहीं छोड़ते, उनकी पत्नियां अपने पतियों की जमकर पिटाई करें, ताकि वे नशे से मुक्ति पा सकें।"सरपंच का यह बयान वहां मौजूद लोगों के लिए एक बड़ा आश्चर्य था और चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने शराब की लत को एक गंभीर सामाजिक समस्या बताया और इसे परिवार की आर्थिक स्थिति और सामाजिक स्तर पर नकारात्मक असर डालने वाला बताया।मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी की पहलसरपंच ने आगे बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में शराब को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने कहा कि शराब की लत से न सिर्फ घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ती है, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित होती है।पत्नी की पिटाई की सलाह पर उठे सवालहालांकि, सरपंच के इस बयान पर कई लोग हैरान हुए और सवाल उठाने लगे कि क्या पत्नी द्वारा पति की पिटाई सही तरीका है। सरपंच ने इसे नशा मुक्ति के लिए एक तात्कालिक उपाय बताया, लेकिन इस सलाह पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।यह मामला अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुका है, जहां लोग सरपंच के बयान को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जबकि दूसरों का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी से समस्या का हल नहीं निकलेगा।
Dakhal News
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर कोरसर में ध्वजारोहण किया गया, जहां बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह के बाद, विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत तिवारी ने सरपंच स्वाति सचिन सिंह चंदेल को विद्यालय की समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में विद्यालय के लिए पुस्तकालय, चबूतरा, कंप्यूटर, खेल सामग्री और फोटोकॉपी मशीन की आवश्यकता जताई गई। सरपंच ने शीघ्र समाधान का वादा करते हुए चबूतरा और पुस्तकालय के निर्माण का आश्वासन दिया और अन्य मुद्दों पर विचार करने की बात कही। कार्यक्रम में खंड कारवाह गीता तिवारी, संयोजक योगेश जायसवाल, शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
Dakhal News
सिंगरौली जिले के तेलगवां स्थित शिवसेना कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री विनोद चौबे और शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांडेय ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को याद किया। विनोद चौबे ने कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद बदले हुए हालात का भी जिक्र किया और आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों के योगदान पर प्रकाश डाला। शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांडेय ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और संविधान तथा राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान की अपील की। इस कार्यक्रम के बाद मिठाई बांटी गई और शिव चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें कई शिवसैनिक और पदाधिकारी शामिल हुए। यह आयोजन एकजुटता और देश के प्रति सम्मान की भावना को प्रकट करता है।
Dakhal News
भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ध्वजारोहण किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर इस खास दिन को मनाया। इस अवसर पर वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे संविधान गौरव अभियान का उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य भारतीय संविधान को मजबूत और सम्मानित बनाना है। वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और संविधान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अभियान के तहत संविधान के आदर्शों और इसके प्रति सम्मान को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को और सशक्त किया जा सके।
Dakhal News
सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और भारत-नेपाल सीमा पर हुआ भव्य आयोजन नगर और तहसील कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर खटीमा में राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। नगर और तहसील कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना की। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनखटीमा के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाटकों के माध्यम से बच्चों ने देशप्रेम और संविधान के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। पुलिस थानों और सीमा पर भी फहराया गया तिरंगाखटीमा कोतवाली सहित क्षेत्र के सभी पुलिस थानों में तिरंगे को फहराकर सलामी दी गई। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर ध्वजारोहण कर देशप्रेम का संदेश दिया। जवानों ने तिरंगे को सलामी देकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। गणतंत्र दिवस पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएंइस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह ने सभी को संविधान, देश की एकता और लोकतंत्र के महत्व को याद दिलाया। मुख्य बिंदु: तहसील और नगर कार्यालयों में ध्वजारोहण। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम। पुलिस थानों और भारत-नेपाल सीमा पर तिरंगे की सलामी। उप जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। खटीमा में गणतंत्र दिवस का संदेशखटीमा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह ने राष्ट्रीय भावना और देशप्रेम को प्रोत्साहित किया। यह आयोजन खटीमा के निवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बना।
Dakhal News
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों ने बढ़ाई समारोह की गरिमा गणतंत्र दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री ने ली परेड की सलामीरीवा के एसएएफ मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने देश की प्रगति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे प्रयासों की सराहना की। संविधान की अहमियत पर चर्चासमारोह में उपमुख्यमंत्री ने भारत के संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे देश की शासन प्रणाली का आधार बताया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान देश के लोकतंत्र और विकास का पथप्रदर्शक है। सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्रगणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियों और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खासा आकर्षण बटोरा। इन झांकियों में भारत की प्रगति, संस्कृति और परंपराओं को दर्शाया गया। बच्चों के नृत्य और देशभक्ति गीतों ने पूरे माहौल को देशप्रेम की भावना से भर दिया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान समारोहसमारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम लोगों को प्रोत्साहित करने और समाज के प्रति उनके योगदान को सराहने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। विशेष अतिथियों की उपस्थितिइस मौके पर सांसद, विधायक, सैन्य अधिकारी, पुलिस अधिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। मुख्य बिंदु: एसएएफ मैदान में तिरंगा फहराने और परेड की सलामी का आयोजन। संविधान की अहमियत और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना। झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र। उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष सम्मान समारोह। रीवा के लिए एक प्रेरणादायक दिन76वें गणतंत्र दिवस का यह समारोह रीवा के लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर बना। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस दिन को देशप्रेम, संविधान और समाज सेवा की भावना से जोड़ा। यह आयोजन देश की एकता और प्रगति का प्रतीक है।
Dakhal News
नई आबकारी नीति 2025 को मिली मंजूरी, धार्मिक नगरों में हमेशा के लिए बंद होंगी शराब दुकानें मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बड़ा फैसलामध्यप्रदेश सरकार ने धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में शराब बिक्री पर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में महेश्वर में आयोजित कैबिनेट बैठक में नई आबकारी नीति-2025 को मंजूरी दी गई। इस नीति के तहत उज्जैन सहित 19 धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में अगले वित्तीय वर्ष से शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। किन क्षेत्रों में लागू होगी शराबबंदी?इस फैसले के तहत धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखने वाले कई नगरों और ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इनमें शामिल हैं: नगर निगम: उज्जैन नगर पालिका: दतिया, पन्ना, मंदसौर, मंडला, मुलताई, मैहर नगर पंचायत: अमरकंटक, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, चित्रकूट ग्राम पंचायत: सलकनपुर, बांदकरपुर, कुंडलपुर, बरमानकलां, लिंगा, बरमानखुर्द इसके साथ ही, नर्मदा नदी के दोनों तटों से 5 किमी की दूरी तक लागू शराबबंदी की नीति को भी यथावत रखा गया है। राजस्व नुकसान, लेकिन समाजिक लाभ पर जोरसरकार के इस फैसले से प्रदेशभर में कुल 47 शराब दुकानें बंद होंगी। इनमें से 17 दुकानें उज्जैन में हैं। अनुमान है कि इस फैसले से सरकार को लगभग 500 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "शराब एक सामाजिक बुराई है। इससे पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। धार्मिक और सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।" पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने की तारीफपूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराब जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ साहसिक कदम उठाया है। यह निर्णय समाज और परिवारों के हित में महत्वपूर्ण साबित होगा। शराबबंदी से जुड़ी मुख्य बातें उज्जैन सहित 19 धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में पूरी तरह शराबबंदी। 47 शराब दुकानों की हमेशा के लिए बंदी। नर्मदा तट से 5 किमी दूरी तक शराबबंदी जारी। 500 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व नुकसान। समाजिक प्रभाव और आगे की नीतिमुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में शराब पर और कठोर फैसले लिए जा सकते हैं। यह कदम न केवल धार्मिक क्षेत्रों की पवित्रता बनाए रखने के लिए है, बल्कि सामाजिक बुराइयों को कम करने के उद्देश्य से भी है।
Dakhal News
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों ने अपनी चार प्रमुख मांगों को लेकर एनएसयूआई के नेतृत्व में प्राचार्य कक्ष के सामने जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और घंटों तक धरना दिया। छात्रों ने अपने ज्ञापन में महाविद्यालय में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया। 4 सूत्रीय मांगें: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के मुद्दे को उठाया और इसके सुधार की मांग की। इसके अलावा, कम्प्यूटर संकाय में जनभागीदारी के माध्यम से नियुक्तियां किए जाने और सेशनल परीक्षाओं के आयोजन की भी मांग की गई। इसके साथ ही, छात्रों ने महाविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्राचार्य का आश्वासन: धरने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य एसपी सिंह ने छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 7 दिन का समय देते हुए प्रदर्शन समाप्त करने का निर्णय लिया। छात्रों का संघर्ष जारी: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगों का समाधान समय पर नहीं किया गया, तो वे आगे भी बड़े स्तर पर आंदोलन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए जारी रहेगा। महाविद्यालय में इस समय छात्रों के बीच निराशा और असंतोष का माहौल है, और उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए तो स्थिति और खराब हो सकती है।
Dakhal News
सिंगरौली, 24 जनवरी 2025: सिंगरौली पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले एक साल में हुई 10 चोरियों का खुलासा किया है, जिससे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 19 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कांग्रेसी नेता भास्कर मिश्रा और डॉक्टर एसपी मिश्रा के घरों में हुई चोरियां भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस दौरान पुलिस ने कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए, जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चोरी किए गए सामान में कीमती आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 19 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि चोरी का सामान सुनारों द्वारा खरीदा जा रहा था, और उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। सिंगरौली पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और प्रयासों से न केवल बड़ी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ, बल्कि आम जनता को भी सुरक्षा का अहसास हुआ है।
Dakhal News
सिंगरौली, 24 जनवरी 2025: सिंगरौली जिले में एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया, जब 77 वर्षीय वृद्ध सुदर्शन शाह ने कलेक्टर जनसुनवाई में अपनी आखिरी इच्छा के रूप में कुंभ स्नान के लिए मदद की अपील की। उनका यह भावुक निवेदन सभी को भावुक कर गया, और इसके बाद स्थानीय पार्षद ने तुरंत सहायता का हाथ बढ़ाया। सुदर्शन शाह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उम्र के इस अंतिम पड़ाव पर उनकी ख्वाहिश थी कि वे प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान करें, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के कारण वह यह सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे। उनकी यह बात सुनकर वार्ड 36 के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने तुरंत मदद करने का फैसला किया। पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने वृद्ध को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की, साथ ही एक कंबल भी दिया, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। इस सहायता के बाद वृद्ध की आंखों में आंसू थे और उन्होंने पार्षद को दिल से आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अपर कलेक्टर अरविंद झा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सुदर्शन शाह की मदद ने एक बार फिर यह साबित किया कि समाज में संवेदनशीलता और मानवता का जज़्बा कहीं न कहीं ज़िंदा है, और जब किसी की मदद की ज़रूरत होती है, तो लोग एकजुट होकर उसे पूरा करते हैं।
Dakhal News
अमरपाटन में हाल ही में तीन घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद, एक सड़क हादसा, और एक बाइक में लगी आग शामिल हैं। सगे भाइयों के बीच जमीन विवाद: अमरपाटन के ग्राम छैरहा में दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ, जो बुरी तरह से बढ़ गया। इस विवाद में लाठी डंडे चले और आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे को लाठियों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सड़क हादसा, एक युवक की मौत: अमरपाटन में कुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार लोग घायल हो गए। यह हादसा NH 30 पर नादन टोला के पास हुआ। सभी कार सवार कटनी के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे। चलती बाइक में लगी आग: मैहर रोड पर स्थित सिविल न्यायालय के पास एक बाइक में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग आग पर काबू पाने के लिए पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं। बाइक का एक हिस्सा जल गया, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में सर्राफा व्यापारी सड़क पर उतर आए। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के दौरान गाली-गलौज की और उन्हें बिना जानकारी दिए रात में छोड़ दिया। इस तानाशाहीपूर्ण व्यवहार से नाराज होकर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि अगर किसी व्यापारी ने चोरी का सामान खरीदा है और पुलिस के पास उसका ठोस सबूत है, तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन, पुलिस द्वारा बिना किसी सूचना के रात के समय लोगों को उठाना और उनके परिजनों को जानकारी न देना गलत है। व्यापारियों का यह भी कहना है कि पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा गाली-गलौज करना बेहद निंदनीय है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी सड़कों पर उतर आए और इस व्यवहार का विरोध किया। कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने भी इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जो लोग गलत काम करें, उन्हें सजा मिलनी चाहिए, लेकिन पुलिस को बिना वजह लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए। व्यापारी इस बात की मांग कर रहे हैं कि पुलिस अपनी कार्रवाई में पारदर्शिता लाए और व्यापारियों को बिना किसी कारण के परेशान न करे।
Dakhal News
ग्वालियर जिले के डबरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला और उसकी बेटी को सड़क पर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। बताया जा रहा है कि यह घटना मकान खाली कराने के विवाद को लेकर हुई है। घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी यशवंत गोयल मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला को खंभे से छुड़ाया। पुलिस ने इस मामले में सर्राफा कारोबारी और उसके कर्मचारियों सहित कुल 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ब्राह्मण समाज के युवा भी मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।
Dakhal News
प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है। महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बड़े-बड़े व्यापारी, राजनेता, फिल्म स्टार और क्रिकेटर भी इस संगम में स्नान करने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं। जहां वे त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगी और पूर्वजों को तर्पण देंगी। दरअसल, सांसद सुधा मूर्ति महाकुंभ की व्यवस्था देखकर प्रसन्न हो गईं हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की लंबी उम्र की कामना भी की।
Dakhal News
नेमावर: 24 फरवरी से शुरू होने वाली नर्मदा पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में यात्रा की सुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में क्या हुआ? नेमावर की जाट धर्मशाला में आयोजित बैठक में नर्मदा पंचकोशी यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ पानी, बिजली, स्वच्छता और रुकने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक इंतजामात समय पर किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। यात्रा की शुरुआत और समापन 24 फरवरी को मां नर्मदा की पूजा अर्चना से यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा देवास और हरदा जिलों से होते हुए 28 फरवरी को नेमावर में विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी। इस यात्रा में करीब 25 से 30 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे। प्रशासन की तैयारियां बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रा की सफलता के लिए आवश्यक सभी प्रबंधों पर चर्चा की। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, पानी और बिजली की व्यवस्था, सफाई के इंतजाम और रुकने के स्थानों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अधिकारियों ने यात्रा के मार्ग पर सभी आवश्यक इंतजाम जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
Dakhal News
छतरपुर में एक संदिग्ध बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ा गया। ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर रोड पर हुई। चोरों को जनता ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पहले भी कर चुके हैं चोरी पुलिस के अनुसार, ये चोर 5 जनवरी को भी एक बाइक चोरी कर चुके हैं। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे उनकी पहचान करना संभव हुआ। इस बार, जब वे फिर से चोरी की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। मास्टर चाबियां बरामद चोरों के पास से दो मास्टर चाबियां भी बरामद हुई हैं, जिनका इस्तेमाल वे बाइक की चोरी में करते थे। जनता का सतर्क रवैया इस घटना में स्थानीय जनता की सतर्कता सराहनीय रही। उन्होंने समय रहते चोरों को पकड़ लिया और उन्हें सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब इन चोरों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस की अपील पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों को सुरक्षित जगहों पर खड़ी करें और सुरक्षा उपाय अपनाएं। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के परासिया जनपद पंचायत के 56 हितग्राहियों के खातों में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल राशि न आने पर स्थानीय नेताओं ने कलेक्टर के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष और विधायक ने आरोप लगाया कि इस राशि का वितरण समय पर नहीं किया गया, जिससे पीड़ित हितग्राही परेशान हो रहे हैं और इस मामले में त्वरित समाधान की मांग की जा रही है। राशि न मिलने पर पीड़ितों में नाराजगीपरासिया विधानसभा क्षेत्र में 56 लाभार्थियों के खातों में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल राशि डाले जाने का दावा किया गया था, लेकिन इन लाभार्थियों को अब तक यह राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस कारण उनके बीच नाराजगी की स्थिति पैदा हो गई है। विधायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग एक महीने पहले इस राशि के वितरण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई राशि जारी नहीं की गई है। ज्ञापन सौंपकर उठाई समस्याइस मुद्दे पर परासिया जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा आम्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष और विधायक ने कलेक्टर के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि पीड़ितों को जल्द से जल्द राशि प्रदान की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर राशि नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और सड़कों का घेराव किया जाएगा। आंदोलन की चेतावनीस्थानीय नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरने को तैयार हैं और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यह मामला अब प्रशासन की प्राथमिकता में है, क्योंकि पीड़ितों की परेशानियों का समाधान नहीं होने से जनआक्रोश बढ़ रहा है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश: दतिया जिले के डांगरा कुआँ गांव में सिंध नहर परियोजना की नहर फूटने से एक महिला किसान की मेहनत पर पानी फिर गया। नहर का पानी खेतों में घुस गया, जिससे किसान मालती शर्मा की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई और नष्ट हो गई। मालती शर्मा ने इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने खेत में हुए इस नुकसान की भरपाई की अपील करते हुए कहा कि उनकी आजीविका इस फसल पर निर्भर थी, और अब उन्हें अपनी मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा है। सिंध नहर परियोजना के अधिकारियों ने महिला किसान को मदद का आश्वासन दिया है, लेकिन अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना शीघ्र और प्रभावी कदम उठाता है और महिला किसान को उचित न्याय मिलता है या नहीं।
Dakhal News
भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते डॉ. संघप्रिय राहुल दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए संविधान बचाओ यात्रा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अर्पित चौहान और प्रदेश युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र रत्नाकर भी मौजूद रहे। 14 अप्रैल को शुरू होगी संविधान बचाओ यात्रा भंते डॉ. संघप्रिय राहुल ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर ग्वालियर से संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत की जाएगी। यह यात्रा संविधान बचाने और जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाली जाएगी। यात्रा महू में समाप्त होगी, जो कि डॉ. अंबेडकर की जन्मभूमि है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता और संविधान के प्रति सम्मान बढ़ाना यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में संविधान के प्रति जागरूकता लाना, उसका सम्मान और महत्ता बनाए रखना है। संघप्रिय राहुल ने इस यात्रा को एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जो समाज में संविधान के प्रति सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक करेगी।
Dakhal News
छतरपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां हाईवे पर पेट्रोलिंग करने वाला तेज रफ्तार वाहन गुमटी में घुस गया, जिससे गुमटी में बैठे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन का कहर, दुकानदार की मौत यह घटना छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाने के ऊजरा गांव के हाईवे पर हुई। पेट्रोलिंग वाहन की तेज रफ्तार के कारण वह गुमटी में घुस गया, जिससे गुमटी में बैठे दुकानदार की मौत हो गई। घटना के बाद 100 डायल की मदद से शव को महाराजपुर अस्पताल लाया गया। परिजनों का आरोप, वाहन चालक था शराब के नशे में मृतक के परिजनों का आरोप है कि वाहन चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की सत्यता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Dakhal News
अमरपाटन के ग्राम छैरहा में दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच भूमि बंटवारे को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस संघर्ष में लाठी डंडों का जमकर इस्तेमाल किया गया, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर घायलों में एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल अमरपाटन में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। भूमि विवाद को लेकर इस हिंसक संघर्ष ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है।
Dakhal News
मऊगंज: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती को ठगों ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना शिकार बनाया और उससे 46 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। घटना ग्राम सोनवर्षा की रहने वाली युवती निशा विश्वकर्मा के साथ हुई। निशा के अनुसार, एक युवक ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और खुद को अनाथ बताते हुए उसे अपनी बहन बना लिया। इसके बाद उसने मदद के बहाने निशा के माता-पिता के आधार कार्ड ले लिए और पार्सल भेजने की बात कहकर युवती को धमकाना शुरू किया। युवक ने निशा को यह कहकर डराया कि यदि पार्सल फंस गया तो उसका परिवार जेल जा सकता है। इसके बाद, पहले उसने ऑनलाइन स्कैनर के जरिए 15,100 रुपये की रकम ली, फिर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देते हुए और 15 हजार रुपये और ऐंठ लिए। अंत में, युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर निशा से 13 हजार रुपये और ठग लिए। इस प्रकार ठगों ने युवती से कुल 46 हजार रुपये की ठगी की। धमकियों और मानसिक उत्पीड़न के बाद, निशा ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने रीवा डीआईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना डिजिटल ठगी के बढ़ते मामलों की गंभीरता को दर्शाती है, जो युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा बन सकती है। पुलिस ने लोगों से ऐसे ठगों से सतर्क रहने की अपील की है और इस तरह के मामलों में त्वरित शिकायत दर्ज करने की सलाह दी है।
Dakhal News
ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक वर्कशॉप से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 50 वर्षीय मूलचंद कुशवाहा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं और उनके दोनों पैर टूटे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, मूलचंद छतरपुर के रहने वाले थे और वेल्डिंग का काम करते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उनकी हत्या की है। मृतक के छोटे भाई संतोष कुशवाहा ने बताया कि उनके भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। ओरछा रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में हर संभव कोण से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Dakhal News
अमलतास अस्पताल में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए, और महज आठ घंटे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस सफलता को पुलिस ने अपनी तत्परता और कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। अस्पताल कर्मचारी ने खुद की थी चोरी की वारदात पुलिस ने शक के आधार पर अमलतास अस्पताल के कर्मचारी आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल को कोटा, राजस्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी से पुलिस ने कुल 23 लाख 40 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चाबी, पेंचकस, लोहे की रॉड, घटना के समय पहने हुए कपड़े और मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस अब मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है, और आरोपी से अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की तेज कार्रवाई ने साबित किया कड़ी निगरानी का महत्व इस चोरी का पर्दाफाश पुलिस की तेज और सटीक कार्रवाई का परिणाम था। महज आठ घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी और सभी महत्वपूर्ण सबूतों का जब्त किया जाना पुलिस की तत्परता और कड़ी निगरानी का उदाहरण प्रस्तुत करता है।
Dakhal News
रुड़की तहसील के पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना और घर-घर शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ असहाय और गरीब लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। यहां के विधायक हाजी फुरकान अहमद हैं, जिन्होंने चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब तक उन वादों का कोई असर नजर नहीं आ रहा। इस स्थिति से ग्रामीणों में आक्रोश है और वे सरकार की योजनाओं से वंचित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का आक्रोश और बिगड़ी बुनियादी सुविधाएं हमारी टीम जब रामपुर गांव पहुंची, तो पाया कि यहां सड़कों की हालत बहुत खराब है, चारों ओर कूड़े का ढेर फैला हुआ है, और सबसे बड़ी समस्या यह है कि कई घरों की छतें पक्की नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक और पूर्व प्रधान भुरा ने केवल चुनावी वादों के दौरान उन्हें छलने का काम किया और अब वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किसी से उम्मीद नहीं रखते। रामपुर गांव में पक्के शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी भारी कमी है। विधायक के खिलाफ चुनावी आक्रोश अब, नगर निकाय चुनावों के दौरान इस गांव के लोग विधायक हाजी फुरकान अहमद के खिलाफ भारी आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीणों का सवाल है कि अगर मोदी सरकार की योजनाएं उनके क्षेत्र में लागू हो सकती हैं, तो विधायक फुरकान अहमद इन्हें लागू क्यों नहीं करना चाहते? यह सवाल अब गांव में चर्चा का विषय बन गया है, और लोग जवाब चाहते हैं कि उनके अधिकारों को क्यों नज़रअंदाज किया जा रहा है।
Dakhal News
पिछड़ा वर्ग विभाग के असिस्टेंट इंस्पेक्टर रामकुमार त्रिवेदी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया जांच में पत्नी से प्रताड़ित होना बताया जा रहा सुसाइड का कारण मृतक की पत्नी और सास पर किया गया मामला दर्ज बीते दिनों विभाग के असिस्टेंट इंस्पेक्टर रामकुमार त्रिवेदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है पुलिस ने पत्नी से प्रताड़ित होना आत्महत्या का कारण पाया जिसके बाद पुलिस ने पत्नी मृगाक्षी त्रिवेदी और सास रेखा तिवारी पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी का है जहां किराए के मकान में रामकुमार ने फांसी लगाई थी.
Dakhal News
इंदौर के गोपाल मंदिर को शादी के लिए किराए पर देने का मामला अब सूबे की सियासत में गरमा गया है। इस मुद्दे ने न केवल धार्मिक भावनाओं को उकसाया है, बल्कि राजनीतिक बयानबाजी भी तेज कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि अब धर्म के ठेकेदार मंदिरों को भी किराए पर देने लगे हैं, जो कि एक गलत परंपरा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के शासनकाल में मंदिरों को इस तरह से किराए पर देना एक अनुचित कदम है। उनका कहना है कि इस मामले में न केवल मंदिर को शादी के लिए किराए पर दिया गया, बल्कि वहां भोजन की व्यवस्था भी की गई, जो धार्मिक स्थल के सम्मान के खिलाफ है। कांग्रेस ने बीजेपी से इस पूरे मामले में जवाब मांगा है, और पूछा कि मंदिर को किसके इशारे पर किराए पर दिया गया। यह मामला अब प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुका है, और दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को इस मुद्दे पर पूरी सफाई देनी चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि धार्मिक स्थलों का इस तरह से व्यापारिक उपयोग क्यों किया गया।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्राम पंचायत रानीपुरा स्थित गौशाला में मृत गाय को ट्रैक्टर से रस्सी से बांधकर घसीटा गया। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कर्मचारी मृत गाय को बेरहमी से खींच रहे हैं। यह घटना कर्मचारियों की संवेदनहीनता और अमानवीय व्यवहार को उजागर करती है। मध्यप्रदेश सरकार गौ संरक्षण को लेकर कई बड़े दावे करती रही है, लेकिन इस तरह की घटनाएं इन दावों पर सवाल खड़ा करती हैं। सरकार द्वारा गौ संरक्षण की दिशा में उठाए गए कदमों के बावजूद, ऐसी घटनाएं प्रदेश में व्यवस्था की कमी और कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाती हैं। इससे यह भी साबित होता है कि गौ संरक्षण के मामले में सख्त निगरानी की आवश्यकता है। स्थानीय प्रशासन से इस घटना की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ना केवल कानून की कड़ी जरूरत है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता भी बढ़ानी होगी। ऐसी घटनाएं न केवल गौ संरक्षण की नीति के खिलाफ हैं, बल्कि समाज की नैतिकता पर भी सवाल उठाती हैं।
Dakhal News
ग्वालियर में अपनी बेटी तनु गुर्जर की गोली मारकर हत्या करने वाले पिता महेश गुर्जर के साथ पुलिस ने फरार चल रहे युवती के चचेरे भाई राहुल गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पिस्टल-कट्टे बरामद करने के बाद पूछताछ कर रही है। शादी से पहले हत्या का मामला: महेश सिंह की बेटी तनु गुर्जर की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी। लेकिन मंगलवार को उसके पिता के हाथ एक ऐसा वीडियो लग गया जिसमें वह परिजनों द्वारा जबरदस्ती शादी कराने की बात कह रही थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस परिजनों को समझाने घर आई। गुस्से में वारदात को दिया अंजाम: पुलिस के समझाने के बावजूद महेश और राहुल गुस्से से तमतमाते हुए तनु के पास पहुंचे और पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी। तनु को कुल चार गोली मारी गईं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो महेश देसी तमंचा लिए मौके पर मिला जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतिका का चचेरे भाई मौक़े से भागने में सफल रहा था, जिसे भी पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई: पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से पिस्टल और कट्टा बरामद किया है।
Dakhal News
छतरपुर प्रशासन ने महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी के आसपास फैले अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है। यूनिवर्सिटी के बाहर बनी अवैध दुकानों को हटाने के लिए एसडीएम, नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम: प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी के आसपास बनी इन दुकानों पर खड़े होकर आवारा लड़के छात्राओं को छेड़ते हुए उन पर फब्तियां कसते थे। इस समस्या से निपटने और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। अवैध अतिक्रमण से मुक्ति: इस कार्रवाई के माध्यम से यूनिवर्सिटी के आसपास का क्षेत्र अवैध अतिक्रमण से मुक्त हो गया है। इससे छात्रों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। प्रशासन की सख्त कार्रवाई: एसडीएम, नगरपालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई प्रशासन की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक उदाहरण है। लोगों की प्रतिक्रिया: इस कार्रवाई को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली जुली हैं। कुछ लोग प्रशासन के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई से बेरोजगारी बढ़ सकती है। आगे की कार्रवाई: प्रशासन का कहना है कि वह भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई करता रहेगा ताकि शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके।
Dakhal News
मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक हैरान करने वाला हिट एंड रन मामला सामने आया है, जिसमें एक नशे में धुत वाहन चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को पहले टक्कर मारी और फिर करीब एक किलोमीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया। इस घटना में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छोटा हाथी (वाहन) सवार नशे में धुत चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारी। इसके बाद, चालक ने करीब एक किलोमीटर तक बाइक को घसीटते हुए गांव तक ले गया। यह पूरी घटना ताला थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर की है। ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया चालक घटना के बाद, आसपास के ग्रामीणों ने साहसिक कदम उठाते हुए वाहन चालक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। फिर उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल दंपत्ति का इलाज जारी हिट एंड रन के इस मामले में बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज, रीवा में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दंपत्ति की हालत गंभीर है, लेकिन वे उपचार प्राप्त कर रहे हैं। पुलिस की जांच जारी पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही, यह मामला लोगों के बीच यातायात सुरक्षा और नशे में वाहन चलाने के खतरों को लेकर जागरूकता बढ़ाने का एक अहम उदाहरण बन गया है।
Dakhal News
एक बार फिर ग्वालियर में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। आधी रात को डीजे का काम करके लौट रहे युवकों के साथ पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की और उन्हें थाने में बंद कर दिया। यह घटना शहर में पुलिस की मनमानी का एक और उदाहरण है। क्या है पूरा मामला? मामला ग्वालियर शहर का है, जहां डीजे का काम करके लौट रहे कुछ युवकों के साथ पुलिसकर्मियों ने आधी रात को पुलिस वैन में मारपीट की। बाद में इन युवकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज कर उन्हें थाने में बंद कर दिया गया। पुलिस का दावा पुलिस का कहना है कि ये युवक सड़क पर केक काट रहे थे और हंगामा कर रहे थे, इसलिए उनके साथ कार्रवाई की गई। CCTV फुटेज का खुलासा हालांकि, घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि युवक न तो केक काट रहे थे और न ही हंगामा कर रहे थे। यह वीडियो पुलिस के दावे को झूठा साबित करता है। पुलिस अधिकारियों का रवैया इस घटना के बाद भी पुलिस अधिकारी अपने कर्मचारियों की तरफदारी कर रहे हैं। वे इस मामले को दबाने की कोशिश में लगे हुए हैं। 4 महीने पहले भी सामने आया था पुलिस की बर्बरता का मामला यह पहली बार नहीं है जब ग्वालियर पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया हो। करीब 4 महीने पहले भी हजीरा थाने में एक दलित महिला के साथ थाना प्रभारी ने मारपीट की थी। समाज में फैल रहा आक्रोश पुलिस की इस बर्बरता से लोगों में आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस कानून का पालन करने वालों की सुरक्षा करने के बजाय आम लोगों को परेशान करने में लगी हुई है? क्या हो सकती है कार्रवाई? इस मामले में प्रशासन को सख्त कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग में सुधार लाने की आवश्यकता है।
Dakhal News
सीधी जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिहावल के विधायक विश्वामित्र पाठक एसडीएम पर नाराजगी जताते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना 10 जनवरी को ग्राम सिहोलिया में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान हुई, जब ग्रामीणों ने पटवारी जगदीश पटेल की शिकायत विधायक से की। ग्राम सिहोलिया के ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की कि पटवारी उनके काम में बार-बार अड़चन डालते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें अपना काम करवाने के लिए सीधी जाना पड़ता है, और जब उन्होंने पटवारी से सवाल किया तो उन्होंने अनर्गल जवाब दिए। यह सुनकर विधायक विश्वामित्र पाठक का गुस्सा फूट पड़ा, और उन्होंने सैकड़ों लोगों के सामने एसडीएम एसपी मिश्रा से कहा, "क्या आपको इतना पावर नहीं है कि आप एक पटवारी को हटा पाएं? इसे तत्काल हटा दीजिए।" विधायक ने आगे कहा, "मैंने 20 बार बोला है कि इसे यहां से हटा दो, लेकिन आपके पास इतना पावर नहीं है कि आप इसे हटा पाएं।" विधायक का यह गुस्सा और उनके शब्दों की कड़ी आलोचना ने मौके पर मौजूद लोगों को चौंका दिया और पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो ने स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों के खिलाफ सवाल उठाए हैं, खासकर जब बात जनता की शिकायतों और उनकी समस्याओं को लेकर हो। विधायक के इस कदम ने सीधी जिले के प्रशासनिक तंत्र में सुधार की आवश्यकता को भी उजागर किया है, जहां अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा था। अब देखना यह होगा कि इस घटना के बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं, और क्या प्रशासन अपने रवैये में सुधार करता है ताकि लोगों की शिकायतों का समाधान तुरंत हो सके।
Dakhal News
मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष भी पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। यह पर्व हर साल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही मनाया जाता है और देशभर में इसे विभिन्न रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। भोपाल के मनीष मार्केट में इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने भी पतंग उड़ाकर इस परंपरा में भाग लिया। मकर संक्रांति का पर्व विशेष रूप से पतंगबाजी, खिचड़ी पकवानों की दावत और नदियों में स्नान करने के लिए प्रसिद्ध है। इस दिन तिल और गुड़ के पकवानों का भी खास महत्व होता है। समाज के विभिन्न वर्गों में यह पर्व भाईचारे और समृद्धि की कामना के रूप में मनाया जाता है। भोपाल में विधायक आरिफ मसूद ने मनीष मार्केट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पतंग उड़ाई और इस अवसर पर बहनों को उपहार भी दिए। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है और इसे सामाजिक सौहार्द्र के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। विधायक ने बताया कि यह दिन न केवल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है, बल्कि यह हमें अपने आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने और अच्छे कार्यों की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और इस दिन को खुशी, समृद्धि और सौहार्द्र के रूप में मनाने की बात कही। इस दिन को लेकर हर जगह उल्लास का माहौल था, और लोगों ने इस अवसर को धूमधाम से मनाया। कहीं पतंग उड़ाई गई तो कहीं तिल-गुड़ से बनी मिठाइयों का आनंद लिया गया। समाज में इस दिन को लेकर खास उत्साह देखा गया और यह पर्व सभी के दिलों में उमंग और खुशी लेकर आया।
Dakhal News
मैहर, 14 जनवरी 2025: महाकुंभ का आयोजन शुरू हो चुका है, और इस विशेष अवसर पर मैहर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के छोटा अखाड़ा आश्रम के महंत पूज्य गंगा शरण महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर गंगा स्नान अवश्य करें। महंत गंगा शरण ने महाकुंभ की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गंगा स्नान से व्यक्ति के जीवन में शुद्धि और पुण्य की प्राप्ति होती है। महंत गंगा शरण ने आगे बताया कि जो श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं, उनके लिए छोटा अखाड़ा आश्रम ने विशेष व्यवस्था की है। आश्रम के कैंप में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठहरने, भोजन प्रसाद और अन्य सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। यह कैंप सेक्टर नंबर 5, दरागंज के पास, पीपा पुल नंबर 13, 14 और 15 के रास्ते से होकर स्थित है। महाकुंभ में शाही स्नान का विशेष महत्व है, जो केवल कुछ निर्धारित तिथियों पर होता है। महंत ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस पवित्र अवसर पर गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित करें और महाकुंभ की आध्यात्मिकता का लाभ उठाएं।
Dakhal News
भोपाल, 14 जनवरी 2025: मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में आयोजित युवा महोत्सव ने शहर को संगीत, भक्ति और प्रेरणा से सराबोर कर दिया। इस महोत्सव में देश की मशहूर युवा हस्तियों ने अपनी कला का जादू बिखेरा, जिससे सभी दर्शक झूमते और थिरकते नजर आए। इस कार्यक्रम ने युवाओं को एक साथ लाकर एक अद्भुत संगम पेश किया, जिसमें संगीत, भक्ति और प्रेरणा का बेहतरीन मिलाजुला था। कार्यक्रम की शुरुआत मानसरोवर समूह की चांसलर मंजुला तिवारी, चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी और डायरेक्टर दिशा तिवारी ने की। इस महोत्सव में 30,000 से अधिक युवा शामिल हुए और संगीत की धुनों पर झूमते नजर आए। राहगीर बैंड, कबीर कैफे और युग्म बैंड ने अपनी प्रस्तुतियों से महोत्सव का रंग और भी बढ़ा दिया। लोकगायक पद्मश्री कालूराम बामनिया की लोकगायकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं मोहित शेवानी की राम मंदिर गाथा ने युवाओं को भक्ति भाव से ओतप्रोत किया। दिव्य प्रकाश दुबे की प्रेरक कहानियों ने युवाओं को नई दिशा दी। इस महोत्सव ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा से भी भर दिया।
Dakhal News
देवास, 14 जनवरी 2025 देवास जिले की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए "ऑपरेशन त्रिनेत्रम - एक कैमरा, जिला की सुरक्षा के नाम" अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत नेमावर थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोटवारों और सरपंचों को शामिल किया गया। यह बैठक सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में नेमावर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने उपस्थित कोटवारों और सरपंचों को इस अभियान के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। थाना प्रभारी ने कहा कि, "थाना क्षेत्र के संवेदनशील और व्यस्त इलाकों में स्वेच्छापूर्वक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।" इस पहल का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर लगाम लगाना और जिले की सुरक्षा को बेहतर बनाना है। देवास पुलिस का यह प्रयास जिला को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अभियान के तहत पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो अपराधों की निगरानी में मदद करेंगे और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम बनाएंगे।
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार ने अपने पहले साल में कई महत्वपूर्ण फैसले और कदम उठाए हैं, जिनसे प्रदेश में विकास की नई दिशा स्थापित हुई है। एक तरफ जहां राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार की दिशा में काम हुआ, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिल रहे हैं। उपलब्धियां और योजनाओं का विस्तार मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने कुलपति को अब कुलगुरु का दर्जा देकर शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव किया है। इसके साथ ही, पाँच सालों में ढाई लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से एक साल में एक लाख युवाओं की भर्ती पूरी की जा चुकी है। यह कदम प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने वाला है। मोहन यादव सरकार का प्रभावशाली कार्यकाल मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने एक साल में कई बड़े फैसले किए हैं, जिनसे प्रदेश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। चाहे शहरी क्षेत्रों की विकास योजनाएं हों या ग्रामीण क्षेत्रों की, सरकार ने हर मोर्चे पर अपनी नीति और विजन को लागू किया। उन कामों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया, जो पिछले 20 सालों में अधूरे पड़े थे। जल बंटवारे विवाद का समाधान और निवेश को बढ़ावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच जल बंटवारे के विवाद को सुलझाने पर विशेष ध्यान दिया, जिससे अब यह मुद्दा सुलझ चुका है, और प्रदेश को इसका बड़ा फायदा होगा। इसके अलावा, निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों का आयोजन किया, जिससे प्रदेश में निवेशकों की रुचि और बढ़ी है। गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं मुख्यमंत्री ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जैसे कि सिंचाई परियोजना, रोजगार, लाडली बहना योजना, और लाडली लक्ष्मी योजना। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री का संदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह कार्यकाल प्रदेश के विकास के लिए एक मजबूत आधार साबित हुआ है, और उनकी सरकार ने गरीबों से लेकर किसानों, महिलाओं और युवाओं तक सभी वर्गों के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाया है। डॉ. मोहन यादव का यह दृढ़ संकल्प है कि मध्य प्रदेश को एक समृद्ध और सशक्त राज्य बनाया जाए, जहां हर नागरिक को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिले।
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने गरीब कल्याण मिशन के तहत समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस मिशन के माध्यम से गरीबों को रोजगार, स्वरोजगार और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की योजनाएं: गरीबों के लिए कई योजनाएं एक साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव गरीब कल्याण के लिए कई योजनाओं पर एक साथ काम कर रहे हैं, ताकि अंतिम पंक्ति के गरीब लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इसी कड़ी में, उन्होंने इंदौर के बंद पड़ी हुकुमचंद मिल के 4,800 श्रमिक परिवारों को 224 करोड़ रुपये की सहायता दी। इसके अलावा, स्वामित्व योजना के तहत 23 लाख 50 हजार लोगों को स्वामित्व अधिकार पत्र प्रदान किए गए हैं। जनकल्याण योजनाओं का प्रभाव मुख्यमंत्री ने जनकल्याण संबल योजना के माध्यम से 1.67 करोड़ असंगठित श्रमिकों को मदद दी है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से लाखों परिवारों को पक्का घर मुहैया कराया गया, जिसमें मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्वनिधी योजना और लघु व्यवसायियों की सहायता मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत लघु व्यवसायियों को वित्तीय सहायता दिलवाकर उन्हें मजबूत किया है, ताकि वे अपने व्यवसाय को फिर से चलाने और विस्तार करने में सक्षम हो सकें। गरीबों और कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण का मिशन गरीब कल्याण मिशन के तहत, प्रदेश सरकार ने गरीबों और कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह मिशन गरीबों को एक बेहतर जीवन देने का कार्य कर रहा है, ताकि वे अपने जीवन को सशक्त और समृद्ध बना सकें।
Dakhal News
मध्य प्रदेश सरकार 24 और 25 फरवरी 2025 को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन कर रही है। इस समिट में 20,000 उद्योग प्रतिनिधि और 1,000 विदेशी निवेशक शामिल होंगे। समिट के दौरान, भोपाल और आसपास के क्षेत्रों की बड़ी कंपनियों की ब्रांडिंग भी की जाएगी। इसके अलावा, समिट में लिए गए फैसलों पर तत्काल शासन की मोहर लगेगी, ताकि निवेशकों के लिए निवेश की प्रक्रिया और आसान हो सके। यह समिट मध्य प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली होगी, और प्रदेश को वैश्विक निवेशकों के लिए एक प्रमुख हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। जीआईएस का आयोजन भोपाल में: प्रदेश की रणनीति वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर 2007 में मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई थी, जो पहले इंदौर में आयोजित होती थी। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से यह समिट पहली बार भोपाल में आयोजित हो रही है। उद्योग विभाग के अधिकारी समिट की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बार समिट के लिए प्रदेश की ब्रांडिंग को खासतौर पर ध्यान में रखा गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए जापान और चीन के उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित किया गया है, जबकि यूरोप में फार्मा सेक्टर और अमेरिका में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर पर सरकार का फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूके और जर्मनी के उद्योगपतियों को निवेश के लिए व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण दिया है। भोपाल में आयोजन: बेहतर समन्वय और सुविधाएं समिट को भोपाल में आयोजित करने का एक प्रमुख कारण यह है कि इंदौर में आयोजन होने पर पूरा सरकारी तंत्र भोपाल से इंदौर भेजा जाता था, जिससे समन्वय में दिक्कतें आती थीं। अब जब समिट राजधानी भोपाल में होगी, तो सरकारी तंत्र और विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना आसान होगा, और निवेशकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा, मध्य प्रदेश सरकार ने यह प्रस्ताव रखा है कि प्रदेश की बड़ी इंडस्ट्रीज मेहमानों की जिम्मेदारी लें और उनके ठहरने और अन्य सुविधाओं का इंतजाम अपने स्तर पर करें, ताकि निवेशकों को एक यादगार अनुभव मिल सके। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले ही आगंतुकों के लिए होम स्टे की व्यवस्था करने की बात कही है। निवेशकों के लिए हर सुविधा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 20,000 उद्योग प्रतिनिधि और 1,000 विदेशी निवेशक शामिल होंगे, जो मध्य प्रदेश के विकास के लिए नई दिशा देंगे। इस समिट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके सहयोगी अधिकारी निवेशकों के लिए सभी जरूरी फैसले तुरंत लागू करेंगे, ताकि प्रदेश में निवेश प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए। यह समिट मध्य प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जिससे राज्य के विकास में नया मोड़ आएगा।
Dakhal News
मंदसौर जिले में 19 जनवरी 2025 को एक ऐतिहासिक और भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किया जाएगा, जिसमें 101 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे। यह आयोजन रोटी राम मराज गौशाला, बेहपुर में आयोजित किया जाएगा, जो सर्व हिंदू समाज का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं, और आयोजन स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने किया। उन्होंने सुरक्षा, व्यवस्थाओं और आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में सामूहिक विवाह के तहत 101 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा, जो समाज में एक नई मिसाल स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित होने वाला यह सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के सभी वर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा, साथ ही यह आयोजन गरीब परिवारों के लिए एक वरदान साबित होगा।
Dakhal News
दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव विभाग के बाबू बृजभूषण खरे को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, जिससे निर्वाचन विभाग में हड़कंप मच गया है। यह मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता, शिक्षक राकेश शिवहरे, अपनी बहाली और वेतन जारी करवाने के लिए बाबू बृजभूषण खरे से संपर्क किया। खरे ने इसके बदले 30,000 रुपए की रिश्वत की मांग की, लेकिन बाद में दोनों के बीच सौदा 25,000 रुपए में तय हुआ। जब खरे रिश्वत की राशि लेकर उसे स्वीकार कर रहे थे, तो EOW की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। EOW ने इस कार्रवाई के बाद बाबू बृजभूषण खरे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आर्थिक अपराध शाखा ने इसे विभागीय भ्रष्टाचार का गंभीर मामला करार दिया है और मामले की गहन जांच जारी रखने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया है और निर्वाचन विभाग में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
Dakhal News
देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। पुलिस ने एक महिला का शव फ्रिज में बंद पाया, जिसके बाद इस सनसनीखेज हत्या मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले की जांच जारी है। यह घटना देवास के वृंदावन धाम कॉलोनी की है, जहाँ पुलिस को एक महिला का शव फ्रिज में बंद मिला। मृतिका की पहचान प्रतिभा प्रजापति के रूप में हुई है, जो पिछले पांच साल से संजय पाटीदार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। मृतिका उज्जैन की निवासी थी और संजय पाटीदार भी उज्जैन का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पुनीत गेहलोत के नेतृत्व में जांच शुरू की। एसपी गेहलोत ने बताया कि मृतिका ने शादी के लिए संजय पर दबाव डाला था, जिसे संजय पाटीदार और उसके साथी विनोद दवे ने मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया। शादी के दबाव से तंग आकर संजय पाटीदार ने विनोद दवे के साथ मिलकर प्रतिभा की हत्या कर दी और शव को फ्रिज में छुपा दिया। मृतिका के हत्यारे संजय पाटीदार पहले से शादीशुदा हैं और कृषि का काम करते हैं। वहीं, उनका साथी विनोद दवे वर्तमान में राजस्थान की टोंक जेल में किसी अन्य अपराध के मामले में बंद है। इस खौफनाक घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने संजय पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। इस मामले के उजागर होने के बाद स्थानीय लोग और समाज में गहरी चिंता और आक्रोश है। पुलिस जल्द ही इस हत्या के मामले में पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।
Dakhal News
छतरपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए छतरपुर की विधायक ललिता यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कई प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील भी की। इंस्पेक्शन के दौरान की महत्वपूर्ण चर्चाएं विधायक ललिता यादव ने बस स्टैंड, महोबा रोड, चौक बाजार, गल्ला मंडी, और छत्रसाल चौक जैसे प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को शहर के चार प्रमुख स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार किया जा सके। दुकानदारों से अपील ललिता यादव ने दुकानदारों से हाथ जोड़कर अपील की कि वे सड़क पर अतिक्रमण न करें और शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा होती है, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जन चौपाल में हुई चर्चा इस निरीक्षण के दौरान ललिता यादव ने जन चौपाल का भी आयोजन किया, जिसमें लोगों ने यातायात व्यवस्था से जुड़ी अपनी समस्याएं उठाईं। उन्होंने बताया कि शहर की बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है, ताकि सभी को राहत मिल सके। आगे की योजनाएं विधायक ने यह भी कहा कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि शहरवासियों को बेहतर यातायात व्यवस्था मिल सके और वे सुगम तरीके से अपनी यात्रा कर सकें।
Dakhal News
छतरपुर: छतरपुर जिले के राजनगर बाईपास के पास प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध मछली मार्केट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम, नगर पालिका और पुलिस के संयुक्त दल ने बुलडोजर चलाकर इस अतिक्रमण को हटाया। अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई सिंघाड़ी नदी के पास स्थित राजनगर बाईपास क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध मछली मार्केट को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान पुलिस और नगर पालिका की टीम भी मौजूद रही। अतिक्रमणकारियों में मची अफरा-तफरी प्रशासन के बुलडोजर को देखते ही अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, और कई लोग डर के मारे खुद ही अपने निर्माण को हटाने लगे। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यवाही सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने और संभावित हादसों से बचने के लिए की गई है। प्रशासन का उद्देश्य अधिकारियों ने बताया कि यह कदम क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को रोकने के लिए उठाया गया है। साथ ही, इस कार्रवाई से यह संदेश भी दिया गया कि प्रशासन किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को सहन नहीं करेगा। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के राजनगर बाईपास इलाके की है, जहां प्रशासन ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
Dakhal News
महाकुम्भ मेले के शुरू होने से पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया, जिसमें मात्र 9 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि सामुदायिक रसोई का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए, नंदी सेवा संस्थान द्वारा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में किया जाता है। 9 रुपये की थाली में क्या-क्या होगा? मुख्यमंत्री योगी ने अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित लोगों को भोजन परोसा। सरकार ने कहा, ‘‘नंदी सेवा संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता के लिए यह पहल शुरू की है। मात्र 9 रुपये में लोगों को भोजन मिल सकेगा। भोजन में दाल, चार रोटियां, सब्जियां, चावल, सलाद और मिठाई मिलेंगी।’’
Dakhal News
कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले कथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी धीरज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सपा कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने जाकर हंगामा किया था और विधायक को धमकी देने वाले धीरज को गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने देर रात धीरज के घर पर छापेमारी की थी। पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची नसीम सोलंकी इस बीच कानपुर कैंट सपा विधायक हसन रूमी और सीसामऊ नसीम सोलंकी सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एक्शन लेने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। नसीम सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनका धन्यवाद किया है और धीरज चड्ढा के खिलाफ कुछ नई धाराएं जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ खजूरी बाइपास मार्ग के पास आने वाले निफ्ट कॉलेज के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है जबकि दो प्रोफेसर सहित 35 छात्र घायल हुए हैं। घायल बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया रहै। जहाँ उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आउटर भोपाल के खजूरी बाइपास मार्ग तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज बस में पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद वह बस को दूर तक घसीटते ले गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस बस में 51 स्टूडेंटस समेत 55 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए है। और एक बच्चे की मौत हो गई है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति विशेष रूप से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व में राज्य में महिलाओं के कल्याण और विकास के लिए कई योजनाएं और नीतियां लागू की गई हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि जब महिलाएं सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार और समाज भी सशक्त बनता है। यही कारण है कि उनकी सरकार महिला हित में लगातार कार्य कर रही है। महिलाओं के लिए 35% आरक्षण योजना: एक महत्वपूर्ण कदममुख्यमंत्री मोहन यादव ने शासकीय सेवाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण 35 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जिससे महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में अधिक अवसर मिल रहे हैं। यह कदम महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए है। इस योजना के तहत महिलाओं को सरकारी सेवाओं, उच्च शिक्षा संस्थानों और पंचायतों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जिससे उनकी भागीदारी बढ़ी है और लैंगिक समानता को बढ़ावा मिला है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वित्तीय सहायता और विकास कार्यक्रममुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार महिलाओं को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रमों के जरिए और अधिक सशक्त बना रही है। इन योजनाओं के परिणामस्वरूप, महिलाओं को नेतृत्व, निर्णय लेने और व्यवसायों में सफलता प्राप्त करने के अधिक अवसर मिल रहे हैं। डॉ. यादव का मानना है कि महिलाओं का सशक्तिकरण राज्य के समग्र विकास के लिए आवश्यक है, और उनकी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सामाजिक बदलाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। बाइट: डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेशमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के हर संकल्प को पूर्ण करने के लिए शिद्दत से कार्य कर रही है। हम महिलाएं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।" महिला एवं बाल विकास विभाग का बजट: 81 प्रतिशत की बढ़ोतरीमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला एवं बाल विकास विभाग का बजट 81 प्रतिशत बढ़ाते हुए 26 हजार 560 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें लाड़ली बहना योजना के लिए 18 हजार 984 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख से अधिक लाड़ली बहनें इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं, और राज्य सरकार उनके मान-सम्मान और स्वाभिमान को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
Dakhal News
छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर रोड पर स्थित जेके स्टूडियो पर फिर से एक हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ दिनों पहले यहां कुल्हाड़ी से हमला किया गया था, अब इस ताजा घटना में लाठी डंडों से हमला किया गया है। इस नए हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। घटना का विवरण वीडियो में कुछ लोग जेके स्टूडियो के संचालक पर लाठी डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के बाद मौके पर राहगीरों का हुजूम लग गया था, जो इस हमले को देख रहे थे। यह घटना उस इलाके में हुई जहां पहले भी हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं, और अब इस नए हमले से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही इस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
Dakhal News
ग्वालियर के अयोध्या कॉलोनी में रहने वाले संतोष जाटव का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि संतोष अपनी प्रेमिका अनीता वाल्मीकि और उसके साथियों के द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान था। अनीता ने संतोष को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे। इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार संतोष से पैसे की मांग करती थी। इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर संतोष ने आत्महत्या का कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार, इस पूरे मामले में अनीता के बेटे मुन्ना वाल्मीकि और उसके एक साथी रामेश्वर साहू भी शामिल थे। ये तीनों मिलकर संतोष को ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। क्या है हनीट्रैप? हनीट्रैप एक तरह का धोखाधड़ी है जिसमें किसी व्यक्ति को प्रेम के जाल में फंसाकर उससे पैसे या अन्य लाभ हासिल किए जाते हैं। आरोपी व्यक्ति अक्सर शिकार को अपने प्यार में फंसाने के लिए झूठे वादे करते हैं और फिर धोखाधड़ी करते हैं।
Dakhal News
छिंदवाड़ा जिले में सिद्ध बाबा मंदिर के पास स्थित बंद कोल माइंस में धड़ल्ले से अवैध कोयला खनन का काम चल रहा है। यहां दिन के समय मजदूरों को जेसीबी मशीन से खुदाई कर कोयला निकालते देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण इस अवैध गतिविधि पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध कोयला खनन का काम बढ़ा इस साल भी अवैध कोयला खनन का यह मामला सामने आया है, जो हर साल की तरह जारी है। बंद पड़ी खंती से सड़क किनारे गड्ढा खोदकर मजदूरों से कोयला निकाला जा रहा है। हालांकि, जब मीडिया इस मामले की खबर प्रसारित करता है, तो पुलिस प्रशासन कुछ दिनों के लिए सक्रिय होता है, लेकिन बाद में फिर से लापरवाही दिखने लगती है। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता अवैध खनन के मामले में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण इस धंधे में शामिल लोगों के हौसले और बढ़ गए हैं। अभी तक प्रशासन ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे इस अवैध गतिविधि का सिलसिला जारी है। स्थानीय लोगों और मीडिया की नजर में यह गंभीर समस्या बनी हुई है, लेकिन प्रशासन इस पर प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रहा है। यह मामला प्रशासन की गंभीरता पर सवाल उठाता है और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर करता है।
Dakhal News
संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जिला अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी है। इस फैसले से मुस्लिम पक्ष को बड़ी राहत मिली है, खासकर उस समय जब इस मामले में कई सालों से विवाद चल रहा था। शाही जामा मस्जिद की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला संभल का यह विवाद लंबे समय से जारी था, और हाल ही में यहां हिंसा भी हुई थी। जिला अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही थी, लेकिन अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। यह कदम शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी द्वारा दायर की गई याचिका पर उठाया गया है। मुस्लिम पक्ष के लिए यह एक महत्वपूर्ण राहत है, क्योंकि इससे आगे की सुनवाई पर प्रभाव पड़ेगा। अगली सुनवाई 25 फरवरी को हाईकोर्ट ने निचली अदालतों को निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक किसी भी पूजा स्थल के सर्वेक्षण से संबंधित नए मुकदमों की सुनवाई नहीं की जाए। इस आदेश के बाद, मुस्लिम पक्ष के वकील शकील अहमद वारी ने बताया कि इस आदेश की एक प्रति अदालत में दाखिल कर दी गई है, और अगली सुनवाई 5 मार्च को तय की गई है। यह फैसला इस विवाद में राहत का संकेत है, और अब यह देखना होगा कि आगामी सुनवाई में और क्या कदम उठाए जाते हैं।
Dakhal News
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रैक्टर बालू लोड करने जा रहा था और उस ट्रैक्टर में करंट लगने से राम कमल पांडे की जान चली गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया मृतक राम कमल पांडे के परिजनों ने इस घटना के बाद सरई थाने में हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि थाना प्रभारी शेष मणि पटेल के पदस्थ होने के बाद से ही अवैध बालू कारोबार क्षेत्र में बढ़ गया है और अपराधियों के हौसले और भी ज्यादा मजबूत हो गए हैं। वे यह भी कहते हैं कि पुलिस ने इस गंभीर मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की और इसका परिणाम यह हुआ कि युवक की जान चली गई। अवैध बालू कारोबार पर सवाल परिजनों का कहना था कि शेष मणि पटेल के थाने में पदस्थ होने के बाद से अवैध बालू का कारोबार और भी बढ़ गया है। इस दौरान बालू से जुड़े कई अवैध कार्य होने लगे हैं, जो अपराधियों के मनोबल को बढ़ाते हैं। हंगामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच जारी पुलिस इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे और किन कारणों का हाथ हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। यह घटना एक बार फिर से यह सवाल उठाती है कि क्या अवैध कारोबार के कारण ऐसे हादसों की घटनाएं बढ़ रही हैं और क्या इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Dakhal News
ग्वालियर में एक महिला ने एक परिचित युवक पर 8 साल से लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। महिला ने बताया कि आरोपी ने बात नहीं मानने पर उसकी बेटी के मोबाइल पर भी अश्लील फोटो और वीडियो भेजे और बेटी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत के बाद भी नहीं मिली सुनवाई महिला ने बताया कि उसने जब इस मामले की शिकायत पुलिस में की तो उसे एक थाने से दूसरे थाने भटकना पड़ा। महिला का कहना है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। निराश होकर महिला ने आत्महत्या करने की धमकी दी। एसपी कार्यालय में लगाई गुहार आखिरकार महिला को ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगानी पड़ी। महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने महिला से आवेदन लिया और मामले की जांच का आश्वासन दिया। क्या कहती है पुलिस महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। महिला ने 4 दिसंबर की रात की घटना का भी किया जिक्र महिला ने बताया कि 4 दिसंबर की रात जब वह एक होटल में खाना बनाकर लौट रही थी, तब आरोपी ने उसे जबरन एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की पीड़ा इस पूरे मामले में महिला की पीड़ा साफ तौर पर झलक रही है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाज के लिए एक सवाल यह मामला समाज के लिए एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि क्या महिलाएं सुरक्षित हैं? क्या पुलिस महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने में सक्षम है?
Dakhal News
रुड़की: नगर निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस के पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके ही गाँव के लोगों ने आरोप लगाया है कि विधायक और उनके रिश्तेदारों ने सरकारी रास्ते पर कब्जा कर लिया है और उस पर खेती कर रहे हैं, जो स्थानीय समुदाय के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। आरोपों की विस्तार: रामपुर के लोगों का कहना है कि विधायक हाजी फुरकान अहमद के भाई और भतीजों ने सरकारी रास्ते पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद जेसीबी का इस्तेमाल करके रास्ते को बंद कर दिया गया और उस पर फसल उगाई गई। यह घटना गांव के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है, क्योंकि यह रास्ता सार्वजनिक उपयोग के लिए था। आरोपों के मुताबिक, विधायक की पत्नी रामपुर नगर पंचायत सीट से कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं, और उनके खिलाफ भी खुलकर विरोध किया जा रहा है। जनता का कहना है कि वे विधायक के इस कदम को नकारते हैं और इसका विरोध करेंगे। सरकारी भूमि पर कब्जा: विधायक पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने रामपुर क्षेत्र की सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है। स्थानीय लोग इस मामले में न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और उनका कहना है कि अगर विधायक हाजी फुरकान अहमद इस सरकारी रास्ते को कब्जा मुक्त नहीं करते, तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे। इस विवाद के बीच, नगर निकाय चुनाव में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है। यह आरोप विधायक के लिए चुनावी नुकसान का कारण बन सकते हैं, क्योंकि जनता का गुस्सा खुलकर सामने आ चुका है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अतरार गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें छुआछूत की जड़ें आज भी गहरी पाई गईं। यहां एक दलित व्यक्ति ने हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और उसे पांच ग्रामीणों में बांट दिया। इस सरल से कार्य ने गांव में हंगामा मचाया और सामाजिक बहिष्करण का कारण बन गया। इसके बाद, गांव के सरपंच ने पांच ग्रामीणों को सामाजिक कार्यक्रमों से बाहर कर दिया और उन पर मानसिक दबाव डालने की कार्रवाई की। घटनाक्रम: अतरार गांव में यह घटना तब घटी जब एक दलित व्यक्ति ने हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और इसे गांव के पांच अन्य ग्रामीणों में वितरित किया। इस कार्य को कुछ ग्रामीणों ने अपनी 'परंपरा' के खिलाफ समझा और गांव के सरपंच को सूचित किया। सरपंच ने इसे जातिवाद और छुआछूत की सीमा पार करने वाला कदम माना और आदेश दिया कि इन पांच ग्रामीणों को सामाजिक कार्यक्रमों से बहिष्कृत किया जाए। इससे पहले कि मामला शांत होता, गांव में इस निर्णय के कारण सनसनी फैल गई और गांव के भीतर तनाव का माहौल बन गया। सरपंच का फैसला: सरपंच के आदेश के बाद इन पांच ग्रामीणों को सामाजिक आयोजनों और समुदाय से संबंधित गतिविधियों से बहिष्कृत कर दिया गया। इन लोगों ने मानसिक प्रताड़ना का सामना करना शुरू कर दिया और उनका सामाजिक जीवन कठिन हो गया। इस घटनाक्रम ने अतरार गांव में जातिवाद और छुआछूत की मानसिकता को उजागर किया, जो आजादी के कई दशकों बाद भी समाज में मौजूद है। प्रशासनिक कदम: इस घटना के बाद, प्रभावित ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। बिजावर एसडीओपी ने इस मामले की जांच की बात कही और कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस तरह के सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए प्रशासन कदम उठाएगा।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में दो दिन पहले हुई चार हत्याओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। घटना में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी, जबकि एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। आपसी विवाद के चलते हुई हत्या रीवा डीआईजी साकेत पांडे ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 6 आरोपी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। घटना के मुख्य कारण के रूप में आपसी विवाद सामने आया है। मुख्य आरोपी राजा रावत था, जिसका जोगिंदर मेहतो और सुरेश प्रजापति से घर बनाने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद था। सिंगरौली पुलिस की तत्परता को सराहा गया डीआईजी साकेत पांडे ने इस मामले में पुलिस की तत्परता को सराहा और बताया कि प्रदेश के डीजीपी और आईजी रीवा ने इस मामले का त्वरित निराकरण करने पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और उनकी टीम को अलग से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाया है और अब मामले की जांच जारी है। इस घटनाक्रम के बाद सिंगरौली जिले में सुरक्षा को लेकर नई रणनीतियाँ बनाई जा सकती हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Dakhal News
देवास जिले के सतवास थाने में पिछले कुछ दिनों में हुई दो संदिग्ध मौतों ने इलाके में सनसनी फैला दी है। 26 दिसंबर को मुकेश लोंगरे के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज कराने वाली रुखसाना बी की 10 दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटनाक्रम इस प्रकार है: 26 दिसंबर को रुखसाना बी ने मुकेश लोंगरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकेश लोंगरे को हिरासत में लिया था। उसी शाम मुकेश लोंगरे की थाने में गमछे से फांसी लगाकर मौत हो गई थी। घटना के 10 दिन बाद रुखसाना बी के घर उनका शव फांसी पर लटका मिला। सतवास में महिला डॉक्टर पैनल की व्यवस्था नहीं होने के कारण रुखसाना बी का पोस्टमार्टम कन्नौद के शासकीय अस्पताल में कराया गया। एसडीओपी केतन अडलक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। दोनों मौतों को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों मौतों में कुछ न कुछ गड़बड़ है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसडीओपी केतन अडलक ने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इस मामले में पुलिस की जांच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
Dakhal News
एक अजीब और रहस्यमयी गुमशुदगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला एक ऐसा डिब्बा है, जिसे एक व्यक्ति ने अपनी जान की सुरक्षा के डर से एक महिला को सौंपा था। महिला को कहा गया था कि वह डिब्बा 2 दिन तक न खोले और न ही किसी को इसके बारे में बताए, लेकिन जब दो दिन बाद उसने डिब्बा खोला, तो वह चौंकाने वाली सामग्री के साथ था - पीला कपड़ा और आटा। रागिनी को सौंपा गया था संदिग्ध डिब्बा रागिनी नामक महिला को यह डिब्बा सर्वेश नामक व्यक्ति ने सौंपा था, जो खुद भी एक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। रागिनी को डराया गया था कि अगर वह इस डिब्बे को खोलती है या इसके बारे में किसी से बताती है तो उसे नुकसान हो सकता है। लेकिन जब 2 दिन बाद रागिनी ने डिब्बा खोला, तो उसमें कोई खास सामान नहीं था – केवल पीला कपड़ा और आटा था, जिससे वह और भी कंफ्यूज हो गई। सर्वेश का दफ्तर बंद रागिनी ने जब सर्वेश के दफ्तर की ओर रुख किया, तो वहां ताला लटका हुआ था। यह देखकर रागिनी को और भी शक हुआ कि कुछ न कुछ गलत हो सकता है। सर्वेश के बारे में कोई जानकारी न मिलने के कारण उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुरू की जांच रागिनी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस रहस्यमय घटना से जुड़े तमाम पहलुओं को खंगालने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में कुछ गहरी साजिश हो सकती है, जिसके बारे में जल्द ही खुलासा हो सकता है। यह घटना सवाल उठाती है कि आखिर वह पीला कपड़ा और आटा किस उद्देश्य से रखा गया था और सर्वेश गायब क्यों हुआ। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और जल्द ही इस मामले में नए खुलासे हो सकते हैं।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिंडालको पावर प्लांट के गेट नंबर 3 के पास ग्राम बड़ोखर में गत 4 जनवरी को सेफ्टी टैंक में मिले चारो शवों की पहचान व सामूहिक अंधे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से चारो युवकों पर गोली चलाकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या मे उपयोग किए गए देशी पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिए गए है। सोमवार को डीआईजी साकेत पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 4 जनवरी को हुए सामूहिक अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राजा रावत को गिरफ्तार कर लिया है। उसका जोगेंदर महतो और सुरेश प्रजापति से एनसीएल की जमीन मे घर बनाने के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी।
Dakhal News
परासिया पेंच क्षेत्र के माथनी कोल माइंस में प्रबंधक और सुरक्षा अधिकारी की लापरवाही के कारण एक मजदूर का पैर कट गया। मजदूर के ऊपर साइड फॉल गिरने से एक पैर कट गया, जबकि दूसरा पैर दबने से उसकी स्थिति गंभीर हो गई है। डॉक्टरों ने घायल पैर को ठीक करने में मुश्किलों का सामना बताया है। हादसे की पूरी जानकारी यह हादसा दो दिन पहले उस समय हुआ जब मजदूर बंद सेक्शन को रीओपन करने के लिए गए थे। सुरक्षा दिशा-निर्देशों को अनदेखा करते हुए प्रबंधक की लापरवाही के कारण साइड फॉल गिर गया और मजदूर की यह दुर्घटना हुई। इस घटना के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या माइंस में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सही तरीके से किया जा रहा है। मजदूरों की सुरक्षा का मुद्दा माइंस में मजदूरों के साथ सुरक्षा की अनदेखी की जाने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है। क्षेत्र के श्रमिकों का कहना है कि हमेशा इसी तरह की लापरवाही मजदूरों के साथ होती है, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों के साथ ऐसी घटनाएं कभी नहीं घटित होतीं। ठोस कार्रवाई की मांग माइंस क्षेत्र के कर्मचारियों और मजदूरों ने भारत सरकार से अपील की है कि प्रबंधक, सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। यह हादसा एक बार फिर माइंस में सुरक्षा व्यवस्था की सख्त जरूरत को उजागर करता है।
Dakhal News
छतरपुर: छतरपुर जिले के जैतपुर गांव से एक अजीबोगरीब और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक बंद पड़े हैंडपंप से पानी की बजाय आग निकल रही है। यह हैंडपंप पिछले पांच साल से बंद पड़ा हुआ था, और एक किसान ने ठंड से बचने के लिए इसके पास आग जलाई थी। अचानक, हैंडपंप में आग लग गई, जिससे यह घटना और भी हैरान करने वाली बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने की जांच किसान ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद, विशेषज्ञों ने यह आशंका जताई है कि इस घटना का कारण हैंडपंप के नीचे मीथेन गैस हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए भोपाल से आई एक जांच टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मीथेन गैस की संभावना विशेषज्ञों का कहना है कि मीथेन गैस आमतौर पर धरती के नीचे पाई जाती है और यह जलने पर आग का कारण बन सकती है। यदि हैंडपंप के नीचे मीथेन गैस का भंडारण हुआ है, तो उसमें आग लगने की संभावना बन सकती है। हालांकि, इस संभावना की सटीक पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। अभी तक की स्थिति प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह मामला बेहद असामान्य और गंभीर है। पुलिस और प्रशासन दोनों इस घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं, और जल्द ही जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Dakhal News
कोहरे के कारण सड़क हादसों में तेजी से वृद्धि हो रही है। शाम होते ही घना कोहरा हाईवे और अन्य सड़कों पर दृश्यता कम कर देता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इस पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रुड़की में कोहरे के चलते सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने हाईवे सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं। हाईवे पेट्रोल गाड़ियों को अलर्ट मोड पर रखने के साथ-साथ ट्रकों को सड़क से हटवाने का आदेश दिया गया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के बीच गति नियंत्रित रखें और सावधानी से गाड़ी चलाएं। इसके अलावा, हरिद्वार पुलिस ने प्रमुख चौराहों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है।
Dakhal News
दतिया जिले से एक दुखद घटना सामने आई है जहा पर भाजपा के नगर महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोष ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है दतिया में भाजपा के नगर महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोश ने अपने घर के बाहर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कनपटी में गोली मारकर अपनी जान ले ली.. परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है..अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कुइया पुरा इलाके की है.
Dakhal News
मथुरा के इस्कॉन मंदिर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मंदिर में मेंबरशिप विभाग का एक कर्मचारी चढ़ावे की लाखों रुपये की रकम लेकर फरार हो गया है। मंदिर के सीएफओ की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। मथुरा के वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। मंदिर के मेंबरशिप विभाग में कार्यरत मुरलीधर दास नामक कर्मचारी पर आरोप है कि वह चढ़ावे की रकम लेकर फरार हो गया है। पिछले एक साल से चढ़ावे का हिसाब न देने पर जब उससे सख्ती की गई, तो उसने जान से मारने की धमकी दी और भाग निकला। पुलिस ने मंदिर के सीएफओ की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना से पहले भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी का मामला सामने आ चुका है।
Dakhal News
रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। 3 जनवरी को पत्रकार मुकेश का शव बीजापुर जिले में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, सुरेश विदेश भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। क्या था पूरा मामला? मुकेश चंद्राकर बीजापुर जिले के एक जाने-माने पत्रकार थे। 1 जनवरी को उनके परिजनों ने उनके लापता होने की रिपोर्ट बीजापुर थाने में दर्ज कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश चंद्राकर ने सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था, जिससे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इस कार्रवाई के बाद ठेकेदार ने प्रतिशोध के रूप में पत्रकार मुकेश की हत्या की योजना बनाई और उन्हें मार डाला। मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक में मिला, जिससे मामले की गंभीरता सामने आई। हत्या के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर भी शामिल है। पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बस्तर संभाग के सभी पत्रकारों ने इस जघन्य अपराध के खिलाफ आवाज उठाई। पत्रकारों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि इस तरह की घटनाओं से पत्रकारों के जीवन को खतरा बढ़ रहा है, और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पत्रकारों की मांग थी कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए, मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की वैध और अवैध संपत्तियों की कुर्की की जाए, साथ ही ठेकेदार के सरकारी टेंडरों को निरस्त किया जाए और उनके बैंक खातों को सीज किया जाए। राजनीतिक प्रतिक्रिया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने इस घटना पर गहरी चिंता और अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर इस तरह के हमले केवल असंवेदनशीलता की निशानी नहीं बल्कि एक खतरनाक संदेश भी हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि सरकार को इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। मामले की जांच और आगे की कार्रवाई पुलिस ने इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी? राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, और पुलिस द्वारा की जा रही जांच के बारे में जल्द ही नई जानकारी दी जाएगी। अंतिम शब्द: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या न केवल बस्तर बल्कि पूरे राज्य के पत्रकारों के लिए एक बड़ा झटका है। इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं और क्या पत्रकारों के सुरक्षा इंतजामों में सुधार किया जाएगा।
Dakhal News
रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की सिविल अस्पताल में शुक्रवार को एक गंभीर विवाद का मामला सामने आया, जब अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएस) और एक डॉक्टर के बीच हाथापाई हो गई। यह विवाद एक महिला के मेडिकल पर्चे को लेकर हुआ, जो अस्पताल में मेडिकल बनवाने आई थी। क्या था पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, महिला अपने मेडिकल की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सिविल अस्पताल आई थी। महिला के परिचित डॉक्टर, जो अस्पताल में तैनात थे, ने उसे सीएमएस के पास भेजा ताकि उसका मेडिकल पर्चा तैयार किया जा सके। हालांकि, जब महिला सीएमएस के पास पर्चा लेकर पहुंची, तो सीएमएस ने उसे मेडिकल बनाने से इनकार कर दिया और पर्चा फाड़ दिया। इसके बाद महिला के परिचित चिकित्सक, डॉ. एके मिश्रा, अस्पताल पहुंचे और सीएमएस से पर्चे को लेकर बात करने लगे। दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद हाथापाई हो गई। डॉ. मिश्रा का आरोप था कि सीएमएस ने न सिर्फ पर्चा फाड़ा, बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की। सीएमएस ने किया मामूली विवाद का हवाला वहीं, इस पूरे मामले पर सीएमएस डॉ. संजय कंसल का कहना था कि यह एक मामूली विवाद था और घर के मामले की तरह इसे सुलझा लिया जाएगा। उनका कहना था कि अस्पताल में इस प्रकार की घटनाएं कभी-कभी होती रहती हैं, और यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने लिया संज्ञान घटना के बाद, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू करने की घोषणा की है। विभाग का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और अगर किसी भी पक्ष ने नियमों का उल्लंघन किया है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला बढ़ सकता है? यह मामला सिर्फ सीएमएस और डॉक्टर के बीच का विवाद नहीं बल्कि अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर भी सवाल खड़ा करता है। अगर इस तरह के विवाद आम होते हैं, तो यह अस्पताल की कार्यप्रणाली और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर नकारात्मक असर डाल सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है, और अब देखना यह होगा कि जांच के बाद किस तरह के परिणाम सामने आते हैं।
Dakhal News
नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई। बच्ची का शव नयापुरा नहर की पुलिया के पास मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है। क्या है पूरा मामला? पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात को एक युवक बच्ची को सोते में उठाकर जंगल में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने बच्ची का शव नहर के किनारे फेंक दिया। शुक्रवार सुबह बच्ची का शव मिला। आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अजय नामक युवक के रूप में हुई है। एसडीओपी राजू रजक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। लोगों में आक्रोश इस घटना से लोग बेहद आक्रोशित हैं। घटना की सूचना मिलते ही लोग सड़कों पर उतर आए और शव को गांधी चौक पर रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारे को फांसी देने की मांग की। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। प्रशासन सतर्क जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी को कड़ी सजा मिलेगी। साथ ही, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Dakhal News
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को प्रशासन द्वारा नष्ट करने के उद्देश्य से पीथमपुर स्थित रामकी फैक्ट्री में पहुंचा दिया गया है। इसके साथ ही पीथमपुर और आसपास के इलाकों में सरकार के इस निर्णय का तेजी से विरोध बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि फिलहाल यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में नहीं जलाने की अपील को लेकर पीथमपुर के रहवासी पिछले एक महीने से अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध करने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई राजनेता भी सामने आए हैं पीथमपुर में दो युवकों ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास अब जबकि कचरा जलाने के लिए पीथमपुर पहुंच गया है तो पीथमपुर के रहवासियों ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज पीथमपुर (Pithampur News) में एक दिन के बंद का आह्वान किया गया तोहै। कई स्थानों पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। ऐसे ही एक घटनाक्रम में पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टेशन पर दो युवकों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। परंतु मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घटना को देख तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और दोनों युवकों को बचाकर इंदौर के जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई जनहानि अभी नहीं हुई है लेकिन वहां पर लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह है कि जिस तरह से पीथमपुर के रहवासी कचरा नहीं जलाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका असर शासन और प्रशासन पर किस तरह से होता है। पीथमपुर (Pithampur News) के रहवासियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में यदि उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Dakhal News
नर्मदापुरम के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का वीभत्स मामला सामने आया है। मासूम का शव नहर की पुलिया के पास शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे जमीन पर पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को नहर की पुलिया के पास एक बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों के पैनल ने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची के साथ पहले रेप (Narmadapuram Rape Case) किया गया, इसके बाद उसकी हत्या की गई थी। रजक एसडीओपी सिवनी मालवा नर्मदापुरम ने मीडिया को पूरी घटना की जानकारी दी। बच्ची के परिजनों और उनके रिश्तेदारों ने घटना (Narmadapuram Rape Case) का पता चलने के बाद सिवनी मालवा के गांधी चौक पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वे आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। मृतक बच्ची आदिवासी समाज की थी जिसके चलते शव रखकर प्रदर्शन करने वाले लोगों में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग भी शामिल हुए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात था। पुलिस द्वारा लगातार मृतक बच्ची के परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Dakhal News
खातेगांव पुलिस की मुस्तैदी और तेज़ी ने साबित कर दिया कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। महज़ 48 घंटे में पुलिस ने तीन मोबाइल दुकानों की चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना खातेगांव के बस स्टैंड के पास की है, जहां तीन मोबाइल दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस वारदात के आरोपियों को महज 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया। चोरों के पास से चोरी किए गए मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपियों की पहचान भोलाराम, अनूप उर्फ अन्ना, और जितेंद्र के रूप में हुई।यह तीनों आरोपी रिश्तेदार हैं और नए साल का जश्न मनाने के लिए चोरी की योजना बनाते हुए इन मोबाइल दुकानों को निशाना बनाए थे। लेकिन दुर्भाग्य से, चोरों का चोरी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। आरोपी पुलिस से बचने के लिए दीपगांव के जंगल में जाकर छुप गए थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनका बचना संभव नहीं हो पाया।पुलिस की इस तत्परता और तेज़ कार्रवाई ने न केवल चोरी की वारदात का खुलासा किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि कोई भी अपराधी कानून के हाथों से बच नहीं सकता।
Dakhal News
रीवा नगर निगम में हाल ही में घटित घटनाओं ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। एक साल के अंतराल में दो पार्षदों की आकस्मिक मृत्यु और वर्तमान में एक पार्षद के सड़क हादसे में घायल होने के बाद से नगर निगम भवन में कोई न कोई गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। इस मुद्दे पर बीजेपी के पार्षद स्वतंत्र शर्मा ने महापौर और नगर निगम अध्यक्ष से एक अनुष्ठान करने की मांग की है, ताकि इस वास्तुदोष को दूर किया जा सके। वास्तुदोष की आशंका रीवा नगर निगम के वॉर्ड 26 से बीजेपी के पार्षद स्वतंत्र शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय और महापौर अजय मिश्रा से एक महत्वपूर्ण अपील की। उनका कहना है कि नगर निगम के नवीन परिषद भवन में कोई वास्तुदोष हो सकता है, क्योंकि पिछले एक साल में दो पार्षदों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है, और वर्तमान में एक पार्षद सड़क हादसे में घायल हो गए हैं और वह अब भी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं को लेकर चिंता जताई और कहा कि नवीन परिषद भवन के निर्माण के बाद से लगातार ऐसी घटनाएँ हो रही हैं, जो इस स्थान में कोई नकारात्मक शक्ति या वास्तुदोष के होने का संकेत देती हैं। पार्षद का सुझाव स्वतंत्र शर्मा ने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए अनुष्ठान या पूजा-पाठ करवाना आवश्यक है। उनका मानना है कि यह कदम नगर निगम के कार्यों में होने वाली बाधाओं को समाप्त कर सकता है और इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकती है। नगर निगम अध्यक्ष की प्रतिक्रिया नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने पार्षद की इस अपील पर सहमति जताते हुए कहा कि यह घटना दुखद है। उन्होंने बताया कि नवीन परिषद भवन के उद्घाटन को दो साल हो चुके हैं और इस दौरान दो पार्षदों का आकस्मिक निधन हो चुका है, जबकि एक पार्षद वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा, एक महिला पार्षद भी अस्वस्थ हैं। पाण्डेय ने कहा कि पार्षद के सुझाव के अनुसार, वह जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई करेंगे और पूजा-पाठ और अनुष्ठान करवाने का निर्णय लिया जाएगा। महापौर का दृष्टिकोण महापौर अजय मिश्रा ने भी पार्षद स्वतंत्र शर्मा के सुझाव को उचित माना और कहा कि पार्षद द्वारा उठाई गई चिंता सही है। उन्होंने बताया कि यह नया भवन है और संभव है कि इसमें वास्तुदोष हो। उन्होंने यह भी कहा कि इस भवन का भूमिपूजन मंगलवार के दिन किया गया था, जो वास्तु शास्त्र के अनुसार सही नहीं माना जाता है। सामान्यत: मंगलवार को भूमि पूजन करना अनुचित माना जाता है क्योंकि इस दिन जमीन की रजिस्ट्री, खरीद और बिक्री नहीं होती। उन्होंने इस मुद्दे पर पूजा-पाठ करवाने पर विचार करने का संकेत दिया। वास्तुदोष का इतिहास आपको बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा भवन में भी वास्तुदोष की शिकायतें सामने आई थीं। उस समय, वहां भी पूजा-पाठ कराए गए थे, क्योंकि विधानसभा से जुड़े तकरीबन 10 विधायकों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। इसके बाद वहां भी वास्तुदोष को दूर करने के लिए पूजा और अनुष्ठान करवाए गए थे। रीवा नगर निगम के नवीन परिषद भवन में घटित घटनाओं के मद्देनज़र, पार्षदों द्वारा उठाए गए इस मुद्दे ने नगर निगम के भविष्य में होने वाली घटनाओं और प्रशासन की प्रतिक्रिया को लेकर नई चर्चा शुरू कर दी है।
Dakhal News
लोकायुक्त उज्जैन के दल ने रतलाम जिले के नामली नगर स्थित नायब तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत क्लर्क आरोपी प्रकाश पलासिया को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत की गई है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरियादी गणपत हाड़ा ने अपनी जमीन के नामांतरण को लेकर नायब तहसीलदार कार्यालय के क्लर्क प्रकाश पलासिया से संपर्क किया था। इसके बाद क्लर्क ने जमीन के नामांतरण आवेदन को निरस्त करने के लिए गणपत से रिश्वत की मांग की। गणपत हाड़ा की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गणपत को यह जानकारी मिली कि उनके जमीन के नामांतरण के लिए जितेंद्र जाट ने आवेदन दिया है, जबकि दोनों के बीच विवाद चल रहा था। गणपत ने पहले शिकायत की थी कि जितेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है, जो न्यायालय में चल रहा है। लोकायुक्त ने योजना बनाकर पकड़ा प्रकाश पलासिया ने गणपत से कहा कि वह जितेंद्र से अधिक रुपये देंगे, तो वह जितेंद्र के आवेदन को निरस्त कर देगा। शुरुआत में गणपत ने 5000 रुपये दिए थे और बाकी रुपये बाद में देने की बात की थी। फिर शिकायत की पुष्टि करने के लिए गणपत को जितेंद्र के पास भेजा गया। गणपत ने जितेंद्र से बातचीत की और 15 हजार रुपये की व्यवस्था की। गणपत ने जब कार्यालय में जाकर क्लर्क को 15 हजार रुपये दिए, तब लोकायुक्त दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। इससे पहले आरोपी ने रिश्वत के पैसों को ले लिया था, लेकिन लोकायुक्त के निरीक्षक दीपक शेजवार के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ हो सकेगी न्यायिक कार्रवाई संबंधित अधिकारी के खिलाफ अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत जांच जारी है। इसे लेकर लोगों में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
Dakhal News
नए साल के पहले दिन छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली। इस दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लिया और हनुमान चालीसा का पाठ कर परिक्रमा की। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मौके पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज के नौजवान नया साल मनाने के लिए होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों में पहुंच रहे हैं, जो कि समाज में आ रहे बदलाव का संकेत है। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस बदलाव को "बदलाव की बयार" करार दिया, और कहा कि यह संकेत है कि लोग अब अपनी धार्मिकता और संस्कृतियों से जुड़ रहे हैं। बागेश्वर धाम में लाखों लोग नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से कर रहे हैं, जो कि समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष 2024 में 32 लाख से अधिक लोग अन्नपूर्णा का प्रसाद लेकर इसका लाभ उठाए थे। बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा सेवा अनवरत चल रही है, जिसमें गरीबों और जरूरतमंदों को राशन और अन्य सहायता दी जाती है। पं. शास्त्री ने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा के तहत वितरण की गई राशन सामग्री का आंकड़ा और खर्च किए गए राशन की जानकारी भी उपलब्ध है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि बागेश्वर धाम हमेशा सनातन धर्म और हिंदू एकता के लिए काम करता रहेगा और वे इसे बनाए रखने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। इस परिवर्तन को लेकर उन्होंने युवाओं की सराहना की और कहा कि यह बदलाव देश की दिशा और धर्म के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। यह घटना यह साबित करती है कि अब लोग अपने सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं, और नया साल मनाने का तरीका भी एक नया रूप ले रहा है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास क्षेत्र में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 31 कुंटल पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) चावल जब्त किया। यह चावल सरकारी राशन के रूप में गरीबों को मिलने वाला था, लेकिन दलालों की मिलीभगत से इसे बाजार में बेचा जा रहा था। खाद्य विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। नायब तहसीलदार राजाराम कनोजे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन में अवैध रूप से पीडीएस चावल का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की। संदेह होने पर खाद्य अधिकारी को मौके पर बुलाया गया, और जांच की गई। खाद्य अधिकारी अभिषेक मौर्य ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो पिकअप वाहन से 67 बोरी पीडीएस चावल जब्त किया। यह चावल गरीबों को मिलने के बजाय अवैध रूप से बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई ने सरकारी राशन की चोरी और दलाली को उजागर किया, जो गरीबों के हक को छीनकर अमीरों की तिजोरी भर रहे थे। खाद्य विभाग की यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि शासन की ओर से गरीबों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को रोकने और उसे गलत तरीके से बेचने वाले दलालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
Dakhal News
सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती अपने परिचितों के साथ डेवा मेले से लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में सुनसान जंगल में 6 आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट की और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: जियावन थाना प्रभारी ने बताया कि, "हमें मिली सूचना के आधार पर हमने तुरंत कार्रवाई की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे।" क्षेत्र में दहशत: इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
Dakhal News
परासिया (मध्य प्रदेश) परासिया जनपद के रावनवाड़ा ग्राम पंचायत में लोकायुक्त द्वारा की गई एक बड़ी कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन के कड़े रुख को उजागर किया है। रावनवाड़ा ग्राम पंचायत के सचिव राजकुमार सोनी को लोकायुक्त की टीम ने 12,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं, इस दौरान सरपंच अरुण मौके से फरार हो गए, जो इस मामले में शामिल थे। लोकायुक्त की कार्रवाई: रावनवाड़ा ग्राम पंचायत में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सचिव राजकुमार सोनी, जिन्हें पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित किया गया था, इस बार फिर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए। लोकायुक्त की टीम ने उन्हें 12,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने प्रशासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। सरपंच की भूमिका: यह घटना उपसरपंच निहाज खान की शिकायत पर घटित हुई, जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की थी। वहीं, इस मामले में सरपंच अरुण मौके से फरार हो गए। यह भी सामने आया है कि छिंदवाड़ा जिले में कई बार रिश्वत के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी की समस्या नहीं रुक रही है। लोकायुक्त का कड़ा संदेश: लोकायुक्त ने इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट रूप से कहा है कि रिश्वतखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोकायुक्त ने यह भी कहा कि ऐसे भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ा जा सके।
Dakhal News
रीवा (मध्य प्रदेश), 31 दिसंबर 2024: पिछले 48 घंटों से एक तेंदुआ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित खातिलवार गांव में आतंक मचाए हुए है। इस तेंदुए ने गांव में हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया और उसके बाद खेतों और झाड़ियों में छिपकर सुरक्षा बलों को चुनौती दी। जबकि वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार तेंदुए की तलाश कर रही थी, भाजपा के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने खुद इस मामले में हस्तक्षेप किया और अपने हाथों में जाल लेकर तेंदुए की खोज शुरू की। हमले के बाद का हाल: यह घटना 27 दिसंबर को घटित हुई, जब 17 वर्षीय एक किशोर खेत में काम कर रहा था और तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। जैसे ही अन्य लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे, तेंदुए ने उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमले के बाद तेंदुआ झाड़ियों में छिप गया, जिससे उसे पकड़ने की कोशिशें विफल हो गईं। घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है, क्योंकि तेंदुए के इस तरह के हमले के बाद स्थानीय लोगों में डर बैठ गया है। प्रशासन की नाकामी पर सवाल: घटना के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की खोज शुरू की, लेकिन 48 घंटे से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। इस पर भाजपा के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने प्रशासन की नाकामी को लेकर गुस्सा जाहिर किया और खुद अपने हाथ में जाल लेकर ग्रामीणों के साथ तेंदुए की सर्चिंग में जुट गए। उन्होंने कहा, "जब प्रशासन इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहा, तो मैंने सोचा कि मुझे ही आगे आकर इस पर काम करना चाहिए।" ग्रामीणों का सहयोग: श्यामलाल द्विवेदी के नेतृत्व में, स्थानीय लोग भी तेंदुए की खोज में जुट गए। विधायक ने कहा कि यह गांव के लिए एक विकराल समस्या बन चुकी है और जब प्रशासन सक्रिय नहीं है, तो उन्हें ही पहल करनी पड़ी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सुरक्षा बनाए रखें और तेंदुए की खोज में प्रशासन का सहयोग करें। आगे की योजना: पुलिस और वन विभाग की टीम अब तेंदुए की खोज में नए प्रयास कर रही है, और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि तेंदुआ सुरक्षित तरीके से पकड़ा जाए और स्थानीय लोगों की जान को खतरा न हो।
Dakhal News
नए साल 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, और इस मौके पर खजुराहो, जो कि एक प्रमुख विश्व पर्यटन नगरी है, पर्यटकों से गुलजार हो गया है। नए साल के जश्न के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में खजुराहो पहुंचने लगे हैं, जिससे होटल्स में बूम आ गया है। खजुराहो के होटल और रेस्टोरेंट फुल हो गए हैं, और होटल व्यवसायी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए साल के स्वागत के लिए विशेष ऑफर्स और पैकेजेज़ पेश कर रहे हैं। होटल्स और रेस्टोरेंट्स में खास ऑफर्स नए साल के स्वागत में होटल व्यवसायी पर्यटकों को खास पैकेजेज़ दे रहे हैं, जिनमें स्वादिष्ट खाना, कपल डांस और आर्केस्ट्रा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इन ऑफर्स के जरिए होटल्स पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं और उनके लिए एक यादगार अनुभव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए होटल्स में बुकिंग की स्थिति फुल हो गई है, और खजुराहो के मंदिरों में भी पर्यटकों की खासी भीड़ देखी जा रही है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था खजुराहो में नए साल के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। पुलिस प्रशासन ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि पर्यटकों को कोई भी परेशानी न हो और उनका अनुभव सुखद रहे। इस प्रकार, नए साल के जश्न के लिए खजुराहो में हर ओर उत्साह का माहौल है, और होटल व्यवसायी, पर्यटक और पुलिस सभी इस अवसर का पूरी तरह से आनंद लेने और सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि यह खास दिन सभी के लिए यादगार बने।
Dakhal News
देवास जिले के सतवास थाने में हुई एक युवक की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शनिवार शाम को पुलिस थाने में बयान देने पहुंचे 35 वर्षीय मुकेश लोंगरे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। क्या है पूरा मामला? परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मुकेश के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना उनकी जानकारी के मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का क्या कहना है? पुलिस का कहना है कि मुकेश ने खुद ही फांसी लगाने की कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि मुकेश ने अपने गले में बंधे गमछे को ग्रिल से बांधकर फांसी लगाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे समय पर बचा लिया गया था। हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्या कार्रवाई हुई? इस मामले की गंभीरता को देखते हुए देवास एसपी पुनीत गहलोत ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया और थाना प्रभारी सतवास आशीष राजपूत को निलंबित कर दिया है। अब मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है।
Dakhal News
राजनांदगांव (ब्यूरो)। राजनांदगांव जिले के करमतरा उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर धनेश्वरी देवांगन के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि पिछले पांच सालों से वह रात के समय अस्पताल नहीं आतीं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर प्रसव के दौरान जब महिलाओं को डॉक्टर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब डॉक्टर का अनुपस्थित रहना बेहद गंभीर मामला है। हाल ही में एक महिला मरीज ने डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टर का कोई पता नहीं था। इस घटना के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है और कलेक्टर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मरीजों को झेलनी पड़ रही है परेशानी डॉ. देवांगन की इस लापरवाही के कारण मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय अगर किसी मरीज को इमरजेंसी में अस्पताल लाया जाता है तो डॉक्टर के न होने की वजह से मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। कलेक्टर ने लिया संज्ञान इस मामले में राजनांदगांव कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर के खिलाफ लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्या कहते हैं डॉक्टर इस मामले में डॉ. धनेश्वरी देवांगन का कहना है कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहती हैं। जनता में रोष डॉक्टर की इस लापरवाही से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर को बर्खास्त किया जाना चाहिए। यह मामला एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में चल रही लापरवाही की ओर इशारा करता है।
Dakhal News
देवास में लोकायुक्त पुलिस ने एक तहसीलदार और प्राथमिक शिक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत आवेदक से जमीन के नामांतरण के लिए मांगी गई थी। सोनकच्छ तहसील के सांवेर के रवींद्र दांगिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके नाम पर ग्राम कुमारिया राव इंदौर-भोपाल रोड पर भूमि है। इस भूमि के नामांतरण के लिए उन्होंने एक महीने पहले लोकसेवा कार्यालय सोनकच्छ में आवेदन किया था। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तहसील कार्यालय के प्राथमिक शिक्षक जयसिंह परमार ने तहसीलदार से काम करवाने के बदले कुल 7000 रुपये की मांग की थी। शिकायत के बाद, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ने डीएसपी सुनील तालान के माध्यम से शिकायत की सत्यता की जांच कराई, जो सही पाई गई। इसके बाद, लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक ट्रैप दल का गठन किया गया। जयसिंह परमार ने आवेदक से 7000 रुपये लिए और तहसीलदार मनीष जैन को ले जाकर उनके चैंबर में राशि सौंप दी। इस दौरान, लोकायुक्त टीम ने दोनों को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Dakhal News
देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में सबलगढ़ के जंगल में एक ही रस्सी से लटके युवक-युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात से लापता युवक और युवती के शव बुधवार को जंगल में मिले। दोनों ही नाबालिग थे और एक ही जाति के थे। स्थानीय लोगों ने शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी बीडी बीरा ने बताया कि दोनों युवक-युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे। हालांकि, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह घटना समाज के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। नाबालिगों के बीच प्रेम संबंध और आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।
Dakhal News
छतरपुर में एक सरकारी कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक ने आत्महत्या करने से एक दिन पहले अपने मोबाइल पर एक संदेश पोस्ट किया था, जिसने पुलिस की जांच को और गहरा बना दिया है। जानकारी के अनुसार, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत राम त्रिवेदी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, मृतक ने आत्महत्या करने से एक दिन पहले अपने मोबाइल पर एक संदेश पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, "जिंदगी में एक समय आता है जब पिछला पन्ना पलटना पड़ता है"। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के मोबाइल और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल पर मिले संदेश से लगता है कि वह काफी परेशान था। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।
Dakhal News
जबलपुर (ब्यूरो)। जबलपुर के माढ़ोताल बस्ती में बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद के बेटों द्वारा एक युवक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक युवक के परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया है। घटना के अनुसार, रात को गोलू गोस्वामी को बदमाशों ने घर से बुलाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल गोलू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हत्याकांड के पीछे बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद बेनी पटेल के बेटे हैं। परिजनों के अनुसार, पार्षद के बेटों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने जामा मस्जिद के पास एक पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया है। इस चौकी के निर्माण के लिए संबंधित स्थान पर चूना डालकर निशान भी बना दिए गए हैं, और यहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। यह कदम हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया गया है, जिसमें चार लोगों की जान गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हालांकि, मस्जिद कमेटी ने इस फैसले पर अपनी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि पुलिस चौकी का निर्माण मस्जिद के पास नहीं किया जाना चाहिए। बावजूद इसके, पुलिस ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सुरक्षा की आवश्यकता थी, खासकर हिंसा के बाद। पुलिस का मानना है कि यह कदम क्षेत्र में शांति बनाए रखने और भविष्य में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने में मददगार साबित होगा। वहीं, कुछ लोग जो इस इलाके में गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं, इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की उम्मीद है कि यह कदम क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने में सहायक होगा और हिंसा की घटनाओं को रोकने में मदद करेगा।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में जिला प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन ने मिलकर अवैध रूप से स्थापित दुकानों को हटाने के लिए कड़ी कार्यवाही की। यह कार्यवाही एनटीपीसी विंध्याचल के लेबर गेट के सामने अवैध रूप से स्थापित दुकानों को हटाने के लिए की गई। अवैध कब्जों को हटाने के लिए उठाया गया कदम एनटीपीसी की भूमि पर कई लोग बिना अनुमति के दुकानें चला रहे थे, जो अब प्रशासन के ध्यान में आए। एनटीपीसी विंध्याचल के अपर महाप्रबंधक कुंदन किशोर ने बताया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद कब्जेदारों ने अपनी दुकानें नहीं हटाई, जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी। दुकानदारों को दी गई राहत: सुरक्षित स्थान पर सामान ले जाने की सुविधा इस दौरान प्रभावित दुकानदारों को उनके सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए ट्रैक्टर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। प्रशासन और एनटीपीसी ने यह सुनिश्चित किया कि दुकानदारों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और उनका सामान सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया जा सके। यह कार्यवाही अवैध कब्जे हटाने और सार्वजनिक भूमि को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। डॉ. यादव ने उनके निधन को अत्यंत कष्टकारी बताते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। मुख्यमंत्री का शोक संदेश मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, "प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री, और पूर्व वित्त मंत्री जैसे कई महत्वपूर्ण दायित्वों को निभाने वाले डॉ. मनमोहन सिंह जी का हमारे बीच से चले जाना अत्यंत कष्टकारी है। उनकी नीतियों के आधार पर भारत को नई दिशा मिली, और देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूती मिली।" उन्होंने कहा, "मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि वे डॉ. मनमोहन सिंह को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके योगदान को सदा याद रखा जाएगा।" मनमोहन सिंह की उपलब्धियों का सम्मान मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह शोक संदेश इस बात का परिचायक है कि डॉ. मनमोहन सिंह का भारत की राजनीति और अर्थव्यवस्था पर गहरा असर था। उनके निधन से समूचा देश शोक में डूबा हुआ है, और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
Dakhal News
भारत के 14वें प्रधानमंत्री और देश के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। डॉ. मनमोहन सिंह का नाम उन प्रधानमंत्री नेताओं में शुमार किया जाता है, जिनकी विपक्ष भी सराहना करता है। उनके नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक आर्थिक प्रगति हासिल की थी, जो भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ। डॉ. मनमोहन सिंह का योगदान और उपलब्धियां डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा। उनके नेतृत्व में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व वृद्धि देखी, जो औसतन 7.7 प्रतिशत रही। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद, भारत की अर्थव्यवस्था दो ट्रिलियन डॉलर तक पहुंची। इसके साथ ही, उन्होंने 1991 से 1996 तक भारत के वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया, जब भारतीय आर्थिक इतिहास में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए। मनमोहन सिंह का निधन डॉ. मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्हें कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा गया था, और वे भारतीय राजनीति के एक प्रतिष्ठित और सम्मानित नेता थे। प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा, "उनका जाना हमारे राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है। विभाजन के उस कठिन दौर में बहुत कुछ खोकर भारत आना और यहां जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करना, यह कोई साधारण बात नहीं है।" डॉ. मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
Dakhal News
मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में प्रशासन ने बड़ी बुलडोजर कार्रवाई की है। यहां आज जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग द्वारा जंगल की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए हजारों हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त करवाई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही में चालीस से ज्यादा बुलडोजर एकसाथ चले। इसके साथ ही तीन सौ से ज्यादा बल के साथ जिला प्रशासन की टीम ने ढाई हजार हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। बुलडोजर ऐक्शन के बाद इस मामले पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जमीन पर अतिक्रमणकारी पेड़ों को काटकर उस पर खेती कर रहे थे। प्रशासन ने इसके लिए उन्हें पहले सूचना देकर अतिक्रमित जमीन मुक्त करने के निर्देश दिए थे, जिस पर अमल नहीं होने पर आज यह कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में खाली करवाई गई जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इस मामले पर अपर कलेक्टर के आर बड़ोले ने जानकारी देते हुए बताया कि खंडवा जिले के के गुड़ी रेंज के जंगल में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी मुहीम में खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय और डीएफओ राकेश डामोर स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। वन विभाग, राजस्व की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई की गई। 40 से ज्यादा बुल्डोजर से नाहरमाल वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यहां अतिक्रमणकारियों ने लगभग ढाई हजार हेक्टेयर क्षेत्र से पेड़ काटकर खेती योग्य जमीन बना ली गई थी। पिछले दिनों कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला किया था, जिसमें पांच वनकर्मी घायल हुए थे। जिला प्रशासन ने आज पूरी योजना के साथ मौके पर कार्यवाही की। इस कार्यवाही में एसडीएम, चार टीआई, 100 पुलिसकर्मी और 200 वनकर्मी शामिल हुए।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी की बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बाइक्स पर अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। इसके बाद पथरिया पुलिस ने जाल बिछाया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से महंगी शराब की बड़ी खेप जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन सौ पाव स्ट्रांग व्हिस्की की बोतलें बरामद की, जो सागर जिले के गढ़ाकोटा से दमोह जिले के जेरठ जा रही थीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और तस्करों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि इस तस्करी का मुख्य सरगना गढ़ाकोटा का रहने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
Dakhal News
हरदा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुरातत्व एवं पर्यटन विकास परिषद ने ‘हरदा जल महोत्सव’ का आयोजन किया। यह महोत्सव हंडिया तहसील के ग्राम जोगा में नर्मदा नदी के तट पर आयोजित किया गया। इस महोत्सव में हरदा जिले और आसपास के गांवों के पर्यटकों ने भाग लिया और इस आयोजन का आनंद लिया। मनोरंजन और साहसिक गतिविधियाँ कार्यक्रम के दौरान ग्राम जोगा में विभिन्न प्रकार की मनोरंजन गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसमें प्रमुख आकर्षण वाटर स्पोर्ट्स और साइकलिंग का आयोजन था। इसके अतिरिक्त, तेली की सराय में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए रैफलिंग और जिपलाइन गतिविधियाँ भी की गईं। जोगा में वाटर स्पोर्ट्स और बोट रेस के साथ-साथ लाइव म्यूजिक, फन जोन और व्यंजन मेला भी आयोजित किया गया, जिससे पर्यटकों को एक अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ। आयोजन की सफलता और भविष्य की योजनाएं कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि यह आयोजन इस बार पहली बार किया गया था, और इसकी सफलता को देखकर भविष्य में इसे बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले के पर्यटकों का आभार व्यक्त किया और उन्हें भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में भाग लेने का आमंत्रण दिया।
Dakhal News
संभल, एक ऐतिहासिक नगर, अब अपनी प्राचीन धरोहरों के पुनरुद्धार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। जिले की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने और उन्हें एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने मिलकर ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। इस प्रयास का उद्देश्य संभल को न केवल उसकी ऐतिहासिक पहचान दिलाना है, बल्कि इसे एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना भी है। संभल के ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम ने एएसआई के साथ मिलकर संभल के ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया जिनमें प्राचीन पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी, तोता-मैना की कब्र और फिरोजपुर के किले के संरक्षण और सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। इन स्थलों को संजोने और सुधारने का उद्देश्य जिले की विलुप्त होती ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करना और उन्हें एक पर्यटन स्थल में बदलना है। इस पहल से संभल जल्द ही ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन सकता है। संभल की ऐतिहासिक धरोहरें: एक नई पहचान की ओर डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने इस प्रयास को लेकर कहा, "संभल प्राचीन नगर रहा है और यहां एक कुआं पाया गया है जो जागृत अवस्था में है, जिसमें जल भरा हुआ है। हम इस नगर को सुरक्षित और संरक्षित रखेंगे, जिससे पूरी दुनिया से पर्यटक यहां भ्रमण करने के लिए आएंगे।" डॉ. पेंसिया ने यह भी बताया कि जिले में कई ऐसे स्थल हैं जो हमारी ऐतिहासिक धरोहर हैं और उन्हें पर्यटन स्थल में बदलने का यह प्रयास उन्हें फिर से जीवित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। संभल की यह पहल न केवल जिले की धरोहरों को संरक्षित करने का कार्य करेगी, बल्कि यह पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगी। इससे न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा, बल्कि भारत के ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर संभल की एक नई पहचान भी बनेगी।
Dakhal News
इंदौर में जूनी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कार चोरों की गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच चोरी की कारें बरामद की हैं। यह गैंग विशेष रूप से इको कारों को अपना निशाना बनाता था, और अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि अन्य चोरी की घटनाओं का भी पता चल सके। इको कार की चोरी के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई 21 दिसंबर को खातीवाला टैंक क्षेत्र में रहने वाले महेश रामचंदानी की इको कार चोरी हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और जांच शुरू की। टीम ने वारदात वाली जगह से पूरी रूट मैपिंग की और करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को एक संदिग्ध आरोपी मिला। संदिग्ध से पूछताछ में खुलासा संदिग्ध को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो आरोपी ने और भी चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। इस पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पांच चोरी की कारें बरामद की।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में चायना मांझा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कदम उठाए हैं। यह मांझा जो पतंग उड़ाने में उपयोग किया जाता है, कई बार गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है। इन घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने चायना मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं और अब इसे बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जारी किए कड़े निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चायना मांझे को लेकर प्रदेशभर में सख्त निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देशों के बाद, इस पर रोक लगाने की दिशा में काम तेज़ी से शुरू हो गया है। उज्जैन में इस मिशन को विशेष रूप से जोर-शोर से लागू किया जा रहा है। चायना मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना के नेतृत्व में चायना मांझा बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया गया है। पुलिस ने चायना मांझा की बिक्री और उसके उपयोग पर सख्त चेकिंग प्रक्रिया लागू की है। अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस अवैध मांझे की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कड़ी कार्रवाई का आश्वासन चायना मांझा बेचने वाले व्यापारियों और उपयोगकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद, प्रशासन ने इस दिशा में अपने कदम और तेज़ कर दिए हैं।
Dakhal News
दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज में बांग्लादेशी अप्रवासियों की पहचान के लिए एक बड़ी जांच कार्रवाई की है, जिसके परिणामस्वरूप अवैध आव्रजन रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। इस कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दस्तावेज़ जालसाज भी शामिल हैं। नकली दस्तावेज़ों के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में प्रवेश दिलवाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने नकली आधार कार्ड और अन्य जाली दस्तावेजों के जरिए बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश दिलवाया था। इन जालसाजों के जरिए बांग्लादेशी नागरिक भारत में अवैध रूप से आकर यहां बसने का प्रयास कर रहे थे। घर-घर सत्यापन और दस्तावेज़ जांच की प्रक्रिया शुरू दिल्ली पुलिस ने इस जांच के दौरान घर-घर सत्यापन और दस्तावेज़ जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के अंतर्गत अब तक 1,000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाही दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के आदेश पर की गई है।
Dakhal News
इंदौर की जूनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो कार चोरी करते थे, पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से पुलिस ने पांच कारें बरामद की है, पूछताछ में सामने आया है कि ये गैंग इको कार को ही निशाना बनाती थी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिसंबर को जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के खातीवाला टैंक क्षेत्र में रहने वाले महेश रामचंदानी की एक इको कार चोरी की हुई थी जिसको लेकर एक टीम का गठन कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की थी। पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह से पूरा रूट मैप तैयार कर करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके परिणामस्वरूप पुलिस को एक संदिग्ध मिला जिसको हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अन्य वारदाते करना कबूल की, पकड़े गए आरोपी नईम उर्फ नवाब पिता सलीम खान निवासी सिकंदराबाद के एक अन्य साथी इकरार पिता शराफत हुसैन निवासी अहमद नगर खजराना,को गिरफ़्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने आरोपियों द्वारा चोरी की गई पांच कारें बरामद की है, जिसमें चार कर इको कार हैं क्योंकि इको कार ही इस गैंग के निशाने पर होती थी। वाहनों को खरीदकर कर अन्य राज्यों में बेचने वाले इनके साथी हाजी अब्बास शाह पिता गफूर शाह निवासी खजराना को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है पकड़े गए दोनों आरोपी नईम और इकरार चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके है वही शहर के अन्य थाना क्षेत्र में भी दोनों आरोपियों पर चोरी के प्रकरण दर्ज़ है। फ़िलहाल इस पूरे मामले में जूनी इंदौर थाना पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ करेंगी।
Dakhal News
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुरानी गल्ला मंडी में तेज बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ विवाद पथराव और तलवारबाजी तक पहुंच गया। इस घटना में छह से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कई लोगों को हिरासत में लिया। घटना के बाद पुलिस ने भारी बल के साथ क्षेत्र में छावनी जैसी स्थिति बना दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, विवाद की जड़ तेज वाहन चलाने और रास्ते को लेकर था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी रखी। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Dakhal News
बुदनी के सियागेन में पुल निर्माण कार्य के दौरान साइड की पिचिंग दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल है। सीहोर जिले के बुदनी में हुआ बड़ा हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी सीहोर जिले के बुदनी में पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से चार मजदूर मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शाहगंज पुलिस और स्थानीय नागरिकों की मदद से बचाव कार्य जारी है। मृतकों की आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Dakhal News
सोशल मीडिया पर दबंगई और अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर वीडियो बनाना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार भी जब्त किए। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन, पांच गिरफ्तार छतरपुर में युवकों ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो डाला, जो बाद में उनके लिए परेशानी का कारण बन गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियारों को भी जब्त किया। छतरपुर जिले के एसपी ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Dakhal News
शिवपुरी में यातायात पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। एसआई जादौन ने खुलेआम एक युवक के साथ गाली गलौज कर लात घूसों से मारपीट की। यह घटना यातायात प्रभारी रणवीर यादव के सामने ही हुई, लेकिन उन्होंने एसआई को कुछ नहीं कहा। यह मामला चालान काटने पर हुई बहस से शुरू हुआ था। पुलिस ने युवक पर FIR भी दर्ज की है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई ने शिवपुरी में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा की है और न्याय की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
Dakhal News
नेमावर: नेमावर नगर परिषद के अतिक्रमण हटाने के बाद सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो गया, जिसके बाद इलाके का माहौल गरमा गया। इस मामले को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षद गण एकजुट हुए और नेमावर थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। नगर परिषद नेमावर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों के खिलाफ गलत और अपमानजनक पोस्ट की जा रही है, जिससे नगर का माहौल खराब हो रहा है। इस तरह के दुष्प्रचार को रोकने की मांग करते हुए उन्होंने पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की अपील की। अध्यक्ष और पार्षदों का कहना है कि इस प्रकार की पोस्ट न केवल नगरवासियों के बीच नफरत और तनाव फैला रही है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द्र को भी नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने पुलिस से यह भी आग्रह किया कि इस व्यक्ति को नगरवासियों के सामने लाकर यह स्पष्ट किया जाए कि वह ऐसा दुष्प्रचार क्यों कर रहा है, ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।
Dakhal News
अमरपाटन: अमरपाटन के ग्राम ओबरा में सरपंच और सचिव के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां घटिया निर्माण कार्य कराया गया। ग्रामीणों ने इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ग्राम ओबरा में नाली निर्माण के दौरान सीमेंट और रेत का उपयोग बेहद कम और घटिया तरीके से किया गया है। निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए गए सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब थी, जिससे नालियां बनने के बाद बार-बार टूट रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव ने मिलकर इस घटिया निर्माण को अंजाम दिया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई और जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद अब प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है। यह मामला भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी का एक उदाहरण बनकर सामने आया है, जो स्थानीय लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसी मिलीभगत से विकास कार्यों का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है, जो जनता के हित में नहीं है।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के संभल और वाराणसी के बाद अब कानपुर में भी मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया गया है। महापौर प्रमिला पांडेय ने इसकी कमान खुद अपने हाथों में लेली है। मुस्लिम आबादी में 125 मंदिरों पर अवैध कब्जे हैं, जिसकी सूची नगर निगम ने तैयारी की है। अब इन मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। महापौर ने कब्जेदारों को जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं। मंदिरों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कब्जे खाली कर दो, फिर मत कहना कि अम्मा ने बताया नहीं। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि हमारे नाले और फुटपाथ खाली कर दो। इसके साथ ही मंदिरों पर कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मैं फिर से निरीक्षण करने आऊंगी, यदि कब्जे मिले तो कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण नहीं हटने पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। शटर में बंद हैं मंदिर नगर निगम के सर्वे के मुताबिक करीब 120 से ज्यादा मंदिर मुस्लिम क्षेत्रों में बंद पड़े हैं। बेकनगंज क्षेत्र में सुनार वाली गली में एक दर्जन से अधिक मंदिर होने और सभी पर कब्जे होने के मामले को संज्ञान में लिया है। महापौर ने देखा कि मंदिर प्रांगण पर कब्जा कर आगे शटर लगा दिया गया था। महापौर ने शटर में लगा ताला तोड़ने का प्रयास किया। सुनार वाली गली में सभी मंदिरों का निरीक्षण किया। यहां कई मंदिरों में पूरी तरह से अवैध कब्जे कर निर्माण कर लिया गया है। मूर्तियां कहां गईं, इसकी जांच होगी महापौर ने उन सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि मंदिरों को खाली करना पड़ेगा। इसके बाद महापौर ने राधा-कृष्ण मंदिर के पास पहुंची। मंदिर में कोई कब्जा नहीं मिला। लेकिन पूरी तरह जीर्ण-क्षीर्ण हो चुका था। जहां मंदिर हुआ करता था, उसके पीछे के हिस्से में बिरयानी पकती थी। साथ ही देवालय में कूड़ा भरा मिला। महापौर ने कहा कि सभी मंदिरों को खुलवाकर उनका पुनरूद्धार किया जाएगा। मंदिरों में रोज पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी। मंदिरों को पूरी तरह कब्जा मुक्त किया जाएगा। मंदिरों के अवशेष पूरी तरह सुरक्षित हैं। मंदिरों से मूर्तियां कहां गई, इसकी जांच कराई जाएगी।
Dakhal News
हल्द्वानी में जल्द ही आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मेहमान खिलाड़ियों के लिए शहर को साफ और आकर्षक बनाने की जिम्मेदारी नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह को दी गई है। इस दिशा में उन्होंने अधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ऋचा सिंह का निरीक्षण, स्वच्छता पर जोर ऋचा सिंह ने गौलापार, हल्द्वानी और नरीमन चौराहे समेत अन्य प्रमुख स्थानों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्य योजना तैयार करने और ट्रंचिंग ग्राउंड से कचरा हटाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि हल्द्वानी को राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्वच्छ और मेहमाननवाजी में अग्रणी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उनका यह कदम शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यकरण को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है, ताकि खेलों के मेहमानों को एक अच्छा और सुखद अनुभव मिले। राष्ट्रीय खेलों को यादगार बनाने की तैयारी हल्द्वानी को राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करने के तहत नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में यह प्रयास किया जा रहा है कि शहर को न केवल साफ-सुथरा रखा जाए, बल्कि उसकी सुंदरता भी बढ़ाई जाए। शहर के सभी प्रमुख स्थल आकर्षक और स्वच्छ बनाए जा रहे हैं ताकि खेलों का आयोजन यादगार बने और आने वाले खिलाड़ी, अधिकारी, और दर्शक हल्द्वानी की मेहमाननवाजी और स्वच्छता से प्रभावित हों।
Dakhal News
सिंगरौली जिले के वार्ड नं 38 ढोटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की धान दलने वाली मशीन के सॉफ्ट में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान गंगामती शाह के रूप में हुई है, जो राम मिलन शाह की पत्नी थीं। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और आसपास के लोग इस दुखद घटना को लेकर शोक में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस घटना के बाद, स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के टीआई अशोक सिंह परिहार, विन्ध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी और वार्ड के पार्षद अनिल वैस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और लोग इसे लेकर विभिन्न चर्चाओं में व्यस्त हैं। सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि खेतों में काम करने वाली मशीनों के उपयोग के दौरान सुरक्षा उपायों की कितनी जरूरत है। खासकर धान जैसे फसलों की कटाई करने वाली मशीनों के संचालन के दौरान ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों को अपनाया जाना चाहिए। यह घटना न केवल मृतक के परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है, बल्कि पूरे इलाके में भी डर और आशंका का माहौल बना रही है।
Dakhal News
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेरी में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है। दिनदहाड़े पांच लोगों ने एक किसान पर हमला कर दिया और गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान खेत में काम कर रहा था तभी हमलावरों ने उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने किसान के साथ जमकर मारपीट की और फिर गोली चला दी। घायल किसान ने आरोप लगाया है कि अरविंद मिश्रा, शंकर मिश्रा, गणेश मिश्रा, भूरा सिंह और छुट्टी मिश्रा नामक लोगों ने मिलकर उस पर हमला किया। गोली किसान के पैर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को लवकुशनगर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, किसान की हालत अब स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बढ़ती हिंसा की ओर इशारा करती है। पुरानी रंजिश के चलते इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। प्रशासन को ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
Dakhal News
रीवा में एक युवक और युवती के आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। वीडियो में दिखाए गए युवक-युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और न ही उन्होंने थाने में कोई शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन वायरल वीडियो के बाद एसपी विवेक सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए हैं। वीडियो सिमरिया थाना क्षेत्र के पूर्वा जंगली इलाके का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ बदमाश एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर उनका वीडियो बना रहे हैं। बदमाशों ने युवक-युवती को धमकाते हुए छेड़खानी की और उनसे पैसे की मांग भी की। एसपी विवेक सिंह ने इस मामले में सेमरिया, सिरमौर, बैकुंठपुर और गढ़ थाना पुलिस को आरोपियों की तलाश में जुटने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने पीड़ित युवक और युवती से अपील की है कि वे निडर होकर पुलिस के पास आएं, उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
छत्तीसगढ़ और विशेषकर राजनांदगांव जिले में पुलिस आरक्षक भर्ती 2023-24 में गड़बड़ियों के आरोप लग रहे हैं। शहर जिला कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस ने भाजपा पर दलाली करने और योग्य उम्मीदवारों का हक छीनने का आरोप लगाया है। राजनांदगांव में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की गंभीर गड़बड़ियां हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग दलाली करते हैं और लोगों का हक मारने का काम करते हैं। भाजपा की नीतियों से देश में साम्प्रदायिक दरार डालने की कोशिश की जा रही है। वहीं, पीड़ित उम्मीदवारों ने यह आरोप लगाया कि सरगुजा और बस्तर के आदिवासी उम्मीदवारों को हाइट में छूट दी जा रही है, जबकि अन्य उम्मीदवारों के साथ भेदभाव हो रहा है। उनका कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया जाना चाहिए।
Dakhal News
सिंगरौली में वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने गरीब बस्तियों में नल जल कनेक्शन की सुविधा देने के लिए नगर निगम से अपील की है। उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया कि बीपीएल धारकों को निशुल्क जल कनेक्शन दिए जाएं। यदि निगम इस मामले में सक्षम नहीं होता, तो वे अपने मानदेय से इसका खर्च उठाने के लिए भी तैयार हैं। प्रेम सागर मिश्रा ने परिषद में यह मुद्दा उठाया कि वार्ड 36 में नल जल पाइपलाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन अब तक लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं लगाए गए हैं। उनका कहना है कि इस योजना से गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। पार्षद की इस पहल की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है, जो उनकी जिम्मेदारी और दूरदर्शिता को दर्शाता है।
Dakhal News
छतरपुर में दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश के चलते जमकर मारपीट हुई, जिसमें कट्टे निकालकर फायरिंग की गई। यह घटना शहर के बस स्टैण्ड के पास हुई, और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला गया। इस घटना ने सवाल खड़ा किया है कि इतनी बड़ी संख्या में अवैध हथियार कहां से आ रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए कड़ी निगरानी बढ़ा दी है।
Dakhal News
सतना जिले के पतेरी के इंजीनियर प्रदीप त्रिपाठी और उसके साले मयंक चतुर्वेदी को 16 दिसंबर को कुछ परिचितों ने प्लॉट दिखाने के बहाने किडनैप कर लिया। बदमाशों ने उन्हें पन्ना जिले के अमानगंज ले जाकर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। प्रदीप और मयंक ने बताया कि मनोज कुशवाहा, सिद्धांत और सोनू नामक बदमाशों ने उन्हें कनपटी पर पिस्टल लगाकर अपहरण किया। बदमाशों ने उनकी जूलरी, नकदी और कार्ड भी लूट लिए। मौका पाकर जीजा-साले ने बदमाशों से भागकर किसी तरह अमानगंज थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Dakhal News
मऊगंज जिले के नईगढ़ी में शराब कारोबारियों ने अपने ही पुराने कर्मचारियों पर हमला किया। इस दौरान मारपीट के साथ फायरिंग की घटना भी हुई। यह विवाद शराब कारोबारी के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ था। घायल युवकों में प्रांशु सिंह शामिल हैं, जिनके साथ पैसे का विवाद चल रहा था। घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, जहां एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाया गया और कारतूस के खोखे भी बरामद हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dakhal News
रायपुर में धार्मिक आस्था के केंद्र बने हनुमान और गोपीदास मंदिर की बहुमूल्य संपत्ति पर भू-माफिया का कब्जा होने का मामला सामने आया है। रामचन्द्र स्वामी मंदिर ट्रस्ट की 500 करोड़ की संपत्ति पर अवैध नामांतरण और बिक्री के आरोप लगे हैं। अलकेश जैन ने आरोप लगाया कि एक संगठित गिरोह ने कथित महंत राम आशीष दास के साथ मिलकर मंदिर की जमीनों को अवैध तरीके से बेचा। इसमें राजस्व अधिकारियों की संलिप्तता भी बताई जा रही है। तहसीलदार अजय कुमार चंद्रवंशी पर आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर यह संपत्ति भू-माफिया को सौंप दी। इस मामले को लेकर अलकेश जैन ने न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला धार्मिक और कानूनी दृष्टि से गंभीर है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Dakhal News
सिंगरौली में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें राजस्व संबंधित मामलों सहित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाना है, ताकि उन्हें राहत मिल सके और समस्याओं का समाधान सुलभ रूप से हो सके। विभिन्न विभागों के स्टालों का आयोजननगर पालिक निगम के वार्ड 41 में आयोजित इस राजस्व शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। शिविर में नामांतरण, बंटवारा, ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्रेशन जैसी सेवाओं से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। लोगों को तत्काल इन सेवाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे उनका कार्य समय पर पूर्ण हो रहा है। लोगों से अपील, शिविर का लाभ उठाएंपटवारी उमेश नामदेव ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे अपने प्रकरणों का समाधान बिना किसी विवाद के इस शिविर में कराएं। उन्होंने बताया कि लोग आगामी दिनों में वार्ड 40 और 39 में भी जाकर अपने मामलों का निपटारा करवा सकते हैं। इस शिविर के जरिए सिंगरौली जिले के लोगों को राजस्व और अन्य प्रशासनिक सेवाओं में राहत मिल रही है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने एक युवती पर चाकू से हमला कर मौत के घाट (Woman Murdered Husband Girlfriend) उतार दिया। इस दौरान बीच बचाव कर रही दूसरी महिला पर भी चाकू से ऐसा वार किया। दूसरी महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी महिला को शक था कि युवती का उसके पति के साथ अफेयर चल रहा है और वह पड़ोसी महिला के घर में पति से मिलने के लिए आई हुई थी। वारदात के बाद से आरोपी महिला फरार चल रही है। महिला ने पति की प्रेमिका को उतारा मौत के घाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली शिखा मिश्रा को अपने पति बृजेश मिश्रा के अफेयर को लेकर काफी दिनों से आशंका थी। शिखा मिश्रा को पति और कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाली अनिका मिश्रा के बीच अफेयर का पता (Jabalpur Murder News) चलने के बाद वह उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए पड़ोसी महिला सोनम रजक के घर पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, अनिका मिश्रा, पड़ोसन सोनम रजक की सहेली थी। वह सोनम के घर पर ही शिखा के पति बृजेश मिश्रा और अनिका मिश्रा का अक्सर मिलना होता था। अनिका की मौत, सोनम रजक की हालत गंभीर जानकारी के अनुसार, शिखा के पति का पड़ोसन की सहेली से अफेयर चल रहा था। शिखा को पता चला कि पति की प्रेमिका अनिका मिश्रा अपनी सहेली सोनम रजक के घर आई हुई है और उसके पति से मिलने वाली है। शिखा सीधे सोनम के घर पहुंची जहं पति की प्रेमिका अनिका को सामने बैठा देख वह आग बबूला हो गई। दोनों के बीच विवाद और जमकर हाथापाई हुई। इसी बीच शिखा की नजर पास में रखे चाकू पर पड़ी तो उसने चाकू उठाया और अनिका की गर्दन और पेट पर चाकू मार दिया। बीच-बचाव कर रही सोनम पर भी शिखा ने चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। वहीं, अनिका मिश्रा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, सोनम रजक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हत्या का मामला दर्ज कर महिला की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद शिखा एक्टिवा से मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने वारदात की जानकारी माढ़ोताल थाना पुलिस (Madhotal Police Station) को दी, जिसके बाद मौके पर माढ़ोताल प्रभारी सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिखा मिश्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि शक के आधार पर हत्या की गई है। फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है।
Dakhal News
देवास जिले की एक आदिवासी महिला सरपंच ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने देवास जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत बागली के सीईओ को अपना इस्तीफा सौंपते हुए सरपंच पद से मुक्त करने की मांग की। निर्विरोध चुनी गई थी महिला सरपंच 2022 के पंचायत चुनाव में सरपंच पद एसटी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित था और इस वर्ग की एकमात्र महिला जसुबाई मैडिया थीं, जो पंचायत में निवास करती हैं। जसुबाई के निर्विरोध सरपंच चुने जाने के बाद अब लगभग ढाई साल के कार्यकाल के बाद उन्होंने परिवार के साथ मिलकर इस्तीफा देने का निर्णय लिया। उन्होंने जिला पंचायत देवास और जनपद पंचायत बागली में इस्तीफा देने के लिए आवेदन दिया है। परिवारिक कारणों से लिया इस्तीफा महिला सरपंच के पति धीरज सिंह ने बताया कि इस्तीफा व्यक्तिगत और परिवारिक समस्याओं के कारण दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पत्नी किसी के दबाव में नहीं हैं और यह फैसला पूरी तरह से उनके परिवार की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर जनादेश पर्व के मौके पर नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन की दिशा-निर्देश कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखा गया। 2837 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार स्वास्थ्य शिविर के दौरान 2837 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में नागरिकों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। इस दौरान 42 नागरिकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिनको प्रमाण पत्र दिए गए। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 37 नागरिकों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। विभिन्न स्वास्थ्य जांचों का आयोजन शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य जांचों का आयोजन किया गया, जिनमें हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच, दंत जांच, शिशु और स्त्री रोग जांच, अस्थि रोग जांच, टीबी स्क्रीनिंग, नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य सहित अन्य सह-सम्बन्धित जांचें शामिल थीं। इस आयोजन ने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
Dakhal News
छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर का दौरा करेंगे, जिसके मद्देनजर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शहर में होटलों, लॉज और धर्मशालाओं की जांच कर रही हैं और वहां ठहरे लोगों की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही हैं। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, पुलिस ने की हिरासत में लेकर जांच प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजामों के तहत, छतरपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों, लॉज और धर्मशालाओं में कई संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है। ये व्यक्ति यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से आए थे, और इनके पास न तो कोई वैध दस्तावेज थे, न ही कोई रिकॉर्ड मौजूद था। पुलिस ने इन सभी व्यक्तियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर ये लोग यहां आने का सही कारण नहीं बता पाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन पीएम मोदी की यात्रा को लेकर किसी भी तरह की सुरक्षा चूक को बर्दाश्त नहीं करने के मूड में है, और शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Dakhal News
छतरपुर के बिसनाखेड़ा में मामूली बात पर रिश्तेदारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई। पहले बेटे के साथ मारपीट हुई और जब पिता उलाहना देने पहुंचे, तो उन पर भी लाठी से जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर हालत में ग्वालियर मेडिकल जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले इस मामले को मारपीट के रूप में दर्ज किया था, लेकिन अब आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
Dakhal News
भोपाल में तापमान लगातार कम हो रहा है, जिससे लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। इसको देखते हुए जीवताशा फाउंडेशन ने 'एक कंबल मेरा भी' अभियान शुरू किया है। फाउंडेशन के तहत गरीबों को गरम कपड़े और कंबल बांटे जा रहे हैं। फाउंडेशन अब तक लगभग 1000 से ज्यादा लोगों को गरम कपड़े और कंबल बांट चुकी है। जीवताशा फाउंडेशन शहर में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता अभियान भी चलाती है। फाउंडेशन के स्वयंसेवक हर रविवार को स्लम एरिया के बच्चों के लिए कक्षाएं संचालित करते हैं। पिछले तीन सालों से फाउंडेशन सर्दियों में गरीबों को कंबल और गरम कपड़े बांटने का काम कर रही है। इस साल भी तेज सर्दी को देखते हुए फाउंडेशन ने 'एक कंबल मेरा भी' अभियान शुरू किया है। फाउंडेशन के प्रयासों से सर्दी से परेशान गरीब-असहाय लोगों को बड़ी राहत मिली है। यह अभियान न केवल ठंड से बचाव के लिए मददगार साबित हो रहा है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी काम कर रहा है। जीवताशा फाउंडेशन के इस प्रयास से शहर के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में खाद की कमी के कारण किसानों को कई दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज छतरपुर जिले के बमीठा क्षेत्र में खाद न मिलने के कारण किसानों ने हाईवे 39 पर चक्का जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक चला यह प्रदर्शन तब खत्म हुआ जब नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया। खजुराहो लोकसभा के बमीठा में सुबह 4 बजे से लगी लंबी कतारें खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के बमीठा में सुबह 4 बजे से किसानों ने खाद लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना शुरू किया था। लेकिन खाद न मिलने पर किसान आक्रोशित हो गए और हाईवे 39 पर चक्का जाम कर दिया। इससे एक किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया और सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नायब तहसीलदार की पहल से खुला जाम नायब तहसीलदार प्रतीक रजक ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि खाद की रैक जल्द आने वाली है। उन्होंने किसानों को बताया कि तीन घंटे बाद यूरिया खाद की आपूर्ति की जाएगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने 12 बजे के आसपास जाम खोल दिया और स्थिति सामान्य हो गई।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व और विजय दिवस” के मौके पर पुलिस बल बैंड दल ने मुख्य चौराहों पर भव्य और देशभक्ति से ओत-प्रोत संगीत की प्रस्तुति दी। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें जिलेवासियों को एकजुट करने का संदेश दिया गया। बैंड दल ने अपने संगीत से आयोजन को और भी यादगार बना दिया, जो समर्पण और देशप्रेम का प्रतीक था। पुलिस बैंड दल की मनमोहक प्रस्तुति पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में सिंगरौली पुलिस बैंड ने प्रमुख चौराहों जैसे माजन मोड़, ट्रॉफिक तिराहा और अंबेडकर चौक पर शानदार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इन गीतों के माध्यम से पुलिस बल ने उपस्थित जनता को राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का अहसास कराया। कार्यक्रम में नागरिकों, पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही, जिन्होंने इस खास मौके को बेहद उत्साह और गर्व के साथ मनाया। आम जनता और पुलिस अधिकारी की भागीदारी इस भव्य कार्यक्रम में सिंगरौली जिले की आम जनता, नागरिक, पत्रकार और पुलिस अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने पुलिस बैंड दल की प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया। यह कार्यक्रम “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व और विजय दिवस” के अवसर पर आयोजित किया गया, जो राज्य सरकार के सामाजिक कल्याण के प्रयासों को उजागर करने के साथ-साथ विजय दिवस की अहमियत को भी मनाता है। यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि यह सामूहिक देशभक्ति और एकता का संदेश देने वाला था।
Dakhal News
ग्वालियर के गुर्जा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उभरकर सामने आया है। घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिससे गांव में तनाव बढ़ गया। फायरिंग की यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसका वीडियो तेजी से फैल रहा है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी राम खिलाड़ी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की छानबीन जारी है। विवाद का कारण और घटना का विवरण मामला तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव का है, जहां एक खाली प्लाट पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों का दावा है कि प्लॉट उनका है—राम खिलाड़ी गुर्जर और बंटी गुर्जर ने अपना-अपना कब्जा जताया है। हालांकि, चर्चा यह भी है कि यह जमीन सरकारी है, और राजस्व विभाग के पास किसी भी पक्ष द्वारा कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किए गए थे। इसी कागजी दस्तावेज की कमी ने विवाद को और भी बढ़ा दिया था, जिसके परिणामस्वरूप गुस्से में आकर राम खिलाड़ी गुर्जर और उनके साथियों ने बंटी गुर्जर और उनके परिवार पर फायरिंग कर दी। पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी फायरिंग के बाद गांव में कुछ लोगों ने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद तिहरा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राम खिलाड़ी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अब इस मामले की गहन तफ्तीश की जा रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि असल में उस प्लॉट का मालिक कौन है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पूरी घटना की जांच की जा रही है।
Dakhal News
खटीमा: खटीमा में 16 दिसंबर 1971 को हुई ऐतिहासिक विजय की याद में विजय दिवस बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से भूतपूर्व सैनिक, वीर महिलाएं, और उपजिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। शहीदों को श्रद्धांजलि और वीरता की याद 1971 के विजय दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं ने मिलकर दीप जलाए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हमें हमारे शहीदों के अद्वितीय साहस और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके वीरता और संघर्ष को नमन करना चाहिए। विजय दिवस समारोह के दौरान सभी ने शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। यह आयोजन भारतीय सैनिकों के बलिदान और उनकी वीरता को याद करते हुए देशवासियों को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना।
Dakhal News
खातेगांव: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने समाज में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के उद्देश्य से शौर्य पथ संचालन का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन खातेगांव में डाक बंगला परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बातें कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संतोष मेवाड़ा ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हिंदू समाज के 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर नहीं है, बल्कि यह हिंदू समाज की एकता और समर्पण का प्रतीक है। संतोष मेवाड़ा ने इस मंदिर को हर हिंदू के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे धर्म और संस्कृति के प्रति हमारी निष्ठा को और मजबूत करते हैं। इस आयोजन के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने समाज में राष्ट्रीय भावना और हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
Dakhal News
खटीमा क्षेत्र के सुरई रेंज के सुदूरवर्ती वन क्षेत्र में पांच दिवसीय भारामल बाबा मेले का आयोजन चल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर इसे भक्तों के लिए और भी सुविधाजनक बना दिया है। मेले में भक्तगण बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं और भंडारे का आनंद ले रहे हैं, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मेले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। खटीमा क्षेत्र के लोगों के लिए भारामल बाबा का यह मेला वर्षों से आस्था का प्रतीक बना हुआ है। पांच दिनों तक चलने वाला यह मेला खटीमा की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को प्रदर्शित करता है और इसमें भारी भीड़ उमड़ रही है, जो मेले की भव्यता को और भी बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से इस सुदूरवर्ती वन क्षेत्र में सुविधाएं बेहतर हुई हैं और भक्तों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाया गया है। मेले के दौरान, मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इस मेले के सफल आयोजन से खटीमा की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का प्रयास किया गया है।
Dakhal News
सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां भाजपा बूथ आदिवासी महामंत्री शिव नारायण सिंह के साथ पुलिस ने अमानवीय बर्ताव कर उनकी पिटाई की। यह घटना बगदरा चौकी में हुई, जहां चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार, आरक्षक विकास मौर्या और सैनिक तेजवली पर शिव नारायण सिंह को खंभे से बांधकर पिटाई करने का गंभीर आरोप है। बताया जा रहा है कि यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा था, जिसमें शिकायत के बाद शिव नारायण सिंह चौकी पहुंचे थे। पीड़ित का कहना है कि उसने बार-बार मिन्नतें कीं कि यह पारिवारिक विवाद है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करें, लेकिन चौकी प्रभारी खेलन सिंह ने वर्दी के घमंड में उनके साथ क्रूर व्यवहार किया। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार, आरक्षक विकास मौर्या और सैनिक तेजवली को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि, पहले पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया था कि मेडिकल रिपोर्ट में किसी तरह की मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह उठता है कि मेडिकल रिपोर्ट में कैसे गड़बड़ी की गई और आखिरकार भाजपा नेता को गंभीर हालत में क्यों छोड़ दिया गया। दखल न्यूज़ पर इस खबर के प्रसारण के बाद पुलिस प्रशासन पर बड़ा असर हुआ है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार (15 दिसंबर) को कैट-शो हुआ। कोहेफिजा के लेक-व्यू गार्डन में सुबह 10 बजे शुरू हुए इस शो में करीब 300 कैट लवर्स शामिल हुए। इन बिल्लियों की कीमत 5 हजार से 5 लाख तक बताई गई। भोपाल का यह चौथा कैट शो है। क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साकिब पठान ने बताया, 2019, 2022 और 2023 में भी कैट-शो हुआ था। देशभर में ऐसे 50 कार्यक्रम किए हैं। शो का मुख्य उद्देश्य कैट लवर्स को प्रोत्साहित करना है। इस बार उत्तरी अमेरिका की नस्ल मेनकून बिल्ली आकर्षण का केंद्र है। Bhopal Cat Show 2024 कैट-शो के 5 पैरामीटर भोपाल के कैट-शो में डिसीजन के लिए तीन सदस्यीय ज्यूरी गठित की गई थी। जिसने 5 पैरामीटर पर बिल्लियों का रिव्यू किया है। क्लब प्रमुख नाजनीन ने बताया, रिव्यू जो पैरामीटर तय किए थे, उनमें बिल्लियों का ब्यूटीफिकेशन, ब्रीड स्टैंडर्ड, टेंपरामेंट, हेल्थ और हाइजीन शामिल है। इसी आधार पर प्राइज तय किए गए। Bhopal Cat Show
Dakhal News
रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित रुद्रचंडी महायज्ञ के दौरान एक दुखद घटना घटी, जब यज्ञशाला में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते यज्ञशाला पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई। घटना शाम के समय हुई, जब पूजा-अर्चना के बाद सभी लोग यज्ञशाला से वापस जा चुके थे, और कुछ ब्राह्मण वहां आराम कर रहे थे। आग लगने के बाद, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने पूरी यज्ञशाला को अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि सभी लोग यज्ञशाला से बाहर जा चुके थे। इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। यज्ञशाला के जलने से आयोजन में कुछ बाधाएं आईं, लेकिन राहत कार्य जारी हैं।
Dakhal News
14 दिसंबर को खातेगांव न्यायालय परिसर में वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य न्याय तक पहुंच को सरल बनाना और विवादों का शीघ्र निपटारा करना था। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आयोजित इस लोक अदालत में कुल 201 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें एट्रोसिटी, घरेलू हिंसा, भरण-पोषण और बिजली चोरी जैसे मामलों का समाधान शामिल था। लोक अदालत का शुभारंभ देवास के प्रधान जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय प्रकाश मिश्र ने किया। इस मौके पर द्वितीय जिला न्यायाधीश सुशील कुमार अग्रवाल और व्यवहार न्यायाधीश राधा उईके सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया। सुशील कुमार अग्रवाल ने लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अदालत में विवादों का समाधान बिना किसी खर्च और समय की बर्बादी के तुरंत किया जाता है, जिससे दोनों पक्षों की जीत होती है। लोक अदालत में विभिन्न खंडपीठों द्वारा कुल 201 मामलों का निपटारा किया गया, साथ ही नगर परिषद से जुड़े 63 मामलों का भी समाधान हुआ। इस आयोजन ने ना सिर्फ विवादों का समाधान किया, बल्कि आम जनता को भी लाभ पहुंचाया। ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने इस लोक अदालत में भाग लिया, जिससे यह आयोजन सफल रहा और जनमानस के बीच न्याय की प्रक्रिया को और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ
Dakhal News
संभल, उत्तर प्रदेश: प्रशासन ने 46 साल बाद एक मंदिर के दरवाजे खोले, जहां प्राचीन शिवलिंग और एक प्राचीन कुआं मिला। इसके साथ ही मंदिर की दीवार पर बजरंग बली की मूर्ति भी देखी गई। यह घटना उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी और अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासनिक टीम तलाशी ले रही थी। 1976 से बंद पड़ा यह मंदिर उसी इलाके में स्थित है, जहां पहले हिंसा की घटनाएं घटित हुई थीं, जिसके कारण मंदिर को बंद कर दिया गया था। जब प्रशासन ने मंदिर के दरवाजे खोले, तो अंदर धूल और गंदगी जमा हुई थी। इस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मंदिर की सफाई की और घंटी बजाई। डीएम राजेंद्र पेन्सिया ने बताया कि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर करीब 500-1000 साल पुराना है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर की पूरी खुदाई की जाएगी और जो भी नुकसान हुआ है, उसे ठीक किया जाएगा। यह घटना न सिर्फ एक ऐतिहासिक स्थल के पुनः उद्घाटन को दर्शाती है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए धार्मिक महत्व की इस जगह को फिर से जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हो रही है।
Dakhal News
सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना के बगदरा चौकी इलाके में बीजेपी बूथ महामंत्री शिवनारायण सिंह गोंड की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए शिवनारायण को खंभे में बांधकर जानवरों की तरह पीटने का आरोप है। पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिवार ने रात में ही एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस पीड़ित को घर से उठाकर ले गई और खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि शिवनारायण का बीते दिन अपनी भाभी से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे घर से ले जाकर थाने में जमकर पीटा। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की इस क्रूर कार्रवाई से शिवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना ने प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी नेता की इस पिटाई से स्थानीय लोगों में रोष है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। एसपी ऑफिस पहुंचकर पीड़ित परिवार ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
Dakhal News
अमरपाटन जिले में 20 वर्षीय रीति मांझी का शव झाड़ियों में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है। मामले में नया मोड़ तब आया जब परिजनों को मृतिका का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस SDOP शिवकुमार सिंह ने बताया कि शव के पास से प्रसाद की सामग्री और कफ सिरप बरामद हुई है। माना जा रहा है कि वह किसी मंदिर में दर्शन कर यहां पहुंची थी। हालांकि, सुसाइड नोट के मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। घटना की जांच जारी है और पुलिस सभी तथ्यों की पुष्टि करने के बाद ही कोई अंतिम बयान देगी। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और सभी इस दुखद घटना की सच्चाई जानने के लिए बेचैन हैं।
Dakhal News
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रोजाना सामान की खरीदी बिक्री होती है। एक देश से दूसरे देश, एक राज्य से दूसरे राज्य, एक शहर से दूसरे शहर और गांव तक सामान खरीदा और बेचा जाता है। सभी जगह पर किसान अपनी फसल लेकर पहुंचते हैं। जहां व्यापारी इनकी खरीदी करते हैं, फिर इन्हें थोक दुकानों पर भेजा जाता है। जहां से ये रिटेल दुकानों पर पहुंचते हैं और हम इनकी खरीदारी करते हैं। देश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनाज, सब्जी और फलों का जो दाम तय होता है। उसी के आधार पर देश की अलग-अलग मंडियों में भाव तय किए जाते हैं। इस खबर में हम आपके लिए इंदौर मंडी में अनाज सब्जी और फलों का ताजा दाम लेकर आए हैं। प्रतिदिन रेट में होने वाले उतार और चढ़ाव की जानकारी आपको यहां आसानी से मिल जाएगी। इंदौर मंडी में आज के भाव की बात करें तो अनाज और सब्जियों के दाम में लगातार बदलाव हो रहा है। आज गेहूं और सोयाबीन के दाम में एक बार फिर अंतर देखने को मिला है। गेंहू के दाम जहां बीते दिन 100 रुपए की तेजी नजर आई थी। आज एक बार फिर इसमें 200 रुपए की तेजी नजर आई है। वहीं सोयाबीन में 200 रुपए की तेजी देखने को मिली है और इसके भाव 3800 रुपए पर पहुंच गए हैं। डॉलर चना के भाव पिछले दिन 100 रुपए की तेजी आई थी। आज इसमें 100 रुपए की मंदी आई है। देसी चना के रेट में बीते दिन 1100 रुपए की तेजी हुई थी। आज इसमें 1000 रुपए की मंदी देखने को मिली है। मंडी में मक्का के भाव में बीते दिन 200 रुपए की मंदी आई थी। आज इसमें मामूली सी मंदी देखने को मिली है। तुअर के भाव बीते दिन 100 रुपए की तेजी हुई थी। आज इसके भाव में 4000 रुपए का जबरदस्त अंतर आया है। मूंग के दाम में बीते दिन 2000 रुपए की भारी मंदी हुई थी। आज फिर इसमें 1000 रुपए की मंदी आई है। सब्जियों और फल के दाम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। यहां 13 दिसंबर का सटीक मंडी रेट उपलब्ध है।
Dakhal News
कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक आईआईटी कानपुर की छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि मोहसिन ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। छात्रा के अनुसार, मोहसिन आईआईटी कानपुर से पीएचडी कर रहे थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात छात्रा से हुई थी। मोहसिन ने छात्रा को शादी का झांसा दिया और बाद में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्रा को मोहसिन के पहले से शादीशुदा होने और एक बच्चे के पिता होने का पता चला, तो उसने इस मामले की शिकायत की। कानपुर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एसीपी मोहसिन को लखनऊ अटैच कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की मांग को उजागर करता है। यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि सत्ता के पदों पर बैठे लोग भी अपराध करने से बचे नहीं हैं।
Dakhal News
चितरंगी पुलिस ने अवैध रेत तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध रेत लोड ट्रैक्टर को पकड़ा है और उस पर वैधानिक प्रक्रिया के तहत रेत चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खैरा गांगी गांव की तरफ से अवैध रेत लोड ट्रैक्टर चितरंगी की ओर आ रहा है। इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में चितरंगी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने पुलिस टीम गठित की और बताई गई जगह पर भेजी। पुलिस टीम ने कुड़ैनिया के पास घेराबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया और चालक से वैधानिक टीपी (ट्रांसपोर्ट परमिट) की मांग की। टीपी न दिखाने पर चितरंगी पुलिस ने खनिज अधिनियम की धारा 4/21 और बीएनएस की धारा 303 के तहत रेत चोरी का मामला पंजीबद्ध किया। इस घटना ने अवैध रेत तस्करी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई को दर्शाया है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के प्रयासों को उजागर किया है। सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रेत तस्करी पर रोक लगाने के प्रयास को बल मिला है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने का संकेत दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Dakhal News
देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेंस और एडवांस्ड, से जुड़ी गाइडलाइन्स में बार-बार बदलाव हो रहे हैं, जिससे छात्रों में असमंजस और निराशा बढ़ती जा रही है। हाल ही में जारी हुए एक नए आदेश ने छात्रों की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। इस नए नियम के अनुसार, जो छात्र जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) 2024 की प्रक्रिया के माध्यम से किसी भी आईआईटी, एनआईटी, या अन्य केंद्रीय संस्थान में सीट लेने के बाद प्रवेश नहीं लेते हैं, तो वे अब जेईई एडवांस्ड 2025 में दौबारा शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि एक्सपर्ट के अनुसार छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम दो मौके सभी परीक्षाओं में मिलते हैं, छात्रों को एक और मौका तो मिलना ही चाहिए। इस तरह किसी छात्र से परीक्षा का अधिकार छीनना गलत हैं। हां ऐसे छात्रों पर कुछ पेंनटी लगाई जा सकती है। इससे पहले जेईई परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या को लेकर भी गाइडलाइन्स में बदलाव किए गए थे। पहले, छात्रों को इस परीक्षा में तीन बार बैठने का अवसर दिया गया था, लेकिन इस नियम को निरस्त कर केवल दो प्रयासों तक सीमित कर दिया गया। बार-बार बदले जा रहे इन नियमों ने छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच अनिश्चितता और चिंता को और गहरा कर दिया है। अधिकार सीमित होने का डर- नई गाइडलाइन से उन छात्रों पर सीधा असर पड़ेगा जो अपनी पहली पसंद के आईआईटी में जगह पाने के लिए जेईई एडवांस्ड में दोबारा प्रयास करना चाहते थे। उम्मीदों पर पानी- कई छात्रों ने इस आशा में जोसा 2024 के तहत किसी कम प्राथमिकता वाले संस्थान में दाखिला नहीं लिया था कि वे अगले साल अपनी रैंक सुधारकर बेहतर संस्थान में प्रवेश लेंगे। अब उनके लिए यह मौका खत्म हो गया है।मानसिक तनाव में वृद्धि-बार-बार नियम बदलने से परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। उन्हें यह समझने में कठिनाई हो रही है कि अपनी रणनीति को कैसे तैयार करें। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम छात्रों की सीमित कोशिशों को बढ़ावा देने और संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया हो सकता है, लेकिन इससे उन प्रतिभाशाली छात्रों के अवसर खत्म हो जाएंगे जो दूसरी बार बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। विशेषज्ञों ने इस नीति पर पुनर्विचार करने की अपील की है ताकि छात्रों की आकांक्षाओं का सम्मान हो सके। -प्रिपरेटरी कोर्स के छात्रों को मिलेगी छूट यह परीक्षा का आयोजन इस बार भी आईआईटी कानपुर द्वारा ही किया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार सत्र 2024 में प्रिपरेटरी कोर्स ज्वाइन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह छूट केवल उन्हीं छात्रों के लिए होगी जिन्होंने प्रिपरेटरी कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है और आईआईटी में अपनी पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक हैं। नए नियमों का मुख्य उद्देश्य है कि सीटों का दुरुपयोग न हो और छात्रों में पढ़ाई के प्रति गंभीरता बनी रहे। आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश एक विशेषाधिकार है और इस निर्णय से छात्रों को शिक्षा की महत्ता को समझने का अवसर मिलेगा। लेकिन छात्रों को एक और मौका मिलना चाहिए। इस छात्रों के अधिकार की बात है।
Dakhal News
डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के जल संसाधन विभाग में पिछले 2-3 वर्षों से ताला लटका हुआ है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार ने विभिन्न विभागों का निर्माण किया है, लेकिन इस विभाग का कार्यालय हमेशा बंद मिलता है। यहां के ईई, एसडीओ और इंजीनियर कौन हैं, इसका पता आज तक किसी को नहीं है।इस स्थिति के कारण स्थानीय अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं और अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं आती हैं, जिनमें मोंगरा परियोजना जिले की सबसे बड़ी परियोजना है। विभाग के बंद होने से इन परियोजनाओं पर काम प्रभावित हो रहा है और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वे अपनी समस्याओं को लेकर कहां जाएं। विभाग के बंद रहने से उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है और उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और जल संसाधन विभाग का संचालन कब पुनः शुरू होता है।
Dakhal News
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मंदिर और मस्जिद में लोग प्रेरणा लेने जाते हैं और इसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपने इलाके में तोड़फोड़ किए गए मंदिर को बनवाने की बात भी कही। राजधानी भोपाल में अंकुर खेल ग्राउंड के पीछे स्थित माता के मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक आरिफ मसूद मंदिर पहुंचे और दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक स्थलों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है और भाजपा नेता आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पर पति-पत्नी के झगड़े का प्रकरण दर्ज किया गया है। विधायक आरिफ मसूद ने जयपुर से मूर्ति लाकर प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापित करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस भेदभाव कर रही है, मंदिर को टूटे दो दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है
Dakhal News
खरगोन: देश के ख्याति प्राप्त संत सियाराम बाबा का आज प्रातः देवलोक गमन हो गया है। उनके निधन से पूरे निमाड़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बाबा ने नर्मदा तट पर स्थित भट्टयान आश्रम में अंतिम सांस ली। कुछ दिनों से बीमार चल रहे संत सियाराम बाबा के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी। उनकी देखरेख के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई थी। बावजूद इसके, बाबा को बचाया नहीं जा सका। बाबा के स्वास्थ्य खराब होने की खबर मिलते ही उनके दर्शन के लिए आश्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। संत सियाराम बाबा के निधन से अध्यात्म जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है।
Dakhal News
नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भीर गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां रहने वाले व्यंकट यादव और उनकी बहू पूनम यादव ने 8 और 9 दिसंबर की दरमियान रात को अपने-अपने कमरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 9 दिसंबर की सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों को इस घटना का पता चला। सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्या हो सकता है कारण? पुलिस अभी भी इस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। हालांकि, ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिनके चलते किसी व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है, जैसे कि: पारिवारिक कलह आर्थिक समस्याएं मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं किसी प्रियजन की मौत सामाजिक दबाव आत्महत्या रोकने के लिए क्या करें? यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो आत्महत्या करने के बारे में सोच रहा है, तो कृपया तुरंत मदद लें। आप उन्हें एक मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर के पास ले जा सकते हैं या आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं। यह घटना हमें याद दिलाती है कि: मानसिक स्वास्थ्य एक गंभीर मुद्दा है। आत्महत्या को रोका जा सकता है। हमें उन लोगों की मदद करनी चाहिए जो संकट में हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: नईगढ़ी थाना पुलिस (थाने का फोन नंबर) यह खबर आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है? यह खबर हमें दिखाती है कि आत्महत्या एक गंभीर समस्या है जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है। यह हमें यह भी याद दिलाती है कि हमें मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने और उन लोगों की मदद करने की आवश्यकता है जो संकट में हैं।
Dakhal News
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ जन जागरूकता और विरोध की आवाज़ तेज़ हो रही है। इस मुद्दे को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, पूर्व सैनिक संगठन ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की और इसके खिलाफ शासन तथा प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की अपील की। रैली में क्या हुआ? उधम सिंह नगर के खटीमा में आयोजित इस रैली में पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। रैली के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई। संगठन ने भारत सरकार से आग्रह किया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ से इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाए और उचित कार्रवाई की जाए। संगठन ने बांग्लादेश सरकार से हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने की मांग की और उन्हें उनका हक, अधिकार और मान सम्मान दिलाने की जरूरत बताई। साथ ही, उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि इस मामले को गंभीरता से लेकर उपयुक्त कार्रवाई करें और दुनिया भर में हिन्दुओं की स्थिति पर ध्यान दें। जनता की नाराजगी और जागरूकता पूर्व सैनिक संगठन का यह कदम बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक मजबूत विरोध के रूप में देखा जा रहा है। रैली में शामिल लोग न केवल अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे, बल्कि हिन्दू समाज के अधिकारों के लिए एकजुट होने का संदेश भी दे रहे थे। यह रैली न केवल बांग्लादेश में हिन्दुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि यह भारत और दुनिया भर में हिन्दू समाज के प्रति सम्मान और अधिकारों की आवश्यकता को भी उजागर करती है।
Dakhal News
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जीरो टोलरेंस के निर्देश दिए हैं, सरकार इस बात को लेकर गंभीर है कि कोई भी अधिकारी या फिर कर्मचारी रिश्वत नहीं मांगे और यदि शिकायत आती है तो तत्काल एक्शन लिया जाये।मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोकायुक्त पुलिस भी एक्टिव है, इसी क्रम में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज दतिया में ग्राम रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपी ग्राम रोजगार सहायक फरियादी से 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस एसपी राजेश मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक दतिया जिले के निचरोली गांव के रहने वाले किसान सोबरन सिंह यादव ने एक शिकायती आवेदन कार्यालय में दिया था जिसमें ग्राम रोजगार सहायक मुकेश सिंह यादव पर रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाये गए थे। फरियादी सोबरन सिंह यादव ने आवेदन में बताया कि उसके पिता के नाम के खेत तालाब निर्माण कार्य के मस्टर भुगतान हेतु लगाने के लिए ग्राम रोजगार सहायक मुकेश सिंह यादव 30000 रु रिश्वत की मांग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का सत्यापन कराया और फिर एक टीम गठित ट्रैप प्लान की गई। ट्रैप दल आज 10 दिसंबर को दतिया रवाना हुआ और आरोपी मुकेश यादव को सर्किट हाउस के बगल में झांसी रोड दतिया पर आवेदक से पहली क़िस्त के रूप में 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी ग्राम रोजगार सहायक मुकेश सिंह यादव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7, के अन्तर्गत मामला दर्ज किया, कार्यवाही जारी है।
Dakhal News
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण संगठन ने सिंगरौली नगर निगम वार्ड क्रमांक 1 के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान (सीटीआई) के सहयोग से गरीब बस्तियों में ऊनी वस्त्रों का वितरण किया है। यह कार्यक्रम विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया और इसे एक महीने तक चलाया जाएगा, ताकि भीषण ठंड में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम के दौरान, संगठन के पदाधिकारियों ने छोटे बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित तिवारी ने बताया कि रात में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य चौराहों पर जाकर कंबल वितरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा और जो भी गरीब रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौराहों पर मिलेंगे, उन्हें कंबल का वितरण किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य सर्दियों के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को राहत प्रदान करना है। कार्यक्रम के तहत ऊनी वस्त्र और कंबल वितरण करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ठंड के कारण किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस सामाजिक कार्य ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है और इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश भी गया है।
Dakhal News
छतरपुर में जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक का नाम जितेंद्र मिश्रा है, जो अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था। युवक के साथ हुई ज्यादती की जनसुनवाई ना होने पर, पीड़ित को यह कदम उठाना पड़ा। जितेंद्र मिश्रा ने जनसुनवाई के दौरान खुद पर पेट्रोल डाल लिया, लेकिन आग लगाने का प्रयास असफल हो गया और तुरंत पुलिसकर्मियों ने युवक को गिरफ्त में ले लिया। युवक अपने साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले के प्रयास में आरोपी को गिरफ्तार न किए जाने की शिकायत करने जनसुनवाई पहुंचा था। यह घटना 4 माह पहले हुई थी और युवक ने लवकुश नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी। पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपियों को बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति और सरकार के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार का संरक्षण प्राप्त है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना ने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Dakhal News
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की शादी के बाद उसे और उसके परिवार को पत्थरबाजी का शिकार बनना पड़ा। आरोप है कि शादी को लेकर जलन महसूस कर रहे लोगों ने युवक पर हमला किया और पत्थर बरसाए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित युवक ने अपने परिवार के साथ एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया। एसपी ने एक आरोपी को हिरासत में लेने की पुष्टि की और मामले की जांच जारी होने की बात कही है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शादी से जलन की भावना के कारण हुई इस घटना ने समाज में आपसी सौहार्द और सहनशीलता की कमी को उजागर किया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Dakhal News
मुंबई के कुर्ला में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां बेस्ट की एक बेकाबू बस ने सड़क पर कहर बरपा दिया। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई और 49 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सोमवार रात करीब 9:30 बजे कुर्ला और अंधेरी के बीच रूट 332 पर चल रही बेस्ट बस ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। बस ने ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल और यहां तक कि एक पुलिस वाहन को भी टक्कर मारी। अंबेडकर नगर के पास एक आवासीय सोसायटी की दीवार से टकराकर बस आखिरकार रुकी। हादसे के बाद घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस महज तीन महीने पुरानी थी। अधिकारियों ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी, ड्राइवर की लापरवाही, या कुछ और। इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे की जांच जारी है और प्रशासन इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस दुर्घटना के पीछे क्या कारण थे। इस हादसे ने मुंबई के निवासियों को झकझोर कर रख दिया है और सड़क सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर से उजागर किया है।
Dakhal News
महबूबा मुफ्ती की बेटी और PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती के विवादित बयान 'हिंदुत्व' को बीमारी बताने पर अब राजनेताओं के बाद धर्मगुरुओं की भी कड़ी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस बयान पर कड़ा प्रतिवाद किया है और कहा है कि मुफ्ती को अपना इलाज करवाना चाहिए। छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर कहा कि हिंदुत्व बीमारी नहीं, बल्कि विश्व के लिए दवा है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व एक जीवन शैली है और यह जीवन जीने की विचारधारा है, जो संसार में एकता के लिए अति आवश्यक है। शास्त्री ने इल्तिजा मुफ्ती के बयान को वाहियात बताते हुए कहा कि उन्हें अपनी मानसिकता का इलाज करवाना चाहिए और मेंटल हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुत्व वसुधैव कुटुंबकम की चर्चा करता है और यह सब में राम, नर में नारायण और बेटी में देवी देखता है। उन्होंने इल्तिजा मुफ्ती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग अपने चाचा और अब्बू से शादी कर लेते हैं और इल्तिजा को शर्म नहीं आती। बागेश्वर महाराज ने हिंदुओं से अपील की है कि वे आगे आकर इस बात को पुरजोर तरीके से उठाएं ताकि इन्हें पता चले कि हिंदुत्व बीमारी है या दवा।
Dakhal News
रामनगर: शहडोल सीमा पर शनिवार रात एक बड़ा विवाद सामने आया, जब सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर मारपीट की। इस घटना के बाद कंपनी के 11 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना उस समय घटी जब ब्यौहारी नगर पंचायत अध्यक्ष राजन गुप्ता और उनके साथी महेंद्र सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होकर देवलोंद से लौट रहे थे। बाणसागर पुल के पास स्थित नाके पर महेंद्र सिंह का रेत लोड हाइवा खड़ा था। सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने हाइवा ड्राइवर को धमकाकर अपनी खदान से रेत निकालने का दबाव बनाया। जब नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके साथियों ने इसका विरोध किया, तो ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने बंदूक से 5-6 हवाई फायर किए और फिर गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद मारपीट करने लगे। इस डरावनी घटना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राजन गुप्ता और उनके साथी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। घटना की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने रामनगर थाना में दी। थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने मामले की पूरी जांच के बाद सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों रोहित सिंह, प्रदीप सिंह, ओमवीर, चेतन चतुर्वेदी, विपुल दुबे, अनिल, अमित, रोहित, अनूप, विक्रांत, शिवा सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। यह विवाद रेत कारोबार में प्रतिस्पर्धा को लेकर हुआ है, जो कि इस क्षेत्र में कई बार हिंसक रूप ले चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
Dakhal News
सिंगरौली: सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील स्थित बर्दी ग्राम पंचायत में आदिवासी छात्रावास के निर्माण में ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। इस पर गीता प्रसाद त्रिपाठी ने विरोध करते हुए कलेक्टर से जांच और बेहतर निर्माण की मांग की है। पीआईयू विभाग ने आदिवासी छात्रावास के निर्माण कार्य के लिए एक निजी ठेकेदार को ठेका दिया था, लेकिन ठेकेदार पर आरोप है कि उसने निर्माण कार्य के लिए घटिया सामग्री का उपयोग किया। गीता प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि ठेकेदार ने 6 महीने पहले चार गाड़ी रेत मंगवाई थी, लेकिन वह रेत अब तक इस्तेमाल नहीं की गई। इसके बजाय, ठेकेदार ने नजदीकी क्षेत्रों से मिट्टी युक्त रेत सस्ते दामों में मंगाकर निर्माण में इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो ईंटें निर्माण में उपयोग की जा रही हैं, उन्हें हाथ से दबाने पर वह टूट कर ईंट डस्ट में बदल जा रही हैं। साथ ही, सीमेंट, जीरा और गिट्टी भी सस्ते दामों में मंगाकर छत, बीम और पिलर में इस्तेमाल हो रही है, जो छात्रों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। त्रिपाठी ने यह भी कहा कि खनिज विभाग की टीम एक बार जांच करने आई थी, लेकिन ठेकेदार ने उनके सामने टीपी दिखाकर मामला रफा-दफा कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर अब कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता की कमी के कारण बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ न हो सके।
Dakhal News
खजुराहो: छतरपुर जिले के खजुराहो में आयोजित हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म सिटी निर्माण को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के तीन से चार स्थानों पर फिल्म सिटी बनाने की योजना चल रही है, और इनमें खजुराहो का नाम सबसे आगे है। कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि खजुराहो पर्यटन के दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण स्थल है। यदि यहां फिल्म सिटी का निर्माण होता है, तो यह न केवल यहां की मूर्तिकला को और प्रसिद्धि दिलाएगा, बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए भी नए अवसर उत्पन्न करेगा। इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान खजुराहो में सांस्कृतिक और फिल्मी गतिविधियों का उत्सव मनाया गया, जिससे यहां के पर्यटन और कला को एक नई दिशा मिल सकती है। यदि फिल्म सिटी का निर्माण होता है, तो खजुराहो न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाएगा, बल्कि यह फिल्म इंडस्ट्री के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में भी उभर सकता है।
Dakhal News
महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं। एक चरण में 20 नवंबर को हुए मतदान की गणना 23 नवंबर को संपन्न हुई। मतगणना में महायुति को सरकार बनाने का जनादेश मिला। इसके बाद दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में पांच दिसंबर को महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जहां देवेंद्र फणडवीस ने सीएम पद की तो वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। हालांकि इस दौरान चोरों की भी चांदी रही। दरअसल, इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कुल मिलाकर 12 लाख रुपये के सामान चोरी हो गए। 12 लाख रुपये के सामान चोरी दरअसल, आजाद मैदान थाने के अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया, “सोने की चेन, फोन और पर्स चुराने वाले चोरों ने गेट नंबर दो से कार्यक्रम से बाहर निकलने वाले लोगों का फायदा उठाया। पुलिस थाने और अपराध शाखा के कर्मचारी आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं।" उन्होंने आगे बताया, "समारोह के दौरान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।” पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता थे शामिल बता दें कि दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में हुए भव्य समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी के अलावा उद्योग, सिनेमा और राजनीति जगत की शीर्ष हस्तियां मौजूद थीं। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा के लिए आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों में 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसके बावजूद 12 लाख के सामान चोरी होने के मामले सामने आए हैं।
Dakhal News
फिर एक शिक्षक की करतूत से शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो गई। जब एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा, तो उसका वीडियो वायरल हो गया। जांच में उन्हें नशे की हालत में लड़खड़ाते और दुर्व्यवहार करते पाया गया है। ऐसी घटनाएं शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना ने सबका दिल झकझोर दिया है। एक बार फिर सरकारी स्कूलों के शिक्षक का अमर्यादित आचरण सामने आया है। रीवा के जवा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह हर दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हुए दिखे। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जब संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी जांच के लिए स्कूल पहुंचे, तो उन्हें प्रधानाध्यापक पूरे नशे में लड़खड़ाते मिले। उनकी हालत ऐसी थी कि वह स्कूल की सीढ़ियां भी नहीं चढ़ पा रहे थे। कई बार कोशिश के बाद जब वह कक्षा में पहुंचे, तो खड़े रहना भी मुश्किल था। प्राचार्य के अनुरोध और समझाने के बावजूद, प्रधानाध्यापक ने दुर्व्यवहार किया। सहकर्मी शिक्षकों ने भी खुलासा किया कि यह उनकी रोजमर्रा की आदत है। शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक अक्सर नशे की हालत में शिक्षकों और छात्रों के साथ बदसलूकी करते हैं। संकुल प्राचार्य ने इस पूरे मामले की जांच की और प्रतिवेदन तैयार किया। अब जिला शिक्षा अधिकारी के पास इस मामले को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। ऐसी घटनाएं न केवल शिक्षा के मूल्यों को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य पर भी गहरा प्रभाव डालती हैं। शिक्षा विभाग ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और शिक्षा का स्तर ऊंचा बना रहे।
Dakhal News
बिंदुखत्ता के हजारों निवासियों के लिए राजस्व ग्राम घोषित होने की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। प्रगतिशील किसान समिति ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है। समिति का कहना है कि क्षेत्र की 80 हजार आबादी लंबे समय से सरकार की योजनाओं से वंचित है और वन अधिकार अधिनियम के तहत अपने अधिकारों की प्रतीक्षा कर रही है। बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। प्रगतिशील किसान समिति ने क्षेत्र की 80 हजार आबादी के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित करने की प्रक्रिया कई वर्षों से लंबित है। जिला अधिकारी ने शासन को रिपोर्ट भेजने के बावजूद भी अधिसूचना अब तक जारी नहीं की गई है। समिति ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से जनहित में इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की अपील की है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को उनके अधिकार मिल सकें और समस्याओं का समाधान हो सके। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रगतिशील किसान समिति ने बिंदुखत्ता के निवासियों की आवाज को बुलंद किया है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
Dakhal News
अक्सर आपने लोगों को शादियों में दहेज लेते देते देखा होगा और दहेज की बातें सुनी होंगी। कई बार दहेज से नाराज होकर बारात लौटने की खबरें भी आई हैं। पर मैहर जिले के रामनगर में एक अनोखा मामला देखने को मिला, जहां एक दूल्हे ने बड़ी मिसाल पेश की है। यहां पर शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे ने शगुन के रूप में मिले डेढ़ लाख रुपये लौटाकर केवल 600 रुपये का शगुन लिया। रामनगर के झगरहा निवासी राकेश पटेल की शादी बड़वार निवासी आंचल के साथ 10 दिसंबर को होनी है। शादी से पहले आंचल के परिवार के लोग लग्न लेकर झगरहा पहुंचे थे। लग्न समारोह में जब दूल्हे राकेश का तिलक करके उसे शगुन के रूप में डेढ़ लाख रुपये के नोटों की गड्डियां दी गईं, तो उसने सभी का सम्मान किया, लेकिन आपत्ति जताते हुए पैसे वापस लौटा दिए और केवल शगुन के 600 रुपये लिए। राकेश ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों से कहा कि बुरा ना मानें, दहेज प्रथा गलत है, इसलिए समाज को संदेश देने में उनकी मदद करें। इस कार्यक्रम में कुर्मी क्षत्रिय समाज मैहर के जिलाध्यक्ष और पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि इस शादी से समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है। सभी को दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए। दूल्हे की इस पहल की अब हर जगह सराहना हो रही है और लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दहेज प्रथा को रोकने के लिए यह कदम एक प्रेरणादायक मिसाल बन चुका है।
Dakhal News
अस्पताल में बीमार लोगों का इलाज होता है और वहां साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण का होना अनिवार्य है, जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ हो सकें। पर सरई नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसके विपरीत स्थिति देखने को मिल रही है। सरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां मरीजों के भर्ती वार्ड के पास ही कचरे और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिसके चलते वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को बदबू के कारण वार्ड में बैठना दूभर हो रहा है। सरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में अस्पताल से निकलने वाला कचरा और गंदगी वार्ड के पास हफ्तों तक पड़ी रहती है। इस कारण मरीजों और उनके परिजनों को अन्य संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। जब तेज धूप पड़ती है और यह कचरा सूख जाता है, तो तेज हवा में कचरा वार्ड में भी पहुंच जाता है, जो कि मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। सरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र के सैकड़ों गांव से लोग इलाज कराने प्रतिदिन आते हैं। कई लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ दिन भर्ती रहकर इलाज कराते हैं। क्षेत्र और नगर के बुद्धिजीवियों ने अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल परिसर में फैले कचरे को वार्ड के पास से हटाने और नष्ट करने की मांग की है, जिससे कि अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को बदबू से निजात मिल सके। अस्पताल परिसर से निकलने वाले कचरे और गंदगी को फेंकने के लिए अस्पताल परिसर में ही एक जगह निर्धारित की गई है, जहां बाकायदा गड्ढा खोदा गया है और नियमानुसार उसमें अस्पताल से निकलने वाले कचरे और गंदगी को एकत्रित कर डाला जाना चाहिए। पर अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते निर्धारित स्थान पर कचरा नहीं फेंका जा रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि मरीजों और उनके परिजनों को साफ-सुथरा और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
Dakhal News
छतरपुर में शासकीय स्कूल के प्राचार्य सुधीर कुमार सक्सेना की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के प्रमुख आरोपी को यूपी के महोबा से गिरफ्तार कर लिया है। 12वीं कक्षा का नाबालिग छात्र प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार हो गया था एसपी अगम जैन के अनुसार, घटना में दो छात्र शामिल थे, जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र प्रिंसिपल की हत्या के बाद उन्हीं की स्कूटी लेकर फरार हो गए थे. छात्र ने प्रिंसिपल को अनावश्यक हरकत करने से रोकने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है और घटना की जांच में जुटी हुई है
Dakhal News
बिजावर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई का मामला सामने आया है। उपाध्यक्ष पति ने अपने दो सगे भाइयों के साथ मिलकर एक आदिवासी युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। आदिवासी युवक राजबहादुर सिंह आदिवासी मोटर साइकिल से बिजावर से पाटन जा रहा था। जैसे ही युवक गुलाट के पास पहुंचा, तो वहीं रास्ते में जनपद उपाध्यक्ष पति देवी सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव, माधव सिंह यादव ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। गंभीर हालत में युवक को बिजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घायल युवक ने बताया कि एक हरिजन एक्ट के मामले में गवाही देने के कारण देवी सिंह और उसके दोनों भाइयों ने उससे मारपीट की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।
Dakhal News
छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वे बेहद परेशान हैं। खाद की मांग पूरी नहीं हो रही है, और इस समस्या के चलते किसान सड़क पर उतर आए। उन्होंने गुस्से में आकर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। किसानों का आरोप है कि उन्हें लंबे समय से खाद की आपूर्ति नहीं मिल रही है, जिससे उनकी फसलों पर असर पड़ रहा है और खेती करना मुश्किल हो गया है। जानकारी के अनुसार, गढ़ीमलहरा के खाद गोदाम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ताला लगा दिया था और वे गायब हो गए थे, जिससे किसानों का गुस्सा और बढ़ गया। खाद की आपूर्ति में देरी और अधिकारियों की लापरवाही ने किसानों को आंदोलन करने के लिए मजबूर कर दिया। जाम की स्थिति ने इलाके की सड़क यातायात को प्रभावित कर दिया, जिससे नागरिकों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। कलेक्टर पार्थ जैसवाल और कृषि अधिकारी ने सूचना मिलते ही तुरंत टीम भेजी और किसानों के लिए खाद की व्यवस्था की। प्रशासन के हस्तक्षेप से दो घंटे के अंदर किसानों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाया गया। इस बीच, किसानों ने अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा और खाद की नियमित आपूर्ति की मांग की। अब प्रशासन ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए खाद की आपूर्ति को सही तरीके से सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश में खेती की जमीन के हर खसरे पर अब आधार नंबर दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा पूरी जमीन की सैटेलाइट मैपिंग कर आधार बेस्ड डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। इस कवायद से मुआवजे और बीमा में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने में मदद मिलेगी। इसके लिए कृषि विभाग ने राजस्व की मदद से जमीन की मैपिंग का काम शुरू किया है। राजस्व विभाग ने जमीनों के पूरे रिकार्ड को डिजिटल कर लिया है, लेकिन अभी रिकार्ड को देखकर भूमि स्वामी का पता नहीं चलता। खेती की जमीन में केवल खसरा नंबर दर्ज रहता है। अब कृषि विभाग ने राजस्व से बात कर संयुक्त मुहिम चलाने पर काम शुरू किया। इसके तहत खेती की जमीन अलग से चिह्नित और सैटेलाइट से मैप कर हर खसरे पर मालिक का आधार नंबर से रिकार्ड पूरा दर्ज होगा। राजस्व विभाग से डिजिटल लैंड रिकॉर्ड लेकर उस पर अपडेशन किया जाएगा। यदि किसी खसरे के लिए एक से ज्यादा मालिक तो उतने ही आधार नंबर दर्ज किए जाएंगे। इससे जमीनों का रिकॉर्ड डिजिटल होने के साथ पूरी तरह रिकोनाइज्ड होगा। यानी खसरे से ही उसके मालिक की सीधी पहचान हो जाएगी। प्रदेश सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। इसके तहत ही कृषि भूमि को मैप्ड करने का काम हो रहा है। इसमें इस पर काम शुरू किया गया है। – एंदल सिंह कंसाना, कृषि मंत्री यह होगा फायदा खेती की जमीन को आधार से जोड़ने पर सबसे बड़ा फायदा बीमा के तहत क्लेम और मुआवजे में होने वाली डुप्लीकेसी को रोकने का रहेगा। अभी ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जिसमें एक ही जमीन पर मुआवजा और बीमा में डुप्लीकेसी की गई। कारण जमीन का त्वरित तरीके से चिह्नित नहीं होना रहा। अब खसरे के साथ ही आधार नंबर से मालिक का पता चल जाएगा। वहीं जमीन पर दो जगह से कर्ज लेने के मामले हुए। आधार से कर्ज में भी डुप्लीकेसी और सीमांकन की गड़बडिय़ों पर भी रोक लगेगी।
Dakhal News
छतरपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जमीन विवाद को लेकर दो युवकों के साथ हुई मारपीट का मामला पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ ही दर्ज कर लिया है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिख रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मारपीट करने वाले लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। घटना में दो दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से पीड़ित युवकों को बुरी तरह पीटा है। इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज की, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने पीड़ितों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। इस फैसले से पीड़ित परिवार बेहद आहत है और उन्होंने न्याय की मांग की है। यह मामला न्यायपालिका और पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। यह घटना एक बार फिर से न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाती है। जब पीड़ित खुद न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हों तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी? इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिए। साथ ही, पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Dakhal News
महाराष्ट्र में हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, और उनके साथ एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार ने डिप्टी सीएम के तौर पर जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, एकनाथ शिंदे के इस पद में शामिल होने को लेकर पहले ही काफ़ी सस्पेंस था। इस पर वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी और अपनी राय व्यक्त की। हर्षवर्धन त्रिपाठी ने ट्वीट किया, "यह वही हुआ था, जैसा मैं लगातार कह रहा था। भाजपा और शिवसेना दोनों के लिए यही सबसे बेहतर था कि एकनाथ शिंदे खुद उप मुख्यमंत्री बनें। हालांकि, शिंदे जी ने यह बात देर से समझी, लेकिन अच्छा हुआ कि समझ में आ ही गया। हालांकि, उन्होंने अनावश्यक रूप से रहस्य बनाए रखकर अपना ही नुकसान किया। अब उन्हें आगे अपरिपक्व और बचकाना व्यवहार से बचने की ज़रूरत है।" राजनीति के जानकारों का कहना है कि एकनाथ शिंदे के पास इससे बेहतर विकल्प नहीं था। शिवसेना के लिए यह बेहद ज़रूरी था कि वे सत्ता में बने रहें, और इसके लिए उन्हें भाजपा के साथ समंजस्य बनाकर ही चलना था। खासतौर पर इस स्थिति में, बीजेपी के पास सबसे ज्यादा विधायकों की संख्या थी, जिससे शिंदे को उनके कहे अनुसार ही कदम उठाने थे। इस पोस्ट के जरिए त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि शिंदे को अपनी राजनीतिक यात्रा में और परिपक्वता दिखानी चाहिए, ताकि वे भविष्य में राजनीतिक फैसले और व्यवहार में बेहतर दिशा में बढ़ सकें।
Dakhal News
महाराष्ट्र में हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, और उनके साथ एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार ने डिप्टी सीएम के तौर पर जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, एकनाथ शिंदे के इस पद में शामिल होने को लेकर पहले ही काफ़ी सस्पेंस था। इस पर वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी और अपनी राय व्यक्त की। हर्षवर्धन त्रिपाठी ने ट्वीट किया, "यह वही हुआ था, जैसा मैं लगातार कह रहा था। भाजपा और शिवसेना दोनों के लिए यही सबसे बेहतर था कि एकनाथ शिंदे खुद उप मुख्यमंत्री बनें। हालांकि, शिंदे जी ने यह बात देर से समझी, लेकिन अच्छा हुआ कि समझ में आ ही गया। हालांकि, उन्होंने अनावश्यक रूप से रहस्य बनाए रखकर अपना ही नुकसान किया। अब उन्हें आगे अपरिपक्व और बचकाना व्यवहार से बचने की ज़रूरत है।" राजनीति के जानकारों का कहना है कि एकनाथ शिंदे के पास इससे बेहतर विकल्प नहीं था। शिवसेना के लिए यह बेहद ज़रूरी था कि वे सत्ता में बने रहें, और इसके लिए उन्हें भाजपा के साथ समंजस्य बनाकर ही चलना था। खासतौर पर इस स्थिति में, बीजेपी के पास सबसे ज्यादा विधायकों की संख्या थी, जिससे शिंदे को उनके कहे अनुसार ही कदम उठाने थे। इस पोस्ट के जरिए त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि शिंदे को अपनी राजनीतिक यात्रा में और परिपक्वता दिखानी चाहिए, ताकि वे भविष्य में राजनीतिक फैसले और व्यवहार में बेहतर दिशा में बढ़ सकें।
Dakhal News
दिसंबर 2024— सिंगरौली जिले में आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया और भारत सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की अपील की। रैली का आयोजन राम लीला मैदान से शुरू हुई यह रैली अंबेडकर चौक, मस्जिद चौराहा, बस स्टैंड, थाना रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में शामिल लोग "बांग्लादेश, बांग्ला देश होश में आओ" के नारे लगाते हुए हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही बर्बरता पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। प्रशासनिक उपस्थिति कलेक्ट्रेट में सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। रैली में पूर्व सीएसपी गोविंद पांडे, डीके मिश्रा, प्रवीण शुक्ला, विजय लक्ष्मी शुक्ला सहित हजारों लोग शामिल हुए। रैली का उद्देश्य रैली का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना और सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग करना था। रैली में शामिल लोगों ने सरकार से अपील की कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
Dakhal News
सिंगरौली, ढोटी बैढ़न, दिसंबर 2024— सिंगरौली जिले के ढोटी बैढ़न में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन चल रहा है। इस आध्यात्मिक आयोजन का समापन 12 दिसंबर को होगा। इस कथा का आयोजन पार्षद अनिल कुमार वैश्य और भक्तों के सहयोग से किया गया है। कथा का वाचन भागवताचार्य उपेन्द्राचार्य जी महाराज कर रहे हैं, जो सनातन धर्म की महिमा और महत्व को समझाने के लिए समर्पित हैं। वे इस कथा के माध्यम से वर्तमान समय में सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के प्रति सजग करते हुए हिंदुओं को अपने धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का संदेश दे रहे हैं। उपेन्द्राचार्य जी महाराज ने कहा, “आजकल सनातन धर्म पर हमले हो रहे हैं, और ऐसे समय में हमें एकजुट होकर अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए।” यह आयोजन 11 दिसंबर तक चलेगा और इसके समापन के अवसर पर 12 दिसंबर को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे। यह आयोजन सिंगरौली में धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे सभी को भागवत कथा का अनुसरण करने की प्रेरणा मिलेगी। सभी भक्तों को इस आयोजन में भाग लेने और सनातन धर्म की महिमा का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Dakhal News
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर में भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन हुआ, जो सनातन चेतना मंच के बैनर तले आयोजित किया गया। प्रदर्शन मेला ग्राउंड में आयोजित धरना प्रदर्शन से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद एक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय तक मार्च किया गया। रैली के अंत में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने की मांग की गई है। आवेदन में यह भी कहा गया कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं और हमारी साझा सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को आहत कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों से हिंदुओं की संस्कृति और भावना को ठेस पहुंच रही है। वे भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर वहां अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा देने और धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की पहल की जाए। एबीवीपी की मालवा प्रांत मंत्री राधिका सिंह सिकरवार ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया है और उन्हें विश्वास है कि बांग्लादेश के हिंदुओं को न्याय मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन से हिंदू समाज में एकजुटता और सामूहिक समर्थन का संदेश जाएगा, जो कि अत्याचारों के खिलाफ खड़े होने का प्रतीक है। इस विरोध प्रदर्शन ने दिखाया कि लोग मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक नहीं लगती, तब तक उनके संघर्ष और विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी आवाज उठाई जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि भारतीय सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बांग्लादेश सरकार पर दवाब डालना चाहिए ताकि वहां के हिंदुओं को न्याय और सुरक्षा मिल सके। इस विरोध प्रदर्शन से यह स्पष्ट हो गया है कि हिंदू समाज अत्याचारों के खिलाफ एकजुट है और वे अपने धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ता से खड़े हैं। अब देखना यह है कि सरकार इस ज्ञापन पर क्या कदम उठाती है और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या ठोस प्रयास किए जाते हैं।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के देवास जिले में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में सर्व समाज के लोग शामिल हुए और राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं और हमारी साझा सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को आहत कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की है कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर वहां अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा देने और धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की मांग करे। एबीवीपी की मालवा प्रान्त मंत्री राधिका सिंह सिकरवार ने कहा कि महिलाएं भी बड़ी संख्या में इस आंदोलन में शामिल हुई हैं और हमें विश्वास है कि बांग्लादेश के हिंदुओं को न्याय मिलेगा। इस रैली ने देवास जिले में एकजुटता और सामूहिक समर्थन का संदेश दिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोग मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए खड़े हैं।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक का क्रूर चेहरा सामने आया है। स्कूल में पढ़ने वाले छठवीं कक्षा के छात्र आलोक कुमार साकेत से जब एक शिक्षक ने सोशल साइंस का एक चैप्टर पूछा, तो छात्र के सही जवाब न देने पर शिक्षक सैयद गाजी ने उसके साथ मारपीट की और कान के ऊपर के बाल उखाड़ दिए। यह घटना 1 दिसंबर की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद, सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएस गुप्ता ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। जांच टीम आज शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और उसके बाद शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ होने वाले शारीरिक शोषण का एक गंभीर मामला है। यह घटना बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के अधिकार के उल्लंघन का एक उदाहरण है। इस घटना ने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त चुनौतियों को उजागर किया है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक कदम उठाने की आवश्यकता है। शिक्षकों को बच्चों के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से दुर्व्यवहार करने से रोकने के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए। साथ ही, स्कूलों में बच्चों की शिकायत सुनने के लिए एक प्रभावी तंत्र होना चाहिए। इस घटना ने यह भी दिखाया है कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण हो सकता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण ही इस मामले पर कार्रवाई हुई है। यह घटना हमें याद दिलाती है कि हमें बच्चों को सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए मिलकर काम करना होगा।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक खेत में आठ राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिले हैं। इससे पहले देवास जिले में एक महीने में करीब चार तेंदुओं की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मोरों और तेंदुओं की मौत ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। मोरों की मौत देवास के बिलावली के दुर्गापुरा में हुई है। वन विभाग के रेंजर राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि मोरों के कोई अंग क्षत-विक्षत नहीं थे, जिससे प्रथम दृष्टया शिकार का कोई प्रकरण नहीं लगता है। खेत में चने की बुआई की गई थी, जहां एक माह पूर्व कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। लेकिन यह कीटनाशक के कारण हुआ है या किसी अन्य कारण से, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। आसपास की मिट्टी और पानी का सैंपल लिया गया है और दवाई की खाली बोतल जब्त की गई है। पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की पैनल ने सभी मृतक मोरों का पोस्टमार्टम किया है। प्रशासन इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोरों की मौत के कारण का सही पता चल पाएगा। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी चिंता पैदा कर दी है और वे वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। देवास जिले में हो रही लगातार वन्यजीवों की मौतें प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई हैं और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। यह घटना वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक गंभीर संकेत है और हमें अपने पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहना होगा।
Dakhal News
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हुई, जहां एक ट्रक खराब हो गया और एक कार खड़े ट्रक में घुस गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने बेतरतीब डिवाइडर कट पर एक ट्रक खराब हो गया। ऐसे में स्थानीय पुलिस ने लापरवाही के चलते हाईवे को बेरिकेडिंग लगाकर डायवर्ट नहीं किया। इसके कारण, एक कार ट्रक में घुस गई और दुर्घटना हो गई। कार में सवार दो लोग बुरी तरह कार में फंस गए। काफी देर की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होती है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के अमिलिया नार्थ कोयला खदानों में काम करने वाले लोग तमाम मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। इन्हीं मसलों को लेकर अमिलिया नार्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने एक बैठक की और समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। हाल ही में मझौली में अमिलिया नार्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कंपनी से पीड़ित कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर यूनियन संरक्षक, विस्थापित नेता, सरपंच एसोसिएशन सिंगरौली अध्यक्ष सहित यूनियन के पदाधिकारी, सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया। यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं को समझना और उनके लिए उचित समाधान निकालना था। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि कोयला खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित कार्यस्थल मिलना चाहिए। उन्होंने कंपनी से मांग की कि वह कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करे और उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखे। इस बैठक से यह साफ हुआ कि कोयला खदानों में काम करने वाले लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उन्हें समाधान की आवश्यकता है। यूनियन ने कर्मचारियों के हक की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
Dakhal News
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाये जाने की वकालात करने वाले चर्चित कालीचरण महाराज ने एक बार फिर महात्मा गांधी को आड़े हाथों लिया और नाथूराम गोडसे को महात्मा बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे हालात यहाँ न हो, इसके लिए हिन्दू वोट बैंक तैयार करना चाहिए। कालीचरण महाराज ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे हालात भारत में न हों, इसलिए भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति का हिंदुकरण करना और हिन्दू वोटर बैंक बनाने में सहयोग करना उनका कार्यक्रम है। हम जगह-जगह हिंदू धर्म सभा करके एकीभूत होकर वोटर बैंक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कालीचरण महाराज ने कहा कि हिंदुओं को जातिवाद खा रहा है। उन्होंने कहा कि 378 जातियां हैं जिन्हें एक होकर हिंदू राष्ट्र बनाने की पहल करनी चाहिए। अगर हिंदुओं को अपना संरक्षण चाहिए तो स्कूलों में दाखिले में जाति हटा देनी चाहिए। केवल बांग्लादेश ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी रह रहे हिंदुओं के लिए भारत देश को अपने रास्ते खोल देने चाहिए। महाराज के निशाने पर गांधी जी रहे और उन्होंने नाथूराम गोडसे को महात्मा बताया। कालीचरण महाराज के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और विभिन्न दलों के नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है और लोग इस पर अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। अब देखना यह है कि इस विवाद पर आगे क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या कोई कार्रवाई होती है।
Dakhal News
भोपाल में बढ़ते प्रदूषण को लेकर महापौर मालती राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भोपाल में प्रदूषण के लिए भोपालवासी ही जिम्मेदार हैं। मालती राय के अनुसार, भोपाल नगर निगम की कचरा गाड़ी घर-घर पहुंचती है, लेकिन उस समय लोग कचरा देने में आनाकानी करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोग कचरा गाड़ी में कचरा दे दें, तो कहीं पर भी कचरा नहीं फैलेगा और न ही कचरा जलाने की जरूरत पड़ेगी, जिससे आग जलने से होने वाला प्रदूषण कम होगा। मालती राय ने कहा कि भोपाल में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। कचरा गाड़ियों का सही उपयोग न होने के कारण कचरा सड़क पर फैलता है और बाद में उसे जलाना पड़ता है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कचरा गाड़ियों में ही कचरा डालें ताकि यह समस्या कम हो सके। भोपाल में तेजी से बढ़ते प्रदूषण ने प्रशासन और नागरिकों दोनों के लिए चिंता का विषय बना दिया है। महापौर ने इस मुद्दे पर जनता से सहयोग की अपील की है ताकि शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। उनका मानना है कि अगर सभी मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे तो भोपाल को प्रदूषण मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी।
Dakhal News
बरेली जिले के एक सरकारी स्कूल में अचानक एक छात्रा फर्श पर लेट गई और खुद अपनी गर्दन दबाने लगी। इसके बाद कई अन्य छात्र भी ऐसी ही हरकतें करने लगे, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। इन बच्चों का इलाज करवाया जा रहा है। चिकित्सकों ने इस घटना को मॉस हिस्टीरिया बताया है। घटना का विवरण नवाबगंज के ग्राम ईंध जागीर के सरकारी स्कूल में यह घटना घटी। एक छात्रा अचानक फर्श पर लेट गई और अपनी गर्दन दबाने लगी। कुछ देर बाद कई अन्य छात्र भी उसी तरह की हरकतें करने लगे। बच्चों की बिगड़ी हालत को देखकर कुछ लोगों ने इसे भूत-प्रेत होने की संज्ञा दी। यह देख स्कूल के शिक्षकों समेत पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया। प्रशासन की प्रतिक्रिया स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। इसके बाद पुलिस, प्रशासन और डॉक्टरों की टीम तत्काल स्कूल पहुंची और सभी बच्चों की जांच की। लेकिन किसी भी बच्चे में किसी बीमारी के लक्षण नजर नहीं आए। पीड़ित बच्चों के अनुसार, उन्हें लंबे नाखून वाली किसी चीज ने डराया था। चिकित्सकों की राय डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों की जांच की, लेकिन किसी में भी बीमारी या विषाक्तता के संकेत नहीं मिले। बच्चों की इस अजीबोगरीब हरकत को डॉक्टर ने मानसिक दबाव या सामूहिक डर का परिणाम बताया। इस प्रकार की घटनाओं को मनोविज्ञान में सामूहिक हिस्टीरिया कहा जाता है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस प्रकार की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन और चिकित्सकों की टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Dakhal News
19th Installment of PM Kisan Yojana:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि हर 4 माह में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसान को दी जाती है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है। यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है। अब तक मोदी सरकार द्वारा किसानों को 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब नए साल 2025 में 19वीं किस्त जारी होनी है। किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर PM Kisan पोर्टल पर जाकर अपनी भुगतान स्थिति, लाभार्थी सूची और अगली किस्त को लेकर अपडेट की जांच करते रहें, ताकि उन्हें सही समय पर किस्त की जानकारी मिल सके। किस्तों का नियमानुसार वितरण पीएम किसान योजना के अनुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी होती है। ऐसे में अगली किस्त नए साल 2025 में आएगी। इसका लाभ 9.30 करोड़ किसानों को मिलेगा। उम्मीद है कि फरवरी में किस्त जारी हो सकती है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए PM Kisan पोर्टल पर डिटेल्स चेक करते रहें। अगली किस्त के लिए करें ये तीन काम अगर आप अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो पहले eKYC के साथ बैंक खाता आधार से लिंक और भूमि सत्यापन करवा लें। इन तीनों दस्तावेजों के बिना लाभ नहीं मिलेगा या किस्त अटक सकती है। यदि फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है जैसे, नाम में, आधार संख्या में आदि, तो फटाफट सुधार कर लें अन्यथा 2,000 रुपये अटक सकते हैं। पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए आधार लिंकिंग करवानी होगी। आपके बैंक खाते में डीबीटी का विकल्प खुला हो, अगर ऐसा नहीं है तो भी आपकी किस्त अटक सकती है। PM Kisan: लाभार्थी सूची में चेक करें नाम सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। पोर्टल पर शो हो रहे 'Know Your Status' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो आप 'Know your registration no.' के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें। अब आपके पास एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा। अगर आप अपने गांव के लोगों का नाम भी देखना चाहते हैं, तो पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर 'Beneficiary List' के विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें। Beneficiary List को डाउनलोड करके देख सकते हैं कि आपके नाम के साथ गांव में और किस व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिल रहा है। कैसे करें eKYC स्टेप 1: सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। स्टेप 2: इसके बाद ‘Farmers Corner’ को सिलेक्ट करें। स्टेप 3: इसके बाद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें। स्टेप 4: अपना आधार नंबर एंटर करें और 'Get OTP' ऑप्शन सिलेक्ट करें। स्टेप 5: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और सबमिट करें।
Dakhal News
रीवा जिले के बैकुंठपुर कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित श्री साईं पेट्रोल पंप पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना तेदून गांव निवासी संतोष सिंह के साथ हुई। संतोष अपने भतीजे और एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। इसी दौरान रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया। बाइक सवारों और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इस विवाद की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप संचालक प्रतीक सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और विवाद को सुलझाने की कोशिश करने लगे। हालांकि, स्थिति और बिगड़ गई और बाइक सवारों ने प्रतीक सिंह परिहार पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में प्रतीक सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पेट्रोल पंप संचालक ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। बैकुंठपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस प्रकार की हिंसा की निंदा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर से साबित करती है कि रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद कभी-कभी हिंसक रूप ले सकता है। इसलिए, सभी को संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचना चाहिए। पुलिस के अनुसार, इस मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Dakhal News
नगरीय क्षेत्रों में आवास किराये पर लेकर उसमें कारोबार संचालित करना अब अधिक नियंत्रित होगा। नए प्रविधानों के अनुसार, बिना मकान मालिक की अनुमति के ऐसा नहीं किया जा सकेगा। यदि कारोबारी गतिविधि संचालित करनी है तो छह माह का किराया अग्रिम देना होगा। इसके अलावा, किरायेदार परिसर किसी और को किराये पर नहीं दे सकेगा, ऐसा पाए जाने पर अनुबंध का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन की सहमति मिलने के बाद ये प्रविधान अब नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा कैबिनेट में प्रस्तुत किए जाएंगे। फायर एक्ट भी शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किया जा सकता है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित अधिकतर नगरीय निकायों में बड़ी संख्या में आवास किराये पर दिए जाते हैं। अक्सर मकान मालिक और किरायेदार के बीच किराये, मकान के संधारण और खाली कराने को लेकर विवाद होता है, जो कभी-कभी कोर्ट तक पहुंच जाते हैं। भारत सरकार ने मकान मालिक और किरायेदार के हितों को ध्यान में रखते हुए मॉडल किरायेदारी अधिनियम का प्रारूप बनाकर सभी राज्यों को भेजा था। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इस आधार पर प्रारूप तैयार किया है, जिसे 16 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत करने की तैयारी है। नए अधिनियम में प्रमुख प्रविधान हैं कि किरायेदार बिना मकान मालिक की सहमति के किसी और को उप किरायेदार नहीं रख सकेगा। अनुबंध समाप्त होने के बाद भी मकान खाली नहीं करने पर, प्रथम दो माह तक दोगुना और इसके बाद चार गुना मासिक किराया देना होगा। आवासीय प्रयोजन के लिए किराये पर मकान लेने के बाद वहां कारोबार करने की अनुमति नहीं रहेगी। अन्य प्रविधानों में बिना अनुबंध के मकान मालिक किरायेदार नहीं रख पाएंगे, निर्धारित अवधि के बाद मकान खाली करना होगा, मकान मालिक किरायेदार को अनावश्यक रूप से तंग नहीं कर सकेगा, आवश्यक सेवाओं को बाधित करने पर मालिक के विरुद्ध कार्रवाई होगी और किरायेदार अनुबंध के अनुसार बढ़ा हुआ किराया देने से इंकार करता है तो इसकी शिकायत किराया अधिकरण में की जा सकेगी। युद्ध, बाढ़, सूखा, तूफान, भूकंप या अन्य प्राकृतिक आपदा की स्थिति में अवधि समाप्त होने पर भी किरायेदार से मकान खाली नहीं कराया जाएगा, पर उसे अनुबंध के अनुसार किराया देना होगा। किरायेदार की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारी को रहने का अधिकार होगा, पर उसे भी अनुबंध का पालन करना होगा। मकान मालिक कभी भी परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा और मकान में मरम्मत या अन्य कार्य करवाने के लिए कम से कम चौबीस घंटे पहले सूचना देनी होगी। किराया प्राधिकारी नियुक्त होगा, जो डिप्टी कलेक्टर से कम स्तर का नहीं होगा। प्रत्येक जिले में जिला अथवा अपर जिला न्यायाधीश को किराया अधिकरण नियुक्त किया जाएगा और इन्हें साठ दिन के भीतर आवेदन का निराकरण करना होगा। केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय प्राधिकरण, किसी सरकारी उपक्रम, उद्यम या कानूनी निकाय के स्वामित्व वाले परिसर पर प्रविधान लागू नहीं होंगे। यह नए प्रविधान मकान मालिक और किरायेदार दोनों के अधिकारों और जिम्मेदारियों को स्पष्ट करने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं। इनके माध्यम से मकान मालिक और किरायेदारों के बीच विवादों को कम किया जा सकेगा और न्याय संगत व्यवहार को बढ़ावा मिलेगा।
Dakhal News
मोहम्मद हुसैन ने राहुल बनकर एक युवती से मित्रता की और मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से दोनों की पहचान हुई। युवक ने विवाह के बायोडाटा में अपने नाम और धर्म को लेकर गलत जानकारी दी थी, जिससे भ्रमित होकर युवती ने उससे बातचीत शुरू कर दी। आरोपित ने विवाह प्रस्ताव के बहकावे में आकर युवती को होटल में मिलने बुलाया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विवाह के लिए कहा, तो आरोपित ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इस बीच, युवती को आरोपित की सच्चाई पता चल गई। शुक्रवार को युवती लार्डगंज थाने पहुंची और मोहम्मद हुसैन उर्फ राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म, धमकाने और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। 37 वर्षीय युवती ने विवाह योग्य पात्र की तलाश के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया था और अपना विवरण अपलोड किया था। कुछ दिन बाद, राहुल नाम के एक युवक ने मेट्रोमोनियल साइट पर युवती की प्रोफाइल में रुचि दिखाई। युवती ने उसके प्रस्ताव को स्वीकार किया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। कुछ दिन बाद, दोनों ने फोन नंबर का आदान-प्रदान किया और लगभग एक वर्ष तक बातचीत करते रहे। दोनों विवाह के लिए एकमत थे और शहर के एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की। विवाह को लेकर अंतिम सहमति व्यक्त की और स्वजन से बातचीत की तैयारी की। 22 सितंबर को युवक ने युवती को दर्पण लाज में मिलने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने धीरे-धीरे बातचीत करना कम कर दिया। जब भी युवती फोन करके विवाह की बात कहती, तो वह टाल देता। युवक के बदलते व्यवहार से युवती परेशान रहने लगी। एक दिन, उसने फोन पर बातचीत के दौरान युवक से शीघ्र विवाह की जिद की। इस पर युवक ने आवेश में आकर उसे अपशब्द कहे और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इस दौरान, युवक ने अपने सही धर्म और नाम की जानकारी साझा की। इसके बाद, युवती ने जानकारी जुटाई और उसे धोखे का पता चला। पुलिस अब आरोपित युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है और उसका घर एवं अन्य विवरण पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Dakhal News
पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के गैंग के तीन प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ये सदस्य भूपेंद्र सिंह, आदेश चौधरी, और दीपक सिंह रावत हैं, जिन्हें पुलिस ने पिस्टल सहित पकड़ा। इन आरोपियों से तीन पिस्टल बरामद की गई हैं। भूपेंद्र सिंह पर बिहार पुलिस ने पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।गिरफ्तारी के समय, ये बदमाश शराब से भरे एक ट्रक को हाइजैक करने की योजना बना रहे थे। भूपेंद्र सिंह, जो कि पहले पंजाब की जेल में लारेंस विश्नोई के साथ बंद था, लारेंस की ही सेल में रहने के कारण दोनों के बीच जान-पहचान हो गई थी। भूपेंद्र सिंह पर पंजाब और बिहार में पिस्टल की तस्करी के मामले दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक गतिविधियों को और अधिक गंभीर बनाते हैं।गैंगस्टर लारेंस विश्नोई इस समय साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस बार कड़ी कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है ताकि गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों का पता लगाया जा सके और उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके।पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि कानून के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इससे समाज में अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। पुलिस की यह सफलता अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेगी और उन्हें उनके कृत्यों की सजा दिलाने में मदद करेगी।
Dakhal News
भोपाल: शहर में साइबर अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला एमपी नगर का है, जहां एक 70 वर्षीय महिला डॉक्टर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके 10 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता डॉक्टर रागिनी मिश्रा के अनुसार, उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया कि वे सीबीआई के अधिकारी हैं और उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आया है। उन्हें डरा धमकाकर कहा गया कि अगर उन्होंने पुलिस को बताया तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। इसके बाद ठगों ने उन्हें घर में कैद कर लिया और डिजिटल अरेस्ट दिखाते हुए 10 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। महिला के पति डॉक्टर महेश मिश्रा ने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एसीपी दीपक नायक का कहना है कि: इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगों के तरीके: डरा धमका कर: साइबर ठग लोगो को डरा धमका कर पैसे ऐंठते हैं। वे खुद को पुलिस, सीबीआई या किसी अन्य सरकारी अधिकारी बताते हैं। झूठी जानकारी देकर: ठग लोगो को झूठी जानकारी देकर उनके साथ धोखा करते हैं। वे कहते हैं कि उनका खाता किसी अपराध में शामिल है और उन्हें जेल जाना होगा। पर्सनल जानकारी मांगना: ठग लोगो से उनकी पर्सनल जानकारी जैसे कि बैंक खाते की जानकारी, पासवर्ड आदि मांगते हैं। सुरक्षित रहने के लिए क्या करें: किसी भी अज्ञात व्यक्ति के फोन कॉल पर विश्वास न करें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें। अपने बैंक खाते की जानकारी सुरक्षित रखें। अगर आपको कोई संदिग्ध फोन कॉल आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह मामला एक बार फिर साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को उजागर करता है। हमें सावधान रहने और साइबर ठगों के जाल में न फंसने की जरूरत है। मुख्य बिंदु: भोपाल में 70 वर्षीय महिला डॉक्टर से साइबर ठगों ने 10 लाख रुपये ठगे। ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट करके डरा धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों को साइबर अपराधों से सावधान रहने की जरूरत है।
Dakhal News
भोपाल के एमपी नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा होटल आर्च मैनोर के पास हुआ, जहां पुष्प ट्रैवल्स की एक बस ने सफेद रंग की अपाचे बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक का बंपर टूटकर बस के अंदर फंस गया और दोनों युवक लगभग दस मीटर तक घिसटते हुए गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बस नंबर और ट्रैवल्स कंपनी के नाम से जांच शुरू कर दी है। मारे गए युवकों की पहचान उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। तेज रफ्तार वाहन चलाने से होने वाले हादसे अक्सर जानलेवा साबित होते हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने और उनका कड़ाई से पालन कराना जरूरी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार: हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और उसने बाइक को बिल्कुल अचानक टक्कर मारी। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि तब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे। पुलिस जांच: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और फरार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। सड़क सुरक्षा: यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है। सड़क हादसे आजकल बहुत आम हो गए हैं। इन हादसों के पीछे कई कारण होते हैं, जैसे कि तेज रफ्तार, लापरवाही, शराब पीकर गाड़ी चलाना आदि। इन हादसों को रोकने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। समाज में शोक की लहर: इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है। लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
Dakhal News
भोपाल: मध्य प्रदेश का बहुचर्चित नर्सिंग महाघोटाला नए-नए खुलासों के साथ गहराता जा रहा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दूसरी रिपोर्ट ने इस घोटाले की गंभीरता को उजागर किया है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के 667 नर्सिंग कॉलेजों में से 309 को अपर्याप्त श्रेणी में रखा गया है। यह आंकड़ा पहली रिपोर्ट की तुलना में चार गुना ज्यादा है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने नर्सिंग कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट से साफ है कि नर्सिंग काउंसिल और नर्सिंग कॉलेज संचालकों के बीच गहरी मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है। परमार ने आरोप लगाया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने सीबीआई द्वारा अपर्याप्त घोषित किए गए नर्सिंग कॉलेजों को ही 2024-25 सत्र के लिए मान्यता जारी कर दी है। यह स्पष्ट संकेत है कि सिस्टम में व्यापक भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि 2005 से फर्जी नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं जिनके ऊपर प्रशासन ने ध्यान तक नहीं दिया। इन फर्जी कॉलेजों ने लाखों छात्र-छात्राओं को फर्जी डिग्रियां दी हैं, जिनकी भी जांच होनी चाहिए। भोपाल में रानी दुर्गावती गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज ढूंढने वाले को एक लाख का इनाम: परमार ने इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि भोपाल में रानी दुर्गावती गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज नामक एक संस्थान है जिसका अस्तित्व जमीन पर नहीं है, लेकिन इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने इस कॉलेज को मान्यता दे दी है। उन्होंने इस कॉलेज को ढूंढने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। सीबीआई की रिपोर्ट में क्या है: सीबीआई की दूसरी रिपोर्ट में सामने आया है कि मध्य प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, शिक्षक योग्य नहीं हैं और छात्रों की संख्या निर्धारित मानकों से अधिक है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई कॉलेजों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मान्यता प्राप्त की गई है। सरकार पर गंभीर आरोप: NSUI ने इस पूरे मामले के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। परमार ने कहा कि सरकार ने नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। छात्रों का भविष्य दांव पर: इस घोटाले से हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। जो छात्र इन फर्जी कॉलेजों से डिग्री ले चुके हैं, उनका करियर खतरे में है। इसके अलावा, जिन छात्रों ने इन कॉलेजों में दाखिला लिया है, उनका भविष्य भी अंधेरे में है। क्या हैं इस घोटाले के मायने: यह घोटाला न केवल शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार को उजागर करता है, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा करता है। अगर इन कॉलेजों से निकले नर्स प्रशिक्षित नहीं हैं तो इससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है। आगे क्या होगा: इस मामले में अब सभी की नजरें सरकार और सीबीआई पर टिकी हुई हैं। देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और दोषियों को कितनी सजा मिलती है। निष्कर्ष: मध्य प्रदेश का नर्सिंग महाघोटाला एक गंभीर मामला है जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घोटाले ने शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया है और यह एक बड़ी चिंता का विषय है। सरकार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के घोटाले न हो सकें।
Dakhal News
छतरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रेमी ने यह खौफनाक कदम उठाया। मृतक युवती का नाम भावना सिंह है। वह अपने प्रेमी सचिन यादव से मिलने उसके किराए के घर गई थी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी सचिन ने भावना पर दो गोलियां दाग दीं। गोली लगने से भावना की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सचिन फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया है।
Dakhal News
दख़ल प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के ईंटखेड़ी थाना इलाके में गुरुवार दोपहर एक युवक ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर जब स्वजन को इसके बारे में भनक लगी, तो उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद मामले को विवेचना में ले लिया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक की भाभी ने तीन दिन पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें देवर के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि युवक केस दर्ज होने के बाद से तनाव में था। ईंटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जन सिंह बरकड़े ने बताया कि क्षेत्र के गांव में रहने वाले 30 वर्षीय युवक ने गुरुवार दोपहर को जहर खा लिया था। स्वजन को इसके बारे में पता चला तो वे उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के बाद से ही युवक के बेहोश बने रहने के कारण उसके मरणासन्न बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं। हालांकि जांच में पता चला कि 25 नवंबर को युवक की भाभी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें देवर पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। पुलिस उस मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। शोकाकुल रहने के कारण इस मामले में स्वजन के बयान भी दर्ज नहीं किए जा सके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि छेड़छाड़ का केस दर्ज किए जाने के बाद से युवक काफी तनाव में चल रहा था। संभवत: इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उधर, कोहेफिजा थाना पुलिस ने बुधवार शाम को क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाइन से एक युवक का शव बरामद किया है। तलाशी में उसके पर्स में मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया। उसके आधार पर मृतक की पहचान करोंद निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र रतिराम अहिरवार के रूप में हुई। मूलत: गुलाबगंज निवासी वीरेंद्र छह माह पहले ही करोंद में रहने वाले अपने भाई विशाल के पास काम की तलाश में आया था। वह मजदूरी करता था। बुधवार को भी वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।
Dakhal News
क्राइम डेस्क | भोपाल,रीवा से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस में एक लड़की के साथ बलात्कार किया गया। यह घटना हनुमना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 24 नवंबर को आरोपी ने पीड़िता को बहलाकर जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस में अगवा कर लिया। इसके बाद, आरोपियों ने लड़की को गांव से दूर ले जाकर एंबुलेंस में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान, आरोपी का वाहन चालक भी उनके साथ था। बलात्कार के बाद, आरोपी ने लड़की को गांव के पास छोड़ दिया और खुद फरार हो गए। घटना के बाद, पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर हनुमना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अनिल काकडे ने बताया कि आरोपियों ने एक निजी एंबुलेंस का इस्तेमाल किया, जो जननी एक्सप्रेस सेवा से जुड़ी हुई थी। हालांकि, आरोपियों ने एंबुलेंस को छिपा दिया है, जिसे अब तक पुलिस ने बरामद नहीं किया है। यह घटना एक बार फिर से प्रदेश में सुरक्षा और अपराधों पर गहरी चिंता का विषय बन गई है।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस मस्जिद में और अन्य स्थानों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने शाही जामा मस्जिद के बाहर पत्रकारों से कहा कि संभल में बहुत ही शांति के साथ नमाज अदा की गयी। उन्होंने दावा किया कि मंडल के सभी जिलों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गयी। उन्होंने कहा, ‘‘ जामा मस्जिद में हमेशा की तरह शांति रही। हम लोग सबको विश्वास में लेकर कार्य कर रहे हैं और साथ ही सब में विश्वास बहाली कर रहे हैं।’’ मंडलायुक्त ने शांतिपूर्ण ढंग से नमाज के लिए सभी संप्रदायों के लोगों के सहयोग के लिए उनकी सराहना की। जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कहा,‘‘ मैंने वीडियो जारी कर अपील की थी कि सभी लोग अमन- चैन एवं शांति से नमाज पढ़ने आएं और नमाज शांति से संपन्न हुई।आगे भी शांति रहेगी- हमारी यह कोशिश है।’’संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद यह पहली जुमे की नमाज थी। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जामा मस्जिद और उसके आसपास की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।स्थानीय लोग नमाज के लिए एकत्र हुए थे।जिले के अधिकारियों ने नमाज से पहले एक सार्वजनिक अपील जारी की थी और लोगों से जामा मस्जिद में एकत्र होने के बजाय अपने आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करने का आग्रह किया था। अधिकारियों के अनुसार स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों के अलावा मस्जिद के आसपास अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि निगरानी बढ़ाने और किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार सर्वेक्षण किये जाने के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया है उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था।चौबीस नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा 25 अन्य जख्मी हो गये थे। शुक्रवार को जुमे की नमाज और संभल के चंदौसी स्थित जिला न्यायालय में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के मामले में सुनवाई के मद्देनजर यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी। हालांकि रिपोर्ट पूरी तरह तैयार न होने से अदालत में पेश नहीं की जा सकी और अदालत ने अगली सुनवाई के लिए आठ जनवरी की तारीख तय कर दी ।इसके पहले मंडलायुक्त ने कहा था कि प्रशासन ने ‘प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी’ की 13 कंपनी, त्वरित कार्य बल की एक कंपनी, जोन स्तर का पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आरक्षित पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है जो संभल में ही मौजूद रहेंगे। सिंह ने बताया कि चंदौसी स्थित न्यायालय के साथ संवेदनशील धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ायी गयी है। बृहस्पतिवार को मस्जिद के पास के इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया था।हालांकि, शहर में हालात लगभग सामान्य हो चुके हैं लेकिन मस्जिद के पास के बाजारों के कारोबारियों का दावा है कि घटना के बाद से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान मस्जिद से आधा किलोमीटर दूर स्थित सर्राफा बाजार के दुकानदारों को हुआ है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने जोरदार प्रदर्शन किया। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार के नेतृत्व में छात्रों ने लेखापाल राहुल सक्सेना और डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्रप्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों ने इन अधिकारियों के निलंबन और मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति गठित करने की मांग की। एनएसयूआई का आरोप है कि डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्रप्रकाश शुक्ला ने रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति में छात्रों के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ों पर अनधिकृत हस्ताक्षर किए, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है। संगठन ने इसे प्रशासनिक प्रक्रियाओं में बड़ी लापरवाही और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया। इसके अलावा, लेखापाल राहुल सक्सेना पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि लेखापाल ने वित्तीय गड़बड़ियां की हैं, जो संस्था की साख को नुकसान पहुंचा रही हैं। संगठन ने एक सप्ताह पहले ही प्रमुख सचिव से इन मुद्दों की शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एनएसयूआई नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे। छात्रों ने निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इसे उनकी भविष्य की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया।
Dakhal News
सिंगरौली जिले के सरई नगर पंचायत में बर्दिया नाले पर बनी पुलिया एक महीने से क्षतिग्रस्त पड़ी है और अब यह लोगों के लिए बड़ा खतरा बन चुकी है। यह पुलिया सरई तहसील दफ्तर से महज 10-15 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते इसकी मरम्मत अभी तक नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिया तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और थाना सरई पहुंचने का सबसे सरल रास्ता है। इसके क्षतिग्रस्त होने से लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार करना पड़ रहा है, या फिर उन्हें 2 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। विडंबना यह है कि इस टूटे पुल की जानकारी एसडीएम और तहसीलदार को है। उन्होंने पुल का निरीक्षण भी किया था, लेकिन महीनों बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ था, जिसके कारण यह महज कुछ वर्षों में ही क्षतिग्रस्त हो गई। भारी बारिश के कारण स्थिति और खराब हो गई है, लेकिन प्रशासन मानो किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है। यह पुलिया अब सिर्फ लोगों की परेशानी का कारण नहीं है, बल्कि एक बड़े हादसे की आशंका भी बढ़ा रही है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस पुलिया की मरम्मत कराए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और हादसों से बचा जा सके।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के दतिया जिले की एक बेटी ने अपनी दिव्यांगता को अपनी ताकत बनाया और साबित कर दिया कि प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती। "बेटी बोझ नहीं, बेटी वरदान है"—यह नारा सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण संदेश है। इस कहानी की नायिका मंजेश हैं, जो दतिया के थरेट थाना स्थित छपरा गांव की रहने वाली हैं। मंजेश दिव्यांग होने के बावजूद अपने संघर्ष और हिम्मत से हर मुश्किल को पार करती आई हैं। उन्होंने मुंह से कलम पकड़कर बी.एड और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। मंजेश ने दखल न्यूज से बातचीत में कहा, "मैंने कभी अपनी दिव्यांगता को अपनी पढ़ाई के आड़े नहीं आने दिया। मेरा सपना है कि मैं एक शिक्षक बनूं और अपने जैसे बच्चों को प्रेरणा दूं।" मंजेश ने कई बार जिला प्रशासन और नेताओं से मदद की गुहार लगाई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। उनके अनुसार, "आज भी मैं अपने परिवार के लिए सरकार से मदद की उम्मीद कर रही हूं।" मंजेश की कहानी केवल मेहनत की नहीं, बल्कि संघर्ष और उम्मीद की है। मंजेश का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उनकी मां और बहन भी दिव्यांग हैं, जबकि उनके पिता वृद्ध हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मंजेश की शिक्षा और भविष्य के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ठोस मदद नहीं मिली है। मंजेश की स्थिति यह दर्शाती है कि सरकार की योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों तक नहीं पहुंच पाता, जिन्हें सबसे ज्यादा इसकी जरूरत होती है। एक दिव्यांग बेटी की उम्मीद और संघर्ष का यह मामला इस बात का सबूत है कि सरकार को ऐसे परिवारों के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि वे अपनी कड़ी मेहनत से समाज में अपना स्थान बना सकें। मंजेश की कहानी हम सभी के लिए एक प्रेरणा है, लेकिन यह भी एक गंभीर सवाल खड़ा करती है कि सरकार अपने दिव्यांग नागरिकों के लिए क्या कर रही है। क्या वाकई सरकारी योजनाएं उन तक पहुंच पा रही हैं, जिन्हें सबसे अधिक मदद की जरूरत है?
Dakhal News
खातेगांव की कृषि उपज मंडी में किसानों की सोयाबीन फसल के सैंपल लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने किसानों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में सैंपलिंग की प्रक्रिया पर चर्चा हो रही है, जिससे किसानों में असंतोष की झलक दिखाई दी। मंडी सचिव का स्पष्टीकरणइस मामले में खातेगांव कृषि उपज मंडी के सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि सैंपल लेने की प्रक्रिया शासन के आदेशानुसार हो रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होने के बाद से ही किसानों की सोयाबीन की गुणवत्ता और मूल्य निर्धारण के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपलिंग की प्रक्रियासचिव के अनुसार, 50 ग्राम से 150 ग्राम तक के सैंपल लिए जा रहे हैं और यह प्रक्रिया किसानों की सहमति से की जा रही है। किसानों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सैंपलिंग की प्रतिदिन एंट्री की जाती है और सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखे गए हैं, जिसे किसी भी समय देखा जा सकता है। किसानों की चिंताएंहालांकि, कुछ किसान सैंपलिंग प्रक्रिया को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है। सचिव ने भरोसा दिलाया कि सैंपलिंग पूरी तरह से निष्पक्ष और शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है।
Dakhal News
सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है। यह याचिका डॉ. केए पॉल ने दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने न केवल बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग की थी, बल्कि भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं को चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहराने और चुनाव के दौरान पैसा व शराब बांटने वालों को कम से कम पांच साल की सजा देने का भी प्रस्ताव रखा था। सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने टिप्पणी की कि जब चुनाव में जीत होती है तो ईवीएम को सही माना जाता है, लेकिन हारने पर इसे खराब बताया जाता है। पॉल ने दावा किया कि उन्होंने 150 से ज्यादा देशों की यात्रा की है, जहां अधिकांश जगह बैलेट पेपर का उपयोग होता है। इस पर कोर्ट ने स्पष्ट किया कि भारत में ईवीएम एक सुरक्षित और भरोसेमंद तकनीक है, और बैलेट पेपर पर लौटना लोकतंत्र के लिए पीछे जाने जैसा होगा। कोर्ट ने याचिका को अव्यावहारिक बताते हुए खारिज कर दिया और चुनाव प्रक्रिया में सुधार के नाम पर बार-बार ऐसी मांगें उठाने पर भी सवाल उठाए।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। विशेष समुदाय के उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर पथराव, सरकारी संपत्ति को नुकसान और चार लोगों की जान जाने की घटना ने राज्य में एक गंभीर संकट उत्पन्न कर दिया। हालांकि, योगी आदित्यनाथ की सरकार इस हिंसा को कतई बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। उन्होंने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। योगी सरकार ने हिंसा में शामिल पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही इन उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस ने अब तक 100 से अधिक उपद्रवियों की पहचान कर ली है और 27 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं ताकि दोषियों को सजा दिलवाने में कोई कसर न छोड़ी जाए। योगी सरकार का यह कड़ा कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी। सरकार का स्पष्ट रुख है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित रहना चाहिए और किसी भी हालत में कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। संभल हिंसा के बाद पूरे देश में एकजुटता देखी जा रही है। लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह घटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी स्थिति में उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है और राज्य में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
Dakhal News
लंदन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने लंदन प्रवास के दौरान भारतीय उच्चायोग, लंदन के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने औद्योगिक विकास, तकनीकी सहयोग और वैश्विक निवेश को लेकर मध्यप्रदेश की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि औद्योगिक विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और उन्होंने उज्जैन, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर और सागर जैसे शहरों में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से प्रदेश में निवेश को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम राष्ट्रीय स्तर से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को प्रदेश के विकास से जोड़ने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत लंदन से हो रही है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को ब्रिटिश सांसदों के साथ एक महत्वपूर्ण दोपहर भोज किया। इस दौरान उन्होंने सांसदों से वार्ता करते हुए कहा, "हमारी लोकतांत्रिक परंपरा कितनी समृद्ध है, यह साझेदारी इतिहास से भी जुड़ी है और भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच यह साझेदारी अब एक ‘लिविंग-ब्रिज’ के रूप में विकसित हो चुकी है, जो दोनों देशों के बीच स्थायी और जीवंत संबंधों को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने सांसदों को मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति और विकास की दिशा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था दोहरे अंकों में बढ़ रही है और मध्यप्रदेश अब भारत की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। कृषि-व्यवसाय, ऑटोमोबाइल, फार्मास्युटिकल, और आईटी सेक्टर में मध्यप्रदेश में निवेश और विकास की विशेष क्षमताएं मौजूद हैं। यह दौरा भारतीय और ब्रिटिश नेताओं के बीच मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है, खासकर निवेश और तकनीकी सहयोग के क्षेत्र में।
Dakhal News
सिगरौली: सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक और हादसे में कोयला वाहक ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों की जान ले ली। यह घटना सिगरौली जिले के नौगई गड़हरा मार्ग पर घटी, जहां ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बिजली का पोल गिराकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और जिले की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने की कोशिश की। मृतकों के परिजनों ने इस हादसे के लिए तेज रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया और मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कोयला वाहनों का संचालन तेज रफ्तार में होता है, जो अक्सर नियमों का उल्लंघन करते हैं। परिजनों ने यह भी कहा कि इस बारे में कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यह घटना सिगरौली के लिए एक और गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय बन गई है, और इसने स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पैदा किया है।
Dakhal News
मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक बघेली कलाकार ने सड़क पर हंगामा मचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मैहर के अमरपाटन क्षेत्र में स्थित सतना चौराहे पर घटी, जहां बघेली कलाकार और बड़े पर्दे पर काम करने वाली अभिनेत्री अन्नपूर्णा द्विवेदी अपने परिवार के साथ कार में रीवा लौट रही थीं। रास्ते में उनका वाहन एक सब्जी के ठेले से टकरा गया। इसके बाद अन्नपूर्णा द्विवेदी गुस्से में आ गईं और कार से उतरकर ठेलेवाले के साथ जमकर गाली-गलौज करने लगीं। इतना ही नहीं, वे वहां मौजूद लोगों से भी भिड़ गईं जो घटना का वीडियो बना रहे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अभिनेत्री ठेलेवाले से तीखे शब्दों में बात कर रही हैं और घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों से भी विवाद कर रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस मामले में अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में काफी हलचल मचा दी है।
Dakhal News
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां बागेश्वर महाराज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा के दौरान नौगांव में एक छज्जा गिर गया। इस हादसे में यात्रा देख रही कई महिलाएं घायल हो गईं। घटना खुशबू वीडियो चौराहे पर हुई, जहां 7 से ज्यादा महिलाएं छज्जे पर बैठकर यात्रा का आनंद ले रही थीं। अचानक छज्जा गिर जाने से कई महिलाएं नीचे गिर गईं। इस दुर्घटना में 5 गंभीर रूप से घायल महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा गया है, जिनमें एक 10 साल की बच्ची भी शामिल है। हादसे के तुरंत बाद यात्रा में चल रही एम्बुलेंस ने घायल महिलाओं को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए हैं, और स्थानीय लोगों ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घायल महिलाओं के परिजनों ने भी अस्पताल में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
Dakhal News
दतिया: दतिया जिला अब पराली जलाने के मामलों में पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश जारी किए हैं और किसानों को सख्त चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश, जो पहले अपनी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता था, अब पराली जलाने के मामलों में पंजाब को पीछे छोड़ चुका है। सेटेलाइट के जरिए मिले डेटा के अनुसार, दतिया जिले में पराली जलाने की 1042 घटनाएं सामने आई हैं। पिछले कुछ वर्षों में पराली जलाने के कारण न केवल प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, बल्कि मिट्टी की गुणवत्ता भी खराब हो रही है। मुख्यमंत्री ने इस गंभीर मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसानों को जागरूक करें और पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं। इस संदर्भ में, कलेक्टर संदीप माकिन ने चेतावनी दी है कि अगर किसी किसान ने फिर से पराली जलाई, तो उसकी फसल की खरीद पर रोक लगाई जाएगी, साथ ही खाद और बीज की आपूर्ति भी बंद की जा सकती है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पराली जलाने से बचें और इसके बजाय वैकल्पिक उपायों को अपनाएं, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इस चेतावनी ने किसानों के बीच चिंता बढ़ा दी है, और अब वे अपने कृषि कार्यों में सावधानी बरतने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। प्रशासन ने किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, ताकि वे इस समस्या के गंभीरता को समझ सकें और उसके अनुसार अपने कार्यों को बदल सकें।
Dakhal News
"गौ सेवा परमो धर्मः" इस प्राचीन भारतीय कथन को जीवित रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने गौवंश के संरक्षण और संवर्धन को एक बड़ा उद्देश्य बना लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गौवंश के संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो न केवल गौ माता की सुरक्षा के लिए हैं, बल्कि कृषि और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देने वाले हैं। मध्यप्रदेश में 2,190 गौ-शालाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 3 लाख से अधिक गोवंश का पालन-पोषण किया जा रहा है। यह राज्य सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है, जिसमें गौवंश के संरक्षण के साथ-साथ उनके उचित पालन और आहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस अभियान को प्रोत्साहन देते हुए, गौ-शालाओं को मिलने वाली पशु आहार की राशि को दोगुना कर दी गई है, जिससे अब गौवंश को 40 रुपये प्रतिदिन आहार उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस बढ़ी हुई राशि से गौ-शालाओं में गायों की देखभाल और उनकी सेहत को सुनिश्चित किया जा सकेगा। गोवंश के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: मध्यप्रदेश सरकार की यह पहल गौवंश के संरक्षण में एक महत्वपूर्ण कदम है। गौ-शालाओं का विस्तारीकरण और उन्हें उच्च मानक पर संचालन करना, यह सुनिश्चित करता है कि प्रदेश में गौवंश के लिए बेहतर वातावरण बने और वे सुरक्षित रूप से पाले जाएं। इन गौ-शालाओं में गायों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए उन्हें उच्च गुणवत्ता का आहार दिया जा रहा है। आधुनिक गोशालाओं का निर्माण: प्रदेश सरकार ने अब आधुनिक गोशालाओं के निर्माण का काम भी शुरू कर दिया है, जो न केवल गौवंश के पालन के लिए उपयुक्त होंगे, बल्कि इनका स्वरूप विज्ञान और प्रौद्योगिकी के समावेश से भी जुड़ा होगा। एक ऐसी ही अत्याधुनिक गौशाला का निर्माण भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला में हो रहा है, जिसकी लागत 15 करोड़ रुपये है। यह गौशाला 25 एकड़ में फैली होगी, और इसमें 10,000 से अधिक गायों के लिए जगह होगी। इस गोशाला में गायों के स्वास्थ्य और देखभाल के लिए सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा वार्ड बनाए जा रहे हैं, जहां किसी भी आपातकालीन स्थिति में गायों को त्वरित चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। इसके अलावा, गायों तक आहार, भूसा और हरी घास पहुंचाने के लिए कन्वेयर बेल्ट की व्यवस्था की जाएगी, जिससे गायों को समय पर और पर्याप्त आहार मिल सके। यह अत्याधुनिक व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि गायों को आरामदायक और स्वच्छ वातावरण में आहार मिल सके। जैविक खाद उत्पादन संयंत्र: इस गौशाला में एक और महत्वपूर्ण पहल की जा रही है, वह है गाय के गोबर और मूत्र से जैविक खाद बनाने का संयंत्र। इस संयंत्र के माध्यम से गोबर गैस (biogas) का उत्पादन किया जाएगा, जिसे ऊर्जा के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही, गोबर से जैविक खाद भी तैयार किया जाएगा, जिसका उपयोग कृषि में किया जाएगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह जैविक खेती को बढ़ावा देगा और रासायनिक खादों पर निर्भरता को कम करेगा। गौवंश के संरक्षण की दिशा में मोहन यादव का संकल्प: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के अपने संकल्प को और अधिक गति दी है। उनका कहना है कि गौवंश हमारे संस्कृतिक धरोहर, परंपरा, और पर्यावरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसीलिए, उनका संरक्षण सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक, और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी आवश्यक है। मोहन यादव ने गौवंश के संरक्षण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जो प्रदेश के कृषि और पर्यावरण को भी प्रभावित करेंगी। उनका मानना है कि गाय न केवल हमारे धार्मिक विश्वासों का हिस्सा है, बल्कि खेती-बाड़ी और प्राकृतिक संसाधनों के संतुलन में भी उनका अहम योगदान है। मुख्यमंत्री ने गौवंश के संरक्षण को लेकर अपने विकास कार्यों और राजनीतिक कार्यों को भी साझा किया। उनका कहना है कि जब गौवंश की देखभाल सही तरीके से होगी, तो इससे न केवल सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण होगा, बल्कि आर्थिक रूप से भी फायदा होगा। गायों के गोबर और मूत्र से होने वाले जैविक खाद के उत्पादन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी और साथ ही पर्यावरण भी साफ-सुथरा रहेगा। गौवंश के संरक्षण में सरकारी प्रयासों का प्रभाव: मध्यप्रदेश सरकार के इन प्रयासों से गौवंश का संरक्षण एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि गौवंश को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए सभी संसाधनों का उचित उपयोग हो। साथ ही, सरकार ने गौ-शालाओं के लिए सुविधाओं को आधुनिक बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया है, जिससे गौवंश को न केवल आहार, बल्कि चिकित्सीय सेवाएं भी मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह गौवंश संरक्षण अभियान मध्यप्रदेश में एक सकारात्मक बदलाव की ओर संकेत कर रहा है, जो न केवल गायों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह कृषि, पर्यावरण और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। मध्यप्रदेश सरकार का यह कदम अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण हो सकता है कि किस तरह धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से एक कदम उठाकर, पर्यावरण और समाज के लिए सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं।
Dakhal News
इंदौर के युगपुरुष आश्रम में एक और बच्ची की मौत की घटना सामने आई है। इस बार 12 वर्षीय बच्ची की मौत ने आश्रम में बच्चों की संदिग्ध मौतों के सिलसिले को और बढ़ा दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और मल्हारगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पहली बार नहीं है जब युगपुरुष आश्रम में बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले भी आश्रम में 10 बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, जिनकी वजह से आश्रम की व्यवस्था पर सवाल उठे थे। इस समय कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे आश्रम में कुल कितने बच्चे रहते हैं, संचालक कौन है, और आश्रम की आर्थिक स्थिति कैसी है। साथ ही, बच्चों को किसके अनुशंसा पर यहां रखा जाता है, जैसे कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है। इन घटनाओं के बाद आश्रम की व्यवस्थाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Dakhal News
रुड़की, उत्तराखंड: एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने गंगनहर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण की मुख्य बातें संसाधनों की समीक्षा:एसपी ने कोतवाली में उपलब्ध संसाधनों और उनके रखरखाव का जायजा लिया। अभिलेखों का परीक्षण:अभिलेखों के रखरखाव और प्रबंधन की भी गहन समीक्षा की गई। लंबित मामलों पर निर्देश:लंबित अपराधों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। अस्त्र-शस्त्रों का निरीक्षण:कोतवाली में अस्त्र-शस्त्रों का रखरखाव सही पाया गया। एसपी का बयान एसपी स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं। हालांकि, सुधार के लिए आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं। उनका कहना है कि लंबित मामलों को तेजी से निपटाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह निरीक्षण पुलिस विभाग में अनुशासन और कार्यप्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में करीब 25 साल बाद सरकार किसानों की सोयाबीन फसल की खरीद शुरू कर रही है। मोहन यादव के राज में, यह कदम किसानों को सही मूल्य दिलाने के लिए उठाया गया है। सोयाबीन की खरीद में सेवा सहकारी संस्था, कृषि विभाग, राजस्व विभाग और वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारी और अधिकारी जुटे हुए हैं। किसानों को मिलेगा उचित मूल्य पिछले वर्षों में, किसानों को मंडियों में अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता था। लेकिन अब सरकार सोयाबीन की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कर रही है। इस कदम से किसानों को राहत मिलेगी और उन्हें उनकी फसल का सही मूल्य मिलेगा। खरीद केंद्रों की संख्या राज्य सरकार ने प्रदेश में लगभग 1,400 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं। किसानों ने इन केंद्रों पर सोयाबीन की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। देवास जिले में कुल 21 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 13 केंद्रों पर उपार्जित सोयाबीन की खरीद चल रही है। किसानों की सुविधाएं किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों पर छाया और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। फसलों को केंद्र पर लाने से पहले, किसानों को एक स्लाइड बुक करना होगा। एफएक्यू मानकों के अनुसार खरीद फसलों की खरीद एफएक्यू (फूड क्वालिटी) के मानक अनुसार की जा रही है। इस साल सोयाबीन की खरीद के लिए MSP 4,892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भुगतान प्रक्रिया भी आसान बनाई गई है, और किसानों को उनके बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। किसानों का पंजीकरण प्रदेश भर में लगभग 3 लाख 44 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसानों में इस योजना के प्रति भारी उत्साह है। इस खरीद प्रक्रिया से मध्य प्रदेश के किसानों को आर्थिक मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस पहल से न केवल किसानों का हित सधता है, बल्कि यह राज्य की कृषि नीति को भी सुदृढ़ बनाता है, जो अंततः समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Dakhal News
छतरपुर जिले के नौगांव में एक चिट फंड कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई। ठगे गए उपभोक्ता परेशान होकर पुलिस थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। ठगी का खुलासा नौगांव में एलजीसीसी चिट फंड कंपनी के खिलाफ ठगी की शिकायत सामने आई है। उपभोक्ता बृजेश बाबू बादल ने एसपी को आवेदन देकर लाखों रुपये की ठगी की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के एजेंट संजय तिवारी ने पहले उन्हें मीठी-मीठी बातें कर लाखों रुपये कंपनी में जमा करवाने को कहा।बृजेश बाबू ने बताया कि संजय तिवारी ने उनकी पत्नी को भी एजेंट बना दिया। इसके बाद लाखों रुपये वसूलने के बाद अचानक से उन्हें पता चला कि वह खुद भी कंपनी का एजेंट बन गए हैं। जब उन्होंने संजय तिवारी से पैसे मांगे, तो तिवारी ने धमकी देते हुए कहा कि "तुम भी मेरी तरह इस कंपनी के एजेंट हो, मैं तुम्हें जेल करवा दूंगा।" पुलिस का संज्ञान इस मामले में एसपी अगम जैन का कहना है कि कंपनी ने ठगी की है और जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस सख्ती से एलजीसीसी कंपनी के मैनेजर और एजेंटों से पूछताछ करेगी, जिससे करोड़ों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हो सके।यह मामला स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है, और पुलिस प्रशासन को ठगी के इस मामले की जांच में तेजी लाने की आवश्यकता है। उपभोक्ताओं की मेहनत की कमाई के सुरक्षित भविष्य के लिए कार्रवाई की प्रतीक्षा है।
Dakhal News
भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने लगभग 25 साल बाद किसानों की सोयाबीन फसल की खरीद शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में सेवा सहकारी संस्थाएं, कृषि विभाग, राजस्व विभाग और वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। किसानों के लिए नई उम्मीद किसानों को मंडियों में उनकी फसल का सही मूल्य नहीं मिल पाने के कारण नुकसान उठाना पड़ता था। अब, सरकार सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में लगभग 1,400 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं। पंजीकरण और सुविधाएं किसानों ने इन केंद्रों पर अपनी सोयाबीन फसल की बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। देवास जिले में कुल 21 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 13 केंद्रों पर सोयाबीन की खरीदी के लिए वेयरहाउसों में कार्य जारी है। किसानों के लिए इन केंद्रों पर छाया और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। एफएक्यू मानक और MSP फसलों को खरीदने से पहले किसानों को स्लाइड बुक करना आवश्यक है। खरीद प्रक्रिया एफएक्यू (फूड क्वालिटी) के मानक अनुसार की जा रही है। इस बार MSP 4,892 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, और किसानों को भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। पंजीकरण की संख्या प्रदेशभर में लगभग 3 लाख 44 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है, जो इस नई पहल के तहत अपनी फसल बेचने के लिए तैयार हैं। मध्य प्रदेश की यह पहल किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने और उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश में करीब 25 साल बाद सरकार किसानों की सोयाबीन फसल की खरीद शुरू कर रही है। मोहन यादव के राज में, यह कदम किसानों को सही मूल्य दिलाने के लिए उठाया गया है। सोयाबीन की खरीद में सेवा सहकारी संस्था, कृषि विभाग, राजस्व विभाग और वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारी और अधिकारी जुटे हुए हैं। किसानों को मिलेगा उचित मूल्य पिछले वर्षों में, किसानों को मंडियों में अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता था। लेकिन अब सरकार सोयाबीन की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कर रही है। इस कदम से किसानों को राहत मिलेगी और उन्हें उनकी फसल का सही मूल्य मिलेगा। खरीद केंद्रों की संख्या राज्य सरकार ने प्रदेश में लगभग 1,400 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं। किसानों ने इन केंद्रों पर सोयाबीन की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। देवास जिले में कुल 21 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 13 केंद्रों पर उपार्जित सोयाबीन की खरीद चल रही है। किसानों की सुविधाएं किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों पर छाया और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। फसलों को केंद्र पर लाने से पहले, किसानों को एक स्लाइड बुक करना होगा। एफएक्यू मानकों के अनुसार खरीद फसलों की खरीद एफएक्यू (फूड क्वालिटी) के मानक अनुसार की जा रही है। इस साल सोयाबीन की खरीद के लिए MSP 4,892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भुगतान प्रक्रिया भी आसान बनाई गई है, और किसानों को उनके बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। किसानों का पंजीकरण प्रदेश भर में लगभग 3 लाख 44 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसानों में इस योजना के प्रति भारी उत्साह है। इस खरीद प्रक्रिया से मध्य प्रदेश के किसानों को आर्थिक मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस पहल से न केवल किसानों का हित सधता है, बल्कि यह राज्य की कृषि नीति को भी सुदृढ़ बनाता है, जो अंततः समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Dakhal News
दतिया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है, जहां किसान अपनी फसलों की बोनी के लिए खाद की तलाश में घंटों तक कतार में खड़े हैं। आज पूरे चार दिन हो गए, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला। इस स्थिति में प्रशासन के दावे पूरी तरह से नाकाम साबित हो गए हैं। खाद वितरण में विफलता सिविल लाइन थाना क्षेत्र में प्रशासन की ओर से खाद वितरण के लिए पर्ची बांटने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है। दखल न्यूज़ ने किसानों से बात की, और उन्होंने बताया कि उन्हें तीन से चार दिन पहले खाद लेने के लिए टोकन मिला था, लेकिन अभी तक खाद प्राप्त नहीं हुआ है। किसानों ने जिला प्रशासन के दावों पर सवाल उठाए और कहा कि खाद वितरण प्रक्रिया में भारी खामियां हैं। उनकी मेहनत और फसल की सुरक्षा के लिए खाद की इस कमी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। राजनीतिक प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता इंद्रपाल सिंह दांगी ने भी प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के साथ जिला प्रशासन छल कर रहा है और खाद की कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करेंगे। इस तरह की राजनीतिक प्रतिक्रिया इस गंभीर समस्या की गंभीरता को दर्शाती है। निष्कर्ष किसानों की इस दुर्दशा के बीच, यह स्पष्ट है कि प्रशासन को खाद वितरण में सुधार करने की आवश्यकता है। क्या यह समस्या जल्द ही सुलझाई जाएगी, या किसानों को अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा?
Dakhal News
देवास में जनसुनवाई के दौरान एक महिला का दर्द सामने आया, जब वह फूट-फूट कर रोते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़ी थी। महिला का कहना था कि उसका मकान अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिया गया, लेकिन अन्य अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना ने सभी का ध्यान खींचा और प्रशासन से उसकी परेशानी का समाधान करने की उम्मीद जगी। महिला की दर्दनाक दास्तान जनसुनवाई के दौरान महिला ने बताया कि उसका मकान अतिक्रमण के तहत तोड़ दिया गया, जिससे वह पूरी तरह बेघर हो गई। कई बार आवेदन देने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिला। इस पर महिला ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर अपनी पीड़ा बयां की, और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे। महिला का आरोप था कि जब उसके मकान को हटाया गया, तो इलाके के अन्य अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जनसुनवाई में बढ़ी नाराजगी महिला के आंसू और दर्द देख वहां उपस्थित लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जनसुनवाई में उसकी समस्या को अनदेखा करने पर महिला ने आक्रोश व्यक्त किया। वह यह भी कह रही थी कि अतिक्रमण के नाम पर उसे बेघर कर दिया गया, लेकिन अन्य अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कलेक्टर ने दिया न्याय का आश्वासन इस घटना की जानकारी जैसे ही कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को मिली, उन्होंने तत्काल जिला पंचायत सीईओ को फोन कर महिला की समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि शासन के नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है, और महिला को राहत देने के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। क्या होगा समाधान? अब यह सवाल उठता है कि प्रशासन इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करेगा और क्या महिला को उचित राहत मिलेगी? क्या अतिक्रमण के नाम पर हुए अत्याचार के बाद वह फिर से अपना आशियाना पा सकेगी? क्या आप भी मानते हैं कि प्रशासन को महिला की समस्या का शीघ्र समाधान करना चाहिए? अपने विचार हमसे साझा करें।
Dakhal News
प्रदेश की मोहन सरकार युवाओं की प्रतिभा निखारने और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन दतिया स्टेडियम प्रबंधन इन प्रयासों को ठेंगा दिखाने में लगा है। यहां की बदहाल स्थिति ने खिलाड़ियों और अभिभावकों को सवाल खड़े करने पर मजबूर कर दिया है। दुर्दशा का सामना: स्टेडियम की स्थिति दतिया स्टेडियम की हालत देखकर यह सवाल उठता है कि क्या यहां से कभी कोई प्रतिभा निखर पाएगी? स्टेडियम के मैदान में गंदगी का अंबार है और बुनियादी सुविधाओं का पूरी तरह अभाव नजर आता है। पुरुष शौचालय खुले पड़े हैं, जबकि महिला शौचालयों पर ताले जड़े हुए हैं। यह स्थिति महिला खिलाड़ियों के साथ सीधे तौर पर भेदभाव को दर्शाती है। स्टेडियम की दीवारें बदरंग हैं और लंबे समय से कोई रखरखाव नहीं हुआ है। फिजिकल तैयारी करने वाले छात्रों और खिलाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की नाराजगी स्टेडियम का दौरा करने पर स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के चलते खिलाड़ी परेशान हैं और उनकी प्रतिभा का सही दिशा में विकास नहीं हो पा रहा। दतिया स्टेडियम की यह स्थिति न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को रोक रही है, बल्कि युवाओं के सपनों को भी कुचल रही है। प्रदेश सरकार और प्रबंधन को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और सुविधाएं मिल सकें। क्या आप भी मानते हैं कि समय आ गया है कि दतिया स्टेडियम में सुधार किया जाए? अपने विचार हमारे साथ साझा करें!
Dakhal News
छतरपुर जिले में जमीन के आपसी विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही दो भाइयों को गोली मार दी। इस घटनाक्रम में दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का विवरण बमीठा थाना क्षेत्र के कुटिया गांव में यह घटना घटी, जहां दो भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के बाद एक चचेरे भाई ने दोनों भाइयों पर गोलियां चलाईं। एक व्यक्ति को कनपटी में गोली लगी, जिसकी हालत गंभीर हो गई, और उसे तुरंत ग्वालियर रेफर किया गया। दूसरे व्यक्ति को हाथ में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने बताया कि यह घटना भूमि विवाद के चलते हुई है, जो काफी समय से परिजनों के बीच तनाव का कारण बना हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Dakhal News
पुलिस ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सौरभ को धमकी भरा पत्र भेजा था, जिसमें खुद को 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' का सदस्य बताते हुए पैसे की मांग की गई थी। रंगदारी की धमकी हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी को एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' का सदस्य बताया और उन्हें 2 करोड़ रुपये देने की धमकी दी। पत्र में यह भी लिखा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सौरभ और उनके परिवार के किसी सदस्य को जान से मार दिया जाएगा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई सौरभ ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण कुमार है। आरोपी की पृष्ठभूमि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अरुण कुमार पहले मोहाली जिले के जिरकपुर स्थित होटल रेडिसन में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। शॉर्टकट तरीके से अधिक पैसे कमाने की आदत के कारण वह नशे के कारोबार में लिप्त था, जिसके चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद आरोपी ने यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से और जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।
Dakhal News
मध्यप्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये की योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को आसानी से स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना है, लेकिन योजना के तहत पाइपलाइन लगाने का कार्य ठेकेदारों की मनमानी और जल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से प्रभावित हो रहा है। योजना में अनियमितताएं देवास जिले के कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र में पाइपलाइन लगाने का काम चल रहा है। कुसमानिया क्षेत्र के भिलाई और मोहाई में पाइपलाइन खुदाई का काम भी जारी है। लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के कारण पाइपों को निर्धारित गहराई से कम गहराई में डाला जा रहा है, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने इस अनियमितता की शिकायत जल विभाग के अधिकारियों से की। शिकायत के बाद जल विभाग की डिप्टी मैनेजर मोनिका मालवीया और इंजीनियर अजय तिवारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पाया कि पाइपों को कम गहराई में डाला जा रहा है, जिससे काम की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। इसके बाद अधिकारियों ने काम रोकने का आदेश दिया, लेकिन ठेकेदार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए कार्य जारी रखा और अधिकारियों के आदेश की अनदेखी की। अधिकारियों की लापरवाही यह मामला प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदारों की दबंगई को उजागर करता है, जो सरकारी योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में बाधा डाल रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों और अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि उचित निगरानी और सख्त कार्रवाई के बिना योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन असंभव है। इस घटना के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सही तरीके से पहुंच पाएगा, जब तक ठेकेदार और विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करते।
Dakhal News
पेंच टाइगर रिजर्व में एक नर बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है, जो कि जंगली हाथियों की मौत के मामले के बाद एक और बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। यह घटना सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन में हुई, जहां करीब 4 माह के नर बाघ शावक का शव पाया गया। वन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर स्थित स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेन्सिक एंड हेल्थ, वेटनरी यूनिवर्सिटी भेजा। पीएम रिपोर्ट में आया कोई बाहरी चोट का निशान नहीं हैरानी की बात यह है कि मृत बाघ शावक के शरीर पर कोई बाहरी चोट या घाव के निशान नहीं मिले, जिससे उसकी मौत के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जबलपुर की वेटनरी यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर डॉ. शोभा जावरे ने बताया कि शावक की उम्र करीब 4 माह थी और उसका वजन लगभग 20 किलो था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब तक कोई बाहरी चोट के संकेत नहीं मिले हैं, जिससे मौत की सही वजह का पता नहीं चल पाया है। जंगली हाथियों की मौत का मामला यह घटना तब सामने आई है, जब अभी तक पेंच टाइगर रिजर्व के आसपास जंगली हाथियों की मौत के मामले में कोई स्पष्टता नहीं आ पाई है। पेंच और आसपास के इलाके में जंगली हाथियों की संदिग्ध मौत के मामले पर चर्चा अभी भी जारी है, और वन विभाग इसकी जांच में जुटा हुआ है। पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ शावक की संदिग्ध मौत और हाथियों की मौत के मामलों ने वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को उजागर किया है। वन विभाग इस मामले में तेजी से जांच कर रहा है और मृत बाघ शावक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है।
Dakhal News
राजनांदगांव जिले के चिचोला क्षेत्र में 16 नवंबर को एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामकुमार साहू के रूप में हुई, और पुलिस को घटना की सूचना स्थानीय निवासी नरोत्तम साहू ने दी। पुलिस डॉग की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां प्रशिक्षित पुलिस डॉग "दुलार" ने महज 500 मीटर की दूरी पर सजवन्त चन्द्रवंशी के घर तक पहुंचते हुए संदिग्ध की ओर इशारा किया। कड़ी पूछताछ के बाद सजवन्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने चोरी के दौरान पकड़े जाने के डर से रामकुमार की हत्या कर दी। हत्या का तरीका और बरामदगी आरोपी ने हत्या में कुल्हाड़ी और ब्लेड का इस्तेमाल किया था, और बाद में शव के गले को रस्सी से दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के घर से खून से सने कपड़े, चोरी किए गए पैसे, और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं। पुलिस डॉग "दुलार" की अहम भूमिका के चलते महज 6 घंटों में अपराधी को पकड़ लिया गया।
Dakhal News
खरगोन जिले के करौंदिया खुर्द गांव में महिलाओं के साथ मारपीट का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर कुछ कथित दबंगों ने तीन महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं के साथ की गई यह गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है। जमीनी विवाद बना हमले का कारण संगीता मेवाड़े और उसके परिवार का कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते गजेंद्र ठाकुर नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं पर हमला किया। सात बदमाशों ने लाठी-डंडों से महिलाओं की पिटाई की, जबकि महिलाओं ने पत्थरों से उनका विरोध करने की कोशिश की। वीडियो में दिखा बदमाशों का असली चेहरा वीडियो में गजेंद्र ठाकुर अपने गुर्गों के साथ महिलाओं पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। खुद को मर्द बताने वाले ये गुंडे अपनी हरकतों से कहीं से भी मर्दानगी साबित नहीं कर पाए। वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी नामर्दी पर सवाल उठ रहे हैं। महिलाओं की शिकायत और पुलिस की कार्रवाई पीड़ित महिलाओं ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सामाजिक आक्रोश इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पूरे क्षेत्र में गुस्से और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। महिलाओं के साथ हुई इस हिंसा ने समाज में बढ़ते अपराधों पर सवाल खड़े किए हैं।
Dakhal News
छतरपुर में 30 हजार रुपये के इनामी बदमाश रविंद्र परिहार के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। हत्या के प्रयास के आरोप में फरार चल रहे इस बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था। पुलिस की कार्रवाई और मुठभेड़ मातगुवां इलाके में एक वेयरहाउस के पास पुलिस ने रविंद्र परिहार को घेर लिया। पुलिस ने बदमाश पर तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 20 दिनों से था फरार रविंद्र परिहार हत्या के प्रयास के आरोप में बीते 20 दिनों से फरार था। उसके खिलाफ सागर के आईजी ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की सतर्कता और सफलता यह मुठभेड़ छतरपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा अंजाम दी गई। बदमाश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। आगे की कार्रवाई घायल बदमाश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। इस मुठभेड़ से इलाके में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल बन गया है।
Dakhal News
बमीठा से भुसौर रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी के साथ हादसा हो गया। हादसे में गाड़ी तीन बार पलटने के बाद सड़क से नीचे गिर गई, लेकिन गाड़ी में सवार परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। यह घटना इस कहावत को सही साबित करती है, "जाको राखे साइयां मार सके न कोए," क्योंकि तेज रफ्तार में हुए इस हादसे के बावजूद गाड़ी में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई।
Dakhal News
छतरपुर के बक्सवाहा क्षेत्र में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। 6 घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते हुए एक 16 वर्षीय आदिवासी बालिका जानकी आदिवासी ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है, जिसके चलते उन्होंने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जानकी आदिवासी उल्टी और दस्त से पीड़ित थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में 6 घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। बालिका के निधन के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बक्सवाहा में चक्का जाम कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉक्टर आर.पी. गुप्ता मौके पर पहुंचे और कहा कि लापरवाही की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण किया गया। आरोपी, जो पार्टी का पूर्व विधानसभा प्रत्याशी है, ने युवती को बंधक बना लिया और उस पर शादी का दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन युवती ने ड्राइवर की मदद से अपहरण के चंगुल से भागने में सफलता हासिल की और इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना के अनुसार, युवती किसी काम से स्टेडियम तिराहे के पास जा रही थी। तभी आरोपी गौरव वर्मा ने उसे सस्ता टैबलेट दिलाने का झांसा देकर अपनी कार में बैठा लिया। गौरव वर्मा के साथ युवती की पहले से जान पहचान थी क्योंकि वे साथ में काम कर चुके थे। गौरव ने युवती को बायपास, कैलाशपुरी और रिंग रोड सहित अन्य स्थानों पर घुमाने के बाद नेहरू नगर स्थित एक घर में ले गया। वहां उसने युवती के हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बंधक बना लिया। जब गौरव अपने साथियों के साथ खाना लेने बाहर गया, तब मौके का फायदा उठाते हुए ड्राइवर ने कमरे का दरवाजा खोला और युवती को छुड़ाया। युवती को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के बाद उसने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसडीओपी डभौरा रुपेन्द्र धुर्वे, विवि थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा और बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय की निगरानी में विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव वर्मा, उसके साथी निखिल साकेत और शनि साकेत को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Dakhal News
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग, 10 नवजातों की मौत महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज, झांसी में शुक्रवार रात एक भयानक हादसा हुआ। स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एनआईसीयू) में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। हादसे के दौरान वार्ड में 50 से अधिक बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 39 को खिड़की तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस भयावह घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। शार्ट सर्किट से लगी आग झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात करीब 10:45 बजे एनआईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। यह आग एनआईसीयू के बाहरी हिस्से में फैली, जहां गंभीर रूप से बीमार बच्चों को रखा गया था। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 10 बच्चों की जान जा चुकी थी। फायर फाइटिंग सिस्टम था खराब इस हादसे ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बताया गया कि अस्पताल का फायर फाइटिंग सिस्टम खराब था। अग्निशमन यंत्रों के समय पर काम न करने से स्थिति और बिगड़ गई। गंभीर रूप से झुलसे 16 बच्चे हादसे में 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि एनआईसीयू में गंभीर हालत वाले बच्चों को अंदरूनी हिस्से में रखा जाता है, जबकि हल्के बीमार बच्चों को बाहरी हिस्से में रखा जाता है। अंदरूनी हिस्से में करीब 30 बच्चे थे, जिनमें से अधिकांश को बचा लिया गया। हादसे के बाद मचा हड़कंप आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन आग की भयावहता ने कई मासूमों की जान ले ली। जांच के आदेश इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आग लगने के कारणों और अस्पताल की लापरवाही पर रिपोर्ट मांगी गई है। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। झांसी अग्निकांड में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों का दर्द असहनीय है। यह हादसा मेडिकल सेवाओं में सुधार और सुरक्षा मानकों को दुरुस्त करने की आवश्यकता की ओर गंभीर संकेत देता है।
Dakhal News
बरेली में तैनात एक सिपाही ने कानून की मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सिपाही अपनी पत्नी पर मायके से पैसे लाने और मकान खरीदने का दबाव बना रहा था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। मामला: पैसे के लिए चाकू से हमला घटना बरेली की है, जहां जेल में तैनात सिपाही अमित ने अपनी पत्नी सोनिका के साथ मारपीट करने के बाद पेट में चाकू मार दिया। सोनिका की चीख-पुकार सुनकर आसपास के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि अमित और सोनिका बरेली पुलिस लाइन के सरकारी आवास में रहते हैं। दोनों के बीच मकान खरीदने को लेकर विवाद चल रहा था। सिपाही अमित ने अपनी पत्नी सोनिका पर दबाव बनाया कि उसके मायके वाले मेरठ में मकान खरीदने के लिए पैसे दें। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और अमित ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने की कार्रवाई घायल सोनिका के परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। निष्कर्ष यह घटना सवाल खड़ा करती है कि कानून की रक्षा करने वाले हाथ जब कानून तोड़ने लगें, तो समाज की सुरक्षा का क्या होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
Dakhal News
सिंगरौली जिले में वीर नायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में उनकी वीरता और संघर्ष की गाथाएं साझा की गईं, जो आदिवासी समाज के अधिकारों और संस्कृति की रक्षा के लिए उनके बलिदान को उजागर करती हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण सिंगरौली जिले में कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल के नेतृत्व में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, मधु शर्मा, पार्षद अनिल बैस सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल** ने कहा कि बिरसा मुंडा का संघर्ष और बलिदान हर वर्ग को प्रेरित करता है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधु शर्मा** ने उनके संघर्ष को नमन करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा का योगदान भारतीय इतिहास में सदैव अमर रहेगा। विधायक रामनिवास शाह ने किया श्रद्धांजलि अर्पित** सिंगरौली के बैढ़न में विधायक रामनिवास शाह ने भी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने बिरसा मुंडा की वीरता और उनके संघर्ष को जनता के सामने रखते हुए कहा: > "बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के अधिकारों और उनकी संस्कृति की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उनकी संघर्ष की गाथाएं हमें आज भी प्रेरणा देती हैं। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया और अपने साहस, नेतृत्व क्षमता और समाजसेवा के कारण आदिवासी समाज में पूजनीय हैं।" विधायक शाह ने उन्हें आदरपूर्वक 'धरती बाबा' कहकर संबोधित किया और कहा कि बिरसा मुंडा की यह विरासत हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी। इस कार्यक्रम ने सभी को उनके जीवन के संघर्ष और बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान किया।
Dakhal News
मध्य प्रदेश पुलिस ने सामुदायिक सुरक्षा योजना के तहत नगर ग्राम रक्षा समितियों के लिए एक विशेष क्षमता विकास और साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में 157 लोगों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत समिति के सदस्यों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे पुलिस प्रशासन को बेहतर तरीके से सहयोग कर सकें। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि समिति के सदस्यों की जांच के बाद उन्हें पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। समिति के सदस्य अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर ऑनलाइन ठगी, महिला अपराध जैसी समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। इसके साथ ही, वे क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर नज़र रखेंगे और आवश्यक जानकारी पुलिस को देंगे, जिससे पुलिस का कार्य और भी आसान हो सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं स्थानीय सुरक्षा नेटवर्क को सशक्त बनाने में मदद करेंगी और पुलिस-जनता के बीच बेहतर सहयोग सुनिश्चित करेंगी।
Dakhal News
देश की ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा, संरक्षण और विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें प्रतिबद्ध हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित सम्राट अशोक शिलालेख अब भी उपेक्षा का शिकार है। यह ऐतिहासिक धरोहर बदहाली के दौर से गुजर रही है, जिसे सुधारने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। दखल न्यूज़ की टीम ने जब सम्राट अशोक शिलालेख स्थल का दौरा किया, तो वहां की हालत ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों से साफ था कि इस ऐतिहासिक स्थल पर पर्यटन सुविधाओं का नामो-निशान नहीं था। यहां ना तो रास्ते की सही व्यवस्था है, ना पीने के पानी की कोई सुविधा, और ना ही ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण और पर्यटन के दृष्टिकोण से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह स्थल, जो कि केंद्रीय संरक्षित स्मारक है, आज भी विकास की बाट जोह रहा है। स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों और संत महात्माओं से इस मुद्दे पर बातचीत की गई, और उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर तीखे सवाल उठाए। उनका कहना था कि मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण सम्राट अशोक शिलालेख की ऐतिहासिक महत्ता को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। अब यह देखना होगा कि दखल न्यूज़ की इस खबर के बाद कागजों में दौड़ रहे "गुजर्रा शिलालेख विकास" के दावों के तहत वास्तविक सुधार कब धरातल पर दिखेंगे। क्या प्रशासन इस ऐतिहासिक स्थल को वह सम्मान और सुविधाएं देगा, जिसकी यह पूरी तरह से हकदार है?
Dakhal News
भोपाल: लेक सिटी बोनसाई एसोसिएशन भोपाल और इंडो-जापान बोनसाई एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से एक विशेष बोनसाई प्रदर्शनी का आयोजन किया है। यह प्रदर्शनी भोपाल के गुलाब गार्डन में 15, 16, और 17 नवम्बर को लगाई जा रही है। बोनसाई कला को प्राकृतिक सुंदरता और कला के अद्वितीय संगम के रूप में प्रस्तुत करने वाली यह प्रदर्शनी एक अनूठी पहल है। प्राकृतिक सुंदरता और कला का संगमबोनसाई एसोसिएशन ने प्रकृति की सुंदरता और कला के अनूठे संगम को प्रदर्शित करने के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष जे.एस. बिंद्रा ने बताया कि यह प्रदर्शनी न केवल बोनसाई के शौक को बढ़ावा देने के लिए है, बल्कि यह प्रकृति के साथ हमारे संबंध को और गहरा करने का एक तरीका भी है। बोनसाई कला का भारतीय परिप्रेक्ष्य में महत्वबोनसाई की कला सदियों से पूर्वी देशों में एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है और अब यह पूरी दुनिया में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। बिंद्रा ने कहा, "बोनसाई प्रदर्शनी का उद्देश्य इस कला को भारतीय परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे समझें और अपनाएं।" यह प्रदर्शनी बोनसाई कला के शौक़ीनों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां वे इस अद्भुत कला रूप का अनुभव कर सकते हैं।
Dakhal News
छतरपुर: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गया है। विश्वविद्यालय में छात्रों ने एक बार फिर अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कुलसचिव को घेरकर जमकर नारेबाजी की और कई मुद्दों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। छात्रों का आरोप: "सुविधाओं का अभाव और सुरक्षा की कमी"विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में तालाबंदी की और बिजली बंद कर दी। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है और आए दिन विवादों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही छात्रों ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं का अभाव है। कुलसचिव को घेरकर नारेबाजीछात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर कुलसचिव को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए व्यवस्था सुधारने की बात कही है। छात्रों का यह हंगामा यह साबित करता है कि विश्वविद्यालय में व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है, ताकि छात्रों को बेहतर माहौल और सुविधाएं मिल सकें।
Dakhal News
सागर: सागर जिले की आरएसपीएल घड़ी साबुन फैक्ट्री में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार सुबह मिक्सर की सफाई के दौरान हुई। लापरवाही से मिक्सर चल पड़ा, एक मजदूर की जान गईघटना में मृतक मजदूर मुलायम आठ्या और घायल मजदूर रफीक गिरवर थे। दोनों को मिक्सर की सफाई करने के लिए उतारा गया था, लेकिन लापरवाही के कारण अचानक मिक्सर चल पड़ा। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और मिक्सर लगभग 4-5 मिनट तक चलता रहा। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने किसी तरह मिक्सर को बंद किया, लेकिन तब तक मुलायम आठ्या की मौत हो चुकी थी और रफीक खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लगाए आरोप मृतक मजदूर मुलायम आठ्या सिदगुवा का निवासी था, जबकि घायल मजदूर रफीक गिरवर मकरोनिया क्षेत्र का निवासी है। दोनों मजदूरों के परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। घायल रफीक खान को इलाज के लिए मकरोनिया स्थित बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां वह जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। कर्मचारियों ने तानाशाही का आरोप लगाया घटना के बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि घड़ी फैक्ट्री में तानाशाही का माहौल है। उन्होंने कहा कि जब कलेक्टर ने एकादशी के दिन अवकाश घोषित किया था, तब भी फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें काम पर बुलाया। कर्मचारियों का सवाल था कि अब जब इतनी बड़ी घटना घट चुकी है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? विधायक ने उठाए सवाल इस मामले पर सागर के विधायक प्रदीप लारिया ने भी प्रतिक्रिया दी और सवाल उठाया कि फैक्ट्री में सरकारी नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार के दिन इस तरह की घटना कैसे हुई, और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। यह हादसा एक बार फिर यह सवाल उठाता है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सुरक्षा उपायों और कर्मचारियों के अधिकारों का पालन सही तरीके से क्यों नहीं किया जा रहा है।
Dakhal News
झांसी में एक एसडीएम की गाड़ी पर ठुमके लगाने का मामला सामने आया है। झांसी ग्रामीण अंचल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की एसडीएम की गाड़ी पर जमकर ठुमके लगा रही है। उत्तर प्रदेश के झांसी से आए इस विचित्र मामले में युवक के साथ एक लड़की एसडीएम की गाड़ी पर नाचती नजर आ रही है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है, हालांकि न्यूज़ चैनल इस तरह के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। प्रशासन ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है, और इसे झांसी जिले के ग्रामीण अंचल का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि एसडीएम की गाड़ी पर बारबाला ठुमके लगा रही है।
Dakhal News
मुख्यमंत्री मोहन यादव साइबर क्राइम और डिजिटल ठगी से परेशान हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि पुलिस साइबर क्राइम रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में एक डिजिटल अरेस्ट हुए विवेक ओबेरॉय से फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार और पुलिस का आभार व्यक्त किया। बढ़ते साइबर क्राइम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चिंतित हैं और इससे निपटने के लिए सिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस की तारीफ की और कहा कि प्रदेश में पुलिस अच्छा काम कर रही है। 10 नवंबर को विवेक ओबेरॉय नाम के एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट किया गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। इस मामले में ठगों की हिम्मत देखी जा सकती है, जिन्होंने असली पुलिस से आईडी कार्ड मांगे थे। मध्य प्रदेश पुलिस पर गर्व महसूस करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से पुलिस ने लोगों को बचाया। यह देश में पहली बार हुआ है जब किसी को डिजिटल अरेस्ट किया गया और लाइव बचाया गया। मुख्यमंत्री यादव ने अधिकारियों को और मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि डिजिटल ठगी रोकने के लिए पूरे मध्य प्रदेश में साइबर थानों के खोलने का फैसला लिया गया है।
Dakhal News
छतरपुर, मध्य प्रदेश - छतरपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता से बचपन में मिली सजा का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर से रिश्तों की संवेदनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बचपन की पिटाई का लिया बदला मृतक के बड़े बेटे नरेंद्र ने बताया कि बचपन में उसके पिता उसे अकसर पीटा करते थे। इसी कड़वाहट को मन में रखते हुए नरेंद्र ने अपने पिता की हत्या करने का फैसला लिया। उसने खटिया की लकड़ी से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नरेंद्र हाल ही में हत्या के एक अन्य मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आया था। परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि पिता-पुत्र के बीच रिश्ते तनावपूर्ण रहे थे। पुलिस द्वारा जांच जारी छतरपुर के एसपी अगम जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मृतक के छोटे बेटे भगवान चरण ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और न्याय की मांग की है। जुआरियों का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश इसी बीच छतरपुर के खजुराहो, बमीठा और बमनौरा थाना क्षेत्रों से जुआ खेलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग लाखों रुपयों का दांव लगा रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होने के बाद छतरपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। एसपी अगम जैन ने थाना प्रभारियों को सख्ती से निर्देशित किया है कि जुआ खेलते हुए पाए जाने वालों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।
Dakhal News
छतरपुर में खाद न मिलने से नाराज किसान और छात्र कलेक्टर बंगले पहुंचे। किसानों ने खाद गोदाम प्रभारी पर अनियमितता के आरोप लगाए। इस बीच तहसीलदार ने किसानों को खाद दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिला। खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने कलेक्टर बंगले के सामने हंगामा किया और देर रात कलेक्टर बंगले का घेराव किया। खाद न मिलने पर किसान नाराज हो गए और गोदाम प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह पर अनियमितता के आरोप लगाए। किसानों का कहना है कि गोदाम प्रभारी ने अपने चहेतों और रिश्तेदारों को खाद बांट दी है, जिससे खाद लेने के लिए किसानों को लाइन में लगना पड़ रहा है। इस हंगामे के दौरान छात्र भी खाद की कमी के कारण पढ़ाई छोड़कर भटकते रहे। हंगामे के समय तहसीलदार संदीप तिवारी कलेक्टर बंगले पहुंचे और किसानों को खाद दिलाने का आश्वासन दिया।
Dakhal News
चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ एक पुलिस वाले ने मारपीट की, जिससे यह मामला अब तूल पकड़ रहा है। छात्र नेताओं के एक शिष्टमंडल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। लालकुआँ में छात्र नेताओं के साथ हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी ने मारपीट की। बीते 5 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में कॉलेज के चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने धरना दिया था। इस प्रदर्शन के दौरान हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज गौरव जोशी ने छात्रों के साथ मारपीट की और अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। आक्रोशित छात्रों ने हल्द्वानी में एसपी सिटी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसी संदर्भ में छात्रों के शिष्टमंडल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल से मिलकर मामले की शिकायत की और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
सिंगरौली में रेत चोरी के मामले में सीएम के निर्देशों की अवहेलना हो रही है। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की भी किरकिरी पुलिस करवा रही है। पुलिस की मिलीभगत से इलाके में रेत चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सिंगरौली में दर्जनों ट्रैक्टरों से रात से सुबह तक रेत की चोरी होती है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए थे, लेकिन देवसर प्रशासन ने इन निर्देशों की धज्जियां उड़ाई हैं। सीएम के निर्देशों की अवहेलना के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बातों का भी थाना प्रभारी ने पालन नहीं किया। पुलिस के संरक्षण में रेत चोर फिर सक्रिय हो गए हैं, और इस इलाके में पुलिस के सहयोग से रेत चोरी का क्रम बदस्तूर जारी है।
Dakhal News
अगले साल जनवरी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है। एक अनुमान के मुताबिक, देश-दुनिया से 40 करोड़ से अधिक लोग इस दौरान प्रयागराज पहुंचेंगे। अच्छी खबर यह है कि प्रयागराज में प्रवेश करते समय किसी यात्री को टोल नहीं देना होगा। सरकार ने प्रयागराज की सीमा में प्रवेश करते समय आने वाले सभी 7 टोल को महाकुंभ के दौरान फ्री करने का फैसला किया है। किसी भी यात्री वाहन से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। हालांकि कमर्शियल वाहनों से टोल वसूला जाएगा, जिन पर माल लदा होगा। जैसे सरिया, सीमेंट, बालू और इलेक्ट्रॉनिक सामान लदे वाहनों से टोल टैक्स की वसूली जारी रहेगी। यदि किसी जीप, कार का कमर्शियल उपयोग हो रहा है, तो भी टोल वसूला जाएगा।कुंभ की तैयारी और विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज आए एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव से बीते दिनों मेला प्रशासन और जिला प्रशासन ने मुलाकात की थी। इसी दौरान यात्रियों के लिए टोल फ्री करने की मांग भी उठी थी। महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक यात्रियों के आने का अनुमान लगाया गया है। इसी हिसाब से तैयारियों को भी अंजाम दिया जा रहा है। सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जहां जरूरी है, वहां ट्रेनों के नए ठहराव स्थल बनाए जा रहे हैं।महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 1200 अतिरिक्त गाड़ियां चलाने का फैसला किया है। सड़क मार्ग पर यात्रियों का आवागमन सुलभ करने के लिए 7000 बसों को उतारा जा रहा है। सनातन धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व है। इसकी कहानी समुद्र मंथन से जुड़ी है। अमृत कलश के लिए देवताओं और राक्षसों के बीच छीना-झपटी हुई थी और अमृत की कुछ बूंदें धरती की चार जगहों पर गिरी थी। ये स्थान थे- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में गिरी। इन्हीं स्थानों पर महाकुंभ का आयोजन होता है। राक्षसों और देवताओं के बीच समुद्र मंथन 12 साल तक चला था। यही कारण है कि हर 12 साल में कुंभ का आयोजन होता है।
Dakhal News
देवास। सतवास तहसील के कांटाफोड़ क्षेत्र में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से किसानों की 30 एकड़ बोवनी की फसल खराब हो गई। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नहर की सफाई के अभाव में नहर का पानी खेतों में फैल गया, जिससे गेहूं और चने की बोवनी नष्ट हो गई। किसानों ने कांटाफोड़ थाने पर आवेदन देकर अनुदान राशि की मांग की है। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग ने दतुनी नहर परियोजना के सुकलिया ठिकरिया डेम से नहर में पानी छोड़ा था, लेकिन नहर की सफाई नहीं की गई थी। इससे पानी ओवरफ्लो हो गया और उनकी फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों का यह भी कहना है कि उन्होंने जल संसाधन विभाग के एसडीओ को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन इसके बावजूद 15 से 16 घंटे तक ओवरफ्लो पानी नहीं रोका गया, जिससे उनकी फसलों का नुकसान हुआ। किसानों ने बताया कि वे पिछले तीन से चार साल से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहर की सफाई के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पूर्व में भी कलेक्टर महोदय को इस समस्या से अवगत कराया गया था, परंतु कोई परिणाम नहीं निकला। अब किसान महंगे बीजों से की गई अपनी बोवनी का नुकसान देख, उचित अनुदान की मांग कर रहे हैं।
Dakhal News
देवास। सतवास तहसील के कांटाफोड़ क्षेत्र में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से किसानों की 30 एकड़ बोवनी की फसल खराब हो गई। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नहर की सफाई के अभाव में नहर का पानी खेतों में फैल गया, जिससे गेहूं और चने की बोवनी नष्ट हो गई। किसानों ने कांटाफोड़ थाने पर आवेदन देकर अनुदान राशि की मांग की है। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग ने दतुनी नहर परियोजना के सुकलिया ठिकरिया डेम से नहर में पानी छोड़ा था, लेकिन नहर की सफाई नहीं की गई थी। इससे पानी ओवरफ्लो हो गया और उनकी फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों का यह भी कहना है कि उन्होंने जल संसाधन विभाग के एसडीओ को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन इसके बावजूद 15 से 16 घंटे तक ओवरफ्लो पानी नहीं रोका गया, जिससे उनकी फसलों का नुकसान हुआ। किसानों ने बताया कि वे पिछले तीन से चार साल से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहर की सफाई के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पूर्व में भी कलेक्टर महोदय को इस समस्या से अवगत कराया गया था, परंतु कोई परिणाम नहीं निकला। अब किसान महंगे बीजों से की गई अपनी बोवनी का नुकसान देख, उचित अनुदान की मांग कर रहे हैं।
Dakhal News
लालकुआँ: द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल टीम ने लालकुआँ में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों को फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेश भारती ने ग्रामीणों को द हंस फाउंडेशन से संचालित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। विशेष रूप से महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही सेनेटरी नेपकिन, साबुन और बायो डिस्पोजल बैग का वितरण किया गया। शिविर में लगभग 130 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें खून की जांच भी शामिल थी। शिविर के अंत में सभी को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
Dakhal News
सिंगरौली:सिंगरौली जिले की 2 लाख लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा ट्रांसफर होने के बाद महिलाओं में खुशी की लहर है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता मिली है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई है। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने सिंगरौली कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में कुछ लाभार्थी महिलाओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत कर उनकी खुशियों में शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद व्यक्त किया। महिलाओं से बातचीत करते हुए कलेक्टर ने उनसे पूछा कि वे इस राशि का उपयोग किस तरह करेंगी, जिस पर महिलाओं ने बताया कि वे इसे विभिन्न कार्यों में उपयोग करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में इंदौर से एक क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में यह राशि ट्रांसफर की थी, जिससे सिंगरौली जिले की 2 लाख बहनों को इस योजना का लाभ मिला है।
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने एक नारे की वजह से चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था और अब झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी इस नारे की गूंज खूब सुनाई दे रही है। योगी के इस नारे ने दोनों राज्यों के चुनावों में किस कदर हलचल मचाई है इसका अंदाजा विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया से ही लग जाता है। आइए, समझते हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में यह नारा क्यों हिट हो रहा है। झारखंड में छाया बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा झारखंड में इन दिनों बांग्लादेशियों की घुसपैठ का मुद्दा छाया हुआ है। इस मुद्दे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि विपक्ष के नेता इस पर खुलकर बोलते हुए नजर नहीं आते हैं। वहीं, बीजेपी का आरोप है कि बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से झारखंड के कई इलाकों में डेमोग्राफी तक बदल गई है और सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए परेशानी पैदा हो रही है। बता दें कि झारखंड के कई इलाकों में हालिया कुछ महीनों में सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला है और यही वजह है कि योगी का ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा जनता के दिलो-दिमाग में उतरता जा रहा है। हेमंत सोरेन ने दिया योगी आदित्यनाथ को जवाब झारखंड के चुनाव में छाए ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे पर अब विरोधियों के जवाब भी आने लगे हैं। झारखंड की रैलियों में जब योगी ने अपने इस नारे के जरिए लोगों को एक रहने की अपील की तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योगी को जवाब देने की कोशिश की। खरगे और सोरेन ने कहा कि बांटने और काटने वाला एजेंडा किसका है ये पब्लिक को अच्छी तरह पता है। सोरेन ने BJP की आलोचना करते हुए दावा किया कि राज्य में कोई भी हिंदू खतरे में नहीं है, लेकिन विपक्षी पार्टी केवल अपने हिंदू-मुस्लिम विमर्श के जरिए यहां तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है। योगी के नारे से विपक्ष में क्यों मची हलचल? आखिर योगी आदित्यनाथ ने नारे से विपक्ष में हलचल क्यों मची है? इसका सीधा सा जवाब हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुआ विधानसभा चुनाव हो सकता है। योगी के इस नारे ने हरियाणा में निश्चित तौर पर हलचल मचाई थी और बीजेपी को एक हारी हुई बाजी जीतने में अपना योगदान दिया था। जब योगी ने झारखंड की अपनी हालिया चुनावी सभाओं में सोरेन की सरकार के करप्शन, माफिया को संरक्षण, लव जिहाद, लैंड जिहाद और बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया तो जनता ने उनका समर्थन किया। लेकिन इन सभाओं में सबसे ज्यादा तालियां ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे पर बजीं। सियासी जानकारों का मानना है कि इस नारे पर लोगों का रिएक्शन देखकर ही विपक्ष में हलचल मची है। शिवराज ने दिया ‘जुड़ोगे, तभी बचोगे’ का नारा योगी आदित्यनाथ की ही तर्ज पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ‘जुड़ोगे, तभी बचोगे’ का नारा दिया है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर झारखंड को बचाना है तो सभी को एकजुट होना होगा। दूसरी तरफ योगी की रैलियों में मुगलों और औरंगजेब का जिक्र भी जमकर हुआ। योगी ने कहा कि जिस तरह एक जमाने में ‘आलमगीर’ औरंगजेब ने देश को लूटा था, उसी तरह सोरेन सरकार में मंत्री आलमगीर आलम झारखंड को लूट रहे हैं। उन्होंने सोरेन सरकार पर सूबे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आलमगीर आलम जनता को लूटकर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। ‘बांटने वाले लोग दूसरों को नसीहत दे रहे’ योगी और शिवराज को जवाब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दिया। खरगे ने कांके की रैली में योगी पर अटैक करते हुए कहा कि बांटने वाले लोग अब दूसरों को नसीहत दे रहे हैं कि बंटोगे को कटोगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बांटने और काटने वाला एजेंडा RSS और बीजेपी का है, झारखंड के लोगों को इससे अलर्ट रहना चाहिए। वहीं हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग वोट के लिए जनता को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश ऐसे लोगों को मंजूर नहीं करेगा। महाराष्ट्र में भी छाया हुआ है योगी का नारा योगी का ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी खूब छाया हुआ है। बीजेपी के तमाम नेता ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा लगा रहे हैं और लोगों से एकजुट रहकर वोट करने को कह रहे हैं। बीजेपी के नेताओं को लगता है कि मुसलमान तो एकमुश्त होकर उनकी पार्टी के खिलाफ वोट देते हैं, लेकिन हिंदू समाज जातियों में बंट जाता है और इसका फायदा पार्टी के विरोधी उठाते हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव में हिंदू समुदाय के लोगों को बार-बार याद दिला रहे हैं कि अगर जातियों में बंटे तो फिर वैसा ही खतरा आ जाएगा जैसा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ आया।
Dakhal News
दतिया में एक बार फिर विद्यार्थी परिषद के छात्रों का गुस्सा सामने आया है, जब उन्होंने कॉलेज प्राचार्य के कक्ष पर ताला जड़ दिया। यह गुस्सा शिक्षकों की मनमानी और प्रबंधन की लापरवाही को लेकर था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीआर. राहुल छुट्टी पर हैं, जिसके कारण टीचर्स समय पर कॉलेज नहीं पहुंचते हैं। छात्रों का कहना है कि इस वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, और कॉलेज के कई विभाग खाली पड़े हुए हैं। छात्रों ने बताया कि जब इस समस्या को लेकर कॉलेज प्रबंधन से बातचीत करने की कोशिश की गई, तो कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति कैमरे के सामने नहीं आया। इसके बाद गुस्साए विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष पर ताला जड़ दिया, जिससे कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ उनकी नाराजगी स्पष्ट हो गई।
Dakhal News
भोपाल में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने भाजपा कार्यालय के सामने थाली-कटोरों के साथ प्रदर्शन किया। शिक्षक भर्ती 2023 वर्ग-1 में पद बढ़ाने की मांग को लेकर इन अभ्यर्थियों ने अपनी आवाज़ उठाई। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि वे 100 में से 90 नंबर लाने के बाद भी बेरोजगार हैं। महिला अभ्यर्थियों ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक रैली निकाली और सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में चयनित शिक्षक वर्ग-1 के उम्मीदवार 20 हजार पदों की पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। मुरैना से आई अनुपम शर्मा का कहना है कि 2003 में वर्ग-1 में भर्ती होने के बावजूद अब तक पदोन्नति नहीं मिली है। वे सरकार से इस संबंध में ठोस कदम उठाने की मांग कर रही हैं और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे आगे भी प्रदर्शन जारी रखेंगी। सतना से आई संध्या पांडे ने भी अपनी व्यथा जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों का भविष्य संवारने के उद्देश्य से इतनी दूर का सफर तय किया है और अब सरकार से पदोन्नति की उम्मीद रखती हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 100 में से 90 नंबर लाने के बाद भी उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजाल्दे ने कहा कि चयनित शिक्षकों का एक डेलिगेशन सरकार से मिलवाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, यदि प्रदर्शन जारी रहा, तो उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
Dakhal News
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक के बीच विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी पर रोक लगा दी है। युगलपीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी करते हुए एकलपीठ द्वारा पारित आदेश पर भी स्थगन आदेश जारी किया है। इस अपील पर अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि इंदौर निवासी अंकिता ठाकुर और सिहोरा निवासी हसनैन अंसारी ने पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी याचिका में कहा गया था कि उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह के लिए कलेक्टर जबलपुर कार्यालय में आवेदन किया था, जिसके बाद से लड़की के परिवार और धार्मिक संगठनों का विरोध शुरू हो गया। इसके चलते उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। याचिकाकर्ताओं की ओर से एकलपीठ को बताया गया था कि दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध हैं और वे एक साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं। दोनों अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं और हर व्यक्ति को अपने जीवन के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार है। एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा था कि याचिकाकर्ताओं को खतरा है, इसलिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर उन्हें सुरक्षा प्रदान करें। पुलिस, युवती को जबलपुर स्थित राजकुमार बाई बाल निकेतन में रखेगी। लड़की को पुलिस सुरक्षा में विशेष विवाह अधिनियम के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए 12 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि वह हसनैन से विवाह करने के संबंध में विचार कर सके। इस दौरान हसनैन या उसके परिवार वाले उससे संपर्क नहीं करेंगे। एकलपीठ के आदेश और विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की प्रक्रिया को रोकने के लिए लड़की के पिता ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। अपील में कहा गया था कि याचिका की सुनवाई 4 नवंबर को निर्धारित थी और बिना उनका पक्ष सुने एकलपीठ ने आदेश जारी कर दिया। अपील में हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा गया कि विशेष विवाह अधिनियम के तहत हुआ विवाह भी मुस्लिम कानून के तहत मान्य नहीं होगा, क्योंकि मुस्लिम समाज में अग्नि और मूर्ति पूजन करने वालों से विवाह स्वीकार्य नहीं है। मुस्लिम कानून में चार विवाहों की मान्यता है, जबकि हिंदू विवाह अधिनियम में केवल एक विवाह मान्य है। युगलपीठ ने अपील की सुनवाई करते हुए उक्त आदेश जारी किए। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अशोक लालवानी ने पैरवी की।
Dakhal News
सतवास वन परिक्षेत्र के वरछा खुर्द गांव में जंगल से भटक कर एक गर्भवती मादा हिरण इंसानी बस्ती में आ पहुंची, जहां कुत्तों ने उसे घेर कर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत हरकत में आए और उन्होंने कुत्तों को दौड़ाकर हिरण को उनके चंगुल से बचा लिया। हालांकि, इस हमले में हिरण गंभीर रूप से जख्मी हो गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी, जिसके बाद पशु चिकित्सक डॉ. पवन तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे। डॉ. तिवारी ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया और उसकी हालत पर नजर रखी। ग्रामीणों के इस त्वरित प्रयास से हिरण की जान तो बच गई, लेकिन उसे काफी चोटें आई हैं। इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण के प्रति स्थानीय निवासियों की जागरूकता को दर्शाया है, जिन्होंने न केवल हिरण की जान बचाई बल्कि समय पर पशु चिकित्सा सहायता भी दिलवाई। वन विभाग की टीम भी स्थिति पर नजर रख रही है ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी हादसे से बचा जा सके।
Dakhal News
छतरपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने सख्त नाराजगी जताई है। कलेक्टर ने इस योजना के तहत अधिक से अधिक वृद्धजन और अन्य लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने पर जोर दिया है, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके। कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने आयुष्मान कार्ड केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कार्ड बनाने की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, वृद्धजनों के कार्ड बनवाने में संतोषजनक प्रगति न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और इसमें लापरवाही बरतने पर सीएमएचओ आर.पी. गुप्ता को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आयुष्मान कार्ड बनाने में इसी तरह की लापरवाही जारी रही, तो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं और इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
Dakhal News
देवास के सतवास में सीएम राइस स्कूल के लिए चिह्नांकित जमीन पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई इस जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर पक्के मकान बना लिए थे कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देश पर इन कब्जों को हटाया गया देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देश पर सतवास तहसील के पुनर्वास बड़ौदा स्थल पर सीएम राइस स्कूल के लिए चिह्नांकित भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई इस कार्यवाही में पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, फायर ब्रिगेड और जिले के विभिन्न थानों के पुलिस बल को लगाया गया यह भूमि सीएम राइस स्कूल के निर्माण के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन इस पर करीब 45 परिवारों ने लंबे समय से कच्चे-पक्के मकान बना लिए थे साथ ही, सरकारी यात्री प्रतीक्षालय में भी दुकानों का संचालन हो रहा था इस अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए मौके पर 7-8 जेसीबी मशीनें के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया गया.
Dakhal News
दीपावली की रात 57 लाख के डम्फर चोरी प्रकरण का देवास पुलिस ने पर्दाफाश किया डम्फर चोरी के मामले में डम्फर का सहमालिक ही मास्टरमाइंड निकला बीमा राशि प्राप्त करने और साथी मालिक को धोखा देने के उद्देश्य से उसने यह साजिश रची थी दीपावली की दरमियानी रात देवास के ग्राम बेड़ा मऊ के समीप एसार पेट्रोल पंप से फरियादी दिलीप मानधना ने टाटा कंपनी के डम्फर की चोरी की सूचना दीस। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागली हीना डाबर तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचे थे और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बागली में अपराध दर्ज किया गया पुलिस टीम के ने घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज, टोल नाका, संस्थानों एवं हाईवे पर स्थित ढाबे और होटलों पर लगे लगभग 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये चोर ने डम्पर के सह मालिक जसपाल सेंधव एवं अर्जुन सेंधव के कहने पर डम्फर को चोरी की वारदात कारित करना स्वीकार किया पुलिस ने डंपर घटना में इस्तेमाल कि गयी स्विफ्ट कार व लगभग 60 लाख रुपये का सामान जब्त किया है
Dakhal News
दतिया में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। नाराज किसानों ने कृषि उपज मंडी के गेट के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया। दतिया में खाद की कमी से परेशान किसान अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतर आए। किसानों ने कृषि उपज मंडी गेट के सामने जाम लगा दिया है। नाराज किसानों का कहना है कि उन्हें फसल की बुआई के समय खाद नहीं मिल पा रहा था जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। जाम के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई । लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों का कहना है कि- जब तक उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
Dakhal News
राजधानी के अरेरा कॉलोनी में स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास पर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापामार कार्रवाई की। ईडी को चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। ईडी की टीम बुधवार सुबह करीब 6 बजे ई-2/33, अरेरा कॉलोनी में स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के आवास पर पहुंची। घर में प्रवेश करते ही ईडी के अफसरों ने बीसीपी जैन और उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए। वह बीसीपी जैन एंड कंपनी के नाम से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फर्म चलाते हैं। जांच के दौरान अफसरों ने अकाउंट व ऑडिट संबंधी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। सीए के दो मंजिला मकान के बाहर केंद्रीय पुलिस बल तैनात है। किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा सीए के चार-पांच और ठिकानों पर ईडी की टीम पड़ताल कर रही है। एक कार शोरूम में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। सभी जगह मिलाकर ईडी के 15 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं। तलाशी अभियान देर रात तक चलने की उम्मीद है। News updating...
Dakhal News
बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है. शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा. गुरुवार को शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा. शारदा सिन्हा ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली थीं. मंगलवार की रात को 9 बजकर 20 मिनट पर शारदा सिन्हा का निधन हो गया था. शारदा सिन्हा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. बिहार की स्वर कोकिला और लोकगायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की रात को निधन हो गया. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने रात के 9 बजकर 20 मिनट पर आखिरी सांस ली. शारदा सिन्हा लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थीं. हाल ही में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ दिनों के इलाज के बाद उनकी स्थिति बेहतर हो गई थी. इसके चलते प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि सोमवार की रात को उनकी तबीयत अचानक फिर खराब हो गई. इसके चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. बताया गया था कि शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था. एम्स के चिकित्सक लगातार कोशिश करते रहे. शारदा सिन्हा के निधन से देशभर में शोक की लहर है. शारदा सिन्हा को छठ और लोक गीतों के लिए जाना जाता है. शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और पद्म विभूषण भी मिल चुका है. शारदा सिन्हा के निधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने भी ट्वीट किया है. शारदा सिन्हा की अचानक फिर से तबीयत बिगड़ी तो उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. कुछ दिनों पहले ही उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया था कि शारदा सिन्हा ठीक से बोल नहीं पा रही हैं. लोगों को पहचान ले रहीं, लेकिन बात करने में उन्हें परेशानी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. बुधवार सुबह 9:40 की फ्लाइट से शव को दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यह जानकारी दी.
Dakhal News
जनसुनवाई में एक साधु ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वहां पर मौजूद अधिकारियों ने साधु को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। छतरपुर में जनसुनवाई दौरान उस समय अफरा तरी मच गई जब एक साधु ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। साधु ने जैसे ही अपने ऊपर पेट्रोल डाला तो तुरंत वहां पर मौजूद अधिकारियों ने साधु को पकड़ा रोक दिया और कमरे में बंद कर दिया। इस घटना के बाद से ही जनसुनवाई में पुलिस तैनात कर दी गई साथ ही साधु को मीडिया से दूर रखा गया है और इस पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। वही कलेक्टर पार्थ जैसवाल का कहना है कि- जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि- साधु अपनी समस्या को लेकर परेशान था और अधिकारियों द्वारा उसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा था इसलिए उसने यह कदम उठाया ।
Dakhal News
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता द्वारा जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में औचक कॉम्बिंग गश्त किया गया। 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग अलग टीम बनाकर नाइट कॉम्बिंग गश्त किया। नाइट कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 246 आरोपियों पर कार्रवाई की. सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने नाइट गश्त किया। पुलिस ने अलग अलग टीमों में बटकरऔपचारिक निरीक्षण किया। रात भर चली इस कार्यवाही में लगभग 64 आरोपीओं की गिरफ्तार किया गया। 14 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 78 निगरानी बदमाश, 70 गुंडे बदमाशों को चेक किया गया साथ ही आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब जब्त की गई। 19 अनावश्यक रूप से रात्रि में घूमने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।
Dakhal News
आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, आरोपी के ऊपर इनाम राशि बढ़ाई छतरपुर के इनामी बदमाश को पुलिस अभी तक पकड़ने में नाकाम रही है। आरोपी रविंद्र सिंह को पकड़ने के लिए पांच थानों की पुलिस जुटी हुई है। आरोपी पर दस से ज्यादा मामले दर्ज है। छतरपुर के आरोपी रविंद्र सिंह की तलाश पुलिस अभी तक नही कर पाई है। मामला ओरछा थाना पुलिस का है। जहा आरोपी को ढूंढने के लिए पांच थानो की पुलिस जुटी हुई है। कुछ दिन पहले हत्या के प्रयास में आरोपी रविंद्र सिंह की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। जिसमे आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था। पुलिस तीन दिन से देरी गांव मे सर्चिंग कर रही है। डीआईजी ने आरोपी पर इनाम की राशि दस हजार से बढाकर बीस हजार कर दी है। एसपी ने कहा- आरोपी पर दस से ज्यादा मामले दर्ज है, जल्दी ही आरोपी पुलिस की पकड़ मे होगा। मामला ओरछा थाना पुलिस है।
Dakhal News
दतिया में क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम के दौरान हथियारों का प्रदर्शन किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। कार्यक्रम में बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। दतिया में क्षत्रीय समाज की विगत दो दिन पूर्व बैठक थी। जिसमें सामाजिक एकता के कार्यक्रम में हथियारों का प्रदर्शन किया गया। हथियारों के प्रदर्शन के दौरान समाजीक नारे भी लगाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कार्यक्रम में बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वीडियो में एक खास बात भी देखने को मिली जिसमे पूर्व प्रदेश गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बैनर तले यह सामाजिक कार्यक्रम हुआ था ।
Dakhal News
नवंबर का महीना चल रहा है लेकिन अभी तक तेज ठंड के आसार नजर नहीं आ रहे हैं हर साल जहां नवरात्रि के बाद से ठंड पड़ने लगती थी लेकिन इस बार दिवाली के बाद भी अभी ठंड नहीं पड़ रही है मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 15 तारीख के बाद ठंड पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम ने करवट ली है और कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट आ गई हैं इस समय सबसे ज़्यादा ठंडा पचमढ़ी है जहाँ पारा 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.ग्वालियर-चंबल में भी रात को ठंड बढ़ गई है मौसम वैज्ञानिक वी एस यादव ने बताया कि, भोपाल में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच हैं प्रदेश में अभी ठंड के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है दरअसल मध्य प्रदेश में कोई भी ऐसा सिस्टम नहीं बन रहा जिस से पारा नीचे ज सके, मौसम विज्ञानी कह रहे हैं कि तीन से चार दिन बाद थोड़ी ठंडक बढ़ेगी लेकिन ज्यादा ठंड 15 नवंबर से पड़ने की संभावना है इस दौरान अभी विजिबिलिटी कम ज्यादा हो रही है दिन और रात के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा.
Dakhal News
छतरपुर में बदमाशों ने दलित महिला सरपंच के साथ अभद्रता की. महिला सरपंच के घर में घुसकर बदमाशों ने मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस घटना से नारी सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई वहीँ एक अन्य घटना में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया मृतिका ने अपने दोनों पैरों में पेन से सुसाइड नोट लिखा. छतरपुर की ग्राम पंचायत अकौना में गुंडों ने महिला सरपंच से अभद्रता की इन बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो गया. बदमाशों का घर के पास की सड़क नही बनने की बात पर महिला से विवाद हो गया. महिला अकौना ग्राम पंचायत की सरपंच है. इस घटना से नारी सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई. छतरपुर के गंज गांव में एक नवविवाहिता युवती ने ससुराल वालों की वजह से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. 21 साल की राखी पाल ने आत्महत्या करने से पहले पैरो में सुसाइड नोट लिखा. सोसाइड नोट में मृतिका ने लिखा कि- पति मोबाईल पर बात करने से शक करता है. मृतिका ने पति सहित ससुराल वालों पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाये है. मृतिका ने सुसाइड नोट में अन्य कई बातों का भी जिक्र किया है. यह घटना अलीपुर थाना इलाके की है.
Dakhal News
दतिया जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां रतनगढ़ मंदिर पर दिवाली के बाद तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया है. इस दौरान मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने माँ रतनगढ़ मंदिर पहुंचकर दर्शन किये. मान्यता है सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को माँ के नाम का बंद लगा दिया जाए तो उस पर सांप का जहर असर नहीं करता. दतिया जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां रतनगढ़ मंदिर पर दिवाली के बाद तीन दिवसीय मेला हुआ. मान्यता अनुसार किसी भी व्यक्ति को यदि सर्प दंश हो जाता है और वह व्यक्ति मां रतनगढ़ के नाम का बंद लगा ले तो उसे सर्प के जहर का असर नहीं होता. वह व्यक्ति की मृत्यु नहीं होती किंतु दिवाली के भाई दूज पर उस व्यक्ति को मां रतनगढ़ मंदिर पहुंचकर कुंवर बाबा के दर्शन करने पर उसे बंद को काट दिया जाता है. इस बार दिवाली से भाई दूज तक 25 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने माँ रतनगढ़ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. वहीं जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के खाने पीने एवं स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए माकूल इंतजामात किये.
Dakhal News
बाराखंबा मेले में बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचते हैं जो बाबा पशुपतिनाथ को दूध का अभिषेक कर उनके पशुओं की सलामती एवं निरोगी रखने के लिए प्रार्थना करते हैं. दिवाली के दूसरे दिन लगने वाले इस मेले में मध्य प्रदेश के अलावा कई प्रदेशों के पशु पालक पहुंचते हैं दूध चढ़ाये जाने से मंदिर से दूध की धारा बहाने लगाती हैं. इछावर के ग्राम नीलबड़ में बाराखंबा मेले में सीहोर सहित आसपास के जिले शाजापुर, देवास, राजगढ़ से भी बड़ी संख्या में पशु पालकसुबह से ही पहुंच जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार कर मंदिर में स्थित शिला पर दूध चढ़ा कर अपने पशुओं की सलामती और निरोगी रखने के लिए भगवान पशुपतिनाथ से प्रार्थना करते हैं दूध चढ़ाने की वजह से मंदिर के पीछे से दूध की धारा बह निकलती है जि से कहा जाता है कि यहां दूध की नदियां बहती है कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा तीन दिन पहले मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.
Dakhal News
छतरपुर से दो ख़बरें हैं एक तो कार रेस के चक्कर में एक कार पेड़ से टकरा गई इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये वहीँ दूसरी घटना ला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ एक युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट की जा रही है छतरपुर के पन्ना रोड पैराडाइज कॉलोनी के गेट नंबर 2 के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया ओवर स्पीड होने के कारण ब्लैक कलर की थार पेड़ से जा टकराई हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तीनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है हादसे का कारण कार रेसिंग बताया जा रहा है. दूसरी घटना छतरपुर के राजनगर थाने के दीगोनी गांव की है घटना का एक वीडियो जमकर वायरल हो गया जिसमें युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट की जा रही है वीडियो मे कुछ लोग गाली गलौज करते हुए युवक के साथ डंडे से मारपीट करते नजर आ रहे है। मारपीट के दौरान कुछ महिलाएं भी बीच बचाव करते दिख रही है पुलिस इन मामले की जांच कर रही है.
Dakhal News
यूपी के बरेली में जुए की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं पुलिसकर्मियों ने मंदिर में छुपकर अपनी जान बचाई पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तलाशा. पुलिस वालो की लाठी डंडों से पिटाई का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है 15 सेकेंड के इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे है जिसमें एक पुलिस वाले ने मंदिर में घुसकर अपनी जान बचाई है जबकि दूसरा पुलिसकर्मी पीटता हुआ दिख रहा है. कई लोगो लाठी डंडे, ईट पत्थर और लात घुसों से पुलिस वाले को पीट रहे है. पुलिस वाला भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस का है. दरअसल यूपी के बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित अशरफ खा छावनी में दिवाली की रात जुआ हो रहा था. किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों ने उन पर लाठी डंडों और ईट पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में सब इंस्पेक्टर शुभम चौधरी और सिपाही मनीष को चोटे आई है. दोनों पुलिस वालो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में बरेली के एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है कि प्रेमनगर में जुए की सूचना पर पुलिस गई थी. जिसमें पुलिस पर हमला कर दिया गया.
Dakhal News
हल्द्वानी के एक अस्पताल में डॉक्टर्स की लापरवाही मरीज पर भारी पड़ गई और मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा मरीज के पीड़ित परिजनों ने इस मामले की शिकायत आला अधिकारीयों से की है. कुसुमखेड़ा स्थित उजाला हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत के मामले में हंगामा खड़ा हो गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उचित चिकित्सा की कमी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण उनके परिजन की जान चली गई. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में उन्हें लगातार गुमराह किया गया, पांच दिनों तक अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि मरीज का ईलाज किया जाएगा, लेकिन छठे दिन उन्हें बताया गया कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नही हैं. मृतक के परिजनों ने कहा कि जब हम मरीज को लेकर अस्पताल आये तो वहां डॉक्टरों के नाम और फोटो लगे हुए थे, लेकिन वास्तविक में हमें कोई उचित चिकित्सा नही मिली. पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से भी सवाल उठाते हुए कहा कि जन औषधि केंद्रों में जिन दवाइयों की कीमत मात्र 80 रुपये है यहां अस्पताल में वो दवाईयां उन्हें 800 में बेची गई. परिजनों ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले की जांच की मांग की हैं.
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के सामने रोटरी पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर शनिवार शाम किसी अज्ञात शख्स ने जूते रख दिए. प्रतिमा के दोनों कंधों पर जूते रखे गए थे. जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को दूध से नहलाया. इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आपको बता दें कि प्रतिमा के पास कमिश्नर ऑफिस, कंट्रोल रूम और राजभवन होने की वजह से यहां पुलिस का लगातार मूवमेंट रहता है, लेकिन इसके बावजूद प्रतिमा के साथ शरारत की गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया. पुलिस के मुताबिक, आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते रखने के मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम सुराणी के पास बीती रात निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में बाइक सवार तीन युवक गिर गए, जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए। घटना तब हुई जब तीनों धामनोद पलाश चौराहे से खोड़ी मोवड़ी उमरबन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन पुल के आसपास किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था या चेतावनी संकेत न होने के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई और 108 एंबुलेंस तथा 100 डायल मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत धरमपुरी के सरकारी अस्पताल पहुंचा गया। वहीं धरमपुरी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। -मृतक: सूरज पिता राजू। उम्र 22 वर्ष निवासी खली मोवड़ी उमरबन। -घायल: राहुल पिता गलसिंह उम्र 20 वर्ष, खोड़ी मोवड़ी निवासी उमरबन। -घायल: गलसिंह पिता सुखराम, खोड़ी मोवड़ी, निवासी उमरबन। जानकारी के मुताबिक, सूरज और राहुल उज्जैन में मजदूरी करते हैं। दोनों दीवाली मनाने के लिए गांव लौट रहे थे। पहले बसे से उज्जैन से धार का सफर तय किया। इसके बाद राहुल के पिता गल सिंह बाइक लेकर आए और तीनों सवार होकर गांव जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। सुराणी निंदा फाटे के पास बने पुल से तीनों बाइक समेत नीचे पानी में गिर गए। पानी में डूबने से सूरज की मौत हो गई, जबकि शेष 2 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर गांव वाले इकट्ठा हो गए। क्षेत्र में बुधवार को भी सड़क दुर्घटना हुई थी। तब लेबड़-नयागांव फोरलेन पर ग्राम घटगारा से कुछ दूर स्थित निजी स्कूल के पास तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इसमें चार वर्षीय मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। मृतक बच्चे का नाम ठाकुर पुत्र रामेश्वर मोगिया निवासी कल्याणपुरा बताया गया है। वह अपने पिता व मां सीमाबाई के साथ बाइक से जा रहा था। ये लोग ग्राम बोराली में अपनी रिश्तेदारी में महिला की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
Dakhal News
दीवाली के दौरान देशभर में जुए का बड़ा रिवाज होता है, जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई भी करता है। अक्सर इस दौरान जगह-जगह छापे मारे जाते हैं, जुआंरियों को गिरफ्तार किया जाता है। लेकिन इस बीच जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का एक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दीपावली से ग्यारस तक जुए के फड़ों पर छापेमारी से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आदेश में उल्लेख है कि नदी, कुआं, तालाब और ऊंची इमारतों में चल रहे जुए के फड़ों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। एसपी द्वारा जारी आदेश में लिखा गया कि, दीपावली पर्व से ग्यारस तक जुआ खेले जाने की अधिकांश शिकायते प्राप्त होती हैं। जुए की सूचना पर कोई भी रेड कार्यवाही बिना संबंधित राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी के संज्ञान में लाये नहीं होगी। आदेश में है कि जुआ रेड कार्यवाही के पूर्व अच्छे तरीके से पता कर लिया जावे की आसपास कुओं, तालाब, नहर, नदी तो नहीं है, यदि है तो रेड कार्यवाही नहीं होगी, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए, ताकि वे खुद भाग जाएं। भवन के पहली, दूसरी, तीसरी मंजिल पर यदि जुआ फड़ की सूचना है तो रेड कार्रवाई न की जाए, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए ताकि वे खुद भाग जाएं। थाने में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जावे। इस अजीबो-गरीब आदेश ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नागरिकों में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। लोगों का कहना है कि क्या पुलिस जुआरियों से डर रही है? दीपावली से ग्यारस तक का समय जुए के फड़ों के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहता है, और इस दौरान लाखों रुपये का दांव लगाया जाता है। विवाद के चलते, कुछ घंटों के भीतर एसपी कार्यालय ने एक संशोधित आदेश जारी किया, जिसमें जुआ फड़ों पर कार्रवाई के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Dakhal News
डिंडौरी में गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद के चलते खेत में धान कटाई कर रहे पिता सहित दो बेटों की विरोधियों द्वारा मौके पर ही नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। मामला करंजिया विकासखंड के पंचायत मानिकपुर के पोषक गांव लालपुर की है। विवाद में 65 वर्षीय धर्म सिंह मरावी , 40 वर्षीय शिवराज मरावी, 28 वर्षीय रघुराज की हत्या हुई है। गंभीर रूप से घायल तीसरे बेटे रामराज को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने घटना स्थल परनिरीक्षण कर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों निर्देशित करते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए कहा है। गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में फिलहाल कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से जुटे हैं। आगे की जांच व विवेचना तथा आरोपियों की धरपकड़ के पुलिस महकमा लग गया है। दीपावली त्यौहार के मौके पर मृतकों के स्वजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है, जबकि इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाड़ासरई थाना की पुलिस बल गांव में मौजूद है।
Dakhal News
सिंगरौली में अमलोरी एनसीएल के कर्मचारी राजकुमार महेंद्र प्रसाद ने अफसरों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली राजकुमार ने मरने से पहले सुसाइड नोट में प्रताड़ना का खुलासा किया है. सिंगरौली में अमलोरी एनसीएल अधिकारियों के द्वारा लगातार कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जिसमें एनसीएल अधिकारियों के द्वारा किए गए तबादले से परेशान राजकुमार राजकुमार महेंद्र प्रसाद ने फांसी लगा ली मरने से पहले राजकुमार ने सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में राजकुमार महेंद्र प्रसाद ने चीफ मैनेजर, गौरव शर्मा डिप्टी मैनेजर, प्रेम दत्त सिंह फोरमेन के नाम का सुसाइड नोट लिखा।
Dakhal News
सिगरौली में छठ पूजा के लिए तालाब की जरुरत को देखते हुए छठ घाट निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ. जिसकी लागत कुल -57 लाख रुपएसे ज्यादा है तालाब लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई। सिंगरौली जिले के वार्ड-36 के ग्राम तेलगवा डीह बाबा प्रांगण में छठ घाट का निर्माण कार्य किया गया. जिसकी लागत 22.61 लाख एवं इंटरलॉकिंग कार्य लागत 35.19 लाख है. जिसका आज भूमि पूजन वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा कि अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह एवं महापौर रानी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे उपस्थिति थे. आपको बता दे कि- वार्ड नंबर 36 तेलगवा में एक भी तालाब छठ घाट न होने की वजह से वार्ड वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने अथक प्रयासों से अब निर्माण कार्य शुरू हुआ छठ घाट तालाब केवल जल संरक्षण का साधन नहीं है बल्कि इससे हमारी आस्था और विश्वास भी जुड़ा है। जो आने वाले समय में छठ व्रतियों एवं धार्मिक अनुष्ठानों कार्य के लिए काफी सहूलियत होगा। जिससे आम जनमानस को अपने त्यौहार और जल संरक्षण दोनों में मदद मिलेगी।
Dakhal News
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मां लक्ष्मी की पूजा कर धनतेरस का त्यौहार मनाया गया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पटाखे चलाकर सभी प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी भाजपा प्रदेश कार्यालय में मां लक्ष्मी की पूजा कर धनतेरस का त्यौहार मनाया गया धनतेरस के त्यौहार पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी कांग्रेस नेता अजय सिंह के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि2023 के विधानसभा चुनाव के समय हमने कहा था कांग्रेस की लीडरशिप अप्रासंगिक हो गई हैकांग्रेस की हर जगह यही हालत हैये सब एक दूसरे के चट्टे बट्टे हैंइनका यही हाल रहा हैहम तो सक्रिय राजनीति करते हैसदस्यता अभियान में हम जहां कमजोर हैं वहां मजबूत पृष्ठभूमि तैयार कर दी हैबजरंग दल द्वारा लगाए गए पोस्टरों को लेकर वीडी शर्मा ने कहा किबिल्कुल ठीक लिखा है पोस्टर मेंभारत की संस्कृति कहती है विश्व एक परिवार हैहम इसी पर काम करते हैअपने विचार को बढ़ाने जो करना है वो करेंगे.
Dakhal News
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मां लक्ष्मी की पूजा कर धनतेरस का त्यौहार मनाया गया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पटाखे चलाकर सभी प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी भाजपा प्रदेश कार्यालय में मां लक्ष्मी की पूजा कर धनतेरस का त्यौहार मनाया गया धनतेरस के त्यौहार पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी कांग्रेस नेता अजय सिंह के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि2023 के विधानसभा चुनाव के समय हमने कहा था कांग्रेस की लीडरशिप अप्रासंगिक हो गई हैकांग्रेस की हर जगह यही हालत हैये सब एक दूसरे के चट्टे बट्टे हैंइनका यही हाल रहा हैहम तो सक्रिय राजनीति करते हैसदस्यता अभियान में हम जहां कमजोर हैं वहां मजबूत पृष्ठभूमि तैयार कर दी हैबजरंग दल द्वारा लगाए गए पोस्टरों को लेकर वीडी शर्मा ने कहा किबिल्कुल ठीक लिखा है पोस्टर मेंभारत की संस्कृति कहती है विश्व एक परिवार हैहम इसी पर काम करते हैअपने विचार को बढ़ाने जो करना है वो करेंगे.
Dakhal News
एक भूखे अजगर ने एक सियार को अपना निवाला बना लिया ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी वहीँ करोड़ों की कीमत वाले एक दो मुँहे सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया. देवास के ग्राम बगना में पिछले दो-तीन दिनों से ग्रामीणों को अजगर दिख रहा था इसके बाद अजगर ने गांव के नाले में एक सियार का शिकार किया तो ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी वन विभाग की टीम जब अजगर को पकड़ने गई तब तक अजगर भाग गया ग्रामीण से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बगना में बीते दिनों भी एक जानवर का शिकार अजगर ने किया था वहीं जब खेत पर काम करें ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो इसकी सूचना गांव के चौकीदार को दी करीब तीन घंटे तक अजगर नाले में सियार का शिकार करता रहा और वहां से चला गया अजगर को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही देवास के नेहरू नगर में स्थानीय लोगों द्वारा दो मुहा सांप को पकड़ा और वन विभाग को सूचना दी रहवासियों ने बताया कि यह चकलोन प्रजाति का सांप है जो कि दो मुंह का होता है इसकी कीमत काफी अधिक मानी जाती है इसके दोनों और मुंह होते हैं. उप वन मंडल अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि रह वासियों ने जानकारी दी थी कि चकलोन सांप एक घर में घुस रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया बता दे कि इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत है.
Dakhal News
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक महिला ने उड़ान से पहले लाउंज में जाने की कोशिश की, जिसमें उसे 87,000 रुपये से ज़्यादा का चूना लग गया। चूंकि उसके पास क्रेडिट कार्ड नहीं था, इसलिए उसने प्रवेश पाने के लिए एक क्रेडिट कार्ड की फोटो दिखाई। इसके बाद लाउंज स्टाफ़ ने उसे सुरक्षा कारणों से एक ऐप डाउनलोड करने और चेहरे की स्क्रीनिंग करवाने के लिए कहा। उसने निर्देशों का पालन किया, लेकिन क्रेडिट कार्ड बिल मिलने के बाद ही उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। 29 सितंबर को "लाउंज पास" ऐप डाउनलोड करने के बावजूद, महिला ने लाउंज सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं किया। इसके बजाय उसने अपनी उड़ान से पहले स्टारबक्स में कॉफी पी। अपनी यात्रा के कुछ दिनों बाद, लोगों ने उसे बताया कि वे उससे फ़ोन पर संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। शुरू में, उसने इसका दोष एयरटेल के नेटवर्क की समस्याओं पर लगाया, जिसका सामना वह महीनों से कर रही थी। "पिछले कुछ महीनों से एयरटेल के भयानक कनेक्शन के कारण, मैंने मान लिया कि यह खराब सिग्नल के कारण है। फिर किसी ने मुझसे कहा कि कोई पुरुष तुम्हारा फ़ोन क्यों उठा रहा है," अब वायरल हो चुके वीडियो में महिला ने कहा। यह बात उन्हें जरूर याद आई, लेकिन उस समय वह अस्पताल में पारिवारिक स्थिति को लेकर व्यस्त थीं, इसलिए उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन उन्हें तब पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 87,000 रुपये से अधिक की राशि काट ली गई है और उसे फोनपे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उन्हें संदेह है कि घोटालेबाजों ने ऐप के माध्यम से उनके फोन तक पहुंच बनाई, कॉल फॉरवर्डिंग को सक्षम किया और संभवतः अनधिकृत लेनदेन को पूरा करने के लिए ओटीपी को इंटरसेप्ट किया। "यह लाउंज पास ऐप जिसे उन्होंने मुझे डाउनलोड करने के लिए कहा, स्क्रीन शेयरिंग। वे मेरे फोन में घुस गए, मेरी सेटिंग्स में चले गए, उन्होंने कॉल-फ़ॉरवर्डिंग कर दी, इसलिए मुझे कोई कॉल नहीं आया। मुझे नहीं पता कि मेरे कितने ओटीपी तक उनकी पहुँच है और उनमें से कितने संभव हैं", उन्होंने बताया। इसके बाद उन्होंने साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराई, अपने बैंक एचडीएफसी को सूचित किया और अपना कार्ड ब्लॉक करा दिया। एक अलग घटना में, हांगकांग में 59 लोगों ने नग्न वीडियो चैट घोटाले में 2 करोड़ रुपये गंवा दिए। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को इंटरनेट पर जबरन वसूली करने वालों ने हनी-ट्रैप में फंसाया और आखिरकार वीडियो चैट के दौरान उन्हें अपने कपड़े उतारने के लिए लालच दिया। इसके बाद, इन फुटेज का इस्तेमाल घोटालेबाजों ने पीड़ितों को ब्लैकमेल करने के लिए किया, जिससे उन्हें निजी वीडियो ऑनलाइन लीक होने या अपने परिवारों को भेजने से बचने के लिए HK$1.9 मिलियन (2 करोड़ रुपये से अधिक) से अधिक का भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हांगकांग पुलिस ने लोगों को ऐसे घोटालों से सावधान रहने के लिए एक सलाह जारी की।
Dakhal News
POSCO अधिनियम, जिसका पूरा नाम "Protection of Children from Sexual Offences" है, भारत में बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 2012 में लागू किया गया था। यह अधिनियम खासतौर पर बच्चों को यौन शोषण, बलात्कार और अन्य यौन अपराधों से बचाने के लिए बनाया गया है। इस कानून का उद्देश्य न केवल बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है, बल्कि समाज में बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है। POSCO अधिनियम के तहत, यौन अपराधों के लिए कठोर सजा का प्रावधान किया गया है। इस अधिनियम के तहत, यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के खिलाफ यौन अपराध करता है, तो उसे 7 से लेकर 20 वर्ष तक की सजा हो सकती है। सजा का निर्धारण अपराध की गंभीरता के आधार पर किया जाता है। इसके साथ ही, यह अधिनियम यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों की पहचान को सुरक्षित रखा जाए, ताकि वे अपराध के बाद मानसिक आघात से बच सकें। इस अधिनियम का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इसमें बच्चों की शिकायतों को सुनने का विशेष ध्यान रखा गया है। यदि कोई बच्चा यौन शोषण का शिकार होता है, तो उसकी गवाही को गंभीरता से लिया जाता है। इसके लिए विशेष अदालतें स्थापित की गई हैं, जहां बच्चों के मामलों की सुनवाई की जाती है। यह सुनवाई एक सुरक्षित और साक्षात्कार के अनुकूल वातावरण में होती है, ताकि बच्चे बिना डर के अपनी बात रख सकें। POSCO अधिनियम में यह भी प्रावधान है कि यदि कोई व्यक्ति बच्चों के खिलाफ यौन अपराध की कोशिश करता है, तो वह भी दंडनीय है। यह अधिनियम केवल यौन अपराधों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें यौन उत्पीड़न और यौन शोषण के मामलों को भी शामिल किया गया है। इस तरह, POSCO अधिनियम बच्चों की व्यापक सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। इस अधिनियम के तहत, पुलिस अधिकारियों और न्यायिक अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे बच्चों के मामलों को सही तरीके से संभाल सकें। इस प्रशिक्षण के दौरान, उन्हें यह सिखाया जाता है कि कैसे बच्चों के साथ संवाद करना है और कैसे उन्हें सुरक्षित वातावरण में सुनना है। अधिनियम का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों को बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करता है। इसे लागू करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहां बच्चों और उनके अभिभावकों को यौन शोषण के खिलाफ जागरूक किया जाता है। POSCO अधिनियम ने बच्चों के प्रति अपराधों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। लोगों को यह समझने की जरूरत है कि बच्चों की सुरक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को इस दिशा में सक्रिय रूप से काम करना चाहिए। समाज में बच्चों के प्रति सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है। POSCO अधिनियम ने न केवल बच्चों को उनके अधिकार दिलाने में मदद की है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम भी किया है। बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों में तेजी से कार्रवाई करने के लिए यह अधिनियम एक प्रभावी तंत्र के रूप में कार्य करता है। अंत में, यह कहना उचित होगा कि POSCO अधिनियम भारतीय समाज में बच्चों के प्रति यौन अपराधों के खिलाफ एक मजबूत ढांचे के रूप में उभरा है। इसके माध्यम से, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर बच्चा सुरक्षित हो, और उन्हें एक स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण में विकसित होने का अवसर मिले। बच्चों के भविष्य की सुरक्षा में POSCO अधिनियम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसे सही तरीके से लागू करने के लिए समाज को एकजुट होकर काम करना होगा।
Dakhal News
नवा नगर थाना के अंतर्गत एक 06 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का मामला आया है, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुॅचे है जहाॅ मासूम बच्ची का ईलाज जारी है. पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि घटना सुबह की है जब बच्ची घर के पास ही खेल रही थी, उसी समय आरोपी बहला फुसला कर उसकी साथ घटना को अंजाम दिया है, हलाकि घटना के वक्त घर में मासूम अकेली थी, मा बाप पास में ही मजदूरी करने गये हुये थे, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घर पहुचे और इसके बाद उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया, फिलहाल घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी एक्टीव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
Dakhal News
“खातेगांव मंडी में किसानों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब, अपनी उपज बेचने आने वाले किसान मंडी प्रांगण में मोबाइल चार्ज करने के लिए एक दर्जन स्थानों पर मोबाइल चार्जर पाइंट का उपयोग कर सकेंगे। मंडी सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया के अनुसार, अक्सर किसानों के मोबाइल रात के समय डिस्चार्ज हो जाते हैं, जिससे वे अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाते। आपको बता दे समस्या को ध्यान में रखते हुए, मंडी प्रशासन ने एसडीएम प्रिया चंद्रावल और विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम व्यास के साथ मिलकर यह कदम उठाया गया ।”“यह पहल न केवल किसानों के लिए सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि उनकी सामाजिक संपर्क को भी सुदृढ़ करेगी। मंडी में अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ अब मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स भी उपलब्ध होंगे, जिससे किसान अपनी उपज की बिक्री के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकेंगे। यह कदम किसान हित में एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।”
Dakhal News
छतरपुर के बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सड़क हादसों को रोकने के लिए एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत, उन्होंने एसपी अगम जैन के साथ मिलकर वाहन चालकों को ओवरलोडिंग, नशा करके वाहन चलाने, और आवश्यक दस्तावेज न रखने के खिलाफ चेतावनी दी। पंडित शास्त्री ने सड़क पर उतरकर खुद चालकों को समझाया, “बागेश्वर धाम में शुरू हुआ यह जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने न केवल श्रद्धालुओं को, बल्कि सभी वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक हिदायतें दीं। जिसमें एक मुस्लिम चालक को लाइसेंस बनवाने की सलाह दी गई। यह अभियान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। ”एसपी अगम जैन के साथ मिलकर, यह प्रयास सुनिश्चित करेगा कि सड़क पर अनुशासन बना रहे और सभी चालक नियमों का पालन करें। यह पहल निश्चित रूप से सड़क हादसों को कम करने में मदद करेगी।”
Dakhal News
सिंगरोली में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया जहा उन शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करा गया, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सेवा की है पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. “इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने शहीदों के नामों का वाचन किया, जिन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर अपने सम्मान और श्रद्धा के साथ शहीदों को सलामी दी।” “कार्यक्रम में सुशील कुमार, प्रथम जिला एवं अपर सत्र नयायाधीश, सुधीर सिंह राठौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, और अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में पुष्प चक्र अर्पित किए।”
Dakhal News
जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया के एफ6 अनुभाग में मंगलवार सुबह पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय आग लग गई। घटना के समय भवन में लगभग 13 कर्मचारी कार्यरत थे, सभी घायल हो गए हैं और उन्हें महाकौशल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर स्थिति में दो कर्मचारी, श्यामलाल और रणधीर, को हॉस्पिटल लाया गया है। अन्य घायल कर्मचारियों का भी इलाज किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और मलबे में कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह हादसा सुबह 10:45 बजे एफ6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जो उपचार के दौरान जिंदगी नहीं बचा सके। इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन किया जाता है, जो भारतीय वायुसेना द्वारा उपयोग किया जाता है। घटना में पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। खबर अपडेट हो रही है...
Dakhal News
जुए अड्डे पर छापा मारने गए पुलिस दल का एक सिपाही कुए में गिर गया. जिस कारण सिपाही के हाथ और पैर टूट गए. जुआ पकड़ने गए पुलिस बल का सिपाही खेत में बने कुएं में गिरा गया. जिससे उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया. घायल आरक्षक यशवंत पटेल को कुएं से निकाला गया और छतरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरा में जुआ के फड़ पर छापा मारने गई थी तभी आरोपियों की धर पकड़ के दौरान ये हादसा ही गया.
Dakhal News
उज्जैन पुलिस ने कानफाड़ू सैलेंसरों की आवाज को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. पुलिस ने ऐसे करीब सौ साइलेंसर पर रोड रोलर चला के उन का पापड़ बना दिया. उज्जैन पुलिस की टॉवर चौक पर बड़ी कार्यवाही की गई तेज कर्कश आवाज व पटाखे की आवाज वाले करीब 15 लाख रुपए के 100 साइलेंसर पर पुलिस ने रोड रोलर चला दिया 15 मिनट में करीब 15 लाख रुपए के साइलेंसर पापड़ बन गए. त्योहारों को देखते हुए उज्जैन पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है .ऐसे में पुलिस ने करीब 100 बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पकड़ी और ढाई से तीन लाख रुपए की चलानी कार्यवाही की. ये वे वाहन है जिसमें तेज आवाज, ज्यादा आवाज और पटाखे की आवाज वाले साइलेंसर लगे हुए थे. वाहनों से ऐसे साइलेंसर निकाल लिए गए. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, यातायात डीएसपी विक्रम सिंह और दिलीप सिंह परिहार की मौजूदगी में शहर के मध्य स्थित टॉवर चोक पर सायलेंसर रख दिए गए. इन साइलेंसर पर रोड रोलर चलाया गया. एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि शहर में माता बहने व वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईस प्रकार की कार्रवाई की गई है. लोगों से अपील है कि वह अपने वाहनों में तेज आवाज के साइलेंसर ना लगाए.
Dakhal News
भारत विकास परिषद ने सिंगरौली के 20 स्कूलों में भारत को जानो प्रतियोगिता के साथ शहर को साफ सुथरा स्वच्छ बनाए रखने का अभियान शुरू किया है. इस का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की संस्कृति अध्यात्म और ज्ञान विज्ञान की जानकारी देना और उन्हे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना है. भारत विकास परिषद बच्चों का मनोबल ऊंचा रखने के प्रयास कर रहा है संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा समर्पण जैसे मूल सिद्धांतों को लेकर परिषद् ने भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया. परिषद् का कहना है भारतीय संस्कार सभ्यता के साथ आधुनिक ज्ञान विज्ञान से ही राष्ट्र निर्माण हो सकता है, राष्ट्र का निर्माण और राष्ट्र की पहचान उसके उच्च कोटि की सभ्यता और संस्कृति से ही संभव है. भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की संस्कृति अध्यात्म और ज्ञान विज्ञान की जानकारी देना और उन्हे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना है.
Dakhal News
एक शराब पार्टी में जमकर विवाद हुआ यह विवाद इतना बढ़ा की एक शख्स की गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी गई पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये मामला छतरपुर अलीपुरा थाने के बडागांव का है जहाँ एक सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई अधेड़ व्यक्ति का सिर काटकर उस की हत्या की है मृतक की पहचान विशाल सिंह के रूप में हुई है जिस का सिर धड़ से अलग कर दिया गया घटना को दारु पार्टी में विवाद के बाद अंजाम दिया गया हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Dakhal News
रूस में सड़क हादसे में जान गवाने वाली मैहर की बेटी सृष्टि शर्मा का शव आज 8 दिन बाद विशेष विमान से सतना उतरने के बाद सड़क मार्ग से मैहर पहुचा। श्रष्टि के अंतिम दर्शन के लिए घर मे भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। एकलौती बेटी का शव देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मैहर की सृष्टि रूस में रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी इस वर्ष उसका अंतिम साल था पिछले शुक्रवार को छुट्टी के दिन सृष्टि मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी इस दौरान कार पलट गई और हादसे में उसकी की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि बेटी को डॉक्टर बनाने के लिये रूस पढ़ने भेजा था ,इस वर्ष आखिरी साल था. पिता को आस थी कि बेटी इस वर्ष डॉक्टर बनकर आएगी और पिता का क्लिनिक सम्हालेगी मगर उनकी आस निराशा में बदल गयी. बेटी शव देख पूरा मैंहर में मातम का माहौल है. स्थानीय विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य सरकार ओर केंद्र सरकार के सहयोग से आज बेटी का पार्थिव शरीर घर आ पाया है. इसके लिए उन्होनें प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की.
Dakhal News
प्रशासन की अनदेखी का नतीजा हमेशा ही किसान को भुगतना पड़ता है. ऐसा ही कुछ इस बार छिंदवाड़ा में किसानों के साथ हुआ है. प्रशासन की लापरवाही से किसानों का मंडी में रखा मक्का बारिश आने के कारण बह गया और बेचारे किसान कुछ न कर सके और जो प्रशासन कुछ कर सकता था वो चैन की नींद सोता रहा . छिंदवाड़ा मक्के की पैदवार के लिए भी जाना जाता है. लेकिन किसान मेहनत से पर्दा हुई उपज की सुरक्षा के लिए कृषि मंडी में कोई व्यवस्था नहीं होती. अब तेज बरसात में किसान का मक्का बह गया ओर वो केवल बहता देखता रह गया. ये नजारा है छिंदवाड़ा की कुसमेली मंडी का है. जहाँ किसान हितेषी सरकार और प्रशासन है .लेकिन उपज की सुरक्षा के कोई इंतजामात नहीं हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है किसान के इस नुक्सान की भरपाई कौन करेगा. कुसमेली कृषि उपज मंडी जहाँ पर किसान साबसे ज्यादा मक्का बेचने आता है. लेकिन किस तरह उसकी मेहनत की फसल पानी में बह गई. और वो कुछ नहीं कर सका अव्यवस्था की शिकार इन मंडियों में फसल को सुरक्षित रखने तक के इंतजाम नहीं हैं. तेज बरसात में उसका मक्का इस तरह बहता रहा. मंडी के हाल ये हैं कि किसानों की फसल रखने के शेडों पर व्यापारियों ने कब्जा जमा रखा है. अफसरों की मिली भगत के कारण हर बार नुक्सान किसान का ही होता है.
Dakhal News
एक पुलिस अफसर का ताबदाला होने से ग्रामीण दुखी हो गए हैं और उन्होंने एसपी से गुहार लगाईं है कि इस पुलिस अफसर का तबादला मत कीजिये ये मामला देवास का है. देवास पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने देवास जिले के चार थाना क्षेत्र के थाना प्रभारीओ के प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत तबादले किए हैं जिसके तहत कांटाफोड़ थाना प्रभारी हिना डाबर को भी काटाफोड से अन्यत्र थाना क्षेत्र में पदस्थ कर दिया गया है हिना डाबर के स्थानांतरण को लेकर कांटाफोड़ नगरवासियों में नाराजगी जताई जा रही है नगर वासियों का कहना है कि वर्तमान में थाने पर संख्या कम होने के बावजूद भी थाना प्रभारी के कार्य करने की शैली सर्वोच्च एवं उचित है उन्होंने कम समय में कई बड़े कठोर कार्यों को अंजाम दिया है. ऐसे में हिना डाबर के स्थानांतरण को रोकने के लिए आमजन को पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देना पड़ा
Dakhal News
एक यात्री प्रतीक्षालय बनाने में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसे लेकर एक भाजपा नेता ने प्रशासन को ज्ञापन दिया है. डोंगरगांव विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर में ग्राम पंचायत द्वारा यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कराया गया जिसमें ठीक तरीके से निर्माण नहीं कराया गया. जिसमें निर्माण का बिल कैश मेमो क बिल लगाकर लाखों रुपए का भुगतान किया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है. शिकायतकर्ता भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच किशोर यादव ने बताया कि यात्री प्रतीक्षालय में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. फर्जी बोगस बिल लगाकर लाखों रुपए का आहरण किया गया है. उन्होंने इस्टीमेट की कॉपी बिल की छाया प्रति एवं मस्टररोल की छाया प्रति संलग्न कर जिले के कलेक्टर एवं सीओ को ज्ञापन दिया है .
Dakhal News
निजी कॉलेज में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष जुबेर खान पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए है। जहां उन्होंने रात को फोन पर अश्लील बातें करना और गलत नीयत से छूना बताया है। इस संबंध में छात्राओं की शिकायत पर कॉलेज ने जांच शुरू कर दी। रिपोर्ट आने तक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन बजरंग दल ने शुक्रवार को कॉलेज में जमकर हंगामा किया। शिक्षक के पुतले पर पहले छात्राओं ने चप्पल से मारा। उसके बाद परिसर में पुतला जला दिया, हालांकि मामले में दल के पदाधिकारियों ने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कर्रवाई है। 18 अक्टूबर को पत्रकारिता की छात्राओं ने प्रो. जुबेर खान को लेकर कॉलेज प्रबंधन को शिकायत दर्ज करवाई। रात में कॉल करता था प्रोफेसर छात्राओं ने कहा कि अधिकांश समय शिक्षक रात में कॉल करते थे। अकेले में मिलने बुलाते थे। फोन पर कई बार आपत्तिजनक बातें करते थे। मना करते तो फेल करने और कम नंबर देने की धमकी तक देते थे। कुछ छात्राओं ने जुबैर पर केबिन में अकेले बुलाने की बात कहीं। वे कहते है कि कॉपियां जांचने के बाहने प्रोफेसर इधर-उधर छूते थे। सहपाठियों से बात करने पर टोकते थे। प्रोफेसर को कॉलेज ने किया सस्पेंड इस संबंध में कॉलेज को शिकायत मिलते ही जांच कमेटी बनाई। समिति सदस्यों ने अकेले में छात्राओं से गोपनीय तरह से चर्चा की। समिति ने तुरंत प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया। वहीं शिक्षक को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है। शुक्रवार दोपहर पहले बजरंग दल ने कॉलेज में प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी की और प्रोफेसर को नौकरी से निकालने पर जोर दिया। छात्राओं ने परिसर में शिक्षक का पुतला जलाया। दल के पदाधिकारियों ने प्रबंधन से चर्चा की। उन्होंने जांच करने की बात कहीं। निदेशक डा. एस रमन अय्यर ने कहा कि छात्राओं की शिकायत के बाद तुरंत शिक्षक को निलंबित कर दिया है। समिति की महिला सदस्य छात्राओं से बयान दर्ज कर ली है। कुछ छात्राओं से पूछताछ होना बाकी है। उसके बाद रिपोर्ट देंगे।
Dakhal News
स्वच्छ भारत अभियान के बाद भी गंदगी देख कर एक नेता को गुस्सा आ गया. न्होंने विधायक, लेक्टर महापौर और नगर निगम आयुक्त तक से इस सब की लिखित शिकायत की और छट घाट के काम तेज करने का आग्रह किया. वार्ड की समस्याओं पर पार्षद प्रतिनिधि गौरी अर्जुन गुप्ता भड़के गए. वार्ड में फैली गंदगी साफ सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने सिंगरौली कलेक्टर विधायक निगम आयुक्त महापौर को लिखित में शिकायत की इसके बाद सिंगरौली विधायक ने संज्ञान लेते हुए वार्ड 41 गनियारी का भ्रमण किया और छठ घाट तालाब में चल रहे निर्माण कार्यो का समय पर निर्माण करने के निर्देश दिए.
Dakhal News
मध्यप्रदेश के श्रम, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्रमोदय आदर्श आईटीआई का दौरा किया. संस्थान के विभिन्न ट्रेड्स की कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्रों के साथ बातचीत भी की श्रमोदय मॉडल आईटीआई में छात्रों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है. पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि.‘श्रमोदय आईटीआई’ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, श्रम विभाग, सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस और तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोगात्मक प्रयास से स्थापित एक अग्रणी संस्थान है. मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की श्रमोदय आईटीआई के विकास कार्यों, गतिविधियों पर आधारित एक लघु-फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया.
Dakhal News
हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले बागेश्वर बाबा पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब नशे के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. बाबा अब लोगों को नशा न करने और नशीले पदार्थ न बेचने की शपथ दिलवा रहे हैं. नशाखोरी के खिलाफ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ी पहल की है. बागेश्वर धाम में आसपास के गांव के लोगों से भेंट करने उन्होने एक कार्यक्रम रखा. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को नशा न करने और नशीले पदार्थ न बेचने की शपथ दिलाई. दर्जनों गांव के लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि न तो वह स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे. जो व्यक्ति गांव में नशाखोरी करेगा एवं नशीले पदार्थ बेचेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस पहल से यदि ग्रामीण सच्चे रूप से जुड़ते हैं तो यह पहल मील का पत्थर साबित होगी. दरअसल बागेश्वर धाम के आसपास के गांव में बिकने वाली अवैध शराब को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बागेश्वर धाम में अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है लेकिन आसपास के गांव में अभी भी जमकर शराबखोरी हो रही है.
Dakhal News
छतरपुर में एक युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा और सड़क पर उनका जुलूस निकाला ताकि बदमाशों का खौफ ख़त्म हो. युवक को निर्वस्त्र करके मारपीट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला. इस वारदात को अंजाम देने वाले पांचो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और अपने अंदाज मे सिखाया सबक जुलूस मे चल रहे पांचो आरोपियो की पुलिस ने चाल -ढाल बिगडी दी. इस मामले में इन बदमाशों के मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिस के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. आरोपियों का जुलूस निकाला.
Dakhal News
बीना विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि. मैंने कहीं पढ़ा है कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की है. ये खबर है बीना से जहा विधायक निर्मला सप्रे ने विधायक पद से इस्तीफा अभी तक नहीं दिया है. कुछ समय पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. लेकिन अभी तक उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. न जाने किस कशमकश में है बीना विधायक निर्मला सप्रे.इसको लेकर जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि मैंने कहीं पढ़ा है कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता ऑफीशियली ग्रहण नहीं की है.बाकी कांग्रेस के हालात यह है कि.आज कांग्रेस से कोई जुडा नहीं रहना चाहता है.इसलिए नेता पार्टी बदल रहे हैं.
Dakhal News
एक दिल दहला देने वाली घटना की ख़बर छतरपुर से है। जहां फिल्मी स्टाइल में अपराध की एक अमानवीय घटना सामने आई है। छतरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। वीडियो में दो युवकों को बेरहमी से पीटा जा रहा है, पहले उनके कपडे उतरवाए गए फिर उनके साथ मारपीट की गई और भी अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया। ये शर्मनाक घटना एक पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए की गई, जिसमें नाबालिगों तक को नहीं बख्शा गया।घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है, और अब वीडियो के वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला एक पुराने विवाद का बदला था।
Dakhal News
रुड़की क्षेत्र मे ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से हड़कम्प मच गया. जिसके बाद एक के बाद एक मेडिकल संचालक कार्यवाही से बचने के लिए खुद ही अपने मेडिकल का शटर बन्द कर ताला लगाकर गायब हो गए. रुड़की मे नकली दवाइयों की बिक्री की शिकायतें मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने रुड़की शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां तो नहीं मिलीं, लेकिन मेडिकल स्टोरों में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिन पर कड़ी कार्रवाई की गई और कुछ स्टोरों पर ताले लगा दिए गए. ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि उन्हें शहर में नकली और घटिया दवाइयों की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों के आधार पर उन्होंने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कुछ स्टोरों पर गंदगी और साफ-सफाई की कमी पाई गई. उन्होंने साफ किया कि दवाइयां बेचने वाली जगहों की साफ-सफाई बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सीधा लोगों की सेहत से जुड़ा हुआ मामला है. ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि कई स्टोरों पर दवाइयों के रख-रखाव में लापरवाही बरती जा रही थी.
Dakhal News
मुकुंदपुर में सरेराह चाकू की नोक पर युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लूट का विरोध करने पर आरोपियों ने युवक पर वार कर उसे घायल कर दिया घायल अवस्था मे युवक पुलिस चौकी पहुचा. अमरपाटन में लूट की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है. मुकुंदपुर निवासी निखिल गुप्ता अपनी बीमार माँ को रीवा के अस्पताल में भर्ती करवाकर लौट रहा था तभी ताला थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर में कुछ बाइक सवार ने युवक पर हमला कर दिया और लूट करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. जान बचा कर भागते हुए पीड़ित मुकुंदपुर पुलिस चौकी पहुचा और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई.
Dakhal News
दीपावली पर मावे और मिटहै की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में इन में मिलावट की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने मावा कारोबारियों के यहाँ दविश दी और मावे के सेम्पल लिए. छतरपुर मे आगामी त्योहार के पहले प्रशासन और फूड विभाग की टीम एक्टिव मोड में है. नौगांव मे फूड और प्रशासन की टीम ने मावा व्यापारियों पर छापेमारी की. यहां पर टीम ने कई दुकानों से मावे की सैंपलिंग की और नमूने जांच के लिए भेजे मावे के साथ वर्क लगी या फिर अधिक रंग के साथ बाजार में आने वाली मिठाइयों पर भी विभाग की नजर है. इसके साथ ही खराब मिठाइयों की बिक्री को रोकने के लिए भी लगातार अभियान चल रहा है.
Dakhal News
पीडीएस के चावल में घोटाला किया जा रहा है. इस चावल को महंगे दाम पर बाजार में बेचने का खेल चल रहा है. ऐसे ही चावल से लोड वहां को जब खाद्य विभाग ने पकड़ा तो ड्राइवर वाहन छोड़ के भाग गया. सतवास तहसील के लोहारदा कोटखेडा मार्ग पर पिकअप वाहन मे भरे पीडीएस के चावल को खाद्य विभाग ने जब्त किया. कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक मौर्य ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी पर पिक अप वाहन चेक किया गया. जिसमें पीडीएस के 17 . 5 क्विंटल चावल और 1 बोरी गेहूं कुल कीमत 34 हजार होना पाया गया. वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जप्त सामग्री शासकीय वेयर हाउस कांटाफोड़ मे जमा की गई है वही वाहन को कांटाफोड़ पुलिस थाने पर पुलिस अभिरक्षा मे रखा गया है.
Dakhal News
मुआवजे के मसले पर अडानी की कम्पनी के गार्ड ग्रमीणों से भिड़ गए. दोनों तरफ जमकर मारामारी हुई. दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में पहुंचे हैं. सिंगरौली जिले के बंधौरा में स्थित अडानी कंपनी का पावर प्लांट है. आज मुआवजे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व अदानी कंपनी के सुरक्षा गार्ड्स के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बंधौरा स्थित अडानी कंपनी अधिग्रहण क्षेत्र में ग्रामीणों के जमीन व मकान के मुआवजा को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर ग्रामीण व सुरक्षा गार्ड्स के बीच आपस में विवाद शुरू हो गया. जिसमें कई सुरक्षा गार्ड व ग्रामीण घायल हुए हैं. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत की है. उस शिकायत की जांच एसडीओपी मोरवा केके पांडे कर रहे हैं. वैधानिक कार्रवाई में दोनों पक्षों के ऊपर मामला दर्ज कराया जाएगा.
Dakhal News
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का आज शंखनाद होने जा रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड में कब चुनाव होंगे, कुछ देर में इसका जवाब मिल जाएगा. चुनाव आयोग अब से कुछ देर में महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर देगा. चुनाव आयोग दोपहर 3:30 बजे इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की पूरी डिटेल देगा. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही वायनाड उपचुनाव और अन्य राज्यों के कुछ उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है. चुनाव आयोग जैसे ही तारीखों का ऐलान करेगा, आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड में कब चुनाव होंगे. झारखंड में पिछले चुनाव में क्या था रिजल्ट झारखंड में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन ने राज्य की 81 में से 47 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया था. इसके बाद हेमंत सोरेन दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. इस चुनाव में भाजपा 25 सीट पर सिमट गई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव हार गए थे. महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे चुनाव? हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया. अब बारी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की है. नवंबर का महीना चुनावी महीने होने वाला है. महाराष्ट्र में अभी जहां एनडीए यानी महायुती की सरकार है, वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्ष की सरकार है. महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर क्या है अपडेट महाराष्ट्र में सीटों को लेकर अभी पेच फंसा हुआ है. एक ओर महायुती को सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर मंथन करना बाकी है, दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी में भी सीटों पर पेच फंसा है. महायुती में एकनाथ शिंदे की शिवसेना अधिक सीट मांग रही है तो महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस बड़ा भाई बनना चाहती है. यहां उद्धव गुट की शिवसेना मानने को तैयार नहीं है. महाराष्ट्र में इस बार दिलचस्प है मुकाबला महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा इस चुनाव में गरमा सकता है. महाराष्ट्र की 288 सीटों के चुनाव के लिए सालों बाद नया समीकरण बनेगा. राज्य में 29 अनुसूचित जाति और 25 अनुसूचित जनजाति के लिए सीट आरक्षित हैं. पहले यहां मुकाबल तकरीबन त्रिकोणीय ही होता रहा है. शरद पावर के कांग्रेस से छोड़ने और एनसीपी गठन के बाद से. लेकिन, इस बार स्थिति बदल गई है. महाराष्ट्र में कितने चरण में हो सकते हैं चुनाव सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में एक या दो चरण में मतदान हो सकता है. हालांकि, अधिक संभावना एक चरण की ही जताई जा रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारी कर ली है और आज तारीख के साथ-साथ पूरी डिटेल भी सामने आएगी. झारखंड में कितनी सीटें, कब खत्म हो रहा कार्यकाल झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. झारखंड में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 81 है. यहां बहुमत का आंकड़ा 42 है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. सभी 81 विधानसभा सीटों पर नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. झारखंड में कितने चरण में हो सकते हैं चुनाव झारखंड में एक से तीन चरणों में मतदान हो सकता है. हालांकि, दो चरणों में चुनाव की संभावना अधिक है. पिछली बार यानी 2019 के चुनाव 30 नंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में संपन्न हुए थे. महाराष्ट्र में कितनी सीटें हैं ? महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा सीट की 288 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा यहां 145 है. महाराष्ट्र में महायुती और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है. लोकसभा चुनाव में महायुती का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा था. वहीं महाविकास अघाड़ी लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोश में है. छठ पूजा और दीवाली का रखा जाएगा ध्यान सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग दीपावली और छठ पूजा को ध्यान रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा, क्योंकि, त्योहारों के दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले झारखंड-बिहार के मतदाता अपने घर लौट जाते हैं. इसलिए, चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव कराने की योजना बना सकता है, जिससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिल सके. कब शुरू होगी चुनाव आयोग की पीसी साढ़े तीन बजते ही चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर देगा. इस दौरान चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान की प्रक्रिया, चुनावी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी. इससे पहले, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. निर्वाचन आयोग की टीम ने कुछ समय पहले दोनों राज्यों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया था. उपचुनाव की तारीखों का भी होगा ऐलान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव पर चुनाव आयोग का फोकस तो रहेगा. साथ ही निर्वाचन आयोग दो विधानसभा चुनावों के अलावा, तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं. लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था. नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है. कुछ देर में चुनाव की तारीखों का ऐलान नमस्कार. न्यूज18 के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आज का लाइव ब्लॉग विधानसभा चुनावों के शेड्यूल पर है. महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly election Date) और झारखंड (Jharkhand Chunav Date) में विधानसभा चुनावों की तारीखों की कुछ देर में घोषणा होगी. चुनाव आयोग मंगलवार को 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसके साथ ही चुनाव आयोग कुछ उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को खत्म होगा.
Dakhal News
मैहर में नदी में एक युवती का शव तैरता मिला जिसके बारे में पुलिस खोजबीन कर रही है. वही अमरपाटन में एक सवारियों से भरा ऑटो पलट गया जिसमें 15 लोग घायल हो गये. युवती की नदी में तैरती लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सरलानगर रोड पर सोनवारी नदी में युवती के शव के पास किनारे पर ही एक बाइक भी लावारिस हालत में खड़ी मिली. इस कारण युवती की मौत को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है और ऐसी सम्भावना है कि युवती ने प्रेमी के साथ खुदकशी की हो. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दूसरी ओर अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम जुडमनिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिंसमे 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सिंविल अस्पताल लाया गया. जहाँ से 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया. अन्य लोगों का ईलाज सिविल अस्पताल अमरपाटन में जारी हैं.
Dakhal News
अब रुड़की से ट्रेन को बेपटरी किये जाने की साजिश का खुलासा हुआ है. यहाँ रेल की पटरी पर गैस सिलेंडर मिला .पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. यूपी के बाद अब उत्तराखंड मे भी रेल हादसे की बड़ी साजिश रची जा रही है. इस बार मालगाड़ी को बेपटरी करने की प्लानिंग थी. रुड़की के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने से मचा हड़कम्प की स्थिति बन गई. रेलवे ट्रैक पर खाली एलपीजी गैस सिलिंडर मिला. गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गुजरी मालगाड़ी के ड्राइवर ने ट्रेक पर गैस सिलेंडर रखा होने की सूचना दी जिस पर लक्सर रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सिलिंडर को कब्जे में लिया. पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मामले की जाँच में लगे हैं.
Dakhal News
कलयुगी माँ का कारनाम सामने आया है. माँ ने नवजात बच्ची को कचरे के ढेर पर फैंक दिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने उसे देखा और अस्पताल भिजवाया. छतरपुर के घुवारा मे कचरे के ढेर पर नवजात बच्ची के मिलने से हडकंप मच गया , नवजात मासूम कचरे के ढेर से रोती बिलखती हुई मिली. राहगीरों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर नगर के वार्ड नंबर 6 में स्थित बड़ा तालाब के पास कूड़े का ढेर देखा तो उसमे नवजात बच्ची कपडे मे लिपटी लावारिस हालत मे पडी थी ,इस नवजात की उम्र एक से दो दिन बताई जा रही है. समाजसेवियों व पुलिस की सक्रियता से शिशु का प्राथमिक उपचार करा कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. आपको बता दे घुवारा पुलिस चौकी अंतर्गत बीते सितंबर माह में अगरोठा गोरखपुरा के जंगल मे कपड़े में लिपटी हुई 3 माह की बालिका मिली थी उसके ठीक एक माह बाद एक बार फिर से घुवारा नगर के वार्ड नंबर 6 में नवजात बालिका मिलने से लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.
Dakhal News
खबर छतरपुर इलाके से हैं जहाँ तीन नाबालिगों पर चोरी और जेबकाटने का आरोप लगा है. इन तीनों साथ लोगों ने अमानवीय व्यवहार किया और चोरी के आरोप में तीनों को रस्सी से बांध कर जुलूस निकाला. हरपालपुर में पुरानी गल्ला मंडी में भीड़ का अजब चेहरा सामने आया. चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन नाबालिगों के साथ भीड़ ने अमानवीय व्यहार किया और नाबालिको को रस्सी से बांध कर जुलूस निकाला और उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए. भीड़ द्वारा रस्सी से नाबालिको के हाथ कमर बांध कर पैदल ले जाते वक्त उनसे नारे लगवाए गए कि चोरी करना पाप हैं. बताया गया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए इन नाबालिको के साथ मारपीट भी गई. लोगों ने बताया कि काफी समय से मंडी में लोगों के साथ जेबकटने,मोबाइल चोरी की घटना हो रही थी. इन नाबालिको को पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी खरीद रहे एक मिर्ची व्यपारी की जेब से नोटों की गड्डी निकालने के आरोप में पकड़ा गया. मिर्ची व्यपारी धर्मन्द्र राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Dakhal News
NCP के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. माना जा रहा है लॉरेंस विश्नोई बाबा सिद्दीकी के मर्डर से बॉलीवुड और मुंबई बिल्डरों पर धमक जमाने की कोशिश में है. लॉरेंस गैंग मुंबई में दाऊद इब्राहिम के चेलों को समूल नष्ट कर अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहती है. बताते है लॉरेंस का नेटवर्क 12 राज्यों में फैला है. लॉरेंस बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी के मर्डर से पहले सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी दे चुका है. उसने फिर सलमान के घर पर फायरिंग भी करवाई थी. लॉरेंस का यह स्टाइल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसा ही है. जानकार बताते हैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग डी कंपनी की तरह मुंबई को अपना गढ़ बनाने की कोशिश में है. मुंबई में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए वो बॉलीवुड के बड़े एक्टर यानी सलमान खान को मोहरा बना रहा है. ये तरीका अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग 70, 80 और 90 के दशक में अपनाते थे. इसके जरिए बिश्नोई मुंबई में हफ्ता वसूली का साम्राज्य खड़ा करने की कोशिश में लगा है.
Dakhal News
विजयदशमी के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजसी लुक में नजर आये. दशहरे पर वे ग्वालियर के गोरखी स्थित देवघर पहुंचे और सिंधिया राजवंश की परम्परा अनुसार पूजा की. रियासतें भले ही खत्म हो गई हों, लेकिन रियासतकालीन परंपराओं का निर्वाह ग्वालियर में आज भी जारी है. इसका उदाहरण है ग्वालियर में सिंधिया परिवार विजयदशमी के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के गोरखी स्थित देवघर में राज शाही पोशाक पहनकर पूजा अर्चना करने पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कुल देवी, देवता दक्षिण केदार, दुर्गा मैय्या, राजशाही शास्त्र, मुहर, प्रतीक चिन्हों की पूजा अर्चना की. पूजा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजपरिवार के प्रतीक ध्वज और शस्त्रों का पूजन किया और राजशाही गद्दी पर बैठकर दरबार लगाया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया भी मौजूद थे. वह भी पारम्परिक पोषक में नजर आये. कुलदेवता मंदिर के पुजारी के मुताबिक दशहरे के दिन शस्त्र पूजा करने की परंपरा सिंधिया परिवार में आज से नहीं बल्कि प्राचीन काल से चली आ रही है. प्राचीन समय में राजा अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए इस दिन शस्त्र पूजा किया करते थे. आपको बता दें कि सिंधिया राजघराने की नौवीं पीढ़ी का नेतृत्व ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं.
Dakhal News
महान एनर्जेन लिमिटेड, बंधौरा के विस्तार की पर्यावरणीय जनसुनवाई हुई. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने इस विस्तार का खुलकर समर्थन किया. क्योंकि संयंत्र विस्तार से काफी संख्या में लोगों को नौकरी और स्वरोजगार मिलेगा. इस दौरान कंपनी ने क्षेत्र में सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. सिंगरौली, जिले के बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड के प्रस्तावित 1600 मेगावाट के विस्तार के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु जनसुनवाई की गई सिंगरौली के अपर कलेक्टर अरविन्द कुमार झा एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा, माड़ा के उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार शुक्ला, मोरवा के सब डिविजनल ऑफिसरऑफ पुलिस के के पाण्डेय की उपस्थिति में रैला गांव में आयोजित लोक सुनवाई में परियोजना प्रभावित चार गांवों बंधौरा, खैराही, करसुआलाल एवं नगवा गांव के लोगों ने परियोजना के विस्तार का खुलकर समर्थन किया. लोक सुनवाई में मौजूद परियोजना के आसपास के लोगों ने सामाजिक और आर्थिक विकास के बारे में अपने विचार रखे. उन्होंने संयंत्र विस्तार से क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलने के साथ ही बहुत सारे लोगों को नई नौकरियां मिलने की संभावनाओं और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने की उम्मीद जताई और महान एनर्जेन लिमिटेड के विस्तारण पर खुशी जाहिर की.
Dakhal News
विजयदशमी के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला आरम्भ हो गया है. दुर्गा विसर्जन वाले स्थलों पर नगर निगम जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने सभी से माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. नौ दिन तक चले नवरात्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए. भण्डारे के पश्चात मूर्ति विर्सजन का सिलसिला आरम्भ हो गया है. इसके लिए प्रशासन ,नगर निगम द्वारा और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. पुलिस के आला अधिकारी सहित होमगार्ड एसडीईआरएफ द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. नौ दिनों तक पंडालों में चले अनुष्ठान के पश्चात दुर्गा विसर्जन शुरू हुआ है.
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विजयादशमी के अवसर शस्त्र पूजन पर किया और प्रदेश वासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पारंपरिक वस्त्र धोती कुर्ता धारण कर वैदिक विधि से शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री निवास पर शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का पूजन किया गया. मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी स्टाफ शस्त्र पूजन का हिस्सा बने. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है, जो हिंदू सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है. यह व्यक्ति को उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और अधर्म के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है.
Dakhal News
इस वर्ष विजयादशमी के अवसर पर शनिवार सुबह राजधानी के नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में विधि-विधान के साथ पारंपरिक शस्त्र पूजन किया गया। इस समारोह में मां भगवती की पूजा-अर्चना के साथ एक हवन भी आयोजित किया गया। हवन में उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, महापौर मालती राय, सांसद आलोक शर्मा, और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। हवन पूजन के बाद भूरे कुम्हड़े को तलवार से दो टुकड़ों में काटकर देवी को प्रतीकात्मक बलि चढ़ाई गई। पुलिस विभाग के द्वारा दशहरा के मौके पर शस्त्र पूजन की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसके तहत सभी जिला मुख्यालयों पर शस्त्रों और विभाग के वाहनों का पूजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में सभी शस्त्रों पर रोली लगाई गई, कलावा बांधे गए, और पुष्प अर्पित किए गए। वैदिक ब्राह्मण के सान्निध्य में मां भगवती की पूजा और मन्त्रोपचार के साथ हवन संपन्न हुआ, जिसके बाद आरती की गई। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने इस अवसर पर पुलिस परिवार और शहरवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं, साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा मनाने की अपील की। राजपूत समाज का शस्त्र पूजन दूसरी ओर, मध्य प्रदेश राजपूत समाज की ओर से भी हर वर्ष की भांति इस साल भी दशहरे के अवसर पर परंपरागत शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। राजपूत समाज के चार इमली स्थित महाराणा प्रताप भवन में हुए इस कार्यक्रम में दुर्गा मां की आराधना के बाद राजपूताना तरीके से शस्त्र पूजन किया गया। इसके बाद, वर्ष 2024 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें कक्षा 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राएं शामिल थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, और संस्था के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विनय भदोरिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Dakhal News
आज देशभर में दशहरा (Dussehra 2024) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हर साल आश्विन माह में प्रभु श्री राम द्वारा राक्षस राज रावण के वध की याद में मनाया जाता है। आमतौर पर, यह त्योहार रावण के पुतले को जलाकर मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां दशहरे के दिन रावण का दहन नहीं किया जाता, बल्कि उनकी मृत्यु का शोक मनाया जाता है? आज हम आपको उन स्थानों के बारे में बताएंगे जहां विजयादशमी (Vijayadashami 2024) पर रावण दहन की बजाय उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की जाती है। 1. मंदसौर, मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के मंदसौर में रावण दहन नहीं किया जाता, क्योंकि इसे रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका माना जाता है। मान्यता है कि मंदोदरी यहीं की रहने वाली थीं, इसलिए रावण को यहां दामाद माना जाता है। इस मान्यता के अनुसार, यहां रावण की पूजा होती है। 2. बेंगलुरु, कर्नाटक कर्नाटक के बेंगलुरु में भी कुछ समुदाय रावण की पूजा करते हैं। यहां रावण को उनके ज्ञान और शिव के प्रति अनन्य भक्ति के कारण सम्मान दिया जाता है, इसलिए यहां दशहरे पर रावण दहन नहीं किया जाता। 3. कांकेर, छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के कांकेर में रावण को एक विद्वान के रूप में पूजा जाता है। यहां दशहरे के दिन रावण के ज्ञान और बल को याद किया जाता है, और उनके पुतले को जलाने की बजाय उनकी महिमा का गुणगान किया जाता है। 4. बिसरख, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के बिसरख गांव में मान्यता है कि रावण का जन्म यहीं हुआ था। यहां के लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हैं और ऋषि विश्रवा के पुत्र के रूप में उन्हें महा ब्राह्मण मानते हैं। इसलिए दशहरे पर रावण दहन की बजाय उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है। 5. गढ़चिरौली, महाराष्ट्र महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गोंड जनजाति के लोग खुद को रावण का वंशज मानते हैं। उनका मानना है कि तुलसीदास की रामायण में रावण को गलत रूप में पेश किया गया है। इसलिए वे रावण की पूजा करते हैं और उनके पुतले का दहन नहीं करते। 6. मंडोर, राजस्थान राजस्थान के मंडोर गांव में भी दशहरे पर रावण दहन नहीं किया जाता। यहां के लोग मानते हैं कि यह स्थान मंदोदरी के पिता की राजधानी थी, और रावण ने यहीं पर उनसे विवाह किया था। इसलिए यहां रावण को दामाद मानकर उनका सम्मान किया जाता है और उनका पुतला नहीं जलाया जाता।
Dakhal News
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 70 संविधान के भाग 5 में शामिल है, जो राष्ट्रपति के कार्यों के निर्वहन से संबंधित है। यह अनुच्छेद विशेष रूप से आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति द्वारा किए जाने वाले कृत्यों का वर्णन करता है। अनुच्छेद 70 का उद्देश्य अनुच्छेद 70 के अनुसार, संसद ऐसे प्रावधान कर सकती है जो राष्ट्रपति के कार्यों के निर्वहन के लिए आवश्यक समझे जाएं। इसका मतलब है कि यदि कोई आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होती है, तो संसद राष्ट्रपति के कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए नियम और प्रक्रियाएं निर्धारित कर सकती है। संसदीय प्रक्रिया का विवरण इस अनुच्छेद में सांसदों के बीच संसदीय प्रक्रिया और कार्यवाही से संबंधित नियमों का भी उल्लेख किया गया है। इसमें संसद के सत्र, उपस्थिति की आवश्यकता, विधियों का पालन, और आंतरिक विवादों के समाधान के तरीके शामिल हैं। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि मसौदा अनुच्छेद 57 (जो अब अनुच्छेद 70 के रूप में जाना जाता है) पर 29 दिसंबर 1948 को बहस हुई। इस मसौदे ने राष्ट्रपति को उनके कार्यों के निर्वहन के लिए अवशिष्ट शक्तियाँ प्रदान कीं। हालांकि, इस विषय पर कोई ठोस विवाद नहीं हुआ। एक सदस्य ने राष्ट्रपति के लिए अवशिष्ट शक्तियों की आवश्यकता पर सवाल उठाया और सुझाव दिया कि संसद को इस पर अधिकार होना चाहिए। मसौदा समिति के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि उपराष्ट्रपति की भूमिका संविधान में विशेष रूप से बताई गई है और इसके लिए संशोधन की आवश्यकता नहीं है। अंततः, 29 दिसंबर 1948 को विधानसभा ने बिना किसी संशोधन के इस मसौदा अनुच्छेद को अपनाया। निष्कर्ष इस प्रकार, अनुच्छेद 70 भारतीय संविधान का एक महत्वपूर्ण प्रावधान है, जो राष्ट्रपति के कार्यों के निर्वहन को सुनिश्चित करता है और संसद को आवश्यक प्रावधान करने का अधिकार देता है। यह संवैधानिक प्रक्रिया की स्थिरता और प्रभावशीलता को बनाए रखने में मदद करता है। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जुड़े रहें!
Dakhal News
ज्वैलरी कारोबार की आड़ में एक सुनार नकली नोट चलाने का कारोबार कर रहा था. पुलिस को इसकी भनक लगी तो उसने नकली नोट वाले सुनार को गिरफ्तार कर लिया है. लालकुआँ कोतवाली के हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र में ज्वैलर्स शिवम वर्मा को पुलिस ने नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. सुनार की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 9800 रुपये बरामद किये. बारीकी से निरीक्षण करने पर नोट संदिग्ध प्रतीत हुए. जिसके बाद पुलिस ने बैंक में नोटो की पुष्टि कराई जिसमें सारे नोट नकली पाये गये. जिसके बाद पुलिस ने सुनार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Dakhal News
छतरपुर के एक रिश्वतखोर आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. छतरपुर के महिला सेल मे तैनात आरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ. वायरल वीडियो मे कास्टेबल हरिशरण यादव पहले युवक के साथ मारपीट करता है,उसके बाद रिश्वत लेते कैमरे मे कैद हुआ. वायरल वीडियो एसपी के संज्ञान मे आते ही एसपी ने उसे संस्पेंडकर दिया, वायरल वीडियो की जांच के आदेश एसडीओपी लवकुशनगर को दिये गए हैं.
Dakhal News
सीधी जिले में घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा अपने दोस्त के साथ पिकनिक स्पॉट गोरियरा बांध चली गई थी। जहां दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। असफल होने पर जमकर मारपीट की। स्वजन की अनुपस्थिति में दे दी जान घटना से आहत लड़की घर में स्वजन की अनुपस्थिति में घर भीतर लगे पंखे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले किशोरी ने सुसाइड नोट में छेड़छाड़, दुष्कर्म करने का प्रयास करने सहित मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। कई जगह भी गंभीर चोट के निशान जमोड़ी पुलिस मामला पंजीबद्ध कर आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लड़की के पैर,पीठ,नाक सहित अन्य जगह भी गंभीर चोट के निशान हैं। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना चाहते थे स्वजन का आरोप है कि युवकों ने वीडियो बना लिया था। ब्लैक मेल करना चाहते थे। यदि वह मना करती थी तो उसे पीटते थे। लड़की के पास एप्पल का मोबाइल मिला है। इसकी जानकारी पहले कभी स्वजन को नहीं थी। महिलाओं ने मना किया तो की अभद्रता दोनों युवकों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे, जिसका विरोध करने पर दोनों युवक मारपीट की। यहां से गुजरने वाली महिलाओं ने मना किया। जिस पर उनके साथ भी युवकों अभद्रता की। पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली शाम करीब साढ़े चार बजे घर पहुंची। इसके बाद जब घर के सभी सदस्य चले गए, जिसके बाद वह घर के भीतर लगे पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस के हिरासत में आरोपित पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवकों के अलावा पुलिस अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस कार्रवाई के बाद जल्द ही खुलासा करेगी।
Dakhal News
सिद्धि गंज के बावड़ी चौक पर भव्य महा आरती आयोजित की गई। जिसमें आष्टा विधायक गोपाल सिंह ने भाग लिया. इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ करना और सामूहिक रूप से देवी माँ की पूजा अर्चना करना था. नवरात्रि के इस पावन पर्व पर सिद्धि गंज के बावड़ी चौक पर एक भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह सबसे पहले माँ बगवाई माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया. विधायक ने आशीर्वाद लेने के बाद, मंदिर से पूजा का सिलसिला शुरू किया, और फिर साथ में मौजूद समिति के सभी सदस्यों के साथ ढोल-नगाड़ों की धुन में नगर भ्रमण किया।"नगर भ्रमण के दौरान विधायक के साथ समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस आयोजन में भारी संख्या में भक्त शामिल हुए. "फिर बारी आई, बावड़ी चौक पर महा आरती की। विधायक गोपाल सिंह ने मां अंबे की पूजा की और भक्तों के साथ आरती की. "इस दौरान विधायक ने समिति की 5 लाख 51 हजार रुपये दान की घोषणा की। इसके साथ ही, 5,000 रुपये कन्या भोज के लिए दिए गए।" "इसके बाद विधायक गोपाल सिंह ने वहां मौजूद जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लाडली बहना योजना और किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के पंजीकरण के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे।"
Dakhal News
दशहरे पर इस बार भी जगह जगह रावण वध और रावण के पुतले को जलाया जाएगा. ग्वालियर के शताब्दीपुरम में 65 फ़ीट के रावण का दहन किया जाएगा. चेतना मंच ग्वालियर के शताब्दीपुरम दशहरा मैदान में विशाल दशहरा समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें शहर के सबसे बड़े 65 फ़ीट के रावण का दहन किया जाएगा, साथ ही मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन होगा होगा. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रामायण पर आधारित नृत्य नाटक कथा श्री राम की होगी. इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे, चेतना मंच के अध्यक्ष दीपक तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षों से शताब्दी पुरम में इस दशहरा समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के जाने-माने नाटक निर्देशक पंडित बृज किशोर दीक्षित के निर्देशन में कथा श्रीराम का आयोजन होता है.
Dakhal News
समाज में फैली बुराइयों को ख़त्म करने के लिए आष्टा में मैं भी अभिमन्यु कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस के आला अधिकारीने भी हिस्सा लिया. और बच्चों के साथ-साथ आम जनता को भी जागरूक किया. आष्टा के सिद्दीकगंज थाने में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के दिशा निर्देशन पर मैं भी हूं अभिमन्यु अभियान को आगे बढ़ाया गया. जिसमे पुलिस अधिकारियो ने नशा, दहेज ,रूढ़िवादिता, अश्लीलता,आसंवेदनशीलता, लिंग भेद के बारे में आमजन को जानकारी दी. साथ ही उपस्थित बच्चों और लोगों को बताया कि अगर कोई अपराध होते हुए देखे तो चुप नहीं बैठें, एक जागरूक नागरिक की तरह उसका विरोध करें. ओर अभिमन्यु की तरह सभी बुराइयों का चक्रव्यूह तोड़ें.
Dakhal News
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024: डिजिटल युग ने हमारे जीवन को कई तरीकों से बदल दिया है। आज हम जानकारी के एक समुद्र में डूबे हुए हैं, जहां हर पल नई जानकारियाँ हमें मिलती रहती हैं। सोशल मीडिया, स्मार्टफोन और इंटरनेट ने हमारे जीवन को आसान बनाया है, लेकिन इसके साथ ही ये हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए कई चुनौतियाँ भी पेश कर रहे हैं। लगातार जुड़े रहने की चाह, तुलना की भावना, और ऑनलाइन उत्पीड़न जैसे कारक हमारे मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, इस डिजिटल युग में अपनी मानसिक सेहत का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक किया जाता है और उन्हें रूढ़िवादी विचारों से बाहर निकालने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस खास मौके पर, आइए जानते हैं डॉ. सिद्धि अइया (Alyve Health की काउंसलिंग और हैबिट कोच) से कि हम डिजिटल युग में अपनी मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बना सकते हैं। डिजिटल डिटॉक्स के लिए आसान टिप्स 1. स्क्रीन टाइम सीमित करें: दिन में कुछ घंटों के लिए स्मार्टफोन और कंप्यूटर से दूरी बनाएं। 2. सोशल मीडिया ब्रेक लें: नियमित रूप से सोशल मीडिया से ब्रेक लें, ताकि आप अपनी भावनाओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें। 3. प्राकृतिक वातावरण में समय बिताएं: प्रकृति में समय बिताने से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। पार्क में टहलें या कोई प्राकृतिक स्थल पर जाएं। 4. माइंडफुलनेस प्रैक्टिस करें: ध्यान और योग जैसी गतिविधियाँ मानसिक शांति और संतुलन बनाए रखने में मदद करती हैं। 5. सामाजिक संबंधों को मजबूत करें: परिवार और दोस्तों के साथ वास्तविक बातचीत करें, जिससे आप मानसिक रूप से बेहतर महसूस करेंगे। 6. रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें: लेखन, चित्रकारी, या संगीत जैसे रचनात्मक कार्य आपकी मानसिक स्वास्थ्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं। 7. नींद का ध्यान रखें: पर्याप्त नींद लेना मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। रात में अच्छी नींद लेने की आदत डालें। इन सरल टिप्स के माध्यम से आप डिजिटल युग में भी अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं। मानसिक सेहत को प्राथमिकता देना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, और इस विशेष दिन पर इसे याद रखना और भी जरूरी है।
Dakhal News
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया है. 3 मैचों की सीरीज के लिए टॉम लैथम को कप्तान बनाया गया है. वे फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे. टीम में मार्क चैपमैन को मौका दिया गया है, जबकि ईश सोढ़ी की दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए वापसी हुई है. वहीं, पूर्व कप्तान केन विलियमसन को चोटिल होने के बावजूद भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. गैरी स्टीड न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टॉफ को लीड करेंगे. ल्यूक रोंची बैटिंग, जैकब ओरम बॉलिंग और रंगना हेराथ स्पिन बॉलिंग कोच हैं. ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से होने जा रहे पहले टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है.
Dakhal News
बदरीनाथ, केदारनाथ धाम के अलावा बीकेटीसी के अधीन आने वाले मंदिरों में भोग और प्रसाद की गुणवत्ता व शुद्धता के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है, जिसमें भोग प्रसाद तैयार करने और उसमें इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री, भंडारण के साथ निगरानी के लिए दिशा निर्देश दिए गए। साल में कम से कम एक बार भोग प्रसाद की फूड सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मिलने वाला देसी घी के लड्डू में मिलावट का मामला सामने आने के बाद बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी बदरीनाथ, केदारनाथ धाम व अन्य मंदिरों में भोग व प्रसाद के लिए एसओपी जारी की है। प्रसाद व भोग में इस्तेमाल होने वाले चावल, तेल, घी, मसाले, केसर की जांच और विश्वसनीय व्यापारी से खरीदने के निर्देश दिए गए। भोग व प्रसाद को बनाने के लिए इस्तेमाल तेल को अधिकतम तीन बार से ज्यादा उपयोग न किया जाए। इसके अलावा भोग और प्रसाद तैयार करने के लिए कर्मचारियों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। खाद्य सामग्री को लंबे समय तक स्टॉक में न रखा जाए। गुणवत्ता और शुद्धता की जांच के लिए नियमित रूप से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही साल में एक बार भोग और प्रसाद का फूड सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा, जिसमें भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से अधिकृत प्रयोगशाला में खाद्य सामग्री की जांच कराई जाएगी।
Dakhal News
देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने 86 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उम्र से जुड़ी बीमारी के चलते उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड के सितारों ने दी श्रद्धांजलि सुष्मिता सेन ने रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "कितने सम्मानित व्यक्ति थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।" तारा सुतारिया और अनन्या पांडे** ने भी अपनी स्टोरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अनुष्का शर्मा ने साझा की गई स्टोरी में लिखा, "रतन टाटा जी के बारे में दुखद खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।" करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज दुनिया ने एक दूरदृष्टि और अतुलनीय विजन रखने वाले दिग्गज को खो दिया।" वहीं, संजय दत्त ने कहा, "भारत ने आज सच्चा दूरदर्शी खो दिया, जिनका योगदान अनगिनत जिंदगियों तक था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।" प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट पर रतन टाटा को नमन किया। अजय देवगन ने लिखा, "दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के निधन पर शोक मना रही है। रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।" रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर रतन टाटा की फोटो साझा की और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। सलमान खान और रितेश देशमुखने भी अपने-अपने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। नयनतारा ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "आपने हम सभी को प्रेरित किया है।" निष्कर्ष:रतन टाटा का निधन केवल एक उद्योगपति की नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी और इंसानियत के प्रतीक की हानि है। उनकी विरासत हमेशा लोगों को प्रेरित करती रहेगी।
Dakhal News
छतरपुर में रेप, ह्त्या और ह्त्या के प्रयास के आरोपी भोला अहिरवार के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. पुलिस से घिर जाने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मार लिए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. आरोपी ने खुद एसपी को अपनी लोकेशन बताई थी. छतरपुर में रेप पीड़िता और उसके परिवार के तीन लोगों को गोली मारने के आरोपी भोला अहिरवार ने पुलिस से घिर जाने के बाद खुद के सिर में गोली मार ली. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिस में पुच्छी पहाड़ी पर खड़ा आरोपी खुद को गोली मार रहा रहा है. उसने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एसपी को अपनी लोकेशन बताई थी. इस घटना से पहले भोला ने एक नाबालिग लड़की से रेप किया था और उस मामले में समझौता करने के लिए पीड़ित लड़की और उसके परिजनों पर दबाव बना रहा था. पिछले दो महीने में पुलिस आरोपी तक नहीं पहुँच पाई. इस एनकाउंटर से दो रोज पहले वह पीड़ित लड़की के घर पहुंचा और पीड़ित लड़की और उसके दो रिश्तेदारों को गोली मार दी. इस घटना में एक शख्स की मौके मौत हो गई. जबकि पीड़िता और उसके चाचा की हालात अभी गंभीर है. मौत के पहले आरोपी ने एफबी पर समर्पण करने की पोस्ट डाली थी और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. घटना के दिन ही डीआईजी ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु SIT गठित कर 20 हजार का ईनाम घोषित किया था. सागर आईजी का कहना है कि आरोपी की पुलिस की घेराबंदी पर भोला ने पुलिस पर दो राउंड गोली चलाई. जिस पर पुलिस ने चार राउंड गोली चलाई ,उसके बाद आरोपी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
Dakhal News
प्रदेश में हो रहे महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है. खातेगाँव मे महिला कांग्रेस ने महिला अपराधों के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला और प्रदेश सरकार की आलोचना की. मध्य प्रदेश में महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर आ गई है. देवास जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संगीता सुनील यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर बेटियों एवं बहनों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई. कैंडल मार्च की शुरुआत जवाहर चौक स्थित माताजी के पंडाल से हुई. कैंडल मार्च के जरिए कांग्रेस ने प्रदेश में महिला सुरक्षा के मुद्दे को उठाया. महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता सुनील यादव ने कहा पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश है. मध्यप्रदेश में बढ़ते महिला अपराध और रेप-बलात्कार की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं ऐसे में प्रदेश की सरकार कुम्भकरणी निद्रा में सोई हुई है .
Dakhal News
राखड़ वाहन ने गायों को मारी टक्कर सिंगरौली में एक स्पा सेंटर के मैनेजर का शव मिला है माना जा रहा है पैसे के लेनदेन में मीनेजर की ह्त्या की गई है वहीँ एक अज्ञात वहाँ ने गायों के झुण्ड को कुचल दिया .इस घटना में आठ गायों की मौत हो गई है. सिंगरौली कोतवाली पुलिस क्षेत्र में अंजली स्पा सेंटर संचालित है. स्पासेंटर का मैनेजर सिकंदर रवीदास नामक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला .पिछले कई दिनों से इस स्पा सेंटर में देह व्यापार किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं .स्पा के मैनेजर का शव मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस सूत्रों का कहना है पैसे के लेनदेन पर मैनेजर की हत्या की गई है. सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते ने बताया कि जल्दी ही मामले का होगा खुलासा किया जाएगा. सिंगरौली के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के तेलगवां पुल के पास अज्ञात राखड़ वाहन ने 8 गायों को टक्कर मार के कुचल दिया. इन सभी आठ गायों की मौत हो गई. इसके बाद लोगों का हुजूम लगा गया. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इस इलाके में आए दिन राखड़ वाहन बेतरतीब से चलते हैं. जिस कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं. प्रशासन इन वाहनों पर प्रतिबंध लगाने में अब तक नाकाम साबित हुआ है.
Dakhal News
गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज किये जाने अतिथि शिक्षक सरकार से नाराज हैं ...अतिथि शिक्षकों ने अपनी लेकर सरई में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा सिंगरौली के सरई तहसील मे अतिथि शिक्षक संघ ने ज्ञापन देते हुए कहा कि ,02 सितंबर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षक पंचायत में अनेक घोषणाएं की थीं ... जिसमे गुरुजियों की भांति विभागीय परीक्षा, वार्षिक अनुबंध, सीधी भर्ती में पचास प्रतिशत आरक्षण और बोनस अंक देकर नियमित करने का वादा था ... लेकिन घोषणा के एक वर्ष बाद भी आदेश जारी नहीं हुए ... जबकि सैकड़ों बार शासन प्रशासन से निवेदन किया जा चुका है ...
Dakhal News
रामलीला का मंचन किया जा रहा था ... इस दौरान गोली की आवाज से लोग चौंक गए ... रामलीला के दौरान गोलाबारी से एक शख्स की जान चली गई ... हल्द्वानी से सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है ... कमलुवागांजा क्षेत्र में रामलीला मंचन के दौरान एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ... घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया ... जानकारी के मुताबिक रामलीला मंचन के दौरान पेशे से अधिवक्ता उमेश नैनवाल को उनके चचेरे भाई ने गोली मार दी। .. गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में घायल उमेश को रामलीला में मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ... बताया जा रहा है जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई दिनेश नैनवाल को गोली मारी ...
Dakhal News
अवैध खनन कारोबारी प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं ... प्रशासन चैन की सोया हुआ है और अवैध खनन करने वाले बेखौफ़ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं ... कई बार तो लगता है अवैध खनन करने वालों की प्रशासन से मिली भगत है ... रुड़की क्षेत्र मे खनन माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि वो कानून को ताक पर रखकर अवैध खनन के कारोबार को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं ... जिन्हे पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है ...एच आर डी ए द्वारा निर्माणाधीन प्रोजेक्ट हो या मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एन एच 58 के किनारे सभी जगहों पर खनन कारोबारियों ने रातों रात मिट्टी का भराव कर प्रशासन को बोना साबित कर दिया ... इस मामले में रूडकी तहसीलदार विकास अवस्थी अपनी ज़िम्मेदारी से बचते हुए नजर आये ... ... जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने कहा उनके संज्ञान में है ... वह तहसील स्तर पर कार्यवाही के आदेश करेंगे ... प्रशासन इस मामले में कर कुछ नहीं रहा जिससे लगता है ते अवैध खनन का कारोबार प्रशासन की मदद से ही चल रहा है ...
Dakhal News
शक्ति की साधना के पर्व नवरात्रि से ग्वालियर भी अछूता नहीं है यहाँ सिंधिया राजपरिवार की कुल देवी मांढरे की माता के मंदिर से लेकर हर जगह माँ के जयकारे सुनाई दे रहे हैं ... नवरात्रि में जगह जगह दुर्गा जी की स्थापना के साथ पंडालों और झांकियों में प्रतिदिन नै और आकर्षक साज सज्जा की जा रही है ... दुर्गा पंडालों के आयोजक इसके लिए भरपूर मेहनत कर रहे हैं ... ग्वालियर में सिंधिया राजघराने की कुल देवी मांढरे वाली माता मंदिर में हमेशा की तरह ख़ास रौनक है ... ग्वालियर के लोग यहां न आएं ऐसा संभव नहीं है ... मांढरे वाली माता सहित अन्य देवी मंदिरों पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए सुबह से ही पहुँच रहे हैं ... ग्वालियर में भेलसे वाली माता, पहाड़ी माता मंदिर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है ... देवी मंदिरों पर पुलिस बल तैनात है और आवारा तत्वों पर नजर बनाये हुए है ... ग्वालियर के दाल बजार चौराहे , सूबे की गोठ , राम मंदिर ... चामुंडा देवी मंदिर ... राम मंदिर चौराहा पर शानदार झांकीयां बनाई गई हैं ...
Dakhal News
बच्चों ने वन्य प्राणियों को बचाने और उनके संरक्षण का सन्देश अपनी पेंटिंग के माध्यम से दिया ... वन्य जीव सप्ताह के तहत भोपाल के वन विहार में पाम पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था ... 1 अक्टूबर से 7तक वन्य जीव सप्ताह का विशेष कार्यक्रम भोपाल वन विहार में चल रहा है ... वन विभाग द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है...इसका मुख्य उद्देश्य है वन प्राणियों को संरक्षण देने के साथ बच्चों में इनके प्रति जागरूकता पैदा करना है ... इस दौरान बच्चों ने प्रकृति को समझा .. और अपने हाथ पाम पेंटिंग बनाकर यह मैसेज दिया है कि..वन प्राणियों को किसी भी प्रकार से कोई हानि नहीं पहुंचानी चाहिए...
Dakhal News
रुड़की में आरोग्यम अस्पताल का निर्माण सोलानी नदी के पास किया जा रहा है ... भारतीय किसान यूनियन ने अस्पताल निर्माण को नियमों के विरुद्ध बताया और प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कहा अगर अस्पताल निर्माण नहीं रोका गया तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी ... रुड़की के आरोग्यम हॉस्पिटल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। .. भाकियू ने आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा कराए जा रहे निर्माण को अवैध बताते हुए कहा कि बिल्डिंग का निर्माण सोलानी नदी पर किया जा रहा है जो पूरी तरीके से अवैध है ... जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को ज्ञापन दिया है ... जिसमे चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोग्यम हॉस्पिटल का निर्माण नहीं रोका गया तो यूनियन बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होगी ... इस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा की रूड़की के पास आरोग्यम हॉस्पिटल को लेकर प्राधिकरण के अधिकारी पूरी तरह से बेखबर बने हुए हैं .. हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक दो सौ मीटर तक नदी के किनारे किसी निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती ... ।
Dakhal News
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं ... ग्रामीण इलाकों में तो सब कुछ भगवान् भरोसे है ... स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला कितनी भी बातें करें लेकिन हकीहत में मरीजों को एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं हो पाती है और उन्हें चरपाई पर लेटाकर कन्धों के सहारे अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है ... स्वास्थ्य मंत्री जी देख लीजिये आपके प्रदेश का हाल ... ये खबर मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को समर्पित है ... राजेंद्र शुक्ला प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के भी मुखिया हैं ... राजेंद्र शुक्ला स्वास्थ्य विभाग को लेकर जो दावे करते हैं ... ये दृश्य उन दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं ... ग्रामीण क्षेत्रो मे किस तरह स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का बुरा हाल है वो इसे देखकर समझा जा सकता है ...मंत्री जी आपके राज में मरीजों को एम्बुलेंस तक नहीं मिल पा रही है ... आपके रहते हुए मरीजों का ये हाल हो रहा है ... मरीज को लेने जब एम्बुलेंस नहीं आती तो मजबूरी में लोग बीमार को चरपाई पर लेटाकर उसे कंधे पर उठाते हैं और पैदल उसे अस्पताल की ओर ले चल पड़ते हैं ...ये दृश्य छतरपुर के उस आदिवासी बाहुल्य गांव हिरदेपपुर मे उस समय देखने को मिला जब गांव की एक ला चालीस वर्षीय महिला जंगी बारेला को अचानक सीने में दर्द होने लगा ... सरकारी तंत्र को फोन किया लेकिन कोई मदद नहीं मिली ...राजेंद्र शुक्ला जी गावों की सड़कों के हाल तो आप जानते ही हैं ... सड़क भगवान भरोसे है ... ऐसी में ग्रामीणों ने पीड़ित महिला को चारपाई पर लिटाया और 1 किलोमीटर तक का पैदल सफर तय किया और फिर प्रायवेट वाहन से बकस्वाहा अस्पताल ले गए ... जहाँ महिला का प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन बदकिस्मती ने बीमार महिला का साथ नही छोड़ा और सिस्टम की मार झेल रही आदिवासी महिला को यहां भी जिला अस्पताल जाने के लिए एंबुलेस न मिली ,परिजन बताते है की हमारे द्वारा कई बार एंबुलेस को कॉल किया गया पर हर बार जवाब मिला की एंबुलेस को आने में दो घण्टे लग जाएंगे ... जिसके बाद आदिवासी परिवार ने किराए से प्राइवेट वाहन किया और बीमार को जिला अस्पताल दमोह ले कर पहुंचे ... मंत्री जी आपके बस में कुछ हो तो इनकी मदद के लिए कुछ कीजिये न
Dakhal News
ग्राम रोजगार सहायक संघ ने भाजपा को उसका चुनावी वादा याद दिलाते हुए उसे पूरा करने की मांग की है ...रोजगार सहायकों ने सिंगरौली विधायक राम निवास शाह से मिलकर ज्ञापन दिया और कहा विधायक भाजपा से वादा पूरा करवाने में मदद करें ... सिंगरौली में जिले के ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष राज कुमार शाह के नेतृव में दर्जनों ग्राम रोजगार सहायक सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह से मुलाकात की ... इस मुलाकात के दौरान ग्राम रोजगार सहायक संघ ने कहा विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा ने रोजगार सहायकों की वेतन विसंगति सहित कई मांगों को पूरा करने की घोषणा की थी ... संघ ने विधायक रामनिवास शाह को ज्ञापन सौंपा कर इसे पूरा करवाने का आग्रह किया है ... विधायक रामनिवास शाह ने ग्राम रोजगार सहायक संघ को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करेंगे और आप की मांगों को जो पार्टी की घोषणा पत्र में वादे किए गए थे उसे संबंध में प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह से चर्चा कर उन को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे ...
Dakhal News
सिंगरौली में प्रस्तावित कोयला खदान के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया ... जहाँ खदान की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए सम्बंधित लोगों को सुना गया ... जनसुनवाई में छिटपुट विरोध के स्वर भी सामने आये ... बरगवां तहसील अन्तर्गत प्रस्तावित गोंड़बहरा उज्जैनी कोयला खदान के लिए तलवा गांव में पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आयोजित जनसुनवाई सम्पन्न हुई ... इस कार्यक्रम में भूमिगत खदान से प्रभावित होनेवाले सभी पांच गांव के लगभग 2000 स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ... जिन्होंने छुटपुट विरोध के बीच प्रोजेक्ट का खुलकर समर्थन किया ... सिंगरौली जिला के अपर कलेक्टर अरविन्द कुमार झा एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा की उपस्थिति में जनसुनवाई की गई ...
Dakhal News
मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में कार्यभार सम्हालने के बाद ही संकेत दे दिए हैं कि उन्हें लापरवाही बर्दाश्त नहीं है ... भोपाल मेट्रो रेल निर्माण में कंसल्टेंसी के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी ठीक से काम नहीं होने पर उन्होंने जाँच के आदेश दिए हैं ... लम्बे आरसे बाद मध्यप्रदेश को अनुराग जैन के रूप में एक कड़क अफसर मिला है ... अनुराग जैन ने मंत्रालय में नये मुख्यसचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण करते ही काम शुरू कर दिया है ...मंत्रालय में एसीएस राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव संजय दुबे ने उनका स्वागत किया... पहली बैठक में ही मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भोपाल मेट्रो रेल निर्माण में कंसल्टेंसी में करोड़ों रुपए की लापरवाही के मामले पर नाराजगी जाहिर की ... इस मामले में मुख्य सचिव जैन ने जांच के आदेश दिए हैं ... यह लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारियों के लिए एक चेतावनी है कि वे याद रखें खर्च होने वाला पैसा मध्यप्रदेश की जनता की गाडी कमाई का है ... यह बताता है जैन से पहले उच्च पदों पर बैठे अधिकारी कैसे अपनी आँखों पर पट्टी बाँध के काम कर रहे थे ... बताते हैं मध्यप्रदेश में बढ़ते करप्शन के मामलों को देखते हुए ही केंद्र ने अनुराग जैन को एमपी का मुख्य सचिव बनाने के निर्देश दिए थे ...
Dakhal News
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जुड़े स्कूल संचालकों और शिक्षकों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाईं है ... लम्बे समय लोगों को धमकियाँ मिल रही हैं ... ऐसे में इन्होने प्रशासन के सामने अपनी समस्या रखी .... अमरपाटन के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर थाना प्रभारी व एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की मांग की है ... प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह के निर्देशन पर स्कूल संचालक व शिक्षकों की सुरक्षा को लेकरज्ञापन सौंपा गया ... प्राइवेट स्कूल संचालकों की माने तो लगातार अभिभावकों द्वारा फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसके लेकर वह भयभीत है और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर उन्होंने ज्ञापन दिया है ...
Dakhal News
रूप बदलने वाली मां हरसिद्धि रानगिर का दरबार इस समय चांदी की चमक से जगमगाया हुआ है ... यहाँ भक्तो का सैलाब उमड़ता रहता है ,,,माँ के दरबार में हर मनोकामना पूर्ण होती है ... शारदीय नवरात्रि में देवी मंदिरों में माता की आराधना की जा रही है ... ऐसे ही सागर के प्रसिद्ध रानगिर मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में माता का श्रंगार कर आरती की जाती है और फिर भक्तों के लिए उनके पट खोल दिए जाते हैं ... नौ दिनों में यहां लाखों श्रद्धालुओं का आना-जाना होगा, वहीं नवरात्रि से पहले प्राचीन मां हरसिद्धि देवी रानगिर मंदिर में भक्तों द्वारा मां को चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया गया ... मां के गर्भगृह के भीतरी द्वार और प्रतिमा के पीछे की दीवार को चांदी से कारीगरों द्वारा करीने से मढ़ा गया है ... विंध्य पर्वतमाला की चोटी पर रानगिर में हरसिद्धि माता का प्रसिद्ध मंदिर है... इस इलाके की पहचान घने जंगल, कठोर चट्टान, दुर्गम रास्ते और देहार नदी के रूप में है... यहां हरसिद्धि माता दिन में तीन रूप में दर्शन देती हैं, जिसमें सूर्य की प्रथम रश्मियों और लालिमा के सुनहरे पर्यावरण में उनकी मुद्रा बाल सुलभ किशोरी के रूप में देखी जा सकती है.... दोपहर में युवा रूप में मां दर्शन देती हैं और शाम को मां एक वृद्ध नारी के रूप में दृश्यमान होती हैं..... परिवर्तनशील मां की छवि में श्रद्धालु अपनी समूची आस्था और श्रद्धा मां के चरणों में समर्पित कर धन्य हो जाते हैं.... यह मंदिर करीब 400 साल से अधिक पुराना है ...
Dakhal News
रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा में एक बदमाश ने देवी की प्राचीन मूर्ति पर पेशाब कर दिया। बदमाश यहीं नहीं रुका, उसने मूर्ति को जमीन पर फेंककर उस पर पैर रख दिया। इस घटना को गांव की एक महिला ने देखा। इससे लोग आक्रोशित हो गए। इस बीच गांव के सरपंच ने मूर्ति को शुद्धिकरण के लिए तमसा नदी में डाल दिया। घटना त्योंथर जनपद पंचायत के शंकरपुर गांव की है। नईगढ़ी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे त्योंथर जनपद पंचायत के शंकरपुर गांव की है। आरोपी का नाम हिंचलाल साकेत है। वह पास के ही गांव का रहने वाला है और आपराधिक प्रवृत्ति का है। बुधवार को नई गढ़ी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर, इस घटना के बाद गांव के लोग मंदिर के पास धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देकर धरना खत्म कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने आरोपी पर एनएसए लगाने की मांग भी की है। मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय जैन ने जल्द से जल्द आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल, रीवा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर त्योंथर क्षेत्र के शंकरपुर गांव में चौराहे पर चबूतरा बना है। यहां जालपा माता की मूर्ति स्थापित है। लोग कुलदेवी के रूप में पूजा करते हैं। यहां बच्चों का मुंडन, कनछेदन करवाने आते हैं। चबूतरे पर हनुमान जी और शिवलिंग भी स्थापित है। गांव की रहने वाली प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे मंदिर के पास गुजर रही थी। इसी दौरान महेवा गांव के रहने वाले हिंचलाल साकेत को देखा। वह चबूतरे पर चढ़कर माता की मूर्ति पर पेशाब कर रहा था। पेशाब करने के बाद थोड़ी देर के लिए कुछ कदम आगे चलकर गया। लौटकर वापस आया। मूर्ति पर पैर रखकर चढ़ गया। उसने मूर्ति को जमीन पर पटक दिया। मूर्ति को उठाकर कुछ दूर ले गया और फेंक दिया। महिला ने बताया कि मैंने शोर मचाया, तो आसपास के गांव वाले पहुंच गए। लोगों को आता देख, वह भाग गया। लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन तब तक खेतों के रास्ते वह फरार हो गया। गांव वाले नई गढ़ी थाने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। महिला और गांव वालों के बयान लिए। बुधवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। सरपंच सुनीता कोल के प्रतिनिधि रामबहोर कोल ने दोपहर करीब 12 बजे शुद्धिकरण के लिए मूर्ति को तमस नदी में डलवा दिया। दोपहर करीब 3 बजे एसडीएम संजय जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पटवारी अजीत दुबे के साथ नदी से मूर्ति को बाहर निकलवाकर वापस चबूतरे पर रखवा दिया। गांव के रहने वाले गौरव सिंह ने कहा कि नवरात्रि के एक दिन पहले ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उस पर एनएसए की कार्रवाई की जानी चाहिए। उसका घर पर जमींदोज किया जाए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। नवरात्रि में यहां कई लोग आते हैं। ऐसी घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। गांव के रहने वाले राम गोविंद शर्मा ने बताया कि बचपन से मंदिर में आ रहे हैं। जालपा माता की पूजा-अर्चना भी करते हैं। हमारे बुजर्ग भी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। गांव में शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा माता के दर्शन के लिए आता है। बच्चे का नामकरण संस्कार, कनछेदन और अन्य संस्कार भी यहां किए जाते हैं। गांव के हर कार्यक्रम की शुरुआत माता के दर्शन और आशीर्वाद के साथ ही करते हैं। भविष्य में यहां मंदिर निर्माण की भी योजना है। एएसपी अनुराग पांडेय ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी गई है।
Dakhal News
भोपाल । मध्य प्रदेश में मानसून अब अपनी विदाई की ओर बढ़ रहा है। पिछले 3 दिनों से बारिश का सिलसिला थम चुका है। बुधवार को मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून के लौटने की घोषणा कर दी है। आज गुरुवार को उज्जैन संभाग के कुछ जिलों से मानसून विदा हो सकता है। सबसे आखिरी में जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से विदाई होगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 4 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय हो रहा है। इस वजह से राज्य के पूर्वी हिस्से से विदाई देरी से होगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे यानी गुरुवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में तेज धूप खिलेगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। इस साल बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे रहा है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां 60.6 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। सिवनी में 56.8 इंच पानी गिरा है। श्योपुर, निवाड़ी और राजगढ़ में 52 इंच से अधिक बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में भोपाल, सागर, आलीराजपुर, डिंडौरी और छिंदवाड़ा शामिल हैं। हालांकि, पिछले 2 दिन से कहीं भी बारिश नहीं हुई है। वहीं, बुधवार को ग्वालियर और चंबल संभाग से मानसून की विदाई होने के साथ प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर बढ़ गया। ग्वालियर और खजुराहो में पारा 36.6 डिग्री तो टीकमगढ़ में 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भोपाल, गुना, रतलाम, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, रीवा में पारा 35 डिग्री के पार रहा। इंदौर में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, ठंड की दस्तक होने तक दिन गर्म और रातें ठंडी रहेंगी। 20 अक्टूबर से रात में सर्दी बढ़ेगी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित है विश्व प्रसिद्ध देवी तांत्रिक शक्तिपीठ मां पीतांबरा का मंदिर ... नवरात्रि प्रारंभ होते ही पहले दिन से ही यहां दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई है ... पीतांबरा पीठ का तंत्र साधना में काफी खास महत्व है ... पीताम्बरा पीठ के संस्थापक पीठाधीश्वर श्री स्वामी जी महाराज 1929 में दतिया आए और उन्होंने 1935 में देवी मां पीतांबरा के विग्रह की स्थापना कराई ... देवी मां पीतांबरा को स्थम्भन की देवी कहा जाता है, मां पीतांबरा शत्रुहनता है ... देवी मां पीतांबरा को राज सत्ता की देवी भी कहा जाता है। इसलिए बड़ी संख्या में राजनेता दतिया पीतांबरा मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं .... मां पीतांबरा मंदिर का देश में प्रमुख स्थान इसलिए भी है कि सन 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया था तब मंदिर के पीठाधीश्वर श्री स्वामी जी महाराज ने राष्ट्र रक्षा के लिए एक बड़ा यज्ञ यहां आयोजित किया था ... दतिया पीतांबरा मंदिर में यज्ञ शुरू होते ही चीन की सेना पराजित होकर वापस चली गई थी ... पीतांबरा मंदिर में देवी मां पीतांबरा के अलावा तंत्र साधना की देवी मां धूमावती सहित 5 हज़ार साल पुराना वनखंडेश्वर महादेव का मंदिर भी है जो महाभारतकालीन है ... देवी मां पीतांबरा मंदिर में तंत्र साधना से निर्मित हरिद्वा कुंड भी है ... यहां देवी भक्तों को एक खिड़की से दर्शन देती हैं ...
Dakhal News
सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर सिद्ध क्षेत्र बागेश्वर धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया ... बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हाथों में झाडू लेकर स्वच्छता अभियान शुरू किया ... बागेश्वर धाम में स्वच्छता अभियान के तहत समूचे क्षेत्र में सफाई करते हुए लोगों को संदेश दिया गया कि वे स्वच्छता के साथ रहेंगे तो बीमार नहीं होंगे ... रोगों से दूर रहने का यही उपाय है कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें ... दुकानदारों को भी दुकानों के आगे डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए ... बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हाथों में झाडू लेकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की ... हजारों लोगों ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया ...
Dakhal News
सिंगरौली में स्वच्छता ही सेवा अभियान जोर शोर से चलाया गया ... इस अभियान में कलेक्टर से लेकर आम लोगों तक ने भाग लिया और जग जगह साफ़ सफाई कर इस अभियान को गति दी ... सिंगरौली में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले स्वछता से ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के नेतृत्व में सिंगरौली नगर निगम कमिश्नर दया किशन शर्मा ... जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश , नगर निगम के अधिकारी बीबी उपाध्याय सहित जिला प्रशासन के कर्मचारियों ..स्कूल के विद्यार्थियों और आम लोगों ने नालियों से प्लास्टिक कचरा साफ किया ... कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जिले के तीनों विकास खंडों के सभी 316 ग्राम पंचायतो 704 ग्रामों में व 45 वार्डो में एक साथ स्वच्छता अभियान के तहत जगह-जगह साफ सफाई की जा रही है ..
Dakhal News
नर्मदा तट पर दो दिवसीय भूतड़ी अमावस्या मेला चल रहा है ... जहाँ विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालु अपने पितरों का तर्पण और उनकी शांति के लिए पूजा पाठ करने आते हैं देवास जिले के नेमावर के नर्मदा तट पर सर्वपितृ भूतड़ी अमावस्या महापर्व का मेला चल रहा है ... अमावस्या पर्व पर राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य प्रदेशों से लोग नर्मदा के नाभितीर्थ में अपने पितरों का तर्पण करने एवं अपनी कुलदेवी-देवताओं को स्नान कराने के लिए बड़ी संख्या में पहुँचते हैं ... इस वर्ष पर्व स्नान के लिए तीन से चार लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है ... एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है श्रद्धालुओं को किसी तरह से परेशानी ना हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था जुटाई गई है .. भूतड़ी अमावस्या को लेकर स्नान वाले घाटों पर स्नान के समय घटना-दुर्घटना से बचाव हेतु नावों और तैराक दल के साथ रखा गया है ... घाटों पर निरंतर सुरक्षा व्यवस्था की सूचना व्यवस्था की गई हे ... मुख्य भीड़ वाले स्थानों, घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही हे ... गहरे पानी में श्रद्धालु ना पहुंचे, इसके लिए पानी के अंदर बेरिकेटिंग कर घाटों को स्नान के लिए सुरक्षित कर लिया गया है ...
Dakhal News
अब अगले नौ दिन गरबा पंडालों में माँ की आरधना के लिए गरबा खेला जाएगा ... गरबा के दौरान कहीं कुछ अप्रिय न हो इसके लिए पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है ... नवरात्रि मे मां की आराधना के गरबा के लिये जहां आयोजक तैयारी मे लगे है ,वही पुलिस ने भी कमर कस ली है ... इस बार पुलिस की पैनी निगाह इन गरबा आयोजन मे रहेगी और देवी प्रतिमाओं के पंडालो पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किये है ,सभी पंडालो ,डीजे संचालकों और गरबा आयोजको से साफ तोर से पुलिस प्रशासन ने बोल दिया है कि वह आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरो की पर्याप्त व्यवस्था करे और बाकि की सुरक्षा पुलिस प्रशासन करेगा ,एसपी ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस बल भी जिले को मिला है ...
Dakhal News
छतरपुर के हरपालपुर में एक पटाखा फैक्टरी में अचानक आग लग गई ... बड़ी मुश्किल से इस आफ पर काबू पाया गया ... ये पटाखा फैक्ट्री आवासीय क्षेत्र में संचालित की जा रही थी ... पुलिस मामले की जाँच कर रही है ... टाखे की फैक्ट्री में आग लगने से हरपालपुर में अफरा आफरी मच गई ... ये फैक्ट्री आवासीय क्षेत्र मे संचालित हो रही थी ... फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुँच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ... आग कैसे लगी इसकी जाँच की जा रही है ... ,प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुये आस पास के रहवासियों से मकान खाली करवाए हैं ... एसडीएम ने मौके पर पहुंच फैक्ट्री संचालक के दस्तावेज चैक करने के आदेश दिये आदेश हैं ...
Dakhal News
ग्वालियर धोखे में रखकर चचेरे भाई ने पत्नी, साले और भतीजे के साथ मिलकर मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराई। इतना ही नहीं उस पर छह लाख रुपए का लोन निकाल लिया। धोखे का पता उस समय चला जब बैंक से लोन की किस्त जमा नहीं करने पर नोटिस मिला। नोटिस देखकर घर मालिक के पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि उसने ना तो लोन लिया था और ना ही मकान का सौदा किया था। मामले की जांच के लिए उसने शिकायत चीनौर थाना पुलिस से की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वारदात को उसके चचेरे भाई ने पत्नी-साले और भतीजे के साथ मिलकर अंजाम दिया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरेापी को दबोच लिया है। चीनौर थाना प्रभारी राजीव बिरथरे ने बताया कि कुछ समय पूर्व शीतलपुर चरक निवासी चौबेराम गुर्जर ने शिकायत की थी कि उनके मकान पर किसी ने फर्जी तरीके से 5 लाख 74 हजार 613 का लोन निकाल लिया है और काफी समय से उसकी किस्त जमा नहीं करने पर बैंक नोटिस देकर गई है। साथ ही लोन जमा नहीं होने पर उसके मकान की कुर्की की धमकी मिली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि लोन लेने वाला राजेश सिंह गुर्जर है और उसकी जानकारी की तो पता चला कि वह उसके चचेरे भाई बृजेन्द्र सिंह गुर्जर का साला है, इसमें बृजेन्द्र की पत्नी राधा और भतीजा महेन्द्र सिंह गुर्जर भी शामिल हैं। कई साल पहले करा ली थी रजिस्ट्री पुलिस ने बैंक से डिटेल पता की तो जानकारी मिली कि लोन लेने के लिए चौबेराम की रजिस्ट्री बैंक में बंधक है। इसका पता चलते ही पुलिस ने चौबेराम से उसकी रजिस्ट्री मांगी तो पता चला कि रजिस्ट्री तो उसके पास ही रखी है। जब इसकी जानकारी की तो पता चला कि कई साल पहले उसके चचेरे भाई बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने करा ली थी। इसका पता चलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी और राजेश को दबोच लिया है, जबकि अन्य आरोपी गायब हो गए है और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। घर से फरार हुए आरोपी आरोपी को दबोचकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया है और पुलिस ने शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी तो वह अपने घरों से फरार हो गए हैं, अब पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस का कहना इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि चचेरे भाई ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर लोन निकालकर धोखाधड़ी की है। मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Dakhal News
भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित सीहोर नाके पर किसान का खून से सना शव मिला। राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। खजूरी थाना पुलिस को शुरुआती जांच में एक्सीडेंट से मौत होने का अनुमान है। मृतक की बाइक भी घटना स्थल से टूटी हुई हालत में बरामद की गई है। शनिवार की शाम को उन्होंने आखिरी बार पत्नी को कॉल पर खेत से घर लौटने की जानकारी दी थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रविवार की दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हुकम सिंह (47) बरखेड़ीछाप खजूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। गांव से कुछ ही दूरी पर उनकी चार एकड़ जमीन है। उनके भतीजे आकाश भिलाला ने बताया कि चाचा शनिवार की दोपहर को खेत जाने का बोलकर घर से निकले थे। शाम करीब 6 बजे एक परिचित ने उनके बेटे को पिता खून से लथ पथ हालत में सीहोर नाके के पास हाईवे पड़े होने की सूचना दी। सूचना के बाद बेटे वह अन्य रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर चाचा को अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर मौत के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच में एक्सीडेंट के कारण मौत होने का अनुमान है।
Dakhal News
भोपाल में 5 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी की बहन चंचल भालसे के मोबाइल में कई चौंकाने वाले रहस्य मौजूद हैं। पुलिस को 5 युवकों से चंचल के संपर्क में होने के प्रमाण मिले हैं। उसने दो मोबाइल नंबरों पर 12 से अधिक युवतियों के फोटो वॉट्सऐप किए हैं। हर फोटो के नीचे नंबर लिखे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि चंचल किसी सेक्स रैकेट से जुड़ी थी। बच्ची का शव मिलने के बाद से ही मल्टी में रहने वाले लोग भी लगातार आरोपी मां-बेटी के आचरण को संदिग्ध बता रहे हैं। चंचल के तीन बेटे हैं, तीनों को उसकी बहन की कस्टडी में दे दिया है। वह खुद को बंगलों पर काम करने वाली बताती थी। हालांकि, पुलिस को उसके खिलाफ पहले किसी अपराध में शामिल होने के प्रमाण फिलहाल नहीं मिले हैं। शराब की कई खाली बोतल मिली पुलिस ने शनिवार को आरोपी अतुल भालसे के शाहजहांनाबाद स्थित फ्लैट की तलाशी ली। जिसमें शराब की आधा दर्जन से अधिक खाली बोतल मिली हैं। केस की जांच कर रही एसआईटी 5 लोगों के बयानों को दर्ज कर चुकी है। जिसमें बच्ची के माता, पिता, दादी और घटनास्थल के आसपास रहने वाले 2 लोग शामिल हैं। इसमें उस महिला के बयानों को भी दर्ज किया है। जिसने पुलिस को बदबू आने की सूचना दी थी। पुलिस ने चंचल, आरोपी अतुल सहित उसकी मां बसंती तीनों के मोबाइल फोन को परीक्षण के लिए भेज दिया है। रिमांड पर है मुख्य आरोपी अतुल मुख्य आरोपी अतुल भालसे पिता अमर (35) के डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं। वह 30 सितंबर तक रिमांड पर है। पूछताछ में उसने जुर्म को स्वीकारते हुए पूरा घटनाक्रम पुलिस को बता दिया है। कहा- आमतौर पर मल्टी में भीड़भाड़ रहती है। लेकिन, मंगलवार दोपहर फॉगिंग के कारण लोगों ने अपने फ्लैट के गेट बंद कर लिए थे। इसी दौरान बच्ची बरामदे में अकेली दिखी। मां और बहन दोनों काम पर गई थी इसलिए मौका देख बच्ची को फ्लैट में खींच लिया। ज्यादती के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ गई तो वह घबरा गया और पहले उसका मुंह दबाया और बाद में गला घोंट दिया। इधर, अतुल की निशानदेही पर पुलिस ने घटना के समय पहने कपड़े जब्त कर लिए हैं। उसने केस से जुड़े अहम सबूतों को घटनास्थल के पास स्थित सुनसान इलाके की झाड़ियों में फेंक दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य सामान की भी जब्ती की है। टंकी में कई कपड़े ठूंस रखे थे आरोपी ने चादर में शव को लपेटकर पानी की टंकी में डाला था। पहले इस टंकी का पानी खाली कर दिया गया था। मक्खियां बढ़ने लगीं तो टंकी में कई अन्य कपड़े भी ठूंस दिए। जब शव को बरामद किया गया, वह फूल चुका था। लिहाजा पुलिस को पानी की टंकी को काटकर बॉडी को निकालना पड़ा था। खरगोन का घर 4 साल से बंद बच्ची से रेप मर्डर का मुख्य आरोपी अतुल (35) पिता अमर खरगोन जिले के मोहम्मदपुरा का रहने वाला है। उसका घर काफी दिनों से बंद है। वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। उस पर ताला जड़ा है। आरोपी पर 2011 से मारपीट, छेड़छाड़, चोरी और अड़ीबाजी सहित 6 केस दर्ज हैं। खरगोन पुलिस डायरी में 2011, 2012 व 2018 में मारपीट के 2 मामले, 2015 में चोरी, 2017 में अड़ीबाजी व 2020 में पीछा करने व छेड़छाड़ का केस शामिल है। उस पर प्रतिबंधात्मक व धारा 110 की कार्रवाई भी हुई थी। पुलिस की सख्ती के चलते वह अपने गांव नहीं आ रहा था। उसका परिवार 15 साल से भोपाल में है। वहां लगातार ठिकाने बदलकर रहता था। जल्द शुरू होगा कैमरे लगाने का काम इलाके में पुलिस जल्द जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कैमरे लगाने का काम शुरू कराने वाली है। 30 पॉइंट चिह्नित कर लिए गए हैं। बड़ी आबादी वाले इस इलाके में अभी महज दो स्थानों पर कैमरे लगे हैं। एक पुलिस की चौकी और दूसरा धार्मिक स्थल पर है।
Dakhal News
भारत भ्रमण पर निकले एक ब्रिटिश युट्यूबर को उज्जैन की यात्रा इसलिए महंगी पड़ गई, क्योकि उसने महाकाल मंदिर के सामने भांग की दुकान पर से भांग वाली लस्सी का पीली थी। जिसके बाद युवक की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसके बाद ब्रिटिश युवक रोने लगा। युवक ने अपना रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसके बाद देश भर के लोग उसके रोने वाले वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे है। करीब 10 दिन पहले ब्रिटिश युट्यूबर सैमुअल निकोलस उज्जैन पहुंचे थे। वे YOUTUBE पर अपना ट्रेवल पेज पर सेम पेपर नामक हेंडल से वीडियो शेयर करते है। निकोलस ने उज्जैन में महाकाल मंदिर शिप्रा नदी सहित कई जगह सैर करते हुए वीडियो बनाए। लेकिन महाकाल मंदिर के सामने भांग की दुकान पर उनको भाग की लस्सी पीना महंगा पड़ गया। निकोलस ने भांग की लस्सी पीते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें लस्सी बनाने की प्रक्रिया और फिर लस्सी पीने के बाद तबियत खराब होने की जानकारी भी साझा की है। ख़ास बात ये की निकोलस द्वारा भांग पीने से उसकी इतनी तबियत बिगड़ गई की उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, उसने अस्पताल से अपना एक वीडियो बनाकर डाला जिसमें वो अस्पताल में भर्ती है और किसी महिला से अपनी बात शेयर करते हुए भांग की लस्सी बनाने वाले और अस्पताल की लापरवाही की बात बता रहा है। वही महिला भी उसे भांग नहीं पीने की सलाह देने की बात याद दिलाते हुए बता रही है कि अगर तुम वो नहीं पीते तो अस्पताल में भर्ती नहीं होते। रोने लगा YOU TUBER - निकोलस ने अपना वीडियो रोते हुए वीडियो शेयर किया है , जिसमें वो अस्पताल के बेड पर उपचार करा रहा है साथ ही अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए रोता जा रहा है। इस बीच कुछ नर्स और डॉक्टर उसे समझा भी रहे है। निकोलस के इस वीडियो को 5 दिन पहले अपलोड किया था जिसे अब तक 47 हजार से अधिक लोग देख चुके है।
Dakhal News
भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके स्थित जिस मल्टी क्षेत्र में मासूम के साथ ज्यादती और हत्या की गई थी, पुलिस जन सहयोग से वहां 30 सीसीटीवी लगाने जा रही है। सभी अहम पॉइंअ देख लिए गए हैं। जल्द यहां सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया जाएगा। बड़ी आबादी वाले इस इलाके में अभी महज दो स्थानों पर कैमरे लगे हैं। एक पुलिस की चौकी पर और दूसरा धार्मिक स्थल पर। अधिकांश लोग रह रहे किराए से डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि मल्टियों में जिन लोगों को फ्लैट अलॉट हुए हैं, अधिकांश लोग वहां नहीं रह रहे हैं। इन फ्लैटों को किराए पर चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में बाहरी लोग रह रहे हैं। अब पुलिस वेरिफिकेशन कर यह पता लगाएगी कि फ्लैट किसे अलॉट है और इसमें कौन रह रहा है। सरकारी योजना के तहत किराए पर फ्लैट चलाने वाले मालिकों का आवंटन निरस्त करने पुलिस प्रशासन को पत्र भी लिखेगी। मासूम से ज्यादती के बाद हत्या का आरोपी अतुल भालसे को शुक्रवार दोपहर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तारी से पहले पुलिस से भागने की कोशिश में आरोपी गिर गया था। उसके एक पांव में गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने आरोपी के फ्लैट की एक बार फिर सर्चिंग की है। जहां से घटना के समय उसके द्वारा पहना हुआ लोअर सहित अंडर गारमेंट्स और एक शर्ट जब्त की गई है। अन्य सामान की जब्ती के लिए पुलिस एक बार फिर उसके फ्लैट में सर्चिंग करेगी। आरोपी की मां बसंती और बहन चंचल को जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था। क्या घटना की जानकारी उसने किसी अन्य को भी दी थी, इस संबंध में भी उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस घटना का रीक्रिएशन भी करेगी। सूनेपन का उठाया था फायदा आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फॉगिंग के कारण लोगों ने अपने फ्लैट के गेट बंद कर लिए थे। आम तौर पर मल्टी में भीड़भाड़ रहती है। मंगलवार की दोपहर बच्ची धुंए के कारण बरामदे में अकेली दिखी। यह मौका देख उसकी नीयत खराब हो गई। उसने बच्ची को फ्लैट में खींच लिया। इस समय उसकी मां और बहन दोनों काम पर गई थीं। यहां उसने बच्ची के साथ ज्यादती की। मासूम की तबीयत बिगड़ी तो इससे वह घबरा गया, पहले उसका मुंह दबाया और बाद में गला घोंट दिया।
Dakhal News
भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके स्थित जिस मल्टी क्षेत्र में मासूम के साथ ज्यादती और हत्या की गई थी, पुलिस जन सहयोग से वहां 30 सीसीटीवी लगाने जा रही है। सभी अहम पॉइंअ देख लिए गए हैं। जल्द यहां सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया जाएगा। बड़ी आबादी वाले इस इलाके में अभी महज दो स्थानों पर कैमरे लगे हैं। एक पुलिस की चौकी पर और दूसरा धार्मिक स्थल पर। अधिकांश लोग रह रहे किराए से डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि मल्टियों में जिन लोगों को फ्लैट अलॉट हुए हैं, अधिकांश लोग वहां नहीं रह रहे हैं। इन फ्लैटों को किराए पर चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में बाहरी लोग रह रहे हैं। अब पुलिस वेरिफिकेशन कर यह पता लगाएगी कि फ्लैट किसे अलॉट है और इसमें कौन रह रहा है। सरकारी योजना के तहत किराए पर फ्लैट चलाने वाले मालिकों का आवंटन निरस्त करने पुलिस प्रशासन को पत्र भी लिखेगी। मासूम से ज्यादती के बाद हत्या का आरोपी अतुल भालसे को शुक्रवार दोपहर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तारी से पहले पुलिस से भागने की कोशिश में आरोपी गिर गया था। उसके एक पांव में गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने आरोपी के फ्लैट की एक बार फिर सर्चिंग की है। जहां से घटना के समय उसके द्वारा पहना हुआ लोअर सहित अंडर गारमेंट्स और एक शर्ट जब्त की गई है। अन्य सामान की जब्ती के लिए पुलिस एक बार फिर उसके फ्लैट में सर्चिंग करेगी। आरोपी की मां बसंती और बहन चंचल को जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था। क्या घटना की जानकारी उसने किसी अन्य को भी दी थी, इस संबंध में भी उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस घटना का रीक्रिएशन भी करेगी। सूनेपन का उठाया था फायदा आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फॉगिंग के कारण लोगों ने अपने फ्लैट के गेट बंद कर लिए थे। आम तौर पर मल्टी में भीड़भाड़ रहती है। मंगलवार की दोपहर बच्ची धुंए के कारण बरामदे में अकेली दिखी। यह मौका देख उसकी नीयत खराब हो गई। उसने बच्ची को फ्लैट में खींच लिया। इस समय उसकी मां और बहन दोनों काम पर गई थीं। यहां उसने बच्ची के साथ ज्यादती की। मासूम की तबीयत बिगड़ी तो इससे वह घबरा गया, पहले उसका मुंह दबाया और बाद में गला घोंट दिया।
Dakhal News
इंदौर के छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर रील बनाकर उसे वायरल करने वाली युवती के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। युवती ने चार दिन पहले इस रील को वायरल करने के बाद आपत्ति आने पर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के मामले में युवती पर केस दर्ज किया है। लक्की रघुवंशी ने बताया कि उसे दो दिन पहले इंस्टाग्राम अकाउंट से संज्ञान में आया कि 56 दुकान पर एक युवती आपत्तिजनक हालत में घूम रही है। यहां पर पर्यटक और पारिवारिक जनमानस आता है। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं शहर की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है।
Dakhal News
सीहोर जिले के होम स्टे और यहां की आवभगत टूरिस्टों को काफी भा रहे हैं। यहां बने मिट्टी व लकड़ी के घरों में ब्रिटेन, ताईवान, अमेरिका, कनाडा सहित 10 से अधिक देशों के टूरिस्ट आ चुके हैं। इनके अलावा तमिलनाडु, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, उप्र सहित कई राज्यों से एक हजार से ज्यादा लोग स्टे कर चुके हैं। लोग यहां सुविधाओं के साथ कच्चे घरों में रहकर ग्रामीण जीवन को अनुभव करते हैं। ऑर्गेनिक तरीके उगाई गई सब्जी व फल के साथ स्थानीय भोजन करते हैं। यहां का कल्चर उनको रास आता है। कई लोग दो से तीन बार आ चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हम शहर वालों को गांव का कल्चर सिखा रहे हैं। स्टे से यहां की महिलाओं और ग्रामीणों को घर में ही रोजगार मिल रहा है। पर्यटन दिवस पर विंध्याचल पर्वत से लगे पर्यटन गांव खारी से रिपोर्ट… सीहोर का खारी गांव जिले के अन्य गांवाें की तरह ही सामान्य है। यहां के लोग बच्चों की पढ़ाई, नौकरी और मजदूरी के लिए सीहोर, भोपाल और बिलकिसगंज जाते हैं। कई लोग गांव छोड़कर शहर में बस गए हैं। पिछले ड़ेढ़ साल में गांव में बदलाव देखने को मिला है। यहां पांच लोगों ने पर्यटन विभाग और एक संस्था के साथ मिलकर ईंट, पत्थर, मिट्टी, लकड़ी और खपरैल से यहां अब तक पांच होम स्टे तैयार किए हैं। पांच अभी बन रहे हैं। ये होमस्टे पूरे विलेज इकोसिस्टम को दर्शाते हैं। खपरेल की छत, कच्ची दीवारें और गोबर से लीपा हुआ फर्श ये सभी टूरिस्टों को गांव की ओर खींच रहे हैं। आने वालों का भजन और तिलक से स्वागत यहां पहुंचने पर स्टे चलाने वाले पारंपरिक तरीके से रोली-चंदन का तिलक और चावल लगाकर स्वागत करते हैं। 82 साल के भंवर जी गौर यहां आने वालों को रामायण से संबंधित भजन, गांव के किस्से आदि सुनाते हैं। उन्हें लगता था कि गांव में कुछ भी खास नहीं है। अब उनकी ये सोच भी बदली है। वे कहते हैं कि अब ऐसा लगता है कि शबरी के घर आकर राम विश्राम कर रहे हैं। यहां आने वालों को भजन के रूप में सुनाते हैं। बार-बार में ढूंढू वन में कब आएंगे राम। दरस बिना मोए आए नहीं आराम।। आज मेरे घर आए राम पद पांवनियां। बार-बार में साफ करूं घर-आंगनियां राम।। दास की कुटिया में आके राम करें विश्राम। दरस बिना मोए आए नहीं आराम। होम स्टे की दीवार मिट्टी की बनाई हैं। उस पर गोबर से लिपाई कर पेंटिंग की है। दीवार पर पेंटिंग और गोबर की लिपाई वाला फर्श होम स्टे चलाने वाले ओमप्रकाश मारण, मुकेश गौर, कमलेश गौर और हेमराज का कहना है कि हमारा गांव भोपाल से सिर्फ 35 किमी दूर है। होम स्टे तैयार करने में यह पूरी ध्यान रखा है कि रुकने वाले का प्राकृति और गांव के जुड़ाव रहे। इसमें लकड़ी की कुर्सी, खिड़कियां, दरवाजे, मिट्टी की दीवारें, अलमारी, आले, दीवार पर फ्री हेंड पेंटिंग और गोबर की लिपाई वाला फर्श लोगों को गांव का अहसास कराता है। एक स्टे को बनाने में सात से आठ लाख का खर्च आता है। अभी 5 और होम स्टे पर काम चल रहा है। पहले गांव के लोगों का रिस्पॉपन्स नहीं दिखा। अब 20 लोगों ने और आवेदन किया है। हालांकि एक गांव में अधिकतम 12 बनाए जा सकते हैं। फॉर्म टु प्लेट के लिए ऑर्गेनिक खेती स्टे संचालन के लिए गांव के सदस्यों ने एक समिति बनाई है। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मारण ने बताया कि लोग यहां शहर से दूर गांव का अनुभव करने आते हैं। फॉर्म टु प्लेट यानि लोग भोजन के लिए खेत से खुद सब्जी तोड़ते हैं। इसके लिए स्टे के पास में ही सब्जी लगा रखी है। यहां बिना रासायनिक खाद के सब्जी उगाते हैं। हम चूल्हे पर खाना पकाते हैं। हमारे साथ कई लोग खुद खाना बनाने का अनुभव भी लेते हैं। जून 2023 से अब तक मेरे यहां 107 नाइट स्टे और 160 से अधिक डे स्टे हो चुके हैं। एक फैमिली से तीन हजार तक की बचत स्टे के ऑनर और संचालन समिति के सचिव अर्जुन गौर ने बताया कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी विलेज ट्रिप के लिए यहां आते रहते हैं। 50 बच्चों के सिंगल डे ट्रिप पर ग्रामीणों को करीब 25 हजार रुपए तक मिल जाते हैं। एक फैमिली सभी एक्टिविटी करती है तो तीन हजार रुपए तक की बचत हो जाती है। प्रोजेक्ट की शुरुआत में जब विदेशी टूरिस्ट आते थे, तो ग्रामीण घेरा बनाकर उन्हें देखने लगते थे। अब सभी को आदत हो गई है। ज्यादातर विदेशी यहां डे स्टे के लिए पहुंचते हैं। जिले में खारी, बिलकिसगंज और नयापुरा (फंदा) में होम स्टे हैं। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग और प्रकृति से परिपूर्ण होने के कारण खारी को अच्छा रिस्पाॅन्स मिला है। बच्चों के भविष्य की चिंता दूर, घर में मिला काम यहां रहने वाली प्रार्थना गौर ने बताया कि उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता रहती थी। उन्हें क्या पढ़ाएं, बच्चे शहरी कल्चर कैसे सीखें, ताकि नौकरी आदि में उन्हें किसी प्रकार की झिझक न हो। लोगाें के सामने अपनी बात अच्छे से रख सकें। हमारे गांव में कोई राेजगार नहीं था। कमाई के लिए सीहोर या भोपाल जाकर मजदूरी करते हैं। खाना बनाने जैसे जो घरेलु काम करते थे। अब इसी काम से कमाई हो रही है। चटाई, खिलौने, पेंटिंग्स और बाघ के फुट प्रिंट आदि बनाकर पर्यटकों को बेच रहे हैं। अब घर में ही राेजगार मिल गया है। घर में जो खाना बनाते थे वही गेस्ट को खिलाते हैं। इससे आय बढ़ी है। भजन गाकर भी कमाई हो रही है। इसके लिए हमें कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता। बाहर से आने वालों को देखकर बच्चे अच्छे से रहना और बोलना सीख रहे हैं। बच्चों के भविष्य की चिंता दूर, घर में मिला काम यहां रहने वाली प्रार्थना गौर ने बताया कि उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता रहती थी। उन्हें क्या पढ़ाएं, बच्चे शहरी कल्चर कैसे सीखें, ताकि नौकरी आदि में उन्हें किसी प्रकार की झिझक न हो। लोगाें के सामने अपनी बात अच्छे से रख सकें। हमारे गांव में कोई राेजगार नहीं था। कमाई के लिए सीहोर या भोपाल जाकर मजदूरी करते हैं। खाना बनाने जैसे जो घरेलु काम करते थे। अब इसी काम से कमाई हो रही है। चटाई, खिलौने, पेंटिंग्स और बाघ के फुट प्रिंट आदि बनाकर पर्यटकों को बेच रहे हैं। अब घर में ही राेजगार मिल गया है। घर में जो खाना बनाते थे वही गेस्ट को खिलाते हैं। इससे आय बढ़ी है। भजन गाकर भी कमाई हो रही है। इसके लिए हमें कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता। बाहर से आने वालों को देखकर बच्चे अच्छे से रहना और बोलना सीख रहे हैं।
Dakhal News
मुंह दबाते ही बच्ची बेहोश हो गई, फिर भी दरिंदा नोंचता रहा मासूम से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। शव उसी फ्लैट पर मिला, जहां पुलिस 3 बार तलाशी कर चुकी थी। बच्ची के घर से 8 फीट की दूरी पर ही कातिल था, पर पुलिस ढूंढ ही नहीं पाई। पहले ढूंढ लेते तो शायद वह जिंदा होती। पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय आरोपी मूलत: खरगोन का है। उसके 7 साल व दो साल के दो बेटे हैं। पत्नी मायके में रहती है। आरोपी दोनों बच्चों व मां के साथ 5 माह से भोपाल में रह रहा था। मासूम बच्ची उनके साथ खेलती थी। मंगलवार दोपहर बच्ची सेकंड फ्लोर पर रहने वाली दादी के यहां से अपने फ्लैट पर आ रही थी। आरोपी के दोनों बच्चे बुआ के घर खेलने गए थे। मौका पाकर आरोपी उसे साथ ले गया। मुंह दबाया तो बच्ची बेहोश हो गई। उसने उसी हालत में दरिंदगी की। बच्ची किसी को बता न दे, इसलिए उसी दिन गला दबाकर मार डाला। बाथरूम के ऊपर अंधेरे में टंकी रखी थी... इसी में कपड़े से लपेटकर शव छिपा रखा था... स्नीफर डॉग भी भीड़ के कारण पकड़ नहीं पाए डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल बोले- आरोपी के बाथरूम के ऊपर टंकी फिक्स थी। उसमें पानी का कनेक्शन कटा था। अंधेरा होने से वह दिख भी नहीं रही थी। बिल्डिंग के सभी फ्लैट्स की दो-दो बार सर्चिंग हुई। बिल्डिंग के 500 मीटर दायरे के फ्लैट सर्च किए थे। सुबह जब चौथी बार आरोपी के फ्लैट की सर्चिंग की तो बदबू आई। आरोपी की मां ने मरा हुआ चूहा बताया। सख्ती से सर्चिंग की तो खुलासा हुआ। तलाशी में ड्रोन, डॉग, साइबर व 5 थानों के 150 पुलिसकर्मी जुटे थे। स्नीफर डॉग भी थे, पर भीड़ अधिक होने के कारण वे पकड़ नहीं पाए। आरोपी के खिलाफ खरगोन में भी छेड़छाड़ का एक केस दर्ज है। मां-बहन को पता था, अब ऐसी धाराओं में केस, जिसमें आजीवन कारावास बच्ची को ढूंढने के लिए बिल्डिंग वाले और पुलिस जुटी तो आरोपी को शव ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला। वह बच्ची को तलाशने का नाटक करता रहा। अगले दिन सुबह काम पर जाने का बहाना करके निकल गया। शाम को लौटा तो फिर तलाश में जुट गया। गुरुवार सुबह भी काम पर निकल गया था। इसी दौरान पुलिस ने शव बरामद कर लिया। वारदात के दिन आरोपी की मां काम पर गई थी। जब वह लौटी तो बेटे की करतूत का पता चला। इसी बिल्डिंग में आरोपी की दो बहनें हैं। इनमें से एक बहन को भी इसकी जानकारी हो गई, लेकिन वे उसे बचाने में जुट गईं। अब मां और बहन पर ऐसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिसमें आजीवन कारावास तक की सजा है। एसआईटी करेगी जांच : सीएम डॉ. मोहन यादव ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है। सीएम बोले- कोई भी दोषी बचने नहीं चाहिए। ऐसे मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द न्याय दिलाएंगे।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर में शराब कारोबारियों द्वारा आदिवासी परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है,,,,, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद,,,,जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए,,,,अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है,,, ग्राम हरदुआ कोठार में गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है,,,,,यहां शराब ठेकेदार के गुर्गों आबकारी अधिकारी एक आदिवासी परिवार में घुस गए,,,जहां इन्होंने परिवार के युवकों और महिलाओं से मारपीट की,,,,साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और घिनौनी हरकतें भी की,,,,वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद,,,जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है,,,,
Dakhal News
ग्वालियर में सरकारी ठेकेदार ने पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम की शुरुआती जांच में ये लग रहा है कि इसके बाद ठेकेदार ने भी खुद को शूट कर सुसाइड कर लिया। तीनों के शव घर पर मिले हैं। घटना बहोड़ापुर के बारह बीघा इलाके की है। माना जा रहा है कि पहले ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान (47) ने बेटे आदित्य (22) को गोली मारी, फिर पत्नी सीमा चौहान (42) और इसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जांच के दौरान पत्नी सीमा की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा पाया गया है। इसमें लिखा है- 'मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है।'पत्नी की हथेली पर सुसाइड नोट, भाई को बताया मौत का जिम्मेदार ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान की पत्नी सीमा चौहान की हथेली पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है... घरेलू नौकर बोला- तीन लाशों के साथ बंदूक भी पड़ी थी कॉन्ट्रैक्टर के घरेलू नौकर संतोष ने बताया 'मैं 10 साल से काम कर रहा हूं। सुबह 10 बजे आता हूं, शाम को चला जाता हूं। उसने कहा कि घर के लोग खाना बनाने के लिए मुझे फोन कर ऊपर बुलाते थे, तब मैं जाता था। बिना इजाजत नहीं जाता था।' 'आज नीचे फ्लोर पर झाड़ू-पोंछा का काम खत्म कर काफी देर तक बैठा रहा। ऊपर के गेट लगे हुए थे। कॉन्ट्रैक्टर की बहन को फोन पर बुलवाया। वे आईं, तब गेट खोलकर देखे तो तीनों के शव पड़े थे। बंदूक भी पड़ी थी।' 306 बोर की राइफल से चली गोली सीएसपी आयुष गुप्ता के मुताबिक घटना स्थल से पुलिस को ठेकेदार, उसके बेटे और पत्नी के शव के अलावा एक 306 बोर की राइफल मिली है। तीनों को एक-एक गोली लगी है। पास ही तीन खाली खोके और एक जिंदा राउंड मिला है। पुलिस को ठेकेदार की पत्नी के हाथ पर सुसाइड नोट के अलावा एक और चिट्ठी मिली है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साले के साथ पार्टनरशिप, लेन-देन को लेकर विवाद नरेंद्र सिंह चौहान मूल रूप से इटावा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। 15 साल पहले वह ग्वालियर आए थे। यहां कई लोगों के साथ मिलकर ठेके लिए और काम करना शुरू किया। इसके बाद अपने बेटे के नाम से आदित्य बिल्डर्स फर्म बनाई और अपने साले गुड्डू के साथ मिलकर काम करने लगे। अभी कुछ महीने पहले ही उनके संबंध अपने साले गुड्डू से बिगड़ने लगे थे। लेन-देन को लेकर साले से विवाद था। जिसके बाद साले ने कुछ शिकायतें की थीं। इसी के बाद से नरेंद्र तनाव में चल रहे थे।
Dakhal News
भोपाल के शाहजहांनाबाद में 3 दिन से लापता बच्ची का शव गुरुवार को मिला है। बच्ची का परिवार जिस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहता है, शव उसी बिल्डिंग के एक बंद फ्लैट में पानी की टंकी में मिला। बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव टंकी समेत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुस्साई भीड़ ने टीबी हॉस्पिटल रोड पर चक्काजाम कर दिया। थाने के सामने नारेबाजी का धरना दे दिया। लोग बच्ची की हत्या के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी है। पड़ोसी ने कहा-आज फ्लैट से बदबू आई मल्टी में रहने वाली पड़ोसी कला कुशवाह ने बताया कि पुलिसवाले बच्ची को नीचे तलाश कर रहे थे। उसके लापता होने के चौथे दिन आज फ्लैट से बदबू आ रही थी। मैं उसकी दादी को लेकर गई। उसकी दादी ने पुलिस वाले को बुलाया। पहले दो पुलिसकर्मी गए। उनके पीछे और लोग गए। हमें देखने ही नहीं दिया। पुलिसवाले पानी की टंकी साथ ले गए। ये किराएदार का फ्लैट था। जिस पानी की टंकी में बच्ची का शव मिला है, पुलिस टंकी समेत शव अस्पताल ले गई है। यहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शाहजहांनाबाद से भास्कर रिपोर्टर फराज शेख दे रहे ताजा अपडेट पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। गुस्साए लोगों ने शाहजहांनाबाद थाने का घेराव कर दिया है। दोषियों को फांसी देने की मांग की जा रही है।
Dakhal News
उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर में कर्मचारियों ने केक काटकर सहकर्मी युवती का बर्थडे सेलिब्रेट किया। मामला मंगलवार का है। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। जिसके बाद मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के निर्देश पर 10 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, पुजारी ने भी इसे धार्मिक मान्यताओं के उलट बताया है। मंदिर परिसर में प्रोटोकॉल ऑफिस के पास भोपाल की AR (ऑग्मेंटेड रियलिटी) कंपनी को VR (वर्चुअल रियलिटी) तकनीक से महाकाल मंदिर की भस्म आरती दिखाने का टेंडर मिला है। कंपनी के 12 से ज्यादा कर्मचारी रोजाना श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दर्शन करवाते हैं। मंगलवार को कर्मचारी रचना विश्वकर्मा का जन्मदिन था। प्रोटोकॉल कार्यालय के फर्स्ट फ्लोर पर साथी कर्मचारियों ने बाकायदा केक काटकर उसका बर्थडे मनाया। सेलिब्रेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।। वीडियो में केक काट रही युवती के साथ कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं। युवती मंदिर परिसर में ही केक काट रही है। वीडियो में महाकाल लोक भी दिख रहा है। पुजारी बोले- मंदिर परिसर में केक काटना धर्म के विपरीत वीडियो सामने आने के बाद महाकाल मंदिर समिति के पूर्व सदस्य महेश पुजारी ने कहा कि अगर जन्मदिन मंदिर में ही मनाना हो, तो महाकाल के दर्शन करें। भस्म आरती में शामिल हों, हार पहनें। पंडित जी का आशीर्वाद लेकर जन्मदिन मनाया जा सकता है। लेकिन इस तरह से मंदिर परिसर में केक काटना धर्म के विपरीत है। ऑग्मेंटेड रियलिटी कंपनी ने जारी किया लेटर कंपनी ने भी मंदिर समिति को पत्र लिखा है। इसमें लिखा है कि कर्मचारियों की ओर से बिना पूर्व सूचना या अनुमति के केक कटिंग की गई थी। अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया है। कंपनी ने भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने का आश्वासन दिया है। कंपनी ने 10 ऑपरेटरों को किया सस्पेंड दैनिक भास्कर ऐप पर खबर पब्लिश होने के बाद कंपनी ने कड़ा एक्शन लिया है। इनमें ऑपरेटर चेतना विश्वकर्मा, यश गहलोत, हर्षिता सिसोदिया, आकाश उज्जैनिया, शिवानी मकवाना, राज सरगरा, विनोद मकवाना, हर्षिता आर्या, शक्ति सिंह और राधिका त्रिपाठी को सस्पेंड किया गया है। नंदीगृह में केक काटने पर नोटिस, प्रतिबंध लग चुका है करीब 6 साल पहले महाकाल मंदिर के नंदी गृह में नंदिनी जोशी और साधना उपाध्याय नाम की श्रद्धालुओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया था। इसका वीडियो सामने आने के बाद तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर कोर्ट में दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 107 और 116 के तहत केस दर्ज कर नोटिस जारी किए गए थे। दोनों का मंदिर में एक महीने तक प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। यहीं नहीं, सहयोग करने वाली महिला होम गार्ड पर भी कार्रवाई की गई थी।
Dakhal News
इंदौर में पदस्थ रहे एसीपी पर एक महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने और उससे नजदीकियां बढ़ाने के आरोप लगे हैं। महिला अपने पति से हुए विवाद को सुलझाने के लिए एसीपी से मदद मांगने गई थी। आरोपी है कि इसी के बहाने एसीपी ने सोशल मीडिया, वॉट्सऐप के जरिए महिला को आशिकी वाले मैसेज और हीरो-हिरोइन के आपत्तिजनक वीडियो भेजने शुरू कर दिए। पत्नी और एसीपी पर शक हुआ तो पति ने दोनों के बीच की वॉट्सऐप चैट निकाली और इंदौर पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी। उन्होंने यह जांच तत्कालीन डीसीपी आदित्य मिश्रा को सौंपी थी। मामला ठंडे बस्ते में जाता देख पति ने सोमवार को सीएम से शिकायत कर न्याय की मांग की है। इसके साथ ही पति का आरोप है कि एसीपी ने अपनी व्यवस्ता बताने के लिए कई बार सीक्रेट मीटिंग की फोटो और जानकारी भी महिला के साथ शेयर की। उसका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद एसीपी के परिवार को भी उनकी हरकतों के बारे में बताया जाना चाहिए। फरियादी महिला से कहा था- पति को हवालात की हवा खिलाऊंगा सुखलिया निवासी दंपती के बीच आपसी विवाद चल रहा था। मदद मांगने महिला एक एसीपी के पास पहुंची। आरोप है कि एसीपी मदद के बहाने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाने लगे। अलग-अलग माध्यमों से कई बार लव इमोजी भेजी। वहीं, पति को हवालात की हवा खिलाने की धमकी वाले मैसेज भी भेजे। पति ने इसकी शिकायत गृह मंत्रालय, डीजीपी समेत इंदौर पुलिस कमिश्नर से कर दी। सबूत भी सौंपे। जांचकर्ता डीसीपी ने बंद कमरे में महिला के बयान लिए। लेकिन शिकायत का अफसरों ने क्या निष्कर्ष निकाला, इसकी जानकारी नहीं दी। पति ने कहा- एसीपी ने कई बार थाने बुलाकर डांट-फटकार लगाई पीड़ित पति ने पुलिस कमिश्नर से की गई शिकायत में बताया कि एसीपी ने कई बार मुझे थाने बुलाकर डांट-फटकार लगाई। कई बार जबरन थाने में बैठाए रखा। मुझे शक हुआ कि मेरी पत्नी और एसीपी मिले हुए हैं। तब मैंने पत्नी के मोबाइल की वॉट्सऐप चैटिंग की हिस्ट्री निकलवाई। इसमें दोनों की मिलीभगत सामने आ गई। पति ने यह चैटिंग पुलिस को सौंपी है। चैटिंग से खुलासा- एसीपी ने गोपनीय जानकारी भी शेयर की पति ने अपनी शिकायत में बताया कि एसीपी ने ये बताने के लिए कि वे बहुत व्यस्त हैं और मेरी पत्नी को टाइम नहीं दे पाएंगे, इसके लिए उन्होंने कई गोपनीय जानकारी भी शेयर की। इसमें पिछले साल इंदौर आए नेपाल के प्रधानमंत्री की प्रोटोकाॅल ड्यूटी का टाइम टेबल भी महिला से शेयर कर दिया। डीआईजी ऑफिस में आयोजित पुलिस की गोपनीय मीटिंग में शामिल अधिकारियों के फोटो खींचकर भी भेज दिए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के दस्तावेजों का पीडीएफ भी शेयर किया। मध्यप्रदेश पुलिस रेगुलेशन और मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण के उलट दुराचरण, अमर्यादित, आपत्तिजनक, अनैतिकतापूर्ण चैटिंग के सबूतों के आधार पर तत्कालीन कमिश्नर मकरंद देउस्कर को शिकायत की थी।
Dakhal News
ओडिशा के क्योंझोर में एक 80 साल की महिला को पेंशन के लिए 2 किलोमीटर तक ऑफिस रेंगकर जाना पड़ा। रायसुआं गांव में रहने वाली पथुरी देहुरी बुढ़ापे और बीमारी के कारण ठीक से चल नहीं पाती है। सीनियर सिटीजन और विकलांग लोगों को घर जाकर पेंशन देने के सरकारी आदेश है। इसके बावजूद भी उन्हें पेंशन लेने के लिए पंचायत ऑफिस जाना पड़ा। मामला 21 सितंबर का है, हालांकि इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बताया कि हम पेंशन के पैसे से अपना दैनिक खर्च चलाते हैं। पंचायत एक्सटेंशन ऑफिसर (PEO) ने मुझे पेंशन के पैसे लेने के लिए ऑफिस आने को कहा था। जब पेंशन बांटने के लिए कोई भी घर नहीं आया, तो मेरे पास 2 किलोमीटर तक रेंगकर पंचायत ऑफिस पहुंचने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। सरपंच बोले- अगले महीने से महिला को पेंशन-राशन घर पर मिलेगा रायसुआं के सरपंच बागुन चंपिया ने बताया कि पथुरी के मामले के बारे में जानकारी लगने के बाद PEO और सप्लाई असिस्टेंट को अगले महीने से उनके घर पेंशन और राशन पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। तेलकोई की ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर गीता मुर्मू ने कहा- हमने PEO को उन लाभार्थियों को पेंशन देने का निर्देश दिया है, जो ग्राम पंचायत ऑफिस तक पहुंचने में असमर्थ हैं। 1 साल पहले 70 साल की महिला का वीडियो वायरल हुआ था ओडिशा में 2023 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। 17 अप्रैल 2023 को एक बुजुर्ग महिला को पेंशन लेने के लिए कड़ी धूप में पैदल बैंक तक जाना पड़ा था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला का वीडियो शेयर कर बैंक से कहा था कि बैंकवालों को इंसानियत दिखानी चाहिए। दरअसल, अप्रैल 2023 में वायरल हुए वीडियो में 70 साल की महिला सूर्या हरिजन टूटी कुर्सी के सहारे कड़ी धूप में पैदल चलते हुए दिखीं। उनका बेटा दूसरे राज्य में मजदूरी करता है। वह अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं, जो दूसरों के मवेशियों की देखभाल करता है। वो झोपड़ी में रहती हैं और उनके पास जमीन नहीं है। पूरी
Dakhal News
भोपाल के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी उसी स्कूल का टीचर। 6 दिन में 2 प्रदर्शन हुए। दो जांचें भी हुईं। इनमें से एक में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई। दूसरी जांच में स्कूल में पढ़ने वाले 324 बच्चों के भविष्य की चिंता और मान्यता को लेकर मंथन चल रहा है। फिलहाल स्कूल सील है। 7 सदस्यीय टीम यह तय करने में जुटी है कि इन 324 बच्चों के भविष्य का क्या होगा? दैनिक भास्कर ने इसी संशय के बारे में पड़ताल की। इसमें सामने आया कि सिर्फ 2 विकल्प ही ऐसे हैं, जिनसे बच्चे अपने पढ़ाई कंटीन्यू कर रख सकेंगे। पहला विकल्प- स्कूल की मान्यता रद्द कर दें और बच्चों का दूसरे स्कूल में दाखिला करवा दें। दूसरा विकल्प- मान्यता रद्द नहीं करते हुए इस सत्र के लिए स्कूल की कमान खुद अपने हाथों में ले लें। जांच कमेटी में शामिल टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना रावत शर्मा बताती हैं कि सात सदस्यीय जांच टीम में अफसर, शिक्षाविद् शामिल हैं। स्कूल की मान्यता को लेकर टीम मंथन कर रही है। रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेंगे। आगे वे ही निर्णय लेंगे। दूसरी जांच जारी है। 324 बच्चों में से 79 ऐसे हैं, जिनका आरटीई (राइट टू एजुकेशन) में एडमिशन हुआ है। क्या ऐसी कार्रवाई होगी, जो नजीर बने? इस सवाल पर एसडीएम डॉ. शर्मा कहती हैं कि जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। ताकि, भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। बच्चों के खातिर ये निर्णय कर सकता है प्रशासन बच्चों के खातिर प्रशासन खुद अपने हाथों में स्कूल संचालन की कमान ले सकता है। शिक्षा विभाग के जरिए बच्चों की पढ़ाई कराने का प्लान है। सूत्र बताते हैं कि सील किए गए स्कूल को फिर से खोलकर उसका संचालन संकुल प्राचार्य को सौंपी जा सकता है। इसके बाद स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने को लेकर फैसला संभव है। इसलिए ऐसा करने का प्लान स्कूल खुले करीब पांच महीने हो चुके हैं। यानी, आधा शिक्षा सत्र। ऐसे में बच्चों का कहीं एडमिशन भी नहीं हो सकता। स्कूल को बंद रखते हैं तो बच्चों का एक साल खराब हो जाएगा। दूसरी तरफ, कई शिक्षकों का पढ़ाई का तरीका बच्चों को बेहतर लगता है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसलिए जांच टीम प्लान तैयार कर रही है। यही प्लान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंपा जाएगा। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सबसे बड़ी वजह एसडीएम डॉ. अर्वना रावत शर्मा ने सोमवार को स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर पहली जांच रिपोर्ट कलेक्टर सिंह को सौंप दी। इसमें स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोपी टीचर का स्कूल प्रबंधन ने वेरिफिकेशन नहीं किया था और न ही डॉक्यूमेंट देखे थे। प्रबंधन अलर्ट रहता तो ये घटना नहीं होती। जांच में स्कूल स्टाफ, अभिभावक और बच्चों से बात की गई। एसडीएम ने बताया, यदि सावधानी रखी गई होती तो यह मामला न हो। पांच दिन पहले हिंदू संगठनों ने किया था प्रदर्शन यह प्राइवेट स्कूल भोपाल के कमला नगर इलाके में है। मामला सामने सामने आने के दूसरे दिन 19 सितंबर को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था। इस बीच स्कूल को सील कर दिया गया था। प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी, करणी सेना, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता, नूतन कॉलेज समेत कुछ प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। उनकी मांग थी कि स्कूल की मान्यता रद हो। आरोपी टीचर कासिम रेहान (33) को फांसी की सजा दी जाए। इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। कमला नगर थाना पुलिस ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 29 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया। घटना के बाद 19 सितंबर को हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था। बाल आयोग ने स्कूल से मांगी जानकारी इस मामले में 22 सितंबर को बाल आयोग की टीम ने स्कूल का इंस्पेक्शन कर केस से जुड़ी अहम जानकारियां मांगी थीं, जो स्कूल की ओर से टीम को मुहैया करा दी गई हैं। केस की जांच कर रही एसआईटी ने भी स्कूल की प्रिंसिपल, बच्ची की क्लास टीचर, क्लास रूम में तैनात दो अन्य लोगों के बयान लिए हैं। घटना के बाद बड़ा फैसला...अब सभी का वेरिफिकेशन होगा इस घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन एक्शन में आया है। जिला शिक्षा केंद्र ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों को लेटर लिखा है कि उनके यहां सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ का चारित्रिक व पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। इनमें से करीब 100 स्कूलों से जानकारी मिल भी चुकी है। भोपाल में नर्सरी, प्राइमरी, मीडिया, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या 1560 है। वहीं, 433 मदरसे हैं। एक स्कूल या मदरसे में औसत 20 कर्मचारियों का स्टाफ के हिसाब से मानें, तो करीब 40 हजार लोगों का स्टाफ है। इनका वेरिफिकेशन जरूरी विषय विशेषज्ञ शिक्षक, खेल शिक्षक, केयर टेकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, गार्ड, सफाईकर्मी, माली, बस ड्राइवर, कंडक्टर, बिजलीकर्मी, क्लीनर। ऐसे किया जाएगा प्रभारी डीपीसी ओपी शर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल और मदरसे के लिए आदेश जारी किए हैं। स्कूल संचालक या प्रिंसिपल से कहा गया है कि वे स्टाफ की जानकारी दें। उन पर आपराधिक मामला तो नहीं? पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं और फिर रिपोर्ट ऑफिस में दें। वहीं, नए स्टाफ को रखते समय पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं। रिकॉर्ड अच्छा नहीं है या फिर आपराधिक मामला हो, तो ऐसे व्यक्ति को नहीं रखा जा सकेगा। बावजूद ऐसा होता है, तो स्कूल के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
मैं चौकी पर खड़े पुलिस अफसरों को तीन दिन की मोहलत दे रहा हूं। तीन दिन में यहां जितने भी नशा बेचने वाले..नशा करने वाले लोग हैं, उन पर सख्त एक्शन लें। चाहे वो कोई भी हो। उन्हें उठाकर उल्टा लटका देना। हम आएं तो हमें एक मोटी माला पहना देते हैं, फिर गलत धंधे करते हैं। आप बिल्कुल चिंता मत करना। तीन दिन का समय दे रहा हूं, नहीं तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। 21 सितंबर को इंदौर के भागीरथपुरा में पुलिस चौकी के पास कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह चेतावनी दी थी। वे यहां भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल हुए थे। इसी दौरान महिलाओं ने उन्हें घेरकर इलाके में नशे के कारोबार को लेकर शिकायत की थी। इस पर विजयवर्गीय ने पुलिस को आड़े हाथ लिया था। महिलाओं के प्रदर्शन और मंत्री की एक्शन की चेतावनी के बाद इलाके के हालात जाने। पड़ताल में सामने आया कि जहां यह विरोध प्रदर्शन हुआ था, वहां करीब 200 गलियों में ड्रग पैडलर्स घूमते रहते हैं। वे बस्ती के 8 से 15 साल के बच्चों को 30 से 50 रुपए देकर पुड़िया सप्लाई करा रहे हैं। ड्रग एडिक्ट को बच्चे का हुलिया बता दिया जाता है, जो तय जगह पर माल ले लेता है। भागीरथपुरा में गली का नाम पड़ा 'नशे वाली गली' इंदौर के भागीरथपुरा की आबादी करीब 25 हजार है। यहां कुल 200 गलियां हैं। इनमें ट्रांसमीटर वाली गली, डिस्क वाली गली के साथ ही नशे वाली गली भी है। हालांकि, लगभग हर गली में ड्रग तस्कर एक्टिव हैं। यहां रहने वाली मंजू अवस्थी, निशा श्रीवंश, राजू बाई, रिया साहू, किरण यादव, मंजू धारसे कहती हैं, 'नशेड़ी गली में झुंड बनाकर खड़े हो जाते हैं। छींटाकशी करते हैं। आपस में भी लड़ते हैं। मना करो तो अपशब्द कहते हैं। पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कुछ देर का दिखावा है।' लक्ष्मीबाई और कुसम कसेरिया ने कहा, 'हमारे घर के पास की अहिरवार धर्मशाला नशेड़ियों का अड्डा है।' कमिश्नर ने पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ बदल दिया था भागीरथपुरा किस कदर नशे की चपेट में है, इसे तत्कालीन पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के एक एक्शन से समझा जा सकता है। देउस्कर ने 4-5 मई 2023 को भागीरथपुरा पुलिस चौकी का 12 लोगों का पूरा स्टाफ एक साथ बदल दिया था। कारण सिर्फ एक था- बढ़ती नशाखोरी..। यह इंदौर की ऐसी पहली कार्रवाई थी। इसे 15 महीने से ज्यादा हो गए लेकिन आज भी हालात नहीं बदले। क्षेत्रीय पार्षद कमल वाघेला कहते हैं, 'तस्करों के संपर्क में आए बच्चे भी नशाखोरी करते हैं। वे पैडलर्स बनकर कमाए पैसों से खुद भी नशा करते हैं। कई परिवार तो नशे के कारण बर्बाद हो गए। बच्चे नशे के लिए माता-पिता के साथ मारपीट करते हैं। जब उन्हें रुपए नहीं मिलते तो घर का सामान बेच देते हैं। चोरी करते हैं। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।' 30 से 50 रुपए में करा रहे बच्चों से तस्करी भागीरथपुरा गांजा, ब्राउन शुगर और चरस के कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। यहां 25 से ज्यादा ड्रग पैडलर सक्रिय हैं। नशीला पदार्थ उज्जैन, देवास, रतलाम, नीमच, जावरा और राजस्थान के जिलों से आ रहा है। इंदौर में इसकी सबसे ज्यादा खपत विधानसभा-1 में ही है। इसी सीट से मंत्री विजयवर्गीय विधायक हैं। भागीरथपुरा में ड्रग पैडलर और उनके गुर्गों ने छोटे बच्चों को सप्लाई चेन का हिस्सा बना रखा है। 8 से 15 वर्ष तक के इन बच्चों को एक पुड़िया पहुंचाने की ऐवज में 30 से 50 रुपए दिए जाते हैं। बच्चा होने के कारण पुलिस इन पर शक भी नहीं करती है। पुलिस पर दिखावे की कार्रवाई करने के आरोप स्थानीय रहवासियों ने बताया कि मंत्री के चेतावनी देने के बाद पुलिस ने गलियों में सर्चिंग की। शनिवार को 12 लड़कों को तस्कर, सप्लायर और पैडलर्स बताकर उठाया, फिर छोड़ दिया। हर बार ऐसा ही होता है। इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने कहा, 'रविवार को भी कॉम्बिंग गश्त में NDPS के 12 और आबकारी के 8 केस दर्ज किए हैं। दबिश में कुछ बदमाश छत से भाग निकले, कुछ को पकड़ा गया है।'
Dakhal News
श्राद्ध पक्ष में वैसे तो कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के आधार पर उज्जैन में गाय - बैल की शादी हुई। दूल्हा बैल, दुल्हन गाय थी। शादी में मेहंदी, बारात, फेरे और मांग भरने से लेकर मंगलसूत्र पहनाने की रस्म भी हुई। रिसेप्शन भी हुआ। यह अनोखा विवाह रविवार को शहर के विष्णुपुरा में तेजाजाी धाम मंदिर में हुआ। प्रोफेसर डॉक्टर भवानी शंकर शास्त्री शहर के चारधाम मंदिर के पास कॉलेज में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि वे विष्णु पुराण और हिंदू मान्यताओं के दूसरे धार्मिक ग्रंथ पढ़ते रहते हैं। धार्मिक ग्रंथों से ज्ञात हुआ कि श्राद्ध पक्ष में गाय और बैल की शादी कराने से प्रेत योनि से मुक्त होकर 10 पीढ़ी आगे और 10 पीढ़ी पीछे तक को स्वर्ग मिलता है। इसी कारण विवाह का आयोजन कराया। उन्होंने बताया कि आम शादी में जो कार्यक्रम - परंपराएं होती हैं, सभी सुबह से लेकर शाम तक एक ही दिन में किए गए। शाम को बैल (तेजा) और गाय (पेमल रानी) के फेरे कराए गए। मंदिर में ही रिसेप्शन हुआ। डीजे और बैंड - बाजे के साथ निकली बारात मेहंदी के साथ बैल और गाय को तेल चढ़ाया गया। इसके बाद ढोल और डीजे के साथ तेजा की बारात निकली। बाराती डीजे पर नाचते - गाते गाय के माता-पिता बने शुक्ला परिवार के घर पहुंचे। बाकायदा बारातियों को स्वागत - सत्कार किया गया। तेजाजी मंदिर में शाम को विवाह हुआ। हिंदू रीति के अनुसार सात फेरे, पग पूजन, कन्यादान हुआ। मंगलसूत्र पहनाने और मांग भरने की रस्में भी हुईं।
Dakhal News
भोपाल के प्राइवेट स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप के मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना शर्मा रावत ने सोमवार को रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर का न तो वेरिफिकेशन किया और ही डॉक्यूमेंट चेक किए थे। एसडीएम ने बताया कि जांच में लापरवाही पाई गई है। स्कूल मैनेजमेंट अलर्ट रहता, तो शायद घटना नहीं होती। जांच के दौरान स्टाफ, पेरेंट्स और बच्चों से बात की गई थी। स्कूल की मान्यता रद्द करने का फैसला कमेटी लेगी। इससे पहले, शनिवार को बाल आयोग की टीम ने स्कूल का दौरा कर केस से जुड़ी अहम जानकारियां मांगी थीं, जो स्कूल की ओर से टीम को मुहैया करा दी गई हैं। केस की जांच कर रही एसआईटी ने भी स्कूल की प्रिंसिपल, बच्ची की क्लास टीचर, क्लास रूम में तैनात दो अन्य लोगों के बयान लिए हैं। पुलिस मंगलवार तक चालान पेश कर सकती है। जिला शिक्षा केंद्र ने वेरिफिकेशन को लेकर लिखा है लेटर ये मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में आया है। जिला शिक्षा केंद्र ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों को 19 सितंबर को लेटर जारी किया कि उनके यहां सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ का चारित्रिक व पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। जिसके बाद करीब 100 स्कूलों से जानकारी मिल भी चुकी है। भोपाल में नर्सरी, प्रायमरी, मीडिया, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों की संख्या 1560 हैं। वहीं, 433 मदरसे हैं। एक स्कूल या मदरसे में औसत 20 कर्मचारियों के स्टाफ के हिसाब से मानें तो करीब 40 हजार लोगों का स्टाफ है। अच्छा रिकॉर्ड नहीं या आपराधिक केस वालों को नहीं रख सकते प्रभारी डीपीसी ओपी शर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल और मदरसे के लिए आदेश जारी किए हैं। स्कूल संचालक या प्रिंसिपल से कहा गया है कि वे स्टाफ की जानकारी दें। उन पर आपराधिक मामला तो नहीं? पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं और फिर रिपोर्ट ऑफिस में दें। वहीं, नए स्टाफ को रखते समय पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं। रिकॉर्ड अच्छा नहीं है या फिर आपराधिक मामला हो, तो ऐसे व्यक्ति को नहीं रखा जा सकेगा। बावजूद ऐसा होता है, तो स्कूल के संबंध में कार्रवाई की जाएगी। इनका वेरिफिकेशन जरूरी: विषय विशेषज्ञ शिक्षक, खेल शिक्षक, केयर टेकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, गार्ड, सफाईकर्मी, माली, बस ड्राइवर, कंडक्टर, बिजलीकर्मी, क्लीनर। चार दिन पहले हिंदू संगठनों ने किया था स्कूल पर प्रदर्शन बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के दूसरे दिन गुरुवार को हिंदू संगठनों ने स्कूल में प्रदर्शन किया था। जिसके बाद स्कूल को सील कर दिया गया था। प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी, करणी सेना, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता, नूतन कॉलेज समेत कुछ प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। उनकी मांग थी कि स्कूल की मान्यता रद हो, आरोपी टीचर कासिम रेहान (33) को फांसी की सजा दी जाए। स्कूल में छात्र - छात्राओं के सुरक्षा इंतजामों की जांच कमला नगर स्थित स्कूल में बच्ची के साथ रेप का मामला बुधवार को सामने आया था। आरोपी स्कूल का आईटी प्रोफेशनल था। प्रदर्शन के बाद टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना रावत शर्मा ने स्कूल के अंदर से अनाउंस किया कि स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर प्रस्ताव बना रहे हैं। डॉ. रावत ने धरना दे रहे लोगों को नियम भी समझाया कि यह प्रस्ताव कमेटी में जाएगा, फिर मान्यता रद्द करने की कार्रवाई होगी, इसलिए धरना प्रदर्शन खत्म कर दें। स्कूल की अनियमितताओं की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था। 4 सदस्यीय जांच समिति ने 3 दिन में स्कूल में छात्र - छात्राओं के सुरक्षा इंतजाम के पॉइंट पर जांच की है। जांच समिति में ये 4 अफसर 1 . डॉ. अर्चना शर्मा, एसडीएम, टीटी नगर 2 . सुनील सोलंकी, कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, भोपाल 3 . एनके अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी 4 . ओमप्रकाश शर्मा, जिला समन्वयक, शिक्षा केंद्र
Dakhal News
भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) के एक छात्र ने रविवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। छात्र आदित्य सोहने के पिता दतिया में PWD में अकाउंट्स ऑफिसर हैं। उन्होंने कहा- ऐसा क्यों किया मेरे बेटे, एक बार मां-पिता को सोच लिया होता। उन्होंने बताया कि एडमिशन के बाद आदित्य की रैगिंग हुई थी, तब से वह डिस्टर्ब था। इन दिनों कैंपस प्लेसमेंट को लेकर परेशान चल रहा था। फैमिली ग्रुप में 21 सितंबर को आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात की थी। तब उसके बर्ताव में बदलाव नहीं दिखा। सुसाइड से पहले उसने किसी तरह का कॉल या मैसेज नहीं किया। पुलिस खुदकुशी की ठोस वजहों की जांच कर रही है। टीआई निरूपा पांडेय ने बताया कि आदित्य के साथी छात्रों ने सुसाइड के कारणों की जानकारी होने से इनकार किया है। एफएसएल की टीम से स्पॉट का निरीक्षण कराया। सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन के डिटेल बयान भी दर्ज नहीं किए जा सके हैं। परिवार का इकलौता बेटा था आदित्य मृतक आदित्य के चचेरे भाई भास्कर सोहने ने बताया कि वह कम्प्यूटर साइंस थर्ड ईयर में पढ़ रहा था और हॉस्टल नंबर-5 में रहता था। इसी हॉस्टल के कमरे में उसने फांसी लगाई। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। साथी छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट को लेकर परेशान होने की बात बताई है। आदित्य ने कैंपस में रैगिंग की बात बताई थी भास्कर ने कहा- हमें नहीं लगता कि सिर्फ इस कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। क्योंकि कैंपस दोबारा आने वाले थे। एडमिशन के बाद शुरुआती दिनों में उसने रैगिंग की बात बताई थी। इस बात से भी वह तनाव में आ जाता था। कई बार उसने कैंपस का माहौल खराब होने की जानकारी भी हमें दी। पिता बोले- एक बार बताता तो, मैं तेरे साथ था मृतक के पिता बी.एन सोहने सोमवार सुबह मॉर्चुरी पहुंचे। सुबह 10:30 बजे मॉर्चुरी का ताला खुलते ही उन्हें बेटे का शव को दिखाया गया। स्ट्रेचर पर बेटे की बॉडी देख पिता फफक कर रो पड़े। छलकती आंखों से उन्होंने कहा- कोई भी परेशानी थी तो एक बार बताता तो, मैं तेरे साथ था। ऐसा क्यों किया मेरे बेटे, एक बार मां-पिता को सोच लिया होता। उनका कहना है कि 21 सितंबर की रात बेटे से आखिरी बार कॉल पर बात की थी। तब सामान्य लग रहा था। उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। वह पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहता था। उसका बीते तीन सालों में किसी सब्जेक्ट में बैक नहीं था। लैपटॉप-मोबाइल जब्त पुलिस और एफएसएल की टीम ने आदित्य के कमरे का मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
Dakhal News
66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन इस बार 12 से 18 नवंबर तक कालिदास संस्कृत अकादमी में होगा। सप्त दिवसीय समारोह के लिए 6 देशों के विद्वान और कलाकारों को आमंत्रित किया है। वहीं देश के 10 से 12 संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति भी भागीदारी करेंगे। समारोह को लेकर लेकर तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रीय कालिदास समारोह समिति की बैठक अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में हो सकती है। कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉक्टर गोविंद गंधे ने बताया कि इस बार कालिदास समारोह को भव्य और अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए 6 देशों के कलाकार और विद्वानों को आमंत्रित किया है। इन देशों में पोलैंड, यूके, रसिया, मलेशिया, यूएसए और नेपाल शामिल है। वहीं देश के करीब 10 से 12 संस्कृत संस्थान और विश्वविद्यालय के कुलपतियों को भी आमंत्रित किया है। इस बार का विषय कालिदास के साहित्य में पंचतत्व विमर्श इस बार शोध संगोष्ठी व व्याख्यानमाला का विषय कालिदास के साहित्य में पंचतत्व विमर्श रखा गया है। समारोह आयोजन को लेकर सबसे पहले स्थानीय समिति की बैठक 24 अगस्त को संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में हो चुकी है। स्थानीय बैठक में आए सुझावों को केंद्रीय समिति की बैठक में रखने के लिए भेज दिया है। केंद्रीय कालिदास समारोह समिति की बैठक मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती है। केंद्रीय समिति की बैठक में सप्त दिवस के कालिदास समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम तय होने के साथ ही शुभारंभ व समापन के अतिथि तय होंगे। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव समारोह के शुभारंभ के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2023 में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अभा कालिदास समारोह का आयोजन नहीं हो सका था। चित्र एवं मूर्ति कला के लिए अंतिम तिथि 3 अक्टूबर अभा कालिदास समारोह में इस बार चित्र एवं मूर्ति कला प्रतियोगिता का विषय रघुवंशम रखा गया है। देशभर के चित्रकार व मूर्तिकारों द्वारा प्रविष्टि कालिदास अकादमी में भेजने के लिए 3 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित की है। इसके बाद प्राप्त चित्र व मूर्ति को चयन समिति पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा। चित्रकला मूर्ति कला के पुरस्कार प्राप्त करने वाले कलाकारों को समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। शंख वादन के साथ एक हजार कलाकारों को आमंत्रित किया इस बार 66 वें अभा कालिदास समारोह को भव्य बनाने के लिए समारोह के शुभारंभ के एक दिन पहले निकलने वाली कलश यात्रा में शामिल करने के लिए प्रदेश के विभिन्न अंचलों के करीब 1 हजार लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। ये कलाकार अपने लोक वाद्ययंत्रों के साथ लोक नृत्य व वादन की प्रस्तुति देते हुए यात्रा में शामिल रहेगें। इसके अलावा पुणे के शंख वादन दल को भी आमंत्रित किया गया है। यह कलाकार शंख वादन करते हुए शंख की ध्वनि पर भजन की प्रस्तुति देंगे। समारोह की शोभायात्रा में शामिल होंगे शहर की प्रतिभाएं अभा कालिदास समारोह के लिए 10 नवंबर को गढ़ कालिका माता मंदिर पर वाग्र्चन के साथ शुभारंभ होगा। 11 नवंबर को शिप्रा तट से कालिदास संस्कृत अकादमी तक कलश यात्रा निकलेगी। इस बार कलश यात्रा में उज्जैन नगर के साहित्य, कला, चित्रकला, मूर्तिकला, नृत्य, संगीत, विभिन्न खेलों में सर्वोच्च सम्मान व पुरस्कार प्राप्त प्रतिभाओं को शामिल किया जाएगा। शहर के यही प्रतिष्ठित प्रतिभाओं के माध्यम से पूरे शहर को कालिदास समारोह में आने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। कलश यात्रा भी इस बार दो भाग में रहेगी। शिप्रा तट से पूजन अर्चन कर कलश में जल लेने के पश्चात महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन किया जाएगा। इसके बाद कलश यात्रा वाहनों के माध्यम से महाकाल मंदिर से विभिन्न मार्गो से होकर टावर चौक पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा का दूसरा भाग टावर चौक से प्रारंभ होगा। यहां से यात्रा में शामिल सभी कलाकार, विद्वान, विशिष्ठजन, प्रतिभाएं और पुरस्कार व सम्मान प्राप्त प्रतिभाएं पैदल चलकर कालिदास अकादमी तक आएंगे। इससे आम जन भी यात्रा से जुड़ सकेंगे।
Dakhal News
जबलपुर के बरेला में गणेश विसर्जन चल रहा था, उसी दौरान दो युवकों के बीच विवाद होने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। इसी दौरान एक युवक अनिकेत पटेल के पिता अपने बेटे को तलाश करते हुए थाने पहुंचे, इस दौरान पुलिस ने कहा कि आप यहां पर बैठे तभी अनिकेत के पिता बेंच पर बैठे-बैठे नीचे गिर गए। आनन-फानन में पुलिस उन्हें लेकर जबलपुर के निजी अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम बेड़ा लाल है। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए, वही जानकारी मिलते ही गोरखपुर थाना पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंच गया। परिजनों का आरोप है कि बरेला थाना पुलिस और टीआई ने बेड़ी लाल के साथ गाली गालौच की थी, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर को गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों का विवाद हुआ था। इसी बीच एक बुजुर्ग बेड़ी लाल को पूछताछ के लिए बरेला थाना बुलवाया गया, जहां उसे पुलिस अफसर ने धमकी देते हुए गाली-गलौज कर ड़ाली, पुलिस की धमकी को बुजुर्ग ग्रामीण सहन नहीं कर पाया और उसकी थाने मे ही तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे हार्ट अटैक आया और वह बेच से नीचे गिर गया। आनन-फानन में बरेला थाना पुलिस बेड़ी लाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि पुलिस की धमकी से ही बेड़ीलाल की मौत हुई है। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद परिजन बॉडी को पीएम के लिए मेडिकल लेकर गए। बरेला में रहने वाले लोगों को जैसे ही जानकारी मिली की बेड़ीलाल की मौत हो गई है, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और जबलपुर-मंडला रोड पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना से ही मौत हुई है। हंगामे के बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वालों को उन्होंने समझाया। करीब तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया। एएसपी प्रदीप शेंड़े ने बताया कि एक केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें शुक्रवार की शाम को बरेला थाने बुलाया गया था। करीब 10 मिनट तक वो थाने में बैठे रहे, इसी दौरान उन्हे चक्कर आ गया और वो बेंच से नीचे गिर गए। पुलिस स्टाफ तुरंत इलाज के लिए उन्हें इलाज के लिए बरेला स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हे निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पुलिस की धमकी के कारण ही उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। एएसपी का कहना है कि मामले की स्वंय मैं जांच कर रहा हूं, अगर पुलिस की गलती होगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई भी होगी।
Dakhal News
संत हिरदाराम साहिब के 119वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार 20 सितंबर को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय और जीव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों के 15 विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने 250 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण और उन्हें उपचार व परामर्श दिया। शिविर का आयोजन साधु वासवानी स्कूल में किया गया। इनमें से 103 नेत्र रोगी, यूरोलाॅजी के 12, नाक कान गला के 41, दंत रोग के 42 तथा अन्य सामान्य बीमारियों के 52 रोगियों ने डाॅक्टरों से सम्पर्क कर रोगों की जांच करवाई तथा उपचार परामर्श लिया। इनके अतिरिक्त 92 रोगियों की निःशुल्क पैथालाॅजी जांचें भी की गई। ये दवाईयां सेवा सदन अस्पताल और मंगलम फार्मेसी द्वारा उपलब्ध कराई गई। शिविर में उपस्थित डाॅक्टरों में जनरल फिजिशियन डाॅ. सुरेश भम्भानी, डाॅ. जी टी खेमचंदानी और डाॅ. प्रीति मोतियानी, नाक कान गला के डाॅ. अनिल जैन और डाॅ. अंचल जैन रोगियों की जांच की और परामर्श दिया। ईको काॅर्डियोग्राफी, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. दीपक झांगियानी द्वारा की गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुनील आसवानी, पैथालाॅजिस्ट डाॅ. समीर सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. कोमल दासवानी और डाॅ. रोशनी ज्ञानचंदानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रीति बम्हाने, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. दिलीप चोटरानी, यूरोलाॅजी विशेषज्ञ डाॅ. सी पी देवानी, डाॅ. सुधीर लोकवानी तथा जनरल सर्जन डाॅ. अनिल गर्ग ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के मैनेजिंग ट्रस्टी ए सी साधवानी ने कहा कि परमहंस संत हिरदाराम साहिब ने अपने जीवन काल में शिक्षित और स्वस्थ समाज की संकल्पना की थी। उनके इस चिंतन को मूर्त रूप देने के लिये संतजी के शिष्य, दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल तथा समीपस्थ दस जिलों के लोगों को उत्कृष्ट नेत्र सुरक्षा सेवाएं दिलाने के लिये सेवा सदन का एक सर्वसुविधा युक्त नया भवन एयरपोर्ट रोड पर निर्माणाधीन है। उस भवन का निर्माण आगामी छः माह में पूर्ण कर उक्त नया अस्पताल शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। अंत में प्रबंधन ट्रस्टी ने शिविर में आये डाॅक्टरों की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर शिक्षाविद विष्णु गेहानी, ट्रस्टीगण तुलसी आडवानी, के एल रामनानी, राजकुमार मूलचंदानी, संत सेवक एल सी जनियानी उपस्थित थे ।
Dakhal News
भोपाल के एक निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी टीचर कासिम रेहान के मोबाइल की डेटा हिस्ट्री में 100 से ज्यादा पोर्न फिल्म की क्लिपिंग डाउनलोड किए जाने के प्रूफ मिले हैं, जो मासूम बच्चियों के साथ यौन हिंसा से जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। उसने बताया कि स्कूल में फ्री समय में वारदात से पहले पोर्न क्लिप देखी थी। इसके कुछ ही देर बाद उसे वॉशरूम में जाती बच्ची दिखी। वॉशरूम में उसने बच्ची से अश्लील हरकत की। बता दें, बुधवार को कमला नगर थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 4-5 दिन से मासूम की निगरानी कर रहा था आरोपी टीचर कासिम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 4-5 दिन से मासूम बच्ची के स्कूल आने, क्लास से बाहर जाने और वॉशरूम तक जाने की निगरानी कर रहा था। घटना वाले दिन बच्ची जब वॉशरूम गई, तो वह भी उसके पीछे-पीछे चला गया। वॉशरूम में उसके साथ गलत काम किया। यह पूरा घटनाक्रम दो से ढाई मिनट के अंदर हुआ। इसके बाद बच्ची अपने क्लास रूम में चली गई। बच्ची को किसी को नहीं बताने की दी हिदायत आरोपी ने वारदात के बाद बच्ची की एक्टिविटी की निगरानी की थी। घटना के करीब आधे घंटे बाद बच्ची दोबारा क्लास रूम से बाहर निकली, तब बच्ची को वॉशरूम में हुई घटना किसी को भी नहीं बताने के बारे में हिदायत दी थी। साथ ही टॉफी का लालच दिया था। आरोपी के मोबाइल में दो महिला मित्रों से चैटिंग मिली आरोपी के मोबाइल में उसकी दो महिला मित्रों से चैटिंग भी मिली है। इनमें से एक महिला मित्र से आरोपी की पिछले 18 महीने से बातचीत बंद है। संबंधित महिला मित्र से आरोपी की बातचीत क्यों बंद हुई? इस बारे में पूछताछ में कासिम ने पुलिस को स्वयं को शक्की मिजाज का होना बताया है। जबकि दूसरी महिला मित्र से उसकी बातचीत जारी है, लेकिन संबंधित को आरोपी कासिम ने रिश्तेदार बताया है। इसके चलते पुलिस आरोपी के इन बयानों की भी जांच कर रही है। आरोपी बोला- बच्ची आसान टारगेट लग रही थी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 साल की छोटी बच्ची उसे आसान टारगेट लग रही थी। अनुमान था कि बच्ची किसी को भी इस संबंध में नहीं बताएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसने अपनी कॉन्स्टेबल मां के पूछने पर वॉशरूम में बेड टच के बारे में बता दिया। बच्ची से ज्यादती के अगले दिन भी स्कूल गया आरोपी वारदात के अगले दिन भी आरोपी स्कूल पहुंचा, उसे लगा कि सब ठीक है, उसका कुछ नहीं होगा। इसके अगले दिन बच्ची के परिजन ने शिकायत थाने में कर दी। तब उसे स्कूल स्टाफ ने स्कूल तलब किया। यहां आते ही पुलिस ने स्कूल से ही उसकी गिरफ्तारी कर ली। जांच टीम ने दर्ज किए प्रिंसिपल और शिक्षकों के बयान टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना शर्मा की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी ने गुरुवार को प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल और महिला शिक्षकों के बयान दर्ज किए। सूत्रों के मुताबिक प्रिंसिपल ने बताया कि पीड़ित बच्ची के पेरेंट्स घटना की शिकायत लेकर उनसे नहीं मिले थे। उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी कासिम रेहान स्कूल में बतौर टीचर कार्यरत नहीं था। वह आईटी प्रोफेशनल के पद पर था। SIT ने दर्ज किए बच्ची के स्टेटमेंट, वीडियोग्राफी भी कराई एसीपी महिला सुरक्षा और एसआईटी चीफ निधि सक्सेना ने बताया- गुरुवार दोपहर बच्ची और उसके मां-पिता थाने आए थे। यहां बच्ची की काउंसिलिंग के लिए बाल कल्याण समिति से एक सपोर्ट पर्सन नियुक्त कराया है। इसके बाद बच्ची के स्टेटमेंट लिए गए। स्टेटमेंट की वीडियोग्राफी भी हुई है। साथ ही, बच्ची के मां-पिता के स्टेटमेंट भी दर्ज किए गए। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए सात दिन में ही चालान पेश करने की कोशिश की जा रही है। भोपाल में तीन साल की बच्ची से रेप के मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच स्कूल को सील कर दिया गया। टीटी नगर एसडीएम ने मान्यता रद्द करने की बात भी कही है। स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है। टीटी नगर एसीपी चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि स्कूल को सील करने की कार्रवाई की गई है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
महाराष्ट्र के नंदुरबार में धार्मिक जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। नंदुरबार पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 3 बजे मालीवाड़ा इलाके में एक धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने जुलूस निकालने वाले लोगों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद दोनों गुटों में धक्का-मुक्की के बाद पथराव होने लगा। कुछ युवकों ने एक घर में आग लगा दी। उन्होंने LPG सिलेंडरों को भी जलाने की कोशिश की। कुछ वाहनों में भी आग लगाई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस ने बताया कि पथराव में दो अधिकारी और पांच कांस्टेबल सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। धुले से जवानों को बुलाया गया है। स्थिति देर रात तक नियंत्रण में आ गई है। संदिग्धों को हिरासत में लिया जा रहा है। केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा की 10 दिन में 5 घटनाएं... 18 सितंबर: कर्नाटक के दावणगेरे में 3 मिनट तक पथराव कर्नाटक के दावणगेरे में 18 सितंबर को गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव हुआ। पत्थरबाजी करीब 3 मिनट तक चली, जिसके बाद दोनों समुदायों के कुछ लोगों ने समझाइश देकर हालात संभाले। दवणगेरे पुलिस के मुताबिक वेंकटभावी गणेश विसर्जन जुलूस जब चामराज पेट सर्कल के पास पहुंचा तब सोशल मीडिया पर हुई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पुलिस जांच कर रही है कि पत्थर किसने फेंके। 18 सितंबर: भीलवाड़ा में गणपति पंडाल में जानवर के अंग मिलने पर प्रदर्शन राजस्थान के भीलवाड़ा में गणपति विसर्जन के बाद पंडाल में जानवर के अंग मिले। इसके बाद लोगों ने बाजार बंद करवाकर धरना दिया। हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। तनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके बाद बाद शहर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। 17 सितंबर: भिवंडी में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव, मूर्ति खंडित हुई महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में देर रात गणेश विसर्जन जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया। ठाणे के एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर चव्हाण ने बताया- एक धर्मस्थल के पास कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, इससे विसर्जन के लिए जा रही मूर्ति खंडित हो गई। पत्थरबाजी की खबर लगते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। दो गुटों में हाथापाई होने लगी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं। 11 सितंबर: कर्नाटक के मांड्या में गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव कर्नाटक के मांड्या में गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव हुआ था। इसके बाद एक गुट ने हिंसक प्रदर्शन किया था। इलाके की कुछ दुकानों और वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। भीड़ को तितर-बितर करने पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। कन्नड़ न्यूज चैनलों के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस पर पत्थरों के अलावा तलवार, रॉड और जूस की बॉटल से भी हमला किया गया। इस घटना में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 10 सितंबर: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव के बाद तनाव गुजरात के सूरत में भी एक गणेश पंडाल पर पथराव हुआ था। इसमें पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के घरवाले सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन करने लगे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ था। इलाके में देर रात तक जमकर हिंसा हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस मामले में 28 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
Dakhal News
ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक आर्मी ऑफिसर से मारपीट और उनकी मंगेतर से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला आर्मी ऑफिसर के साथ रोड रेज की शिकायत दर्ज करवाने पुलिस थाने गई थी। थाने में पुलिसकर्मियों ने उनसे पहले बदसलूकी की, फिर आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में बंद कर दिया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और हाथ-पैर बांध दिए। पीड़ित के मुताबिक, एक पुरुष अधिकारी ने उनके अंडरगार्मेंट उतारे। फिर छाती पर लातें मारीं। थाने में जब इंस्पेक्टर-इन-चार्ज पहुंचा तो उसने पीड़ित की पैंट नीचे कर अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और अश्लील बातें कीं। घटना 15 सितंबर की है। पुलिस ने पीड़ित को बदतमीजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। 19 सितंबर को हाईकोर्ट से जमानत के बाद उनका भुवनेश्वर AIIMS में इलाज कराया गया, जिसके बाद उन्होंने ये खुलासा किया। पीड़ित के आरोपों के बाद DG वाईबी खुरानिया के निर्देश पर गुरुवार को चांदका थाने में शिकायत दर्ज की गई। उन्होंने क्राइम ब्रांच को जांच के आदेश दिए, जिसके बाद भरतपुर के इस्पेक्टर इंचार्ज समेत 5 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया। पीड़ित के पुलिसकर्मियों पर 5 गंभीर आरोप 15 सितंबर को रात 1 बजे मैं अपना रेस्टोरेंट बंद करके आर्मी ऑफिसर के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और छेड़छाड़ करने लगे। पुलिस से शिकायत करने और मदद मांगने के लिए वे भरतपुर थाने पहुंचे। भरतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो वहां सिविल ड्रेस में मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी उनसे गाली-गलौज करने लगी। थोड़ी देर एक पेट्रोलिंग गाड़ी से कुछ और पुलिसकर्मी थाने पहुंचे। उन्होंने आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में बंद कर दिया। जब मैंने कहा कि वे आर्मी ऑफिसर को हिरासत में नहीं रख सकते, यह गैरकानूनी है, तो दो महिला पुलिसकर्मियों ने मेरे बाल पकड़ लिए जोर-जोर से मारने लगीं। एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरी गर्दन पकड़ने की कोशिश की तो मैंने उसके हाथ पर काट लिया। इसके बाद उन्होंने मेरी जैकेट से मेरे हाथ बांध दिए। एक लेडी कॉन्स्टेबल के स्कार्फ से मेरे पैर बांध दिए। थोड़ी देर बाद एक मेल ऑफिसर आया। उसने मेरे अंडरगार्मेंट उतार दिए और छाती पर लातें मारने लगा। सुबह करीब 6 बजे इंस्पेक्टर-इन-चार्ज आया। उसने मेरी पैंट नीचे कर दी। फिर अपनी पैंट नीचे की और प्राइवेट पार्ट दिखाकर अश्लील बातें की। मैं इस दौरान मदद के लिए जोर-जोर से चिल्ला रही थी। आर्मी ऑफिसर बोले- 4 पुलिसवालों ने मुझे घसीटा, पेंट खोली आर्मी ऑफिसर ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के दौरान- अचानक चार पुलिस अधिकारियों ने मुझे पकड़ा। चारों ने मुझे घसीटते हुए एक सेल में ले गए। वहां उन्होंने मेरी पैंट उतारी। मेरा सारा सामान ले लिया। मुझे सुबह 3 बजे अवैध रूप से सेल के अंदर बंद रखा। इस बीच लॉबी में दो महिला पुलिस अधिकारियों ने मेरी मंगेतर के साथ मारपीट की। सुबह 6 बजे, जब मेरी मंगेतर ने पुलिस अधिकारियों से गिरफ्तारी वारंट की मांग की, तो उसे एक कमरे में घसीटा गया और SI प्रभारी सहित चार पुरुष और तीन महिला पुलिस अधिकारियों ने उसके कपड़े उतार दिए और उसके साथ मारपीट की। मैं 30 मिनट तक चीखें सुनता रहा। इसके बाद, मेरी मंगेतर को बदतमीजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस बोली- आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर नशे में थी भरतपुर पुलिस ने बताया कि आर्मी ऑफिसर और उनकी मंगेतर नशे में थे। उन्होंने 15 सितंबर की रात भरतपुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर तोड़फोड़ की। कंप्यूटर और फर्नीचर को तोड़ा। ऑन-ड्यूटी अफसरों से मारपीट भी की। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। महिला आयोग ने संज्ञान लिया राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले को लेकर संज्ञान लिया है। आयोग ने ओडिशा के DGP को एक पत्र लिखकर 3 दिनों के अंदर एक्शन रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा कि मामले की तत्काल कार्रवाई की जाए। इसमें देरी न हो। मेडिकल जांच में पीड़ित के साथ शारीरिक उत्पीड़न की पुष्टि पीड़ित महिला का फिलहाल AIIMS-भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है। मेडिकल जांच में उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न की पुष्टि हुई है। डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस वाईबी खुरानिया ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी है। ओडिशा पुलिस ने बताया कि मामले के आरोपी भरतपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज (ICC) दिनकृष्ण मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर बैसालिनी पांडा, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर्स सलिलामयी साहू और सागरिका रथ और कांस्टेबल बलराम हांडा को सस्पेंड किया गया है।
Dakhal News
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बुधवार 18 सितंबर को गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान छत गिरने से 30 से 40 महिलाएं घायल हो गई हैं। गणेश विसर्जन शोभायात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग छत पर किनारे खड़े थे। तभी अचानक छज्जा गिर गया। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर शोभायात्रा निकल रही है। महिलाएं पारंपरिक ड्रेस पहने डांस कर रही थीं। इन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग अपनी छतों पर आ गए। जो छत गिरी है, उसके नीचे भी कई महिलाएं खड़ी थीं। सभी को हल्की चोट लगी है। महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान 2 जगह हिंसा भिवंड़ी में जूलूस पर पथराव, मूर्ति खंडित का आरोप, पुलिस का लाठीचार्ज महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में 17 सिंतबर को गणेश विसर्जन के दौरान रैली पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। इससे विसर्जन के लिए जा रही मूर्ति खंडित हो गई थी। पत्थरबाजी की खबर लगते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। एक गुट ने कहा कि जब तक पत्थरबाजों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक विसर्जन नहीं होगा। दोनों गुटों में हाथापाई होने लगी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक- एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक पर मूर्ति खंडित करने का आरोप है। अकोला में भी गणेश विसर्जन यात्रा पर पथराव, 68 लोग हिरासत में महाराष्ट्र के अकोला जिले में मंगलवार 17 सिंतबर को गणेश विसर्जन के दौरान रैली पर कुछ लोगों ने पथराव किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं 68 लोगों को हिरासत में लिया। ACP अनमोल मित्तल ने बताया कि नंदीपेठ इलाके से गुजर रही गणेश शोभायात्रा पर दूसरे समुदाय ने 5 मिनट तक पथराव किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कराया और फिर से शोभायात्रा शुरू करवाई।
Dakhal News
बिहार के नवादा में दलित बस्ती में दबंगों ने बुधवार रात 8 बजे 80 घरों में आग लगा दी। आरोपियों ने फायरिंग भी की। लोगों के साथ मारपीट भी हुई। इसके बाद यहां तनाव बना हुआ है। गांव में हालात पर काबू पाने के लिए 5 थानों की पुलिस तैनात की गई है। मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। आग में घर-मवेशी जले, जान की हानि नहीं मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती का है। कई मवेशी भी जल गए। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखे सामान जलकर राख हो गए। घर फूस और खपरैल के थे। जमीन को लेकर विवाद, मामला कोर्ट में है घटना की वजह भूमि विवाद है। गांव के एक बड़े भूखंड पर दलित परिवार रहते है। इसी भूखंड को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। इसकी सुनवाई कोर्ट में हो रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की देर शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट की। घरों में आग लगा दी। फायरिंग भी की। घर पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग पीड़ित लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि हम लोग की बस्ती सरकारी जमीन पर है। नंदू पासवान इसे कब्जा करना चाहता है। वो अपने साथियों के साथ आया और इस घटना को अंजाम दिया। बहुत नुकसान हुआ है। वहीं भीम आर्मी के नेता विशाल चौधरी ने बताया कि बुधवार की शाम दबंगों ने 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। उसके बाद घरों पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी गई। 2 KM दूर यहां से थाना है, उसके बाद भी ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों को मंशा है कि इन्हें भगा कर जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा। गांव वालों ने बताया, 'नंदू पासवान और उसके साथी कई साल से इस जगह पर रह रहे थे। जमीन बिहार सरकार की है। इस पर भू माफिया की नजर थी। नंदू पासवान कुछ दिनों से जमीन को बेच भी रहे थे। हम लोग इसका विरोध कर रहे थे।' डीएम ने बताया, '10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों के बयान के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है। सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। मुख्य आरोपी समेत 15 गिरफ्तार मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। नंदू पासवान का बेटा नागेश्वर पासवान कृष्णा नगर के वार्ड-16 का वार्ड सदस्य है।
Dakhal News
दौसा के बांदीकुई में बोरवेल के पास हुए गड्ढे में करीब 17 घंटे से फंसी 2 साल की मासूम को एनडीआरएफ ने सुरंग खोदकर बचा लिया है। बुधवार शाम 5 बजे गड्ढे में गिरी बच्ची को गुरुवार सुबह करीब 10.10 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने लगातार 12 घंटे तक खुदाई की थी। इसके बाद आज सुबह एक पाइप के जरिए टीमें बच्ची तक पहुंची थीं। नीरू गुर्जर (2) को जैसे ही टीमों ने बाहर निकाला पूरा एरिया वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। मासूम को बांदीकुई हॉस्पिटल ले जाया गया है। उसकी हालत फिलहाल सही बताई जा रही है। हादसा बुधवार शाम करीब 5 बजे जोधपुरिया गांव में हुआ। यहां खेत में खेलते हुए मासूम करीब 35 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थी। 13वें प्रयास में मिली सक्सेस रात 2 बजे तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने गड्ढे से बच्ची को बाहर निकालने के लिए देसी जुगाड़ एंगल सिस्टम का उपयोग किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद लालसोट से आई टीम ने रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक लगभग 10 बार एंगल सिस्टम का इस्तेमाल करके बच्ची को गड्ढे से निकालने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वे सफल नहीं हो पाए। रात 3 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लालसोट से आई टीम ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास गड्ढे में एंगल डाला। बच्ची ने एक बार हाथ फंसाया, लेकिन जब टीम ने उसे निकालने का प्रयास किया, तो उसने तुरंत अपना हाथ बाहर निकाल लिया। बुधवार रात से गुरुवार सुबह 7 बजे तक 12 बार प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंतिम प्रयास गुरुवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ था। उसके बाद बच्ची को बाहर निकाला गया।
Dakhal News
भोपाल में मंगलमूर्ति श्रीगणेश को विदाई देने का सिलसिला दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है। सुबह से विसर्जन जुलूस निकल रहे हैं। इधर, महापौर मालती राय खटलापुरा घाट पहुंचीं। जहां उन्होंने सफाई की। अब तक 22 हजार से अधिक छोटी-बड़ी मूर्तियों का विसर्जन हो चुका है। निगम बड़ी मूर्तियों से निकले बांस से ट्री-गार्ड और फूलों से जैविक खाद बनाएगा। इसके लिए भी टीमें जुट गई हैं। भोपाल के खटलापुरा, शाहपुरा, प्रेमपुरा, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ और हथाईखेड़ा डैम में पिछले 5 दिन से विसर्जन का दौर जारी है। डोल ग्यारस (एकादशी) के दिन ही एक हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन हुआ था, जबकि गणेश चतुर्दशी के दिन 22 हजार से अधिक मूर्तियां विसर्जित की गई। लोगों ने केरवा, कोलार समेत आसपास नदी-तालाब में भी मूर्तियों का विसर्जन किया। देर रात तक दौर चला। वहीं, बुधवार सुबह फिर से घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। विसर्जन का सिलसिला अगले 2 दिन और चलेगा। बुधवार सुबह 10 बजे महापौर राय ने घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई भी की। देर रात तक निकला जुलूस पुराना शहर के भारत टॉकीज चौराहा से हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में प्रतिमा विसर्जन चल समारोह निकाला गया। चल समारोह का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष संतोष साहू, संरक्षक नारायण सिंह साहू, महामंत्री सुबोध जैन, प्रमोद नेमा, शरण खटीक व विवेक साहू ने बड़वाले महादेव मंदिर मार्ग की झांकी में विराजित गणेश प्रतिमा की पूजा-आरती के साथ किया। चल समारोह रात 9 बजे रिमझिम फुहारों के बीच शुरू हुआ, जो देर रात तक निकलता रहा। इसमें सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र जहां 15 से 21 फीट ऊंची गणेश प्रतिमाएं थीं। वहीं, रामलला के स्वरूप में गणेश प्रतिमाएं भी लोगों का ध्यान खींच रहीं थीं। हनुमानगंज गल्ला मंडी की झांकी में जय श्रीराम नाम लिखा गया था। इस नाम में ही पौराणिक प्रसंगों को दर्शाया गया था। पूजन सामग्री इकट्ठा कर रहे सभी घाटों पर निगम की टीमें तैनात की गई, जो पूजन सामग्री इकट्ठा कर रही है। करीब 50 टन सामग्री एकट्ठा हुई है। वहीं, 1100 से अधिक बड़ी मूर्तियों का विसर्जन हुआ है। फूलों से जैविक खाद बनाई जाएगी। वहीं, बड़ी मूर्तियों से निकलने वाले बांस से ट्री-गार्ड बनेंगे।
Dakhal News
अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को उज्जैन में श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। गणेश विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा हीरा मिल कुंड एवं केडी पैलेस पर विसर्जन की व्यवस्थाएं की गईं, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने घर और मोहल्ले में विराजित गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इसके लिए नगर निगम द्वारा 10 विसर्जन रथ और 2 क्रेन की सुविधा करवाई गई। देर शाम काे घाटों की स्ट्रीट लाइट बंद हाेने से श्रद्धालुओं काे मोबाइल लाइट में भगवान गणेश की पूजन कर िवसर्जन करना पड़ा। शिकायत के बाद रात 10 बजे अफसर सुधार के लिए पहुंचे। गणेश प्रतिमाओं को व्यवस्थित रूप से रखते हुए निर्धारित स्थल पर विसर्जन किया गया। इसके लिए वाहनों पर आकर्षक साज-सज्जा करते हुए रेड कॉरपेट की बिछात की गई। हीरा मिल स्थित कुंड पर विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा क्रेन की व्यवस्थाएं की गईं, जिसके माध्यम से प्रतिमाओं का विधिवत पूजन, अर्चन करते हुए कुंड में विसर्जन किया गया। साथ ही पर्यावरण एवं जल संरचनाओं की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए पूजन एवं निर्माल्य सामग्री के लिए पृथक से वाहन की व्यवस्था की गई। रामघाट, त्रिवेणी, गऊघाट, लालपुल, मंगलनाथ आदि घाटों पर भी कर्मचारियों को तैनात किया जाकर मूर्ति विसर्जन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मूर्ति प्राप्त कर विसर्जन रथ में रखा गया, जिन्हें निर्धारित स्थल पर विधिविधान के साथ निगम कर्मचारियों द्वारा विसर्जित किया गया। मंगलनाथ स्थित घाट और केडी पैलेस पर हुई परेशानी शहर में मंगलवार के पूरे दिन विसर्जन का दाैर चलता रहा। कई लोग देर शाम तक मूर्ति विसर्जित करते आते रहे। मंगलनाथ व केडी पैलेस स्थित घाटों पर स्ट्रीट लाइट बंद होने के चलते लोगों ने अंधेरे में मूर्तियां विसर्जित की। निगम ने जहां सभी व्यवस्था की हुई थी लेकिन लाइट बंद होने से श्रद्धालुओं को परेशान होकर मोबाइल की लाइट में मूर्तियां विसर्जित करने पर मजबूर होना पड़ा। वार्ड 1 की पार्षद निकिता परमानंद मालवीय ने बताया कि इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई। ऐसे मौके पर लाइट जाना दुखद है। वाहनों को हरी झंडी दिखाई गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार वर्कशॉप विभाग द्वारा विसर्जन रथ वाहन और क्रेन तैयार किए थे, जिनमें गणेश प्रतिमाओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखते हुए निर्धारित स्थल पर विसर्जन किया गया। वाहनों को मंगलवार सुबह 7 बजे मक्सी रोड स्थित सिटी बस डिपो से महापौर मुकेश टटवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विसर्जन का कार्य सभी घाटों पर देर शाम तक चलता रहा।
Dakhal News
भोपाल में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर पर 3 साल की बच्ची से रेप की एफआईआर दर्ज की गई है। बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने टीचर कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां ने सोमवार को शिकायत की थी कि उनकी 3 साल की बेटी के साथ टीचर ने गलत काम किया है। दो दिन पहले बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। इसकी शिकायत करने वे स्कूल पहुंचीं। उन्होंने टीचर का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर आरोपी टीचर कासिम की जानकारी जुटाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी, स्कूल सिस्टम के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति विशेष को यह न लगे कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। चिंता से इस विषयों को लिया जा रहा है। जंगलराज क्या होता है, एमपी में देख रहे: जीतू पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, आज राष्ट्रपति महोदय का मध्यप्रदेश दौरा है, प्रदेश की राजधानी में 3 साल की मासूम के साथ बलात्कार हुआ है। राष्ट्रपति को मध्यप्रदेश की बेटियों की स्थिति को लेकर मैंने पत्र भेजा था कि मैं उनसे मिलकर उन्हें इस बारे में अवगत कराऊं। मुझे आशा थी कि मुझे मिलने का समय मिलेगा, पर मैं मीडिया के माध्यम से राष्ट्रपति जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि रोज बहनों के साथ बलात्कार होते हैं। भोपाल में 3 साल की मासूम के साथ रेप हुआ। इस बारे में प्रदेश की सरकार और गृह मंत्रालय सोया हुआ है। बद से बदतर स्थिति हो चुकी है। जंगल राज क्या होता है, महिलाओं की आबरू किस तरह लूटी जाती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण रोज एमपी में देखने को मिलता है। केस दर्ज कर गिरफ्तार किया आरोपी स्कूल शिक्षक पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया लिया है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
Dakhal News
भोपाल के 6 घाटों पर गणेश मूर्ति विसर्जन शुरू हो गया है। भक्त बप्पा को विदाई दे रहे हैं और अगले बरस जल्दी आने की मनुहार लगा रहे हैं। प्रेमपुरा और रानी कमलापति घाट पर हाइडर मशीनें हैं। बड़ी मूर्तियों को क्रेन-हाइडर मशीन और छोटी को कुंड में विसर्जित किया जाएगा। घाटों और जुलूस रूट पर कुंड बने हैं। सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर पुलिसकर्मी और गोताखोर तैनात किए गए हैं। लोग यदि घाटों पर नहीं आ सकते तो नगर निगम ने शहर के 100 से अधिक स्थानों पर स्टॉल लगाए हैं। खटलापुरा समेत अन्य घाटों पर पूर्व में हादसे हो चुके हैं। इसलिए पानी में उतरकर मूर्ति विसर्जित करने की मनाही रहेगी। बड़ी मूर्तियों के लिए सभी घाटों पर क्रेन मौजूद है। रानी कमलापति घाट पर 4 क्रेन और एक हाइडर है। खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम और शाहपुरा में भी बड़ी क्रेनें रखी गई हैं। शाम को निकलेगा सामूहिक जुलूस, देर रात पहुंचेगा हिंदू उत्सव समिति के प्रवक्ता संतोष साहू ने बताया, शाम को सेंट्रल लाइब्रेरी के पास से सामूहिक विसर्जन जुलूस शुरू होगा, जो इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा होते हुए कमलापति घाट पहुंचेगा। जुलूस में करीब 200 झांकियां शामिल होंगी। इन घाटों पर विसर्जित होगी मूर्तियां खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा एवं रानी कमलापति घाट। इसके अलावा बैरसिया में अलग-अलग स्थान चयनित किए गए हैं। वार्ड-जोन स्तर पर विसर्जन कुंड भी बनाए विसर्जन घाटों पर भीड़ कम से कम हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से बड़े घाट के रूटों पर वार्ड और जोन स्तर पर जगह-जगह विसर्जन कुंड बनाए हैं। इसके लिए अलग-अलग इलाकों के प्रमुख तिराहे और चौराहों समेत मुख्य रूट पर 100 से ज्यादा विसर्जन कुंड बने हैं। यहां छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान लोगों की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। पूजन सामग्री को इकट्ठा करेंगे, फिर बनेंगी खाद लोग पूजा के दौरान निकलने वाली निर्माल्य सामग्री (फल, फूल, नारियल आदि) को पानी में प्रवाहित नहीं करेंगे। विसर्जन घाटों पर ही अलग से व्यवस्था रहेगी। निगमकर्मी इन्हें घाटों पर ही इकट्ठा करेंगे। करीब 60 टन निर्माल्य निकलने का अनुमान है। फूल-मालाओं से जैविक खाद बनाई जाएगी।
Dakhal News
उज्जैन की अलखधाम नगर कॉलोनी में बीती रात हनुमान मंदिर में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर दानपेटी से केश और अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना में सीसीटीवी कैमरे के तार काट कर फरार हो गए। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित अलखधाम कॉलोनी में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हो गई। देर रात अज्ञात बदमाश मंदिर का ताला तोडक़र अंदर घुसे और वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए। इसके बाद बदमाशों ने मंदिर में रखा सामान और दानपेटी उखाड़ ली। कुछ दूर जाकर बदमाशों ने दानपेटी से रुपए निकलकर वहीं छोडक़र भाग निकले। मंगलवार सुबह मंदिर के पुजारी बाबूलाल टटवाल मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ था और पूजन सामग्री सहित दानपेटी गायब थी। मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित पीपल के पेड़ के पास खाली हालत में दानपेटी पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई थी। पुजारी ने बताया कि दानपेटी में 15 हजार रुपए से अधिक की दान राशि थी जो बदमाश चुराकर ले गए हैं। पुलिस चोरी करने वाले बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Dakhal News
इंदौर की रहने वाली एक सरकारी महिला डॉक्टर ने अपने मंगेतर के खिलाफ ही रेप का केस दर्ज करा दिया है। 28 वर्षीय महिला गुना जिले के एक अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की पोस्ट पर है। वहीं पर उससे रेप किया गया। इंदौर की तेजाजीनगर पुलिस ने प्राइमरी एफआईआर दर्ज कर गुना पुलिस को शिफ्ट कर दी है। अब आगे की जांच वहीं होगी। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बयान में बताया कि उसकी जान-पहचान मेट्रोमोनियल साइड शादी डाॅट कॉम से आरोपी वरुण वर्मा निवासी मंडलेश्वर-खरगोन से हुई थी। कुछ समय पहले दोनों ने सगाई कर ली थी। शादी के पहले उसने झांसा देकर गुना के सरकारी अस्पताल आकर मेडिकल रूम में रेप किया। फिर शादी से पलट गया। मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी मुलाकात तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक पीड़ित डॉक्टर परिवार के साथ इंदौर में ही रहती है। वह गुना जिले के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO) के पद पर पदस्थ है। आरोपी वरुण से उसकी पहचान साढ़े चार साल पहले शादी डॉट कॉम पर हुई थी। इसके बाद दोनों बातचीत करते रहे और पसंद करने लगे। मई 2023 में परिवार की राजीमर्जी से आरोपी वरुण वर्मा से सगाई कर ली। तीन माह बाद अगस्त 2023 में वरुण उससे मिलने गुना जिले के सरकारी अस्पताल पहुंचा। यहां मेडिकल रूम में बैठकर दोनों ने बातचीत की। इसके बाद वरुण ने संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। कहा कि दोनों की शादी होने वाली है इसलिए उसने जबरदस्ती संबंध बनाए। फोन पर ही शादी से मुकर गया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वहां से जाने के बाद वरुण बात करने में आनाकानी करने लगा। फोन उठाना भी बंद कर दिए। आखिरी बार उससे 9 सितंबर को बात हुई तब उसने शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद परेशान होकर महिला डॉक्टर गुना से इंदौर आई और परिवार को पूरा घटनाक्रम बताया। परिवार ने भी वरुण को फोन लगाकर बात करना चाही, लेकिन उसने कोई बात नहीं की। फिर परिवार के साथ तेजाजी नगर थाने पहुंचकर वरुण के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई।
Dakhal News
महाकाल की लड्डू प्रसादी के पैकेट से मंदिर के शिखर का फोटो और ऊँ नहीं हट सका है। हाईकोर्ट (इंदौर बेंच) ने इसी साल 24 अप्रैल को अपने आदेश में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को कहा था, '90 दिन (3 महीने) में फोटो और ऊँ हटा लें।' मंदिर समिति ने कोर्ट से मोहलत मांगी थी और निवेदन करते हुए कहा था, 'पुराने पैकेट का स्टॉक खत्म हो जाने दीजिए, नए पैकेट से हटवा देंगे।' 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, पैकेट सेम डिजाइन के ही हैं। महंतों की ओर से याचिका लगाने वाले हाईकोर्ट के वकील अभीष्ट मिश्र ने इसे हाईकोर्ट की अवमानना बताया है। महाकाल मंदिर समिति को लेटर भेजकर 10 दिन में फोटो हटाने के लिए कहा है। ऐसा नहीं होने पर दोबारा कोर्ट जाने की चेतावनी दी। अभीष्ट का कहना है, 'लेटर में समिति से पूछा है कि फोटो को क्यों नहीं हटाया गया, क्या स्वार्थ है कि आप इसे बदल नहीं पा रहे हैं, ऐसी कौन सी डिजाइन है, जो 4 महीने में भी तैयार नहीं हुई? 'उन्होंने कहा, 'समिति लगातार ऑर्डर पर शहर के क्षीर सागर स्थित पॉलिपैक फैक्ट्री से पैकेट्स बनवा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि पैकेट रोज ऑर्डर देकर बनाए जाते हैं, ज्यादा स्टॉक नहीं रखा जा सकता, क्योंकि धूल और फंगस लग जाएगी।' डस्टबिन, कचरे के ढेर में मिलते हैं पैकेट ...इससे सनातन का अपमान हाईकोर्ट के वकील अभीष्ट मिश्र ने इसी साल 19 अप्रैल को हाईकोर्ट (इंदौर बेंच) में महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी, गुरु श्रीमहंत योगानंद जी, ब्रह्मचारी श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा, छत्रीबाग, इंदौर और पंडित शरद कुमार मिश्र, गुरु श्री स्वामी राधाकान्ताचार्य जी महाराज श्री दुर्गाशक्ति पीठ, महू जिला इंदौर की ओर से याचिका दायर की थी। अभीष्ट के मुताबिक, 'प्रसादी के खाली पैकेट श्रद्धालु फेंक देते हैं। यही पैकेट डस्टबिन और कचरे के ढेर में मिलते हैं। इससे सनातन धर्म का अपमान होता है। इसे लेकर पहले हमने दो बार महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को आवेदन दिए। उन्होंने नहीं सुनी। इसके बाद अप्रैल को महंतों ने मंदिर में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। यहां से सिर्फ आश्वासन मिला। फिर हमने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। कोर्ट ने इसे सही माना।' श्री प्रसादम लिखना पर्याप्त, डिजाइन की जरूरत नहीं मंदिर समिति को भेजे गए लेटर में कहा गया है कि प्रसादी के पैकेट में डिजाइन की कोई जरूरत नहीं है। हाईकोर्ट ने यह निर्देश दिया है कि 'श्री प्रसादम' लिखना ही पर्याप्त है। ऐसे में डिजाइन तैयार करवाने के तथ्य जानबूझकर आस्था से खिलवाड़ है। वैष्णो देवी और गोल्डन टेम्पल के पैकेट में सिर्फ नाम हाईकोर्ट के वकील का कहना है कि अभी जिस पैकेट में महाकाल की प्रसादी दी जाती है, उसमें महाकाल मंदिर का शिखर, ॐ और शिखर के मध्य में नागचंद्रेश्वर मंदिर का फोटो है। अयोध्या में लाखों पैकेट भेजे गए थे। ये बाद में डस्टबिन में फेंक दिए गए। कोर्ट में हमने बताया कि वैष्णो देवी और गोल्डन टेम्पल के प्रसादी पैकेट में कोई चित्र नहीं रहता। महाकाल की लड्डू प्रसादी की डिमांड देशभर में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति लड्डू प्रसादी का निर्माण शुद्ध घी और बेसन से करवाती है। इसकी डिमांड देशभर में तो है ही, विदेशों से आए भक्त भी साथ ले जाते हैं। प्रतिदिन 50 से 60 क्विंटल लड्डू मंदिर समिति बनाती है। प्रसादी 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध रहते हैं। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद 400 रुपए प्रति किलो में मिलता है। महाकाल मंदिर समिति हर महीने 12 हजार लड्डू प्रसादी के पैकेट प्रिंट करवाती है।
Dakhal News
भोपाल के भोजपुर क्लब से मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी के मामले में पुलिस जांच कर रही है। क्लब के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्लब के स्टॉफ से भी पुलिस चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है। शनिवार को नारी शक्ति सम्मान समारोह के दौरान घटना हुई थी। नेहा तिवारी ने 2023 में मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब जीता था। नेहा के लिए यह क्राउन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उन्हें कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन मिसेज इंडियन ओशन 2024 में पार्टिसिपेट करना है। यह कॉम्पिटिशन अगले हफ्ते ही है। जल्द यह ताज नहीं मिला तो नेहा पार्टिसिपेट नहीं कर सकेंगी। नियमों के अनुसार वे बिना ताज के कोरिया में होने वाले कॉम्पिटिशन में भाग नहीं ले पाएंगी। फोटोशूट के लिए स्टेज के पास टेबल पर रख दिया था क्राउन घटना शनिवार शाम की है। टीआई अजय कुमार सोनी ने बताया कि रविवार शाम नेहा की ओर से हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन भेजा गया। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम का समापन हो रहा था। फोटोशूट चल रहा था। उन्होंने क्राउन को स्टेज के करीब रखी टेबल पर रख दिया था। 10 मिनट बाद वे क्राउन लेने पहुंची तो वो गायब था। एलीट वर्ग का सोशल क्लब माना जाता है भोजपुर क्लब शहर के एलीट वर्ग का सोशल क्लब माना जाता है। क्लब में इस तरह की चोरी होना सभी को हैरान कर रहा है। इस कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय समेत शहर की कई हाई प्रोफाइल महिलाएं मौजूद थीं। टीआई अजय कुमार सोनी ने बताया कि नेहा से फोन पर संपर्क किया है। जल्द उन्होंने थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
Dakhal News
अनंत चतुर्दशी चल समारोह मंगलवार शाम 6 बजे शुरू होगा। जैसे ही झांकी निकलना शुरू होंगी, पूरे झांकी मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर देंगे। डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने बताया कि डीआरपी लाइन से चल समारोह शाम 6 बजे शुरू होगा। यह चिकमंगलूर चौराहा से जेल रोड चौराहा, एमजी रोड चौराहा, मृगनयनी, फ्रूट मार्केट, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार, क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाजार से राजबाड़ा और वहां से नगर निगम होते हुए झांकियां फिर अपने-अपने स्थानों पर जाएंगी। मरीमाता से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जाने वाले वाहन भागीरथपुरा तिराहे से एमआर-4 होकर राजकुमार ब्रिज के नीचे से गुजरेंगे। जवाहर मार्ग से नंदलालपुरा होकर यशवंत रोड चौराहा जाने वाले सैफी चौराहे से हाथीपाला होकर जा सकेंगे। मधुमिलन से नंदलालपुरा, यशवंत रोड चौराहा, राजमोहल्ला जाने वाले वाहन फॉरेस्ट तिराहा से अग्रसेन चौराहा, सपना संगीता रोड से जा सकेंगे। रीगल, लैंटर्न चौराहा से मरीमाता जाने के लिए राजकुमार ब्रिज के नीचे से एमआर-4, भागीरथपुरा होते हुए मरीमाता की ओर जा सकेंगे। रीगल चौराहा से शास्त्री ब्रिज होकर मृगनयनी, राजबाड़ा, यशवंत रोड चौराहा जाने के लिए जीपीओ, फॉरेस्ट टी से अग्रसेन, सपना संगीता रोड का उपयोग करें। नंदलालपुरा, यशवंत रोड, रामलक्ष्मण बाजार, नृसिंह बाजार, गौराकुंड, शक्कर बाजार, सुभाष चौक, राजबाड़ा, कृष्णपुरा पुल तक समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। जवाहर मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन राजमोहल्ला चौराहा से या मालगंज चौराहा से बियाबानी, दरगाह चौराहा या महूनाका, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, चंद्रभागा पुल से होकर बड़ा रावला होकर जा सकेंगे। मल्हारगंज थाने से एमजी रोड होकर राजबाड़ा, मृगनयनी आने वाले वाहन मल्हारगंज थाने से एसीपी मल्हारगंज कार्यालय, बड़वाली चौकी होकर सुभाष मार्ग से नगर निगम की ओर जा सकेंगे। राजकुमार ब्रिज से डीआरपी चौराहा भी न जाएं भागीरथपुरा तिराहे से भंडारी ब्रिज तिराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। रीगल से शास्त्री ब्रिज, मृगनयनी की ओर भी प्रतिबंधित रहेंगे। सैफी चौराहा से संजय सेतु, नंदलालपुरा तरफ भी प्रतिबंध रहेगा। नगर निगम चौराहा से मृगनयनी, चिकमंगलूर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन नहीं जा सकेंगे। राजकुमार ब्रिज से डीआरपी चौराहा की ओर भी प्रतिबंध रहेगा। पूरे चल समारोह के मार्ग पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे।
Dakhal News
उज्जैन के पटनी बाजार में सराफा यूथ फेडरेशन ने गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए से सजा दिया। यहां दर्शन करने आने वालों की भीड़ लग गई है। तीन दिन के लिए भगवान गणेश को अर्पित किए गए रुपए में 10 से लेकर 500 तक के नोट शामिल हैं। रतलाम में लक्ष्मी माता मंदिर की तर्ज पर उज्जैन के गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए के फ्रेश नोटों से सजाया गया है। इतना नकदी पटनी बाजार के व्यापारियों ने एकत्रित करके गणेश पंडाल में तीन दिन के लिए अर्पित किया है। पिछले आठ वर्षो से सराफा यूथ फेडरेशन भगवान गणेश जी की प्रतिमा विराजित करते आये है। ऐसे में इस बार अन्य मंदिरो की तर्ज पर गणेश पंडाल को सजाने का विचार आया। व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश जी के पंडाल में कुछ अलग करना था इसलिए 6 व्यापारियों ने अपनी क्षमता के हिसाब से रुपए एकत्रित किये और देखते ही देखते 11 लाख रुपए जमा हो गए। जिसके बाद 27 घंटे में अक्षय चौरसिया ने 11 लाख रुपए से इसे सजा दिया। दो सुरक्षाकर्मी 36 कैमरे और व्यापारी कर रहे सुरक्षा मनोज गुप्ता ने बताया कि गणेश जी का पंडाल पटनी बाजार की सड़क पर बना हुआ है। पंडाल पूरी तरह से खुला है। जहां पर 11 लाख रुपए पंडाल में लगे हुए है। ऐसे में रुपए की सुरक्षा के लिए दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी रखे है जो 12-12 घंटे की शिफ्ट में सुरक्षा कर रहे है। साथ ही 4 कैमरे गणेश पंडाल पंडाल में और 32 कैमरे पटनी बाजार के अलग अलग दुकानों पर लगे, जिससे पंडाल की सुरक्षा की जा रही है। रात को सुरक्षाकर्मी के साथ व्यापारी भी पंडाल में रात गुजार कर सुरक्षा कर रहे हैं। इसी के साथ पंडाल में आग से सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी के भी इंतजाम किए गए हैं। तीन दिन के लिए सजाया गया है गणेश पंडाल को शुक्रवार से रविवार तक के लिए तीन दिन के लिए 11 लाख रुपए से सजाया गया है। पटनी बाजार में सोना चांदी के व्यापारी मनोज गुप्ता, आनंद गर्ग, बंटी सोनी, अशोक सोनी, प्रशांत सोनी और मानव गर्ग ने 11 लाख रुपए के 10, 20, 50, 100 और 500 के फ्रेश नोट कुछ खुद के पास से और कुछ बेंको से लेकर जुटाए है। गणेश पंडाल को सजाने के लिए अक्षय चौरसिया ने 27 घंटे की मेहनत की, जिसके बाद पूरे पंडाल को सजाया है।
Dakhal News
भोपाल के बैरसिया में सोशल मीडिया जैसे- वाट्सएप, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर यदि किसी ने किसी जाति-धर्म, सम्प्रदाय, संस्था, व्यक्ति या आम लोगों की भावना को भड़काने के मैसेज किए तो उस पर FIR होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद एसडीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार देर शाम बैरसिया एसडीएम दीपक पांडे को हटा दिया। उन्हें कलेक्टोरेट में पदस्थ किया गया है। बैरसिया के तत्कालीन एसडीएम दीपक पांड़े ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने सोशल मीडिया सहित अन्य दूसरे प्लेटफार्म ij भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आदेश जारी किए थे। इसके कुछ ही समय बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम पांडे को बैरसिया एसडीएम पद से हटा दिया। शनिवार को नए एसडीएम आदित्य जैन ने ज्वाइन किया। वे एसडीओपी के साथ मिलकर 7 दिन के अंदर बैरसिया में नाबालिग छात्रा को मैसेज भेजने के मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे। प्रतिबंधात्मक आदेश में यह बैरसिया क्षेत्र में सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जैसे- मोबाइल, कंम्प्यूटर, पोस्टर एवं अन्य सोशल मीडिया आदि पर किसी प्रकार का गलत मैसेज या साम्प्रदायिक टिप्पणी नहीं की जाएगी। ना ही आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेजे जाएंगे और ना ही कमेंट्स या पोस्टर-बैनर लगाए जाएंगे। यह आदेश अगले 2 महीने यानी, 12 नवंबर तक लागू रहेगा। यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए आदेश की पड़ी जरूरत पुलिस के अनुसार, 17 साल की पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अरमान मंसूरी नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता को फॉलो कर भद्दे कमेंट्स करता था। जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था। लड़की बात करने से इनकार करती थी, अथवा रिप्लाई नहीं करती तो उसके मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग युवती ने मामले की जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया। पिता उसे लेकर बुधवार को थाने आए। इस मामले में कुल चार आरोपी हैं। इनमें से दो अरमान और अनस के विरुद्ध कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई की है। बैरसिया थाने का घेराव हो चुका 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के इस मामले में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने बैरसिया थाने का घेराव किया था। BJP विधायक विष्णु खत्री भी मौके पर पहुंचे थे। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर सिंह मौके पर पहुंचे और कार के बोनट पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को समझाया था। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। कलेक्टर ने कहा था कि जो भी शिकायत है, हम उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के बाद आपको बताएंगे भी। इस मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे, जिससे भविष्य में कोई ऐसा अपराध न करें। जल्द ही स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाएंगे। अब आप लोग रुकना चाहते हैं तो रुकें, नहीं तो घर चले जाएं। एसडीएम, टीआई-एसआई को हटाने की कार्रवाई इस पूरे मामले में अब तक 3 अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। एसडीएम पांडे को हटाकर कलेक्टोरेट में पदस्थ कर दिया गया। बताया जाता है कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के जुलूस निकालने की मांग हिंदूवादी संगठनों ने की थी। एसडीएम पांडे ने यह अनुमति नहीं दी थी। थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते और एसआई रिंकू सिंह को हटाने की वजह वीडियो डिलीट कराने की सामने आई है। कलेक्टर ने दिए हैं जांच के निर्देश बता दें कि बैरसिया में हुए इस मामले में विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर सिंह ने आदेश दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार को बैरसिया एसडीएम की अध्यक्षता में दल गठित किया है। एसडीओपी मंजू चौहान सदस्य बनाई गई है। घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपना है। इस संबंध में एसडीएम ने भी आदेश जारी कर कहा है कि अन्य किसी के पास भी घटना से जुड़े साक्ष्य या दस्तावेज हों वो एक सप्ताह के अंदर एसडीएम कार्यालय में दे सकते हैं। हालांकि, यह रिपोर्ट अब पांडे की जगह नए एसडीएम आदित्य जैन देंगे। जैन पहले भी बैरसिया एसडीएम रह चुके हैं।
Dakhal News
नरसिंहपुर के गोटेगांव की रहने वाली बीएससी नर्सिंग की छात्रा की भोपाल के बागसेवनिया स्थित नारायण नगर में लाश मिली है। किराए का यह मकान उसके बॉयफ्रेंड का है। युवती 9 अगस्त को घर पर बिना बताए प्रेमी के साथ निकली थी। शुक्रवार को लाश मिली। मामले में परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। अंकिता चौधरी पिता विनौद चौधरी (19) जबलपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। उसके मामा रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि अंकिता 9 अगस्त को घर से बिना बताए निकली थी। दो दिन बाद उसने अपनी बुआ के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि वह गोटेगांव के ही मयंक परिहार के साथ है और उसी के साथ रहना चाहती है। दोनों जबलपुर में हैं। इसके बाद परिवार छात्रा को जबलपुर में तलाशता रहा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 15 दिन पहले बुआ को मैसेज किया था परिवार ने छात्रा की गुमशुदगी गोटेगांव थाने में दर्ज करा दी थी। करीब 15 दिन पहले दोबारा अंकिता ने बुआ को वॉट्सऐप पर मैसेज कर भोपाल में होने की जानकारी दी। इसके बाद जब भी मौका मिलता, वह बुआ को मैसेज पर हाल-चाल बता दिया करती थी। छात्रा ने मैसेज में मां से बात कराने और उनकी याद आने का जिक्र भी किया था। उसने बुआ से बताया था कि फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है। मैसेज में लिखा- मयंक के साथ नहीं रहना है इसके बाद अंकिता ने दो दिन पहले किए अपने मैसेज में लिखा था कि उसे मयंक के साथ नहीं रहना है। यह अंकिता का अपनी बुआ को किया आखिरी मैसेज था। इसके बाद परिवार को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भांजी की मौत की सूचना मिली। शनिवार सुबह परिवार भोपाल पहुंचा। पुलिस ने बताया कि अंकिता के गले में फंदा लगा हुआ था। बॉडी जमीन पर पड़ी थी। मकान मलिक ने घटना की सूचना दी थी। छात्रा के प्रेमी मयंक का फिलहाल कुछ पता नहीं है। बॉडी पर काटे जाने जैसे निशान भी हैं। पुलिस को भी आशंका है कि अंकिता की हत्या की गई है। मां बोली- तार से गला रेत कर बेटी को मारा गया अंकिता की मां गीता चौधरी ने बताया कि हमें बेटी और मयंक के रिश्ते की जानकारी नहीं थी। उसके लापता होने के बाद पता लगा कि मयंक नाम के लड़के के साथ है। दोनों के बीच अफेयर है। उसी ने मेरी बेटी की हत्या की है। तार से गला घोंटा गया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा बाग सेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के डिटेल बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
नरसिंहपुर के गोटेगांव की रहने वाली बीएससी नर्सिंग की छात्रा की भोपाल के बागसेवनिया स्थित नारायण नगर में लाश मिली है। किराए का यह मकान उसके बॉयफ्रेंड का है। युवती 9 अगस्त को घर पर बिना बताए प्रेमी के साथ निकली थी। शुक्रवार को लाश मिली। मामले में परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। अंकिता चौधरी पिता विनौद चौधरी (19) जबलपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। उसके मामा रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि अंकिता 9 अगस्त को घर से बिना बताए निकली थी। दो दिन बाद उसने अपनी बुआ के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि वह गोटेगांव के ही मयंक परिहार के साथ है और उसी के साथ रहना चाहती है। दोनों जबलपुर में हैं। इसके बाद परिवार छात्रा को जबलपुर में तलाशता रहा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 15 दिन पहले बुआ को मैसेज किया था परिवार ने छात्रा की गुमशुदगी गोटेगांव थाने में दर्ज करा दी थी। करीब 15 दिन पहले दोबारा अंकिता ने बुआ को वॉट्सऐप पर मैसेज कर भोपाल में होने की जानकारी दी। इसके बाद जब भी मौका मिलता, वह बुआ को मैसेज पर हाल-चाल बता दिया करती थी। छात्रा ने मैसेज में मां से बात कराने और उनकी याद आने का जिक्र भी किया था। उसने बुआ से बताया था कि फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है। मैसेज में लिखा- मयंक के साथ नहीं रहना है इसके बाद अंकिता ने दो दिन पहले किए अपने मैसेज में लिखा था कि उसे मयंक के साथ नहीं रहना है। यह अंकिता का अपनी बुआ को किया आखिरी मैसेज था। इसके बाद परिवार को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भांजी की मौत की सूचना मिली। शनिवार सुबह परिवार भोपाल पहुंचा। पुलिस ने बताया कि अंकिता के गले में फंदा लगा हुआ था। बॉडी जमीन पर पड़ी थी। मकान मलिक ने घटना की सूचना दी थी। छात्रा के प्रेमी मयंक का फिलहाल कुछ पता नहीं है। बॉडी पर काटे जाने जैसे निशान भी हैं। पुलिस को भी आशंका है कि अंकिता की हत्या की गई है। मां बोली- तार से गला रेत कर बेटी को मारा गया अंकिता की मां गीता चौधरी ने बताया कि हमें बेटी और मयंक के रिश्ते की जानकारी नहीं थी। उसके लापता होने के बाद पता लगा कि मयंक नाम के लड़के के साथ है। दोनों के बीच अफेयर है। उसी ने मेरी बेटी की हत्या की है। तार से गला घोंटा गया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा बाग सेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के डिटेल बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में एक ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार (12 सितंबर) रात एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 10:45 बजे हुई। शूटर ने जिम मालिक को करीब 6-8 गोलियां मारीं। उसे मैक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 35 साल के नादिर शाह के रूप में हुई। वह सीआर पार्क का रहने वाला था और पार्टनरशिप पर जिम चलाता था। उसके खिलाफ डकैती समेत चार मामलों में केस दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है। नादिर जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी के गैंग से जुड़ा बताया जाता था। रोहित चौधरी गैंग और लॉरेश विश्नोई गैंग एक दूसरे के विरोध माने जाते हैं। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिम मालिक की हत्या की जिम्मेदारी ली। उसका एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है- तिहाड़ में बंद हमारे भाई समीर बाबा का मैसेज आया था कि वह (नादिर) हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर सारे काम-धंधों में अर्चन कर रहा है। इसलिए हमने उसे मरवाया। जो भी हमारे और हमारे भाई के दुश्मनों का साथ देगा, उसका यही अंजाम होगा। पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है। पुलिस को लोकल गैंग पर भी हत्या का शक है। लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी है। गोदारा ने 10 दिन पहले सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी कनाडा में 1 सितंबर को पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शूटर ने गेट के बाहर से 11 गोलियां चलाईं। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। उसने लिखा, '1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।' रोहित गोदारा पर 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। रोहित लॉरेंस गैंग को हर तरह के हथियार मुहैया करवाने की एक अहम कड़ी है। यह बात एजेंसियों और पंजाब पुलिस की जांच में भी सामने आ चुकी है। रोहित गोदारा ने राजस्थान में 5 दिसंबर, 2023 को हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। रोहित पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। रोहित गोदारा का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी सामने आया था। रोहित 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। एजेंसी से जुड़े सूत्रों की माने तो फिलहाल गोदारा कनाडा में ही है। सलमान के घर फायरिंग में रोहित गोदारा गैंग का नाम सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली। सलमान के घर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है।
Dakhal News
हिमाचल के मंडी शहर में मस्जिद की दो अवैध मंजिलें 30 दिन में गिरानी होंगी। नगर निगम आयुक्त एचएस राणा की कोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया। तीस साल पुरानी 3 मंजिला यह मस्जिद शहर के जेल रोड पर है। आरोप है कि इसकी 2 मंजिल अवैध रूप से बनाई गई थीं। अब इन्हें तोड़ा जाएगा। वहीं नगर निगम आयुक्त कोर्ट में जिस वक्त मस्जिद में अवैध निर्माण मामले में सुनवाई चल रही थी तब हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने मस्जिद के आसपास बैरिकेडिंग कर दी थी। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उधर, शिमला की पांच मंजिला संजौली मस्जिद को लेकर भी विवाद बना हुआ है। आरोप है कि मस्जिद की 3 मंजिल अवैध हैं। इसके खिलाफ यहां भी स्थानीय लोग पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर नजर मंडी के DC अपूर्व देवगन ने कहा कि जेल रोड पर बनी मस्जिद मामले में MC आयुक्त कोर्ट का फैसला आया है। मुस्लिम पक्ष 30 दिनों के अंदर अपील कर सकेगा। बाहरी राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। जो अवैध निर्माण हुआ है कुछ इन्होंने खुद हटा दिया है। CM सुक्खू बोले- सभी धर्मों का सम्मान हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंडी में अवैध निर्माण की बात सामने आई है। मस्जिद विवाद को लेकर कमेटी बनेगी। यह शांति प्रिय राज्य है, जहां सभी धर्मों का सम्मान होता है। किसी भी धर्म और जाति को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी। हमारी सरकार कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी। अवैध निर्माण स्वीकार्य नहीं है, लेकिन अवैध निर्माण को लेकर भी कानून के दायरे में कार्रवाई होगी। शिमला की मस्जिद को लेकर भी विवाद शिमला की पांच मंजिला संजौली मस्जिद को लेकर भी विवाद बना हुआ है। आरोप है कि मस्जिद की 3 मंजिल अवैध हैं। इसके खिलाफ यहां भी स्थानीय लोग पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों हुए लाठीचार्ज के विरोध में व्यापार मंडल ने गुरुवार को शहर की सभी दुकानें बंद रखी। इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने 14 सितंबर को बंद का आवाहन किया है और सभी व्यापारियों से दो घंटे के लिए दुकानें बंद रखने की अपील की। हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद विवाद जल्द सुलझ सकता है। मस्जिद कमेटी ने गुरुवार (12 सितंबर) को मस्जिद का अवैध निर्माण तोड़ने की पेशकश की। इसके लिए उन्होंने शिमला नगर निगम कमिश्नर भूपेंद्र अत्री से मुलाकात की। कमिश्नर ने बताया कि मस्जिद कमेटी ने खुद कहा कि कोर्ट ऑर्डर देगा तो मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ेंगे। फैसला आने तक मस्जिद की 3 मंजिल को सील कर दिया जाए।
Dakhal News
हत्या की एक ऐसी वारदात जिसके बारे में सुन कर किसी का भी दिल दहल उठेगा. ये कहानी है एक 10 साल की लड़की की फेमस मॉडल मां और उसके बॉयफ्रेंड की. इन्होंने साथ जीने मरने की कस्में खाई. जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया, लेकिन क्या पता था कि जिस इंसान के साथ जीवन भर साथ रहने के सपने देखे थे वही एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाएंगे और एक दिन बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड की 6 चाकुओं से वार कर हत्या कर देगा. ये कहानी है मेलबर्न में रहने वाले स्वेन लिंडमेन और जानी-मानी मॉडल मोनिक लेजास्क की. ये दोनों साथ में एक ही घर में रहते थे. दोनों के बीच बेशुमार प्यार था. मोनिक की तो 10 साल की बेटी भी थी. ये दोनों की फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते थे. दोनों को देख कर लगता था कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं, लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती. एक दिन आया और स्वेन ने मोनिक की अलग-अलग छह चाकुओं से 17 बार वार कर हत्या कर दी. वह उसपर तबतक वार करता रहा, जब तक मोनिक की सांसे चल रही थी. क्या थी वजह? दोनों के बीच प्यार बेशुमार था, लेकिन ऐसी क्या वजह थी कि इतना प्यार करने वाले स्वेन के उपर मोनिक के खून का भूत सवार हो जाएगा. स्वेन और मोनिक पिछले पांच सालों से साथ रह रहे थे. दोनों की मुलाकात एक जिम में हुई थी. यहां से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और उसके बाद दोनों साथ रहने लगे थे, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच अनबन होने लगी और छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होने लगी. इसके कारण मोनिक की बेटी भी काफी डिस्टर्ब हो गई थी. यही कारण था कि मोनिक की लाइफ में किसी तीसरे आदमी की एंट्री हो गई थी. इसके बाद मोनिक स्वेन के साथ कम और नए लड़के के साथ ज्यादा समय बिताने लगी थी. ये बात मोनिक ने स्वेन को बड़े ही साफ शब्दों में बता दी थी कि वह किसी और से प्यार करने लगी है और अब वह उसके साथ रहना चाहती है. जब भड़क गया हैवान मोनिक किसी और से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. ये सुकर स्वेन भड़क जाता है और कहता है कि तुम मेरे साथ ऐसा बिलकुल नहीं कर सकती. मोनिक ने उसे अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की सलाह दी और अपने कमरे में चली गई. उसने अपने करीबियों को इस झगड़े के बारे में बताया. उसे डर था कि स्वेन गुस्से में कोई गलत कदम न उठा ले. स्वेन भी अपने कमरे में यही सोचता रहा कि मोनिक ने उसके साथ ऐसा क्यों किया. जमीन पर खून से लथ-पथ मिली मां सुबह हुई और स्वेन मोनिक के कमरे में गया. करीब साढ़े सात बजे उसने मोनिक के उपर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया. मोनिक की चीछें सुनकर उसकी बेटी वहां पहुंची और उसकी भी चीछें निकल गई. उसने देखा कि उसकी मां जमीन पर खून में लथ-पथ गिरी हुई है. उसने तुरंत पुलिस को फोन लगा दिया. बच्ची ने खुद चाकू छीना और इसी दौरान बच्ची भी घायल हो गई थी. 17 बार चाकुओं से गोदा स्वेन ने मोनिक पर वार करना बंद नहीं किया था. वो लगातार मोनिक को चाकुओं से गोदा जा रहा था. एक चाकू टूट गया, लेकिन उसने उसे मारना बंद नहीं किया. दूसरा चाकू भी टूट गया. ऐसे वार करते करते 6 चाकू टूट जाते हैं. स्वेन तब तक मोनिक पर वार करता रहा, जब तक वह पूरी तरह मर नही गई. ऐसा करके उसने 17 बार चाकू से वार किया. अदालत में बहाए मगरमछ के आंसू बेटी के कॉल करने के बाद पुलिस आ जाती है और हत्यारे स्वेन को पकड़ लेती है. इसके 3 मई 2024 को ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में इस कत्ल को लेकर सुनवाई चल रही थी और वहां स्वेन फूट फूटकर रोने लगा. तब अदालत में जज ने कहा कि ये मगरमछ के आंसू मत बहाओ. तुम्हें पछतावा नहीं है, जो तुमने किया है.
Dakhal News
इंदौर में आर्मी के दो ट्रेनी अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ लूट का मामला सामने आया है। एक महिला मित्र से गैंग रेप का भी मामला दर्ज किया है। घटना पर्यटन स्थल जामगेट (महू) पर मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे हुई। आरोपियों ने पहले चारों को जमकर पीटा। इसके बाद दो लोगों को बंधक बनाकर उनके दो साथियों को रुपए लेने भेजा। गुरुवार सुबह तक पुलिस ने 6 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार हैं। घटनाक्रम में आर्मी ऑफिसर ने अपनी महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी, क्योंकि महिला को बदमाश अलग झाड़ी में भी ले गए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में लूट-डकैती, गैंग रेप, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। SP ग्रामीण हितिका वासल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायल पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। उसका मेडिकल कराया गया है। आगे बयान में वह जो भी बताएगी, उस आधार पर आगे भी धाराएं अपडेट की जाएंगी। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस ने बताया गुरुवार सुबह तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, बाकी को तलाशने के लिए 10 थानों के TI तैनात कर दिए गए हैं। फरार 4 आरोपियों की भी पहचान हो गई है। सभी मानपुर, बडगौंदा के रहने वाले हैं। दो आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जिनमें से एक पर 2016 में मर्डर का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की इन धाराओं में दर्ज किया है केस 310(2) - डकैती करना। 126(2) - जानबूझकर नुकसान पहुंचाना। 308(2) - जबरन वसूली (Extortion), डराकर या धमकाकर संपत्ति, पैसे, या दस्तावेज हथियाना। 70(1) - महिला से गैंगरेप। 296 - अश्लील कृत्य, या अश्लील इशारे करना। 115(2) - मारपीट करना, चोट पहुंचाना। 351(2) - धमकी देना। 24 घंटे बाद भी उलझी है कहानी : गैंगरेप के बयान भी दिए, फिर बोले- महिला के अभी बयान नहीं हुए हैं मंगलवार रात 2.30 बजे जामगेट पर 2 आर्मी अफसर और 2 महिला मित्रों से 6 बदमाशों ने लूट की। फिर एक आर्मी अफसर और एक महिला को छोड़कर कहा कि 10 लाख रुपए और लाओ..। एक अफसर और एक महिला को वहीं बंधक बनाए रखा। बुधवार तड़के 4.30 बजे छोड़े गए आर्मी अफसर ने घाट से ऊपर आकर अपने कमांडेंट को सूचना दी। आर्मी ने महू पुलिस और ग्रामीण SP को वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने वहां दर्द से कराह रहे घायल आर्मी अफसर और महिला मित्र का रेस्क्यू किया। चारों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। मौके से घायल मिली महिला मित्र की हालत नाजुक हो गई, जिस कारण बयान नहीं दर्ज हुए। जबकि, आर्मी अफसर ने कहा कि लूट-मारपीट के दौरान महिला मित्र को बदमाश कोने में झाड़ियों में ले गए। सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई। पुलिस ने बयान को वेरिफाइ करने के लिए टीमें रवाना कर दीं। बुधवार रात 9 बजे DIG ने कहा- गैंगरेप की शिकायत हुई है घायल आर्मी अफसर के दिए बयान और महिला मित्र से रेप की आशंका पर पुलिस ने लूट, डकैती, गैंगरेप और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। बुधवार रात 9 बजे ग्रामीण DIG निमिष अग्रवाल ने घटना के दौरान महिला से गैंगरेप की पुष्टि कर दी। बुधवार रात 10 बजे ASP का बयान- पीड़िता रेप की बात नकार रही DIG अग्रवाल के बयान के बाद ASP रूपेश द्विवेदी ने रेप और गैंगरेप की कहानी को नया मोड़ दे दिया। उन्होंने मंगलवार रात ही 10 बजे के करीब कहा कि महिला ने रेप की बात अस्वीकार कर दी। कहा कि वह ऐसी किसी घटना से मना कर रही है। इससे कहानी फिर उलझती चली गई। गुरुवार सुबह SP ने कहा- संदेह के आधार पर रेप का केस दर्ज किया है पुलिस ने FIR में गैंग रेप की धारा लगा रखी थी, लेकिन अफसरों के बयान बदलते रहे। ग्रामीण SP हितिका वासल ने गुरुवार सुबह कहा कि लूट, डकैती, रेप, मारपीट, जबरन वसूली का केस दर्ज किया है। फरियादी आर्मी अफसर के बयान के आधार पर रेप का केस भी दर्ज किया गया है, क्योंकि आशंका जताई थी कि महिला मित्र को अलग से बदमाश ले गए थे। हालांकि, पीड़िता के बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं।
Dakhal News
हैदराबाद में सिकंदराबाद के गांधी हॉस्पिटल में बुधवार (11 सितंबर) को एक पेशेंट ने महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई की। उसे हाथ पकड़कर घसीटा और एप्रन भी फाड़ दिया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर डॉक्टर जैसे ही काउंटर पर खड़ी होती हैं, मरीज पीछे से आता है और डॉक्टर का हाथ पकड़कर घसीट लेता है। फिर उनका एप्रन खींचता है। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक अन्य पेशेंट को भी धक्का दे देता है। स्टॉफ के आने पर महिला को बचाया गया। स्टॉफ के कुछ लोगों ने पेशेंट को थप्पड़ भी मारे, तब जाकर उसने महिला डॉक्टर को छोड़ा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर ए अनुदीप ने मीडिया को बताया कि आरोपी मुशीराबाद का रहने वाला है। उसको दौरे पड़ रहे हैं। उसे पुलिस स्टेशन लाने के बाद भी उसे दौरे पड़ते रहे। में डॉक्टरों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा, सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टॉस्क फोर्स बनाई कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा गंभीर मुद्दा बना है। 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई भी हुई थी। चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की। CJI ने कहा था- व्यवस्था में सुधार के लिए हम और एक रेप का इंतजार नहीं कर सकते। डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक टास्क फोर्स भी बनाई है। इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी। टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं।
Dakhal News
इंदौर में एमबीबीएस के एक स्टूडेंट ने अपने रूममेट्स से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। स्टूडेंट ने आत्महत्या करने के लिए गूगल पर फंदा लगाने के तरीके के बारे में सर्च किया था। पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। स्टूडेंट का नाम पंशुल व्यास है जो कि उज्जैन का रहने वाला था। पंशुल अपने रूममेट्स के रवैये से काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसने इस बारे में अपने एक दोस्त को भी बताया था। पंशुल के मोबाइल में रूममेट्स पर प्रताड़ित करने वाली चैट्स भी सामने आई है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पंशुल की मां ने इसे हत्या बताते हुए जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग की है। पंशुल के चचेरे भाई तुषार ने बताया कि पंशुल इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और द्वितीय वर्ष का छात्र था। दो साल पहले उसने नीट एग्जाम में उज्जैन में टॉप किया था। उसके मोबाइल में कुछ करीबी दोस्तों के साथ हमें कई चैटिंग मिली है। इसमें उसने अपने रूममेट्स द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया है। उसके रूममेट्स एक समुदाय से संबंधित हैं। जिसे लेकर वे हमेशा उसे नीचा दिखाते थे। समुदाय से संबंधित बातों को लेकर परेशान कर रहे थे रूममेट्स तुषार का आरोप है कि रूममेट्स द्वारा समुदाय संबंधी बातों को लेकर पंशुल को काफी समय से परेशान कर रहे थे। इसी वजह से पंशुल परेशान रहने लगा और डिप्रेशन का शिकार हो गया। पंशुल ने इसका जिक्र चैट में अपने दोस्त से भी किया था। पंशुल से जब ये सब नहीं झेला गया तो वो एक हफ्ते पहले 6 सितंबर को उज्जैन घर आ गया। पंशुल के परिजन वैष्णो देवी की यात्रा की योजना बना रहे थे, परिजनों को पंशुल के मानसिक तनाव में होने की जानकारी नहीं थी। पंशुल और उसके दोस्त की चैटिंग दैनिक भास्कर के हाथ लगी है जिसमें उसने डिप्रेशन का भी जिक्र किया है। पंशुल ने अपने मित्र से अपनी मनो स्थिति साझा करते हुए लिखा था कि, उसकी मरने की इच्छा हो रही है और वो बहुत परेशान है। उसने अपने दोस्त से यह भी कहा कि कोई मेरे रूममेट को गोली मार दो।
Dakhal News
भोपाल में बदमाशों ने एक युवक को उसी के घर के बाहर से अगवा कर लिया। वे मंगलवार रात करीब 3 घंटे तक बदमाश युवक को अलग-अलग इलाकों में कार से घुमाते रहे। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। दोनों ही पक्ष राजगढ़-नरसिंहगढ़ और नजीराबाद में अवैध शराब की तस्करी करते हैं। एक दूसरे के ग्राहक काटने को लेकर दोनों पक्षों में आए दिन विवाद होते हैं। दूसरी ओर, अगवा करने वाले बदमाश के पिता ने परवलिया में खुद के बेटे के अपहरण की FIR दर्ज कराई थी। दोनों ही पक्ष शराब तस्करी का काम करते हैं। परवलिया थाना प्रभारी रुपेश दुबे के मुताबिक राजेश मीणा करोंद में रहता है, और वह शराब तस्करी में लिप्त है। जबकि आरोपी पक्ष अंशु गुर्जर भी शराब तस्कर है। दोनों ही भोपाल की सीमा के आसपास तस्करी का काम करते हैं। इसको लेकर उनके बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार की रात अंशु गुर्जर अपने साथियों के साथ आया और राहुल मीणा को अगवा कर अपने साथ ले गया।सीसीटीवी में कैद हुआ था घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी सर्चिंग शुरू कर दी। यह बात पता लगने पर अंशु गुर्जर ने उसे रास्ते में छोड़ दिया और भाग गए। अब राहुल मीणा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है, इसलिए उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी। करीब 3 घंटे बाद बदमाशों ने युवक को भोपाल की सीमा के बाहर छोड़ दिया था। युवक किसी तरह से अपने घर लौटा। बुधवार की दोपहर को पुलिस ने बयान दर्ज करने फरियादी को थाने बुलाया। जहां उसके बयानों को दर्ज किया जा रहा है। पिता ने बेटे के अपहरण की FIR कराई अंशु गुर्जर के पिता ने परवलिया में राहुल मीणा के खिलाफ उसके बेटे के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले की जांच परवलिया पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा, क्योंकि पूरी कहानी ही संदिग्ध मालूम हो रही है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में राहुल मीणा का अपहरण होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
Dakhal News
इंदौर के एरोड्रम में एक मंदिर के बाहर जानवर के अवशेष मिले हैं। इसके विरोध में मंदिर के बाहर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामला संगम नगर का है। उन्होंने बताया कि यहां मंदिर के आगे कोई अज्ञात व्यक्ति जानवर के अवशेष फेंककर गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल मौके से अवशेष हटवाए। इधर, पुलिस ने अभी मामले में शिकायती आवेदन लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है।
Dakhal News
उज्जैन में मंगलवार को श्रद्धालुओं को लेकर शिप्रा नदी के तट पर पहुंचा ई रिक्शा शिप्रा नदी में जा गिरा, गनीमत ये रही रिक्शा में कोई यात्री नहीं था। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना में बड़ी मुश्किल से ई रिक्शा को नदी से बाहर निकाला जा सका। महाकाल लोक बनने के बाद शहर में बीते दो वर्ष में 5000 से अधिक ई रिक्शा संचालित हो रहे है। ऐसे में कई बार रिक्शा चालकों के स्टंट करते हुए तो कभी तेज गति से रिक्शा चलाने के वीडियो सामने आते रहते है। मंगलवार को एक ई-रिक्शा चालाक की लापरवाही के कारण शिप्रा नदी में जा गिरा। चालक नितिन जाधव सुबह रामघाट पर श्रद्धालु लेकर पहुंचा यहाँ श्रद्धालुओं को रामघाट पर उतारने के बाद ई रिक्शा घाट पर खड़ा कर दिया। सम्भवतः वो ब्रेक लगाना भूल गया। जिसके चलते रिक्शा शिप्रा नदी में गीर गया। असंतुलित हुए ई रिक्शा को एसडीआरएफ की टीम और अन्य लोगो ने मिलकर बाहर निकाला, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
Dakhal News
इंदौर में मंगलवार सुबह एक युवक ने ट्रैफिक एसआई को बीच चौराहे पर पीट दिया। कॉलर पकड़कर घसीटा और वर्दी भी फाड़ दी। यहां मौजूद एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। घटना नगर निगम चौराहे पर सुबह करीब 11.30 बजे की है। एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया, आज सुबह नगर निगम चौराहे पर एसआई नाथूराम दौहरे (62) ट्रैफिक संभाल रहे थे। उनके साथ दो आरक्षक आशीष और अतुल भी तैनात थे। ई-रिक्शा चालक रवि कश्यप एक युवक से विवाद करने लगा। युवकों को झगड़ते देख चौराहे पर जाम लगने लगा। एसआई दौहरे युवकों को शांत कराने पहुंचे। रवि नशे में था। उसने एसआई की वर्दी की कॉलर पकड़ ली। दूसरा युवक एसआई को बचाने लगा। लेकिन रवि ने एसआई को नहीं छोड़ा। उसने एसआई को जमीन पर पटक दिया। झूमाझटकी में एसआई का मोबाइल और वॉकी-टॉकी गिर गया। वर्दी फट गई और बटन भी टूट गए। दो आरक्षक एसआई को बचा नहीं पाए जब ई-रिक्शा चालक रवि एसआई की कॉलर पकड़कर घसीट रहा था, तब दोनों आरक्षक अतुल और आशीष ने बीच-बचाव किया, लेकिन एसआई को छुड़ा नहीं पाए। रवि ने एसआई को जमीन पर पटक दिया। दूसरा युवक रवि को एसआई से दूर ले गया। वहां मौजूद राहगीर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे। इसके बाद एसआई ने एमजी रोड थाने में रवि के खिलाफ शिकायत की। एसआई दौहरे इसी साल रिटायर्ड होने वाले हैं। आदतन बदमाश है आरोपी रवि पुलिस के मुताबिक, रवि पहले भी कुछ कई मामलों में शामिल रहा है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए रवि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। जनता के साथ पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
Dakhal News
नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारी सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर न मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ भी नहीं मिल रहा है। इस उपेक्षा को लेकर सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई और अर्द्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बाजपेई ने बताया कि आपूर्ति निगम के संचालक मंडल ने सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर भुगतान करने का प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन को स्वीकृत के लिए भेजा है, पर अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। जिस वजह से निगम एरियर का भुगतान नहीं कर रहा है। वहीं कर्मचारियों को क्रमोन्नति लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि क्या एरियर का भुगतान एवं क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिलने से हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। बाजपेई एवं वर्मा ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव खाद्य एवं वित्त, आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक से अनुरोध किया है कि आपूर्ति निगम के कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को तत्काल सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर का भुगतान किया जाए। साथ ही कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन और अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस मांग का समर्थन मेघराज यादव, गजेंद्र कोठारी, संतोष मिश्रा, हेमराज मोरे, अनिल जैन, जय सिंह, गिरीश यादव, पीसी जैन, पीएल शर्मा, आरएस रघुवंशी, एके ब्योहार, पीएस जाट सहित अनेक कर्मचारियों ने किया है।
Dakhal News
नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारी सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर न मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ भी नहीं मिल रहा है। इस उपेक्षा को लेकर सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई और अर्द्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बाजपेई ने बताया कि आपूर्ति निगम के संचालक मंडल ने सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर भुगतान करने का प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन को स्वीकृत के लिए भेजा है, पर अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। जिस वजह से निगम एरियर का भुगतान नहीं कर रहा है। वहीं कर्मचारियों को क्रमोन्नति लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि क्या एरियर का भुगतान एवं क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिलने से हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। बाजपेई एवं वर्मा ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव खाद्य एवं वित्त, आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक से अनुरोध किया है कि आपूर्ति निगम के कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को तत्काल सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर का भुगतान किया जाए। साथ ही कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन और अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस मांग का समर्थन मेघराज यादव, गजेंद्र कोठारी, संतोष मिश्रा, हेमराज मोरे, अनिल जैन, जय सिंह, गिरीश यादव, पीसी जैन, पीएल शर्मा, आरएस रघुवंशी, एके ब्योहार, पीएस जाट सहित अनेक कर्मचारियों ने किया है।
Dakhal News
महाकाल मंदिर के होली पर लगी आग के बाद अब मंदिर समिति ने दानदाता की मदद से मंदिर की देहरी के पास, गलियारा और नंदी हॉल में आग पर काबू पाने के लिए हाईटेक सिस्टम लगाया गया है। अब आग लगने पर या फिर तय टेम्परेचर से ज्यादा होने पर आधुनिक सिस्टम के ऑटोमैटिक सेंसर एक्टिव हो जाएंगे और सायरन बजने के साथ वहां लगा फायर एक्सटिंग्विशर एक्टिव होकर आग को बुझाने में मदद करेगा। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में होली पर्व पर गुलाल उड़ाने के बाद हुई आगजनी की घटना में 14 लोग घायल हो गए थे। वहीं घटना में मंदिर के सेवक की मौत भी हो गई थी। आग की खबर के बाद बड़ोदा की विमल फायर ने दान के रूप में महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना को रोकने के लिए मॉडर्न फायर सिस्टम लगाया है। फायर सिस्टम लगाने वाली कंपनी ने फिलहाल ये सिस्टम गर्भगृह के बाहर देहरी के पास नंदी हाल में लगाया है। इस आधुनिक सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए रविवार को मंदिर के 20 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि जहां सिस्टम को एक्टिवेट किया है, वहां का तापमान 58 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर अग्निशमन यंत्र का अलार्म बजने लगेगा। जल्द ही, मंदिर परिसर को इस सिस्टम से लैस करेगी।
Dakhal News
पिपलानी इलाके में रहने वाले नगर निगम के कर्मचारी ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि युवक ने कर्ज लिया था। इस कर्ज का बड़ा हिस्सा चुका भी चुका था। कर्ज चुकाने के लिए तगादा करने वाला आए दिन उसके घर आकर बदसलूकी करता था। आखिरी बार कर्ज मांगने वाला युवक शनिवार को घर आया था। धमकी देकर गया था कि सोमवार तक रकम नहीं चुकाई तो कानूनी कर्रवाई करेगा। इसी से तनाव में आने के बाद युवक ने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक राम कुमार पवन (36) पुत्र गणपत पवन निवासी 60 क्वार्टर नगर निगम में दैनिक वैतन भोगी था। उसके भाई शेखर पवन ने बताया कि आनंद नगर में कास्मैटिक्स की शॉप चलाने वाले युवक जिसका नाम वह नहीं जानता है से भाई ने कर्ज लिया था। यह कर्ज भाई लगातार चुका रहा था। अचानक युवक ने कर्ज एक साथ चुकता करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आए दिन घर आकर धमकाता था कर्ज देने वाला आए दिन कर्ज देने वाला युवक घर आकर भाई से बदसलूकी करता था। पिछले दिनों पिता के सामने उसने बदसलूकी की तब पिता ने कर्ज जल्द चुकाने की बात उससे कही थी। इसके बाद भी शनिवार को वह घर आया और बदसलूकी की। सोमवार तक रकम नहीं चुकाने की हालत में थाने में शिकायत करने की धमकी दी। इससे भाई तनाव में आ चुका था। इसी कारण उसने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। 14 साल पहले की थी लव मैरिज राम कुमार ने 14 साल पहले लव मैरिज की थी। उसके तीन बेटे यश (14) रोहन (10) और शशि (8) हैं। सोमवार की दोपहर को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों को फिलहाल दर्ज नहीं किया जा सका है। इसके बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Dakhal News
इंदौर के चंदन नगर थाने में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के यहां चोरी हो गई। घटना के वक्त पुलिसकर्मी परिवार के साथ गांव गए हुए थे। उन्हें पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी। वे इंदौर आए तो पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला। घर का सामान चोरी हो चुका था। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि अलाउद्दीन खां की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। अलाउद्दीन नयापुरा तराना में रहते हैं। उनका बेटा अनीश अपनी पत्नी आसिफा के साथ ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहता है। कुछ दिन पहले बेटे अनीश का निधन हो गया। घर के सभी सदस्य यहां ताला लगाकर पड़ोसी फैजल को चाबी देकर चले गए। 6 सितंबर को पड़ोसी फैजल का कॉल आया। उसने बताया कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा है। 7 सितंबर को वह गांव से इंदौर आए। बहू आसिफा को भी साथ लेकर आया। यहां बहू ने अंदर कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी टूटी हुई थी। उसमें रखा सोने का हार, सोने की ईयर रिंग सेट, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की नथ, एक जोड़ सोने के टॉप्स, चांदी की पायल दो जोड़, पांच जोड़ चांदी की बिछुड़ी, छह हाथ घड़ियां और नकदी चोरी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
Dakhal News
विघ्नहर्ता भगवान गणेश के चतुर्थी पर्व को पूरे देश के साथ ही इंदौर में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इंदौर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गणेश के अलग-अलग स्वरूपों को घरों में स्थापित किए जा रहे हैं। इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा गणेश दर्शन की विशेष परम्परा है। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह और निगम कमिश्नर ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन कर पूजन-अर्चना की। इस मौके पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजन अर्चन किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता मौजूद रहे। प्राचीन गणेश मंदिर खजराना में हर साल की तरह चतुर्थी के दिन विशेष पूजन का आयोजन किया जाता है। भगवान गणेश को आज के दिन सवा लाख लड्डुओं के भोग का लगाया जाता है। आज भी सवा लाख मोदकों का ही भोग भगवान गणेश को लगाया गया। विघ्नहर्ता की इस विशेष पूजा में शहर के अधिकारियों ने दर्शन किए। साथ ही मंदिर परिसर में फूलों से विशेष सज्जा भी की गई। सभी ने शहर, देश और प्रदेश की सुख शांति और उन्नति की कामना की। इस मौके पर कलेक्टर ने मंदिर के विस्तार को लेकर भी जानकारी दी। दूसरी ओर शहर में विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की स्थापना की जा रही है। पूरे शहर में धर्ममय माहौल है।
Dakhal News
उज्जैन में सरेराह हुई रेप की वारदात का वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वीडियो बनाने वाला नागदा की बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। वीडियो वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। 4 सितंबर बुधवार को कोयला फाटक के फुटपाथ पर महिला से दुष्कर्म हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो बनाने और वायरल करने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम को उसी के घर प्रकाश नगर नागदा से गिरफ्तार किया है। जिस मोबाइल से उसने वीडियो बनाया था, उसे भी जब्त कर लिया है। कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था सलीम एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, सलीम बुधवार को नागदा से आई बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। यहां से वह पेट्रोल पंप की ओर आया। इसी बीच महिला से हो रहे दुष्कर्म का वीडियो बना लिया। मामला सामने आने पर आरोपी लगातार जगह बदल रहा था। शुक्रवार को उसने तीन बार जगह बदली। रतलाम, मंदसौर और फिर नागदा पंहुचा। पुलिस सलीम को देर रात गिरफ्तार कर उज्जैन पहुंची। वीडियो वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई एसपी ने कहा, आरोपी सलीम ने वॉट्सऐप ग्रुप्स पर वीडियो शेयर किया है। जिन लोगों ने वीडियो को वायरल किया, उन सभी पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सलीम के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से एक केस दर्ज है। पुलिस उसका रिकॉर्ड खंगाल रही है। षड्यंत्र का एंगल भी खोज रही है पुलिस पुलिस पता लगा रही है कि पूरी वारदात किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं। पुलिस उन लोगों को भी बयान के लिए बुला सकती है, जिन्होंने वीडियो वायरल किया था। एसपी के मुताबिक आरोपी पर फिलहाल अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने को लेकर आरोप लगे हैं। जांच की जा रही है कि सलीम वारदात में शामिल था या नहीं। उज्जैन में बुधवार को फुटपाथ पर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर उज्जैन के कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया, जिसे कांग्रेस ने गुरुवार को शेयर किया था। शुक्रवार को इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बयान दिया। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है
Dakhal News
इंदौर के एमजीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला गार्ड से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने हॉस्पिटल में एंट्री की बात पर महिला गार्ड से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें दो महिलाएं हैं। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है। पुलिस ने प्रीति बड़ोनिया (35) निवासी इदरिस नगर की शिकायत पर हिना निवासी सिद्धार्थ नगर, राखी निवासी बड़ी ग्वालटोली और इमरत निवासी सिद्धार्थ नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। महिला गार्ड बोली- एंट्री नहीं दी इसलिए मारपीट की महिला गार्ड प्रीति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अस्पताल के मेन गेट में ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान तीन लोग पहुंचे और परिजन के अस्पताल में भर्ती पर उनसे मिलने की बात कही। लेकिन दोपहर के वक्त पेशेंट से मिलने नहीं दिया जाता। इसलिए उन्हें एंट्री नहीं दी। इससे नाराज उन लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद बाकी गार्ड और डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया। हॉस्पिटल में 20 फीसदी महिला गार्ड्स की तैनाती अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में कुल 65 गार्ड हैं। जिसमें करीब 20 फीसदी महिला हैं। घटना के वक्त एक ही महिला गार्ड से मारपीट हुई है। आरोपियों के दो अटेंडर पहले से हॉस्पिटल के अंदर थे। गार्ड ने इन तीनों को अंदर जाने से रोका तो वे सीधे मारपीट करने लगे। अस्पताल में एक मरीज के साथ एक ही अटेंडर की व्यवस्था है।
Dakhal News
इंदौर में लेडी एसआई ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। 32 साल की लेडी एसआई पति और बच्चों के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) कैम्पस में रहती थी। रोज की तरह शुक्रवार सुबह 5 बजे वॉक के लिए घर से निकली। कुछ दूरी पर बनी बिल्डिंग में पहुंची और छलांग लगा दी। इस बिल्डिंग में गजेटेड ऑफिसर्स रहते हैं। आजाद नगर पुलिस ने बताया, पीटीसी में रहने वाली नेहा ओमशरण शर्मा सूबेदार के पद पर थीं। वह शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहती थीं। पति ओमशरण ने बताया, नेहा सुबह उठी और मुझसे कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। इसके बाद चली गई। कुछ देर बाद उसके सुसाइड की खबर मिली। वह सहज और सरल स्वभाव की थी। काफी दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में चल रही थी। गार्ड रूम की तरफ देखा और बिल्डिंग में चली गई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लेडी एसआई जब बिल्डिंग के मेन गेट से अंदर आ रही थी, उस दौरान एक शख्स बाइक से बाहर की तरफ निकला। थोड़ी देर बाद एक और युवक बिल्डिंग में आया। लेकिन दोनों को ही इसका अंदाजा नहीं था कि लेडी एसआई इस तरह का कदम उठा लेगी। दोनों युवक जब वहां से निकल गए, लेडी एसआई ने गार्ड रूम की तरफ देखा और तेजी से बिल्डिंग में चली गई। सूत्रों के मुताबिक नेहा जिस बिल्डिंग से कूदी वह हाई सिक्योरिटी जोन में आती है। यहां दो डीसीपी और कई एडीसीपी, एसीपी और डीएसपी रहते हैं। जब नेहा ने एंट्री की तो किसी ने उसे टोका तक नहीं। शादी के पहले से चल रहा डिप्रेशन का इलाज लेडी एसआई नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। उनकी शादी 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में हुई थी। नेहा की नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में हुई थी। इसके बाद से वह लगातार पीटीसी में पदस्थ रहीं। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी 8 महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा है। कॉन्स्टेबल बनने के बाद बैंकिंग-पीएससी की परीक्षा दीं लेडी एसआई नेहा पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थीं। परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि वह कॉन्स्टेबल रहे। कड़ी मेहनत के बाद नेहा पुलिस विभाग में सूबेदार बनी थीं। तीन बार पीएससी की परीक्षा दी थी। वह बैंकिंग की परीक्षाएं भी दे चुकी थीं। मंदसौर में भी सूबेदार रहीं। नेहा की मां नारकोटिक विभाग में पदस्थ हैं। पिता भी पुलिस विभाग में रहे हैं। केबीसी-9 में हॉट सीट पर बैठी थीं नेहा नेहा शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन (2017) में हिस्सा लिया था। वो शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर भी बैठी थीं। नेहा ने 8 सवालों के सही जवाब दिए। 80 हजार रुपए जीत लिए थे। 1.60 लाख के 9वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। लाइफ लाइन भी ली, लेकिन जवाब गलत हो गया। नेहा ने तब कहा था कि उन्हें सवाल का जवाब पता था, लेकिन नर्वस होने के कारण गलत जवाब दे दिया। हारने के बाद नेहा ने दोबारा केबीसी में जाने की इच्छा जताई थी।
Dakhal News
उज्जैन में एक महिला के साथ सरेराह रेप हुआ। आरोपी ने शहर के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म किया। किसी शख्स ने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना बुधवार की बताई जा रही है। गुरुवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया। उसकी शिकायत पर एफआईआर की गई है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस को वीडियो बनाने वाले की तलाश पुलिस को अब रेप का वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश कर रही है। भास्कर की पड़ताल में पता चला कि जिस युवक ने वीडियो बनाया, वो नागदा से आई बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। जिसके बाद वो पेट्रोल पंप की ओर आया। इस बीच उसने रेप की वारदात का वीडियो बनाया और उज्जैन के कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में अपलोड कर दिया था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ कर युवक की तलाश कर रही है। पता चला है कि पुलिस ने इस युवक का मोबाइल नंबर ट्रैस कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रियंका बोलीं-ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई इस घटना को लेकर कांग्रेस एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पर लिखा- उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है। इंदौर में लेडी एसआई सातवीं मंजिल से कूदी,हुई मौत इंदौर में लेडी एसआई ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। 32 साल की लेडी एसआई पति और बच्चों के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) कैम्पस में रहती थी। रोज की तरह शुक्रवार सुबह 5 बजे वॉक के लिए घर से निकली। कुछ दूरी पर बनी बिल्डिंग में पहुंची और छलांग लगा दी। इस बिल्डिंग में गजेटेड ऑफिसर्स रहते हैं। आजाद नगर पुलिस ने बताया, पीटीसी में रहने वाली नेहा ओमशरण शर्मा सूबेदार के पद पर थीं। वह शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहती थीं। पति ओमशरण ने बताया, नेहा सुबह उठी और मुझसे कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। इसके बाद चली गई। कुछ देर बाद उसके सुसाइड की खबर मिली। वह सहज और सरल स्वभाव की थी। काफी दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में चल रही थी। गार्ड रूम की तरफ देखा और बिल्डिंग में चली गई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लेडी एसआई जब बिल्डिंग के मेन गेट से अंदर आ रही थी, उस दौरान एक शख्स बाइक से बाहर की तरफ निकला। थोड़ी देर बाद एक और युवक बिल्डिंग में आया। लेकिन दोनों को ही इसका अंदाजा नहीं था कि लेडी एसआई इस तरह का कदम उठा लेगी। दोनों युवक जब वहां से निकल गए, लेडी एसआई ने गार्ड रूम की तरफ देखा और तेजी से बिल्डिंग में चली गई। सूत्रों के मुताबिक नेहा जिस बिल्डिंग से कूदी वह हाई सिक्योरिटी जोन में आती है। यहां दो डीसीपी और कई एडीसीपी, एसीपी और डीएसपी रहते हैं। जब नेहा ने एंट्री की तो किसी ने उसे टोका तक नहीं। शादी के पहले से चल रहा डिप्रेशन का इलाज लेडी एसआई नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। उनकी शादी 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में हुई थी। नेहा की नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में हुई थी। इसके बाद से वह लगातार पीटीसी में पदस्थ रहीं। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी 8 महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा है। कॉन्स्टेबल बनने के बाद बैंकिंग-पीएससी की परीक्षा दीं लेडी एसआई नेहा पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थीं। परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि वह कॉन्स्टेबल रहे। कड़ी मेहनत के बाद नेहा पुलिस विभाग में सूबेदार बनी थीं। तीन बार पीएससी की परीक्षा दी थी। वह बैंकिंग की परीक्षाएं भी दे चुकी थीं। मंदसौर में भी सूबेदार रहीं। नेहा की मां नारकोटिक विभाग में पदस्थ हैं। पिता भी पुलिस विभाग में रहे हैं।
Dakhal News
इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाले डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगा ली। रात में पति घर पहुंचे तो उन्हें जानकारी लगी। मृतका के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया है। अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक डॉ. अजय गुप्ता की पत्नी बबिता (48) विश्वकर्मा नगर में अपने घर पर अकेली थी। पति तब क्लिनिक पर थे। रात में जब पहुंचे तो पता चला। डॉ. अजय का सुदामा नगर इलाके में होम्योपैथिक क्लिनिक है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बबीता डिप्रेशन में थी। सुसाइड का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। उनके दो बेटों में से एक मुंबई और दूसरा कानपुर में है। मां की मौत की खबर मिलते ही दोनों इंदौर आ गए हैं। परिवार ने अभी इस पर कोई बात करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने कहा कि परिवार के बयान के बाद सुसाइड का कारण सामने आ सकता है।
Dakhal News
भोपाल के कोलार इलाके में निगरानी बदमाश ने युवक को गोली मार दी। गोली युवक के एक पांव में लगी है। इलाज के लिए उसे जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत खतरे से बाहर है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए घायल ने बताया कि गोली चलाने वाला उसका दोस्त है। मजाक में पिस्टल लोड कर तानी थी, धोखे से फायर हो गया। इधर, पुलिस का कहना है कि घायल ने पहले तीन अज्ञात लोगों द्वारा गोली करने की बात कही थी। उसके बयानों की तस्दीक कर रहे हैं। इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। टीआई संजय सिंह सोनी ने बताया कि अलताफ अली (20) पुत्र मुशताक अली निवासी गेहूंखेड़ा स्कूल वैन का चालक है। उसने बताया कि गुरुवार की सुबह दस बजे ललिता नगर में रहने वाले दोस्त के घर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी अज्ञात तीन युवक अपनी बाइक उसकी बाइक के करीब लाए। एक फायर किया, गोली उसके पांव में लगी इसके बाद फरार हो गए। हालांकि कुछ ही देर में अलताफ ने बयान बदल लिए और एक युवक द्वारा फायर किए जाने की बात कही। उसके बयानों की तस्दीक कराई जा रही है। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। घायल बोला आंखों के सामने पिस्टल लोड की और फायर हो गया घायल अलताफ ने बताया कि गेहूंखेड़ा स्थित घर से सुबह दोस्त राज सिंह राजपूत से मिलने निकला था। ललिता नगर स्थित उसके घर में गया तो उसने कहा कि रुक तुझे कुछ खास दिखाता हूं...अंदर से राज एक पिस्टल लेकर आया। उसके एक हाथ में गोली थी, मैने पूछा यह क्या है..तब उसने बताया कि यह असली पिस्टल है। इसी बीच उसने गोली को पिस्टल में भरा और लोड किया। मजाक में मेरे ऊपर ताना, हाथ नीचे करते ही गलती से फायर हो गया। गोली मेरे पांव में लगी। राज ही मुझे अस्पताल लेकर पहुंचा। एडमिट कराया और पुलिस को आता देख भाग गया। आरोपी के पिता पर भी हैं अपराध दर्ज अलताफ के मुताबिक आरोपी राज पर कोलार सहित अन्य थानों में केस दर्ज हैं। उसके पिता पर भी कई केस हैं, जो फिलहाल जिला बदर चल रहे हैं। अलताफ का कहना है कि राज की मुझे मारने की कोई मंशा नहीं थी। गोली धोखे में चली और मुझे लगी है।
Dakhal News
गणेशोत्सव की तैयारियों के बीच प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को साफ सफाई के तौर तरीके बताए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसमें शिक्षकों और बच्चों के साथ अभिभावकों की भी भागीदारी रखने के लिए निर्देश जारी किए गए। एक से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से संचालित अभियान में दस सितम्बर को स्कूलों में साबुन से हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा। साथ ही तीन दिनों तक विद्यालयों के शौचालयों को सुंदर और साफ रखने पर पुरस्कार दिए जाएंगे। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सफाई का महत्व समझाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। स्कूलों में 15 सितम्बर तक चलने वाले पखवाड़े में सफाई व्यवस्था पर केन्द्रित गतिविधियां बच्चों के सहयोग से चलाई जायेंगी। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों और जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये हैं। अब तक ये गतिविधियां संचालित हुईं पहले दो दिनों में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सफाई व्यवस्था पर आधारित गतिविधियां कराई गईं। तीसरे दिन शाला प्रबंधन समिति द्वारा पालकों और शिक्षकों के बीच शाला में सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर रणनीति तैयार की गई। बच्चों को साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया गया। पेयजल स्थल को साफ-सुथरा रखने के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। जल-जीवन मिशन के अंतर्गत जल आपूर्ति का निरीक्षण किया गया। शाला परिसर में रखे अनुपयोगी रिकॉर्ड, सामान और उपकरणों को हटाने की कार्यवाही की गई। 4 सितम्बर को विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ग्रामों का भ्रमण किया गया और स्थानीय समुदाय को पानी रोकने के महत्व के बारे में बताया गया। पांच सितम्बर को भी ऐसी ही गतिविधि चलेगी। छह सितम्बर से 15 सितम्बर तक ऐसे चलेंगे कार्यक्रम 6 सितम्बर को शालाओं में विद्यार्थियों को स्वच्छता पर आधारित स्लोगन, पोस्टर्स और पेम्फलेट बनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। शाला परिसर, बाउण्ड्री-वॉल के साथ अन्य स्थानों पर पौध-रोपण किया जाएगा। 7, 8 और 9 सितम्बर को विकासखण्ड और संकुल स्तर पर सुंदर शौचालयों को पुरस्कृत किया जायेगा। स्वच्छता पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता तथा जल की मितव्ययता एवं जल संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। 10 सितम्बर को विद्यार्थियों के बीच साबुन से हाथ धुलाई दिवस मनाया जायेगा। विद्यार्थियों को जल-जनित बीमारियों के बारे में बताया जायेगा। व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस 11 सितम्बर को मनाया जायेगा। लघु फिल्म एवं अन्य दृश्य-श्रव्य सामग्री का उपयोग कर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कक्षा-6वीं से 12वीं तक की किशोरी बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया जायेगा। बच्चों को दिन में दो बार टूथब्रश करने की समझाइश दी जायेगी। 12 सितम्बर को शाला स्वच्छता प्रदर्शनी दिवस मनाया जायेगा। बच्चों द्वारा पेंटिंग्स, स्लोगन, कार्टून आदि का प्रदर्शन प्रत्येक शाला में किया जायेगा। 13 और 14 सितम्बर को शाला प्रबंध समिति द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान तैयार कर उस पर चर्चा की जायेगी। बाल संसद और ईको क्लब से संबंधित गतिविधियां होंगी। 15 सितम्बर को विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
Dakhal News
इंदौर में डेढ़ साल का मासूम लिफ्ट की डक्ट में जा गिरा। डक्ट में पानी भरा था। डूबने से बच्चे की मौत हो गई। मामला लसूडिया थाना इलाके का है। यहां निपानिया में द एड्रेस टाउनशिप में विशाल पटेल, पत्नी, 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के छोटे बेटे रियांश के साथ रहते हैं। विशाल शिवालय इंटरप्राइजेस में चौकीदारी करते हैं। मंगलवार शाम को खेलते-खेलते रियांश डक्ट में गिर गया। लिफ्ट की डक्ट में झांका तो दिखा बच्चा टीआई तारेश सोनी ने बताया, 'मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे विशाल एटीएम से पैसे निकालने गए थे। पत्नी किचन में खाना बना रही थी। दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाद विशाल लौटे तो रियांश दिखाई नहीं दिया। पहले पत्नी, फिर बड़े बेटे शिवा से पूछा। शिवा ने बताया कि हम दोनों साथ-साथ खेल रहे थे लेकिन रियांश वहां से कुछ दूर चला गया था। विशाल ने पड़ोसियों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्होंने लिफ्ट की डक्ट में झांका तो रियांश पानी में डूबा दिखाई दिया। वे रियांश को पानी से निकालकर बॉम्बे हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।' सीसीटीवी फुटेज में दिखा अकेला जाता रियांश टीआई सोनी ने कहा- विशाल का परिवार मूल रूप से खंडवा के भगवानपुरा गांव का रहने वाला है। उनके रिश्तेदार द एड्रेस टाउनशिप में चौकीदारी का काम करते हैं। यहां पांच इमारतों का निर्माण कार्य चल रहा है। विशाल भी इसी परिसर में अलग कमरे में रहता है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में रियांश अकेला ही डक्ट की तरफ जाता दिखाई दिया। दूसरे सभी बच्चे सड़क पर खेलते दिख रहे हैं। मामा ने कहा- हमें लगा कि मौसी के यहां होगा रियांश के मामा वंश ने बताया कि परिवार के कई लोग इसी बिल्डिंग में काम करते हैं। बच्चा कई बार खेलते हुए मौसी के घर चला जाता था। पूछा तो रियांश वहां नहीं मिला। परिसर में चारों तरफ दीवार और गेट हैं इसलिए बिल्डिंग के अंदर ही ढूंढ़ते रहे। काफी देर बाद डक्ट की तरफ ध्यान गया।
Dakhal News
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (यूसीडीएफ) में तैनात महिला कर्मचारी ने एक महीने पूर्व भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत यूसीडीएफ के अधिकारियों से की थी। हालांकि अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं। भाजपा नेता मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लालकुआं निवासी एक महिला कर्मचारी के दुष्कर्म के आरोप लगाने के बाद अब एक और महिला कर्मी से उत्पीड़न की बात सामने आ रही है। दरअसल, लालकुआं में यूसीडीएफ का ट्रेनिंग सेंटर है जिसमें दुग्ध उत्पादकों की ट्रेनिंग होती है। बीते अगस्त में यहां ट्रेनिंग के दौरान मुकेश बोरा की एक महिला कर्मी से तकरार हुई थी। इसके बाद महिला कर्मी ने यूसीडीएफ के अधिकारियों से मुकेश बोरा के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। साथ ही उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था। एक महीने पहले दी शिकायत पर यूसीडीएफ के जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही मामला भी विभाग में दबकर रह गया। डेयरी विकास विभाग के निदेशक डॉ. संजय खेतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला की ओर से दिए गए शिकायत पत्र की जांच शुरू कराई जा रही है। भाजपा नेता मुकेश बोरा और उसके चालक कमल बेलवाल को मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही महिला से दोबारा पूछताछ करेगी। इसके बाद पुलिस मुकदमे में धाराएं बढ़ा सकती हैं। पुलिस की ओर से लगातार साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़ित महिला के वकील के अनुसार मजिस्ट्रेट के वहां दर्ज हुए 164 के बयान में पीड़िता ने आरोपी मुकेश बोरा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने जांच के लिए महिला को बुलाया था लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं आ पाई। बुधवार को महिला को फिर जांच के लिए बुलाया गया है। मुकेश बोरा पर लगे दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है दुष्कर्म पीड़िता ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उनका 2021 से लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर कमल बेलबाल द्वारा धमकाया जा रहा था जिससे वो डरी सहमी रही इसके बावजूद उसने जब मेरी नाबालिक बेटी पर भी बुरी नियत से छेड़छाड़ की तब उनका सब्र का बांध टूट गया। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हो गई है लेकिन अभी तक मुकेश बोरा की गिरफ्तारी नही हो सकी है उन्होंने कहा कि यदि पुलिस द्वारा 24 घण्टे तक आरोपी मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर को गिरफ्तार नही किया जाता है तो उसके बाद लालकुआँ कोतवाली में अपनी जान दे देंगी। इस दौरान पीड़िता आपबीती बताते हुए भावुक होकर रोने लगी।
Dakhal News
उज्जैन में मंगलवार को अपने काम पर जा रही लड़की के साथ सरेराह छेड़छाड़ और फिर धमकाने का मामला सामने आया है। लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने इक्क्ठा होकर युवती को बचाया। घटना सबसे शर्मनाक पुलिस की कार्यशैली रही ,लड़की के डायल 100 को सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला शहर के व्यस्तम इलाके दो तालाब का है। नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती अपने ऑफिस जाने के लिए निकली थी। सुबह करीब 9:40 पर मुनि नगर के पास इंदौर रोड पर खड़ी होकर अपनी फ्रेंड का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और युवती से छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगे। आसपास खड़े लोगों ने युवती से पूछताछ की तो युवती ने डरते हुए घटना बताई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने युवती की मदद करने आए एक बुजुर्ग को भी धमकाया। इस दौरान कुछ अन्य लोग युवती की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने दोनों बदमाशों को धमका कर वहां से भगाया। युवती ने बताया कि सुबह 9:45 पर डायल 100 से मदद मांगने के लिए सूचना दी। पुलिस पहुंचती इससे पहले यहां के लोगों ने मेरी मदद की और दोनों बदमाशों को वह से भगा दिया। लेकिन पुलिस को आने में काफी समय लग गया। एक किलोमीटर पहुंचने में पुलिस को 40 मिनट लग गए- माधव नगर थाने से दो तालाब तक की दूरी महज एक किमी होगी। युवती और रहवासियों ने आरोप लगाया कि मदद मांगने के बाद भी पुलिस 40 मिनट बाद पहुंची। युवती ने डॉयल 100 को सुबह 9:45 पर फोन लगाकर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस करीब 10:25 मिनट पर युवती के पास घटना स्थल पर पहुंची तब तक दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। दिनदहाड़े हुई घटना में रहवासियों और व्यापारियों ने मदद कर युवती को बचा लिया, लेकिन पुलिस की इस लेट लतीफी से बड़ी घटना भी हो सकती थी। घटना को लेकर एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया की माधव नगर थाने को सूचना मिली थी। युवती से पूछताछ की है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
Dakhal News
ग्वालियर में कोचिंग क्लासेस के बाहर बैठी 14 वर्षीय छात्रा को दो पड़ोसी युवक घूमने और खाने-पीने का झांसा देकर एक होटल पर लेकर पहुंचे, जहां एक युवक छात्रा होटल के कमरे में ले गया और छेड़छाड़ करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम होटल सिग्नेचर रविवार सुबह की है। घटना के बाद दोनों युवक उसे कोचिंग क्लासेज के बाद छोड़कर चले गए। लेकिन जाते वक्त वह उसे धमकाकर गया कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से खत्म कर देगा। जब छात्रा के माता-पिता उसे लेने आए तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी, घटना का पता चलता ही परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह है पूरा मामला मुरैना जिला व हाल निवासी ग्वालियर 14 वर्षीय छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की है कि रविवार 1 सितंबर 2024 को सुबह 7.00 बजे एक्सट्रा क्लासेस लेने के लिए उसकी मां उसे एक कोचिंग सेंटर के बाहर छोड़कर घर चली गई थी, लेकिन फिर उसे पता चला कि आज की कोचिंग 10 बजे से लगेगी तो वह कोचिंग सेंटर के बाहर बैठ गई। तभी उसके पड़ोस में रहने वाले समीर व साहिल स्कूटी से आए और बात कर पूछने लगे तुम बाहर बाहर क्यों बैठी हो तो मैने उन्हे बताया कि मेरी कोचिंग 10:00 बजे से शुरू होगी। जिसपर समीर ने उससे कहा कि अभी बहुत समय है तो चलो हम कहीं घूमफिरकर कुछ खा पीकर आते हैं तो मैं उसके साथ में जाने को तैयार हो गई फिर हम तीनों स्कूटी पर बैठकर निकल गए कुछ समय बाद समीर शताब्दीपुरम के एक होटल में मुझे अन्दर ले गया और साहिल स्कूटी सहित होटल के बाहर खड़ा रहा। समीर मुझे होटल के अन्दर एक कमरे में ले गया और दरवाजा बन्द कर मेरे कपड़े उतारने लगा तो मैंने विरोध कर चिल्लायी तो उसने मुझे बाल पकड़कर तीन चार चाटे मारे और जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया और फिर समीर व साहिल करीब 10.30 बजे उसे कोचिंग सेन्टर के बाहर छोड़ कर चले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना पुरानी छावनी थाना पुलिस का इस मामले में कहना है कि छात्रा ने मामले की शिकायत की है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Dakhal News
भोपाल में एक युवक ने अपनी तीन साल की भांजी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात रविवार रात जहांगीराबाद इलाके की है। आरोपी फराज की गिरफ्तारी कर ली गई है। हत्या करने वाले मामा ने पुलिस को दिए इकबालिया बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि हत्या वह भांजी रुमेजा की नहीं, भांजे की करना चाहता था। भांजा याहया आठ साल का हो गया है। समझदार है, मेरे साथ अकेले कहीं नहीं जाता था। भांजी को घर में देख सही मौका लगा। लिहाजा उसने भांजी की ही हत्या कर दी। पहले उसके गले में सीधा चाकू घुसा दिया। इसके बाद तीन बार गले को रेता। फिर उसके हाथ की कलाई पर भी कट मार दिया। हर हाल में चाहता था कि वह जिंदा न बचे। यह सब कर सिर्फ बच्ची के पिता को तकलीफ देना चाहता था। भांजे को एक बार स्विमिंग पूल में डुबोकर मारने का प्रयास भी कर चुका हूं। घर में वेल्यु कम होती गई ... उसके कारण मेरी वेल्यु घर में कम होती गई। बहन जब घर में आती थी काम को लेकर ताना मारती थी। उसकी बातों में आने के बाद मां भी मुझे डांट फटकार लगाती थी। घर के तमाम फैसलों में मुझ से पहले जीजा को पूछा जाता था। वह भी मुझे मां की नजरों में नकारा साबित कर देते थे। इन तमाम चीजों से मैं डिस्टर्ब हो चुका था। उसके तकलीफ देने के लिए बच्चे ही मुझे आसान टार्गेट लगे। पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल छुरी को जब्त कर लिया है। टीआई आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी फराज से सभी जरूरी पूछताछ कर ली गई है। लिहाजा उसके रिमांड की जरूरत फिलहाल नहीं थी। चलना मेरी चाहिए, चलती बहन-जीजा की थी आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत के बाद मैं उनका वारिस हूं...घर में चलनी मेरी चाहिए,जबकि चलती बड़ी बहन और जीजा की थी। बहन मेरी शादी में भी रुकावट बनती थी। शादी के नाम पर पहले काम करने की बात करती थी। परिवार संपन्न है, इतनी दौलत से मैं अपना पूरा परिवार आराम से पाल सकता हूं...इसके बाद भी मुझे काम करने के लिए कहा जाता था। बहन हर दस दिन में दो दिन घर रुकने आती थी। इस दौरान वह और मां मुझे करने के लिए समझाती रहती थीं। मैं आए दिन की बातें सुन-सुनकर थक चुका था। भांजे की हत्या की कोशिश कर चुका मृतका के पिता अम्मार उसमानी ने झिरनिया थाना परवलिया क्षेत्र में एक फार्म हाउस लिया है। इसमें स्विमिंग पूल भी बना रखा है, पूरे परिवार के साथ अम्मार इस फार्म पर 25 दिन पहले गए गए। यहां करीबी रिश्तेदारों की दावत का भी इंतेजाम किया गया था। इसमें फराज और उनकी मां भी आई थीं, तमाम रिश्तेदार स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। तब फराज ने 8 साल के भांजे याहया को पानी में डुबाने का प्रयास किया। यह देखकर अम्मार ने बच्चे को बचाया और फराज को चांटा मार दिया था। तब फराज ने हर हाल में अम्मार को सबग सिखाने की ठानी और इसी का बदला लेने की नीयत से मासूम भांजी की हत्या कर दी। भांजी की हत्या का कोई पछतावा नहीं आरोपी ने पुलिस से साफ कहा कि मैं हत्याकांड के बाद दुखी नहीं हूं...जो मैं चाहता था कर दिया। मुझे मौका था भाग सकता था, लेकिन नहीं भागा। क्योंकि हत्या के बाद बहन की चीखें और दर्द को महसूस करना चाहता था। बच्ची चीज दिलाने की जिद करते हुए मेरे पास आई, इसी का फायदा उठाकर मैने उसकी हत्या कर दी। पिता बोले- विवाद का बदला लेने बेटी को मारा बच्ची के पिता अम्मार ने बताया कि 25 दिन पहले परिवार के साथ परवलिया क्षेत्र स्थित फार्म हाउस गए थे। वहां आरोपी फराज ने बड़े बेटे याह्या उस्मानी को स्विमिंग पूल में डुबाने की कोशिश की थी। यह देखकर मैंने गुस्से में फराज को थप्पड़ मार दिया था। तभी से ही वह रंजिश रखता था। शनिवार को पत्नी नूरिस बेटी रुमेजा को लेकर मायके गई। वहां सास ने दोनों को रोक लिया। रविवार को फराज अपनी बाइक की सर्विसिंग कराकर रात को घर लौटा। नूरिस ने उसे नौकरी करने की समझाइश दी। यही बात उसे बुरी लग गई। कुछ देर बाद उसने छुरी से बेटी का गला रेत दिया। वार इतने गहरे थे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पत्नी उसे अस्पताल लेकर पहुंची, तब तक देर हो चुकी थी। आरोपी ने बच्ची के गले में सीधा चाकू घोंपा था। आरोपी के मनोरोगी होने के सबूत नहीं वारदात के बाद परिवार आरोपी फराज को मनोरोगी बता रहा था लेकिन अब तक की पुलिस जांच में उसके मनोरोगी होने के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने इलाज के पर्चे मांगे हैं। बीएससी ग्रेजुएट है आरोपी आरोपी फराज बीएससी ग्रेजुएट है। उसने PGDCA का डिप्लोमा भी किया है। इसके बाद लंबे समय तक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में जॉब किया। डेढ़ साल पहले तक वर्क फ्रॉम होम किया है। अम्मार का कहना है कि आरोपी को बचाने के लिए परिवार उसे मानसिक रोगी बता रहा है। रिश्तेदार बोले आरोपी को मैंटल साबित करने की कोशिश की जा रही मृतका के चाचा हमजा उसमानी ने बताया कि आरोपी वैल एजुकेटेड है। नफरत के चलते उसने भांजी की हत्या की। उसके पड़ोसी और करीबी रिश्तेदार मैंटल साबित करना चाह रहे हैं। जबकि वह दिमागी रूप से पूरी तरह से स्वस्थ्य है। रविवार को उसने अपनी बाइक की सर्विस कराई थी। सालों तक मल्टीनेशनल टेलीकॉम कंपनी में जॉब की है। वह कैसे मानसिक रोगी हो सकता है।
Dakhal News
भगवान महाकाल की आज शाही और भादो महीने की आखिरी सवारी निकाली जाएगी। इसका स्वरूप बाकी सवारियों से भव्य रहता है। करीब दो किलोमीटर लंबी सवारी में 70 भजन मंडलियां, चार बैंड, झांकियां, जनजातीय लोक कलाकारों के दल, महाकाल के पांचों स्वरूप, CISF की सशस्त्र टुकड़ी समेत अन्य लोग नाचते-गाते चलेंगे। असल में, इस भव्यता के पीछे महाकाल के प्रति भक्तों का समर्पण, भक्ति भाव और मेहनत होती है। इनमें भी पांच मैनेजर ऐसे हैं, जिनके ऊपर सवारी का पूरा दारोमदार होता है। मंदिर से सवारी निकलने से लेकर वापस आने तक नियम, परंपरा, प्रोटोकाॅल और राजशाही वैभव का ख्याल रखा जाता है। दैनिक भास्कर ने इन्हीं किरदारों से बात की। जाना कि सवारी की तैयारी कब से और कैसे की जाती है? किसकी, क्या जिम्मेदारी होती है? वे इसे किस तरह निभाते हैं? क्या चुनौतियां आती हैं? सबसे पहले मंदिर के सभा मंडप में लय-विलय पूजन होता है। महाकाल से निवेदन किया जाता है कि आप इस मूर्ति में विराजमान हो जाइए। इसके बाद पुजारी चंद्रमौलेश्वर भगवान की मूर्ति गोद में लेकर पालकी में विराजित कर देते हैं।सवारी नगर भ्रमण कर जब वापस मंदिर लौटती है, दोबारा यही पूजन होता है। इस बार चंद्रमौलेश्वर भगवान की मूर्ति से इसी तरह निवेदन कर महाकाल को प्राण अर्पित कर दिए जाते हैं। इसे बाणलिंग पूजन भी कहते हैं। मंदिर के आशीष पुजारी बताते हैं कि सभा मंडप में पूजन मंदिर समिति के मुख्य पुजारी के परिवार की ओर से किया जाता है। इसमें बाबा महाकाल के प्राण को चंद्रमौलेश्वर की मूर्ति में डालना और फिर सवारी लौटने पर फिर से महाकाल में प्राण वापस करने की प्रक्रिया का पालन किया जाता है। आशीष पुजारी ने बताया कि सवारी के दौरान पुजारी, पुरोहित और उनके प्रतिनिधि पालकी के साथ चलते हैं। शिप्रा नदी पर पूजन के बाद मंदिर में सवारी लौटने तक साथ रहते हैं। यहां सभा मंडप में फिर से पूजन होता है। गर्भगृह के पट बंद होने से पहले, लय और विलय की परंपरा होती है। सवारी में पालकी आने से पहले धमाका सुनाई देता है। ये कड़ाबीन चलाने वाले पांच लोग पीढ़ियों से सेवा देते आ रहे हैं। रमेश कहार, प्रकाश कहार, सुभाष रिजवानिया, नीलेश बैरागी, नंदू मालवीय पालकी के आगे चलते हैं। इन्हीं के कड़ाबीन से निकलने वाली धमाके की आवाज से श्रद्धालुओं को पता चलता है कि बाबा महाकाल की पालकी आ रही है। जिस तरह राजा के लिए तोपों की सलामी दी जाती थी, उसी तरह भगवान महाकाल की पालकी का वैभव परंपरा के अनुसार उसके आगे कड़ाबीन आगाज करते चलते हैं कि बाबा नगर भ्रमण पर हैं। प्रकाश कहार ने बताया कि कड़ाबीन चलाने के लिए हर बार 100 ग्राम बारूद लगता है। सभी को एक-एक किलो बारूद मंदिर समिति की ओर से मिलता था। अभी इस बार से सवारी के लिए 400 ग्राम मिलने लगा है। इसके लिए बाकायदा लाइसेंस ले रखा है। सारा काम छोड़कर मुफ्त सेवा देते हैं। शाही सवारी में एक श्रीफल और साफा बांधा जाता है। रूट लंबा होने से कुल 20 किलो बारूद लगेगा। कड़ाबीन से निकलने वाली आवाज करीब एक किमी दूर तक सुनाई देती है, जिससे पता चल जाता है कि बाबा की पालकी आ रही है। शाही सवारी में अहम भूमिका होती है रस्सा पार्टी की। इसका काम पालकी के आसपास भीड़ को नियंत्रित कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना होता है। करीब 100 किलो के 100 फीट के रस्से को खींचने के लिए 60 पुलिसकर्मी तैनात होते हैं। इस रस्से के लिए ताकत और टेक्नीक दोनों लगती है। खास बात ये है कि रस्सा चलाने वाले एक टीआई नरेंद्र सिंह परिहार करीब 32 साल से सवारी में सेवा देने आ रहे हैं। वे भले ही प्रदेश में कहीं भी तैनात हों, लेकिन विशेष डिमांड पर उनकी सेवा ली जाती है। इसी तरह, महाकाल थाने के ASI चंद्रभान सिंह भी 21 साल से रस्सा पार्टी और पालकी की सुरक्षा में तैनात हैं। चंद्रभान कहीं भी पोस्टेड हों, सवारी के दौरान उन्हें बुलाया जाता है। चंद्रभान सिंह ने बताया, ‘बाबा की सेवा से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। पालकी के आसपास चलने वाले रस्से को तालमेल से गोलाई से चलाया जाता है।' रस्सा खींचने के लिए 15 अनुभवी अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें हर बार महाकाल की सेवा के लिए बुलाया जाता है। इनमें DSP किरण शर्मा, ASI लोकेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल इंद्र विक्रम सिंह, रानी कौशिक जैसे पुलिसकर्मी सेवा देने आते हैं। शाही सवारी के बाद उज्जैन रेंज IG रस्सा पार्टी को इनाम भी देते हैं।
Dakhal News
भोपाल में एक युवक ने अपनी तीन साल की भांजी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात रविवार रात जहांगीराबाद इलाके की है। परिजन ने ताना मारते हुए युवक को कुछ काम करने के लिए बोला था। इतना सुनते ही युवक बोला- काम करके दिखाता हूं। यह कहकर कमरे से छुरी लाया और बच्ची का गला काट दिया। मोइन उर्फ अंबार जहांगीराबाद बाजार में रहते हैं। रुमेजा उनकी बेटी थी। उसे लेकर मां रविवार को ससुराल के पास ही स्थित अपने मायके गई थी। बच्ची की नानी ने इन्हें रात को खाने के लिए रोक लिया था। रात करीब 11 बजे बच्ची खेलते हुए अपने मामा फराज (30) के पास चली गई। मामा से कुछ दिलाने की जिद कर रही थी बच्ची रात को भांजी रुमेजा अपने मामा (फराज) से कुछ चीज दिलाने की जिद कर रही थी। इधर, परिजन फराज को सही ढंग से रहने और काम करने को लेकर समझा रहे थे। इससे गुस्साए फराज ने कहा- अभी काम करके दिखाता हूं। वह अंदर से एक छुरी लेकर आया और जब तक कोई कुछ समझ पाता उसने बच्ची का गला काट दिया। इस दौरान बच्ची मां भी मौजूद थी। जब तक परिजन ने बच्ची को आरोपी के चुंगल से छुड़ाया, तब तक बहुत खून बह चुका था। पहले भी वारदात कर चुका है आरोपी फराज बच्ची को पास ही के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, परिजन ने आरोपी को घर में बंद कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची। परिजन ने उसे पुलिस को सौंप दिया। वो पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है। पिता बोले- विवाद का बदला लेने बेटी को मारा बच्ची के पिता अम्मार ने बताया कि 25 दिन पहले परिवार के साथ परवलिया क्षेत्र स्थित फार्म हाउस गए थे। वहां आरोपी फराज ने बड़े बेटे याह्या उस्मानी को स्विमिंग पूल में डुबाने की कोशिश की थी। यह देखकर मैंने गुस्से में फराज को थप्पड़ मार दिया था। तभी से ही वह रंजिश रखता था। शनिवार को पत्नी नूरिस बेटी रुमेजा को लेकर मायके गई। वहां सास ने दोनों को रोक लिया। रविवार को फराज अपनी बाइक की सर्विसिंग कराकर रात को घर लौटा। नूरिस ने उसे नौकरी करने की समझाइश दी। यही बात उसे बुरी लग गई। कुछ देर बाद उसने छुरी से बेटी का गला रेत दिया। वार इतने गहरे थे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पत्नी उसे अस्पताल लेकर पहुंची, तब तक देर हो चुकी थी। आरोपी ने बच्ची के गले में सीधा चाकू घोंपा था। आरोपी के मनोरोगी होने के सबूत नहीं वारदात के बाद परिवार आरोपी फराज को मनोरोगी बता रहा था लेकिन अब तक की पुलिस जांच में उसके मनोरोगी होने के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने इलाज के पर्चे मांगे हैं। बीएससी ग्रेजुएट है आरोपी आरोपी फराज बीएससी ग्रेजुएट है। उसने PGDCA का डिप्लोमा भी किया है। इसके बाद लंबे समय तक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में जॉब किया। डेढ़ साल पहले तक वर्क फ्रॉम होम किया है। अम्मार का कहना है कि आरोपी को बचाने के लिए परिवार उसे मानसिक रोगी बता रहा है।
Dakhal News
इंदौर के होटल रेडिसन में अमेरिका से आए एक प्रोफेशनल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है। पुलिस और डॉक्टरों के मुताबिक प्राथमिक रूप से मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। विजय नगर पुलिस के मुताबिक शिकागो (अमेरिका) से आए विलियम माइकल रेनॉल्ड्स (36 साल) यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर आए थे। वे 30 अगस्त से होटल के रूम नंबर 202 में ठहरे थे। पुलिस ने बताया कि रविवार को तबीयत खराब होने चलते विलियम ने बॉम्बे हॉस्पिटल में जाकर चैकअप भी कराया था। रविवार रात को उन्होंने खाना खाया और कमरे में जाकर सो गए। विलियम पेशे से शिकागो की नॉर्थ पार्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन रिप्रेजेंटेटिव थे। सोमवार सुबह होटल का स्टाफ मॉर्निंग कॉफी देने पहुंचा तो विलियम ने दरवाजा नहीं खोला। उन्हें रूम में कॉल भी किया। दो घंटे तक कोई रिस्पाँस नहीं मिला तो होटल स्टाफ ने विजय नगर पुलिस को सूचना दी। इस बीच होटल स्टाफ ने कमरे का ताला खोला तो विलियम बिस्तर पर अचेत पड़े थे। पुलिस ने होटल में पहुंचकर विलियम को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रूप से विलियम की मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।
Dakhal News
गोगा नवमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को सांची रोड स्थित माता मंदिर से बाबा की छड़ी निशान की शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में निकली, जिसमें वाल्मीकि समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा महामाया चौक, सागर तिराहे से होती हुई न्यू बस स्टैंड कृषि उपज मंडी से चोपड़ा हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाबा जाहरवीर गोगा चौहान जी के पुजारी भगत संजय चावरिया, खलीफा नरेंद्र चावला, उस्ताद बाबूलाल गौहर, के साथ बाबा के सेवादार आदि लोहट, मोनू चावरिया, राज चावरिया, विवेक लोहट, रामसिंह गौहर, आदित्य चावला, गोदिया सहित समस्त वाल्मीकि समाजजन उपस्थित थे। चल समारोह प्रमुख आदित्य चावला और आमी भगत मंडल भी शामिल थे।
Dakhal News
ग्वालियर में चोरों ने अब हनुमान मंदिर निशाने पर ले लिए है। गुना में टेकरी मंदिर से लाखों के जेवर उड़ाने के बाद भितरवार में हनुमान मंदिर की दानपेटी साफ करने के बाद चोर बीती रात करीब दो बजे पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित कोयला वाले हनुमान मंदिर पर पहुंचे। चोर गिरोह ने मंदिर के ताले तोड़ना शुरू कर दिया। चोर वारदात में सफल होते उससे पहले यहां से पुलिस मोबाइल निकली तो चोर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन चोर हाथ से निकल गए, लेकिन वारदात टल गई। टीआई पुरानी छावनी विनय सिंह तोमर ने बताया कि बीती रात एसआई संतराम राठौर पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे और गश्त करते हुए स्टोन पार्क स्थित कोयला वाले हनुमान मंदिर पहुंचे तो कुछ संदेही दिखे जो मंदिर के गेट के पास खड़े थे। पुलिस को देखते ही युवक वहां से जाने लगे। मंदिर के पास पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि वह चोर थे और मंदिर का आधा ताला काट दिया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने आवाज लगाई तो युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चोर गलियों के रास्ते भाग निकले। CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस पुलिस चोरों के भागने के रास्ते अब इस रास्ते पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। अगर समय रहते पुलिस मंदिर के पास नहीं पहुंचती तो चोर वारदात में सफल हो जाते।
Dakhal News
इंदौर के आजाद नगर में एक हॉकी खिलाड़ी छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी उसके घर के नजदीक ही रहता है। वह आते-जाते छात्रा का पीछा करता था। आरोपी युवक शादी के लिए दबाव बना रहा था। पीड़िता ने अपने परिवार को बताया और थाने जाकर आरोपी की शिकायत कर दी। आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 साल की छात्रा की शिकायत पर शाहरुख पठान के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। छात्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह भंवरकुआ इलाके के कॉलेज में पढ़ाई करती है। वही हॉकी की खिलाड़ी है। हर दिन बस से आती जाती है। शाहरुख पठान भी उसी इलाके में रहता है, इस कारण दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। मैं बस से उतरती तो वह मेरा इंतजार करता है। बस से उतरकर घर जाती हूं तो पीछा करता है। कुछ दिन तक तो मैंने उसे इग्नोर किया। लेकिन मंगलवार को हॉकी खेलने के बाद अपने बस से आजाद नगर इलाके में पहुंची। यहां बस से उतरी तो शाहरुख कुछ दूरी पर सामने आ गया। उसने कहा कि वह उसे पसंद करता है। वह शादी करना चाहता है। छात्रा यह कहते हुए आगे बढ़ गई कि उसे इन बातों से कोई मतलब नहीं है। लेकिन शाहरुख ने कहा कि शादी करना पड़ेगी। नहीं तो जान से खत्म कर देगा। इसके बाद छात्रा ने अपने मामा को पूरा घटनाक्रम बताया और थाने जाकर शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
Dakhal News
रविवार को सिहोरा में 54 वर्षीय महिला की हत्या का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी महिला से रुपए मांगने गया था। महिला के मना करते ही आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में 28 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला चंदा श्रीवास्तव अपने घर में अकेले रहती थीं। वे ब्याज पर रुपए देने का काम करती थीं। आरोपी विकास भी उसके लिए ही काम करता था। रविवार दोपहर आरोपी विकास त्रिपाठी एक लाख रुपए मांगने उनके घर पहुंचा था। चंदा ने विकास से कहा था कि उसने जिस व्यक्ति को आठ लाख रुपए दिए हैं, वो उससे ये रकम वसूल कर ले आए। आठ लाख में से 1 लाख रुपया वो उसे दे देगी। चंदा की ये बात सुन विकास ने कहा कि वो आठ लाख रुपए बाद में वसूल कर ला देगा। लेकिन, उसे एक लाख रुपए अभी चाहिए। विकास की ये बात सुन चंदा ने गुस्से में रुपए देने से मना कर दिया। हथौड़ी से कुचल दिया सिर विकास ने एक सप्ताह पहले भी चंदा से 50 हजार रुपए मांगे थे। तब चंदा ने उसे 8 हजार रुपए दिए थे। विकास अच्छी तरह से जानता था कि चंदा 1 लाख रुपए नहीं देगी। प्लान के तहत पहले वो चंदा के घर गया। काफी देर तक बैठा रहा। इसके बाद उसने चंदा से कहा कि वो अपना मोबाइल लेने घर जा रहा है। लौट कर आने के बाद उसने फिर से रुपए मांगे। चंदा कुछ बोल पाती इससे पहले विकास ने पीने के लिए पानी मांगा। चंदा किचन में पानी लेने गई तभी पीछे से उसने दो वार सिर पर किए। हथौड़ी लगते चंदा जमीन पर गिर गई, इसके बाद आरोपी ने ताबड़तोड़ 15 वार हथौड़ी से महिला के सिर पर किए। महिला का सिर कुचलने के बादआरोपी ने महिला के गले से सोने की चेन और कान के टॉप्स उतार अपने घर चला गया। महिला से कहता था मौसी आरोपी विकास ने पुलिस को बताया कि वे महिला के पड़ोस में ही रहता है और उससे मौसी कहता था। चंदा ब्याज पर रुपए देती थीं। सय से रुपए वापस नहीं करने वाले लोगों से वो बसूली करता था । उस पर काफी कर्ज है। कर्ज चुकाने के लिए ही उसने चंदा से एक लाख रुपए मांगे थे। चंदा की हत्या करने के बाद आरोपी घर का दरवाजा बाहर से बंद करके चला गया था। हत्या के बाद आरोपी पुलिस के साथ घूमता रहा। वो भी सिर्फ इसलिए की अगर ो भाग जाएगा तो शक उस पर ही होगा। घटनास्थल पर भी वह पूरे समय मौजूद रहा। शव को पीएम तक ले जाने में भी मदद की। कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सभी से पूछताछ की गई थी। कहीं से भी सुराग नहीं मिल रहा था इसके बाद जब चंदा श्रीवास्तव के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो घटना के समय आखरी बार विकास त्रिपाठी से ही चंदा श्रीवास्तव की करीब डेढ़ मिनट तक बात हुई थी। विकास की मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल पर थी। पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि अब विकास त्रिपाठी ही इस हत्याकांड का आरोपी है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। लूट के गहने पानी की टंकी में डाले विकास ने चंदा श्रीवास्तव की हत्या करने के बाद लूट के गहने एक कपड़े से बांधकर अपने घर के बाजू में छत पर रखी पानी की टंकी में डाल दिए थे। वो जानता था कि अगर पुलिस उसके घर की तलाशी भी ले सकती है। उसने खून से सनी हथौड़ी और शर्ट को एक खाली प्लाट पर छिपा दिया था। ऐसे उजागर हुआ था मामला चंदा श्रीवास्तव के बड़े भाई राजेंद्र उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव भी पड़ोस में ही रहते हैं। रविवार दोपहर को वे बहन से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दरवाजा बंद था। उन्होंने अपनी बड़ी मां की बेटी मोना श्रीवास्तव को बुलाया। इसके बाद दोनों दरवाजा खोल घर के अंदर गए। घर के अंदर खून से लथपथ चंदा श्रीवास्तव की लाश पड़ी थी। खून देखकर मोना की चीख निकल गई। आवाज सुन चाचा के लड़के अनुज तथा पडोसी मुबारक, आयुष यादव आए। चंदा को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो लोग करते थे पैसा कलेक्शन का काम शार्ट पीएम रिपोर्ट में चंदा की मृत्यु का कारण सिर में ठोस वस्तु से मारना निकाला। सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह ने जब अपनी टीम के साथ जांच करना शुरू किया तो पाया कि चंद श्रीवास्तव के घर के बगल में रहने वाला विकास और मोना त्रिपाठी उसके ब्याज का पैसा कलेक्शन का काम करता है। सबसे ज्यादा चंदा के घर आना जाना विकास का ही होता था। संदेह के आधार पर विकास उर्फ मोना त्रिपाठी उम्र 32 वर्ष निवासी बल्ले मोर अखाड़ा के पीछे सिहोरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने इस घटना से अपने आप को दूर बताया पर बाद में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया।
Dakhal News
जीजा ने मेरी बहन को सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा है। वह मायके से रकम लाने का दबाव बनाता था। दीदी के पैसों पर ही ऐश करता और उनकी कमाई को शराब में उड़ा दिया करता था। दीदी ने ही उसे फोन दिलाया, मोपेड दिलाई। बेटी का एडमिशन स्कूल में कराया और उसकी फीस तक वही देती थीं। यह आरोप हैं छाया मेहरा के भाई अमन सिंह के। रविवार को जीजा दिलीप यादव ने पत्नी छाया की हत्या कर दी थी। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। जीजा ने मेरी बहन को सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा है। वह मायके से रकम लाने का दबाव बनाता था। दीदी के पैसों पर ही ऐश करता और उनकी कमाई को शराब में उड़ा दिया करता था। दीदी ने ही उसे फोन दिलाया, मोपेड दिलाई। बेटी का एडमिशन स्कूल में कराया और उसकी फीस तक वही देती थीं।यह आरोप हैं छाया मेहरा के भाई अमन सिंह के। रविवार को जीजा दिलीप यादव ने पत्नी छाया की हत्या कर दी थी। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। प्लानिंग के तहत बहन को मारा गया... अमन ने बताया, 'दीदी घरों में काम कर अपने परिवार को पाल रही थीं। बंगलों पर कुकिंग का काम करती थीं। उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ 2019 में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति उन्हें पीटने लगा। घर से रकम लाने, बाइक दिलाने का दबाव बनाने लगा। बहन प्यार के खातिर सब सहती रही। यही कारण था कि जीजा के हौसले बुलंद होते गए। जब अति हो गई तो दीदी ने मां को सारी बात बताई। मां उन्हें समझाती थी कि घर आ जाओ, लेकिन बहन खुद्दार थी। वे मायके पर बोझ नहीं बनना चाहती थीं। तीन महीने पहले पति ने पीटने की सारी हदें पार कर दी। तब हम बात करने उनके घर पहुंचे। जीजा ने हमसे भी बदसलूकी की। फिर बहन के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। पिपलानी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। हम बहन को अपने घर करोंद ले आए। इसके बाद से जीजा उन्हें रोज कॉल कर मनाता। वह मनाने के लिए घर भी आया। उसकी बातों में आकर बहन दोबारा साथ रहने चली गई। लेकिन, जीजा के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। पहले उसने अपने माता-पिता को घूमने के नाम पर बाहर भेज दिया, इसके बाद बहन को मार डाला।उसके गले को लात से दबाए रखा। चेहरे के एक तरफ तवे से कई वार किए। हमें पूरा यकीन है कि प्लानिंग के तहत बहन को मारा गया है। जितनी बेदर्दी से मेरी बहन को मारा गया है, उतनी ही सख्त सजा जीजा को दी जानी चाहिए। हत्या के पहले के वीडियो सामने आए छाया और दिलीप के बीच हो रहे विवाद के तीन वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में छाया पति दिलीप से उसकी मां को बुलाने की बात कह रही है। दूसरे वीडियो में दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। तीसरा वीडियो दिलीप का है, वह गेट खोलने का प्रयास कर रहा है। एक हाथ से वीडियो बना रहा है, जिसमें कह रहा है कि छाया सुसाइड की धमकी दे रही है। मेरे पास सबूत हैं, उन्हें मिटाने आई है, मुझे मार रही है, पीट रही है। मेरी बेटी को मार रही है। छाया के भाई अमन का दावा है कि यह सभी वीडियो दिलीप खुद के बचाव के लिए शूट करता रहा। हमें भी सेंड करता था। इसके बाद उसने बहन की हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर छाया के इंस्टाग्राम पर दस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह लगभग हर रोज एक रील पोस्ट करती थी। उसे डांस का शौक था, खुलकर जिंदगी जीना चाहती थी। दिलीप केवल उस पर शक करता था। जबकि पति के खातिर उसने अपना घर छोड़ा और घर चलाने कंधे से कंधा मिलकर साथ देती थी।
Dakhal News
इंदौर कोर्ट ने 2019 में हुई एक शादी को शून्य घोषित कर दिया है। कोर्ट ने माना कि लड़की के पिता ने बेटी की मानसिक हालत को दूल्हे से छिपाया। दुल्हन के रिएक्ट करने का तरीका और चल रहा इलाज इस बात के प्रमाण हैं कि दुल्हन शादी के पहले से ही मानसिक रोगी है। इसके बावजूद परिवार ने उसकी शादी करा दी। उसे न दांपत्य के संबंध में जानकारी है और न ही शादी को लेकर जवाबदारियां पता है। फैसले से पहले लड़की के पिता ने कोर्ट में दलील दी कि ‘लड़की ठीक है, सिर्फ स्लो मूवमेंट करती है।’ हालांकि कोर्ट ने यह दलील खारिज करते हुए दूल्हे के पक्ष में फैसला सुनाया है। इंदौर कोर्ट ने 2019 में हुई एक शादी को शून्य घोषित कर दिया है। कोर्ट ने माना कि लड़की के पिता ने बेटी की मानसिक हालत को दूल्हे से छिपाया। दुल्हन के रिएक्ट करने का तरीका और चल रहा इलाज इस बात के प्रमाण हैं कि दुल्हन शादी के पहले से ही मानसिक रोगी है। इसके बावजूद परिवार ने उसकी शादी करा दी। उसे न दांपत्य के संबंध में जानकारी है और न ही शादी को लेकर जवाबदारियां पता है। फैसले से पहले लड़की के पिता ने कोर्ट में दलील दी कि ‘लड़की ठीक है, सिर्फ स्लो मूवमेंट करती है।’ हालांकि कोर्ट ने यह दलील खारिज करते हुए दूल्हे के पक्ष में फैसला सुनाया है। शादी के 10 महीने बाद फैमिली कोर्ट में दायर की याचिका शादी के 10 महीने बाद अक्टूबर 2020 में दूल्हे मुकेश ने शादी शून्य करने के लिए फैमिली कोर्ट इंदौर में याचिका लगाई। मुकेश ने कोर्ट में खुलासा किया कि ‘शादी की रस्म के दौरान भी दुल्हन के घरवालों ने यह पता ही नहीं चलने दिया कि वह दिमागी रूप से बीमार है। फेरे लेते समय भी एक व्यक्ति ने दुल्हन को पकड़ रखा था। पूछने पर कह दिया था कि फेरे के पहले हमारे यहां लड़कियां खाती-पीती नहीं है, इसलिए कमजोरी आ गई है। इस कारण फेरे में मदद करना पड़ रही है। उन्होंने फोटो, वीडियोग्राफी करवाई थी, उससे भी यह पता चलता है कि दुल्हन को पकड़कर फेरे करवाए गए। हालांकि, कोर्ट में क्रॉस के दौरान दुल्हन के परिवार ने इससे इनकार किया। कोर्ट और प्रिया के वो सवाल-जवाब, जिससे साबित हुआ कि दुल्हन मानसिक बीमार है.. कोर्ट में दुल्हन प्रिया ने कहा था कि वो BA फर्स्ट ईयर तक ग्वालियर में ही पढ़ी है। कोर्ट - कहां तक पढ़ी हो। प्रिया - BA फर्स्ट ईयर तक ग्वालियर में। कोर्ट - शादी किससे और कब हुई? प्रिया ने कोई जवाब नहीं दिया। कोर्ट - मुकेश को जानती हो? प्रिया ने हां में गर्दन हिला दी। दूल्हे की तरफ से वकील ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज करवाई और कहा कि दुल्हन सिर्फ हां या न में ही जवाब देती है। आगे कुछ नहीं कहती है। कोर्ट - कोर्ट में कुछ कहना है? प्रिया - कुछ नहीं कहना..। कोर्ट - तुम्हें पता है कि पति ने शादी शून्य का केस लगाया है। प्रिया ने गर्दन हिलाकर न में जवाब दिया। कोर्ट - डॉक्टर के पास क्यों इलाज चल रहा है। किस बीमारी की दवाएं खाती हो? कितने साल से यह डोज ले रही हो? प्रिया ने न में गर्दन हिला दी। कोर्ट - (प्रिया को मार्कशीट दिखाते हुए) यह कौन सी क्लास और कौन से साल की है। प्रिया ने कोई जवाब नहीं दिया। कोर्ट - हाइजीन क्या होता है? प्रिया - पता नहीं। कोर्ट - 12वीं (थर्ड डिवीजन पास) में कौन सा विषय था? प्रिया - होम साइंस था। कोर्ट - होम मैनेजमेंट न्यूट्रिशन के बारे में कुछ मालूम है? प्रिया - होम मैनेजमेंट पता है, न्यूट्रिशन नहीं। कोर्ट में जब दुल्हन ने सवालों के जवाब नहीं दिए गए तब उसकी भावभंगिमा को नोट किया गया कि दुल्हन सवाल पूछने पर क्या करती है। वो इधर-उधर देखती है और किसी भी सवाल का जवाब नहीं देती। कोर्ट में दुल्हन के पिता बोले- लड़की बस स्लो है कोर्ट में अपने बयान के दौरान प्रिया के पिता ने कहा, बेटी की शादी मुकेश से ग्वालियर में ही हुई थी। शादी के पहले मुकेश के घरवाले उसकी बेटी को देखने आए थे। शादी में 75 बाराती आए थे। बेटी के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में दूल्हे मुकेश ने पूरी जानकारी ली थी। बेटी को मानसिक बीमारी नहीं है। वह केवल धीरे-धीरे काम करती है, जिसे स्लो मूवमेंट में काम करना कहा जाता है। जो काम 15 मिनट का है वह आधे घंटे में करती है। प्रिया के पिता ने ये बात स्वीकार की कि बेटी का स्लो मूवमेंट और कपड़ों में लेट्रिन-पेशाब निकल जाना ‘इनसेन कैटेगरी’ के लक्षण हैं। पिता ने आरोप लगाया कि बहाने से बेटी को दामाद छोड़कर भाग गया। बाद में लेने भी नहीं आया। तब कोरोनाकाल में बहाना बनाता रहा। फोन पर अलग-अलग बहाने से रुपए की मांग करता था। कभी 25 तो कभी 50 हजार रुपए।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन के सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थाई निर्माण कर हमेशा के लिए सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को इंदौर पहुंचे. उन्होंने इंदौर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और एक बार फिर सिंहस्थ महापर्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. डॉ यादव ने दावा किया कि इस बार सिंहस्थ महापर्व में पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. 'उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र का स्थाई निर्माण' सीएम यादव ने कहा कि हिंदुओं का सबसे बड़ा महापर्व सिंहस्थ इस बार अलग ही उत्साह का केंद्र बनेगा. जिस प्रकार से हरिद्वार में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थाई निर्माण किए गए हैं, उसी तर्ज पर उज्जैन में भी स्थाई निर्माण कार्य किए जाएंगे. इस कार्य के लिए अभी रूपरेखा तैयार की जा रही है ताकि हर बार सिंहस्थ महापर्व के दौरान सरकार को अलग-अलग प्रकार के खर्चों से निजात मिल सके. 14 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद एमपी के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि सिंहस्थ 2016 में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था. इस बार यह संख्या 14 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार की ओर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. उज्जैन में ब्रिज और सड़क निर्माण कार्य जारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि सिंहस्थ 2028 का महापर्व केवल उज्जैन के लिए ही नहीं है, बल्कि इससे इंदौर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, मंदसौर, धार सहित आसपास के जिलों में भी विकास कार्य होगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिल सके. सीएम ने कहा कि उज्जैन में अभी से निर्माण कार्य शुरू करवा दिए गए हैं. यहां इस बार सिंहस्थ महापर्व के पहले कई ब्रिज, सड़क और अन्य विकास कार्य होंगे, जिसकी वजह से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुगमता महसूस होगी.
Dakhal News
ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर जब से स्वदेश लौटकर आई हैं उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. रविवार को हरियाणा के झज्जर में उनके पैतृक गांव में उनका स्वागत किया जिसमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली बार मनु देश के लिए स्वर्ण पदक लाएंगी. मनु आज खानपुर खुर्द स्थित अपने ननिहाल भी गईं थीं जहां उनका स्वागत किया गया. वहीं, एएनआई से बातचीत में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''ये हमारे लिए गर्व की बात है. बेटी और बहन को बधाई देना चाहते हूं. दो ओलिंपिक में मेडल लेने वाली मनु ने इतिहास रचने का काम किया है. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है. झज्जर जिला जिसने तीन मेडल दिए हैं. छह में तीन झज्जर और छह में पांच मेडल हरियाणा ने जीता है. झज्जर कितने देशों पर भारी बड़ा होगा. 27 अगस्त को अमन शहरावत का स्वागत भी रखा है. आज मनु भाकर के लिए स्वागत रखा गया है.'' दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्वागत समारोह की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतने का करिश्मा करने वाली मेरे लोकसभा क्षेत्र के गांव गोरिया (झज्जर) की हमारी बहन मनु भाकर के स्वागत समारोह में शामिल हुआ. इस अवसर पर मनु भाकर को सम्मानित किया और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी. अगली बार म्हारी बहन गोल्ड पर सटीक निशाना लगा कर देश-प्रदेश को विश्व मानचित्र पर गौरवान्वित करेगी.'' मनु भाकर से पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एयरपोर्ट जाकर रेस्लर विनेश फोगाट का भी स्वागत किया था जो पदक लेने से चूक गई थीं.
Dakhal News
हिन्दू हो या मुस्लिम, कोई भी धर्म का व्यक्ति हो, पन्ना में भगवान श्रीकृष्ण को अपना पाटर्नर बनाता है. दरअसल, पन्ना स्थित हीरा खदानों में सभी की मंशा रहती है कि उन्हें बेशकीमती हीरा मिले, जिससे उनकी किस्मत संवरे. इस काम में सभी धर्मों के लोग जुटे रहते हैं. खास बात यह है कि उन्हें हीरा मिले, इसके लिए पन्ना स्थित जुगल किशोर मंदिर में पहुंचकर भगवान से प्रार्थना की जाती है. साथ ही उन्हें अपना बिजनस पाटर्नर भी बनाया जाता हैं. लोग हीरा मिलने पर भगवान श्रीकृष्ण को ही सारा क्रेडिट देते हैं. जन्माष्टमी की सुबह से कान्हा के मंदिरों में लीग भीड़ इसी क्रम में जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह से ही जुगल किशोर मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सुबह से ही मंदिर में 'जय कन्हैयालाल की' के जयकारे गूंज रहे हैं. आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. सुबह से श्रीकृष्ण मंदिरों में कन्हैयालाल के जयकारे लग रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह है और मटकी फोड़ने का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर हर जगह तैयारियां हो रही हैं. इसी तरह पन्ना स्थित जुगल किशोर मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. दुर्लभ हीरों से जड़ित खास मुरली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर पन्ना स्थित जुगल किशोर मंदिर में भगवान को खास और दुर्लभ हीरों से जड़ित मुरली और आभूषण धारण कराए गए. यहां हीरा खोजने वाले ज्यादातर कारोबार खदान का पट्टा लेकर पहले ‘सरकार’ (श्रीकृष्ण) के दरबार में अर्जी लगाने की परंपरा निभाते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को अपना पार्टनर भी बनाते हैं. भगवान के दरबार में अर्जी हिन्दू व्यापारी ही नहीं, बल्कि मुस्लिम भी लगाते हैं. जगह-जगह बिखरे हीरे पन्ना के आसपास दहलान चौकी, सकरिया चौपड़ा, सरकोहा, कृष्णा कल्याणपुरी (पटी), राधापुर और जनकपुर की धरती में हीरे दबे पड़े हैं. इटवां सर्किल में हजारा मुड्ढा, किटहा, रमखिरिया, बगीचा, हजारा व भरका गांव भी हीरा खदानों में शामिल हैं.
Dakhal News
राजस्थान के बीकानेर में अफीम के साथ रील बनाकर नशीले पदार्थ का प्रचार करने वाली दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लड़कियों के पास से अफीम भी बरामद की है. इंस्टाग्राम पर इन लड़कियों का वीडियो भी वायरल हो रहा था. जिसपर बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने संज्ञान लेते हुए अफीम का प्रचार करने के लिए दोनों युवतियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके साथ ही इन युवतियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो में क्या है? वायरल वीडियो में तीन लड़कियां दिखाई दे रही हैं. जिसमें से दो बहने हैं एक लड़की की उम्र 21 साल तो दूसरी लड़की उम्र 18 साल है. वहीं वीडियो में दिखाई दे रही तीसरी नाबालिग लड़की इन युवतियों की रिश्तेदार है. वीडियो में तीनों लड़कियां अफीम का इस्तेमाल करती दिख रही हैं. इन युवतियों का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो पर बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद बीकानेर की बल्लभ गार्डन निवासी इन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से 200 ग्राम अफीम भी बरामद किया. दोनों युवतियों की पहचान मोनिका राजपुरोहित (21) और करिश्मा राजपुरोहित (18) के रूप में हुई है. दोनों युवतियों बहनें हैं. दोनों बहनों ने इंस्टाग्राम पर बीकानेर गर्ल और बीकानेर की शेरनिया नाम से अकाउंट बनाया हुआ है और काफी पॉपुलर भी है. युवतियों पर अफीम का प्रचार करने का आरोप दोनों बहनों पर एफआईआर दर्ज कर सब इंस्पेक्टर जीतराम को मामले की जांच सौंपी गई है. इनपर अफीम का प्रचार करने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है. वहीं वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया. इंस्टाग्राम पर इन लड़कियों के लाखों फॉलोअर हैं.
Dakhal News
कर्नाटक हाई कोर्ट ने अमेरिका में बच्चे के जन्म के बाद पत्नी को फ्रेंच फ्राई खाने से रोकने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामले की जांच पर रोक लगा दी है. जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने व्यक्ति के खिलाफ आरोपों को छोटा पाया और इसलिए जांच पर रोक लगा दी. जज ने अपने फैसले में कहा कि जांच जारी रखना कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा. हाई कोर्ट ने कहा, ‘‘पति के खिलाफ किसी भी जांच की अनुमति देना कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा और पत्नी के इस आरोप को बल मिलेगा कि उसे किसी समय पर फ्रेंच फ्राई खाने को नहीं दिया गया. इसलिए, पति के खिलाफ सभी जांच पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया जाना चाहिए.’’ लुक आउट सर्कुलर किया गया था जारी अमेरिका में कार्यरत महिला के पति को भी नौकरी पर लौटने की अनुमति दी गई, जब उसने कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे और प्रक्रिया से नहीं बचेंगे. महिला के पति ने अपनी याचिका में जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. उसने तर्क दिया था कि शिकायत बहुत मामूली है. व्यक्ति के वकील ने बताया कि उनकी पत्नी की शिकायत के बाद उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था, जिससे उन्हें अमेरिका में काम पर लौटने से रोका गया. कोर्ट ने पहले व्यक्ति के माता-पिता के खिलाफ जांच पर रोक लगा दी थी, जिनका नाम भी शिकायत में था. पत्नी ने पति पर लगाए ये आरोप शिकायत में, पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसे फ्रेंच फ्राई, चावल और मांस खाने की अनुमति नहीं दी थी. पति ने इसका विरोध करते हुए दावा किया कि बच्चे के जन्म से पहले अमेरिका में रहने के दौरान, उसकी पत्नी ने उससे घर के सभी काम करवाए. जस्टिस नागप्रसन्ना ने इस मामले में एलओसी के इस्तेमाल की आलोचना की और इसे कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया. उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि शिकायत तुच्छ प्रतीत होती है और व्यक्ति को अपने पेशेवर दायित्वों के लिए अमेरिका लौटने की अनुमति दी.
Dakhal News
भारत के पुरुषों को सुधरने में कितना वक़्त लगेगा। NO means NO ये सिंपल सी बात उन्हें समझ नहीं आती। देश भर में महिलाओं के साथ नृशंस हरकत और ख़ासकर कोलकाता की डॉक्टर बिटिया के साथ हुई हैवानियत के ख़िलाफ़ नोएडा की कई सोसाइटीज में अब महिलाओं के स्वतःस्फूर्त प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। लेजर पार्क के लिये आज अदभुत दिन था। इस सोसाइटी की आधी आबादी ने अपनी ताक़त दिखाई। कोलकाता की डॉक्टर बेटी के लिए न्याय की माँग की। भविष्य में ये सब नृशंस हरकत न होने देने के लिए पुरुषों को चेताया और समझाया। अपनी बहन बच्चियों माताओं बहनों को विकृत मानसिकता के पुरुषों से बचने की तरकीब बताई। गंदे लोगों को फ़ौरन पलट कर मज़बूत जवाब देने का आह्वान किया। नो मीन्स नो। महिला शक्ति की एकजुटता और मुखर अभिव्यक्ति को देख संतोष हुआ कि ये चिंगारी एक दिन समाज में स्त्री को दोयम समझने वाले सामंती मानसिकता के पुरुषों को उनकी औक़ात पर ले आएगी। आज लेजर पार्क के पुरुषों के लिए सबक का भी दिन था। स्त्रियों पर कमेंट करने वाले, दारू बीयर की बोतल फेंक कर चिल्लाने वाले, लड़की को चीज / माल समझने की मानसिकता रखने वाले पुरुष अब भी संभल जायें, ख़ुद को बदल लें अन्यथा उनका जुलूस इसी लेजर पार्क में ये महिला शक्ति मिलकर निकालेगी। आज के आयोजन के लिए स्नेहा जी शैली जी रुनझुन जी केपी जी सुमन जी शिवानी जी समेत बहुत सी सक्रिय महिलाओं लड़कियों ने काफ़ी मेहनत की। आज का दिन हम पुरुषों के लिए लर्निंग का दिन था। सबक लेने का दिन था। प्रायश्चित का दिन था। सुधरने का इरादा करने का दिन था। इतने आधुनिक दौर में भी हमारी आपकी बच्चियाँ घर से बाहर निकलते ही आतंक के साये में जीती हैं, ये बहुत शर्मनाक है हम पुरुषों के लिए। लेजर पार्क की महिलाओं ने आज संदेश दे दिया कि उन्हें अगर कमजोर समझ कर कभी ग़लत सोचा कहा किया गया तो वो एक मिनट नहीं लगायेंगी सबक़ सिखाने में।
Dakhal News
छतरपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. हाजी शहजाद अली के मुताबिक नबी की शान में गुस्ताखी गिरीराज महंत ने की थी. आपत्तिजनक बयान के विरोध में अंजुमन सदर, अंजुमन सदर कमेटी, उलेमा कमेटी और अवाम ज्ञापन देने गई थी. पुलिस से लोग गिरीराज महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माग कर रहे थे. शहजाद अली के मुताबिक टीआई का इंतजार एक घंटे तक करना पड़ा. उन्होंने कहा, "फोन आने पर हम भी पहुंच गये. मौके पर एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी थे. पदाधिकारी मुझे अच्छे से जानते हैं. हमारी तंजीम 14-15 साल से समाज सेवा का काम कर रही है. हम लोग शासन प्रशासन के साथ मिलकर काम करते हैं. जुलूस में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि कभी किसी ने पथराव किया हो. सदर रहते मैंने भी ज्ञापन दिये हैं." छतरपुर हिंसा के मुख्य आरोपी ने तोड़ी चुप्पी उन्होंने कहा कि घटना के पीछे साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता. थाने में घुसने की कोशिश के दौरान भीड़ की पुलिस से झड़प हुई. पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज होने पर असामाजिक तत्वों की तरफ पत्थरबाजी होने लगी. हाजी शहजाद अली के मुताबिक एसडीएम ने कहा कि जनता आपकी बात मानती है. मैंने मौके से लोगों को भगाया. हाजी शहजाद अली ने कहा, "पत्थर मुझ पर भी बरसे. कोतवाली पुलिस और टीआई भी पत्थर मार रहे थे. पहली ऐसी घटना है जिसने छतरपुर में माहौल खराब किया. हमारे शहर में आज तक ऐसी घटना कभी नहीं हुई. हम तो सभी वर्गों की मदद करते हैं. अफसरों से मिलकर हिन्दु-मुस्लिम सभी का काम कराते हैं." मुख्यमंत्री मोहन यादव से की ये मांग हाजी शहजाद अली ने बताया कि मुख्यमंत्री तक घटना की सच्चाई नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा, "पुलिस प्रशासन ने मेरे बारे में गुमराह किया. आसामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है." उन्होंने मुख्यमंत्री से हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. बता दें कि चार दिन पहले आपत्तिजनक बयान को लेकर थाने पर पथराव हो गया था. पत्थरबाजी में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हुए हैं. घायलों में टीआई अरविंद कुंजर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका आईसीयू में इलाज जारी है. घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली के करोड़ों रुपये की लागत से बने आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया था. कोठी में खड़ी फॉच्र्यूनर सहित तीन लग्जरी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा गया.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली थाने पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है. छतरपुर में चौक-चौराहों पर बंदूकधारी पुलिस जवान तैनात हैं तो वहीं मोहल्लों में भी लगातार गश्त की जा रही है. छतरपुर में कुछ क्षेत्रों में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है तो कुछ जगह स्थिति सामान्य है. अब प्रशासन ने पत्थरबाजों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किया है. कलेक्टर द्वारा 16 शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द किए गए हैं. जिला दंडाधिकारी छतरपुर पार्थ जैसवाल ने एसपी अगम जैन की रिपोर्ट पर कोतवाली थानांतर्गत 16 शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने पर शस्त्र लाइसेंस ओनर रफत उल्ला खां 30.06 बोर रायफल, आजाद अली 315 बोर रायफल और 12 बोर दो नली बंदूक, नाजिम चौधरी 12 बोर दो नली, परवेज खां 22 बोर दो नली, मुख्तार 12 बोर दो नली का लाइसेंस रद्द किया गया. इनके लाइसेंस हुए रद्द इसके अलावा जुनैद खां 12 बोर दो नली, तारिक 315 बोर रायफल, सकील अहमद भरतल एक नली, फैजान 12 बोर दो नली, नईम खान 315 बोर रायफल, आसिफ खान 12 बोर दो नली, नसीम खान 12 बोर दो नली, इकबाल 12 बोर दो नली, सादाव हमीद उर्फ सोनू 315 बोर रायफल, शहजाद अली 315 बोर रायफल और मोहम्मद इरफान का 315 बोर रायफल का लाइसेंस भविष्य में दुरुपयोग किए जाने की आशंका के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए हैं. चौक-चौराहों पर लगातार पुलिस की नजर इधर पुलिस घटना वाले दिन के बाद शहर में खासी अलर्ट है. पुलिस के अफसर जवानों के साथ लगातार गश्ती कर रहे हैं तो वहीं किसी भी अप्रिय घटना होने की संभावना को देखते हुए चौक चौराहों पर बंदूकधारी पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं. इधर पुलिस की बाइकर्स टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है. पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए लोग घरों को छोड़कर भाग गए हैं, घरों में केवल महिलाएं और बच्चे ही बचे हैं. शांतिपूर्ण ढंग से हुई जुमे की नमाज शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते पुलिस खासी अलर्ट रही. शहर की सभी मस्जिदों के बाद पुलिस बल तैनात थी तो वहीं पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने शहर में मौलबियों से भी चर्चा कर शांति व्यवस्था की बात कही. पुलिस की अलर्टनेस की वजह से छतरपुर में कहीं भी कोई ऐसी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई.
Dakhal News
12 साल पहले दिल्ली की निर्भया कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस घटना के बाद देश में बहुत कुछ बदल गया. सरकारें बदलीं, कानून बदला, टेक्नोलॉजी बदली, देश हर मोर्चे पर और आगे बढ़ा, इस विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, साल बदला, जगह बदली - यदि कुछ नहीं बदला तो वह है देश की बेटियों के साथ होने वाली दरिंदगी और महिलाओं को लेकर पुरुष प्रधान भारतीय समाज की सोच. एक बार फिर पूरा देश सदमे में है, आक्रोशित है, प्रदर्शन कर रहा है-फर्क बस इतना है कि इस बार दिल्ली की जगह कोलकाता है और निर्भया की जगह एक और बहादुर बेटी अभया है. निर्भया के गुनहगारों को आठ साल बाद फांसी की सजा मिली. ऐसा माना जा रहा था कि इस सजा के बाद देश में ऐसी घटना दोबारा देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन घटनाएं तो हर रोज हो रही हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ घटनाएं ज्यादा विभत्स होती हैं, वर्षों से सो रहा देश एक बार फिर जाग जाता है, कुछ दिन मीडिया और समाज की चेतना में मामला गरम रहता है, और फिर - पुनर्मूषिको भव. बदली हुई सोच से आएगा बदलाव कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के बाद सवाल उठा है कि निर्भया कांड के बाद रेप के लिए कानून कड़े करने के बाद भी अपराधियों के मन में ऐसे अपराध करने से पहले डर क्यों नहीं पैदा होता है, ऐसी हैवानियत क्यों नहीं थमती है? काउंसिल इंडिया की काउंसिलिंग साइकोलॉजिस्ट और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ निशि का कहना है कि कानून बदलना अपनी जगह है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है. समाज की सोच बदलना, जहां हमेशा महिलाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता है. कुछ और कहानी कह रहे हैं आंकड़े राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े बताते हैं कि साल 2012 में महिलाओं के खिलाफ 2,44,270 अपराध दर्ज कराये गये थे जिनमें 24,923 रेप के मामले थे. घटना के एक दशक बाद ऐसी घटनाओं में कमी आने की बजाय उल्टा ये तेजी से बढ़ी हैं. एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में महिलाओं के खिलाफ 4,45,256 अपराध दर्ज किए गए, जिनमें रेप की 31,516 घटनाएं हुई हैं. लड़कियों को देखना होगा सम्मान की नजर से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ निशि ने कहा, 'जहां तक निर्भया कांड की बात है तो सिर्फ उसी केस में आरोपियों को फांसी की सजा दी गई. ऐसे और कई केस सामने आए, जिसमें दोषियों को सजा नहीं मिली या उस तरह की सजा नहीं मिली. उन्होंने समाज की सोच को बदलने की वकालत की है. कहा है कि कानून से ज्यादा प्रभावी होगा बढ़ती उम्र में लड़कों के मन में लड़कियों के लिए सम्मान पैदा करना. इसमें परिवार और समाज की अहम भूमिका हो सकती है. उन्होंने कहा, किसी भी इंसान के मानसिक विकास में उसके पारिवारिक माहौल का बड़ा योगदान होता है. वह किस माहौल में रह रहा है, फ्रेंड सर्कल कैसा है. उदाहरण के तौर पर बचपन में अगर कोई लड़का अपनी बहन या फिर महिला मित्र को मार रहा है, तो अगर उसी समय उसको रोक दिया जाए और बता दिया जाए कि आप लड़की पर हाथ नहीं उठा सकते, तो लड़के के मन में डर होता है और एक रिस्पेक्ट भी पैदा होती है. इस छोटे प्रयास का असर बाद में दिखता है. अगर बचपन से उन्हें रोका नहीं जाए तो धीरे-धीरे उनके मन से डर खत्म हो जाता है.उनका कहना है कि मेल डोमिनेंट सोसायटी में बच्चा घर में ही ऐसी चीजों को देखता है कि परिवार के अन्य सदस्य मां के साथ सही तरीके से व्यवहार नहीं कर रहे. इसका भी असर पड़ता है. फिल्मों का ही पड़ता है असर उन्होंने आगे कहा, 'फिल्मों का भी समाज पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा हाल ही में कबीर सिंह और एनीमल जैसी मूवी आई थी, जिनमें महिलाओं के लिए रिस्पेक्ट नहीं था, उन पर हाथ भी उठाया गया था. मानसिक विकास किस दिशा में हो रहा है, बॉलीवुड भी इसमें बड़ी भूमिका निभाता है.परिवार के अलावा बढ़ती उम्र, खासकर किशोरावास्था में, दोस्तों का असर सबसे ज्यादा होता है. निशि कहती हैं, अगर देखा जाए तो बच्चा पांचवीं या छठी क्लास तक मां-पिता से पूछ कर हर चीज करता है. सामान्य तौर पर उसके बाद वह अपने दोस्त और ग्रुप बनाता है. ऐसे समय पर उससे अभिभावक के तौर पर नहीं बल्कि दोस्त की तरह बात की जाए और समझाया जाए, तो बेहतर होगा. मां-पिता को चाहिए उससे प्यार से सब बात करें, उसे समझने की कोशिश करें. सेक्स एजुकेशन की वकालत की निशि ने स्कूल में सेक्स एजुकेशन की भी वकालत की ताकि लड़के शारीरिक अंतर के बावजूद लड़कियों को अपने बराबर मान-सम्मान दें. उन्होंने कहा, स्कूलों में सेक्स एजुकेशन पढ़ाया जाना चाहिए. इस पर जो टैबू बना हुआ है, उसको खत्म करना चाहिए. बच्चों को बताना चाहिए कि लड़का और लड़की में सिर्फ शरीर की बनावट का अंतर है, महिला किसी दूसरी दुनिया से नहीं आई है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पत्थरबाजी की घटना के बाद सीएम मोहन यादव से मिले निर्देशों के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस के बाईकर्स एक-एक आरोपी को पकड़ने में जुटे हुए हैं. कई आरोपी गिरफ्तार भी हो गए हैं, लेकिन कई फरार है. इधर गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पुलिस ने सिटी कोतवाली से महल तिराहे तक जुलूस निकाला. आरोपी नंगे पैर सड़क पर चल रहे थे और बोलते जा रहे थे कि 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.'मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से दिए सख्त निर्देशों के बाद 100 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस की ओर से पत्थरबाजों की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब तक 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. खास बात यह है कि तंग गलियों से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बाईकर्स की टीम गठित की है. यह बाईकर्स तंग गलियों में पहुंचकर अपराधियों की धरपकड़ में जुटे हुए हैं. इनमें से कई पत्थरबाज अपराधी पकड़े भी गए हैं, जबकि कई फरार हैं. इधर पुलिस ने गुरुवार को ही मामले के मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के करोड़ों रुपये की लागत से बने आलीशान घर पर बुलडोजर चला दिया. साथ ही घर के पोर्च में खड़ी फॉर्च्यूनर सहित तीन लग्जरी गाड़ियों पर भी बुलडोजर चला दिया है. क्या है पूरा मामला? दरअसल, तीन दिन पहले आपत्तिजनक कमेंट को लेकर छतरपुर थाने पर पथराव हो गया था. इस पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए थे. इनमें से टीआई अरविंद कुंजर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका आईसीयू में इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सीएम मोहन यादव ने भी सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ज्ञापन देने आए समाज विशेष के लोगों को समझाने के लिए थाना प्रभारी गेट पर पहुंचे ही थे कि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था. पथराव की वजह से पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे, लेकिन दो पुलिसकर्मी सहित थाना प्रभारी घायल हो गए. आनन-फानन में घायल थाना प्रभारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं टीआई को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे हैं. यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय हुआ है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुका से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामाला सामने आया है, जिसमें एक मामूली विवाद के बाद पत्नी से मारपीट करते हुए पति ने उसके कपड़ो में आग लगा दी. महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. पीड़िता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.30 साल की दीपा बैगा का पति जयलाल बैगा मजदूरी का काम करता है. बीती रात वो घर नहीं आया और न ही इस बात की जानकारी उसने अपनी पत्नी को दी थी. जब दीपा ने पति जयलाल को फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. सुबह घर आने के बाद पत्नी ने रात में घर न आने की वजह पूछी तो जयलाल आग बबूला हो गया और दीपा के साथ मारपीट करने लगा. पत्नी को किया आग के हवाले जयलाल ने मारपीट कर पत्नी दीपा को जमीन पर गिरा दिया. इतना ही नहीं, आक्रोशित जयलाल ने माचिस की तीली जलाकर दीपा पर फेंक दिया, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई. कपड़ों में आग लगने से दीपा गंभीर रूप से झुलस गई. आग लगते ही दीपा अपने बचाव के लिए आस-पड़ोस में भागने लगी और अपनी मौसी के घर पहुंची और मदद की गुहार लगाने लगी. मौसी का घर पड़ोस में होने की वजह से घर में मौजूद लोगों ने किसी तरीके से महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया और गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल शहडोल लाया, जहां उसका इलाज शुरू हो गया है. पति के खिलाफ मामला दर्ज इस पूरे मामले पर शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने जानकारी देते हुए कहा कि रात को घर ना आने की वजह पूछे जाने पर नाराज जयलाल ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसके गिर जाने पर उसके ऊपर जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी. पत्नी को जलाने वाले पति जयलाल बैग के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
Dakhal News
इंदौर-भोपाल हाईवे से सफर करने वालों के लिए जरुरी खबर है. आज शनिवार (17 अगस्त) को ज्यादा जरुरी होने पर ही इंदौर- भोपाल हाईवे पर सफर करें. इसकी वजह यह है कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के जरिये आज शनिवार को कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. पंडित प्रदीप मिश्रा के जरिये निकाली जा रही है इस कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों शामिल हो रहे हैं. यह कांवड़ यात्रा इंदौर- भोपाल हाईवे से होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगी, जिसकी वजह से इस हाइवे पर जाम लगने के हालात बन रहे हैं. इस कांवड़ यात्रा के पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं. 11 किमी तक निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा बता दें, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के जरिये सीहोर जिला मुख्यालय से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर की लंबी कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. सावन के पवित्र माह में निकाली जा रही है यह कांवड़ यात्रा विशेष है. इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से शिव भक्त सीहोर पहुंचे हैं और कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. इंदौर-भोपाल हाईवे पर हजारों की तादाद में कांवड़ यात्री निकल रहे हैं. पुलिस ने डायवर्ट किया मार्ग कांवड़ यात्रा को देखते हुए इंदौर-भोपाल हाईवे को डायवर्ट किया गया है. प्रशासन ने ग्राम अमलाह से धामंदा होते हुए भाउखेड़ी से होटल क्रिसेंट चौराहा तक रोड को डायवर्ट किया है. इसी तरह भोपाल से आने वाले यात्रियों को भी क्रिसेंट चौराहे से इछावर रोड पर भाउखेड़ी होते हुए अमलाह में हाईवे पर मिलाया गया है, जबकि इंदौर से आने वाले यात्रियों के लिए भी अमलाह से भाऊखेड़ी होते हुए क्रिसेंट चौराहे पर मिलाया गया है. तीन थानों की पुलिस ने संभाली व्यवस्था इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम के हालात निर्मित न हो इसके लिए तीन थाने (सीहोर, इछावर और आष्टा) थानों की पुलिस यातायात व्यवस्था संभाल रही है. अमलाहा से भाउखेड़ी तक 40 पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके बावजूद हाईवे पर जाम के हालात बन रहे हैं. प्रशासन जरिये लोगों से अपील की जा रही है अति जरुरी काम होने या इमरजेंसी होने पर अमलाह की ओर निकलें. कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
Dakhal News
महाकाल मंदिर परिसर में आए दिन स्ट्रीट डॉग (कुत्तों) के द्वारा श्रद्धालुओं को काटने की घटना सामने आ रही थी जिससे श्रद्धालु सहमे हुए थे। अब स्ट्रीट डॉग गणेश मंडपम तक पहुंच गए। एक बार फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कुत्ते गणेश मंडपम तक पहुंच गए। वहां शुरू हुई कुत्तो की फाइट, जिससे वहां दर्शन के लिए खड़ी महिला श्रद्धालु डरी सहमी इधर-उधर भाग रही है। महाकाल मंदिर की सुरक्षा में करोडो रुपए मंदिर समिति खर्च कर रही है। यहां 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी मंदिर परिसर में स्ट्रीट डॉग लोगों को काटते रहते हैं। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम को गई, लेकिन कार्रवाई नहीं करने से कुत्ते अब मंदिर परिसर से गणेश मंडपम तक चले आ रहे हैं। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। कुत्तों की लड़ाई से अफरा तफरी मची वीडियो में तीन कुत्ते गणेश मंडपम में रेलिंग के पास श्रद्धालुओं के बीच लड़ रहे है। इस दौरान आपस में लड़ाई कर रहे कुत्तो को हटाने के लिए कई श्रद्धालु भी कोशिश कर रहे है लेकिन कुत्ते लड़ाई करते जा रहे हैं। कुत्तों की लड़ाई इस तरह हो रही है कि वह श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच जाती है। घटना का किसी श्रद्धालु ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया। घटना को लेकर महाकाल मंदिर समिति और यहाँ की सुरक्षा एजेंसी की छवि खराब हो रही है। तीन सुरक्षाकर्मी कुत्ते भगाने का काम करेंगे वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि वीडियो का पता चला है। कुत्तों को लेकर कई बार पहले नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब निर्णय लिया है कि तीन सुरक्षा कर्मियों को कुत्ते भगाने की ड्यूटी में लगाएगे। तीन मंदिर परिसर से कुत्तों को बाहर करेंगे।
Dakhal News
19 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया जाएगा. रक्षाबंधन भाई और बहन की पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करती हैं. भाई इस दिन अपनी बहनों को प्यारे-प्यारे उपहार देते हैं और उनकी रक्षा करने का वचन लेते हैं. रक्षाबंधन को मनाने की शुरुआत कैसे हुई, इसको लेकर पौराणिक मान्यताएं प्रचलित हैं. इस खास त्योहार के दिन बहने अपने भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं, लेकिन इस खास त्योहार को पाकिस्तान की महिलाएं कुछ अलग अंदाज में मना रही हैं. पाकिस्तान की महिलाएं इस खास पेड़ को बांध रहीं रक्षासूत्र पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में महिलाएं गुग्गुल पेड़ को राखियां बांध कर रक्षाबंधन मना रही हैं. इन पेड़ों को राखी बांधने का मकसद इनकी रक्षा करना है. इस महिलाओं का कहना है कि इन्हें केमिकल डालकर खराब किया जा रहा है. यहां के 80 प्रतिशत लोगों के लिए पशुपालन ही उनका रोजगार है. गुग्गुल के पेड़ गोंद के साथ अच्छे और मुफ्त चारा भी उपलब्ध करवाते हैं. तीन दशकों से उन पेड़ों से गोंद निकालने का काम किया जा रहा है. ये पेड़ प्राकृतिक रूप से गोंद पैदा करते हैं. बता दें कि थारपारकर में हजारों गोंद के पेड़ काट दिए गए थे. वहां पर हजारों पेड़ हुआ करते हैं, लेकिन अब 70 फीसदी पेड़ हैं ही नहीं. क्या होता है गुग्गुल के पेड़ों का इस्तेमाल? गुग्गुल के पेड़ों से गोंद निकलती है जिसकी वैश्विक बाजार में काफी मांग है. हालांकि, बढ़ती मांग के कारण इन पेड़ों को खतरा भी है. गुग्गुल के पेड़ सूखे और कम बारिश पड़ने वाले इलाकों के पर्यावरण के लिए माकूल है. गूगल एक पेड़ है जो 3 से 4 मीटर की ऊंचाई का पेड़ होता है. पत्ते चमकीले,चिकने तथा मूल रुप से यह पेड़ औषधीय धूप, कीटाणु नाषक,टीवी, हृदय घात और कैंसर के इलाज के लिए भी काम आता है. सूखे रॉल में सुगंधित स्वाद और गंध होती है. इसे दिव्य औषधी माना जाता है. 8 साल बाद होती हैं गुग्गुल की उपज गुग्गल के पौधों से उपज लगभग 8 साल बाद होती है. इसकी शाखाओं में चीरा लगाकर सफेद दूध निकलता है फिर उससे गोंद प्राप्त किया जाता है. एक पेड़ में 250 ग्राम गौंद प्राप्त होता है. बाजार भाव में 250 रुपए किलो तक बिक जाता है. भारत में इसकी बड़ी मंडी मध्यप्रदेश के नीमच में है.
Dakhal News
श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण महिने में प्रति दिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। 15 अगस्त गुरूवार को आजादी के पर्व पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। सुबह भस्म आरती से लेकर रात तक महाकाल मंदिर में करीब दो लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं के साथ ही बढ़ी संख्या में कावड़ यात्री भी बाबा महाकाल को जल अर्पित करने के लिए आ रहे है। वहीं आस-पास के गांव से भी महिलाओं के जत्थे जल लेकर पहुंचे। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन महिने के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ देशभर से पहुंच रही है। खासकर अवकाश के दिनों में भीड़ का आंकड़ा बढ़ जाता है। गुरूवार को 15 अगस्त का अवकाश होने के कारण बाहर के श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे है। कारण है कि स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के बाद शुक्रवार को एक दिन की छुट्टी लेने से सोमवार तक पांच दिन अवकाश के मिल रहे है। इसमें शनिवार-रविवार के बाद सोमवार को रक्षाबंधन का अवकाश होने और श्रावण महिने का आखरी दिन के साथ ही भगवान महाकाल की सवारी होने के कारण बाहर के दर्शनार्थी अधिक संख्या में आ रहे है। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की काउंटिंग हेड काउंटिंग मशीन से हो रही है। हेड काउंट डिवाइस के माध्यम दिन भर में 2 लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए है। कावड़ यात्रियों के जत्थे भी पहुंचे- श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रावण मास के दौरान बाहर से आकर भगवान महाकाल को जल अर्पित करने वाले कावड़ यात्रियों के आवेदन आने पर जल चढ़ाने की अनुमति दी जाती है। इसमें पहले की तरह शनिवार से सोमवार तक अनुमति नही दी जाती है। इसीलिए मंगलवार से ही कावड़ यात्रियों की भीड़ लगी है। वहीं अवकाश होने के कारण आस-पास के गांव से जल लेकर आने वाली महिला श्रद्धालुओं की भीड़ भी मंदिर पहुंचने लगी है। हालत यह है कि इंदौर रोड़ से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचने के दौरान कई स्थानों पर जाम लग रहा है।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के लोगों को अभी तीन दिन और अच्छी बारिश के लिए इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन बाद 19 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने आज (16 अगस्त) प्रदेश के सिर्फ दो जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 19 अगस्त से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है. इसके एक्टिव होने के बाद प्रदेश के पूर्व हिस्से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तेज बारिश होने का अनुमान है, जबकि इस सिस्टम का असर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी हो सकता है. गुरुवार को यहां हुई अच्छी बारिश गुरुवार को 8 से 10 जिलों मेें अच्छी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश गुना में हुई है. गुना में 9 घंटे के दौरान 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि पचमढ़ी में ढाई इंच, सीधी में पौन इंच बारिश हुई. इसके अलावा बैतूल, ग्वालियर, इंदौर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सिवनी, उमरिया, मलाजमंडल में भी बारिश हुई. 1 से 3 मीटर तक खाली हैं बांध इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है. झमाझम बारिश की वजह से प्रदेश के लगभग सभी बांध लबालब हो गए हैं. बांध महज 1 से 3 मीटर तक ही खाली हैं. सीहोर में स्थित कोलार बांध महज 2.08 मीटर खाली है, जबकि शहडोल स्थित बाणसागर डैम 3.46 मीटर, मंदसौर का गांधीसागर डैम 3.65, खंडवा का इंदिरा सागर डैम 1.81, खंडवा का ओंकारेश्वर डैम 2.13 मीटर खाली है. इनके अलावा राजगढ़ का मोहनपुर डैम 1.60 मीटर, गुना का गोपीकृष्ण सागर डैम 0.92, विदिशा का संजयसागर डैम 0.88, ग्वालियर का तिघरा डैम2.34, शाजापुर का टिल्लर डैम 0.00, भोपाल का कलियासोत डैम 3.29, जबलपुर का बरगी डैम 1.46, कुंडालिया डैम 2.00 और नर्मदापुरम का तवा डैम महज 1.17 मीटर ही खाली है.
Dakhal News
राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ने इनाम की घोषणा की है. बदमाशों नाम-पहचान बताने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस ने इसके लिए तीन टेलीफोन नंबर जारी किए हैं. बता दें मंगलवार (13 अगस्त) की रात करीब 10 बजे बाग सेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा आर्केड ज्वेलरी शॉप में हेलमेट पहने दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. भोपाल के रचना नगर में रहने वाले मनोज चौहान की कृष्णा आर्केड में एसएस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. दुकान संचालक मनोज चौहान अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए, जो हेलमेट पहने हुए थे और दुकान में घुस गए. सीने पर अड़ा दिया कट्टा बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दुकान संचालक मनोज चौहान के सीने पर कट्टा अड़ा दिया और कहा कि जो भी नकदी है वह निकाल दो. इसके बाद बदमाश दुकान से जेवर, चांदी की राखियां और तिजोरी से नकदी निकालकर फरार हो गए. भागते समय एक बदमाश ने मनोज के हाथ में चाकू से हमला किया. पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस आसपास के दुकानदारों से पूछताछ के अलावा क्षेत्र में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की है. अब से 8-10 दिन पहले ही भोपाल में शराब कारोबारी के दफ्तर में 12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जारी किए टेलीफोन नंबर - क्राइम ब्रांच, भोपाल 9479990547 - कंट्रोल रूम भोपाल 9479990454 - थाना प्रभारी बाग सेवनिया 9479990533
Dakhal News
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई महिला से अश्लील हरकत की गई। आरोप है कि मेडिसिन विभाग में पीजी कर रहे सेकंड ईयर के डॉक्टर ने उससे अश्लील बातें की। महिला की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने फौरन विशाखा कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी। आरोपी डॉक्टर अमित गुप्ता को सस्पेंड भी कर दिया गया है। जांच कमेटी के सामने महिला ने एक ऑडियो सुनाया है। इसमें डॉ अमित उससे अश्लील बातें कर रहा है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल काउंसिल से डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। आरोपी डॉक्टर ने कहा- महिला मेरी करीबी दोस्त हालांकि आरोपी डॉ अमित गुप्ता ने अपने बयान में बताया है कि महिला उसकी करीबी दोस्त है। वहीं, डीन डॉ कविता कुमार ने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, महिला ब्लड कैंसर से पीड़ित थी। उसकी कीमोथैरेपी चल रही है। तीन दिन पहले भी वह कीमो के लिए ही भर्ती हुई थी। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ये मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि 9 अगस्त को कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न बॉडी मिली थी। डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद मर्डर की बात कही गई है। घटना के विरोध में गुरुवार रात प्रदर्शन हिंसक हो गया। भीड़ पुलिस बैरिकेड तोड़कर कॉलेज में घुस गई। ये लोग कौन थे यह साफ नहीं हो पाया है। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस प्रदर्शनकारियों के बीच दंगाइयों को भेजने का आरोप लगा रही हैं।
Dakhal News
78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक इमारतें, सरकारी दफ्तर, मंदिर जगमग हैं। महाकाल मंदिर को तिरंग रंग की लाइटिंग से सजाया गया है। पर्यटन स्थलों पर भी लाइटिंग की गई है। भोपाल में वल्लभ भवन समेत अन्य इमारतों पर ऐसी रोशनी है कि दीपोत्सव का एहसास हो रहा है।
Dakhal News
राजधानी भोपाल से करीब 25 किलोमीटर दूर रातीबड़ से दाएं तरफ सिकंदराबाद गांव होते हुए एक पक्की सड़क नरेला गांव पहुंचती है। करीब 100 घरों वाले इस गांव में हर घर से कोई ना कोई सैनिक है। कोई सेना में है, कोई CRPF में, तो कोई जिला पुलिस बल में। ग्रामीणों और गांव के सरपंच प्रतिनिधि का दावा है कि पूरे भोपाल जिले में नरेला एकमात्र गांव है, जहां के हर घर का बेटा सैनिक है। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के मौके पर दैनिक भास्कर फौजियों के इस गांव पहुंचा। नरेला गांव के खेतों में ही कई पक्के मकान बने हुए हैं। गांव के बीच में बने मंदिर पर जब हम पहुंचे, तो कुछ बुजुर्ग बैठे हुए थे। उनसे पूछा तो पता चला कि इस गांव के ओम करण वर्मा CRPF में भर्ती हुए थे, और साल 2000 में श्रीनगर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। ओम की शहादत के बाद गांव के नौजवानों में देश प्रेम का ऐसा जज्बा जगा कि अब इस गांव के हर घर से एक ना एक सदस्य सेना, अर्द्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल में भर्ती होकर देश की रक्षा कर रहा है। भाई के शहीद होने की खबर दो दिन बाद पहुंची नरेला गांव के शहीद ओम करण वर्मा के घर पहुंचे तो उनकी मां माला जप रहीं थीं। आवाज लगाने पर ओम करण के छोटे भाई श्याम करण वर्मा घर से बाहर आए। उन्होंने बताया कि, 'भाई साहब गांव में सबसे पहले CRPF में भर्ती होने वाले जवान थे। उनके बाद मुझे भी लगा कि मैं भी प्रयास करूं।' 'दो साल बाद मैं भी फौज में भर्ती हो गया। साल 2000 की बात है। भाई साहब आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। उनके शहीद होने की खबर भी दो दिन बाद घर पहुंची। मैं उस समय फौज की ड्यूटी पर था। मेरे पास भी भाई साहब के शहीद होने की खबर 20 दिन बाद पोस्ट कार्ड के जरिए पहुंची।' 'उनके शहीद होने के बाद इस गांव के बच्चों में देशभक्ति की ऐसी अलख जगी, कि अब हमारे गांव में हर घर का बेटा सैनिक के रूप में देश की रक्षा कर रहा है।' दो भाई, दोनों फौजी...छोटी उम्र से ही तैयारी आर्मी के पटियाला केंट के EME कोर में पदस्थ आकाश प्रजापति ने कहा, 'हमारे गांव के बच्चे हम लोगों को देखते हैं, या छोटी उम्र में हम लोगों ने किसी और को देखा है। हमारे यहां स्पोर्ट्स एक्टिविटी तो कम होती हैं लेकिन, हमारे यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ ही फिजिकल की तैयारी शुरू कर देते हैं।' 'मेरे बडे़ भाई भी दस साल से फौज में हैं। एक और बडे़ भाई भी फौज में रह चुके हैं। चाचा भी सैनिक हैं। उन्हें देखकर हम लोग भी प्रेरित हुए। 10-12वीं के बाद गांव के नौजवान पूरी तरह से फौज में जाने की तैयारी में जुट जाते हैं।' 'पहले से पता है कि कैसे तैयारी करनी है। हमारे यहां के बच्चे 5वीं-6वीं से तैयारी में लग जाते हैं। हमारे यहां का हर बच्चा फिजिकली फिट मिलेगा। यहां पर स्कूल नहीं है। गांव में जो स्कूल था, वो भी 5-6 साल पहले बंद हो गया। अब तीन-चार किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।' खुद नहीं बन पाए, भतीजों-इकलौते बेटे को सैनिक बनाया गांव के शिव प्रसाद वर्मा बताते हैं कि, 'मेरा एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बेटा आर्मी में इलाहाबाद में पदस्थ है। अपने जमाने में मैंने खुद फौज में जाने की तैयारी की थी। मैं नहीं जा पाया तो फिर भतीजों को तैयारी कराई। हमारे जमाने में बस नहीं चलती थी, तो टाइम पर नहीं पहुंच पाए। भतीजों को तैयार किया। अब तीन भतीजे भी फौज में हैं।' जिस घर की तरफ उंगली का इशारा करेंगे, एक फौजी मिलेगा विष्णु प्रसाद सेन बताते हैं कि, 'मेरे दो बेटे हैं एक पुलिस में हैं और दूसरा नेवी में केरल में पोस्टेड है। बच्चों ने खुद देशसेवा की राह चुनी। मैं पोस्ट ऑफिस में था। दोनों को लेकर जाता था, वापस लाता था। आउट साइडर के तौर पर काम किया और उनको पढ़ाया। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में पोस्ट ऑफिस का योगदान है।' 'अगर पोस्ट ऑफिस नहीं होता तो उनको नहीं पढ़ा पाता। घर की माली हालत कमजोर थी। सुबह 5 बजे देखेंगे तो गांव की सड़क पर बच्चे दौड़ते नजर आएंगे। आप गांव के किसी भी घर की तरफ उंगली का इशारा करेंगे तो आपको फौजी मिलेगा।' गांव में शहीद का स्मारक बनवाए सरकार गांव के बाबूलाल मस्ताना कहते हैं, 'यहां हर घर से एक-दो लोग देश की सेवा कर रहे हैं। एक बच्चा शहीद भी हुआ। उसका आज तक स्मारक नहीं बना। हम ये चाहते हैं कि उसका स्मारक बने, ताकि आने वाली पीढ़ी उससे प्रेरणा ले। गांव के बच्चों में बड़ा जुनून है। सुबह 4-5 बजे उठते हैं। रोड पर दौड़ते, व्यायाम करते हैं। एक बच्चा गया तो दूसरे बच्चों में भी उमंग आई।' 'सरकार से मेरी प्रार्थना है कि हमारे गांव का जो बच्चा शहीद हुआ है, उसे इतने साल हो गए। उसका गांव के मैदान में स्मारक बनाया जाए। हमारा गांव भोपाल जिले में पहला गांव है, जहां हर घर से कोई आर्मी में है, कोई CRPF, SAF, पुलिस में हैं। सरकार की तरफ से गांव को कोई सम्मान नहीं मिला। अगर स्मारक बनना है या जमीन चाहिए तो वह सरकार ही देगी।' एक बेटी भी बनी सेना में अफसर ग्रामीण बाबूलाल वर्मा बताते हैं कि, 'हमारी एक भतीजी फौज में हैं। एक भतीजा पुलिस में, एक फौज में और एक CRPFमें है। भतीजी फौज में अधिकारी है। हमारी भतीजी गांव की पहली बेटी है जो फौज में गई है।' गांव की सीमा पर बनवाएंगे सैनिक द्वार सरपंच प्रतिनिधि राजेश वर्मा कहते हैं कि, 'भोपाल और सीहोर दोनों जिलों में हमारा नरेला गांव एकमात्र ऐसा गांव है, जिसके हर घर में कोई ना कोई सैनिक है। हमारे गांव के बच्चे सुबह शाम प्रैक्टिस करते हैं।' 'मेरा भतीजा खुद फौज में हैं। गांव के जो फौजी रिटायर होते हैं, वे बच्चों को गाइड करते हैं। ऐसे हमारे गांव में परंपरागत रूप से फौजी तैयार हो रहे हैं। अब हम अपने गांव की सीमा पर सैनिक द्वार बनवाने जा रहे हैं।'
Dakhal News
मध्य प्रदेश के इंदौर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सोमवार (12 अगस्त) की शाम पैसों के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की गोली दी, इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. यह घटना शाम करीब साढे छह बजे के करीब एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर दुर्गा नगर कॉलोनी में हुई. आरोपी ने इस वारदात को घर पर ही अंजाम दिया. गोली चलाने वाले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया. मृतक की पहचान परवेज शेख (40) और घायल की पहचान जावेद शेख (38) के रूप में हुई है. परवेज शेख और जावेद शेख दोनों सगे भाई थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. भाई ने लाइसेंसी राइफल से मारी गोली इस संबंध में डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि परवेज और जावेद अविवाहित थे और पैसों को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन उनके बीच कहासुनी हो गई और शुरू में दोनों में हाथापाई हुई. पुलिस के मुताबिक, बाद में परवेज ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और जावेद के सीने में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद परवेज ने खुद के सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिता हैं रिटायर्ड हेड कांस्टेबल गोली लगने के बाद जावेद घायल हो गया है, जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, उनके पिता एक रिटायर्ड पुलिस हेड कांस्टेबल हैं और उनकी दो बहने हैं. घटना के समय उनकी बहनें किसी काम से बाहर गई थीं. इस दौरान उनके पिता और उनकी बहन के दोनों बच्चे अलग-अलग कमरों में थे. मृतक परवेज ने 2009 में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए राइफल का लाइसेंस लिया था. परवेज के पास कोई नौकरी नहीं थी, जबकि दूसरा भाई जावेद ऑटो रिक्शा चलाता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Dakhal News
महाकालेश्वर मंदिर के समीप फूल और प्रसाद की दुकान चलाने वाले एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में महाकाल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी फरार बताए जा रहे हैं. महाकाल सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात जयसिंहपुरा स्थित शराब की दुकान के समीप राहुल सूर्यवंशी निवासी जयसिंहपुरा पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले के बाद घायल राहुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर बुधवार को राहुल ने दम तोड़ दिया. इस हमले में केडी गेट क्षेत्र में रहने वाले साजिद खान और उसके साथियों का नाम सामने आया है. महाकाल थाना पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अभी हत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तत्कालिक विवाद के बाद हत्या की वारदात का अंजाम दिया गया. बताया यह भी जाता है कि आरोपी साजिद महाकाल मंदिर के आसपास जूस की दुकान चलाता है. साजिद और राहुल दोनों ही एक दूसरे को जानते थे. दोनों के बीच शराब की दुकान पर ही विवाद शुरू हुआ था. परिवार वालों को पुलिस ने दी जानकारी मृतक राहुल के रिश्तेदार राजेश ने बताया कि राहुल रात में घर वालों से पैसे लेकर गया था. जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिवार वाले चिंतित हो उठे. इसी बीच महाकाल थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत क्या है, इसकी बानगी शिवपुरी जिले में देखने को मिली. यहां कोलारस विकासखंड में डिलीवरी के लिए आई एक महिला के साथ अस्पताल में लापरवाही की सारी हदें पार कर दी गई. डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में एक सफाईकर्मी ने महिला की डिलीवरी कराई, जिससे नवजात बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, पहाड़ी गांव के रहने वाले रामसेवक ओझा की पत्नी रानी को लेबर पेन हुआ, तो घरवालों ने 108 नंबर पर कॉल किया. कई बार फोन करने के बाद भी समय पर एंबुलेंस नहीं आई. वहीं ज्यादा देर होने पर रानी की तबीयत काफी बिगड़ने लगी. इसके बाद रानी के घरवालों ने प्राइवेट गाड़ी करके उसे खरई स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. वहीं जब रानी के घरवाले अस्पताल पहुंचे तो नर्स और डॉक्टर नहीं थे. उन्होंने बताया कि इसके बाद वहां एक महिला सफाईकर्मी मिली, जो बिना अपनी कोई जानकारी दिए रानी को सीधा डिलीवरी रूम में ले गई. सफाईकर्मी ने महिला की डिलीवरी कराई, जिसमें नवजात बच्ची की मौत हो गई. वहीं नवजात की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया है. दूसरी बार भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस इसके बाद जब महिला की हालात फिर बिगड़ने लगी तो एम्बुलेंस को फोन किया गया, लेकिन दूसरी बार भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची. वहीं सीबीएमओ डॉ. सुनील खंडोलिया ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने महिला को रेफर करने के लिए 108 को फोन लगाया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई और करीब छह घंटे बाद शाम पांच बजे एम्बुलेंस पहुंची. डॉक्टर सुनील खंडोलिया ने कहा कि इस दौरान उन्होंने 108 एम्बुलेंस के वेंडर शोएब खान से भी बात की. इसके बाद भी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि "इस संबंध में स्टाफ नर्स प्रीति शिववंश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का जवाब आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया है."
Dakhal News
इंदौर के ग्रीन प्री-व्यू ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का नाम अंकुरी बाई था, जो अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी. अंकुरी बाई का अपने पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह तीसरी मंजिल पर खड़ी हो गई और लोगों के समझाने के बावजूद छत से कूद गई. 6 साल पहले हुई थी शादी हादसे के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू की है. अंकुरी बाई का पति एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी. उनका एक 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है. महिला के परिवार के सदस्यों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. कैमरा में रिकॉर्ड हुआ महिला का सुसाइड मामला लसूड़िया थाना इलाके का है. इस घटना का वीडियो आसपास की छतों पर खड़े लोगों ने बनाया. लोग अपने-अपने घर से महिला को रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उसने छलांग लगा दी. यह घटना कैमरा में रिकॉर्ड हुई. जानकारी के अनुसार, महिला एक प्राइवेट स्कूल में केयरटेकर थी. शनिवार की शाम उसका अपने पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद गुस्से में महिला ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. इंदौर पुलिस कर रही मामले की जांच रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक महिला और उसके पति के बीच आए दिन विवाद होता था. महिला जब छत से कूदी तो उसके बच्चे और सास घर पर ही थे. अब इंदौर पुलिस इस सुसाइड केस की जांच कर रही है.
Dakhal News
देवास जिले में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का लाभ मिलने वाला है. 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान' के अंतर्गत हर महीने की 9 और 25 तारीख गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में भी गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध कराया जाएगा. सोनोग्राफी के लिए गर्भवती महिलाओं निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा जाएगा. इसके लिए 10 निजी सोनोग्राफी सेंटर की ओर से सहमति प्राप्त हो गई है. निशुल्क सोनोग्राफी पर CMHO ने क्या कहा? देवास सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि देवास जिले कि शासकीय स्वास्थ्य जहां पर सोनोग्राफी मशीन और रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं से गर्भवती महिला को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्रदायगी का विस्तार किया जा रहा है. सीएमएचओ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को त्वरित सोनोग्राफी सुविधा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के सोनोलॉजिस्ट का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत निजी सोनोग्राफी सेंटर से सहमति प्राप्त की गई है. सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि "प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान" के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख के साथ आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध कराने के लिए इन निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा जाएगा. इन स्थानों पर होगी निशुल्क जांच देवास जिले में 10 निजी सोनोग्राफी सेंटर, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर देवास, सेवा सोनोग्राफी सेंटर देवास, देवास सोनोग्राफी सेंटर देवास, अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस देवास, अनुराग सोनोग्राफी सेंटर सोनकच्छ और एडवांस बापना सेंटर देवास में निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ मिलेगी. इसी तरह कुलकर्णी नर्सिंग होम देवास, गीताश्री सोनोग्राफी सेंटर कन्नौद, समर्पित डायग्नोस्टिक सेंटर खातेगांव, चंद्रा नर्सिंग होम देवास में निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा दी जायेगी. आने वाले समय में और भी निजी सेंटर्स में निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगेगा शिविर सीएमएचओ डॉ बेक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के जीवन की सुरक्षा के लिए हर माह की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर होगा. उन्होंने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच, उपचार और दवा की सुविधा, शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने पर गर्भवती महिला की निजी सोनोग्राफी केंद्र में सोनोग्राफी होगी. वाउचर से होगी निशुल्क सोनोग्राफी डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि निजी सोनोग्राफी केंद्र में सोनोग्राफी के लिए महिला को सरकारी अस्पताल से वाउचर मिलेगा. वाउचर की मदद से गर्भवती महिलाएं 7 दिन में सोनोग्राफी करा सकेंगी.
Dakhal News
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका परिषद के सीएमओ पर नाराज पार्षदों ने चप्पल उठाई व सीएमओ से मारपीट भी की है. सीएमओ की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.अमरवाड़ा में लाडली बहना सम्मेलन और पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को लेकर वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद दीपा सूर्यवंशी और वार्ड 4 की पार्षद संतोषी वंशकार ने उन्हें आमंत्रण न देने और कार्यक्रम में न बुलाने से आहत होकर हंगामा किया. इस दौरान महिला पार्षद और उनके पतियों ने जमकर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ गाली गलौज और अभद्रता भी की. इसके बाद सीएमओ बाथम ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया. नौ के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस के अनुसार सीएमओ की शिकायत के बाद नौ लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार दुर्गा वंशकार, मुकेश सूर्यवंशी, संतोषी वंशकार, दीपा सूर्यवंशी, सागर वंशकार, अमन वंशकार, रामजी वर्मा, दीपक चौधरी और लगी चौरसिया नेसीएमओ पर चप्पल उठाई और मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई. शिकायत पर इन सभी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने संबंधी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पार्षदों ने कराई एफआईआर इधर वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद संतोषी वंशकार और वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद दीपा सूर्यवंशी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और उनके साथियों ने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करके उनके साथ विवाद किया.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दो लोगों के बीच नॉनवेज खरीदने को लेकर लड़ाई हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में आग लगा दी.यह पूरा मामला प्रदेश आगर मालवा के ग्राम ग्राम गंगापुर का है. दो समुदाय के बीच लड़ाई की खबर सुनकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने क्या कहा? आगर मालवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी ने चर्चा के दौरान बताया कि रात में गंगापुर गांव में मारपीट की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू किया. पुलिस ने बताया कि गंगापुर में सत्तार खान और उसका परिवार नॉनवेज की दुकान संचालित करता है. जहां पर नॉनवेज खरीदने के लिए रात में गोपाल सिंह नामक युवक पहुंचा था. इसी बीच सत्तार खान और गोपाल सिंह के बीच मामूली विवाद हो गया. पुराना नॉनवेज देने पर हुई थी लड़ाई जिसके बाद दुकानदार सत्तार के लड़के समीर ने आकर गोपाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में गोपाल घायल हो गया और उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोपाल की शिकायत पर आगर मालवा पुलिस ने पिता पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है.घायल गोपाल का कहना है कि दुकानदार के जरिये उसे पुराना नॉनवेज दे दिया गया था, जिसे वह लौटना चाहता था. इसी बात को लेकर सत्तार खान और उसके बीच बातचीत चल रही थी. इसी दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने उस पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने लगाई दुकान में आग सत्तार खान और उसके परिवार के सदस्यों के जरिये गोपाल सिंह पर हमले किए जाने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, उन्होंने इकट्ठे होकर सत्तार खान की दुकान में आग लगा दी. फिलहाल इस मामले में आगजनी में शामिल लोगों की निशानदेही नहीं हो पाई है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला लिया. एडिशनल एसपी के मुताबिक, अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. दोनों ही मामलों में दोषियों की तलाश की जा रही है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से अवैध हथियारों के कारोबार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में एक महिला सामान्य बर्तनों की तरह हथियारों की साफ सफाई करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पहले सही ठिकाने का पता लगाया. उसके बाद पुलिस ने दबिश दी. थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. दोनों आरोपी रिश्ते में बाप-बेटे हैं. दरअसल, मुरैना जिले के पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव में हथियारों का एक अवैध फैक्ट्री संचालित है. आरोपी परिवार के सदस्य इसे चला रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अवैध हथियारों के कारोबार का ऐसे हुआ खुलासा वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शक्ति कपूर की पत्नी अपने घर में पिस्टल (देसी बंदूक) को चमकाने का काम कर रही है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोकल पुलिस को भी मिली. पुलिस ने वीडियो की असलियत जानने की कोशिश की तो, उसे पता चला कि जिले की पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव में अवैध हथियारों का फैक्ट्री चल रहा है. कट्टा, अधिया और अन्य घातक सामग्री बरामद इसके बाद लोकल पुलिस ने तय ठिकाने पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य निर्माण सामग्री लेकर भागते शक्ति कपूर व उसके पिता बिहारीलाल को दबोच लिया. पुलिस ने मौके से एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा सहित कई अर्धनिर्मित हथियार व निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री व उपकरण, बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शक्ति कपूर और उसके पिता को हिरासत में ले लिया. शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज मुरैना जिले के महुआ थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस शक्तिकपूर से कर पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियार निर्माण कर कहां-कहां इसकी बिक्री करता है. इस कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन जुड़ा है.
Dakhal News
उज्जैन में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस मौके पर आदिवासी नृत्य समूह ने करीब 4 किमी तक मांदल, तासे, गोफन, फालिया और तीर-कमान लेकर नृत्य करते रैली निकाली। साथ ही अपनी संस्कृति और भाषा का संरक्षण, परंपरागत प्रथाएं, पर्यावरण संरक्षण, जल-जंगल-जमीन की चिंता, मूलभूत अधिकार के संरक्षण का संदेश दिया। रैली के समापन पर हुई परिचर्चा आदिवासियों नृत्य समूह के प्रमुख डॉ. कनिया मेड़ा ने बताया- शहर और जिले के सर्व आदिवासी समाजजन, प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान पर एकत्रित हुए। 11 बजे से रैली के रूप में दशहरा मैदान, पुलिस कंट्रोल रूम, चार गुमटी हॉस्पिटल, शहीद पॉर्क, टॉवर चौराहा, तीन बत्ती, सिंधी कॉलोनी चौराहा, मुनि नगर दो तालाब, भारत पेट्रोल पंप, नानाखेड़ा चौराहा, ट्रेजर बाजार के सामने से होते हुए महाकाल वाणिज्य कॉलोनी स्थित शुभम मांगलिक भवन पहुंचे। यहां रैली का समापन किया। रैली में डीजे, आदिवासी वाद्ययंत्र मांदल, तासे, आदिवासी गोफन, फालिया, तीर-कमान, लट्ठ के साथ सामाजिक संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक वेशभूषा में दोपहिया चार पहिया वाहन भी साथ चले। रैली के समापन के बाद शुभम मांगलिक भवन में परिचर्चा शुरू हुई । अस्तित्व और अस्मिता को बचाए रखना उद्देश्य समिति के सचिव डॉ. राजू नारंग ने बताया- इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य संस्कृति, भाषा का संरक्षण, प्रथाएं, जल-जंगल-जमीन की चिंता, मूलभूत अधिकार का संरक्षण, अस्तित्व और अस्मिता को बचाए रखना है। साथ ही आदिवासी गरीबी उपेक्षा, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, बेरोजगारी, बंधुआ मजदूरी से संघर्ष का निवारण करने के लिए प्रयत्नशील रहना है।
Dakhal News
गणेश चतुर्थी को अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन भोपाल में इसकी तैयारियों की चहल-पहल शुरू हो गई है। मूर्तिकार दिन रात एक करके भगवान गणेश की मूर्तियां बना रहे हैं। हर बार की तरह इस साल भी शहर में 3 फीट से लेकर 50 फीट तक की प्रतिमाएं आकार ले रही हैं। हालांकि मूर्तियों को अंतिम रूप देना बाकी है।वहीं, बड़ी मूर्तियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन मूर्तियों के दाम उनके आकार, डिजाइन, रंग और इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं पर निर्भर करेंगे। यहां मूर्तियों की कीमत 500 रुपए से लेकर कई हजार तक है। मूर्ति की डिमांड को देखते हुए मूर्तिकार जनवरी से ही प्रतिमाएं बनाने के काम में जुट जाते हैं। कोलकाता की मिट्टी से बन रही प्रतिमा आनंद नगर के कृपाशंकर प्रजापति बचपन से मूर्तियां बनाते हैं। उनका कारखाना रत्नागिरी चौराहे के पास है। वे इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाते हैं जिनमें कलकत्ता की मिट्टी, गुजरात का बालू, भूसा आदि का उपयोग होता है। गणेश चतुर्थी से 4 महीने पहले मूर्ति बनाने का काम शुरू हो जाता है और नवरात्रि तक चलता है। उनके यहां पश्चिम बंगाल से कलाकार और सामान मंगवाया जाता है। मूर्तिकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनमें बारिश के मौसम में मूर्तियां सूखने में होने वाली दिक्कतें, कच्चे माल की उपलब्धता और बढ़ती लागत शामिल हैं। कृपाशंकर कहना है कि इस काम में परेशनियां बहुत है लेकिन बिना उसके आगे भी नहीं बढ़ा जा सकता। मूर्तियों को बनाने में लगता है 2 महीने का समय कोलकाता के नयन प्रजापति 20 सालों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं। ये अभी भोपाल के अयोध्या बायपास के पास पिछले ढाई महीनों से मूर्ति बना रहे हैं। नयन की अब तक 5 मूर्तियों की बुकिंग हो चुकी हैं जिसमें ढाई से 14 फीट तक की मूर्तियां शामिल हैं। उन्होंने कहा वो कस्टमर कि डिमांड के हिसाब से 20 फीट तक की प्रतिमाएं भी बनाते हैं। इनको बनाने में लगभग 2 महीने का समय लगता है। इस प्रक्रिया में मिट्टी को गूंथना, ढांचा तैयार करना, मूर्ति को आकार देना, रंग करना और सूखाना शामिल है। बारिश की वजह से मूर्तियां नहीं सूखती रायसेन के मूर्तिकार राज प्रजापति पिछले 10-12 सालों से मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं। इनके यहां डेढ़ फीट से 16 फीट तक की मूर्तियां बनाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि वो कस्टमर कि डिमांड पर 50 फीट तक की भी मूर्तियां भी बनाते हैं। राज ने कहा बारिश की वजह से थोड़ी दिक्कतें होती हैं, मूर्तियां सूखती नहीं है। इसके लिए पंखे और हलोजन लाइट का इस्तेमाल करना पड़ता है। कोलकाता से कारीगर मूर्तियां बनाने आते हैं भोपाल के करोंद में मूर्तियां बनाने वाले मनमोहन प्रजापति ने कहा वो पिछले 40 सालों से ये काम कर रहे हैं। उनके यहां कोलकाता से कारीगर मूर्तियां बनाने के लिए आते हैं। इनके यहां जनवरी से ही भगवान गणेश और दुर्गा की 250 से अधिक प्रतिमाएं बनाई जाती है। उन्होंने इस साल भगवान गणेश की सबसे ऊंची 15 फीट और मां दुर्गा की 18 फीट की मूर्ति बनाई है। 2013 से 6 फीट से ऊंची प्रतिमाओं पर रोक एनजीटी ने 2013 में प्रतिमाओं की ऊंचाई अधिकतम 6 फीट रखने के निर्देश दिए थे और तालाब के बजाय अलग से कुंड बनाकर विसर्जन करने के निर्देश दिए गए थे। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने 2010 में तालाब, नदी आदि जल स्रोतों में विसर्जन पर रोक लगाई थी।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के सतना जिले की एक महिला ने चित्रकूट के महंत सत्यप्रकाश दास और उनके भाई के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि उसके पति महंत के साथ रहते थे. इसलिए हत्या के प्रयास के एक मामले में महंत के साथ उसके पति को भी सह अभियुक्त बनाया गया था. वर्ष 2016 में उसके पति, महंत सत्यप्रकाश दास के साथ जेल में थे. इसके चलते मुकदमे की पैरवी के लिए वह चित्रकूट आती थी और यज्ञवेदी निर्वाणी अखाड़ा में रुकती थी. महंत के भाई जय प्रकाश ने उसे एक कमरा दिला दिया था. कमरा दिलाने के बाद जय प्रकाश ने डरा धमकाकर उससे शारीरिक संबंध बनाया. मना करने और विरोध करने पर पति को जेल में बंद रखने और जान से मरवाने की धमकी देता था. इस दौरान जय प्रकाश अपने भाई महंत सत्यप्रकाश दास और अपने रिश्तेदार अरविंद मिश्रा के साथ लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहे और इसकी जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी देते रहे. महिला की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई 18 जून को तीनों आरोपियों ने यज्ञवेदी निर्वाणी अखाड़ा के कमरे से उसके पति को बाहर भेज दिया और रात में तीनों लोगों ने बिना उसकी इच्छा के जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट की. इस दौरान महंत ने कहा कि उनके मन मुताबिक काम न करने पर वह उसके पति व बच्चों को गायब करवा देंगे. इसके दूसरे दिन 19 जून को उसने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी और उनके साथ सीतापुर चैकी जाकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. पीड़िता ने आखिरकार कोर्ट की ली शरण महिला का आरोप है कि इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने उच्चाधिकारियों को भी अपने साथ हुए शोषण की जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. पीड़िता ने इस मामले में कोई सुनवाई न होने पर कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद भारती ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं
Dakhal News
इंदौर पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ स्पेशल 200 अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत शहर के सभी थानों में विशेष टीमें गठित की जाएंगी जो ड्रग पेडलर्स की पहचान कर उन पर शिकंजा कसेगी. खजराना थाना पुलिस ने Operation Eagle Claw के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17 ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है. पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी उसके आधार पर और क्षेत्र के नागरिकों से मिली जानकारी को जुटाकर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की है. अभियान का उद्देश्य ड्रग पेडलर्स को सजा दिलवाना स्पेशल 200 अभियान का मुख्य उद्देश्य ड्रग पेडलर्स को पकड़कर उन्हें सजा दिलवाना है. इस अभियान के तहत, पुलिस ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क को तोड़ने और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए काम करेगी. स्पेशल 200 अभियान के तहत शहर के सभी थानों में विशेष टीमें गठित की जाएंगी. ये टीमें ड्रग पेडलर्स की पहचान करेंगी और उन पर शिकंजा कसेंगी. पुलिस ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क को तोड़ने और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए काम करेगी. अभियान के तहत, पुलिस ड्रग पेडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. Operation Eagle Claw के तहत इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी खजराना थाने की पुलिस ने 17 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और उन्हें भविष्य में नशा नहीं करने की समझाइश दी. गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र उर्फ कुबड़ा, शारिक, सादिक, फैजल उर्फ कालू, मोहम्मद सफीक, अनु, राजू, मोहम्मद शादाब, शाकिर, अकरम उर्फ अक्की, अमन उर्फ टिल टिल, आशिक, नवाब, मुस्ताक उर्फ गोल्डन, शेरु, राहुल और मोनू शामिल हैं. स्पेशल 200 अभियान अभियान को लेकर पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा हम इस अभियान के दौरान ड्रग पेडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. हमारा मकसद ड्रग पेडलर्स को पकड़ना और उन्हें सजा दिलाना है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के दमोह के अस्पताल संचालक डॉक्टर अजय लाल पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज हुआ है. डॉक्टर अजय लाल कई मिशनरी संस्थाओं से भी जुड़े हैं. पुलिस ने आधारशिला संस्था से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक डॉ अजय लाल मारुताल इलाके में आधारशिला संस्था की बाल भवन का संचालन करते थे. आरोप है कि दो बच्चों का गलत तरीके से आधारशिला संस्था ने एडॉप्ट किया था. मामले में डॉक्टर अजय लाल के खिलाफ गंभीर शिकायत हुई थी. शिकायत की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने की जांच करवाई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर अजय लाल पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग समेत अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.आरोप लगा है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर एडॉप्शन की आड़ में बच्चों का धर्मांतरण किया जा रहा था. डॉक्टर अजय लाल पिछले दो दिनों से नजर बंद कर थे. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची. डॉ अजय लाल घर पर नहीं मिले. अब पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. अस्पताल संचालक पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज बताया जाता है कि डॉ अजय लाल अस्पताल के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज का भी संचालन करते हैं.उन्होंने पूर्व में संचालित एक संस्था का नाम बदलकर आधारशिला रख लिया था. आधारशिला संस्था के माध्यम से अजय लाल बाल भवन का संचालन करने लगे. परिवार के अन्य सदस्यों पर भी धर्मांतरण के पूर्व में आरोप लग चुके हैं. पुलिस ने परिवार के लोगों से भी डॉक्टर अजय लाल की जानकारी जुटायी है. आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर अजय लाल विदेश भाग सकते हैं. गृह और विदेश मंत्रालय को भी मध्य प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से सचेत किए जाने की बात बात कही जा रही है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कट्टे की नोक पर 12 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गये. शराब कारोबारी के दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. खास बात है कि लूट की सनसनीखेज वारदात सांसद विधायकों की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग रचना टॉवर में हुई. गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार रचना टॉवर के फर्स्ट फ्लोर पर शराब कंपनी का दफ्तर है.बुधवार सुबह 8.30 बजे दो लोग दफ्तर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया. बदमाशों ने शराब कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता को आवाज दी. आवाज सुनकर मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल ने दरवाजा खोला. बदमाशों ने कर्मचारी वीरेन्द्र गुप्ता के बारे में पूछताछ की. श्याम सुंदर ने दोनों को अंदर बिठा लिया. बदमाशों ने कुछ देर बाद पानी मांगा. मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल पानी लेने के लिए किचन की तरफ बढ़े. आगे बढ़ते ही बदमाशों ने मैनेजर की पीठ पर कट्टा सटाकर दफ्तर में कैश की जानकारी ली. शराब कंपनी के मैनेजर से 12 लाख की लूट बदमाशों ने नहीं बताने पर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी. मजबूरी में मैनेजर ने बदमाशों को बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर कैश रखा है. बदमाश साथ में फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे. कैश से भरा बैग उठाने के बाद श्याम सुंदर जायसवाल को धक्का देकर बदमाश भाग निकले. घटना के दौरान दफ्तर में तीन कर्मचारी सो रहे थे. लूट के बाद मैनेजर श्यामसुंदर जायसवाल ने सो रहे कर्मचारियों को उठाकर घटना की जानकारी दी. मामले की पुलिस को सूचना दी गई. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में जुटी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल जांच पड़ताल की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. डीसीपी जोन श्रद्धा तिवारी ने बताया कि बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया गया है. शुरुआती पूछताछ में अभी तक 10-12 लाख रुपये की लूट कही जा रही है. मामले के तार 2 तारीख को हुई लूट की कोशिश से जुड़ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. श्रद्धा तिवारी ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि संचालित हो रही थी.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा बाघ अभयारण्य (KTR) के जंगल में बाघ के हमले में 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बैहर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई, जब कलावती धुर्वे अपनी बेटी और एक पड़ोसी के साथ जंगल में गई थी.रामकुमार रघुवंशी के अनुसार, बाघ ने कलावती को मार डाला और उसके शरीर के कुछ अंग खा लिए, जबकि उसकी बेटी और पड़ोसी भागने में सफल रहे. दोनों ने घर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. रामकुमार रघुवंशी के मुताबिक सूचना मिलने के बाद केटीआर अधिकारियों और पुलिस के एक संयुक्त दल ने तलाशी शुरू की. एक दिन बाद मिला महिला का शव उन्होंने आगे बताया कि महिला के क्षत-विक्षत शरीर के अंग मंगलवार को बरामद किए गए. शव का बैहर में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया. अधिकारियों के अनुसार स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गई है. प्रत्यक्षदर्शी महिला रामबती बाई ने बताया कि 5 अगस्त को वे जंगल में नदी किनारे मशरुम तोड़ रहे थे. जबकि कलावती बाई नदी के ऊपरी हिस्से में मशरुम और भाजी तोड़ी रही थी. इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि बाघ के हमला करने के बाद उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई. आवाज मिलने पर वो मौके पर पहुंचे, जहां बाघ ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. मौके पर पहुंचकर जमकर शोर शराबा किया गया, जिसके बाद बाघ मौके से भाग गया. घर पहुंचकर घटना की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
Dakhal News
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने वहां लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. धीरेंद्र शास्त्री ने जारी एक वीडियो में कहा, ''वे अभी न्यूजीलैंड में हैं. उन्हें मीडिया के जरिए बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पता चला. वहां की भयंकर स्थिति है. खूब उपद्रव और पथराव हो रहे हैं. तीन से चार लाख लोग बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा पर उतारू हो गए हैं''. उन्होंने कहा कि इससे बहुत तकलीफ महूसस हो रही है.उन्होंने विश्व शांति की मंगल कामना की है. बांग्लादेश में जल्द ही शांति स्थापित करने की कामना की है. उन्होंने कहा कि जैसा कि मीडिया में देखने को मिला कि वहां हिंदू भाई बहन परेशान हैं, मंदिरों में भारत सरकार से उन्होंने अपील की है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए द्वार खोल देना चाहिए वरना वे बेचारे कहां जाएंगे. केंद्र सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए द्वार खोलते हुए उन्हें भारत में शरण दें. हिंसा में अब तक कई लोगों की गई जान बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा का माहाैल है. यहां अब तक हिंसा में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया. हिंसा के बीच अपना देश छोड़कर आईं शेख हसीना फिलहाल भारत के हिंडन एयरबेस पर हैं. बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अगले 48 घंटों में भारत से बाहर चली जाएंगी. वो यूरोप जा सकती हैं. बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबर है. बांग्लादेश में कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. उपद्रवी हिंदु बहुल इलाकों को निशाना बना रहे हैं. बांग्लादेश के हालात पर बाबा रामदेव ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं वह बहुत खतरनाक है. ये हमले किसी भी कीमत पर रोकने होंगे.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में बीते सोमवार 3 साल की मासूम सौम्या खुले बोरवेल में गिर गई थी, जिससे उसकी जान चली गई. इसी साल अप्रैल महीने में रीवा जिले के मनिका गांव के 6 वर्षीय मयंक कोल भी खुले गड्डे में गिरकर जिंदगी की जंग हार गया. जिस उम्र में उन्हें अपनी मां की गोद चहिए थी, वे लापरवाही के गड्ढों में समा गए.सौम्या और मयंक जैसे न जानें कितने मासूम बच्चे भी इसी मौत के कुएं का शिकार हो गए और हमारा सिस्टम अब तक कोई ठोस और कड़े कदम नहीं उठा पाया. प्रमाण पत्र जारी करने के बाद भी खुले बोरवेल खुले में बोरवेल का मामला सिंगरौली जिले के कठदहा ग्राम पंचायत क्षेत्र का है. इस गांव में खुले बोरवेल प्रशासन के दावों को आईना दिखा रहे हैं. ग्राम पंचायत ने 30 जुलाई को एक प्रमाण पत्र जारी किया कि गांव में शासकीय और प्राइवेट बोरबेल की खुदाई की गई है लेकिन कोई भी बोरवेल, नलकूप खुले में नही है, सभी ढके गए हैं. इसके बावजूद 5 अगस्त तक बोरवेल खुले दिखे, जिन्हें किसी तरह से ढका नहीं गया था.अब भी खुले बोरवेल के रूप में जगह जगह मौत के गड्डे सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं. जिला प्रशासन की यही सुस्ती खुले बोरबेल में मौत का कारण बन रही है. जिले के कई ऐसे गावों ने खुले में बोरवेल के गड्डे है जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन वावजूद इसके प्रशासन बेखबर है. 15 दिन पहले कलेक्टर को देनी होती है जानकारी देश के विभिन्न राज्यों में खुले बोरवेल में गिरकर बच्चों की मौत होने की घटनाओं को रोकने के लिए 6 अगस्त 2010 को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसएच कापड़िया, जस्टिस केएस राधाकृष्णन और स्वतंत्र कुमार ने सभी राज्य सरकारों के लिए 6 बिंदुओं की गाइडलाइन जारी की थी. इसमें कहा गया था कि किसी भी भूस्वामी को बोरवेल के निर्माण एवं मरम्मत आदि से संबंधित कार्य की जानकारी 15 दिन पहले कलेक्टर या पटवारी को देनी होगी. 14 साल पहले जारी गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन बोरवेल की खोदाई करने वाली कंपनी का जिला प्रशासन या अन्य सक्षम कार्यालय में रजिस्टर होना अनिवार्य होगा. इसके अलावा बोरवेल के आसपास साइन बोर्ड लगवाने, चारों ओर कंटीली तारों से घेराबंदी कराने और खुले बोरवेल को ढक्कन लगाकर बंद कराने को कहा था, लेकिन इस गाइडलाइन का प्रदेश के किसी भी जिले में पालन होता दिखाई नहीं देता है.
Dakhal News
खरगोन के सनावद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. कल दोपहर अस्पताल के बाथरूम में नवजात शिशु फेंका हुआ मिला. मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिविल अस्पताल का है. बाथरूम गये 108 के पायलट ने नवजात बच्चे को रोते हुए देखा. उसने मामले की सूचना वरिष्ठ डॉक्टरों को दी.डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाथरूम से उठाया. आनन फानन इलाज के लिए खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म एक दिन पहले हुआ था. नवजात शिशु को बाथरूम में फेंकने की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है. 108 के पायलट अजय मंडलोई ने मीडिया को बताया, " उन्होंने और उनके सहायक ने बाथरूम में नवजात बच्चे को रोते हुए देखा था. मामले की सूचना डॉक्टरों को तुरंत दी गयी. डॉक्टरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाथरूम से उठाया और इलाज के लिए खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बच्चे की जान अभी खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने बताया कि नवजात शिशु का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के बाथरूम में मिला एक दिन का नवजात पुलिस ने नवजात शिशु को बाथरूम में फेंके जाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चे को फेंकने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अभी तक नवजात शिशु का दावेदार सामने नहीं आया है. मामले में अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घटना की पूरी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस मामला दर्ज कर फेंकने वाले की तलाश में जुटी नवजात शिशु को फेंकने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. माना जा रहा है कि माता-पिता को आर्थिक तंगी का सामना हो या संसाधनों की कमी और अशिक्षित होना भी हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Dakhal News
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में सोमवार की सुबह एक चीता शावक की मौत हो गयी. शावक की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. लायन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ने बताया कि ऑटोप्सी से वजह का खुलासा हो पायेगा. 29 जुलाई को रूटीन मॉनिटरिंग के दौरान शावक शरीर का पिछला हिस्सा उठा पाने में असमर्थ दिखाई दे रहा था. मादा चीता गामिनी पांच शावकों के साथ बाड़े में रह रही थी. मादा चीता गामिनी के शावक को रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया. स्वास्थ्य परीक्षण में पता चला कि शावक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है. तब से शावक के फ्रैक्चर का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान आज शावक की हालत और ज्यादा खराब हो गयी. इमरजेंसी के तहत शावक का इलाज किया गया. दुर्भाग्य से शावक को बचाया नहीं जा सका. अब मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव की ऑटोप्सी की जायेगी. लायन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर की तरफ से जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गयी है कि बाकी 13 व्यस्क चीते और 12 शावकों का स्वास्थ्य सामान्य है. बताया गया है कि सभी चीतों को संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी इलाज दिया गया है. कूनो नेशनल पार्क में चीते के शावक की मौत सभी व्यस्क चीतों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. वन विभाग का जानकारी के मुताबिक वन विभाग का मैदानी अमला 29 जुलाई को कूनो नेशनल पार्क में रूटीन मॉनिटरिंग पर निकला था. मादा चीता गामिनी के पास पहुंचने पर पता चला कि पांच में से एक शावक उठ पाने में असमर्थ था. मैदानी अमले ने शावक को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. आज इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम शावक को नहीं बचा सकी. चीते के शावक की मौत से कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन में उदासी का माहौल छा गया.
Dakhal News
एमपी में गायों की दुर्दशा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जल्द ही 400 एकड़ में एक बड़ी गौशाला का निर्माण किया जाएगा जिसमें सड़कों पर बैठी गाैवंशाें को रखा जाएगा पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा कि गाै पालक पालतू गाय को भी सड़क पर छोड़ रहे हैं इसके लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा सरकारी कोशिश के बाद भी लोगों ने सहयोग करना छोड़ दिया है उन्हाेंने बताया कि सभी नगर नगर निगम में यह निर्देश दिए हैं कि गायों को उठाने के लिए जल्द ही मशीनों का टेंडर जारी किया जाए इन मशीनों के साथ एक डॉक्टर और एक अटेंडर उपलब्ध रहेगी ताकि घायल और बीमार गाय को तुरंत ही ईलाज दिया जा सके इसके अलावा नगर निगम में गायों को उठाने के लिए पहले 8 कर्मचारी हाेते थे अब 16 कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे
Dakhal News
मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है जिससे बाढ़ जैसे हालात बने हुए है साेमवार काे भी माैसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मध्य प्रदेश में बीते दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है नदी-नाले उफान पर हैं छोटे- बड़े डैम में पानी लबालब भर गया है कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है इसी बीच मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैमाैसम वैज्ञानिक प्रकाश धवले ने बताया कि लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से एमपी में भारी बारिश का दौर चल रहा है आने वाले चार दिनाें तक ऐसा ही माैसम बने रहने की संभावना हैनीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा में रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं देवास, सीहोर,रायसेन, दमोह, कटनी, इंदौर,उज्जैन,नर्मदा पुरम संभाग में येलो अलर्ट जारी किया गया है
Dakhal News
गंगोत्री हाइवे पर नेताला के पास लैंड स्लाइड नासूर बना हुआ है बारिश के बाद हाइवे पर मलबा आ जाता है जिस से रास्ता बंद हो जाता है आज एक बार फिर उत्त्तरकाशी से गंगोत्री की ओर जा रही एक वैगनार कार स्लाइड की चपेट में आकर मलबे में फंस गई उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेताला के पास लैंड स्लाइड के कारण रास्ता बंद हो गया यहां मलबे के नीचे एक कार दब गई कड़ी मेहनत के बाद बी आर आई ने राजमार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया और मलबे में फंसी कार को निकाला राहत की बात यह रही कि जब कार फंसी तब उसमें सवार लोगाें ने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली
Dakhal News
अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कोई अफसर किस हद तक जा सकता है, इसकी एक बानगी दतिया से देखने को मिली है। यहां दतिया नगर पालिका CMO विनय कुमार भट्ट से शहर की समस्याओं को लेकर सवाल पूछ दिए गए तो वे इस कदर आग बबूला हुए कि मीडियाकर्मियों के कैमेरे ही बंद कराने लगे। यही नहीं, एक-एक सप्ताह तक नल न आने को लेकर भी उनसे पूछा गया तो उन्होंने मोबाइल ही छीन लिया। उनकी यह सारी हरकत कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल बारिश के मौसम में दतिया नगरपालिका सी एम ओ विनय कुमार भट्ट गरम हो गए। मामला सिर्फ इतना था कि कुछ मीडियाकर्मी उनसे जलभराव, पानी समेत शहर की कई समस्यायों के बारे में सवाल पूछने पहुंचे थे। इस पर वह बार-बार जवाब देने से बचने की कोशिश करते रहे। साथ ही लगातार सवाल पूछे जाने पर वह अपनी भड़ास भी निकालते रहे। दतिया नगरपालिका सी एम ओ विनय कुमार भट्ट जब जवाब नहीं दे सके तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से कैमरा बंद करने के लिए कहा। कैमरा बंद नहीं करने पर उन्होंने मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। बताया जाता है कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वह नागरिकों के साथ कई बार कर अभद्र व्यवहार चुके हैं। नागरिकों और पार्षदों का फोन न उठाना, ऑफिस में कभी-कभार बैठने जैसी शिकायतें हैं।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए। लेकिन दतिया नगर पालिका CMO सीएम की हिदायत को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन पर क्या कोई कार्रवाई होती है या फिर परेशानियों से जूझ रहे जनता को इसी तरह अफसर के दुर्व्यवहार का आए दिन सामना करना पड़ेगा।
Dakhal News
भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार-शुक्रवार की रात से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इस कारण शुक्रवार सुबह बड़ा तालाब फुल हो गया और भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े। दोपहर में 11 में से 5 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से कनेक्ट है। भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने भोपाल में आज भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।दोपहर साढ़े 3 बजे तक कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए। डैम प्रभारी नितिन कुहीकर ने बताया कि डैम में पानी का लेवल 503.4 मीटर रख रहे हैं। इसलिए इतना पानी मेंटेन करके बाकी पानी को गेट के माध्यम से छोड़ रहे हैं। केरवा डैम अभी करीब 30 प्रतिशत खाली है।इससे पहले भोपाल में पिछले 24 घंटे में 3.4 इंच बारिश हो गई। गुरुवार से ही भोपाल में बारिश हो रही है, जो शुक्रवार दोपहर तक जारी है। भोपाल में अब तक 28.25 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 70 प्रतिशत से अधिक है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने की वजह से बड़ा तालाब फुल हो गया। सुबह 9.10 बजे महापौर मालती राय, एमआईसी मेंबर रवींद्र यति ने पूजा-अर्चना के बाद एक गेट खोला। दोपहर 12 बजे तक 5 गेट खोल दिए गए। बारिश से घुंसी नदी भी उफान पर है। कलियासोत डैम के भी गेट खोलने पड़े भदाभदा डैम से छोड़ा गया पानी कलियासोत डैम में पहुंचा। इस कारण इसके गेट भी बारी-बारी से खोलने पड़े। डैम के 13 गेट खुले हुए हैं। आधा-आधा फीट पानी छोड़ा जा रहा है। पानी छोड़े जाने के बाद दामखेड़ा समेत अन्य निचले इलाकों में नजर रखी जा रही है। पिछले 2 साल से इन इलाकों में नदी का पानी भर रहा है। निगम के फायर फाइटर पंकज खरे ने बताया कि नदी से जुड़े इलाकों में नजर रख रहे हैं। मुनादी भी कराई गई है। कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खुले भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खुल चुके हैं। सभी गेट कुल 7 मीटर खोले गए हैं। डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया कि कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से कोलार डैम में पानी भी बढ़ रहा है। इसलिए चार गेट खोल दिए गए हैं। भोपाल के कई इलाकों में पानी भरा तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। कोलार में जेके हॉस्पिटल रोड पर भी पानी भर गया। अयोध्या बायपास, विदिशा रोड, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति है।भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया। यह तालाब का फुल टैंक लेवल है। अगस्त में 14 दिन बारिश का ट्रेंड, दो दिन में 3.4 इंच पानी गिरा अगस्त के महीने में भोपाल में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार पहले ही दिन गुरुवार शाम तक 40 मिमी यानी, डेढ़ इंच बारिश हो गई। वहीं, शुक्रवार सुबह तक 3.4 इंच पानी गिर गया। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 30 इंच के पार हो सकता है। बड़ा तालाब में तेजी से बढ़ा पानी भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में गुरुवार शाम तक पानी का लेवल 1666 फीट था, जो शुक्रवार सुबह तक फुल हो गया। रात में ही 0.80 फीट पानी आ गया था। सुबह भी तेजी से पानी बढ़ रहा था। इसलिए गेट खोलने पड़े। बता दें कि भोपाल की तीन वाटर बॉडी यानी, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। कोलांस नदी का पानी सबसे पहले बड़ा तालाब में पहुंचता है। वर्तमान में तीनों डैम की स्थिति कोलार- 8 में से 4 गेट- कुल 7 मीटर खुले हैं। भदभदा- 11 में से 5 गेट- प्रत्येक से 12 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा रहा। कलियासोत- 13 में से सभी गेट खोले। आधा मीटर खुले हैं।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के 61 लोग केदारनाथ में फंस गए हैं। उनमें से 51 लोगों को एयरलिफ्ट करके रूद्रप्रयाग लाया गया है। वहीं, 10 लोग वहां अभी सुरक्षित हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि एमपी के लोगों के लिए हम लगातार उत्तराखंड की सरकार से संपर्क में हैं। रेस्क्यू की खबर से शिवपुरी के लोगों ने राहत की सांस ली है। भारी बारिश की वजह से वहां लैंड स्लाइड हुआ है, जिसकी वजह से लोग फंसे हैं। चार धाम की यात्रा पर गए थे श्रद्धालु दरअसल, शिवपुरी जिले के बदरवास के कुछ श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर गए थे। वह केदारधाम के पैदल मार्ग पर बादल फट जाने से रास्ते में फंस गए। इन सभी को बद्रीनाथ में आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने के लिए जाना था। इससे पहले इनलोगों ने केदारनाथ की यात्रा शुरू की थी। केदार धाम पहुंचकर उन्होंने दर्शन भी कर लिए थे लेकिन तभी वह पैदल मार्ग में फंस गए। रास्ते में इन श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ और अन्य जवानों ने हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर इन्हें बाहर निकाला। ये है मामला बताया गया है कि केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बुधवार रात बादल फटने से रास्ते का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया। इसके बाद मार्ग में यह सभी श्रद्धालु इस बीच फंस गए। बदरवास से 51 श्रद्धालु और 10 लोग खाना आदि कार्य के लिए पांच दिन पहले रवाना हुए थे। कथा वाचक पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा, सुशील बंसल, श्याम सोनी, कृपाण सिंह यादव, राधे चौधरी, विष्णु सिंघल सहित 48 श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह 5 बजे केदारनाथ की यात्रा की शुरुआत की थी। बुधवार शाम पांच बजे सभी श्रदालु केदारनाथ धाम पहुंच गए थे।
Dakhal News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर उज्जैन शहर के हर वार्डों में लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. शिविर में 18 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल शामिल हो रहे हैं.उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन उज्जैन के सभी वार्डों में निर्धारित तिथि पर आयोजित किया जाएगा. शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है. इस दौरान नगर निगम, बिजली विभाग, पुलिस विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. लोगों की मौखिक और लिखित शिकायत शिविर के माध्यम से ली जाएगी और उसका निदान भी किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने शुरू की थी जनसुनवाई मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई के माध्यम से सभी भागों में लोगों की शिकायत का समाधान करने के लिए ये व्यवस्था शुरू की थी. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी लोगों के वार्ड और घर पहुंचकर उनकी समस्या का निदान कर रहे हैं. इस शिविर की शुरुआत मुख्यमंत्री की विधानसभा उज्जैन दक्षिण से की गई. लोगों ने नई व्यवस्था का किया स्वागत जन संवाद शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंचे प्रभु लाल ने बताया कि सरकार ने नगर निगम के माध्यम से शिविर की जो शुरुआत की है, वो स्वागत योग्य है. लोगों को अपनी समस्या का समाधान करने के लिए अलग-अलग विभागों में भटकना पड़ता था. लेकिन, अब सभी विभाग एक ही जगह उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं. इससे लोगों का समय बचेगा.
Dakhal News
मेट्रो ट्रेन आम लोगों के जीवन में एक खास रोल अदा करती है, लेकिन इसी मेट्रो ट्रेन के अंदर कई बार कई ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिसके बारे में तो आदमी सोचता भी नहीं है. मेट्रो ट्रेन के वीडियो बहुत वायरल होते हैं. कोई झगड़ा करता है तो कोई इंस्टाग्राम की रीलें बनाता नजर आता है, लेकिन यह नजारे सिर्फ भारत की मेट्रो ट्रेनों में नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो न्यूयॉर्क में चलने वाली सबवे ट्रेन का है जहां पर एक व्यक्ति दो अजगर अपने गले में लटकाए मेट्रो ट्रेन में घुस आता है और सीट पर जाकर बैठ जाता है. मेट्रो में मौजूद कई लोग अजगर देखकर डर जाते हैं, लेकिन वह बिना डरे उन दोनों अजगर को हाथ में पकड़ कर बैठ जाता है. एक महिला को तो उस सांप से इतना डर लगा कि उसका चेहरा ही पीला पड़ गया. हालांकि, कुछ लोग उन सांपों के साथ कंफर्टेबल हो गए थे. लाखों लोगों ने देखा वीडियो इंस्टाग्राम पर (@braziltouroperator) के नाम से एक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया और उस पर कैप्शन दिया कि यह नजारा सिर्फ न्यूयॉर्क सिटी में ही देखने को मिलेगा - सबवे के अंदर सांप से सामना. उसने आगे लिखा कि न्यूयॉर्क सबवे ट्रेन में हर दिन हैरान करने वाली चीज देखने को मिलती है. आज सांप भी देखिए. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड होते देर नहीं हुई की लाखों लोगों ने इसे देख लिया और लाइक-शेयर करने लगे. कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया. खूब आए कमेंट्स एक शख्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि अगर मेरे सामने ऐसा हुआ होता तो मैं तो मेट्रो ही छोड़ देता, सांप के बगल में बैठना तो दूर की बात. वहीं एक शख्स ने कमेंट किया कि बगल में बैठी महिला को देखिए, जैसे उसका गला सूख रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी इस प्रकार के लोगों को ट्रेन में आने की अनुमति ही क्यों दे रहा है. हमें प्रशासन को इसके बारे में लिखना होगा.
Dakhal News
दिल्ली-एनसीआर समेत देख के अलग-अलग राज्यों में हुई तेज बारिश के बाद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जगह-जगह जलभराव और बिजली कटौती से लोगों को दिक्कत हुई. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अगले एक दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.बात अगर दिल्ली की करें तो यहां बुधवार शाम को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. आगे भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने गुरुवार (1 अगस्त 2024) को सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए. यूपी में क्या है स्थिति यूपी में भी कई जिलों में गुरुवार को स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली से लगे नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में भी गुरुवार को स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि ये बंद बारिश की वजह से नहीं, बल्कि कांवड़ यात्रा की वजह से रखा गया है. उत्तराखंड के 6 जिलों में अलर्ट बारिश के मद्देनजर एक अगस्त को टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. कक्षा एक से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश में भी खतरा हिमाचल प्रदेश में बुधवार से ही बारिश जारी है. तीन जगह बादल भी फंटे हैं. यहां आगे भी तेज बारिश का अनुमान है. खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां के स्कूलों को 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके तहत सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त तक बंद रहेंगे. हरियाणा में भी स्कूल बंद हरियाणा की बात करें तो यहां के कुछ जिलों में भी आज स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल बंद करने का यह आदेश कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अफसर के यहां अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल अफसर परिवार के साथ अपनी बेटी के यहां अमेरिका गए हैं, घर पर वृद्ध मां और बेटा अकेला है. घर में सूनेपन का फायदा उठाकर अफसर के ड्राइवर ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरी की घटना के बाद चोर ने ईमानदारी का भी परिचय देते हुए अपने मालिक को मैसेज कर बताया कि चोरी की है 20 दिन में लौटा दूंगा.बता दें शाहपुरा क्षेत्र के बंगला नंबर बी-165 में पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ) कपिल त्यागी रहते हैं. वह पत्नी के साथ बेटी के यहां अमेरिका गए हुए हैं, उनका बेटा चिरायु त्यागी इंदौर गया हुआ है. घर में अफसर की बुजुर्ग मां अकेली थी. ड्राइवर को वृद्ध मां की जिम्मेदारी दी थी. अधिकारी के बेटे ने दो महीने पहले ही ड्राइवर दीपक यादव को रखा है. वारदात से पहले मां को ले गया अस्पताल चूनाभट्टी थाना टीआई भूपेन्द्र कौल संधू के अनुसार अधिकारी के बेटे चिरायु ने दो महीने पहले ही ड्राइवर को रखा है. ड्राइवर दीपक चिरायु की दादी को फीजियोथेरैपी के लिए कार से लेकर गया. क्लीनिक पर उन्हें छोड़ने के बाद घर लौट आया और दादी के बैग से घर की चाबी निकाल ली. घर का दूसरा नौकर भी घर में नहीं था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी दीपक ने घर की तलाशी ली और कैश सहित अन्य सामान चुरा लिया. चोरी की घटना के बाद दादी को फिर क्लीनिक लेने गया और उन्हें घर छोड़ा और फरार हो गया. मैसेज कर दी जानकारी, लौटा दूंगा वारदात के आरोपी ने चिरायु को वाट्सऐप पर मैसेज किया. जिसमें लिखा कि मैंने घर से 50-60 हजार रुपये कैश निकाल लिए. परेशान मत होना, 20 दिन बाद स्वयं यह रकम को लौटा दूंगा. इस वारदात के बाद चिरायु ने कॉल पर दोस्त अमित थरानी को सूचना दी. अमित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. चिरायु भी रात पौने दो बजे घर पहुंचे. रात ढाई एफआईआर दर्ज कराई.
Dakhal News
दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद विद्यार्थियों ने इंदौर के कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के इंतजामों पर सोमवार को सवाल उठाए जिसकेस बाद प्रशासन ने दल गठित करके कोचिंग संस्थानों की जांच का फैसला किया.इंदौर में सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के अगुवा आकाश पाठक ने आरोप लगाया कि शहर में संचालित कई कोचिंग संस्थानों में क्षमता से बेहद ज्यादा विद्यार्थियों को बैठाकर पढ़ाया जाता है और वहां सुरक्षा इंतजामों का अभाव है. पाठक के मुताबिक इंदौर में फिलहाल करीब चार लाख विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. अनदेखी करने वाले संस्थानों को तुरंत किया जाना चाहिए सील उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए इंदौर के कोचिंग संस्थानों की जांच की जानी चाहिए और सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी करने वाले संस्थानों को तुरंत सील किया जाना चाहिए. हमने इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही इंदौर के जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को ज्ञापन भेजा है.’’ खतरों से निपटने के इंतजामों कीकरेंगे जांच जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया, ‘‘हम इंदौर के कोचिंग संस्थानों की जांच करेंगे. जांच दल में प्रशासन, इंदौर नगर निगम, पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है.’’उन्होंने बताया, ‘‘हम नगर निगम के जरिये जानकारी जुटा रहे हैं कि इमारतों के बेसमेंट में कितने कोचिंग संस्थान संचालित किए जा रहे हैं? हम इन संस्थानों में आग, बाढ़ और बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं के खतरों से निपटने के इंतजामों की जांच करेंगे.’’ दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार (27 जुलाई) को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की डूबकर मौत हो गई थी.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 वर्षीय मासूम बच्ची को 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका. हालांकि रेस्क्यू टीम लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को बोरवेल से निकालने में सफल रही, लेकिन गंभीर हालत में अस्पताल ले जाई गई मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की शिकार हुई 3 वर्षीय मासूम सौम्या शाह का सोमवार को चौथा बर्थडे था. घर में बर्थडे की तैयारी चल रही थी. केक सेरेमनी से पहले पापा के साथ खेत पर गई मासूम 100 फीट गहरे में अचानक गिर गई. चीख सुनकर पिता बोरवेल की ओर दौड़े, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चौथे जन्मदिन पर बोरवेल में गिरी बच्ची की दर्दनाक मौत सोमवार यानी 29 जुलाई को मासूम सौम्या का जन्मदिन था. शाम के वक्त केक काटने का इंतजार चल रहा था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और मासूम अपने चौथे जन्मदिन का केक काटने से दो घंटे पहले ही काल के गाल में समा गई. मासूम की अचानक हुई मौत से परिवार में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई, पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया. पिता के साथ खेत में खेलने गई थी 3 वर्षीय मासूम मामला बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की है. बोरवेल हादसे में मारी गई मासूम सौम्या शाह के पिता राम प्रकाश शाह खेत में कुछ काम करने गए थे और हादसे की शिकार हुई मासूम खेत के पास बने 100 फीट गहरे बोरवेल के गड्डे में जा गिरी. मासूम के चीखने की आवाज सुनकर बोरवेल की ओर दौड़े पिता ने मामले की सूचना प्रशासन को दी.सिंगरौली समेत पूरे प्रदेश में 3 वर्षीय मासूम सौम्या शाह की बोरवेल में गिरने से हुई दर्दनाक मौत की घटना सुर्खियों में रही. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इससे अछूते नहीं रहे. मध्य प्रदेश सीएम ने बोरवेल हादसे में मासूम की मौत पर दुख जताया और परिवार को संवेदनाएं भेजीं. 25 फुट की गहराई में फंसी थी बोरवेल में गिरी मासूम बरगवां थाने के निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि राम प्रकाश शाह उर्फ पिंटू शाह की बेटी शौम्या शाह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसार गांव में बने खेत में खेलते समय शाम करीब पांच बजे 100 फीट बोरवेल में गिर गई. बोरवेल में गिरी बच्ची 25 फुट की गहराई पर फंस हुई थी. रेस्क्यू टीम ने 100 फीट बोरवेल के निकट की खुदाई रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और SDRF की टीम ने मासूम को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब तीन जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के पैरेलल खुदाई की गई. करीब 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 6 घंटे तक बोरवेल में फंसी रही मासूम की दर्दनाक मौत पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए तुरंत अभियान शुरू किया और साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन ने बताया कि बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि राम प्रकाश शाह उर्फ पिंटू शाह की बेटी शौम्या शाह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसार गांव में बने खेत में खेलते समय शाम करीब 5 बजे 100 फीट बोरवेल में गिर गई. बोरवेल में गिरी बच्ची 25 फुट की गहराई पर फंस हुई थी. MP सीएम मोहन मासूम की मौत जताया दुःख सिंगरौली समेत पूरे प्रदेश में 3 वर्षीय मासूम सौम्या शाह की बोरवेल में गिरने से हुई दर्दनाक मौत की घटना सुर्खियों में रही. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इससे अछूते नहीं रहे. मध्य प्रदेश सीएम ने बोरवेल हादसे में मासूम की मौत पर दुख जताया और परिवार को संवेदनाएं भेजीं.
Dakhal News
राजस्थान के बालोतरा जिले के सिणधरी पुलिस थाना इलाके में देर रात एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. बताया गया कि वह एक लड़की से मिलने उसके घर में घुस गया था. युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे इलाक में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए आरोपियों की को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गईं. अब तक कई लोग हिरासत में भी लिए जा चुके हैं.पुलिस के अनुसार, नागाणा थाना क्षेत्र के भीमडा गांव निवासी मगाराम (25 वर्षीय) पुत्र हनुमान सड़ा झुण्ड गांव में एक घर में युवती से मिलने के लिए गया था. युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर बंधक बना लिया और फिर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. खून ज्यादा निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. अस्पताल में छोड़ कर भागे आरोपी आरोपियों ने युवक को पिकअप गाड़ी में डाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में बेड पर युवक को लेटाने के बाद आरोपी गाड़ी में सवार होकर मौके से भाग निकले. डॉक्टर्स ने पुलिस को सूचना दी. अस्पताल में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और कई लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने जानकारी इकट्ठी करने के बाद मृतक के परिवार को इसकी जानकारी दी. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. निगरानी के लिए घरवालों ने लगाया सीसीटीवी मगाराम लड़की घर के पास के ही तेल के कुएं पर काम करता था, जिस दौरान उसकी लड़की से मुलाकात हुई. चार-पांच महीने पहले से वह युवती के घर पर दूध लेने के लिए आने-जाने लगा. उसके आने-जाने पर परिजनों ने एतराज किया पर वो नहीं माना. परिजनों ने निगरानी के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. इस बार युवती के परिजनों को युवक के आने की जानकारी मिल गई. इस पर युवती की मां ने युवक को बंधक बनाकर अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया और फिर सबने मिल कर उसके साथ मारपीट की. घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की बारीकी से जांच कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. सुबह तक पीटते रहे आरोपी मृतक युवक मगाराम के चाचा खरता राम ने पुलिस में के दर्ज करवाया. उसमें बताया है कि उसका भतीजा मगाराम 26 जुलाई को उधार दिए पैसे लेने गया था. उसके घर पर योजनाबद्ध तरीके से बैठे चौथाराम, रावताराम, पुखराज, नानगराम, मानाराम जाजड़ा, भैराराम सियाग, राजाराम, मानाराम, उमाराम ने उसको बंधक बनाया. उसके साथ मारपीट की और सुबह तक पीटते रहे. इससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश से बांधों में पानी बढ़ रहा है. बांधों में पानी का लेवल मेंटेन करने के लिए प्रशासन की तरफ से बांधों के दो-तीन गेट खोले जा रहे हैं तो वहीं, तटीय क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने लोगों से तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाकर रखने की भी अपील की है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार अच्छी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी-तालाबों और बांधों में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है. आज भी राजधानी भोपाल, सीहोर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है तो वहीं मौसम विभाग ने भी 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की वजह से बांधों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, लेवल बनाने के लिए प्रशासन ने अब बांधों के गेट खोलना शुरू कर दिए हैं. छिंदवाड़ा में खोले गए गेट छिंदवाड़ा जिले में दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के अमरवाड़ा और तामिया में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. पेंच प्रोजेक्ट के अधिकारी ने संतराम के अनुसार लेवल मेंटेन करने के लिए माचागोरा डैम के 2 गेट खोल दिए है. डेम का लेवल फिलहाल 623.30 मीटर पर पहुंच गया है. 623 मीटर का लेवल मेंटेन किया जा रहा है. बता दें कि माचागोरा डैम के कुल 8 गेट है. बारना डैम भी हुआ लबालब रायसेन जिले में भी जोरदार बारिश का दौर जारी है, जिससे बारना डेम लबालब हो गया है. पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बारना बांध के 4 गेट 2 मीटर तक खोले गए हैं. इन दो गेटों के माध्यम से 18 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा है. बारना नदी के उफान पर आने की संभावना को देखते हुए एसडीएम सन्तोष मुद्गल ने स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. कोलार के भी खोले दो गेट सीहोर जिले में भी लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कोलार डेम का जलस्तर बढ़ रहा है. डैम में पानी का लेवल मेंटेन करने के लिए डैम के दो गेट खोले गए हैं. कलेक्टर प्रवीण सिंह और कोलार डैम के कार्यपालन यंत्री हर्ष जैनवाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वो कोलार नदी, कोलार नहर और कोलार बांध के प्रभावित इलाकों में न जाएं. मध्यप्रदेश में कुल14 बांध मध्यप्रदेश में 14 बांध हैं, जिनमें तवा डैम नर्मदापुर, कुंडालिया डैम रजागढ़, बरगी डैम जबलपुर, कलियासोत डैम भोपाल, टिल्लर डैम शाजापुर, तिघरा डैम शाजापुर, संजयसागर डैम विदिशा, गोपीकृष्ण डैम गुना, मोहनपुर डैम राजगढ़, ओंकारेश्वर डैम खंडवा, इंदिरा सागर डैम खंडवा, गांधीसागर डैम मंदसौर, बाणसागर डैम शहडोल और कोलार डैम सीहोर हैं. लगभग सभी डैम 2 से 10 मीटर तक ही खाली रह गए हैं.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के इंदौर में बेजुबानों के साथ जानवरों जैसी हरकत करने वाले एक व्यक्ति ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. यहां एक युवक ने आवारा कुत्तों पर छर्रे वाली बंदूक चलाकर उनकी जान लेने की कोशिश की. इस वारदात में एक कुत्ते की जान भी चली गई.इस घटना के बाद इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ और पशु प्रेमियों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद लसूडिया थाना पुलिस ने पीपल फॉर एनिमल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ के केस कर लिया है. पेट क्लीनिक में कराया गया पोस्टमार्टम जानकारी देते हुए इंदौर 'पीपुल्स फॉर एनिमल' टीम के प्रियांशु जैन ने बताया कि सिंगापुर टाउनशिप का यह पूरा मामला है, जहां पर पंकज बागेश्वर नाम के व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग पर जानलेवा हमला किया है. अक्सर यह व्यक्ति स्थानीय कुत्तों और उनके बच्चों को छर्रे वाली बंदूक से मार कर घायल करता रहा है. बीते शनिवार भी उसने ऐसा ही किया और 1 घंटे में करीब चार कुत्तों पर हमला कर दिया. इससे स्ट्रीट डॉग घायल हो गए और इनमें से एक स्ट्रीट डॉग की मौत भी हो गई.पीपुल्स फॉर एनिमल की टीम ने मृत डॉग का छावनी स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया. यहां के रहने वाले लोगों ने ही प्रियांशु जैन को इस पूरे मामले की जानकारी दी. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इधर लसूडिया पुलिस के मुताबिक पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के अध्यक्ष प्रियांशु ने इस पूरे केस में पुलिस थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई है.
Dakhal News
छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बस्तर में एक आदिवासी महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं. फिलहाल सभी बच्चे और मां सुरक्षित बताए जा रहे हैं और महारानी अस्पताल में भर्ती हैं. एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने की खबर अब पूरे बस्तर में चर्चा का विषय बन गया है.दरअसल छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक 24 वर्षीय आदिवासी महिला को 25 जुलाई को प्रसव पीड़ा हुआ, जिसके बाद जगदलपुर के निजी बंसल नर्सिंग होम अस्पताल में सीजर के जरिये गर्भवती महिला का शुक्रवार को डिलवरी कराया गया.बच्चों के सेहत को देखते हुए सभी बच्चों को महारानी अस्पताल के NICU में भर्ती कराया गया है, जहां उनका देखभाल किया जा रहा है. चार बच्चों के जन्म लेने से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं बस्तर में एक साथ चार बच्चों का जन्म देने का यह पहला मामला सामने आया है.मां और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं. एक साथ चार बच्चों के जन्म की खबर से परिवार में खुशी का माहौल है.
Dakhal News
भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में 24 घंटे में 1.20 फीट बढ़ गया। इसमें से 0.60 पानी रात में ही बढ़ गया। कोलांस नदी के लेवल से 3 फीट ऊपर बहने से बड़ा तालाब में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है। अब यह ढाई फीट से भी कम खाली है। इसमें शनिवार सुबह तक 1664.40 फीट पानी है। फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। भोपाल में आज सुबह से ही तेज बारिश का दौर है। लगातार बारिश होने से शहर की सड़कें भी उखड़ गई है। भोपाल में दो दिन में तेज बारिश हो रही है। 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। इससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई है। लगातार बारिश होने की वजह से दिन-रात के टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रहा। वहीं, रात में पारा 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़ा तालाब भरा तो भदभदा डैम के खुलेंगे गेट बड़ा तालाब के फुल होने भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। चूंकि, अभी तालाब में तेजी से पानी भर रहा है। इसलिए निगम अफसर पानी के लेवल पर पल-पल की नजर रख रहे हैं। एक-दूसरे से जुड़े तालाब-डैम कोलांस नदी का पानी बड़ा तालाब में पहुंचता है। जब तालाब फुल भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। भदभदा डैम में ढाई फीट पानी और आते ही गेट खुल जाएंगे। इसके बाद कलियासोत डैम के गेट भी खुलेंगे। बता दें कि कोलांस, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। एक महीने में ही हो गई बारिश इस बार भोपाल मानसून की एंट्री 23 जून को हुई थी। तभी से बारिश का दौर जारी है। इस वजह से एक महीने में ही आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल में कुल सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इसके मुकाबले अब तक 22 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। यह सीजन की करीब 55 प्रतिशत है। एक सप्ताह से तेज बारिश का दौर पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो 10 साल में यह सबसे कम बारिश है। साल 2015 और 2022 में सबसे ज्यादा 33.6 इंच पानी गिरा था, जबकि 2020 में 6.1 इंच बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम बना हुआ है। 15 जुलाई के बाद से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। एक सप्ताह से तेज बारिश हो रही है। आखिरी दिनों में भी बारिश का अलर्ट है।
Dakhal News
पवित्र सावन के माह में पूरे देश के शिवालयों में पूजा अर्चना जारी है. श्रवण माह को यानी सावन को भगवान शिव को समर्पित महीना माना जाता है. सावन माह में राजगढ़ से एक अद्भुत वीडिया सामने आया है. यहां जिले के सुठालिया में स्थित शिव मंदिर में गुरुवार (25 जुलाई) की शाम को एक सांप शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठ गया.इसकी खबर फैलते ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई. इस अनोखे दृश्य को मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, राजगढ़ जिले के ब्यावरा से करीब 20 किलो दूर स्थित सुठालिया तहसील है. यहां से कुछ ही किलोमीटर पर मां सुन्दरमयी वैष्णो देवी धाम मंदिर है. यहां के परिसर में ही एक शिव मंदिर बना है.जहां गुरुवार की शाम को शिवलिंग के पास अचानक कहीं से नाग राज पहुंच गए. मंदिर समिति के डॉयरेक्टर महेश अग्रवाल (बंटी ) ने बताया कि जब मंदिर के पुजारी मनोज उपाध्याय भगवान शिव की आरती की तैयारी करने के बाद, यहां शाम के समय अंदर आए तो शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठे नाग राज के दृश्य को देखकर हैरान रह गए. यह बात जब लोगों को पता चली तो वहां दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई. इस अनोखे दृश्य को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. महेश अग्रवाल (बंटी) ने बताया कि हमने नागराज की आरती भी की, मंदिर के अंदर नागराज करीब डेढ़ घंटे रुके रहे. इस पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए महेश अग्रवाल (बंटी) ने बताया कि इस मौके पर नागराज शिवलिंग और नंदी जी के ऊपर जाकर फन फैलाकर बैठ गए और बाद में मंदिर परिसर का चक्कर लगाया.उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके लिए दूध भी रखा गया, लेकिन वह फिर शिवलिंग पर आकर बैठ गए. मंदिर में आने वाले इस सांप की लंबाई करीब 5 फीट से अधिक थी. मंदिर समिति डॉयरेक्टर ने बताया कि इस घटना के बाद लोग मंदिर में जाने से डरने लगे, जिसके बाद गांव के ही एक संपेरे को बुलवाया गया और उसने शिवलिंग पर बैठे सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
Dakhal News
राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही सावन की झड़ी लगी हुई है. तेज बारिश की वजह से सडकों पर पानी ही पानी हो गया है तो वहीं निचली बस्तियों में जलभराव जैसी स्थिति भी बन रही है. स्थितियों का जायजा लेने के लिए भोपाल में बने कंट्रोल रूम में महापौर मालती राय पहुंची और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए बता दें कि राजधानी भोपाल में गुरुवार को भी करीब 7 घंटे बारिश हुई थी, जबकि आज सुबह से ही फिर से बारिश का दौर जारी है. कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हो रही है. कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने के कारण बड़ा तालाब में पानी का लेवल भी बढ़ रहा है. आज सुबह तक जलस्तर 1663.30 फीट तक पहुंच गया, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है. साढ़े तीन फीट पानी आते ही तालाब फुल हो जाएगा. सडकों पर भरा पानी झमाझम बारिश की वजह से जहां एक तरफ भोपाल में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ निचली बस्तियों सहित सडकों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है. बीडीए रोड अवधपुरी के पास अमर पैलेस के सामने सड़क पर जलभराव है. इसी तरह रेडक्रास हॉस्पिटल के पास चौराहे पर भी पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को घर से निकलने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. अब तक 21 इंच बारिश भोपाल में 23 जून को बारिश की एंट्री हुई थी, तभी से बारिश का दौर जारी है. भोपाल में कुल सामान्य बारिश का टारगेट 37.6 इंच है, जबकि अब तक 21 इंच बारिश हो चुकी है. भोपाल में सामान्य बारिश में अब महज 16.6 इंच बारिश की दरकार है. मौसम विभाग ने इस बार भोपाल में सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया है. पिछली बार 18 प्रतिशत कम बारिश हुई थी.
Dakhal News
इंदौर के न्याय नगर में आज सुबह-सुबह कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर नगर निगम अवैध मकान पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने पहुंचा लेकिन इसी दौरान एक महिला ने अपना मकान तोड़ने पर गुस्से में आकर फांसी लगाने का प्रयास किया घटना के बाद महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार चल रहा है. महिला के द्वारा फांसी लगाने के प्रयास करने के बाद उक्त महिला के मकान को नहीं तोड़ा गया है वहीं इंदौर नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने कई सारे मकान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जमीदोज कर दिया. इधर गुस्से में आए रहवासियों ने महिला के फांसी लगाने के बाद नगर निगम के रिमूवल दस्ते पर पत्थरों से हमला कर दिया और मशीनों में भी तोड़फोड़ की. क्या है विवाद की वजह? दरअसल इंदौर के न्याय नगर में 7.57 एकड़ जमीन को मुक्त करने का विवाद कई महीनों से जारी है. इस विवाद में रहवासियों ने हाईकोर्ट की शरण ले रखी है तो प्रशासन ने अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए न्यायिक सहारा लिया. कोर्ट में सुनवाई चलती रही तारीख पर तारीख मिलती रही और न्याय नगर में अवैध तरीके से मकान बनते और बिकते रहे लोगों को यह उम्मीद बंध गई कि अब बड़ी संख्या में यहां मकान बन गए हैं तो जिला प्रशासन और नगर निगम यहां कोई कार्रवाई नहीं करेगा लेकिन मामला इसके ठीक उलटा हुआ और कोर्ट ने प्रशासन की बात को सही ठहराया. इस मामले में कोर्ट ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया तो आज सुबह-सुबह इंदौर नगर निगम का अमला बने हुए मकानों को तोड़ने के लिए जा पहुंचा. जैसी ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे महिलाओं ने अफसर से कहा कि उन्होंने लोन लेकर मकान बनाया है और किस्त चुकाने में भी परेशानी आ रही है ऐसे में अगर भारी बारिश में उनका मकान तोड़ दिया तो वह कहां जाएंगे? इधर बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी जब प्रशासन का कलेजा नहीं पिघला तो लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने नगर निगम और प्रशासन के अम्लों की गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया यहां हमले पर पथराव किया गया विरोध इतना ज्यादा बढ़ा कि प्रशासन को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के गुना शहर में एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्य के खिलाफ विद्यार्थियों को संस्कृत का श्लोक पढ़ने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने इस मामले में माफी मांग ली है उन्होंने बताया कि कथित घटना 15 जुलाई को वंदना कॉन्वेंट स्कूल में सुबह की सभा के दौरान हुई, जब तीन विद्यार्थियों ने ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे भवन्तु सुखमया’ का पाठ किया. आरोप है कि प्रधानाचार्य सिस्टर कैथरीन ने उनसे माइक छीन लिया और कहा कि स्कूल में ऐसे श्लोक बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे. उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में घटना का विवरण दिया गया है.दो दिन बाद कथित घटना के बारे में पता चलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने स्कूल में हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. एबीवीपी से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. सूत्रों ने बताया कि उनके आग्रह पर सिस्टर कैथरीन वहां पहुंचीं और इस मुद्दे पर माफी मांगी. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानाचार्य ने कहा कि वह दिन केवल अंग्रेजी में बातचीत के लिए आरक्षित था और इसीलिए विद्यार्थियों को रोका गया. सूत्रों के अनुसार, प्रधानाचार्य ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और अगर उन्होंने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो उन्हें खेद है. अधिकारी ने बताया कि माफी मांगने के बावजूद प्रदर्शनकारी प्रधानाचार्य के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और उन्हें हटाने की मांग करते रहे तथा वे दो घंटे से अधिक समय तक परिसर में रहे और मांग की कि स्कूल में रोजाना श्लोक का पाठ किया जाए. अधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) चंद्र शेखर सिसोदिया भी स्कूल पहुंचे और आश्वासन दिया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. गुना थाने के प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि सक्षम दुबे की शिकायत पर स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सौहार्द बनाए रखने के लिए हानिकारक कार्य करना) और 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत 22 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिस्टर कैथरीन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थी.
Dakhal News
आपको याद होगा साल 2015 में पाकिस्तान से मूक-बधिर गीता भारत लौटी थीं. गीता ने अब कक्षा आठ की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास कर ली है. 33 वर्षीय गीता ने मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड (MP State Open School Education Board) द्वारा आयोजित कक्षा आठ की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान और संस्कृत में विशेष योग्यता के साथ 600 में से 411 नंबर प्राप्त किए हैं इंदौर के एनजीओ आनंद सर्विस सोसाइटी गीता को समाज की मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रही है. दरअसल, गीता का जैसे ही रिजल्ट आया वह बहुत खुश हुईं. एनजीओ के सचिव ज्ञानेंद्र पुरोहित ने कहा कि वह फिलहाल औरंगाबाद में हैं और अपनी सहेलियों के साथ अपनी सफलता का सेलिब्रेशन मना रही हैं. सरकारी नौकरी करना चाहती हैं गीता ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि गीता सरकारी नौकरी करना चाहती हैं और अपनी पढ़ाई भी आगे जारी रखना चाहती हैं. आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकार में फोर्थ क्लास कैटेगरी में अगर नौकरी पाना हो तो उसके लिए आठवीं पास होना तो अनिवार्य ही है. ऐसे में गीता इस कैटेगरी में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं. ज्ञानेंद्र पुरोहित में आगे बताया कि गीता का असली नाम राधा है और वह फिलहाल अपनी मां के साथ महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में ही रह रही हैं. गीता का परिवार बेहद गरीब है और आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए अब गीता सरकारी नौकरी करना चाहती हैं. शादी के बारे में सवाल करने पर ज्ञानेंद्र पुरोहित ने कहा कि फिलहाल गीता का शादी करने का कोई मन नहीं हैं. हालांकि, उनकी उम्र 33 साल हो चुकी है. 23 साल पहले पहुंची थीं पाकिस्तान बता दें 23 साल पहले गीता गलती से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन में बैठ गईं थी और लाहौर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही समझौता एक्सप्रेस आकर रुकी वहां पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें बैठे हुए देखा था. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन की बिलकिस ईदी ने गीता को गोद लेकर कराची में रखा और तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों के चलते गीता साल 2015 में 26 अक्टूबर को फिर भारत लौटी थीं. इसके बाद गीता को इंदौर के आनंद सर्विस सोसायटी में भर्ती किया गया था.
Dakhal News
पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमले बढ़ने से परेशान जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस ने कठुआ से आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो इन दोनों ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने बिलावर के मैचेंडी में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की मदद की थी. बिलावर में आतंकियों ने 9 जून 2024 को हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे. बताया जा रहा है कि इन ओवरग्राउंड वर्कर्स ने पाकिस्तानी आतंकियों की सीमा पर बैठे आतंकियों से बात कराई थी. हालांकि पुलिस ने अभी गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
Dakhal News
वित्त विभाग ने संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की वेतनवृद्धि के लिए सीपीआई इंडेक्स जारी कर दिया है। सरकार ने इन कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 3.87 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे इनके पारिश्रमिक में 785 से 2535 रुपए प्रतिमाह का लाभ देखने को मिलेगा। आदेश एक अप्रैल 2024 से लागू माना जाएगा। यह वृद्धि एक अप्रैल 2024 से की गई है। तीन माह का एरियर दिया जाएगा या नहीं आदेश में इसका उल्लेख नहीं किया गया है। उधर, मप्र संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने आपत्ति दर्ज कराई है। महासंघ का कहना है कि केंद्र सरकार ने सीपीआई इंडेक्स का फार्मूला 5.39 प्रतिशत का दिया है, तो 3.87 प्रतिशत क्यों दिया गया? सरकार ने वर्ष 2023 में संविदा नीति जारी की है, जिसमें यह तय किया गया है कि हर साल एक अप्रैल को संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की महंगाई दर (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में वृद्धि की जाएगी। सरकार ने अप्रैल में सीपीआई इंडेक्स दर जारी नहीं की। जब महासंघ ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा एवं आंदोलन की चेतावनी दी, तब वित्त विभाग ने आदेश जारी किए हैं। इससे संविदा कर्मचारियों को फायदा तो होगा, पर उतना नहीं होगा, जितना अन्य राज्यों के संविदा कर्मचारियों को मिलेगा। पुलिस में 5.64, स्वास्थ्य में 5.39 प्रतिशत संविदा कर्मचारी सीपीआई इंडेक्स की दर तय करने में वित्त विभाग पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों को इस बात से भी बल मिलता है कि पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन ने अपने संविदा कर्मचारियों के लिए 5.64 प्रतिशत और स्वास्थ्य विभाग के जबलपुर एवं नरसिंहपुर क्षेत्रीय कार्यालयों ने अपने कर्मचारियों को 5.39 प्रतिशत का लाभ दिया है। इससे इन संस्थाओं के संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पारिश्रमिक में अन्य विभागों के कर्मचारियों की तुलना में अधिक वृद्धि होगी। संविदा कर्मचारी हैं मजदूर नहीं मध्य प्रदेश संविदा अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर कहते हैं कि भारत सरकार ने 5.39 प्रतिशत का सीपीआई इंडेक्स जारी किया है, यहां भी वही जारी किया जाना था। वहीं नियमित कर्मचारियों के समान 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट भी देना था। मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर कहेंगे कि संविदा कर्मचारी कोई मजदूर नहीं है, जो सीपीआई इंडेक्स दिया जा रहा है। इसे समाप्त कर पहले की तरह महंगाई भत्ता ही दिया जाए। वह नियमित कर्मचारियों की तरह चयन प्रक्रिया से आया है। उसे नियमित कर्मचारियों के समान वेतन-भत्ते मिलना चाहिए, न कि मजदूरों की भांति। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि जो 12 महीने से अधिक कार्य कर रहे हैं जिनके कार्य की प्रकृति 12 मासी है, वह संविदा कर्मचारी नहीं हो सकते। उन्हे नियमित कर्मचारी माना जाए।
Dakhal News
इंदौर के सिद्धवीर हनुमान मंदिर में फर्जी ट्रस्ट बनाने और उसके माध्यम से पैसों का गबन करने की शिकायत पुलिस को मिली है। एरोड्रम पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों महेश अग्निहोत्री, विजयसिंह परिहार और प्रवीण तिवारी पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता गोविंद अवस्थी, बबलू भदौरिया और सुमित अवस्थी ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था। तीनों ने पत्र में आरोप लगाया कि एरोड्रम इलाके के कालानी नगर स्थित हुजुरगंज सिद्धवीर हनुमान मंदिर के नाम पर महेश, विजयसिंह और प्रवीण ने एक ट्रस्ट बनाने का दावा किया। कहा कि इसे एसडीएम ऑफिस में रजिस्टर कर दिया है। इसके बाद तीनों ने मंदिर के विकास और वहां कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर रहवासियों से चंदा वसूलना शुरू कर दिया। पैसों के बदले महेश अग्निहोत्री एक रसीद भी देने लगे। रसीद और मंदिर के नाम पर लेटरहैड भी छपवाया जिस पर ट्रस्ट का पंजीयन नंबर भी लिखा गया।शिकायतकर्ता गोविंद अवस्थी ने शिकायत पत्र में लिखा कि जब हमने मंदिर के ट्रस्ट का हिसाब मांगा तो महेश, विजयसिंह और प्रवीण ने आपत्ति ली। इतना ही नहीं धमकी भी दी। अवस्थी ने कहा कि इसके बाद आरटीआई के माध्यम से मल्हारगंज एसडीएम से जानकारी ली। वहां से आए जवाब में हमें पता चला कि जो पंजीयन नंबर लिखा है उस नंबर का कोई ट्रस्ट रजिस्टर हुआ ही नहीं है।इसके बाद सभी ने मिलकर एरोड्रम पुलिस से शिकायत की है।
Dakhal News
हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा। किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा सरकार ने यहां बैरिकेडिंग कर इसे बंद कर रखा है। बॉर्डर खोलने को लेकर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।बुधवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखी जाए, जहां किसान 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं। कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा से शंभू सीमा पर चरणबद्ध तरीके से बैरिकेड्स हटाने के लिए कदम उठाने को कहा ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह एक निष्पक्ष कमेटी गठित करने का प्रस्ताव करता है। जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे जो किसानों और अन्य हितधारकों से संपर्क कर उनकी मांगों का ऐसा व्यावहारिक समाधान खोज सकेंगे जो निष्पक्ष, न्यायसंगत और सभी के हित में हो। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों से स्वतंत्र समिति में सदस्यों के कुछ नाम सुझाने को कहा या फिर वह समिति के लिए कुछ उपयुक्त व्यक्तियों की तलाश कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों से एक सप्ताह के भीतर नाम सुझाने को कहा। SC ने पूछा- किसान बिना ट्रैक्टर दिल्ली जाएं तो क्या कदम उठाएंगे सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा है कि अगर किसान बिना ट्रैक्टरों से किसान दिल्ली जाते हैं, तो सरकार का क्या कदम रहेगा। वहीं, कोर्ट ने पूछा कि क्या उन्होंने किसानों से बातचीत की कोशिश की है। कोर्ट ने पूछा कि किसान सोचते है कि मंत्री सरकार की बात करेंगे। ऐसे में क्या कोई सांझे व्यक्ति के माध्यम से बातचीत की कोशिश की गई। नेशनल हाईवे को कब तक बंद रखोगे। किसानों के पास वाहन काफी चौकाने वाले हरियाणा सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे। उन्होंने अदालत में कहा कि स्वतंत्र कमेटी का सुझाव हम सरकार के समक्ष रखेंगे। बॉर्डर सील से आर्थिक नुकसान हो रहा है, यह बात पंजाब सरकार की तरफ से रखी गई है। फिलहाल यह बार्डर नहीं खुल रहा है। हरियाणा के वकील ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर बातचीत की जा रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर जिस तरह के वाहन हैं, वह काफी चौंकाने वाले है। वहां पर कुछ ऐसे वाहन है, जिन्हें टैंकर के रूप में कन्वर्ट कर रखा है। वहां पर क्रेन है। किसानों को मनाने की कोशिश की जा रही हैं। ऐसे में कोर्ट ने कहा कि आप सरकार है। ऐसे में आप किसानों से मिले, समस्या का हल निकालने की कोशिश करे। हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को एक हफ्ते में बॉर्डर खोलने को कहा था 10 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक सप्ताह के भीतर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने को कहा था, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। हाईकोर्ट ने एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि शंभू बॉर्डर बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बॉर्डर बंद करने पर सुप्रीम कोर्ट लगा चुकी फटकार सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उजाल भुइयां की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट इससे पहले भी बॉर्डर बंद करने पर हरियाणा सरकार को फटकार लगा चुका है।वासु रंजन ने कहा कि बहस के दौरान वह राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख्त दिशा-निर्देशों की भी मांग करेंगे। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार द्वारा चुनौती दिए गए हाईकोर्ट के आदेश पर अपनी मुहर लगाएगा और शंभू बॉर्डर को खोलने का आदेश देगा। फरवरी से चल रहा संघर्ष फसलों के MSP को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से संघर्ष पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई।किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इसके चलते अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।
Dakhal News
केंद्र सरकार ने RSS की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के हिस्सा लेने वाला 58 साल पुराना 'प्रतिबंध' को हटा लिया है. अब केंद्र सरकार के कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने खुशी जताते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मेरा मन गदगद है और आनंद से भरा हुआ है. केंद्र सरकार के कर्मचारी अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. ये फैसला भारत सरकार ने किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से अभिनंदन करता हूं." शिवराज सिंह चौहान ने की RSS की तारीफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ करते हुए मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आरएसएस राष्ट्र के पुनर्निर्माण का आंदोलन है. आरएसएस अपने लिए नहीं, बल्कि देश और समाज के लिए जीने वाले चरित्रवान, ईमानदार और कर्मठ देशभक्त कार्यकर्ता तैयार करता है. ये कार्यकर्ता समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर उसका उत्कृष्ट नेतृत्व करते हैं और समाज की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हैं. ये कार्यकर्ता अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन छोड़ कर काम करते हैं." 'समाज को मिलेगा इसका लाभ' इसमें केंद्रीय कर्मचारी भी औपचारिक रूप से संघ की गतिविधि में भाग ले सकेंगे. मुझे लगता है कि इसका लाभ न केवल देश बल्कि शासकीय कर्मचारियों को और समाज को भी मिलेगा. इसलिए सरकार का ये फैसला अभिनंदनीय है."
Dakhal News
मध्य प्रदेश के हरदा में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दुकानदार ने पड़ोसी की दुकान में आग लगा दी. पड़ोसी की दुकान ज्यादा चलने की वजह से दुकानदार ने घटना को अंजाम दिया. मामले का खुलासा 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हुआ. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 18 जुलाई की रात लगभग ढाई बजे छीपानेर स्थित शुभम एग्रो एजेंसी नाम की दुकान में नकाबपोश व्यक्ति पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी सीसीटीवी फुटेज में आग लगाने वाला व्यक्ति महिला के कपड़े पहने नजर आ रहा था. पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने आरोपियों की पहचान करने के निर्देश दिए थे. थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए हरदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. 100 सीसीटीवी पुलिस ने खंगाले आरोपी के चलने, उठने, बैठने के ढंग से समझ आया कि महिला के कपड़े में पुरुष है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी लाल रंग की स्कूटी से आए थे. आरोपियों का हुलिया और स्कूटी के रूट पर फोकस किया गया. घंटाघर स्थित भरत विश्रोई के घर तक पुलिस पहुंचने में सफर हो गयी पता चला कि घटना में शामिल स्कूटी चालक भरत विश्रोई निवासी ग्राम डामरी और आनंद विश्वकर्मा निवासी मेजर जोशी कॉलोनी के हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाल रंग की स्कूटी और आरोपी के कपड़े जब्त किए. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा बनी कारण थाना प्रभारी मर्सकोले के अनुसार आरोपी आनंद विश्वकर्मा की कीनाटनाशक की दुकान पीड़ित की दुकान के पास है. आनंद विश्वकर्मा की दुकान कम चल रही थी. इसके अलावा आरोपी आनंद की एक अन्य कीटनाशक की दुकान कुछ दूर खण्डवा रोड पर स्थित है. दुकान का संचालन भरत विश्रोई करता है. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में दोनों आरोपियों ने पीड़ित की दुकान को आग के हवाले किया था.
Dakhal News
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में “आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्यप्रदेश” का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम डॉ मोहन यादव ने किया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना, पशुपालन मंत्री लखन सिंह पटेल सहित जिलों से पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम 23 से 25 जुलाई तक चलेगा।ट्राइबल ब्लॉक में हुआ बहुत काम पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। हमारे सामने बहुत सारे सवाल है। मनरेगा को लेकर बहुत सी बातें की जाती है। क्या हम मजदूरी बढ़ाने वाले हैं यह सवाल कई बार पूछा जाता है। पेसा कानून आने के बाद ट्राइबल ब्लॉक में बहुत काम हुआ है। ई पंचायत का लक्ष्य केवल बातें करने से पूरा नहीं होगा। जो रिपोर्ट आप बनाएंगे उन पर भी चर्चा की जाएगी। आने वाले समय में खेती की कीमत बढ़ेगी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि- कभी कोई जमीन मत बेचना। आने वाले समय में खेती की कीमत बढ़ेगी। हरियाणा और पंजाब हम पीछे छोड़ देंगे। कांजी हाउस में नहीं हम गौशाला में गायों को रखेंगे। 20 की जगह 40 प्रति गाय हम दे रहे हैं। 10 गाय से जो ज्यादा पालेगा उस गौपालक को अनुदान देंगे। दूध पर भी हम बोनस देने वाले हैं। गौपालन को बढ़ावा देने लिए हम ये फैसला लेंगे। मोदी सरकार कर रही एमपी की चिंता असली भारत गांवों के बसता है। भारत की दुनिया की पहचान क्यों है वो सब बात गांवों में मिल जाती है। गांव वालों को पुलिस नहीं चाहिए, गुंडों के लिए पुलिस चाहिए होती है। संभ्रांत परिवार के लोग तो पुलिस के नाम से डर जाते हैं अगर पुलिस उनके घर के बाहर किसी को बुलाने के लिए भी आ जाए तो वह उसे ठीक नहीं मानते है। बुंदेलखंड में स्थिति बदलने जा रही है। मोदी सरकार 1 लाख करोड रुपए बुंदेलखंड के विकास के लिए दे रही है। मोदी सरकार लगातार मध्यप्रदेश के विकास की चिंता कर रही है। 1 लाख 75 हजार करोड़ की धनराशि से मप्र का विकास हो रहा है।
Dakhal News
छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. बारिश के मौसम में बस्तर के प्रसिद्ध वाटरफॉल के नजारे पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. इंद्रावती नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. एबीपी लाइव की खबर के बाद चित्रकूट पर्यटन स्थल पर गार्डों को तैनात किया गया है, इसके बावजूद यहां पर्यटक अपनी जान जोखी में डालकर रेलिंग पर चल रहे हैं. जान जोखिम में डालकर ले रहे हैं सेल्फी इसी तरह के एक मामले में पिछले साल यहां एक युवा दुर्घटना का शिकार हुआ था और सीधे वॉटरफॉल के नीचे जा गिरा था. इसके बावजूद पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.भारी बारिश की वजह से जिले के सभी वाटरफॉल लबालब भरे हुए हैं और यहां पर्यटक लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.कुछ दिन पहले भारी बारिश की वजह से मिनी गोवा नाम के पर्यटन स्थल पर तीन पर्यटकों की जान पर बन आई. हालांकि रेस्क्यू टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बचा लिया था. इसके बावजूद पर्यटक खतरों को नजरअंदाज कर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. पर्यटक बरत रहे लापरवाही बस्तर में खासकर बारिश के मौसम में चित्रकोट, तीरथगढ़, तामड़ा घुमर,मेंदरी घुमर, कांगेर वाटरफॉल पर सभी के लिए खतरा बना रहता है. ऊंची जगह होने और बारिश का पानी लबालब भरा में होने की वजह से पर्यटकों के वाटरफॉल में गिरने का डर बना रहता है.इससे पहले भी कई बार चित्रकोट, तीरथगढ़ में दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पिछले कुछ दिनों से लगातार बस्तर में बारिश हो रही है, जिस वजह से यहां पर्यटकों के लिए खतरा और बढ़ गया है. दुर्घटना रोकने के लिए गार्ड्स और रेलिंग नाकाफी हालांकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में पुलिस प्रशासन के जरिये गार्डस को तैनात किया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर वाटरफॉल के पास रेलिंग भी लगाई गई है. फिर पर्यटक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिन जगहों को डेंजर जोन घोषित किया गया है, पर्यटक उन्हीं जगहों पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं. खास बात यह है कि बस्तर में 10 से ज्यादा प्रसिद्ध वाटरफॉल हैं. हालांकि कुछ जगहों पर जरूर सुरक्षा गॉर्ड्स तैनात किए गए हैं, लेकिन बाकी जगहों पर ना ही गार्डस की तैनाती की गई है और ना ही कोई डेंजर जोन का सूचना बोर्ड लगाया गया है. जिसकी वजह से ऐसी जगहों पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. प्रशासन ने किया SDRF को तैनात कलेक्टर विजय दयाराम का कहना है कि बस्तर जिले में जिन जगहों पर वाटरफॉल हैं, वहां पर प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही डेंजर जोन वाले जगहों पर सूचना बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के मुताबिक, इसके अलावा SDRF की टीम को भी इस तरह के हालात के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इन पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले पर्यटक को भी अपने तरफ से खास सावधानी बरतने की जरुरत
Dakhal News
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छह नाकाबपोश बदमाश एक शेल्टर होम की चारदीवारी फांदकर घुस गए और वहां से 17 वर्षीय एक लड़की को किडनैप कर लिया. बदमाश केंद्र में तब घुसे जब वहां मौजूद महिला गार्ड सो रही थीं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे शहर के कम्पू इलाके में स्थित शेल्टर होम में हुई. उन्होंने बताया कि वन-स्टॉप सेंटर (सरकार द्वारा प्रायोजित सुविधा जो हिंसा प्रभावित महिलाओं को आश्रय प्रदान करती है) में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में छह नकाबपोश व्यक्ति परिसर में घुसते हैं और एक नाबालिग लड़की को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए. अधिकारी ने पीटीआई न्यूज एजेंसी को बताया कि इस घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पहले भी गायब हुई थी लड़की उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शेल्टर होम के कुछ कर्मचारियों की बदमाशों के साथ मिलीभगत थी. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शेल्टर होम के प्रवेश द्वार पर मुख्य महिला गार्ड सोती हुई दिखी. यहां से पहले भी किशोरी भाग चुकी है. नाबालिग लड़की के लापता होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. उसे थाटीपुर पुलिस ने बरामद कर लिया था, इसके बाद उसने अपने स्वजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया था. इसके चलते उसे बालिका गृह में भेजा गया था. दरअसल, बालिकाएं अलग-अलग कमरों में सो रही थीं रात करीब 1.40 बजे छह नकाबपोश युवक शटर का ताला खोलकर अंदर घुस गए. यहां नाबालिग लड़की के पास पहुंचे और उसे साथ लेकर चले गए. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक उसका हाथ पकड़कर बाहर लाता दिख रहा है. जब यह लोग भाग गए तब रात में हड़कंप मच गया. बालिका गृह से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है.
Dakhal News
स्विट्जरलैंड का दूल्हा, जर्मनी की दुल्हन, स्पेन में मुलाकात, हिंदुस्तान में शादी… जी हां और सबसे खास बात, इस शादी में चंबल वाले बाराती बने. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुई ये अनूठी शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. सात समुंदर पार से आकर इस विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से देसी स्टाइल में विवाह रचाया है. इस अनोखी जोड़ी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. लोगों ने विदेशी कपल को न सिर्फ शादी, बल्कि आगे के जीवन के लिए भी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. इस शादी में डीजे था, बैंड-बाजे थे, घोड़ा-बग्गी थी, रोड लाइट थी और इन सब तमाम इंतजाम के बीच इनका हौसला बढ़ाने के लिए चंबल के लोग भी थे. जिन्होंने नाच गाकर बारात में शामिल होकर विवाह के उत्साह को चार गुना बढ़ा दिया. वहीं, इसके बाद दावत देने के लिए रिसेप्शन भी रखा गया था. आध्यात्मिक गुरु बने प्रेरणास्रोत स्विट्जरलैंड के मार्टिन और जर्मनी की उलरिके वैदिक सनातन परंपरा के पाणिग्रहण संस्कार द्वारा परिणय सूत्र में बंधे. दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, शादी में शामिल होने आए शिवपुरी के लोगों ने पुष्प वर्षा और अक्षत डालकर दोनों को आशीर्वाद दिया. यह शादी नक्षत्र गार्डन में संपन्न हुई. देश के जाने-माने आध्यात्मिक गुरु डॉ. रघुवीर सिंह गौर इस शादी के प्रेरणा स्रोत रहे. स्पेन में हुई थी पहली बार मुलाकात ज्यूरिक निवासी 45 साल के मार्टिन पेशे से लीगल ऑडिट कंपनी में अधिकारी हैं. वह गुरु रघुवीर सिंह से पांच साल से संपर्क में हैं. फिर वह गुरुजी के दर्शन करने भारत आने लगे. जर्मनी के म्यूनिख शहर की उलरिके 48 साल की हैं. वह पेशे से नर्स हैं. दोनों की पहली मुलाकात एक यात्रा के दौरान स्पेन में हुई थी. बाद में दोनों में फोन पर बातें होती रहीं और दिल मिल गए. मार्टिन गुरुजी के सानिध्य में शादी करना चाहते थे. टीवी पर देखी हिंदू रीति रिवाज से शादी उलरिके ने बताया कि मैं सोशल मीडिया के जरिए गुरुजी से जुड़ी. मैंने भारत के बारे में जाना, उनके आध्यात्मिक प्रवचनों से प्रेरित हुई. भारतीय संस्कृति में रुचि बढ़ी, टीवी पर हिंदू रीति से शादी देखी. गुरुजी के माध्यम से मार्टिन से स्पेन में छुट्टियों में मुलाकात हुई और प्रेम हो गया. गुरुजी ने शादी को अंजाम तक पहुंचाया. शादी चर्च में उचित नहीं लगी मार्टिन का कहना है कि मेरी मुलाकात उलरिके से स्पेन में हुई. गुरुजी से पांच साल से जुड़ा हूं, भारत आकर उनसे मुलाकात की. शादी के समय तीसरी बार भारत आया हूं. मुझे शादी चर्च में उचित नहीं लगी, मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी गुरुजी का आशीर्वाद था. उनसे मेरी शादी के लिए बातचीत हुई तो उन्होंने भारतीय संस्कृति के बारे में बताया, जिससे मैं प्रभावित हुआ और हिंदू परंपरा से शादी करने को तैयार हो गया. लड़का-लड़की ने भारत आकर प्रेम विवाह किया इस शादी को कराने वाले शक्तिपात के विशेषज्ञ डॉ. रघुवीर सिंह गौर ने बताया मार्टिन खुद योग गुरू हैं, ये मुझसे प्रभावित हुए. भारत आकर मुझसे मिले. लड़की भी मिलने आई, यहां के जीवन को लेकर चर्चा होती थी तो ये सोलह संस्कार से प्रभावित हुए. इनका ये प्रेम विवाह है. इन्हें परिणय संस्कार अच्छा लगा, क्योंकि इसकी साक्षी अग्नि होती है. चूंकि, इन्होंने मुझे गुरु मान लिया था, इसलिए वैदिक हिंदू रीति से मेरे सानिध्य में शादी की.
Dakhal News
सावन हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना होता है. इसे श्रावण भी कहते हैं. सावन मास भगवान शिव का प्रिय महीना माना गया है धार्मिक मान्यता अनुसार सावन के पूरे एक महीने तक भगवान भोलेनाथ धरती पर निवास करते हैं. इसलिए सावन में शिव जी की पूजा, जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है खासकर सावन के हर सोमवार पर पूजन का विशेष महत्व है. महादेव के भक्तों को हर साल सावन का इंतजार रहता है, आइए जानते हैं इस साल सावन 2024 में कब से शुरू होगा, कितने सावन सोमवार आएंगे. 2024 में सावन कब से शुरू होगा इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024, सोमवार से शुरू हो रहा है. इसका समापन 19 अगस्त 2024, सोमवार को होगा. साल 2024 में सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार से हो रही है, जिससे इसका महत्व दोगुना हो गया है. इस बार सावन 2024 में पांच सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत आएंगे. सावन माह महत्व शास्त्रों में वर्णन है कि जब चातुर्मास में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं तब महादेव ही सृष्टि का पालन करते हैं. शिव पुराण के अनुसार सावन चातुर्मास का पहला महीना होता है, जिसके अधिपति शंकर जी है. इस दौरान भोलेनाथ पृथ्वी पर वास कर अपने भक्तों के दुख, कष्ट दूर करते हैं मारकण्डेय ऋषि ने लंबी आयु के लिए सावन माह में ही घोर तप कर शिव जी की कृपा प्राप्त की थी, जिससे दीर्धायु का वरदान मिला. यही कारण है कि सावन में शिव पूजा करने वालों के समस्त संकट दूर हो जाते हैं सुख, समृद्धि, सफलता, लंबी आयु, धन, सुखी वैवाहिक जीवन, अच्छा जीवनसाथ प्राप्त होता है. मृत्यु के बाद व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है. सावन सोमवार पूजा विधि शिव पुराण के अनुसार शिव जी की पूजा शाम के समय श्रेष्ठ मानी गई है. वैसे तो सावन में शिव पूजा हर दिन करना श्रेष्ठ है लेकिन सोमवार खास है. पहले दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर सफेद वस्त्र धारण कर लें. सफेद शिव का प्रिय रंग है. घर के मंदिर में सफाई कर तांबे के पात्र में शिवलिंग रखें और एक बेलपत्र अर्पित कर तांबे या चांदी के लौटे से जल चढ़ाएं. पंचामृत से अभिषेक करें. अभिषेक के समय निरंतर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. शिवलिंग पर अक्षत, फूल, धतूरा,सफेद चंदन, गुलाल, अबीर, इत्र, शमी पत्र चढ़ाएं. पार्वती जी की भी पूजा करें. खीर, हलवे, बेल के फल का भोग लगाएं. घी का चौमुखी दीपक लगाकर शिव चालीसा का पाठ करें और फिर शिव जी की आरती करें और अंत में प्रसाद बांट दें. सावन के नियम सावन में दाढ़ी, मूंछ, बाल कटवाना वर्जित है. भूलकर भी सावन में मांस, मदिरा का सेवन न करें. ब्रह्मचर्य का पालन करें. सावन में बैंगन, दूध, दही, हरी पत्तेदार सब्जियां न खाएं. ब्रह्म मुहूर्त में उठे, गुस्से पर काबू रखें, बुरे विचार मन में न लाएं. सावन सोमवार के व्रत के दिन व्यक्ति को स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए.
Dakhal News
गुजरात में वडोदरा के श्री नारायण स्कूल में दूसरी मंजिल पर कमरे की एक दीवार गिरने से 4 बच्चे घायल हो गए। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें 4 बच्चे बेंच सहित 10 फीट नीचे गिरते नजर आए। एक छात्र को सिर पर चोट आई है। तीन को हल्की चोटें हैं यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि दीवार के ठीक पीछे एक शेड था। बच्चे पहले शेड पर गिरे। उसके बाद नीचे जमीन पर आए। इस कारण उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं। दीवार गिरने के कारण का पता लगाया जा रहा है उधर, वडोदरा पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज शनिवार को स्कूल संचालक के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। मामले को लेकर केस दर्ज भी कराया जा सकता है। पुलिस ने बच्चों के बयान दर्ज किए पुलिस ने घायल बच्चों, उनके परिजनों और स्कूल प्रबंधन का बयान दर्ज किया है। घटना के बाद से अभी तक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से कोई बयान दिया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा था कि पुरानी इमारत होने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, स्कूल प्रशासन का कहना है कि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज है। स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट 1 माह पहले ही मिला था इस स्कूल में 1200 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। शुक्रवार को दीवार गिरने के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी। स्कूल को स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट एक माह पहले ही दे दिया गया था। दीवार गिरने के कारण का अभी पता नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। प्रिंसिपल बोलीं- ऐसा होगा हमें अंदाजा नहीं था स्कूल की प्रिंसिपल रूपलबेन शाह ने बताया कि हमें एकदम से बहुत तेज आवाज आई। इसके बाद हम दीवार गिरने वाली जगह पहुंचे तो पता चला कि 4 बच्चे घायल हैं। एक बच्चे को सिर पर टांकें लगे हैं। मलबे में बच्चों की साइकिलें दब गईं। हमें अंदाजा नहीं था कि ऐसी घटना होगी। सोमवार को भी बंद रहेगा स्कूल स्कूल की प्रिंसिपल रूपलबेन शाह ने बताया कि सोमवार को भी स्कूल की छुट्टी रहेगी। हमने अब वैकल्पिक ऑनलाइन शिक्षा पर विचार किया है। हमारे बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की आज बैठक होगी, जिसमें हम निर्णय लेंगे कि बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो।
Dakhal News
भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने के लिए चल रहा सर्वे शुक्रवार को पूरा हो गया। सभी एसडीएम ने रिपोर्ट बनाई है। इनमें से कुछ ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को रिपोर्ट सौंप भी दी है। गोविंदपुरा में भिक्षावृत्ति करने वाले कुल 114 लोगों की प्रोफाइल बनी है। इनमें बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों तक की प्रोफाइल भी शामिल हैं।कलेक्टर सिंह ने बताया, तीन दिन में सर्वे करने को कहा गया था, जो पूरा हो गया है। अब समग्र रिपोर्ट बना रहे हैं। इसके बाद इन लोगों के पुनर्वास पर काम किया जाएगा। तीन दिन चला सर्वे गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया, तीन दिन तक सर्वे किया गया। कुल 114 लोगों की प्रोफाइल बनाई गई है। कई इलाकों में टीम ने यह सर्वे किया है। यहां किया गया सर्वे चौराहों, तिराहों से लेकर धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन समेत अन्य जगहों पर सर्वे कार्य किया गया। एसडीएम, तहसीलदार और सामाजिक न्याय विभाग ने मिलकर सर्वे किया। अब यह काम होगा भीख मांगने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण, पहचान, मोबिलाइजेशन, पुनर्वास और आजीविका के उपाय किए जाएंगे।
Dakhal News
भगवान राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से व्यापक सुरक्षा कर दी गई है. अयोध्या की सुरक्षा में सीआरपीएफ उत्तर प्रदेश पुलिस पीएसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में नवगठित सुरक्षा दस्ता एसएसएफ की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा में 3200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सात जगहों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो रामनगरी में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखता है अयोध्या की सुरक्षा में सबसे महत्वपूर्ण रामलला की सुरक्षा है ऐसे में सुरक्षा को लेकर हर तीन महीने पर सुरक्षा समिति की अहम बैठक होती है. जिसमें पुलिस के सभी दस्तों के डायरेक्टर रेंज के अधिकारी शामिल होते हैं. जिसमें सुरक्षा के साथ रामलला की सुरक्षा को और भी पुख्ता और मजबूत बनाए जाने पर मंथन होता है. पिछले दिनों रामलला की सुरक्षा में NSG की नैतानी का प्रस्ताव आया था. एनएसजी की टीम ने राम नगरी में सर्वे किया और सर्वे के आधार पर रिपोर्ट भी भेज दिया. रामलला की सुरक्षा में तैनात हैं 25 सौ से ज्यादा सुरक्षा कर्मी अब जल्द ही रामलला की सुरक्षा मैं एनएसजी कमांडो तैनात किए जाएंगे हालांकि पूरे विषय पर अभी तक स्पष्ट रूप से कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सांकेतिक तौर पर कहा कि अयोध्या की सुरक्षा को लेकर एनएसजी भी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है. चंपत राय की माने तो रामलला की सुरक्षा में लगभग 2500 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात है जो पिछले 33 साल से रामलला की सुरक्षा संभाल रहे हैं.सीआरपीएफ पीएससी पीएसी के कमांडो एसएसएफ और यूपी पुलिस को तैनात किया गया है आपको बता दें कि राम जन्मभूमि के लिए हर तीन माह पर सुरक्षा समिति की बैठक हुई है जिसमें एडीजी सुरक्षा इस बैठक को लेते हैं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि एनएसजी भी यहां की सुरक्षा को लेकर सर्वे कर रही है. सुरक्षा पर सर्वे करने के लिए सीआईएसएफ के अधिकारी भी यहां आ चुके हैं. राम जन्मभूमि अन्य मंदिरों के समान नहीं है आईबी और पुलिस के डायरेक्टर रेंज के अधिकारी यह अक्सर कहते हैं कि हमारे सामने प्रमुख रूप से राम मंदिर की सुरक्षा सबसे गंभीर बात है. अयोध्या और राम जन्मभूमि को हर समय फ्री और ओपन नहीं रखा जा सकता है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि कई जिलों में अभी भी बारिश का इंतजार हो रहा है. अगर 1 जून से लेकर अभी तक की बात की जाए तो पूर्वी मध्य प्रदेश में 19 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई. इस तरह अगर पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो दीर्घावधि में 7 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से पूरे मध्य प्रदेश में हो रही बारिश पर लगातार नजर रखी जा रही हैं. अभी तक मध्य प्रदेश में 289 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य स्थिति में अभी तक 311 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश में 19% कम बारिश होने की वजह से आंकड़ा औसत बारिश तक नहीं पहुंच पाया है. यहां सबसे कम बारिश रीवा में हुई है. यहां पर सामान्य से 59% कम बारिश हुई है. इसके बाद सीधी में भी 42% कम बारिश दर्ज की गई है उमरिया में भी सामान्य से 55% कम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में हुई है. यहां पर सामान्य से 19% अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि निवाड़ी में 18% अधिक बारिश हुई है. मंडला में 5% अधिक, छिंदवाड़ा में 1% अधिक बाकी पूर्वी मध्य प्रदेश के सब जिलों में कम बारिश हुई है सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर में हुई है. यहां पर सामान्य से 60% अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा ग्वालियर में 55 % अधिक बारिश हुई है. इसी तरह बड़वानी में 18%, भिंड में 45% ,भोपाल में 23%, शिवपुरी में 26 प्रतिशत और शाजापुर में 15% अधिक बारिश दर्ज की गई है इसी तरह राजगढ़ में 48%, रतलाम में 9%, बुरहानपुर में 10% अधिक बरसात दर्ज की गई है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में सबसे कम बारिश हुई है. यहां पर सामान्य से 36% कम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा हरदा में 34% कम बरसात दर्ज की गई है. इसके अतिरिक्त आगर मालवा में पांच प्रतिशत अधिक और अशोकनगर में औसत बारिश हुई है
Dakhal News
उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र के हामू खेड़ी में रहने वाले बीजेपी नेता प्रकाश यादव को रिटायर्ड फौजी ने गोली मार दी. इस घटना के बाद नागझिरी थाना पुलिस ने प्राण घातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी. आरोपी रिटायर्ड फौजी भी हामू खेड़ी का रहने वाला है रिटायर्ड फौजी ने मारी गोली उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि हामू खेड़ी में रहने वाले प्रकाश यादव पर बीती रात रिटायर्ड फौजी एसपी भदौरिया ने गोली चला दी. इस घटना के बाद उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रकाश यादव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच बच्चों के विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी इसी के चलते बीती रात समझौते के लिए दोनों पक्ष इकट्ठा हुए थे. इस दौरान आरोपी भदौरिया ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी. इस घटना में प्रकाश यादव घायल हो गए. पुलिस ने नागझिरी थाने में कातिलाना हमले का मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस ने उसके भाई सुनील भदौरिया को हिरासत में लिया है. अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात बीजेपी नेता प्रकाश यादव को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां पुलिस पूछताछ के बाद ही लोगों को अंदर जाने दे रही है. अस्पताल के बाहर प्रकाश यादव के समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. दूसरी तरफ पुलिस आरोपी एसपी भदौरिया की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद भदौरिया तुरंत मौके से फरार हो गया. उसके हाथ में रिवाल्वर होने की वजह से किसी ने उसे रोकने की कोशिश भी नहीं की. मुख्यमंत्री के परिवारजन भी पहुंचे अस्पताल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिजन भी प्रकाश यादव का हाल-चाल जाने के लिए अस्पताल पहुंचे. फिलहाल प्रकाश यादव आईसीयू में भर्ती है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर स्पाइडर-मैन घूमता नजर आ रहा है। हालांकि, ये स्पाइडरमेन कहीं मकड़ी का जाल नहीं फैंक रहा, बल्कि सड़क पर झाड़ू लगाते और साफ-सफाई करता नजर आ रहा है। स्पाइडर मैन की वेशभूषा बनाए एक युवक शहर के VIP रोड पर कचरा उठाता नजर आया। अपने सुपरहीरो को इस तरह सड़क की सफाई करते देख हर कोई हैरान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक के वीडियोज अपने मोबाइल कैमरे से बनाने शुरु कर दिए। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगे हैं।अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम हॉलीवुड के सुपरहीरो ‘स्पाइडर-मैन’ की बात कर रहे हैं तो नहीं। हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस शख्स की स्पाइडरमैन की वेशभूषा पहने भोपाल के वीआईपी रोड पर साफ सफाई कर रहा है। अपने संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शख्स ने सुपरहीरो वाली वेशभूषा पहन रखी है। शख्स ने लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने के लिए स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनी थी। इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।गौरतलब है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हर साल इंदौर को मिलता है। लेकिन इस बार तह खिताब राजधानी भोपाल को मिले इसके लिए लोग अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं। कोई रील बनाकर स्वच्छता सन्देश दे रहा है तो कोई घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। इस बीच अब इस शख्स ने भी अपने तरीके से एक प्रयास किया है। अब देखना यह होगा कि राजधानीवासी इससे कितना जागरूक होते हैं।
Dakhal News
मंदसौर में मंगलवार (1 जुलाई) को किसान के लोट लगाकर जनसुनवाई में जमीन संबंधी शिकायत की गुहार लगाने के मामले में कलेक्टर दीपक यादव ने सहायक ग्रेड 3 पर पदस्थ एक बाबू को सस्पेंड कर दिया है. बाबू जनसुनवाई का आवेदन लेकर साथ में चल रहा था, जबकि किसान कलेक्टर कार्यालय में लोट लग रहा था कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सहायक ग्रेड-3 राजेश विजयवर्गीय को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित है. 16 जुलाई को जनसुनवाई के दौरान आवेदक शंकरलाल पिता फूलचंद निवासी साखतली तहसील सीतामऊ द्वारा भूमि संबंधी आवेदन को प्रस्तुत करने हेतु जन-सुनवाई कक्ष में आने के लिए लोट लगाकर सभाकक्ष तक लोटते हुए आए. सहायक ने दिया असंवेदनशीलता का परिचय सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में राजेश विजयवर्गीय सहायक ग्रेड-3, हाथकरघा विभाग, मंदसौर आवेदक को देखते हुए उसके साथ साथ चल रहे हैं. एक शासकीय सेवक होने के नाते विजयवर्गीय का यह कर्तव्य था कि वे आवेदक को न सिर्फ ऐसा करने से रोकते बल्कि उसे उठाकर अपने साथ कलेक्टर के समक्ष लेकर आना था. विजयवर्गीय ने ऐसा नहीं करते हुए किसान को देखते हुए अनभिज्ञ बनते हुए अपनी असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना आवेदक की समस्या जाने सभाकक्ष में आकर बैठ गए. इन आरोपों के चलते किया गया निलंबित विजयवर्गीय विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए जनसुनवाई में उपस्थित थे. यह उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शासकीय सेवक से यह अपेक्षा की जाती है कि वह ऐसे मामलों में संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय दें. आवेदक के साथ-साथ चलना, उसे रोकने हेतु कोई प्रयास न करना विजयवर्गीय की शासकीय सेवक के दायित्वों, कर्तव्य के प्रति असंवेदनशीलता, लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है, जिससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. इन आरोपों के चलते राजेश विजयवर्गीय को निलंबित कर दिया गया है. इस नियम के तहत हुई कार्रवाई कलेक्टर दीपक यादव के मुताबिक राजेश विजयवर्गीय, सहायक ग्रेड-3, हाथकरघा विभाग, मंदसौर को कर्तव्यों के निवर्हन में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 की धारा 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत मंदसौर रहेगा. निलंबन अवधि में राजेश विजयवर्गीय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
Dakhal News
यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 पलटी खा गईं। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, 25 घायल हैं। हालांकि मनकापुर SDM यशवंत कुमार ने 5 यात्रियों की मौत की बात कही थी। वहीं, 2 यात्रियों के पैर कट गए। ज्यादातर घायल यात्री AC कोच के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद यात्री खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूदे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। SDRF टीम मौके पर है। ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को बोगियां काट कर निकाला जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार ने बताया, लोको पायलट ने एक्सीडेंट के पहले धमाके की आवाज सुनी थी। ट्रेन (15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ। हादसा स्थल की अयोध्या से इसकी दूरी 30 किमी और लखनऊ से 130 किमी है। गुरुवार को ट्रेन रात 11.39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। दोपहर 2.37 बजे पलट गई। केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया- घायलों को विभिन्न अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। यहां पर सारे अधिकारी मौजूद हैं। DRM आ रहे हैं। जो यात्री गोरखपुर कटिहार की तरफ जा रहे थे, उनके लिए बसों का प्रबंध किया जा चुका है। उनको हम मनकापुर स्टेशन तक पहुंचाएंगे। गोरखपुर से एक स्पेशल ट्रेन चल चुकी है। जो यात्री मनकापुर से आगे जा रहे थे, उनको लेकर जाएगी।
Dakhal News
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से ज्यादती का मामला सामने आया है जहां एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बना लिए पुलिस के अनुसार भोपाल के बरखेड़ी क्षेत्र में रहने वाली युवती मूलरूप से उमरिया जिले की है वो यहां 2023 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आई थी इस दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती नरसिंहगढ़ निवासी विनोद से हो गई,,,,विनोद स्वयं को पुलिसकर्मी बताता था दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई 21 नवंबर 2023 को विनोद युवती से मिलने भोपाल आया और उसे घुमाने के बहाने एक होटल में ले गया यहां आरोपी ने युवती से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने जल्द ही शादी करने का वादा कर लिया इसके बाद विनोद लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा जब युवती ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी की शिकायत की जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
Dakhal News
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया जहां चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने बेटे की बेरहमी से गला दबाकर कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद महिला ने भी आत्महत्या कर ली चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के वृत्ताधिकारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि विनोद की 28 वर्षीय पत्नी रोशनी ने रविवार देर रात अपने करीब पांच साल के बेटे का गला दबाकर उसे फांसी पर लटका दिया और फिर खुद भी अपने घर में छत से लटककर आत्महत्या कर ली उन्होंने बताया कि मामला तब सामने आया जब उसका पति रात करीब आठ बजे बाजार से घर लौटा. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार, रोशनी और विनोद के बीच बहस हुई जिसके बाद विनोद बाजार चला गया था. वर्मा ने बताया कि जब वह वापस लौटा तो उसने अपनी पत्नी और बेटे को घर के एक कमरे में फंदे से लटका पाया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Dakhal News
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में गुरुवार को अनुपमा चौक के एक मकान में हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कलयुगी बेटे ने अपने ही बड़े भाई और मां की बेहरमी से हत्या कर दी और पुलिस को शक ना हो, इसके लिए अपने ही हाथ पांव बांधकर घर में चोरों की लूटपाट होने जैसी हत्या की साजिश रची, लेकिन वो अपने साजिश में नाकाम हो गया और घटना के शाम तक ही बस्तर पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी की बड़े भाई से किसी बात को लेकर कहा-सुनी के बाद हाथापाई होने लगी. इतने में आवेश में आकर छोटे भाई ने पहले घर में रखे बर्तन से अपने बड़े भाई और मां के सिर पर वार किया और उसके बाद घर में मौजूद रस्सी से मां और बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया बस्तर एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को गुरुवार की सुबह जानकारी मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनुपमा चौक में स्थित निलेश किराना स्टोर के घर में मां और बड़े बेटे की संदिग्ध हालत में लाश मिली है, वहीं छोटा भाई बेहोशी की हालत में मिला है छोटे भाई के हाथ और पांव बंधे हुए थे. वो पुलिस को कुछ भी बताने की हालत में नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एसपी ने बताया की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस साइबर टीम की मदद ले रही थी. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी लगातार मामले की छानबीन में लगी हुई थी, जिसके बाद पुलिस का शक छोटे भाई नितेश गुप्ता पर ही गया नितेश ने पूछताछ के दौरान एक कहानी रची और बताया कि 10 जुलाई की रात 4 युवक लूट के उद्देश्य से छत के सहारे घर में उतरे. सभी नकाबपोश थे और इसके बाद चारों युवको ने उसके साथ हाथापाई की और उसके बाद घर में घुसकर चोरी करने लगे जब बड़े भाई और मां ने चोरों को रोकने की कोशिश की तो चोरों ने उन दोनों की हत्या कर दी और उसे बाथरूम में मारपीट कर हाथ-पांव बांधकर छोड़ दिया और उसके बाद आगे क्या हुआ उसे कुछ भी होश नहीं बस्तर एसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने अलग-अलग एंगल से पूछताछ की और उसके बाद घटना की देर शाम पुलिस ने नितेश गुप्ता से कड़ाई से पूछताछ की और आखिरकार नितेश ने राज खोल दिया और अपना जुर्म कबूल लिया आरोपी नितेश ने बताया कि पिछले 6 महीने से उसका अपने बड़े भाई नीलेश गुप्ता से विवाद हो रहा था. बिजनेस में लगातार हो रहे लॉस को लेकर नितेश ने बैंक से लोन लिया हुआ था और ये लोन साढ़े 3 लाख रुपए तक पहुंच गया इस दौरान बड़े भाई से मदद मांगी, लेकिन बड़े भाई ने उसकी कोई फाइनेंशियल मदद नहीं की. नितेश ने अपने बड़े भाई को मकान और प्रोपर्टी भी बेच देने को कहा, लेकिन बड़े भाई ने मना कर दिया बड़े भाई की शादी न होनो के चलते उसकी शादी भी रुकी हुई थी. इस बात को लेकर उसके मन में द्वेष था और 6 महीने से लगातार दोनों के बीच इन्ही मामलों को लेकर विवाद चल रहा था 10 और 11 जुलाई के दरमियानी रात घटना के दिन आरोपी नितेश रात ढाई बजे धूम्रपान करने के लिए घर से बाहर निकला. इस दौरान बड़े भाई ने उसे देख लिया और उसके बाद फिर पुरानी बातों को लेकर एक बार फिर उनके बीच आधी रात को विवाद होने लगा और विवाद इतना बढ़ गया की दोनों भाई हाथापाई में उतर गए इस दौरान दूसरे कमरे में सो रही मां गायत्री गुप्ता भी उठ गई. मां ने नितेश को हाथापाई करने से रोकना चाहा, जिसके बाद नितेश ने घर में रखे एक बर्तन से सबसे पहले अपने बड़े भाई के सिर पर जानलेवा हमला किया और उसी बर्तन से अपनी मां पर भी हमला कर दिया. मां और बड़े भाई दोनों लहू लुहान हो गए, लेकिन सांसे चल रही थी उसके बाद नितेश ने घर में रखे रस्सी से अपनी मां और बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने आप को बचाने के लिए नितेश ने साजिश रचते हुए घर में रखें रस्सी से अपने हाथ पांव बांधे और अधमरे होने का नाटक किया नितेश की ये चाल कामयाब साबित नहीं हुई और आखिरकार पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नितेश गुप्ता को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है
Dakhal News
राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में विगत 11 जुलाई को दलित दूल्हे की बारात की निकासी निकालने के विवाद गांव में विवाद हो गया था. इस दौरान बारात में गांव के कुछ लोगों ने पथराव किया था. इसको लेकर पुलिस ने 5 नामजद लोगों सहित लगभग 40 लोगों के खिलाफ बारात पर पथराव करने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस में मामला चिकसाना थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी द्वारा दर्ज कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बताया है कि चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नौगाया में एक दलित लड़की की शादी थी. दलित युवती की शादी में बारात की निकासी को लेकर गांव के उच्च जाति के कुछ लोग विरोध कर रहे थे. दलित लड़की के भाई ने पुलिस और प्रशासन से दलित की बारात निकासी में गांव के कुछ लोगों द्वारा व्यवधान पैदा करने की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की थी. 11 तारीख की रात को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव नौगाया में लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जिससे शांतिपूर्वक बिना किसी व्यवधान के दलित दूल्हे की बारात की निकासी हो जाये लगभग 10 बजे रात को बारात की निकासी हो रही थी, पुलिस जाप्ता साथ था, गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात का विरोध किया और जिस रास्ते से बारात निकल रही थी उसी रस्ते में एक क्षतिग्रस्त मकान पर चढ़ कर लगभग दो फुट ऊंची क्षतिग्रस्त दीवार को धकेल दिया. दीवार की ईंटें गिरने से सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोगों को चोटें भी आई थी क्षतिग्रस्त दीवार गिरने से बारात में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली - गलौज भी की गई और बारात का रास्ता रोकने का प्रयास किया गया, कुछ लोगों ने बारात पर पथराव भी किया था. पुलिस ने मौके से 5 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था चिकसाना थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया है कि नौगाया गांव के युवक राजबीर जाटव ने प्रशासन को शिकायत दी थी की उसकी बहन की शादी है और कुछ लोग बारात निकासी का विरोध कर रहे है. रात को बारात की निकासी के समय गांव के कुछ लोगों ने पथराव किया और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर राजकार्य में बाधा डालने का कार्य किया था. चिकसाना थाना में मामला दर्ज कर लिया है 5 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था जिनको एसडीएम कोर्ट से जमानत मिलने पर छोड़ सिया है. मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे है. फिलहाल गांव में शांति है
Dakhal News
मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में एक महिला पति से विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस घटना के बाद लोगों ने महिला को तो बचा लिया मगर चार बच्चों की दुखद मौत हो गई. मृतकों में तीन लड़कियां शामिल हैं मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि गरोठ थाना क्षेत्र में एक महिला के चार बच्चों के साथ कुएं में कूदने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसी बीच ग्रामीणों ने भी उन्हें बचाने के लिए भरसक कोशिश की ग्रामीण महिला को तो बचाने में कामयाब हो गए मगर चार बच्चों को नहीं बचाया जा सका. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. यह कहा जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने कदम उठाया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है पुलिस की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई होगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सुगना बाई का पति राबू सिंह के साथ काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. शनिवार की रात भी राबू सिंह ने पत्नी सुगना बाई के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते वह घर से निकल गई थी. रात भर आंगनवाड़ी भवन के पास बच्चों के साथ महिला ने रात गुजारी और सुबह कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस के अनुसार पति रोबू सिंह गांव में कमल बेचने का काम करता है और वह कई दिनों तक घर से बाहर भी रहता है गरोठ पुलिस के मुताबिक इस मामले में बच्चों की मौत की जिम्मेदार के रूप में महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पति राबू सिंह के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इस पूरे घटनाक्रम में सुगना बाई अपने पति को जिम्मेदार बता रही है पुलिस का कहना है कि अभी परिवार वालों के बयान दर्ज होना बाकी है. इस घटना से पीपलखेड़ा गांव में शोक व्याप्त है.
Dakhal News
झारखंड में फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. शनिवार की रात रांची में भीड़ का क्रूर चेहरा दिखा. बकरी चोरी के शक में 30 वर्षीय युवक की बुरी तरह पिटाई दी गयी. पिटाई से युवक की मौत होने का दावा किया जा रहा है. मृतक की पहचान अख्तर अंसारी के रूप में हुई है. घटना टाटीसिलवे थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों ने बकरी चोरी का आरोप लगाकर अख्तर अंसारी पर लाठी से हमला कर दिया हमले में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंसारी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजे इरशाद ने बताया कि चाचा पर हमले की जानकारी फोन से मिली थी. सूचना मिलने के बाद नामकुम पुलिस से संपर्क किया गया. पुलिस ने परिजनों को टाटीसिलवे थाने का मामला बताया. परिवार ने रात भर अंसारी की तलाश की. काफी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल सका अगली सुबह अंसारी का शव टाटीसिल्वे से बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद अंसारी का शव परिजनों को सौंप दिया गया. रविवार की शाम परिजनों ने अंसारी को सुपुर्दे खाक कर दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से इंकार किया है. परिजनों की शिकायत पर टाटीसिलवे थाने में चार अज्ञात और अंसारी को कब्जे में लेने की सूचना देने वाले फोनधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस का कहना है कि साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इससे पहले भी झारखंड में भीड़ का विभत्स चेहरा सामने आ चुका है. तबरेज अंसारी लिंचिंग केस ने देश को झकझोर कर रख दिया था. एक बार फिर भीड़ की पिटाई से अख्तर अंसारी की मौत ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
Dakhal News
इंदौर के जूनी थाना एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक युवक जूनी इंदौर थाना प्रभारी के केबिन में सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है. उसने खुद को डीएसपी भी बताया और कहा कि वह थाने के दौरे पर है इस वीडियो के जरिये युवक ने थाने की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए, क्योंकि किसी ने भी लड़के को थाने में घुसते नहीं देखा था. युवक सुबह करीब 10.30 बजे टीआई शैलेंद्र सिंह जादौन के केबिन में घुसा और सिगरेट पीते वीडियो बनाईइस वीडियो में युवक को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह टीआई के केबिन में बैठा है. उसने टीआई के केबिन में सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया वह वीडियो में खुद को डीएसपी बता रहा है और थाने में विजिट पर होने की बात कह रहा है. उसने वीडियो में अपराधियों पर कार्रवाई करने का सुझाव भी दिया. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों से तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को युवक की पहचान करने के निर्देश दिए. एसीपी (जूनी इंदौर) देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि युवक की तस्दीक हो गई है. उसकी मां ने बताया कि युवक का नाम दुष्यंत दावरे (33 साल) है पुलिस ने बताया कि युवक की मां ने बताया कि वह पिछले 2-3 साल से डिप्रेशन में है और पत्नी से तलाक और बहन-बहनोई के बीच पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक रूप से ठीक नहीं है. जिसके चलते उसने थाने में घुसकर ऐसी हरकत की उसकी मां ने उसके इलाज के दस्तावेज भी पेश किए और युवक का सत्यापन किया गया. युवक की मां ने इस दौरान बताया कि उसका इलाज चल रहा है. मौके से अधिकारियों ने डॉक्टरों से बात की, जिसके कारण युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है पुलिस ने कहा कि टीआई जूनी इंदौर शैलेंद्र सिंह जादौन छुट्टी पर थे और पुलिस बल कर्बला मैदान में व्यवस्थाओं में व्यस्त था. अन्य पुलिसकर्मी अपने केबिन में काम कर रहे थे. तभी एक युवक टीआई के केबिन में घुसा और अंदर सिगरेट पीते हुए वीडियो बना ली. .
Dakhal News
जोधपुर जमीन विवाद के चलते तकरीबन 1 दर्जन बदमाशों ने मां-बेटी और उसके 2 बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने तेज रफ्तार कार से बुजुर्ग के बेटे को कुचलने का प्रयास किया. कार की टक्कर से युवक 10 फीट दूर जा गिरा. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावर किस तरह वारदात को अंजाम दे रहे हैं जोधपुर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र का पूरा मामला बताया जा रहा है. थानाअधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी जमीनी विवाद का पूरा मामला है. जिसको लेकर मोतीलाल ने 2 जुलाई की रात को केस दर्ज करवाया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पप्पूराम और गणपत को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. बाकी सभी आरोपी अभी फरार है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पीड़ित मोतीलाल की पत्नी पार्वती के अनुसार वे अपने परिवार के साथ रविवदास कॉलोनी भदवाशिय की मुख्य सड़क के पास घर में रहते है. घर के पास में ही उनके मवेशियों को बांधने का बाड़ा है. दो जुलाई को कबाड़ का काम करने वाले मोतीलाल बाहर गए हुए थे. इस दौरान सुबह साढ़े 11 बजे के करीब वो अपनी बेटी सिमरन बड़े बेटे अर्जुन और छोटे बेटे करण के साथ घर में थी.इस दौरान मवेशियों की पुकारने की आवाज आने लगी. उन्होंने जाकर देखा तो कॉलोनी में ही रहने वाले ठेकेदार पप्पूराम और उसका बेटा राकेश, गणपत, चंद्र प्रकाश, जीतू डाबला राम, अंजलि जानवरों को पीट कर बड़े से बाहर भाग रहे थे. मेरे बेटे अर्जुन ने रोकने की कोशिश की तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच पप्पूराम के भाई कृपाराम का बेटा गौरव कार लेकर आया.उसने सड़क पर खड़े मेरे बेटे अर्जुन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसे देख में मेरा बेटा करण व बेटी सिमरन उसे बचाने दौड़े इससे पहले ही सभी लोग मिलकर अर्जुन पर टूट पड़े. लाठियों व तलवार से हमला कर दिया. उन्होंने करण और मेरे सिर पर तलवार से हमला कर दिया.पीड़ित परिवार का आरोप है कि गौरव पास में ही रहता है. वो रोजाना धमकता है. वो आपराधिक प्रकृति का है. ऐसे में पूरा परिवार का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. परिवार के साथ कमिश्नर के पास जाकर गौरव को पकड़ने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. पार्वती का आरोप है कि गौरव अपनी प्रोफाइल पर गन की फोटो भी लगता है.पार्वती ने बताया कि पप्पू राम का परिवार हमारे बाड़े की जमीन को हथियाना चाहता है. बाड़ा मुख्य सड़क पर होने से इसकी कीमत ज्यादा है. इस बाड़े को लेकर 5 साल से विवाद चल रहा है. पप्पू आए दिन लड़ाई झगड़ा करता है और मारपीट पर उतारू रहता है.
Dakhal News
मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में एक कलयुगी पिता का बेरहम चेहरा सामने आया है. निर्दयी पिता ने अपने ही मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटा. ये मामला अशोक नगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र का है. पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को पहले उल्टा लटका दिया और फिर बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं, उसने मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया और उसे अपनी पत्नी को भेजा जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चें बहुत ही छोटे हैं. इसमें 5 साल की बच्ची और 4 साल का बच्चा है. बताया जा रहा है कि निर्दयी पिता ने बच्चों की पिटाई करते समया वीडियो बनाकर पत्नी को भेजें, जो ललितपुर में रहती है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि पिता के बेरहमी से मारने के कारण दोनों ही बच्चों के पीठ पर बुरी तरह से लाल निशान पड़ गए हैं. पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद बच्चों को रेस्क्यू किया गया और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. फिलहाल दोनों बच्चों को उनकी मां के पास भेज दिया गया है अशोक नगर के पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत कुमार जैन ने बताया की चंदेरी में रहने वाले भगवान दास परिहर द्वारा अपने दोनों बच्चों के साथ मार पीट करने और उन्हें उल्टा लटकाए जाने के वीडियो मिले थे. शिकायत के बाद चंदेरी पुलिस उस व्यक्ति के घर पहुंची और वहां से बच्चों को रेस्क्यू कर उनके पिता के खिलाफ मारपीट की धाराओं और बच्चों के साथ क्रूरता बरतने पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है एसपी जैन ने बताया कि भगवान दास की पत्नी उसे छोड़ कर ललितपुर में अपने पहले पति के बच्चों के साथ रहती है. भगवान दास के साथ उसकी यह दूसरी शादी थी, जिन बच्चों के साथ मारपीट की गई है, वह भगवान दास के ही हैं. पुलिस ने बताया कि भगवान दास अपनी पत्नी को वापस बुलाना चाह रहा था, इसलिए उसने बच्चों के साथ मारपीट करने और उसके वीडियो अपनी पत्नी को भेजे थे
Dakhal News
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके सांवले रंग के कारण उसकी बीवी उसको छोड़ कर चली गई और इतना ही नहीं उसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि व्यक्ति ने इस मसले पर अपनी पत्नी के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में कोई भी कदम उठाने से पहले पुलिस ने दंपति को शनिवार को परामर्श के लिए बुलाया है शहर के विकी फैक्टरी इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि 14 माह पहले उसकी शादी हुई थी. उसने दावा किया कि शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी उसके सांवले रंग को लेकर उसे ताने मारने लगी और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. व्यक्ति ने बताया कि एक माह पहले उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया उसने कहा, ‘‘लेकिन इसके 10 दिन बाद वह बच्ची को घर (व्यक्ति के) पर छोड़कर अपने मायके चली गई.’’ व्यक्ति ने दावा किया, ‘‘जब मैं उसे वापस लेने उसके घर गया तो वह फिर से मेरे सांवले रंग को लेकर ताने कसने लगी और वापस आने से इनकार कर दिया.’’उसने बताया कि बाद में उसकी पत्नी ने महिला पुलिस थाने में उसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई संपर्क करने पर पुलिस उपाधीक्षक किरण अहिरवार ने बताया कि महिला बच्ची को ससुराल छोड़कर मायके चली गई है.अधिकारी ने बताया कि महिला के पति और उसकी सास ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के समक्ष जन सुनवाई के दौरान इस मसले पर शिकायत भी दर्ज कराई. उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोनों पक्षों को 13 जुलाई को परामर्श के लिए बुलाया है और उसके बाद ही हम इस मसले पर कोई कार्रवाई करेंगे.’’
Dakhal News
दिल्ली में 26 वर्षीय एक लड़के की बेसबॉल बैट से पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार को हुई. घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने बदला लेने के लिए युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान नीरज के रूप में हुई है जो कि पीतमपुरा का रहने वाला है टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बताया कि नीरज ने तीन दिन पहले उसकी बहन के साथ बुरा बर्ताव किया था जिस वजह से उसने बदला लेनी की ठानी थी. आरोपी और पीड़ित पड़ोसी हैं और एक-दूसरे के परिचित हैं. नीरज के भाई सूरज ने बताया कि आरोपी प्रिंस ने उसके भाई पर बेसबॉल बैट से हमला किया था. घायल नीरज को रोहिणी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया था जहां नीरज को मृत घोषित कर दिया इस पूरे मामले में डीसीपी (आउटर) जिम्मी चिराम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रिंस को दिल्ली कैंट से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया, ''वह अपने पैतृक गांव दौसा भागने का प्रयास कर रहा था. बिना समय गंवाए पुलिस की टीम का गठन किया गया और उन्हें उन जगहों पर लगाया गया जहां प्रिंस को पकड़ा जा सकता था. एक टीम ने सफलतापूर्वक प्रिंस को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया.'' प्रिंस को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार किया गया है. प्रिंस ने अपना अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया. प्रिंस ने कहा की नीरज ने उसकी बहन को देखकर गलत हरकत की थी, जिस वजह से उसने नीरज पर हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ''नीरज दुकान पर बैठा हुआ था जब प्रिंस वहां आया, उनके बीच लड़ाई हुई. प्रिंस ने हाथ में बेसबॉल बैट ले रखा था. उसने इंतजार नहीं किया और नीरज को मारा शुरू कर दिया. उसने नीरज के सिर और अन्य हिस्से पर हमला किया.''
Dakhal News
उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. मानसून के आने से मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों में तो बारिश के कारण सड़कों पर पानी का सैलाब जमा हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले कुछ दिनों तक बारिश से निजात मिलने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, असम और मेघालय में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है आईएमडी की मानें तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 11 जुलाई 2024 तक तेज बारिश हो सकती है. इन राज्यों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत और मध्य भारत के अधिकांश राज्यों में बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने मध्य भारत, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक में गरज और कड़क बिजली के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य महाराष्ट्र में 12 से 14 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. दिल्ली में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. दिल्ली में (10 जुलाई) की सुबह हल्की धूप निकलने के बाद एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिली मुंबई में भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. शहर में भारी बारिश के कारण और बड़े पैमाने पर जलभराव के बाद बारिश की बौछारें धीरे-धीरे कम तो हो रही है. अगले 24 घंटों तक मुंबई में भारी बारिश की संभावना है
Dakhal News
मध्य प्रदेश का धार्मिक मुख्यालय अब उज्जैन होगा. सिंहस्थ से पहले मोहन यादव सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय भोपाल से उज्जैन शिफ्ट किया जाएगा. अब सिंहस्थ के फैसले भी भोपाल नहीं बल्कि उज्जैन से लिए जाएंगे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट की बैठक यह फैसला लिया था कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग उज्जैन से संचालित होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का जो दफ्तर सतपुड़ा भवन, भोपाल से संचालित हो रहा था, उसे अमले सहित उज्जैन में स्थानांतरित किया जाएगा इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. सरकार की ओर से पहले ही इसकी घोषणा कर दी गई थी. अब धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के विभाग अध्यक्ष का कार्यालय उज्जैन में रहेगा इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का दफ्तर भी उज्जैन के सिंहस्थ मेला प्राधिकरण भवन से संचालित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यह भी पूर्व में स्पष्ट कर दिया था कि सिंहस्थ के फैसले भी उज्जैन से ही लिए जाएंगे अभी तक जो धार्मिक मामलों का विभाग भोपाल में संचालित होता था, वह उज्जैन में संचालित होगा. इससे मध्य प्रदेश के सभी इस विभाग से जुड़े मामलों का निराकरण उज्जैन में होगा. उज्जैन आवागमन की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश की हृदय स्थलीय है. यहां पर प्रदेश भर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी इसके अलावा उज्जैन का महत्व और भी बढ़गा. साल 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ मेले का आयोजन होगा
Dakhal News
मध्य प्रदेश का धार्मिक मुख्यालय अब उज्जैन होगा. सिंहस्थ से पहले मोहन यादव सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय भोपाल से उज्जैन शिफ्ट किया जाएगा. अब सिंहस्थ के फैसले भी भोपाल नहीं बल्कि उज्जैन से लिए जाएंगे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट की बैठक यह फैसला लिया था कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग उज्जैन से संचालित होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का जो दफ्तर सतपुड़ा भवन, भोपाल से संचालित हो रहा था, उसे अमले सहित उज्जैन में स्थानांतरित किया जाएगा इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. सरकार की ओर से पहले ही इसकी घोषणा कर दी गई थी. अब धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के विभाग अध्यक्ष का कार्यालय उज्जैन में रहेगा इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का दफ्तर भी उज्जैन के सिंहस्थ मेला प्राधिकरण भवन से संचालित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यह भी पूर्व में स्पष्ट कर दिया था कि सिंहस्थ के फैसले भी उज्जैन से ही लिए जाएंगे अभी तक जो धार्मिक मामलों का विभाग भोपाल में संचालित होता था, वह उज्जैन में संचालित होगा. इससे मध्य प्रदेश के सभी इस विभाग से जुड़े मामलों का निराकरण उज्जैन में होगा. उज्जैन आवागमन की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश की हृदय स्थलीय है. यहां पर प्रदेश भर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी इसके अलावा उज्जैन का महत्व और भी बढ़गा. साल 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ मेले का आयोजन होगा
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित हुए भीषण हादसे के बावजूद मध्य प्रदेश में सबक नहीं लिया गया है. एक दिन पहले जहां बागेश्वर धाम पर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा तो वहीं विदिशा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. विदिशा कथा पंडाल में स्थिति यह है कि यह पूरा कीचड़ से सना हुआ है, बावजूद श्रद्धालु गिरते-पड़ते हुए कथा स्थल तक पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं विदिशा में पंडाल को भी क्रेन का सहारा दिया गया है.मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ के बाद 122 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद रसिक संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दी है तो वहीं बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं से 4 जुलाई को बागेश्वर धाम आने की मनाही की थी. हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस अपील का असर नहीं हुआ और तीन-चार गुना ज्यादा भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ की वजह से व्यवस्था संभालने में पुलिस प्रशासन को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
Dakhal News
उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित हुए भीषण हादसे के बावजूद मध्य प्रदेश में सबक नहीं लिया गया है. एक दिन पहले जहां बागेश्वर धाम पर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा तो वहीं विदिशा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. विदिशा कथा पंडाल में स्थिति यह है कि यह पूरा कीचड़ से सना हुआ है, बावजूद श्रद्धालु गिरते-पड़ते हुए कथा स्थल तक पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं विदिशा में पंडाल को भी क्रेन का सहारा दिया गया है.मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ के बाद 122 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद रसिक संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दी है तो वहीं बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं से 4 जुलाई को बागेश्वर धाम आने की मनाही की थी. हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस अपील का असर नहीं हुआ और तीन-चार गुना ज्यादा भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ की वजह से व्यवस्था संभालने में पुलिस प्रशासन को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
Dakhal News
इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में 6 बच्चों की मौत हो गई. अब आश्रम में बच्चों की मौत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां जांच समिति ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपी.इस रिपोर्ट में बच्चों की मौत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच समिति ने रिपोर्ट में खुलासा किया कि आश्रम ने एक और बच्चे की मौत का राज छुपाया था. यानी अब तक आश्रम में कुल मिलाकर 6 बच्चों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चों को रखने की बात भी सामने आई हैआश्रम में बच्चों की मौत के पीछे कालरा बीमारी है, जांच में यह स्पष्ट हो गया है. मामले में कलेक्टर ने आश्रम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने तीन दिन में आश्रम नोटिस का जवाब को देने को कहा है कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया को बताया कि युगपुरुष धाम में जो संक्रमण हुआ था, उसके संबंध में कमेटी बनाई गई थी. इसकी रिपोर्ट सदस्यों ने कल हमें दी है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जो मौतें हुई हैं, उसे छुपाई गई है. इसके अलावा समय मुझे सूचना नहीं दी गई है जांच रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इसके अलावा यहां पर रखरखाव से संबंधित भी समस्याएं थी. रिपोर्ट के आधार पर आश्रम को नोटिस जारी कर रहे हैं. आश्रम को तीन दिन का वक्त दिया गया है नोटिस को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि आश्रम से पूछा गया है कि आखिर क्यों ना उनके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कराया जाए, या फिर जो अनुदान प्राप्त संबंधी कार्रवाई है वह उनके मामले में की जाए. उन्होंने कहा कि 3 दिन बाद जब उनका जवाब आएगा उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी बीच में कुछ बच्चे रात में भी एडमिट कराए गए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि जो पहले से एडमिट बच्चे हैं वह स्वस्थ हो गए हैं. इनमें से कुछ को आज डिस्चार्ज भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट से रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि वहां पर कैपेसिटी से अधिक संख्या में बच्चे हैं बच्चों के अन्य संस्थाओं में ट्रांसफर को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अब यहां के कुछ बच्चों अन्य संस्थाएं अगर कहेंगी, तो वहां पर शिफ्ट कराया जा सकता है. इस आशय पर भी हम लोग विचार करेंगे और कोशिश करेंगे अगले दो-तीन दिनों में कुछ बच्चों की छुट्टी करवा कर वहां शिफ्ट कर दें
Dakhal News
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए सेंसर लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार (4 जुलाई) को महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कियाकलेक्टर द्वारा महाकाल महालोक के द्वितीय फेस के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया गया. इस दौरान निर्धारित समय सीमा में कामों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैंउल्लेखनीय है कि नंदी हॉल में नए मार्बल लगाया जाना प्रस्तावित है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सिंह द्वारा महाराजवाड़ा से मंदिर तक जोड़े जाने वाली टनल में चल रहे निर्माण कार्य और भगवान महाकालेश्वर के शिखर दर्शन के लिए बनाए गए परिसर का अवलोकन किया गयापरिसर में टनल के लिए बनाए गए डक्ट के आसपास रेलिंग लगाई जाने के निर्देश दिए गए. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सावन और भादो मास में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसे लेकर भी मंदिर समिति के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर का आगामी 10 सालों का एकीकृत प्लान बनाया जाए. उन्होंने पानी की निकासी के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मंदिर का जो भी निर्माण कार्य है, जिनके लिए जो कार्य योजना बनाई गई है उसे शासकीय अभिलेख में भी विधिवत दर्ज किया जाए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए बारिश का पानी जब तेज होने लगे, तो चैंबर के पास कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए. जिससे वे सही समय पर पानी की निकासी करवा सके. उन्होंने कहा कि इससे मंदिर के गर्भ गृह और आंतरिक परिसर में पानी नहीं आ सकेगा बारिश का पानी रोकने को लेकर कलेक्टर नीरज सिंह आदेश दिया कि वर्षा का पानी अंदर आने से रोकने के लिए कुछ स्थानों पर सेंसर लगवाए जाएं, जो पानी का स्तर बढ़ने पर सक्रिय हो जाएं. रुद्र सागर में अगर जल स्तर बारिश के दौरान बढ़ता है, तो पंपिंग के माध्यम से बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए
Dakhal News
मध्य प्रदेश के इंदौर के मल्हारगंज स्थित श्री युगपुरुष धाम में पांच बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. श्री युगपुरुष धाम में घटना के दिन बच्चों को दिए गए भोजन की जानकारी में सामने आया है कि उन्हें कढ़ी, दाल, चावल, खिचड़ी और दलिया खाने को दिया गया था, जिसके बाद बच्चों की तबियत खराब हो गई थी इस मामले की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग का दल कल मंगलवार को दो दिन पहले दिए गए भोजन का नमूना लेने के लिए पहुंचा, तो उन्हें सूखी खाद्य सामग्री के नमूने लेने पड़े इसके बाद जांच को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. कहा जा रहा है कि इस जांच में स्पष्ट कैसे होगा कि बच्चों ने जो खाया था, उसमें कोई खराबी नहीं थी. जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई बच्चों के भोजन को लेकर कई सवाल हैं, जैसे कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन कोई बाहरी सामग्री लाकर तो नहीं दी गई थी. या फिर उन्हें किसी तरह के फल, बासी भोजन, केक आदि खिलाया गया हो, जिसमें कुछ दूषित रहा हो. इसकी वजह सैकड़ों में से कुछ बच्चों की हालत बिगड़ गई जांच के दौरान आश्रम के पानी की टंकी का भी निरीक्षण नहीं किया गया है, जिसमें किसी पक्षी के गिरने या गंदगी होने की संभावना पर किसी ने गौर नहीं किया. फिलहाल कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जब तक जांच चल रही है बच्चों को संस्था का पानी और खाना खाने को नहीं दिया जाएगा
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सहायक इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस ने 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. महिला अधिकारी ने ठेकेदार से उसकी मदद के नाम पर 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि क्षीरसागर इलाके में रहने वाले ठेकेदार अक्षय पाटीदार की ओर से शिकायत मिली थी कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सहायक यंत्री श्रीमती निधि मिश्रा द्वारा उनसे 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है पहले शिकायत की तस्दीक की गई तो यह शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने महिला अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. बुधवार को फरियादी ने सहायक यंत्री के हाथ में 60,000 रुपये रखे, वैसे ही उसने इशारा कर दिया. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सहायक यंत्री को पकड़ लिया. उनके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद हो गई है लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि अक्षय पाटीदार ने अपनी फर्म मानसी श्री के नाम पर ग्राम कालूखेड़ा से झीतर खेड़ी तक जल जीवन मिशन में साल 2020 में ठेका लिया था. साल 2021 में 4 माह के विलंब के साथ अपना कार्य पूर्ण कर दिया विलंब अवधि का निराकरण करने की एवज में सहायक यंत्री की ओर से रिश्वत मांगी जा रही थी. उनका यह भी कहना था कि वरिष्ठ अधिकारियों को यह रिश्वत पहुंचाई जाएगी. इसी शिकायत पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, सुनील तालान के नेतृत्व 12 सदस्य दल ने निधि मिश्रा को रंगे हाथ पकड़ लिया
Dakhal News
यूपी के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में 124 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। सत्संग का आयोजन 'भोले बाबा' उर्फ बाबा नारायण हरि के संगठन ने किया था। मरने वालों में सात बच्चे और 100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। दर्दनाक हादसे के बाद सत्संग स्थल श्मशान घाट जैसा बन गया। यहां लाशों का ढेर लगा था।सड़क किनारे खेत में पानी भरा था। कीचड़ हो रही थी भागने के चक्कर में श्रद्धालु पानी और कीचड़ में फंसकर गिर गए। इसके भीड़ में दबते चले गए। महिलाओं-बच्चों के मुंह-नाक में कीचड़ भर गया था। भीड़ में कुचलने और दम घुटने से अधिक लोगों की मौतें हुईं हैं। खेतों में लोगों के पैरों के निशान भयावह मंजर बयां कर रहे हैं। महिलाओं और बच्चों के चप्पल-सैंडल, पर्स और मोबाइल बिखरे पड़े थे। सड़क किनारे लगे चप्पल-सैंडल के ढेर को लोग देखते हुए दिखाई दिए।हाथरस के सिकंदराराऊ के नेशनल हाईवे स्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी के सहारे खेतों में आयोजित नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के समापन के बाद मची भगदड़ में करीब 124 लोगों की मौत हो गई।
Dakhal News
मंगलवार को आयोजित सत्संग में हुई इस घटना के बाद बड़ा सवाल यह कि आखिर इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है? हालांकि सूत्र खुफिया तंत्र की ओर से किसी दुर्घटना के अंदेशे की रिपोर्ट देने का दावा कर रहे हैं। मगर यह बात हजम नहीं हो रही और इस पूरी घटना में खुफिया तंत्र फेल नजर आया हैपचास हजार से अधिक की भीड़ जुटी थी। इतने बड़े आयोजन के लिए महज 40 पुलिस कर्मी लगाए गए। दो एंबुलेंस ही यहां तैनात की गईं। फायर ब्रिगेड का कोई दस्ता तो यहां था ही नहीं। इतना ही नहीं अधिकारी भी पौने तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे हैं। वह भी तब जब लखनऊ से हल्ला मचा अगर प्रशासन ने पहले ही इस आयोजन को लेकर मुकम्मल इंतजाम किए होते तो यकीन मानिए इतनी जनहानि कतई न होती। यहां तो कदम कदम पर लापरवाही देखने को मिली। इस हादसे ने पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कलई खोल कर रख दी है। इस हादसे के दौरान प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से लाचार दिखा न तो मौके पर ठोस इंतजाम थे, न इस तरह की व्यवस्था थी कि अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो कैसे निपटा जाए। कमोबेश यही हालात ट्रामा सेंटर पर दिखे। घंटों की देरी से पहुंचे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अपने अधीनस्थों को निर्देश देते रहे आलम यह रहा कि अस्पताल में तमाम प्रयासों के बावजूद भी ऑक्सीजन, बिजली व अन्य व्यवस्थाओं को प्रशासनिक अमला संभाल नहीं सका। जिससे लोगों में गुस्सा दिखा। स्वास्थ्य विभाग की लाचारी को लेकर कई बार लोगों में रोष देखने को मिला है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैंसिकंदराराऊ सीएचसी स्थित ट्रामा सेंटर पर जैसे ही घायलों का पहुंचना शुरू हुआ तो यहां न ऑक्सीजन मिली और न ही पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सक। लोगों का आरोप था कि यहां अस्पताल परिसर में महज एक बोतल चढ़ाने की व्यवस्था है। न तो पंखे चल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन मिल रही है अफसरों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। जैसे ही जिलाधिकारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने खुद वहां के हालात देखकर सीएमओ व अन्य अधिकारियों को फोन मिलाए, लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका। यहां तक कि खुद अफसर स्थानीय लोगों से पंखें, पानी आदि की मदद के लिए कहने लगे।
Dakhal News
यूपी के जनपद हापुड़ में सेवानिवृत्ति जज का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी रवि मल्होत्रा जज के पद से सेवानिवृत हुए थे. बताया जा रहा है कि रवि मल्होत्रा पिछले चार दिनों से रहस्यमय तरीके से घर से गायब चल रहे थे और परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे थे दरअसल यह पूरा मामला जनपद हापुड़ का है. हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरा की झाल पर नहर में शव तैरता हुआ मिला. लोगों ने जब शव को तैरता हुआ देखा, तो उनमें हड़कंप मच गया. शव को किसी तरह बाहर निकाला गया और इसकी जानकारी थाना धौलाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना धौलाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त मेरठ के रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा के रूप में की. जज का शव नहर में मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में तमाम अधिकारी नहर पर पहुंच गए पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुआ स्तुति सिंह ने बताया कि मेरठ के सेवानिवृत जज का शव नहर में तैरता हुआ मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवारीजनो को सूचना दे दी गई है. सीओ ने बताया कि सेवानिवृत जज की कार मेरठ के देहरा झाल पर नहर किनारे लावारिस हालत में मिली थी. सेवानिवृत जज रवि मल्होत्रा पिछले चार दिन से अपने घर से गायब चल रहे थे और परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे. जज का शव मिलने से परिवारजनों में भी कोहराम मचा हुआ है
Dakhal News
गोहत्या और गोवंश पर अत्याचार को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर को गोवंश पर क्रूरता करते हुए परिवहन करने वाले वाहनों को सीज/राजसात (CONFISCATION) करने का अधिकार भी मिल गया है. कलेक्टर की कार्रवाई से पहले आरोपी कोर्ट से वाहन की सुपुर्दगी भी नहीं ले सकेंगे. यह आदेश जारी होने के बाद अब हिंदूवादी संगठन के नेता भी सक्रिय हो गए हैं सीएम मोहन यादव के शहर उज्जैन में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने सोमवार (1 जुलाई) की देर रात अवैध रूप से पशु परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा और दो लोगों को पुलिस के हवाले भी कर दिया. विश्व हिंदू परिषद के नेता अंकित चौबे ने बताया कि उज्जैन में नीलगंगा थाने के पास लगने वाले हाट बजार में पिकअप वाहन खड़ा था. इस पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशुओं को जबरदस्ती भरा गया था. जब वाहन में बैठे लोगों से बातचीत की गई तो वो गोवंश के बारे में संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए इस पर शक हुआ कि वो इन गोवंश को अवैध रूप से ले जा रहे थे. इसी आशंका के चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने वाहन को पकड़ लिया और नीलगंगा पुलिस को सूचना दी. नीलगंगा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. इस मामले में रघुवीर सिंह भाट निवासी जयसिंहपुरा उज्जैन और लक्की निवासी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सद्दाम नामक उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि नीलगंगा पुलिस जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर को गोवंश पर क्रूरता करने वाले वाहनों को राजसात करने का अधिकार दे दिया है. यदि इस मामले में कुछ गड़बड़ी मिली तो मध्य प्रदेश में वाहन के राजसात की पहली कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर में हो सकती है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अभी मामला उनके पास नहीं पहुंचा है. जब औपचारिक जानकारी सामने आएगी तब आवश्यक कदम उठाए जाएंगे
Dakhal News
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से रविवार को डीजल का टैंकर पलटने की घटना सामने आई. टैंकर पलटने से सड़क पर दूर-दूर तक डीजल फैल गया. गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. जैसे ही टैंकर पलटने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी और डिब्बे लेकर डीजल लेने के लिए पहुंचे. ग्रामीणों की भीड़ इतनी बढ़ गई तो कि पुलिस को वहां बुलाकर उन्हें हटाना पड़ा दरअसल, सिंगरौली जिले के सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के सजहर जंगल के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया,जिसके कारण यह हादसा हुआ. रविवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा हुआ. टैंकर पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे वे बिना देर किए अपने घर से बाल्टी, डिब्बा, जरकिन व बॉटल लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने यथासंभव डीजल का संग्रहण किया. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया. लेकिन तब तक बहुत से ग्रामीण डीजल लेकर अपने घरों में जा चुके थे
Dakhal News
इंदौर से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने ने अपने ही पिता की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि उसे अपने पिता की दूसरी शादी मंजूर नहीं थी. जिस रात उसने पिता की हत्या की, उसी रात पिता-पुत्र में विवाद हुआ विवाद के बाद पिता अपने कमरे में सोने चला गया और बेटे ने मौका देखकर पिता की हत्या कर दी. यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर का है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मृतक का नाम कमल पुत्र धन सिंह है. मृतक की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद कमल ने दूसरी शादी कर ली थी इसी बात को लेकर बेटा अमन नाराज था. इस बात को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर विवाद होता रहता था. विवाद के बाद आरोपी पुत्र अमन ने पिता कमल को चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. राजेंद्र नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है इसी तरह का एक और मामला इंदौर के बरलाई रेलवे स्टेशन से सामने आया है. यहां प्लेटफार्म नंबर-1 पर शुक्रवार को 30 वर्षीय युवक का शव मिला था. शव प्लेटफार्म पर कैसे पहुंचा पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है पुलिस की इस घटना के पीछे दो संभावनाएं जता रही है. वह यह कि युवक को तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर लगी और हवा में उछलकर प्लेटफार्म पर गिरा. दूसरी यह कि मृतक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आया, जिसके बाद वह घायल हो गया और इसी अवस्था में प्लेटफार्म पर पहुंचा. जहां उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान देवास जिला निवासी सचिन वर्मा के रूप में हुई है. वह पेशे से एक ड्राइवर था. जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि स्टेशन के पास उसकी एक महिला मित्र रहती थी. जिससे वह अक्सर मिलने जाता थाबीते बुधवार की रात वह नशे की हालत में उसके घर पहुंचा था और उससे खाना बनाने को कहा.इसके बाद वह दूध लेने जाने की बात कहकर उसके घर से निकला और वापस नहीं लौटा. जीआरपी अधिकारियों को अगली सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर उसका शव मिला.घटना को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि मृतक युवक नशे की हालत में था और ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है
Dakhal News
अयोध्या में 14 किलोमीटर लंबे राम पथ के निर्माण और सीवर लाइन बिछाने में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में पीडब्ल्यूडी और उत्तर प्रदेश जल निगम के छह अधिकारियों को निलंबित किया गया है बीते शनिवार और मंगलवार रात हुई बारिश में यहां राम पथ के किनारे स्थित करीब 15 गलियां और सड़कें डूब गईं थीं राम पथ के किनारे स्थित घरों में न सिर्फ बारिश का पानी घुस गया, बल्कि नवनिर्मित राम पथ एक दर्जन से अधिक स्थानों पर धंस गया इस निर्माण में करप्शन के आरोपों के बाद यूपी सरकार ने इस मामले में अहमदाबाद स्थित कंपनी भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है विशेष सचिव विनोद कुमार ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल और सहायक अभियंता अनुज देशवाल सहित छह अधिकारीयों को निलंबित करने के आदेश जारी किए
Dakhal News
छतरपुर के ईशानगर में रहने वाले एक 17 साल के नाबालिक लड़के को गांव के ही रमेश रैकवार और रामपुर गांव के धनीराम कुशवाहा बहला फुसलाकर पहले छतरपुर ले गए उसके बाद रमेश रैकवार अपने लड़के के साथ नाबालिक को हरपालपुर में लाली किन्नर के यहां छोड़ दिया 20 दिन से लापता नाबालिक की खोजबीन परिजन अपने स्तर से कर रहे थे इसी दौरान परिजनों को फोन लगाकर नाबालिक ने खुद के हरपालपुर होने की बात बताई इसके बाद परिजनों ने जाकर नाबालिक को किन्नरों के कब्जे से छुड़वाया और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है वहीं पीड़ित ने बताया की उसके साथ चार-पांच बच्चे और थे जो किन्नर की गिरफ्त में हैं जिनको किन्नर दवाइयां और इंजेक्शन दिया करते थे
Dakhal News
भोपाल के परवलिया इलाके में युवक को निर्वस्त्र करके अड़ीबाजी करने का मामला सामने आया है घटना 24 जून की है आरोपियों ने नाबालिग से शराब के लिए रुपए मांगे मना करने पर पहले उसे पीटा फिर उसके बाकी कपड़े उतरवा दिए मौका देख नाबालिग बिना कपड़ों के ही वहां से भाग गया पीड़ित ने इसकी कोई शिकायत नहीं की थी लेकिन पुलिस के हाथ जैसे ही यह वीडियो लगा उन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित से FIR करवाई और फिर आरोपियो को गिरफ्तार किया इस मामले में पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है पीड़ित और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं
Dakhal News
मेरठ में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हो गया.महिला सुनीता का कातिल भी कोई और नहीं बल्कि वो छोटा भाई निकला. बहन की हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गई. वहीं उसके घर से लूट भी की गई. लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आखिरकार हत्या के आरोपी मृतका के भाई को सीसीटीवी के मदद से गिरफ्तार कर लिया दरअसल पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के इंदिरा नगर गली नंबर दो में राधेश्याम मिश्रा अपनी पत्नी सुनीता के साथ रहते थे. 21 जून को वो रात में प्राइवेट हॉस्पिटल में ड्यूटी पर चले गए. उनके जाने के बाद सुनीता का भाई उपेंद्र मिश्रा घर पर आया. बहन ने भाई को देखकर दरवाजे खोल दिया. कुछ देर बाद कहासुनी हुई और वो मारपीट में बदल गई. उपेंद्र ने बहन सुनीता से सेफ की चाभी मांगी जो उसने नहीं दी. इसके बाद सुनीता के पति राधेश्याम की लाइसेंसी रिवाल्वर गोली मारकर हत्या कर डाली आपसी कहासुनी के बाद भाई ने की बहन की हत्या सुनीता की बेटी आशी की शादी विकास जाटव से कराने में उपेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इससे बहन सुनीता और बहनोई राधेश्याम मिश्रा बेहद गुस्से में थे अभी कुछ दिन पहले उपेंद्र ने अपने जीजा राधेश्याम से कुछ पैसे मांगे थे, जो उन्होंने देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उपेंद्र ने हत्या और लूट की योजना बनाई भांजी आशी से सेफ की चाबी के बारे में सूचना ली. 21 जून शुक्रवार रात को घर पहुंचा. यहां फिर बहन ने ताना दे दिया कि भांजी को घर से भगवा दिया. बात बढ़ने के बाद उपेंद्र ने अपनी बहन की हत्या कर दी
Dakhal News
नक्सलियों के बेनामी सम्पत्ति पर मोहला मानपुर, अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. नक्सलियों (Naxals) के ट्रैक्टर को जब्त (Tractor Seized) कर कुल चार नक्सल सहयोगियों को पुलिस ने पकड़ा है. नक्सलियों द्वारा लेव्ही के बदले में खरीदे गए ट्रैक्टर से माड़ में खेती करते थे. ट्रैक्टर के किराये से मिले पैसे से नक्सली दैनिक जरुरत (Daily Use) के सामान खरीदते थे. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सरकार नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में नजर आ रही है जिला पुलिस अधीक्षक वाय. पी. सिंह के मार्गदर्शन में माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. मदनवाड़ा थाना के अंतर्गत नक्सलियों के बेनामी सम्पत्ति, महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त किया गया. नक्सलियों द्वारा ठेकेदार से लेव्ही के बदले ट्रैक्टर खरीदवा कर माड़ में खेती किसानी कर रहे थे. बाद में नक्सली ट्रैक्टर को किराये पर चलाकर किराये से प्राप्त रुपए से दैनिक जरूरत के सामान खरीद रहे थे. पुलिस द्वारा नक्सलियों के लिए ट्रैक्टर खरीदने, उपयोग करने और वाहन खरीदी के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने से जुड़े 4 नक्सल सहयोगियों के ऊपर कार्रवाई की
Dakhal News
बिहार के गया में बीते मंगलवार (25 जून) से लापता एक किशोर की बुधवार (26 जून) की सुबह बधार से लाश मिली. 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को गांव के ही बधार में फेंक दिया गया था. गुरारू थाना क्षेत्र के तीनेरी गांव का ये मामला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है मृतक की पहचान 17 वर्षीय किशोर अंकित कुमार के रूप में की गई है. वह गुरुआ थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव के रहने वाले मनोज चंद्रवंशी का बेटा था. अंकित तीनेरी गांव में अपने नाना दुग्धेश्वर सिंह के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. नाना दुग्धेश्वर सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह घर से अंकित निकला था देर रात तक वह घर नहीं आया.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि घर पर मृतक अंकित की छोटी बहन और मामी थी. उसके बाद दोनों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी कि अंकित अभी तक घर नहीं आया है सूचना के बाद परिजन अंकित को खोजने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला इधर, बुधवार की सुबह गांव के बधार से अंकित का शव मिला. बदमाशों ने किशोर की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए गुरारू थाना क्षेत्र के तीनेरी गांव के बधार में शव को फेंका था. शव को देखने से लग रहा था कि पहले बदमाशों ने पिटाई की होगी फिर गोली मारकर हत्या कर दी घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है
Dakhal News
गोपालगंज में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर एसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया है. इन तीनों में से दो पर अपराधियों को भगाने का और तीसरे पर अपनी जगह दूसरे को परीक्षा में बैठाने का आरोप है इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार (25 जून) को बताया कि होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में जेल में बंद कुख्यात अपराधी संजय उर्फ बनरी को पेशी के दौरान भगाने के लिए साजिश रची गई थी. इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद सिपाही पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला बल के हवलदार उपेंद्र पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जांच के दौरान इस मामले में उसकी संलिप्तता पाई गई नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी होमगार्ड जवान भोला यादव को घर से होमगार्ड कार्यालय थावे जाने के दौरान रास्ते में संजय उर्फ बनरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पांच जनवरी, 2021 को हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने संजय उर्फ बनरी को गिरफ्तार कर लिया. जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाए जाने के दौरान इस साल 19 जनवरी को वह फरार हो गया. मामले की जांच में जिला बल के हवलदार उपेंद्र पांडेय की संलिप्तता पाई गई इसी तरह कुख्यात अपराधी व कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी बंटी पांडेय के फरार होने के मामले में जिला बल के सिपाही सतीश कुमार की संलिप्तता पाई गई. सिपाही सतीश कुमार के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कुचायकोट थाने की पुलिस ने 20 फरवरी, 2023 को बंटी पांडेय को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पेशी के लिए जेल से कोर्ट जाने के दौरान 23 जून, 2023 को बंटी पांडेय फरार हो गया. बंटी के फरार होने के मामले की जांच कराई गई. जांच में सिपाही की संलिप्तता सामने आई
Dakhal News
पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने किशोर आरोपी को सुधार गृह से रिहा करने का आदेश दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाबालिग आरोपी को जमानत दे दी है. कोर्ट का आदेश है कि नाबालिक आरोपी को बुआ के पास रहना होगा पुणे में एक किशोर नशे की हालत में पोर्शे कार चला रहा था. जिसके परिणामस्वरूप 19 मई को दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी. इस मामले ने सबका ध्यान आकर्षित किया, खासकर तब जब किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एल. एन. दानवड़े ने नाबालिग को सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध लिखने सहित कुछ नरम शर्तों के साथ जमानत दे दी थी कोर्ट ने नाबालिग को उसकी मौसी की देखभाल और हिरासत में छोड़ने का आदेश दिया. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि नाबालिग का मनोवैज्ञानिक के साथ सेशन जारी रहना चाहिए. नाबालिग की मौसी ने नाबालिग को अवैध रूप से निगरानी गृह में रखे जाने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कुछ दिन पहले जस्टिस भारती डांगरे और मंजूषा देशपांडे ने कहा कि नाबालिग को जमानत देने के बाद उसे निगरानी गृह में भेजना जमानत के उद्देश्य को खत्म कर देता है. कोर्ट ने कहा, "दो लोगों की जान चली गई है. आघात तो था ही, लेकिन बच्चा (किशोर) भी आघात में था कुछ दिन पहले किशोर के माता-पिता और अस्पताल के कर्मचारियों के अलावा, पुलिस ने घटना के सिलसिले में किशोर के दादा को हिरासत में लिया है. इसके अलावा मंगलवार को, आरोपी डॉक्टरों और किशोर के पिता के बीच वित्तीय लेन-देन में मदद करने और मध्यस्थ के रूप में काम करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है
Dakhal News
संगम नगरी प्रयागराज के किसानों ने अनूठे अंदाज में सत्याग्रह शुरू किया है. यह सत्याग्रह यमुना नदी के पानी में खड़े होकर किया जा रहा है. अपनी तमाम मांगों को लेकर जल सत्याग्रह शुरू करने वाले भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हुए आंदोलनकारी किसानों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वह यमुना के गहरे पानी से बाहर नहीं निकालेंगे और पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते रहेंगे. हालांकि पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी नाराज किसानों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कई घंटे का वक्त बीतने के बावजूद अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का यह जल सत्याग्रह यमुनापार के कंजासा गांव के पास यमुना नदी में किया जा रहा है. यह जल सत्याग्रह दो दर्जन से ज्यादा मांगों को लेकर शुरू किया गया है. प्रदर्शनकारी किसानों की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह कर रहे हैं. इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि प्रदर्शन के दौरान कोई भी किसान यमुना के गहरे जल में किसी अनहोनी का शिकार न होने पाए. इस सत्याग्रह में सैकड़ो की संख्या में किसान शामिल हैं
Dakhal News
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रानी दुर्गावती को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि लगभग 5 सौ वर्ष पूर्व भारत में रानी दुर्गावती के रूप में ऐसी वीरांगना ने जन्म लिया जिन्होंने न केवल भारत का मान बढ़ाया बल्कि गोंडवाना राज्य में चार चांद लगाकर इतिहास में अमर हो गईं 16 साल के शासनकाल में रानी दुर्गावती ने युद्ध के मैदान में दुश्मनों के दांत खट्टे किए ही सुशासन की भी उत्कृष्ट मिसाल पेश की इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मंत्री, विजय शाह सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के विभिन्न नेता का मौजूद रहे
Dakhal News
इस बार हज यात्रा के दौरान तमाम यात्रियों की मौत हो गई सऊदी अरब ने मरने वालों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि इनमें ज्यादातर वो लोग थे जो अवैध तरीके से मक्का-मदीना पहुंचे थे सऊदी ने मौत की वजह भीषण गर्मी को बताया और कहा गया है कि मरने वाले ज्यादातर या तो बुजुर्ग थे या किसी बीमारी से जूझ रहे थे इस बार हज के लिए 18 लाख यात्री सऊदी पहुंचे सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान अब तक 1,301 यात्रियों की मौत हुई हुई है एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हज यात्रा के दौरान मारे गए यात्रियों के शव सड़कों पर पड़े हुए थे इन्हीं के बीच से बाकी यात्री हज करने जा रहे थे मिस्र के मारे गए 658 हज यात्रियों में से 630 बिना वीजा के हज के लिए गए थे मिस्र ने कहा कि कई हज यात्रियों को टूर ऑपरेटरों ने उचित सुविधाएं नहीं दी, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और इससे उनकी मौत हो गई
Dakhal News
भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन 4 महीने पहले बढ़ा दिया गया था लेकिन 4 महीने बाद यह वेतन फिर से घटा दिया गया है जिसको लेकर वाल्मीकि पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित झा ने कहा कि दिन रात मेहनत कर कर भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कोशिश में लगे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर फिर घटा दिया गया है महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में 8 से 10हजार रुपए में जीवन यापन करना मुश्किल है नगर निगम अगर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ती है तो हम सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे अमित झा ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि जो कर्मचारी कच्चे में काम कर रहे है उन्हें भी नियमित किया जाए कोर्ट के आदेश के बाद भी आज दिनांक तक इस पर किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है अगर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने वेतन और नियमितीकरण को लेकर करेंगे उग्र आंदोलन करेंगे
Dakhal News
भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन 4 महीने पहले बढ़ा दिया गया था लेकिन 4 महीने बाद यह वेतन फिर से घटा दिया गया है जिसको लेकर वाल्मीकि पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित झा ने कहा कि दिन रात मेहनत कर कर भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कोशिश में लगे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर फिर घटा दिया गया है महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में 8 से 10हजार रुपए में जीवन यापन करना मुश्किल है नगर निगम अगर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ती है तो हम सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे अमित झा ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि जो कर्मचारी कच्चे में काम कर रहे है उन्हें भी नियमित किया जाए कोर्ट के आदेश के बाद भी आज दिनांक तक इस पर किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है अगर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने वेतन और नियमितीकरण को लेकर करेंगे उग्र आंदोलन करेंगे
Dakhal News
जहाँ कब्रिस्तान में मुर्दों के जनाजे जाते हैं वहीँ एक पत्त्थर दिल माँ ने अपनी फूल सी नवजात बच्ची को रोते बिलखते छोड़ दिया अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो शायद ये बच्ची अभीबोल पाती तो यही कहती ऐसी क्या गलती थी इस बिटिया की या उस माँ की जिसने अपनी 2-3 दिन की नवजात को मुर्दों की कब्रिस्तान में छोड़ कर माँ बेटी के सारे रिश्तों को तार – तार कर दिया मगर कहते हैं ना की जाको राखे सईयाँ मार सके ना कोई कब्र के बीच रोती बिलखती नवजात पर चरवाहे की नजर पड़ी चरवाहे ने बिना देरी किये बच्ची को गोद मे उठा लिया और प्यार से सँभालते हुए अमरपाटन थाने पहुचा पुलिस की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन पहुँचाया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ मासूम बच्ची को डॉक्टरों व् नर्स की देखभाल में दूध पिलाया गया अब बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है यह बच्ची अमरपाटन के सुन्नी मरकजी कब्रस्तान में मिली अब पुलिस पुरे मामले की तहकीकात में जुट गई हैं
Dakhal News
देवास में एक युवती का 5 बदमाशों ने अपहरण कर लिया युवती का अपहरण करने के साथ-साथ उसकी मां के साथ भी मारपीट की जिसके विरोध में सैकड़ों लोग सड़को पर उतर आए और प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बाजार बंद करवाकर,वाहनों में तोड़फोड़ कर दी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया लोगो की मांग है की आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाये,,,,वहीं पुलिस ने अपहरण, मारपीट, धमकाने की धाराओं के साथ अनुसूचित जाती और अनुसूचित जन जाती एक्ट में केस दर्ज कर लिया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है
Dakhal News
छतरपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग साधकों ने तालाब में जल योग किया 80 साल के योग गुरु पानी में आसन लगाते दिखे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छतरपुर में भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया छतरपुर के बड़े तालाब में योग गुरू गिरीश दुबे ने लोगों को पानी योगाभ्यास कराया उन्होंने खुद पानी में योग के आसान लगाए उन्होंने बताया कि वैसे तो योग करने से बहुत लाभ होते हैं लेकिन पानी में योगा करने से और भी ज्यादा फायदे होते हैं
Dakhal News
ग्वालियर में जिला कोर्ट बार एसोसिएशन का प्रदर्शन देखने मिला है नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन पर हजारों की संख्या में वकीलों ने टैंट लगा कर प्रदर्शन किया बार एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि वकीलों के लिए नवीन भवन में पर्याप्त जगह और व्यवस्था नहीं की गई है जबकि आज से ही नवीन भवन में कामकाज शुरू कर दिया गया है बार के जरिए वकीलों द्वारा 2 महीने बाद पूरी व्यवस्था के साथ कामकाज शुरू करने की मांग की गई थी फिर भी पक्षकार और वकीलों की असुविधा को देखते हुए नवीन भवन में जिला कोर्ट को आज से शुरू कर दिया गया
Dakhal News
अमरपाटन में फर्ज़ीवाड़े का एक मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति अपने आप को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का पीए बता कर PWD के अधिकारी और ठेकेदार को फोन लगा कर सरकारी ज़मीन पर सड़क निर्माण को रुकवा रहा है ग्राम बिरदत्त में PWD की सड़क निर्माण का कार्य चुनौती बन गया है रहवासी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने पुलिस को शिकायत भी दर्ज़ करवाई है जिसमे उसने बताया की ग्राम का ही एक व्यक्ति बाला प्रसाद द्विवेदी जिसके घर की बॉउंड्री वॉल को तोड़कर सड़क निर्माण होना है लेकिन बॉउंड्री वॉल न टूटे इसके लिए उसका दामाद अपने आप को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का पीए बताकर PWD के अधिकारी और ठेकेदार को फ़ोन कर के सड़क निर्माड़ को रुकवाने की बात कहता है जिस से सड़क नहीं बन पा रही है और स्थानीय रहवासी परेशान हो रहे है पीड़ित ने इस मामले की शिकायत तहसीलदार को भी थी लेकिन मामले में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है
Dakhal News
थाना हर्रई के अंतर्गत राजढ़ाना में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सायल में भर्ती करवाया गया है बताया जा रहा है की घायल हुए युवक को ज़मीनी विवाद के चलते दूसरे पक्ष द्वारा गोली से मारने की धमकी भी मिली थी जिसका वीडियो सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे बंदूक भी जप्त कर ली है वहीं घायल हुए युवक के परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है
Dakhal News
अमरपाटन में हुई बारिश से लोगो को गर्मी से रहत तो मिली है लेकिन नगर परिषद की अव्यवस्थाओं के चलते लोगो को जल भराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अमरपाटन सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई बारिश होने से लोगो को भीषण गर्मी से रहत तो मिली हैं लेकिन इसी बारिश ने नगर परिषद की पोल भी खोल दी है पहली बारिश में ही नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया ताजा मामला आजाद चोक में एडवोकेट पंकज तिवारी के मकान का हैं जिसमे रहने वाले किरायदारों को घर में नाली का गन्दा पानी घुस जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा घर में पानी घुस जाने से किराएदार की गृहस्थी का सामान भी ख़राब हो गया
Dakhal News
ग्वालियर में 44 साल के व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि ब्रजेंद्र सिंह राजपूत किसान थे. उनके पास घर में 315 बोर की लाइसेंस बंदूक थी. इसीसे उन्होंने खुद को गोली मार ली. आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. घटना बहोड़ापुर के थाना इलाके में आने वाले सूर्य नगर में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है
Dakhal News
गोड्डा जिले के समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के नाम पर लाखों की राशि का गबन कर लिया गया है. अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बिल बनाकर तकरीबन 40 से 50 लाख निकासी कर ली गयी. यदि पूरे मामले की जांच हुई तो और भी कई परतदार परत मामले उजागर होंगे. गड़बड़ी विभिन्न स्तरों पर की गयी है. विशेषकर समाज कल्याण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार में राशि की बंदरबांट की गयी है. इसमें पहले के करीब तीन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की भूमिका संदेह के दाये में है. कई वाउचर में जीएसटी का उल्लेख नहीं है. इसका खुलासा आरटीआइ के माध्यम से मांगी गयी सूचना के आधार पर किया गया है. किन-किन कार्यों में की गयी है गड़बड़ी विभाग के द्वारा प्रचार-प्रसार के मध्य में हैंड बिल पंपलेट, वॉल राइटिंग समेत प्रचार-प्रसार वाहन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें भी गड़बड़ी की गयी है. कई वाउचर व बिल को मनवाने तरीके से भर दिया गया है. राशि के निकासी कर ली गयी है, जबकि टेंडर में कुछ और दर निर्धारित किया गया था. मसलन जिस साइन बोर्ड की दर 65 रुपये प्रति वर्ग फीट निर्धारित किया गया था. साइन बोर्ड को 110 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से राशि का भुगतान प्रेस संचालक व संबंधित एजेंसी को कर दिया गया. इसमें बगैर विभाग के सहभागिता पर सवाल खड़ा हो रहा है. वॉल पेंटिंग के नाम पर भी मोटी रकम की उगाही की गयी है. मालूम हो कि प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में व प्रखंड कार्यालय में वॉल पेंटिंग का काम कराया जाना था. निर्धारित दर 11 रुपये प्रति वर्ग फीट था, जबकि भुगतान 35 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से कर दिया है. इसमें जीएसटी की राशि भी जोड़ दी गयी है. कुल मिलाकर वॉल पेंटिंग में 11 रुपये की जगह 42 रुपये का खर्च दिखाया गया है, जबकि जांच करायी जाये तो कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकांश जगहों में वॉल पेंटिंग नहीं करायी गयी है. इसमें मोटी राशि की बंदरबांंट की आशंका जतायी जा रही है. इस मद में विभाग के द्वारा मोटी राशि खर्च की गयी है. प्रचार-प्रसार के बैनर आदि की छपायी मां योगिनी, साक्षी इंटरप्राईजेज, संदीप देव आर्ट, सहित अन्य प्रेस में की गयी है. जिनका वाउचर विभाग में जमा कराया गया है. दूसरी गड़बड़ी का उजागर पंपलेट ,हैंडबिल आदि में हुआ है. जिस पंपलेट कों 800 रूपया प्रति हजार के दर से छपवाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया था उसी पंपलेट और हैंड बिल को हीं पर 1900 रूपया तो कहीं पर 3400 रूपया प्रति हजार के दर से फर्जी बिल वाउचर जमा कराकर सरकारी राशि की निकासी कर ली गयी है. इस मामले में तकरीबन 8 से 10 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया है. हालांकि इसमें विभाग का तर्क है कि अलग-अलग साइज के हैंडबिल व पोस्टर की छपाई प्रचार-प्रसार के लिए की गयी थी. आंगनबाडी केंद्र के स्तर से बांटा भी गया है. खैर इसमें भी जांच की आवश्यकता है.
Dakhal News
गोड्डा जिले के समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के नाम पर लाखों की राशि का गबन कर लिया गया है. अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बिल बनाकर तकरीबन 40 से 50 लाख निकासी कर ली गयी. यदि पूरे मामले की जांच हुई तो और भी कई परतदार परत मामले उजागर होंगे. गड़बड़ी विभिन्न स्तरों पर की गयी है. विशेषकर समाज कल्याण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार में राशि की बंदरबांट की गयी है. इसमें पहले के करीब तीन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की भूमिका संदेह के दाये में है. कई वाउचर में जीएसटी का उल्लेख नहीं है. इसका खुलासा आरटीआइ के माध्यम से मांगी गयी सूचना के आधार पर किया गया है. किन-किन कार्यों में की गयी है गड़बड़ी विभाग के द्वारा प्रचार-प्रसार के मध्य में हैंड बिल पंपलेट, वॉल राइटिंग समेत प्रचार-प्रसार वाहन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें भी गड़बड़ी की गयी है. कई वाउचर व बिल को मनवाने तरीके से भर दिया गया है. राशि के निकासी कर ली गयी है, जबकि टेंडर में कुछ और दर निर्धारित किया गया था. मसलन जिस साइन बोर्ड की दर 65 रुपये प्रति वर्ग फीट निर्धारित किया गया था. साइन बोर्ड को 110 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से राशि का भुगतान प्रेस संचालक व संबंधित एजेंसी को कर दिया गया. इसमें बगैर विभाग के सहभागिता पर सवाल खड़ा हो रहा है. वॉल पेंटिंग के नाम पर भी मोटी रकम की उगाही की गयी है. मालूम हो कि प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में व प्रखंड कार्यालय में वॉल पेंटिंग का काम कराया जाना था. निर्धारित दर 11 रुपये प्रति वर्ग फीट था, जबकि भुगतान 35 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से कर दिया है. इसमें जीएसटी की राशि भी जोड़ दी गयी है. कुल मिलाकर वॉल पेंटिंग में 11 रुपये की जगह 42 रुपये का खर्च दिखाया गया है, जबकि जांच करायी जाये तो कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकांश जगहों में वॉल पेंटिंग नहीं करायी गयी है. इसमें मोटी राशि की बंदरबांंट की आशंका जतायी जा रही है. इस मद में विभाग के द्वारा मोटी राशि खर्च की गयी है. प्रचार-प्रसार के बैनर आदि की छपायी मां योगिनी, साक्षी इंटरप्राईजेज, संदीप देव आर्ट, सहित अन्य प्रेस में की गयी है. जिनका वाउचर विभाग में जमा कराया गया है. दूसरी गड़बड़ी का उजागर पंपलेट ,हैंडबिल आदि में हुआ है. जिस पंपलेट कों 800 रूपया प्रति हजार के दर से छपवाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया था उसी पंपलेट और हैंड बिल को हीं पर 1900 रूपया तो कहीं पर 3400 रूपया प्रति हजार के दर से फर्जी बिल वाउचर जमा कराकर सरकारी राशि की निकासी कर ली गयी है. इस मामले में तकरीबन 8 से 10 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया है. हालांकि इसमें विभाग का तर्क है कि अलग-अलग साइज के हैंडबिल व पोस्टर की छपाई प्रचार-प्रसार के लिए की गयी थी. आंगनबाडी केंद्र के स्तर से बांटा भी गया है. खैर इसमें भी जांच की आवश्यकता है.
Dakhal News
ईद उल जोहा (बकरीद) का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा. बकरीद का त्योहार मनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय में हर्ष का माहौल है. शहर से बाहर अन्य शहरों या राज्यों में रोजगार कर रहे अल्पसंख्यक परिवार के लोग भारी संख्या में अपने शहर एवं गांव आने लगे हैं. बकरीद पर्व को लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों एवं ईदगाहों की साफ सफाई की गयी है. सोमवार की सुबह भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करेंगे. नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी की परंपरा का निर्वहन अल्पसंख्यक परिवारों में किया जाता है मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए बकरीद में बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
Dakhal News
नई दिल्ली। गंगा दशहरा के अवसर पर आज प्रयागराज, वाराणसी, हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। बड़ी संख्या में लोग रविवार तड़के ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे। गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। विभिन्न गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। लोग सवेरे से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे जिसका सिलसिला देर सुबह तक जारी रहा। गंगा दशहरा के मौके पर वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भारी भीड़ जुटी। गंगा दशहरा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में विशेष प्रबंध किए गए। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और जिले के कप्तानों को शनिवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया कर ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रबंध करने को कहा। हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए भागीरथ इसी दिन गंगा को धरती पर लेकर आए थे। तभी से गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा और इसमें आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा चली आ रही है। गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान कर दान-पुण्य करना अत्यधिक शुभ माना जाता है।
Dakhal News
जावरा के जगन्नाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा हुआ सिर फेंकने वालो के घर को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया और शाम को मंदिर का शुद्धिकरण करवाया वहीं आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने पूरा शहर बंद करवा दिया साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया वहीं क्षेत्र विधायक ने इस क्रूरता पूर्ण हिन्दूविरोधी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
Dakhal News
इंदौर नगर निगम में घोटाला पकड़े जाने के बाद अब भोपाल नगर निगम में भी चार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने जीवित श्रमिकों को मृत बताकर उनके नाम पर संबल योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुग्रह राशि डकार ली भोपाल नगर निगम में जीवित व्यक्ति को मृत बताकर सहायता राशि लेने का मामला सामने आया है निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से 2 करोड़ से ज्यादा सहायता राशि को गलत तरीके से वितरित कर दिया गया घोटाला उजागर होने के बाद शासन को चूना लगाने वाले निगम के 17 कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज किया है वहीं इस पूरे मामले पर महापौर मालती राय ने चुप्पी साध ली है जब उनसे मीडिया ने घोटाले और गड़बड़ी को लेकर सवाल पूछा तो महापौर मैडम ने पल्ला झाड़ लिया है और चुपचाप वहां से निकल गई वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने घोटाले पर कढ़ी प्रतिक्रिया दी है मुकेश नायक ने कहा कि नगर निगम में जिंदा लोगों को मृत बताकर पैसे निकाले गए हैं लेकिन भ्रष्ट कर्मचारियों ने मवेशियों तक को नहीं छोड़ा मवेशी की मौत को करंट से मौत बताकर पैसे निकाले जाते हैं और आधा पैसा अधिकारी रख लेते हैं कांग्रेस प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि नगर निगम में नेक्सेस गिरोह काम करता है चाहे कर्मकांड का मामला हो, बिल्डिंग परमिशन की गणना हो पहले भी इस तरह की शिकायत हो चुकी है लेकिन अधिकारी जांच के नाम पर फाइल दबा देते है इसमें पेंशन घोटाले की जांच भी होनी चाहिए
Dakhal News
पूरक परीक्षा देने पहुंची 12वीं की छात्रा के साथ खातेगांव शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ धारा 354 में मामला दर्ज कर लिया था लेकिन बुधवार प्राचार्य को जमानत मिल गई जिसपर नाराज़गी जताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कई संस्थाओं ने शिक्षा के मंदिर में घटी इस घटना की निंदा की और प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है वहीं गुरुवार को पीड़िता के पक्ष में एबीवीपी संगठन भी मैदान में आ गया एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल ने खातेगांव एसडीएम प्रिया चंद्रावत को ज्ञापन दिया और प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई की मांग की है
Dakhal News
आचार संहिता हटने के बाद इंदौर में विकास की दृष्टी से मास्टर प्लान की सड़को के लिए अतिक्रमण हटाए जाने का काम हुआ इंदौर महापौर ने कहा की पश्चिम क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण रोड के विकास कार्यो के लिए वहां मौजूद सारे अतिक्रमण को हटा दिया गया है उस रोड पर जितनी भी झुग्गियां थी उनके रहवासियों को पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिए गए उसके बाद ही उस रोड को वहां से हटाया उन्होंने कहा कि इंदौर शहर के विकास में यह महत्वपूर्ण कदम होगा और आने वाले समय में करीब 600 करोड़ की लागत से मास्टर प्लान की सड़कों के निर्माण का काम हम जल्द ही शुरू करने की कोशिश करेंगे
Dakhal News
देवास जिले के उपवन मंडल बागली के डेहरी जंगल में वन विभाग कि लापरवाही के कारण वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है 30 से 40 की संख्या में बाहरी लोग हथियारों के साथ जंगल में प्रवेश करते है और हरे-भरे पेड़ों को काटने का काम कर राहे हैवन विभाग को चकमा देकर ये लोग जंगल में प्रवेश कर जाते हैं इतने महिला पुरुषों को जंगल से खदेड़ना वन कर्मियों के लिए चुनौती साबित हो रहा है हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन विभाग में स्टाफ की कमी होने की बात कह रहे हैं,, जिसके कारण वनकर्मी इन लोगों का सामना नहीं कर पाते हैं,,, इसी को लेकर वन विभाग के बागली एसडीओ अमित सोलंकी ने स्थानीय लोगों की बैठक ली जिसमे कहा की जंगल आप लोगों का भी है हमारे साथ-साथ आपको भी इसकी सुरक्षा करना चाहिए अगर आप लोगों को अवैध कटाई की जानकारी लगती है तो आप तत्काल हमें सूचित करें और वन विभाग के स्टाफ का सहयोग करें
Dakhal News
काशीपुर में लगभग पिछले 44 वर्षों से किया जा रहा है बाल संत समागम का आयोजन इस वर्ष भी संत निरंकारी सत्संग भवन में एक विशाल निरंकारी बाल संत समागम का आयोजन किया जिसमे छोटे-छोटे बच्चों ने सेवादल प्रार्थना से इस कार्यक्रम को आरंभ किया,, पीटी प्रदर्शन, शारीरिक व्यायाम के अतिरिक्त प्रेरणा से भरे हुए खेलकूद की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई जिनमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वही सुबह दस बजे से सत्संग का विशाल कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे सैकड़ो की संख्या में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक और कई श्रद्धालु भी पहुंचे
Dakhal News
दतिया में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है हाल ही में एक मामला सामने आया जहां दतिया की उन्नाव बालाजी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सरकारी काम करवा रहे थे जिसमे बाधा डालने के इरादे से आये बदमाशों ने सरपंच प्रतिनिधि पर हमला कर दिया सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि वो पंचायत का काम करवा रहे थे जहां तीन युवक आए और उन्होंने काम पर रोक लगाने की कोशिश की जब सरपंच प्रतिनिधि विशाल वर्मा ने उनको रोका तो उन्होंने जाति सूचक गालियां दी साथ ही गेंती से विशाल वर्मा पर हमला कर दिया गेंती विशाल वर्मा के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया इस घटना को लेकर पंचायत सचिव पुलिस के पास शिकायती आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी अब सवाल ये खड़ा होता है की बेखौफ होकर दतिया जिले में दबंगाई की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों में पुलिस का दर क्यों नहीं है
Dakhal News
छतरपुर अंतर्गत बमीठा थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर जुआरिओ के अड्डे पर छापामार कार्यवाही कर दी जिसमे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3 बाइक जप्त की छतरपुर में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा छापामार कर्यवाही में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया,,,,जिनके पास से तीन बाइक ओर 22 हज़ार रुपय बरामद किये है मुखबिर की सुचना पर बमीठा थाना पुलिस बिलकुल फिल्मी स्टाइल मे पुलिस वाहन की जगह एंबुलेंस में बैठकर सटोरिओ के अड्डे पर पहुंची जहां सटोरियों को रंगे हाथो पकड़ा और उनसे नकदी और सामान जप्त कर कार्यवाही की
Dakhal News
मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित "जल गंगा संवर्धन अभियान" के तहत अमरपाटन जनपद की ग्राम पंचायत किरहाई में जल संरचनाओं के संवर्धन और संरक्षण की गतिविधियां आयोजित हो रही है जिसके अंतर्गत 11 जून को किरहाई में बाबा तालाब पर सरपंच के साथ साथ ग्रामीणों ने भी श्रमदान किया इस अवसर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि और महिलाओं के साथ युवाओं ने मिलकर सहभागिता की और तालाब को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लिया
Dakhal News
छतरपुर के नौगांव नगरपालिका के कर्मचारियों के बीच इस कदर विवाद हुआ कि एक कर्मचारी की जान आफत मे आ गई उसे गंभीर हालत मे ग्वालियर मेडिकल काँलेज मे भतीँ कराया है दरअसल विनीत तिवारी जो की नौगांव नगर पालिका की निर्माण शाखा में काररत है और दर्शन पटेल जो जलप्रपात कर्मचारी है नगर पालिका में इन दोनों कर्मचारियों के बीच पिछले कई दिनों से छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद चल रहा था इसी बिच दर्शन पटेल की 5 दिन की तनख्वाह सब इंजीनियर ने काट दी दर्शन पटेल को लगा कि विनीत ने तनखाह कटवाई है इसी बात को लेकर दोनों के बिच हाथापाई हो गई हाथापाई में विनीत ने दर्शन की गर्दन पे किसी नुकीली चीज़ से वार कर दिया जिससे दर्शन की गर्दन कट गई और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल रेफर किया वहीं पुलिस ने आरोपी विनीत पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है
Dakhal News
काशीपुर में विगत दस जून को कटोराताल निवासी अब्दुल हसन ने अपनी स्कुटी चोरी हो जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने मामले में तुरंत कार्यवाही कर जगह जगह पूछताछ शुरूकर दी जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 10 घंटे में चोरी की हुई स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर लिया साथ हीस्कूटी चोरी करने वाला शातिर चोर अभिषेक यादव जो की एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और लगातार तीन सालो से चोरी के मामले में जेल जाता रहा है उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस द्वारा चोरी की हुई स्कूटी को जल्द से जल्द ढूंढ देने के लिए फरियादी और उसके परिवार ने पुलिस की सहारना की
Dakhal News
देवास जिले के कन्नोद मे विजय पैथोलॉजी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है पैथोलॉजी लैब नियम के विरोध संचालित की जा रही थी कलेक्टर के आदेश पर कन्नौद तहसीलदार अंजली गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए लैब को सील कर दिया बता दें कि दो दिन पहले पीड़ित ने देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के नेमावर प्रवास के दौरान ठोस कार्रवाई की मांग की थी कलेक्टर ने आश्वासन देते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही थी उसका परिणाम यह रहा कि कई सालों से चल रही अवैध पैथोलॉजी लेब को सील कर दिया गया
Dakhal News
दतिया के इंदरगढ़ में दवा व्यापारी की घनश्याम दासअग्रवाल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट के इरादे से व्यापारी पर फायरिंग की थी पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर सक्रियता से आरोपियाें की तलाश शुरू की और महज दो दिन में हत्याकांड का खुलासा कर दिया दतिया एसपी वीरेन्द्र मिश्रा ने घटना से पर्दाफाश करते हुए बताया कि दवा व्यापारी के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने ही साथियाें के साथ मिलकर लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया था
Dakhal News
राजधानी भोपाल के भदभदा बस्ती से हटाए गए लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर लिया कई महिलाएं तो बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर ही बैठ गईं उनका कहना है कि फरवरी में उन्हें जिला प्रशासन ने एनजीटी के आदेश के बाद सख्ती से हटा दिया था लेकिन आवास के बदले आवास नहीं दिया जिससे वो बेघर हो गए हैं एनजीटी के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी झील के किनारे भदभदा बस्ती के अतिक्रमण को हटा दिया है रहवासियों को अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था सोमवार को यह अवधि खत्म हो गई अब घर के बदले घर देने की मांग को लेकर विस्थापित परिवारों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया उनके साथ कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी भी मौजूद थी जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की समझाइश दी कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगों को मकान के बदले मकान देने का आश्वासन दिया पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मप्र में पहली बार ऐसा हुआ है जब बिना किसी व्यवस्था के गरीबों को हटा दिया गया सब पट्टे पहले के है लोग 100 साल से रहते थे वहां मंदिर और मस्जिद है पहले प्रशासन इनके रहने की व्यवस्था करें उसके बाद कोई बात की जाएगी इधर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जब एनजीटी का आर्डर हुआ तो गलत रिपोर्ट पेश करते हुए बताया गया कि 227 झुग्गी वाले रहते है हमने उनका विस्थापन कर दिया लेकिन रिपोर्ट गलत थी वहां 427 लोगों का घर तोड़ दिया रोजगार और बच्चों की शिक्षा का अधिकार छिन लिया जिला प्रशासन और नगर निगम ने गलत जानकारी पेश की और कोर्ट को गुमराह करके गलत रिपोर्ट पेश की
Dakhal News
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को बवाल हो गया लोगों ने कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की इसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बीच कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट में आगजनी कीबलौदा बाजार में बीते 17 मई से चल रहा सतनामी समाज का प्रदर्शन सोमवार शाम काे अचानक उग्र हो गया प्रदर्शनकारियों ने सीबीआइ जांच की मांग को लेकर कलेक्टर और एसपी कार्यालयों में आग लगा दी 200 से अधिक दोपहिया और करीब 50 चारपहिया वाहनों को फूंक दिया गया बीते 17 मई को छत्तीसगढ़ के गिरोधपुरी में जो कि सतनामी समाज का आस्था का केंद्र बिंदु है वहां पर जैतखाम प्रतीक चिन्ह को तोड़ दिया गया था इसके बाद सतनामी समाज आक्रोशित हो गया था समाज के लोगों ने कलेक्टर आफिस में प्रदर्शन करने के लिए अनुमति मांगी थी प्रशासन ने शांतिपूर्ण आंदोलन की अनुमति भी प्रदान कर दी लेकिन अचानक आंदोलनकारियों ने वहां पर आगजनी और तोड़फोड़ कर दी वही इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं साथ ही इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है......
Dakhal News
राज्य सरकार जनता के विकास के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित करती है इसका मकसद होता है कि लोगों को उसका लाभ मिले लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पता है जिस से लोग दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो जाते है ऐसा ही एक मामला डोंगरगांव से सामने आया है जहां एक ठेकेदार अपने कार्यों का मूल्यांकन करवाने के लिए जनपद पंचायत के चक्कर काट रहा है पंचायत स्तर पर निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पीड़ित ठेकेदार खेमू वर्मा ने बताया कि उसने ग्राम झिटिया और ग्राम खैरी में भवन का निर्माण काम किया है जिसकी लागत 6 लाख रुपए से ऊपर है निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन पिछले 6 महीने से मूल्यांकन नहीं होने के कारण वह जनपद पंचायत के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुका हैं कभी जनपद के एसडीओ नहीं रहते तो कभी इंजीनियर गायब रहते हैं इस तरह पिछले 6 महीने से जनपद के चक्कर लगाकर उनकी चप्पल घिस चुकी है ठेकेदार ने जनपद पंचायत के सीईओ को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमे उसने कहा है की यदि उसके किए हुए कार्यों का जल्द से जल्द मूल्यांकन नहीं किया गया तो 15 जून को वह जनपद पंचायत के सामने आमरण अनशन पर बैठ जाएगा और इसकी जवाबदारी जनपद पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों की होगी
Dakhal News
छतरपुर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जिसमे एक महिला के 2 पति होना बताया जा रहा है जब महिला और उसके दोनों पतियों का आपसी टकराव हुआ तो तीनो के बीच मारपीट हो गई और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया 4 बच्चो की मां अपने दूसरे पति के साथ नगर पालिका में किसी काम से गई थी जहां उसे उसके पहले पति ने देख लिया महिला 6 महीने से लापता थी जिसको देख कर उसका पहला पति भड़क गया फिर क्या था महिला के पहले पति और उसके दूसरे पति के बिच ज़ोरदार झड़प हो गई लात घुसे चले और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वहीं महिला के पहले पति ने बताया कि उसकी शादी महिला से 20साल पहले हुई थी और दूसरे पति ने बताया की 6 महीने पहले हमारी शादी हुई है घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगर पालिका के पास की है जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवायाबाईट- महिला
Dakhal News
इनडोर और आउटडोर खेल का होगा आयोजन ग्वालियर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल बहोड़ापुर के समीप पुलिस लाइन में समर कैंप लगाया गया 30 दिन तक चलने वाले इस समर कैंप का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद सक्सेना, डीआईजी ग्वालियर रेंज कृष्णावेणी देशावतु और ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बच्चों की उपस्थिति में किया पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित समर कैम्प 30 दिन तक चलेगा इसमें विभिन्न इनडोर और आउटडोर खेल का आयोजन किया जाएगा समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों को नई चीजें सिखाना, उनमें स्वतंत्रता की भावना विकसित करना और बच्चों में सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास का विकास करना है
Dakhal News
चालक क्लीनर ने कूदकर बचाई जान मंदसौर में एक ट्रक आग का गोला बनकर सड़क पर दौड़ा यहां ग्राम आक्या के निकट फर्शियों से भरे ट्रक के पिछले टायर में अचानक आग लग गई ट्रक के पिछले हिस्से से धुआं निकलता देख ट्रक चालक और क्लीनर तुरंत नीचे कूद गए...देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया और धूं धूं कर जलने लगा लोगों ने इसकी सूचना दलौदा थाने पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
Dakhal News
एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया खदान में भरा पानी एक मासूम की मौत का सबब बन गया मामला अमरपाटन के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम खोमरहा का है यहां एक दस साल का बालक छुही की खदान में भरे पानी में नहाने गया था नहाने के दौरान वह डूब गया वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की उसके कपड़े छुही खदान के पास पड़े मिले जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना के बाद एस डी ई आर एफ की टीम भी मौके पर पहुंची घंटों चली तलाश के बाद बालक का शव बाहर निकाला जा सका पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर तफ्तीश शुरू कर दी है
Dakhal News
भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद है बैखौफ बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते सेंट्रल जेल के बाहर एक युवक की हत्या कर दी शनिवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव को लिंक रोड नंबर दो पर रखकर जाम लगा दिया परिजनों का कहना है कि मर्डर केस में तंजील और भूरा हड्डी को भी नामजद किया जाए रात में पुलिस को ये नाम दिए थे पुलिस ने देर रात चार आरोपियों पर केस दर्ज किया है, एफआईआर में ये दो नाम नहीं हैं जाम की सूचना पर एसीपी चंद्र शेखर पांडे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया गांधीनगर टी आई सुनील मेहरा ने बताया कि पैरोल पर बाहर आए साथी को जेल छोड़ने आए युवक सुरेंद्र कुशवाह की चार आरोपियों ने हत्या कर दी वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है आरोपी टीटी नगर क्षेत्र के पंचशील नगर के रहने वाले थे पुलिस हत्या के बाद फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है
Dakhal News
एक माह पहले पिता ने दहेज में तोहफा दिया था कूलर एक पिता ने अपनी बेटी को शादी के तोहफे में कूलर दिया ताकि उनकी बेटी गर्मी में परेशान ना हो और आराम से ठंडी हवा में अपना नवजीवन गुजार सके लेकिन पिता ने जो कुलर बेटी के आराम के लिए दिया था वहीं उसकी जान का दुश्मन बन गया पूरा मामला अमरपाटन के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आनंदगढ़ का है जहां कूलर में पानी भरने के दौरान नवविवाहित महिला को करंट लग गया गंभीर हालत में पिरजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई मृतक महिला की शादी एक महिने पहले ही हुई थी पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है
Dakhal News
एक ही स्कूटी पर सवार थे चार युवक अमरपाटन में मौज मस्ती के चक्कर में चार युवक दुर्घटना के शिकार हो गए पूरी रात घूमने के बाद सुबह घर लौटते समय युवकों की स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है चाराें युवक एक ही स्कूटी में सवार हाेकर रात के समय घूमने निकले थे सुबह घर लौटते समय अमरपाटन के समीप ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है
Dakhal News
पेयजल समस्या से गुस्साई जनता सड़क पर उतरी ग्वालियर विधानसभा के हजीरा और अन्य इलाके के लोगों ने आज ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर के पास पेयजल समस्या को लेकर चक्का जाम किया लोगों का कहना है कि अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई जाने के बावजूद उनके घरों तक मीठा पानी नहीं पहुंच रहा है और जो पानी पहुंच रहा है वह पानी पीने लायक नहीं है लोग उसे पीकर बीमार हो रहे हैं इसके अलावा लोगों का यह भी आरोप है कि यहां दो अलग-अलग वार्ड एक ही इलाके में होने के कारण पार्षद भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं करीबन 2 घंटे चले चक्का जाम के बाद यहां पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाइश देकर शांत किया
Dakhal News
बाइक पर अवैध शराब के साथ युवक को पकड़ा नेमावर पुलिस को मुखबिर ने अवैध शराब तस्करी की सूचना दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नसरुल्लागंज रोड से एक बाइक को रोक कर तलाशी ली तलाशी के दाैरान बाइक के दोनों ओर झोले में कुल 7 पेटी देशी शराब रखी हुई मिली जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए बताई गई है पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाइक जप्त कर ली है आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है
Dakhal News
बदमाश के ऊपर 20 हजार रुपये का ईनाम पुलिस द्वार बैंड बजवाने का ये अनोखा मामला सामने आया है मप्र के छतरपुर जिले में जहां पुलिसवाले आदतन अपराधी जफ्फू के घर बैंड बाजा बजाते हुए पहुंचे कोतवाली थाना क्षेत्र के बडी कुंजरेटी में आरोपी का मकान है पुलिस और प्रशासन की टीम ने आरोपी के बदमाश के घर की नपाई करवाई 32 मामलों में फरार चल रहे जफ्फू के ऊपर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है आरोपी हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहा है
Dakhal News
बाइक चोरों गिरोह का हुआ पर्दाफाश सिंगरौली पुलिस ने एक बेहद शातिर बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से जयंत के आसपास लगातार मोटरसाइकिल चोरी की सूचना मिल रही थी पड़ताल करने पर कोतवाली पुलिस और बैढन थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है गिरफ्तार किए गए 7 चोरों की निशानदेही पर 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है ये लोग भीड़ वाले इलाके से मास्टर चाबी के जरिए बाइक चोरी करते थे पहले तीन आरोपियों को पकड़ा गया इसके बाद परत दर परत मामले खुलते गए फिर चार आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई
Dakhal News
लकड़ी तस्कर पुलिस को चकमा दे कर फरार पुलिस को खबर मिली की भरतपुर गांव के पास से खैर की लकड़ी को तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है ऐसे में तत्काल कुंडा पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को आता देख कर लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए तस्करों के कैंटर को पुलिस ने चैक किया तो उस कैंटर में 70 नग अवैध खैर की लकड़ी पाई गई लकड़ी को बहुत बड़े गद्दे मे तिरपाल से छिपाकर रखा गया था
Dakhal News
आठ वर्षीय मासूम से ज्ञान गंगा होस्टल में दुष्कर्म मिसरोद पुलिस ने ज्ञान गंगा स्कूल के संचालक मिनीराज मोदी को आठ वर्षीय मासूम से छात्रावास में दुष्कर्म के मामले में सोमवार देर रात गिरफ्तार किया इससे पहले पुलिस मामले को जांच के नाम पर 13 दिन तक लटकाए रही ऐसा लग रहा था मोदी को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किये गए ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब मासूम बच्ची के मामले में पुलिस ने तीन बार मेडिक्ल कराया और शहर की जानी मानी चार स्त्री रोग विशेषज्ञों की सलाह ली गई इसके पीछे पुलिस की नीयत क्या थी, यह तो नहीं पता, लेकिन बाल कल्याण समिति के सामने मासूम के बयान में भी घटनाक्रम के दोहराने के बाद पुलिस को आखिरकार आरोपी स्कूल संचालक मिनिराज मोदी को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर होना पड़ा
Dakhal News
स्कूटी का प्रलोभन देकर धंधा करवाया नाबालिग युवती को स्कूटी दिलाने का प्रलोभन देकर बंधक बनाकर देह व्यापार कराने के आरोप मे संतोषी तिवारी नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है डेढ महीने पहले इस नाबालिग युवती पर देह व्यापार के अड्डे पर गोली मारकर घायल करने वाला चालीस अपराधो मे संलग्न मंजू पटैरिया पहले ही गिरफ्तार हो चुका है ,आरोपी महिला का देह व्यापार मे सहयोग करने वाले दो अन्य आरोपी भी पहले ही गिरफ्तार किये गए हैं ,आरोपी महिला पहले भी देह व्यापार के आरोप मे हो गिरफ्तार हुई है। आरोपी महिला पर छतरपुर और यूपी के महोबा के थाने मे मामले दर्ज हैं
Dakhal News
एक दिन में दस लाख का सट्टा आई पी एल मैच पर सट्टा खिलाते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि दूसरा सटोरिया मौका देखकर फरार हो गया आरोपी से एक लग्जरी कार ,साढे दस लाख के आईपीएल सट्टा का हिसाब किताब सहित बाईस हजार रूपये जप्त किये गए फरार आरोपी पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है कोतवाली थाना पुलिस ने इस कारवाई को अंजाम दिया
Dakhal News
एक महिला और दो पुरुष को मारी गोली ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में बिजली के तार लगाने को लेकर रिटायर्ड फौजी और कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया विवाद होने से नाराज रिटायर्ड फौजी ने सोमवार सुबह दो भाईयों और एक महिला को गोली मार दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिन्हें पुलिस ने एक घंटे के अंदर पकड़ लिया
Dakhal News
बीच बचाव के लिए आए ससुर और बेटी घायल देवास में कन्नौद थाना क्षेत्र के ननासा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक निर्दय सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी मांगीलाल नाम का व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से पत्नी और बेटी के साथ अपनी ससुराल ननासा आया हुआ था देररात उसका पत्नी से विवाद हो गया विवाद बढ़ने के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से पत्नी गुलबाई पर हमला करके उसकी हत्या कर दी इस दौरान बीचबचाव के लिए आए 75 साल के सुसर और बेटी घायल घायल हो गए वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया
Dakhal News
संजयनगर को नगर पंचायत में शामिल किया जाए लाईनपार संजयनगर विकास एवं कल्याण समिति ने लालकुआँ एसडीएम और प्रशासक नगर पंचायत से मुलाकात करते हुए लाईनपार संजयनगर क्षेत्र को नगर पंचायत में शामिल किये जाने की मांग की इन लोगों ने नगर पंचायत की सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौपा इस मामले पर एसडीएम पारितोष वर्मा ने कहा कि पूर्व में जारी शासनादेश का परीक्षण किया जा रहा है साथ ही मामले में सम्बंधित अधिकारियों को ज्ञापन भेजा जा रहा है जिसके पश्चात आगे की कार्यवाही की जायेगी या जाता है तो सरकार को हाऊस टैक्स सहित कई प्रकार के राजस्व का लाभ होगा
Dakhal News
दूध वाला करता था शराब की तस्करी ग्वालियर थाना पुलिस ने हजीरा चौराहे के पास एक दूध बेचने वाले को गिरफ्तार किया जब पुलिस ने दूध बेचने वाले दूधिया की दूध की टंकी खोलकर चैक की तो पुलिस के होश उड़ गए गाड़ी पर टंगी चार दूध की टंकियों में दूध की जगह अवैध शराब भरी हुई थी जिसमें दो टंकी में देशी सफेद और दो टंकी में मसाला देशी अवैध शराब के क्वार्टर भरे हुए थे जिसकी गिनती करने पर 10 पेटी अवैध शराब निकली जब पुलिस ने आरोपी दूधिया से पूछताछ कि तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र गुर्जर बताया दूधवाला शराब तस्कर अवैध शराब को बेचने के लिए मुरैना ले जा रहा था दूध में ज्यादा मुनाफा नहीं होने पर वहां अवैध शराब की तस्करी करने लगा पुलिस ने आरोपी की गाड़ी, दूध की चार टंकी और अवैध शराब को जप्त कर लिया है
Dakhal News
वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया कि सीहोर निवासी ताहिर की रिस्तेदारी चुना भट्टी खातेगॉव में है वह खातेगॉव आता जाता रहता है और उसकी गतिविधियां संदिग्ध है जानकारी सही निकलने पर पुलिस ने ताहिर को घर से उठाया सख्ती से पुछताछ करने पर उसने अपने साथी गब्बर के साथ बाइक चोरी करना स्वीकार किया पूछताछ में दोनों ने बताया कि चोरी की गई कुछ बाइक उन्होंने शफीक मेकेनिक को भी दी है जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया शफिक ने पूछताछ में तीन बाइक शाकिर को देना बताया पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 9 मोटर सायकिल बरामद की है जिनकी कीमती करीब 6 लाख रुपये है अन्य प्रकरणों मे भी उक्त आरोपियों से पुलिस पुछताछ की जा रही है
Dakhal News
नगर निगम के पास केवल 31 जुलाई तक का पानी ग्वालियर नगर निगम दावा कर रहा है कि शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा बांध में फिलहाल 31 जुलाई तक का पेयजल आपूर्ति के लिए पानी है नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि पिछली परिषद की बैठक में शहर में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई का प्रस्ताव पारित किया गया था यदि अगले दो महीनाें में पानी की स्थिति संतोषजनक नहीं रहती है तो पेहसारी और ककेटो बांध से पानी तिघरा के लिए लिफ्ट करना होगा इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है शासन से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
Dakhal News
तस्करों के पास से पिकअप वाहन और स्कार्पियो बरामद तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज वन विभाग की टीम ने जंगलों से खैर प्रजाति के पेड़ो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही तस्करों के पास से एक पिकअप वाहन और टाटा स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया हैतस्करों के पास से खैर लकड़ी के कुल 04 लट्ठे बरामद किए गए है...जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है वन विभाग की टीम ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
Dakhal News
शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा अमरपाटन में परशुराम जयंती के अवसर निकाली गई शोभायात्रा अभय आश्रम से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामनगर तिराहे पर संपन्न हुई यहां महाकाल की महाआरती का आयोजन किया गया इस दौरान बाबा महाकाल, माता काली और पार्वती का रूप धर कर आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी इस शोभा यात्रा में बढ़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के लोग व महिलाएं शामिल हुई
Dakhal News
भांडेर में एक दिल दहला देने वाली घटना भांडेर के काजीपाठा मोहल्ला निवासी भगवान सिंह हत्या करने के आरोप में जेल में बंद था वह पिछले साल अगस्त में जेल से रिहा हुआ था शुक्रवार सुबह वह इलाके की एक आटा चक्की पर पहुंचा था जहां उसका किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया जिसके बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई घटना का एक 18 सेकेंड का लाइव वीडियो सामने आया है मामले को लेकर भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि, विवाद का कारण पुलिस तलाश रही है मौके पर मौजूद लोग भी स्पष्ट कुछ बता नही रहे है कुछ लोगो को राउंडअप किया है
Dakhal News
बिजली गिरने से पति की मौत, पत्नी घायल बेमौसम तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से लोगो को गर्मी से मिली राहत जरूर मिल गई है लेकिन जिले के कई गेंहू खरीदी केंद्रों में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया किसानो के लिए यह आफ़त की बारिश साबित हुई है अमरपाटन में बारिश से बचने पेड़ के नीचे छिपे पति पत्नी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई इस घटना में पति की हुई मौत हो गई पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के लंका मैदान के पास की हैं , खेत की रखवाली कर रहा है दसई लाल व उसकी पत्नी बैठे हुए थे , इसी दौरान बारिश होने लगी और इसी बारिश से बचने के लिए दोनों पति-पत्नी आम के पेड़ के नीचे जाकर छुप गए इसी दौरान इस आम के पेड़ पर बिजली गिरी
Dakhal News
मिलने के नाम पर पैसों की डिमांड कैदी वीरेन्द्र के परिजनों का आरोप है कि जब वे जेल में मुलाकात करने गए तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया इसके बाद उन्होंने आनंद नमक मियादी से संपर्क किया आनंद ने मुलाकात के बदले 50 हजार रुपए की मांग की परिजनों ने मजबूर होकर 20 हजार रुपये दिए जिसके बाद उन्हें वीरेंद्र से मिलने दिया गया मुलाकात में वीरेंद्र ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है और उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं इस घटना से गुस्साए परिजनों ने जेल प्रशासन और कलेक्टर से शिकायत की है
Dakhal News
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची प्रदेश के देवास जिले में यह अज्ञात बीमारी फैली है यहां के खेड़ा माधोपुर गांव में फैले रहष्यमय वायरस से कई लोग संक्रमित हो गए हैं विशेषज्ञ अभी तक इस वायरस का पता नहीं लगा सके हैं इस अज्ञात बीमारी से गांव की दो युवतियों की मौत हो चुकी है जबकि यहां के 70 से ज्यादा ग्रामीण देवास जिला अस्पताल और आसपास के अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट कर रही है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मामला प्रथम दृष्टता डेंगू का बताया जा रहा है लार्वा के लक्षण मिले है लोगों को स्वच्छता की समझाइश दी जा रही है
Dakhal News
मादा प्रजाति की कोबरा ने दिए 16 अंडे सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि जिस सांप को 4 फीट का कोबरा नाग समझ कर लाए थे वो तो नागिन निकली बाबा ने बताया कि अपने 30 साल के अनुभव में पहली बार सांप को पहचानने में गच्चा खा ग क्योंकि उन्हें लगता था कि कोबरा प्रजाति की नागिन अधिकतम 2 या ढाई फीट की होती है लेकिन पहली बार उन्होंने 4 फीट की कोबरा नागिन देखी तीन-चार दिन पहले डिब्बे के अंदर से इस कोबरा नागिन के फुफकारने की आवाजें आ रही थीं तो डिब्बे को उठा कर देखा तो कोबरा के साथ अंडे भी थे मैंने इनको बाहर निकाला मादा प्रजाति की मादा कोबरा ने 16 अंडे दिए हैं अब इससे बच्चे निकलने के बाद वन विभाग की मदद से इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा
Dakhal News
भोपाल लोकसभा में दोपहर 3 बजे तक 50.16 % मतदान भोपाल लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में वोटिंग चल रही है प्रदेश के मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें रहे हैं मप्र की 9 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक कुल 54.09 प्रतिशत मतदान हो चुका हैं सबसे अधिक राजगढ़ में 63.69 प्रतिशत तो वहीं सबसे कम भिंड लोकसभा सीट में 44.18 प्रतिशत वोटिंग हुई है वहीं बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां दोपहर 3 बजे तक 50.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है सबसे ज्यादा 61.38% मतदान सीहोर विधानसभा में हुआ भोपाल मध्य विधानसभा सीट पर सबसे कम 43.00 प्रतिशत मतदान हुआ है
Dakhal News
देर रात तक रेस्क्यू कर निकाला गया शव भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए तालाब में नहाने गए दो नाबालिग भाई उसमें डूब गए घटना बमीठा थाने के भरवा गाँव की है जहां गांव के पास बने तालाब में दो भाई सोमवार दोपहर को तालाब में नहाने गये थे तालाब गहरा होने के कारण दोनों नाबालिग उसमें डूब गए घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे जिसके बाद एक बच्चे के शव को देर शाम को ही बाहर निकाला गया वहीं दूसरे नाबालिग के शव को मंगलवार सुबह निकाला पुलिस ने दोनों नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं एक साथ दो सगे भाइयों की मौत की खबर से गाँव में मातम पसरा हुआ है
Dakhal News
किसान पर सब्बल से हुआ हमला अमरपाटन के रामनगर थाना क्षेत्र में प्याज के खेत मे सो रहे किसान शंभु पटेल का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया शम्भू पर लोहे की रॉड या सब्बल से हमला किया गया था वही बगल में सो रही एक महिला , नाबालिग बच्चा और बच्ची भी हमले में खून से लथपथ हो गए इस घटना से गांव में सनसनी फैल गयी वही घायलो के बयान के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल की माने तो मृतक शम्भू पटेल देर रात अपने कर्रा स्थित खेत मे पड़ोस की महिला और उसकी बच्ची के साथ खेत में रखी प्याज की देखभाल के लिए में सोया हुआ था तभी अज्ञात अरोपी ने लोहे की रोड से मृतक पर हमला किया और उस पर चाकू से भी वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी यह देख जब महिला , बच्ची और बच्चे ने चिल्लाया तो आरोपी ने उन पर भी वार किया हैं मगर महिला, बच्चा और बच्ची वहां से भागने में कामयाब हो गए
Dakhal News
शादी कर लाखो रुपए लूटने वाली दुल्हन गिरफ्त में देवास की भौरासा पुलिस पिछले तीन महीनो से लुटेरी दुल्हन की खोजबीन में लगी थी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एकता नगर नीलगंगा थाना उज्जैन से अपने दोस्त के घर पर आराम कर रही लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया और थाना भौरासा ले आई फरियादी रवि ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उज्जैन निवासी राधिका यादव और उसके अन्य साथियों ने मेरे साथ शादी का नाटक कर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है जिस पर थाना भौरासा ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया राधिका के साथ देने वाले अन्य आरोपी महेश यादव,राजेश उर्फ राजू सुनहरे,धर्मसिंह उर्फ मोहन सिंह जादौन,अखलेश यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया था तब लुटेरी दुल्हन राधिका गायब हो गई थी 3 महीने से फरार चल रही राधिका की सूचना के लिए देवास पुलिस अधीक्षक ने दो हजार केनाम देने की भी घोषणा की थी राधिका यादव पर अन्य जिलों में भी इसी प्रकार शादी कर साथियों के साथ लूटने की घटना को अंजाम दे कर मुकदमा दर्ज हैं भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया की राधिका शादी कर रुपए ऐठने का काम करती थी और पुलिस की धमकी देती थी जिससे लोग बदनामी के डर से सामने नही आते थे अब ये पकड़ी जा चुकी है सभी से अनुरोध हे की अब सामने आकर इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाए।
Dakhal News
दस लाख के 51 मोबाइल मिले साईबर पुलिस को उस वक्त बडी कामयाबी हांसिल हुई जब उसने चोरी गये दस लाख के 51मोबाइल फोन बरामद चोरों से बरामद किये इन फोनो को खोजने में साईबर सेल की मदद ली गई एसपी अगम जैन ने बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को वापिस दिया गुम मोबाइल मिलने से लोग खुश नजर आये
Dakhal News
खनन माफिया के बीच मचा हड़कंप खनन माफिया द्वारा एक पुलिसवाले की जान लेने के बाद कई जगह खनन माफिया के खिलाफ एक्शन लिया है प्रशासन ने सिंगरौली उपखंड क्षेत्र में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की सघन जांच की जिसमें ग्राम हर्रहवा में लावारिस रूप से डंप रेत लगभग 105 घन मीटर तथा 10 डम्फर को जप्ती की कार्यवाही की गई बलियरी से मुरम का अवैध उत्खनन करके विक्रय किये जाने की सूचना पर अवैध उत्खनन कर्ता राजेश शाह की JCB मशीन के साथ 03 ट्रैक्टर ट्रॉली को मुरुम का अवैध उत्खनन/परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती की गई
Dakhal News
ग्रामीण बोले सीएम हेल्पलाइन को बंद करें मुख्यमंत्री तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे बरसों से जाम पड़ी हुई है नालियां और लोग गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर हो रहे हैं ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब लाखों रुपए की राशि स्वच्छता के लिए दी जा रही है तो सरसई पंचयात में आखिर नालियां क्यों ब्लॉक पड़ी हुई है वही जब इस समस्या को लेकर ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने जमकर सरपंच और जिम्मेदार अधिकारियों पर जुबानी हमला बोला कुछ ग्रामीण ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ग्रामीणों ने कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी सीएम हेल्पलाइन बंद कर दें क्योंकि उस से कोई समाधान नहीं होता
Dakhal News
चोरी से खनन निकासी गेट दो घण्टे बाधित रहा लालकुआँ उपखनिज खनन निकासी गेट पर अज्ञात चोरों ने कांटो पर लगे कम्प्यूटर के उपकरणों पर हाथ साफ करते हुए तीन कीबोर्ड और दो इंडिगेटर चोरी कर लिये जिससे खनन निकासी गेट दो घण्टे बाधित रहा जिससे सैकड़ो वाहनों की लंबी कतारें लगी रही लालकुआँ उपखनिज खनन निकासी गेट पर विभागीय लापरवाही के कारण सीसीटीवी कैमरे नही लगाये गये है कांटे पर कोई चौकीदार भी मौजूद नही रहता इससे चोरों के हौसले बुलंद हो गये है
Dakhal News
संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान हुई जप्ती लोकसभा निर्वाचन के तहत आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके मददेनजर फरहद चौंक में यातायात पुलिस के साथ थाना लालबाग पुलिस ने नाकेबंदी की है इस दौरान तेलंगाना स्टेट पासिंग वाहन की बारीकी से तलाशी लिए जाने पर वाहन से 11 लाख 80 हजार रूपये नगद कैश पकड़ा गया इन रुपयों को लेकर गाड़ी सवार कोई दस्तावेज नहीं दे पाए तब पुलिस ने ये कैश जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग राजनांदगांव को दी
Dakhal News
शार्ट सर्किट के कारण लगी तहसील परिसर में आग तहसील परिसर में शनिवार सुबह आठ बजे एडवोकेट उस्मान मालिक और एडवोकेट सूरज कुमार के चैंबर्स से धुंआ उठता दिखा देखते ही देखते दोनों चेंबर्स में आग भड़क उठी आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया आग लगने से हुए नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी नही है शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
Dakhal News
मतदान के प्रति जागरुकता के लिए रैली का आयोजन भोपाल में तीसरे चरण में लाेकसभा चुनाव सात मई को होना है चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रयोग किये जा रहे है इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली रैली में शामिल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजेंद्र ने बताया कि मतदाताओं को जागृत करने के लिए अनेक कैंपियन चले चलाए जा रहे हैं उसी के तहत आज यह रैली निकाली गई है स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है इसमें सभी स्टेट बैंक के पदाधिकारियों ने भाग लिया है
Dakhal News
निगम द्वारा निःशुल्क प्याऊ खोले जाऐंगे सिंगरौली निगम क्षेत्र के अंतर्गत 13 वाटर एटीएम लगे हुए है जिनकी देखरेख के लिए निगम आयुक्त डी के शर्मा ने निर्देश दिये इसके अलावा निगम के द्वारा अलग से निःशुल्क प्याऊ खोले जाऐंगे निगम आयुक्त ने बताया कि जल की सप्लाई हर वार्ड तक पहुंचे यह हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी अतिक्रमण करने वालों पर लगातार निगम के द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी उन्होंने वार्ड की जनता से स्वच्छता को बनाए रखने का आग्रह किया
Dakhal News
इंदौर के खजराना से आरोपी बच्चों के साथ पकड़ाया खातेगांव के बड़े मोहल्ला में गुरुवार दोपहर एक घर में शादी के दौरान वहां मौजूद तीन सगे भाई बहन अचानक गायब हो गए बच्चों की मां ने खातेगांव पुलिस थाने पहुंचकर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी गायब हुए बच्चों में 3 साल की इनाया, 7 साल का रोमन और 9 साल की उमेरा शामिल थी..शिकायत के बाद स्पेशल पुलिस टीम ने खातेगांव पहुंचकर जांच शुरू की प्रारंभिक जांच में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा था जिससे आरोपी की पहचान कर उसका लोकेशन ट्रेस किया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को तीनों बच्चों के साथ इंदौर के खजराना से पकड़ा है पुलिस पूछताछ में अगवा हुई एक बच्ची ने अपने साथ हुई आपबीती सुनाई
Dakhal News
आधा दर्जन क्लीनिक हुए सीज, चालान कटा तहसीलदार मनीषा बिष्ट और एसीएमओ डॉ रजत भट्ट के संयुक्त नेतृत्व में टीम ने लालकुआँ और हल्दूचौड़ क्षेत्र में झोलाछाप निजी क्लिनिकों और मेडिकलों में छापेमारी अभियान चलाया हल्दूचौड़ स्थित डीके क्लीनिक में संचालक द्वारा मिनी मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा था यहां भारी मात्रा में इंजेक्शन एवं दवाएं बेची जा रही थी टीम ने क्लीनिक को सीज करते हुए संचालक का 10 हजार का चालान किया इस दौरान टीम ने आधा दर्जन क्लीनिक सीज कर दिए वही सभी के चालान करते हुए उन्हें तीन दिन के भीतर सीएमओ कार्यालय प्रपत्रों के साथ पहुंचने के निर्देश दिए हैं
Dakhal News
कलेक्टर ने सभी से ड्रेस कोड का पालन करने की अपील अब दमोह जिले के सरकारी कार्यालयों में अधिकारी - कर्मचारी पेंट शर्ट पहने नजर आयेगे और ये शर्ट पेंट भी भड़कीले रंगों वाले नही होंगे दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले भर के सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी जींस टी शर्ट पहन कर नही आएंगे.. और जो आएगा उसे अनुशासन हीनता के दायरे में रखा जाएगा जिस पर प्रशासनिक कार्यवाही भी हो सकती है कलेक्टर कोचर के मुताबिक सरकारी ऑफिस सरकार के ऑफिस हैं और यहां काम करने वाले लोग सरकार के प्रतिनिधि है लिहाजा उनका रहन सहन वस्त्र भी सादगी पूर्ण होने चाहिए उन्होंने कहा कि सिविल सेवा के नियमों में भी इसका उल्लेख है शालीनता के साथ शालीन कपडे आम लोगों मे प्रशासन की छवि को और बेहतर बनाने में मदद करेगी इस आदेश के बाद जिले के हजारों सरकारी अधिकारी कर्मचारी प्रभावित होंगे वही जो लोग कपड़ो के शौकीन है खास तौर पर टिपटॉप रहते हुए जिन्हें जीन्स- टी शर्ट पसंद है उनके लिए जरूर मुसीबत बढ़ गई है
Dakhal News
छात्राओं ने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई इस अवसर पर शिक्षा निदेशक वंशीधर भगत ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सैकड़ो योजनाएं चलाई जा रही है जिनके द्वारा गरीब बच्चों को पड़ाई से लेकर खाने पीने के लिए नि शुल्क सुविधाएं उत्तराखंड सरकार के द्वारा दी जा रही हैं इसके बाद शिक्षा निदेशक ने स्कूल की छात्राओं के द्वारा नये नये प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी की जानकारी ली
Dakhal News
बम विस्फोट से हुई थी मजदूर की मौत घटना 28 अप्रैल को जामसरार कला गांव में संतोष वैष्णव के फार्म हाउस की है फार्म हाउस के मालिक से बदला लेने के लिए आरोपी इलेक्ट्रीशियन कुमान कंवर ने फार्म हाउस में बम फिट किया था लेकिन काम करने वाला मजदूर इसकी चपेट में आ गया और आरोपी की प्लानिंग अधूरी रह गई पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू की संदेही कुमान कंवर को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की
Dakhal News
टेंडर महंगा होने से दुकानें हुई कम चैती मेले में दुकानों के महंगे किराये के कारण व्यवसायियों की कमर टूट गई है अधिक कीमत के कारण दुकानदारों के लिए किराया निकालना भी मुशिकल हो गया है इस बर्ष चैती मेले का टेंडर साढ़े तीन करोड़ रुपये से ऊपर का बताया जा रहा है जिसकी वजह से ठेकेदारों और दुकानदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है व्यवसायियों का कहना है कि जब से चैती मेला सरकार के आधीन हुआ है तब से मेले की दशा खराब हो गई है आने वाले दिनों मे चैती मेले का अस्तित्व समाप्त होता नजर आ रहा है
Dakhal News
प्रोफेसर की मौत, ऑपरेटर गंभीर घायल श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी में पदस्थ प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह और ऑपरेटर रवि बुधवार शाम छह बजे यूनिवर्सिटी की छुट्टी हाेने के बाद एक साथ घर जा रहे थे इस दौरान मातगुवा थाना क्षेत्र के चौका के पास जटाशंकर की तरफ जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे में प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रवि गंभीर रुप से घायल हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल काे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हादसे के बाद ड्रायवर बस छोड़कर भाग गया पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है
Dakhal News
बच्ची को दाल-चावल में खिलाया नशीला पदार्थ जिस स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ उसका नाम ज्ञान गंगा एकेडमी है nयहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ वर्षीय छात्रा से ज्ञानगंगा बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में दुष्कर्म किया गया है बच्ची को दाल चावल में कुछ नशीला पदार्थ खिलाया गया जिससे वह बेसुध हो गई जब बच्ची को होश आया तो एक व्यक्ति उसके साथ गलत काम कर रहा था घटना 4-5 दिन पुरानी बताई जा रही है बच्ची की मां ने मिसरोद पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले ही हॉस्टल में दाखिला कराया था सोमवार को मां इंदौर से स्कूल पहुंची मां को देखते ही बच्ची लिपटकर रोने लगी बच्ची ने मां को पूरा वाकया बताया इसके बाद मां तुरंत बच्ची को लेकर जेपी अस्पताल गई जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में सूजन और ब्लीडिंग हुई है परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हॉस्टल वार्डन समेत 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है
Dakhal News
फरार आरोपी की तलाश जारी पुलिस की वर्दी पर हाथ डालने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने सबक सिखाया है पुलिस ने आज गिरफ्तार दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला पुलिस बदमाशों को अचलेश्वर मंदिर के पास घटना स्थल पर ले गई और फिर कोर्ट में पेश किया बात दें कि शहर के प्रसिद्द अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास सोमवार को यातायात व्यवस्था के लिए तैनात ट्रेफिक पुलिस के आरक्षक अनूप सिंह के साथ बुलेट मोटर पर सवार तीन व्यक्तियों ने मारपीट की थी फरार तीसरे साथी की कम्पू थाना पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीमें तलाश कर रही हैं पुलिस को उमीद है वो भी जल्दी ही पकड़ा जायेगा
Dakhal News
मप्र में बेटियां सुरक्षित नहीं भोपाल के ज्ञान गंगा स्कूल छात्रावास में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कि सबसे ज्यादा रेप एमपी में हो रहे हैं अभी 10 साल की बच्ची के साथ भाजपा नेताओं ने झाबुआ के जोबट में रेप किया अब भोपाल में 8 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है जिन बेटियों के साथ रेप होता है उनके परिवार वालों से मिलने पर यह एफआईआर करते हैं वहीं कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने घटना पर कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश छेड़छाड़ बलात्कार और महिलाओं के साथ हो रही अमान्य घटनाओं में नंबर वन पर है सबसे बड़ी चिंता की यह बात है कि सरकार के रहते हुए महिलाएं यहां पर सुरक्षित नहीं है मुकेश नायक ने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की है उसके किसी मंत्री के साथ व्यापारिक संबंध है इसी के चलते अभी तक घटना पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है
Dakhal News
आगजनी में लाखों का नुकसान अमरपाटन में आए दिन आगजनी की अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं बीते दिनों अमरपाटन के ग्राम जिन्ना में भीषण आग का कहर देखने को मिला जिसमें पेड़ पौधे समेत घर और पान के बैरेज जलकर खाक हो गए आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ राजेंद्र कुमार सिंह आज मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लेते हुए स्थल का निरीक्षण किया
Dakhal News
मर्यादाओं को भूलकर किया डांस मैहर जिले के रामनगर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में दरोगा साहब सारी मर्यादाओं को भूलकर महिला डांसर के साथ पुलिस व मिलिट्री मिक्स ड्रेस पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं दरोगा साहब ने जिस वक्त यह डांस किया गया था उस वक्त वे अपनी पिस्टल भी कमर में खोंसे हुए दिखाई दे रहे हैं अब उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है
Dakhal News
आग से मोटसाइकिल, पशु और अनाज जला जनकपुर ग्राम में एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने से घर में खड़ी मोटरसाइकिल, जानवर एवं अनाज को नुकसान हुआ है फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन आगजनी की इस घटना से भारी नुकसान हुआ है
Dakhal News
438 विद्यार्थियों को प्रदान मिली उपाधि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पी. एम. जी इंडिया के सी ई ओ येजदी नागपुरबाला के साथ प्रबंध संस्थान के चैयरमेंन संदीप शर्मा और डायरेक्टर प्रोफेसर कुलभूषण वालोनि ने बताया कि दिक्षांत समारोह में आई आई एम के एक्जिक्युटिव एम वी ए के पहले बैच के 438 विद्यार्थियों को उपाधि और पदक प्रदान किये गए
Dakhal News
फैशन शो के माध्यम से वोट डालने की अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता का संदेश देने और सभी भोपाल वासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए राग भोपली में ट्रांसज़ेंडर्स फ़ैशन शो का आयोजन किया गया इस फैशन शो में बुजुर्ग, फर्स्ट टाइम वोटर और अन्य प्रतिभागी भी शामिल हुए इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह सहित भारी संख्या में आम जन उपस्थित रहे
Dakhal News
मप्र और उप्र के लोग हुए शामिल सामूहिक व्रतबंध कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के भी लोग शामिल हुए आयोजन गुंजारी लाल तिवारी ने बताया कि 24 ब्राह्मण पुत्रों का व्रतबंध संपन्न कराया गया इस व्रतबंध में कई विद्वान पंडितों को बुलाया गया था व्रतबंध में आए हुए श्रद्धालुओं अतिथियों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था अब प्रत्येक वर्ष ब्राह्मण पुत्रों का व्रतबंध सामुहिक तौर पर कराया जाएगा
Dakhal News
सतपुडा टाइगर रिजर्व ने शेयर किये वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व मढ़ई के वन क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक टाइगर बायसन का शिकार करते देखने को मिला टाइगर, बायसन का शिकार करने उसके पीछे दौड़ा लेकिन शिकार करने में टाइगर असफल रहा पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो जंगल के राजा की बेबसी को बयान कर रहा हे वहीँ एक मादा भालू अपने शावक के साथ मढ़ई वन क्षेत्र की कच्ची सडकों पर घूमती मिली इन दोनों वनप्राणियों को देख पर्यटक खूब रोमांचित हुये सतपुडा टाइगर रिजर्व ने अपने पर्सनल सोशल मीडिया पेज पर यह दोनों वीडियो शेयर किये है
Dakhal News
हादसे में 9 लोग हुए घायल अमरपाटन में नेशनल हाइवे 30 पर ग्राम पड़हा के पास दर्शनार्थियों से भरा तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गयाहादसे में वाहन सवार 9 लोग घायल हुए है सीधी जिले से मैहर मां शारदा के दर्शन करने जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया दर्शनार्थियों का पिकअप वाहन पलटी खाकर एक घर में जा घुसा और बिजली के खंबे से टकरा गया घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है
Dakhal News
दो गंभीर घायल बरारस रेफर सिंगरौली में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है ताजा मामले में चितरंगी के पोड़ी गांव से बारात लेकर लौट रही बोलेरो वाहन की दूसरी बोलेरो से टक्कर हो गई हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बनारस रेफर किया गया है अन्य घायलों का जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है
Dakhal News
डॉ राजेंद्र सिंह:इस चुनाव में उत्साह कम पूर्व मंत्री डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने मतदान के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 2019 की अपेक्षा इस चुनाव में उत्साह कम नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है जिसको बचाने के लिए मैंने अपने मत का प्रयोग किया है उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सीट बढ़ने का दावा किया है
Dakhal News
पहले शादी समारोह में घुसकर लहराया था तमंचा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर विवादों में है शालिग्राम गर्ग पर टोल प्लाजा कर्मचारियों से मारपीट का आरोप लगा हैं पुलिस ने शिकायत मिलने पर शालिग्राम गर्ग सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है बता दें कि इससे पहले भी शालिग्राम पर गंभीर आरोप लग चुके हैं शालिग्राम पर शादी समारोह में घुसकर तमंचा लहराने का आरोप लगा था उस वक्त उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था
Dakhal News
विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार प्राइम हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल वोहरा ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मैराथन 28 अप्रेल को होगी रेस में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लें सकेंगे रेस के दौरान सभी जरुरी सुविधाएं प्राइम हॉस्पिटल की टीम के द्वारा की जायेगी मैराथन रेस में प्रथम विजेता को 51 सौ रुपये, द्वितीय विजेता को 31 सौ रुपये और तीसरे विजेता को 21 सौ रुपये का इनाम दिया जायेगा
Dakhal News
सेनेटरी पैड के लिए साइकल यात्रा सुरेंद्र बामने सेनेटरी पैड को फ्री करवाने को लेकर मध्य प्रदेश में साइकिल यात्रा पर हैं सुरेंद्र बामने इटारसी के नर्मदापुरम अमराई गांव से हैं ये 6 दिसंबर 2023 से साइकिल यात्रा निकालकर हर जिले में जाकर महिलाएं एवं बच्चियों को सैनिटरी पैड के बारे में जागरूक कर रहे हैं एवं जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देकर मुख्यमंत्री से सेनेटरी पैड को फ्री करने के लिए मांग कर रहे हैं सिंगरौली पहुंचे सुरेंद्र बामने ने बताया कि अब तक 111 दिनों में 6350 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुके हैं और महिलाओं एवं बच्चियों को जागरुक कर रहे हैं सुरेंद्र बामने ने बताया कि वह मुंबई में सीरियल पर काम करते थे राधा कृष्ण , चंद्रगुप्त जैसे सीरियलों में काम करके जब वह अपने घर इटारसी के अमराई जा रहे थे तभी उन्हें ट्रेन में खंडवा में एक नाबालिक बच्ची पीरियड से परेशान दिखाई दी उन्होंने उस बच्ची की मदद की और वहीं से ठान लिया और सेनेटरी पैड को फ्री करवाने को लेकर साइकिल यात्रा शुरू की सुरेंद्र बामने बताते हैं कि ग्रामीण अंचल में आज भी महिलाएं एवं बच्चिया गंदे कपड़े यूज़ करती हैं जिसकी वजह से उन्हें गंभीर बीमारियां हो रही है एवं सर्वाइकल कैंसर से लाखों महिलाओं की मौत हो चुकी है
Dakhal News
प्रशासन हुआ सतर्क छतरपुर मतदान सामग्री का वितरण किया गया दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है तीन लोकसभा टीकमगढ़ ,खजुराहो और दमोह सीट पर चुनाव हैं यहाँ के लिए मतदान सामग्री लेकर मतदान दल रवाना हो गए हैं उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के खेल मैदान में मतदान बांटी गई लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान दलों में भी उत्साह देखने को मिला
Dakhal News
पुलिस ने व्यवस्था का लिया जायजा दूसरे चरण में 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं जिसके तहत सतना लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा इसको लेकर सतना लोकसभा सीट के मैहर जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए मैहर पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है मैहर पुलिस कप्तान के द्वारा जिले के अमरपाटन थाना में ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की बैठक ली गई उन्होंने मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराने एवं मतदान के दौरान होने वाली कार्यवाही संबंधित चर्चा की
Dakhal News
बस कंडेक्टर का बेटा है रौनक सिंह बघेल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 और12वी के परिणाम घोषित किये हैं मैहर के बस कंडेक्टर के बेटे रौनक सिंह बघेल ने प्रदेश में गणित संकाय से नौवा स्थान लाकर पूरे जिले को गौरान्वित किया है रौनक का रिजल्ट आने के बाद घर मे माता पिता ने मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई रौनक मैहर जिले के रामपुर मुड़वाड़ के रहने वाले है जो 10 किलोमीटर दूर चलकर अमरपाटन स्थित सीएम राइज विद्यालय से पढ़ाई कर रहे थे रौनक के पिता राघवेंद्र सिंह पेशे से बस कंडक्टर हैं जो कम आमदनी होने के बाद भी बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नही आने देते हैं रौनक घर मे रह कर 16-16 घंटे पढ़ाई करता था आज उसी के मेहनत का ही नतीजा हैं। .. जिससे न सिर्फ उनके माता पिता बल्कि पूरे जिले का नाम गौरान्वित हुआ है
Dakhal News
10वीं में 58.10% और 12वीं में 64.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 10वीं और बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है इस साल दसवीं में 58.10% स्टूडेंट्स पास हुए हैं यह पिछले साल से 5.19 प्रतिशत कम है वहीं बारहवीं में इस साल 64.49 प्रतिशत नियमित और 22.46 प्रतिशत प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए हैं मालूम हो कि इस साल इन दोनों परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था
Dakhal News
असिस्टेंट मैनेजर की मौत, 5 घायल NCL की निगाही कोयला खदान के पश्चिमी अनुभाग में मंगलवार की देर शाम कोयले का परिवहन करने वाले बड़े होलपैक डंपर ने बोलेरो वाहन को कुचल दिया घटना में असिस्टेंट मैनेजर की मौके पर मौत हो गई वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हैं होलपैक डंपर के वजन से कार के परखच्चे उड़ गए है घटना के बाद मौके पर पहुंचे NCL के अधिकारियों व पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जयंत स्थित नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां घायलों का इलाज जारी है हादसे पर सीटू नेता रामलल्लू गुप्ता ने दुख व्यक्त करते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
Dakhal News
कढ़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू लालकुंआ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बटालियन के समीप स्थित रेलवे की स्लीपर फैक्ट्री में देर रात एक भालू जा घुसा अचानक काम कर रहे श्रमिकों की नजर जब भालू पर पड़ी तो वहां पर हड़कंप मच गया लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंचकर वन विभाग के चिकित्सकों के देखरेख में उसे ट्रेंकुलाइज किया गया इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है बताते चलें कि जंगल में पानी की समस्या होने के बाद कई बार वन्य जीव आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। वहीं आबादी क्षेत्र में भालू की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है
Dakhal News
कांग्रेस प्रत्याशी ने डूबकी लगाकर किया विरोध उज्जैन में राम घाट के पास PHE की पाइप लाइन में लीकेज होने से चैंबर ओवरफ्लो होने लगा और सीवरेज का गंदा पानी लीक होकर शिप्रा नदी में मिलने लगा जैसे ही इसकी जानकारी उज्जैन कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को लगी वो तुरंत शिप्रा नदी पहुंच गए उन्होंने नदी में मिल रहे गंदे पानी के बीच डुबकी लगाकर और आचमन कर विरोध दर्ज कराया उन्होंने कहा कि ये लड़ाई राजनीतिक नहीं, हमारे गौरव और अस्तित्व की है
Dakhal News
शराबी चालक ने बाइक डिवाइटर में टकराई शराब के नशे में धुत बाइक चालक की गलती ने एक महिला और उसकी एक वर्ष की मासूम की जिंदगी छिन ली मांडा थाना की गीर गांव निवासी पांच लोग एक ही बाइक पर सवार होकर खरीदारी करने के लिए बाजार आ रहे थे इस दौरान शराबी चालक से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई हादसे में एक महिला और उसकी एक साल की मासूम बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि मृतका की 4 साल की एक अन्य बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से है घायल है घटना के बाद शराबी बाइक चालक फरार हो गया
Dakhal News
एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर मध्य प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है....ताजा मामला अमरपाटन का है यहां नेशनल हाइवे पर सडक किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक जा टकराई टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना के बाद हाइवे एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन लाया गया जहाँ एक ने ईलाज दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं
Dakhal News
इंटरव्यू निरस्त होने से अभ्यर्थी हुए नाराज जल संसाधन विभाग द्वारा आमंत्रित आवेदनों में दिव्यांगजनों को इंटरव्यू के लिए 22 और 23 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन आचार संहिता के चलते इंटरव्यू निरस्त कर दिए गए जिससे नाराज होकर दिव्यांग अभ्यर्थी जन संसाधन विभाग के सामने धरने पर बैठ गए प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियाें का आरोप है कि अगर इंटरव्यू निरस्त किये गए तो हमें इसकी जानकारी देनी चाहिए थे, लेकिन जिम्मेदारों ने ऐसा नहीं किया वही दूसरी तरफ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इंटरव्यू निरस्त होने की जानकारी अखबार के द्वारा दी गई थी
Dakhal News
रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने नाटकीय तरीके से रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए साथ ही संस्था के द्वारा सभी बच्चों और अतिथि गणों को सम्मानित किया गया है कार्यक्रम के उपरांत जैन समिति के द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो कटोरताल से मैन चौराहा होते हुए जैन मन्दिर पर सम्पन्न हुई
Dakhal News
दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई...कुछ ही देर में मोटर साइकिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया
Dakhal News
महिला का शव निकालते समय देवर भी खाई में गिरा पूरा मामला माड़ा थाना क्षेत्र के हटका गांव का है यहां रहने वाली महिला मीरा देवी महुआ बीनने जंगल गई थी देर तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तलाश करने पर पुलिस को जंगल की गहरी खाई में महिला का शव पड़ा मिला पुलिस ने एस डी आर एफ की मदद से महिला का शव निकालने का प्रयास किया इस दौरान महिला का देवर धर्मपाल भी पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया जिसमें उसकी भी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकाल लिया है जबकि धर्मपाल के शव को निकालने का प्रयास जारी है
Dakhal News
ट्रेन से टकराकर हुई मौत मृतक युवक की पहचान विकास पटेल के रुप में हुई है जाे कि शहर के सटई रोड का रहने वाला था पुलिस के अनुसार युवक पिछले 24 घंटे से घर से गायब था प्रारंभिक जांच में युवक की मौत ट्रेन से टकराने के कारण पता चली है घटना के कारण अज्ञात है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है
Dakhal News
फायर ब्रिगेड की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया घटना के बाद लोगों ने 100 डायल व 108 एंबुलेंस पर काल कर मदद मांगी लेकिन आने में देरी होने के चलते जब घायल महिला के परिजनों ने रास्ते से गुजर रहे लोगाें से मदद मांगी लेकिन कोई नही रुका इस दौरान वहां से गुजर रही रामनगर नगर परिषद के फायर ब्रिगेड में तैनात ड्राइवर अरुण पटेल और फायर मैन मुख्तार खान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मदद की और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन पहुंचाया
Dakhal News
नक्सल प्रभावित गांव में 80 वोटर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मप्र में पूर्ण शांति के साथ मतदान जारी है अब तक संतोषजनक मतदान किया जा रहा हैं बैहर के दुगलई गांव के मतदान केंद्र में 100 फीसदी मतदान हुआ हैं नक्सल प्रभावित इस गांव में 80 वोटर थे जिसमें सभी ने मतदान करके लोकतंत्र की मजबूती दिखाई हे
Dakhal News
छ: मोटर साइकिल बरामद की गईं काशीपुर मे मोटर साईकिल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ऐसे में 15 अप्रेल को चैकिंग के दोरान गंगे बाबा रोड पर बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल पर सबार दो युवकों ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ा गिरफ्त मे आये शाहरुख और नफ़ीस अहमद से सख्ती से पूछ ताछ किये जाने पर इन्होने बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटर साइकिल चुराया करते हैं पुलिस ने दोनों की निशान देहि पर अन्य पाँच और मोटर साइकिल बरामद की गई है
Dakhal News
बैग से चालीस हजार रुपये कर दिए पार छतरपुर के बड़ामलहरा मे बैक से रूपये निकालकर जा रहे व्यापारी के बैग से रुपये चुराकर भाग रही महिलाओं को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया गया गल्ला व्यापारी काशीराम साहू ने बैक से रुपये निकाल कर बेग में रखे तभी वहाँ मौजूद दो महिलाएं जिनमे से एक ने पैर दर्द का बहाना बनाया जिसे वह देखने लगे इतने में उसकी दूसरी महिला साथी ने उनके बेग से चालीस हजार रुपये पार कर दिए और दोनो महिलाये बैंक से निकाल कर टैक्सी से भाग गईं जिनका पीछा करते हुए पीड़ित एवम उनके साथियों ने दोनो महिलाओ को रुपयों सहित पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया दोनो महिलाये राजगढ़ जिले की बताई जा रही है
Dakhal News
बोरवेल के भीतर 42 फीट की गहराई में फंसा था रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमें लागातार कई घंटों से खुदाई कर उस तक पहुंचने की कोशिश कर रही थीं रविवार दोपहर 12 बजे रस्क्यू टीमें 6 साल के मासूम तक पहुंच गईं लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी मेडिकल टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इधर मासूम बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है अब अस्पताल में मयंक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा
Dakhal News
भारतीय नए साल का मनाया गया जश्न ग्राम सिद्धि गंज में हर्ष उल्लास के साथ विभिन्न मार्गो से हिंदू उत्सव समिति के द्वारा नव वर्ष और नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए एवं एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी चैत्र नवरात्रि विक्रम संवत 2081 हिंदू नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा के पावन उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष जनपद सदस्य महेंद्र सिंह ठाकुर सहित सभी आयोजन सदस्यों का जगह-जगह स्वागत किया गया चल समारोह बड़ा बाजार हनुमान मंदिर राम मंदिर बावडी से बस स्टैंड पर पहुंचा
Dakhal News
अब प्रत्याशी शुभ मुहूर्त में भरेंगे नामांकन लोकसभा चुनाव चार चरणों में होने जा रहे हैं भोपाल में तीसरे चरण में वोटिंग होगी इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो गई है.भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आज यानी की 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है नोटिफिकेशन जारी करदिए गए हैं नामांकन कक्ष सीसीटीवी के निगरानी में हैं हमने तैयारी पूरी कर ली हैं, सुरक्षा की भी व्यवस्था पूरी हैं प्रत्याशी अब नामांकन भरने आयेंगे
Dakhal News
रेस्क्यू में नहीं लगा व्यक्ति का कोई सुराग पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि थाना चितरंगी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वर्दी के सोन नदी में कोई अज्ञात व्यक्ति डूब गया है सूचना मिलते ही तत्काल होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम आपदा उपकरण के साथ रवाना हुई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया मगर सफलता नही मिली अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा सुबह से टीम फिर से अज्ञात व्यक्ति को खोजने में लग गई मगर अभी भी सफलता हासिल नही हुई
Dakhal News
हजारों क्विंटल गेहूं बर्बादी की कगार पर आपको बता दें कि वे मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी किसानों का समर्थन मूल्य का खरीदी के लिए आया हुआ गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भारी बरसात में भीगता हुआ देखा जा सकता है लेकिन सवाल यह उठता है की मौसम विभाग की अलर्ट के बाद भी प्रशासन द्वारा और वेयरहाउस संचालकों द्वारा कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गई ऐसे में हजारों क्विंटल गेहूं बर्बाद हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह सवाल अब भी बना हुआ है ऐसे में वेयरहाउस संचालकों की मनमानी देखकर साफ तौर पर यहीं लगता है कि उन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं है
Dakhal News
रमजान के बाद मनाई जाती है मीठी ईद ईद के पावन मौके पर समाजसेवी शमशुल हसन बल्ली ने सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि भोपाल गंगा जमुना तहजीब का शहर है यहां पर हर त्योहार धूमधाम से बनाए जाते हैं रमजान के बाद मीठी ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से सब भाईचारे से मना रहे हैं ईद के साथ-साथ नवरात्रि का पावन पर्व भी चल रहा है इसी को देखते हुए यह त्यौहार बड़े सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है
Dakhal News
किसानों के साथ खड़ी है सरकार मध्य प्रदेश में अचानक बदले मौसम की मार एक बार किसान को झेलनी पड़ी है प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से फसल ख़राब होने का खतरा बढ़ गया, किसानों के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खिंच गई इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भरोसा दिया है कि नुकसान की भरपाई सरकार करेगी, प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है मुख्यमंत्री ने कहा है कि 80% अनाज पहले से कवर्ड परिसर में है, लेकिन जो ओपन में है, उसको भी सुरक्षित करने के निर्देश जारी किए हैं इसके अलावा किसी भी जिले में जनहानि, पशुहानि या किसी प्रकार का नुकसान होगा तो सरकार उसके प्रति गंभीर है उसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए मुआवजा दिया जाएगा
Dakhal News
अमन और चैन की दुआ मांगी ईद के मौके पर मस्जिदों में नमाज पढ़ने पहुंचे अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआएं मांगी जिले के विभिन्न क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भीड़ नजर आई लोगों ने नमाज के बाद एक-दूसरे को ईद उल अजहा की बधाई दी.... जिले के तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी इस दौरान सिंगरौली कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर लगातार मानीटरिंग करते रहे वही भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल मौजूद रहा
Dakhal News
गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद ईद के मौके पर जामा मस्जिद और रोशन मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने शहर इमाम के समक्ष ईद की नमाज अदा की जामा मस्जिद में देश की तरक्की, अमन, एकता और भाईचारे के साथ सभी ने नेक राह पर चलने की दुआएं मांगी वही रोशन मस्जिद में फिलिस्तीन के मुसलमानों के लिये दुआएं मांगी गई इस दौरान रोशन मस्जिद के इमाम की आंखे नम हो गई सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल और पुलिस बल मौजूद रहा दोनों मस्जिदों के रास्ते में खड़े क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी मस्जिद से लौट रहे मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी
Dakhal News
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल एक तरफ तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में फ्री एयर एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल पहुँचाने की बात कह रहे हैं वहीं जमीनी स्तर पर सच्चाई कुछ ओर ही जिम्मेदारों की बेपरवाही से इरादों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि सिंगरौली में एक गरीब आदिवासी एम्बुलेंस न मिलने पर अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर सरई के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा बताया जा रहा है कि बेलवानी गाँव के गरीब आदिवासी की पत्नी ज्यादा बीमार हो गई और उसने एम्बुलेंस की सहायता चाही लेकिन समय से उसे एम्बुलेंस न मिल सकी जिसके बाद वह अपनी बीमार पत्नी का ईलाज करवाने के लिए उसे कंधे पर लादकर पैदल ही चल पड़ा....इस पूरे घटनाक्रम का वायरल वीडियो वायरल हो रहा है जो सरकार के दावों की पोल खोल रहा है
Dakhal News
राजधानी समेत कई जिलों में बारिश के आसार मौसम विभाग ने गुरुवार को भी मध्यप्रदेश में ओले-बारिश और तेज आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है इस दौरान भोपाल-इंदौर समेत 31 जिलों में भी गरज-चमक, ओले, बारिश और आंधी चलने का अनुमान है नर्मदापुरम-बैतूल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चल सकती है मौसम वैज्ञानिक प्रवीण कुमार ने बताया कि ...राजस्थान से पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जिसके कारण ठंडी हवाएं और प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बारिश हो रही है प्रदेश का मौसम 15 तारीख तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा वही बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई
Dakhal News
अवैध रूप से संचालित हो रही थी फैक्ट्री नौगांव पुलिस को जानकारी लगी थी कि एक खेत पर बने मकान में तम्बाकू युक्त गुटखा बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस, राजस्व, फूड़ विभाग ने छापा मारा तो वहां पर भारी मात्रा गुटखा बनाने की सुपारी, मिस्क तंबाकू रेपर, गुटखा पैक करने वाली मशीनें जप्त की प्रशासन का कहना है कि तंबाकू मिक्स गुटखा बनाया जा रहा है जिस पर प्रशासन गुटका बनाने वाले के खिलाफ कारवाई करेगी और जिस खेत पर यह संचालित हो रहा था उसके मालिक पर भी कारवाई की जायेगी
Dakhal News
ब्लास्ट होने से उड़ी उंगली वन क्षेत्र से लगे सुलखमा गांव में सांभर और जंगली सुअरों का काफी आतंक है अपने खेतों को बचाने के लिए कई किसान देसी बम का उपयोग करते हैं ताकि उन्हें डराकर भगाया जा सके ऐसे ही किसी किसान ने महुआ के पेड़ के पास देसी बम बिछाया था जिससे यह हादसा हुआ बताया जाता है कि इन दिनों महुआ बीनने के लिए तमाम लोग जंगल की ओर जाते हैं....आज सुबह 13 साल का बालक विकास कोरी भी महुआ बीनने के लिए गया था तब पत्थर जैसे आकार के दिखने वाले बम को नासमझी में उसने उठा लिया और जख्मी हो गया
Dakhal News
मरीज की मौत के बाद हुआ हंगामा सिविल अस्पताल में मरीज राम प्रसाद पटेल पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था ईलाज के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजन अस्पताल पहुंच और हंगामा करने लगे इस दौरान डॉक्टर और मृतक के परिजनों के बीच हुई हाथापाई भी हुई...परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है
Dakhal News
सिविल में अस्पताल में बच्चियों का ईलाज जारी घटना अमरपाटन थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर की है यहां बच्चों की मां ने चावल पकाने के लिए चूल्हे के ऊपर कुकर रखा था इस दौरान अचानक कुकर फट गया जिसके बाद पास में बैठी 13 और 3 साल की बच्ची के ऊपर कुकर में पक रहा चावल गिर गया जिससे दोनों बच्चियां बुरी तरह से झुलस गई... दोनों बच्चियों को तुरंत सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया गया जहां उनका ईलाज जारी है
Dakhal News
प्रशिक्षु पायलट है आरोपी कार चालक भाजपा जिला मंत्री आनंद मगराना रघुवंशी न्यू सिटी कालोनी के बाहर मोहनपुर पंचायत के सरपंच पति कमलेश यादव के साथ सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज धाकड़ का इंतजार कर रहे थे तभी अंबेडकर चौराहे की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को चपेट में ले लिया बताया जा रहा है कि कार में सवार दो युवक कैंट स्थित शाशिव एकेडमी में पायलट बनने की पढ़ाई कर रहे हैं फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक जताया है
Dakhal News
रायपुर-दुर्ग रोड पर हुआ हादसा केडिया डिस्टलरी के लगभग 40 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही बस मंगलवार रात 50 फीट गहरी खाई में गिर गई बस खाई में गिरने से अब तक 12 लोगों की जान चली गई वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं इस घटना की जानकारी लगते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया देर रात तक बचाव अभियान चलता रहा दुर्घटना का कारण जानने के लिए मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है.... इधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताया है
Dakhal News
आसामिज तत्वों के खिलाफ होगी कढ़ी कार्रवाई बैठक में ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने कहा कि ईद का त्योहार आपस में भाईचारे के साथ सभी को मिल जुल मनाना चाहिए उन्होंने प्रशासन से ईद के दिन साफ सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और ईदगाह वाले रास्ते पर आसमाजिक तत्वों पर भी नजर रखने की बात कही....पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुशा बड़ोला ने शहर में सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था किये जाने को कहा साथ ही किसी भी प्रकार से कोई आसामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम देता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की बात कही
Dakhal News
संस्कृति और परंपरा का दिया संदेश आरएसएस का पथ संचालन रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर चीमा चौराहा, किला मोहल्ला, महाराणा प्रताप चौक से होता हुआ वापस रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कारवा ने बताया कि पथ संचालन के माध्यम से सभी को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारी संस्कृति और परंपरा के अनुसार चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से नववर्ष का आगाज होता है इसी के साथ प्रकृति में भी प्रबल परिवर्तन और प्राकृतिक नवीनता भी दिखाई देती है कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा
Dakhal News
1400 पेटी शराब को किया जप्त यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान करवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा है ट्रक से 1400 पेटी शराब को जप्त किया गया है टीपी और बिल्टी की समय सीमा समाप्त हो जाने पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है शराब मक्सी शाजापुर डिसलरी से छतरपुर वेयरहाउस आ रही थी...दस्तावेजों के अनुसार समय से लेट होने पर कार्यवाही हुई है आबकारी विभाग के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है
Dakhal News
समारोह में हुआ होली मिलन व काव्य पाठ कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि हरी विठ्ठल धूमकेतु जी एवं पत्रकार शेफाली गुप्ता ने अपनी कविता की व्याख्यान किया श्रोताओं ने कविताओं का आनंद लिया तालीयों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा दखल न्यूज़ की संपादक शेफाली गुप्ता ने नारी पर समर्पित कविता सुनाई वहि राष्ट्रीय कवि हरी विठ्ठल धूमकेतु ने होली के मद्दे नज़र हास्य व्यंग का पाठ किया कार्यक्रम में MPV - GM जाहिद खान ,हमीदिया हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ अमित जैन, एम्स हॉस्पिटल भोपाल के अधीक्षक डॉक्टर अंशुल राय की मंच पर गरिमामई उपस्थिति रही नरेंद्र माथुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की परिषद् के उपस्थित सभी सदस्यों ने एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी
Dakhal News
RGPV घाेटाला मामले की जांच तेज करने की मांग एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मुलाकात की मुख्यमंत्री ने उन्हें श्वस्त किया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा हालांकि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले के सामने पहुंच गए यहां एबीवीपी ने धरना आंदोलन किया इतना ही नहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भोपाल पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए एबीवीपी के प्रांतीय मंत्री संदीप वैष्णव ने कहा कि आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है पुलिस कमिश्नर की कोई मिली भगत है
Dakhal News
आग देख उड़े कमर्चारियों के होश मध्य प्रदेश में शनिवार शाम एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया बीना स्टेशन से लगभग 14 किलो मीटर दूर सेमरखेड़ी स्टेशन के पास पी सी एम सी गुड्स ट्रेन दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर गुना से बीना की ओर जा रही थी इसी दौरान ट्रेन के एक इंजन में एकाएक आग लग गई देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं के गुबार उठने लगे इंजन में आग लगने की जानकारी लगते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में आग बुझाने के लिए रिफाइनी, जेपी पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड बुलाई गई करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
Dakhal News
पुलिस प्रशासन को दिये महत्वपूर्ण निर्देश उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि आज बैठक में सभी दुकानदार व्यवसायियों की समस्याएं सुनी जिसमें पानी, बिजली, साफ सफाई, फायर सर्विस एवं भीड़ को व्यवस्थित किये जाने के संबंध में चर्चा की गई वही उन्होंने नगर प्रशासन की तरफ से मेले में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए नगर एवं पुलिस प्रशासन को पूरे इंतजाम रखने के निर्देश दिये
Dakhal News
मिनी ट्रक के ड्रायवर और कंडक्टर की मौत टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक का कैबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके ड्रायवर कंडक्टर की अंदर दबने से मौत हो गई....दूसरी ट्रक का ड्रायवर घायल हुआ है सूचना पर पहुंची बेला चौकी पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने कई घंटों की कढ़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे ड्रायवर और कंडक्टर के शव को बाहर निकाला इसके बाद गंभीर घायल ड्राइवर और मृतकों के शव को संजय गांधी मेडिकल रवाना किया गया
Dakhal News
महादेव सट्टा खेलने के आदी है अपराधी पुलिस महानिरीक्षक एम एस सिकरवार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी सुनील जायसवाल महादेव एप सट्टा खेलने का आदी था जो सट्टा खेलने के दौरान 27 लाख रुपए विभिन्न लोगों से कर्जा ले चुका था...उसी कर्ज वह जल्द से जल्द चुकाना चाहता था इसीलिए उसने अपनी टीम बनाकर उत्तर प्रदेश के दो अन्य आराेपियों दिनेश कुशवाहा और रविकांत मौर्या व दो अन्य लोगों को बुलाया और 31 मार्च को डकैती डालने के उद्देश्य से घर में घुसे यहां कोई खास सामान नहीं मिलने पर महिलाअंजू जायसवाल की हत्या कर दी जबकि इन आरोपियों के हमले में दीक्षा जायसवाल घायल हो गई जिसका इलाज अभी जारी है
Dakhal News
करोड़ों के उपकरण जलकर खाक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के भारत माता चौक के पास गुढ़ियारी, रायपुर स्थित केंद्रीय भंडार में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई आग की तेज लपटें उठने के साथ ही रह-रहकर धमाकों की आवाज ने रहवासियों को दहला दिया आसमान में चारों तरफ धुआं फैला रहा इस भीषण अग्निकांड में 100 करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है आग से 2500 से ज़्यादा नये और पुराने ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गए हालांकि अब सीएसपीडीसीएल के सब स्टेशन में आग पर काबू पा लिया गया है
Dakhal News
श्रद्धालुओं से झगड़ रहे बदमाशों ने किया चाकू से हमला ऐसा ही एक मामला शुक्रवार रात को हुआ जब दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से झगड़ रहे बदमाशों को कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालात देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
Dakhal News
महिला नकली नोट से करती थी खरीददारी सिंगरौली में जाली नोट चला कर खरीदारी करने वाली एक महिला अबतक कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुकी है एक व्यापारी की सजगता के चलाते इस ठग महिला को व्यापारियों ने पकड़ कर जियावन पुलिस के हवाले कर दिया जियावन थाना क्षेत्र के देवसर बाज़ार में महिला ₹500 के जाली नोट से खरीदारी करती थी ये अब तक कई व्यापारियों से ठगी कर चुकी है पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने कहा कि 15000 के लगभग उक्त महिला से 500,500 की नोट बरामद हुए हैं
Dakhal News
कॉलेज वसूल रहा है छात्र -छात्राओं से जयदा ही फीस अमरपाटन के ग्राम गाडौली स्थित गुरुकुल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन महाविद्यालय में पढ़ने वाले B.ed की छात्राओं ने संस्थान के ऊपर आरोप लगाए हैं कि प्रबंधन द्वारा उनसे ज्यादा फीस वसूली जा रही है जिसको लेकर जब वह प्रबंधन के पास पहुंचे तो उन्हें वहां से भगा दिया गया साथ ही परीक्षा फॉर्म भी फेंक दिया गया, जिससे नाराज होकर छात्र छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर अमरपाटन एसडीएम आरती यादव को ज्ञापन सौपते हुए कार्रवाई की मांग की हैं
Dakhal News
जांच करने पहुंचे समिति सदस्यों के साथ की अभद्रता डोंगरगांव ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला किरगी में पदस्थ एक शिक्षक कमल कुमार जोशी सामूहिक नकल करवा रहे हैं यह आरोप ग्रामीण एवं शाला प्रबंधन समिति ने उन पर लगाया है इतना ही नहीं जब शिकायत के बाद शाला प्रबंधन समिति के लोग निरीक्षण करने के लिए स्कूल पहुंचे तो शिक्षक कमल कुमार जोशी ने किसी को भी स्कूल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया उसने यह कहकर सभी को भगा दिया कि आचार संहिता लगी इसलिए आप स्कूल में प्रवेश नहीं कर सकते वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद इस पूरे मामले को लेकर बीईओ ने जांच करने की बात कही है
Dakhal News
कंडक्टर के पैसे भी बस मालिक ने छीने शुक्ला बस के मालिक ने अमन बस सर्विस के कंडक्टर रोहित गुप्ता को जमकर मारा और उसके पैसे छीन लिए इसकी शिकायत पीड़ित कंडक्टर ने अमरपाटन थाने में की है जहां पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घायल कंडक्टर रोहित गुप्ता को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अमरपाटन भेजा कंडक्टर की माने तो वह सतना से जब अमरपाटन सवारी बैठा कर बस से आ रहा था , तभी शुक्ला बस के मालिक ने एक अन्य साथी के साथ मौके पर पहुंचे और पहले उसके साथ गाली गलौज की फिर ड्राइवर से गाड़ी गलौच की जब वह बीच बचाव करने आया तो उसकी जमकर पिटाई कर घायल कर दिया
Dakhal News
भोपाल का बदमाश है फिरोज देवास कोतवाली पुलिस ने लूट के शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से एक सोने की चेन एक बाइक, एक मोबाइल सहित करीब दो लाख रुपये का सामान जप्त किया गया है पिछले दिनों मोती बंगला की रहने वाली एक रिटायर्ड स्कूल टीचर के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी इस मामले में कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी फिरोज गिरफ्तार किया एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम ने करीबन 750 सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के बाद शातिर बदमाश फिरोज को गिरफ्तार किया आरोपी भोपाल का शातिर बदमाश है जिसके विरुध्द 32 से ज्यादा मामले दर्ज है
Dakhal News
मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड एक खेत में आग लगने के साथ चली हवाओं ने इसे दूसरे खेतों तक पहुंचा दिया दूसरे खेत में रखी गेहूं की कटी फसल इसकी चपेट में आ गई....खेत के मालिक जे पी शर्मा ने बताया कि उनके खेत में गेहूं की कटी फसल रखी हुई थी नगर परिषद के टैंकर ने आग बुझा दी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी तकरीबन 60 से 70 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई इधर घटना की जानकारी लगते ही राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और फसल के नुक्सान का आकलन किया
Dakhal News
बड़े इनामी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ में अब तक मारे गए 13 नक्सलियों के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है मारे गए नक्सलियों में 11 पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल है इस एनकाउंटर के बाद से अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी है जवानों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है मंगलवार शाम अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया था बताया जा रहा है कि मुठभेड़ जिस इलाके में हुई वहां अब भी कई घायल नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है मंगलवार की सुबह जिन नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई वह नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के प्लाटन के कंपनी नंबर दो का कमांडर होना भी बताया जा रहा है इन नक्सलियों के पास जिस तरीके के और जिस तादात में हथियार मिले हैं उससे लगता है जैसे ये किसी युद्ध की प्लानिंग में लगे थे
Dakhal News
एनकाउंटर में मारे गए 2 ईनामी नक्सली बालाघाट नक्सलाइट एनकाउंटर में मारे गए 2 ईनामी नक्सलियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस जवानों को बधाई दी सीएम मोहन यादव ने कहा कि 29 लाख रुपए के ईनामी डिविजनल कमांडर का मारा जाना, अपने आप में बड़ी उपलब्धि है... दूसरा 14 लाख के ईनामी नक्सलाइट को मारना, ये मध्यप्रदेश पुलिस की सजकता को बताता है... सीएम ने कहा कि नक्सलाइट मूवमेंट को कभी भी पनपने नहीं देंगे 3 महीने पहले सरकार बनने के तीसरे दिन ही बड़ा एनकाउंटर हुआ था
Dakhal News
चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद अमरपाटन थाना क्षेत्र में स्थित होंडा एजेंसी के बाहर से दो अज्ञात चोर मैजिक वाहन की बैटरी चुरा कर ले गए इस दौरान चोर एक घर का दरवाजा भी चुरा ले गए यह पूरा घटनाक्रम एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसमें दो अज्ञात चोर घटना को अंजाम देते हुए देखे जा सकते है एजेंसी के संचालक ने अमरपाटन थाने में लिखित षिकायत की है पुलिस ने चोरों की तलाष शुरु कर दी है
Dakhal News
हादसे में 10 पुलिसकर्मी हुए घायल हादसा मंगलवार सुबह करीब साढे चार बजे बमीठा थाने के बागेष्वर के पास रेलवे पुल के पास हुआ जब पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहे वाहन का पहिया अचानक फट गया इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया और पेड से जा टकराया हादसे में सभी10 पुलिसकर्मी घायल हो गए सभी घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है
Dakhal News
नशेड़ी चालक के हाथों में प्रसूताओं की जिंदगी दरअसल यह हैरान कर देने वाला मामला मैहर जिले में सामने आया है जिले के अमरपाटन से एक वीडियो सोषल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो में प्रसूताओं को ले जाने वाली जननी एंम्बुलेंस में बैठकर चालक शराब पीता हुआ नजर आ रहा है वीडियो में दिख रहे चालक का नाम विनोद पटेल बताया जा रहा है किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोषल मीडिया पर डाल दिया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अब सिस्टम और जिम्मेदारों पर भी सवाल खडे हो रहे हैं इधर घटना को लेकर प्रबंधन बेखबर है अब देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई की जाती है लेकिन सबसे बडा सवाल यह हैं कि नषे में धुत होकर चालक द्वारा मरीजों को ले जाते समय यदि कोई हादसा होता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।
Dakhal News
विद्यार्थियों के बीच है उत्साह का माहौल सभी विद्यालयों में आज से नए सत्र की शुरुआत हुई इस अवसर पर लोक शिक्षण संचालनालय की कमिश्नर शिल्पा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सत्र की शुरुआत सीएम राइज महात्मा गांधी स्कूल बरखेड़ा से की गई शिल्पा गुप्ता ने कहा कि आज से नवीन सत्र शुरू हो रहा है बच्चों के और उनके पेरेंट्स के चेहरे पर उल्लास और खुशी का माहौल देख कर अच्छा लगा आज 9 और 11 का रिजल्ट घोषित हुआ है पिछले वर्ष की अपेक्षा में इस वर्ष के रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है महात्मा गांधी स्कूल की प्रिंसिपल हेमलता परिहार ने बताया कि सीएम राइज स्कूल में ढाई हजार वैकेंसी निकाली गई है लॉटरी के आधार पर एडमिशन किया जाएगा क्योंकि अभी जगह की कमी है और 1500 एडमिशन फॉर्म आ चुके है
Dakhal News
पुलिस फेल ,लूट की नहीं लिखी FIR सिंगरौली जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावशील है जिसके मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने का दारोमदार पुलिस प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है ऐसे में चितरंगी में गुंडों ने सरेआम उत्पात मचाया और पुलिस अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश करती रही बगदरा कला का है सोनू दुबे अपने भाई गीतेश दुबे,ओम प्रकाश दुवे,कुलदीप दुबे के अपने पिता का इलाज करवाने रीवा से वाराणसी जा रहे थे ये लोग ग्राम बगदरा कला में रोड के किनारे गाड़ी खड़ी कर अपने पिताजी को दूध पिला रहे थे तभी मोटर साइकल सवार प्रिंस गुप्ता ने इनके ईको वाहन को धक्का मारते हुए गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी ये लोग आगे बढे तो प्रिंस गुप्ता ने अपने अन्य दोस्तो को बुला लाया और चलती गाड़ी में लाठी डंडे से हमला कर दिया प्रिंस गुप्ता और उसके साथियों ने गाड़ी रोककर मारपीट तोड़फोड़ करते हुए सोनू दुबे के जेब में रखा 50 हजार और गीतेश दुबे के जेब में रखा 40 हजार कुल 90 हजार रु लूट लिए मामले की शिकायत को लेकर ते लोग थाना चितरंगी पहुंचे
Dakhal News
यीशु मसीह को किया गया याद लालकुआँ में जीवित आशा चर्च ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ईस्टर डे जिसमें पास्टर शुकुमार सूरज ने विशेष प्रार्थना करते हुए प्रभु यीशु मसीह के जी उठने के दिन के बारे में अवगत कराया वही बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये और यीशु मसीह के भक्तों ने भक्ति गीतों से चर्च का माहौल भक्तिमय कर दिया केक काटकर प्रभु यीशु मसीह के जीवित होने पर खुशी व्यक्त की गई आपको बता दे कि ईसाई सम्प्रदाय के अनुसार गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह को सूली पर लटकाये जाने के तीसरे दिन यानी रविवार को वह पुनर्जीवित हो गये थे जिसके रूप में ईस्टर डे मनाया जाता है
Dakhal News
1 बच्चे की मौत 10 लोग घायल मैहर के अमदरा थाना अंतर्गत ग्राम कुसेडी के पास एनएच 30 में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें,दो चार पहिया वाहन की आपस में जोरदार भिडंत हो गई बताया जा रहा है की सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत एवं 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची घायलों लोगो को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मैहर लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया
Dakhal News
अतिक्रमण हटने से आम जनता को मिलेगी राहत प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम और परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला बस स्टैण्ड परिसर में जो वाहन कई दिनो से खड़े थे उन्हे चिन्हित कर स्टैंड से हटाया गया और जिन बसो का आने जाने का समय निर्धारित है सिर्फ उन्ही बसों को स्टैंड पर रखने का निर्देश दिया गया जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी नगर निगम आयुक्त और जिला परिवहन अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की और अतिक्रमण को हटा दिया उक्त कार्यवाही में नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा.. जिला परिवहन अधिकारी विक्रम राठौर सहित कई अधिकारी शामिल रहे निगम आयुक्त कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है वे अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा निगम अमले के द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाएगा
Dakhal News
मंत्री ने पुलिस पर बनाया खूब दबाव मंत्री बेटे को थाने से साथ लेकर चले गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी देख लीजिये मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के कुछ मंत्रियों और उनके परिवार वालों पर सत्ता का नशा इस कदर हावी हो गया है कि वे खुद को सबसे शक्तिशाली समझने लगे हैं ऐसे मंत्री पुत्रों को लगता है वे मध्यप्रदेश में कुछ भी कर सकते हैं पिता मंत्री क्या बने इनको सरेआम गुंडागर्दी करने का लायसेंस मिल गया है बीती रात पत्रकार विवेक सिंह राजपूत आपने घर जा रहे थे कि तभी उनकी गाड़ी को पीछे से किसी ने टक्कर मार दी विवेक ने जब इस पर आपत्ति की तो गाड़ी में बैठे मध्यप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल और उसके साथियों ने पत्रकार को धमकाया और उसके साथ मार पीट शुरू कर दी विवेक ने बताया में पत्रकार हूँ तो उसे कहा गया हम सरकार हैं हमारा क्या बिगाड़ लेगा पत्रकार अपनी जान बचाने के लिए एक रेस्टोरेंट में घुस गया तो गुंडागर्दी पर उतारू मंत्री पुत्र अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में घुस गया वहां पत्रकार के बचाव में आगे आई रेस्टोरेंट संचालक एलीशा और उसके पति सोनू मार्टिन से मंत्री पुत्र विवाद पर उतर आया और उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दीउनका बचाव करने आये रेटोरेन्ट कर्मचारी को भी इन बदमाशों ने खूब पीटा पुलिस गुंडागर्दी पर उतारू मंत्री पुत्र और उसके साथियों को शाहपुरा पुलिस स्टेशन ले गई पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया इस बात का पता चलते ही मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल शाहपुरा थाने जा पहुंचे और उलटा पुलिस पर उनके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया हाईप्रोफाइल मामला होने से पुलिस के आला अधिकारी भी थाने पहुंच गए करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री थाने में जमे रहे और बेवजह चार पुलिस वालों को सस्पेंड करवाया जबकि मंत्री का बेटा पुलिस को धमकाता रहा रात 11 बजे वह मंत्री पटेल अपने बेटे अभिज्ञान को साथ लेकर थाने से चले गए इस मामले में भी सत्ता पुलिस सिस्टम को अपने तलवों से रौंदती नजर आयी आरोपियों ने शाहपुरा थाने में भी जमकर हंगामा किया और सत्ता का फूहड़ प्रदर्शन किया पुलिस ने राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ दिखावे के लिए मामूली धाराओं में FIR दर्ज की है ऐसे में सवाल ये है कि गुंडागर्दी मंत्री का बीटा और उसके दोस्त कर रहे थे तो फिर पुलिस वालों को क्यों सस्पेंड किया गया इस मामले ने तूल पकड़ा तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पुलिस स्टेशन पहुंचे लेकिनइसके बावजूद पीड़ितों के पक्ष को पुलिस ने तवज्जो नहीं दी
Dakhal News
मोबाइल की जगह खेलों में रूचि बढ़ाना है उद्देश्य काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे युवाओं में मोबाइल की जगह खेलों में रूचि बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय बास्केट बॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया यह आयोजन खेलेगा उत्तराखंड - जीतेगा उत्तराखंड की अवधारणा को लेकर आयोजित किया गया इस टूर्नामेंट का शुभारंभ दीप जला कर पूर्व सांसद एवं वेट लिफ्टिंग में नेशनल चैम्पियन के सी सिंह बाबा ने किया इस टूर्नामेंट में आयोजक क्षितिज पंत और मृदुल पाठक के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे इस का उद्देश्य लोगों को मोबाइल से दूर कर खेलों के करीब लाना था
Dakhal News
कांग्रेस ने की कॉल सेंटर की शिकायत हल्द्वानी में राजनैतिक दल द्वारा बिना अनुमति के कॉल सेंटर चलाए जाने का मामला सामने आया है कांग्रेस नेता द्वारा ऑब्जर्वर को की गई शिकायत के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने मामले की जांच करते हुए संबंधित पार्टी को नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे के भीतर पार्टी के पदाधिकारी को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं सहायक रिटर्निंग अधिकारी हल्द्वानी एपी बाजपेयी का कहना है कि आब्जर्वर के माध्यम से की गयी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बताया गया है की एक पार्टी विशेष का कॉल सेंटर चलाया जा रहा है जिसको लेकर निर्वाचन विभाग की टीम ने जांच करते हुए नोटिस जारी किया है और 48 घंटे में जवाब मांगा है
Dakhal News
रोड निर्माण के कारण भारी वाहनों का जाम सरई बाजार बंजारी रोड का कार्य चल रहा है इस कारन लगातार भारी वाहनों को आने जानें में समस्या हो रही है और 24 घण्टे छोटे बड़े वाहनों का लंबा जाम सा लगा रहता है आम जनता इस सड़क निर्माण से परेशान हो चुकी है लोगों की मानें तो रोड बनाने का पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है रोड निर्माण में रेत की मात्रा ज्यादा और सीमेंट की मात्रा कम है ऐसा रोड कितने दिनों तक टिकेगा इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं लोगों का कहना है कि एक तरफ रोड बने और दूसरी तरफ वाहनों का आवागमन होता रहे तो लोगों को दिक्कत नहीं होगी लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण पूरी तरह से रोड को जाम करके निर्माण कराया जा रहा है
Dakhal News
ह्त्या के सभी आरोपियों को पकड़ा गया 31 जनवरी की रात में कोहका के जंगल में अज्ञात बदमाशों ने डोमेश्वर साहू की हत्या कर लाश को छुपा दिया था हत्या के साक्ष्य छुपाने के लिए शव को दफनाकर पत्तो एवं झाड़ियों से ढक दिया था पुलिस को जब जंगल से लाश मिली तब पुलिस ने त्वारित कार्यवाही करते हुऐ अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने का काम शुरू किया इस मामले में आरोपी धरमू ठाकुर रितेश श्रीवास युगल कुमार ठाकुर धनंजय कुमार साहू समीर कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है आपसी विवाद में इन बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया इन बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी कुछ मामले दर्ज हैं
Dakhal News
मंजू पर दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले 18 मार्च की रात पुलिस को सूचना मिली की विश्वनाथ कॉलोनी में एक युवती के पैर में गोली लग गई है थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची और नाबालिक युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास एवं विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया हत्या के प्रयास के नामजद आरोपी मंजू पटेरिया की हर संभावित एवं संबंधित स्थान पर छापे मार कार्यवाही की गई मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी मंजू पटेरिया को बड़ा मलहरा क्षेत्र से पकड़ा गया आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसका एक अन्य व्यक्ति से विवाद हुआ था, आवेश में आकर उसने गोली चला दी थी जो युवती के पैर में लग गई आरोपी मंजू पटेरिया के पास से एक काले रंग की क्रेटा कार जप्त की गई
Dakhal News
कई किसान बर्बाद होने की कगार पर छतरपुर में किसानों की खड़ी फसल में लगी भीषण आग लग गई एक खेत में गेंहू की फसल में आग लगी थी लेकिन इस आग को हवा ने ऐसा भड़काया आग सुरसा के मुंह की तरह तमाम खेतो में फैल गई लाखो की फसल जलकर स्वाहा हो गई ये आग छतरपुर तहसील के पन्ना रोड पर स्थित किसानों के खेतों में लगी कई दमकल आग बुझाने में जुटी लेकिन तब तक सब जल चुका था सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची और किसानों के नुक्सान का आकलन किया
Dakhal News
एक तरफ़ा प्रेम में सनकी आशिक का काण्ड अमरपाटन के छैरहा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जहाँ एक सनकी आशिक ने गांव में रहने वाली युवती से सरेराह मारपीट कर दी और उसे धमकी भी दी पीड़िता का आरोप है कि युवक उससे एक तरफा प्रेम करता होगा और पिछले एक साल से उसके पीछे पड़ा हुआ हैं अब ये सनकी आशिक युवती से अपने प्रेम का इजहार करने लगा जब युवती ने इंकार कर दिया तो सिरफिरे ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और इकरार करने का दबाव बनाने लगा इस घटना के बाद युवती सीधे अपने परिजनों के साथ थाना अमरपाटन पहुची ओर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई, वही अब पुलिस सनकी आशिक को तलाश रही है
Dakhal News
बेटा ही निकला पिता का हत्यारा शेष नारायण वर्मा की किसी ने गला और कान पर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दीइस सूचना पर पुलिस ने देखा सड़क किनारे शेष नारायण वर्मा मृत अवस्था में पड़े हैं अपराध की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे औरअपराधी की तलाश शुरू की विवेचना दौरान मृतक के बेटे से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पूर्व से पिता शेष नारायण से मारपीट विवाद करता था और एक बार उसने अपनी मां को भी तलवार फेंककर मारी थी एकांत पाकर इस कलयुगी बेटे ने पिता शेष नारायण वापस पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी जान ले ली घटना के बाद से आरोपी पुत्र डोमेश वर्मा पूछताछ से बचने के लिये हार्ट अटैक का बहाना कर अस्पताल में भर्ती हो गया था
Dakhal News
जन प्रयास फाउंडेशन का होली मिलन मल्हार पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन जन प्रयास फाउन्डेशन ने किया जनप्रयास के संरक्षक अमरदीप भारुका ने कहा कि होली मिलन समारोह का उद्देश्य है हर व्यक्ति जागरूक हो जरूरत मंद को रक्तदान किया जाए ताकि किसी को जीवन दान मिल सके इस प्रकार के कार्यक्रम से हम चाहते है ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान के लिए आगे आएं यही हमारा प्रयास है
Dakhal News
7 वर्ष की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म देवास जिले के कन्नौद अनुभाग के नेमावर ,हरणगांव, व खातेगांव थाना क्षेत्र में नाबालिक बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का मामले लगातार सामने में आ रहे हैं नेमावर थाना क्षेत्र के चिचली गांव की 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस की पकड में अभी आया भी नही था कि हरणगांव थाना क्षेत्र के मचवास मे दुष्कर्म की घटना हो गई 18 वर्षीय युवक ने 7 वर्षीय मासूम बालिका के साथ हैवानियत दिखते हुए दुष्कर्म किया इससे पूर्व खातेगांव थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षिय नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हो चुकी है जिसमें आरोपी जेल की सलाखो के पीछे हैं इन घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है पुलिस तंत्र कमजोर हो गया है या फिर अपराधियों में पुलिस खौफ़ ख़त्म हो गया है
Dakhal News
अतिक्रमण पर चला सरकार का बुलडोजर नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा को स्थानीय लोगो ने की थी शिकायत की कालेज चौक मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगता है आयुक्त शर्मा ने मौके पर निरीक्षण के दौरान पाया कि स्थानीय दुकानदारो ने नाली को भरवाकर दुकान के सामने अवैध निर्माण कर लिया है जिस वजह से वाहनों को आने जाने के कारण जाम लग जाता है आयुक्त ने लोगों से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया मगर इसके बाबजूद भी अतिक्रमण नही हटाया गया तब पुलिस के सहयोग से निगम अमले नेअतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर बुलडोजर के जरिये अतिक्रमण हटाया निगम आयुक्त ने बताया की नगर निगम क्षेत्र की जनता से मैं अपील करता हूं जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है वे अपना अतिक्रमण हटवा ले अन्यथा नगर निगम के द्वारा बल पूर्वक अतिक्रमण हटवाया जाएगा और जुर्माने के साथ माल की जप्ती भी की जाएगी
Dakhal News
दुकानदार ने की ग्राहक से मारपीट ग्राम कोटरा जुड़मनिया में ज्ञानेंद्र सिंह अपनी पैतृक जमीन में चने और राई की फसल को कटवाने के बाद उसे उठाने के लिए वह खेत में गया हुआ था इसी दौरान आये आठ लोगों ने उसे फसल ले जाने से रोका ज्ञानेंद्र सिंह ने विरोध किया तो इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और लाठियों से उसको पीटा पीड़ित की शिकायत पर अमरपाटन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया दूसरे मामले में गांधी चौक के पास स्थित अभय जैन भोलू की दुकान पर निखिल कुमार श्रीवास्तव कुछ सामान लेने गया था जहां दुकानदार ने पहले सामान देने के लिए निखिल श्रीवास्तव से मना किया जब निखिल श्रीवास्तव ने विरोध किया तो दुकानदार ने पहले युवक से गाली गलौज की और इसके बाद मारपीट शुरू कर दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है घायल ग्राहक का सतना अस्पताल में इलाज चल रहा है
Dakhal News
दुकानदार ने की ग्राहक से मारपीट ग्राम कोटरा जुड़मनिया में ज्ञानेंद्र सिंह अपनी पैतृक जमीन में चने और राई की फसल को कटवाने के बाद उसे उठाने के लिए वह खेत में गया हुआ था इसी दौरान आये आठ लोगों ने उसे फसल ले जाने से रोका ज्ञानेंद्र सिंह ने विरोध किया तो इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और लाठियों से उसको पीटा पीड़ित की शिकायत पर अमरपाटन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया
Dakhal News
पति के खिलाफ पत्नी ने ली पुलिस की शरण दरअसल पूरा मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम रैकवार छोटा टोला का है जहां पीड़िता सविता सिंह अपने दो बच्चों के साथ अमरपाटन थाने पहुंची सविता सिंह ने कहा कि उसके पति ने उसे किसी मामले में झूठी गवाही देने के लिए उस पर दबाव डाल कर बोला था और जब सविता ने झूठ बोलने से मना कर दिया तो उस के पति राजेश सिंह ने उसके साथ घर ले जाकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गई है इसकी शिकायत उसने अमरपाटन थाने में की जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है
Dakhal News
कब थमेंगे नाबालिगों के साथ अपराध देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र मे 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ शारीरिक शोषण कर बलात्कार किया गया 20 मार्च को आकाश पंवार नामक व्यक्ति ने बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पुलिस के अनुसार 20 मार्च को पीड़िता के परिजनों ने नेमावर थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत की पुलिस ने पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी है लेकिन आरोपी नेमावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं
Dakhal News
क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन का चिन्हिकरण किया गया उत्तराखंड के गृह सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मीटिंग में पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन में एवं कानून व्यवस्था के मुद्दों से गृह सचिव गृह को अवगत कराया प्रस्तुतिकरण में लोकसभा निर्वाचन से संबंधित अब तक की पुलिस कार्यवाही यथा क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन का चिन्हिकरण, पुलिस बल की आवश्यकता का आंकलन, सीमावर्ती राज्यों से की गयी समन्वय बैठक, समन्वय हेतु सभी स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, SST एवं FST द्वारा की गयी कार्यवाही आदि पर प्रकाश डाला गया पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड शासन और पुलिस विभाग एक टीम के रूप में कार्य करने लिए संकल्पित हैं। आगामी लोकसभा निर्वाचन, माँ पूर्णागिरी मेले, बैसाखी मेला स्नान पर्व, चारधाम यात्रा सहित अन्य महत्वपूर्ण अयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने की चुनौती रहेगी और उत्तराखण्ड पुलिस इस चुनौती से प्रभावी रूप से निपटेगी गृह सचिव दिलीप जावलकर ने आदर्श आचार संहिता की एसओपी का गहनता से अवलोकन कर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने पर जोर दिया
Dakhal News
जमीन विवाद में चार आरोपियों ने की हत्या होली पर हरिओम शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जमीन विवाद के चलते चार आरोपियों ने हरिओम की गोली मारकर हत्या कर दी थी एसपी ने बताया इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं चौथा आरोपी बीजेपी नेता अभी फरार है घटना मे शामिल और भी संदिग्ध लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है पकडे गये सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं,सभी पर कई मामले पहले से ही दर्ज हैं
Dakhal News
कब थमेंगे नाबालिगों के साथ अपराध देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र मे 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ शारीरिक शोषण कर बलात्कार किया गया 20 मार्च को आकाश पंवार नामक व्यक्ति ने बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पुलिस के अनुसार 20 मार्च को पीड़िता के परिजनों ने नेमावर थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत की पुलिस ने पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी है लेकिन आरोपी नेमावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं
Dakhal News
कब थमेंगे नाबालिगों के साथ अपराध देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र मे 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ शारीरिक शोषण कर बलात्कार किया गया 20 मार्च को आकाश पंवार नामक व्यक्ति ने बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पुलिस के अनुसार 20 मार्च को पीड़िता के परिजनों ने नेमावर थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत की पुलिस ने पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी है लेकिन आरोपी नेमावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं
Dakhal News
क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन का चिन्हिकरण किया गया उत्तराखंड के गृह सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मीटिंग में पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन में एवं कानून व्यवस्था के मुद्दों से गृह सचिव गृह को अवगत कराया प्रस्तुतिकरण में लोकसभा निर्वाचन से संबंधित अब तक की पुलिस कार्यवाही यथा क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन का चिन्हिकरण, पुलिस बल की आवश्यकता का आंकलन, सीमावर्ती राज्यों से की गयी समन्वय बैठक, समन्वय हेतु सभी स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, SST एवं FST द्वारा की गयी कार्यवाही आदि पर प्रकाश डाला गया पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड शासन और पुलिस विभाग एक टीम के रूप में कार्य करने लिए संकल्पित हैं। आगामी लोकसभा निर्वाचन, माँ पूर्णागिरी मेले, बैसाखी मेला स्नान पर्व, चारधाम यात्रा सहित अन्य महत्वपूर्ण अयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने की चुनौती रहेगी और उत्तराखण्ड पुलिस इस चुनौती से प्रभावी रूप से निपटेगी गृह सचिव दिलीप जावलकर ने आदर्श आचार संहिता की एसओपी का गहनता से अवलोकन कर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने पर जोर दिया
Dakhal News
पुलिस ने दुकानों पर चलाया बुल्डोजर छतरपुर में पुलिस और प्रशासन ने बिना किसी अनुमति के अवैध तरीके से बनाई दुकानों को जमीदोज कर दिया ये व्यवसायिक अड्डा तीस हजार के ईनामी बदमाश रानू राजा ईशानगर के द्वारा तैयार किया गया था इस दौराब बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था दरसल हत्या सहित कई अपराधों में रानू राजा फरार चल रहा है ,पिछले दिनों ही इसने बीएसपी के नेता महेंद्र गुप्ता की हत्या को अंजाम दिया था
Dakhal News
जमीन विवाद में चार आरोपियों ने की हत्या होली पर हरिओम शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जमीन विवाद के चलते चार आरोपियों ने हरिओम की गोली मारकर हत्या कर दी थी एसपी ने बताया इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं चौथा आरोपी बीजेपी नेता अभी फरार है घटना मे शामिल और भी संदिग्ध लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है पकडे गये सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं,सभी पर कई मामले पहले से ही दर्ज हैं
Dakhal News
स्वच्छता रखेंगे तो सदैव बीमारियों से बचे रहेंगे नगर पालिक निगम के आयुक्त दया किशन शर्मा सभी 45 वार्ड में साफ सफाई के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और खुद भी सभी वार्डो में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं कि कहीं भी शहर में गंदगी ना रहे आयुक्त दया किशन शर्मा का मानना है कि गंदगी से ही मलेरिया सहित अन्य बीमारियां फैलती है जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है वार्ड 32 नगर पालिक निगम की स्वच्छता निरीक्षिका अर्चना के नेतृत्व में साफ सफाई अभियान चलाया गया
Dakhal News
नादिर रशीद मामले की जांच में जुटी पुलिस फाइव स्टार होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन बहत्तर वर्षीय नादिर रशीद ने अपने घर में खुद को गोली मार कर खुदकशी कर ली घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है घटना के बाद उनकी पत्नी सोनिया की तबीयत बिगड़ गई है वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं नादिर रशीद ने श्यामला हिल्स की नादिर कॉलोनी में में अपने घर शामला कोठी में खुदकशी की उनके खुदकशी करने के कारणों को पता करने में पुलिस लगी है बताया जा रहा है नादिर रशीद पिछले कई महीने से डिप्रेशन में थे उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था नादिर रशीद ने घर के बाथरूम में अपने सर में गोली मारी इस घटना के बाद उनके पड़ौसी डॉक्टर मोइज हुसैन को बंगले पर बुलाया इससे पहले पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई थी फ़िलहाल उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है
Dakhal News
पैसे के लेन देन में पति पत्नी की हत्या मैहर में धतूरा गांव के रूपगंज में बीते 24 मार्च को ईट बनाने वाले दम्पति के शव मिले थे इस घटना की पुलिस ने बारीकी से जांच की और इस अंधे क़त्ल का खुलासा कर दिया जाँच में पुलिस को अज्ञात आरोपी का पता चला जिसे तत्परता से पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी सुरेंद्र कोल जो रूपगंज का ही निवासी है उसने पूछताछ के दौरान घटना घटित करना स्वीकार किया और बताया पैसे के लेन देन की बात को लेकर पत्थर पटक कर पहले पति की हत्या कर दी पहचान उजागर न हो इसके लिए मृतक की पत्नी की भी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया
Dakhal News
धूमधाम से मनाया गया होली पर्व काशीपुर मे रंगों के पर्व होली की धूम रही सभी धर्म के लोगो ने इस त्यौहार पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभ कामनाएं दी वही काशीपुर बार इसोसियशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने नाच गाने के साथ होली का कार्यक्रम आयोजित किया भाजपा के प्रदेश महा मंत्री खिलेंद्र चौधरी द्वारा अपने निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन चीमा, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, वरिष्ठ नेता शामिल हुए होली पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मुसर्रफ हुसैन के नेतृत्व मे कांग्रेस के नव चेतना भवन मे कांग्रेसियों द्वारा होली का रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित कर होली मिलन समारोह मनाया गया
Dakhal News
शीशा बंद होने से बच गई कुत्ते की जान नैनीताल में कुमाऊं यूनिवर्सिटी में कार्यरत संपत्ति अधिकारी कुलदीप सिंह ने एक कुत्ता पाल रखा है उनके मोहल्ले से लगे जंगल से अक्सर तेंदुए निकलकर आ जाते हैं सवेरे छह बजे दो गुलदार कुत्ते का शिकार करने उनके घर पहुँच गए सीसीटीवी में गुलदार देख पड़ोस में रहने वाले साऊद हुसैन ने बाहर निकलकर वीडियो बनाया एक गुलदार वहां से वापस निकल गया और दूसरा कुलदीप की सीढ़ी चढ़कर कुत्ते की ताक में बैठ गया कुछ देर इंतजार करने के बाद तेंदुआ कमरे में मौजूद कुलदीप के कुत्ते पर झपटा बीच में शीशा होने के चलते वो शीशे से टकरा गया और कुत्ते तक नही पहुँच सका कुछ समय इंतजार करने के बाद गुलदार जंगल की तरफ निकल गया दूर से अपने घर की बालकनी से वीडियो बना रहे साऊद ने नजदीक से निकलते गुलदार का वीडियो भी बना लिया
Dakhal News
होली के साथ मतदान के के लिए भी जागरूकता नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा ने सफाई कर्मियों के बीच पहुंच कर होली मनाई नगर निगम आयुक्त को अपने बीच पाकर सफाई कर्मियों मे खुशी की झलक साफ़ तौर पर देखी गई महिला सफाई कर्मियों ने आयुक्त को पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया आयुक्त शर्मा ने उपस्थित सफाई कर्मियों को अबीर गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराया आयुक्त ने कहा की आप इस पर्व को खुशहाली पूर्वक व भाइचारे के साथ में मना आयुक्त ने कहा लोकतंत्र के पावन पर्व पर मतदान करने एवं मतदान कराने में जिला प्रशासन के साथ में मिलकर सहयोग दें
Dakhal News
दुश्मनी की वजह जमीन विवाद पुरानी रंजिश के चलते युवक होली पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या एक वयक्ति की हत्या कर दी गई अज्ञात हमलावरों ने हरिओम शुक्ला को सरेआम गोली मरी बताते हैं हरिओम का किसी इ जमीं को लेकर विवाद चल रहा था ये विवाद खाली प्लाट पर कब्जा को लेकर था मृतक के परिजनो ने दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने धर्म कांटा पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जप्त किया है ये घटना कोतवाली थाने के आरटी ऑफिस के पास की है
Dakhal News
धूमधाम से मनाया गया होली पर्व काशीपुर मे रंगों के पर्व होली की धूम रही सभी धर्म के लोगो ने इस त्यौहार पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभ कामनाएं दी वही काशीपुर बार इसोसियशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने नाच गाने के साथ होली का कार्यक्रम आयोजित किया भाजपा के प्रदेश महा मंत्री खिलेंद्र चौधरी द्वारा अपने निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन चीमा, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, वरिष्ठ नेता शामिल हुए होली पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मुसर्रफ हुसैन के नेतृत्व मे कांग्रेस के नव चेतना भवन मे कांग्रेसियों द्वारा होली का रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित कर होली मिलन समारोह मनाया गया
Dakhal News
शीशा बंद होने से बच गई कुत्ते की जान नैनीताल में कुमाऊं यूनिवर्सिटी में कार्यरत संपत्ति अधिकारी कुलदीप सिंह ने एक कुत्ता पाल रखा है उनके मोहल्ले से लगे जंगल से अक्सर तेंदुए निकलकर आ जाते हैं सवेरे छह बजे दो गुलदार कुत्ते का शिकार करने उनके घर पहुँच गए सीसीटीवी में गुलदार देख पड़ोस में रहने वाले साऊद हुसैन ने बाहर निकलकर वीडियो बनाया एक गुलदार वहां से वापस निकल गया और दूसरा कुलदीप की सीढ़ी चढ़कर कुत्ते की ताक में बैठ गया कुछ देर इंतजार करने के बाद तेंदुआ कमरे में मौजूद कुलदीप के कुत्ते पर झपटा बीच में शीशा होने के चलते वो शीशे से टकरा गया और कुत्ते तक नही पहुँच सका कुछ समय इंतजार करने के बाद गुलदार जंगल की तरफ निकल गया दूर से अपने घर की बालकनी से वीडियो बना रहे साऊद ने नजदीक से निकलते गुलदार का वीडियो भी बना लिया
Dakhal News
होली के साथ मतदान के के लिए भी जागरूकता नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा ने सफाई कर्मियों के बीच पहुंच कर होली मनाई नगर निगम आयुक्त को अपने बीच पाकर सफाई कर्मियों मे खुशी की झलक साफ़ तौर पर देखी गई महिला सफाई कर्मियों ने आयुक्त को पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया आयुक्त शर्मा ने उपस्थित सफाई कर्मियों को अबीर गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराया आयुक्त ने कहा की आप इस पर्व को खुशहाली पूर्वक व भाइचारे के साथ में मना आयुक्त ने कहा लोकतंत्र के पावन पर्व पर मतदान करने एवं मतदान कराने में जिला प्रशासन के साथ में मिलकर सहयोग दें
Dakhal News
अचानक कई बच्चे हुए बीमार स्पेन के अंकिटाकी नामक पर्यटक बाईक से भारत भ्रमण कर रहे हैं इस दौरान अमरपाटन के ग्राम ककरा के पास पर्यटक की बाईक आवारा पशु से टकरा गयी जिससे उसको गंभीर चोटे आ गयी ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पर्यटक को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुँचाया जहाँ से प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे संजय गाँधी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया अमरपाटन के ग्राम कोनिया मे एक ही परिवार के आधा दर्जन बच्चे अचानक बीमार हो गए सभी बच्चों को उलटी दस्त का प्रकोप हो गया जब बच्चों की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो घबराये परिजन उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहा पर डॉक्टर्स की टीम द्वारा सभी बच्चों का उपचार किया गया इनमे से दो बच्चो की हालत गंभीर बताई जा रही है डॉक्टर की माने से सड़क किनारे पेड़ मे लगे रत्नजोत का बीज खाने से इनकी तबियत बिगड़ी
Dakhal News
दुश्मनी की वजह जमीन विवाद पुरानी रंजिश के चलते युवक होली पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या एक वयक्ति की हत्या कर दी गई अज्ञात हमलावरों ने हरिओम शुक्ला को सरेआम गोली मरी बताते हैं हरिओम का किसी इ जमीं को लेकर विवाद चल रहा था ये विवाद खाली प्लाट पर कब्जा को लेकर था मृतक के परिजनो ने दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने धर्म कांटा पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जप्त किया है ये घटना कोतवाली थाने के आरटी ऑफिस के पास की है
Dakhal News
पति -पत्नी की हत्या की आशंका धतूरा गांव से लगे रूपगंज में ईट के भट्टे के पास पति पत्नी की लाश पड़ी मिली इस तरह संदिग्ध हालात में दो शव मिलने से इलाके मे हड़कप मच गया बताया गया की ईटा भट्टा मे काम करने वाले रामू कोल और उसकी पत्नी के ये शव हैं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी मामले की जाँच मे जुट गए अभी तक हत्या के संबंध मे कोई साक्ष्य सामने नहीं आए है, पुलिस अलग अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है रीवा रेंज के डीआईजी ने बताया की दोनों मृतक ईंट बनाने के लिए रात को आये थे उसी दौरान इन पर हमला हुआ आरोपियों ने चेहरे पर ईट से हमला किया है
Dakhal News
ग्रामीण अंचलों में बिक्री के लिए बनी थी शराब सिंगरौली जिले की बरगवां पुलिस ने गोनर्रा स्थित शराब बनाने और बेचने के कारोबार में लगे एक आरोपी को पकड़कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है बरगवां पुलिस ने आरोपी के पास से 40 लीटर अवैध शराब जप्त की है, आरोपियों के पास से अवैध तौर पर शराब बनाने के लिए रखा गया भारी मात्रा में महुआ व अन्य सामान भी बरामद किया गया है गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके सिंडिकेट को तोड़ने के आदेश दिए थे इस अवैध देशी शराब को होली पर ग्रामीण इलाकों में बेचा जाना था
Dakhal News
चेहरे पर खूब नारियल का तेल लगाए होली का त्योहार सदियों से परम्परागत तरीके से मनाया जाता रहा है लेकि कैमिकल रंगों और गुलाल ने इस पर्व को बदरंगा कर दिया है केमिकल कलर्स त्वचा और शरीर के लिए इतने खतरनाक होते हैं कि होली खेलने वाले को कई बीमारियां दे जाते हैं केमिकल्स के कलर के कारण लोगों के चहरे पर दाने आ जाते है... जिसके कारण लोग अब इस त्यौहार को हर्ष और उल्लास के साथ नहीं मानते हैं ऐसे में त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर अभिजीत पांडे ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा हर्बल कलर का प्रयोग करना चाहिए चेहरे पर नारियल का तेल,मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीम लगाना चाहिए ताकि आसानी से कलर निकल जाए और अगर चेहरे पर दाने आते हैं तो पहले डॉक्टर को दिखाएं और उसकी सलाह से ही क्रीम का उपयोग करें
Dakhal News
शास्त्री :राष्ट्र हित मे लोगो को वोट करना चाहिए छतरपुर के बागेश्वर धाम मे इस बार की होली भक्तो के लिये खास होगी इस बारे मे बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि इस होली महोत्सव मे देश विदेश के भक्तों के साथ होली पर संत महात्मा भी आयेगे उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव पर कहा कि राष्ट्र हित मे लोगो को वोट करना चाहिए
Dakhal News
जंगल वन विभाग ने मारा टाल पर छापा अमरपाटन के सटना रोड़ पर सुभाष जैन की लकड़ी की टाल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की जहाँ बिना अनुमति हरे वृक्ष की लकड़ी काट कर बेचने लाई गई थी और बिना अनुमति बिक्री पत्रक के टाल संचालक द्वारा खरीद ली गई थी जब्त लकड़ी की नाप व मात्रा वन विभाग द्वारा चेक की गई और उसे जब्त कर टाल संचालक के सुपुर्द किया वन विभाग के रेंजर रंजन सिह परिहार की माने तो लंबे समय से मनमानी तरिके से बिना वन विभाग को जानकारी दिए ,हरे भरे पेड़ खरीद कर टाल संचालक द्वारा कटर से काट कर ठिकाने लगा दिया जाटा रहा है जैसे ही मूखबीर से सूचना मिली वैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और अवैध लकड़ी को छापेमारी कर जब्त किया फिलहाल पंचनामा कार्यवाही कर लकड़ी को टाल संचालक के सुपुर्द किया हैं साथ ही जबतक जांच पूरी नही होगी लकड़ी सुरक्षित रखने निर्देश वन विभाग के अधिकारियों द्वारा टाल संचालक को दिए हैं
Dakhal News
हर जगह मची है होली की धूम सिंगरौली जिले में परंपरागत होली के पहले ही फगुआ छाया हुआ है लोग जगह-जगह फगुआ रे फगुआ गाते हुए दिख रहे है और हर्षोल्लाष के साथ रंगो का यह उत्सव मना रहे है फगुआ गीत आपसी भाईचारे की एक बेमिसाल परंपरा है पूर्व विधायक रामचरित वर्मा के बैढन स्थित घर पर यह परंपरागत फगुआ गीत चल रहे है ऐसे ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों बरगवां ,चितरंगी ,कुंदा ,पचौर ,बंधा ,सरई ,मोरवा, बगदरा ,माड़ा आदि में लोग इसका लुफ्त उठाते नज़र आ रहे है
Dakhal News
पुलिस ने छापा मार के जुआरी पकडे छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर बीएसएनएल आफिस के पास यात्री प्रतीक्षालय में खुलेआम जुआ खेल रहे युवाओं का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिस पर तत्काल ही सीएसपी ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस बल के साथ जुआरियों को धर-दबोचा सीएसपी ने बताया कि डाकखाने चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय में संदेही व्यक्तियों के खड़े होने और अवैध गतिविधियों का संचालन होने की शिकायत मिलने पर यह कार्यवाही की गई फिलहाल आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ कर मामला पंजीबद्ध किया गया है
Dakhal News
सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुत करेंगे भक्ति संगीत पंडोखर सरकार के पीठाधीश्वर गुरुशरण शर्मा, पंडोखर सरकार ने कहा कि 23 अप्रैल से श्री पंडोखर सरकार धाम से मंगल कलश यात्रा निकाली जाएंगी 24 से 30 अप्रैल को वृंदावन धाम से पधार रही कृष्ण प्रिया पूज्य दीदी के द्वारा श्री राम कथा का वाचन होगा वृंदावन धाम से पधार रहे अर्पिताचार्य जी महाराज के द्वारा श्रीमद् माचवत कथा 28 से 30 अप्रैल तक होगी साध्वी ऋतुम्भरा के श्रीमुख से भक्ति प्रवचन किया जाएगा भक्तिमय संगीत संध्या एवं अन्य आयोजन होंगे 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक प्रसिद्ध भजन गायक जीतू खरे प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर गायिका संजो बघेल की प्रस्तुति होगी सुप्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा भी भजनों की प्रस्तुरी देंग पंडोखर सरकार पंडित गुरुशरण शर्मा ने लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रबल स्थिति में है पूरे भारत में राम लहर चल रही है
Dakhal News
खाकी रंग के कार्टून में मिली शराब छतरपुर मे नशे के खिलाफ कारवाई जारी है कोतवाली पुलिस को रोड पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम बरायच खेरा गांव में बाउंड्री के पास अवैध शराब रखे होने की सूचना मिली जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां भवन की बाउंड्री के पास 15 खाकी रंग के कार्टून रखे मिले जिन्हें खोल कर देखा गया जिसमें सनी माल्टेड व्हिस्की कंपनी का मोनो लगा हुआ था प्रत्येक कार्टून में शराब के 50 क्वार्टर थे आरोपी पुलिस के छापे की भनक लगते ही फरार हो गए थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उस की तलाश की जा रही है
Dakhal News
नुक्कड़ नाटक से मतदान का सन्देश मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए कही नुक्कड नाटक किये जा रहे हैं तो कहीं रैलियां निकाली जा रही है प्रशासन और विद्यालय प्रबंधको द्वारा भी लोगो को जागरुक किया जा रहा है काइट्स राइज पब्लिक स्कूल के द्वारा रैली निकाल कर नुक्कङ सभा आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया नगर निगम आयुक्त दया किशन शर्मा ने उपस्थित लोगों की और विद्यालय प्रबंधक की जमकर तारीफ की राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में मतदाताओं के लिए नाटक किया गया निगम आयुक्त दया किशन शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई
Dakhal News
त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक लालकुआँ कोतवाली में आगामी पर्व त्यौहार को लेकर अमन कमेटी की बैठक की गई जिसमें सभी धर्मगुरुओं के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिको ने शिरकत करते हुए शहर के अमन को लेकर चर्चा की इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने होली पर्व पर हुड़दंग मचाने वाले अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए रंगों के पर्व होली को मिलजुलकर मनाये जाने की अपील की इसके साथ ही अलविदा की नमाज़ को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही
Dakhal News
ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से पटवारी जख्मी बिजली विभाग का आउटसोर्स कर्मचारी दिलीप कुमार शुक्ला अन्य बिजलीं विभाग के कर्मचारियों के साथ बकाया बिजली वसूली करने गया हुआ था इसी दौरान स्नेहा पब्लिक स्कूल ग्राम लालपुर के संचालक ने बिजली बकाया बिल की राशि नहीं दी तो कनेक्शन काटने की बात आऊटसोर्स कर्मचारी ने कही यह सुनकर स्कूल के डायरेक्टर आग बबूला हो गया और उसने आउटसोर्स कर्मचारी पर हमला कर दिया घटना के बाद सभी आउटसोर्स कर्मचारी अमरपाटन थाने पहुंचे जहां घटना की शिकायत की गई पुलिस ने आरोपी राजीवकान्त द्विवेदी को पकड़ा लिया है रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरवा पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने पटवारी को जोरदार टक्कर मारते हुए घायल कर उसे कुचल दिया जिससे पटवारी शिवकुमार साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया जहाँ डॉक्टर ने ईलाज बाद गंभीर घायल पटवारी शिवकुमार साकेत को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया
Dakhal News
ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से पटवारी जख्मी बिजली विभाग का आउटसोर्स कर्मचारी दिलीप कुमार शुक्ला अन्य बिजलीं विभाग के कर्मचारियों के साथ बकाया बिजली वसूली करने गया हुआ था इसी दौरान स्नेहा पब्लिक स्कूल ग्राम लालपुर के संचालक ने बिजली बकाया बिल की राशि नहीं दी तो कनेक्शन काटने की बात आऊटसोर्स कर्मचारी ने कही यह सुनकर स्कूल के डायरेक्टर आग बबूला हो गया और उसने आउटसोर्स कर्मचारी पर हमला कर दिया घटना के बाद सभी आउटसोर्स कर्मचारी अमरपाटन थाने पहुंचे जहां घटना की शिकायत की गई पुलिस ने आरोपी राजीवकान्त द्विवेदी को पकड़ा लिया है रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरवा पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने पटवारी को जोरदार टक्कर मारते हुए घायल कर उसे कुचल दिया जिससे पटवारी शिवकुमार साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया जहाँ डॉक्टर ने ईलाज बाद गंभीर घायल पटवारी शिवकुमार साकेत को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया
Dakhal News
बैंक प्रबंधकों को पार्किंग के लिए समझाइश नगर पालिक निगम के आयुक्त दयाकिशन शर्मा ने पद सम्हालने के बाद से शहर को व्यवस्थित करना शुरू कर दिया है शर्मा ने कहा कि सिंगरौली के लोगों की मूलभूत सुविधाएँ मिलें सड़क अतिक्रमणकारियो के कब्जे से मुक्त हों उन्होंने कहा अतिक्रमणकारियों को पहले सूचित किया जाएगा कि आप लोग सड़क से दुकान ठेला टू व्हीलर फोर व्हीलर हटा लें यदि ऐसे लोग अतिक्रमण नहीं हटाते तो उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी
Dakhal News
बैंड मास्टर के सर पर आईं गंभीर चोटें ग्राम मौहरिया लालन में देर रात एक कार्यक्रम में बेंड पार्टी के की बोर्ड मास्टर रामभान साकेत के साथ एक युवक ने मारपीट कर डंडे से हमला कर दिया बताते हैं कार्यक्रम में बैंड बजाया जा रहा था कुछ युवकों ने जब मन पसंद गाना बजाने को कहा ऐसे में केसिओ की बोर्ड मास्टर ने दूसरा गाना बजा दिया मनपसंद गाना न बजाने पर युवक को इतना गुस्सा आया की उसने बैंड मास्टर पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया बेंड मास्टर के सर पर गंभीर चोटें आयी उसे फ़ौरन ही सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया, हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया हैं इस पूरी घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है पुलिस आरोपी को तलाश रही है
Dakhal News
बदमाशों ने दो लोगों को जमकर पीटा आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर अमरपाटन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई जहां पर सर्व समाज के लोग, जनप्रतिनिधी इस बैठक में शामिल हुए बैठक का आयोजन एसडीओपी शिवकुमार सिंह व थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने किया था इस बैठक में नगर परिषद सीएमओ सुषमा मिश्रा तहसीलदार अमरपाटन रामदेव साकेत शामिल हुए अमरपाटन के रामनगर रोड स्थित सैलून पर रोमांच सेन व करण पांडे के साथ दुकान में घुसकर आधा दर्जन लोगों ने जमकर मारपीट की है ,इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए घायल दोनों युवक घटना की शिकायत करने अमरपाटन थाने पहुंचे पुलिस ने मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज करते हुए घायल व्यक्ति को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन भेजा हैं , जहां पर इन घायल दोनों युवको का इलाज जारी हैं इस मारपीट की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा हैं
Dakhal News
अस्पताल पर मरीजों को धोखा देने का आरोप काशीपुर के मोहल्लों मे अवैध रूप से चलाये जा रहे क्लिनिको द्वारा पित्त की पथरी , गुर्दे की पथरी, गाँठ, बच्चे दानी की गाँठ, रसोली, लीवर रोग, आँखों के रोग के साथ सैकड़ो ऐसी बीमारियों का इलाज करने का दावा किया जाता है जिनके विशेषज्ञ इनके पास हैं ही नहीं और इन बीमारियों का इलाज करवाने लोग सामान्य तौर पर बड़े अस्पतालों में जाते हैं वही कुछ झोला छाप डॉक्टर इलाज के नाम पर झांसा देकर मरीज से मोटी रकम वसूल क्र उसके साथ धोखा करते रहते हैं काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मे गलत तरीके से चल रहे देहली होम्यो क्लिनिक की लगातार मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और उप जिलाधिकारी को शिकायतों मिल रही थीं शिकायतों के बाद देहली होम्यो क्लिनिक को सीज किया गया
Dakhal News
किसानों को जाना पड़ता है दूसरी जगह सिद्धिकगंज मंडी में शासन ने लाखों रुपए खर्च कर मंडी भवन बनाया है लेकिन अधिकांश समय यहाँ ताला तक नहीं खुलता है मंडी में अधिकारी और कर्मचारी भी यदा कदा ही नजर आते हैं सिद्धिकगंज में आसपास के 50 गांव की आवक-जावक लगी रहती है यहाँ आने वाले किसानों को अनाज लेकर आष्टा या जावर जाना पड़ता है इस मामले पर मंडी अधिकारी सफाई देते हुए नजर आये
Dakhal News
बदमाशों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज अमरपाटन के ग्राम चोरखरी में एलएनटी कंपनी द्वारा नल जल परियोजना के अंतर्गत बाणसागर परियोजना की पाइपलाइन बिछाई जा रही हैं ,जिसके माध्यम से घर-घर नल के माध्यम से पेयजल पहुंचना है इसी पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन बिछाने के लिए एलएनटी के मजदूरों द्वारा वहां पर पाइपलाइन क्रॉस करने के लिए रोड काटी जा रही थी इसी दौरान कुछ गाड़ियों से करीबन 10 लोग वहां पहुंचे और एलएनटी के कर्मचारियों से कहा सुनी करने लगे जब वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने विरोध किया तो लालू पटेल और लालजी पटेल ने अन्य लोगों के साथ मिल , वहां पर मौजूद L&T के कर्मचारियों से मारपीट कर दी इन दस बदमाशों ने सुपरवाइजर रोशन लाल गर्ग के ऊपर लोहे की सरिया से हमला कर उसे घायल कर दिया घायल अवस्था में पीड़ित अमरपाटन थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया
Dakhal News
चुनाव और त्यौहार को लेकर प्रशासन सख्त लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने के लिए नैनीताल जनपद की सीमा क्षेत्र लालकुआँ सुभाष नगर चैक पोस्ट पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यूपी की ओर से आने वाली रोडवेज बसों और चार पहिया वाहनों को रोककर जांच पड़ताल की जा रही है चुनाव के साथ ही आगामी त्यौहारों पर नकली मावा और पनीर की तस्करी रोकने केलिए भुई जांच पड़ताल की गई इस दौरान जाँच टीम द्वारा लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली सामाग्री, नकदी आदि को लेकर पड़ताल की जा रही है
Dakhal News
किसान और विधायक ने मांगी मदद विगत दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश एवं ओलावृष्टि से रवि फसल को नुक्सान हुआ है किसानों की गेहूं ,चना,लाख, सोयाबीन एवं सब्जी वर्गीय फसल को भारी नुकसान हुआ है ऐसे में जिसे खैरागढ़ के विधायक यशोदा वर्मा एवं पूर्व विधायक गिरवर जंघेल एवं क्षेत्र के किसान एवम जनप्रतिनिधि कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और किसानों के नुक्सान का तत्काल सर्वे कराकर बीमा कंपनी एवं प्राकृतिक आपदा मद आरबीसी 6/4 तहत कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग से किसानों को तत्काल आर्थिक मदद देने के लिए ज्ञापन सौंपा
Dakhal News
पानी की समस्या,सीएमओ को सौपा गया ज्ञापन अमरपाटन नगर परिषद के वार्ड नंबर 13,14,15 में जल संकट गहरा गया है इन इलाकों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे नाराज होकर लोगों ने नगर परिषद का घेराव कर दिया और सीएमओ को पानी की समस्या बताई लोगों की माने तो पिछले कई दिनों से उनके वार्ड में पानी नहीं पहुंच रहा हैं और उन्हें पानी खरीदना पड़ रहा हैपानी के लिए सीएमओ को ज्ञापन भी सौपा गया नगर परिषद सीएमओ सुषमा मिश्रा ने जल्द ही पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया
Dakhal News
पति के खिलाफ रेल मदद में शिकायत दर्ज भोपाल में एक पत्नी ने अपने घर में रेलवे का सामान देखा तो उसका दिमाग घूम गया भारतीय रेल की यह संपत्ति उसका पति घरले के आया है ऐसे में पत्नी ने पति के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और उसकी शिकायत रेलमदद पर दर्ज करवा दी है इस महिल ने बताया उनके पति के पास घर में रखे एक संदूक में रेलवे की 40 बेडशीट हैं जिसमें से कुछ दक्षिण रेलवे की है कुछ अन्य रेल मंडलों की है इसके अलावा 30 सफेद कलर के टॉवेल और 6 कम्बल हैं महिला ने वीडियो जारी कर बताया कि, जब मैंने इस मामले में अपने पति से बात की तो उन्होंने कहा कि , यह उनका निजी मामला है और तुम मेरे मामले में दखल मत दो...इसके बाद पत्नी ने इस पूरे घटना की शिकायत रेल मदद में की है...जिसके आधार पर उन्हें एक शिकायत नंबर भी दिया गया और रेलवे पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है
Dakhal News
अभी ठंडी चीजों का कम करें प्रयोग मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है…जिसके कारण आम लोगों के जनजीवन में स्वस्थ को लेकर बड़ा प्रभाव पड़ा है बदलते मौसम के कारण अस्पतालों में मरीजों की क़तार लगने लगी है लोग मौसमी बीमारी से परेशान हैं... भोपाल के जेपी हॉस्पिटल मेडिसिन विभाग के एमडी राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि बदलते मौसम की वजह से वायरल के मरीज़ आ रहे हैं … सभी को स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखनी चाहिए सूती कपड़े पहने घर से निकलते वक्त गॉगल पहने और अभी ठंडी चीजों का कम प्रयोग करें
Dakhal News
वैन जलकर पूरी तरह ख़ाक हुई एक स्कूल वैन अचानक जलने लगी इस आग ने हवाओं के साथ विकराल रूप धारण कर लिया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया लेकिन तब तक वैन जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गयी थी गनीमत रही कि उस वक़्त वैन में कोई भी मौजूद नही था वरना ये अग्नि कांड एक बड़ा हादसा साबित होता वैन के चालक राकेश कुमार ने घटना के बारे में बताया कि द्रोणा पब्लिक स्कूल राजपुरा हल्द्वानी में दो दिन बाद एनुअल फंक्शन होने वाला था, जिसमें बच्चों को सम्मानित करने के लिए वह कालाढूंगी रोड स्थित एक मॉल में पहुंचे थे स्कूल की गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर सामान खरीद कर जैसे ही लौटे तो देखा की वेन आग की लपटों से घिरी हुई है बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते वाहन में आग लगी है
Dakhal News
अमरपाटन में स्पीक मैके की अनुपम प्रस्तुति सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर एमोगेस्ट यूथ स्पीक मेके भारतीय संस्कृति एवं संगीत के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से आंदोलन के रूप में कार्य कर रही है जहां विलुप्त हो चुके कत्थक जैसी भारतीय सांस्कृतिक नृत्य को लोगों बीच में लाकर जागरुक किया जा रहा है इस आयोजन में देश के जाने-माने युवा कथक कलाकार पंडित विशाल कृष्णा व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है पंडित विशाल कृष्णा ने बच्चों के सामने यहां पर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जहां पर छात्र एवं छात्राओं ने कत्थक को देखा व उसके गुण भी कत्थक कलाकार से सीखे अमरपाटन की तक्षशिला एकेडमी में इस कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया
Dakhal News
प्रशासन ने की खनन रोकने की कार्यवाही लालकुआँ की गौला नदी में श्रीलंका टापू के निवासियों के लिए खोले गए रास्ते से खनन माफिया अवैध खनन कर चोर रास्तों से गायब हो जाता है और प्रशासन को अवैध खनन की भनक तक नहीं लगती ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिन्दुखत्ता के तमाम क्षेत्रों में छापेमारी की जिसमें आधा दर्जन वाहनों से अवैध खनन होने की जानकारी मिली जिसके बाद वाहनों की निकासी अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई और उक्त रास्ते को बंद कर दिया गया है कुमाऊँ की लाइफलाइन कही जाने वाली गौला नदी खुरियाखत्ता स्थित वन देवी मंदिर के समीप श्रीलंका टापू के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए बनाए गए संपर्क मार्ग से गौला नदी में खनन तस्कर ने योजनाबद्ध तरीके से अवैध खनन कर रहा है जब तक यहाँ वन विभाग के कर्मचारी पहुंचते तब तक उक्त अवैध खनन करने वाले वाहन सहित चोर रास्तों से गायब हो जाते है
Dakhal News
तीन दिवसीय गुरु मत संत समागम गोराया पेपर मिल मे सिक्ख संगत द्वारा 19 मार्च तक 325 वे खालसा सरजना दिवस समर्पित गुरुमत संत समागम मनाया जा रहा है जिसमे श्री अकाल तख्त साहिब से आये पंच प्यारो द्वारा अमृत संचार किया जा रहा है साथ ही ईद दौरान गुरु के लंगर का भी आयोजन किया गया है वही खालस सिरजना दिवस के उपलक्ष्य मे देश के कोने कोने से सिक्ख संतो ने कार्यक्रम मे भाग लिया इसके साथ ही दा खालसा समाज सेवा सोसाइटी के द्वारा पंथ रत्न जत्थेदार बाबा हरबंस सिंह प्रतिभा सम्मान 2024 के दोरान शिक्षा, खेल व समाज के क्षेत्र मे दस्तर बन्दी प्रतियोगिता का आयोजन अगामी 14 अप्रेल को किया जाना है
Dakhal News
लड़की भगाने वाले को भेजा जेल ये मामला 7 वर्ष पुराना भीषमपुर गढ़ी टोला का है जहां पर आरोपी रामसुशील कहार ने नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर प्रेम जाल में फंसाया और अपने साथ भगा कर ले गया जिसकी शिकायत परिजनों ने अमरपाटन थाने में दर्ज करवाई पुलिस ने नाबालिक को दूसरे राज्य से बरामद कर आरोपी को 2017 में जेल भेज दिया जिसके बाद आरोपी जमानत पर छूटा और पेशियों पर नहीं पहुंचा ऐसे में अदालत ने आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया अमरपाटन थाना पुलिस ने वारंट को तमिल करते हुए आरोपी को ग्रह ग्राम भीषमपुर गढ़ी टोला से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया
Dakhal News
किसी ने मक्खियों के छत्ते पर गुलेल मारा अमरपाटन के ग्राम खरमसेड़ा के एक कार्यक्रम में कन्या भोज चल रहा था उसी दौरान किसी शरारती तत्व ने गुलेल से मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मार दिया छत्ते पर हमला हुआ देखकर मधुमक्ख्यों ने भी कन्या भोज में जमा लोगों पर अटेक कर दिया मधुमक्खी के झुंड के हमला करते ही कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई मधुमक्खी के हमले से 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए सभी को ईलाज के लिए सिंविल अस्पताल लाया गया ईलाज बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया घायलों में एक 4 वर्षीय मासूम भी शामिल है
Dakhal News
नगर निगम कर्मचारी के खिलाफ हैं कई शिकायतें काशीपुर के नगर निगम कर्मचारी जितेंद्र देवांतक ने काशीपुर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नगर प्रशासन को झूठी एवं फर्जी शिकायत करके मानसिक तोर पर परेशान किये जाने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे कहा गया है कि रिपोर्ट कर्ता नगर निगम मे कार्यरत होने के साथ ही देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का प्रदेश सचिव भी है जिनके खिलाफ महेशपुरा निवासी अंकित कुमार द्वारा चार और बारह दिसंबर 2023 को जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को झूठी शिकायत कर आरोप लगाया गया कि इन लोगों ने एक नियुक्ति दिलाने के नाम पर मृतक कर्मचारियों के परिजनों से तीन तीन लाख रुपये की अवैध वसूली की है इस मामले मे जितेंद्र देवांतक के साथ देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महा सचिव एवं सदस्यों ने थाना काशीपुर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है
Dakhal News
ड्राइवर गंभीर घायल हुआ घायल अमरपाटन थाना अंतर्गत NH 30 पर ग्राम करही पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे सड़क पर जा गिरा और पलट गया जिसमें ड्राइवर गंभीर घायल हुआ घायल हैं जिसे ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया इलाज के बाद बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया ये घटना आज सुबह 3 बजे की बताई जा रही हैं तेज रफ़्तार ट्रक में ड्राइवर की झपकी लगने से ये हादसा हुआ होगा ऐसा माना जा रहा है
Dakhal News
बीस लाख की नौ बाइक हुई बरामद सिंगरौली में मोटर साईकिल चोरी होना बड़ी आम बात है लेकिन उस समय पुलिस की झटका लगा जब एक झटके में चोर पांच बाइक चुरा ले गए इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की और चोरों के खिलाफ मुहिम शुरू की पुलिस ने मधु साकेत नामक आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया पूछताछ में दूसरा आरोपी कृष्णा साकेत भी पुलिस के हाथ लगा आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को चार नाबालिग आरोपियों की जानकारी भी दी जो इनकी गैंग का हिस्सा हैं पुलिस ने इनके पास से कुल नौ मोटरसायकिल बरामद की गयी और चार नाबालिग आरोपियों सहित छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
Dakhal News
अंधे कत्ल की गुत्थी 12 घंटे में सुलझी पुलिस को सूचना मिलती है कि ग्राम सहसपुर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है पुलिस घटना स्थल से जांच शुरू करती है और उसे इस अंधे क़त्ल में कुछ परिस्थिति जन्य साक्ष्य मिलते हैं हालाँकि इस इलाके में किसी व्यक्ति के गायब होने की कोई सुचना पुलिस के पास नहीं थी घटना स्थल पर साइबर सेल की टीम, एफएसएल टीम, डॉग स्कार्ड की मदद से जांच प्रारंभ की गई पुलिस ने पहले अज्ञात शव की शिनाख्त करवाई मृतक की पहचान सुकालु कंवर के रूप में हुई पुलिस ने मृतक की पत्नी केसर बाई से सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ केसर बाई ने अपने पूर्व प्रेमी मनेश उर्फ मनीष तथा मनेश के दोस्त जितेंद्र उर्फ जीतू यादव से अपने पति की ह्त्या करवाई और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे जलवा दिया
Dakhal News
चोरी करने घर में घुसा था पड़ोसी युवक घटना शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे नारायण बाग पहाड़िया क्षेत्र की है पड़ौस का एक युवक बच्चे के घर में चोरी करने घुसा तो उसे 12 साल के बच्चे ने देख लिया बताते हैं चोर ने इसके बाद 12 साल के बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ 26 वार किये लहूलुहान हालात में यह बच्च परिजनों को घर के भीतर मिला बच्चे के सिर, गर्दन, पेट और सीने सहित हाथ पैर को हमलावर ने चाकुओ से गोद दिया आरंभ में आरोपी अज्ञात लग रहा था लेकिन पुलिस जाँच में पता चला वो बच्चे का पड़ौसी ही है बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर किया गया पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
Dakhal News
उपभोक्ता कंज्यूमर फोरम में शिकायत करें विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर भोपाल के रविंद्र भवन में उपभोक्ता संगोष्ठी किया गया जिसमें उपभोक्ताओं को बताया गया कि अगर उसको लगता है कि उसके सामान की तुलाई में कहीं कोई गड़बड़ी हो रही है तो वह उपभोक्ता , कंज्यूमर फोरम में जाकर शिकायत कर सकता है संगोठी में तराजू इलेक्ट्रॉनिक तोल तराजू रखे गए कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता को लगता है कि सामान की तुलाई में गड़बड़ी की जा रही है तो वह इसकी शिकायत कर सकता है जिसके खिलाफ शिकायत होगी उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी
Dakhal News
एक आरोपी गिरफ्तार छः फरार छतरपुर एसपी अमित सांघी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता हत्याकांड का हुआ खुलासा करते हुए बताया की हत्या में संलिप्त सात आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी भी छः आरोपी फरार है पुलिस की टीम गठित कर फ़रार आरोपियों की तलाश की जा रही है उन्होंने बताया पुरानी रंजिश के चलते बीएसपी नेता की हत्या की गई
Dakhal News
झोलाछाप डॉक्टर है रिटायर्ड शिक्षक ये हैरान करने वाला मामला अमरपाटन के ग्राम मौहट से सामने आया है जहां नर्मदा सिह नाम के रिटायर्ड शिक्षक ने डॉक्टर बनकर गांव के लोगों को इलाज के नाम पर बेवकूफ बनाकर पैसा ऐठने के चक्कर में दस वर्षीय बच्ची की जान ले ली दरसल बच्ची की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए गाँव के ही झोलाछाप बंगाली डॉ नर्मदा सिह के पास ले गए झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया जिसके बाद बच्ची घर जाकर सोई तो उठी ही नहीं इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया की झोलाछाप डॉ रिटायर्ड शिक्षक हैं जो कि अब डॉक्टर बन कर लोगों का ईलाज कर रहा हैं...ऐसे में प्रशासन आँखें मूंदे बैठा है
Dakhal News
पैसे का लालच देकर पकड़वाते थे जानवर सिंगरौली के जंगलों में पाये जानी वाली दुर्लभ प्रजाति के पेंगुलिन सहित अन्य प्राणियों की तस्करी करने वाले ये तस्कर आदिवासी बहुल इलाकों में युवाओं को पैसे का लालच देकर वन्य प्राणियों की तस्करी करते थे जिसकी सूचना वन विभाग को मिली तब डीएफओ अखिल बंसल के निर्देश पर संयुक्त टीम का गठन कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और आज इसके मुख्य सरगना को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है ये तस्कर कम पैसे में इन दुर्लभ वन्य प्राणियों को खरीद कर नेपाल, चीन अन्य देशों में तस्करी के लिए ऊंचे दामों पर बेच दिया करते थे, डीएफओ अखिल बंसल ने बताया कि पकड़े गए दुर्लभ के पेंगुलिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है
Dakhal News
छापेमारी में दो आरोपी गिरफ्तार इन दिनों प्रदेश के कई इलाकों में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है छतरपुर एसपी अमित सांघी के निर्देश पर किशनगढ़ थाना पुलिस ने अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया और अफीम उगाने वालों के खिलाफ कार्यवाई की छापेमारी में अफीम उगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है चपनेर गांव में ये आरोपी डेड़ बीघा जमीन में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे थे
Dakhal News
युवक के साथ लाठी डंडो से मारपीट सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है जिस समय यह गुंडे एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे, तभी सड़क से गुजर रहे एक वाहन में बैठे किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया आप तस्बीरों में देख सकते है, किस तरह से बाल पकड़कर एक युवक को गुंडे घसीटते हुये ले जा रहे हैं और फिर उसके साथ बेहरहमी से मारपीट कर रहे है पूरे छतरपुर जिले का इस समय यही हाल है पुलिस प्रशासन का खौफ गुंडे बदमाशों में बचा ही नहीं है
Dakhal News
देवर ने भाभी को गिफ्ट में दिया था तमंचा भाभी को शादी मे तमंचा गिफ्ट देने वाला देवर सिविल लाईन थाना पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया,पुलिस ने अवैध कट्टा और कारतूस के साथ देवर को गिरफ्तार कर लिया आरोपी देवर ने भाभी को अवैध कट्टा उपहार में दिया था कट्टा देने की फोटो सोशल मीडिया मे वायरल हुए इसके बाद पुलिस हरकत में आई और कत्तेबाज युवक को पकड़ा लिया रिश्तेदारों और अपने सामाज के लोगो पर धौस दिखाने के लिये आरोपी ने तमंचा गिफ्ट देते हुए कट्टे के साथ फोटो खिंचवाई थी
Dakhal News
नगरपालिका पर लगे भेदभाव के आरोप छतरपुर सिविल लाइन थाने के छुई खदान के पास पुलिस की उपस्थिति में नगरपालिका ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए लगभग आधा दर्जन मकानों पर बुलडोजर चलाया गया प्रशासन की इस कार्यवाही का काफी विरोध हुआ इस दौरान लोगों ने नगरपालिका पर भेदभाव के आरोप भी लगाए सरकारी जमीन कब्जाने वालों को यहाँ से हट जाने के लिए कहा गया था लेकिन जब लोग सरकारी जमीन ने अपने कब्जे हटाने को तैयार नहीं हुए तो मजबूरन प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा
Dakhal News
एक अरब चार करोड़ उन्तीस लाख का जुर्माना पीएनसी कंपनी पर कलेक्टर संदीप जीआर ने बड़ा जुर्माना लगाया है पीएनसी कम्पनी पर कुल एक अरब चार करोड़ उन्तीस लाख रुपये का जुर्माना किया गया है जुर्माना, फोरलेन निर्माण कार्य मे मिट्टी और मुरम अवैध रूप से खनन करने पर किया गया है इस कंपनी ने झांसी - खजुराहो फ़ॉरलेन सड़क का निर्माण किया था जुर्माने की राशि तीस दिवस के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया है
Dakhal News
निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश सिंगरौली में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने राज्य मंत्री राधा सिंह के साथ जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया एवं मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाये जाने का निर्देश दिए जिला चिकित्सालय में चिकित्सको के साथ बैठक आयोजित कर 200 बेड के नवीन क्रिटकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा कलेक्टर अरूण परमार को क्रिटकल केयर के निर्माण कार्य में आने वाली कठिनाईयो को दूर कराने का निर्देश दिया
Dakhal News
बाइक वाले को बचाने के लिए पेड़ से टक्कर छतरपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई हादसे में एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल हो गई मृतक बहिन के साथ शादी समारोह से लौटकर आ रहे थे तभी अचानक झपकी आने से हादसा हो गया महिला को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे भतीँ किया गया है हादसा बमीठा थाने के सददूपुरा गांव के हाईवे 39 पर हुआ
Dakhal News
शिक्षक ही करवा रहे हैं सामूहिक नकल एमपी बोर्ड की 5वी और 8वी की परीक्षा के दौरान मैहर जिले से सामूहिक नकल कराए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में शिक्षिका और छात्रो को समूह बना कर उत्तर बताते हुए देखा जा सकता है अमरपाटन के ग्राम झिन्ना पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे संचालित हो रही आठवीं और पाँचवी की बोर्ड की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल कराई जा रही है वीडियो वायरल होने के बाद अब व्यवस्थाओ पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षिका परीक्षा दे रही छात्राओं को नकल करवा रही है और बाकि का स्टॉफ आने जाने वालो की निगारानी करते नजर आ रहा है 12 मार्च को कक्षा पाँचवी का पर्यावरण के और आठवीं का संस्कृत का पेपर था परीक्षा समाप्त होने के बाद इस केंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय झिन्ना की शिक्षिका कक्षा में छात्रों को खुलेआम नकल कराते नजर आ रही है इस बारे में जब हमने विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राणेश त्रिपाठी से बातचीत की तो उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है इस बारे मे जिला शिक्षा अधिकारी और स्थानीय तहसीलदार ने मेरे से जानकारी मांगी है हम इस मामले की जांच कर रहे हैं
Dakhal News
अब पुलिस कर रही है दोनों की तलाश छतरपुर मे एक देवर ने अपनी भाभी को ऐसा तोहफा दिया कि उस तोहफे की वजह से पुलिस उसे तलाश रही है ,जी हां भाभी के साथ देवर की अवैध हथियार कट्टा देते हुए फोटो खिंचवाते हुए फोटो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कतरवारा का है जहां साहिल बंसल नाम के युवक ने अपनी भाभी को तोहफे में शादी के दिन अवैध हथियार कट्टा देते हुए फोटो खिंचवाई और फिर स्टेटस पर लगाई जिसकी फोटो वायरल हो रही है एक तरफ शहर में अवैध हथियारों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस तरह की फोटो सेशन के फोटो रील एवं स्टेटस पर लगाकर बधाई दी जा रही है फोटो वायरल होने के बाद इस मामले के जांच के आदेश दिया है और इस युवक पर वैधानिक कारवाई करने को संबंधित थाने को कहा गया है
Dakhal News
प्याज की आड़ में अफीम की खेती मैहर जिले के अमरपाटन की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी हैं जब उसने चोरी छिपे अफीम की खेती करने वाले एक आरोपी को दबोचते हुए अफीम के 52 सौ हरे पेड़ जप्त किये अमरपाटन पुलिस को सूचना मिली के ग्राम सुआ निवासी रामकिशोर पटेल अपने खेत की 15 डिसमिल भूमि पर अवैध तरीके से अफीम की खेती कर रहा है , जहां मौके पर एसडीओपी अमरपाटन ने तहसीलदार के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके से खेत मे प्याज के साथ लगे अफीम के पांच हज़ार दो सौ हरे पेड़ जप्त किये इसके साथ ही एक आरोपी रामकिशोर पटेल को पकड़ा आरोपी ने अपने खेत में प्याज की खेती की और उसी के साथ अफीम के पौधे लगा दिय लहा रही थी , जहाँ पुलिस ने अफीम के लिए पौघे उखाड़ जब्त कर कार्यवाही की हैं
Dakhal News
दो युवकों की दर्दनाक मौत छतरपुर ओरछा रोड़ थाने के नौगांव रोड़ गैस गोदाम के तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी कार सवार कुल पांच लोगों में से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिये भर्ती कराया गया है प्रयक्षदर्शी बताते हैं तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित हो गई और कार चालक युवक उसे सम्हाल नहीं पाया
Dakhal News
फैक्ट्री के अंदर घुस मारी गोली गोलीबारी की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जिनी पैलेस के पास की है जहां पुरानी रंजिशों का बदला लेने के लिए दो युवको ने फैक्ट्री के अंदर घुसकर शेख मलिक नाम के एक युवक को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की घटना में युवक के कंधे मे गोली लगी जो जिला अस्पताल में इलाजरत है पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है
Dakhal News
धामी सरकार के बदहाल सिस्टम की तस्वीर उत्तराखंड रोडवेज बस पिथौरागढ़ से लोहाघाट जा रही थी तभी बस कंडक्टर द्वारा बस का दरवाजा बंद करते समय यात्री त्रिलोक सिंह के हाथ में दरवाजे के कब्जे का बोल्ट कब्जे सहित घुस गया ऐसे में दर्द से तड़फते यात्री को यातायात कांस्टेबल हेम मेहरा निजी वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय ले जाते हैं जहां सर्जन नहीं होने से डॉक्टर बीना मेलकानी ने हाथ से बोल्ट निकालने में असमर्थता जता दी यात्री त्रिलोक सिंह के परिजन उन्हे चंपावत जिला चिकित्सालय लेकर गए और एक बार फिर लोहाघाट अस्पताल की बदहाली पर आक्रोश जताते हुए कहा अगर अस्पताल में सर्जन डॉक्टर होता तो मरीज को ऐसे भटकना नहीं पड़ता पीड़ित त्रिलोक सिंह 2 घंटे तक हाथ में घुसे बोल्ट को लेकर भटकते रहे और दर्द से कराहते रहे इस घटना से धामी सरकार की बदहाली की दास्तान को सामने ला दिया है
Dakhal News
मध्यप्रदेश सरकार ने दिया किसानों को तोहफा लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट की अंतिम बैठक आयोजित की गई बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया गेहूं के उपार्जन के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की प्रतिभूति की गारंटी सरकार ने दी है प्रदेश सरकार गेहूं के उपार्जन पर प्रति क्विंटल125 रुपए का बोनस देगी अभी 2 हजार 275 रुपये समर्थन मूल्य है उसके ऊपर यह राशि मिलेगी
Dakhal News
चोरो ने नहीं छोड़ा कुछ भी कलयुगी चोरों ने विद्या के मंदिर को भी नहीं छोड़ा अज्ञात चोरों ने अमरपाटन थाना अंतर्गत ग्राम जरमोहरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में घुस ऑफिस सहित सभी कमरों का ताला तोड़कर एक-एक सामान चुरा लिया चोरों खेल का सामान,स्पीकर,और स्कूल के बर्तन तक ले गए इस बात की जानकारी तब लगी जब बच्चे स्कूल के तरफ खेलने गए बच्चे ने चोरी की जानकारी स्कूल के टीचर्स को दी टीचर्स ने अमरपाटन थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की
Dakhal News
थर्मल प्लांट नहीं सोलर प्लांट का निर्माण छतरपुर के बरेठी मे सोलर प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मंच पर उपस्थित होकर जनता के बीच भाषण दे रहे थे तभी अपने साथ हुए घोटाले से नाराज किसानों ने तख्ती लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया की 2011-12 में हमारी खेती की जमीन को NTPC ने अपने कब्जे में ले लिया था और मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन अभी तक पूरा मुआवजा नहीं दिया इसके साथ ही जो वादा किया गया था कि थर्मल पावर प्लांट लगाया जाएगा लेकिन अब उसकी जगह सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है जिससे हम किसानों का कोई भी फायदा नहीं होने वाला है इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र कुमार मंच से उतरे और किसानों की समस्या को लेकर NTPC के अधिकारियों एवं संबंधित विभाग से चर्चा करके किसानों के हित में पहल करने का आश्वासन दिया
Dakhal News
गिरफ्त गुंडों का निकाला गया जुलूस खबर छतरपुर कोतवाली थाने से सामने आयी है जहां पिछले दिनों गुंडो ने मामूली विवाद को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग कर वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस के सामने से अपराधी बेख़ौफ़ हथियार लहराते हुए निकले थे घटना में संलिप्त अपराधियों को पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया और इस तरह के घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इन बदमाशों का जुलूस निकाला
Dakhal News
पुलिस कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हल्द्वानी पुलिस ने ऑल लाइन सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है सिटी एसपी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी कर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से पंद्रह लाख से ज्यादा नकदी एक लैपटॉप, कैलकुलेटर, 11 मोबाइल, रजिस्टर सहित सट्टा लगाने का उपकरण बरामद किया गया गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया है मुख्य आरोपी रामपुर रोड का रहने वाला मनोज कुमार सट्टा किंग है जिसके खिलाफ बनभूलपुरा थाने में कई मामले दर्ज है आरोपी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी जेल जा चुका है एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले के नेटवर्क की तलाश की जा रही है
Dakhal News
घोटाले से परेशान किसानों ने की सड़क जाम फसल का उचित दाम नही मिलने पर छतरपुर हरपालपुर मंडी के सामने सैकड़ो किसानो ने सड़क को जाम कर हंगामा किया प्रदर्शन कर रहे किसानो ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों ने प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया प्रदर्शन की खबर मिलने पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे ,किसानों की समस्याएं सुन किसानों को समझाते हुए जाम खुलवाया किसानों ने कहा की समस्याएं हल नहीं हुई तो हाईवे पर चक्काजाम
Dakhal News
उपचार भी नहीं आया कोई काम अजीबोगरीब मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान गांव के सेहरुआ से सामने आया है जहां शौच करने गए अमन सिंह ने अज्ञात कारणों से खुद को गोली मार ली गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए ...और गोली मारने की सूचना युवक के पिता राम भान सिंह को दी घटना की सूचना मिलते ही परिजन खेत की तरफ गए और आनन फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से घायल युवक को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया घटना की जानकारी लगते ही रामपुर बघेलान पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टे को जब्त कर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है
Dakhal News
भालू के कारण गांवों में करवाई मुनादी राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों भालू की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है डोगरगढ़ के ग्राम पालंदुर में भालू देखने से ग्रामीणों में हड़कम मच गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल फॉरेस्ट विभाग को दी मौके पर फॉरेस्ट विभाग की डीएफओ सलमा फारूकी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे वहां वन अमले ने ग्रामीणों की मदद से भालू को रानीगंज जंगल क्षेत्र की ओर लौटाया गर्मी बढ़ते ही जंगली जानवर पानी की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं डोंगरगढ़ क्षेत्र का ग्रामीण इलाका जंगलों से लगा हुआ है इन इलाकों में हर साल भालू या जंगली जानवरों को खदेड़ने के लिए फॉरेस्ट विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है फिलहाल ग्राम पालंदुर में भालू के उपस्थित होने से एहतियातन बरतनने की सलाह फॉरेस्ट विभाग ने दी है और आसपास के गांव में मुनादी भी कर दी गई है कि भालू और अन्य जंगली जानवरों से सावधान रहें
Dakhal News
किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छतरपुर बागेश्वर धाम के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की इसके बाद दोनों नेताओं ने छतरपुर में हो रहे सामूहिक कन्या विवाह में सम्मिलित होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए बताया की किसानों का फ़सल किसी भी परिस्थिति अनुसार बर्बाद हुई हो उसका भरपाई सरकार करेगी...वही खुजराहो के सारे मंदिरो में पूजा अर्चना हो इसके लिए उन्होंने गृहमंत्री को पत्र के माध्यम से मांग करने की भी बात कही
Dakhal News
सेना बुलाई, जीतू पटवारी धरने पर बैठे मंत्रालय भवन में दूसरी बार हुई है घटना बीते साल सतपुड़ा में भीषण आग लगी थी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई देखते ही देखते आग चौथी और तीसरी मंजिल पर भी फैल गई। भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 100 से अधिक दमकलें और टैंकर आग बुझाने में जुटे तब करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका आग बुझाने के दौरान कई फायर फाइटर जख्मी हो गए शनिवार सुबह लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए यहां आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस अग्निकांड की जांच के आदेश दिए हैं दोपहर साढ़े बारह बजे तक आग मुख्यमंत्री के पुराने बैठक कक्ष तक पहुंच चुकी थी इस इमारत के 45 से अधिक कक्ष आग की चपेट में आ गए हैं मंत्रालय भवन में यह दूसरी बार आग लगी है इसके पहले भी छह सात साल पहले भी आग लगी थी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार वल्लभ भवन पहुंचे इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि यह आग लगी नहीं, बल्कि भाजपा सरकार द्वारा लगवाई गई है आखिर वल्लभ भवन और सतपुड़ा में चार बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन किसी भी घटना की जांच क्यों नहीं कराई गई इस दौरान वल्लभ भवन परिसर में अंदर जाने से रोके जाने पर दोनों नेताओं की सुरक्षाकर्मियों से बहस भी हुई और वे गेट पर ही धरने पर बैठ गए कांग्रेस नेताओं ने कहा इस आगजनी में करप्शन की फाइलें जलाई गई हैं
Dakhal News
महादेव ने किया निर्धन कन्याओ का उद्धार खटीमा के ग्राम नौगांव ठग्गू में पावन पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर आश्रम में शिव बारात के साथ -साथ सात निर्धन कन्याओं की भी बारात द्वार लगायी गयी भगवान शिव और माँ पारवती के साथ क्षेत्र की निर्धन कन्याओं का धूमधाम से सामूहिक विवाह संपन्न हुआ कार्यक्रम आयोजक मंदिर समिति एवं सामूहिक योगदान से सभी कन्याओं के विवाह की पूरी व्यवस्था की गई थी साथ ही नव दंपतियों को दैनिक इस्तेमाल हेतु उपहार भी दिए गए
Dakhal News
शिवरात्रि नहीं ,मनाई जाती है ऋषि बोधोत्सव काशीपुर के तीर्थ द्रोणा सागर में स्थित श्री माद्यानंदआश्रम में महाशिवरात्रि के दिन शिवरात्रि के दिन ऋषि बोधोत्सव का आयोजन कर वैदिक हवन पूजन किया जाता है हर साल की भाती इस साल भी शिवरात्रि के अवसर पर स्वामी वेदानंद ने अपने ओजस्वी मंत्रो से भव्य यज्ञ संपन्न कराया इस दौरान आर्य समाज के लोगो द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती की भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया
Dakhal News
सभी मंदिरों में भंडारे का हुआ आयोजन शिवालय मंदिर पचौर सहित कोतवाली थाना स्थित मंदिर पर कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी व उनके सहकर्मी अमित द्विवेदी, संजीत सिंह व विंध्यनगर स्थित शिव मंदिर पर विंध्यनगर थाना प्रभारी अनिल बाजपेई व उनके सहकर्मी सुनील द्विवेदी द्वारा पूजा पाठ के साथ भंडारे का आयोजन कराया गया जिसमें आम जनों के साथ जिले के विधायकों रामनिवास शाह राजेंद्र मेश्राम भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे उपस्थित रहे जहां सभी ने शिव मंदिरों में आयोजित भंडारों में महाप्रसाद ग्रहण किया
Dakhal News
आया हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में अमरपाटन सोनोरा चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव बिदा में खेल -खेल में15 वर्षीय नाबालिग ललेंद्र कोल बिजलीं के खंभे पर चढ़ गया जहां से गुजर रही ग्यारह हजार पावर की हाईटेंशन बिजलीं के तार के चपेट में आने से पूरी तरह झुलस गया आनन फानन में परिजन इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहा डॉ सुन्दरम द्विवेदी ने बच्चे के गंभीर हालत को देखते ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया
Dakhal News
नाबालिग बेटियों को रिश्तेदारी में भेजना गुनाह 2019 में एक नाबालिग अमरपाटन के ताला थाना क्षेत्र मामा के घर कार्यक्रम में आयी थी कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् अपने घर रीवा वापस जा रही थी...तभी रामप्रकाश चिकवा नाम के एक युवक ने रास्ते से उसका अपहरण कर सतना ले गया और शादी का झांसा देकर बलात्कार किया...परिजनों को जब इस बात का पता चली तो परिजनों ने ताला थाना में 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था जिसकी सुनवाई 7 मार्च 2024 को हुई सुनवाई में न्यायाधीश दीपक शर्मा की अदालत ने 2 आरोपियों पंकज यादव और दीपक चिकवा को बाइज्जत बरी करते हुए घटना के मुख्य आरोपी रामप्रकाश चिकवा को 4 हजार के अर्थदंड साथ पांच साल की सजा सुनाई
Dakhal News
अधीक्षिका गीता डेहरिया बच्चियों को करती प्रताड़ित परासिया विधानसभा क्षेत्र के न्यूटन में स्थित जूनियर अनुसूचित जाति छात्रावास की बच्चियों ने अपनी दुःख भरी दास्तां सुनाते हुए अधीक्षिका गीता डेहरिया पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जिसके बाद वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद जयंत राय और अन्य भाजपा पार्षदों ने इसकी शिकायत एसडीएम सहित कई अधिकारियों से की इसके बाद आदिवासी विकास विभाग की दो महिला अधिकारी जांच करने न्यूटन छात्रावास पहुंची...जाँच के दौरान बच्चियों ने बताया कि पुरुष के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद,डेहरिया अपने पुत्र ,पति को छात्रावास में रखती है कुत्ते का मल मूत्र भी साफ करवाती है बीमार पड़ने पर भी उनके परिजन से बात नहीं करने देती है वहीं छात्रावास में टॉयलेट आदि की सफाई के लिए मेल स्वीपर को बुलाया जाता है जो कि नियम विरूद्ध है
Dakhal News
पुलिस ने किया हत्या काण्ड का खुलासा छतरपुर मे पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया ,दो मार्च को राजनगर पुलिस को सूचना मिली कि देवकुलिया हार में सरसो के खेत पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है जिसकी शिनाख्त युवक रामचरण पाल के रूप में हुई हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने मुखबिर की मदद ली एवं साइबर सैल के सहयोग से आरोपियों की पहचान की हत्या मृतक के ही दो दोस्तो ने की थी मृतक के पास एक महिला के अश्लील वीडियो थे। जिसे मृतक ने अपने दोस्त को देने से मना कर दिया था।जिस पर आरोपियों ने सुनियोजित ढंग से षडयंत्र रच कर रामचरण का तोलिया से गला दबाकर एवं पत्थरो से मृतक का सर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने घटना के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
Dakhal News
रिटायर कर्मचारियों को किया जाएगा भुगतान मध्य प्रदेश दैनिक वेतन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नाइन मसाला रेस्टोरेंट में दैनिक वेतन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोकुल चंद्र राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की जनवरी 2004 को उनके द्वारा दायर की गई याचिका के अनुसार जबलपुर उच्च न्यायालय ने दैनिक कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा की दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया जाए एवं 120 दिन में सभी कर्मचारियों सहित रिटायर्ड कर्मचारियों का भी पूर्ण भुगतान करें
Dakhal News
सरेआम पुलिस वाले कर रहे है गुंडागर्दी माउंट एवरेस्ट के लिए पैदल यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी निवासी गौरव मालवीय नामक एक युवक अमरपाटन पुलिस पर मारपीट एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया है युवक ने बताया की देर रात वह अमरपाटन थाना क्षेत्र कुशवाहा ढाबा के पास रुका हुआ था,तभी अमरपाटन थाना के पुलिसकर्मियों ने पूछताछ करने के बहाने जमकर मारपीट की और उसका मोबाइल फोन और ब्लूटूथ भी जब्त कर लिया था काफी मिन्नतों के बाद युवक को उसका फोन और ब्लूटूथ लौटाया गया
Dakhal News
आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को मिली बड़ी राहत हल्द्वानी एआरटीओ विपिन कुमार सिंह ने बताया की लगातार वाहन बकायेदारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड के दौरान या आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को उप संभाग परिवहन विभाग ने राहत देते हुए टैक्स की पेनाल्टी में छूट प्रदान की है ताकि लोग टैक्स जल्द से जल्द जमा करे वहीं इस तरह की बकाया धनराशि में नियमानुसार छूट प्रदान करते हुए उप संभाग परिवहन विभाग ने राजस्व प्राप्ति में पिछले माह की तुलना में लक्ष्य हांसिल करने में सफलता प्राप्त की है
Dakhal News
फसलों को बचाने मधुमक्खियां आयी आगे तराई पूर्वी उपवन प्रभाग की प्रभागीय अधिकारी संचिता वर्मा ने बताया की खटीमा तराई पूर्वी उपवन प्रभाग की सीमा से लगे हुए सीमांत ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों द्वारा किसानों के फ़सल को नुकसान पहुँचाया जा रहा है फसल नुकसान को रोकने के लिए बी हाई फेंसिंग की शुरुआत कर मधुमखियों की सहायता ली जा रही है अधिकारी वर्मा ने बताया की इस कवायत के पीछे वन विभाग का मकसद मानव वन्यजीव संघर्ष के मामलों में कमी लाना है तो वहीं स्थानीय ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन से प्राप्त होने वाले रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना भी है
Dakhal News
रंगदारी टैक्स नहीं दिया तो घर तोड़ा छतरपुर मे रंगदारी टैक्स न देने पर एक आईपीएल सटोरिये ने एक बिल्डिंग को जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कर दिया पीडित डाँक्टर ने इस मामले मे एसपी को आवेदन दिया जिस पर सिविल लाईन थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध गैरजमानती धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है ,मामला देरी रोड़ पर डाक्टर राजनारायण गुप्ता की बिल्डिंग का है आरोप है कि आईपीएल सटोरिया राहुल शुक्ला द्वारा डाँक्टर के परिजनो से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई ,जब उन्होने यह रंगदारी नही दी ,तो आरोपी ने रात मे जेसीबी की मदद से बिल्डिंग तोडने का प्रयास किया गया ,जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है ,लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है
Dakhal News
मिल्क एनलाइजर मशीन की जांच की गयी नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडेय ने यूसीडीएफ के प्रशासक मुकेश बोरा और जीएम निर्भय नारायण सिंह के मौजूदगी में दुग्ध संघ आँचल प्लांट का औचक निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारी पाण्डेय ने 85 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित कि जा रही मिल्क एनलाइजर मशीन की बारीकी से जांच कर परखा और समझा साथ ही चिलिंग प्लांट, लैब सहित अन्य प्लांट का भी निरीक्षण किया
Dakhal News
सात विधाओं के 700 विद्यार्थियों को दी गई डिग्री भोपाल के एलएनसीटी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह राज्यपाल मंगू भाई पटेल और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य में सम्पन गुआ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई दीक्षांत समारोह में में 2023 में स्नातक विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं आपको बता दें की LNCT ग्रुप प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक प्रतिष्ठित एजुकेशनल ग्रुप जो लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नए नए आयाम स्थापित कर रहा है एलएनसीटी कॉलेज के अध्यक्ष अनुपम चौकसे ने बताया कि सात विधाओं के 700 अलग-अलग विभाग के बच्चों को डिग्री दी गई जिसमें 48 एचडी के विद्यार्थी हैं
Dakhal News
हत्यारों को गिरफ़्तार करने में पुलिस नाकाम बीती रात छतरपुर ईशानगर के बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता छतरपुर शादी समारोह में शामिल होने के पश्चात् घर आने के लिए अपनी कार मे बैठ रहे थे तभी एक युवक उनके के सिर में गोली मारकर फरार हो गया गौरतलब है कि बीएसपी नेता की मौके पर ही मौत हो गयी जिसके विरोध में मंगलवार सुबह मृतक नेता के परिजनों और बीएसपी कार्यकर्ताओं ने अपराधियों के गिरफ़्तारी हेतु छत्रसाल चौक पर शव को रखकर चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया वही इस हत्या के तह तक एडिशनल एसपी की अगुवाई मे पुलिस टीम गठित की गयी है जो नेता के पुरानी रंजिशों के बारे में पता कर आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी
Dakhal News
पढ़ाई की जगह लगवा रहा है झाड़ू रामनगर विकासखंड के ग्राम देवरा मोल्हाई स्कूल में छात्राओं से झाड़ू लगाए जाने का वीडियो सामने आया है असल में यही ग्रामीण स्कूलों की सच्चाई हे यहाँ बच्चों की पढ़ाई तो कम होती है उनसे दीगर काम खूब करवाए जाते हैं बताते हैं विद्यालय की प्राचार्य द्वारा दबाव बनाकर स्कूली छात्राओं से झाड़ू लगवाई जाती है सोमवार को जैसे ही विद्यालय खुला तो प्राचार्य ने सभी कक्षाओं की छात्राओं को अपने-अपने क्लास में झाड़ू लगाने का जिम्मा सौंप दिया अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है
Dakhal News
महिला कर्मी के घर में मिली रसीद बुकें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में लाखों की फीस गबन मामले में एक महिला कर्मी रडार पर आई है, जिसके घर से रसीदें बरामद हुई हैं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है सुशीला तिवारी अस्पताल में होने वाली जांच की फीस अभी भी रसीदों में काटी जा रही है फीस काउंटर पर काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने रसीद तो काटी, लेकिन पैसा अस्पताल के खाते में जमा नही किया जबकि अस्पताल में जितनी भी जांच होती है, उसकी फीस बिल काउंटर में जमा होती है जांच अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और चिकित्सा अधीक्षक जीएस तितियाल ने बताया कि दो दिन पूर्व अकाउंट की जांच में सामने आया कि रसीद बुक गायब है इन रसीद बुकों का पैसा अभी तक जमा नही किया गया है रसीद लाखों रुपये में हैं मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की गई तो पता चला कि एक महिला कर्मचारी रसीद बुकों को अपने घर ले गई जिसके घर से दो दर्जन से अधिक रसीद बुक बरामद की गई
Dakhal News
आवास का लालच देकर ठगता था युवक अमरपाटन थाना के अंतर्गत आने वाले कई गावों में जा -जाकर फ़रार ठग अशोक कुशवाहा धान का लालच देकर किसानों से एक-एक लाख रूपए और आवास के नाम पर महिलाओं से 15000 की वसूली कर फ़रार हो गया यही नहीं ठग अशोक कुशवाहा ने लोगो को सामान देने के नाम एडवांस पैसे भी वसूल किये जब ग्रामीण परेशान होकर उसके घर गए तो युवक फरार था करीब दर्जनों पीड़ित अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे अमरपाटन थाना पुलिस लगभग सौ से अधिक पीड़ितों की शिकायत आवेदन प्राप्त कर जांच में जुट गयी है
Dakhal News
संदिग्ध गतिविधियां में लिप्त था बदमाश काशीपुर थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा विगत रात्रि मे संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु चैकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियां के साथ अल्ली खां कब्रिस्तान के पास से कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जुनैद उर्फ कुंजा को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से तमंचा ,मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है बता दे बांसफौड़ान कोतवाली काशीपुर का कुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर जुनैद उर्फ कुंजा के खिलाफ पहले से ही लगभग अलग अलग राज्यों में बारह मुकदमे अलग अलग धाराओ मे पंजीकृत है वही गिरफ्तार करने के पश्चात् बदमाश को न्यायालय मे पेश किया गया है
Dakhal News
उद्देश्य नागरिकों और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाना सिंगरौली जिले के एनटीपीसी विंध्यनगर के मैत्री सभागार में रीवा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में भाजपा,कांग्रेस नेताओं ,समाजसेवियों और आम नागरिकों के बीच पुलिस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके उद्देश्य आम नागरिकों और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाना है इस दौरान सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र देव पांडेय मौजूद रहे
Dakhal News
ओलावृष्टि से हताहत हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर बारिश और ओलावृष्टि से आम जनमानस के साथ -साथ जंगली जीव भी प्रभावित होते हुए नज़र आ रहे है ओलावृष्टि ने उथल पुथल मचा के रख दी खबर छतरपुर राजनगर थाना क्षेत्र के नादगाँव से सामने आयी है जहां रविवार दोपहर में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के कारण दर्जनों मोरो की मौत हो गयी नादगाँव में किसानों के खेतों में जगह जगह मोरो के शव पड़े हुए नजर आये
Dakhal News
किसानों की भरपाई के लिए कौन जिम्मेदार मामला सितारगंज से सामने आया जहां आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने आवारा पशुओं को अपनी ट्रालियों में भरकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी किसानों का कहना है कि आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसानो को बड़ा नुक्सान उठाना पड़ रहा है जिसकी सूचना कई बार प्रशासन को दी गयी लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जिसके बाद किसान मजबूर होकर आवारा पशुओं को अपनी ट्रालियों में भरकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच और गौशाला में छुड़वाने की मांग की और सवाल किया ऐसे पशुओं का क्या किया जाए
Dakhal News
मजबूर किसानो ने मुआवज़े की मांग कर लगाया जाम छतरपुर में ओलावृष्टि से बरबाद हुई फसलों के मुआवज़े की मांग करते हुए किसानों ने लवकुशनगर ,फुलवारी रोड़ को जाम किया किसानों ने कहा की बीती रात तेज बारिश के साथ दर्जनों गांव में ओले गिरे थे जिससे किसानों की गेहूं ,चना,मटर की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी ऐसे में किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं प्रशासन इस मसले पर हरकत में नहीं आया तो किसानों ने मुआवजे की मांग के लिए चक्का जाम किया
Dakhal News
कबाड़ी सामान उठाने से युवक ने किया था माना मलईडबरी में हुए अंधे कत्ल घटना का खुलासा करते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया मृतक राधेलाल निषाद हत्या के दोनों आरोपियों जीवन यादव एवं देवनारायण यादव को घटना स्थल के पास स्थित शेरे पंजाब ढाबा मे लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर सोमनी से गिरफ्तार कर लिया गया है दरअसल मलईडबरी में ये दोनों आरोपी कबाड़ा उठाने को लेकर राधेलाल से इलाके का बंटवारा कर चुके थे इसके बाद भी ये राधेलाल के इलाके में गए तो उसने इन्हें रोक दिया राधेलाल निषाद द्वारा मना करने पर दोनों सगे भाइयों ने मिलकर दर्दनाक तरीके से उसकी हत्या कर शव को मलईडबरी चोैक के पास हटरी बाजार स्थल के चौडी में छुपा दिया
Dakhal News
बर्खास्त लिपिक ने पत्नी संग की आत्महत्या खबर सिंगरौली से जहां डीएफओ कार्यालय के बर्खास्त लिपिक शिवराज सिंह और उनकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला दरसल कार्यालय में शराब पीकर महिला कर्मचारी से अभद्रता मामले में जिले के डीएफओ ऑफिस में पदस्थ लिपिक शिवराज सिंह को बर्खास्त कर दिया गया था बताते हैं इस घटनाक्रम के बाद से लिपिक और उसकी पत्नी बेहद परेशान थे और उसी के चलते पति पत्नी ने यह कदन उठाया
Dakhal News
सेंटर से विद्यार्थियों को मिल रही है नई दिशा छतरपुर एसपी की अनोखी पहल ने पुलिसकर्मियों के बच्चो को फायदा पहुंचा रही है बीते दिन पहले एसपी अमित सांघी ने पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परिवारों के बच्चों हेतु सुविधाओं से भरा "दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर" की शुरुआत की थी,ताकि बच्चों को एक नयी दिशा मिल सके सेंटर में पुलिस अधिकारियों द्वारा अध्यनरत छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी हेतु भी प्रेरित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर के तीन विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की है
Dakhal News
महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद ख़त्म हुई हड़ताल सिंगरौली जिले के पिड़रवाह स्थित टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन कंपनी में हड़ताल चल रही थी हड़ताल बैढ़न जनपद की अध्यक्ष सविता सिंह व विस्थापित नेता व बंधा के सरपंच देवेंद्र पाठक उर्फ दरोगा के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से की जा रही थी कंपनी के महाप्रबंधक एके शर्मा द्वारा पचौर गाँव में धरनारत व्यक्तियों के बीच पहुंच कर उनसे चर्चा की और विस्थापितो की समस्यायों का निराकरण करने के लिए 31 मार्च तक का समय माँगा कंपनी के महाप्रबंधक एके शर्मा ने कहा कि इन सभी मांगो को नियमानुसार 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा इसी अस्वाशन के साथ हड़ताल समाप्त की गई है
Dakhal News
पंद्रह वर्षीय नाबालिग़ हुई गर्भवती घटना अमरपाटन के ताला थाना क्षेत्र से सामने आयी हैजहां संदीप साकेत नाम के एक युवक ने पंद्रह वर्षीय नाबालिग़ को प्रेम के जाल में फंसाकर 6 जुलाई 2023 को दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.पीड़िता के घर वालो को इस बात की जानकरी तब लगी जब नाबालिग़ ने गर्भावस्था के 8 वें महीने में प्रवेश किया इसके पश्चात् परिजन पीड़िता के साथ ताला थाना पहुंच घटना में सलिप्त 3 आरोपियों के खिलफ मामला दर्ज करवायापुलिस ने घटना के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैजबकि फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है .
Dakhal News
डायबिटीज दवा बनाने के नाम कर हुई गड़बड़ कुंदेश्वरी स्थित एक निवास पर जिलाअधिकारी उदय राज सिंह के निर्देश पर काशीपुर प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्यवाही की जहा मौके से सागर एंड काका फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड की डायबिटीज़ की दवाएं और दवा बनाने के उपकरण बरामद हुए एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाअधिकारी के पास काफी समय से इस दवा के अवैध रूप से बनाए जाने और दूर दूर तक सप्लाई किये जाने की शिक़ायत प्राप्त हो रही थी जिस पर एक्शन लेते कार्यवाही की गई है, आपको बता दें कि मौके से ना तो दवा बनाने का कोई लाइसेंस बरामद हुआ, ना ही जी एस टी फाइलिंग मिल पाई, जिसके चलते उस जगह को सील कर दिया गया है और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है
Dakhal News
क्या प्रदर्शनों से समाप्त होगा अपराध महंगाई, बेरोजगारी,एवं बढ़ती अपराधों के खिलाफ सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट द्वारा भोपाल के चेतक ब्रिज चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया हो रही जनसमस्याओं बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,अतिक्रमण एवं बढ़ते अपराधों के खिलाफ भोपाल के चेतक ब्रिज चौराहे पर भोपाल जिला सचिव मुदित भटनागर के नेतृत्व में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शन किया गया इस दौरान मुदित भटनागर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम अपने 5 से 6 प्रत्याशी उतारे गए और अपनी बात को संसद में मजबूती के साथ रखेंगे
Dakhal News
सत्यापन अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश एसपी प्रकाश चन्द्र ने प्रथम बार लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण किया इस दौरान सिटी एसपी ने किरायेदारी सत्यापन रजिस्टर की जांच कर अधिकारियों को सत्यापन अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश दिये सिटी एसपी प्रकाश चन्द्र ने प्रथम बार लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण किया इस दौरान एसपी ने महिला हैल्प डेस्क पर आने वाले आगंतुकों के रजिस्टरों का जांच करअधिकारियों को सत्यापन अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश दिए निरीक्षण के बाद एसपी प्रकाश चन्द्र ने लालकुआँ कोतवाली के अंतर्गत आने वाली हल्दूचौड़ चौकी और बिन्दुखत्ता चौकी के पुलिसकर्मियों की बैठक लेते हुए बीट पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की शिनाख्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए
Dakhal News
मध्य प्रदेश के कई जिलों में जारी यलो अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार एक फिर से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होने की आशंका जताई गयी जिसको लेकर एमपी के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक बार फिर से मौसम के मिजाज में बदलाव होने की आशंका जताई गयी है वैज्ञानिक के अनुसार 1 मार्च को प्रदेश के कई जिलों नर्मदा पुरम, संभाग,जबलपुर ,ग्वालियर चंबल ,छतरपुर, एवं सागर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है
Dakhal News
परीक्षार्थियों के साथ की मारपीट बिजावर मे 12 वीं कक्षा के परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने उड़नदस्ते की टीम पर समय से पूर्व उत्तर पुस्तिका छीनने ,गुंडागर्दी और मारपीट करने का आरोप लगाया है परीक्षार्थियों ने इस मामले में जाँच की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है खबर छतरपुर के बिजावर स्थित मॉडल स्कूल परीक्षा केंद्र से सामने आयी है जहाँ 12 वीं कक्षा के परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने उड़नदस्ते की टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं जो जाँच का विषय है बुधवार को 12 वीं कक्षा का अंतिम पेपर था इस दौरान परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने उड़नदस्ते की टीम पर समय से पूर्व उत्तर पुस्तिकाएं छीन लेने ,गुंडागर्दी कर मारपीट करने एवं छात्राओं के साथ अभद्रता करने के मामले में उड़नदस्ते टीम के खिलाफ जाँच की मांग करते हुए बिजावर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है परीक्षार्थियों के ज्ञापन पर एसडीएम विजय द्विवेदी ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है
Dakhal News
शहीद आजाद को दी गई श्रद्धांजलि कांग्रेस कार्यालय में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई...एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए भोपाल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी साथ में पूर्व मुख्यमंत्री श्यामा चरण शुक्ल की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस दौरान कांग्रेस नेताआनंद तरण ने बताया की राजधानी भोपाल में जितनी भी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा है सभी प्रतिमा पर हमने श्रद्धा के सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया
Dakhal News
सुधांशु महाराज भक्तों को देंगे दीक्षा उनतीस फरवरी को विश्वविख्यात संत सुधांशु महाराज भोपाल आएंगे वे चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग वा प्रवचन कार्यक्रम में भाग लेंगे और शिष्यों की दीक्षा भी देंगे विश्व जागरण मिशन के संस्थापक विश्वविख्यात संत सुधांशु महाराज भोपाल आ रहे है जिसको लेकर भोपाल के बीएचईएल दशहरा मैदान में चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग वा प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका एलईडी स्क्रीन पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा इस दौरान सुधांशु महाराज भक्तों को दीक्षा भी देंगे
Dakhal News
किसानों का हुआ नुकसान बदलते मौसम के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है ओलावृष्टि से किसानों का फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई है छतरपुर मे आज अचानक मौसम का मिजाज बदलने से तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल पूरी बर्बाद हो गई है छतरपुर ओलावृष्टि से कुल 31 गांव प्रभावित हुए है कलेक्टर के आदेश पर प्रशासन ने प्रभावित गांवों मे पटवारियों की टीम बनाकर सवेँ का काम शुरू करवा दिया है
Dakhal News
भगवान राम नाम की माला से हुआ स्वागत बालाजी महाराज के दर्शन करने प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉक्टर कुमार विश्वास बागेश्वर धाम पहुंचे बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री ने कुमार विश्वास के गले में भगवान श्री राम नाम की माला पहनाकर स्वागत किया देश के प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉक्टर कुमार विश्वास बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर बागेश्वर धाम पहुंचे विश्वास ने बागेश्वर धाम पहुंच सर्व प्रथम बालाजी भगवान के दर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया इस दौरान बागेश्वर धाम प्रमुख ने विश्वास के गले में भगवान श्री राम के नाम की माला पहनाकर स्वागत किया वही दर्शन के पश्चात् धीरेन्द्र शास्त्री ने कुमार विशवास को आश्रम दिखाया और मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी
Dakhal News
उदासीन अखाड़ा आश्रम मे राम सेतु पत्थर लंका जाने के लिए राम सेतु बनाने के दौरान उपयोग किये गए राम शिलाओं को उदासीन अखाड़े में लाकर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है पहली बार एकम सनातन भारत दल ने राम शिला दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया है काशीपुर बाबा उदासीन अखाड़ा आश्रम में एकम सनातन भारत दल ने राम सेतु बनाने के दौरान उपयोग किये गए राम शिलाओं को उदासीन अखाड़े में लाकर लोगों के दर्शनार्थ रखा है दल के प्रदेश उपाध्यक्ष .डॉ.आर के महाजन द्वारा राम शिला दर्शन कार्यक्रम का आयोजित किया गया है बता दे की राम शिला दर्शन के लिए हज़ारो की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए
Dakhal News
सभी कार सवार सुरक्षित निकले अचानक एक चलती कार से आग की लपटें निकलने लगीं ये कार बर्निंग कार में तब्दील हो कर राख हो पाती उससे पहले ही सभी कार सवार इससे सुरक्षित बाहर निकल आये छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र के मुंगवारी टोल प्लाजा पर चलती कार में अचानक आग की लपटें उठने से कार जल गई गनीमत रही कि कार सवार तीन लोगों में से कोई हताहत नही हुआ जानकारी के अनुसार क्विड कार मुंगवारी टोल प्लाजा से गुजर रही थी तभी कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी जिसे देख जलती कार खड़ी कर कार सवार तीनो लोग उससे सुरक्षित बाहर निकल आये जलती कार को फायर ब्रिगेड से बुझाया गया
Dakhal News
1 से 15 वर्ष के बच्चों को लगेगी वैक्सीन मच्छर के काटने से होने वाले जापानी बुखार से सावधान रहने की जरुरत है इसलिए जापानी बुखार से बचाव के लिए 1 से 15 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी इस बीमारी से ग्रसित पच्चीस फ़ीसदी बच्चों की मौत हो जाती है राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर पीयूष पांचाल ने बताया कि जे ई वायरस बुखार है जो मच्छर के काटने से होता है वायरस से केवल वैक्सीन द्वारा ही बचा सकता है इस बीमारी मे 25 परसेंट बच्चों की मौत हो जाती है जापानी बुखार के लक्षण सिरदर्द जी मचलना उल्टी दस्त और झटके आना है इससे बचाव के लिए 1 साल से 15साल तक के बच्चो को सभी सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी 2022 में भोपाल में जापानी बुखार के 27 केस सामने आये थे
Dakhal News
कई जिलों में ओला गिरने की आशंका मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है मौसम विभाग का कहना है हवाओं के साथ बारिश होने की सम्भावना है कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ ओले भी गिर सकते हैं मध्य प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है सुबह से ही बादल छाए हुए हैं ठंडी हवाएं चल रही हैं मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के कारण मौसम में बदलाव हैं प्रदेश के नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग की माने तो रेड अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने जबलपुर नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका जताई है यह सिलसिला रुक-रुककर चार दिन तक चल सकता है
Dakhal News
कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता के प्रति सजगता की ली शपथ संत निरंकारी मिशन के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को स्वच्छता के प्रति लीन रहने की शपथ दिलाई गयी काशीपुर में संत निरंकारी मिशन के द्वारा शहर के स्वच्छता की चिंता करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने किया इस दौरान द्रोणा सागर मे मौजूद सामाजिक संगठन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त व सफाई कर्मचारीऔर मिशन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ को उप जिलाधिकारी ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई
Dakhal News
जैनाचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने ली समाधि जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि लेने के उपलक्ष्य में रेवा तट पर सर्व धर्म सर्व समाज द्वारा विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया आचर्य जी को याद करते हुए भारतवर्ष में एक ही समय पर108 विनयांजलि सभाएं आयोजित की गईं श्री विद्यासागर जी महाराज ने समाधी ले ली जिसके कारण उनके अनुयायियों में शोक है रविवार को भारतवर्ष में एक ही समय पर श्री विद्यासागर महाराज को 108 विनयांजलि दी गई समाधी के उपलक्ष में देवास जिले के नेमावर के सिद्ध रेवा तट पर सर्व धर्म समाज द्वारा विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे हरदा विधायक आर के दोगने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा नेमावर नगर परिषदअध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल पहुंचे सभा में पहुंचे अतिथियों ने आचार्य जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया जिसके पश्चात् विनायजलि कार्यक्रम शुरू हुआ
Dakhal News
फुफकारते हुए नाग को देख राहगीर गए ठिठक बागेश्वर धाम को जाने वाले मुख्य मार्ग पर काला नाग फन फैलाए बैठ फुफकारता रहा जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा वहीं फुफकारते हुए नाग को देख राहगीर भी ठिठक गए छतरपुर खजुराहो से गंज मार्ग पर बागेश्वर धाम को जाने वाले तिराहे के पास बीच सड़क पर काला नाग वाहन से चोटिल होकर गुस्से में फन फैलाए काफी देर तक बैठा रहा जिसके कारण आसपास के इलाको में दशहत का माहौल नज़र आया गुस्से में फुफकारते हुए नाग को देख राहगीर ठिठक गए आवागमन भी लंबे समय तक बाधित रहा सडक के दोनों ओर खड़े होकर देख रहे लोगो ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
Dakhal News
कृषकों के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था देवास जिले के खातेगांव कृषि उपज मंडी अब पूरी तरह ई मंडी बनकर तैयार हो चुका है हाईटेक प्रोजेक्ट मॉडल प्रोजेक्ट होने से कृषकों के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था भी खातेगांव मंडी में विकसित करेगा 15 फरवरी से खातेगांव कृषि उपज मंडी अब ई मंडी हो गई है जहां उपज बेचने के लिए पर्ची बनाने,उपज की नीलामी, उपज का तोल व भुगतान तक का पूरा कामकाज ऑनलाइन कर दिया गया है हाईटेक प्रोजेक्ट मॉडल प्रोजेक्ट होने से कृषकों के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था भी खातेगांव मंडी में विकसित की जा रही है किसान सहायता केंद्र एवं प्राथमिक चिकित्सा कक्ष मंडी में स्थापित किया गया है किसानों को शुद्ध पेयजल एवं कैंटीन में मात्र 5 रूपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
Dakhal News
ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच कर दी गयी आवश्यक दवाइयां सुदूर गांव में अडाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीणों के लिए निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया,लगभग 900 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गयी आवश्यक दवाइयां सिंगरौली जिले के माड़ा तहसील अंतर्गत सुदूर गांवों में अडाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरों की 9 सदस्यीय टीम द्वारा लगभग 900 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गयी और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा ग्रामीणों को स्वस्थ दिनचर्या और खानपान के बारे में जानकारी दी गयी
Dakhal News
गरीबों की मदद करने की दी नसीहत कथा कहते वक़्त श्रोताओ के बीच गरीबी याद कर रोने लगे बागेश्वर धाम सरकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भक्तों से कहा मर्यादा में रहकर गरीबों की करे मदद छतरपुर के गढागांव के बागेश्वर धाम मे चल रही कथा के बिच परिवार के बीते गरीबी की दिनों को याद कर रोने लगे बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कथा सुनने आए भक्त भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और बाबा के साथ रोने लगे इस दौरान शास्त्री जी ने अपने भक्तों को मर्यादा में रहकर गरीबों की मदद करने के दिए नसीहत
Dakhal News
शिला का पहली बार दर्शन करेंगे श्रद्धालु गंगे बाबा उदासीन अखाड़ा आश्रम में 25 फ़रवरी को शिला दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका दर्शन पहली बार श्रद्धालु करेंगे... काशीपुर एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आर के महाजन ने प्रेस वार्ता कर बताया की पच्चीस फरवरी रविवार को गंगे बाबा उदासीन अखाड़ा आश्रम में शिला दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा ह.यह पहला अवसर है जब भगवान श्रीराम के समय बनाए गए रामसेतु के निर्माण मे जिन शिलाओ को पानी मे रास्ता बनाने के लिए डाला गया गया था उसी मे से एक शिला को दर्शन के लिए गंगे बाबा उदासीन अखाड़ा आश्रम मे लाया जा रह है इस शीला का पहली बार दर्शन व पूजा अर्चना कर सकेंगे श्रद्धालु
Dakhal News
रेता लोड ट्रैक्टरो को किया गया जप्त सिंगरौली में अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाई कर अवैध रूप से रेता लोड तीन ट्रैक्टर जप्त किया लगातार अवैध रूप से उत्खनन व रेता लोड ट्रैक्टर चलने की शिकायत मिलने के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में प्रशासन ने कार्यवाही कर सिंगरौली जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से उत्खनन व रेता लोड तीन ट्रैक्टर को जप्त किया बता दे की ऐसे कृत्यों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है
Dakhal News
विद्वानों की मौजूदगी में 51हजार दीपदान नर्मदा जन्मोत्सव के उपलक्ष में .नेमावर के नर्मदा तट पर एकावन हजार दीपदान के साथ विद्वान ब्राह्मणों की मौजूदगी में...छप्पन भोगऔर महाआरती का आयोजन किया गया मां नर्मदा के जन्मउत्सव के उपलक्ष में नेमावर में जीवन दायिनी मां नर्मदा के तट पर सिद्ध संत एवं विद्वान ब्राह्मणों की मौजूदगी में श्रद्धा भक्ति ,आस्था के साथ इक्यावन हजार दीपदान कर ..छप्पन भोग एवं महाआरती की गयी जिसमे हजारों श्रद्धालु ने भाग लिया..जन्मउत्सव पूजन के पश्चात्म ध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन संस्कृत मंत्रालय द्वारा निर्झरणी भजन संध्या महोत्सव का आयोजन किया गया
Dakhal News
बाल सुंदरी मंदिर मे की गयी विग्रह प्राण प्रतिष्ठा काशीपुर में चैती मेले के तहत विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग जगहों के विद्वान पंडित शामिल हुए काशीपुर के चैती मेले मे मां भगवती बाल सुंदरी मंदिर मे देवी देवताओ की विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसको लेकर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के पश्चात् भंडारे का आयोजन किया गया...जिसमे जगह जगह से आये विद्वान पंडित पूजा अर्चना मे शामिल हुए एवं भंडारे में भाग लिया भंडारे के दौरान हजारों की तादाद मे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया गया
Dakhal News
समीकरणों के अनुसार बीजेपी प्रत्याशियों की जीत तय भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशियों ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना निर्वाचन फॉर्म जमा किया समीकरणों के हिसाब से बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा के चार उम्मीदवारों माया नारोलिया, डा. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज और बंसीलाल गुर्जर ने राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किए इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान,कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल,कैलाश विजयवर्गीय सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद रहे समीकरणों के हिसाब से बीजेपी के चारों ही प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है
Dakhal News
शक्ति प्रदर्शन से होंगे अपराधिक असामाजिक तत्व नाकाम अपराधिक तथा असामाजिक तत्वों को नाकाम करने के लिए पुलिस बल ने शक्ति का प्रदर्शन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला नागरिकों की सुरक्षा और अपराधियों में भय पैदाकरने के लिए विभिन्न मार्गो व क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया उधम सिंह नगर जिले में हाई अलर्ट के मद्देनजर सीमांत खटीमा नगर में जन समान नागरिकों की सुरक्षा को लेकर और आपराधिक तत्वों तथा असामाजिक तत्वों के हौसलों को नाकाम करने के लिए फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस बल ने शक्ति प्रदर्शन किया गया बता दे की पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर...आपराधिक तत्वों व असामाजिक तत्वों के हौसलों को नाकाम करने के दृष्टिकोण से थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्लैग मार्च के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया जाता है हल्द्वानी दंगे के बाद ये फ्लैग मार्च निकाला गया
Dakhal News
205 कॉलेज के छात्र हुए शामिल राज्यपाल ने की तारीफ बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमे यूनिवर्सिटी के तहत मेरिट मे आने वाले 205 कॉलेज के छात्र छात्राओं को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हुए यूनिवर्सिटी के तहत मेरिट में आने वाले 205 कॉलेज के छात्र छात्राओं को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया अधिक गोल्ड मेडल पाने वालो में छात्राओ की अधिक उपस्थिति देखकर राज्यपाल ने तारीफ करते हुए कहा की कही हमे बेटा पढाओ का स्लोगन न देना पड जाये
Dakhal News
उच्च पहाड़ी क्षेत्रो में बर्फ पड़ने की पूरी संभावना मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ बर्फ पड़ने की पूरी संभावना है साथ ही अन्य प्रदेशों में यूपी बिहार, झारखंड में मौसम बदल सकता है गोविंद बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दी है जीबी पंत विवि के शोध निदेशक एवं मौसम विशेषज्ञ डॉ ए एस नैन के अनुसार गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ बर्फ पड़ने की संभावना है कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है वही अन्य प्रदेशों यूपी बिहार, झारखंड में भी मौसम बदलने की संभावना है
Dakhal News
महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई स्वामी दयानन्द के सामज सुधार की चर्चा हुई आर्य समाज के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के अवसर पर उनके समाज सुधर कार्यों पर चर्चा की गई और उनके बताये रास्ते पर चलने की बात कही गई द्रोडा सागर मे बने दयानंद सरस्वती आश्रम मे आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर महिला आर्य समाज ने हवन और पूजा का आयोजन किया और महर्षि दयानंद सरस्वती के समाज सुधार कार्यो पर चर्चा की गई वक्ताओं ने कहा =या वह एक ऐसे समाज सुधारक थे जिन्होंने लोगो को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया इस दोरान आर्य समाज के प्रधान प्रेम कुमार गुप्ता ने वेदो की तरफ लोटो यही उनका नारा था उन्होंने कर्म, सिद्धांत , पुनर्मजन्म तथा सन्यास को अपने दर्शन का स्तंभ बनाया
Dakhal News
युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुख्यमंत्री धामी के दौरे का विरोध करने जा रहे युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के लोहाघाट दौरे व जनसभा का युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में विरोध करने जा रहे थे मुख्यमंत्री धामी के दौरे का विरोध करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्टेशन बाजार लोहाघाट में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाराकोट पुलिस चौकी लेकर गई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देते हुए स्टेशन बाजार लोहाघाट तक पहुंच गए थे वही युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल ने गिरफ्तार के दौरान बताया की लोहाघाट विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा नेताओं द्वारा .लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता को भ्रमित करने के लिए सरकारी कोष के करोड़ों रुपए खर्च करके एक विशाल जनसभा का आयोजन कर रहे है जिसमें भाजपा नेताओं द्वारा हर बार की तरह झूठे वादे किए जाएंगे इस परिपेक्ष में युवा कांग्रेस जागरूक होने के नाते मुख्यमंत्री के सम्मुख पहाड़ों से हो रहे पलायन ,बेरोजगारी ,महंगाई एवं भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक जोरदार प्रदर्शन करने जा रही थी ताकि मुख्यमंत्री तक हमारे पहाड़ के बेरोजगार युवाओं का जो दर्द है वह पहुंच सके लेकिन भाजपा सरकार की पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया है
Dakhal News
पलासनेर गांव में 6-7 बोरियो में मिले बम सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया बरामद मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ जिसके बाद पुरे इलाके में दहशत फैली हुई हैं हादसे के कुछ ही दिन बीते हैं मगर अभी भी कई जगह सुतली बम से भरी बोरियां मिल रही हैं आपको बता दें की बीते दिनों हरदा फैक्ट्री में भीषण ब्लॉस्ट के बाद से लगातार पुलिस प्रशासन सर्चिंग कर रहा है पुलिस की सर्चिंग से फटाका व्यवसाय में हड़कंप मचा हुआ है फटाका निर्माण करने वाले सुतली बमों को बोरियो में भर कर गांव के बाहर फेंक रहे हैं लगातार जिले के गावो से खबरें आ रही है कि जगह-जगह गांव के बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पटाखे फेंके जा रहे है बीते दिनों सिराली तहसील के गांव दीप गांव में नहर पर पटाखे मिले थे इसके बाद हरदा रेलवे ट्रैक के बाजू से पटाखे मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन सक्रिय है वही रविवार को हरदा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव पलासनेर में नहर पर सुतली बम की बोरिया मिली है ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोटवार को दी पुलिस को सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाने पुलिस मौके पर पहुची वहीँ शुक्रवार को भी हरदा की रेवापुर माइनर पर 6-7 बोरिया सुतली बम के मिलने क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने कहा कि गेहूं चने की फसले पक कर तैयार हो रही है अगर ऐसे ही सुतली बम फेक कर जाते रहेंगे तो यहां कभी भी फसलों में आग लगने की संभावना बनी रहेगी किसानो का कहना हैं की समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहींकी तो फिर बड़ा हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता है
Dakhal News
काशीपुर मे ट्रैफ़िक ,सीपीयू पुलिस की यातायात व्यवस्था बड़ते ट्रैफ़िक को देखते हुए दुरुस्त की जा रही व्यवस्था शहर का बढ़ता ट्रैफिक आम जनता के साथ-साथ शासन प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं शहर के अव्यवस्थित ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए काशीपुर यातायात पुलिस और सी पी यू पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं काशीपुर मे बड़ते ट्रैफ़िक से रामनगर रोड और बाजपुर रोड पर बन रहे फ्लाई ओबर के कारण आये दिन शहर मे लगातार जाम लगता हैं जिसको लेकर यातायात पुलिस और सी पी यू पुलिस लगातार सख्ती बनाये हुए हैं यातायात नियमो के पालन के लिए चैकिंग के दोरान टू व्हीलर पर हेलमेट , तीन सबारी, और विना कागजो के वाहन चलाने बालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है साथ ही चलाना काटे जा रहे है जाम की समस्या को देखते हुए सी पी यू पुलिस मनीष भडुला एवं गिरधर सिंह ने बताया कि शहर का समस्त ट्रैफ़िक को सुचारु रूप से पास किया जा रहा हैं जिससे किसी को भी दिक्कत का सामना नही करना पड़े
Dakhal News
समान नागरिक संहिता का स्वागत उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से समान नागरिक संहिता बिल पास हो गया है ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है भजपा नेताओं ने इसके लिए धामी का आभार माना है उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासो से समान नागरिक सहिंता बिल पास किये जाने की खुशी मे काशीपुर के महाराणा प्रताप चोक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ और लोगो ने आतिश बाजी कर मिठाई बांटी उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहाँ पर लोगो के लिए समान नागरिक संहिता कानून लाया गया है इसके साथ विधानसभा में आंदोलनकारियो का भी बिल सर्व सम्मति से पास कर दिया गया है लोगों का मानना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस कानून से महिलाओं का आत्म बल बढ़ेगा साथ ही महिलाओ को किसी कुप्रथा या रीति रिवाजो के कारण प्रताडित नही होना पड़ेगा इस समान नागरिकता अधिकार को बनाने के लिए 12 फरवरी 2022 को संकल्प लिया गया था
Dakhal News
तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी लिमिटेड का निरीक्षण क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने किया और यूनियन एवं एसोसिएशन के साथ बैठक की...एनटीपीसी लिमिटेड ने एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के पुराने सेंट्रल स्टोर,एवं विभिन्न स्थानों सहित स्टील यार्ड का दौरा किया सिंगरौली में ऍन टी पी सी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्रीनिवास राव ने एनटीपीसी लिमिटेड का निरीक्षण किया इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने यूनियन एसोसिएशन के साथ बैठक की राव ने एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण खेल कूद कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया जिसमे अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे
Dakhal News
समस्याएं सुन मौके पर किया गया समाधान तहसील दिवस एवं जन संवाद कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने जनमानस की समस्याओं को सुनकर मौके पर उन का निराकरण किया साथ ही तहसील दिवस मे विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई काशीपुर मे ब्लॉक सभागार में तहसील दिवस एवं जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रखीं जिनमे अतिक्रमण, जमीनी विवाद, रास्ता, पेंशन, जलभराव आदि का जिक्र था
Dakhal News
फौजी परिवार के लिए भी हेल्पलाइन नंबर छतरपुर में वरिष्ठ नागरिकों एवं फौजी परिवारों के लिए नयी पहल की शुरुआत की गई वरिष्ठ नागरिकों तथा फौजी परिवारों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू की गयी है छतरपुर में एसपी अमित सांघी ने आलम्बन योजना के तहत जिले के वरिष्ठ नागरिकों और फौजी परिवारों की सहायता के लिए सशस्त्र बल हेल्प डेस्क की स्थापना पुलिस लाइन परिसर में कराई है जिसका उद्घाटन अमित सांघी ने किया एसपी ने बताया कि जिले के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपनी संतानों से पीड़ित हैं. या फिर उनके बच्चे उन्हें साथ रखने से इंकार करते हैं वे अपनी शिकायत हेल्पडेस्क या हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं जिले में निवासरत फौजी परिवार भी अपनी परेशानी इस हेल्पडेस्क अथवा हेल्पलाइन नंबर पर बता सकते हैं नहीं मिले इस दौरान तीन मेडिकल स्टोर स्वामियों को नोटिस जारी कर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी
Dakhal News
प्रधानमंत्री करेंगे चुनाव अभियान को शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ११ फरवरी को झाबुआ से चुनावी शंखनाद करेंगे मोदी झाबुआ में जनजातीय सम्मलेन को सम्बोधित करेंगे इसकी तैयारियों का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जायजा लिया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने झाबुआ के शगुन गार्डन में 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जनजातीय सम्मेलन’ में आगमन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित किया इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री निर्मला भूरिया, नागर सिंह चौहान, सांसद जीएस डामोर मौजूद रहे इन नेताओं ने झाबुआ के चेतन्य मार्ग भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया
Dakhal News
तेज रफ्तार बाईक खडे ट्रक से टकराई छतरपुर में तेज़रफ़्तार का कहर देखने को मिला एक तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और दो लोगो की मौत हो गयी तेज रफ्तार बाईक खडे ट्रक से टकरा गई इस हादसे में बाइक सवार युवक की भी मौत हो गयी छतरपुर से लगातार तेज रफ्तार के कारण होने वाली घटनाएं सामने आ रही है छतरपुर किशनगढ़ थाना क्षेत्र में राईपूरा घाटी के पास ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल,हो गए जबकि दो की मौत हो गयी तेज रफ्तार के कारण छतरपुर से एक और घटना सामने आयी है जहाँ खडे ट्रक से ,बाइक टकराई ये घटना बड़ा मलहरा थाने के राजा ढाबा के सामने की है हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है
Dakhal News
स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार एउत्तराखंड के चम्पावत में नशा तस्करों पर शिकंजा कसा गया है जहाँ दो नेपाली तस्करों को पुलिस ने धार दबोचा इन तस्करों के पास से दो लाख कीमत के नशे के इंग्जेक्शन और पचास हजार रुपये की स्मैक बरामद की गई है चम्पावत के बनबसा क्षेत्र में पुलिस ने मलेरिया नाले के पास 600 नशे के इंजेक्शन व स्मैक के साथ बाइक सवार दो नेपाली नशा तस्करों को गिरफ्तार किया नशीले इंजेक्शनों की कीमत 2लाख तथा स्मैक की कीमत 50 हजार रूपए आकी गई है एसपी अजय गणपति ने बताया पुलिस द्वारा नेपाल निवासी राहुल सुनाम व सूर्य विक्रम शाह को गिरफ्तार किया है पूछताछ में दोनों ने नशे के इंजेक्शनों को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से नेपाली मूल के मूसा से खरीद कर लाने की बात कबूली है
Dakhal News
तेज रफ्तार बाईक खडे ट्रक से टकराई छतरपुर में तेज़रफ़्तार का कहर देखने को मिला एक तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और दो लोगो की मौत हो गयी तेज रफ्तार बाईक खडे ट्रक से टकरा गई इस हादसे में बाइक सवार युवक की भी मौत हो गयी छतरपुर से लगातार तेज रफ्तार के कारण होने वाली घटनाएं सामने आ रही है छतरपुर किशनगढ़ थाना क्षेत्र में राईपूरा घाटी के पास ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल,हो गए जबकि दो की मौत हो गयी तेज रफ्तार के कारण छतरपुर से एक और घटना सामने आयी है जहाँ खडे ट्रक से ,बाइक टकराई ये घटना बड़ा मलहरा थाने के राजा ढाबा के सामने की है हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है
Dakhal News
स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार एउत्तराखंड के चम्पावत में नशा तस्करों पर शिकंजा कसा गया है जहाँ दो नेपाली तस्करों को पुलिस ने धार दबोचा इन तस्करों के पास से दो लाख कीमत के नशे के इंग्जेक्शन और पचास हजार रुपये की स्मैक बरामद की गई है चम्पावत के बनबसा क्षेत्र में पुलिस ने मलेरिया नाले के पास 600 नशे के इंजेक्शन व स्मैक के साथ बाइक सवार दो नेपाली नशा तस्करों को गिरफ्तार किया नशीले इंजेक्शनों की कीमत 2लाख तथा स्मैक की कीमत 50 हजार रूपए आकी गई है एसपी अजय गणपति ने बताया पुलिस द्वारा नेपाल निवासी राहुल सुनाम व सूर्य विक्रम शाह को गिरफ्तार किया है पूछताछ में दोनों ने नशे के इंजेक्शनों को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से नेपाली मूल के मूसा से खरीद कर लाने की बात कबूली है
Dakhal News
सचिव ने प्रबंधक और कर्मचारियों से की बातचीत कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव दीपक कुमार ने काशीपुर इंडस्ट्री एरिया मे बनने वाले प्रोडक्ट और इंडस्ट्रियों का किया निरीक्षण उन्होंने सुगंधित फूलों के द्वारा बनाये जाने वाले सेंट, इत्र और एरोमा पार्क भवन का भी जायजा लिया काशीपुर मे कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव दीपक कुमार ने हिमालय फूड इंडस्ट्री का निरीक्षण किया इस दौरान सचिव ने इंडस्ट्री मे बनने वाले प्रोडक्ट और उत्तराखंड के सबसे बड़े सुगंधित फूलों के द्वारा बनाये जाने वाले सेंट, इत्र और एरोमा पार्क की बन रही बिल्डिंग का जायजा लिया जायजा लेने के पश्चात सचिव ने कर्मचारियों से बातचीत की साथ ही एरोमा पार्क चालू किये जाने के संबंध मे ग्रामीणों ने सचिव दीपक कुमार से जानकारी ली
Dakhal News
किसानों ने सीखा अगरबत्ती और गुलाब जल बनाना लालकुआँ में किसान मेले का आयोजन किया गया किसान मेले में 500 से अधिक काश्तकारों ने भाग लिया जिसमे अगरबत्ती और गुलाब जल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान अनुसंधान केन्द्र में किसान मेले का आयोजन किया गया किसान मेले में 500 से अधिक काश्तकारों ने प्रतिभाग किया मेले में अलग अलग पौधों व उत्पादों के स्टॉल लगाए गए किसान मेले में पहुंचे अतिथियों ने औषधीय एवं सगंध पौधों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बारीकियां जानी
Dakhal News
vसमस्याओं के समाधान करने का प्रयास आगामी 9 फरवरी से शुरू हो रहा है भाजपा का गांव चलो अभियान, इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर लोगों की समस्यायों को समझेंगे और उनके निदान के प्रयास करेंगे आगामी 9 फ़रवरी से भारतीय जनता पार्टी द्वारा लालकुआँ से गाँव चलो अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसको लेकर कार्यसमिति की बैठक गांधी पार्क में आयोजित की गयी जिसमे तीन दिवसीय गाँव चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया गांव चलो अभियान के तहत गाँव -गाँव में प्रत्येक बूथ पर जाकर भाजपा कार्यकर्ता प्रवास करेंगे और जन जन की समस्याओं को सुनकर समाधान करने का प्रयास करेंगे
Dakhal News
चौहान ने कहा अतिक्रमण बड़ी समस्या कुश्म चौहान को हरिद्वार का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया पद संभालने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट चौहान ने कहा की अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है जिसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जायेगा कुश्म चौहान का ट्रांसफर संयुक्त सचिव एमडीडीए से हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ था शनिवार को हरिद्वार डीएम के आदेश पर कुश्म चौहान को हरिद्वार का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है जिसके बाद कुश्म चौहान ने सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना चार्ज संभाला चार्ज संभालने के बाद चौहान ने कहा कि हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है जिसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर हटाया जाएगा
Dakhal News
छाता एवं टॉर्च वितरण भी किया जाएगा पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य एवं राम दरबार के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने गरीब बस्तियों में कंबल वितरण किया पूर्व विधायक ने कहा की अगला कार्यक्रम छाता एवं टॉर्च वितरण का किया जाएगा सिंगरौली जिले के मोरवा सीटीआई गरीब बस्ती में पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य एवं राम दरबार के अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के संभाग उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के द्वारा ...कंबल वितरण किया गया कंबल वितरण का कार्यक्रम के पश्चात् पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा गरीबों की बस्तियों में अगला कार्यक्रम छाता एवं टॉर्च वितरण का किया जाएगा
Dakhal News
वोट क्लब पर वेटलैंड स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है ऐसे में भोपाल के बोट क्लब पर विश्व वेटलैंड दिवस के उपलक्ष में वेटलैंड स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया गया इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद अब भोपाल की महापौर मालती राय भोपाल को स्वच्छता के साथ सुंदरता में नंबर वन लाने के लिए लगातार प्रयासरत है विश्व वेटलैंड दिवस के उपलक्ष में भोपाल के वोट क्लब पर वेटलैंड स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महापौर मलती राय ने सम्मिलित होकर श्रमदान दिया
Dakhal News
फुटपाथियों के समर्थन में जन समस्या समाधान समिति मैहर में अतिक्रमणकरियों के समर्थन में जन समस्या समाधान समिति ने धरना प्रदर्शन किया समिति के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा की अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को बेरोजगार न किया जाए मैहर में विगत कुछ दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा हैजिसको लेकर ठेला और फुटपाथियों के समर्थन में जन समस्या समाधान समिति ने मैहर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किय जन समस्या समाधान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा की अतिक्रमण के नाम पर लोगो के रोजगार को खतम न किया जाए
Dakhal News
पुलिस वेलफेयर द्वारा कैंटीन की शुरुआत पुलिस वेलफेयर द्वारा छतरपुर पुलिसकर्मियों नयी सौगात दी गयी हैपुलिस लाइन मे पुलिस वेलफेयर ने कैंटीन खोली जिसका उद्घाटन डीआईजी ललित शाक्यवार ने किया छतरपुर पुलिसकर्मियों को अब रोजाना उपयोग मे आने वाली समानो के बढ़ते दामों को लेकर सोचना नहीं पड़ेग पुलिस कर्मी आराम से सस्ते दामों में दैनिक उपयोग में आने वाली समानो को खरीद सकते है क्योंकि छतरपुर पुलिस लाइन मे पुलिस वेलफेयर द्वारा कैंटीन की शुरुआत की गयी हैजिसका उद्घाटन शुक्रवार को डीआईजी ललित शाक्यवार ने किया
Dakhal News
यूनिवर्सिटी प्रशासन कर चुका है लोकपाल नियुक्त यूजीसी के तहत मध्य प्रदेश के 18 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित करने पर छतरपुर मे मचा हड़कंप विश्वविद्यालयों के डिफाल्टर होने से छात्रों के भविष्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगाएमपी के 18 विश्वविद्यालयो को यूजीसी द्वारा डिफॉल्टर घोषित करने से छतरपुर मे भी हड़कंप की स्थिति रही महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय को भी यूजीसी ने लोकपाल की नियुक्ति नही होने पर डिफॉल्टर घोषित कर दिया है ,लेकिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कहना है कि यूजीसी के आदेश पर पिछले साल सितंबर महीने मे ही लोकपाल नियुक्त कर दिया था ,जिसकी जानकारी यूजीसी को भेज दी थी ,लेकिन इस कारवाई से यूनिवर्सिटी के छात्रो के भविष्य पर कोई प्रभाव नही पडेगा ,क्योंकि यूनिवर्सिटी प्रशासन लोकपाल नियुक्त कर चुका है
Dakhal News
बोर्ड मीटिंग में विकास संबंधी प्रस्ताव पास हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण विकास के लिए काम कर रहा है जरूरतमंद वृद्धजनों के लिए विकास प्राधिकरण ओल्ड एज होम बनाने जा रहा है प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में कई अहम् फैसले किये गए जरूरतमंद वृद्धजनों के लिए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एक ओल्ड एज होम बनाने जा रहा है जिसमे वृद्ध अपना जीवन गुजार सकेंगेप्राधिकरण बोर्ड की मीटिंग हुई जिसमे विकास संबंधी 30 से ज्यादा प्रस्ताव पास किए गए साथ ही विकास प्राधिकरण हरिद्वार में एक सर्किट गेस्ट हाउस भी तैयार करेगा
Dakhal News
बीएसएनल भारतीयों के हृदय में बसा है भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने कहा हमारी यह यात्रा डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए है लगातार घर-घर इंटरनेट सर्विस हो इसके लिए वह मार्केट में किफायती स्कीमों के साथ उपभोक्ताओं के बीच में है बीएसएनएल मध्य प्रदेश के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने दतिया में मां पीतांबरा देवी की पूजा अर्चना की उन्होंने ग्वालियर और दतिया के बीएसएनएल अधिकारियों के साथ व्यापारियों ,समाज सेवियों, पत्रकारों व व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा बीएसएनल भारतीयों के हृदय में बसा है इसके नंबरों की साख है फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क में भी वह गांव गांव तक पहुंच रहा है हमारी यह यात्रा डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए है
Dakhal News
कार्यवाही जारी,GST चोरी का मामला छतरपुर में GST टीम ने पुष्पांजलि इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर छापा मारा इलेक्ट्रॉनिक दुकान मालिक देवेंद्र जैन पर GST चोरी का आरोप है खबर छतरपुर से है जहाँ GST टीम द्वारा ,नौगांव रोड स्थित क्रिश्चियन स्कूल के पास स्थित देवेंद्र जैन की पुष्पांजलि इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर छापा मारा गया देवेंद्र जैन की दुकान पर छापा मारने का वजह GST चोरी का मामला बताया जा रहा है
Dakhal News
कई लोगो का निशुल्क किया गया चिकित्सा परीक्षण खालसा फाउंडेशन ने एक चिकित्सा कैंप लगाया जहाँ तमाम लोगो की बीमारियों की निशुल्क जांच की गई मुरादाबाद रोड पर सरबरखेडा चेकपोस्ट के पास राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान खालसा फाउंडेशन ने एक दिवसीय चिकित्सा कैम्प लगाया खालसा फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता जगमोहन सिंह बंटी के द्वारा के. वी आर हॉस्पिटल के माध्यम से लगाए गए चिकित्सा कैम्प में लगभग 150 लोगों की बीमारियों की निशुल्क जाँच की गयी
Dakhal News
कई लोगो का निशुल्क किया गया चिकित्सा परीक्षण खालसा फाउंडेशन ने एक चिकित्सा कैंप लगाया जहाँ तमाम लोगो की बीमारियों की निशुल्क जांच की गई मुरादाबाद रोड पर सरबरखेडा चेकपोस्ट के पास राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान खालसा फाउंडेशन ने एक दिवसीय चिकित्सा कैम्प लगाया खालसा फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता जगमोहन सिंह बंटी के द्वारा के. वी आर हॉस्पिटल के माध्यम से लगाए गए चिकित्सा कैम्प में लगभग 150 लोगों की बीमारियों की निशुल्क जाँच की गयी
Dakhal News
स्कूल में किये गए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा से पहले मोदी की 'पाठशाला' में 'परीक्षा पर चर्चा' की गई पीएम मोदी ने बच्चों को तनाव मुक्त रहने का मंत्र दिया भोपाल में शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षकों और अभिभावकों ने पीएम का लाइव प्रसारण देखा सुभाष स्कूल में पीएम मोदी का परीक्षा पर चर्चा' का सातवां संस्करण बच्चों ने देखा और सुना प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रहने के मन्त्र दिए शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मोदी के संबोधन को वर्चुअली सुनने के बाद उदय प्रताप सिंह ने चर्चा करते हुए कहा की इस बार हम जो टेक्नोलॉजी लेकर आ रहे हैंइससे न तो कोई पेपर लीक होगा और ना ही किसी बच्चे को पेपर के बारे में कोई जानकारी मिलेगी
Dakhal News
पेंचकोयलाक्षेत्रमें 4 से 5 सोलरप्लांटलगाएजाएंगे परासियापेंचकोयलाक्षेत्रमेंहाइड्रोप्रोजेक्टकेलिएसंभावनाएंतलाशीजारहीहैं सरकारकेकोयलासचिवअमृतपालमीणानेइससिलसिलेमेंइलाकेकेदौरेपररहे उन्होंनेइससिलसिलेमेंस्थानीयअधिकारीयोंसेभीचर्चाकी हाइड्रोप्रोजेक्टकेसिलसिलेमें कोयलासचिवअमृतपालमीणाऔरसीएमडीमनोजझापरासियादौरेपरआए उन्होंनेरावनवाडा़ , सेठियाऔरहरनभटा मेंवाटरस्टोरेजकाजायजालिया पेंचकोयलाक्षेत्रकोपानीऔरबिजलीकीसमस्यासेउबारनेकेलिएवेकोलिप्रबंधनसेचर्चाकी क्षेत्रमेंसोलरप्लांटलगानेकीकोशिशें केसाथहाइड्रोप्रोजेक्टभीस्थापितकरनेकाप्लानवेकोलिकररहा है कोयलासचिव मीणानेबताया , किवेकोलिकीअधिकांशकोयलाखदानेंजहांउत्पादनबंदहोगयाहैऔररिजर्वभीनहींहैऐसीबंदओपनकास्टकोयलाखदानोंमेंभरेपानीकाउपयोगकरक्षेत्रकोपानीकीसमस्यासेउबारनेकेसाथ - साथपानीकेमार्फतबिजलीबनानेकीसंभावनापरकार्यकियाजारहाहै
Dakhal News
पेंचकोयलाक्षेत्रमें 4 से 5 सोलरप्लांटलगाएजाएंगे परासियापेंचकोयलाक्षेत्रमेंहाइड्रोप्रोजेक्टकेलिएसंभावनाएंतलाशीजारहीहैं सरकारकेकोयलासचिवअमृतपालमीणानेइससिलसिलेमेंइलाकेकेदौरेपररहे उन्होंनेइससिलसिलेमेंस्थानीयअधिकारीयोंसेभीचर्चाकी हाइड्रोप्रोजेक्टकेसिलसिलेमें कोयलासचिवअमृतपालमीणाऔरसीएमडीमनोजझापरासियादौरेपरआए उन्होंनेरावनवाडा़ , सेठियाऔरहरनभटा मेंवाटरस्टोरेजकाजायजालिया पेंचकोयलाक्षेत्रकोपानीऔरबिजलीकीसमस्यासेउबारनेकेलिएवेकोलिप्रबंधनसेचर्चाकी क्षेत्रमेंसोलरप्लांटलगानेकीकोशिशें केसाथहाइड्रोप्रोजेक्टभीस्थापितकरनेकाप्लानवेकोलिकररहा है कोयलासचिव मीणानेबताया , किवेकोलिकीअधिकांशकोयलाखदानेंजहांउत्पादनबंदहोगयाहैऔररिजर्वभीनहींहैऐसीबंदओपनकास्टकोयलाखदानोंमेंभरेपानीकाउपयोगकरक्षेत्रकोपानीकीसमस्यासेउबारनेकेसाथ - साथपानीकेमार्फतबिजलीबनानेकीसंभावनापरकार्यकियाजारहाहै
Dakhal News
युवाओं के कई दूरदर्शी स्टार्टअप का प्रदर्शन काशीपुर मे ई-सेल का दो दिवसीय प्रतिभा नवाचार और रचनात्मकता से भरा कृषि मेला स्टार्ट-अप एक्सपो का 7वां संस्करण संपन्न हुआ स्टार्टअप सहायता योजनाओं के तहत स्टार्टअप्स ने कुल 14.6 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट और आईआईएम काशीपुर में ई-सेल का दो दिवसीय प्रतिभा, नवाचार और रचनात्मकता से भरा कृषि मेला स्टार्ट-अप एक्सपो संपन्न हुआ है इस में प्रतिभाशाली युवाओं द्वारा संचालित कई दूरदर्शी स्टार्टअप का प्रदर्शन किया गया जिसमे स्टार्टअप सहायता योजनाओं के तहत स्टार्टअप्स ने कुल 14.6 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई जिनमें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आरकेवीवाई रफ्तार रबी योजना द्वारा कृषि केंद्रित स्टार्टअप्स को 1.30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए
Dakhal News
अडाणी फाउंडेशन का आजीविका कार्यक्रम सिंगरौली जिले में सामाजिक उत्थान के लिए अडाणी फाउंडेशन ने आजीविका कार्यक्रम चलाया है आजीविका कार्यक्रम से जरूरतमंद लोगो को जोड़ने के लिए लगभग 7 स्वयं सहायता समूह विकसित किये गए हैं सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत धिरौली एवं सुलियरी परियोजना के गांवों में अडाणी फाउंडेशन द्वारा आजीविका कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसका उद्देश्य लोगों का सामाजिक उत्थान करना है कार्यक्रम में सिलाई ,मशरूम की खेती, पूजा की बत्ती एवं अन्य घरेलू इस्तेमाल की चीजें बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है लोंगो को आजीविका परियोजनाओं से जोड़ने के लिए लगभग 7 स्वयं सहायता समूह विकसित किये गए हैं इस दौरान स्वयं सहायता समूह से करीब 100 महिलाऐं जुड़कर अपने परिवार को आर्थिक मदद पहुंचा रही हैं
Dakhal News
अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर छतरपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया यातायात में बाधा बन रहे अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जों पर पर प्रशासन का अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानों के बाहर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की छतरपुर बस स्टैंड के समीप का अतिक्रमण हटाया गया अतिक्रमण करने वालों को पुलिस प्रशासन ने हिदायत दी राजस्व नगर पालिका एवं पुलिस बल की मौजूदगी में बेजा कब्जे हटाए गए
Dakhal News
सीएम राईज विद्यालय के मजदूरों को नहीं मिला वेतन सीएम राईज विद्यालय का निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को तीन माह से मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने काम बंद कर हड़ताल की मजदूरों ने प्रशासन से मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई अमरपाटन में सीएम राईज विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है विद्यालय का निर्माण कर रहे मजदूरों को तीन माह से वेतन नहीं मिला जिसके बाद मजदूरों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है मजदूरों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा की ठेकेदार द्वारा बाहरी मजदूरों से पिछले कई माह से काम लिया जा रहा है मगर पिछले तीन माह से काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी नहीं मिल रही हैजिस वजह से सभी मजदूरों की आर्थिक हालत ख़राब हो चुकी है
Dakhal News
मतदाता कार्यक्रम चलाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लालकुआँ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां नये मतदाताओं के साथ 100 साल पूरे कर चुके बुजुर्ग नागरिकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया लालकुआँ में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस दौरान उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नये मतदाताओं और क्षेत्र के 100 साल पूरी कर चुके बुजुर्ग नागरिकों को सम्मानित किया गया है
Dakhal News
परिजनों ने नाम रखा राम,लक्ष्मण रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन छतरपुर में एक महिला ने जुड़वा बच्चो को जन्म दिया परिजनों ने भगवान का आशीर्वाद मानकर दोनों बच्चो का नाम भगवान के नाम पर राम और लक्ष्मण रखा है 22 जनवरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन छतरपुर जिला अस्पताल में एक महिला ने दो जुडवा बच्चो को जन्म दिया दो बच्चे एक साथ होने के कारण परिवार वालो ने इसे भगवान की लीला समझकर दोनों बच्चो का नाम राम और लक्ष्मण रख दिए खास बात यह रही की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन छतरपुर जिला अस्पताल में 24 नॉर्मल और 8 सीजर डिलेवरी हुई बच्चे एवं बच्चियों के अधिकतर परिजनों ने राम एवं सीता नाम रखे हैं इस दौरान राम-लक्ष्मण का जन्म जिले के बसाटा निवासी ममता रैकवार के यहाँ हुई ममता के पति भवानीदीन रैकवार ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमे इस बात की खुशी है कि जहां अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी वही हमें दो जुड़वा पुत्र मिले हैं
Dakhal News
सम्मेलन में राजस्व मंत्री करण वर्मा रहे मौजूद सीहोर में संस्कृतभारती द्वारा जिला स्तरीय संस्कृत भाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मलेन में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और राजस्व मंत्री करण वर्मा मौजूद रहे संस्कृतभारती द्वारा आयोजित जिला स्तरीय संस्कृत भाषा सम्मेलन देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा के मुख्यातिथ्य में हुआ सम्मलेन में विधायक सुदेश राय व नगरपालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने भी भाग लिया संस्कृतभारती जिला अध्यक्ष पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे ने पंडित प्रदीप मिश्रा जी स्वागत शाल श्रीफल से स्वागत किया राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने संस्कृत भाषा विश्व की अधिकांश भाषाओं की जननी कही जाती है कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा हर भाषा संस्कृत से ही निकली है आप जो भी शब्द बोलते हैं उनकी जननी संस्कृत ही है संस्कृत भारती संस्कृत को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है
Dakhal News
कांग्रेस का काली पट्टी बांध मौन धरना असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले को लेकर भोपाल गांधीवादी तरीके से हाथों में काली पट्टी बांधे कांग्रेस नेताओ ने मौन धरना दिय कांग्रेस राहुल ली यात्रा पर हुए हमले से नाराज है असम के उत्तरी लखीमपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले साथ ही मंदिर जाने से रोकने के विरोध में कांग्रेसियों ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे गांधीवादी तरीके से हाथों में काली पट्टी बांध मौन धरना दिया इस धरने में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि.राहुल गांधी को मंदिर में नहीं जाने दिया इसको लेकर आज पूरे भारत में जगह-जगह मौन धरना दिया गया है
Dakhal News
वन मेले में चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा भोपाल में देश का चर्चित वनमेला शुरू हो गया है इस मेले में वन उत्पाद के प्रदर्शन के साथ उनकी बिक्री भी की जाएगी वन मेले में आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा भोपाल में 24 से 28 जनवरी तक वन मेला चलेगा 5 दिवसीय वन मेले को लेकर वन मंत्री नागर सिंह चौहान और राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि लघु वनोपज से समृद्धि थीम पर आधारित इस मेले में 120 स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिसमें मध्य प्रदेश के 19 वनधन केंद्र एवं 55 जिला यूनियन स्टॉल मुख्य रूप से रहेंगे उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पाद व मध्य प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों के साथ फूड स्टॉल, श्री अन्न से निर्मित विभिन्न व्यंजनों के स्टाल भी यहां पर प्रमुखता के साथ लगाए गए हैं उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न शासकीय विभागों की गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी,साथ ही मेले में चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा,जिसके लिए 20 स्टॉल स्थापित किए गए हैं,जिसमें 40 आयुर्वैदिक वेद एवं चिकित्सा निशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने बताया कि 25 जनवरी को लघु वन उपज से समृद्धि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला होगी, क्रेता विक्रेता सम्मेलन होंगे,साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे
Dakhal News
जगह-जगह चेकिंग अभियान हल्द्वानी मेंराष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने भी भाग लिया और .सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की हल्द्वानी में बुधवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर कोतवाली परिसर से आरम्भ किया लोगों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में जागरूक किया गया यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जनता से अपील भी की गयी
Dakhal News
वन अधिकारी बने बच्चों के शिक्षक शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को वन अधिकारियो ने पर्यावरण का पाठ पढ़ाया .और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई स्कूली बच्चों को अनुभूति केम्प मे जगल भ्रमण करवा कर वनों का महत्व भी बताया गया मध्य प्रदेश सरकार वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण क़े लिए कई तरह की पहल कर रही है इसको लेकर देवास वन मंडल प्रत्येक रेंज मे स्कूली बच्चों को अनुभूति केम्प मे जंगल भ्रमण करवा कर वनो का महत्व बता रहा है वन्य प्राणी खिवनी अभ्यारण्य मे अनुभूति केम्प का आयोजन किया गया, केम्प मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर क़े विद्यार्थि शामिल हुए, जहाँ देवास वन मंडल अधिकारी पीक़े मिश्रा पहुंचे और बच्चों को जंगल भ्रमण करवा कर पर्यावरण का पाठ पढ़ाया भ्रमण क़े दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने वन विभाग क़े अधिकारियो से कई तरह क़े प्रश्न किये जिनके उत्तर अधिकारियो ने दिए, कार्यक्रम क़े अंत मे बच्चो की प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे प्रथम द्वतीय व तीसरे स्थान पाने वालों को पुरस्कार दिया गया
Dakhal News
निर्माणाधीन कचरा ट्रांफेशन स्टेशनों का निरीक्षण भोपाल की महापौर मलती राय शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनान चाहती हैं इस बार की चूक से सबक लेते हुए वे कचरे के निस्तारीकरण पर विशेष ध्यान दे रही हैं उन्होंने कचरा ट्रांफेशन स्टेशनों का निरीक्षण किया और इसके फायदे बताये भोपाल को स्वच्छ रखने के लिए और स्वच्छता में नंबर वन बनने के लिए भोपाल महापौर मलती राय ने भोपाल के 05 निर्माणाधीन कचरा ट्रांफेशन स्टेशनों का निरीक्षण किया,मलती राय ने बताया कि अब कचरा गाड़ी को बहुत दूर कचरा लेकर नहीं जाना पड़ेगा इसके दो फायदे होंगे एक तो नगर निगम द्वारा चलाई जा रही गाड़ियों में डीजल की खपत कम होगी और दूसरा कचरा गाड़ी आसानी से कचरा डंप कर दूसरी बार कचरा लेने जा सकती है
Dakhal News
खनिज संपदा को निजी क्षेत्र से जोड़ने की नई पह खनिज संपदा के क्षेत्र में निजी क्षेत्रों को जोड़कर केंद्र सरकार ने एक नई पहल शुरू की है खनिज मंत्रियों के सम्मेलन में इस पर विस्तृत चर्चा की गई सम्मेलन में माइनिंग के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए मध्यप्रदेश को पहला पुरूस्कार भी दिया गया कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में देश भर के खनिज मंत्रियों और अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मध्य प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है हमे माइनिंग के क्षेत्र में पहला पुरस्कार मिला है इससे पहले ऐसा होता था कि नीलामी हो और कोई आरोप नहीं लगे लेकिन हमने व्यवस्था को ठीक किया है सीएम मोहन यादव ने कहा कि खनिज संपदा के क्षेत्र में निजी क्षेत्रों को जोड़कर केंद्र सरकार ने एक नई पहल की है इससे नई संभावनाएं बनेगी हमारा प्रयास रहेगा की माइनिंग के क्षेत्र में हम उड़ीसा के नक्शेकदम पर चलें आक्शन के नियम के लिए ही हमको पहला पुरस्कार मिला है और ये संभव हुआ है केंद्र सरकार की नई नीति के तहत
Dakhal News
दीपावली सा नजारा, बनाई रंगोली उधर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से अयोध्या सहित पूरा देश जगमगा रहा था तो मध्यप्रदेश में मारंडा के तटों पर भी दीपावली जैसा नजारा था दीप मालाएं अपना प्रकाश फैला रही थीं जैसा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर अयोध्या में जगमगा रहा है इसी तरह मां नर्मदा का नाभी तट भी दीप माला से जगमगा रहा था देश नर्मदा तट पर रंगोलिया सजाई गई दीपमाला से पूरा नर्मदा तट जगमगा रहा था नेमावर में नर्मदा का यह प्राचीन तट है कहा जाता है कि यहां भगवान राम मां नर्मदा के दर्शन करने आए थे
Dakhal News
सीएम मोहन यादव ने हनुमान चालीसा का किया पाठ भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया इसके बाद भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में रामधुन चलती रही जिसमें कई दिग्गज नेता शामिल हुए अध्योध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भोपाल भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में रामधुन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए साथ ही सीएम मोहन यादव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया इस दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया अध्योध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भोपाल भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में रामधुन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए साथ ही सीएम मोहन यादव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया इस दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में रामधुन का आयोजन सीएम मोहन यादव ने हनुमान चालीसा का किया पाठ भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया इसके बाद भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में रामधुन चलती रही जिसमें कई दिग्गज नेता शामिल हुए अध्योध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भोपाल भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में रामधुन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए साथ ही सीएम मोहन यादव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया इस दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया अध्योध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भोपाल भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में रामधुन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए साथ ही सीएम मोहन यादव ने हनुमान चालीसा का पाठ किया इस दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया
Dakhal News
गड़बड़ी की तो आ जाएगी शामत अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा थी तो सिंगरौली पुलिस ने प्राण प्रतिष्ठा फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि लोग शांतिपूर्वक तरिके से प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाएं अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है देश भर में उत्सव मनाया जा रहा है तो सिंगरौली पुलिस फ्लेग मार्च निकल रही थी पुलिस ने समाज में शांति व्यवस्था भंग न हो इसलिए फलेग मार्च निकला ये फ्लैग मार्च सभी मुख्य सड़कों से निकला
Dakhal News
इस वर्ष चरस की तीसरी बड़ी बरामदगी चंपावत में एक नशा तस्कर को 6 किलो 565 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया इस साल इस इलाके में ये चरस की तीसरी बड़ी बरामदगी है चंपावत जनपद के सीमांत तराई क्षेत्र बनबसा में नेपाल सीमा पर स्थित शारदा बैराज पुलिस चौकी एवं सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए सीमा क्षेत्र में नेपाल के कंचनपुर निवासी दो युवकों पुरन बुडा एवं रविंद्र बुडा को कुल 6 किलो 565 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया चम्पावत में यह इस वर्ष की तीसरी बड़ी बरामदगी है बरामदगी और गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को ₹5000 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है
Dakhal News
बिना परमिट के वाहनों को किया गया जप्त बिना परमिट के दौड़ रहे वाहनों पर आरटीओ शिकंजा कस रहा है रोड़ पर बिना परमिट के दौड़ते वहान शासन को राजस्व को चूना लगाते हैं अब ऐसे वाहनों को जप्त किया जा रहा है काशीपुर मे आरटीओ विभाग ने बिना परमिट दौड़ रहे वाहनों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है आरटीओ विभाग ने बड़ा वाहन चेकिंग अभियान चलाया है और जहाँ बिना परमिट के चलती गाड़ी मिल रही हैं उन वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही कर वाहनों को जप्त किया जा रहा है यह कार्यवाही कमर्शियल वाहन के साथ टैक्सी में प्रयोग प्राइवेट वाहन पर भी की जा रही है ऐसे वाहनों को भी सीज किया जा रहा है
Dakhal News
108 दृष्टि दिव्यांगजनों ने किया रामायण पाठ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है दृष्टि बाधित दिव्यांगजन ब्रेल लिपि से इस रामायण पाठ को कर रहे हैं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बने मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है यह रामायण पाठ दृष्टि दिव्यांगजनों द्वारा किया जा रहा ब्रेल लिपि से दिव्यांजन कर रहे रामायण पाठ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए वीडी शर्मा ने प्रभु श्री राम की पूजा कर रामायण जी का पाठ प्रारंभ किया
Dakhal News
आलोक शर्मा ने बनवाई 11 क्विंटल मिठाई रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद भोपाल के भवानी चौक पर राम स्तुति के बाद 11 क्विंटल मिठाई बांटी जाएगी भाजपा नेता आलोक शर्मा ने इस राम उत्सव का आयोजन किया है अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम से पूरे देश में उत्साह की लहर है भोपाल में पूर्व महापौर आलोक शर्मा के नेतृत्व में भवानी चौक, पर अनूठा आयोजन किया जा रहा है जहाँ छिंदवाड़ा के कलाकारों द्वारा अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है मंदिर को वलाइटों व फूलों से सजाया गया है आलोक शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रकार की 11 क्विंटल मिठाइयां बनाई जा रही हैं जो भगवान को भोग लगने के बाद जनता में वितरित होंगीं विदिशा से आ रहे कलाकार भगवान राम की स्तुति का गान करेंगे इसके बाद संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा इसमें गुफा मंदिर के 151 बटुक अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित होंगे 121
Dakhal News
छात्र छात्राओ ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे वार्षिक संस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया जहाँ विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया राधे हरि राजकीय महाविद्यालय मे संस्कृतिक समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने किया यह कार्यक्रम 15 जनवरी से चल रहा था जिसमें सामान्य ज्ञान , रंगोली , निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई सांस्कृतिक समारोह में एकल डांस, एकल गायन , समूह गायन, समूह डांस, फैंसी शो और लघु नाटिका प्रस्तुत की गई . महाविद्यालय काशीपुर प्रधानाचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि पहली बार सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया है जिसने कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा बड़ी खूबसूरत तरीके से रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये
Dakhal News
कई दीपों की माला बनाई जाएगी प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में श्री राम की झांकी एवं दीप उत्सव मनाया जा रहा है इस मौके पर एक साथ कई दीपों की माला बनाई जाएगी और गायिका राधिका मिश्रा राम भजन प्रस्तुत करेंगी अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भोपाल के आचार्यपुरा में श्री राम की झांकी एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ब्रह्मकुमारी किरण दीदी ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में श्री राम के जीवनमूल्य विषय पर विचार योग फाउंडेशन के संस्थापक एवं विख्यात प्रेरक वक्ता प्रमोद दुबे का मुख्य उद्बोधन होगा, श्री राम जीवन मूल्य दर्शन झांकी सजेगी, राइजिंग स्टार राधिका मिश्रा द्वारा राम भजन की प्रस्तुति की जाएंगी
Dakhal News
ट्रकों से रात मे करते थे डीजल चोरी हाइवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश पुलिस ने किया है इस गैंग के चार आरोपियों और एक डीजल ख़रीददार को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हांसिल की है हाइवे और अन्य सड़कों पर खड़े तर्कों और अन्य वाहनों से डीजल चुराने वाली एक गैंग को पुलिस ने धर दबोचा है इन चोरों के पास से 200 लीटर डीजल, डीज़ल बिक्री के 8500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, टंकी तोड़ने के औज़ार और पाइप मिला है ये चोर हाईवे एवं सड़क किनारे सुनसान स्थान पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करते थे लालबाग पुलिस को दमन ट्रांसपोर्ट का संचालक मनदीप ऋसह ने रिपोर्ट दर्ज कराइ थी कि ट्रांसपोर्ट के सामने खड़े उसके ट्रक से डीज़ल टंकी तोड़कर 250 लीटर डीज़ल एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिज़ायर कार में आये अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गए हैं इसके बाद घेराबंदी कर राँची झारखंड ढाबा के पास 04 लोगों को पकड़ा चारों से डीजल चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर खड़े ट्रक से डीजल चोरी करना स्वीकार किए जिसे ये भिलाई के पवन कुमार साव को बेचते थे
Dakhal News
ट्रकों से रात मे करते थे डीजल चोरी हाइवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश पुलिस ने किया है इस गैंग के चार आरोपियों और एक डीजल ख़रीददार को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हांसिल की है हाइवे और अन्य सड़कों पर खड़े तर्कों और अन्य वाहनों से डीजल चुराने वाली एक गैंग को पुलिस ने धर दबोचा है इन चोरों के पास से 200 लीटर डीजल, डीज़ल बिक्री के 8500 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, टंकी तोड़ने के औज़ार और पाइप मिला है ये चोर हाईवे एवं सड़क किनारे सुनसान स्थान पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करते थे लालबाग पुलिस को दमन ट्रांसपोर्ट का संचालक मनदीप ऋसह ने रिपोर्ट दर्ज कराइ थी कि ट्रांसपोर्ट के सामने खड़े उसके ट्रक से डीज़ल टंकी तोड़कर 250 लीटर डीज़ल एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिज़ायर कार में आये अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गए हैं इसके बाद घेराबंदी कर राँची झारखंड ढाबा के पास 04 लोगों को पकड़ा चारों से डीजल चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर खड़े ट्रक से डीजल चोरी करना स्वीकार किए जिसे ये भिलाई के पवन कुमार साव को बेचते थे
Dakhal News
देवताओ की सुंदर झाँकिया निकाली गयी काशीपुर में बाला जी का 24 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया इस उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें देवी देवताओं की सुन्दर झांकियों का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला काशीपुर मे बाला जी के 24 वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य मे शोभा यात्रा निकाली गई यात्रा का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और बाला जी पावन धाम समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर किया गया वही ज्योत को उप जिलाधिकारी के द्वारा डोले मे विराजमान कराकर चाँदी का छत्र चढ़ाया गया शोभा यात्रा मे आगे आगे ऊट की सवारी के साथ देवताओ की सुंदर झाँकिया चल रही थी
Dakhal News
तालाब अब दिखने लगा साफ़ सुथरा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् ने अमरपाटन के एक तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया और तालाब से गंदगी को दूर कर उसका हुलिया ही बदल दिया परिषद ने कई इलाकों में इसी तरह स्वच्छता अभियान शुरू किया है मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाया अमरपाटन के ग्राम खरमसेड़ा रोड़ गुड्उ तालाब में सफाई अभियान शुरू किया गया तालाब के आसपास कचरा व गंदगी को साफ किया गया हैं इस अभियान में नगर परिषद के स्वच्छता कर्मचारी , जन भागीदारी के सदस्यों के साथ एसडीएम आरती यादव , सीएमओ सुषमा मिश्रा , तहसीलदार रामदेव साकेत ने भी भाग लिया ...
Dakhal News
राम जी के लिए निकाली गई आह्वान यात्रा आह्वान यात्रा के जरिये अयोध्या का बुलावा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए सभी को अयोध्या आने का निमंतरण देने के लिए काशीपुर में भव्य जन आहवान यात्रा निकाली गई लोगो ने कड़कड़ाती ठण्ड मे पुरे उत्साह के साथ यात्रा भाग लिया आयोध्या मे भगवान राम लला विगृह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे काशीपुर मे राम लीला मैदान से भव्य जन आहवान यात्रा निकाली गई भगवान राम में आस्था रखने वाले लोगो ने कड़कड़ाती ठण्ड के दौरान यात्रा में भाग लिया वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक वाली के साथ हज़ारो भाजपा कार्यकर्ता एवं शृद्धालु मौजूद रहे
Dakhal News
बदमाशों ने एएसआई की जान ली मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि एक बदमाश ने अपनी बुलेरो से एक पुलिस वाले को कुचल कर उसकी जान ले ली ये बदमाश पेट्रोल भरवा कर बिना पैसे दिए भाग रहा था और जब एएसआई नरेश शर्मा ने उसे रोकने की कोशिश की तो इस बदमाश ने उनके ऊपर गाडी चढ़ा दी गुंडागर्दी की यह दिल दहला देने वाली घटना परासिया की है न्यूटन क्षेत्र के पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए परासिया पिपरिया मार्ग से भाग रहे बदमाशों ने महुलझीर के पास चेक पोस्ट पर तैनात एएसआई नरेश शर्मा को अपनी गाडी से कुचल दिया गंभीर रूप से घायल एएसआई नरेश शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी इस बदमाश को पकड़ने के लिए ही महुलझुर थाने के पास एएसआई नरेश शर्मा और उनकी टीम ने चेक पोस्ट लगाया था लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी चालक ने बोलेरो की रफ्तार और तेज कर दी गनीमत यह रही की हादसे के बाद बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया एसपी ने बताया की आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया इस मामले में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शहीद एएसआई के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है
Dakhal News
वर्मा परिवार ने किया भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन कोपेडीह में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ जहा श्रद्धालु पंडित गणेश शास्त्री के भजनों को सुनकर मंत्र मुक्त हो गए राजनांदगांव कोपेडीह में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया . जहा व्यास पीठ से बृज रसिक पंडित गणेश शास्त्री ने कथा के माध्यम से भक्तों को बाल लीला नाग लीला रासलीला की कथा सुनाई. यज्ञ में रुक्मणी विवाह का भी आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने नृत्य किया. साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा भगवान कृष्ण और राधा रानी की वेशभूषा में किये गए नृत्य ने लोगों को आकर्षित किया
Dakhal News
प्रांजल 11 एमआरडीसी मेढौली को हरायासिंगरौली में भी क्रिकेट की धूम रही | जैतपुर प्रीमियर लीग के फाइनल में एमआरडीसी मेढौली ने प्रांजल 11 शक्तिनगर को पराजित कर टॉफी पर कब्ज़ा किया |जैतपुर प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में मायाराम शिक्षा समिति के अध्यक्ष बद्री नारायण बैस मौजूद रहे | फाइनल मुकाबला एमआरडीसी मेढौली एवं प्रांजल 11 शक्तिनगर के बीच खेला गया | फाइनल मुकाबले में एमआरडीसी मेढौली ने प्रांजल 11 को फाइनल मुकाबला में पराजित किया |
Dakhal News
वाहन चालकों को किया गया जागरूककाशीपुर मे सड़क सुरक्षा माह अभियान में लोगो को सुरक्षापूर्वक वाहन चलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है | ये सड़क सुरक्षा अभियान 14 फरवरी तक चलेगा |काशीपुर मे सड़क सुरक्षा माह अभियान 14 फरवरी तक चलेगा | सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस द्वारा वाहन चालको को एल ई डी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है | जिसके बारे में जानकारी देते हुए यातायात उप निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया की लोगो की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है और शहर मे जगह जगह उच्च अधिकारियो और समाज सेवको द्वारा लोगो को यातायात नियमो की जानकारी दी जा रही है |
Dakhal News
आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर हुई चर्चाआवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर महापौर ने बैठक की | नगर निगम द्वारा तीन जोन में प्रतिदिन 20 से 30 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है | पेट लवर की वजह से आवारा कुत्तो ने भोपाल की जनता का जीना दुश्वार कर दिया है | पेट लवर की वजह से इन दिनों भोपाल में आवारा कुत्तो ने आतंक मचाया हुआ है |आवारा कुत्तो की वजह से लोग डरे सहमे हुए है | आये दिन आवारा कुत्ते लोगो पर हमला कर रहे हैं | जिससे लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है |भोपाल में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर हापौर मालती राय ने बैठक बुलाई | मीटिंग में आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर चर्चा हुई |मलती राय ने बताया कि स्ट्रीट डॉग को लेकर चर्चा की गई |नगर निगम द्वारा तीन जोन में प्रतिदिन 20 से 30 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है |भोपाल की जनता से महापौर मलती राय ने अपील की है | अगर आप पशु प्रेमी है तो अपने पशुओं को घर में बांधकर रखें |
Dakhal News
एक भक्त ने की गर्दन काटने की कोशिशमाँ शारदा के दरबार में उस समय अफरा तफरी मच गई |जब एक भक्त ने चकु से अपनी गर्दन काटने की कोशिश की |तत्काल इस व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ इसकी हालत गंभीर है |त्रिकुट पर्वत पर विराजमान मां शारदा के दरबार मे भक्त अपनी मुरादें ले कर आते हैं | एक मामला मैहर के मा शारदा मंदिर से सामने आया | जहा पर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से दर्शन करने आये श्रद्धालु लल्लाराम ने शाम की आरती के बाद अपने गले को चाकू से काट लिया और मा के चरणों मे सर को चढ़ाने का प्रयास किया | तत्काल अन्य लोगों ने उसे रोकने का प्रयास और पुलिस को इसकी सूचना दी | चाकू से भक्त की हालत गंभीर हो गयी | जिसके बाद घायल भक्त को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मैहर लाया गया | जहा से उसे जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कर दिया गया | मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है |
Dakhal News
शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन बना चैंपियनक्रिकेट प्रतियोगिता में अब लड़को के साथ साथ लड़कियां भी अपना दम दिखा रही हैं |सतना में आयोजित क्रिकेट चैम्पियनशिप में अमरपाटन महाविद्यालय की लड़कियों ने भी बाजी मार कर फाइनल मैच में विजय हासिल की |शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन की पुरुष टीम के बाद महिला क्रिकेट टीम ने भी जिला चैंपियन होने का खिताब प्राप्त किया |विटस महाविद्यालय सतना में आयोजित महिला क्रिकेट अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन ने शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना को हराकर जिला चैंपियन होने का खिताब प्राप्त किया हैं |फाइनल मुकाबला अत्यंत रोचक रहा जिसमें पहले बैटिंग करते हुए सतना महाविद्यालय की टीम ने 15 ओवरों में 103 रन का लक्ष्य दिया जिसे अमरपाटन महाविद्यालय की टीम ने 13.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया |प्रतियोगिता में शिखा गुप्ता आस्था मिश्रा, आशिकी सिंह , साक्षी पटेल , भाग्यश्री सेन का प्रदर्शन सराहनी रहा तथा महाविद्यालय के 10 लड़कियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता रीवा के लिए किया गया | इस ऐतिहासिक जीत पर समस्त स्टाफ ने इन सभी खिलाड़ी छात्राओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया हैं
Dakhal News
भोपाल में 16 फरवरी को धरना प्रदर्शन पिछड़े वर्ग की अनदेखी को लेकर सरकार के खिलाफ दतिया से 28 जनवरी को पिछड़ा अधिकार यात्रा शुरु होगी। विधानसभाओं में भ्रमण करते हुऐ यह यात्रा 16 फरवरी को भोपाल पहुंचेगी। जहा विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। OBC फ्रंट के तत्वावधान में दतिया पीताम्बरा पीठ से 28 जनवरी से पिछड़ा अधिकार यात्रा की शुरुआत की जाएगी। दामोदर यादव ने बताया की अनेक विधानसभाओं में भ्रमण करते हुऐ 16 फ़रवरी को यात्रा भोपाल पहुंचेगी। जहा विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस समय पिछड़ा वर्ग की चार मुख्य मांगे हैं। मध्य्प्रदेश में जातिगत जनगणना। जब तक जातिगत जनगणना पूर्ण नहीं होती तब तक OBC के लिए 27% आरक्षण सरकार, OBC को राजनैतिक आरक्षण देते हुये विधानसभा एवं लोकसभाओं की सीटें आरक्षित की जायें एवं किसानों का कृषि क्रेडिट कार्ड का कर्ज माफ किया जाए। यादव ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर CM हाउस का घेराव भी किया जाएगा।
Dakhal News
यात्रा के दौरान आशीष शर्मा ने गाया भजन देवास में अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन किया गया। अक्षत कलश यात्रा के दौरान विधायक आशीष शर्मा ने भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देवास जिले के सिद्धक्षेत्र नेमावर मे अयोध्या से आए अक्षत कलश का पूजन कर भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान विधायक आशीष शर्मा ने भजन की शानदार प्रस्तुति दी। यात्रा मे भगवान के रुप भी बनाए गए। जो की लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।
Dakhal News
बद्री प्रसाद विश्वकर्मा का भी संकल्प पूरा इस समय हर तरफ रामलला के प्रति समर्पण देखने को मिल रहा है अयोध्या में राम मंदिर बनने का संकल्प पूरा होने पर बद्री प्रसाद विश्वकर्मा अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या ले जा रहे हैं। अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर मे उत्साह और उमंग है। मंदिर बनने से दमोह जिले के बटियागढ़ के बद्री प्रसाद विश्वकर्मा का भी संकल्प पूरा हो गया है। बद्वी प्रसाद विश्वकर्मा नै 1992 मे प्रण किया था कि जब रामलला भव्य मंदिर मे स्थापित होगे ,तो वह अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या तक पैदल यात्रा करेगे। अब 11 जनवरी को रामभक्त बद्री प्रसाद ने पांच सौ किलोमीटर की यात्रा शुरू की। छतरपुर में सनातनी लोगो ने उनका स्वागत किया। बद्री प्रसाद अपने बालो की चोटी से टैक्सी मे बने रामरथ को रस्सी से खींचकर अयोध्या जा रहे हैं। उनका कहना है कि वह रोज चौबीस घंटे मे पचास किलोमीटर चलते है और 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर अपने संकल्प की पूर्ति करेंगे।
Dakhal News
चेकिंग के दौरान चार तस्कर गिरफ्तार चम्पावत में नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन में बड़ी कार्यवाही की गई और चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन क्रैकडाउन उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है। चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में देवराडी बैंड लोहाघाट के पास से चार तस्करो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्ततो ने चरस को देवीधुरा क्षेत्र से खरीदने व पीलीभीत क्षेत्र में चरस को महंगे दामों में बेचने की बात कबूली। इन नशा तस्करों के पास से बरामद चरस की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है। गिरफ्तार किये गए तस्करों का नाम अनुज कुमार ,सिराज अहमद ,राजवीर सिंह भरत सिंह है। तस्करों के पास से 3 किलो 735 ग्राम चरस बरामद की गई है।
Dakhal News
रामभक्त 14 दिन से लगातार चला रहा है साइकिल 22 जनवरी को 5 सौ साल बाद भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसके लिए अलग अलग राज्य से लोग पैदल और साइकिल से सफर तय कर रहे हैं। वही एक रामभक्त 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर साइकिल से अयोध्या जाने क लिए निकल पड़े हैं। काफी संघर्षो के बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर देश में उत्साह का माहौल है। रामभक्तो में खुशी की लहर दौड़ रही है। हर कोई बस यही चाहता है। कैसे भी रामलला के दर्शन हो जाए। कोई 500 तो कोई 100 या 1000 किलोमीटर की दूरी पैदल या साइकिल से तय कर रहा है। अयोध्या जाने के लिए ऐसे मे अलग अलग राज्यों के कुछ रामभक्त हज़ारो किलोमीटर का सफऱ तय कर आज अमरपाटन पहुचे। जिन्होंने बताया की वो पिछले 14 दिन से लगातार साईकिल से चल रहे हैं।
Dakhal News
विधयर्थियों व अध्यापकों ने किया सूर्य नमस्कार स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर दिशा दर्शन इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही उत्साह के साथ युवा दिवस मनाया गया। छात्र एवं अध्यापकों ने योग मंत्र के साथ सूर्य नमस्कार किया। करें योग रहे निरोग कुछ ऐसा ही बतया गया स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर दिशा दर्शन इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही उत्साह के साथ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में दिशा दर्शन इंटरनेशनल स्कूल सिद्धिकगंज में मनाई गई। जहा छात्र छात्राओं संग अध्यापको ने योग मंत्र के साथ सूर्य नमस्कार किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका देवी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के विषय में बताया साथ ही बच्चो को सूर्य नमस्कार और योग के लाभ बताया।
Dakhal News
जरूरतमंदों को बनते गए कपडे अमरपाटन मे युवा दिवस पर स्वयं सेवकों ने जरूरत लोगों को कपडे बितरित किये। इस अवसर पर युवाओं और बच्चों को स्वामी विवेकानंद के जीवन की विशेषताओं से अवगत करवाया गया। स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना अमरपाटन के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों ने ग्राम लालपुर के शासकीय विद्यालय पहुंचकर बच्चों को वस्त्र वितरित किए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.श्रीकांत शुक्ल और डॉ साधना मंडलोई के अलावा राष्ट्रीयसेवा योजना के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | इसके साथ हीं कार्यक्रम मे मौजूद अधिकारियो ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे मे बताया।
Dakhal News
छोटे बड़े वाहनो मे लगाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर काशीपुर में कोहरे के वजह से वहां दिर्घटनाएँ बढ़ गई है। दुर्घटनाओ को देखते हुए खालसा फाउंडेशन के सदस्यों ने एक सकरत्मक पहल की और दुर्घटनाओ को रोकने के लिए वाहनो मे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए। काशीपुर मे कोहरे के वजह से दुर्घटना बढ़ती जा रही है। दुर्घटनाओ को कम करने के लिए खालसा फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा रामनगर रोड पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी एआरटीओ जितेंद्र भट्ट, आर आई प्रदीप सिंह और पुलिस अधिक्षक अभय सिंह, और यातायात पुलिस के साथ मिलकर। यातायात सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों मे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गये।
Dakhal News
बिना इजाजत चल रहा था बालिका गृह भोपाल के अवैध बालिका गृह से गायब 39 बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बालिका गृह पर धर्मांतरण किये जाने के आरोप हैं और ये बिना इजाजत के अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। भोपाल के परवलिया में बालिका गृह से गायब हुई 39 बच्चियों को उनके परिवार के पास भेज दिया गया है। इस मामले में में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बालिका गृह की जांच कराई गई। जिन 26 बच्चियों का रजिस्ट्रेशन था वह सभी बच्चियों अपने परिजन के पास पाई गई है। बाकी 39 बच्चियों को उनके परिजनों को दे दिया गया है। छिंदवाड़ा की दो बच्चियों को सीडब्ल्यूसी के सुपरहिट कर दिया गया है। कलेक्टर ने बताया यह बालिका गृह बिना परमिशन के चलाया जा रहा है। अगर बालिका गृह अपना परमिशन नहीं बताते हैं तो इसे तोड़ने के निर्देश दिए जाएंगे। जांच के लिए अलग-अलग टीम में बनाई थी। यह टीम काम कर रही है तीन-चार दिन में रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी।
Dakhal News
इलाके में बढ़ रही है इस बाघ की दहशत सतपुड़ा इलाके में घर से निकली एक महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। इस बाघ का इलाके में आतंक है। बाघ महिला को जंगल में ले गया। काफी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद किया जा सका। खटीमा उपवन प्रभाग की सुरई रेंज के सतपुड़ा गांव से लगे जंगल में सुभावती देवी शौच के लिए घर से बाहर गई थी। यभी बाघ ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनको खींचकर जंगल में ले गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण एवं पारिवारिक लोग जब तक मौके पर पहुंचे। तब तक वह बाघ सुभावती देवी को जंगल में बहुत अंदर ले जा चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर हवाई फायर किए। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से महिला के शव को बरामद किया जा सका।
Dakhal News
मलैया ने दी मंदिर के नवनिर्माण की जानकारी लेखिका सुधा मलैया ने अपनी पुस्तक कथाः रामजन्मभूमि मंदिर के नवनिर्माण की जानकारी दी और कहा की वो 6 दिसम्बर 1992 की घटना की प्रत्यक्षदर्शी हैं। 6 दिसम्बर 1992 की घटना की प्रत्यक्षदर्शी साक्षी सुधा मलैया ने रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के इतिहास को क्रमवार तरीके से बताया। डॉ. सुधा मलैया ने रामजन्मभूमि मंदिर पर एक पुस्तक लिखी है। कथाः रामजन्मभूमि मंदिर के नवनिर्माण की। सुधा मलैया 6 दिसम्बर 1992 की घटना की प्रत्यक्षदर्शी साक्षी हैं और उन्होंने ही सर्वप्रथम देश को बाबरी ढांचे के मलबे से प्राप्त मंदिर के वास्तु अवशेषों तथा विष्णुहरि मंदिर अभिलेख की जानकारी दी थी।
Dakhal News
अटल भूजल योजना से तालाब जोड़े जायेंगे छतरपुर के पुराने तालाबों को ठीक किये जाने की पहल की जा रही है। इन चंदेल कालीन तालाबों को अटल भूजल योजना से जोड़ कर नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा। छतरपुर मे गंदे पडे चंदेलकालीन तालाबों के दिन एक बार फिर फिरने वाले हैं। केन्द्र सरकार की योजना अटल भूजल योजना से इन तालाबो को जोड़ा गया है। इस बात की जानकारी बीजेपी विधायक ललिता यादव ने दी है। इस योजना मे छतरपुर विधानसभा के सौ जल सोत बढाने वाले तालाब और बावड़ियों की मरम्मत कर उनके जल स्रोतों को बढाया जायेगा ,और तालाबो को सुंदर बनाने के लिये इनके अतिक्रमण और तालाबो को गंदे करने वाले नाले को हटाया जाएगा। हाल मे हुये विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने छतरपुर मे चुनावी सभा में इन चंदेलकालीन तालाबो की तारीफ की थी।
Dakhal News
दुकानदारों के अतिक्रमण तोड़े गए छतरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाई की गई। अमला मंडी के दुकानदारों के अतिक्रमणों पर बुलडोजर चला। प्रशासन की इस कार्यवाही को लेकर स्थानीय दुकानदारो ने विरोध किया। छतरपुर में राजस्व अमले ने मंडी में अवैध अतिक्रमण किये जाने के खिलाफ बुल्डोजर चलाया। अचानक प्रशासन की जेसीबी मशीन ने मंडी प्रांगण में पहुँचकर दुकानदारों के अतिक्रमण को तोडना शुरु कर दिया। प्रशासन के इस कार्यवाई का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध भी किया। दुकानदार और मंडी कर्मचारियों के बीच झड़प भी हुई। लेकिन प्रशासन ने दुकानदारों के विरोध को अनदेखा कर अपनी कार्यवाई को जारी रखी।
Dakhal News
मारने और रंगदारी के मामले मे उद्योगपति फरार मामला काशीपुर है। जहाँ फरार उद्योगपति अनूप अग्रवाल की तलाश में पुलिस उसके घर पहुंची। अनूप अग्रवाल और उसके पुत्र अमोल अग्रवाल के साथ पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। काशीपुर मे विगत तीन माह पहले। स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल को जान से मारने और रंगदारी के मामले मे। काशीपुर के बड़े उधोग पति अनूप अग्रवाल और उसके पुत्र अमोल अग्रवाल सहित पांच लोगो के खिलाफ दर्ज मुकदमा न्यायालय मे विचाराधीन है। आरोपी अनूप अग्रवाल ने हाई कोर्ट से जमानत के लिए कोशिश भी की लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। जामनत नहीं मिलने की वजह से अनूप अग्रवाल बेटे के साथ फरार है। न्यायालय ने उधोग पति आरोपी अनूप अग्रवाल के खिलाफ चल अचल सम्पति कुर्क करने के कोतवाली काशीपुर को आदेश दिया है। शनिवार को काशीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज रतुडि के नेतृत्व मे भारी पुलिस बल के साथ अनूप अग्रवाल के अलीगंज स्थित रोजडेल कालोनी मे मकान की कुर्की को लेकर कार्यवाही की गई है।
Dakhal News
NTPC का मूल धर्म मानव सेवा एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने मूल धर्म मानव सेवा के लिए सीएसआर के तहत 1000 जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल वितरित किये। एनटीपीसी हमेशा ही जान कल्याण के लिए काम करता रहता है। एनटीपीसी ने ग्रामीण जनों को कंबल वितरण का आयोजन श्री शक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किया। इस कंबल वितरण कार्यक्रम में चिल्काडांड़, कोटा, परसवार राजा एवं आस पास के सभी क्षेत्रों के से ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने कहा कि एनटीपीसी का मूल धर्म मानव सेवा व जन कल्याण है। जिसके लिए एनटीपीसी सिंगरौली निरंतर अपने अथक प्रयासों व राष्ट्र प्रेम के साथ कार्य कर रही है। एनटीपीसी सिंगरौली अब तक अपने आस पास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जन कल्याण व समाज कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते आई है, और भविष्य में भी उनकी सेवा के लिए हमेशा खड़े रहेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबों और असहायों को इस भीषण ठंड से राहत प्रदान करना है। कंबल वितरण के साथ साथ एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आम जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क दवा, परामर्श, जांच व जलपान की भी व्यवस्था की गयी।
Dakhal News
मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त की शोक संवेदना बाबा भारामल धाम में हुए हत्याकांड में प्राण गवाने वाले धाम के मुख्य सेवादार स्वर्गीय महंत बाबा हरी गिरी के पार्थिव शरीर को निर्माण बाबा कुटिया में दर्शन हेतु रखा गया। उसके बाद उन्हें समाधि दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बृहस्पतिवार की देर रात खटीमा के सीमांत सुरई वन रेंज में स्थित बाबा भारामल धाम में हुए हत्याकांड में प्राण गवाने वाले धाम के मुख्य सेवादार स्वर्गीय महंत बाबा हरी गिरी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद निर्माण बाबा कुटिया में दर्शन हेतु रखा गया। जहां विशाल जन समूह ने बाबा के अंतिम दर्शन किए। जिसके उपरांत बाबा हरी गिरी की अंतिम यात्रा निकाली गई। बाबा भारामल धाम में जूना अखाड़ा परिषद के महंतों एवं साधु संतों की देखरेख में बाबा हरी गिरी जी को उनकी इच्छा अनुरूप समाधि दी गई। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित संत समाज ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से महंत बाबा हरी गिरी के हत्यारो को जल्द से जल्द पड़कर न्याय दिलाए जाने की मांग की। नागा साधुओं ने चेतावनी भरे लहजे में प्रशासन से एक हफ्ते के भीतर अपराधियों को पकड़े जाने को कहा, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
Dakhal News
लोगों ने कैसे बचाई अपनी जान एक तरफ कोहरे की मार है तो दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठण्ड में एक चलती बस में अचानक आग लग गई। जैसे तैसे लोगों ने इस जलती बस से निकलकर अपनी जान बचाई। अमरपाटन से दो ख़बरें हैं एक तो ठण्ड और कोहरे ने लोगोंका जीना दूभर कर दिया है। वहीँ रीवा से अमरपाटन की और आ रही सवारी बस में अचानक आग लग गई। धीरे धीरे आग बढ़ रही थी और बस में बैठे लोग संकट में आ गए थे। ऐसे में लोगों ने सूझबूझ से काम लिया और बर्निंग बस को रुकवाकर बस से नीचे उतर आये। इस हादसे में किसी तरह की कोई बड़ी हानि नहीं हुई। ये मामल भी बस का ठीक से मेंटेनेंस नहीं किये जाने का है। परिवहन विभाग की लापरवाही के कारन आये दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं और अनफिट बसें लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। ये हादसा NH-30 पर ग्राम अहिरगाव के पास हुआ। अमरपाटन में पिछले 1 हफ्ते से कोहरा छाया हुआ हैं। हाईवे पर विजुअल्टी कम होने से वाहनों की रफ्तार के साथ साथ पहिए भी थमे हैं , सूरज देवता के लोगो को दर्शन तक नसीब नही हो पा रहे हैं , शाम से ही रात जैसा अंधेरा दिखाई देने लग जाता हैं , लोग ठण्ड और ठिठुरन व शीतलहर से बचने के लिए आलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
Dakhal News
कूड़ा घर पर निशंक ने कुछ नहीं किया ऋषिकेश में कूड़ाघर को लेकर लोग गुस्से में हैं और पिछले एक सितम्बर से धरने पर हैं। इसके बावजूद इस समस्या का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। ऋषिकेश में इस समय सबसे अहम मुद्दा कूड़ा घर बना हुआ है। जिसको लेकर 1 सितम्बर से स्थानीय लोग धरने पर बैठे है। कई बार लोगों के द्वारा बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन आज तक कोई इसका हल नहीं निकल पाया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर आकर इस गंभीर विषय पर बात की गई जिस पर खानपुर विधायक ने वकील कपिल सिब्बल से बातचीत की और इस मामले को कोर्ट में ले गए। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि हमारा आज तक किसी ने साथ नहीं दिया। निशंक इस पूरे मुद्दे से परिचित थे लेकिन वह पूरी तरीके से अंजान बने रहे। अब उनका आने वाले समय में विरोध किया जाएगा।
Dakhal News
अवैध गुमटियां हटाने का किया विरोध अमरपाटन में गंदगी फैलाने का सबब बने अवैध अतिक्रमणों को हटाए जाने का पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह ने विरोध किया। उन्होंने इस मसले पर नगर पालिका अधिकारी को भी समझाइश दी। शहर में गंदगी फैला रहे अवैध कब्जों को हटाने के विरोध में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह नजर आये। रीवा रोड पुराने बस स्टैंड माता मंदिर पास मे सफाई व्यस्था के लिए अतिक्रमण हटाने के मामले में विधायक डॉ राजेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और गरीबो के साथ गलत करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा मिश्रा को दी समझाइश दी। उन्होंने नगर परिषद द्वारा की जा रही नाली निर्माण का भी जायजा लिया और उचित तरीके से सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी अतिक्रमणकारी दुकानदार और नगर परिषद अमला मौजूद रहा।
Dakhal News
अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही अमरपाटन की खूबसूरती में बदनुमा दाग बन चुके अतिक्रमणों को हटाने का काम शुरू किया गया। उसके बाद इन जगहों से गंदगी के अम्बार को साफ़ किया गया। अतिक्रमण हटने से इलाका साफ़ सुथरा दिखने लगा। नगर परिषद के अमले ने पुराने बस स्टैंड और पास माता मंदिर के पास से अतिक्रमण और अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की। इस इलाके में गुमटी माफिया ने अवैध तरीके से गुमटी रखकर कब्जे किए थे। वही मंदिर के सामने भी लोगों ने गुमटियां रखी थी और वहां पर लगातार गंदगी की जा रही थी। इस को लेकर रहवासियों ने इसकी शिकायत नगर परिषद सीएमओ को की थी। सीएमओ सुषमा मिश्रा अमले के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ गंदगी को भी करवाया गया। सीएमओ सुषमा मिश्रा ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहने की बात कही।
Dakhal News
कड़कती ठंड में टेंट में रहने को मजबूर परासिया विधानसभा के भाजीपानी में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब जमीन धसने से कई मकान छतिग्रस्त हो गए और मकानों में दरार आ गई दरार देखते ही लोगो ने अपना घर खाली कर दिया और टेंट में रहने को मजबूर हो गए। इस प्राकृतिक आपदा में कोई भी जनहानि नही हुई है। कड़कती ठंड में भाजीपानी ग्राम पंचायत के ग्रामीण टेंट में रहने को मजबूर हो गए। जब जमीन धसने लगी और मकानों में दरार आने लगी उस समय दहशत का माहौल बन गया। इस प्राकृतिक आपदा से कोई भी जनहानि नही हुई। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन धसने का सिलसिला विगत दिनों से चल रहा है। आज जमीन ज्यादा धस गई जिसके चलते कई मकान छतिग्रस्त हो गए और कई मकानों में बड़ी बड़ी दरार आ गई।
Dakhal News
कर्मचारियों का शाल श्रीफल से सम्मान मध्यप्रदेश के मंत्रालय से एक साथ 46 कर्मचारी रिटायर हुए हैं। 46 कर्मचारियों को डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। मंत्रालय से रिटायर हुए 46 कर्मचारियों का डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सम्मान किया। यह कार्यक्रम मंत्रालय के सामने हुआ। मौके पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी रिटायर कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
Dakhal News
उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का अभियान उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार ने बड़ा अभियान चला रखा है। ऐसे में ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को पकड़ा और उसके पास से तीन किलो चरस बरामद की। चंपावत पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफलता ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत लगी। पुलिस की एसओजी टीम ने 3 किलोग्राम से ज्यादा चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश को आगामी 2025 तक नशा मुक्ति करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत ढोली गांव रोड से नशा तस्कर दीवान गिरी को कुल 3 किलो 17 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Dakhal News
भोपाल की जनता की बहुत सारी समस्या का समाधान भोपाल नगर निगम से संबंधित समस्यायों के लिए भोपाल महापौर मालती राय ने 1 जनवरी 2023 को महिला हेल्पलाइन की शुरुआत की थी। एक साल में इसमें साढे पैंतीस हजार के लगभग शिकायत आयीं। जिसमे से 3469 शिकायतों का निराकरण किया गया। महापौर मालती राय ने आज स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल रूम में "महिला महापौर हेल्पलाइन" के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की और लाभार्थियों से फीडबैक लिए। उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर समस्या हल करने हेतु आदेशित किया। इस मौके पर मलती राय ने कहा कि महापौर हेल्पलाइन के जरिए भोपाल की जनता की बहुत सारी समस्या का समाधान किया है। भोपाल की बहुत सारी जनता नगर निगम से संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान रहती थी।
Dakhal News
लक्ष्मण सिद्ध मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ नया साल सुख समृद्धि से बीते इसके लिए प्रार्थन नए साल में कुआंवाला लक्ष्मण सिद्ध मंदिर में दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे रहे हैं। इस मंदिर में लोग सुख समृद्धि की कामना लेकर आते हैं। तमाम लोगों की आस्था का केंद्र हे लक्ष्मण सिद्ध मंदिर नए साल में इस मंदिर पर काफी भीड़ भाड़ है। लोगों का कहना है नया साल सुख समृद्धि से बीते इसलिए पूजा अर्चना के साथ नए साल की शुरुवात कर रहे हैं। डोईवाला के पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष और समाज सेवी राजवीर खत्री ने यहाँ विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे हजारों कि संख्या में लोगो ने भंडारे का आनंद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
Dakhal News
पांच सौ बसों के पहिये थम गए जनता की रक्षा के लिए बनाये गए हिट एंड रन कानून को लेकर छतरपुर में बस कर्मचारी यूनियन हड़ताल पर चली गई। जिससे बस स्टैड से चलने वाली 500 बसो के पहिये थम गए। नए कानून से खफा बस कर्मचारी यूनियन हड़ताल पर है। पांच सौ बसें जगह जगह खड़ी कर दी गई हैं। इस कारण जनता को मुश्किलों का सामना कारण पड़ रहा है। बस कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने पर ऑटो चालक भी इस हड़ताल का साथ दे रहे है। बसों के न चलने से यात्री कडाके की ठंड मे इधर उधर भटकते देखे गये ,कर्मचारी यूनियन का कहना है कि यह काला कानून है हमे मंजूर नही है इसका विरोध जारी रहेगा। अगर सरकार ने मांग नही मानी तो हमारे वाहनों के पंहिये ऐसे ही थमे रहेंगे।
Dakhal News
जंगल में अतिक्रमण करने पर कार्यवाही जमीन मिलने के बाद भी जंगल में अतिक्रमण करने वाले वन गुर्जरों के खिलाफ वन विभाग ने एक्शन लिया और इनके अतिक्रमण को हटा दिया। इन वन गुर्जरों के खिलाफ तमाम शिकायतें भी प्रशासन को मिल रही थीं। लच्छीवाला रेंज में वन भूमि पर अवैध रूप से निवास कर रहे गुजरों पर फोरेस्ट विभाग ने कार्यवाही करते हुए अपनी भूमि को मुक्त कराया। लच्छीवाला में यह कोई पहला मामला नही है, इससे पहले भी वन गुजरों पर वन विभाग का डंडा चल चुका है, इनसे कई एकड़ भूमि को रेंज अधिकारियों ने मुक्त करवाया है। इस मामले को लेकर विभाग के डिप्टी रेंजर के एल नोटियाल ने बताया कि वर्षों से वन गुजरों के चार परिवार वन भूमि पर कब्जा किये हुवे थे। जबकि हरिद्वार के गेंड़ी खाता में इन परिवारों को वन विभाग द्वारा भूमि भी आवंटित की गयी है। इससे पहले कई बार इन परिवारों को हटाए जाने के आदेश वन विभाग द्वारा दिये जा चुके थे। इसके बावजूद यह गुज्जर जमीन खाली करने को तैयार नही थे। लेकिन आज वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से वन क्षेत्र को खाली कराया। वहीं वन गुजरों के अतिक्रमण को लेकर बजरंग दल ने भी आपत्ति दर्ज करते वन भूमि में निवास करने वाले गुजरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
Dakhal News
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुराने जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों ताएफ़ से जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने इस लोगों के खिलाफ एक्शन लिया। रामनगर थाना क्षेत्र के कुआं गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर आपस में दो पक्ष भिड़ गए। इस मामले में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है पहले एक पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी मारपीट, गाली गलौज और घर पर दिनदहाड़े पथराव किये जाने की शिकायत की। दोनों पक्षों के शिकायत करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है फरियादी शिवम कुमार द्विवेदी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की उमेशद्विवेदी, बृजबिहारी द्विवेदी व रजनीश द्विवेदी ने पुरानेजमीनी विवाद को लेकर गाली दी और मारपीट की। बताया जा रहा है कि बदले के भावना से शिवम द्विवेदी के पक्ष के लोगों ने भीआरोपी पक्ष के लोगों के घर पर हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस ने फरियादी उमेश द्विवेदी बृजबिहारीद्विवेदी रजनीश द्विवेदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिवम और उसके माता-पिता सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट तथा पथराव करने का मामला दर्ज किया है। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है
Dakhal News
शिकायत के बाद तीन कांस्टेबल को कर दिया गया लाईनअटैच छतरपुर में टावर पर चढ़ आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले भरत चौरसिया के शिकायत पर एसपी अमित सांघी ने कारवाई करते हुये थाने के तीन कॉन्स्टेबल को लाईन अटैच कर दिया। तीनो कांस्टेबल पर भरत चौरसिया ने परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। छतरपुर के महाराजपुर थाने के टावर पर चढ़े युवक की शिकायत पर एसपी अमित सांघी ने कारवाई करते हुये थाने के तीन कास्टेबल को लाईन अटैच कर दिया और इनके खिलाफ मिली शिकायत पर जांच के आदेश भी दिये। दरसल शनिवार सुबह भरत चौरसिया हाथ मे ज्वलंन शील पदार्थ लेकर टावर पर चढ़ गया था और 4 घंटे से आत्महत्या की धमकी पुलिस को दे रहा था। जिसके बाद किसी तरह भरत चौरसिया को एसडीओपी द्वारा समझा बुझाकर नीचे उतरा गया और थाने ले जाकर पूछताछ की गयी। तो भरत चौरसिया ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये उसके परिजनो को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया। युवक से पूछताछ करने के बाद उसके शिकायत अनुसार तब एसपी ने यह कारवाई की जिसके बाद तीन कास्टेबल आरोपी पाए गए।
Dakhal News
डी ए वी में मनाया गया वार्षिक उत्सव डीएवी स्कूल के वार्षिक उत्सव में अथितियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को नया करने और नया सीखने को मिलता है। वार्षिक उत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। काशीपुर मे डी ए वी स्कूल के बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वार्षिक उत्सव मनाया। इस समारोह में मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चो द्वारा सांकृतिक कार्यक्रमों में पंजाबी लोक गीत के साथ पहाड़ी लोक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी। इसके साथ साथ स्कूल के छात्रों ने साइंस के नये नये प्रोजेक्ट और चिकित्सा से संवंधित प्रोजेक्ट के माध्यम से नए आयाम प्रस्तुत किये। साथ ही छात्रों ने खुद के द्वारा तैयार खाने पीने की सामग्री के स्टाल भी लगाए गये। इस अबसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. मनीष गोयल ने बताया कि इस डी ए वी स्कूल मे बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार ये समारोह आयोजित किया गया है। इससे बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आयी और अन्य बच्चो को कुछ नया सीखने को मिला।
Dakhal News
सड़क न होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान एक सड़क गायब हो गई है। सड़क के गायब होने से ग्रमीणों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने प्रशासन से सड़क दिलवाने की गुहार लगाई है। ख़बर ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है। जहां सिसैया के सीमा से लगने वाले गांव बनमहोलिया झांऊ परसा से एक सड़क थी जो अब गायब हो गई है। इलाके के समाज सेवी राहुल कुमार ने बताया की यहां गांव में कृषि भूमि को ग्राम तिगरी से आकर सिसैया में लेने के पश्चात अचानक सड़क को खत्म कर दिया गया और कुछ दबंग उस पर खेती करने लगे हैं। ग्रामीण इस का उपयोग करना चाहें तो उनके साथ मारपीट की जाती है। हालाँकि ये सडक बहुत पहले से नक़्शे पर भी अंकित है। ग्रामीणों ने प्रशासन सर सड़क ढूंढने की मांग की है। उप जिलाधिकारी रविंद्र बिस्ट ने सड़क गायब होने के मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।
Dakhal News
कपूरदेई में विकसित भारत संकल्प यात्रा सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने लोगों से आगे आकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही और ये भी बताया कि इन योजनाओं का लाभ किस तरह लिया जा सकता है। परमार चितरंगी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कपुरदेई में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आये लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। कपूरदेई में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प अभियान जिले के सभी ग्राम पंचायत के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी चलाया जा रहा है। इस का उद्देश्य भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तथा योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलवाना है।
Dakhal News
जीआईसी के छात्रों को एक लाख की आर्थिक सहायता लन्दन से आये एक दिलदार समाजसेवी ,व्यवसायी राज भट्ट कई विद्यार्थियों को आर्थिक मदद देकर उनका भविष्य संवारने की कोशिश की है। व्यवसायी राज भट्ट ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने और भारतीय सेना में जाने वाले निर्धन बच्चों की भी मदद का आश्वासन दिया है। राजकीय इंटर कॉलेज लालकुऑं में पहुँचे दुनिया की अग्रणीय कॉरपोरेट कंपनियों को वित्तीय परामर्श देने और परिसंपत्ति प्रबंधन सम्बंधी सेवाएं प्रदान करने वाली लंदन स्थित कंपनी ऐलारा कैपिटल पीएलसी के फाउन्डर और सीईओ राज भट्ट ने विद्यालय के जरूरतमंद और मेधावी 9 छात्र-छात्राओं को लगभग एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की इसके अलावा आगामी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्कूल के 10 छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए देहरादून के प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा भारतीय सेना में भाग्य आजमाने वाले बच्चों को भी उचित प्रशिक्षण देने का आश्वासन उन्होंने दिया।
Dakhal News
आम जीवन हुआ अस्त व्यस्त कोहरे के वजह से सिंगरौली जिले के लोग परेशान हैं। कोहरे व ठंड से लोगो का जीना दुश्वार कर रहा है। कोहरे की मार से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोहरा और ठण्ड इतनी ज्यादा है। नगर निगम के अलाव भी लोगो को रहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं। कोहरे ने सिंगरौली जिले में कहर मचाया हुआ है। जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो हो गया है। कोहरे व ठंड के वजह से लोगो को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। लोगो का कहना है की कोहरे के साथ ठंड भी बहुत ज्यादा पड़ रही है। जिसके वजह रोड पर चलने में भय उत्पन हो रहा है। लोगों को फोर व्हीलर व टू व्हीलर से चलने में काफी समस्याए हो रही है। सिंगरौली जिले में कोहरे के आतंक को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की है। वही घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जनता को लगातार निर्देश दिए जा रहे है की लोग संभल के चलें सुरक्षित रहें।
Dakhal News
जर्जर भवन में परीक्षा देने को मजबूर बच्चे एक बार फिर लचर सिस्टम और भगवन भरोसे चल रही शिक्षा विभाग की बदनुमा तस्वीर सामने आई है। जहाँ एक ऐसे जर्जर भवन में परीक्षा ली जा रही है। जिस भवन की छत कई जगह से गिर रही है। मजबूर बच्चे जान जोखिम में डाल पर परीक्षा देने को मजबूर हैं। अमरपाटन से शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्थाओं की तस्वीरें सामने आई है। जहाँ विद्यालय के जिम्मेदारो द्वारा छात्रों की जान जोखिम मे डाल कर परीक्षा आयोजित करने का मामला सामने आया है। जर्जर भवन मे इस तरह से परीक्षा आयोजित किये जाने के बाद शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है ये तस्वीर मुकुंदपुर स्थित शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल मे लगने माध्यमिक शाला की है। जहाँ छात्रों की जान जोखिम मे डाल कर विद्यालय के जिम्मेदारो द्वारा परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा के दौरान सामने आई तस्वीरों ने विभाग की पोल खोल कर रख दी है, विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर है। 2 दिन पहले इस भवन का छज्जा भी गिरा गया था। गनीमत रहीं के तबी कोई हादसा नहीं हुआ। इसके बावजूद भी उसी भवन मे बच्चों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। यह दृश्य मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल चलो अभियान की पोल खुलने के लिए पर्याप्त है। विद्यालय मे कक्षा 7वीं के छात्रों का अंग्रेजी का पेपर चल रहा था। शिक्षक और छात्र उसी कक्षा में बैठे हैं जो कभी भी धराशाही हो सकती है। छात्रों के परिजनों ने इस वीडियो को बनाया। इस मामले पर एसडीएम आरती यादव का कहना है की मामला संज्ञान मे आने के विभाग के अधिकारियो को जाँच के निर्देश दिए है।
Dakhal News
यातायात की समस्या दूर होगी यातायात सुधार के लिए बना भोपाल का बीआरटीएस कॉरिडोर यातायात के लिए सबसे बड़ी बाधा बन के सामने आया। अब इसको हटाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है। भोपाल में बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए हैं। इससे पहले मंत्रालय में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने बीआरटीएस के कारण यातायात में उत्पन्न हो रही विभिन्न दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा की भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों को 3 दिन में प्लान बनाकर बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। मैं उनको धन्यवाद करता हूं उन्होंने भोपालवासियों के दर्द को समझा। बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने से यातायात सुगम होगा। सूर्यवंशी ने कहा कि निगम की बैठक में बीआरटीएस हटाने को लेकर रिपोर्ट बनाई थी अवैध सांची पार्लरों पर भी नगर निगम कार्रवाई करेगा।
Dakhal News
शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर शहीद सैनिकों के परिवारों का सम्मान किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के सैनिक कल्याण और कृषि मंत्री गणेश जोशी थे। उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन दिवस का 29 वां स्थापना दिवस भानियावाल हिलोरी वाटिका में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के सैनिक कल्याण और कृषि मंत्री गणेश जोशी और विशिष्ट अतिथि डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला थे। इस कार्यक्रम में तमाम सैनिकों के परिवार के परिवार भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने शहीदों के परिवारों को और क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया।
Dakhal News
डर 14 इंटर स्कूल खो खो प्रतियोगिता का समापन मास्टर इंटरनेशनल स्कूल खोखो का चैम्पियन साबित हुआ है। अंडर फोटिन [14 ] बालक- बालिका इंटर स्कूल खो -खो प्रतियोगिता के फ़ाइनल में बालक वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल व डीएवी स्कूल और बालिका वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल व रेलवे स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। काशीपुर में 6 दिवसीय अंडर 14 बालक- बालिका इंटर स्कूल खो -खो प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जोरदार भिड़ंत देखने को मिलीं। फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल और डीएवी स्कूल भिड़े और बालिका वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल का मुकाबला रेलवे स्कूल काशीपुर से रहा। जिसमें मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने जीत दर्ज की इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट विजेंद्र चौधरी और विशेष अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आर. एस. नेगी थे। अतिथियों ने कहा कि हर विद्यालय को इस तरह की खेल प्रतियोगिता करानी चाहिए अतिथियों ने सभी टीम का उत्साह बढ़ाया और उन्हें खेल के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य बनाने का आशीर्वाद दिया। विजेताओं को 2100 रुपये की धनराशि और ट्रॉफ़ी प्रदान की गई।
Dakhal News
धामी ने किया अटल पार्क का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा व्यापारी देश और राज्य की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ हैं। व्यापारियों का समाज और राष्ट्र के विकास में महत्व पूर्ण योगदान है। धामी ने कहा व्यापारी बर्ग के बिना उत्तराखंड के विकास का संकल्प पूरा नही हो सकता। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाजपुर रोड राम पुरम कालोनी मे स्व. पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का उद्घाटन कर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके उपरांत मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रांतीय व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा व्यापारी का देश और राज्य की अर्थ व्यवस्था एवं वित्तीय शक्तिओ की रीढ होने के साथ साथ समाज और राष्ट्र के विकास मे महत्व पूर्ण योगदान रहता है। व्यापारी वर्ग के बिना उत्तराखंड के विकास का संकल्प पूरा नही हो सकता।
Dakhal News
अटल जी का जन्म दिन सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वीडी शर्मा ने उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की और उनसे जुड़े संस्मरण सुनाये। अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मन रही है। भाजपा नेताओं ने भोपाल के डीबी मॉल के सामने स्थित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अटल जी के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। वहीँ पैरव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल जी कोयाद करते हुए उनसे जुड़े संस्मरण साझा किये।
Dakhal News
अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत परासिया वालों को अयोध्या पहुँचने का निमंत्रण देने के लिए अक्षत कलश यात्रा पहुंची। इस यात्रा के प्रति महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। 22 जनवरी को रामलला अपने नए और भव्य मंदिर में विराजेंगे। इन पलों का साक्षी बनने के लिए परासिया के लोगों को निमंत्रित करने के लिए अक्षत कलश यात्रा परासिया पहुंची। अक्षत कलश यात्रा सभी वार्ड में पैदल पहुंची। जगह जगह लोगो ने फूल माला के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए यात्रा का स्वागत किया। यात्रा को लेकर महिलाओं व युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
Dakhal News
मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में खो -खो प्रतियोगिता काशीपुर में स्कूली बच्चे इस समय खो खो में अपना दम दिखा रहे हैं। मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में खो -खो प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो के अंदर खेल भावना को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। बहुत जरुरी होता है की पढाई के साथ साथ बच्चो को खेल के प्रति भी अग्रसर रहें। उत्तराखंड की धामी सरकार तरह तरह की खेल प्रतियोगिताएं करवाकर बच्चो के शारीरिक और बौद्धिक विकास को नए आयाम दे रही है। ताकि बच्चो में खेल भावना जागृत हो। काशीपुर के मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में खो -खो प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। इस छः दिवसीय प्रतियोगीता के दौरान बच्चों ने अपने खेल का दम दिखाया और फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर अंडर 14 बालक - बालिकाओ को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। विद्यालय की प्रबंधक शिल्पी गर्ग एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर गौरव गर्ग ने बताया कि इस खो खो प्रतियोगीता मे सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं। इन खेलो के माध्यम से बच्चो के अंदर खेल भावना बढ़ेगी और वे देश का नाम ऊंचा करेंगे।
Dakhal News
ट्रैक्टर की तेज रफ्तार का शिकार हुआ 9 वी का छात्र पुलिस अपनी मस्ती है और छतरपुर की सड़कों पर इन दिनों टैक्टर का खौफ साफ़ देखा जा सकता है। बेतरतीब तरीके से तेज रफ़्तार ट्रैक्टर अब जनलेवा साबित ही रहे हैं। छतरपुर में गाड़ियों की तेज रफ्तार की वजह से होने वाले हादसे को देखकर ऐसा लगता है। यहाँ यातायात नियम खत्म हो चुके हैं। पुलिस सो रही है और सड़कों पर तेज रफ़्तार ट्रैक्टर आतंक मचा रहे हैं। अब फिर एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने 9 वी कक्षा के छात्र को कुचल दिया इस 13 वर्षीय छात्र का नाम मुकेश पटेल है। मुकेश स्कूल से निकलकर अपने घर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था। तभी पन्ना रोड स्टेडियम के सामने उसके साथ यह हादसा हुआ। घटना के बात मौके पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर छात्र के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
Dakhal News
अतिक्रमण अमले ने की चालानी कार्यवाही सड़क पर कब्जा कर व्यपार करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सिंगरौली में नगर निगम ने चलानी कार्यवाही शुरू कर दी है। सड़क को अपनी बपौती समझने वाले दुकानदारों के खिलाफ सिंगरौली कलेक्टर अरुण परमार के आदेश पर नगर पालिक निगम आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे के नेतृव में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। व्यापारी सड़क जाम कर अपनी अपनी दुकान लगा देते हैं। जिससे आम राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर निगम ने ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर चलानी कार्यवाही की और ऐसे लोगों को अपनी दुकाने मल्हार पार्क के पास बिरसा मुंडा के पास लगाने दिए। वही पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा के घर के सामने नगर निगम के खाली भूमि पर सब्जी दुकाने लगाई जाएंगी। वहीँ नगर निगम ने ट्रेड लायसेंस के बिना मुर्गा मछली दुकान चला रहे आठ लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई।
Dakhal News
भोपाल में पाया गया एक कोरोना संक्रमित देश में एक बार फिर से कोरोना का ख़तरा बढ़ रहा है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच भोपाल में एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में कॉविड वार्ड बनाया गया। जहाँ 12 लोग कोविड टेस्ट कराने गए थे गनीमत यह रही की इनमे से एक ही मरीज़ कोरोना पॉजिटिव निकली। जिसे होम आइसोलेशन में इलाज दिया जा रहा है। भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में कॉविड वार्ड बनाया गया है। जिसमें ऑक्सीजन बेड सहित पूरी व्यवस्थाएं की गई है। जयप्रकाश अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राकेश श्रीवास्तव ने जेपी अस्पताल के बाहर लगे दो ऑक्सीजन प्लांट को मॉक ड्रिल कर चेक किया। डॉ राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार हैं। नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिये।
Dakhal News
कोटा होते हुए उज्जैन आए थे भगवान श्रीकृष्ण मध्यप्रदेश में राम वन गमन पथ निर्माण का मामला अभी अधर में ही लटका है। इस बीच मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही श्रीकृष्ण गमन पथ को विकसित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मथुरा से जिस रास्ते भगवान् कृष्ण उज्जैन आये थे अब उस फोकस किया जा रहा है। श्री कृष्ण ने शिक्षा ग्रहण करने के किये उज्जैन में ऋषि सांदीपनि के आश्रम में रहे थे। भोपाल से उज्जैन तक अब उस मार्ग को विकसित करने की प्लानिंग है। जिस रास्ते से भगवान् कृष्ण द्वापर में मथुरा से उज्जैन पहुंचे थे। अब मध्य प्रदेश शासन इस मार्ग को 'श्रीकृष्ण गमन पथ' के रूप में विकसित करना चाहता है। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है। द्वापर युग में श्रीकृष्ण अपने बड़े भाई बलदाऊ के साथ सांदीपनि ऋषि से शिक्षा ग्रहण करने उज्जैन आए थे। पुरातात्विक और साहित्यिक प्रमाणों के आधार पर बताते हैं। भगवान मथुरा से रणथंबौर कोटा होते हुए उज्जैन पहुंचे थे। पुराविद् डा. रमण सोलंकी ने बताया कि डा. मोहन यादव 18 साल पहले ही इस दिशा में काम शुरू कर चुके हैं। उन्होंने श्रीकृष्ण गमन पथ की खोज के लिए पुराविद व साहित्यकार स्व. डा. श्यामसुंदर निगम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। विद्वानों का मत है कि भगवान श्रीकृष्ण तीन बार उज्जैन आए। पहली बार शिक्षा ग्रहण करने, दूसरी बार रुक्मिणी विवाह के लिए तथा तीसरी बार उज्जैन की राजकुमारी मित्रवृंदा से विवाह करने उज्जैन पहुंचे थे। ऋषि सांदीपनि से शिक्षा ग्रहण करने उज्जैन आए भगवान कृष्ण सांदीपनि आश्रम में चौंसठ दिन तक रहे। उज्जैन निवासी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 'श्रीकृष्ण गमन पथ' निर्माण एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस पर वे पिछले दो दशकों से काम करवा हैं। भोपाल में इसे लेकर जैसी तैयारी है उससे लगता है अगले कुम्भ के पहले यह काम पूरा हो जाएगा।
Dakhal News
बाघिन ने जंगली सूअर पर किया हमला सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बाघिन जंगली सूअर का शिकार करने की कोशिश कर बाघिन के हमले के बाद भी सूअर डटा रहा। दोनों के बीच संघर्ष हुआ लेकिन संघर्ष के बाद सूअर भागने में सफल हो गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में चूरना रेस्ट हाउस के पास एक छोटी बाघिन ने जंगली सूअर पर अचानक हमला कर दिया। हमले के बाद बाघिन और सूअर के बीच काफी देर तक आपसी संघर्ष होता रहा। काफी देर संघर्ष के बाद सुअर भगाने में सफल हो गया। जिसके चलते बाघिन शिकार नहीं कर पाई। बाघिन और सूअर के बीच की लड़ाई को एसटीआर में जंगल सफारी करने पहुंचे टूरिस्टों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। रोमांचित करने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि चूरना में जंगल सफारी के बाद पर्यटकों की जिप्सी रेस्ट हाउस पहुंची थी। इस दौरान जंगली सुअर के चीखने की आवाज सुनाई दी। मौजूद लोगों ने आसपास देखा तो रेस्ट हाउस से करीब 50 मीटर की दूरी पर बाघिन शावक ने जंगली सूअर पर हमला किया था। बाघिन सावन की उम्र करीब डेढ़ साल है। दोनों के बीच काफी देर तक आपसी संघर्ष होता रहा। मौजूद पर्यटकों ने इस रोमांचित करने वाली नजारे को कैमरे में शूट किया। संघर्ष में बाघिन ने सूअर को दबोचने का प्रयास किया लेकिन बार-बार सुअर बाघिन के कब्जे से निकलते दिखाई दिया और अंत में सुअर भगाने में सफल हो गया।
Dakhal News
काम नहीं मिल पाने से खाने के पड़े लाले परासिया रेलवे स्टेशन पर रैक न लगने पर हम्माली करने वाले मजदूर परेशान हो रहे हैं। काम नहीं मिलने से इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। परासिया में हम्माल लोगो के आग्रह पर ब्लूक्राफ्ट आर्गो कम्पनी और रेल अधिकारीयों की मीटिंग हुई। जहाँ हम्मालों के मसले पर चर्चा की गई। अधिकारीयों ने कहा कि यहाँ से रैक में मक्का भरकर हरियाणा जाता है वो रैक जल्दी लगाने चाहिए। ताकि मजदूरों को काम मिल सके। यहाँ पर कई दिनो के बाद रैक लगता है। इसकी शिकायत कई बार कम्पनी ने रेलवे के सीनियर ऑफिसरों से भी की परन्तु अब तक समाधान नही निकला। जिसमे मक्का लाने के ट्रांसपोर्टर को भी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है और सबसे अधिक परेशानी वहाँ के मजदूरों को भुगतना पड़ रही है। मजदूर सुबह काम के लिए दूर दूर से आते है पर शाम तक काम न मिलने पर निराश होकर वापस चले जाते है। उनके सामने परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। हम्मालों ने रेलवे से गुहार लगाईं है कि रैक समय समय पर मिले जिससे मक्का का रैक भरा जाए और मजदूरों का पालन पोषण हो सके।
Dakhal News
शिक्षक को बंधक बनाकर की गई लूटपाट काशीपुर में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि शातिर अपराधी एसबीआई का एटीएम ही चोरी कर ले गए। वहीँ बदमाशों ने एक शिक्षक को बंधक बनाकर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। काशीपुर के रामनगर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक का ए टी एम चोरी किये जाने को लेकर शाखा के मुख्य प्रबंधक अनुमय कुमार ने अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस बारे मे काशीपुर के पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन पहले अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि के समय भारतीय स्टेट बैंक कि मुख्य शाखा का ए टी एम चोरी किया गया। बैंक के मुख्य प्रबंधक द्वारा ए टी एम मे ग्यारह लाख तेरह हजार पांच सौ रुपये होने के मामले मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है इस सम्बन्ध मे पुलिस टीम के द्वारा सी सी कमरो के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है और चोरी को अंजाम देने बालों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश मे लगी हुई है। दूसरे मामले में अज्ञात हथियार बन्द लुटेरों द्वारा एक शिक्षक यशपाल सिंह चौहान को उनके मकान में बंधक बना कर नगदी सहित घर मे रखे आभूषण लूट लिए गए। चौहान द्वारा लुटेरों का विरोध करने पर लुटेरो ने उन के साथ मार पीट कर घायल कर दिया। हनुमान नगर फेज 2 निवासी यशपाल सिंह चौहान के घर रात एक बजे के आसपास दर्जन भर लुटेरे हथियारों के साथ घर मे आ घुसे और परिवार को बंधक बना लिया और घर मे लूट पाट करनी शुरू कर दी।
Dakhal News
रिपोर्ट के बाद बने दिव्यांगों के प्रमाण पत्र दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र लेने के लिए एक लम्बे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। उनकी जांच के बाद ही उन्हें प्रमाण पत्र मिल पाता है। इस जांच के लिए काशीपुर काफी भीड़ देखी गई। काशीपुर के एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय दिव्यांग लोगो की जांच कर प्रमाण पत्र बनाये जाने को लेकर सैकड़ो लोगो की भीड़ लगी रही। जिसके संबंध मे चिकित्सा अधिकारी खेमपाल सिंह ने बताया कि काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी दिव्यांग लोगों की कैम्प के माध्यम से जांच की जा रही है और प्रमाण पत्र के लिए सभी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पाताल से शरीर का कितना अंग विकलांग होने की रिपोर्ट देनी होती है उसी के आधार पर विकलांक सार्टिफिकेट जारी किये जाते हैं
Dakhal News
मास खाकर बीमार लोग पहुंचे अस्पताल अगर आप भी मांस खाते हैं तो सावधान हो जाएँ। बीमार जानवरो का मांस आपको अस्पताल पहुंचा सकता है। खटीमा में बीमार बकरी का मांस खाने के वजह से ग्रामीण फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। इसके बाद आनन फानन में ग्रामीणों को 108 के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय लाया गया। जिसके बाद चिकत्सको द्वारा पुष्टि की गयी की एक बीमार बकरी को काटकर उसके मांस को खाने से सभी लोगों को फ़ूड पॉइजनिंग हो गई। ये मामला खटीमा विकासखंड के चकरपुर के वनरावत बस्ती की है जहां बीमार बकरी का मांस खाने से कई लोग फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। वनरावत बस्ती में रहने वाले लोगों को फूड प्वाइजनिंग होने पर उन्हें 108 के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय खटीमा लाया गया। जहाँ पता चला कि एक बीमार बकरी को काटकर उसके मांस को खाने से सभी लोगों को फ़ूड पॉइजनिंग हो गई। उपचार के दौरान 10 वर्ष की बच्ची की हालत गंभीर होने से उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी लोगों के तबीयत में सुधार हो गया है।
Dakhal News
ग्रामीणों में दहशत का माहौल किसानों में खेतों में काम करते हुए अपने बीच एक तेंदुए को देखा। इसके बाद खेतों और आसपास के गॉवों में अफरा तफरी मच गई। तेंदुआ तो कुछ देर में गायब हो गया। लेकिन उसकी दहशत बरक़रार है। छतरपुर के बमीठा क्षेत्र के ग्राम बसाटा में खेत में तेंदुआ घूमता देखा गया। कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया। लेकिन तेंदुआ आने की खबर से ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। तेंदुआ के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हे। वन अमले ने ग्रामीणों जको समझाइश दी है कि तेंदुआ दिखे तो उससे दूर रहें वो जंगल में लौट जाएगा।
Dakhal News
भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की ली जानकारी उधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र के सुदूर वन क्षेत्र में स्थित पौराणिक भारामल बाबा धाम के दर्शन किए। साथ ही भविष्य में किये जाने वाले कार्यो का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कहा की भारामल बाबा दर्शन के लिए दूर दराज से लोग चलकर आते है। इसी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए अनेक व्यवस्थाए की जा रही है। उधम सिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने सुदूर वन क्षेत्र में स्थित भारामल बाबा धाम का दर्शन किए। उन्होंने वहाँ चल रहे निर्माण कार्य के साथ भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि भारामल बाबा का मंदिर सुदूर वन क्षेत्र में स्थित है। जिसके दर्शन के लिए यूपी तथा उत्तराखंड के अनेक स्थानों से लोग आते हैं। जिसके चलते यहा पर आने वाले श्रद्धालु के लिए पानी की व्यवस्था, एक तालाब,बरसात के मौसम में लोगों के लिए आने जाने के लिए रास्ता और रात मे रुकने वाले लोगों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बजट की भी कोई समस्या नहीं होगी और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Dakhal News
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस बैठक विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारी और उनसे सम्बंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर काशीपुर कोतवाली में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। कोतवाल प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यकों से जुड़े कानून और उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पढ़ाई से संबंधित छात्रवृत्तियों और छात्रों को मिलने बाली सुविधाओ के बारे में भी अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बताया। इस दोरान उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारी फारुख अंसारी ने बताया प्रदेश सरकार के द्वारा अल्प संख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की तरफ से स्व रोजगार योजना, हुनर योजना, और शिक्षा के लिए कम व्याज पर बैकिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
Dakhal News
परेशानी के दौर में हैं इस समय गन्ना किसान परेशानी से जूझ रहे गन्ना किसानों की समस्याओंको दूर करने के लिए उत्तराखंड किसान आयोग ने एक सयुंक्त बैठक की और किसानों की समस्याओं को दूर करने पर विचार विमर्श किया। खटीमा तहसील सभागार में उत्तराखंड किसान आयोग की संयुक्त बैठक में किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह तथा सितारगंज चीनी मिल प्रबंधक अमर शर्मा, उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट और समिति के सचिव गांधी राम की उपस्थिति में किसानों की साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे पीड़ित किसानों ने गन्ना सेंटरों से समय पर गन्ना लेने तथा समय पर पर्याप्त पर्ची देने। केंद्रों पर ट्रांसपोर्टर की व्यवस्था को दूरस्त करने तथा समय पर भुगतान करने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं किसानों द्वारा चेतावनी दी कि यदि 25 दिसंबर तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें दूसरा तरिका अपनाना पड़ेगा। सितारगंज चीनी मिल के प्रबंधक अमर शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सारी व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा साथ ही समय पर भुगतान भी किया जाएगा ताकि किसानों को कोई समस्या न हो।
Dakhal News
घर में घुसकर किया था दुष्कर्म युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहाँ से अदालत ने उसे उसके सबसे मुफीद ठिकाने जेल भेज दिया। ताला थाना अंतर्गत गाँव के ही आरोपी सचिन ने पीड़िता के घर में घुस कर 8 माह पहले बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। जब युवती का 8 माह का गर्भ ठहरा तो परिजनों को इस घटना की जानकारी लगी। पीड़िता की शिकायत पर ताला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया हैं जहाँ से बलात्कार के आरोपी सचिन कोल को जेल भेज दिया गया हैं।
Dakhal News
मेडिकल पर प्रतिबंधित नशीली दवा उत्तराखंड के कई इलाकों में दवा की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार चल रहा है। मेडिकल पर भी प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचीं जा रही हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन में हैं। नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह और सी ओ वंदना वर्मा के निर्देशन में जुल्हान निवासी राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्त मे आया अभियुक्त अपने भाई के नाम से चल रहे मेडिकल की आड़ मे प्रतिबंधित कैप्सूल , टैबलेट ओर इंजक्शन को नशा करने वाले युवाओं में बेचता था। इसे बड़ी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीली दबाओ के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किय है।
Dakhal News
मोदी ने किया लाभार्थियों से संवाद किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया और यात्रा को हरी जहंदी दिखाकर रवाना किया। मैहर में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया और वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को झंडी दिखाई। मैहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, 'यात्रा’ का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से मिल रहा है या नहीं।
Dakhal News
7 दिनों तक हटाए जाएंगे लोगों के बेजा कब्जे उत्तराखंड में अदालत के आदेश पर अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। 7 दिन पहले ही अवैध रूप से अतिक्रमण लगाने वालों को नोटिस भेजे गए थे। लेकिन नोटिस का पालन नहीं करने पर प्रशासन को एक्शन में आना पड़ा। उधम सिंह नगर के खटीमा में उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ ही सिंगल यूज पॉलिथीन को लेकर भी प्रशासन सख्त नजर आया। सबसे पहले अवैध रूप से सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। 7 दिन पहले सभी अतिक्रमण करने वाले पॉलिथीन बेचने वाले दुकानदारों को नोटिस दिए गए थे और नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदार नहीं माने तो उनके बेजा कब्जों को हटा दिया गया।
Dakhal News
सैनिकों ने अपनी जान देकर देश की सरहदों की रक्षा की विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों ने सन 1971 के युद्ध में शहीद हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। काशीपुर मे विजय दिवस के मौके पर शहिद चौक कुंडेश्वरी में पूर्व सैनिकों द्वारा सन 1971 के युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और मौन रखकर शहीदों को याद किया। विजय दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह और सीओ वन्दना वर्मा मौके पर मौजूद रहे। शहीद दिवस के दोरान भूत पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन बच्चन सिंह नेगी ने कहा आज का दिन हमारे सैनिको के लिए गौरव मई दिन हैं। इस दिन हमारे देश के वीर सैनिको ने अपनी जान देकर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे और 1971 के युध्द मे विजय दिलाई थी।
Dakhal News
मुख्यमंत्री धामी पर शर्त मंजूर न करने के आरोप सफाई मजदूर इस समय उत्तराखंड की धामी सरकार से नाराज हैं। पर्यावरण मित्र सफाई कामगारों ने धामी सरकार से मांग की है कि उन्हें नियमित किया जाए। अपनी मांगों को लेकर सफाई मजदूरों ने प्रशसंको को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। नियमितीकरण और अपनी अन्य मांगों को लेकर पर्यावरण मित्र सफाई कामगार उत्तराखंड की धामी सरकार से नाराज हैं। आक्रोषित पर्यावरण मित्र अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की अगुवाई में डोईवाला तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विशाल बिरला ने बताया कि लगातार कई वर्षों से अखिल भारतीय सफ़ाई मजदूर संघ पर्यवारण मित्रों के नियमितीकरण की मांग करता आ रहा है। पिछले विधानसभा सभा चुनाव से पहले प्रदेश भर में नियमितीकरण की मांग पर आंदोलन किया गया। जिस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कर्मचारियों के नियमितीकरण से बचते हुए सभी पर्यावरण मित्रो का दैनिक वेतन 500 कर दिया। मगर इस बार नियमितीकरण के अलावा और कोई भी शर्त मंजूर नही की जाएगी।
Dakhal News
संचालित संस्था का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा भोपाल की महापौर मालती राय ने सरकार द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल चलित रसोई योजना का औचक निरीक्षण किया और नोजन की खराब क्वालिटी पर आपत्ति जाहिर की और रसोई संचालित करने वाली संस्था को चेतावनी दी कि वह भोजन ठीक बनाये नहीं तो उनका टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा। महापौर मलती राय ने अचानक निरिक्षण के दौरान देखा की अशोका गार्डन चौराहे पर दीनदयाल चलित रसोई योजना में भोजन खराब क्वालिटी का दिया जा रहा है। इसके बाद महापौर मालती राय ने कहा कि जिसके द्वारा यह रसोई दी संचालित की जा रही है उसको हमने हितायत दी है , नगर निगम द्वारा यह योजना किस लिए चलाई जा रही है कि भोपाल की जनता ₹5 में भरपेट स्वादिष्ट भोजन मिल सके। महापौर ने कहा कि जिस संस्था के द्वारा यह रसोई योजना चल रही है। उसको हिदायत दी है कि अगर वह भोजन की क्वालिटी सही नहीं करते हैं तो उनका टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा।
Dakhal News
पीड़ित किसानों ने पुलिस से की शिकायत किसानों के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है एक व्यापारी ने किसानों को 32 रुपये किलो के हिसाब से आलू के बीज दिए और इससे ज्यादा पर फसल खरीदने का दावा किया लेकिन जब आलू की फसल आई तो इस व्यापारी ने मात्र आठ रुपये किलो आलू खरीदने की बात कही परेशान किसान अब पुलिस की शरण में हैं .परासिया जनपद के दमुआरैय्यत ग्राम पंचायत के किसान इन दिनों ज्यादा ही परेशान हैं उनका कहना है उनके साथ धोखाधड़ी की गई है इन किसानो के साथ इलाके के सामजसेवी रिटायर फौजी सोनू त्रिवेदी ने इस मामले को उठाया और किसानों को इन्साफ दिलवाने की बात कही बताते हैं किसी मुकेश सूर्यवंशी नाम के आलू व्यपारी ने कोई कम्पनी बनाकर किसानों को 32 रु किलो के हिसाब से आलू के बीज दिए और उससे अधिक कीमत पर व्यपारी ने किसानों से आलू खरीदने की बात कही थी किसानों का कहना है आलू व्यपारी ने उनके साथ चीटिंग की क्योंकि ये व्यपारी किसानों को बेवकूफ बनाकर 8रु किलो के हिसाब से खरीदी कर रहा है जिससे किसानों ने उस व्यपारी का विरोध किया और उमरेठ थाना प्रभारी को इस मामले की शिकायत की है
Dakhal News
कमलेश के परिवार को हर संभव मदद छत्तीसगढ़ सरकार i e d ब्लास्ट में शहीद हुए कमलेश साहू के परिवार को हर सम्भव मदद करेगी राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद के परिवार को ढांढस बढ़ाया IED ब्लास्ट में शहीद कमलेश साहू को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शहिद के पिता से फोन पर बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाया भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने इनकी बातचीत करवाई शहिद के पिता से बातचीत कर डिप्टी सीएम ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया कमलेश साहू सक्ती के हसौद का रहने वाला था बुधवार को नारायणपुर के आमदई खदान में हुए आईडी ब्लास्ट में कमलेश शहीद हो गया
Dakhal News
गबन करने वाले दो लोग गिरफ्तार मपी अजब है सबसे गजब है अब यहाँ राशन के गबन का मामला सामने आया है सरकारी उचित मूल्य दुकान के राशन का गबन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार इनको इनकी सबसे सही जगह जेल पहुंचा दिया ह ये मामला ताला थाना अंतर्गत जिन्ना का है जहां पर माह नवंबर 2022 से लेकर 2022 फरवरी तक सेल्समेन व समिति प्रबंधक द्वारा राशन का वितरण लोगों को नहीं किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीम अमरपाटन को शिकायत की नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी और पटवारी ने इस मामले की जांच कर प्रतिवेदन एसडीएम को प्रस्तुत किया जाँच में पाया गया कि उनके द्वारा राशन वितरण न करके उसका गबन किया गया हैं जिस पर नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी बृजेंद्र कुमार जड़िया ने एफआईआर ताला थाने में दर्ज करवाई ताला थाना पुलिस ने कई धाराओं में समिति प्रबंधक प्रदीप मिश्रा निवासी ककलपुर व सेल्समैन कामता सिह तिवारी पर एफआईआर दर्ज की उसके बाद ये दोनों आरोपी फरार हो गए थे अब पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अमरपाटन न्यायालय में पेश किया था जहां से इस सेल्समैन वह समिति प्रबंधक को न्यायालय ने जेल भेज दिया
Dakhal News
खिलाड़ियों ने बुद्धिमत्ता का दिखाया जौहर सितारगंज में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश पंजाब और हरियाणा के कबड्डी खिलाडियों ने कबड्डी मैचों में जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया इन मैचों में बाजपुर की टीम ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर इकसठ हजार रुपये का पहला इनाम जीता सितारगंज के मलपुरी के युवाओं की एक शानदार पहल की और वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय सरदार गुरदीप सिंह जोहल की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा मोहन सिंह ने गुरु अरदास कर किया कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश सहित पंजाब हरियाणा के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि .कबड्डी का खेल प्राचीन समय से ही भारत में लोकप्रिय रहा है कबड्डी रोमांच से भरा खेल है इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ-साथ बुद्धिमता का भी प्रदर्शन करना होता है युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए खेलों से सिर्फ प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता में विस्तार होता है बल्कि एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा भी मिलती है कार्यक्रम में र मुख्यअतिथि नानकमत्ता गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह चुध का कमेटी के द्वारासम्मान किया गया आयोजक समिति के द्वारा ओपन वर्ग में विजेता बाजपुर की टीम को ट्रॉफी के साथ इकसठ हजार रुपये नकद दिय गए
Dakhal News
जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने दी बधाई मध्य प्रदेश के नए सीएम डॉ मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के शपथ ग्रहण के बाद बैढ़न में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बाटी और जश्न मनाया फिर भाजपा सरकार बनने पर जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देश के गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया डा. मोहन यादव को मुख्यमंत्री और राजेन्द्र शुक्ला को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की खुशी में भाजपा कार्यालय वैढ़न में जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता सहित पार्टी कार्यकर्ताओ का मुंह मीठा कराया गया भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए सभी को बधाई दी राम सुमिरन गुप्ता ने सभी बड़े नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया। भाजपा नेता मधु झा ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने जो कार्य किया और अंत में शिवराज सिंह चौहान ने जो लाडली बहन योजना लाई उससे हमलोग निश्चिन्त हो गए थे की भाजपा की प्रचंड जीत होगी।
Dakhal News
पिता पुत्र का शव मिलने से हुआ हंगामा कुए से एक पिता पुत्र का शव मिलने के बाद हंगामा हो गया इस मामले में ह्त्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने छतरपुर में एस पी ऑफिस पर प्रदर्शन किया छतरपुर में पिता-पुत्र की मौत के मामले में ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और सागर कानपुर हाईवे पर चक्का जाम किया मृतकों के परिजनों एवं ग्रामीणों ने इस मौत को हत्या बताया बीते दिनों महाराजपुर थाना क्षेत्र में कुएं में पिता पुत्र का शव मिला था परिजनों ने हत्या का लगाया था आरोप, घटना का अभी तक खुलासा न होने पर आक्रोशित होकर परिजन एवं ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
Dakhal News
ससुराल में क्यों की खुदकशी छतरपुर के रहने वाले युवक सुजीत रैकवार ने अपने ससुराल नौगांव में आत्महत्या कर ली उसका शव नेशनल हाईवे 39 पर कुएं मे लटकता मिला। छतरपुर के नौगांव थाने के बिलहरी नेशनल हाईवे 39 पर स्थित कुएं मे लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस मौकै पर पहुंची और शव को बाहर निकाला शव की पहचान छतरपुर के रहने वाले सुजीत रैकवार के रूप में हुई ,मृतक कि ससुराल नौगांव में थी ,वह अपनीं ससुराल गया था ,लेकिन ससुराल में न जाने क्या बात हुई कि युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
Dakhal News
वनाँचल क्षेत्र मे आदिवासियों ने दी श्रद्धांजलि छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस वनांचल में मनाया गया इस मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने अपने प्रेरणा स्रोत को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। वनाँचल क्षेत्र साल्हेवारा मे सोनाखान मे जन्मे वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व आदिवासी अधिकारी कर्मचारी शासकीय सेवक संघ ने एक कार्यक्रम का आयोहन किया जिसमे बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों लिया यहां आदिवादियों ने शहीद वीर नारायण सिंह के बताये रास्ते पर चलने का प्रण लिया और उन्हें समाज के विकास एवं उत्थान का प्रतीक बताया वीर नारायण सिंह की प्रतिमा एवं बूढ़ा देव की पूजा अर्चना से समारोह प्रारम्भ हुआ.. इसके बाद विशाल सामाजिक जागरूकता रैली कलश यात्रा के साथ साथ कर्मा नृत्य दल ने अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तिरुमल राजा टाकेश्वर शाह ने समाज को वीर नारायण सिंह के जीवन गाथा एवं समाज के ऊपर हो रहे अन्याय से सबको मिलकर लड़ने और संगठित रहने का आव्हान किया।
Dakhal News
किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना मध्यप्रदेश मे धान खरीदी शुरू होने के बाद मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा कर उनकी समस्यायों को जाना और उसके निराकरण की पहल भी की अमरपाटन के सीता वेयरहाउस पहुंचकर कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर धान खरीद केंद्र की सुविधाओं को जाना इसके साथ ही समिति प्रबंधको को गुणवंतहीन धान खरीदी न करने की चेतावनी देते हुए कहा की अगर नियम विरुद्ध खरीदी की जाती है तो समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर के ऊपर कार्यवाही की जाएगी कलेक्टर ने इसके साथ ही ग्राम खरमसेड़ा पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पंचायत की योजनाओं के बारे मे जानकरी ली ओर लाभ न पाने वाले ग्रामीणों की शिकायतों को सुना और उनकी समस्या के निराकरण के आदेश दिये।
Dakhal News
पुराने छात्रों ने मिलकर पुराने समय को किया याद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पुराने छात्रों का सम्मलेन हुआ इस दौरान छात्रों ने बीते सौर को याद किया और भविष्य की रूप रेखा प्रस्तुत की डोईवाला में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती उत्तराखंड द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के व्यवस्थापक उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विद्या भारती संगठन मंत्री भुवन , विद्या भारती गढ़वाल संभाग निरीक्षक नत्थी लाल बंगवाल एवं देहरादून संकुल के संकुल प्रमुख मनोज रयाल और कई पुराने छात्रों ने भाग लिया जिसमे प्रांत संगठन मंत्री ने पुरातन छात्रों का मार्गदर्शन किया।
Dakhal News
गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी देने की मांग राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से क्षत्रिय समाज आक्रोशित है और उनके हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहा है क्षत्रिय समाजके लोगों ने इस आक्रोश के साथ उन्हें श्रदांजलि अर्पित की काशीपुर के महाराणा प्रताप चोक पर क्षत्रिय समाज के लोगो ने करणी सेना के अध्यक्ष स्व. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रधांजलि अर्पित की करणी सेना के अध्यक्ष स्व.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी क्षत्रिय समाज के विजय सिंह सिलनकी के कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या बहुत ही दुखदाई घटना है जब तक दोषियों को फांसी की सजा नही मिलेगी तब तक क्षत्रिय समाज चैन से नहीं बैठेगा श्रधांजलि के दोरान बार एसोसिएशन के वीरेंद्र सिंह चौहान और रामकुंवर चौहान ने इस हत्त्या कांड की निंदा की।
Dakhal News
रास्ता निर्माण में दिया सात दिन का वेतन ग्रामीणों द्वारा स्वयं ही सुसवा नदी पर स्थाई पुल बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है जिससे प्रभावित हो कर शुगर मिल के प्रशासनिक अधिकारी व ईडी दिनेश प्रताप सिंह ने अपना सात दिन का वेतन रास्ता बनाने के लिए दिया इससे पहले भी गौशाला में पशुचारे के लिए यह अधिकारी अपना वेतन दे चुके हैं। बुल्लावाला गांव के लोग सुसवा नदी में रास्ता बनाये जाने लेकर प्रशासन के दर्जनों चक्कर काट चुके हैं जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने इस मार्ग के निर्माण करने के आदेश लोकनिर्माण विभाग को भी दिए लेकिन बजट का रोना रोते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इस रास्ते का निर्माण करने से साफ मना कर दिया, जिससे परेशान ग्रामीणों ने स्वयं ही रस्ता बनाने का काम शुरू कर दिया ग्रामीणों के इस जुनून को देख शुगर मिल के ईडी भी आगे आये और अपना सात दिन का वेतन रास्ता बनाने में दे दिया।
Dakhal News
चोर लाखों के जेवर ले उड़े चोरोंने ज्वलेरी की दुकानों पर हाथ साफ़ किया और लाखों के जेवर ले उड़े ये वारदात सीसीटीवी में कार्ड हो गई है और पुलिस चोरोंकी तलाश में जुटी है राजनगर में चोरों का आतंक मचा हुआ है अब चोरों ने राजनगर थाना क्षेत्र के राजा मार्केट में ज्वेलरी की दो दुकानो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोर ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपए का जेवर ले उड़े चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है व्यापारी के मुताबिक चोर ज्वेलरी की दुकान से करीब 20 से 25 लाख रुपए के जेवरात चुरा ले गए हैं
Dakhal News
निमंत्रण के लिए निकली अक्षत कलश यात्रा अयोध्या में भगवान राम लला मंदिर के उदघाटन समारोह के निमंत्रण के लिए परासिया में अक्षत कलश यात्रा निकली गई और लोगों को अयोध्या पहुंचें का निमंत्रण दिया गया श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा परासिया कोसमी हनुमान मंदिर से निकाली गई एवं परासिया नगर के मुख्य मार्ग भ्रमण करते हुए लोगोंको रामलला के विराजमान होने के उत्सव का निमंत्रण घर-घर पहुँचाया गया अक्षत कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया न्यालय परिसर के सामने अधिवक्ता संघ ने भी फूलों से यात्रा का स्वागत किया नगर भृमण के बाद यात्रा का समापन चांदामेटा जाकर सिंहवाहिनी मंदिर में हुआ ये यात्रा विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में निकली गई।
Dakhal News
निर्दलिय प्रत्याशी ने मांगा विधायक से इस्तीफा खरगापुर से निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लडे अजय सिंह यादव ने अब नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक चंदा सिंह से इस्तीफे की मांग कर इस इलाके में मतपत्र से चुनाव करवाने की मांग की है यादव का तर्क है कि अगर कांगेस के मुताबिक ईवीएम का मामला गंभीर है तो नैतिकता के आधार पर कोंग्रस विधायक को इस्तीफ़ा देना चाहिए अजय सिंह यादव ने कहा कि खरगापुर से मै निर्दलीय उम्मीदवार तौर पर चुनाव मैदान में था जिस तरह के चुनाव परिणाम खरगापुर क्षेत्र में आए हैं वह निश्चित ही किसी न किसी गड़बड़ी की आशंका को दिखाता है इस संदर्भ में मेरे द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है एवं निर्वाचन आयोग से मांग की गई है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी पद्धति उपलब्ध हो उसको अपनाकर खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणामो की न्यायसंगत तरीके से जाँच एवं पुनरीक्षण किया जाए यादव ने चुनी गई विधायक चन्दा सिंह से भी इस्तीफे की मांग की है उन्होंने कहा कांग्रेस अगर ईवीएम के मामले में गंभीर है तो नैतिक आधार पर खरगापुर विधायक से इस्तीफा दिलवाकर मतपत्रों के माध्यम से चुनाव के लिए कदम उठाए।
Dakhal News
रक्तदान कर महादान में सहयोगी बनें रक्तदान कर आप भी महादान के भागी बनें पीड़ित मानवता के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया जहाँ कई लोगों ने सवेच्छा सेराजत दान किया सिंगरौली जिले के सरई नगर परिषद अंतर्गत स्थित भैरव समित घोघरा एवं रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप में थाना प्रभारी सरई ज्ञानेंद्र सिंह ,तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया युवाओं ने इस नेक काम में खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा कुल 41 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया तहसीलदार व थाना प्रभारी सरई ने कहा कि रक्तदान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व होना चाहिए रक्तदान महादान के श्रेणी में आता है रक्त दान के माध्यम से हम कई असहाय लोगों की सहायता कर उनकी जान बचाने में अपना सहयोग कर सकते है शिविर के आयोजन में डा .डी .के .मिश्रा सचिव रेड क्रॉस सिंगरौली एवं अन्य सदस्यों द्वारा उपस्थित होकर रकदान दाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की।
Dakhal News
नगर निगम ने अलाव जलाये सर्दी बढ़ते ही आम लोगों को रात में ठण्ड से बचाने के लिए जगह जगह अलाव जलाये गए इन अलावों से सड़कों पर रहने वाले लोगों को काफी राहत मिली है। सिंगरौली में भी साइक्लोन मिचौंग का असर देखने को मिल रहा है यहां सिंगरौली जिले में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर आ गया है बढ़ती ठंड को देखते हुये नगर पालिक निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के दिशा निर्द्वेष पर बैढ़न के अंतरराज्ययीय बस स्टैंड, मस्जिद तिराहा, टाकीज चौराहा अम्बेडकर चौक, विंध्यनगर के इंदिरा चौक, जिला अस्पताल परिसर सहित नगर निगम क्षेत्र केचारो जोन के सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा जगह-जगह अलाव जलाये जिससे लोग ठंड से राहत महसूस करते देखे गये बढ़ती ठण्ड को देखतें हुये बैढ़न व मोरवा स्थित सावर्जनिक आश्रय स्थलों में लोगों को ठंड से बचने बचाने के लिए जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा कराई जा रही है।
Dakhal News
एमपी में लाडली बहना गेम चेंजर रही भाजपा विधायक उषा ठाकुर को लगता है लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश में गेम चेंजर रही है वहीँ मोदी मंत्र देश और प्रदेश के लिए महामंत्र साबित हुआ है भाजपा विधायक ऊषा ठाकुर ने कह मध्य प्रदेश में जहां लाडली बहन गेम चेंजर रही वहीं मोदी मंत्र महामंत्र है देश और प्रदेश के लिए तीन राज्यों में जो जीत हुई है वह मोदी मंत्र के कारण हुई है उषा ठाकुर ने कहा कि स्थानीय मुद्दे अपनी जगह महत्व रखते हैं जो परिणाम सामने आए हैं उसमें किसी की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता उषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज भैया ने विकास कार्य किया है और उसी का परिणाम है कि हम बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बना रहे हैं उषा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा के अंदर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है।
Dakhal News
क्लीन टॉयलेट कैंपेन अब जमीनी पर उतरेगा सिंगरौली में क्लीन टॉयलेट कैंपेन को जमीनी स्तर पर उतराने के लिए महिलाओं को विशेषज्ञ मॉडल टॉयलेट की जानकारी देने के साथ उसका निरिक्षण भी करवा रहे हैं अफ़सरों का मानना है इस मामले में जागरूकता बहुत जरुरी है नगर पालिक निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के आदेशानुसार क्लीन टॉयलेट कैंपेन को जमीनी स्तर पर उतराने हेतु नागरिक संस्थाओं को कार्यशाला के दौरान जागरूक किया जा रहा है वही चिन्हित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को वार्ड 40 स्थित मॉडल टॉयलेट निरीक्षण के साथ भ्रमण कराया गया और विशेषज्ञों की टीम द्वारा सभी को इस बारे में जानकारी दी गई नगर पालिक निगम सिंगरौली की स्वच्छता शाखा से आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,आईईसी हेड नितेश सिंह और स्वच्छता कॉर्डिनेटर सौरभ सिंह इस मौके पर मैजूद रहे।
Dakhal News
नागिनको बनाया जाएगा लड़की एक नागिन को लड़की और लड़की को फिर नागिन बनाया जाएगा इस दौरान नोटों की बारिश भी होगी इस माया को रचेंगे जादूगर प्रिंस प्रिंस के कारनामें इस समय भोपाल में चर्चा का विषय हैं। मायावी दुनिया के जादूगर प्रिंस भोपाल में अपने मायालोक का प्रदर्शन भोपाल में आठ दिसंबर से करेंगे जादूगर प्रिंस अपने तीस सहयोगियों के साथ मनमोहक मायाजाल में हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देंगे लड़की नागिन बन जाएगी तो अचानक नोटों की बारिश होने लगेगी दुनिया भर में कई अवार्ड जीतने वाले जादूगर प्रिंस मध्य प्रदेश में जन्मे हैं और भारत के सबसे युवा जादूगर है।
Dakhal News
बाबा साहब के सपनों साकार कर रही भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भाजपा बाबा साहब आंबेडकर के सपनों साकार कर रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे भोपाल के बोर्ड ऑफिस स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस भाजप प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ,भाजपा के संगठन मंत्री हितानन्द विधायक कृष्णा गौर, महापौर मलती राय,सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि भीमराव अंबेडकर के सपनों के भारत का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है उनका दिया हुआ संविधान हमारा मार्गदर्शन है समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के कल्याण के लिए जो उन का आह्वान था वह भारतीय जनता पार्टी पूरा कर रही है
Dakhal News
अमरपाटन पुलिस स्टाफ को दी शाबाशी डीआईजी मिथलेश शुक्ला और एसपी सुधीर अग्रवाल ने अमरपाटन थाने का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस स्टाफ को शाबाशी दी रीवा रेंज के डीआईजी मिथलेश शुक्ला और एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल ने अमरपाटन थाने के औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने थाना स्टाफ से कानून व्यवस्था के ऊपर चर्चा की साथ ही क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस स्टाफ को शाबाशी दी इस दौरान एसडीओपी शिव कुमार सिंह , अमरपाटन थाना प्रभारी आदित्य सेन रहे थाने में मौजूद रहे
Dakhal News
क्लीन टॉयलेट कैंपेन चलाया जाएगा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब क्लीन टॉयलेट कैंपेन चलाया जाएगा जिसके लिए शौचालयों की ग्रेडिंग हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया नगर पालिक निगम सिंगरौली स्वच्छता सभागार में नगर निगम ने शहरी क्षेत्रों के स्वसहायता समूह,रहवासी समिति,बाजार समिति और एनजीओ हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जहाँ आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के आदेशानुसार क्लीन टॉयलेट कैंपेन के सभी मानकों हेतु लोगों को प्रशिक्षित किया गया स्वसहायता समूहों द्वारा शहर के शौचालयों की ग्रेडिंग की जानी है जिसकी विस्तृत जानकारी उन्हे दी गई और दिशा निर्देशों के अनुरूप ग्रेडिंग हेतु बताया गया उपायुक्त और स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा ने शासन की मंशा अनुरूप समूहों को स्वच्छ भारत अभियान में जोड़ने और उन्हे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतू प्रेरित किया जिसमे शौचालयों के संरक्षण संवर्धन संचालन और सौंदर्यीकरण से लेकर कपड़े के थैले बनाकर व्यापार मंडल के सहयोग से प्रोत्साहित करने हेतु अभियान को गति देने की बात कही गई
Dakhal News
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत हुए शामिल उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जिसमे बड़ी संख्या में खिलाडी हिस्सा ले रहे है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट खेलो इंडिया को पूरा कर रहे है। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जिसमे कई महाविधालय के बच्चे भाग ले रहे है। खेल प्रतियोगिता में वालीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, और भाला ,चक्का फेक, तार गोला फेक खेल को शामिल किया गया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने खेल प्रतियोगिता आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कहा हम प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट खेलो इंडिया को पूरा कर रहे है। खेल में भारत का डंका दुनिया भर में बज रहा है।
Dakhal News
दिव्यांगों को वितरित किये सिलाई मशीन और कम्बल विश्व दिव्यांग दिवस पर इस सर्दी के मौसम में विकलांग एवं मूक बधिर कल्याण समिति ने दिव्यांगों को कम्बल और सिलाई मशीनें वितरित किये। समिति ने कहा दिव्यांगों को सक्षम बनाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। विश्व विकलांग दिवस पर उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति ने दिव्यांगो को कम्बल एवं महिलाओं को सिलाई मशीन बांटीं समिति के अध्यक्ष डा. एम ए राहुल ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि दिव्यांगों की पेंशन 3000 रुपये महीना की जाए। मूक बधिर समिति 22 साल से लगातार दिव्यांगों की सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा जिस प्रकार लोगो को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। उसी प्रकार दिव्यांग अधिनियम के तहत दिव्यांग बच्चो को 18 बर्ष तक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है। यह दिन समाज और विकास के क्षेत्रों मे दिव्यांग व्यक्तिओ के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने के लिये मनाया जाता है। इस दोरान कार्यम्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज टंडन , अर्पित मल्होत्रा मौजूद रहे।
Dakhal News
सिंगरौली,देवसर और चितरंगी में भाजपा सिंगरौली जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली,देवसर और चितरंगी में भाजपा ने जीत हासिल की है। यहाँ भाजपा की आंधी में सभी दल उड़ गए |सिंगरौली जिले की सिंगरौली विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी ने 74669 मत प्राप्त किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रेनू शाह को 36692 मत मिले और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह ने 37977 मतों से जीत हासिल की देवसर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मेश्राम को 88660 मत मिले तो वही कांग्रेस प्रत्याशी वंशमणि वर्मा को 66206 मत मिले और भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मेश्राम ने 22454 मतों से जीत हासिल की इसी तरह चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राधा रविन्द्र सिंह को 105410 मत मिले और कांग्रेस प्रत्याशी मानिक सिंह को 45531 मत मिले और भाजपा प्रत्याशी राधा रविन्द्र सिंह ने 59879 मतों से जीत हासिल की भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने अपनी इस जीत का श्रेय संगठन, कार्यकर्ताओ और लाडली बहनों को दिया।
Dakhal News
पुष्कर ने माना मुख्यमंत्री धामी का आभार उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे पुष्कर सिंह ऐरी का उसके घर टनकपुर पहुँचने पर स्वागत किया पुष्कर सिंह ने खुद की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया। टनल में फंसे 41 श्रमिकों में शामिल टनकपुर क्षेत्र के ग्राम छीनीगोठ निवासी पुष्कर सिह ऐरी का अपने घर टनकपुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया पीलीभीत चुंगी पर स्थानीय लोगों ने फूल मालाएं पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया अपने पुत्र के सकुशल घर आने पर पुष्कर के माता पिता काफी भावुक दिखे और उनकी आंखे नम हो गईं घर पहुंचे पुष्कर ने बताया कि घर से दूर रहने पर बुरा लगता है इस बार ऐसा लग रहा है की बहुत दिनों बाद आया हूं मैं अपने परिवार के साथ हूं इसके लिए मैं मुख्यमंत्री धामी का आभार मानता हूं।
Dakhal News
कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश वन विभाग की प्रताड़ना से तंग आकर जयस के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव ककोड़िया ने आत्महत्या की कोशिश की है रामदेव ककोड़िया को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ये पूरा मामला हरणगांव थाने के रतनपुर का है...जहाँ वनविभाग की टीम वन भूमि से कब्ज़ा हटाने के लिए पहुंची जिससे आहत होकर जयस के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव ककोड़िया ने कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया आनन फानन में जयस के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव ककोड़िया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है रामदेव ककोड़िया के समर्थक अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जान रहे हैं तो वही वन विभाग के एसडीओ एस एल यादव इस पूरे मामले में नियमों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रहे है और बदले की भावना से कार्रवाई करने के आरोपों को नकार रहे है।
Dakhal News
सीमा सुरक्षा बल दिवस 2023का आयोजन देश की सीमाओं की रक्षा में सबसे आगे रहने वाले बीएसएफ ने दोहराया की देश की रक्षा ही हमारा संकल्प है। सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस को हर्षा उल्लास के साथ मनाया गया। सीमा सुरक्षा बल डोईवाला में बीएसएफ का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों ,कर्मचारियों और जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर गृह रक्षक दल के बैंड ने अपनी शानदार धुनों से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। अपने संबोधन में कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने कहा कि अपनी स्थापना से आज तक बल सभी ऊंचाइयों को छू रहा है और देश की सुरक्षा एवं गौरव वृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। उन्होंने बल के जवानों के योगदान की भी सराहना की एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
Dakhal News
पार्टी को चिंता होना चहिये मैं कहाँ हूँ भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह पुरे विधानसभा चुनावों में कहीं नजर नहीं आयीं अब उनका कहना है मैं कहाँ हूँ यह चिंता हमारी पार्टी भाजपा को होना चाहिए उन्होंने कहा मालेगांव केस मैं जीतूंगी इस बार पूरे विधानसभा चुनाव में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह कहीं नजर नहीं आयीं अब उनोने कहा यह चिंता हमारी पार्टी बीजेपी को होनी चाहिए थी कि मैं कहां हूं जिस केस के कारण में 9 सालों से जेल में थी उसकी सुनवाई चल रही है इसी सिलसिले में पिछले दो महीने से मुंबई में हूं मालेगांव केस में हमारी जीत होगी।
Dakhal News
जिसका अंतिन संस्कार किया वो कौन था उत्तराखंड से एक बड़ा विचित्र मामला सामने आया है जहाँ एक युवक अपने अंतिम संस्कार के सातवें दिन जीवित लौट आया युवक के जीवित लौटने से युवक के परिजन खुश हैं लेकिन सवाल ये है कि जिसका अंतिम संस्कार किया गया वो फिर कौन था। अपने अंतिम संस्कार के सातवें दिन मृतक युवक जिंदा सबके सामने आ गया खटीमा के ग्रामीण क्षेत्र श्रीपुर बिचुवा के रहने वाले नवीन भट्ट बीते डेढ़ साल से अपने घर से लापता थे 7 दिन पूर्व नवीन के पिता धर्मानंद भट्ट को सूचना मिली कि उनके पुत्र नवीन भट्ट की डेड बॉडी सुशीला तिवारी अस्पताल में है खबर को सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिजन नवीन की डेड बॉडी को घर ले आए और नवीन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया इस के सांतवे दिन नवीन के भाई को परिचित से नवीन के जिंदा होने की सूचना मिली तो फिर घर वालों के होश उड़ गए घर वालों ने वीडियो कॉल के जरिए जब नवीन से बात की नवीन रुद्रपुर के एक होटल में काम कर रहा था और वो डेढ़ साल से परिवार के संपर्क में नहीं था नवीन को अपनी आंखों के सामने जिंदा देखकर सभी परिवारजन एवं ग्रामीण अचम्भे में पड़ गए नवीन को जिंदा देखकर उसके बूढ़े माता-पिता एक तरफ तो खुश हैं की उनका पुत्र जिंदा है परंतु उन्हें इस बात का अफसोस भी हो रहा है कि किस्मत में उनके साथ कैसा मजाक किया यह सवाल सब को खटक रहा है कि उन्होंने जिसका अंतिम संस्कार किया वो नवीन का हमशक्ल कौन था उस दूसरे व्यक्ति के लिए भी उनके दिल में हमदर्दी है।
Dakhal News
सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य थे द्विवेदी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रामभुवन द्विवेदी ने सेवानिवृत होते वक्त सभी से क्षमा मांगी इस मौके पर उनके तमाम विद्यार्थी सहयोगी और शुभचिंतक मौजूद रहे। सिंगरौली जिले के बैढन बिलौजी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रामभुवन द्विवेदी सेवानिबृत हो गए उनके चाहने वालों के साथ काफी संख्या में स्कूल के छात्र , पूर्व छात्र सहित विधालय के आचार्य प्रधानाचार्य और परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे सेवानिवृत प्राचार्य राम भवन द्विवेदी को शॉल श्रीफल देकर विदाई दी गई द्विवेदी 1987 में आचार्य के पद पर भर्ती हुए फिर प्रधानाचार्य और अंत में प्राचार्य के पद से सेवानिवृत हुए अन्त में रामभुवन द्विवेदी ने कहा इस दौरान जाने अनजाने में मुझसे किसी के प्रति गलती हुई हो तो हमें क्षमा करे।
Dakhal News
सदैव गुरु नानक के बताये रस्ते पर चलें सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को गुरु नानक देव के जीवन के बारे में जानकारी देकर उनके बताये रास्ते पर चलने की सीख दी गई इस अवसा पर च्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सरस्वती शिशु मंदिर बैढ़न में गुरु नानक देव जी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दलजीत सिंह और विशिष्ट अतिथि सुखदेव सिंह थे कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सिंह बघेल ने की कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा गुरुनानक जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये विद्यालय के प्राचार्य रामभुवन द्विवेदी एवं प्रभारी प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद द्विवेदी द्वारा अतिथियों का अंग वस्त्र एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया अतिथियों द्वारा गुरुनानक जी के अनेक प्रेरक घटनाओं का विस्तार से वर्णन किया गया |इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
Dakhal News
डम्पर से बचने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट पर्यटकों को लेकर जिम कार्बेट जा रही बस डिवाइडर से टकरा गई। यह हादसा अचानक एक डम्पर के रॉन्ग साइड सामने आ जाने के कारण हुआ। काशीपुर मे सुबह पाँच बजे करीब दिल्ली से रामनगर जिम कार्बेट को जा रही टूरिस्ट बस महाराणा प्रताप चोक फ्लाई ओवर से उतरते समय डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह छति ग्रस्त हो गई। बस चालक शेलेंद्र ने बताया की रोंग साइट से आ रहे डंपर से बचने के कारण बस डिवाइडर से टकरा गई। हालाँकि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।
Dakhal News
11 महीनों में मध्यप्रदेश में 37 बाघों की मौत हुई टाइगर स्टेट’ कहलाने वाला मध्यप्रदेश बाघों की मौत के मामले में भी देश में नंबर 1 बना हुआ है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने देशभर में बाघों की मौत के ताजा आंकडे जारी किये हैं। जिसके मुताबिक बीते 11 महीनों में मध्यप्रदेश में 37 बाघों की मौत हुई है। जो अपने आप में चिंता का विषय है। बीते 11 महीने में एमपी में 37 बाघ मारे गए हैं। ये हमारे सिस्टम पर बड़ा सवाल है। एक्सपर्ट भी इसके लिए मध्यप्रदेश वन विभाग और टाइगर अथॉरिटीके अधिकारियों के जिम्मेदार मान रहे हैं। तो वहीं सत्तासीन बीजेपी इसे सामान्य बात बता रही है। मध्यप्रदेश 785 बाघों के साथ देश में शीर्ष पर है। भोपाल के टाइगर विशेषज्ञ अजय दुबे का कहना है 11 महीना में 14 टाइगरों का शिकार हुआ है। ये सरकार की लापरवाही का नतीजा है। बाघ की मौतोंऔर शिकार के मसले पर भाजपा का कहना है कि सरकार के कदमों के कारण ही मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट बना हुआ है। एक समय ऐसा था जब मध्य प्रदेश से टाइगर लुप्त हो रहे थे। भाजपा की सरकार आने के बाद 800 से अधिक टाइगर मध्य प्रदेश में है। दूसरी और कांग्रेस का कहना है कि बड़े-बड़े इवेंट करना भाजपा का काम है। पीएम मोदी ने कूनू में भी चीते लेकर आए थे लेकिन उसकी रक्षा नहीं कर पाए। कांग्रेस ने बाघों की मौत के मसले को सर्कार का कुप्रबंधन बताया है।
Dakhal News
दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग शहडोल में रेत माफियाओं द्वारा पटवारी की हत्या के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। प्रदेश की क़ानून वयवस्था के ऊपर भी गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है। अब कांग्रेस पार्टी ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की हत्या में शामिल सभी दोषियों को फ़ासी की सजा देने की मांग की है। शहडोल के ब्योहारी में रेत माफियाओं ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर है। अब कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए फ़ासी की सजा की मांग की है। कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव ने कहा कि पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल पूर्व सैनिक भी थे। उनकी हत्या होना पूरे मध्यप्रदेश के लिए शोक की बात है। बिना पुलिस प्रोटेक्शन के पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को रेत माफियाओं के बीच भेज दिया गया। रेत माफिया सरकार और प्रशासन से मिले हुए है... इसी को जंगलराज कहते है। हमारी मांग है कि मृतक पटवारी के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाये। हत्या में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा होना चाहिए। ताकि फिर कोई रेत माफिया इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत ना जुटा सके।
Dakhal News
प्रतिभागियों ने कई प्रतियोगिता में लिया भाग सरस्वती शिशु मंदिर बैढ़न में शिशु नगरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे प्रतिभागियों ने कई प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 300 से अधिक मातृ शक्तियों ने भाग लिया। सिंगरौली के सरस्वती शिशु मंदिर बैढन में शिशु नगरी कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 300 से अधिक मातृ शक्तियों ने भाग लिया। नन्हे मुंहे बच्चो की शानदार प्रस्तुति ने लोगो का दिल जीत लिया। शिशु नगरी कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता हुई जिसमे ईट पर संतुलन बनाकर चलना, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, बिंदी प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, मिट्टी के खिलौने बनाना, प्रश्न मंच, वाक्य रचना, लोकगीत, शब्द रचना, गुब्बारा फुलाना प्रतियोगिताएं शामिल रही। दिनेश कुमार सिंह शंभूरत्ना ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।
Dakhal News
रोज़गार, शिक्षा, सुरक्षा के लिये संघर्ष जारी है मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी ने कहा मोमिन अन्सार समाज सहित सभी पसमांदा, दबे कुचले समाज के लिये हम रोज़गार, शिक्षा, सुरक्षा के लिये संघर्ष कर रहे हैं हमारे आपके लगातार किये जा रहे संघर्षों को अब दिशा माइन वाली है मोमिन अंसार सभा के 13 वे राष्ट्रीय पसमांदा भागीदारी सम्मेलन की अध्यक्षता मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी ने की सम्मेलन में देश के 15 प्रदेशों से आये प्रदेश अध्यक्षो ने शिरकत की सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मो. अकरम अन्सारी ने कहा कि हम वर्षो से मोमिन अन्सार समाज सहित सभी पसमांदा, दबे कुचले समाज के लिये रोज़गार, शिक्षा, सुरक्षा के लिये संघर्ष कर रहे है हमारे आपके लगातार किये जा रहे संघर्षों से अन्सारी समाज के साथ पूरा पसमांदा समाज आज चर्चा का विषय बन चुका है अब हम अपनी मंज़िल कि तरफ कामयाबी के साथ तेज़ी से बढ़ रहे है।
Dakhal News
उर्दू के मैसेज के कारण आई टीम, संदिग्ध का मोबाइल और सिम ले गई देवास जिले के सतवास में एनआईए की पांच सदस्यीय टीम ने लियाकत नाम के युवक से लम्बी पूछताझ की। पूछताछ के बाद NIA की टीम लियाकत का मोबाइल और सिम कार्ड साथ ले गई। सतवास में NIA की टीम ने एक संदिग्ध युवक लियाकत से लम्बी पूछताछ की और उसके बाद उसका मोबाइलोर सिम कार्ड जांच के लिए अपने साथ ले गई बताते हैं लियाकत का परिवार मजदूरी करता है। लियाकत के परिजन ने बताया कि टीम के साथ सतवास के कुछ पुलिसकर्मी भी थे। टीम ने लियाकत से पूछताछ की उस दौरान कमरे में उनके पिता और मां भी थीं। टीम ने पूछताछ के बाद पंचनामा बनाया। लियाकत ने बताया कि वो उर्दू के मैसेज वाले वाट्सएप ग्रुप में जुड़े है। इसलिए एनआईए ने उससे पूछताछ की लियाकत एक वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ा है। उसमें उर्दू में मैसेज आते हैं। लियाकत ने बताया कि वो उर्दू पढ़ना नहीं जानता। ग्रुप में उसे किसने और क्यों जोड़ा, उसे ये पता नहीं।
Dakhal News
11 हज़ार दियों से जगमगा उठा छठ घाट देव दीवाली पर शिव की भूमि काशी और राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी जैसा नजारा सिंगरौली में भी देखने को मिला। हजारों लोगों ने दीप जलाकर जय श्री राम के नारे भी लगाए और देव दीवाली का उत्सव मनाया। कार्तिक पूर्णिमा की शाम देव दीपावली के उपलक्ष पर सिंगरौली जिले के मोरवा स्थित मेंढौली छठ घाट पर 11 हज़ार दिए से पूरा छठ घाट जगमगा उठा। इस कार्यक्रम के आयोजक पार्षद शेखर सिंह व ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि देव दीपावली का आयोजन कर क्षेत्र के युवाओं को भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक करना है। इस आयोजन को लेकर मोरवा क्षेत्र व मोरवा के आस पास के लोगों में बड़ा उत्साह देखा गया। आयोजन समिति द्वारा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के साथ रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों समेत आम खास लोगों ने शिरकत की। देव दीपावली पर ओबरा से आए गायको ने भक्ति गीतों के साथ शानदार प्रस्तुति दी, भक्ति गीतों से लोग मंत्र मुक्त नजर आये। इसके बाद भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। काफी देर तक छठ घाट के आसमान पर आतिशबाजी होती रही। इस अवसर पर मढौली छठ घाट पर बेदी बनाकर गंगा आरती का आयोजन किया गया।
Dakhal News
आंख मूंदकर चल रहा है नहरे बनाने का काम, मौके पर न कोई अफसर और न ठेकेदार आपको जानकार आश्चर्य होगा एक सरकारी नहर का निर्माण भगवान भरोसे चल रहा हैं। इस काम को देखने के लिए न किसी अफसर के पास फुर्सत है और न ठेकेदार के मजदूर अपनी इच्छा से नहर का निर्माण कर रहे हैं। नहर निर्माण में के नियमों की यहाँ जमकर अनदेखी की जा रही है। पेशा है आरती वर्मा की यह रिपोर्ट। डोईवाला मैं लघु सिंचाई नहरों का निर्माण कार्य जारी है। जिन अधिकारयों की देखरेख में ये काम होना हैं। उन के पास साइट पर आने की फुर्सत ही नहीं हैं। जब अधिकारी मौक़ा मुआयना नहीं करेंगे तो ठेकेदार की तो बल्ले बल्ले होना ही है। ऐसे में ठेकेदार सबकुछ भगवान् भरोसे छोड़ कर गायब है। मजदूर अपनी इच्छा और समझ से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। अधिकारी सो रहे हैं। ठेकेदार नदारत है इसलिए नहर निर्माण में उचित तकनीक का सहारा लेना तो दूर यहाँ सीमेंट सेट करने के लिए ब्राइवेटर तक का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मजदूरों का कहना है ब्राइवेटर खराब है। इसलिए उसका इस्तेमाल संभव नहीं है। इस ग्रामीण इलाके में कई सालों बाद लघु सिंचाई की करोड़ों रुपयों की नहरे बन रही है। जिसमें ठेकेदार अपनी मनमर्जी से मानकों की अनदेखी करते हुए निर्माण करवा रहा है। बड़ी बात यह है कि यदि सालों बाद बन रही नहरे भी सही ढंग से नहीं बनी तो यह जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी और सरकार का करोड़ों रूपया भी पानी में नहरों के साथ ही बह जाएगा। इलाके के लोगों ने नहर निर्माण के काम की जांच की मांग की है।
Dakhal News
यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई अब यातायात नियम की धज्जियाँ उड़ने वालों की खैर नहीं क्योंकि अब यातायात नियमो को अनदेखा कर वाहन चलाने वालों पर पुलिस टू व्हीलर इंटरसेप्टर से नजर रखेगी और नियम तोड़ने वालो पर करेगी कठोर कार्रवाई अगर आपको भी आदत है ट्रैफिक नियम का उलंघन करने की या शहर में वाहन तेज गति से चलाने की तो संभल जाइये वरना आपको भी भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना कुछ इसी अंदाज में चेतावनी दे रही है उत्तराखंड पुलिस क्योंकि अब उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, और नैनीताल में टू व्हीलर इंटरसेप्टर से पुलिस यातायात के नियमो का उलंघन करने वालों पर नजर रखेंगे और नियम तोड़ने वालों का चालान भी काटेंगे खास बात है ये है कि कोई भी अब टू व्हीलर इंटरसेप्टर को चकमा देकर भाग नहीं सकता जिन तंग गलियों में फोर व्हीलर वहां नहीं जा सकते वहां टू व्हीलर इंस्पेक्टर आसानी से पहुंच सकते है मौजूद विशेष यंत्र के जरिए टू व्हीलर इंटरसेप्टर स्पीड पर नजर रखने के साथ ही नशे की हालत में गाड़ी चलने वालों को भी पहचान सकेगा।
Dakhal News
बच्चों ने बड़ों को दिया स्वच्छता का सन्देश सिंगरौली के सेंट जोसेफ स्कूल में 18वा वार्षिकोत्सव मनाया गया इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये और सभी को स्वच्छता का सन्देश दिया सेंट जोसेफ स्कूल के वार्षिक समारोह में विशिस्ट अतिथि के रूप में सतना से फादर एसआर ए अन्न मार्या चिरुविल सब्स और जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली एस बी सिंह एवं सिस्टर एलफी मौजूद रहे अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छता की गतिविधियों को गाने के माध्यम से प्रस्तुति दी बच्चो का सन्देश था कि एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाएं हम सब मिलकर अपने शहर को साफ सुथरा स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दे यह शहर हमारा अपना है बच्चों ने गाने एवं डांस के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति पेश की जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा पनादन ने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना।
Dakhal News
डॉक्टर्स ने शासन से की मरीज और जनहित की बात डॉक्टर्स ने जनहित की बात करते हुए अस्पताल की पार्किंग और रैन बसेरा इलाके परक्रिटिकल केयर यूनिट बनाये जाने का विरोध किया है डॉक्टर्स का कहना है ऐसा हुआ तो सभी व्यवस्थाएं अव्यवस्थाओं में तब्दील हो जाएंगी और इससे मरीजों और उनके परिजनों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जिला चिकित्सालय के अंदर पार्किंग में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने का के डाक्टरों ने विरोध किया है डाक्टर एसोशिएशन ने ज्ञापन सौंपकर कहा-पार्क, रैन बसेरा, पार्किंग हट जाने से बड़ी परेशानी होगी बताते हैं जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के सामने क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण हेतु जो जगह दी गई है वहां पार्क, पुलिस कंट्रोल रूम, रैन बसेरा, पार्किंग, जंग रूम मौजूद है यदि इन सबको हटाकर क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया गया तो मरीजों तथा तिमारदारों को काफी दिक्कतें होंगी इस संबंध में डाक्टर एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर व क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें रीवा संभाग को ज्ञापन सौंपा है।
Dakhal News
सिख समुदाय के हजारों लोग हुए शामिल गुरु नानक जयंती के अवसर पर हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने नगर कीर्तन निकाला इस दौरान लोग काफी खुश और उत्साहित नजर आये गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर डोईवाला में सिख समुदाय के लोगों ने मिलकर नगर कीर्तन निकाला इस दौरान बचे बुजुर्ग महिलाएं सभी बेहद खुश और उत्साहित नहर आये नगर कीर्तन में गतका भी खेला गया गतका पार्टी की तरफ से दिखाए गए करतब को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
Dakhal News
प्रधान आरक्षक की मौके पर मौत छतरपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर मौजूद प्रधान आरक्षक को टक्कर मार दी हादसे में प्रधान आरक्षक भानु प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई है रोजाना सड़क हादसे की कई खबरे सामने आती है फिर भी रफ़्तार का कहर है कि थमता ही नहीं छतरपुर के मातगवां में एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर मौजूद प्रधान आरक्षक भानु प्रताप को टक्कर मार दी हादसे में प्रधान आरक्षक भानु प्रताप की मौत हो गई जिला अस्पताल में मृतक भानु प्रताप का पोस्टमार्टम में किया गया हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Dakhal News
राजधानी भोपाल में संगोष्ठी का आयोजन भोपाल में डायबिटीज को लेकर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ चिकित्सकों ने डायबिटीज को बड़ा ख़तरा बताते हुए कहा हर पल भारत में डायबिटीज के मरीज बढ़ रहे हैं। डायबिटीज भारत में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली बीमारी है और लगातार डायबिटीज के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं इसी को नजर में रखते हुए राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है कि डायबिटीज और हार्ट से संबंधित बीमारियों पर कैसे अंकुश लगाया जाये 26 राज्यों के डॉक्टर संगोष्ठी में शामिल हुए वहीँ जयपुर ,भोपाल ,इंदौर, ग्वालियर,जबलपुर,रायपुर के मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राएं भी संगोष्ठी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
Dakhal News
वर वधु ने पहनाई वरमाला, लिए सात फेरे काशीपुर मे माँ बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया जिसमें 21 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सात फेरे लिए काशीपुर मे माँ बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी देव उठाबनी एकादशी के दिन 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सात फेरे लिए माँ बाल सुंदरी संस्था के अध्यक्ष और मुख्य आयोजक आनंद कुमार ने बताया कि संस्था पिछले आठ वर्ष से लगातार जरूरतमंद परिवार की कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है और अब तक 129 विवाह सम्पन्न करा चुकी है आनंद कुमार ने बताया कि समिति की शुरुआत उनके पिता स्वर्गीय बाबूलाल ने की थी जो उनके आशीर्वाद से आज भी चल रही है।
Dakhal News
शहर में निकली भव्य शोभायात्रा तुलसी विवाह के अवसर पर काशीपुर में सनातन धर्म के लोगों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकली। यात्रा में सैकड़ो भक्तजन शामिल हुए और ख़ुशी से झूमते गाते नजर आये। काशीपुर में धूम धाम से तुलसी विवाह मनाया गया। सैकड़ो लोगो ने मिलकर शहर में शोभा यात्रा निकाली जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान लोग काफी खुश नजर आये और झूमते गाते हुए दिखाई दिए। काशीपुर में लगातार बीस वर्षों से माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह होता चला आ रहा। इस अवसर पर सनातन धर्म के अनुयायी सनत पैगीया ने कहा कि सभी लोगो में बहुत उत्साह और ख़ुशी का भाव है।
Dakhal News
कर्मचारियों को मतदान से रोका गया चुनाव नतीजे आने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक ने पवई कलेक्टर के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। पवई से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश नायक का कहना है कि पवई विधानसभा में 800 कर्मचारियों को मतदान नहीं करने दिया गया। जिला प्रशासन जानता है कि कर्मचारी सरकार से नाराज हैं। इसलिए जानबूझ कर उन्हें मतदान करने से रोका गया। पवई से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक ने पवई कलेक्टर के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। कांग्रेस उम्मीदवार का आरोप है कि जिला प्रशासन जानता है कि कर्मचारी सरकार से नाराज हैं। इसलिए सोची समझी रणनीति बनाकर 800 कर्मचारियों को मतदान करने से रोका गया है। चुनाव में इन सभी कर्मचारी की अचानक ड्यूटी लगा दी गई और इन्हें मतपत्र नहीं दिए गए। कर्मचारियों को वोट न करने देना इनके मौलिक अधिकारों का हनन है। कलेक्टर को इस बात की जानकारी देने पर भी कलेक्टर ने कोई कदम नहीं उठाया। इससे साफ़ है कि किसके के इशारे पर ये कार्रवाई हो रही है। ऐसे में इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होना चाहिए।
Dakhal News
दिग्विजय और उनके साथियों पर दर्ज हुआ मामला पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा सहित साठ कांग्रसियों पर चुनावी आचार सहिंता के उलंघन का मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों ने बिना परमिशन के धरना प्रदर्शन किया था। खजुराहो थाने में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राजनगर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा पर आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज हुआ है। बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह की रिपोर्ट पर ये अपराध पंजीबद्ध किया गया। पिछले दिनों काग्रेंस समर्थक सलमान खान की हत्या के मामले मे दिग्विजय सिंह ने बिना परमिशन के टेंट लगाकर थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया था। खजुराहो थाना पुलिस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह,विक्रम सिंह नाती राजा सहित 60 अन्य लोगों पर 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
Dakhal News
श्रीराम लला मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और भगवान् राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मध्यभारत के 25 लाख से ज्यादा परिवरों को निमंत्रण दिया जाएगा। इसके लिए अयोध्या राम मंदिर में पूजित अक्षत घर घर पहुंचाए जाएंगे। राम मंदिर का पुनर्निर्माण और उसका उद्घाटन भारत के इतिहास का सबसे गर्व करने वाला दिन होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आह्वान पर अयोध्या में आगामी जनवरी में होने वाले राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त मध्यभारत प्रान्त के 25 लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इसके लिए श्री राम मंदिर में पूजित अक्षत कलश हमारे मध्यभारत प्रान्त आ चुके हैं। इन पूजित अक्षत कलश का जिला सह वितरण कार्यक्रम भोपाल के गुफा मंदिर में रखा गया। जिसमे पूज्य साध्वी महामंडलेश्वर प्रज्ञा भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रांत संघचालक अशोक पांडे और अन्य संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी, समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ संगठन के 32 जिलों के प्रतिनिधि पूजित अक्षत कलश अपने जिलों मैं ले गए।
Dakhal News
मंदिर वालों को नशीला प्रसाद खिलाकर चोरी मंदिर के पुजारी को नशीला प्रसाद खिलाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर चार सौ साल पुरानी राम -जानकी और लक्षमण की बेश कीमती मूर्ति चुरा ले गए हैं। ग्राम भिटारी के 400 साल पुराने मंदिर से राम-जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्तियां चोरी हो गईं। पुजारी ने बताया शाम को एक युवक पूजा करने गर्भगृह में आया था उसने सभी को नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद सभी बेहोश हो गए। वो रात में अष्टधातु की तीन मूर्तियां लेकर फरार हो गया। सुबह ढूंढने पर भगवान राम की मूर्ति सिंहासन के पीछे कपड़े में लिपटी हुई मिली। जबकि जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्तियां नहीं मिलीं। मंदिर के महंत रामानंद का कहना है कि ये मूर्तियां मंदिर भी 400 साल पुरानी हैं। भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर का ही शिष्य यहां आया था। उसने महंत रामानंद, पुजारी ध्रुपदास और मंदिर में काम कर रहे कारीगर अनिल, मंगल सिंह व रामसिंह को नशीला प्रसाद खिलाया। सभी के बेहोश होने के बाद मां जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्ति और बाइक चुराकर फरार हो गया.डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मंदिर में जांच कर रहे हैं। भांडेर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया एसपी प्रदीप शर्मा ने जांच टीम गठित कर दी है। टीम जल्द ही जांच कर मामले में खुलासा करेंगी।
Dakhal News
खैर के सूखे लठ्ठे से लदा ट्रक पकड़ा वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर के सूखे लठ्ठे की तस्करी कर रहे लोगों को ट्रक सहित पकड़ा है मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। खटीमा में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर के सुखे लठ्ठे से लदे ट्रक को पकड़ा है मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वन विभाग के डीएफओ,एसडीओ,एसओजी व वन विभाग के कई कर्मचारियों ने घेराबंदी कर खटीमा चौराहे के पास से एक ट्रक पकड़ा जो खेर के सुखे लठ्ठे से लदा हुआ था वन विभाग ने सुखे लठ्ठे सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Dakhal News
चुनाव में ड्यूटी के बाद वापस लौटे जवान मध्यप्रदेश में छिटपुट हिंसा को छोड़ दिया जाये तो मतदान शांतिपूर्ण रहा। शांतिपूर्ण चुनाव कराने में आई टी बी पी के जवानों का भी अहम् योगदान रहा। विधानसभा चुनाव के बाद सिंगरौली में आई. टी. बी .पी. फोर्स के जवानो को फूल मालाएं पहना कर विदाई दी गई। सिंगरौली जिले के सरई थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा आई. टी. बी .पी. फोर्स के जवानों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। चुनाव ड्यूटी पूरा कर वापस लौट रहे आई. टी. बी .पी. जवानो को फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी गई। सरई थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आई. टी. बी. पी. फ़ोर्स के जवानो का आभार किया वही इस अवसर पर आई. टी. बी. पी. फ़ोर्स के जवानो ने कहा कि चुनाव में ड्यूटी के दौरान हमें स्थानीय पुलिस का भरपूर सहयोग मिला। हमने चुनाव अच्छे से संपन्न कराया। सिंगरौली जिले की जनता बहुत ही भोली भली जनता है।
Dakhal News
चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया एसटीएफ कुमाऊं ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शख्स को अवैध चरस के साथ दबोचा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ कुमाऊं के द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ कुमाऊं ने पाटी थाना क्षेत्र के देवीधुरा में डिग्री कॉलेज तिराहे के पास से चरस तस्कर राजेंद्र सिंह बोहरा उर्फ राजू को 2 किलो 479 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा है। पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ टीम का नेतृत्व एसआई विपिन जोशी ने किया, साथ में एएसआई जगबीर शरण, कांस्टेबल इसरार अहमद, कांस्टेबल वीरेंद्र चंद्र शामिल रहे।
Dakhal News
स्नान-ध्यान कर होती हे छठी मैया की पूजा पूरा देश छठ पूजा में लगा हुआ है वहीं डोईवाला में भी श्रद्धालुओं में छठ पूजन को लेकर उत्साह देखने को मिला महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर नहाय खाय शुरू होने से पहले पूजा अर्चना की। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी से छठ उत्सव आरम्भ होता है इसमें व्रती दिन भर उपवास रखती हैं संध्याकाल में स्नान-ध्यान कर छठी मैया की पूजा की जाती है नहाय खाय के दिन भोजन ग्रहण करने के बाद व्रती खरना पूजा तक व्रती उपवास रखती हैं छठ पूजा में प्रसाद के रूप में सब्जी, फल और फूलों का बहुत महत्व है छठ पूजा के प्रसाद को एक दूसरे से मांग कर खाने को लेकर यह मान्यता है कि छठ का प्रसाद मांग कर खाने से भगवान सूर्य देव और छठी मैया के प्रति भक्तों की आस्था प्रकट होती है प्रसाद मांग कर खाने से छठी मैया और सूर्य देव का मान सम्मान बढ़ता है।
Dakhal News
बोले नातीराजा ने सलमान को मारा कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के ड्रायवर सलमान खान की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को ही सलमान की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडी शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नातीराजा और उसके समर्थकों ने ही सलमान को मारा है। राजनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के ड्राइवर सलमान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने थाने में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उसके समर्थकों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज करवाने के लिए खुद दिग्विजय सिंह थाने के बाहर धरना पर बैठ गए थे। उन्होंने रात भी टेंट के नीचे खाट पर सोकर गुजारी थी। वहीँ अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को ही सलमान की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडी शर्मा ने कहा कि सलमान को खुद नातीराजा और उसके लोगों ने मारा है। इसकी जांच होना चाहिए। वीडी शर्मा ने कहा कि आखिर दिग्विजय सिंह बिना अनुमति के टेंट लगाकर धरना पर कैसे बैठ गए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। वीडी शर्मा ने कहा कि नातीराजा और उसके गुंडों ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमला किया था और उसके बाद झूठी पटकथा लिखी। भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है।
Dakhal News
बोले नातीराजा ने सलमान को मारा कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के ड्रायवर सलमान खान की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को ही सलमान की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडी शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नातीराजा और उसके समर्थकों ने ही सलमान को मारा है। राजनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के ड्राइवर सलमान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने थाने में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उसके समर्थकों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज करवाने के लिए खुद दिग्विजय सिंह थाने के बाहर धरना पर बैठ गए थे। उन्होंने रात भी टेंट के नीचे खाट पर सोकर गुजारी थी। वहीँ अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को ही सलमान की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडी शर्मा ने कहा कि सलमान को खुद नातीराजा और उसके लोगों ने मारा है। इसकी जांच होना चाहिए। वीडी शर्मा ने कहा कि आखिर दिग्विजय सिंह बिना अनुमति के टेंट लगाकर धरना पर कैसे बैठ गए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। वीडी शर्मा ने कहा कि नातीराजा और उसके गुंडों ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमला किया था और उसके बाद झूठी पटकथा लिखी। भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है।
Dakhal News
बोले नातीराजा ने सलमान को मारा कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के ड्रायवर सलमान खान की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को ही सलमान की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडी शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नातीराजा और उसके समर्थकों ने ही सलमान को मारा है। राजनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के ड्राइवर सलमान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने थाने में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उसके समर्थकों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज करवाने के लिए खुद दिग्विजय सिंह थाने के बाहर धरना पर बैठ गए थे। उन्होंने रात भी टेंट के नीचे खाट पर सोकर गुजारी थी। वहीँ अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को ही सलमान की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडी शर्मा ने कहा कि सलमान को खुद नातीराजा और उसके लोगों ने मारा है। इसकी जांच होना चाहिए। वीडी शर्मा ने कहा कि आखिर दिग्विजय सिंह बिना अनुमति के टेंट लगाकर धरना पर कैसे बैठ गए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। वीडी शर्मा ने कहा कि नातीराजा और उसके गुंडों ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमला किया था और उसके बाद झूठी पटकथा लिखी। भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है।
Dakhal News
दिग्विजय सिंह ने खत्म किया धरना कांग्रेस समर्थक सलमान की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हजारों समर्थकों के साथ धरना पर बैठे दिग्विजय सिंह ने अब धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया है। दिग्विजय सिंह ने ये कदम तब उठाया जब प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को छतरपुर जिले के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान कांग्रेस समर्थक सलमान खान की मौत हो गई थी। आरोप है कि राजनगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उसके समर्थकों ने सलमान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। इसी मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह हजारों समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे। रात में दिग्विजय सिंह टेंट के नीचे खाट पर ही सोये थे। अब एसपी और एडीएम ने दिग्विजय सिंह और सलमान के परिवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आश्वासन मिलने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपना धरना खत्म करने का ऐलान किया है। दिग्विजय ने कहा कि अगर मिले हुए आश्वासन के हिसाब से प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तो वे फिर धरना पर बैठ जायेंगे। मृतक सलमान के परिजनों ने कहा कि प्रशासन ने हमें आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसलिए हम धरना खत्म कर रहे हैं। इस पूरे मामले में एसपी अमित सांघी ने कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन मिला है। आगे नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
काबू नहीं किया तो फसलों को चाट जाएगा मौसम में हो रहे बदलाव के चलते फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है। रबी सीजन की फसलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बार गेहूं पर जड़ माहू का प्रकोप दिखने के बाद कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों का मुआयना किया। सीहोर जिले के कई गांवों में रबी की फसल गेहूं पर जड़ माहू का प्रकोप देखने को मिला है। समय रहते अगर इस रोग पर काबू नहीं पाया गया तो यह फसलों को चट कर जाएगा। कृषि विभाग के वैज्ञानिकों ने फसलों का जायजा लेकर किसानों को इससे बचाव के तरीके बताये हैं। लेकिन इसका प्रकोप सीहोर के सरबती गेहूं ओर संकट बन सकता है। जड़ माहू रोग फसल के लिए इतना खतरनाक होता है कि समय पर इसका उपचार न किया जाए तो इस कीट द्वारा गेहूं फसल में बड़ी क्षति की संभावना रहती है। जड़ माहू कीट गेहूं के पौधे के जड़ भाग में चिपका हुआ रहता है, जो निरंतर रस चूसकर पौधे को कमजोर कर सुखा देता है। जड़ माहू प्रभावित खेतों में पौधे को उखाड़कर ध्यान से देखने पर बारीक-बारीक हल्के पीले, भूरे व काले रंग के कीट चिपके हुए नजर आते हैं। मौसम में उच्च आर्द्रता व उच्च तापमान होने पर यह कीट अत्यधिक तेजी से फैलता है। अनुकूल परिस्थितियां होने पर यह कीट सम्पूर्ण फसल को नष्ट करने की क्षमता रखता है। ऐसे में किसानों का चिंतित होना लाजिमी है। कृषि विज्ञानी धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि जिन क्षेत्रों में अभी तक गेहूं फसल की बुवाई नहीं की गई है, वहां पर बुवाई से पूर्व इमिडाक्लोप्रिड 48 प्रतिशत, एफएस की 01 मिली दवा अथवा थायोमेथोक्जाम 30 प्रतिशत, एफएस दवा की 1.5 मिली मात्रा प्रति किलोग्राम की दर से बीज उपचार अवश्य करें। जिन क्षेत्रों में बुवाई कार्य पूर्ण हो चुका है व कीट प्रकोप के लक्षण प्रारंभिक अवस्था में हैं। वहां किसान तत्काल इसका उपचार करें।
Dakhal News
बुरी तरह भड़क गए विश्वास सारंग मध्यप्रदेश में चुनाव हो गया है। मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया है। पर इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और नेताओं के विवाद की तस्वीरें भी खूब सामने आई है। चुनाव का नतीजा सामने आये इससे पहले ही नेता सत्ता के नशे में चूर नजर आये। ये नशा उन पर हावी रहा। ऐसा ही एक मामला नरेला विधानसभा का है जहाँ भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग अपने कार्यकर्ताओं के साथ पोलिंग बूथ के अंदर घुसते है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खूब विवाद होता है। फिर इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स पर विश्वास सारंग बुरी तरह भड़क जाते है और गुस्से में उस शख्स का मोबाइल फ़ोन छीन कर जमीन पर पटकते है और सारंग के कार्यकर्ता ने उस शख्स पर लात घुसे बरसाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में सवाल तो उठता है जो नेता चुनाव से ठीक पहले जनता के आगे हाथ जोड़ रहे थे वहीँ नेता चुनाव में लोगो पर हाथ क्यों उठाने लगे। ये अभी से सत्ता का नशा है या चुनाव में अपनी हार का डर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हिंसा और मारपीट की कई घटनाएं सामने आई है। हालांकि इन सभी घटनाओं के बावजूद मध्यप्रदेश में वोटिंग परसेंट पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा रहा। पर सवाल ये भी बना हुआ है कि जो नेता चुनाव से पहले हाथ जोड़कर जनसम्पर्क कर रहे थे चुनाव में वो हाथ क्यों उठाने लगे। क्या यह जीत की ललक है या चुनाव में अपनी हार का डर। नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है बीजेपी प्रत्याशी विश्वास सारंग अपने समर्थकों के साथ नवीन नगर के सेंट मेरिज स्कूल में बने पोलिंग बूथ में घुसकर जमकर हंगामा करते है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विवाद भी होता है। वही इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स पर विश्वास सारंग भड़क जाते है और गुस्से में उस शख्स का मोबाइल फ़ोन उसके हाथो से छीन कर जमीन पर पटक देते है। जैसे ही वो शख्स अपना फ़ोन जमीन से उठाता है सारंग के समर्थक उस व्यक्ति को पीटने लगते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सत्ता पाने के बाद नेता ऐसे ही शासन करेंगे।
Dakhal News
बोले उत्तर विधानसभा में होगा परिवर्तन भोपाल की उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान आलोक शर्मा ने कहा कि इस बार उत्तर विधानसभा में परिवर्तन होगा और कमल का फूल खिलेगा। मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदाता उत्साह के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भोपाल की उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने पुराने भोपाल के दिगंबर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया। आलोक शर्मा ने कहा कि उत्तर विधानसभा में इस बार परिवर्तन होगा और कमल का फूल खिलेगा। हम कांग्रेस के किला को ढहा देंगे।
Dakhal News
सुबह से लगीं लम्बी -लम्बी कतारें लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। नेताओं से लेकर आम जनता तक मतदान के लिए लम्बी कतारों में खड़े नजर आये। सिंगरौली जिले में सुबह 7:00 बजे से मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखि गईं। सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार परमार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने भी एनटीपीसी परिसर विंध्य नगर आवासीय परिसर में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी सहित सपा विंध्य विकास पार्टी। बीएसपी व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना अपना वोट डाला। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के दावे किए। वही सिंगरौली जिले कोई महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठा पूर्ण सीट देवसर विधानसभा से पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रत्याशी वंशमणि वर्मा ने तिनगुड़ी में अपने मताधिकार का उपयोग करके अपने जीत का दावा किया।
Dakhal News
नियमों की उड़ाई धज्जिया, थाने में शिकायत दर्ज बड़ामलहरा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह की पत्नी का एक वीडियो से वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा प्रत्याशी की पत्नी मतदाताओं को पैसे बांटते नजर आ रही है। अब इस पूरे मामले में प्रद्युमन सिंह की पत्नी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज की गई है। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही घंटे बाकी है। चुनाव आयोग की पूरी कोशिश और तयारी है कि चुनाव निष्पक्ष हो। मतदाता बिना किसी भय और प्रलोभन में आये बिना मतदान करे। पर बड़ामलहरा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह की पत्नी चुनाव आयोग की कोशिशों और अचार सहिंता के नियमों की धज्जियाँ उड़ाने पर लगी हुई हैं। एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमे भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह की पत्नी मतदाता महिलों को पैसे बाटते हुए नजर आ रही है। अब इस पूरे मामले में बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह की पत्नी के खिलाफ गुलगंज थाने FIR दर्ज की गई है।
Dakhal News
भाजपा की होगी विदाई, कांग्रेस बनाएगी सरकार आज शाम से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा ऐसे में गोविंदपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमर वाला ने प्रचार के आखिरी दिन से पहले रोड शो निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया झूमर वाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 150 से ज्यादा सीट जीत कर अपनी सरकार बनाएगी जनता भाजपा का बोरिया बिस्तर बांधकर उसको रवाना कर देगी गोविंदपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमरवाला ने रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया इस दौरान समर्थकों का भारी हुजूम उनके साथ मौजूद रहा रविंद्र साहू झूमर वाला ने कहा कि उन्हें जगह-जगह जनता का अपार समर्थन मिल रहा है भाजपा ने क्षेत्र में विकास का झूठा ढोल पीट कर लोगों को बेवकूफ बनाया है अब भाजपा की पोल खुल चुकी है लोग भाजपा का बोरिया बिस्तर बांधकर उसको रवाना कर देंगे बड़ा दावा करते हुए झूमर वाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 150 से ज्यादा सीट जीतकर अपनी सरकार बनाएगी।
Dakhal News
बोले चुनाव में मेरी जीत तय है आज शाम से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा प्रचार के आखिरी दिन अमरपाटन से भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल ने रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया रामखेलावन पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही घंटे का समय बाकी है आज शाम से प्रचार का शोर भी थम जाएगा प्रचार के आखिरी दिन अमरपाटन से भाजपा प्रत्याशी राम खेलावन पटेल ने रोड शो निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया रोड शो मे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे रोड शो के दौरान रामखेलावन पटेल जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए नजर आये रामखेलावन पटेल ने कहा कि अमरपाटन में उनकी जीत तय है मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
Dakhal News
चुनाव में मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान करें चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है ऐसे में हर मतदाता की जिम्मेदारी है कि वह अपने मत का प्रयोग जरूर करें चुनाव से ठीक पहले कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने सिंगरौली जिले के सभी लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है। विधानसभा चुनाव में अब कुछ घंटे का समय ही बाकी है ऐसे में सिंगरौली के कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान करें कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने अपील की है कि मतदाता सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें आपको बता दें कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने बहुत प्रयास और मेहनत की है निर्वाचन आयोग ने लगातार पूरे प्रदेश में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है निर्वाचन आयोग को भी उम्मीद है कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्र जरूर पहुंचेंगे और अपने वोट का इस्तेमाल कर लोकतंत्र का महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे।
Dakhal News
काम पसंद नहीं आया तो तत्काल इस्तीफ़ा चुनाव होना अभी बाकी है और चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। पर विधायक बनने से पहले ही एक प्रत्याशी ने अपना इस्तीफ़ा तैयार कर लिया है। हो गए न आप भी हैरान। यह पूरा मामला सिंगरौली का है। जहाँ निर्दलयी चुनाव लड़ रहे अतुल कुमार दुबे ने जिला न्यायालय में एक शपथ पत्र दिया है। शपथ पत्र में लिखा है 5 साल के लिए नहीं बल्कि सिर्फ 15 महीने के लिए सिंगरौली की जनता मेरा कार्यकाल देख लें। यदि काम सही नहीं लगा तो मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दूंगा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी तरीके अपना रहे है। सिंगरौली से निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार दुबे भी लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं। अब अतुल कुमार दुबे ने एक शपथ पत्र जिला न्यायालय को दिया है। जिसमे अतुल कुमार दुबे ने लिखा है कि 5 साल के लिए नहीं बल्कि सिर्फ 15 महीने के लिए सिंगरौली की जनता मुझे एक अवसर देकर मेरा कार्यकाल देखें यदि काम सही नहीं लगा तो जिन लोगों ने तन मन धन लगाकर सहयोग किया है। उनमें से 50% लोग अगर लिखकर दे देंगे कि काम सही नहीं लगा तो तत्काल प्रभाव से मैं इस्तीफा दे दूंगा। निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार दुबे ने कहा कि जब कोरोना का दौर था मैंने लोगों के लिए काम किया। मैंने जनता की आवाज सुनी। सिंगरौली की जनता मेरा साथ देगी और मुझे विधानसभा पहुचायेगी।
Dakhal News
टिमरनी के सिराली में राहुल गांधी ने की सभा मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोकस आदिवासियों पर है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साथते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की और कहा भाजपा आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है। कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी हरदा के सिराली पहुंचे और भाजपा सरकार पर हल्ला बोला। इस दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, जिलाध्यक्ष ओम पटेल के साथ हरदा प्रत्याशी डाॅ. आरके दोगने, टिमरनी प्रत्याशी अभिजीत शाह मौजूद थे। जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने मुख्य रूप से अपना भाषण आदिवासी तबके पर फोकस कर मध्यप्रदेश में हुई घटनाओं का हवाला दिया। राहुल गांधी ने कहा कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आदिवासी युवक पर पेशाब की गई। उन्होंने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं। जिन का जल,जमीन और जंगल पर अधिकार है। वहीं भाजपा आपको वनवासी कहती है। यानी जब जंगल नहीं रहेंगे तो आपकी पहचान खो जाएगी उन्होंने कहा भाजपा आदिवासियों पर अत्याचार कर रही है।
Dakhal News
प्रशासन ने छट पूजा स्थल का लिया जायजा अब छट पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन छट पूजा स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहा हैं। ताकि श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना न कर पड़े। काशीपुर की मोटेश्वर नहर में इस बार भी 17 से 20 नवम्बर तक छट पूजा के त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर जायजा लिया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया। पूर्वांचल छट सेवा एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद से उपजिलाधकारी अभय प्रताप सिंह मुलाकात की इस दोरान समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने उपजिलाधकारी से व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में बात करते हुए कहा कि छट पूजा के अवसर पर साफ सफाई, बिजली , पानी की व्यवस्था के साथ पूजा स्थल से अतिक्रमण हटाए जाएँ। पूजा से एक दिन पहले नहर मे साफ पानी छोड़े पु और नहर मे कीट नाशक दवाई का छिड़काव किया जाए। उपजिलाधकारी द्वारा छट पूजा स्थल का जायजा लेने के पश्चात अध्यक्ष द्वारा की गई। व्यवस्थाओ और सुरक्षा के संबंध मे मांग को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया है। इस दोरान उपजिलाधकारी के साथ मौके पर तहसीलदार पंकज चन्दोला और अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
Dakhal News
भोपाल की हवा में घुलता जा रहा है जहर दिवाली के बाद देश की अधिकांश शहरों की हवाओं में जहर घुल चुका है। आतिशबाजी के कारण प्रदूषण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है । तो वही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी वायु प्रदूषण लगातार देखने को मिल रहा है। जो की भोपाल वासियों के लिए हवा में जहर घोलता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक भोपाल में रात की हवा प्रदूषित होने लगी है। आपको बता दें जो रिकार्ड सामने आए हैं। उसके अनुसार यहां शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 के पास बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक भोपाल की अलग अलग जगह पर AQI अलग-अलग बताया जा रहा है। अब तक का सबसे ज़ादा AQI ईदगाह हिल्स का बताया जा रहा है जहां की हवाओ में जहर घुलता जा रहा है।
Dakhal News
स्वामी कैलाशानंद गिरी ने किया शुभारम्भ महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशा नन्द गिरी ने दीपोत्सव का उद्घाटन किया। दीपोत्सव में जले 31 हजार दीपों की छटा ने सभी का मन मोह लिया। काशीपुर के तीर्थ द्रोणसागर मे दीपावली के शुभ अवसर पर 31 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में भगवान् श्री राम , माता जानकी,लक्ष्मण और हनुमान जी को तिलक लगाकर उनकी पूजा की गई। स्वामी कैलाशानंद महाराज ने कहा आज दीपो की जगमगाहट से ऐसा लग रहा है जैसे भगवान राम वनवास से आयोध्या आ रहे। वैसी ही द्रोणा सागर मे दीपो की जगमगाहट देखने को मिल रही है। ऐसा नजारा कभी नही देखा। इसके अलावा हास्य अभिनेता किशोर भानुशाली के गीतों पर लोग जमकर झूमे।
Dakhal News
शिव शक्ति मंदिर में विधि विधान से की पूजा अर्चना महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने काशीपुर कोतवाली पहुंचकर शिव शक्ति मंदिर में पूजा अर्चना की इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों और श्रद्धालुओं ने स्वामी कैलाशानंद गिरि का स्वागत किया। हरिद्वार निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने काशीपुर कोतवाली पहुंचकर शिव शक्ति मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों और श्रद्धालुओं ने स्वामी कैलाशानंद गिरि का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान एसपी अभय सिंह, एसपी क्राइम मनीषा जोशी, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Dakhal News
लोकल फॉर वोकल को दिया बढ़ावा लालकुआं में पांच दिन चलने वाले देवभूमि एक्सपो का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में उत्कृष्ट उत्पाद बनाने वाली संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह, लघु उद्यमियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण किये गये। लालकुआं में देवभूमि जनसेवा संस्था द्वारा आयोजित देवभूमि एक्सपो का समापन हुआ। यह मेला पांच दिनों तक चला जिसमे लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया गया। समापन कार्यक्रम में उत्कृष्ट उत्पाद बनाने वाली संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह, लघु उद्यमियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण किये गये। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। देवभूमि जनसेवा संस्था उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट ने कहा कि देवभूमि एक्सपो का आयोजन शानदार रहा।
Dakhal News
एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने दिया सम्मान पत्र उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मान पत्र दिए गए। इस मौके पर देवभूमि को विकसित और आदर्श राज्य बनाने के लिए सभी का आव्हान किया गया। खटीमा में राज्य स्थापना दिवस समारोह में जनहित और सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र बिस्ट ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य निर्माण में अपना योगदान देने वाले सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि देवभूमि का अनुपम सौंदर्य, पर्वतीय परिदृश्य, और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत इसे एक अद्वितीय राज्य बनाते हैं। उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए,हमें,हमारी समृद्ध विरासत के संरक्षण और समृद्धि के प्रति सदैव समर्पित रहना है। उन्होंने कहा देवभूमि को विकसित और आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सब मिल कर अपना सहयोग दें।
Dakhal News
बोले भाजपा से मेरी सीधी लड़ाई दूसरा कोई प्रत्याशी टक्कर में नहीं भोपाल की उत्तर विधानसभा में चाचा भतीजे के बीच चल रही चुनावी जंग ने मुकाबला बेहद दिलचस्प और कांटे का बना दिया है निर्दलीय ताल ठोक रहे आमिर अकील ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मेरी लड़ाई भाजपा से है और दूसरा कोई भी प्रत्याशी मेरी टक्कर का नहीं है आमिर अकील ने कहा जनता ने मुझे चुनाव लड़वाया है और मैं ही उत्तर विधानसभा से जीत कर आऊंगा भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर मामला बेहद कांटे का है चाचा और भतीजे के बीच चुनावी जंग कांग्रेस की चिंता बढ़ा रही है तो वहीं भाजपा को इससे बड़ा फायदा हो सकता है कांग्रेस पार्टी ने आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को टिकट दिया, जिससे नाराज होकर आतिफ अकील के चाचा आमिर अकील निर्दलीय मैदान में कूद पड़े आमिर अकील लगातार जनसंपर्क कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं इस दौरान लोगों का हुजूम उनके साथ देखने को मिल रहा है आमिर अकील ने कहा कि मुझे जनता ने चुनाव लड़वाया है और मैं ही उत्तर विधानसभा से जीत कर आऊंगा. आमिर ने कहा मेरी लड़ाई भाजपा से है और दूसरा कोई भी प्रत्याशी मेरे लिए चुनौती नहीं है मैं क्षेत्र की गली-गली मे घूमा हूँ जनता मेरे साथ है आलोक शर्मा पर करारा हमला बोलते हुए आमिर ने कहा कि अब तक का सबसे ख़राब मेयर अलोक शर्मा ही थे वही ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तगड़ा निशाने लगाते हुए आमिर अकील ने कहा कि वह भगोड़ा है उनके ऊपर क्या बात करना।
Dakhal News
शहीद दुर्गामल्ल महाविधयालय में चुनाव उत्तराखंड में छत्र संघ चुनावों में कई जगह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जीत का परचम लहराया है शहीद दुर्गामल्ल महाविधयालय के चुनाव में भी विद्यार्थी परिषद् ने जीत दर्ज की। शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय डोईवाला में एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया काफी मेहनत के बाद एबीवीपी विजय हुई चुनाव के दौरान एबीवीपी से जुड़े छात्रों में काफी खुशी उत्साह देखने को मिला दूसरी ओर एनएसयूआई काफी मेहनत करने के बाद भी जीत दूर रही इसलिए एनएसयूआई के छात्रों में काफी निराशा देखने को मिली इस विजय के बाद एबीवीपी और एनएसयूआई में मुठभेड़ हो गई और एबीवीपी के छात्र और एनएसयूआई के छात्र एक दूसरे को मारते पीटते हुए रोड़ पर नजर आए।
Dakhal News
हाजी बाबू मस्तान निर्दलीय चुनावी मैदान में नरेला विधानसभा सीट से हाजी मस्तान बाबू निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। क्षेत्र में हाजी बाबू मस्तान के साथ भारी जन समर्थन भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा चिंता कांग्रेस की बढ़ गई है। कांग्रेस को डर है कि अल्पसंख्यक वोट उसके पास से खिसक सकता है और नरेला में भाजपा को इससे फायदा हो सकता। वहीं हाजी बाबू मस्तान ने नरेला विधानसभा में अपनी जीत का दावा किया है। भोपाल की नरेला विधानसभा में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। विश्वास सारंग के करीबी माने जाने वाले हाजी बाबू मस्तान निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए है। बाबू मस्तान के चुनाव लड़ने से भाजपा से ज्यादा चिंता कांग्रेस में नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी को लगता है कि अल्पसंख्यक वोट कांग्रेस से खिसक कर हाजी बाबू मस्तान के पास जा सकता है जिसका फायदा नरेला विधानसभा में भाजपा उठा सकती है। वहीं जनसंपर्क करने निकले निर्दलीय प्रत्याशी हाजी बाबू मस्तान के साथ भारी जन समर्थन देखने को मिल रहा है लोगों की भीड़ बाबू मस्तान के साथ नजर आ रही है। बाबू मस्तान ने कहा कि नरेला विधानसभा में उनकी जीत होगी। क्षेत्र के कई हिस्सों में कुछ भी विकास नहीं हुआ है। हाजी बाबू मस्तान ने कहा कि चुनाव में उनका सबसे बड़ा मुद्दा विकास है
Dakhal News
सुलह के लिए कई मामले आये सामने जिला न्यायालय सिंगरौली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों को अनौपचारिक, सस्ता और शीघ्र न्याय प्रदान करना था। आम लोगों को अनौपचारिक, सस्ता और शीघ्र न्याय प्रदान करने के लिए गठित विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय सिंगरौली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला न्यायाधीश आर एन चंद ने बताया कि लोक अदालत में वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, आपराधिक,भूमि अधिग्रहण, श्रम विवाद, कामगारों के मुआवजे के मामले,बैंक वसूली एवं विद्युत बिल वसूली से संबंधित मामले लोक अदालत में सुलह हेतु रखे जाते है। सस्ता, सुलभ न्याय पाने के लिए सभी लोग लोक अदालत का लाभ ले सकते है।
Dakhal News
गुरुदेव शरण गुप्ता ने की घर वापसी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता गुरुदेव शरण गुप्ता ने कांग्रेस को अलविदा बोल अपनी घर वापसी कर ली है। गुरुदेव शरण गुप्ता ने फिर भाजपा का दामन थाम लिया है। चुनाव से पहले लगा यह तगड़ा झटका कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। मध्य प्रदेश चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को कई बड़े झटके लगे हैं। दतिया के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। इसमें सबसे बड़ा नाम गुरुदेव शरण गुप्ता का है जिन्होंने घर वापसी करते हुए वापस भाजपा की सदस्यता ले ली है। वहीँ कुशवाहा समाज के नेता शेर सिंह कुशवाहा और मुस्लिम समाज के दिग्गज नेता माशूक अली ने भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। इन नेताओं के आने से भाजपा दतिया जिले में मजबूत स्थिति में आ गई है। गुरुदेव शरण गुप्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में पार्टी बिल्कुल भी अनुशासन नहीं है। कांग्रेस के अंदर गुटबाजी है। गुरुदेव शरण गुप्ता ने कहा कि मैं जब से भाजपा छोड़ कांग्रेस में गया था अंदर से खुश नहीं था। मैं कभी कांग्रेस का हो ही नहीं पाया। मैंने भाजपा छोड़ने का फैसला गुस्से में लिया था। मुझे अपने इस फैसले का अफसोस है। अब मैं भाजपा में आ गया हूं और अपना पूरा जीवन बीजेपी के लिए ही काम करूँगा।
Dakhal News
बोले कांग्रेस पर होगी वोट की चोट छत्तीसगढ़ में पहले का चरण का मतदान जारी है वोटिंग के बीच सुकमा और कांकेर में नक्सली हमला भी हुआ है जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर बुरी तरह भड़क गए है अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस किस किस के साथ जुड़ी है, ये समझना होगा नक्सलियों के मामले में भूपेश सरकार फेल है अब मतदाता कांग्रेस पर वोट की चोट करेगा छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान नक्सली हमले पर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश विरोधी ताकतों के साथ क्या कनेक्शन है, इसके पीछे कौन लोग है चुनाव में अच्छा करना है तो कांग्रेस किस किस के साथ जुड़ी है, ये समझना होगा कांग्रेस विदेशी धन बल का उपयोग कर रही है बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या कई सवाल खड़ा कर रही है . कांग्रेस का भ्रष्ट चेहरा सामने आ गया है भ्रष्टाचार के चलते जनता कांग्रेस को वोट की चोट देने के लिए तैयार है कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडी गठबंधन किसी काम का नहीं है यह गठबंधन किसी राज्य में नहीं चल पा रहा कांग्रेस के खिलाफ मतदाता वोट की चोट करेगा पेपर लीक स्कैम से कांग्रेस ने युवाओं के साथ छल किया कांग्रेस के नेताओं के बच्चों को नौकरी दी गई जब शराब घोटाले से पेट नहीं भरा तो कोयला घोटाला हुआ और कोयला घोटाला से जब भूपेश बघेल का पेट नहीं भरा तो भूपेश बघेल आला कमान का पेट कैसे भरते इसलिए उन्होंने महादेव एप से 508 करोड़ की घूस खाई।
Dakhal News
भरी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है अमरपाटन थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त की है इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक नाबालिग है विधानसभा चुनाव से पहले पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है अमरपाटन थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है अमरपाटन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है आरोपी रामपुर से बोरियों में भरकर नशीली कफ सिरप लेकर आए थे पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 680 नशीली कफ सिरप को जब्त किया है एसडीओपी राजीव पाठक ने बताया कि आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।
Dakhal News
कांग्रेस ने भाजपा को जमकर घेरा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के बेटा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो को लेकर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है वायरल वीडियो में नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर फोन पर किसी बड़े कारोबारी से करोड़ो रुपए के लेनदेन को लेकर बातचीत कर रहे हैं..अब इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा को घेर लिया है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 50 प्रतिशत कमीशन वाली भाजपा सरकार की सच्चाई इस वीडियो से सामने आ गई है चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो ने मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है वायरल वीडियो में नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर फोन पर किसी बड़े कारोबारी से करोड़ो रुपए के लेनदेन को लेकर बातचीत कर रहे हैं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लिया है.कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि हम नहीं करते और न ही इसका खंडन करते है यह जांच एजेंसियों का काम है सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि विडंबना है कि भाजपा ने एक गाना रिलीज किया है यह गाना वॉशिंग पाउडर निरमा की तर्ज पर बनाया गया है ये वहीं, वॉशिंग पाउडर है कि नरेंद्र सिंह तोमर, शिवराज सिंह चौहान, हेमंता बिस्वा सरमा, नारायण राणे, शुभेंदु अधिकारी, येदियुरप्पा, रेड्डी ब्रदर्स एक लंबी फेहरिस्त है यह सब लोग उसी वॉशिंग पाउडर से नहाते हैं अपने दाग धब्बे धोते हैं और भाजपा का दामन थाम लेते हैं भाजपा में होने की वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार की सच्चाई इस वीडियो से सामने आ गई है।
Dakhal News
बोले मध्यप्रदेश में भाजपा की हार तय कंप्यूटर बाबा ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए करारा हमला बोला है कंप्यूटर बाबा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के राज में गौ माता तड़प तड़प कर मर रही है रावण का मंदिर बनाने वाले को भाजपा ने टिकट दिया है भाजपा नेता ने रामायण का पन्ना फाड़ा था शिवराज सरकार में साधु संत दुखी है गौ माता भी दुखी है माँ नर्मदा भी दुखी है मठ मंदिर के पुजारी भी दुखी है कंप्यूटर बाबा ने दवा किया कि मध्यप्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कम्प्यूटर बाबा पूर्व मंत्री और दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के निवास पर पहुंचे इस मौके पर कंप्यूटर बाबा ने लोगों से पीसी शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की कंप्यूटर बाबा ने कहा कि पीसी शर्मा ने रामपथ गवन का बेडा उठाया था पीसी शर्मा जब तक मंत्री रहे इन्होने धर्म के लिए काम किया पूरा संत समाज पीसी शर्मा के साथ खड़ा है वहीं भाजपा को निशाने पर लेते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि शिवराज सरकार में साधु संत दुखी है गौ माता भी दुखी है माँ नर्मदा भी दुखी है मठ मंदिर के पुजारी भी दुखी है अब जनता किसी भी हाल में भाजपा को वोट नहीं देगी अब मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनेगी हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि रावण का मंदिर बनाने वाले को भाजपा ने टिकट दिया है भाजपा के लोगो ने रामायण का पन्ना फाड़ा है भाजपा मध्यप्रदेश में मोदी के नाम पर वोट मांग रही है इसका मतलब साफ़ है कि शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोई काम नहीं किया है आज गौ माता सड़क पर तड़प तड़प कर मर रही है गौ माता भाजपा को श्राप देगी और अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी इस मौके पर दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है प्याज, दाल पेट्रोल डीज़ल सब कुछ महंगा है भाजपा अब पैसे बांट रही है पर अब भाजपा की सरकार जाना तय है मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनेगी।
Dakhal News
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीता काशीपुर के छावनी चिल्ड्रन एकेडमी में रंगारंग वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ वार्षिक समारोह में बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया काशीपुर के कटोरताल स्थित छावनी चिल्ड्रन एकेडमी मे बडी धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया मैनेजमेंट, प्रिंसिपल, स्टाफ, और बच्चों ने मिलकर वार्षिक समारोह को " सतरंगी रे " का नाम दिया वार्षिकोत्सव में बच्चों के द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ने कहा कि छावनी चिल्ड्रन एकेडमी में बच्चो का समग्र विकास होता है वार्षिक समारोह में बच्चों की प्रतिभा देखने को मिली काशीपुर के पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने कहा की बच्चों के द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति ने मन मोह लिया में शानदार आयोजन के लिए पूरे स्कूल को बधाई देता हूँ वार्षिक समारोह के दौरान छावनी चिल्ड्रन एकेडमी के चेयरमैन के. सी. सिंह काफी खुश नजर आये और बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को खूब सराहा।
Dakhal News
देहरादून में बाबा के भक्त मस्ती में नजर आये बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शरस्त्री देहरादून पहुंचे तो उनके लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा धीरेन्द्र शास्त्री के पहुंचने से उनके भक्त कुछ ज्यादा ही उत्साह में नजर आये। देहरादून परेड ग्राउंड में बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार सजा धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह खुशी और आशा देखने को मिली देहरादून में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हालांकि बाबा को आने में 5 घंटे की देरी हुई लेकिन श्रद्धालुओं का जोश तिल भर भी कम नहीं हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ बराबर बनी रही और एक भी श्रद्धालु बाबा के आने कि देरी से व्याकुल होकर दरबार छोड़कर नहीं गया शास्त्री के आने से लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिला झूमते नाचते गाते लोगों ने अपना समय व्यतीत किया लोग प्रश्न अपने दिल में लिए बैठे रहे की पता नहीं कब उनकी अर्जी लग जाए और धीरेन्द्र शास्त्री उन्हें बुला लें।
Dakhal News
हजारों की संख्या में पहुंचे लोग सिंगरौली में नौ दिनों तक चली रामकथा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। राम कथा में देश भर से आये हजारों साधु संतों और राम भक्तों ने हिस्सा लिया था। सिंगरौली में नौ दिनों तक चली राम कथा में देशभर के हजारो साधु संतों और राम भक्तों ने हिस्सा लिया। कथा व्यास राम मोहन दास रामायणी ने अपनी मधुर वाणी से नौ दिनों तक लगातार राम कथा कर भक्तों का मन मोह लिया। राम कथा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Dakhal News
सुरेश पचौरी बोले आरिफ की जीत तय भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद जोर शोर से अपना प्रचार प्रसार कर रहे है। अपनी तयारी और चुनावी रणनीति को और धार देने के लिए आरिफ मसूद ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि मध्य विधानसभा में आरिफ मसूद की जीत तय है। भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद फिर विजयी पताका फहराने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। आरिफ मसूद लगातार लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं। आरिफ मसूद ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ कियाइस दौरान तमाम लोग आरिफ मसूद का समर्थन करते हुए नजर आये। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि आरिफ मसूद भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे।
Dakhal News
लोगों ने जाना आयुर्वेद का महत्व डोईवाला में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में कई बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क आयुर्वेद दवाइयां वितरित की गई और आयुर्वेद के महत्त्व से सबको परिचित करवाया गया।डोईवाला में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में कई बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। डॉक्टर राजीव कुरेले ने बताया कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस दस नवम्बर को मनाया जायेगा। जिसके लिए महीने भर अभियान चला कर आयुर्वेद का महत्व लोगो को बताया जा रहा है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर राजीव कुरेले ने लोगो को सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए घरेलू उपचार एवं बचाव के उपाय भी बताये।
Dakhal News
बोले काँग्रेस बताये जय कौन है और वीरू कौन है केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह बिहार में लालू प्रसाद यादव कुरता फाड़ होली खेलते है वैसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच कुरता फाड़ राजनीति चल रही है कांग्रेस बताये जय कौन है और वीरू कौन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश में बहुत विकास किया है यहाँ की सड़के शानदार है मध्यप्रदेश आईटी हब के तौर पर विकसित हो रहा है वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के बीच कुरता फाड़ राजनीति चल रही है कमलनाथ और दिग्विजय पर तंज करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आखिर दोनों में से जय कौन है और वीरू कौन है।
Dakhal News
छात्र छात्राओं ने दयानन्द सरस्वती पर रखे अपने विचार दयानन्द सरस्वती की 200वी जयन्ती के अवसर पर काशीपुर में महिला आर्य समाज ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया और दयानंद सरस्वती के जीवन परिचय पर अपने विचार सामने रखे काशीपुर में दयानन्द सरस्वती की 200वी जयन्ती के अवसर पर महिला आर्य समाज ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे बड़ी सख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता के बाद प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि भाषा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जो विचार रखे उससे हमे भी बहुत ज्ञान प्राप्त हुआ है नगर निगम काशीपुर की मेयर उषा चौधरी ने कहा कि दो सौ साल पहले दयानंद सरस्वती जी ने समाज को दर्शन दिया और आधुनिक भारत कैसा होना चाहिए यह भी उन्होंने ही बताया।
Dakhal News
पर्वतीय इलाको मे पानी की कमी दूर होगी भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को गुजरात की तर्ज पर विकसित करना चाहते हैं। सरकार पर्वतीय इलाके में पानी की समस्या को दूर करने के प्रयास कर रही है। काशीपुर में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा मुख्यमंत्री लगातार उत्तराखंड को गुजरात की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जब से राज्य मे जी 20 का आयोजन किया गया तब से राज्य मे पर्यटन को बढ़ावा मिला है। मुख्यमंत्री के प्रयासो से केंद्र सरकार से जमरानी बांध को भी स्वीकृति मिल गई। इससे पर्वतीय इलाको मे होने वाली पानी की कमी को दूर किया जा सकता है और दोनों राज्य को सिचाई के लिए भी योगदान मिलेगा। वही भाजपा अध्यक्ष गुंजन सुखिजा ने कहा अगले चुनाव में भाजपा की ही जीत होगी।
Dakhal News
वागियों को लेकर नाथ आश्वस्त कांग्रेस अपने कई बागी नेताओं और निर्दलीय प्रत्याशी को साधते हुए नजर आ रही। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि कई निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेंगे और चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे।चुनाव में प्रमुख दलों को सबसे ज़्यादा खतरा बागी नेताओं से होता है। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों से नाराज कई नेता बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर चुके है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने बागी नेताओं को साधते हुए नजर आ रही है। भोपाल की हुजूर विधानसभा से नामांकन भर चुके कांग्रेस के बागी नेता जितेंद्र डागा से कमलनाथ ने मुलाकात कर ज्ञानचंदानी के पक्ष में प्रचार करने की बात कही। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि जो नेता नाराज थे उनसे बात हुई है। कई निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेंगे और चुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ देंगे। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। भाजपा को अपने घर की चिंता करना चाहिए।
Dakhal News
शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान की अपील की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है। शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। ऐसे में सारा प्रशासन अपनी तैयारियों को लेकर चौकस नजर आ रहा है। भुईमाड़ में इंडो तिब्बत पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली। असमाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। प्रशासन का पूरा प्रयास है की प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हो। भुईमाड़ में इंडो तिब्बत पुलिस और भुईँमाड़ पुलिस ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कर जवानो ने लोगो से इलाके में शांति बनाये रखते हुए बिना किसी दवाब के भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
Dakhal News
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत पूरे देश में करवाचौथ का पर्व प्रेम और स्नेह से मनाया गया। अमरपाटन में भी सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा इस मौके पर महिलाएं काफी खुश नजर आई। अमरपाटन में सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। चाँद निकलने के पहले महिलाओं ने करवा माता की पूजा की फिर आरती उतर का चाँद की पूजा की अपने पति के हाथों पानी पी कर सुहागिन महिलाओं ने अपना व्रत ख़तम किया। इस मौके पर महिलाएं काफी खुश नजर आयी।
Dakhal News
भाजपा राज में दुनिया में देश की साख बढ़ी उत्तराखंड साकार के सलाहकार कैलाश पंत ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा भाजपा की सरकार के रहते दुनिया में देश की साख बढ़ी है और देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उत्तराखंड सरकार के सलाहकार एवं श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पन्त का काशीपुर मे भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दोरान कैलाश पन्त ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जो विकास किया वह कांग्रेस के समय मे नही हुआ। प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश से भृष्टाचार और गरीबी को दूर किया है। हमारा देश दूसरे देशों की तुलना मे आगे निकल गया है। दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा आगामी चुनावो में भाजपा जीत हासिल करेगी और फिर से नरेंद्र मोदी प्रधान मन्त्री बनेंगे।
Dakhal News
भाजपा ने की झंडे जताने की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुचंकर चुनाव आयोग में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के निजी वाहनों एवं घरों पर उनकी इच्छा से लगाए गए पार्टी के झंडों-प्रतीकों को गलत तरीके से हटाने से रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं पर हो रही सरकारी कार्यवाही का विरोध किया है इसके लिए एमपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल में राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे जहां उन्होंने आवेदन देकर प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं के घर और वाहनों से पार्टी के झंडे बैनर हटाए जाने का विरोध किया है भूपेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी नियमों को मानने वाली पार्टी है और किसी भी दल का कार्यकर्ता आचार संहिताके बावजूद अपनी निजी प्रॉपर्टी पर अपनी पार्टी के झंडे लगा सकता है जबकि प्रदेश भर में शासकीय अधिकारी कर्मचारी भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहन और मकान से पार्टी के झंडा हटा रहे हैं बीजेपी ने इसे नियमों के खिलाफ बताते हुए निर्वाचन आयोग से अपने कर्मचारियों के लिए एक सर्कुलर जारी करने की मांग की है।
Dakhal News
माँ बाल सुंदरी सेवा संस्था का आयोजन माँ बाल सुंदरी सेवा संस्था इस बार भी देव उठान एकादशी पर 21 कन्यायों का सामूहिक विवाह करेगा। इस विवाह समारोह में सिर्फ जरूरतमन्द कन्याओं का ही विवाह करवाया जाता है। माँ बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था हर साल की तरह इस बार भी 23 नबम्बर देव उठान एकादशी के दिन 21 कन्याओ का सामूहिक विवाह चेती मेला परिसर में करेगा। संस्था के अध्यक्ष व मुख्य आयोजक आनन्द कुमार ने कहा कि बाल सुंदरी परिणय संस्था आठ वर्ष से लगातार जरूरत मन्द परिवार की कन्याओ के सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है और अब तक 129 विवाह सम्पन्न करा चुकी है।
Dakhal News
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को बनाया निशाना प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के शासन में जनता महंगाई से त्रस्त है वही कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है उस पर से महंगाई की मार यह जनता पर दोहरी मार है शिवराज सिंह चौहान की सरकार आम आदमी के पेट में लात मार रही है रागिनी नायक ने कहा प्याज भाजपा को अब खून के आंसू रुलाएगी। मध्यपरदेश में बढ़ती प्याज की कीमत आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ रही है लगातार बढ़ती महंगाई से जनता खासी परेशान है वही सरकार द्वारा महंगाई को रोकने के लिए उठाये जा रहे कदम कारगर साबित नहीं हो रहे अब कांग्रेस ने बढ़ती प्याज की कीमतों को लेकर भाजपा के खिलाफ हल्ला बोल दिया है पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के शासन में सिर्फ प्याज नहीं हर चीज महंगी है प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए का कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है ऊपर से महंगाई की मार यह जनता पर दोहरी मार है अब प्याज भाजपा को खून के आंसू रुलाएगी शिवराज सिंह चौहान की सरकार आम आदमी के पेट में लात मार रही है।
Dakhal News
परासिया में भाजपा की जीत का दावा किया परासिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योति डेहरिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा भी भाजपा प्रत्याशी के साथ मौजूद रहे नामांकन के बाद ज्योति डेहरिया ने मतदाताओं से भाजपा को जिताने की अपील की कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले की परसिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योति डेहरिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा भी भाजपा प्रत्याशी के साथ मौजूद रहे बड़ी संख्या में समर्थको के साथ नामांकन भरने पहुंची ज्योति डेहरिया ने सभी मतदाताओं से कमल के फूल का बटन दबाने की अपील की नामांकन भरने से पहले ज्योति डेहरिया ने मंदिर में भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
Dakhal News
जगह जगह हुआ प्रसाद वितरण वाल्मीकि जयंती पर काशीपुर में शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में खूबसूरत झांकी शामिल रही इस मौके पर जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया वाल्मीकि जयंती अवसर पर काशीपुर शोभायात्रा निकली गई शोभायात्रा में शामिल खूबसूरत झांकी को लोग देखते रह गए शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे यात्रा में शामिल लोगों पर फूलों की वर्षा की गई और जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया शोभा यात्रा महेशपुरा से स्टेशन रोड से चलकर महाराणा प्रताप चौक से होते हुए बाल्मीकि सभा पहुँच कर सम्पन्न हुई।
Dakhal News
बोले सब समस्या का समाधान होगा उधम सिंह नगर में मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने स्थानीय लोगो की समस्याओं को सुना और लोगों को हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उधम सिंह नगर की सीमांत तहसील खटीमा में मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना इस दौरान स्थानीय लोगों ने नोडल अधिकारी को कई आवेदन सौंपे नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने कहा कि अलग अलग विषयों से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए है उचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जायेगा।
Dakhal News
प्रशासन की मिलीभगत से जनता हुई परेशान एनटीपीसी के ऐशा डेम ने यातायात को प्रभावित कर दिया है। इसके कारन लोग परेशान हैं। एनटीपीसी और प्रशासन की मिली भगत के चलते इस मसले पर जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। बैढन गनियारी से एनटीपीसी के राखड़ डेम से आवागवन लगातार प्रभावित हो रहा है। ऐश डेम से बलियरी के आसपास के लोग परेशान हैं। लेकिन इस पर कोई रोक लगाने वाला नहीं है। राखड़ से ओवर लोड वाहनों से रात के अंधेरे में जिम्मेदार व्यक्तिपरिवहन कराते हैं। ओवर लोड राखड़ का परिवहन प्रशासन की मिली भगत से होता है।
Dakhal News
ऑटो लिफ्टिंग गिरोह को हिरासत में लिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑटो लिफ्टिंग गैंग के लोगो को हिरासत में लिया है गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की है खटीमा कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की है यह गिरोह क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की टीम लगातार गश्त भी कर रही थी पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी के बाद क्षेत्रवासियों ने भी राहत की सांस ली है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Dakhal News
लोकतंत्र के पर्व पर बच्चों ने दिया योगदान लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के लिए बच्चे भी अपना योगदान दे रहे हैं वॉल पेंटिंग के जरिये बच्चों ने सभी बड़ों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। बैढन में में नागरिक भागीदारी से वृहद वाल पेंटिंग और स्लोगन लेखन का आयोजन किया गया जिसमे 20 स्कूलों के 150 से ज्यादा बच्चो की सहभागिता रही पशु चिकित्सालय रोड की दीवारों पर बच्चो ने मतदान जागरूकता हेतु संदेश चित्रकारी और स्लोगन के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व को उकेरा स्मृति चिन्ह और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे,जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी गजेंद्र सिंह,ब्रांड एम्बेसडर आरती बंसल और डॉ डी के मिश्रा द्वारा किया गया इस आयोजन के सहयोगी के रूप में साकार फाउंडेशन, मिश्रा पॉली क्लिनिक एंड नर्सिंग होम, सन शाइन स्कूल ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया गया।
Dakhal News
आजाद समाज पार्टी 115 पर मैदान में आमजन की समस्याओं को लेकर आजाद समाज पार्टी भी चुनावी रण में कूद पडी है। आजाद समाज पार्टी एमपी में 115 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है |मध्य प्रदेश में अब आजाद समाज पार्टी की एंट्री हो गई है और यह 115सीटों पर अपने कैंडिडेट उतरेगी। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पिछले साल उन्होंने एक जनसभा कर सरकार को जनता की समस्याओं से अवगत कराया। लेकिन जन समस्याएं सरकार की प्रत्मिक्ता में नहीं हैं। इसलिए हम लोग संगठित होकर हमारी आवाज को उठाएंगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता आज आजाद पार्टी में सम्मिलित हुए हैं। आजाद पार्टी में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट दिए जायेंगे।
Dakhal News
गधे पर बैठकर दाखिल किया नामांकन चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने में राजनगर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार इमरान खान का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। नेता जी अपना नामांकन पत्र भरने गधे पर बैठकर पहुंचे। नेता जी को गधे की सवारी करते देख लोग भी हैरान रह गए। राजनगर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे इमरान खान गधे पर बैठकर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। तो लोग भी देखते रह गए। नेता जी गधे पर बैठे थे और समर्थक पूरे जोर शोर के साथ नारे लगा रहे थे। इमरान खान अब तक 6 चुनाव लड़ चुके है। हर चुनाव में इमरान को न सिर्फ हार मिली है बल्कि हर बार जमानत भी जब्त हो गई है। खैर इस बार लोग इमरान को वोट करके जीत का तोहफा देंगे या नहीं यह तो मतगणना के दिन ही पता लगेगा। पर इतना जरूर है कि गधे की सवारी करके इमरान ने लोगों का ध्यान अपनी और जरूर खींच लिया है। इमरान खान का कहना है कि यहाँ के चुने हुए जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के बीच नहीं रहते और ना ही ग्रामीणों की समस्या सुनते है। इसलिए जो जनप्रतिनिधि जनता के मुद्दे नहीं उठाता। उसे गधे पर बैठा कर घुमाना चाहिए। मैं किसानों के हित में काम करना चाहता हूँ। यहाँ पर सभी व्यवस्था चरमराई हुई है।
Dakhal News
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मतदान की शपथ ली चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। ऐसे में जरूरी है कि सभी समाज सभी वर्ग के लोग लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। अमरपाटन में मुस्लिम समुदाय के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की गई। चुनाव आयोग लगातार प्रदेश में मतदाता जागरूक अभियान चला रहा है। अमरपाटन में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने मुस्लिम वर्ग के बीच पहुंचकर मतदाता जागरूक अभियान चलाया जुमा की नमाज के बाद रज़ा जामा-ए-मस्जिद पुरानी बस्ती में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मतदान करने की शपथ ली। मुस्लिम वर्ग के स्थानीय लोगो ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है और वो इसे जरूर पूरा करेंगे।
Dakhal News
प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा किया देवसर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बंसमणि वर्मा अपना नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बंसमणि वर्मा ने चुनाव में अपनी जीत और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया। देवसर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बंसमणि वर्मा ने अपना नामंकर पत्र जमा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी बंसमणि वर्मा साथ पहुंचे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बंसमणि वर्मा ने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जायेंगे। आज बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई भी आसमान छू रही है। अत्याचार अनाचार, भ्रष्टाचार में भी प्रदेश नंबर वन पर है। मध्यप्रदेश में अब कमलनाथ सरकार बनेगी और हर महिला को नारी सम्मान योजना के तहत 15 सौ रुपए मिलेंगे।
Dakhal News
उमा भारती हिमालय में करेंगी आत्मचिंतन पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कोई काम नहीं दिया है। बताते हैं साध्वी उमा इससे नाराज हैं न और वे अभिमालय में जाकर आत्मचिंतन करेंगी। मध्यप्रदेश में भाजपा को सत्ता में लाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती को भाजपा ने इस चुनाव में कोई काम नहीं दिया है। भाजपा की चुनाव प्रचार सामग्री से भी उमा भारती के फोटो तक गायब हैं। उमा भारती के करीबी बताते हैं पार्टी में अपनी उपेक्षा से उमा भारती नाराज हैं। बीच चुनाव में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती अपनी ही पार्टी के कामकाज को लेकर हिमालय में जाकर आत्मचिंतन करेगी। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की लिखा है कि प्रदेश में 2003 से अभी तक डेढ़ साल को छोड़कर हमारी भाजपा सरकार रही। लोगों के जिन सपनों को पूरा करने के लिए भाजपा ने कांग्रेस को 20 साल पहले ध्वस्त किया था, वे सपने कितने पूरे हुए, उस पर कुछ दिन हिमालय में बद्री-केदार के दर्शन करते समय आत्म चिंतन करूंगी। उमा भारती ने कहा कि इस साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदर्श शराब नीति लाकर अभिनंदनीय कार्य किया। साथ ही उमा भारती ने भाजपा सरकार में रह गए अधूरे कार्य भी गिनाए हैं। लिखा है कि गो संवर्धन, गो रक्षण के उपाय संतोषजनक स्थिति तक नहीं पहुंच पाए। धार भोजशाला की सरस्वती माई राज्य और केंद्र में हमारी सरकार होते हुए भी अपनी गद्दी पर वापस नहीं लौट सकीं। रायसेन के सोमेश्वर एवं विदिशा की विजया देवी के मंदिर के पट नहीं खुल सके हैं।
Dakhal News
17 नवम्बर को मतदान अवश्य करें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए राष्ट्रीय योजना के छात्र छात्राओं ने एक विशेष रंगोली बनाई इस मौके पर सभी को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। इस चुनाव में ज्यादा मतदान हो इसके लिए लगातार छात्र छात्राएं जागरूकता अभियान चला रहे हैं शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं व प्रोफेसरों ने मध्यप्रदेश का एक नक्शा रंगोली से बना कर मानव श्रृंखला बनाई जहाँ आने वाली 17 नवंबर को मतदान के करने व लोगो को जागरूक करने की शपथ दिलाई इन लोगों ने छात्र छात्राओं के साथ साथ आमजन को भी मतदातन करने के लिए जागरूक किया।
Dakhal News
पांडेय ने रानी अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोला आप से जुड़े रहे कुंदन पांडेय अब सिंगरौली से विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। पांडेय ने आप की प्रत्याषी रानी अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ कदम ताल मिलाने वाले सक्रिय नेता कुन्दन पाण्डेय ने मेयर रानी अग्रवाल पर आज तीखा हमला बोला है। कुन्दन पाण्डेय ने विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लडऩे के ऐलान के साथ कहा कि नगर निगम चुनावों के वक्त दो दर्जन चुनावी वायदे किये गये। उनमे से कोई भी वायदे पूरे नहीं किये गये। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में आम आदमी पार्टी एक ही परिवार की बनकर रह गयी है। रानी अग्रवाल आप पर हावी है। कुन्दन पाण्डेय ने कहा कि इस चुनाव मैं विंध्य जनता पार्टी से सिंगरौली विधान सभा चुनाव मैदान में उतरूंगा। यदि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो सभी औद्योगिक कंपनियों में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी दिलाने के लिये पूरी कोशिश करूंगा और मेरा वचन पूरा नहीं हुआ तो मैं सिंगरौली छोड़ दूंगा।
Dakhal News
चुनाव के पहले पकडे जा रहे हैं लाखों रुपये चुनाव के पहले चैकिंग अभियान के दौरान रुपये पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। अब सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन से पंद्रह लाख से ज्यादा की राशि बरामद की गई। सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के गंजाल नाका पर एस०एस०टी दल ने 15 लाख अनठानवे हजार 631 रुपए की राशि वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से जप्त की गई है जप्त की इस रकम को हरदा निवासी अब्दुल हमीद तथा अनस खान लेकर जा रहे थे। यह शख्स इस पैसे का कोई हिसाब नहीं दे पाए तो एस एस टी दल द्वारा स्थल पंचनामा बनाया तथा जप्त राशि जिला कोषालय नर्मदा पुरम में जमा करवा दी। निर्वाचन आचार संहिता लगने के पश्चात सघन रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है।
Dakhal News
डिवाइडर पर चढ़ी हरीश रावत की कार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनकी कार हल्द्वानी से काशीपुर जाते वक्त डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में हरीश रावत बाल बाल बच गए। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी से काशीपुर आ रहे थे। रात 12 बजे के आस पास उनकी फॉर्च्यूनर कार बाजपुर में हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास लोडर को आवेरटेक करने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई और क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में हरीश रावत सुरक्षित रहे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने उन्हें घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। इसके बाद हरीश रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनके सभी टेस्ट किये गये। कोई बड़ी चोट न होने के कारण रात 3 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर में कोंग्रेसी एकत्रित हुए और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल जाना।
Dakhal News
युवक की पानी में डूबने से हुई मौत दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और प्रतिमा विसर्जित करने गया युवक पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करते समय ग्राम पठरा बाँध के पानी में डुबने से युवक की मौत हो गई। ग्राम कुम्हारी से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने कुछ युवक गए थे। इसी दौरान प्रतिमा विसर्जित करते वक्त अनिल सिंगरौल नमक युवक पानी में डूब गया। जानकारी लगते ही परिजनों ने शव को बाँध के पानी से निकाला और उसे अस्पताल ले गए। जहाँ चिकत्सक ने परीक्षण दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
Dakhal News
कांग्रेस वचनपत्र को बताया झूठ का पुलिंदा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलंदा बताया और कहा कांग्रेस ने 75 वर्षों तक आदिवासियों को उपेक्षित रखा। कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ सत्ता के लिए बनाया हथकंडा बनाया। भोपाल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 75 वर्षों तक आदिवासियों को उपेक्षित रखा गया और सिर्फ सत्ता के लिए आदिवासियों को हथकंडा बनाया गया। जनजातीय समाज को बीजेपी मुख्य धारा में लाई और आदिवासी भाइयों का विकास सुनिश्चित किया गया है। एमपी में कांग्रेस सरकार में जनजातीय वर्ग की अनदेखी की गई। इसलिए कांग्रेस को देशभर की जनता ने नकार दिया है। अर्जुन मुंडा ने कहा कांग्रेस के वचनपत्र में सिर्फ छलावा हुआ है। केंद्र में रहते हुए नीतियों का वादा नहीं निभाया। आबादी के अनुसार न नीतियां बनाई गईं न कार्यक्रम तय किए गए। आदिवासियों का सबसे अधिक पलायन कांग्रेस सरकार में हुआ है। आदिवासी इलाकों में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बीजेपी की सरकार लेकर आई। बीजेपी के कामों से घबराकर कांग्रेस झूठ का वचनपत्र लेकर आई है।
Dakhal News
रामनिवास शाह माई की शरण में अपनी जीत के लिए उम्मीदवार इन दिनों मतदाताओं के साथ मंदिरों के चक्कर भी काट रहे हैं सिंगरौली के भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह में जीत के लिए बूढ़ी माता से आशीर्वाद लिया। सिंगरौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह ने आदि शक्ति बूढ़ी माई मंदिर में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं मां का आशीर्वाद प्राप्त किया माना जाता है कि आदिशक्ति बूढ़ी माई मंदिर में जो भी भक्त अपनी मन्नतें लेकर आता है माता रानी उनकी मन्नतों को पूरी करती है यही वजह रहा की भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा नगर निगम चुनाव में भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पति राजेश गुप्ता को भी इस बार रामनिवास शाह के साथ पूजा अर्चना करते देखा गया माना जा रहा है कि जल्द ही राजेश गुप्ता आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
Dakhal News
जनता की सुरक्षा की कसम राजधानी भोपाल में विजयदशमी के दिन पुलिस प्रशासन ने नेहरू नगर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन कर आम जनता के लिए सुरक्षा देने की कसम खाई पुलिस कमिश्नर हरि नारायण मिश्र चारी का कहना है कि जो लोग कानून पर भरोसा रखते हैं उनके हितों के लिए शास्त्र की पूजा की जा रही है ,साथी जो अपराधी किस्म के लोग हैं उनके खिलाफ इन शास्त्रों को उठाया जाता है। पुलिस ने शास्त्रों के मुताबिक शस्त्र पूजा की पुलिस कमिश्नर हरि नारायण मिश्र चारी ने कहा आज के दिन हम कसम खाते हैं की इन शास्त्रों को हम तभी उठाएंगे जब हमें हमारी जनता के हितों की रक्षा करनी हो जनता के हितों की रक्षा करने के लिए हम शास्त्रों का उपयोग करते हैं और आज विजयदशमी का पर्व है , बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक का दिन है इसी के साथ कमिश्नर हरि नारायण मिश्र चारी ने कहा की राजधानी भोपाल में 18 जगह रावण दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है इसको भी हम विशेष तौर से सुरक्षा प्रदान करेंगे।
Dakhal News
चादर तान के सो रहे हैं अफसर उत्तराखंड के अधिकारी सोते रहते हैं और खनन माफिया अवैध उत्खनन कर सरकार को करोड़ों के राजस्व की चपत लगाता रहता है जानकार कहते हैं इस सब में स्थानीय अधिकारीयों की मिली भगत होती हैं इसलिए वे अपना मुँह बंद रखते हैं। फतेहपुर रेशम माजरी में दिनदहाड़े खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं बेखौफ खनन माफियाओं को शासन प्रशासन का कोई भय नहीं या यूँ कहें अधिकारीयों की मिली भगत से ये कानून की आंखों में धूल झोंक कर ये दिन रात राजस्व की चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं क्षेत्रवासियों से बात करने पर पता चला दिन हो या रात हो फतेहपुर में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है लोगों का कहना है अवैध खनन से रात को उनकी नींद भी खराब हो जाती है अवैध खनन के वाहन सड़कों पर इतनी तेजी से चलते हैं कि दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है अवैध खनन माफिया इतने बेलगाम हो चुके हैं ना ही उन्हें पुलिस का डर है न खनन अधिकारी का और ना ही प्रशासन का जहाँ ये अवैध खनन चल रहा है यहाँ से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर ही लाल तप्पड़ चौकी है लेकिन सिस्टम अवैध खनन नहीं रोक पा रहा है बड़ा सवाल यह है कि राजस्व की चोरी होना कब बंद होगी इस बारे में सम्बंधित अधिकारी मीडिया से बच रहे हैं जो जाहिर करता है अवैध खनन में सबकी हिस्सेदारी है।
Dakhal News
धामी को भेंट किया गया सरोपा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता की धर्म नगरी नानकमत्ता साहिब माथा टेकने पहुँचे धामी ने यहाँ कई विकास कार्य करवाए जाने की घोषणा की इस दौरान मुख्यमंत्री धामी को गुरुद्वारा कमेटी ने सरोपा भेंट कर समानित किया। पवित्र नानकमत्ता साहिब माथा टेकने पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गुरुद्वारा कमेटी वे सरोपा भेट कर सम्मान किया मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में अरदास कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नानकमत्ता पहुँचने पर स्वागत किया मुख्यमंत्री धामी ने बंगाली कॉलोनी समिति की ओर से बनाये गए मां दुर्गा मंदिर का शुभारंभ कर दुर्गा महोत्सव में भी शामिल हुए धामी नेनानकमत्ता में कई घोषणाएं भी की हैं जिसको देखते हुए नानकमत्ता के लोगों में खुशी का माहौल है।
Dakhal News
महिलाओं के तीन हजार बंद हो जायेंगे गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो वो लाड़ली बहनों को मिलने वाला पैसा भी बंद करवा देगी। उन्होंने कहा दतिया ने उड़ान भरी तो कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हेमा मालिनी तक नचावा दी। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की नामांकन रैली का प्रदर्शन शहर की मुख्य सड़कों पर देखने को मिला। नामांकन रैली से पहले ठंडी सड़क पर गृहमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर प्रहार किया और उन्हें धोखेबाज और अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने वाला बताया। उन्होंने कहा अगर कांग्रेस की सरकार बन गई तो लाड़ली बहनों को मिलने वाला तीन हजार रूपया भी बंद हो जाएगा। आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा अवधेश नायक का मिला हुआ टिकट काटना उनका खुला अपमान है। उन्होंने कहा जब दतिया ने उड़ान भरी तो कई सांस्कृतिक हुए। दतिया ने उड़ान भरी तो तो हेमा मालिनी तक नचवा दी।
Dakhal News
शोभायात्रा में भक्त झूमते नजर आये काशीपुर में मंसा देवी की शोभा यात्र पारम्परिक अंदाज में निकली गई। इस दौरान माँ के भक्त झूमते गाते नजर आये। काशीपुर में हर वर्ष की भाँति माँ मन्सा देवी की शोभा यात्रा बडी धूमधाम से निकाली गई। जिसमे तमाम झाकियों के साथ माँ मन्सा देवी के भक्त झूमते नाचते नजर आये। इस बार शोभा यात्रा के दोरान हजारों की तदात मे लोग नजर आये। शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह भंडारों को आयोजन किया गया। माँ मन्सा देवी की शोभा यात्रा मोहल्ला किला से आरम्भ हो कर मैन बाजार महाराणा प्रताप चौक से होते हुए रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई।
Dakhal News
त्यौहारों के मद्देनजर अमन कमेटी की बैठक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने व्यापारियों को नसीहत दी है। पुलिस ने कहा व्यापारी अपने यहाँ CCTV कैमरे लगवाएं। लालकुऑं में पुलिस ने अमन कमेटी की बैठक की जिसमें दशहरा, दुर्गा पूजा, बाल्मीकि जयंती, दीपावली आदि पर्वो को शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाने की अपील की गई। पुलिस ने व्यापारियों से दीपावली पर्व पर निर्धारित स्थानो पर ही पटाखों की दुकाने लगाने की हिदायत दी और सभी व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की जिससे चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
Dakhal News
त्यौहारों के मद्देनजर अमन कमेटी की बैठक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने व्यापारियों को नसीहत दी है पुलिस ने कहा व्यापारी अपने यहाँ CCTV कैमरे लगवाएं। लालकुऑं में पुलिस ने अमन कमेटी की बैठक की जिसमें दशहरा, दुर्गा पूजा, बाल्मीकि जयंती, दीपावली आदि पर्वो को शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाने की अपील की गई पुलिस ने व्यापारियों से दीपावली पर्व पर निर्धारित स्थानो पर ही पटाखों की दुकाने लगाने की हिदायत दी और सभी व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की जिससे चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
Dakhal News
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में नवरात्री पर्व और डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में महापौर उषा चौधरी मुख्य अतिथि थीं। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि मेयर उषा चोधरी और भाजपा नेता दीपक वाली ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया इस अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नवरात्रि के विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया इस कार्यक्रम में काशीपुर के युवाओं व कालेज के छात्रों ने भाग लिया कालेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा व डायरेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि हमारे कालेज में नव रात्रे मे माँ दुर्गा के आशीर्वाद से डान्डिया कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Dakhal News
अवैध शराब जप्त ,नौ आरोपी पकडे गए अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है। पुलिस ने कुछ जगह छापेमारी कर के अवैध शराब जप्त करने के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कटनी पुलिस एक्शन मोड में है। एनकेजे पुलिस को छापेमारी कार्यवाही के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने अलग-अलग शराब ठिकानों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने बताया कि एनकेजे थाना क्षेत्र के खिरहनी में अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी। तत्काल एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे एवं उनकी टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जप्त की गई। साथ ही 1600 लीटर महुआ लहान को तत्काल नष्ट कराया गया। इसके अलावा एनकेजे थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कार्यवाही की गई जहां से 83 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Dakhal News
सेमफ़ोर्ड स्कूल को क्रिकेट के लिये मिली मान्यता विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा की क्रिकेट अकादमी अब उत्तराखंड के बच्चों को भी बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में योगदान देगी। शर्मा की अकादमी ने सेमफ़ोर्ड स्कूल के साथ एग्रीमेन्ट कर नई क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने का काम शुरू किया है। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित सेमफ़ोर्ड स्कूल से भी अब क्रिकेट प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी। क्रिकेट से जुड़े समारोह में मुख्य अतिथि विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने प्रज्वलन कर क्रिकेट अकादमी की शुरुवात की उत्तराखंड में पहली बार क्रिकेट के लिये सेमफ़ोर्ड स्कूल को किन्ग्सफ़ोर्ड क्रिकेट एकेडमी के नाम से मान्यता दी गई है। सेमफ़ोर्ड स्कूल मे जहाँ किर्केट खेलने की पूरी व्यवस्था मोजूद है जहां अच्छे कोच प्रतिभाओं को निखारने का काम करेंगे। विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया कि हमारी पच्चीस साल से ऎकेडमी दिल्ली मे काम कर रही हैं ओर हमने सेमफ़ोर्ड स्कूल के साथ एग्रीमेन्ट किया है। अब यहाँ के बच्चे भी अपनी प्रतिभा को सामने ला पाएंगे।
Dakhal News
साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत काशीपुर में अस्पताल का निरक्षण किया। अस्पताल की सफाई व्यवस्था से अफसर नाखुश नजर आये और इस पर खास ध्यान देने के उन्होंने निर्देश दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉक्टर तारा आर्या ने काशीपुर के एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इमरजेंसी, लैब, ओटी, शौचालय एवं सभी मेल-फीमेल वार्डों का बारीकी से मुआयना करने के बाद अफसरों ने सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने सीएमएस खेमराज को अस्पताल में साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से से भी अफसरों ने बात की और बेहतर चिकित्सा के संबंध में जानकारी ली।
Dakhal News
भक्तों की मन्नत पूरी करती हैं माई सिंगरौली में बूढ़ी माई का चमत्कारिक मंदिर है। बूढ़ी माई अपने यहाँ आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। इन दोनों माई के दरबार में भक्तों का ताँता लगा हुआ है। सिंगरौली के मोरवा में आदि शक्ति बूढ़ी माई मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं मंदिर समिति के लोगों द्वारा यहां कई आयोजन कराए जा रहे हैं। माई के इस चमत्कारिक मंदिर में भक्तों की मनोकामनाएं तत्काल पूरी होती हैं। यहाँ मुंबई से आए कलाकारों द्वारा गरबा और डांडिया रास का आयोजन किया गया। 23 अक्टूबर को कन्या भोजन के साथ भंडारे का आयोजन और देवी जागरण का आयोजन किया गया है। 24 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।
Dakhal News
प्रचार अभियान में जुटे भाजपा के कमल पटेल कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा में घर घर जा कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों को भाजपा की सरकार बनाने के लिए संकल्प दिलवा रहे हैं। इस दौरानकमल पटेल से प्रभावित होकर कांग्रेस के लोग भाजपा में शामिल हुए। हरदा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार एवं किसान नेता कमल पटेल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। पटेल भाजपा, कमल और हरदा को जिताने का उदघोष कर रहे हैं। वे हर वर्ग के साथ भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता से मेरा बूथ जीतने के साथ-साथ हरदा में कमल और प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लोगों को दिलवा रहे हैं। पटेल चुनाव प्रचार में कांग्रेस से बहुत आगे हैं। भाजपा उम्मीदवार कमल पटेल हरदा के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं तो वहीं अन्य राजनैतिक दल चुनाव प्रचार में फिलहाल नदारत नजर आ रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कमल पटेल पहुंच रहे हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर कांग्रेस के लोग भी भाजपा में शामिल हुए।
Dakhal News
गरबा के साथ आदिवासी नृत्य भी गुजरात से निकल कर गरबा छत्तीसगढ़ पहुंचा तो उसके साथ आदिवासी नृत्य भी जुड़ गए। राजनांदगाव में गराब के साथ आदिवासी नृत्यों का फ्यूजन भी देखने को मिला। नवरात्रि के अवसर पर गरबा उत्सव में गरबा की धूम मची हुई है। जी रोड स्थित प्रांगण में प्रतिदिन रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिस पर अलग-अलग थीम पर गरबा प्रेमी प्रस्तुति दे रहे हैं। इस उत्सव में आदिवासी नृत्य, गौरी नृत्य ,राउत नाचा, जवारा नृत्य बस्तरिया कॉन्सेप्ट जैसी एक से एक थीम पर गरबा नृत्य कर लोगों को आकर्षित किया जा रहा है। लायंस क्लब प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन कर रहा है जिसकी ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है। गरबा उत्सव के अध्यक्ष राजा मखीजा ने बताया कि आज देशभक्ति से परिपूर्ण थीम पर शानदार गरबा का आयोजन किया गया जिस पर लोग जमकर थिरके एवं कार्यक्रम का आनंद लिया
Dakhal News
अधिकारी सामंजस्य बना कर कामों को दें अंजाम उत्तराखंड सरकार के सचिव विनोद कुमार सुमन ने विकास के कामों की समीक्षा की और अधिकारीयों को नसीहत दी की सभी अधिकारी सामंजस बना के विकास के कामों को पूरा करें। हल्द्वानी पहुंचे संपत्ति , प्रोटोकॉल और प्रशासन सचिव विनोद कुमार सुमन ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। सचिव विनोद कुमार सुमन ने जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से समझा। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं के कार्यों पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शासन स्तर पर लंबित योजनाओं में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही आने का आश्वासन अधिकारीयों को दिया। सुमन ने अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाकर काम करने के निर्देश दिए और कहा शासन और सरकार की मंशा के अनुरूप धरातल पर विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूरा करें।
Dakhal News
सहायक सचिव ने मकान नहीं दिया तो की पिटाई एक सरपंच सिर्फ इसलिए गुंडागर्दी पर आमादा हो गया क्योंकि उसके कहने से भी अपात्र लोगों को मकान नहीं दिए गए। इससे बाद गुस्साए सरपंच ने पंचायत के सहायक सचिव की पिटाई लगा दी। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ये मामला अमरपाटन के ग्राम ईटमा कोठार का है। जहाँ पंचायत भवन में सरपंच प्रभाकर सिह ने सहायक सेक्रेटरी सुखधाम पटेल को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुँच गए। बताते हैं सरपंच कुछ अपात्र लोगों को आवास दिलवाना चाहते थे। लेकिनजब ये संभव नहीं हो पाया तो सरपंच तैश में आ गए और सहायक सचिव की इतनी पिटाई की कि उसका हाथ टूट गया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने अमरपाटन थाने में की। यह विवाद इसलिए हुआ की सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को आवस देने की सिफारिश की थी। और जब सहायक सचिव ने मना किया तो उसे पंचायत भवन में में बंद कर मारपीट की हैं। वही सरपंच भी शिकायत लेकर अमरपाटन पहुँचे थे जहाँ उन्होंने कहा सहायक सचिव को लोगों ने मारा है।
Dakhal News
विधायक सोहन वाल्मीकि की टिकट काटने की मांग कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेताओ के बीच फूट खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर परसिया विधानसभा में मौजूदा विधायक सोहन वाल्मीकि का टिकट नहीं काटा गया तो पूरा आदिवासी, मुस्लिम और ब्राह्मण समाज कमलनाथ और कांग्रेस का विरोध करेंगे। शायद कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन कांग्रेस के नेता छिंदवाड़ा में ही कमलनाथ और कांग्रेस का विरोध करने की बात कहेंगे। पर अब छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा से कांग्रेस नेताओं के जो बयान सामने आ रहे है वो कमलनाथ को झटका जरूर देंगे। परासिया विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक सोहन वाल्मीकि का विरोध करते करते नेता कांग्रेस पार्टी का ही विरोध करने की चेतावनी देने लगे। आदिवासी समाज ब्लाक उपाध्यक्ष इंद्रपाल कुमरे ने कहा कि अगर परासिया विधानसभा से मौजूदा विधायक का टिकट कांग्रेस नहीं काटती है तो पूरा आदिवासी समाज कमलनाथ और कांग्रेस का विरोध करेगा। वहीँ मुस्लिम समाज के पूर्व सदर आरिज खान ने कहा कि परासिया विधानसभा में गोपाल डेहरिया को जनता का खूब समर्थन मिल रहा है। ऐसे में गोपाल डेहरिया को ही कांग्रेस का उम्मीदवार बनाना चाहिए। कांग्रेस नेता आर.एन. तिवारी ने कहा कि मौजूदा विधायक सोहन वाल्मीकि क्षेत्र में निष्क्रिय रहे ऐसे में जनता उनसे नाराज है। वही गोपाल डेहरिया को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। ऐसे में सोहन वाल्मीकि का टिकट काटकर गोपाल डेहरिया को प्रत्याशी बनाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस को संगर्ष करना पड़ेगा। आपको बता दे कि छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ ने सोहन वाल्मीकि को ही परासिया विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की बात कही है।
Dakhal News
छतरपुर में महिला के साथ हुआ गैंगरेप मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ती बलात्कार की घटनाये सरकार के ऊपर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रही है। एक तरफ भाजपा सरकार लाडली बहना योजना का जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही है.तो वही लाडली बहना प्रदेश में बलात्कार की घटना से खुदको असुरक्षित महसूस कर रही है। अब एक बार फिर छतरपुर से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। महिला का आरोप है कि जंगल में उसके साथ गैंगरेप किया गया। भले ही लाड़ली बहाना योजना के जरिये प्रदेश की महिलाओं को पैसा और सम्मान देने की बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे है। पर मध्यप्रदेश से जो खबर सामने आती है वो लाड़ली बहनो को सम्मान तो नहीं देती बल्कि आक्रोशित जरूर कर देती है। प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाएं सबकी चिंता बढ़ा रही है। बडामलेहरा थाना क्षेत्र की 42 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत की है कि उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर जंगल ले जाया गया जहाँ पांच लोगो ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गौर करने वाली बात ये भी है आरोपी पीड़ित महिला को टैक्सी से उतार कर जंगल की और ले गए। तो सोचिये अपराधियों के हौसले प्रदेश में किस कदर बुलंद है। मानो कानून का कोई खौफ ही न हो। इस पूरे मामले में साहू समाज के अध्यक्ष राजू साहू ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। वही इस पूरे मामले बडामलेहरा के थाना प्रभारी कमल सिंह ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की बात कही है।
Dakhal News
थर्मोकोल और इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में आग भगवानपुर के ओधोगिक क्षेत्र में भीषण आग लग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी की देर रात से दोपहर तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका।आग कैसे लगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इस आग की चपेट में कई गोदाम आ गए। भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी के गोदाम में लगी भयंकर आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया |बीति रात लगभग 2:00 बजे थर्मोकोल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम के गोदाम में भयंकर आग लग गई थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की लपटे लगातार बढ़ रही थीं। एसडीम भगवानपुर का कहना है कि 85 परसेंट आग पर काबू पा लिया गया है और अभी जो फायर ब्रिगेड की टीम है वह लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
Dakhal News
कारीगर ले गया बीस करोड़ का सोना-चांदी एक शातिर दिमाग कारीगर ने पहले सराफा व्यवसायियों का विशवास अर्जित किया और फिर उनका तक़रीबन बीस करोड़ का सोना चांदी ले कर गायब हो गया। परेशान कारोबारी अब पुलिस की शरण में हैं। छतरपुर मे सराफा व्यापारियों को बीस करोड़ का चूना लगाकर एक आभूषण कारीगर फरार हो गया। पीडित व्यापारियों ने कोतवाली मे जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी नीरज सोनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीडित सराफा व्यापारियों ने बताया कि नीरज सोनी आभूषण बनाने का कारीगर था। इसने करीब पच्चीस सराफा व्यापारियों को चूना लगाकर उनका सोना और चांदी लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Dakhal News
शिवराज को सीएम फेस घोषित क्यों नहीं करती भाजपा पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी शिवराज को सीएम फेस घोषित क्यों नहीं कर देती है। क्या सीएम फेस के नाम से भाजपा को हार का डर लगता है। कांग्रेस नेता कमलनाथ भाजपा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। अब एक बार फिर कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की भाजपा सी एम फेस के लिए शिवराज सिंह चौहान के नाम का एलान क्यों नहीं करती। क्या ऐसा करने से भाजपा को हार का डर सता रहा। वही छिंदवाड़ा में अपने प्रतिद्वंदी उमीदवार बंटी साहू को निशाने पर लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि बंटी साहू का इतिहास पता करिए। वह क्या है सब पता चल जाएगा। आपको बता दे कि भाजपा ने बंटी साहू को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। छिंदवाड़ा से फिर चुनाव लड़ने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मुझे ना हारने का डर है और न ही चुनाव लड़ने का शौक सभी लोगों ने बोला इसलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूँ। कमलनाथ ने भाजपा से कांग्रेस में आये नेताओं को टिकट देने पर कहा कि भाजपा से आये उन्हीं नेताओं को टिकट दिया गया है जिनके साथ हमारा संगठन है।
Dakhal News
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग शार्ट सर्किट होने के चलते पशुओं के तबेले में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी की 4 गायों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। अमरपाटन के ग्राम जूडमनिया में देर रात शॉर्ट सर्किट होने के चलते पशुओं की सार में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार सार में बंधी चार गायों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई और तीन गाय झुलसने से वजह से घायल हैं। हादसे की खबर लगते ही पशु मालिक ने डायल 100 को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा दाखिल कर कार्रवाई की घायल पशुओं का इलाज वेटरनरी टीम द्वारा किया जा रहा हैं वही मामले की जांच जारी है।
Dakhal News
लाखों की मशीने ख़ाक एसी में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते ब्लड बैंक में आग लग गई। आग की लपटों को देख ब्लड बैंक में मौजूद कर्मचारी फ़ौरन बहार की ओर भागे। जैसे तैसे आग पर काबू पा लिया गया है। मामला छतरपुर का है जहां ब्लड बैंक में अचानक से आग की लपटे उठनी शुरू हो गई। जिसे देख मौजूद कर्मचारी फ़ौरन वहां से बहार की और भागे। इस घटना से ब्लड बैंक में रखी लाखों की मशीनों के नुक्सान होने की आशंका है। लैब प्रभारी नीरज खरे का कहना है कि वो तो भला हो कि उस वक़्त कोई ब्लड डोनेट करने नहीं आया था। वरना हादसा और भयाभय हो सकता था।
Dakhal News
कुल 274 ग्राम सोने का है बिस्किट आचार संहिता लगने के बाद पूरा प्रशासन सख्ती के साथ प्रदेश में चल रही सभी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। इसी दौरान आरपीएफ ने कटनी में एक युवक को सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है। मूल रूप आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। आचार संहिता लगने के बाद पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस हर एक गतिविधि पर पैनी निगाह बनाये हुए है.आने जाने वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान कटनी में आर पी एफ ने एक युवक को 274 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है। सोने के बिस्कुट की कीमत लगभग 16 लाख रुपए है। आरोपी युवक मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है। पुलिस ने सोने के बिस्कुट को जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक का कहना है कि वो सोने का व्यवसाय करता है। तस्करी नहीं वही पुलिस का कहना है कि इनकम टैक्स मामले की जांच करेगा।
Dakhal News
अधिकारियों को मिले जरूरी दिशा निर्देश हर गुजरते दिन के साथ मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है। प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में प्रशासन भी सख्ती के साथ नियमों का पालन कराने के लिए पूरा जोर आजमाइश कर रहा है। डिंडोरी में कलेक्टर विकास मिश्रा ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और नेताओं को हेट स्पीच से बचने की हिदायत भी दी। चुनाव आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो जाती है। नेता एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में कई बार नेता हेट स्पीच भी दे देते है। जिससे समाज में अशांति फैलने का खतरा होता है। इस बात को प्रशासन अच्छी तरह से जनता है। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने डिंडौरी में नेताओं को हेट स्पीच से बचने की हिदायत दी और अधिकारीयों के साथ बैठक कर चुनाव और आचार सहिंता से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा कि वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Dakhal News
खाई में गिरी तूफ़ान, कई लोग घायल अमरपाटन से भीषण हादसे की खबर सामने आई है जहा तेज रफ़्तार तूफ़ान जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है वाहन के ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते ये हादसा हुआ है। अमरपाटन में भीषण हादसा हुआ है NH 30 ग्राम अहिरगाव के पास एक तेज रफ़्तार तूफ़ान वाहन अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी हादसे में दस लोग गंभीर रूप से घायल हुए है सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल अमरपाटन में भर्ती कराया गया है जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है हादसे का शिकार सभी लोग इंदौर के रहने वाले है जो पिंडदान कर गया से वापस इंदौर लौट रहे थे बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ है।
Dakhal News
बरगवां वन परिक्षेत्र की बड़ी कार्यवाई वन विभाग की टीम ने एक पार्षद के घर पर छापेमार कार्यवाही की और अवैध तरीके से स्टॉक कर रखी गई इमारती लकड़ी को जप्त किया। बरगवां वन परिक्षेत्र के वन अमले ने बड़ी कार्यवाई की और समीपस्थ डगा गांव में नगर परिषद पार्षद लाले बैस के निजी मकान पर शाम छापामार कार्रवाई करते हुये बरगवां बन परिक्षेत्र अधिकारी रविशेखर सिंह के नेतृत्व में तीन से चार ट्रैक्टर बेशकीमती सागौन, सरई सहित अन्य इमारती लकड़ी जप्त की गई। बताया जा रहा है ये लकड़ी अवैध तरीके से जंगल से काटकर लाइ गई थी।
Dakhal News
बरगवां पुलिस ने ठिकाने में मारी रेड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासन हर तरह की अवैध गतिविधि और अवैध तस्करी पर पैनी नजर रखे हुए है। बरगवां पुलिस ने ग्राम बाघाडीह में जोगेश्वर प्रजापति के घर पर रेड मार कर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब जब्त की है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त की गई अवैध शराब लगभग 54 लीटर है। चुनाव से ठीक पहले अवैध शराब जब्त कर पुलिस ने अवैध तस्करों के अंदर खौफ पैदा कर दिया है।
Dakhal News
इस कॉलोनी में पहले भी हो चुकी है वारदात एक संदिग्ध व्यक्ति को रैकी करता देख लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। ये मामला मैहर के ग्रीन सिटी का है।मैहर के अंमड़ा नाला डाँड़ी गाँव के पास ग्रीन सिटी कालोनी में 24 सितंबर को तीन लोगों के घरों में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही इसी बीच वही फिर एक बार एक संदिग्ध व्यक्ति दो दिनों से कॉलोनी के अन्दर घूम कर रैकी कर रहा था। पूछे जाने पर उसने कोई सही जवाब नहीं दिया। जिसको लेकर ग्रीन सिटी के निवासियों के जमकर उसकी खातिरदारी की और इसकी सूचना मैहर थाने में दी। इसके बाद कॉलोनी में पुलिस पहुंच गई और मामले को संज्ञान में लेते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।
Dakhal News
श्मशान घाट को लेकर लोगो ने की मारपीट काशीपुर के श्मशान घाट में लंबे समय से गंदगी के अंबार लगे थे जिसके चलते लोगों ने उसकी साफ़ सफाई और सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया तो कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए मारपीट और हंगामा किया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगो को शान्त करवाया और मामले को आगे बढ़ने से रोका। मामला काशीपुर के जसपुर खुर्द मे बने शमशान घाट का है जो की बीते 2 सालो से बंद था हालांकि अब शमशान घाट की साफ़ सफाई कर उसे फिर से चालू करने की बात की जा रहीं थी जिसका कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया जिसके कारण दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शान्त कराया वह मौजूद रिटायर्ड सैनिक परमजीत सिंह ने बताया कि यह शमशान घाट अस्थायी तोर पर 1962 मे बनाया गया था जिसको सरकार द्वारा 1971 मे सरकारी स्थाई मान्यता दी है।
Dakhal News
एक युवक को उतारा मौत के घाट एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्रों को डॉन बनने का ऐसा खुमार चढ़ा कि उन्होंने एक युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद गूगल पर हत्या की सजा से बचने के तरीके खोजने लगे। छतरपुर पुलिस ने ऐ ऐसे हत्याकांड का खुलासा किया है जो आपको भी चौंका देगा एल एल बी की पढाई कर रहे छात्रों में गुंडा बनने का भूत सवार हो गया अपनेको डॉन बनने के सपने को पूरा करने के लिए आरोपियों ने झिकमऊ निवासी लल्लू कुशवाहा का अपहरण किया उसके परिवार से फिरौती की मांग की और फिर युवक को मौत के घाट उतार दिया मामले की जांच के लिए एस पी ने चार टीम बनाई थी हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम के लिए एसपी अमित सांघी ने बीस हजार रुपए इनाम देने की बात कही पुलिस ने आरोपी अभिषेक यादव और रविंद्र यादव को कट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया है बताते हैं इन आरोपियों ने क़त्ल के बाद गूगल से जानने की कोशिश की कि ह्त्या की सजा से कैसे बचा जा सकता है।
Dakhal News
झोलाचाप के इलाज ने मरीज का किया बुरा हाल झोलाछाप डक्टर्स से हमेशा बचाना चाहिए सामान्य बीमारी पर एक व्यक्ति को झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया गया जिसके उपचार से मरीज की हालत बिगड़ने लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। ये मामला ग्राम बेला का हैं जहां विजय केवट की तबीयत खराब हुई तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के यहां ले गए झोलाछाप डॉक्टर ने 2 दिन उसका इलाज किया लेकिन मरीज को आराम की बजाये उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों विजय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन पहुंचे विजय केवट की हालत बहुत गंभीर थी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती किया गया था जहां हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Dakhal News
झोलाचाप के इलाज ने मरीज का किया बुरा हाल झोलाछाप डक्टर्स से हमेशा बचाना चाहिए सामान्य बीमारी पर एक व्यक्ति को झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया गया जिसके उपचार से मरीज की हालत बिगड़ने लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। ये मामला ग्राम बेला का हैं जहां विजय केवट की तबीयत खराब हुई तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के यहां ले गए झोलाछाप डॉक्टर ने 2 दिन उसका इलाज किया लेकिन मरीज को आराम की बजाये उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों विजय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन पहुंचे विजय केवट की हालत बहुत गंभीर थी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती किया गया था जहां हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Dakhal News
पंखा चालु करते वक़्त हुआ हादसा पंखा चालू करते वक्त 12 साल के लड़के को करंट लग गया करंट लगते ही लड़का झटका खाकर जमीन पर गिर पड़ा गंभीर हालत में नाबालिग लड़के को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। नंदन गांव में अजय बुनकर उम्र 12 साल है अपने घर में बिजली से चलने वाले पंखे को चालू कर रहा था |इसी दौरान उसे करंट लगा और वह झटका खाकर जमीन पर गिर पड़ा आनन फानन में परिजन लड़के को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन लेकर पहुंचे. जहा लड़के की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Dakhal News
गरीबों को मिलता है मुफ्त इलाज और दवा ' पीड़ित मनवता की सेवा के लिए जीवन ज्योति ट्रस्ट लगातार सेवा कार्य करता रहता है इस बार उसने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों का मुफ्त इलाज कर दवा मुहैया करवाई। उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट बरी अंजनिया ने बग्घा 54 में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें 75 मरीजों का स्वस्थ परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी गई उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट खटीमा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मानव सेवा, समाज सेवा, स्वास्थ्य सेवा, सड़क सुरक्षा तथा पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है शिविर में आए डॉ उत्तम कुमार ने बताया कि अर्थराइटिस, न्यूरो, फंगल तथा वायरल से संबंधित लगभग 75 मरीजों का परीक्षण करके दवाई दी गई साथ ही शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों की रोकथाम बचाव व उनसे सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर उनको सचेत व जागरूक किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि ट्रस्ट विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उन गरीबों असहायों और बेसहारा लोगों को लाभान्वित कर रहा है जो किसी कारणवश अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं या अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं।
Dakhal News
प्रशासन के रवैये से नाराज हैं कई पार्षद नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों की तल्खियां सामने आईं पार्षद प्रशासन की रवैये से नाराज नजर आये ट्रेड लाइसेंस के मसले पर भी पार्षद नाखुश हैं नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों ने ट्रेड लाइसेंस में संशोधन को गलत बताते हुए सामाजिक हित में इसमें सुधार कर दोबारा संशोधन करने की मांग की बैठक में स्ट्रीट लाइटें और सफाई व्यवस्था को लेकर भी पार्षदों में रोष व्याप्त रहा उन्होंने कहा कि वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगने के बाद जल्द ही खराब हो रही हैं वार्डों में सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है इस दौरान पार्किंग, हाट बाजार, तहबाजारी, प्रेक्षागृह शुल्क, अतिक्रमण एवं संपत्ति कर संशोधन और डेयरी पशु उपविधि के गजट नोटिफिकेशन का प्रस्ताव रखा गया जिसका पार्षदों ने अनुमोदन किया।
Dakhal News
प्रशासन ने कहा अब कोई गड़बड़ नहीं चलेगी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की गई है प्रशासन ने सभी से अपील की है कि आचार सहिंता का सख्ती से पालन किया जाएगा। सिंगरौली में जिला प्रशासन ने आम जन मानस से आचार संहिता के निर्देशों का पालन करने की अपील की तथा पुलिस प्रशासन ने कहा आचार संहिता का उल्लघंन करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक युशुफ कुरैशी ने चुनाव आयोग से जारी गाइड लाइन एवं निर्देशो के बारे में सभी को जानकारी दी और कहा इसके उलंघन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Dakhal News
भाजपा कार्यकर्ता और आम जन रहे मौजूद राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन में कई विकास कार्यो की सौगात दी और भूमिपूजन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहे। राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन में कई विकास कार्यों की सौगात दी और भूमिपूजन किया। रामखेलावन पटेल ने विधानसभा के ग्राम नारायणपुर में बी.टी. सड़क और ग