
Dakhal News

उज्जैन। उज्जैन जिले में शिप्रा नदी में रविवार को भूगर्भीय हलचल हुई। यहां त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा नदी के किनारों पर धमाके होने के बाद 10 फिट से अधिक ऊंचाई तक पानी उछला। विस्फोट के बाद से ही क्षेत्र वासी दहशत में है। धमाके वाले क्षेत्र में लोगो के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरअसल शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर पिछले कुछ दिनों से भूगर्भीय धमाके हो रहे हैं। आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने इसकी आवाज सुनी है। जहां धमाके हो रहे हैं वहां से आग और धुआं निकलता भी देखा गया है। मामले की जानकारी लगने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। जल्द ही भूगर्भ विशेषज्ञों व जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का दल यहां जांच के लिए पहुंचेगा। वहीं नदी में हो रहे विस्फोट को कलेक्टर आशीष सिंह ने चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को मेल किया गया है, स्थानित भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम इसकी जांच करेगी। जांच के बाद पता लग सकेगा कि नदी के अंदर धमाके क्यों हो रहे हैं। इस घटना के बाद घाट के आस-पास जाने पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कुछ दिनों से कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। यहां लगातार नये मरीजों की संख्या बढ़ती रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 161 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 60,720 और मृतकों की संख्या 935 हो गई है। यहां नये संक्रमित अधिक संख्या में मिलने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ते हुए 1395 हो गई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने रविवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शनिवार देर रात 2439 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 161 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 60,720 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या 935 हो गई है। हालांकि, यहां अब तक 58,390 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन नये संक्रमित अधिक संख्या में मिलने से यहां सक्रिय मरीज बढक़र 1395 हो गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। बता दें कि इंदौर में फरवरी के शुरुआत में नये मामलों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन इसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ते हुए सौ के पार पहुंच गई। इंदौर में लगातार पांचवें दिन डेढ़ सौ से ज्यादा नये संक्रमित मिले हैं।
Dakhal News
उज्जैन। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो शनिवार, 06 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर उज्जैन आएंगे। वे यहां अधिकारियों की बैठक लेकर बाल अधिकार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उज्जैन कलेक्टर कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचेंगे और यहां प्रात: 11.00 बजे बृहस्पति भवन में बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल शोषण रोकथाम आदि मुद्दों पर चलाये जाने वाले अभियानों के सम्बन्ध में बैठक लेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि नईदिल्ली द्वारा उज्जैन को धार्मिक स्थल के रूप में चाईल्ड फ्रेंडली निर्मित करने के लिए चयन किया गया है। इसके लिये राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एसओपी तैयार की गई है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी बालक-बालिका फुटपाथ पर न रहे। यदि किसी भी बालक के परिवार को सहायता की आवश्यकता होने पर शासन द्वारा प्रदाय की जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जायेगा। उज्जैन में विशेष धार्मिक स्थल भगवान महाकालेश्वर मन्दिर पर विशेष ध्यान केन्रिजोत किया जायेगा।
Dakhal News
आगर मालवा। मप्र के आगर मालवा जिले में सहकारी संस्था दमदम के प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद्र जायसवाल के घर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यहां से टीम को नकदी, जेवरात समेत करोड़ों की अवैध संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त उज्जैन को करीब 2 माह पूर्व शिकायत मिली थी कि जिले की दमदम सोसायटी के प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद जायसवाल के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित की जा रही है। उनके पास लाखों की काली कमाई का पैसा जमा किया हुआ है। शिकायत के बाद उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह 6.00 बजे से नलखेड़ा स्थित उनके निवास, दुकान व ग्राम दमदम स्थित फार्म हाउस पर छापा मार कार्यवाही शुरू की। लोकायुक्त के अनुसार, जायसवाल के ठिकानों से 30 बीघा जमीन, नलखेड़ा में 900 वर्गफीट में बना दो मंजिला मकान (मूल्य 25 लाख), ग्राम दमदम मे 800 वर्ग फीट में मकान दो मंजिला (मूल्य 15 लाख), ग्राम दमदम मे निर्माणधीन फार्म हाउस (4000 वर्ग फीट मूल्य 10 लाख) एक चार पहिया वाहन (मूल्य 9 लाख) एक ट्रैक्टर 5 लाख, तीन दो पहिया वाहन (मूल्य 2 लाख), एक किलो चांदी-सोने के जेवरात के अलावा घर और लॉकर से डेढ़ रुपये नकदी बरामद किये हैं। फिलहाल उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है।
Dakhal News
आगर मालवा। मप्र के आगर मालवा जिले में सहकारी संस्था दमदम के प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद्र जायसवाल के घर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यहां से टीम को नकदी, जेवरात समेत करोड़ों की अवैध संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त उज्जैन को करीब 2 माह पूर्व शिकायत मिली थी कि जिले की दमदम सोसायटी के प्रभारी प्रबंधक रमेश चंद जायसवाल के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित की जा रही है। उनके पास लाखों की काली कमाई का पैसा जमा किया हुआ है। शिकायत के बाद उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह 6.00 बजे से नलखेड़ा स्थित उनके निवास, दुकान व ग्राम दमदम स्थित फार्म हाउस पर छापा मार कार्यवाही शुरू की। लोकायुक्त के अनुसार, जायसवाल के ठिकानों से 30 बीघा जमीन, नलखेड़ा में 900 वर्गफीट में बना दो मंजिला मकान (मूल्य 25 लाख), ग्राम दमदम मे 800 वर्ग फीट में मकान दो मंजिला (मूल्य 15 लाख), ग्राम दमदम मे निर्माणधीन फार्म हाउस (4000 वर्ग फीट मूल्य 10 लाख) एक चार पहिया वाहन (मूल्य 9 लाख) एक ट्रैक्टर 5 लाख, तीन दो पहिया वाहन (मूल्य 2 लाख), एक किलो चांदी-सोने के जेवरात के अलावा घर और लॉकर से डेढ़ रुपये नकदी बरामद किये हैं। फिलहाल उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है।
Dakhal News
भोपाल। कोरोना महामारी के चलते भारतीय रेलवे ने ऑफ़लाइन टिकिट वितरण प्रक्रिया बंद कर दी थी। यात्रियों को सिर्फ ऑनलाइन टिकिट से ही काम चलाना पड़ रहा था जिससे यात्रियों को कई तरह की रुकावट का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर आज यानि कि गुरुवार से ऑफ़लाइन प्लेटफॉर्म टिकट वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन कोविड-19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को 5 गुना बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से अब भोपाल और हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए प्रति रहेगी। पश्चिम रेलवे की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट इसलिए बढ़ाया गया है, ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है। जबकि अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए ही रहेगी। बता दें कि, कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे ने सभी स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकट सुविधा को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से अब फिर से शुरू किया जा रहा है।
Dakhal News
इंदौर। केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक में इंदौर नगर निगम का काम देशभर में नम्बर वन है, जबकि इस सूचकांक में मप्र की राजधानी भोपाल ने तीसरा स्थान हासिल है। वहीं सरल जीवन सूचकांक में इंदौर रहने लायक शहरों की सूची में 9वें स्थान पर है। पिछले साल इंदौर इस सूचकांक में आठवें नम्बर पर था। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीपपुरी ने गुरुवार दोपहर 1 बजे दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 111 शहरों के लिविंग इंडेक्स जारी किया। इसमें रहने लायक सबसे टॉप शहर के साथ ही नगर पालिका के काम की रैंकिग भी जारी की। इस रैंकिग में देश के लगातार चार बार सबसे स्वच्छ शहर रहे इंदौर ने 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले नगर निगम में सबसे तेजी से काम करने में नंबर वन का तमगा हासिल किया है। वहीं, इस मामले में भोपाल तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा रहने लायक शहरों की सूची में इंदौर 9वें नंबर पर है। वहीं, बेंगलुरू ने इसमें टॉप पर है। केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर शहरों की स्थिति के अनुसार उन्हें रैंकिंग दी गई है। इसमें शहरों की स्वच्छता, आबोहवा, वहां व्यापार का स्तर से लेकर नागरिकों की जागरुकता तक हर चीज को देखा गया। सडक़ कनेक्टिविटी पर भी विशेष ध्यान दिया गया। केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इस सूची की घोषणा से पहले इंदौर की जमकर तारीफ की, यहां सूखे नाले में हुए क्रिकेट, दंगल और शादी समारोह के बारे में बताया और इंदौर नगर निगम के कार्यों की तारीफ की। इस दौरान इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, संभाग आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा सहित कई अफसर के काम की उन्होंने सराहना की। गौरतलब है कि ईज ऑफ लिविंग यानी जीवन की सुगमता के आधार पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 2018 में पहली बार रैंकिंग जारी की थी। पुणे ने इसमें बाजी मारी थी, टॉप-10 में भोपाल 10वें नंबर पर रहा था। नवी मुंबई दूसरे और ग्रेटर मुंबई तीसरे नंबर पर रहा था। देश की राजधानी नई दिल्ली टॉप-50 में भी जगह नहीं बना पाई थी। दिल्ली का रैंक 65वां था। उप्र का रामपुर शहर इस सूची में सबसे आखिरी में था। इसके अलावा 116 बड़े शहरों में से कोलकाता ने इस सर्वेक्षण में शामिल होने से इनकार कर दिया था। अन्य प्रमुख शहरों में चेन्नई 14वें, अहमदाबाद 23वें, हैदराबाद 27वें स्थान पर हैं। उप्र का कोई भी शहर टॉप-10 में नहीं आ पाया था। 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में सरल जीवन सूचकांक में 9वें नंबर पर आया है। इस सूची में बेंगलुरु पहले नंबर पर है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर पिछले 4 साल से स्वच्छता में नंबर वन पर आ रहा है। इसके पीछे शहर के जनता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के शहर इंदौर को हमेशा आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं।
Dakhal News
भोपाल। मप्र में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी सर्दी तो कभी तेज गर्मी ने बेहाल कर रखा है। हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर पूर्वी होने से पिछले कुछ दिनों से तापमान में हुई बढ़ोत्तरी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों से गर्मी से राहत रहेगी लेकिन इसके बाद चार मार्च से एकबार फिर गर्मी में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होगी। इस दौरान बादल भी छा सकते हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि अभी पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। इस वजह से वातावरण में गर्मी बरकरार है। हालांकि अभी हवाएं उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हो गई हैं। जिससे 20 किलोमीटर की औसत रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण सुबह के समय सिहरन महसूस हो रही है। बुधवार को न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने के आसार हैं। तापमान में मामूली गिरावट होने का सिलसिला दो दिन तक बनी रह सकती है। उधर, मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के हिमालयीन क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। हवा का रुख बदलकर दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी होने लगेगा। हवा के साथ नमी आने की वजह से बादल छाने लगेंगे। इससे दिन के तापमान में गिरावट होगी, लेकिन रात का तापमान बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढऩे के बाद फिर मौसम साफ होने लगेगा।
Dakhal News
भोपाल। मप्र में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी सर्दी तो कभी तेज गर्मी ने बेहाल कर रखा है। हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर पूर्वी होने से पिछले कुछ दिनों से तापमान में हुई बढ़ोत्तरी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों से गर्मी से राहत रहेगी लेकिन इसके बाद चार मार्च से एकबार फिर गर्मी में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होगी। इस दौरान बादल भी छा सकते हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि अभी पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। इस वजह से वातावरण में गर्मी बरकरार है। हालांकि अभी हवाएं उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हो गई हैं। जिससे 20 किलोमीटर की औसत रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण सुबह के समय सिहरन महसूस हो रही है। बुधवार को न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने के आसार हैं। तापमान में मामूली गिरावट होने का सिलसिला दो दिन तक बनी रह सकती है। उधर, मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के हिमालयीन क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। हवा का रुख बदलकर दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी होने लगेगा। हवा के साथ नमी आने की वजह से बादल छाने लगेंगे। इससे दिन के तापमान में गिरावट होगी, लेकिन रात का तापमान बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढऩे के बाद फिर मौसम साफ होने लगेगा।
Dakhal News
भोपाल। आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला विधिक सेवा केंद्र, अरेरा हिल्स के तत्वावधान में बाइक रैली निकाली गई। रैली अरेरा हिल्स से शुरू हुई और जे.पी.अस्पताल पहुंचकर समापन हुआ। भोपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे संदीप शर्मा ने विधिक सेवा केंद्र के दफ्तर से रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि कि रैली का उद्देश्य सभी लोगों को आयुष्मान योजना की जानकारी देना है, ताकि सभी हितग्राहियों के जल्द से जल्द कार्ड बने और योजना का लाभ उन्हें मिल सके। उन्होंने बताया कि योजना में गरीबों को सरकारी और निजी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जाता है। आयुष्मान योजना के डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ. अंशुल शुक्ला ने बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आयुष्मान और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में रैली का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य बचे हुए हितग्राहियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में 4 करोड़ 70 लाख पात्र हितग्राही है। इसमें से 2 करोड़ 10 लाख लोगों के ही कार्ड बन पाए हैं।
Dakhal News
रतलाम। बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा एक युवक अचानक ट्रेन से उतर कर कोच (डिब्बे) पर चढ़ गया। डिब्बे पर चढ़ने से उसका सिर ऊपर से जा रही हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे उसे करंट लगा और वह नीचे जा गिरा। करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसेे बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवक अमित दुबे पुत्र ब्रजनाथ दुबे निवासी ग्राम बासगांव जिला फैजाबाद उसके ममेरे भाई 20 वर्षीय शैलेंद्र तिवारी पुत्र शिवसागर तिवारी निवासी ग्राम घोड़ीयंत तिवारीपुरा, फैजाबाद (यूपी) के साथ सूरत से ट्रेन के एस-4 कोच में सवार होकर फैजाबाद जा रहा था। ट्रेन दोपहर करीब पौने तीन बजे रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 5 पर आकर रुकी थी। तभी शैलेंद्र तिवारी कोच से नीचे उतरा और अचानक कोच की छत पर चढ़ गया। उसका सिर बिजली के तारों से टकराया और विस्फोट होने जैसी जोरदार आवाज हुई। इससे स्टेशन पर हडकंप मच गया। लोग शैलेंद्र को नीचे गिरता देख मौके पर पहुंचे। ट्रेन से कई यात्री भी नीचे उतरे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। शैलेंद्र को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Dakhal News
मुरैना। कुछ वर्ष पूर्व तक सर्दियों की शुरुआत होते ही मुरैना की गजक की याद सताने लगती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसके लजीज स्वाद ने इसको बारहमासी बना दिया। आज मुरैना की गजक की मांग पूरे वर्ष भर रहती है। यह सच है कि सर्दियों में इसकी डिमांड कई गुना बढ़ जाती है, लेकिन गर्मियों में भी इसको खाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। गजक निर्माताओं की संख्या एक सैकड़ा से अधिक यूं मुरैना में गजक की शुरुआत 18वीं शताब्दी के मध्य पूर्व हुई। संयोग से बनी इस गजक रूपी मिठाई को प्रारंभ में छपरा और डलिया में रखकर गाँव-गाँव बेचा जाता था। धीरे-धीरे इसकी प्रसिद्धि बड़ी और यह हाट बाजार में ठेलों पर बिकने लगी। वर्तमान में पोरसा से लेकर सबलगढ़ तक मुरैना जिले की सभी तहसीलों में गजक प्रमुखता से बनती और बिकती है। जिलेभर में छोटे-बड़े गजक निर्माताओं की संख्या एक सैकड़ा से अधिक हैं, वहीं विक्रय करने वालों की संख्या दुकानदारों और हाथ ठेले वालों को मिलाकर गिनी जाए, तो सैकड़ों में बैठेगी। अनेक फायदे गजक के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण इसका मिलावट रहित होना है। गुड़ और तिल से बनने वाली गजक के अनेक फायदे भी हैं। तिल के प्रयोग के कारण यह गर्म तासीर रखती है और सर्दियों में इसके सेवन से स्वास्थ्य को लाभ होता है। इसमें कई तरह के विटामिन होते हैं। सौंदर्यीकरण में भी यह सहायक है और चेहरे से झुर्रियाँ मिटाने का काम करती है। गजक में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जैसे आंतों को पुष्ट करना, शुष्क त्वचा को तेल के गुण प्रदान कर, रूखेपन से दूर ले जाना। शरीर को पुष्ट करना, रक्त संचार को ठीक करना। मुरैना जिले में घरेलू उद्योग के रूप में लगातार विकसित हो रहे गजक उत्पादन में लगभग 3000 से अधिक लोग रोजगार पा रहे हैं। मुरैना गजक का स्वाद जिला और प्रदेश सहित देश की सरहद को पार कर विदेश तक पहुंच चुका है, इसलिए देश के हर बड़े शहर में मुरैना गजक के नाम से गजक की दुकानें मिल जाती हैं। अब शुगर फ्री गजक भी वर्ष 2019 में मुरैना में तत्कालीन कलेक्टर प्रियंका दास और आचार्य आनंद क्लब के सहयोग से आयोजित गजक मीठोत्सव से गजक की आधा सैकड़ा से अधिक वैरायटी डिजाइन बाजार में दिखाई देने लगी है। इसके साथ ही अब शुगर-फ्री गजक भी बाजार में बिकने लगी है। मुरैना गजक को जीआई टैग दिलाने के लिये भी जिला प्रशासन और क्लब द्वारा गंभीर प्रयास किए गए, इससे गजक व्यापारियों में उत्साह का संचार हुआ है।
Dakhal News
दमोह। कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि जिले में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का आगमन 07 मार्च को है। सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन तत्परता से करें। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, वहां जाकर भ्रमण कर लें। यह निर्देश कलेक्टर राठी ने सोमवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने कहा जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी उक्त कार्यक्रम में लगी है, 24 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट होगा, सुनिश्चित किया जाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव और वन मण्डलाधिकारी नितिन पटैल सहित एसडीएम और जिला अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने राष्ट्रपति कोविंद के कार्यक्रमों के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी विभिन्न स्थानों यथा मंच-सभा स्थल, व्हीआईपी, मीडिया-दीर्घा सहित अन्य स्थलों की चर्चा करते हुए दिशा निर्देश अनुरूप करने के लिए कहा। बैठक में रूट प्लॉन फाइनल कर जारी करने के लिए कहा गया। बताया गया कि हैलीपेड जलहरी ग्राम में बन रहा है। यहां पर 5 हैलीपेड बनेंगे। कलेक्टर राठी ने अधिकारियों से कहा अधिकारी अपनी ओर अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की आई-डी बनवा ले। साथ ही वाहनों के पास भी बनवा लिए जायें। जिले के सिंग्रामपुर, जबेरा और दमोह में जिनकी ड्यूटी रहेगी उनका आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। टेस्ट रिपोर्ट का रिजल्ट त्वरित मिले, इस हेतु लेब रात को भी खुली रखी जाने के निर्देश, दिये गये।श्री राठी ने अधिकारियों से कहा आवेदन प्राप्ति के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा ब्लू बुक अनुसार सभी कार्रवाईयां तय ली जायें। गंभीरता से काम करे। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। छोटी बातों पर भी गौर करे। पुलिस अधीक्षक चौहान ने कहा अधिकारी व्यवस्थाओं में रहेंगे, सूची उन्हें मिल जायें। जो कर्मचारी (श्रमिक) काम पर होंगे उनकी सूची दी जायें। ब्लू बुक अनुरूप व्यवस्थाएं रहेगी। सभी को आई कार्ड उपलब्ध होंगे। एसपी श्री चौहान ने ईपीडब्ल्यूडी से कहा मार्गो में जहां बेरिकेटिंग होना है, समय पर कर ली जायें। 04 मार्च को होगी पहली रिर्हलसल एसपी चौहान ने कहा 04 मार्च को पहली रिर्हलसल होगी। उन्होंने एडीशन एस.पी. को रूट चार्ट तैयार कर लिया जाये। चौहान ने एसडीओ पुलिस तेन्दूखेड़ा और ईपीडब्ल्यूडी को भ्रमण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट को व्हीआईपी ड्यूटी में संयुक्त रूप से निर्देशानुसार कार्रवाई के लिए कहा।
Dakhal News
खरगौन। प्रदेश में भू-माफियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान कार्यवाही के तहत शहर में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही रविवार को की गई। कोतवाली में एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल व थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने इस कार्यवाही के मद्देनजर एक रूपरेखा तैयार की। जिसके बाद 12 कमर्शियल दुकानों सहित 5 आवसीय मकान सहदुकानों और एक बड़े स्क्रैप गोडाउन को बुलडोजर से जमींदोज किया गया। हालांकि इस संबंध में अतिक्रमण से जुड़े पक्षों को 27 जनवरी को ही नोटिस जारी कर दिए थे। एसडीएम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र में नजूल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। इनको नोटिस देने के उपरांत तहसीलदार कोर्ट में विधिवत रूप से सुना भी गया और पक्ष रखने का अवसर दिया गया था। इसके पश्चात रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस का भारी बल पूरे क्षेत्र में तैनात रहा। साथ ही नपा व राजस्व विभाग के अमले ने भी मुस्तैदी के साथ पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया। इधर थाना प्रभारी वास्कले ने रविवार को ही कार्यवाही के लिए ड्रोन से वीडियों व फोटो ग्राफी कर संबंधित क्षेत्र की पूरी हरकतों पर नजरें भी रखें। 12 कमर्शियल, 5 आवासीय व 1 स्क्रैप गोडाउन को किया मुक्त इस बड़ी कार्यवाही में नजूल की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्यवाही में 12 कमर्शियल दुकानें सहित 5 आवसीय मकान सहदुकानें व 1 बड़े स्क्रैप गोडाउन को हटाया गया। एसडीएम सिंह ने बताया कि छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र के खसरा नंबर 713 से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। यहां इस खसरा नंबर-713 से 238 वर्गमीटर, 204-204 वर्गमीटर के 3 एवं 874 वर्गमीटर के भवन को ढ़हाया व तोड़ा गया। हटाए गए अतिक्रमण की बाजार मूल्य की लागत 4 करोड़ 46 लाख रुपये निर्धारित है।
Dakhal News
भोपाल। शहर की सड़कों पर रविवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। कोरोना के खतरों को देखते हुए इस बार पथ संचलन का स्वरूप बदला हुआ था और पथ संचलन बड़ा न होकर छोटे-छोटे ग्रुपों में निकाला गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन रविवार सुबह 8 बजे से राजधानी के कई इलाकों से निकाला गया। शनिवार को पथ संचलन दस नंबर, शाहपुरा और टीटी नगर क्षेत्रों में निकाला गया था। इसके बाद रविवार की सुबह अयोध्या नगर और जहांगीराबाद समेत शहर की घनी बस्तियों और बाजारों से पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान संघ के स्वयंसेवक ‘ संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का वो काम तुम करे चलो...’ की धुन पर कदम मिलाते नजर आए। पथ संचलन की विशेषता यह रही कि इसमें पहली बार सिंधिया के साथ भाजपा में आए लोग भी दिखाई दिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8.00 से 11.00 बजे तक पथ संचलन का एक सत्र हो चुका है। अपराह्न 4.00 बजे से अन्य इलाकों में पथ संचलन निकाले जाएंगे।
Dakhal News
भोपाल। कोविड-टीकाकरण के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश में 6.51 लाख हेल्थ केयर एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को संयुक्त रूप से प्रथम डोज का दिया गया है। यह कुल चिन्हित हितग्राहियों का 85 फीसदी है। इनमें से 1.60 लाख यानी 46 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना का दूसरा डोज दिया जा चुका है। प्रथम चरण में मध्यप्रदेश टीकाकरण के मामले में दूसरे स्थान पर है। यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोविड-वैक्सिनेशन का दूसरा चरण सोमवार, 01 मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें प्रदेश के 186 चिन्हित अस्पतालों में 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही इस चरण में 45 से 59 वर्ष के ऐसे नागरिकों का का टीकाकरण भी किया जाएगा, जो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अधिसूचित 20 प्रकार की कोमार्विड डिसीज से पीड़ित हैं और निर्धारित प्रारूप में मेडिकल काउसिंल ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर्स द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा पहले चरण के ऐसे हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स भी टीका लगवा सकेंगे, जो किसी कारणवश पहले चरण में पंजीयन नहीं करा सके और टीकाकरण से छूट गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के 186 अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा रहेगी, जिनमें प्रदेश के सभी 51 जिला अस्पताल, 84 सिविल अस्पताल, 13 सरकारी महाविद्यालय के अलावा तीन निजी महाविद्यालय और 35 निजी अस्पताल शामिल हैं। सरकारी अस्पताल में टीका निशुल्क लगाया जाएगा, जबकि निजी अस्पताल में 250 रुपये शुल्क लिया जाएगा। इसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज और 150 रुपये डोज की कीमत शामिल है। इस चरण में प्रदेश के 71.62 लाख नागरिकों को टाकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए मध्यप्रदेश को 16.63 लाख वैक्सीन डोज का आवंटन किया गया है, जिसमें से 7 लाख डोज प्रदेश को प्राप्त हो चुके हैं।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते एक सप्ताह में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार तेजी आई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 165 नये मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 59,617 हो गई है। यहां लगातार नये संक्रमित अधिक संख्या में मिलने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 954 हो गई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने रविवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शनिवार देर रात 1702 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 165 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 59,617 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां तीन दिन से मृतकों की संख्या 933 पर स्थिर है। हालांकि, यहां अब तक 57,730 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 853 से बढक़र 954 हो गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। बता दें कि इंदौर में फरवरी के शुरुआत में नये मामलों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन बीते 10 दिन से यह संख्या लगातार बढ़ते हुए सौ के पार पहुंच गई। यहां स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमित अधिक संख्या में मिलने से सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
Dakhal News
मंदसौर। वित्तीय अनियमितताएं कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शनिवार सुबह मंदसौर जिले के ग्राम लदुसा में धुंधडक़ा सहकारी समिति के प्रबंधक नंदकिशोर के घर छामापार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को समिति प्रबंध के घर से तीन लाख रुपये की नकदी और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल, लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में 10 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम पुलिस बल के साथ शनिवार सुबह छह बजे ग्राम लदुसा निवासी धुंधडक़ा सहकारी समिति प्रबंधक नन्द किशोर धाकड़ के घर पहुंची और छापामार कार्रवाई शुरू की। घर के बाहर पुलिस बल तैनात है और न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही कोई घर से बाहर आ रहा है। जानकारी मिली है कि टीम को समिति प्रबंधक धाकड़ के घर से तीन लाख रुपये की नकदी, दो मंजिला आलीशान बंगला, 25 बीघा जमीन के दस्तावेज के अलावा 2 ट्रैक्टर, एक कार, चार बाइक समेत लाखों रुपये के जेवरात मिले हैं। इसके अलावा 10 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। प्रबंधक का वेतन महज 20 हजार रुपये है और इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है।
Dakhal News
सागर। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर रानगिर की पहाड़ी के पास शनिवार को दोपहर ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार तीन लोग कंटेनर की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। गौरझामर थाना पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार को दोपहर 12.30 बजे के करीब हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कंटेनर सागर से देवरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर तीन लोग आए और कंटेनर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगडऩे से तीनों बाइक समेत कंटेनर की चपेट में आ गए। बाइक कंटेनर की नीचे फंस गई और कुछ दूरी तक घिसटती चली गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों व एक महिला की कंटेनर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक केसली ब्लॉक के खमरिया गांव के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे गौरझामर थाने के आरक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि बताया कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिये हैं। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Dakhal News
सिवनी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र कुरई के बीट जावरापानी में शनिवार सुबह एक बाघ का शव मिला है। इस प्रकरण में वन विभाग ने संदेहियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य वनसंरक्षक वन वृत्त सिवनी आरएस कोरी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि वन वृत अंतर्गत आने वाले दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र कुरई की बीट जावरापानी में शनिवार सुबह एक बाघ का शव मिला है। सूचना मिलने पर विभागीय अमला मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही कर रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बाघ के शव के मामले में वन विभाग ने संदेही फतेहपुर निवासी किशोर पुत्र सुखदास व एक अन्य कोे हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
Dakhal News
भोपाल। जीएसटी के नियमों में बदलाव की मांग को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) आह्वान पर व्यापारियों के देशव्यापी बंद का मध्यमप्रदेश में मिला-जुला असर देखने को मिला। यह भारत बंद स्वेच्छिक है। इसलिए छोटे व्यापारियों ने इसका समर्थन नहीं किया और शुक्रवार सुबह से अपनी दुकानें खोली, लेकिन बड़े बाजार बंद रहे। राजधानी भोपाल के थोक किराना बाजार जुमेराती में सुबह से ही इसका असर दिखाई दिया। यहां सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि हम चाहते हैं कि जीएसटी के कुछ प्रावधानों में बदलाव हो। यह बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। हम सडक़ पर ना तो निकलेंगे और न ही दुकानें आदि खोलेंगे। भोपाल में नए शहर स्थति व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रख गए, लेकिन पुराने भोपाल में दाल-दलहन के व्यापारी इस बंद में शामिल नहीं हैं। इधर, इंदौर में भी शहर के आधे बाजार बंद रहे, जबकि आधे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। इंदौर के मुख्य व्यापारिक संगठन अहिल्या चैंबर इस बंद में शामिल नहीं है। इस संगठन ने अपने सभी व्यापारियों से कहा है कि वे अपना पूरा काम सामान्य दिनों की तरह ही करते रहें। चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा कि बंद करने से तो हम व्यापारियों का ही नुकसान होता है। जीएसटी में किए जा रहे बदलाव और उसकी जटिलता का विरोध हम भी कर रहे हैं। केंद्र सरकार को इसके लिए पत्र भी लिखा है, लेकिन बंद में हम शामिल नहीं हैं। इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी दो से तीन घंटे तक बंद के समर्थन में हैं। अनाज तिलहन संघ ने भी कुछ घंटे मंडी बंद रखने को कहा है। जबकि अन्य कोई बड़े संगठन कारोबार बंद करने के समर्थन में नहीं हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों के मुख्य बाजारों में बड़ी दुकानें बंद रही, जबकि छोटे फुटकर व्यापारी सुबह से दुकानें खोलकर अपनी व्यापार कर रहे हैं। इधर, मध्यप्रदेश में बस आपरेटर संघ ने भी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने घोषणा कर दी कि मार्च के महीने में बसों का किराया बढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद बस आपरेटरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी। इसलिए शुक्रवार को बसों का संचालन भी जारी रहा।
Dakhal News
भोपाल। जीएसटी के नियमों में बदलाव की मांग को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) आह्वान पर व्यापारियों के देशव्यापी बंद का मध्यमप्रदेश में मिला-जुला असर देखने को मिला। यह भारत बंद स्वेच्छिक है। इसलिए छोटे व्यापारियों ने इसका समर्थन नहीं किया और शुक्रवार सुबह से अपनी दुकानें खोली, लेकिन बड़े बाजार बंद रहे। राजधानी भोपाल के थोक किराना बाजार जुमेराती में सुबह से ही इसका असर दिखाई दिया। यहां सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि हम चाहते हैं कि जीएसटी के कुछ प्रावधानों में बदलाव हो। यह बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। हम सडक़ पर ना तो निकलेंगे और न ही दुकानें आदि खोलेंगे। भोपाल में नए शहर स्थति व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रख गए, लेकिन पुराने भोपाल में दाल-दलहन के व्यापारी इस बंद में शामिल नहीं हैं। इधर, इंदौर में भी शहर के आधे बाजार बंद रहे, जबकि आधे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। इंदौर के मुख्य व्यापारिक संगठन अहिल्या चैंबर इस बंद में शामिल नहीं है। इस संगठन ने अपने सभी व्यापारियों से कहा है कि वे अपना पूरा काम सामान्य दिनों की तरह ही करते रहें। चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा कि बंद करने से तो हम व्यापारियों का ही नुकसान होता है। जीएसटी में किए जा रहे बदलाव और उसकी जटिलता का विरोध हम भी कर रहे हैं। केंद्र सरकार को इसके लिए पत्र भी लिखा है, लेकिन बंद में हम शामिल नहीं हैं। इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी दो से तीन घंटे तक बंद के समर्थन में हैं। अनाज तिलहन संघ ने भी कुछ घंटे मंडी बंद रखने को कहा है। जबकि अन्य कोई बड़े संगठन कारोबार बंद करने के समर्थन में नहीं हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों के मुख्य बाजारों में बड़ी दुकानें बंद रही, जबकि छोटे फुटकर व्यापारी सुबह से दुकानें खोलकर अपनी व्यापार कर रहे हैं। इधर, मध्यप्रदेश में बस आपरेटर संघ ने भी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने घोषणा कर दी कि मार्च के महीने में बसों का किराया बढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद बस आपरेटरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी। इसलिए शुक्रवार को बसों का संचालन भी जारी रहा।
Dakhal News
भोपाल। जीएसटी के नियमों में बदलाव की मांग को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) आह्वान पर व्यापारियों के देशव्यापी बंद का मध्यमप्रदेश में मिला-जुला असर देखने को मिला। यह भारत बंद स्वेच्छिक है। इसलिए छोटे व्यापारियों ने इसका समर्थन नहीं किया और शुक्रवार सुबह से अपनी दुकानें खोली, लेकिन बड़े बाजार बंद रहे। राजधानी भोपाल के थोक किराना बाजार जुमेराती में सुबह से ही इसका असर दिखाई दिया। यहां सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि हम चाहते हैं कि जीएसटी के कुछ प्रावधानों में बदलाव हो। यह बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। हम सडक़ पर ना तो निकलेंगे और न ही दुकानें आदि खोलेंगे। भोपाल में नए शहर स्थति व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रख गए, लेकिन पुराने भोपाल में दाल-दलहन के व्यापारी इस बंद में शामिल नहीं हैं। इधर, इंदौर में भी शहर के आधे बाजार बंद रहे, जबकि आधे व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। इंदौर के मुख्य व्यापारिक संगठन अहिल्या चैंबर इस बंद में शामिल नहीं है। इस संगठन ने अपने सभी व्यापारियों से कहा है कि वे अपना पूरा काम सामान्य दिनों की तरह ही करते रहें। चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा कि बंद करने से तो हम व्यापारियों का ही नुकसान होता है। जीएसटी में किए जा रहे बदलाव और उसकी जटिलता का विरोध हम भी कर रहे हैं। केंद्र सरकार को इसके लिए पत्र भी लिखा है, लेकिन बंद में हम शामिल नहीं हैं। इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी दो से तीन घंटे तक बंद के समर्थन में हैं। अनाज तिलहन संघ ने भी कुछ घंटे मंडी बंद रखने को कहा है। जबकि अन्य कोई बड़े संगठन कारोबार बंद करने के समर्थन में नहीं हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों के मुख्य बाजारों में बड़ी दुकानें बंद रही, जबकि छोटे फुटकर व्यापारी सुबह से दुकानें खोलकर अपनी व्यापार कर रहे हैं। इधर, मध्यप्रदेश में बस आपरेटर संघ ने भी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने घोषणा कर दी कि मार्च के महीने में बसों का किराया बढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद बस आपरेटरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी। इसलिए शुक्रवार को बसों का संचालन भी जारी रहा।
Dakhal News
उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने सोनकच्छ ब्लॉक के को-ऑर्डीनेटर को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत मध्याह्न भोजन का ठेका बढ़ाने के नाम पर ली थी। आरोपी ने पकड़े जाने के बाद भागने का प्रयास किया, लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस के इंसपेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि देवास जिले में शासकीय माध्यमिक विद्यालय नराना में बच्चों के मध्यान्ह भोजन का ठेका उमंग स्व सहायता समूह के पास है। इस समूह को गांव के ही शिवनारायण मालवीय की पत्नी संचालित करती हैं। उन्होंने बताया कि शिवनारायण ने शिकायत की थी कि सोनकच्छ ब्लॉक को-आर्डिनेटर जीवनसिंह ठेका बढ़ाने के लिए पांच हजार की घूस मांग रहे हैं। 22 फरवरी को एक हजार रुपए बतौर एडवांस ले लिया है। बाकी चार हजार रुपए मिल जाने के बाद ही ठेका तिथि को बढ़ाएंगे। शिकायत मिलने के बाद फरियादी शिवनारायण को एक इंस्ट्रूमेंट दिया गया, जिसमें उसके और आरोपी जीवनसिंह के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया गया। रिकॉर्डिंग में जीवनसिंह घूस लेने की बात साफ तौर पर बोलते सुनाई दे रहे हैं।लोकायुक्त इंसपेक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि 24 फरवरी को जीवनसिंह ने शिवनारायण को घूस की रकम लेने के लिए बुलाया था। जीवनसिंह पहले फरियादी शिवनारायण को नराना विद्यालय से नेवरी फाटे पर ले गया। लोकायुक्त पुलिस सिविल ड्रेस में जीवनसिंह का लगातार पीछा कर रही थी। शिवनारायण को बाइक पर बैठा कर जीवन नेवरी फाटे पर ले गया। वहां पर रुपए लेकर जेब में रखते ही लोकायुक्त पुलिस टीम पहुंच गई। टीम ने जीवन को बताया कि वह रिश्वत लेते ट्रैप हो चुका है, तो उसने भागने की कोशिश की। लेकिन लोकायुक्त टीम के सदस्यों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते एक सप्ताह से कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 105 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 59,101 हो गई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में यहां नये संक्रमित अधिक संख्या में होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। यहां अब सक्रिय मरीज 740 हो गए हैं। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने बुधवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा मंगलवार देर रात करीब 1706 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 105 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 59,101 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 931 है। हालांकि, यहां अब तक 57,430 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 740 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। बता दें कि इंदौर में एक सप्ताह पहले नये मामलों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन एक सप्ताह से यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब यह संख्या सौ के पार पहुंच गई। यहां लगातार छठे दिन 100 से अधिक संक्रमित मिले हैं।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन परिसर में आगामी 7 मार्च से 16 मार्च तक ''चरखा खादी मेला 2021'' का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक गौतम सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चरखा खादी मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन में खादी के प्रति लगाव को बढ़ावा देना और खादी वस्त्रों के क्षेत्र में किए गये नवाचारों से रू-ब-रू कराना है। मेले में वस्त्रों के अलावा खादी ग्रामोद्योग के अन्य उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में खादी ग्रामोद्योग आयोग/राज्य खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं एवं बोर्ड द्वारा संचालित रोजगार मूलक योजनाओं में वित्त-पोषित/पंजीकृत इकाईयों के उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं विक्रय कार्य किया जाएगा। मेले में दुकानों का आवंटन ''प्रथम आओ-प्रथम पाओं'' के आधार पर किया जाएगा।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन परिसर में आगामी 7 मार्च से 16 मार्च तक ''चरखा खादी मेला 2021'' का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक गौतम सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चरखा खादी मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन में खादी के प्रति लगाव को बढ़ावा देना और खादी वस्त्रों के क्षेत्र में किए गये नवाचारों से रू-ब-रू कराना है। मेले में वस्त्रों के अलावा खादी ग्रामोद्योग के अन्य उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में खादी ग्रामोद्योग आयोग/राज्य खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं एवं बोर्ड द्वारा संचालित रोजगार मूलक योजनाओं में वित्त-पोषित/पंजीकृत इकाईयों के उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं विक्रय कार्य किया जाएगा। मेले में दुकानों का आवंटन ''प्रथम आओ-प्रथम पाओं'' के आधार पर किया जाएगा।
Dakhal News
इंदौर। पुलिस ने बुधवार रात के बाद गुरुवार की रात को भी भूमाफियाओं के ठिकानों पर छापे मारे। लेकिन पुलिस को एक्शन में देख भूमाफिया अब घर छोड़कर भाग रहे हैं। गुरुवार की देर रात खजराना पुलिस द्वारा करीब एक दर्जन ठिकानों पर की गई इस कार्रवाई के दौरान अधिकतर माफिया घर से फरार मिले। कुछ को हिरासत में लिया गया है। भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार की देर रात भी पुलिस ने कई जगह छापामारी की, लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लग जाने के कारण अधिकतर भूमाफिया पहले घर छोड़कर चले गए थे। कुछ माफियाओं को गिरफ्तार जरूर किया गया है, लेकिन फिलहाल उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि शहर में बीते 15 सालों में चल रहे जमीन के अवैध कारोबार में 6 हजार एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। भूमाफियाओं के चक्कर में फंसकर 20 हजार लोग अपने घर से वंचित हैं। वहीं, गृह निर्माण संस्थाओं के माध्यम से लोगों के प्लॉट पर कब्जे का अवैध कारोबार लंबे समय से जारी है। माफिया अपने रसूख के दम पर प्लॉट धारकों से पैसा लेने के बाद भी प्लॉट नहीं देने, अवैध कब्जा करने और धमकी देकर करोड़ों रुपए के आसामी बन गए हैं। ऐसी ही संस्थाओं पर भूमाफिया कब्जा जमाए बैठे हैं, जिनपर अब कार्रवाई की जा रही है।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। अरब सागर से लगातार आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के अनेक हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। इससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है, लेकिन रात में तापमान बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के जबलपुर, इंदौर और उज्जैन समेत 14 जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह से तेज घूप निकली है, लेकिन सूरज बादलों के साथ आंख मिचौली खेल रहा है। बादलों का आना-जाना लगा हुआ है। इंदौर में मौसम साफ है, गुरुवार रात तक आसमान में बादल छाए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह आसमान फिर से साफ हो गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसी सिस्टम से केरल तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। उधर विदर्भ और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर भी विपरीत हवाओं (उत्तरी-दक्षिणी) का टकराव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में नमी आ रही है। इससे बादल छाए हुए हैं। हालांकि शनिवार को सिस्टम कमजोर पडऩे की संभावना है। इससे बादल छंटने लगेंगे। इसके बाद अधिकतम तापमान बढऩे लगेगा। इन जिलों में बारिश और ओले की संभावनामौसम विभाग ने जबलपुर और होशंगाबाद संभाग के अलावा खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, रीवा, सतना व अनूपपुर में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का अनुमान जताया है। बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य के जबलपुर, सागर व होशंगाबाद संभाग में वर्षा हुई है, कई स्थानों पर ओले भी गिरे हैं।
Dakhal News
अनूपपुर। मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर आलोचना हुई और महंगाई के मुद्दे पर लड़े गए अगले चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। अब फिर महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जिले में साधारण पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार करते हुए 100.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। यह कीमत अब तक के उच्च स्तर पर है। रिकॉर्ड बनाने में डीजल भी पीछे नहीं है। शहर में इसका मूल्य 90.73 पैसे पर है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाभी बढ़ती जा रही है, जिसका असर आमजन पर पड़ रहा है। इससे सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा पनप रहा है। इसका विरोध विपक्षी भी ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा एक अच्छे विपक्ष की भूमिका को निभाने में असफल है जहां प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस में अपना विरोध दर्ज कराया है वहीं पूरे प्रदेश में इसका कोई असर देखने को नहीं मिला स्थानिय विपक्ष तो पूरी तरह शून्य नजर आता है ऐसा लग रहा है की पूरा विपक्ष सरकार के दबाव के आगे नतमस्तक है।
Dakhal News
अनूपपुर। मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर आलोचना हुई और महंगाई के मुद्दे पर लड़े गए अगले चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। अब फिर महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जिले में साधारण पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आंकड़े को पार करते हुए 100.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। यह कीमत अब तक के उच्च स्तर पर है। रिकॉर्ड बनाने में डीजल भी पीछे नहीं है। शहर में इसका मूल्य 90.73 पैसे पर है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाभी बढ़ती जा रही है, जिसका असर आमजन पर पड़ रहा है। इससे सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा पनप रहा है। इसका विरोध विपक्षी भी ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा एक अच्छे विपक्ष की भूमिका को निभाने में असफल है जहां प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस में अपना विरोध दर्ज कराया है वहीं पूरे प्रदेश में इसका कोई असर देखने को नहीं मिला स्थानिय विपक्ष तो पूरी तरह शून्य नजर आता है ऐसा लग रहा है की पूरा विपक्ष सरकार के दबाव के आगे नतमस्तक है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते पांच दिनों से कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 95 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 58,364 हो गई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में यहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। यहां अब तक कोरोना से 927 लोगों की मौत हुई है, लेकिन अधिक संख्या में नये मरीज मिलने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 435 हो गई है। बता दें कि इंदौर में एक सप्ताह पहले नये मामलों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन पांच दिन से यहां 70 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने गुरुवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा बुधवार देर रात 1620 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 95 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58,364 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 927 पर स्थिर है। यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। यहां अब तक करीब 57,002 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 404 बढक़र 435 हो गई है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।
Dakhal News
भोपाल। मप्र में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। जिसके चलते राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। भोपाल में सोमवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौरा मंगलवार सुबह तक जारी रहा। बारिश गिरने से पिछले कुछ दिनों से तापमान में हुई बढ़ोत्तरी में कमी आई है और मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाओं ने रुख बदल लिया, पिछले कुछ दिनों से ही आसपास के इलाकों में बादल छाने लगे थे। पूर्वी हवा के दबाव के चलते बंगाल की खाड़ी में नमी बढऩे की संभावना है। इसी कारण प्रदेश में 16 से 19 फरवरी तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी। बंगाल की खाड़ी में नमी का सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल के साथ ही जबलपुर, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में देखने को मिलेगा। इसके अलावा मालवा क्षेत्र के इंदौर और उज्जैन संभाग में भी हल्की बारिश होगी। 19 फरवरी के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा और 20 फरवरी से तापमान बढऩे लगेगा. उसके बाद से ही वातावरण में गर्मी महसूस की जाएगी। विभाग ने जारी की चेतावनीमौसम विभाग ने अगले 36 से -48 घंटे कि दौरान तेज हवाओं (20-30 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें पडऩे की चेतावनी दी है। अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, डिंडोरी, डिंडोरी के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि बारिश होगी। मध्य प्रदेश के इन जिलों में हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, खंडवा (पूर्व निमाड़), मंडला, नागपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, सीधी, उमरिया और विदिशा । नरसिंहपुर में गिरे ओलेमंगलवार सुबह नरसिंहपुर जिले में आसमान में बादलों के डेरे के बीच गडग़ड़ाहट के साथ कई जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे। जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर नर्मदा के बरमान खुर्द, बरमान कला, नरवारा आदि गांवों में बारिश की तेज फुहार के बीच ओले भी गिरे हैं। जिला मुख्यालय समेत बाकी सभी तहसीलों में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से किसानों को चिंता में डाल दिया है।
Dakhal News
उज्जैन। उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, मप्र सडक़ विकास निगम, सेतु निगम एवं गृह निर्माण मण्डल के अधिकारियों बैठक लेकर संभागीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग द्वारा बनाये जाने वाले सडक़, पुल-पुलिया, शासकीय भवन, शासकीय क्वाटर आदि के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। निर्माण कार्य त्वरित गति से हों। यदि निर्माण कार्य में बजट का अभाव है तो शासन स्तर पर प्रस्ताव भिजवा कर बजट की मांग की जाये। संभागायुक्त ने सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे पुल-पुलियाओं के कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि संभाग के सभी जिलों में मांग के अनुसार पुल और पुलियाओं का निर्माण किया जा रहा है। कार्य न करने वाली एजेन्सियों को ब्लेकलिस्टेड करते हुए 10 प्रतिशत निर्माण राशि भी काटी गई है। उन्होंने निर्देश दिये कि उन्हें हर सप्ताह बजट की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी जाये। बताया गया कि अपूर्ण ब्रिजों के कारण कहीं भी आने-जाने का रास्ता बंद नहीं हुआ है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि सेतु निगम अपने निर्माणाधीन एवं अपूर्ण पुल-पुलियाओं की जानकारी से उन्हें अगली बैठक में भी अवगत कराये। बैठक में बताया गया कि उज्जैन-बडऩगर मार्ग में रेलवे ओवरब्रिज, कालीसिंध नदी पर जलमग्नीय पुल, बेरछा-सुन्दरसी-अकोदिया मार्ग में कालीसिंध नदी पर पुल निर्माण, शाजापुर जिले में हारूखेड़ी से पोचानेर मार्ग पर पार्वती नदी पर जलमग्नीय पुल, रूपाखेड़ी-माकड़ोन मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, तराना-कानीपुरा मार्ग पर पीलिया खाल नाले पर उच्च स्तरीय पुल एवं टिलर नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिये भूअर्जन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बताया गया कि चापड़ा-बागली-उदय नगर मार्ग पर गुजेरा नाले पर पुल निर्माण हेतु भूअर्जन कर कृषकों को राशि भी दी गई है। इसके अलावा शाजापुर के बाढ़ प्रभावित ग्राम कमरदीपुर-कबूलपुर-रसूलपुर मार्ग के उतावली नदी पर पुल निर्माण एवं पनवाड़ी-टिंगजपुर पर पुल का निर्माण कार्य तथा सुसनेर-जीरापुर मार्ग पर कंठाल नदी पर पुल के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मलेनी नदी पर, चंबल नदी पर, उन्हेल, करनावद, आलोट-महिदपुर मार्ग पर गंभीर नदी पर पहुंच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल के निर्माण का कार्य तथा महिदपुर-ताल मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के लिये निविदा आमंत्रित की गई है। संभागायुक्त यादव ने निर्देश दिये कि वर्ष 2018 में स्वीकृत कामों में वर्क ऑर्डर जारी किये गये हैं। उन कामों में भी प्रगति लाई जाये। लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य स्तर से बजट प्राप्ति में यदि कोई कठिनाई आ रही है तो उन्हें अवगत कराया जाये। ऐसी सडक़ों की सूची बनाई जाये, जिनमें मरम्मत की आवश्यकता है। उन्होंने भौतिक प्रगति की जानकारी से अवगत कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मप्र ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा बनाये जा रहे मार्गों की स्थिति की जानकारी ली। बताया गया कि प्रथम चरण एवं तीसरे चरण में 250 तक की आबादी वाले आदिवासी बहुल ग्रामों की सडक़ के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कुछ सडक़ 500 मीटर तक की है। 50 किलो मीटर के दायरे की 34 सडक़ें निर्माणाधीन हैं। विगत वर्षों में उज्जैन संभाग में लगभग 10 हजार किलो मीटर तक की विभिन्न ग्रामों की सडक़ें बनाई गई हैं। इन सडक़ों में अब मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। संभागायुक्त ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं द्वारा देवास जिले में किये गये मार्ग निर्माण के कार्यों की समीक्षा की। संभागायुक्त ने गृह निर्माण मण्डल के कार्यों की समीक्षा की। बताया गया कि 28 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई भवनों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। कन्या छात्रावास, रूफ ट्रफ, केंटीन के निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। गयाकोटा तीर्थ में सौन्दर्यीकरण का कार्य बजट के अभाव में रूका हुआ है, वहीं सिद्धवट में विभिन्न निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 124 निर्माण कार्यों में से 73 निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। बताया गया कि राजस्व कॉलोनी में पुराने शासकीय क्वाटरों की जगह 192 नये शासकीय आवास 91 करोड़ की लागत से बनाये जायेंगे। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 89 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 58,087 और मृतकों की संख्या 927 हो गई है। यहां एक दिन पहले कोरोना के 73 नये मामले सामने आए थे, जबकि दो लोगों की मौत हुई थी। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 1597 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 89 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58,087 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या बढक़र 927 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक करीब 57 हजार के करीब कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 200 के करीब है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।
Dakhal News
मुरैना। स्वच्छ भारत मिशन और पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा में प्रगति नहीं पाये जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह ने 71 अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन काटने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाही की है। जिसमें अम्बाह, कैलारस के जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस, 26 सहायक यंत्री का वेतन काटने, 39 उपयंत्रियों का वेतन काटने तथा 4 ब्लॉक कॉर्डिनेटरों का वेतन काटने की कार्रवाही की गई। जिला सीईओ रोशन कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि गत दिवस उन्होंने जनपद पंचायतों के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन में सामुदायिक शौचालय निर्माण की गति भीधीमी पाई गई थी। इसलिए यह कार्रवाई की गई। जनपद पंचायत पोरसा में सहायक यंत्री शेलेश कुशवाह का दो दिवस, उपयंत्री सुरेश सिंह सिकरवार, डीएस भदोरिया और धु्रव भारद्वाज का 7-7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की गई। जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत हिंगावली के सहायक यंत्री शेलेष कुशवाह का 2 दिवस, हिंगावली के उपयंत्री सुरेन्द्र सिंह सिकरवार का 7 दिवस, रछेड़ के उपयंत्री डीएस भदौरिया का 7 दिवस, और धर्मगढ़ के उपयंत्री धु्रव भारद्वाज का 7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है। जनपद सीईओ अम्बाह ललित चौधरी को कारण बताओ नोटिस, सुनावली, किर्रायच, ऐसाह, लल्लूबसई, तुतवास, गूंज, तरेनी और सांगोली के सहायक यंत्री एमपी शर्मा का दो दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की। सुनावली, किर्रायच, तरेनी के उपयंत्री संतोष त्यागी का 7 दिवस का वेतन काटने, उपयंत्री कुथियाना, वीलपुर, के शरत मित्तल का 3 दिवस का वेतन काटने, सिहोनियां, ऐसाह, चांदपुर, महुरी के उपयंत्री गिर्राज गुप्ता का 7 दिवस का वेतन काटने, लल्लूबसई, तुतवास के उपयंत्री रामसहाय सिंह भदोरिया का 7 दिवस का वेतन काटने, गंूज के उपयंत्री जयप्रकाश आर्य का 7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की गई है। जनपद मुरैना में नाका के सहायक यंत्री आरए किरार का दो दिवस, नाका के उपयंत्री नरेन्द्र सिंह गुर्जर का 7 दिवस, रिठौरा खुर्द जारह के सहायक यंत्री ओपी मुदगल का दो दिवस, रिठौराखुर्द के उपयंत्री राजेश भारद्वाज का 7 दिवस, जारह के उपयंत्री बालमकुन्द नरवरिया का 7 दिवस, बड़ागांव के उपयंत्री सुभाष शाक्य का 3 दिवस, बसैया के उपयंत्री प्रवीण कुमार वर्मा का 3 दिवस, ब्लॉक कोर्डिनेटर श्रीमती किरन भदोरिया का 2 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है। वहीं जारह केे सरपंच और सचिव पर धारा 40 का प्रस्ताव दिया गया है। जनपद जौरा में मई, जाफराबाद के सहायक यंत्री हरिश्चन्द्र गुप्ता का 7 दिवस, उपयंत्री मई सुनील सक्सेना का 7 दिवस, मुद्रावजा के उपयंत्री दुर्गेश दीक्षित का 7 दिवस, तथा ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्रीमती शकुन्तला राजपूत का एक दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की गई। पहाडगढ़ विकासखण्ड की पहाडगढ़ ब्लॉक कोर्डिनेटर अनार सिंह यादव का 7 दिवस, जैतपुर झौड़ के सहायक यंत्री रामस्वरूप त्यागी का दो दिवस, जैतपुर के उपयंत्री मातादीन शाक्य का 7 दिवस और झौड़ के उपयंत्री अशोक त्यागी का 3 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है। जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत थाटीपुरा के उपयंत्री ब्रजेश कुमार आर्य का 7 दिवस, बस्तोली दीपहरा के उपयंत्री मंजर अली साह का 7 दिवस, सहायक यंत्री बस्तोली, शहदपुर, थाटीपुरा, आंतरी, गुलपुरा यादव का एक दिवस, उपयंत्री नीरज शर्मा का 7 दिवस, कुटरावली के उपयंत्री गुलाब सिंह धाकड़ का 7 दिवस, आंतरी के उपयंत्री अरविन्द कुशवाह का 7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है। इसके साथ ही जनपद सीईओ कैलारस एपी प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत जावरौल, गोदोली के उपयंत्री भारत सिंह पचौरी का 7 दिवस का वेतन काटने, अटार के उपयंत्री हाकिम सिंह त्यागी का 7 दिवस का वेतन काटने, अटार, संतोषपुर, गोदोली, गुरेमा के सहायक यंत्री रामसेवक शर्मा का 2 दिवस का वेतन काटने, संतोषपुर के उपयंत्री सोवरन सिंह जाटव का 7 दिवस का वेतन काटने, गुरेमा के उपयंत्री दिलीप सिंह तोमर का 7 दिवस का वेतन काटने की कार्रवाही की है।
Dakhal News
भोपाल। मप्र में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। प्रदेश में एक पूर्वी हवा का ट्रफ बनने जा रहा है। इस सिस्टम की वजह से बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा। इससे राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार से बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें भी पडऩे के आसार हैं। 19 फरवरी तक मौसम का हाल इसी तरह का बना रहने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना है। हालांकि वर्तमान में राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात मौजूद है। ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ भी ईरान के आसपास है। अरब सागर से उत्तर-मध्य मराठवाड़ा तक एक ट्रफ भी बना हुआ है, लेकिन इन तीन सिस्टम से फिलहाल मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज पर असर नहीं हो रहा है। लेकिन इसके बाद प्रदेश में बनने जा रहे पूर्वी हवा के ट्रफ (द्रोणिका लाइन) के असर से हवाओं की दिशा बदलेगी। इससे बंगाल की खाड़ी से वातावरण में नमी बढऩे लगेगी। इससे भोपाल सहित पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें भी पडऩे के आसार हैं। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट होगी, लेकिन रात का तापमान बढऩे लगेगा। 19 फरवरी से मौसम फिर साफ होने लगेगा।
Dakhal News
भोपाल। मप्र में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। प्रदेश में एक पूर्वी हवा का ट्रफ बनने जा रहा है। इस सिस्टम की वजह से बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा। इससे राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार से बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें भी पडऩे के आसार हैं। 19 फरवरी तक मौसम का हाल इसी तरह का बना रहने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना है। हालांकि वर्तमान में राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात मौजूद है। ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ भी ईरान के आसपास है। अरब सागर से उत्तर-मध्य मराठवाड़ा तक एक ट्रफ भी बना हुआ है, लेकिन इन तीन सिस्टम से फिलहाल मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज पर असर नहीं हो रहा है। लेकिन इसके बाद प्रदेश में बनने जा रहे पूर्वी हवा के ट्रफ (द्रोणिका लाइन) के असर से हवाओं की दिशा बदलेगी। इससे बंगाल की खाड़ी से वातावरण में नमी बढऩे लगेगी। इससे भोपाल सहित पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें भी पडऩे के आसार हैं। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट होगी, लेकिन रात का तापमान बढऩे लगेगा। 19 फरवरी से मौसम फिर साफ होने लगेगा।
Dakhal News
भोपाल। मप्र में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। प्रदेश में एक पूर्वी हवा का ट्रफ बनने जा रहा है। इस सिस्टम की वजह से बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा। इससे राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार से बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें भी पडऩे के आसार हैं। 19 फरवरी तक मौसम का हाल इसी तरह का बना रहने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना है। हालांकि वर्तमान में राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात मौजूद है। ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ भी ईरान के आसपास है। अरब सागर से उत्तर-मध्य मराठवाड़ा तक एक ट्रफ भी बना हुआ है, लेकिन इन तीन सिस्टम से फिलहाल मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज पर असर नहीं हो रहा है। लेकिन इसके बाद प्रदेश में बनने जा रहे पूर्वी हवा के ट्रफ (द्रोणिका लाइन) के असर से हवाओं की दिशा बदलेगी। इससे बंगाल की खाड़ी से वातावरण में नमी बढऩे लगेगी। इससे भोपाल सहित पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें भी पडऩे के आसार हैं। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट होगी, लेकिन रात का तापमान बढऩे लगेगा। 19 फरवरी से मौसम फिर साफ होने लगेगा।
Dakhal News
बड़वानी। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजसिंह ने बुधवार को आर्थिक अनियमितता करने के मामले में तीन पंचायत सचिवों को निलम्बित कर दिया है। निलम्बित किये गये पंचायत सचिवों में ग्राम ठेंग्चा के विरेन्द्र पटेल, ग्राम पंचायत बोरली के सुनिल धाडसे, ग्राम पंचायत गोगवाड़ा दीपक जाधव शामिल हैं। जिला पंचायत के पंचायत प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि विकासखण्ड पाटी के ग्राम पंचायत सचिव ठेंग्चा ने अपनी पूर्व पदस्थापना के दौरान ग्राम पंचायत उबादगढ़ में पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत 6 निर्माण कार्य अपूर्ण रखे थे। जिस पर से उन्हें 17 लाख 62 हजार 836 रुपये का वसूली नोटिस जारी किया गया था। नोटिस की उपेक्षा संबंधित द्वारा लगातार कर अनुपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी। वहीं विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम पंचायत बोरली के पंचायत सचिव ने सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत प्राथमिक विद्यालय के 2 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की राशि तीन लाख 15 हजार 840 रुपये आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाया था, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया था, किन्तु वे नोटिस की उपेक्षा कर सतत अनुपस्थिति दर्ज करा रहे थे। इसी प्रकार जनपद पंचायत पानसेमल के ग्राम पंचायत गोंगवाड़ा के सचिव अपनी पूर्व पदस्थापना के दौरान ग्राम पंचायत बालझिरी में बीआरजीएफ योजनांर्गत 4 निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाये थे, इस पर से उन्हें 7.12 लाख रुपये की राशि जमा कराने का नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस की उपेक्षा संबंधित द्वारा लगातार कर अनुपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने उक्त तीनों पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थपना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेश के मुताबिक, सतना नगर निगम के आयुक्त अमनबीर सिंह को बैतूल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि इंदौर के अपर कलेक्टर इंदौर मयंक अग्रवाल को नीमच कलेक्टर पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। इस दौरान माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर नीमच कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह को हटा दिया गया था। दोनों अधिकारियों को भोपाल मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। अब इन दोनों पदों पर नई पदस्थपना की गई है।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थपना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेश के मुताबिक, सतना नगर निगम के आयुक्त अमनबीर सिंह को बैतूल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि इंदौर के अपर कलेक्टर इंदौर मयंक अग्रवाल को नीमच कलेक्टर पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। इस दौरान माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर नीमच कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह को हटा दिया गया था। दोनों अधिकारियों को भोपाल मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। अब इन दोनों पदों पर नई पदस्थपना की गई है।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थपना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिये हैं। जारी आदेश के मुताबिक, सतना नगर निगम के आयुक्त अमनबीर सिंह को बैतूल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि इंदौर के अपर कलेक्टर इंदौर मयंक अग्रवाल को नीमच कलेक्टर पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। इस दौरान माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर नीमच कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह को हटा दिया गया था। दोनों अधिकारियों को भोपाल मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। अब इन दोनों पदों पर नई पदस्थपना की गई है।
Dakhal News
उज्जैन। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में प्रतिदिन अलसुबह होने वाली भस्म आरती में आगामी 15 मार्च से दर्शनार्थियों की प्रवेश व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता हुई बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भस्मारती में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश बंद है। यह व्यवस्था 15 मार्च से पूर्व की तरह पूर्ण क्षमता के साथ प्रारंभ होगी, साथ ही गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति के संबंध में भी 15 मार्च के बाद विचार किया जाएगा। बैठक में प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी, महंत विनीत गिरी महाराज, आशीष पुजारी, विजय शंकर शर्मा, दीपक मित्तल, प्रदीप गुरु, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ एसएस रावत, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेंद्र चौहान मौजूद रहे। बैठक में सामान्य दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को निरंतर करने का निर्णय लिया गया तथा मंदिर परिसर में वर्तमान में संचालित तत्काल निशुल्क दर्शन बुकिंग व्यवस्था के 8 किओस्क का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं इनका विस्तार करने का के निर्देश दिए गए। निर्णय लिया गया कि जो भी दर्शनार्थी बिना बुकिंग के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं, उनको निराश न होना पड़े, इसके लिए उनकी हर संभव निशुल्क सहायता की जाए एवं उपलब्ध दर्शन स्लॉट में से कियोस्क के माध्यम से उनकी ऑनलाइन बुकिंग करवाई जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि जब से ऑनलाइन दर्शन की सुविधा प्रारंभ की गई है, तब से अनाधिकृत व्यक्तियों का मंदिर में प्रवेश होना बंद हो गया है और इस कारण से दर्शनार्थियों के जेब कटने व सामान चोरी होने की घटना में अत्यधिक कमी आई है। बैठक में भगवान महाकाल की शयन आरती में दर्शनार्थियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया तथा इसका समय बढ़ाकर रात्रि 10.15 बजे तक कर दिया गया, जिससे इस समय तक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले दर्शनार्थी भी शयन आरती के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। बैठक में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित गौशाला का संचालन कार्य महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी को सौंपने का निर्णय लिया गया। भगवान महाकालेश्वर मंदिर में विदेशी मुद्रा में प्राप्त होने वाले दान को जमा करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित फॉरेन करेंसी अकाउंट खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में महाकालेश्वर मंदिर में किए जा रहे विकास कार्यों के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता एवं प्रक्रिया को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें महाकाल मंदिर चौराहे का चौड़ीकरण, बड़ा गणपति मंदिर की गलियों का चौड़ीकरण, चार धाम पार्किंग से नरसिंह घाट तक की सड़क का चौड़ीकरण तथा उर्दू स्कूल की गली में माधव सेवा न्यास की सड़क का चौड़ीकरण शामिल है। बैठक में भगवान महाकालेश्वर को चढ़ाए जाने वाली पगड़ी के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के तारतम्य में केवल परंपरागत पगड़ी ही भगवान को चढ़ाई जाए। इस दौरान हरिओम जल चढ़ाने के संबंध में श्रद्धालु महिलाओं के आग्रह पर विचार किया गया। इस संबंध में अंतिम निर्णय महाशिवरात्रि के बाद लिया जाएगा।
Dakhal News
उज्जैन। जिले के तराना एवं महिदपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (सीएमओ) द्वारा कलेक्टर के बार-बार समझाइश देने के बाद भी सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है। उक्त दोनों संस्थानों की एल-1 एवं एल-4 पर 50 से अधिक शिकायतें लम्बित पाये जाने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी को उक्त दोनों अधिकारियों के विरुद्ध निलम्बन का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। दरअसल, कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन मुख्यमंत्री की फ्लेगशिप योजनाओं में शामिल है, अत: इस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से किया जाये। बैठक में कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग, वित्त विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संतुष्टि के साथ निराकरण में अपने विभागों की रेंकिंग में प्रदेश स्तर में टॉप-10 में आने पर उक्त विभागों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य विभागों को भी इसी तरह कार्य करना चाहिये। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देश दिये कि आने वाले 15 दिनों में फसल बीमा से सम्बन्धित सभी शिकायतों का निराकरण अनिवार्य रूप से कर दिया जाये। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर अवि प्रसाद, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना एवं विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
Dakhal News
भोपाल। देश में गुरुवार, 11 फरवरी को मौनी अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक दुर्लभ संयोग बनने वाला है, जो सामान्यत: देखने में नहीं आता। इस दौरान मौन रहकर पवित्र नदी एवं तालाबों में स्नान और पितरों का पूजन विशेष फलदायी होगा। वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय कुमार तिवारी ने सोमवार को बताया कि वर्तमान ग्रहस्थितियों के अनुसार मकर राशि में शनि और बृहस्पति का संचार लम्बे समय से चल रहा है। पिछले माह सूर्य और शुक्र का प्रवेश भी मकर राशि में होने से मकर राशि में चतुर्ग्रही योग बना हुआ है। पांच फरवरी को वक्री बुध का भी इसमें प्रवेश हो गया। अब 09 फरवरी की रात आठ बजकर 31 मिनट पर चन्द्रमा भी मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा। इससे मकर राशि में एक साथ छह ग्रह शनि, बृहस्पति, सूर्य, शुक्र, बुध एवं चन्द्रमा उपस्थित रहेंगे। इससे मकर राशि में षड्ग्रह योग बनेगा, जो ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत दुर्लभ संयोग है और अनेक वर्षों में एक बार बनता है। इसके अच्छे-बुरे दोनों तरह के परिणाम होते हैं। इस बार ये षड्ग्रह योग 09 फरवरी की रात 8.31 बजे से शुरू होकर 11 फरवरी की पूरी रात तक उपस्थित रहेगा। डॉ. तिवारी ने बताया कि भारतीय ज्योतिष के अनुसार मकर राशि में बनने वाले इस षड्ग्रह योग में छह ग्रह शनि, बृहस्पति, सूर्य, शुक्र, बुध और चन्द्रमा एक साथ होंगे। इसके मिश्रित परिणाम मिलेंगे, जिसमें कुछ विषय बहुत शुभ होंगे, तो कुछ तनावपूर्ण स्थितियां भी सामने आएंगी। सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा, सूर्य-बृहस्पति से जीवात्मा योग, बृहस्पति-चन्द्रमा से गजकेसरी योग और शुक्र-चन्द्रमा से लक्ष्मी योग बनेंगे। ये सभी शुभ योग हैं। शनि-चन्द्रमा की युति से विष योग, सूर्य-चन्द्रमा से अमावस्या योग बनेगा जो तनाव बढ़ाने वाले योग है लेकिन इस पूरे षड्ग्रह योग में सबसे अच्छी बात ये है के चारों शुभ ग्रह (बृहस्पति, शुक्र, बुध, चन्द्रमा) एक साथ आ गए हैं। ये षड्ग्रह योग सामाजिक, राजनैतिक और प्राकृतिक उठापटक तो कराएंगे, लेकिन अधिकांश परिणाम शुभ होंगे। उन्होंने बताया कि मकर राशि स्वतंत्र भारत की वृष लग्न की कुंडली का नवम भाव है जो भाग्य को दर्शाता है, जिसमें अष्टकवर्ग में कम बिंदु होने के चलते इस राशि में बड़े ग्रहों का गोचर भारत को अधिक कष्ट देने वाला होता है। कोरोना महामारी, आर्थिक मंदी और सीमा पर चीन से तनातानी से जूझ रहा भारत अप्रैल-मई में किसी बड़े संकट में फंस सकता है। भारत की कुंडली के नवम भाव के 6 बड़े ग्रहों के द्वारा प्रभावित होने के चलते किसी कानून में बदलाव से उथल-पुथल मच सकती है। इसके अतिरिक्त देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बड़े राजनैतिक और सामाजिक आंदोलनों की भी आशंका जून तक में दिख रही है। लेकिन मकर राशि में ग्रहों की यह महायुति किसानों के लिए खुशखबरी है क्योंकि इसके चलते अच्छी वर्षा से रबी की अच्छी फसल होगी। डॉ. तिवारी ने बताया कि कालपुरुष की कुंडली को आधार बनाकर देखें तो मकर राशि में इन छह ग्रहों का एक साथ होना राजयोग निर्मित करता है। इस योग का बनना उन्नति एवं समृद्धि दिखाता है। यानी बीते वर्ष कोरोना और लॉकडाऊन से जो रोजगार एवं आर्थिक समस्याएं बढ़ी थीं, वे सभी इस वर्ष खत्म हो जाएंगी। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए रोजगारों के साथ आर्थिक उन्नति होगी। शनि की राशि में इतने ग्रहों का एकसाथ योग नई तकनीक सामने लाएगा एवं तकनीकी क्षेत्र में सफलता देगा। इस योग में सूर्य, बृहस्पति और शनि एकसाथ हैं, ऐसे में इस वर्ष देश आगे बढ़ेगा। भारत की पुरातन वैदिक संस्कृति सामने आएगी। उन्होंने बताया कि भारत की कुंडली के अनुसार इस षड्ग्रह योग में खास बात यह भी है कि यह भारत की कुंडली के पराक्रम भाव को सीधी दृष्टि से देखेगा। ऐसे में आने वाले समय में भारत का पराक्रम एवं सैन्यबल और अधिक मजबूत होगा। भारत की कुंडली में यह महासंयोग नौवें भाव में स्थित मकर राशि में होगा। यह भाव कानूनी मामलों और धर्म को इंगित करता है। यह वह समय होगा जब उच्चतम न्यायालय द्वारा अचल संपत्ति और कृषि से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए जा सकते हैं। किसान विरोध और गहरा हो सकता है और उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप की आवश्यकता पड़ सकती है। डॉ. तिवारी के अनुसार अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत देखने को मिलेंगे। दूरसंचार, यात्रा, पर्यटन, एयरलाइंस और कच्चे तेल जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सौदे और विकास होंगे। कर्क राशि पृथ्वी और कृषि को भी दर्शाती है। अत: इस दौरान कृषि संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही भूकंप, अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा आने की भी आशंका है। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या पर किसी नदी-तालाब में जाकर मौन होकर स्नान करना अपने पितरों को तर्पण आदि करना विशेष फल प्रदान करेगा।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 19 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 57,737 हो गई है। वहीं, इंदौर में लगातार 17वें दिन भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां कोरोना अब तक 924 लोगों की मौत हुई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 169 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 19 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 57,737 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। यहां कोरोना के 21 जनवरी के बाद किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और तब से मृतकों की संख्या 924 पर स्थिर है। इधर, इंदौर में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक करीब 56,499 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 315 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। इंदौर में कोरोना का रिकवरी रेट 98 फीसदी के करीब पहुंच गया है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची है। अब लगातार 29वें दिन यहां 100 से कम नये संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
पन्ना। पन्ना में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही जारी है। एक माह के अंदर शुक्रवार को दूसरी कार्यवाही करते हुए जिला चिकित्सालय में पदस्थ सर्जन डॉक्टर को ऑपरेशन के नाम पर चार हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि अभी लगभग 15 दिन पूर्व अजयगढ़ तहसीलदार उमेश तिवारी को भी लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि जिले में लगभग 20-25 वर्षो से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में भ्रष्टाचार का केंद्र बने हुए जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में बैठे असली सरगना भ्रष्ट अधिकारी अभी तक पकड़ से बाहर हैं। जिसको लेकर जिले भर में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। यहां तक चर्चाएं हैं कि लोकायुक्त से भी सांठ-गांठ होने के कारण बचते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार लोकायुक्त सागर के उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी मुकेश कुशवाहा निवासी ग्राम सकतपुरा तहसील अमानगंज द्वारा शिकायत की गई थी कि फिशर बीमारी का ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टर गुलाब तिवारी द्वारा उनसे 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को उन्हें 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। श्री खेड़े ने बताया कि आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक फरियादी मुकेश कुशवाहा लगभग 15 दिन पहले पाइल्स की बीमारी के चलते जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय पन्ना के सर्जन डॉक्टर गुलाब तिवारी कर रहे थे। बताया गया है कि फरियादी मुकेश कुशवाहा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना के तहत गरीबों को इलाज के उद्देश्य से बनाए गया आयुष्मान कार्ड भी था, जिसे फरियादी ने अपने इलाज के लिए लगाया भी था। बावजूद इसके डॉक्टर द्वारा आपरेशन के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। एक माह के भीतर ट्रैप की यह दूसरी कार्यवाहीः- पन्ना जिले में रिश्वतखोरी की जड़ें इस कदर फैल चुकी हैं कि अब भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। एक माह के भीतर रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ट्रैप की यह दूसरी कार्यवाही की है। मालूम हो कि इसके पूर्व अभी हाल ही में 20 जनवरी को प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़ उमेश तिवारी को लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। इसके वावजूद भृष्ट अधिकारी व कर्मचारी सबक लेने को तैयार नहीं हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि अच्छी खासी सम्मानजनक वेतन पाने वाले लोगों की नियत भी चंद रुपयों के लिए डोल जाती है। पन्ना जिले में रिश्वतखोरी के आरोप में संभवतः पहली बार किसी डॉक्टर पर ऐसी कार्यवाही की गई है।
Dakhal News
इंदौर। बीते एक महीने से सेंट्रल जेल में बंद स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी। उन पर हिंदू देवी-देवताओं, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप है। कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी नए साल पर इंदौर में 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए थे। हिंदू संगठनों को खबर लगी तो उनके कार्यकर्ता भी टिकट लेकर इस कार्यक्रम में पहुंच गए। वहां फारुकी से पहले कॉमेडियन प्रियम प्रतीक व्यास ने ही कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी शुरू कर दी। इस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी और थाने ले गए। मुनव्वर फारुकी ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका लगाई है। इसमें उन्होंने अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज केस को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग की है। फारुकी पर एक केस प्रयागराज में भी दर्ज किया गया है। इसमें पिछले महीने प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने अभी रोक लगा दी है। फारुकी ने इससे पहले डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में जमानत अर्जी लगाई थी, जो खारिज हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी।
Dakhal News
भोपाल। बहुकला केंद्र भारत भवन के स्थापना की 39वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय कार्यक्रम 13 फरवरी से शुरू होंगे। आयोजन के पहले दिन पंजाबी गायक हंसराज हंस का गायन होगा। भारत भवन की की स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 13 फरवरी को शाम 6:30 बजे कला प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ होगी। इसमें गोंड कला प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके बाद शाम 7 बजे पंजाबी लोक एवं सूफी गायक हंसराज हंस के गायन भी होगा। कोरोना को देखते हुए इस साल के कार्यक्रम 11 दिवसीय की जगह सिर्फ चार दिन का होगा। जिसमें कहानी पाठ, फिल्म प्रदर्शन, संगीत सभा और कविता पाठ आयोजित की जाएगी। भारत भवन के प्रशानिक अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि कोरोना के चलते इस साल भारत भवन स्थापना दिवस समारोह को भव्य तौर पर नहीं किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में पहले दिन का कार्यक्रम बहिरंग में होगा, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं बाकी तीन दिनों के कार्यक्रम अंतरंग में ही होंगे जहां पहले 350 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था होती थी अब सिर्फ 250 लोग ही बैठ सकेंगे।
Dakhal News
भोपाल। बहुकला केंद्र भारत भवन के स्थापना की 39वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय कार्यक्रम 13 फरवरी से शुरू होंगे। आयोजन के पहले दिन पंजाबी गायक हंसराज हंस का गायन होगा। भारत भवन की की स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 13 फरवरी को शाम 6:30 बजे कला प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ होगी। इसमें गोंड कला प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके बाद शाम 7 बजे पंजाबी लोक एवं सूफी गायक हंसराज हंस के गायन भी होगा। कोरोना को देखते हुए इस साल के कार्यक्रम 11 दिवसीय की जगह सिर्फ चार दिन का होगा। जिसमें कहानी पाठ, फिल्म प्रदर्शन, संगीत सभा और कविता पाठ आयोजित की जाएगी। भारत भवन के प्रशानिक अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि कोरोना के चलते इस साल भारत भवन स्थापना दिवस समारोह को भव्य तौर पर नहीं किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में पहले दिन का कार्यक्रम बहिरंग में होगा, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं बाकी तीन दिनों के कार्यक्रम अंतरंग में ही होंगे जहां पहले 350 दर्शकों की बैठने की व्यवस्था होती थी अब सिर्फ 250 लोग ही बैठ सकेंगे।
Dakhal News
ग्वालियर। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार मौनी अमावस्या 11 फरवरी गुरुवार को मनाई जाएगी। पुराणों में मान्यता है कि देवतागण इस पवित्र दिन को संगम में निवास करते हैं, इसलिए मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान का खास महत्व है। इस बार हरिद्वार में कुंभ महापर्व की वजह से स्नान-दान का विशेष महत्व रहेगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जिस वर्ष गुरु कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं, उसके दो-तीन माह पूर्व से कुंभ मेला का महापर्व हरिद्वार में प्रारंभ हो जाता है। इस बार सूर्य भी माघ माह में मकर राशि गत है। अत: इस बार की मोनी अमावश्या खास होगी। कहा जाता है कि इस दिन मौन रहने वाले व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति होती है। इस दिन गंगा स्नान के बाद मौन व्रत का संकल्प लें और उसके बाद भगवान विष्णु को पीले फूल, केसर, चंदन, घी का दीपक और प्रसाद के साथ पूजा करें। ऐसे कर सकते है व्रत स्नान: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सुबह नदी, सरोवर या पवित्र कुंड में स्नान करें और सूर्य देव को अघ्र्य दें। व्रत रखकर जहां तक संभव हो मौन रहेें। गरीब व भूखे व्यक्ति को भोजन जरूर कराएं। वस्त्र, अनाज, आंवला, तिल, पलंग, कंबल, घी और गौशाला में गाय के लिए भोजन दान करें। हर अमावस्या की तरह मौनी अमावस्या पर भी पितरों को याद करें। इस दिन पितरों का तर्पण करने से उन्हें मोक्ष भी मिलता और वह प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं, जिससे जीवन में सुख समृद्धि आती है।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का माकअप राउंड बुधवार से शुरू हो गया है। प्रदेश के 1100 केन्द्रों पर टीकाकरण से छूटे स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। यह माकअप राउंड तीन दिन चलेगा, जिसमें एक लाख 12 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। सभी को एसएमएस भेज दिया गया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए 4 लाख 17 हजार कर्मचारियों को चिन्हित किया गया था। इनमें 73 फीसद को टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण से छूटे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आज से मॉकअपर राउंड शुरू किया गया है। तीन दिन चलने वाले इस मॉकअप राउंड में एक लाख 12 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान जो स्वास्थ्यकर्मी टीका नहीं लगवा पाएंगे, उन्हें बाद में मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छह फरवरी से प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसमें नगर निगम के कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी, आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारी व पुलिसकर्मी शामिल हैं। प्रदेश भर से अभी तक करीब तीन लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का आंकड़ा मिला है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में हवा का रुख दक्षिणी-पूर्वी होने से बदली हवा की दिशा से राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापामान में बढ़ोतरी होने लगी है। इससे ठंड से कुछ राहत मिलने लगी है। हालांकि एक साथ तीन वेदर सिस्टम सक्रिय होने के चलते गुरुवार से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बादल छाने लगेंगे। गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों में बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। इस दौरान दिन के तापमान में तो कमी दर्ज की जाएगी, लेकिन रात्रि के तापमान में इजाफा होगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर एक तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस सिस्टम के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। साथ ही एक ट्रफ (द्रोणिका लाइन) उत्तरी केरल के तट से गुजरात के दक्षिणी भाग तक बना हुआ है। इन तीन सिस्टम के एक साथ सक्रिय होने के साथ ही हवाओं का रुख दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हो गया है। वातावरण में नमी बढऩे के कारण पूरे प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है। अफगानिस्तान पर बने सिस्टम के बुधवार को उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इस सिस्टम के कारण चार फरवरी से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाने लगेंगे। चार-पांच फरवरी को गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने के भी आसार हैं। बादल बने रहने के कारण दिन के तापमान में तो कमी दर्ज होगी, लेकिन रात का तापमान अपेक्षाकृत बढ़ा हुआ रहेगा। छह फरवरी से बादल छंटने लगेंगे और धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगेगा। इससे एक बार फिर रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी। इससे फिर वातावरण में ठंड बढऩे लगेगी। मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट होने लगेगी।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में हवा का रुख दक्षिणी-पूर्वी होने से बदली हवा की दिशा से राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापामान में बढ़ोतरी होने लगी है। इससे ठंड से कुछ राहत मिलने लगी है। हालांकि एक साथ तीन वेदर सिस्टम सक्रिय होने के चलते गुरुवार से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बादल छाने लगेंगे। गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों में बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। इस दौरान दिन के तापमान में तो कमी दर्ज की जाएगी, लेकिन रात्रि के तापमान में इजाफा होगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर एक तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस सिस्टम के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। साथ ही एक ट्रफ (द्रोणिका लाइन) उत्तरी केरल के तट से गुजरात के दक्षिणी भाग तक बना हुआ है। इन तीन सिस्टम के एक साथ सक्रिय होने के साथ ही हवाओं का रुख दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हो गया है। वातावरण में नमी बढऩे के कारण पूरे प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है। अफगानिस्तान पर बने सिस्टम के बुधवार को उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इस सिस्टम के कारण चार फरवरी से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाने लगेंगे। चार-पांच फरवरी को गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने के भी आसार हैं। बादल बने रहने के कारण दिन के तापमान में तो कमी दर्ज होगी, लेकिन रात का तापमान अपेक्षाकृत बढ़ा हुआ रहेगा। छह फरवरी से बादल छंटने लगेंगे और धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगेगा। इससे एक बार फिर रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी। इससे फिर वातावरण में ठंड बढऩे लगेगी। मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट होने लगेगी।
Dakhal News
रायसेन। शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए रिश्वत मांगने तथा अभद्र व्यवहार करने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा द्वारा सोमवार को सॉची जनपद की ग्राम पंचायत बड़ौदा-25 के पंचायत सचिव धर्म सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत सॉची निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को ग्राम बड़ौदा-25 निवासी भैयालाल सिंह ने अवगत कराया कि उनके पिता गुलाब सिंह की मृत्यु होने पर अंत्येष्टि सहायता प्रदान करने के लिए पंचायत सचिव धर्म सिंह यादव द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव यादव को रिश्वत मांगने और शासन के नियमानुसार समय सीमा में अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान नहीं करने पर मप्र पंचायत सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Dakhal News
अनूपपुर। अमरकंटक में सोमवार को तीसरे दिन भी नर्मदा सहित आसपास के मैदानी हिस्सों पर ओस की बूंदें बर्फ की पतली सफेद चादर के रूप में जमी नजर आई। इससे पूर्व दो दिन से लगातार अमरकंटक के नर्मदा तट किनारे सहित सटे पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अधिकांश हिस्सों में ओस की शबनमी बूंदें जमकर बर्फ की परत में तब्दील हो गई थी। क्षेत्र में ओस के बर्फ के रूप मेें जमने के कारण अब अमरकंटक में भी शीतलहर की ठिठुरन से कंपकपाने लगा है। लगातार दिन के तापमान के साथ रात के भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। माना जाता है कि उत्तर भारत में लगातार जारी शीतलहर के प्रभाव के कारण अमरकंटक सहित आसपास के क्षेत्रों में तापमान में अभी गिरावट बनी रहेगी और शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा। सोमवार को अमरकंटक का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24 रिकार्ड किया गया। जबकि अनूपपुर जिला मुख्यालय का न्यनूतम तापमान 5 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री रिकार्ड किया गया है। वहीं खेतों में ओस की बूंदों के जमने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। खेतों में रबी की तैयार हो रही दलहनी फसलों सहित सब्जियों की खेती पर पाले का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि कृषि विभाग ने किसानों के लिए समसामायिकी सलाह जारी की है। कृषि उपसंचालक एनडी गुप्ता ने बताया कि अत्याधिक मात्रा में बर्फ की परत जमती है तो इससे खासकर दलहनी फसलों, सब्जियों में टमाटर, मटर, लौकी,गोभी सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। वर्तमान में गर्मी के दिनों के लिए तैयार की जा रही सब्जियों की नर्सरी को इस पाले से नुकसान पहुंच सकता है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 37.30 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य में 36.55 हजार हेक्टेयर में दलहनी फसलों की बुवाई की गई है। चना 14.30 हजार हेक्टेयर, मटर 3.30 हजार हेक्टेयर, मसूर 18.06 हजार हेक्टेयर में है। जैतहरी, पुष्पराजगढ़, और अनूपपुर के किसानों द्वारा वृहद स्तर पर सब्जी की फसल को भी उगाया गया है। सिंचाई के साथ धुंआ कर बचाने की सलाह कृषि उपसंचालक गुप्ता ने बताया कि पाला पडऩे की संभावना पर फसलों में हल्की सिंचाई करें। थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें या 8 से 10 किलोग्राम सल्फर पाउडर प्रति एकड़ का भुरकाव करें अथवा घुलनशील सल्फर 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर अथवा 0.1 प्रतिशत गंधक अम्ल का छिड़काव करें। देर से बुवाई की गई फसल में सिंचाई के साथ एक-तिहाई नत्रजन (33 किलोग्राम /हेक्टेयर) या यूरिया (70-72 किलोग्राम/ हेक्टेयर) सिंचाई के पूर्व भुरककर दें। अगेती बुवाई वाली किस्मों में और सिंचाई न करें, पूर्ण सिंचित समय से बुवाई वाली किस्मों में 20-20 दिन के अंतराल पर 4 सिंचाई करें। आवश्यकता से अधिक सिंचाई करने पर फसल गिर सकती है, दानों में दूधिया धब्बे आ जाते हैं तथा उपज कम हो जाती है। बालियां निकलते समय फव्बारा विधि से सिंचाई न करें अन्यथा फूल खिर जाते हैं, दानों का मुंह काला पड़ जाता है।
Dakhal News
इंदौर। गुंडों, माफियाओं और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार सुबह एबी रोड पर स्थित एक ढाबे और नावदा पंथ में एक होटल को नेस्तनाबूद कर दिया गया, जिनमें अवैध तरीके से शराब परोसी जाती थी। कलेक्टर मनीष सिंह को शिकायत मिली थी कि AB रोड स्थित ढाबा मिडलैंड और नावदा पंथ में होटल सुकून पर अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसी जाती है। इस पर कलेक्टर ने अवैध शराब बेचने वाले ढाबों और अन्य संस्थानों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन, पुलिस और नगरनिगम की टीम सोमवार सुबह ढाबा मिडलैंड और होटल सुकून को ढहाने के लिए पहुंच गई। बांस, लकड़ी और टीन शेड डालकर बने ये निर्माण गिराने में ज्यादा देर नहीं लगी। बुलडोजर के धक्का मारते ही ढाबा और होटल जमींदोज हो गए। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग का अमला भी मौजूद रहा।
Dakhal News
अनूपपुर। शिक्षकों की दक्षता व विद्वता के आधार पर विद्यार्थियों ने चुनौतियों को पार कर सफलता हासिल की है और मंजिल की बुलंदियों को छुआ है, लेकिन दक्षता के आधार पर बच्चों का भविष्य तैयार करने वाले शिक्षक अब अपने ही दक्षता आंकलन में मात खाते नजर आ रहे हैं। हाल के दिनों में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित दक्षता आंकलन परीक्षा में जिले के 216 शिक्षकों में 75 शिक्षक अपनी दक्षता आंकलन में सही जवाब दे सके। दो दिवसीय आयोजित परीक्षा में मात्र 134 शिक्षक सफल हो सके। जिसे देखते हुए अब उच्च शिक्षण संचालनालय ने ऐसे असफल शिक्षकों को नोटिस जारी कर कारण पूछा है और आगामी दक्षता परीक्षा में बैठने के निर्देश दिए हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दक्षता परीक्षा का आयोजन 3 एवं 4 जनवरी को किया गया था। आयोजित हुए दक्षता परीक्षा में बोर्ड परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम अंक वाले शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों से 10 शिक्षक को परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था। जबकि उच्च माध्यमिक/ माध्यमिक शिक्षक एवं कैंचमेंट के माध्यमिक स्कूलों के 206 प्राधानाध्यापक/ शिक्षक को शामिल होना प्रस्तावित किया गया। लेकिन इनमें 199 प्राधानाध्यापक/ शिक्षक दक्षता आकंलन परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं परीक्षा से 5 शिक्षक/ शिक्षिका अनुपस्थित रहे। दक्षता के आए परिणाम में शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों से सभी10 शिक्षकों ने 70 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किया, जबकि माध्यमिक स्कूलों के लिए 4 जनवरी को आयोजित परीक्षा में शामिल 199 प्राधानाध्यापक/ शिक्षक में से 124 प्राधानाध्यापक/ शिक्षक 70 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त कर सफल हुए। शेष 66 शिक्षक 70 प्रतिशत से कम परिणाम प्राप्त किया। फिर भी संचानालय ने इन्हे ऑनलाईन प्रशिक्षण के लिए सुविधा प्रदान की है। वहीं 9 शिक्षक 50 प्रतिशत या इससे कम अंक प्राप्त किए हैं। अनुपस्थिति पर 5 और कम अंक पर 9 शिक्षकों को नोटिस शनिवार की शाम दक्षता परीक्षा से गायब 5 शिक्षकों सहित 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले 9 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। साथ ही पूछा गया है कि वह कहां थे और इतने कम अंक कैसे आए। साथ ही अपने विषय में सुधार कर 2 माह का समय दिया है। और आगामी मार्च माह के दौरान पुन:दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के निर्देश दिए हैं। वहीं अनुपस्थित शिक्षकों के लिए 24 जनवरी को परीक्षा आयोजित की गई है। जिसमें चार उपस्थित एक अनुपस्थित रहे। बताया जाता है कि शिक्षकों को दक्षता परीक्षा के दौरान विषयवार पुस्तक साथ लेकर आने के निर्देश थे और परीक्षा कक्ष में पुस्तक से उत्तर ढूढ़ कर लिखने के शासन द्वारा निर्देशित किया गया था। बावजूद शिक्षक पुस्तक के सहयोग के बाद भी 70 प्रतिशत से एवं 50 प्रतिशत से कम अंक हासिल किए। परिणामों के बाद यह बात चर्चा का विषय बन गया है कि जो शिक्षक किताबें खोलकर परीक्षा पास नहीं कर सकता, वैसे शिक्षक बिना पर्चा व किताबों के आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी किस आधार पर करा सकेगा।
Dakhal News
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेन एवं गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम त्योहार स्पेशल गाडियों के फेरों में विस्तार किया गया जा रहा है, अब ये ट्रेनें अप्रैल तक चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने रविवारको बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से गुजरने वाली दो जोड़ी स्पेशल गाडियों के फेरों में विस्तार किया जा रहा है। बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेन एवं गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम त्योहार स्पेशल गाडियॉं अप्रैल तक चलेगी। 09017/09018 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेन(साप्ताहिक) गाड़ी संख्या 09017 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 03 फरवरी से 28 अप्रेल तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को 13.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(22.55/23.05 बुधवार) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 15.50 बजे हरिद्वार पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09018 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 04 फरवरी से 29 अप्रेल तक हरिद्वार से प्रति गुरुवार को 18.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(10.40/10.50 शुक्रवार) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 22.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाढ़, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर जंक्शन, मथुरा, फरिदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनग, टपरी एवं रूड़की स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी,दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 09451/09452 गांधीधाम भागलपुर गांधीधाम त्योहार स्पेशल ट्रेन(साप्ताहिक):- गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी से 30 अप्रेल, 2021 तक गांधीधाम से प्रति शुक्रवार को 17.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(04.05/04.07) एवं रतलाम जंक्शन(06.00/06.05) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 20.15 बजे भागलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस, 08 फरवरी से 03 मई तक भागलपुर से प्रति सोमवार को 05.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(19.50/19.55) एवं दाहोद(21.38/21.40) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 08.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाख्याली,ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नडियाड, दाहोद,रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर जंक्शन, अछनेरा मथुरा, कासगंज, फारुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनिअहवा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मुगेर, रतनपुर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही। राजधानी सहित पूरा मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शनिवार को राजधानी भोपाल समेत 18 जिलों में शीतलहर चली। रविवार सुबह भी राजधानी भोपाल में सर्द हवा चलने से ठिठुरन का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही हवाओं के चलते अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद फरवरी की शुरुआत में एकबार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं। हवाओं का रुख बदलने से बादल छाएंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ों पर अभी भी बर्फ जमी हुई है। साथ ही तीन दिन से लगातार हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। लगभग 14 किलोमीटर की औसत रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण राजधानी सहित पूरे मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते अभी दो-तीन दिन तक ठंड के तीखे तेवर बने रह सकते हैं। इसके बाद एक फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचेगा। हालांकि इस सिस्टम की आवृत्ति कम होने से हवाओं के रुख पर विशेष फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तीन फरवरी को एक अन्य अधिक तीव्रता वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा। इससे वातावरण में नमी आने का सिलसिला शुरू होगा। इससे चार-पांच फरवरी को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। बादल छाने से रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और ठंड से राहत मिलेगी। इन जिलों में शीतलहरशनिवार को भोपाल के अलावा जबलपुर, सिवनी, दतिया, सतना, सागर, रीवा, नौगांव, खण्डवा, खजुराहो, गुना, ग्वालियर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, उमरिया, राजगढ़, रतलाम में शीतलहर चली। प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात का तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 1.6 डिग्री और नौगांव में 2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से 2 फरवरी तक ठंड कम नहीं होगी, 3 फरवरी से मौसम में कुछ राहत मिलेगी। उत्तरी हवाओं के चलते अगले कुछ दिन बारिश होने के भी आसार है।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही। राजधानी सहित पूरा मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शनिवार को राजधानी भोपाल समेत 18 जिलों में शीतलहर चली। रविवार सुबह भी राजधानी भोपाल में सर्द हवा चलने से ठिठुरन का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही हवाओं के चलते अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद फरवरी की शुरुआत में एकबार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं। हवाओं का रुख बदलने से बादल छाएंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ों पर अभी भी बर्फ जमी हुई है। साथ ही तीन दिन से लगातार हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। लगभग 14 किलोमीटर की औसत रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण राजधानी सहित पूरे मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते अभी दो-तीन दिन तक ठंड के तीखे तेवर बने रह सकते हैं। इसके बाद एक फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचेगा। हालांकि इस सिस्टम की आवृत्ति कम होने से हवाओं के रुख पर विशेष फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तीन फरवरी को एक अन्य अधिक तीव्रता वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा। इससे वातावरण में नमी आने का सिलसिला शुरू होगा। इससे चार-पांच फरवरी को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। बादल छाने से रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और ठंड से राहत मिलेगी। इन जिलों में शीतलहरशनिवार को भोपाल के अलावा जबलपुर, सिवनी, दतिया, सतना, सागर, रीवा, नौगांव, खण्डवा, खजुराहो, गुना, ग्वालियर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, उमरिया, राजगढ़, रतलाम में शीतलहर चली। प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात का तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 1.6 डिग्री और नौगांव में 2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से 2 फरवरी तक ठंड कम नहीं होगी, 3 फरवरी से मौसम में कुछ राहत मिलेगी। उत्तरी हवाओं के चलते अगले कुछ दिन बारिश होने के भी आसार है।
Dakhal News
शहडोल। प्रदेश में इन दिनों माफियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। जिला प्रशासन द्वारा उनके अवैध कब्जे को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला मुख्यालय के मोदी नगर के वार्ड स्थित ड्रग-माफिया के मकान को कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में जे.सी.बी. के माध्यम से जमींदोज किया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार जिला मुख्यालय के मोदी नगर के वार्ड नम्बर-15 स्थित ड्रग माफिया असद खान का मकान खसरा नम्बर 681, 682 के अंश भाग लगभग 9 डिस्मल (4136 वर्गफिट) में महलनुमा मकान को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने स्वयं खड़े होकर जे.सी.बी. के माध्यम से तुड़वाया। जिसकी अनुमानित कीमत 02.50 करोड़ के लगभग आंकी गई है। इसी दौरान आने जाने रास्ता जो 10 फिट का निर्धारित था, जिसका अगल बगल के मकान मालिकों ने लगभग 6 फिट पर अतिक्रमण किया था, उसे भी हटाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीड्ब्ल्यूडी डी.के. खरे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला एवं अभयानदं शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित नगर पालिका का अमला उपस्थित रहा।
Dakhal News
भोपाल। राज्य शासन ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक एचबी सिंह को निलंबित कर दिया है। सहायक संचालक को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह एक छात्र के पिता से विदेश अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति जारी करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। निलंबन की कार्रवाई आदिवासी विकास आयुक्त एमके अग्रवाल ने की। निलंबन अवधि में सिंह का मुख्यालय संभागीय उपायुक्त, आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास नर्मदापुरम संभाग, होशंगाबाद रहेगा। सहायक संचालक एचबी सिंह को गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार स्र्पये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। मामले की शिकायत वल्लभ पाटीदार निवासी मेहगांव थाना धामनोद जिला धार ने की थी। सिंह ने उनके पुत्र हेमंत पाटीदार की विदेश अध्ययन के लिए स्वीकृत छात्रवृत्ति के लिए रिश्वत मांगी थी। छात्र हेमंत का चयन एरिजोना यूनिवर्सिटी फिनिक्स सिटी (अमेरिका) के लिए हुआ था। स्वीकृत छात्रवृत्ति के भुगतान एवं उसमें पांच हजार डॉलर की वृद्धि करने के बदले सिंह ने पहले दो लाख स्र्पये की मांग की। बाद में सहायक संचालक चार हजार डॉलर खुद रखने की बात पर अड़ा था। पहली किस्त के तौर पर 25 हजार लेते समय लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड के तेवर तीखे बने हुए है। लगातार सर्द हवाएं चलने से राजधानी सहित पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। हवा चलने से ठिठुरन महसूस हुई। हालांकि छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मप्र में हवाओं का रुख दक्षिणी होने से गुरुवार से बादल छाने लगे हैं। इससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन तक ठंड के तेवर इसी तरह तीखे बने रहेंगे। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि वर्तमान में आसमान साफ है और हवा का रुख उत्तरी और उत्तर पूर्वी बना हुआ है। इस वजह से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठंड के तीखे तेवर बरकरार हैं, लेकिन वर्तमान में आंध्रा कोस्ट पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। साथ ही महाराष्ट्र पर एक चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मप्र में हवा का रुख दक्षिणी होने लगा है। नमी आने के कारण उस क्षेत्र में बादल छाने लगे हैं। साथ ही बारिश के आसार बन रहे हैं। हालांकि इस सिस्टम के कारण प्रदेश के शेष इलाकों में विशेष असर पडऩे की संभावना नहीं है। इसकी वजह शेष इलाकों में हवा का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। इससे अभी दो दिन तक ठंड के तीखे तेवर बने रहेंगे। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। इसी क्रम में गुरुवार को दमोह में तीव्र शीतल दिन और इंदौर, खजराहो, सतना एवं राजगढ़ में कोल्ड डे रहा। गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा।
Dakhal News
इंदौर। राशन माफिया भरत दवे और श्याम दवे के अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को मोती तबेला क्षेत्र में राशन माफिया श्याम दवे और उसके स्वजनों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। वहां चार इमारतों के अवैध हिस्से तोड़े जा रहे हैं। सुबह 10.30 बजे से निगम के रिमूवल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि सारा काम मजदूर लगाकर कराना पड़ रहा है, इसलिए समय ज्यादा लग रहा है। अब तक संकरी गली में बुलडोजर मशीन जाने की जगह नहीं थी, लेकिन हैंगिंग और एमओएस (मार्जिनल ओपन स्पेस) का अवैध निर्माण टूटने के बाद बुलडोजर मशीन गली में आ सकी। इसलिए शुक्रवार से बुलडोजर मशीन का उपयोग भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि चार मकानों में से एक की छत गुरुवार को गिराई जा चुकी है। बची छतों में छेद कर दिए गए थे और उन्हें शुक्रवार को गिराया गया। दो इमारतों की डक्ट और एक मकान की हैंगिंग तोड़ने का काम भी शुक्रवार को किया गया। निगम के सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे ने बताया कि शुक्रवार को शाम तक मोती तबेला क्षेत्र में अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।
Dakhal News
उज्जैन। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की हेराफेरी में संलिप्त राशन माफिया मनोज जैन का वृंदावन स्थित घर का अवैध निर्माण सोमवार को नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सहायता से तोड़ दिया गया। आरोपित द्वारा बड़े पैमाने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की हेराफेरी की गई है। इसी प्रकार राशन माफिया अनिल जैन के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोडाउन पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाई गई । अनिल जैन के गोडाउन से छापामार कार्रवाई में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन पकड़ा गया था। इसी पर कार्रवाई करते हुए उसके अवैध गोडाउन को तोड़ दिया गया है।
Dakhal News
बैतूल। शासकीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता और वहां के शिक्षकों की शिक्षण दक्षता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दक्षता आंकलन के लिए जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित दक्षता परीक्षा में शामिल शिक्षकों ने पाठ्यक्रमों का उपयोग कर परीक्षा दी गई। इसके बाद भी 19 शिक्षक 50 फीसदी अंक भी हासिल नहीं कर पाये, जबकि 97 शिक्षकों को 70 प्रतिशत से कम अंक मिले। 50 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले शिक्षकों की शिक्षण दक्षता में सुधार के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। शिक्षण कार्य में पूर्ण दक्षता हासिल करने के लिए शिक्षकों को दो माह का समय दिया जायेगा। जिसके बाद मार्च 2021 में इन शिक्षकों की पुन: दक्षता परीक्षा ली जायेगी। दूसरी बात आयोजित दक्षता परीक्षा के परिणाम में शिक्षण दक्षता में सुधार नहीं होने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही दक्षता परीक्षा में 70 फीसदी एवं उसके कम अंक हासिल करने वाले शिक्षकों को भी विषयवार ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जायेगा। बोर्ड परीक्षा में कम रिजल्ट वाले स्कूलों के शिक्षकों की ली थी परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं- 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 40 फीसदी से कम रिजल्ट वाले हाईस्कूल- हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं उनके कैचमेंट के मिडिल स्कूलों के विषय शिक्षकों की दक्षता परखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 3 एवं 4 जनवरी को दक्षता परीक्षा आयोजित की थी। दक्षता परीक्षा के दौरान शिक्षकों को पाठ्य पुस्तकों का उपयोग करने की छूट दी गई थी। जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल बैतूल परीक्षा केन्द्र में दो चरणों में आयोजित दक्षता परीक्षा में 233 शिक्षक शामिल हुए थे जबकि 4 शिक्षकों ने परीक्षा नहीं दी थी। मूल्यांकन के बाद जो परिणाम सामने आये है उनके मुताबिक पुस्तकों का उपयोग कर परीक्षा देने के बावजूद 19 शिक्षकों को 50 फीसदी से कम अंक मिले। जबकि 97 शिक्षकों ने 70 फीसदी एवं उससे कम अंक प्राप्त किये। इन शिक्षकों को मिले 50 फीसदी से कम अंक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दक्षता परीक्षा के घोषित परिणामों में बैतूल जिले के 19 शिक्षकों को 50 फीसदी से कम अंक मिलने की जानकारी सामने आयी है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सूची के मुताबिक शा.हा.से. स्कूल कृषि बैतूलबाजार के यूडीटी प्रवीण चंद्र थट्टे, शाउमावि रोढ़ा के अध्यापक दीपक बिसन्द्रे, शा. हाईस्कूल इटावा (प्रभातपट्टन) के अध्यापक किसान पंद्राम, शा. कन्या उमावि आठनेर की अध्यापक सविता महाढुले, शा. हाईस्कूल मलकापुर के वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण बर्डे, हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरावती घाट के यूडीटी विजय कुमार लोखण्डे, हाईस्कूल नरखेड़ की अध्यापक मीरा कापसे, हाईस्कूल ढोढरामऊ (शाहपुर) के यूडीटी अरूण कुमार यादव, हाईस्कूल बांसपुर (घोड़ाडोंगरी) की अध्यापक राखी खादीकर, हाईस्कूल हिवरा (आठनेर) के अध्यापक दीनदयाल नरवरे, हाईस्कूल दूधिया (चिचोली) के अध्यापक आदित्य आर्य, हायर सेकेण्डरी स्कूल गुरूवा पिपरिया के अध्यापक नवल किशोर बारस्कर, हाईस्कूल बटकीडोह (घोड़ाडोंगरी) के अध्यापक बिरजदास, शा. कन्या हाईस्कूल पाढर के अध्यापक फुसूलाल साहू, हाईस्कूल खारीमाल (आमला) के अध्यापक नौशाद खान, हाईस्कूल बाकुड़ (घोड़ाडोंगरी) के अध्यापक जीवनलाल बारंगे, हाईस्कूल बघोड़ा (प्रभातपट्टन) की संविदा शिक्षक वर्ग दो संगीता उईके, हाईस्कूल गोंडीगौला (बैतूल) की अध्यापक दुर्गा लिखितकर एवं हाईस्कूल हतनापुर (मुलताई) के अध्यापक नारायण निरापुरे ने दक्षता परीक्षा में 50 फीसदी एवं उससे कम अंक हासिल किये है। इसमें से 16 शिक्षकों का गठित तथा एक-एक शिक्षक का विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान विषय में पुअर परफार्मेंश रहा है। दक्षता में सुधार नहीं तो होगी कार्यवाही दक्षता परीक्षा में 50 फीसदी या उससे कम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों की शिक्षण दक्षता में और सुधार के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दो माह का समय दिया गया है। इस दौरान उन्हें दक्षता उन्नयन के लिए बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा माह मार्च 2021 में पुन: दक्षता परीक्षा ली जायेगी तथा दक्षता में सुधार नहीं होने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षक का होगा।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल समेत सभी जिला मुख्यालयों पर सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी दफ्तरों में जिला अधिकारियों द्वारा सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भोपाल में मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार और उपसचिव अरविन्द दुबे सहित वल्लभ भवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थों को शपथ दिलाई गई। वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमुख सचिव एपी सिंह द्वारा शपथ दिलायी गई। समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने मास्क धारण कर एवं पर्याप्त दूरी बनाकर विधानसभा परिसर स्थित ऑडिटोरियम में शपथ ली। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Dakhal News
सतना। जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी जागीर में शनिवार को घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू पर कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम हरदी जागारी निवासी रामप्रसाद बुनकर की शनिवार सुबह घर की साफ-सफाई को लेकर अपनी पुत्रवधु से किसी कहा-सुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रामप्रसाद ने गुस्से में आकर 27 वर्षीय पुत्रवधु बुधिया बुनकर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
Dakhal News
सतना। जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी जागीर में शनिवार को घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू पर कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम हरदी जागारी निवासी रामप्रसाद बुनकर की शनिवार सुबह घर की साफ-सफाई को लेकर अपनी पुत्रवधु से किसी कहा-सुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रामप्रसाद ने गुस्से में आकर 27 वर्षीय पुत्रवधु बुधिया बुनकर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
Dakhal News
इंदौर। इंदौर जिला जेल में शुक्रवार शाम को दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों गुटों के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चाकुओं से हमला भी किया गया, जिसमें एक कैदी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में शनिवार सुबह जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर ने जेल प्रहरी दीपक तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, जेल में सजा काट रहे ड्रग तस्कर सलमान लाला और इमरान सलीम गैंग के बीच इन दिनों वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को दोनों गैंग के सदस्य आपस मे भिड़ गए। इस दौरान जेल में चाकूबाजी हुई, जिसमें इमरान-सलीम गुट के 32 वर्षीय शादाब पुत्र आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। शादाब को उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले में जेल अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को सुबह मामले की जांच शुरू की। संयोगितागंज थाना प्रभारी एसआई राजीव त्रिपाठी ने बताया कि जिला जेल में शुक्रवार को कैदियों के बीच आपस में झड़प हुई थी। इस मामले में जेल अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में एक पक्ष के शादाब नामक बन्दी पर हमले की बात कही गई है। दूसरे पक्ष के चार संभावित हमलावरों के नाम भी बताए गए हैं। घायल का शासकीय अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसे जेल के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होगा। यह 33 दिवसीय सत्र 26 मार्च तक चलेगा। इस संबंध में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कर दी गई है। यह प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का आठवां सत्र होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रातप (एपी) सिंह ने बताया कि बजट सत्र की शुरुआत आगामी 22 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। इस 33 दिवसीय सत्र दौरान सदन की कुल 23 बैठकें होंगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं आगामी 24 फरवरी तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 11 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम-267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 16 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी।
Dakhal News
ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नगरीय निकाय अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें, इसके लिये गुरुवार को संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने गूगल मीट के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से चर्चा की और स्वच्छता सर्वेक्षण, ई-नगर पालिका, सीएम हैल्पलाइन के साथ-साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा भी की। कमिश्नर सक्सेना ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के कार्यों को गंभीरता से नहीं लेने तथा ओडीएफ++ के लिये समय पर दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर ग्वालियर-चंबल संभाग के 7 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी झुण्डपुरा मुरैना के सीएमओ की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी मेहगांव, आंतरी, आलमपुर, बड़ौनी, बिलौआ, शिवपुरी व झुण्डपुरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। गूगल मीट में समीक्षा के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रदेश नोडल अधिकारी नीलेश दुबे एवं ई-नगर पालिका के नोडल देवेन्द्र चौहान, संयुक्त संचालक नगरीय निकाय ग्वालियर-चंबल संभाग सविता दीवान सहित सभी नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर आशीष सक्सेना ने समीक्षा के दौरान कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिये सभी नगरीय निकाय अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। सर्वेक्षण में अच्छा स्थान पाने के लिये नागरिकों की सहभागिता को भी प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में एक-एक कार्यक्रम आम जनों के साथ स्वच्छता से संबंधित किया जाए। किए गए कार्यक्रम की मय फोटोग्राफ रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान सभी नगर पालिका अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 एवं ओडीएफ++ के लिये जारी की गई शासन की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर लें। गाइडलाइन में दिए गए दिशा-निर्देशों का और समय-सीमा का सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि स्वच्छता से संबंधित जो भी दस्तावेज या फोटोग्राफ शासन स्तर को भेजे जाएँ, उनकी जमीनी हकीकत भी वही होना चाहिए। मैदानी स्तर पर किए गए कार्यों के ही फोटोग्राफ स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये बनाई गई वेबसाइट पर लोड किए जाएं। स्वच्छता सर्वेक्षण एवं ओडीएफ++ के लिये निर्धारित टीमें आगामी दिनों में नगरीय निकायों में आंकलन हेतु आयेंगी। सभी नगरीय निकाय अपने-अपने नगरीय निकाय में स्वच्छता के कार्य को जन आंदोलन बनाकर कार्य करें। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नगरीय निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैकिंग पा सकें, इसके लिये सभी लोगों के सहयोग से स्वच्छता का बेहतर कार्य किया जाए। ई-नगर पालिका का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करें सक्सेना ने कहा कि शासन द्वारा नगरीय निकायों के लिये ई-नगर पालिका की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। सभी नगरीय निकाय ई-नगर पालिका का बेहतर उपयोग करें। ऑनलाइन टैक्स जमा कराने की व्यवस्था शतप्रतिशत हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि 26 जनवरी के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग के किसी भी नगरीय निकाय में मेन्युअली कोई भी कर जमा नहीं किया जाए। सभी करों को जमा करने की व्यवस्था ऑनलाइन ई-नगर पालिका के माध्यम से ही हो, यह अधिकारी सुनिश्चित करें। 26 जनवरी के बाद किसी भी नगर पालिका में ऑफलाइन कोई भी राशि जमा होना पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। संभाग आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि 26 जनवरी के बाद सभी नगरीय निकाय अपने-अपने कर जमा करने वाले रजिस्टर रिकॉर्ड रूम में जमा कराएँ। सम्पत्ति कर, जल कर, दुकानों का किराया एवं अन्य कर भी ऑनलाइन ही जमा हों, यह सुनिश्चित किया जाए।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 50 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 57,185 और मृतकों की संख्या 923 हो गई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने गुरुवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा बुधवार देर रात तीन हजार से अधिक सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 50 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 57,185 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 923 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 55,068 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1194 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। इंदौर में कोरोना का रिकवरी रेट 96 फीसदी पहुंच रहा है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची है। अब लगातार 11वें दिन यहां 100 से कम नये संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
बीना। मध्य प्रदेश में बीना में बुधवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को ओवर टेक करते समय सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार को टक्कर मारने के बाद इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बीना निवासी समैया परिवार सागर अपने एक रिश्तेदार के घर गमी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह अपनी कार क्रमांक एमपी 15 सीए 3759 से सागर की ओर आ रहा था। इस दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे सागर से बीना की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 15 पीए 5115 के चालक ने बारधा-कुरूवा गांव के बीच एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रही कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित बस भी सडक़ से नीचे उतर कर खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला और ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे में कार सवार बीना के चंद्रशेखर वार्ड निवासी गुलाब चंद पिता बाबू लाल समैया (75) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य कैलाश चंद समैया (65), उषा पति कैलाश समैया (61), मनोज पिता गुलाब समैया (50) और साधना पति मनोज समैया (45) गंभीर रूप से घायल हैं। इन चारों को हाथ-पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं हादसे के बाद बस के पलटने से उसमें सवार खेजरा गांव निवासी स्वर्णकला पति संतोष (40), जयंती पिता सोनू (3), बारधा गांव निवासी मथुरा बाई पति परम आदिवासी (57) और दुधवा गांव निवासी नंदलाल पिता मुन्नालाल (38) को भी हल्की चोटें आई हैं। जिनका बीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कोहरा घना होने से बस चालक को सामने से आ रही कार नहीं दिखी और तेज रफ्तार बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए। कार को पुलिस बीना थाने ले आई है और हादसे की जांच व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Dakhal News
बीना। मध्य प्रदेश में बीना में बुधवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को ओवर टेक करते समय सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार को टक्कर मारने के बाद इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बीना निवासी समैया परिवार सागर अपने एक रिश्तेदार के घर गमी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह अपनी कार क्रमांक एमपी 15 सीए 3759 से सागर की ओर आ रहा था। इस दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे सागर से बीना की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 15 पीए 5115 के चालक ने बारधा-कुरूवा गांव के बीच एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रही कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित बस भी सडक़ से नीचे उतर कर खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला और ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे में कार सवार बीना के चंद्रशेखर वार्ड निवासी गुलाब चंद पिता बाबू लाल समैया (75) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य कैलाश चंद समैया (65), उषा पति कैलाश समैया (61), मनोज पिता गुलाब समैया (50) और साधना पति मनोज समैया (45) गंभीर रूप से घायल हैं। इन चारों को हाथ-पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं हादसे के बाद बस के पलटने से उसमें सवार खेजरा गांव निवासी स्वर्णकला पति संतोष (40), जयंती पिता सोनू (3), बारधा गांव निवासी मथुरा बाई पति परम आदिवासी (57) और दुधवा गांव निवासी नंदलाल पिता मुन्नालाल (38) को भी हल्की चोटें आई हैं। जिनका बीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कोहरा घना होने से बस चालक को सामने से आ रही कार नहीं दिखी और तेज रफ्तार बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए। कार को पुलिस बीना थाने ले आई है और हादसे की जांच व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Dakhal News
बीना। मध्य प्रदेश में बीना में बुधवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को ओवर टेक करते समय सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार को टक्कर मारने के बाद इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बीना निवासी समैया परिवार सागर अपने एक रिश्तेदार के घर गमी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह अपनी कार क्रमांक एमपी 15 सीए 3759 से सागर की ओर आ रहा था। इस दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे सागर से बीना की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 15 पीए 5115 के चालक ने बारधा-कुरूवा गांव के बीच एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रही कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित बस भी सडक़ से नीचे उतर कर खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला और ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे में कार सवार बीना के चंद्रशेखर वार्ड निवासी गुलाब चंद पिता बाबू लाल समैया (75) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य कैलाश चंद समैया (65), उषा पति कैलाश समैया (61), मनोज पिता गुलाब समैया (50) और साधना पति मनोज समैया (45) गंभीर रूप से घायल हैं। इन चारों को हाथ-पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं हादसे के बाद बस के पलटने से उसमें सवार खेजरा गांव निवासी स्वर्णकला पति संतोष (40), जयंती पिता सोनू (3), बारधा गांव निवासी मथुरा बाई पति परम आदिवासी (57) और दुधवा गांव निवासी नंदलाल पिता मुन्नालाल (38) को भी हल्की चोटें आई हैं। जिनका बीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कोहरा घना होने से बस चालक को सामने से आ रही कार नहीं दिखी और तेज रफ्तार बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए। कार को पुलिस बीना थाने ले आई है और हादसे की जांच व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Dakhal News
बीना। मध्य प्रदेश में बीना में बुधवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को ओवर टेक करते समय सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार को टक्कर मारने के बाद इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बीना निवासी समैया परिवार सागर अपने एक रिश्तेदार के घर गमी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह अपनी कार क्रमांक एमपी 15 सीए 3759 से सागर की ओर आ रहा था। इस दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे सागर से बीना की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 15 पीए 5115 के चालक ने बारधा-कुरूवा गांव के बीच एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रही कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित बस भी सडक़ से नीचे उतर कर खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला और ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे में कार सवार बीना के चंद्रशेखर वार्ड निवासी गुलाब चंद पिता बाबू लाल समैया (75) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य कैलाश चंद समैया (65), उषा पति कैलाश समैया (61), मनोज पिता गुलाब समैया (50) और साधना पति मनोज समैया (45) गंभीर रूप से घायल हैं। इन चारों को हाथ-पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं हादसे के बाद बस के पलटने से उसमें सवार खेजरा गांव निवासी स्वर्णकला पति संतोष (40), जयंती पिता सोनू (3), बारधा गांव निवासी मथुरा बाई पति परम आदिवासी (57) और दुधवा गांव निवासी नंदलाल पिता मुन्नालाल (38) को भी हल्की चोटें आई हैं। जिनका बीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कोहरा घना होने से बस चालक को सामने से आ रही कार नहीं दिखी और तेज रफ्तार बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए। कार को पुलिस बीना थाने ले आई है और हादसे की जांच व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Dakhal News
बीना। मध्य प्रदेश में बीना में बुधवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को ओवर टेक करते समय सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार को टक्कर मारने के बाद इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बीना निवासी समैया परिवार सागर अपने एक रिश्तेदार के घर गमी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह अपनी कार क्रमांक एमपी 15 सीए 3759 से सागर की ओर आ रहा था। इस दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे सागर से बीना की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 15 पीए 5115 के चालक ने बारधा-कुरूवा गांव के बीच एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रही कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित बस भी सडक़ से नीचे उतर कर खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला और ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे में कार सवार बीना के चंद्रशेखर वार्ड निवासी गुलाब चंद पिता बाबू लाल समैया (75) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य कैलाश चंद समैया (65), उषा पति कैलाश समैया (61), मनोज पिता गुलाब समैया (50) और साधना पति मनोज समैया (45) गंभीर रूप से घायल हैं। इन चारों को हाथ-पैर व सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं हादसे के बाद बस के पलटने से उसमें सवार खेजरा गांव निवासी स्वर्णकला पति संतोष (40), जयंती पिता सोनू (3), बारधा गांव निवासी मथुरा बाई पति परम आदिवासी (57) और दुधवा गांव निवासी नंदलाल पिता मुन्नालाल (38) को भी हल्की चोटें आई हैं। जिनका बीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कोहरा घना होने से बस चालक को सामने से आ रही कार नहीं दिखी और तेज रफ्तार बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए। कार को पुलिस बीना थाने ले आई है और हादसे की जांच व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Dakhal News
इंदौर। गुंडों, माफियाओं और अवैध कारोबारियों के खिलाफ नगर निगम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई बुधवार से फिर शुरू कर दी है। बुधवार सुबह नगरनिगम की टीम हरसिद्धि क्षेत्र में पहुंची और 6 अवैध कच्चे मकान गिरा दिए। ये सभी मकान नशे और मादक पदार्थों के सौदागरों के बताए जा रहे हैं। नगरनिगम के रिमूवल अमले ने बुलडोजर और कर्मियों के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू कर दी थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। लंबे समय से माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर थमा हुआ था। जनवरी की शुरुआत में ही इक्का-दुक्का कार्रवाई हुई थीं, लेकिन अब प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। निगम ने संबंधितों को नोटिस देने की औपचारिकता पहले ही पूरी कर ली है। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा भी कुछ कार्रवाइयां जल्द हो सकती हैं। इसकी सूची नगर निगम को मिल चुकी हैं। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने बीते दिनों नगरनिगम को ऐसे पांच लोगों के नाम दिये थे, जो अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार करते हैं। इस पर नगर निगम के बिल्डिंग परमिशन विभाग ने सभी की संपत्तियों की जांच कराई थी। इसमें इनके द्वारा किए गए निर्माण अवैध पाए गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन अपराधियों के अवैध निर्माण तोड़े गए हैं, उनमें मादक पदार्थ बेचने के व्यवसाय में लिप्त रवि उर्फ काला, युवराज उर्फ कालू और मोहन पिता मनोहर रघुवंशी समेत पांच लोगों के नाम हैं। निगम अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र के बिल्डिंग ऑफिसर और बिल्डिंग इंस्पेक्टर को इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे।
Dakhal News
भोपाल। कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप बुधवार को इंडिगो की नियमित मुंबई उड़ान से राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर उतारने के बाद वैक्सी न के बक्सोंक को डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर सुरक्षा जांच के लिए ले जाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वेक्सीन से भरे बक्सों को रीजनल ड्रग सेंटर पहुंचा दिया। इंडिगो की फ्लाइट संख्या ई- 662 बुधवार सुबह 11:15 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम एवं विमानतल सुरक्षा प्रभारी सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मानसिंह की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन के बक्सों को विमान से उतारा गया। इसके बाद इन्हेंा तत्काल डॉमेस्टिक कार्गो सेंटर तक पहुंचा दिया गया। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन के सात बक्से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किए गए। इस दौरान डॉमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीआइएसएफ के जवानों एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में वैक्सीन को विशेष आइसोलेशन वाहन के जरिए रवाना किया गया। वैक्सीन की इस खेप को पुणे स्थित सीरम इंस्टीशट्यूट से पहले मुंबई लाया गया था, जहां से इसे भोपाल तक पहुंचाया गया।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 43 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 56,969 और मृतकों की संख्या 917 हो गई है। दीपावली के बाद (60 दिन बाद) यहां लगातार छठवें दिन नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात करीब 3500 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 43 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,969 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। यहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 917 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 54,456 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1596 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची है। अब लगातार छठवें दिन यहां 100 से कम नये संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर पुरी से जोधपुर के मध्य गाड़ी संख्या 02093/02094 पुरी-जोधपुर-पुरी स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी से चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए गाड़ी संख्या 02093/02094 पुरी जोधपुर पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 20 जनवरी से अगले आदेश तक पुरी से प्रति बुधवार को 16.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर(19.25/19.27 गाड़ी चलने के दूसरे दिन ), उज्जैन( 21.15/21.25) एवं नागदा( 22.40/23.05) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 11.55 बजे जोधपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02094 जोधपुर पुरी स्पेशल एक्सप्रेस 23 जनवरी से अगले आदेश तक जोधपुर से प्रति शनिवार को 14.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(02.45/03.10), उज्जैन(04.05/04.15) एवं शुजालपुर(05.44/05.46) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 10.00 बजे पुरी पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खुर्दारोड, भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, राइराखोल, संबलपुर, झासरगुडा रोड, रायगढ़, शक्ति, चंपा, बिलासपुर, भटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, पांढुरना, बैतूल, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, मकराना, डेगाना एवं मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Dakhal News
राजगढ़/ सारंगपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार इन दिनों मप्र में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर में अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम शुरू की। जिसके तहत राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरपालिका के संयुक्त अभियान चलाकर हिस्ट्रीशीटर इशाक टेंसन द्वारा मकान दुकान के साथ-साथ एबी रोड इंदौर नाका पुराना बस स्टैंड नगर पालिका परिषद के ट्रेंचिंग ग्राउंड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। हिस्ट्रीशीटर इशाक टेंसन पर कुल 32 अपराध दर्ज हैं। अतिक्रमणकर्ता भूरा के मकान दुकान के साथ-साथ एबी रोड इंदौर नाका पुराना बस स्टैंड नगर पालिका परिषद के ट्रेंचिंग ग्राउंड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर सारंगपुर में 200 दुकानों के सामने शासकीय भूमि पर टीन शेड सीढिय़ां, होटल की भट्टी काउंटर एवं अन्य स्थाई निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया। प्रशानस ने लगभग 12000 स्क्वायर मीटर शासन की भूमि को जिसकी अनुमानित लागत 07 करोड़ रुपये को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संदीप अस्थाना ने बताया कि अतिक्रमण की यह मुहिम नगर में लगातार जारी रहेगी। प्रशासन की टीम लगातार शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कार्यवाही करेगी। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी जोइस दास, थाना प्रभारी हुकम सिंह पवार, नायब तहसीलदार प्रदीप भार्गव आदि अमले सहित उपस्थित रहे।
Dakhal News
राजगढ़/ सारंगपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार इन दिनों मप्र में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर में अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम शुरू की। जिसके तहत राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरपालिका के संयुक्त अभियान चलाकर हिस्ट्रीशीटर इशाक टेंसन द्वारा मकान दुकान के साथ-साथ एबी रोड इंदौर नाका पुराना बस स्टैंड नगर पालिका परिषद के ट्रेंचिंग ग्राउंड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। हिस्ट्रीशीटर इशाक टेंसन पर कुल 32 अपराध दर्ज हैं। अतिक्रमणकर्ता भूरा के मकान दुकान के साथ-साथ एबी रोड इंदौर नाका पुराना बस स्टैंड नगर पालिका परिषद के ट्रेंचिंग ग्राउंड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर सारंगपुर में 200 दुकानों के सामने शासकीय भूमि पर टीन शेड सीढिय़ां, होटल की भट्टी काउंटर एवं अन्य स्थाई निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया। प्रशानस ने लगभग 12000 स्क्वायर मीटर शासन की भूमि को जिसकी अनुमानित लागत 07 करोड़ रुपये को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संदीप अस्थाना ने बताया कि अतिक्रमण की यह मुहिम नगर में लगातार जारी रहेगी। प्रशासन की टीम लगातार शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कार्यवाही करेगी। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी जोइस दास, थाना प्रभारी हुकम सिंह पवार, नायब तहसीलदार प्रदीप भार्गव आदि अमले सहित उपस्थित रहे।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मृतकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। यहां बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 82 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 56,926 और मृतकों की संख्या 916 हो गई है। दीपावली के बाद (60 दिन बाद) यहां लगातार पांचवें दिन नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शुक्रवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात 3420 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 82 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,926 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। यहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 916 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 54,087 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1923 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची है। अब लगातार पांचवें दिन यहां 100 से कम नये संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
मुरैना। मुरैना में जहरीली शराब पीने से गुरुवार दोपहर तक मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। इस मामले की जांच के लिए राज्य शासन द्वारा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। यह दल गुरुवार को मुरैना पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। विशेष जांच दल में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा, भोपाल पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश शुक्ला शामिल हैं। उन्होंने गुरुवार सुबह जौरा विकासखंड के ग्राम छैरा, मानपुर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने ग्राम छैरा, मानपुर में पहुंचकर पीडि़त परिवारों से बातचीत की और उनसे जहरीली शराब मामले में जानकारी ली। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अवैध शराब के विक्रय के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार बातचीत कर साक्ष्य जुटाए। इस अवसर पर चंबल ग्वालियर कमिश्नर आशीष सक्सेना, आईजी मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बादल हटने के बाद ठंड तेज होने लगी है। राजधानी भोपाल समेत पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कोई वेदर सिस्टम एक्टिव ना होने के कारण, मौसम में नमी कम हो गई है। 17 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा और उसके बाद हवा का रुख बदलने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्रति चक्रवात महाराष्ट्र और कर्नाटक के पास बना हुआ है। वैसे तो ये सिस्टम काफी दूर एक्टिव है, लेकिन इसका प्रभाव मध्य प्रदेश में भी हो रहा है। इसके कारण हवा का रुख बीच-बीच में पूर्वी होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक सिर्फ दो दिन और ऐसी ही ठंड पडऩे की संभावना है। उसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं 18 जनवरी के बाद नया सिस्टम बन रहा है। जिस कारण फिर चक्रवातीय घेरा बनेगा और बादल छा सकते हैं। ऐसे में एक बार फिर पारा उछाल मार सकता है और ठंड से राहत मिलेगी।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बादल हटने के बाद ठंड तेज होने लगी है। राजधानी भोपाल समेत पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कोई वेदर सिस्टम एक्टिव ना होने के कारण, मौसम में नमी कम हो गई है। 17 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा और उसके बाद हवा का रुख बदलने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्रति चक्रवात महाराष्ट्र और कर्नाटक के पास बना हुआ है। वैसे तो ये सिस्टम काफी दूर एक्टिव है, लेकिन इसका प्रभाव मध्य प्रदेश में भी हो रहा है। इसके कारण हवा का रुख बीच-बीच में पूर्वी होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक सिर्फ दो दिन और ऐसी ही ठंड पडऩे की संभावना है। उसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं 18 जनवरी के बाद नया सिस्टम बन रहा है। जिस कारण फिर चक्रवातीय घेरा बनेगा और बादल छा सकते हैं। ऐसे में एक बार फिर पारा उछाल मार सकता है और ठंड से राहत मिलेगी।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को मकर संक्रांति का पूर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां नर्मदा समेत पवित्र नदियों और तालाबों में लोग अलसुबह से स्नान-दान-पुण्य में जुटे हैं। नर्मदा नदी के अमरकंटक, होशंगाबाद के सेठानी, ओंकारेश्वर, महेश्वर, बरमान, भेड़ाघाट आदि तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इधर, जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर नदियों के घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं और पुलिस बल के साथ होमगार्ड के जवानों की तैनाती की है। बता दें कि मध्यप्रदेश में दान-पुण्य के पर्व मकर संक्राति पर लोग पवित्र नदियों में स्नान कर मंदिरों में पूजन-अर्चन करते हैं, साथ ही खिचड़ी, वस्त्र और तिल के लड्डू का दान किया जाता है। गुरुवार को अलसुबह से ही लोग नर्मदा के तटों पर पहुंचने लगे थे। होशंगाबाद के सेठानीघाट, ओंकारेश्वर, अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ रही है और लोग नर्मदा नदी में स्ना कर दान-पुण्य का लाभ ले रहे हैं। स्नान के बाद मंदिरों में पूजन-अर्चन लोग प्रसाद के रूप में खिचड़ी और तिल के लड्डू दान कर रहे हैं। कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं और घाटों पर पुलिस बल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं, जो लोगों को शारीरिक दूरी रखने की समझाइश दे रहे हैं। कोरोना काल में नर्मदा तटों पर स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया जाता था, लेकिन मकर संक्रांति पर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ, जिसके चलते कोरोना काल के बाद पहली बाद नर्मदा के घाटों पर इतनी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को मकर संक्रांति का पूर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां नर्मदा समेत पवित्र नदियों और तालाबों में लोग अलसुबह से स्नान-दान-पुण्य में जुटे हैं। नर्मदा नदी के अमरकंटक, होशंगाबाद के सेठानी, ओंकारेश्वर, महेश्वर, बरमान, भेड़ाघाट आदि तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इधर, जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर नदियों के घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं और पुलिस बल के साथ होमगार्ड के जवानों की तैनाती की है। बता दें कि मध्यप्रदेश में दान-पुण्य के पर्व मकर संक्राति पर लोग पवित्र नदियों में स्नान कर मंदिरों में पूजन-अर्चन करते हैं, साथ ही खिचड़ी, वस्त्र और तिल के लड्डू का दान किया जाता है। गुरुवार को अलसुबह से ही लोग नर्मदा के तटों पर पहुंचने लगे थे। होशंगाबाद के सेठानीघाट, ओंकारेश्वर, अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ रही है और लोग नर्मदा नदी में स्ना कर दान-पुण्य का लाभ ले रहे हैं। स्नान के बाद मंदिरों में पूजन-अर्चन लोग प्रसाद के रूप में खिचड़ी और तिल के लड्डू दान कर रहे हैं। कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं और घाटों पर पुलिस बल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं, जो लोगों को शारीरिक दूरी रखने की समझाइश दे रहे हैं। कोरोना काल में नर्मदा तटों पर स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया जाता था, लेकिन मकर संक्रांति पर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ, जिसके चलते कोरोना काल के बाद पहली बाद नर्मदा के घाटों पर इतनी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 86 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 56,790 और मृतकों की संख्या 912 हो गई है। दीपावली के बाद (60 दिन बाद) यहां लगातार तीसरे दिन नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने बुधवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा मंगलवार देर रात 4405 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 86 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,790 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की कोई मौत की पुष्टि हुई है। यहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 912 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 53,805 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2073 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद दो दिन पहले नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची और अब लगातार तीसरे दिन भी यहां 100 से कम नये मरीज मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रीयल एस्टेट और अनाज कारोबारियों के यहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका में आयकर विभाग द्वारा मंगलवार को शुरू हुई छापामार कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है। विभागीय अधिकारी अलग-अलग टीमों में पुलिस बल की मौजूदगी में 15 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। आयकर की इंवेस्टीगेशन विंग द्वारा शहर के जेआरजी रियलिटी और उससे जुड़ी तीन कंपनियों के खिलाफ मंगलवार सुबह छापा मार कार्रवाई शुरू की थी। इन कंपनियों के भागीदार और हिसाब-किताब देखने वाले कुल 22 लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। इनमें जेआरजी ग्रुप के संचालक और भागीदार, घनश्याम गोयल, तिलक गोयल, रोशन पोरवाल, अनिल धाकड़, आरएनटी मार्ग की मिलिंद मेनोर बिल्डिंग में ग्रुप के कार्पोरेट दफ्तर, डकाच्या में विकसित लॉजिस्टिक पार्क, टेलीफोन नगर, साकेत नगर, मल्हारगंज, पालदा व अन्य क्षेत्रों में समूह में भागीदारों के दफ्तरों और घरों सहित 13 ठिकानों पर विभागीय की अलग-अलग टीम पुलिस बल के साथ मौजूद है और दस्तावेज खंगालने में जुटी है। जानकारी मिली है कि अलग-अलग रीयल एस्टेट प्रोजेक्ट, कॉलोनियों के साथ दाल और अनाज के सौदों में अघोषित आय को खपाने और सफेद करने की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू हुई। आयकर अधिकारियों को अब तक कुल 14 लॉकर मिल चुके थे। सभी ठिकानों से करोड़ों में रुपये नकद बरामद हुए हैं। हालांकि, आयकर विभाग ने आंकड़ा जारी नहीं किया है। अधिकारी जांच में जुटे हैं। यह बता लगाया जा रहा है कि इसमें से कितनी नकदी खातों में दर्ज है और कितनी अघोषित है? साथ ही करोड़ों के लेन-देन की पर्चियां व कागज भी अधिकारियों के हाथ लगे हैं। विभाग की ओर से कहा गया है कि जांच अभी जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद टैक्स चोरी और बरामदगी को लेकर कोई आंकड़ा जारी किया जाएगा।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 76 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 56,704 हो गई है। राहत की बात यह है कि इंदौर में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 910 पर स्थिर है। दीपावली के बाद (60 दिन बाद) यहां एक दिन पहले 89 नये मामले सामने आए थे। अब यहां लगातार दूसरे दिन नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने मंगलवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार देर रात 4712 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 76 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,704 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 910 है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 53,591 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2203 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद गत दिवस यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची और लगातार दूसरे दिन भी यहां राहत की खबर आई है। इंदौर में दीपावली के बाद रोजाना औसत 3-4 मरीजों की कोरोना से मौत हो रही थी। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 76 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 56,704 हो गई है। राहत की बात यह है कि इंदौर में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 910 पर स्थिर है। दीपावली के बाद (60 दिन बाद) यहां एक दिन पहले 89 नये मामले सामने आए थे। अब यहां लगातार दूसरे दिन नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने मंगलवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार देर रात 4712 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 76 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,704 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 910 है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 53,591 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2203 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद गत दिवस यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची और लगातार दूसरे दिन भी यहां राहत की खबर आई है। इंदौर में दीपावली के बाद रोजाना औसत 3-4 मरीजों की कोरोना से मौत हो रही थी। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 76 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 56,704 हो गई है। राहत की बात यह है कि इंदौर में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 910 पर स्थिर है। दीपावली के बाद (60 दिन बाद) यहां एक दिन पहले 89 नये मामले सामने आए थे। अब यहां लगातार दूसरे दिन नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने मंगलवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार देर रात 4712 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 76 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,704 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 910 है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 53,591 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2203 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद गत दिवस यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची और लगातार दूसरे दिन भी यहां राहत की खबर आई है। इंदौर में दीपावली के बाद रोजाना औसत 3-4 मरीजों की कोरोना से मौत हो रही थी। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बड़ा मामला सामने आया है। यहां जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो थाना क्षेत्र के लोग शामिल है। वहीं कई लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। देर रात जहरीली शराब से मौत की सूचना मिलते ही मुरैना में कोहराम मच गया। पूरी रात पुलिस ने गांव-गांव पहुंचकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि शराब पीने से किस-किस की तबियत बिगड़ी। एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने बताया कि मुरैना जिले के दो थाना क्षेत्रों में सोमवार को जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इसमें सात मानपुर के पृथ्वी गांव और तीन सुमावली के पावली गांव के हैं। सोमवार को सबसे पहले बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर पृथ्वी गांव में जहरीली शराब से जीतेंद्र यादव की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद गांव के ही ध्रुव यादव, सिरनाम, दीपेश, बृजकिशोर, दिलीप शाक्य, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार यादव समेत अन्य की भी तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद ध्रुव यादव, दिलीप शाक्य और केदार यादव की भी मौत हो गई है। गांववालों के मुताबिक इन्होंने ओपी केमिकल से बनी हुई शराब पी थी। सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव में रात 11.30 बजे पुलिस को जीतेंद्र गुर्जर (31 वर्ष), रामनिवास गुर्जर (34 वर्ष) और एक अन्य युवक की मौत की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची। थाना प्रभारी रवि गुर्जर ने बताया कि सभी मृतकों ने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद सभी की हालत गंभीर हो गई और थोड़ी देर बाद मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर देर रात पहुंची। जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दो लोगों की हालत ज्यादा खराब होने पर सोमवार रात ग्वालियर रेफर किया था। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से इतने लोगों की मौत हुई है। इससे पहले उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। उससे पहले लॉकडाउन के दौरान रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई थी। मुरैना में अवैध शराब का कारोबार बेधड़क तरीके से चलता है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर अवैध शराब पकड़ रही थी। कच्ची शराब अवैध रूप से बना कर गांव में बेची जा रही थी।
Dakhal News
इंदौर। शहर में 5 व्यापारियों के ठिकानों पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। टेलीफोन नगर, मल्हारगंज, महेश नगर, बड़ा गणपति और क्षिप्रा में पांच जगह अलग-अलग कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग की ओर से मंगलवार को कार्रवाई की शुरुआत टेलीफोन नगर में बिल्डर अनिल धाकड़ के घर से की गई। इसके साथ ही विभाग की टीम के द्वारा मल्हारगंज में कारोबारी गोपाल गोयल, महेश नगर में राकेश पोरवाल, बड़ा गणपति पर दाल मिल कारोबारी जगदीश गर्ग के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। हालांकि कार्रवाई अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन शुरुआत में ही करोड़ों रुपये की अघोषित आय के संकेत मिल रहे हैं। छापेमारी के दौरान टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। इंदौर के नजदीक क्षिप्रा थाना क्षेत्र में पोरवाल बिल्डर के ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Dakhal News
भोपाल। पिछले दो दिनों से मप्र में जारी बारिश का दौर अब थम गया है। रविवार से बादल छटने शुरू हो गए है। बारिश थमने और बादल छटने के बाद अब कोहरे का असर दिख रहा है। कोहरा छाने से राजधानी में दृश्यता सुबह 9 बजे तक महज 500 मीटर ही बनी रही। सोमवार सुबह से राजधानी भोपाल के आसमान में हल्के बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर बाद से धूप निकल गई, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अब आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि रात में हल्की ठंड पड़ सकती है। सोमवार सुबह भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन व सागर संभाग के जिलों में घना कोहरा छाया रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटे से मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। हल्का कोहरा भी छाया हुआ है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी बादल हैं, इस वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट तो नहीं हो रही है, लेकिन हल्की (गुलाबी) ठंड बरकरार है। मौसम विभाग की माने तो बादल खुलने से आगामी दो दिनों के अंदर न्यूनतम और अधिकतम तापामान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है। रात में हल्की ठंड पड़ सकती है। हवाओं की दिशा बदली तो कडक़ड़ाती ठंड का दौर फिर शुरू हो सकता है।
Dakhal News
खरगौन। मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में जहां कोरोना के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं पुराने मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना से 06 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। खरगौन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए तथा 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस तरह जिले में अब तक 5232 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से अभी तक 5007 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीज 126 है, जिनका उपचार चल रहा है। वहीं, जिले में अभी तक कोरोना से 99 मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।
Dakhal News
खरगौन। मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में जहां कोरोना के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं पुराने मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना से 06 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। खरगौन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए तथा 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस तरह जिले में अब तक 5232 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से अभी तक 5007 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीज 126 है, जिनका उपचार चल रहा है। वहीं, जिले में अभी तक कोरोना से 99 मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।
Dakhal News
खरगौन। मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में जहां कोरोना के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं पुराने मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना से 06 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। खरगौन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए तथा 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस तरह जिले में अब तक 5232 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से अभी तक 5007 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीज 126 है, जिनका उपचार चल रहा है। वहीं, जिले में अभी तक कोरोना से 99 मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।
Dakhal News
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला लगातार माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को फिर दो ड्रक माफिया के मकानों पर जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर धराशायी कर दिया। इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन, नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमला पुलिसबल के साथ शहर के लसूडिया क्षेत्र पहुंचा और यहां गुलाब बाग में देह व्यापार और ड्रग सप्लाय में लिप्त सागर पुत्र बालकिशन जैन और अमला पंचवटी कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले रमेश पुत्र अंबाराम जाट के मकानों को के अतिक्रमित हिस्सों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। बताया गया है कि दोनों ही ड्रग के कारोबार से जुड़े हुए थे। मौसम खराब होने के बावजूद अधिकारियों ने दोनों मकानों को धराशायी कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि दोनों ही ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस में प्रकरण पंजीबद्ध हैं। उन्होंने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर मकान बनाए थे। उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि सागर जैन ने गुलाब बाग स्थित अपने मकान में मार्जिनल ओपन स्पेस (एमओएस) कवर कर दो कमरे और अन्य तरह का अवैध निर्माण कर लिया था। निगम अमले ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इसके बाद रिमूवल अमला अमला पंचवटी कॉलोनी क्षेत्र स्थित रमेश अंबाराम जाट के घर पहुंचा। उसने अपने घर में एमओएस में अवैध निर्माण कर रखा था। पहले अवैध हिस्से को खाली कराया गया और उसके बाद निगम ने उस पर बुलडोजर चला दिया।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की बौछारे गिरने से मौसम खुशनुमा हो गया है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार रात से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो शनिवार सुबह तक जारी है। आसमान में बादल छाने और बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन यही स्थिति रहेगी, इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली हवा के साथ नमी का आना बंद होने के बाद बादल हट जाएंगे। इसके बाद दोबारा ठंड का असर शुरू होगा। मकर संक्रांति के आस पास ठंड का असर तेज हो सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कोहरा पड़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ वेस्ट अफगानिस्तान के ऊपर बुना हुआ है। यह सिस्टम चक्रवातीय रूप लेना शुरू कर चुका है। वहीं दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में एक अन्य चक्रवात सक्रिय है। इसके कारण अरब सागर के दक्षिणी छोर से आने वाली हवा में नमी है। इन्हीं दो मौसमी सिस्टम का मध्य प्रदेश के मौसम पर भी प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण प्रदेश में छाए बादलों से बारिश, ओलावृष्टि और घना कोहरे की संभावना बन रही है और आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है, जिसके कारण प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों में ठंड जोर पकड़ सकती है। इन जिलों में बारिश के आसारमौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई है उनमें इंदौर संभाग के बड़वानी, धार, इंदौर , झाबुआ, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन संभाग के उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, होशंगाबाद संभाग के होशंगाबाद, हरदा और बैतूल, ग्वालियर संभाग के अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, चंबल संभाग के श्योपुर, मुरैना, भिंड के साथ ही रायसेन, सीहोर, सिवनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, उमरिया और शहडोल जिले शामिल हैं। यहां गिर सकते हैं ओलेमौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। जिनमें भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सीहोर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर , झाबुआ, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर में ओले गिरने की संभावना है। इन जिलों में रहेगा घना कोहरा मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है। अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, भोपाल और राजगढ़ जिले में मध्य से घना कोहरा रहने की संभावना है। इस समय मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर चल रहे हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट 11 या 12 जनवरी से देखने को मिलेगी उस समय 2 या 3 डिग्री की गिरावट होगी। हालांकि तापमान में गिरावट के बावजूद अब मध्य प्रदेश के किसी भी भाग में शीतलहर आने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। 2 दिनों के बाद दिन में तेज धूप रहेगी। परंतु सर्दी का एहसास सर्द हवाओं के कारण बना रहेगा।
Dakhal News
मण्डला। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में इस समय बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ का पूरा कुनबा दिखाई दिया जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। तस्वीरों में एक या दो बाघ नहीं बल्कि बाघ का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। तस्वीरों में बाघ है बाघिन है और उसके शावक भी है। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की गेट से टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए प्रवेश करने वाले पर्यटकों को यह अद्भुत नजारा गुरूवार को दिखाई दिया है। बताया जा रहा कि वीडियो और फोटो में जो बाघ का परिवार नजर आ रहा है। वह इस रेंज की प्रमुख बाघिन डीजे का है। वीडियो में बाघिन डीजे जिसको धवा झंडी बाघिन के नाम से भी जाना जाता है। बाघिन और उसके करीब दो साल के तीन शावको के अलावा शावकों का पिता उमरापानी बाघ नजर आ रहा है। इस तरह के आकर्षक नजारे टाइगर सेंचुरी में अमूमन बेहद कम ही नजर आते है। जिनको आंखों से यह नजारे दिखाई देते है वह खुद को खुश नजीब समझते है। जिन पर्यटको भी यह नजरा देखने को मिला वह भी अचंभित हो गए। इसी दौरान एक पर्यटक ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारियो ने भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि कर दी है। बहरहाल जो भी शख्स एक साथ एक सिंगल फ्रेम में इस बाघ के पूरे परिवार का वीडियो को देखता है। वह भी तारीफ से खुद को रोक नहीं पा रहा है।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब तक 9 जिलों- इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगौन और गुना में कौओं में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हो चुकी है। अब तक राज्य के 21 जिलों से 885 कौओं और 9 बगुलों की मृत्यु की खबर है। विभिन्न जिलों से 293 सैम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाल (निशाद) भोपाल को जांच के लिए भेजे गए हैं। जनसम्पर्क अधिकारी सुनीता दुबे ने यह जानकारी दी है। सुनीता दुबे ने शुक्रवार को बताया कि इंदौर और नीमच जिले में बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र के आस-पास कुक्कुट बाजार आदि को सतर्कता एवं सावधानी की दृष्टि से अगले सात दिनों के लिए बंद किया गया है। इंदौर के चिकन मार्केट में लगभग 200 मुर्गियों और 700 अण्डों तथा नीमच जिले के चिकिन मार्केट की दुकानों में लगभग 450 मुर्गियों का निस्तारण संक्रमण की रोकथाम के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि पशुपालन संचालक द्वारा कुक्कुट पालकों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अनावश्यक भ्रम या भय की स्थिति उत्पन्न न होने दें। सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार की जा रही है। केन्द्र एवं राज्य शासन की एडवाइजरी के अनुसार पूर्ण सावधानी एवं सतर्कता बरतें।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मृतकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 128 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,245 और मृतकों की संख्या 902 हो गई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शुक्रवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात 4418 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 128 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,245 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 902 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक करीब 53 हजार मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2500 के करीब है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।
Dakhal News
भोपाल। कोरोना महामारी के चलते शिक्षा पर खासा असर पड़ा है। नियमित कक्षाएं नहीं लगने और ऑनलाइन कक्षाओं के चलते शिक्षा व्यवस्था में बदलाव देखने को मिला है। इसी कड़ी में अब मप्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल अब दसवीं बारहवीं की कापियां चैक करने के पेटर्न में बदलाव करने जा रहा है। इसके मुताबिक अब कापियां चेक होने के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाएंगी बल्कि संबंधित जिलों में ही कॉपियां जांची जाएंगी। नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार एक विषय की परीक्षा होने के दूसरे दिन ही चैकिंग शुरू हो जाएगी और हर विषय का रिजल्ट समन्वयक केन्द्र से बोर्ड को ऑनलाइन भेज दिया जाएगा। इस बार परीक्षा देर से होने के कारण मंडल ने कॉपियां जल्द जांचने की तैयारी की है। कॉपी जांचने की प्रक्रिया में बदलाव होने से रिजल्ट जल्द जारी हो सकेगा। इसके अलावा इस बार कम नंबर आने पर छात्र उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। अब तक सिर्फ पुनर्गणना का नियम था। पहले आधी परीक्षा हो जाती थी, तब मूल्यांकन कार्य शुरू होता था। इस दौरान दूसरे जिले में मूल्यांकन होने से परिवहन व्यवस्था में समय लगता था। वहीं पुनर्मूल्यांकन नहीं होता था। सिर्फ विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करवा सकते थे। गौरतलब है कि इस साल एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवी की परीक्षाएं तीस अप्रैल से 15 मई तक चलेंगी और दूसरी परिक्षाएं एक से 15 जुलाई तक चलेंगी।
Dakhal News
भोपाल। पाकिस्तान और राजस्थान पर बने वेदर सिस्टम के कमजोर पडऩे पर बुधवार से राजधानी सहित प्रदेश में मौसम अब साफ हो गया है। राजधानी भोपाल में आसमान से बादल पूरी तरह से साफ हो चुके है और सुबह से मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है। बादलों के छंटने से जहां दिन के तापमान में इजाफा हुआ है। लेकिन रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज होने लगेगी। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिन बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने से शुक्रवार से मध्य प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू होने के आसार है। रुक-रुक कर बरसात होने का सिलसिला प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तीन-चार दिन तक जारी रह सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-काश्मीर पर सक्रिय है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त अरब सागर से गुजरात और राजस्थान पर बने चक्रवात से होकर एक ट्रफ (द्रोणिका लाइन) पंजाब तक बना हुआ है। इस वजह से पिछले तीन दिनों से मप्र में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। हालांकि पाकिस्तान पर बना सिस्टम और राजस्थान पर बना चक्रवात अब कमजोर पड़ गया है। इससे बुधवार से मौसम साफ होने लगेगा। धूप निकलने से दिन के तापमान में इजाफा होगा। रात का तापमान धीरे-धीरे कम होने लगेगा। उधर, सात जनवरी को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से शुक्रवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज गड़बड़ होने लगेगा। बादल छाएंगे और प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुककर बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। इस तरह की स्थिति 10-11 जनवरी तक बनी रह सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं झमाझम बारिश भी हो सकती है। इन जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग के पुर्वानुमान अनुसार प्रदेश के शहडोल, सीधी, अनूपपुर, उमरिया जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारे पडऩे की संभावना है। इसके अलावा चंबल संभाग के जिलों में तथा ग्वालियर, दतिया, गुना रतलाम, उज्जैन, शाजपुर, सीहोर, भोपाल एवं राजगढ़ जिलों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। ग्वालियर, गुना, शाजापुर एवं उज्जैन में कोहरा रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से विशेष रुप से अधिक रहे। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस मंडला और खरगौन में दर्ज किया गया।
Dakhal News
भोपाल। बिलखिरिया थाने के पास सड़क के किनारे बुधवार सुबह घायल मिले भालू का वन विहार में उपचार किया जा रहा है। फिलहाल भालू बेहोश है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वन विहार के असिस्टेंट डायरेक्टर ए.के.जैन ने बताया कि घायल भालू को बुधवार सुबह वन विहार की टीम लेकर आई है। यहां डॉ. प्रीतम आचार्य ने घायल भालू की जांच की। उन्होंने बताया कि भालू के मुंह और पैर में चोटें दिखाई दे रही हैं और इसी आधार पर उसका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भालू की स्थिति में सुधार होने पर ही उसका एक्सरे किया जा सकेगा, जिसके बाद अंदरूनी चोटों की जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल भालू बेहोश है, इसलिए उसे ड्रिप लगाई गई है। गौरतलब है कि रायसेन रोड पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक भालू को अज्ञात वाहन ने टक्कलर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हादसा बिलिखिरिया थाने के पास रात तकरीबन दो बजे हुआ। राहगीरों ने भालू को सड़क पर तड़पता देख इसकी सूचना बिलखिरिया पुलिस को दी। पुलिस ने पहले रायसेन और फिर भोपाल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सबसे पहले रायसेन का वन अमला पहुंचा था, फिर भोपाल वन मंडल की क्रैक टीम पहुंची थी। लेकिन दोनों टीमें इस बात को लेकर उलझ गईं कि हादसा किसके क्षेत्र में हुआ। आखिरकार सुबह तकरीबन नौ बजे भोपाल की क्रैक टीम ने भालू को वन विहार नेशनल पार्क पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू हुआ।
Dakhal News
गुना। शहर में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है। सोमवार को भार्गव कॉलोनी के निकट लगभग छह बीघा पर कट रही अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की जेसीबी का पंजा चला। यह कॉलोनी बगैर अनुमति के कटी जा रही थी। वहीं इस पर नगरपालिका की अनुमति लिए बिना सडक़, नाली का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। महीनेभर पूर्व यहां कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मौका मुआयना कर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस थमाए गए थे। लेकिन कॉलोनाईजर द्वारा प्रशासन के नोटिस को हल्के में लेते हुए कोई जबाव नहीं दिया। सोमवार को एसडीएम अंकिता जैन के नेतृत्व में राजस्व एवं नपा के अमले ने मौके पर पहुंचकर यहां चल रहे सडक़, नाली के निर्माण कार्य को तोड़ा। दरअसल, भार्गव कॉलोनी के निकट विनोद सूद एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। उक्त लोगों द्वारा कॉलोनी का न तो रजिस्ट्रेशन कराया गया था और न ही मौके पर चल रहे निर्माण कार्य की अनुमति नपा से ली गई थी। इस बारे में एसडीएम अंकिता जैन ने बताया कॉलोनी करीब छह बीघा में विकसित की जा रही थी। यह जमीन विनोद सूद एवं उनके परिजनों के नाम से है। पूर्व में कॉलोनी मालिक को नोटिस दिया गया था। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल सोमवार को मौके पर जेसीबी भेजकर यहां बन रही सडक़ और नाली के निर्माण को तोड़ा गया है।
Dakhal News
इंदौर। शहर के डेली कॉलेज परिसर में सोमवार को छह और कौवे मृत पाए गए। इन्हें मिलाकर बर्ड फ्लू से मरने वाले कौवों की संख्या 154 हो गई है। बर्ड फ्लू की आशंका के बीच डेली कॉलेज के आसपास के एरिया में पशु चिकित्सा विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। वहीं, इंदौर चिड़ियाघर को भी सर्विलांस एरिया मानते हुए दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। यहां पर सुबह-शाम पक्षियों के पिंजरे, जालियों सहित मुख्य स्थानों पर एंटी वायरल ड्रग का भी स्प्रे करवाया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार सोमवार को मिले मृत 6 कौवों के साथ अब इनकी संख्या 154 तक पहुंच गई है। आज जहां-जहां मृत कौवे मिले और जहां-जहां वे बैठते रहे, सभी जगह को सैनिटाइज करने के साथ ही नमक और चूने का मिश्रण बनाकर छिड़काव करवाया गया। इसके अलावा मृत कौवों को दफनाने का भी काम किया गया। पक्षियों को डेली कॉलेज परिसर में ही गड्ढा खोदकर दफनाया जा रहा है। सबसे पहले गड्ढा खोदकर उसमें नमक और चूना डाला जा रहा है। इसके बाद कौवों को रखकर ऊपर से फिर से यह मिश्रण डालकर मिट्टी से दबाया जा रहा है। जहां तक संक्रमण के फैलने की बात करें तो फिलहाल किसी अन्य क्षेत्र में इसका वायरस नहीं फैला है। वहीं, सोमवार को डेली कॉलेज के आसपास मुर्गे-मुर्गियों की दुकानों से 40 सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। डेली कॉलेज में संक्रमण मिलने के बाद पशु विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। सोमवार को डेली कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम पहुंची और संक्रमण के बारे में पता लगाया। इसमें पालदा नाका, मूसाखेड़ी, आजाद नगर, रेसीडेंसी सहित कुछ और क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा कुछ पोल्ट्री फॉर्म से भी सैंपल लिए गए हैं।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मृतकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 107 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 55,582 और मृतकों की संख्या 887 हो गई है। यहां 44 दिन के बाद लगातार तीसरे दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या 200 से कम आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 4206 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 107 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 55,582 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 887 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 52,197 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2498 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और अब यह 300 से नीचे आ गई। यहां 44 दिन के बाद कोरोना के नये मरीजों की संख्या 200 से नीचे पहुंची और लगातार तीसरे दिन यहां 200 से कम नये संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
भोपाल। जिला प्रशासन ,नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रविवार को फूटा मकबरा एकता नगर में अपराधी फैजान भेड़ा के घर को ध्वस्त कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि आम जनता को गुंडे, बदमाश मिलावटखोरों और माफिया के आंतक से बचाने के लिए प्रदेश भर में चलाई जा रही मुहिम में प्रति दिन इन माफियाओं के अवैध कब्जे से करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा रहा है। जिससे गुंडा, माफिया और मिलाटवखोरों के मन में भय और जनता के मन में सुरक्षा के भाव के साथ सरकार के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है। सरकार की इस मुहिम को चहुँओर प्रशंसा मिल रही है।इसी क्रम में भोपाल नगर के थाना हनुमानगंज क्षेत्र का आदतन अपराधी फैजान भेड़ा (24) पुत्र यासीन के अपराध के अड्डा बने घर को रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में ध्वस्त कर दिया गया है। फूटा मकबरा एकता नगर के कुख्यात गुंडे फैजान के विरूद्ध भोपाल शहर के अतिरिक्तअन्य थाना क्षेत्रों में नकबजनी, चोरी, अड़ीबाजी के कुल 28 अपराध दर्ज थे। अपराधी ने एकता नगर फूटा मकबरा स्थित अनाधिकृत मकान जो तीन मंजिला है, बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कर बना रखा था जिसे आज पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा ढहाया गया है। पुलिस प्रशासन, नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध अन्य कार्यवाही भी की गई है।
Dakhal News
भोपाल। जिला प्रशासन ,नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रविवार को फूटा मकबरा एकता नगर में अपराधी फैजान भेड़ा के घर को ध्वस्त कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि आम जनता को गुंडे, बदमाश मिलावटखोरों और माफिया के आंतक से बचाने के लिए प्रदेश भर में चलाई जा रही मुहिम में प्रति दिन इन माफियाओं के अवैध कब्जे से करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा रहा है। जिससे गुंडा, माफिया और मिलाटवखोरों के मन में भय और जनता के मन में सुरक्षा के भाव के साथ सरकार के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है। सरकार की इस मुहिम को चहुँओर प्रशंसा मिल रही है।इसी क्रम में भोपाल नगर के थाना हनुमानगंज क्षेत्र का आदतन अपराधी फैजान भेड़ा (24) पुत्र यासीन के अपराध के अड्डा बने घर को रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में ध्वस्त कर दिया गया है। फूटा मकबरा एकता नगर के कुख्यात गुंडे फैजान के विरूद्ध भोपाल शहर के अतिरिक्तअन्य थाना क्षेत्रों में नकबजनी, चोरी, अड़ीबाजी के कुल 28 अपराध दर्ज थे। अपराधी ने एकता नगर फूटा मकबरा स्थित अनाधिकृत मकान जो तीन मंजिला है, बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कर बना रखा था जिसे आज पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा ढहाया गया है। पुलिस प्रशासन, नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध अन्य कार्यवाही भी की गई है।
Dakhal News
भोपाल। जिला प्रशासन ,नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रविवार को फूटा मकबरा एकता नगर में अपराधी फैजान भेड़ा के घर को ध्वस्त कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि आम जनता को गुंडे, बदमाश मिलावटखोरों और माफिया के आंतक से बचाने के लिए प्रदेश भर में चलाई जा रही मुहिम में प्रति दिन इन माफियाओं के अवैध कब्जे से करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा रहा है। जिससे गुंडा, माफिया और मिलाटवखोरों के मन में भय और जनता के मन में सुरक्षा के भाव के साथ सरकार के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है। सरकार की इस मुहिम को चहुँओर प्रशंसा मिल रही है।इसी क्रम में भोपाल नगर के थाना हनुमानगंज क्षेत्र का आदतन अपराधी फैजान भेड़ा (24) पुत्र यासीन के अपराध के अड्डा बने घर को रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में ध्वस्त कर दिया गया है। फूटा मकबरा एकता नगर के कुख्यात गुंडे फैजान के विरूद्ध भोपाल शहर के अतिरिक्तअन्य थाना क्षेत्रों में नकबजनी, चोरी, अड़ीबाजी के कुल 28 अपराध दर्ज थे। अपराधी ने एकता नगर फूटा मकबरा स्थित अनाधिकृत मकान जो तीन मंजिला है, बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कर बना रखा था जिसे आज पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा ढहाया गया है। पुलिस प्रशासन, नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध अन्य कार्यवाही भी की गई है।
Dakhal News
भोपाल। जिला प्रशासन ,नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रविवार को फूटा मकबरा एकता नगर में अपराधी फैजान भेड़ा के घर को ध्वस्त कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि आम जनता को गुंडे, बदमाश मिलावटखोरों और माफिया के आंतक से बचाने के लिए प्रदेश भर में चलाई जा रही मुहिम में प्रति दिन इन माफियाओं के अवैध कब्जे से करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा रहा है। जिससे गुंडा, माफिया और मिलाटवखोरों के मन में भय और जनता के मन में सुरक्षा के भाव के साथ सरकार के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है। सरकार की इस मुहिम को चहुँओर प्रशंसा मिल रही है।इसी क्रम में भोपाल नगर के थाना हनुमानगंज क्षेत्र का आदतन अपराधी फैजान भेड़ा (24) पुत्र यासीन के अपराध के अड्डा बने घर को रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में ध्वस्त कर दिया गया है। फूटा मकबरा एकता नगर के कुख्यात गुंडे फैजान के विरूद्ध भोपाल शहर के अतिरिक्तअन्य थाना क्षेत्रों में नकबजनी, चोरी, अड़ीबाजी के कुल 28 अपराध दर्ज थे। अपराधी ने एकता नगर फूटा मकबरा स्थित अनाधिकृत मकान जो तीन मंजिला है, बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कर बना रखा था जिसे आज पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा ढहाया गया है। पुलिस प्रशासन, नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध अन्य कार्यवाही भी की गई है।
Dakhal News
भोपाल। जिला प्रशासन ,नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रविवार को फूटा मकबरा एकता नगर में अपराधी फैजान भेड़ा के घर को ध्वस्त कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि आम जनता को गुंडे, बदमाश मिलावटखोरों और माफिया के आंतक से बचाने के लिए प्रदेश भर में चलाई जा रही मुहिम में प्रति दिन इन माफियाओं के अवैध कब्जे से करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा रहा है। जिससे गुंडा, माफिया और मिलाटवखोरों के मन में भय और जनता के मन में सुरक्षा के भाव के साथ सरकार के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है। सरकार की इस मुहिम को चहुँओर प्रशंसा मिल रही है।इसी क्रम में भोपाल नगर के थाना हनुमानगंज क्षेत्र का आदतन अपराधी फैजान भेड़ा (24) पुत्र यासीन के अपराध के अड्डा बने घर को रविवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में ध्वस्त कर दिया गया है। फूटा मकबरा एकता नगर के कुख्यात गुंडे फैजान के विरूद्ध भोपाल शहर के अतिरिक्तअन्य थाना क्षेत्रों में नकबजनी, चोरी, अड़ीबाजी के कुल 28 अपराध दर्ज थे। अपराधी ने एकता नगर फूटा मकबरा स्थित अनाधिकृत मकान जो तीन मंजिला है, बिना अनुमति के अवैध रूप से निर्माण कर बना रखा था जिसे आज पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा ढहाया गया है। पुलिस प्रशासन, नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध अन्य कार्यवाही भी की गई है।
Dakhal News
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के किए उपचार के लिए की गई सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह यथावत चल रही हैं। हालांकि राजधानी भोपाल के छोड़कर अन्य जिलों में बिना लक्षण और मामूली लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाए कोविड केयर सेंटर खाली रहने पर बंद करने का निर्णय लिया गया है। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं कोविड-19 की व्यवस्थाओं की नोडल अधिकारी डॉ. वीणा सिन्हा ने रविवार को बताया कि बिना लक्षण और मामूली से मामूली लक्षणों वाले कोरोना पाजीटिव की देखरेख के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में पहुंचने वालों की संख्या न के बराबर होने से यह सेंटर लगभग खाली हो गए। ऐसी स्थिति में अब कोविड केयर सेंटर चालू रखना का कोई ओचित्य नहीं रहा और इन सेंटर को चालू बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि भोपाल में स्थित कोविड-केयर सेंटर को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में बनाए गए कोविड-केयर सेंटर को इस शर्त के साथ बंद किया जाए कि जब इनकी जरूरत और उपयोगिता हो तब जिला कलेक्टर राज्य स्तर से अनुमति प्राप्त कर फिर से चालू कर सकें। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं और सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह यथावत संचालित हैं।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। एक साथ तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से मौसम बिगड़ने लगा है। हवाओं का रुख बदलने से जहां प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में ठंड से राहत मिली है, वहीं नमी बढ़ने से बादल छाने लगे हैं। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ने लगी हैं।राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिनों से हल्के बादल छाए हुए हैं। हालांकि बादल छाने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में राजधानी भोपाल सहित कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है। खासकर ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन संभाग के जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम का यह मिजाज दो-तीन दिनों तक बना रह सकता है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास सक्रिय है। एक द्राणिका लाइन (ट्रफ) अरब सागर से गुजरात होते हुए राजस्थान तक बनी हुई है। इसके प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का टकराव हो रहा है। इसके अतिरिक्त एक प्रेरित चक्रवात दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। इन तीन सिस्टम के असर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तरी हवा नहीं चलने और वातावरण में नमी बढऩे से राजधानी सहित भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग, इंदौर संभाग के जिलों में बादल छा गए हैं। इससे न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है। शुक्ला के मुताबिक अभी दो-तीन दिनों तक राजस्थान से लगे प्रदेश के जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने के आसार हैं। सात जनवरी के आसपास एकबार फिर हवा का रुख उत्तरी होने से ठंड का एक और दौर शुरू होने के आसार हैं। सात जनवरी से कम होगा तापमानमौसम विभाग की मानें तो दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में दाखिल होने की संभावना है। उसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो जाएगी। सात जनवरी के आसपास मौसम साफ होने लगेगा। साथ ही हवा का रुख भी उत्तरी होने लगेगा। सर्द हवाओं के कारण एक बार फिर ठंड का दौर शुरू होने लगेगा।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग अंतर्गत बड़वानी जिले में खेतिया नगर के आसपास के इलाकों में शनिवार को दोपहर के समय भूकम्प की हल्के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई है। इसमें अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इंदौर के जनसम्पर्क उपसंचालक डॉ. आरआर पटेल ने बताया कि बड़वानी जिले के खेतिया नगर के आसपास के कुछ गांवों में इलाकों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर में उनके घर के दरवाजे, खिड़कियां और अन्य सामान कुछ सेकण्ड के लिए हिलते नजर आए, लेकिन वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही सब कुछ सामान्य हो गया। इधर, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1.24 बजे आए इस भूकम्प का केन्द्र इंदौर से 157 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में पांच किलोमीटर नीचे था। इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन यहां मृतकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 183 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 55,320 और मृतकों की संख्या 880 हो गई है। यहां 44 दिन के बाद कोरोना के नये मरीजों की संख्या 200 से कम आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात 4395 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 183 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 55,320 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 880 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 51,605 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2835 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और अब यह 300 से नीचे आ गई। यहां 44 दिन के बाद कोरोना के नये मरीजों की संख्या 200 से नीचे पहुंची है। इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन यहां मृतकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 183 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 55,320 और मृतकों की संख्या 880 हो गई है। यहां 44 दिन के बाद कोरोना के नये मरीजों की संख्या 200 से कम आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात 4395 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 183 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 55,320 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 880 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 51,605 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2835 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और अब यह 300 से नीचे आ गई। यहां 44 दिन के बाद कोरोना के नये मरीजों की संख्या 200 से नीचे पहुंची है। इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
भोपाल। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय करवाने के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इस कार्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 को लक्ष्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था पर त्वरित गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश के सभी ग्रामों में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए बनाई गई योजनाओं पर विभागीय अमले द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रथम चरण में दो जिलों के सभी ग्रामों में प्रत्येक परिवार को 31 मार्च 2021 तक नल कनेक्शन से जलप्रदाय किए जाने की दिशा में सुनियोजित प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इन दो जिलों में से बुरहानपुर जिले में कुल 255 आबादग्राम हैं, जिनमें एक लाख 06 हजार 282 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाना हैं। इस योजना के पूर्ण होते ही 5 लाख 30 हजार 877 ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय प्रारम्भ हो जायेगा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले में सितम्बर 2020 से कार्य प्रारम्भ किए गये थे। अब तक जिले के 60 ग्रामों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है, शेष 195 ग्रामों में योजना के अन्तर्गत तेजी से कार्य हो रहा है।
Dakhal News
भोपाल। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय करवाने के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इस कार्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 को लक्ष्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था पर त्वरित गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश के सभी ग्रामों में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए बनाई गई योजनाओं पर विभागीय अमले द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रथम चरण में दो जिलों के सभी ग्रामों में प्रत्येक परिवार को 31 मार्च 2021 तक नल कनेक्शन से जलप्रदाय किए जाने की दिशा में सुनियोजित प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इन दो जिलों में से बुरहानपुर जिले में कुल 255 आबादग्राम हैं, जिनमें एक लाख 06 हजार 282 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाना हैं। इस योजना के पूर्ण होते ही 5 लाख 30 हजार 877 ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय प्रारम्भ हो जायेगा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले में सितम्बर 2020 से कार्य प्रारम्भ किए गये थे। अब तक जिले के 60 ग्रामों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है, शेष 195 ग्रामों में योजना के अन्तर्गत तेजी से कार्य हो रहा है।
Dakhal News
भोपाल। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय करवाने के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इस कार्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 को लक्ष्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था पर त्वरित गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश के सभी ग्रामों में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए बनाई गई योजनाओं पर विभागीय अमले द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रथम चरण में दो जिलों के सभी ग्रामों में प्रत्येक परिवार को 31 मार्च 2021 तक नल कनेक्शन से जलप्रदाय किए जाने की दिशा में सुनियोजित प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इन दो जिलों में से बुरहानपुर जिले में कुल 255 आबादग्राम हैं, जिनमें एक लाख 06 हजार 282 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाना हैं। इस योजना के पूर्ण होते ही 5 लाख 30 हजार 877 ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय प्रारम्भ हो जायेगा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले में सितम्बर 2020 से कार्य प्रारम्भ किए गये थे। अब तक जिले के 60 ग्रामों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है, शेष 195 ग्रामों में योजना के अन्तर्गत तेजी से कार्य हो रहा है।
Dakhal News
भोपाल। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय करवाने के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इस कार्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 को लक्ष्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था पर त्वरित गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश के सभी ग्रामों में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए बनाई गई योजनाओं पर विभागीय अमले द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रथम चरण में दो जिलों के सभी ग्रामों में प्रत्येक परिवार को 31 मार्च 2021 तक नल कनेक्शन से जलप्रदाय किए जाने की दिशा में सुनियोजित प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इन दो जिलों में से बुरहानपुर जिले में कुल 255 आबादग्राम हैं, जिनमें एक लाख 06 हजार 282 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाना हैं। इस योजना के पूर्ण होते ही 5 लाख 30 हजार 877 ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय प्रारम्भ हो जायेगा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले में सितम्बर 2020 से कार्य प्रारम्भ किए गये थे। अब तक जिले के 60 ग्रामों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है, शेष 195 ग्रामों में योजना के अन्तर्गत तेजी से कार्य हो रहा है।
Dakhal News
भोपाल। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय करवाने के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इस कार्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 को लक्ष्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था पर त्वरित गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश के सभी ग्रामों में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए बनाई गई योजनाओं पर विभागीय अमले द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रथम चरण में दो जिलों के सभी ग्रामों में प्रत्येक परिवार को 31 मार्च 2021 तक नल कनेक्शन से जलप्रदाय किए जाने की दिशा में सुनियोजित प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इन दो जिलों में से बुरहानपुर जिले में कुल 255 आबादग्राम हैं, जिनमें एक लाख 06 हजार 282 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाना हैं। इस योजना के पूर्ण होते ही 5 लाख 30 हजार 877 ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय प्रारम्भ हो जायेगा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले में सितम्बर 2020 से कार्य प्रारम्भ किए गये थे। अब तक जिले के 60 ग्रामों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है, शेष 195 ग्रामों में योजना के अन्तर्गत तेजी से कार्य हो रहा है।
Dakhal News
इंदौर। नया साल 2021 का आगाज हो गया है। इसी के साथ लोग नए साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के साथ कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के बिरला मंदिर और कालीघाट मंदिर मेंं सुबह से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। नए साल के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान का श्रृंगार किया गया। इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी रात से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में रात के 12 बजे नया साल लगते ही प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में उमड़े भक्तों की मौजूदगी में महाआरती के साथ नव वर्ष 2021 का स्वागत किया गया। भक्तों की सुविधा के लिए खजराना मंदिर एक जनवरी को भी रात भर खुला रहेगा। इस दौरान मंदिर में वन वे प्रवेश व्यवस्था रहेगी। भक्तों को कालिका मंदिर की ओर से प्रवेश दिया जाएगा और गणेशपुरी मार्ग की ओर निकासी होगी। वर्ष के पहले दिन भी मंदिर परिसर में दिनभर उत्सवी माहौल रहने वाला है। वहीं भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है और मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए जगह जगह कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के बोर्ड लगाए हैं। उज्जैन महाकाल मंदिर में साल के आखिरी दिन करीब 30 हजार भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने भगवान से सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर में बड़ी रौनक दिखाई दी। संध्या आरती में भगवान का विशेष श्रृंंगार किया था। वहीं शुक्रवार सुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती के बाद उनके कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए। नए साल पर पुजारियों ने महाकाल का श्रृंगार कर विशेष पूजा की। उम्मीद है कि साल के पहले दिन भी 30 से 35 हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
Dakhal News
इंदौर। नया साल 2021 का आगाज हो गया है। इसी के साथ लोग नए साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के साथ कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के बिरला मंदिर और कालीघाट मंदिर मेंं सुबह से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। नए साल के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान का श्रृंगार किया गया। इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी रात से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में रात के 12 बजे नया साल लगते ही प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में उमड़े भक्तों की मौजूदगी में महाआरती के साथ नव वर्ष 2021 का स्वागत किया गया। भक्तों की सुविधा के लिए खजराना मंदिर एक जनवरी को भी रात भर खुला रहेगा। इस दौरान मंदिर में वन वे प्रवेश व्यवस्था रहेगी। भक्तों को कालिका मंदिर की ओर से प्रवेश दिया जाएगा और गणेशपुरी मार्ग की ओर निकासी होगी। वर्ष के पहले दिन भी मंदिर परिसर में दिनभर उत्सवी माहौल रहने वाला है। वहीं भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है और मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए जगह जगह कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के बोर्ड लगाए हैं। उज्जैन महाकाल मंदिर में साल के आखिरी दिन करीब 30 हजार भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने भगवान से सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर में बड़ी रौनक दिखाई दी। संध्या आरती में भगवान का विशेष श्रृंंगार किया था। वहीं शुक्रवार सुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती के बाद उनके कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए। नए साल पर पुजारियों ने महाकाल का श्रृंगार कर विशेष पूजा की। उम्मीद है कि साल के पहले दिन भी 30 से 35 हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
Dakhal News
इंदौर। नया साल 2021 का आगाज हो गया है। इसी के साथ लोग नए साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के साथ कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के बिरला मंदिर और कालीघाट मंदिर मेंं सुबह से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। नए साल के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान का श्रृंगार किया गया। इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी रात से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में रात के 12 बजे नया साल लगते ही प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में उमड़े भक्तों की मौजूदगी में महाआरती के साथ नव वर्ष 2021 का स्वागत किया गया। भक्तों की सुविधा के लिए खजराना मंदिर एक जनवरी को भी रात भर खुला रहेगा। इस दौरान मंदिर में वन वे प्रवेश व्यवस्था रहेगी। भक्तों को कालिका मंदिर की ओर से प्रवेश दिया जाएगा और गणेशपुरी मार्ग की ओर निकासी होगी। वर्ष के पहले दिन भी मंदिर परिसर में दिनभर उत्सवी माहौल रहने वाला है। वहीं भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है और मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए जगह जगह कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के बोर्ड लगाए हैं। उज्जैन महाकाल मंदिर में साल के आखिरी दिन करीब 30 हजार भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने भगवान से सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर में बड़ी रौनक दिखाई दी। संध्या आरती में भगवान का विशेष श्रृंंगार किया था। वहीं शुक्रवार सुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती के बाद उनके कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए। नए साल पर पुजारियों ने महाकाल का श्रृंगार कर विशेष पूजा की। उम्मीद है कि साल के पहले दिन भी 30 से 35 हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
Dakhal News
इंदौर। नया साल 2021 का आगाज हो गया है। इसी के साथ लोग नए साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के साथ कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के बिरला मंदिर और कालीघाट मंदिर मेंं सुबह से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। नए साल के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान का श्रृंगार किया गया। इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी रात से ही बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में रात के 12 बजे नया साल लगते ही प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में उमड़े भक्तों की मौजूदगी में महाआरती के साथ नव वर्ष 2021 का स्वागत किया गया। भक्तों की सुविधा के लिए खजराना मंदिर एक जनवरी को भी रात भर खुला रहेगा। इस दौरान मंदिर में वन वे प्रवेश व्यवस्था रहेगी। भक्तों को कालिका मंदिर की ओर से प्रवेश दिया जाएगा और गणेशपुरी मार्ग की ओर निकासी होगी। वर्ष के पहले दिन भी मंदिर परिसर में दिनभर उत्सवी माहौल रहने वाला है। वहीं भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है और मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए जगह जगह कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के बोर्ड लगाए हैं। उज्जैन महाकाल मंदिर में साल के आखिरी दिन करीब 30 हजार भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने भगवान से सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर में बड़ी रौनक दिखाई दी। संध्या आरती में भगवान का विशेष श्रृंंगार किया था। वहीं शुक्रवार सुबह भगवान महाकाल की भस्म आरती के बाद उनके कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए। नए साल पर पुजारियों ने महाकाल का श्रृंगार कर विशेष पूजा की। उम्मीद है कि साल के पहले दिन भी 30 से 35 हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
Dakhal News
जबलपुर। पिछले दो दिनों से आसमान में छाए बादलों कुछ कम जरूर हुए हैं, लेकिन इनकी वजह से गुरुवार को जहां धूप कमजोर निकली, वहीं उत्तरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। जिले में लगातार तीसरे दिन भी गुरुवार सुबह से कोहरा छाया रहा। बादलों के छंटने की वजह से न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री नीचे आ गया। हल्के बादलों के असर के बीच गुरुवार को भी कोहरे की चादर से शहर ढंका रहा। बुधवार दोपहर बाद से उत्तरी हवाओं ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा है। इसकी वजह से ठंड बढ़ने लगी है। सहायक मौसम वैज्ञानिक देवेंद्र तिवारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर आज समाप्त हो जाएगा। उत्तरी हवाओं के चलते ठंड का असर दिखने लगा है। अगले तीन दिन कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड चरम पर है। अब जबलपुर में भी इसका असर दिखेगा। दिन के साथ ही रात का भी पारा गिरेगा। शुक्रवार से सर्दी का असर बढ़ने का अनुमान है।
Dakhal News
जबलपुर। पिछले दो दिनों से आसमान में छाए बादलों कुछ कम जरूर हुए हैं, लेकिन इनकी वजह से गुरुवार को जहां धूप कमजोर निकली, वहीं उत्तरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। जिले में लगातार तीसरे दिन भी गुरुवार सुबह से कोहरा छाया रहा। बादलों के छंटने की वजह से न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री नीचे आ गया। हल्के बादलों के असर के बीच गुरुवार को भी कोहरे की चादर से शहर ढंका रहा। बुधवार दोपहर बाद से उत्तरी हवाओं ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगा है। इसकी वजह से ठंड बढ़ने लगी है। सहायक मौसम वैज्ञानिक देवेंद्र तिवारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर आज समाप्त हो जाएगा। उत्तरी हवाओं के चलते ठंड का असर दिखने लगा है। अगले तीन दिन कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड चरम पर है। अब जबलपुर में भी इसका असर दिखेगा। दिन के साथ ही रात का भी पारा गिरेगा। शुक्रवार से सर्दी का असर बढ़ने का अनुमान है।
Dakhal News
अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 262 रिपोर्ट में से 4 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोतमा में 3 तथा जैतहरी में 1 संक्रमित मिले। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने,सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 1921 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 11 है। वहीं स्वस्थ होने पर 3 लोगों को रवाना कर दिया गया। अब तक 1896 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा जिले के 14 की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कोरोना जाँच के लिए 35886 नमूने जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।
Dakhal News
अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 262 रिपोर्ट में से 4 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोतमा में 3 तथा जैतहरी में 1 संक्रमित मिले। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने,सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 1921 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 11 है। वहीं स्वस्थ होने पर 3 लोगों को रवाना कर दिया गया। अब तक 1896 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा जिले के 14 की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कोरोना जाँच के लिए 35886 नमूने जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।
Dakhal News
अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 262 रिपोर्ट में से 4 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोतमा में 3 तथा जैतहरी में 1 संक्रमित मिले। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने,सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 1921 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 11 है। वहीं स्वस्थ होने पर 3 लोगों को रवाना कर दिया गया। अब तक 1896 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा जिले के 14 की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कोरोना जाँच के लिए 35886 नमूने जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।
Dakhal News
अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्राप्त 262 रिपोर्ट में से 4 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोतमा में 3 तथा जैतहरी में 1 संक्रमित मिले। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने,सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 1921 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 11 है। वहीं स्वस्थ होने पर 3 लोगों को रवाना कर दिया गया। अब तक 1896 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा जिले के 14 की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कोरोना जाँच के लिए 35886 नमूने जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।
Dakhal News
इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिले में कहीं पर भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अजयदेव शर्मा ने मंगलवार देर रात जन सामान्य के हित, जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने के लिए थाना गौतमपुरा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत चांदनखेडी, धर्माट, रुद्राख्या, सुनाला, देवराखेडी एवं नगर परिषद गौतमपुरा तथा नगर परिषद सांवेर क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया है। जारी आदेशानुसार उक्त थाना क्षेत्र सीमा के अन्तर्गत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह बिना सक्षम दण्डाधिकारी की अनुमति के एकत्रित नहीं हो सकेंगे। इस क्षेत्र में ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस सशक्त सेनाएं, अधिकारी के अतिरिक्त किसी अन्य के द्वारा संघात्मक, धारदार हथियार, आग्नेय शस्त्र न तो धारण किये जाएंगे और न ही उनका परिवहन किया जायेगा। इस प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी जूलूस, आमसभा, रैली, धरना प्रदर्शन, अन्य गतिविधियां बिना पूर्व एवं सक्षम अनुमति के नहीं की जा सकेगी। किसी भी व्यक्ति, समूह के द्वारा किसी वर्ग, धर्म व्यक्ति विशेष या दल विशेष के विरूद्ध कोई भी क्षुब्धता पूर्ण नारेबाजी या आपसी आक्रोश को बढ़ावा देने वाली कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे जन आक्रोश तथा लोकशांति को प्रभाव पड़ता हो। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी गौतमपुरा द्वारा अवगत कराया गया कि 29 दिसम्बर को (अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के संबंध में) धर्माट से चांदनखेडी, कनवासा, सुनाला से वापस रुद्राख्या होकर खडोत्या तक जनजागरण वाहन रैली का आयोजन था, जिसमें ग्राम चांदनखेडी में पथराव हो जाने से एवं रैली का विरोध करने से उक्त रैली में शामिल लोगों पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किये जाने के बाद ग्राम चांदनखेडी सहित आस-पास के ग्रामों में सांप्रदायिक तनाव एवं कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति निर्मित हुई थी, जिसके कारण जिला एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होकर कानून व्यवस्था की स्थिति संभालनी पड़ी। इसी घटनाक्रम को देखते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जन सामान्य के हित, जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लघंन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आयेगा।
Dakhal News
इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिले में कहीं पर भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अजयदेव शर्मा ने मंगलवार देर रात जन सामान्य के हित, जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने के लिए थाना गौतमपुरा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत चांदनखेडी, धर्माट, रुद्राख्या, सुनाला, देवराखेडी एवं नगर परिषद गौतमपुरा तथा नगर परिषद सांवेर क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया है। जारी आदेशानुसार उक्त थाना क्षेत्र सीमा के अन्तर्गत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह बिना सक्षम दण्डाधिकारी की अनुमति के एकत्रित नहीं हो सकेंगे। इस क्षेत्र में ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस सशक्त सेनाएं, अधिकारी के अतिरिक्त किसी अन्य के द्वारा संघात्मक, धारदार हथियार, आग्नेय शस्त्र न तो धारण किये जाएंगे और न ही उनका परिवहन किया जायेगा। इस प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी जूलूस, आमसभा, रैली, धरना प्रदर्शन, अन्य गतिविधियां बिना पूर्व एवं सक्षम अनुमति के नहीं की जा सकेगी। किसी भी व्यक्ति, समूह के द्वारा किसी वर्ग, धर्म व्यक्ति विशेष या दल विशेष के विरूद्ध कोई भी क्षुब्धता पूर्ण नारेबाजी या आपसी आक्रोश को बढ़ावा देने वाली कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे जन आक्रोश तथा लोकशांति को प्रभाव पड़ता हो। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी गौतमपुरा द्वारा अवगत कराया गया कि 29 दिसम्बर को (अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के संबंध में) धर्माट से चांदनखेडी, कनवासा, सुनाला से वापस रुद्राख्या होकर खडोत्या तक जनजागरण वाहन रैली का आयोजन था, जिसमें ग्राम चांदनखेडी में पथराव हो जाने से एवं रैली का विरोध करने से उक्त रैली में शामिल लोगों पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किये जाने के बाद ग्राम चांदनखेडी सहित आस-पास के ग्रामों में सांप्रदायिक तनाव एवं कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति निर्मित हुई थी, जिसके कारण जिला एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होकर कानून व्यवस्था की स्थिति संभालनी पड़ी। इसी घटनाक्रम को देखते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जन सामान्य के हित, जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लघंन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आयेगा।
Dakhal News
इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिले में कहीं पर भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अजयदेव शर्मा ने मंगलवार देर रात जन सामान्य के हित, जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने के लिए थाना गौतमपुरा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत चांदनखेडी, धर्माट, रुद्राख्या, सुनाला, देवराखेडी एवं नगर परिषद गौतमपुरा तथा नगर परिषद सांवेर क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया है। जारी आदेशानुसार उक्त थाना क्षेत्र सीमा के अन्तर्गत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह बिना सक्षम दण्डाधिकारी की अनुमति के एकत्रित नहीं हो सकेंगे। इस क्षेत्र में ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस सशक्त सेनाएं, अधिकारी के अतिरिक्त किसी अन्य के द्वारा संघात्मक, धारदार हथियार, आग्नेय शस्त्र न तो धारण किये जाएंगे और न ही उनका परिवहन किया जायेगा। इस प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी जूलूस, आमसभा, रैली, धरना प्रदर्शन, अन्य गतिविधियां बिना पूर्व एवं सक्षम अनुमति के नहीं की जा सकेगी। किसी भी व्यक्ति, समूह के द्वारा किसी वर्ग, धर्म व्यक्ति विशेष या दल विशेष के विरूद्ध कोई भी क्षुब्धता पूर्ण नारेबाजी या आपसी आक्रोश को बढ़ावा देने वाली कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे जन आक्रोश तथा लोकशांति को प्रभाव पड़ता हो। उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी गौतमपुरा द्वारा अवगत कराया गया कि 29 दिसम्बर को (अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के संबंध में) धर्माट से चांदनखेडी, कनवासा, सुनाला से वापस रुद्राख्या होकर खडोत्या तक जनजागरण वाहन रैली का आयोजन था, जिसमें ग्राम चांदनखेडी में पथराव हो जाने से एवं रैली का विरोध करने से उक्त रैली में शामिल लोगों पर कुछ लोगों द्वारा पथराव किये जाने के बाद ग्राम चांदनखेडी सहित आस-पास के ग्रामों में सांप्रदायिक तनाव एवं कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति निर्मित हुई थी, जिसके कारण जिला एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होकर कानून व्यवस्था की स्थिति संभालनी पड़ी। इसी घटनाक्रम को देखते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जन सामान्य के हित, जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लघंन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आयेगा।
Dakhal News
सिवनी। देश के ख्यातिप्राप्त पेंच राष्ट्रीय उद्यान पी-4 बाघिन अपने 02 नए शावक के साथ पर्यटकों को नजर आई है। पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के क्षेत्र संचालक, विक्रम सिंह परिहार ने सोमवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि पार्क के कर्माझिरी क्षेत्र में शनिवार को पी-4 बाघिन के दो शावकों को देखा गया है। पार्क में 61 वयस्क बाघ है तथा लगभग 22 शावक है जिनकी उम्र 01 वर्ष से कम है। प्रबंधन ने दोनों शावकों की निगरानी शुरु कर दी है।
Dakhal News
इंदौर। इंदौर जिले में अब 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को मदिरा का विक्रय नहीं किया जा सकेगा। यानी जिले में 21 वर्ष से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति अब शराब नहीं खरीद सकेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार इंदौर जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर विक्रय की दुकानों के अनुज्ञप्तिधारियों को नियमानुसार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 के प्रावधानों एवं निर्देशों का पालन किया जाना प्रावधानित है। वर्तमान समय की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर जिले के देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर विक्रय की दुकानों के अनुज्ञप्तिधारियों एवं वर्ष 2020-21 हेतु मध्यप्रदेश राज्य में उत्पादित अंगूर से मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित वाइन के फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट) के अनुज्ञप्तिधारियों को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा-38 में वर्णित अनुज्ञप्त विक्रेताओं के कतिपय विधि विरुद्ध कार्यों को न करने के लिए आदेशित किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-23 के प्रावधानानुसार जिसकी आयु प्रगट रूप से 21 वर्ष से कम है, ऐसे व्यक्ति को मदिरा का विक्रय या परिदान नहीं किया जायेगा। पूर्व से मत्त या मदोन्मत्त व्यक्ति को मदिरा का विक्रय नहीं किया जायेगा। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-22 के प्रावधानानुसार 21 वर्ष से कम आयु के स्त्री या पुरुष को नियोजित नहीं किया जा सकेगा। अनुज्ञप्त परिसर में मत्त होना, मदोन्मत्त होना, विच्छृंखलता का आचरण करना, नृत्य, गायन, संगीत, वादन या द्यूत क्रीड़ा अनुज्ञात नहीं किया जा सकेगा। उपरोक्त प्रावधानों का नियमानुसार पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
Dakhal News
इंदौर। इंदौर जिले में अब 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को मदिरा का विक्रय नहीं किया जा सकेगा। यानी जिले में 21 वर्ष से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति अब शराब नहीं खरीद सकेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार इंदौर जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर विक्रय की दुकानों के अनुज्ञप्तिधारियों को नियमानुसार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 के प्रावधानों एवं निर्देशों का पालन किया जाना प्रावधानित है। वर्तमान समय की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर जिले के देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर विक्रय की दुकानों के अनुज्ञप्तिधारियों एवं वर्ष 2020-21 हेतु मध्यप्रदेश राज्य में उत्पादित अंगूर से मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित वाइन के फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट) के अनुज्ञप्तिधारियों को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा-38 में वर्णित अनुज्ञप्त विक्रेताओं के कतिपय विधि विरुद्ध कार्यों को न करने के लिए आदेशित किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-23 के प्रावधानानुसार जिसकी आयु प्रगट रूप से 21 वर्ष से कम है, ऐसे व्यक्ति को मदिरा का विक्रय या परिदान नहीं किया जायेगा। पूर्व से मत्त या मदोन्मत्त व्यक्ति को मदिरा का विक्रय नहीं किया जायेगा। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-22 के प्रावधानानुसार 21 वर्ष से कम आयु के स्त्री या पुरुष को नियोजित नहीं किया जा सकेगा। अनुज्ञप्त परिसर में मत्त होना, मदोन्मत्त होना, विच्छृंखलता का आचरण करना, नृत्य, गायन, संगीत, वादन या द्यूत क्रीड़ा अनुज्ञात नहीं किया जा सकेगा। उपरोक्त प्रावधानों का नियमानुसार पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में एक सप्ताह से लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 293 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 54,203 और मृतकों की संख्या 863 हो गई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 4629 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 293 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 54,203 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 863 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 50,113 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 3237 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और अब यह 300 से नीचे आ गई है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
Dakhal News
भोपाल। हवाओं का रुख लगातार उत्तरी और उत्तर-पूर्वी बना रहने से प्रदेश में रात के समय ठंडक बरकरार है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल हुआ है। इस वजह से वहां बर्फबारी शुरू हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी के कारण रविवार को तापमान पर विशेष फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन सोमवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। रविवार सुबह पिछले दो दिनों की अपेक्षा अधिक सर्दी महसूस हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्शियस दर्ज हुआ। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है। इस सिस्टम की आवृति अधिक होने से उत्तर भारत के पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी के बावजूद हवा का पैटर्न बीच-बीच में उत्तरी होने से दिन और रात के तापमान में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी नहीं हो रही है। शनिवार को भी हवा का रुख उत्तरी और उत्तर पूर्वी रहा इससे दिन के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त हुई। पूर्वी हवा के कारण रविवार को न्यूनतम तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी होने के आसार है। 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ने लगेगा। साथ ही हवा का रुख भी उत्तरी होने लगेगा। इससे राजधानी सहित पूरे प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने लगेगा। 29 दिसबंर के बाद प्रदेश में कहीं-कहीं शीतलहर भी चल सकती है।
Dakhal News
इंदौर। ब्रिटेन समेत यूनाइटेड किंगडम (यूके) के देशों से हवाई यात्रा कर इंदौर पहुंचने वाले 121 लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक चिन्हित कर लिया गया और उनके कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिये गये हैं। इनमें से बीती रात तक 68 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से दो व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। फिलहाल, उसका उपचार जारी है और अन्य लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है। सीएमएचओ कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट प्रबंधन से यूके के देशों से आने वाले यात्रियों की सूची मांगी गई थी। बीते 22 और 23 दिसम्बर को आप्रवासन (इमिग्रेशन) विभाग द्वारा दो सूचियां स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई, जिनमें 121 यात्रियों को चिन्हित कर लिया गया। सभी के सेम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ब्रिटेन से आए 38 लोगों की जांच रिपोर्ट शनिवार की रात जारी हुई, जिनमें एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया, जबकि शुक्रवार की रात 30 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। उसमें भी एक 29 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया था। इस तरह अब तक कुल 68 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल, उनका उपचार जारी है। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्वरूप (स्ट्रेन) सामने आने के मद्देनजर सभी यात्रियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इन यात्रियों में से संक्रमित पाए गए यात्रियों के निकटतम संपर्कों में रहे लोगों की भी ऐहतियातन जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने अन्य लोगों की रिपोर्ट भी जल्द मिलने की संभावना जताई है। सभी चिन्हित लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है और चिकित्सा विभाग उनकी निगरानी कर रहा है।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण महोत्सव 'तानसेन समारोह'' की शुरूआत शनिवार की सुबह पारंपरिक ढंग से हुई। यहां हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर शहनाई वादन, हरिकथा, मिलाद, चादरपोशी और कव्वाली गायन हुआ। सुर सम्राट तानसेन की स्मृति में पिछले 95 वर्ष से आयोजित हो रहे तानसेन समारोह में ब्रम्हनाद के शीर्षस्थ साधक तानसेन समाधि परिसर से गान मनीषी तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करने आए हैं। इस बार तानसेन अलंकरण प्रख्यात संतूर वादक पण्डित सतीश व्यास को दिया जाएगा। तानसेन समाधि स्थल पर परंपरागत ढंग से उस्ताद मजीद खाँ एवं साथियों ने राग “बैरागी” में शहनाई वादन किया। इसके बाद ढोलीबुआ महाराज नाथपंथी संत सच्चिदानंद नाथ ने संगीतमय आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए ईश्वर और मनुष्य के रिश्तों को उजागर किया। उनके प्रवचन का सार था कि परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं। अल्लाह और ईश्वर, राम और रहीम, कृष्ण और करीम, खुदा और देव सब एक हैं। हर मनुष्य में ईश्वर विद्यमान है। हम सब ईश्वर की सन्तान हैं। उन्होंने कहा कि रोजा और व्रत, मुल्ला और पण्डित, ख्वाजा और आचार्य के उद्देश्य व मत एक ही है कि सभी नेकी के मार्ग पर चलें। ढोली बुआ महाराज द्वारा राग ' शुद्ध सारंग' में प्रस्तुत भजन के बोल थे 'एक दिन आना एक दिन जाना, बिच में सुख दुख झुटमुट सपना'। उन्होंने प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम' का गायन भी किया। ढोलीबुआ महाराज की हरिकथा के बाद मुस्लिम समुदाय से मौलाना इकबाल लश्कर कादिरी ने इस्लामी कायदे के अनुसार मिलाद शरीफ की तकरीर सुनाई। अंत में हजरत मौहम्मद गौस व तानसेन की मजार पर राज्य सरकार की ओर से सैयद जियाउल हसन सज्जादा नसीन जी द्वारा परंपरागत ढंग से चादरपोशी की गई। इससे पहले जनाब हुसैन बख्स, अल्लाह रक्खा , सैफ अली खान एवं उनके साथी कव्वाली गाते हुये चादर लेकर पहुंचे। कव्वाली के बोल थे ''खास दरबार-ए-मौहम्मद से ये आई चादर''। तानसेन समाधि पर परंपरागत ढंग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अलाउद्दीन खाँ कला एवं संगीत अकादमी के अधिकारी, कला रसिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के तत्वावधान में 'तानसेन समारोह' इस बार 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित हो रहा है। तानसेन समारोह में कुल 8 संगीत सभायें होंगीं। पहली सात सभायें तानसेन समाधि स्थल पर सजेंगी। आठवीं एवं अंतिम संगीत सभा 30 दिसम्बर को प्रात: तानसेन की जन्म स्थली मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण महोत्सव 'तानसेन समारोह'' की शुरूआत शनिवार की सुबह पारंपरिक ढंग से हुई। यहां हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर शहनाई वादन, हरिकथा, मिलाद, चादरपोशी और कव्वाली गायन हुआ। सुर सम्राट तानसेन की स्मृति में पिछले 95 वर्ष से आयोजित हो रहे तानसेन समारोह में ब्रम्हनाद के शीर्षस्थ साधक तानसेन समाधि परिसर से गान मनीषी तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करने आए हैं। इस बार तानसेन अलंकरण प्रख्यात संतूर वादक पण्डित सतीश व्यास को दिया जाएगा। तानसेन समाधि स्थल पर परंपरागत ढंग से उस्ताद मजीद खाँ एवं साथियों ने राग “बैरागी” में शहनाई वादन किया। इसके बाद ढोलीबुआ महाराज नाथपंथी संत सच्चिदानंद नाथ ने संगीतमय आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए ईश्वर और मनुष्य के रिश्तों को उजागर किया। उनके प्रवचन का सार था कि परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं। अल्लाह और ईश्वर, राम और रहीम, कृष्ण और करीम, खुदा और देव सब एक हैं। हर मनुष्य में ईश्वर विद्यमान है। हम सब ईश्वर की सन्तान हैं। उन्होंने कहा कि रोजा और व्रत, मुल्ला और पण्डित, ख्वाजा और आचार्य के उद्देश्य व मत एक ही है कि सभी नेकी के मार्ग पर चलें। ढोली बुआ महाराज द्वारा राग ' शुद्ध सारंग' में प्रस्तुत भजन के बोल थे 'एक दिन आना एक दिन जाना, बिच में सुख दुख झुटमुट सपना'। उन्होंने प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम' का गायन भी किया। ढोलीबुआ महाराज की हरिकथा के बाद मुस्लिम समुदाय से मौलाना इकबाल लश्कर कादिरी ने इस्लामी कायदे के अनुसार मिलाद शरीफ की तकरीर सुनाई। अंत में हजरत मौहम्मद गौस व तानसेन की मजार पर राज्य सरकार की ओर से सैयद जियाउल हसन सज्जादा नसीन जी द्वारा परंपरागत ढंग से चादरपोशी की गई। इससे पहले जनाब हुसैन बख्स, अल्लाह रक्खा , सैफ अली खान एवं उनके साथी कव्वाली गाते हुये चादर लेकर पहुंचे। कव्वाली के बोल थे ''खास दरबार-ए-मौहम्मद से ये आई चादर''। तानसेन समाधि पर परंपरागत ढंग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अलाउद्दीन खाँ कला एवं संगीत अकादमी के अधिकारी, कला रसिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के तत्वावधान में 'तानसेन समारोह' इस बार 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित हो रहा है। तानसेन समारोह में कुल 8 संगीत सभायें होंगीं। पहली सात सभायें तानसेन समाधि स्थल पर सजेंगी। आठवीं एवं अंतिम संगीत सभा 30 दिसम्बर को प्रात: तानसेन की जन्म स्थली मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण महोत्सव 'तानसेन समारोह'' की शुरूआत शनिवार की सुबह पारंपरिक ढंग से हुई। यहां हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर शहनाई वादन, हरिकथा, मिलाद, चादरपोशी और कव्वाली गायन हुआ। सुर सम्राट तानसेन की स्मृति में पिछले 95 वर्ष से आयोजित हो रहे तानसेन समारोह में ब्रम्हनाद के शीर्षस्थ साधक तानसेन समाधि परिसर से गान मनीषी तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करने आए हैं। इस बार तानसेन अलंकरण प्रख्यात संतूर वादक पण्डित सतीश व्यास को दिया जाएगा। तानसेन समाधि स्थल पर परंपरागत ढंग से उस्ताद मजीद खाँ एवं साथियों ने राग “बैरागी” में शहनाई वादन किया। इसके बाद ढोलीबुआ महाराज नाथपंथी संत सच्चिदानंद नाथ ने संगीतमय आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए ईश्वर और मनुष्य के रिश्तों को उजागर किया। उनके प्रवचन का सार था कि परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं। अल्लाह और ईश्वर, राम और रहीम, कृष्ण और करीम, खुदा और देव सब एक हैं। हर मनुष्य में ईश्वर विद्यमान है। हम सब ईश्वर की सन्तान हैं। उन्होंने कहा कि रोजा और व्रत, मुल्ला और पण्डित, ख्वाजा और आचार्य के उद्देश्य व मत एक ही है कि सभी नेकी के मार्ग पर चलें। ढोली बुआ महाराज द्वारा राग ' शुद्ध सारंग' में प्रस्तुत भजन के बोल थे 'एक दिन आना एक दिन जाना, बिच में सुख दुख झुटमुट सपना'। उन्होंने प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम' का गायन भी किया। ढोलीबुआ महाराज की हरिकथा के बाद मुस्लिम समुदाय से मौलाना इकबाल लश्कर कादिरी ने इस्लामी कायदे के अनुसार मिलाद शरीफ की तकरीर सुनाई। अंत में हजरत मौहम्मद गौस व तानसेन की मजार पर राज्य सरकार की ओर से सैयद जियाउल हसन सज्जादा नसीन जी द्वारा परंपरागत ढंग से चादरपोशी की गई। इससे पहले जनाब हुसैन बख्स, अल्लाह रक्खा , सैफ अली खान एवं उनके साथी कव्वाली गाते हुये चादर लेकर पहुंचे। कव्वाली के बोल थे ''खास दरबार-ए-मौहम्मद से ये आई चादर''। तानसेन समाधि पर परंपरागत ढंग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अलाउद्दीन खाँ कला एवं संगीत अकादमी के अधिकारी, कला रसिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के तत्वावधान में 'तानसेन समारोह' इस बार 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित हो रहा है। तानसेन समारोह में कुल 8 संगीत सभायें होंगीं। पहली सात सभायें तानसेन समाधि स्थल पर सजेंगी। आठवीं एवं अंतिम संगीत सभा 30 दिसम्बर को प्रात: तानसेन की जन्म स्थली मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण महोत्सव 'तानसेन समारोह'' की शुरूआत शनिवार की सुबह पारंपरिक ढंग से हुई। यहां हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर शहनाई वादन, हरिकथा, मिलाद, चादरपोशी और कव्वाली गायन हुआ। सुर सम्राट तानसेन की स्मृति में पिछले 95 वर्ष से आयोजित हो रहे तानसेन समारोह में ब्रम्हनाद के शीर्षस्थ साधक तानसेन समाधि परिसर से गान मनीषी तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करने आए हैं। इस बार तानसेन अलंकरण प्रख्यात संतूर वादक पण्डित सतीश व्यास को दिया जाएगा। तानसेन समाधि स्थल पर परंपरागत ढंग से उस्ताद मजीद खाँ एवं साथियों ने राग “बैरागी” में शहनाई वादन किया। इसके बाद ढोलीबुआ महाराज नाथपंथी संत सच्चिदानंद नाथ ने संगीतमय आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए ईश्वर और मनुष्य के रिश्तों को उजागर किया। उनके प्रवचन का सार था कि परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं। अल्लाह और ईश्वर, राम और रहीम, कृष्ण और करीम, खुदा और देव सब एक हैं। हर मनुष्य में ईश्वर विद्यमान है। हम सब ईश्वर की सन्तान हैं। उन्होंने कहा कि रोजा और व्रत, मुल्ला और पण्डित, ख्वाजा और आचार्य के उद्देश्य व मत एक ही है कि सभी नेकी के मार्ग पर चलें। ढोली बुआ महाराज द्वारा राग ' शुद्ध सारंग' में प्रस्तुत भजन के बोल थे 'एक दिन आना एक दिन जाना, बिच में सुख दुख झुटमुट सपना'। उन्होंने प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम' का गायन भी किया। ढोलीबुआ महाराज की हरिकथा के बाद मुस्लिम समुदाय से मौलाना इकबाल लश्कर कादिरी ने इस्लामी कायदे के अनुसार मिलाद शरीफ की तकरीर सुनाई। अंत में हजरत मौहम्मद गौस व तानसेन की मजार पर राज्य सरकार की ओर से सैयद जियाउल हसन सज्जादा नसीन जी द्वारा परंपरागत ढंग से चादरपोशी की गई। इससे पहले जनाब हुसैन बख्स, अल्लाह रक्खा , सैफ अली खान एवं उनके साथी कव्वाली गाते हुये चादर लेकर पहुंचे। कव्वाली के बोल थे ''खास दरबार-ए-मौहम्मद से ये आई चादर''। तानसेन समाधि पर परंपरागत ढंग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अलाउद्दीन खाँ कला एवं संगीत अकादमी के अधिकारी, कला रसिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के तत्वावधान में 'तानसेन समारोह' इस बार 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित हो रहा है। तानसेन समारोह में कुल 8 संगीत सभायें होंगीं। पहली सात सभायें तानसेन समाधि स्थल पर सजेंगी। आठवीं एवं अंतिम संगीत सभा 30 दिसम्बर को प्रात: तानसेन की जन्म स्थली मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी।
Dakhal News
भोपाल। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण महोत्सव 'तानसेन समारोह'' की शुरूआत शनिवार की सुबह पारंपरिक ढंग से हुई। यहां हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर शहनाई वादन, हरिकथा, मिलाद, चादरपोशी और कव्वाली गायन हुआ। सुर सम्राट तानसेन की स्मृति में पिछले 95 वर्ष से आयोजित हो रहे तानसेन समारोह में ब्रम्हनाद के शीर्षस्थ साधक तानसेन समाधि परिसर से गान मनीषी तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करने आए हैं। इस बार तानसेन अलंकरण प्रख्यात संतूर वादक पण्डित सतीश व्यास को दिया जाएगा। तानसेन समाधि स्थल पर परंपरागत ढंग से उस्ताद मजीद खाँ एवं साथियों ने राग “बैरागी” में शहनाई वादन किया। इसके बाद ढोलीबुआ महाराज नाथपंथी संत सच्चिदानंद नाथ ने संगीतमय आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए ईश्वर और मनुष्य के रिश्तों को उजागर किया। उनके प्रवचन का सार था कि परहित से बढ़कर कोई धर्म नहीं। अल्लाह और ईश्वर, राम और रहीम, कृष्ण और करीम, खुदा और देव सब एक हैं। हर मनुष्य में ईश्वर विद्यमान है। हम सब ईश्वर की सन्तान हैं। उन्होंने कहा कि रोजा और व्रत, मुल्ला और पण्डित, ख्वाजा और आचार्य के उद्देश्य व मत एक ही है कि सभी नेकी के मार्ग पर चलें। ढोली बुआ महाराज द्वारा राग ' शुद्ध सारंग' में प्रस्तुत भजन के बोल थे 'एक दिन आना एक दिन जाना, बिच में सुख दुख झुटमुट सपना'। उन्होंने प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम' का गायन भी किया। ढोलीबुआ महाराज की हरिकथा के बाद मुस्लिम समुदाय से मौलाना इकबाल लश्कर कादिरी ने इस्लामी कायदे के अनुसार मिलाद शरीफ की तकरीर सुनाई। अंत में हजरत मौहम्मद गौस व तानसेन की मजार पर राज्य सरकार की ओर से सैयद जियाउल हसन सज्जादा नसीन जी द्वारा परंपरागत ढंग से चादरपोशी की गई। इससे पहले जनाब हुसैन बख्स, अल्लाह रक्खा , सैफ अली खान एवं उनके साथी कव्वाली गाते हुये चादर लेकर पहुंचे। कव्वाली के बोल थे ''खास दरबार-ए-मौहम्मद से ये आई चादर''। तानसेन समाधि पर परंपरागत ढंग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अलाउद्दीन खाँ कला एवं संगीत अकादमी के अधिकारी, कला रसिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के तत्वावधान में 'तानसेन समारोह' इस बार 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित हो रहा है। तानसेन समारोह में कुल 8 संगीत सभायें होंगीं। पहली सात सभायें तानसेन समाधि स्थल पर सजेंगी। आठवीं एवं अंतिम संगीत सभा 30 दिसम्बर को प्रात: तानसेन की जन्म स्थली मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी।
Dakhal News
उज्जैन। उज्जैन में उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस और जिला प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को जिन मकानों से पथराव हुआ था, उनका अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शनिवार दोपहर में शुरू की गई। पत्थरबाजों ने जिन घरों से पत्थर चलाए थे, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। इन सभी मकानों को तोड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर प्रशासन ने ऐसे पत्थरबाजों के घरों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है । सबसे पहले दोपहर 1 बजे बेगमबाग इलाके में बने टीकाराम के मकान को तोड़ा गया। इसमें रेहानापति नुरू किराए से रहती है। वहीं, अब्दुल हमीद के मकान पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसमें हिना पति शहजाद किराएदार हैं। दोनों के ही पत्थर फेंकते हुए वीडियो वायरल हुए थे। प्रशासन का तर्क है कि ये मकान नाले किनारे बने हैं। लोगों ने यहां अतिक्रमण कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों पर रासुका के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में भी मामूली से विवाद में समुदाय विशेष के लोगों ने शहर की कानून-व्यवस्था बिगाड़ दी थी। करीब 15 दिनों तक लोग सांसत में रहे थे। तत्कालीन कलेक्टर कवींद्र कियावत और एसपी अनुराग ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की थी। कई उपद्रवी महीनों जेल में रहे। इधर, उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह कहना था कि असामाजिक तत्वों ने उपद्रव के माध्यम से शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है । जिन मकानों की छतों से पत्थर बरसे हैं उन्हें भी ध्वस्त करेंगे, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 301 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 53,624 और मृतकों की संख्या 857 हो गई है। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात करीब साढ़े चार हजार से अधिक सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 301 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 53,624 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 857 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 49,218 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 3549 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।
Dakhal News
रीवा। महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर मेल गोपी की दहाड़ अब सुनाई नहीं देगी। सात वर्षीय व्हाइट टाइगर गोपी की बुधवार शाम को मौत हो गई है। गुरुवार सुबह टाइगर सफारी के डायरेक्टर संजय राय खेड़े ने मीडिया को गोपी की मौत की पुष्टि कर दी है। डायरेक्टर संजय राय खेड़े ने बताया कि गोपी की मौत बुधवार की शाम 5 बजे ही हो गई थी, जिसकी पुष्टि डॉक्टर जी पी त्रिपाठी द्वारा शाम 6 बजे तक की। आनन-फानन में पीएम के लिए जबलपुर से टीम बुलाई गई है। प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम की तैयारी की जा रही है। पीएम के लिए जबलपुर से मेडिकल टीम को बुलाया गया है उनके द्वारा पीएम के उपरांत सैंपल भी सुरक्षित कर लैब के लिए भेजा जाना है। पीएम के बाद सफेद बाघ की मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। बताते चले कि मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर जू में दूरदराज से लोग सफेद शेर के दीदार करने आते है और उनकी दहाड़ को सुनकर रोमांचित होते है। रीवा के वाइट टाइगर सफारी में गोपी, सोनम, रघु और विंध्या नाम के चार सफेद शेरों का समूह भी रखा गया है। सभी सफेद बाघों में गोपी सहजता से उपलब्ध हो जाता था। बाड़ी में उछल-कूद करने के साथ ही दौडऩा और अपने शहंशाही अंदाज दर्शकों के समक्ष पिजड़े के बाहर आकर बैठ जाना गोपी की आदत में शुमार था।
Dakhal News
रीवा। महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर मेल गोपी की दहाड़ अब सुनाई नहीं देगी। सात वर्षीय व्हाइट टाइगर गोपी की बुधवार शाम को मौत हो गई है। गुरुवार सुबह टाइगर सफारी के डायरेक्टर संजय राय खेड़े ने मीडिया को गोपी की मौत की पुष्टि कर दी है। डायरेक्टर संजय राय खेड़े ने बताया कि गोपी की मौत बुधवार की शाम 5 बजे ही हो गई थी, जिसकी पुष्टि डॉक्टर जी पी त्रिपाठी द्वारा शाम 6 बजे तक की। आनन-फानन में पीएम के लिए जबलपुर से टीम बुलाई गई है। प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम की तैयारी की जा रही है। पीएम के लिए जबलपुर से मेडिकल टीम को बुलाया गया है उनके द्वारा पीएम के उपरांत सैंपल भी सुरक्षित कर लैब के लिए भेजा जाना है। पीएम के बाद सफेद बाघ की मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। बताते चले कि मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर जू में दूरदराज से लोग सफेद शेर के दीदार करने आते है और उनकी दहाड़ को सुनकर रोमांचित होते है। रीवा के वाइट टाइगर सफारी में गोपी, सोनम, रघु और विंध्या नाम के चार सफेद शेरों का समूह भी रखा गया है। सभी सफेद बाघों में गोपी सहजता से उपलब्ध हो जाता था। बाड़ी में उछल-कूद करने के साथ ही दौडऩा और अपने शहंशाही अंदाज दर्शकों के समक्ष पिजड़े के बाहर आकर बैठ जाना गोपी की आदत में शुमार था।
Dakhal News
रीवा। महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर मेल गोपी की दहाड़ अब सुनाई नहीं देगी। सात वर्षीय व्हाइट टाइगर गोपी की बुधवार शाम को मौत हो गई है। गुरुवार सुबह टाइगर सफारी के डायरेक्टर संजय राय खेड़े ने मीडिया को गोपी की मौत की पुष्टि कर दी है। डायरेक्टर संजय राय खेड़े ने बताया कि गोपी की मौत बुधवार की शाम 5 बजे ही हो गई थी, जिसकी पुष्टि डॉक्टर जी पी त्रिपाठी द्वारा शाम 6 बजे तक की। आनन-फानन में पीएम के लिए जबलपुर से टीम बुलाई गई है। प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम की तैयारी की जा रही है। पीएम के लिए जबलपुर से मेडिकल टीम को बुलाया गया है उनके द्वारा पीएम के उपरांत सैंपल भी सुरक्षित कर लैब के लिए भेजा जाना है। पीएम के बाद सफेद बाघ की मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। बताते चले कि मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर जू में दूरदराज से लोग सफेद शेर के दीदार करने आते है और उनकी दहाड़ को सुनकर रोमांचित होते है। रीवा के वाइट टाइगर सफारी में गोपी, सोनम, रघु और विंध्या नाम के चार सफेद शेरों का समूह भी रखा गया है। सभी सफेद बाघों में गोपी सहजता से उपलब्ध हो जाता था। बाड़ी में उछल-कूद करने के साथ ही दौडऩा और अपने शहंशाही अंदाज दर्शकों के समक्ष पिजड़े के बाहर आकर बैठ जाना गोपी की आदत में शुमार था।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 218 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 37,992 और मृतकों की संख्या 563 हो गई है। भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटों में प्राप्त रिपोर्ट में 218 नये व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 37,992 हो गई है। वहीं, भोपाल में बीते 24 घंटों में दो मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 563 हो गई है। हालांकि, यहां संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां अब तक 35,399 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हजार के करीब है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। भोपाल में 60 फीसदी मरीज घरेलू एकांतवास में उपचार करा रहे हैं।
Dakhal News
भोपाल। वन विहार नेशनल पार्क में इन दिनों पक्षियों की गणना चल रही है। गणना का तीसरा और अंतिम चरण 24 दिसम्बर को होगा। इससे पहले 18 और 21 दिसम्बर को दो चरणों की पक्षी गणना की जा चुकी है। वन विहार नेशनल पार्क के असिस्टेंट डायरेक्टर एकेजैन ने बताया कि एनजीओ भोपाल बर्ड्स द्वारा राजधानी भोपाल में पक्षियों की गणना की जा रही है। चूंकि वन विहार में पक्षियों की अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, इसलिए वन विहार में भी पक्षियों की गणना की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पक्षी गणना का तीसरा चरण सुबह 7.00 बजे शुरू होगा और 10.00 बजे पूरा हो जाएगा। वन विहार में पक्षियों की कई प्रजातियां वन विहार नेशनल पार्क के एक तरफ राजधानी की बड़ी झील है, तो दूसरी तरफ पहाड़ियां हैं। इसके चलते यहां स्थानीय पक्षियों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। इसके अलावा बड़ी झील में हर साल बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी भी डेरा डालते हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर जैन ने बताया कि वन विहार में जलीय, स्थलीय, प्रवासी और स्थानीय सभी प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं, जिनकी गणना की जा रही है। उन्होंने बताया कि गणना के परिणाम आने में कम से कम 15 दिनों का समय लगेगा। चार जोन में चल रही गणनावन विहार नेशनल पार्क काफी बड़े क्षेत्र में फैला है। इसलिए पक्षी गणना के हिसाब से उसे चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में भोपाल बर्ड्स के वालंटियर्स और वन विहार के कर्मचारी मिलकर पक्षियों की गणना कर रहे हैं। चूंकि पक्षियों की गतिविधियां सुबह और शाम के समय अधिक होती हैं, इसलिए गणना के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक का समय चुना गया है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्यवाई जारी है। बुधवार को आर्थिक राजधानी इंदौर में एंटी माफिया मुहिम के तहत नगर निगम की टीम ने दो स्थानों पर गुंडों के मकानों को जमींदोज किया। पहली कार्रवाई पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के बंबई बाजार में लिस्टेड बदमाश अतर के अवैध मकान पर की गई। वहीं, दूसरी छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में लिस्टेड बदमाश मोहिनउद्दीन के अवैध कब्जे पर कार्यवाही की गई। बुधवार को नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने दो स्थानों पर गुंडों के मकानों को जमींदोज किया। दोनों ही जगह गुंडों के परिजनों ने कार्रवाई को रोकने की कोशिश की। बुधवार सुबह सबसे पहले नगर निगम की टीम पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के बंबई बाजार स्थित अतहर पुत्र सरवर बेग के मकान को ध्वस्त करने पहुंची। टीम को देख कर परिजनों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसके बाद निगम की टीम ने बेग के दो मंजिला अवैध मकान पर जेसीबी चला दी। यहां पर करीब 200 लोगों की टीम कार्रवाई के दौरान मौजूद रही। बेग पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसके बाद नगर निगम की टीम छत्रीपुरा में छत्रीपूरा थाना क्षेत्र में बदमाश मोइनुद्दीन उर्फ मुन्नू पुत्र अब्दुल शकूर के अवैध कब्जा कर बनाए मकान को ढहाने पहुंची। निगम अफसरों के साथ पुलिस भी मौके पर मौजूद है। बदमाश अतर के खिलाफ 25 से ज्यादा केस दर्ज है। कार्यवाही के दौरान एक महिला मकान को गिरने से बचाने के लिए दूसरी मंजिला से कूदने की कोशिश करने लगी। हालांकि समय रहते परिजनों ने उसे पकड़ लिया। विरोध कर रहे पुरुषों को भी टीम ने सबक सिखाते हुए अलग किया। निगम की टीम ने यहां पर मुन्नू के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त किया। निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई पंढरीनाथ के बंबई बाजार और छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। दोनों स्थानों पर विरोध की स्थिति बनी थी। यहां परिजन ही नहीं बल्कि बाहरी व्यक्ति भी थे, जो तमाशा कर रहे थे। पुलिस की सख्ती के बाद यहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि इंदौर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने माफियाओं की लंबी लिस्ट बनाई है। जिसके तहत अब एक-एक कर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज ने माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की तारीफ की है। वहीं अब एंटी माफिया मुहिम के तहत अवैध कब्जों पर सीधे तोडफ़ोड़ की कार्रवाई हो रही है।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड में सप्ताह की शुरुआत से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मप्र में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। जल्द ही कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है क्योंकि हिंद महासागर से बादल उठने लगे हैं। 27 दिसंबर तक इनके मध्य प्रदेश पहुंचने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक ठंडी हवाएं बंद रहेंगी। 27 दिसंबर से हिंद महासागर के बादल मध्य प्रदेश के आसमान पर छा जाएंगे। इसके साथ ही हवा की स्पीड बढ़ेगी और जैसे ही आसमान से बादल वापस जाएंगे वैसे ही कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। ईस्ट मध्य प्रदेश सबसे ठंडामौसम विभाग के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश की अपेक्षा पूर्वी मध्य प्रदेश में रात का पारा कम रहा। यहां 10 स्थानों पर तापमान 8 डिग्री के नीचे रहा, जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश छह स्थानों पर ही 8 डिग्री से पारा नीचे आया। शेष स्थानों पर तापमान इससे अधिक रहा। भोपाल में रात का पारा 8 के पार पहुंच गया। हवा की रफ्तार कम हुई, इसलिए धूप असरदार हो गईहवा की रफ्तार भी कम हो गई है। कई स्थानों पर यह 2 किमी से लेकर 4 किमी प्रतिघंटे और कुछ स्थानों पर यह 4 किमी से लेकर 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली। इसके कारण भी ठंड का असर कम रहा। अब दिन में धूप तीखी हो गई है, हालांकि सुबह और शाम को ठंड ज्यादा हो रही है।
Dakhal News
जबलपुर। शहर में सोमवार तड़के फल मंडी और कपड़े की दुकान में आग लग गई। दुर्घटना में करीब 5 लाख रुपये कीमत के फल और 20 लाख रुपये का कपड़ा खाक हो गया। फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने पहुंचकर आग को फैलने से रोका। जानकारी के अनुसार पहली घटना रामपुर आजाद चौक स्थित फल मंडी की है। यहां सोमवार तड़के करीब 3.20 बजे अचानक लगी आग तेजी से फैली और फलों की छह दुकानों को चपेट में ले लिया। चीता मोबाइल ने कंट्रोल रूम को खबर दी। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के दो वाहन पहुंचे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी ये पता नहीं चल पाया है। हालांकि इसे लेकर शॉर्ट सर्किट या आगजनी की आशंका जताई जा रही है। सोमवार सुबह व्यापारी जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें हादसे की जानकारी हुई। पीड़ित फल व्यापारी शिवम गुप्ता, आशीष गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि उनका पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मंडी के 400 कैरेट भी जल गये। व्यापारियों ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की, जिससे वह अपना व्यापार फिर से खड़ा कर पाएं। दूसरी घटना गोहलपुर क्षेत्र में आजाद पार्क के सामने की है। यहां अनीश अंसारी की कपड़े की दुकान में सोमवार तड़के 4.35 बजे आग लग गई। मौके पर नगर निगम से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी पहुंची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अनीश के मुताबिक उसकी दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लगी थी। हादसे में दुकान में रखी 20 लाख की साड़ी और अन्य कपड़े स्वाहा हो गए। सुबह होने की वजह से लोगों को हादसे की खबर भी देर से लगी।
Dakhal News
इंदौर। भय्यूजी महाराज के सुसाइड मामले की सुनवाई सोमवार को कोर्ट में हुई। हालांकि, उनकी दूसरी पत्नी डॉ. आयुषी सोमवार को भी कोर्ट नहीं आईं, जिसके चलते उनके बयान एक बार फिर टल गए। डॉ. आयुषी ने कोर्ट में अपनी एक रिपोर्ट पेश की, जो कि कोरोना पॉजिटिव है। मामले की सुनवाई के दौरान वकील धर्मेंद्र गुर्जर का कहना था कि जो रिपोर्ट पेश की गई है। वह 1 दिसम्बर 2020 की है। बात दें कि आयुषी ने कोर्ट बदले जाने को लेकर भी एक अर्जी कोर्ट में दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। वहीं, भय्यूजी महाराज की बेटी कुहू द्वारा दायर की गई एक अर्जी में मांग की गई है कि जिस कोर्ट में केस चल रहा है, उसी में चलना चाहिए। वकीलों ने कोर्ट में कहा कि डॉ. आयुषी बार-बार समन जारी करने के बाद भी बयान दर्ज कराने नहीं आ रही हैं। गवाह बहाना बनाकर कोर्ट में आने से बचने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना था कि कोर्ट बदले जाने से फिर प्रक्रिया लंबी चलेगी। तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने डॉ. आयुषी की अर्जी खारिज कर दी थी। गौरतलब है कि जून 2018 में महाराज ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से बायपास स्थित टाउनशिप के बंगले में आत्महत्या कर ली थी। घटना के करीब छह महीने बाद पुलिस ने उनके घर में सेवक के रूप में रहने वाली पलक के खिलाफ भी केस दर्ज किया था।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 386 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 51,949 और मृतकों की संख्या 840 हो गई है। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात 4949 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 386 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 51,949 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 840 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 47,031 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 4078 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।
Dakhal News
इंदौर। शहर के कनाडिया थाना इलाके में शनिवार सुबह जूते की तीन मंजिला एक दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग और धुआं उठता देख भगदड़ मच गई और आस पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में 50 लाख से ज्यादा के नुकसान की आशंका है। कनाडिय़ा रोड स्थित संविदा नगर में पवन हरियाणवी की जूता जंक्शन नाम से जूते-चप्पल का तीन मंजिला एक शोरूम है। शनिवार सुबह लोगों ने शॉप से धुंआ निकलते देखा लेकिन कोई कुछ समझ पाता, आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगोंं ने तुरंत फायर टीम और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अज्ञात है लेकिन प्रारंभिक जांच में पुलिस को आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। पुलिस जांच कर रही है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 405 नये मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 51,168 और मृतकों की संख्या 834 हो गई है। इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात 5012 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 405 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 51,168 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 834 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 46,146 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 4188 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 405 नये मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 51,168 और मृतकों की संख्या 834 हो गई है। इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात 5012 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 405 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 51,168 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 834 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 46,146 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 4188 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है।
Dakhal News
भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र ने बड़ा निर्णय लिया है। इस वर्ष प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट के आधार पर होगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने शुक्रवार देर शाम को निर्देश जारी कर दिए हैंं। राज्य शिक्षा केंद्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी शासकीय शालाओं में शिक्षण सत्र 2020 -21 में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए छमाही परीक्षा (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन लिया जाएगा। इसमें प्रतिभा पर्व जनवरी से ली जाएगी, जो 20 अंकों का होगा। वहीं फरवरी में वार्षिक मूल्यांकन 50 अंक का और मार्च में वार्षिक मूल्यांकन 50 अंक का होगा। तीनों मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। मूल्यांकन के लिए बच्चों को वर्कशीट दी जाएगी। जिसे वे घर पर पूरा कर स्कूल में जमा करेंगे। कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को शालाओं से ही अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी, जिसके अंत में वर्कशीट होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्न होंगे। जबकि कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को दी जाने वाली वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न और प्रोजेक्ट वर्क होगा। वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर होगा। वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एवं 40 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट वर्क में छात्रों से कोई मॉडल नहीं बनवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट वर्क घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से पूछ कर पूरे किए जा सकेंगे। वहीं, विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 20 से 30 जनवरी के मध्य एवं वार्षिक मूल्यांकन 15 से 28 फरवरी और 10 से 20 मार्च के बीच किया जाएगा। परीक्षाफल का निर्धारण अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। ‘हमारा घर-हमारा विद्यालय’ अंतर्गत शिक्षक विद्यार्थियों के सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का मूल्यांकन कर ग्रेड का निर्धारण करेंगे।
Dakhal News
भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र ने बड़ा निर्णय लिया है। इस वर्ष प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट के आधार पर होगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने शुक्रवार देर शाम को निर्देश जारी कर दिए हैंं। राज्य शिक्षा केंद्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी शासकीय शालाओं में शिक्षण सत्र 2020 -21 में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए छमाही परीक्षा (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन लिया जाएगा। इसमें प्रतिभा पर्व जनवरी से ली जाएगी, जो 20 अंकों का होगा। वहीं फरवरी में वार्षिक मूल्यांकन 50 अंक का और मार्च में वार्षिक मूल्यांकन 50 अंक का होगा। तीनों मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। मूल्यांकन के लिए बच्चों को वर्कशीट दी जाएगी। जिसे वे घर पर पूरा कर स्कूल में जमा करेंगे। कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को शालाओं से ही अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी, जिसके अंत में वर्कशीट होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्न होंगे। जबकि कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों को दी जाने वाली वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न और प्रोजेक्ट वर्क होगा। वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर होगा। वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एवं 40 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट वर्क में छात्रों से कोई मॉडल नहीं बनवाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट वर्क घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से पूछ कर पूरे किए जा सकेंगे। वहीं, विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 20 से 30 जनवरी के मध्य एवं वार्षिक मूल्यांकन 15 से 28 फरवरी और 10 से 20 मार्च के बीच किया जाएगा। परीक्षाफल का निर्धारण अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। ‘हमारा घर-हमारा विद्यालय’ अंतर्गत शिक्षक विद्यार्थियों के सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का मूल्यांकन कर ग्रेड का निर्धारण करेंगे।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर शुक्रवार से स्कूल खुल गए। आज से कक्षा नौवीं से 12वीं तक की स्कूलों में कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं, लेकिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही। अभिभावकों ने कोरोना के डर से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। राजधानी भोपाल के कुछ स्कूलों में सुबह बच्चे स्कूल तो पहुंचे, लेकिन संख्या बहुत कम होने से स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पाई। राजधानी भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में 12वीं के सात विद्यार्थी पहुंचे थे। उन्होंने बातचीत में बताया कि आज से स्कूल खुल गए हैं, इसलिए वे पढ़ाई करने के लिए स्कूल आए हैं। उनका कहना था कि इस साल बोर्ड की परीक्षा देना है और ऑनलाइन कक्षा में संतोषजनक पढ़ाई नहीं हो रही है। नियमित कक्षा में पढ़ाई करने से उन्हें अच्छे नम्बर आ सकते हैं। वहीं, राजधानी भोपाल के क्वींस मैरी स्कूल में सुबह पांच विद्यार्थी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे रोज स्कूल आते हैं, लेकिन तब वे डाउट क्लीयरिंग के लिए आते थे। उन्होंने कहा कि अब कक्षाएं नियमित शुरू हो गई हैं, इसलिए अब कक्षा में बैठकर ही पढ़ाई करेंगे। सभी बच्चों ने मास्क लगाया था और शारीरिक दूरी का भी पालन कर रहे थे। यही हाल अन्य स्कूलों में भी देखने को मिला। स्कूल की तरफ से कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। दरअसल, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने गत दिनों कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं नियमित संचालित करने के लिए जारी किये थे। गुरुवार को आदेश जारी होने के बाद अधिकांश स्कूलों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दोनों कक्षाएं शुरू कीं। पहले दिन बहुत कम विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। इस दौरान अधिकांश स्कूलों में कक्षा की बजाए केवल पैरेंट-टीचर मीटिंग कराई गई। जिन स्कूलों में विद्यार्थी पहुंचे, वहां उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक बेंच छोडक़र बिठाया गया। हालांकि, कुछ स्कूल आदेश नहीं पहुंचने के कारण बंद भी रहे। दरअसल, सरकार ने स्कूल खोलने के निर्देश तो जारी कर दिये, लेकिन बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए स्कूलों को गाइडलाइन के पालन कराने के अलावा कोई व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। भोपाल के सरोजिनी नायडू कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में पैरेंट-टीचर मीटिंग में शामिल होने के लिए आठ-10 अभिभावक पहुंचे थे। यहां बच्चों को भी मीटिंग में शामिल गया। अभिभावकों ने अपनी चिंताएं शिक्षकों से साझा की। उनका कहना है कि जब तक महामारी है, तब तक बच्चों को नहीं भेजेंगे। हम उनकी ऑनलाइन पढ़ाई ही कराएंगे। जिंदगी का रिस्क नहीं ले सकते। हालांकि, शिक्षकों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि स्कूल में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी।
Dakhal News
भोपाल। राज्य में ठंड पूरे शबाब पर है। कई जिलों में शीतलहर चल रही है। राजधानी भोपाल में रात के साथ दिन में तेज सर्दी है। मौसम विभाग की मानें तो इस साल मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का दौर थोड़ा लंबा चल सकता है। ला-निना प्रभाव के चलते इसबार फरवरी तक लोगों को कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ सकता है। राजधानी भोपाल में मौसम साफ होने के साथ ही ठंड ने जोर पकड़ लिया है। सुबह से तेज धूप निकल रही है लेकिन हवा चलने से धूप कमजोर लग रही है। दिन के समय भी लोगों को गर्म कपड़े का सहारा लेना पड़ रहा है। भोपाल में शुक्रवार को अधिकतम 21.4 और न्यूनतम 10.6 रहा। वहीं राज्य के सिंगरौली, सतना, उमरिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर और ग्वालियर जिलों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि इस साल अक्टूबर माह में ही प्रशांत महासागर में ला-निना प्रभाव दिखने लगा था। इसके चलते नवंबर में कई पश्चिमी विक्षोभ आए, इसके असर से उत्तर भारत में जल्दी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आयी और अब ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। अनुमान है कि ला-निना प्रभाव के मजबूत होने के चलते फरवरी 2021 तक ठंड का प्रभाव बना रहेगा।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1079 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 08 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 26 हजार 788 और मृतकों की संख्या 3433 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-398, भोपाल-179, ग्वालियर-46, जबलपुर-30, खरगौन-24, रतलाम-26, सतना-23, रीवा-29, उज्जैन-21, सागर-20 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 29,319 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1079 पॉजिटिव और 28,240 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 135 सेम्पल रिजक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,25,709 से बढ़कर 2,26,788 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 49,916, भोपाल 36,474, ग्वालियर, 15,434, जबलपुर 14,916, सागर 4698, खरगौन 4687, उज्जैन 4363, रतलाम-4022, धार-3592, रीवा-3575, होशंगाबाद 3425, शिवपुरी-3387, नरसिंहपुर 3306, विदिशा-3282, मुरैना 3151, बैतूल 3092, सतना-3036, शहडोल 2853, बालाघाट-2866, नीमच 2792, छिंदवाड़ा 2588, देवास-2588, सीहोर-2551, बड़वानी 2543, दमोह-2506, मंदसौर 2474, रायसेन-2263, राजगढ़-2159, खंडवा 2143, झाबुआ 2158, कटनी 2014, अनूपपुर 1956, हरदा 1941, छतरपुर 1916, सीधी 1856, सिंगरौली 1781, दतिया 1741, शाजापुर 1592, सिवनी 1425, भिण्ड 1423, गुना-1355, श्योपुर 1332, टीकमगढ़ 1195, उमरिया 1168, अलीराजपुर 1183, मंडला-1138, अशोकनगर-1022, पन्ना 971, डिंडौरी 925, बुरहानपुर 833, आगरमालवा 595 और निवाड़ी 586 मरीज शामिल हैं। राज्य में आज कोरोना से 08 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार, भोपाल के दो तथा खरगौन व विदिशा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3425 से बढ़कर 3433 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 822, भोपाल 547, उज्जैन 101, बुरहानपुर 27, खंडवा 61, जबलपुर 230, खरगौन 86, ग्वालियर 189, धार 52, मंदसौर 31, नीमच 36, सागर 145, देवास 26, रायसेन 42, होशंगाबाद 56, सतना 41, आगरमालवा 10, झाबुआ 25, अशोकनगर 16, शाजापुर 22, दतिया 20, छिंदवाड़ा 40, सीहोर 48, उमरिया 16, रतलाम 73, बड़वानी 22, मुरैना 26, राजगढ़ 57, श्योपुर 12, टीमकगढ़ 27, रीवा 33, गुना 22, हरदा 30, कटनी 16, सीधी 12, शिवपुरी 28, अलीराजपुर 13, भिंड 09, बैतूल 66, नरसिंहपुर 27, सिवनी 11, सिंगरौली 26, छतरपुर 32, विदिशा 58, दमोह 74, बालाघाट 11, अनूपपुर 14, शहडोल 30, निवाड़ी 02,मंडला 10, डिंडौरी 01 और पन्ना के चार व्यक्ति हैं। बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,11,025 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1257 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 12,330 हैं।
Dakhal News
इंदौर। इंदौर में सड़े गले आलू से चिप्स बनाने वाली फैक्ट्री को जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को ढहा दिया गया। मध्यप्रदेश में संभवत: यह पहली कार्यवाही है, जिसमें मिलावट करने वाले की फैक्ट्री नेस्तानाबूत की गई है। दरअसल, गत दिनों जिला प्रशासन द्वारा सांवेर रोड में अवंतिका नगर स्थित साँवरिया फ़ूड प्रॉडक्ट पर छापामार कार्यवाही कर सड़े आलू से चिप्स बनाने और नॉन एडिबल हाईड्रो पावडर का इस्तेमाल करने के कारण करीब डेढ़ हजार क्विंटल सड़ा आलू और केमिकल बरामद किया गया था। आज प्रशासन द्वारा इस फैक्ट्री के रिमूव्हल की कार्यवाही की गई।कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मिलावट को लेकर राज्य शासन बहुत गंभीर है। मुख्यमंत्रीजी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि मिलावटखोरों पर सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने बताया कि आज प्रशासन ने जो रिमूव्हल की कार्यवाही की है, वह आलू के चिप्स बनाने की फैक्ट्री थी, जिसमें फैक्ट्री संचालक सड़े गले आलू से चिप्स तैयार करते थे और सड़े गले आलू को नॉन एडिबल हाइड्रो पावडर से धोते थे, जो कि स्वास्थ्य के लिए घातक है। पैकिंग चिप्स को एसआरडी चिप्स के नाम से मार्केट में बेचा जाता था। इसकी कीमत भी कम होती है। आम आदमी सस्ते दर पर सामग्री मिलने से भरोसे पर खरीदता है।उन्होंने बताया कि इसका स्लो पायजन की तरह स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे व्यक्ति जो जानबूझकर लाभ कमाने के लिए इस तरह के कार्य कर रहे हैं, जिसका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे गंभीर मामलों में रासुका की कार्यवाही भी की जा रही है। खाद्य अधिनियम के तहत आजीवन कारावास का भी प्रावधान है। कलेक्टर ने बताया कि गलत तरीके से धनअर्जन कर फैक्ट्री बनाई गई थी, जो कि अवैध होने से फैक्ट्री रिमूव्हल की कार्यवाही की गई है।कलेक्टर ने चेताया स्लो पाइजन की शिकार नहीं हो जनताकलेक्टर ने जिले के खाद्य निर्माताओं को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि खाद्य विभाग से प्रोसेसिंग समझने के पश्चात ही कार्य करें। खाद्य निर्माता ऐसी कोई गतिविधि नहीं करें, जिससे आम जनता स्लो पाइजन की शिकार हो। आगे भी इस तरह के मामले सामने आते हैं तो उन पर रासुका की कार्यवाही के साथ ही रिमूव्हल की कार्यवाही की जायेगी।आज की गई रिमूव्हल कार्यवाही के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। रिमुव्हल कार्यवाही में झोन 17 के अंतर्गत सुखलाल कुमावत 46 बी सेक्टर ए औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड का पक्का 1000 स्के.फीट व टीनेशेड का 7 हजार स्के. फीट अवैध निर्माण को रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।
Dakhal News
भोपाल। उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट का दौर जारी है। 48 घंटे बाद एकबार फिर तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अचानक 4 से 6 डिग्री तापमान गिरने से प्रदेश में शीतलहर शुरू हो जाएगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में आनेवाले 48 घंटे में शीतलहर शुरू हो सकती है। आने वाले 17-18 दिसंबर को प्रदेश में शीतलहर शुरू हो सकती है। उत्तर भारत में बर्फबारी और बर्फीली हवाओं का दक्षिण-पश्चिम रुख होने के कारण मध्य प्रदेश में शीतलहर आ सकती है। यहां पड़ेगा घना कोहरामौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के चंबल संभागों के जिलों में मध्यम कोहरा रह सकता है। इसके अलावा रायसेन, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर जिलों में भी मध्यम कोहरा रहने के आसार हैं। जबकि छतरपुर और जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक कोहरे की यह स्थिति सुबह के समय रहेगी। यहां बारिश के आसारप्रदेश के भोपाल और रीवा संभागों के जिलों में तथा धार, उज्जैन, बैतूल, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अनूपपुर, कटनी, मंडला, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। इसके अलावा इनमें से कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पचमढ़ी से कम ग्वालियर का तापमानप्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही तापमान में गिरावट आई है। चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक, जलपुर, सागर और इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक गिरावट आई है। प्रदेश में सबसे अधिक ठंड वाला हिल स्टेशन पचमढ़ी है। वहां से भी अधिक ठंड ग्वालियर में पड़ रही है। ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया।
Dakhal News
ग्वालियर। पिछले दिनों की तरह मंगलवार को भी बादल छाए रहे। साथ ही सर्द हवाएं भी चलती रहीं, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। आज दिन का पारा 20.3 डिग्री पर ही ठिठक गया। मौसम के जानकारों का पूर्वानुमान है कि बुधवार से मौसम शुष्क हो जाएगा और चटक धूप निकलेगी, जो दिन में ठंड से राहत पहुंचाएगी, लेकिन सुबह, शाम और रात में ठंड और तेज होगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर में बीते शुक्रवार से बादल छाए हुए थे, जिससे सूरज को चमकने का मौका नहीं मिला। इसके चलते दिन के तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को भी सूर्योदय से पहले तड़के आंशिक बादलों के साथ धुंध भी छाई रही, हालांकि सूर्योदय के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन दोपहर होते ही बादल घने हो जाने से सूरज विलुप्त हो गया। इसके बाद एक बार भी सूरज के दर्शन नहीं हुए। साथ ही ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे दिन में ठंड का का असर बना रहा। भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्य मौसम विज्ञानी डी.पी. दुबे ने बताया कि अरब सागर में गुजरात-महाराष्ट पोस्ट पर बना ऊपरी हवाओं का चक्रवात अब कमजोर पड़ गया है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का असर भी समाप्त हो गया है, इसलिए अब बुधवार से मौसम लगभग शुष्क रहेगा, जिससे दिन के तापमान में वृद्धि होगी, जबकि उत्तर से सर्द हवाएं आने से रात का तापमान गिरेगा, जिससे ठंड का प्रभाव और बढ़ेगा। दिन का पारा गिरा, रात का स्थिर: स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 20.3 डिग्री सेल्सियस पर ही ठहर गया, जो औसत से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस आंशिक वृद्धि के साथ 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज स्थिर बना रहा, जो औसत से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी प्रकार आज सुबह हवा में नमी 79 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी 60 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक है।
Dakhal News
ग्वालियर। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सबसे प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयोजन "तानसेन समारोह" की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। संगीत की नगर ग्वालियर में हजीरा स्थित तानसेन के समाधि स्थल पर आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने अनुमति दे दी है। समारोह की सभी व्यवस्थाओं को समय सीमा पर एवं बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए एक उपसमिति का भी गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि गान महृषि तानसेन को स्वरांजलि देने के लिए हर साल आयोजित होने वाला यह संगीत महोत्सव इस बार 26 से 30 दिसम्बर के बीच होने जा रहा है। इस बार कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखकर विशेष व्यवस्थाएँ की जा रहीं हैं। समारोह का शुभारंभ 26 दिसम्बर को प्रात:कालीन बेला में तानसेन की समाधि पर पारंपरिक ढंग से हरिकथा ,मिलाद, शहनाई वादन व चादरपोशी के साथ होगा। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे से समारोहपूर्वक शुभारंभ होगा। उपसमिति का गठन तानसेन समारोह की स्थानीय व्यवस्थाओं को लेकर एक उप समिति गठित की गई है। इस समिति में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी व एएसआई के वरिष्ठ संरक्षक सहायक शामिल किए गए हैं। साथ ही अशोक आनंद, बाल खांडे व कलावीथिका प्रभारी वेद कुमार शर्मा भी समिति में शामिल किए गए हैं। यह समिति स्थानीय स्तर पर होने वाली व्यवस्थाएं देखेंगी व मॉनीटरिंग करेंगी। वादी-संवादी 28 को तानसेन समारोह के अंतर्गत होने वाला कार्यक्रम 'वादी-संवादी' राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में 28 दिसंबर को अपरान्ह 1.30 बजे से 2.30 बजे तक होगा। कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन ही करेगा। कोविड के कारण इस बार भंडारा नहीं, पैकेटों में मिलेगा लंच तानसेन समारोह की आखिरी सभा बेहट में होगी। इस दौरान वहां होनेवाला भंडारा कोविड के चलते संभवत: नहीं हो पाएगा। ऐसे में यहां पहुंचने वाले संगीत प्रेमियों को भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 183 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 36,295 और मृतकों की संख्या 545 हो गई है। भोपाल सीएमएचओ कार्यालय से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटों में प्राप्त रिपोर्ट में 183 नये व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 36,183 हो गई है, जबकि दो मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 545 हो गई है। हालांकि, यहां संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां अब तक 32,542 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन अधिक संख्या में नये संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 3208 हो गई है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। भोपाल में 60 फीसदी मरीज घरेलू एकांतवास में उपचार करा रहे हैं। बता दें कि दीपावली के बाद से यहां लगातार 200 से अधिक नये मरीज मिल रहे थे। यहां 29 दिन बाद नये मरीजों की संख्या 200 के नीचे पहुंची है।
Dakhal News
छतरपुर। जिले में पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए हैं जिससे दिन का तापमान करीब 5 डिग्री नीचे चला गया है। हालांकि रात के तापमान में 5 डिग्री का इजाफा हुआ है। बुधवार तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। कहीं-कहीं बूंदा-बांदी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। खजुराहो के मौसम विभाग में पदस्थ आरएस परिहार ने बताया कि पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर अपर एयर सर्कुलेशन बनने से दिल्ली से लेकर बुंदेलखंड तक मौसम में बदलाव आ गया है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। चूंकि बुंदेलखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है इसलिए यहां बारिश होने की संभावना बनी है। बादलों के हटते ही न केवल तापमान गिरेगा बल्कि कोहरे का भी असर नजर आएगा। परिहार के मुताबिक दो दिन पहले दिन का तापमान करीब 26 डिग्री था लेकिन वर्तमान में 20 से 21 डिग्री पहुंच गया है। इसी तरह रात का तापमान 11 डिग्री से बढ़कर 15.5 डिग्री पहुंच गया है। बाजार में ऊनी कपड़ों की बढ़ी बिक्री मौसम के बदले मिजाज से इसका असर लोगों में दिखाई दे रहा है। जो लोग हल्के कपड़ों में घूम रहे थे उन्हें अब ऊनी और ज्यादा कपड़ों में घर से निकलना पड़ रहा है। उधर बाजार में भी गर्म कपड़ों की बिक्री में उछाल आया है। दुकानदारों के मुताबिक तीन दिन पहले तक दिन में तीखी धूप होने के कारण लोग न तो गर्म कपड़े खरीदने में रुचि दिखाते थे और न ही गर्म कपड़े पहन रहे थे। जैसे ही मौसम ने करवट ली वैसे ही लोगों का पहनावा बदल गया। सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों में आग जलाकर लोग बैठते नजर आ रहे हैं।
Dakhal News
छतरपुर/खजुराहो। सोमवार को अमावस्या के कारण विशेष दिन रहा। इस दौरान खजुराहो में आस्था का सैलाब उमड़ा। इसके साथ ही वट वृक्षों की पूजा के लिए जगह-जगह महिलाओं का समूह उमड़ा। सोमवती अमावस्या के पुण्य के लिए भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए खजुराहो में रविवार की शाम व रात को ही सैकड़ों लोग पहुंच गए। सुबह से जलाभिषेक का सिलसिला शुरु हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इधर, पति की लंबी उम्र के लिए सोमवार को महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रखकर पूजा अर्चना की। खजुराहो मतंगेश्वर महादेव के पुजारी के पुत्र लकी गौतम ने बताया कि रविवार की शाम से ही लोग खजुराहो पहुंचने लगे थे। रात 12 बजे के बाद से ही अमावस्या दर्शन का सिलसिला शुरु हुआ। वहीं सोमवार की सुबह 5 बजे से जटाशंकर महादेव के जलाभिषेक की शुरुआत हुई, जो देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला 4 बजे तक चलता रहा। खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे ने अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस को सुरक्षा इंतजाम के लिए लगाया गया था। खजुराहो में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवती अमावस्या पर खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी। खजुराहो के आसपास के इलाके के साथ ही दूर-दराज से लोग रविवार की रात को ही खजुराहो पहुंच गए और सुबह सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालुओं ने शिवसागर सरोवर में स्नान के बाद मतंगेश्वर को जल अर्पित किया। खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर मौसम में करवट ली ठंड और बादल के बावजूद उत्साह देखने लायक था। मतंगेश्वर के जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक समान गति में चलता रहा। ठंड में भी लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। भोले के जयकारों के साथ भगवान मतंगेश्वर की जय हो के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया। लोगों की भीड़ को देखते हुए समाजसेवियों ने उनके लिए जनपान की विशेष व्यवस्था भी की। वहीं महिलाओं ने बरगद और पीपल के पेड़ पर 108 परिक्रमा देकर पति की लंबी आयु व संतान की समृद्धि की मन्नत मांगी। 108 परिक्रमा के साथ की वट पूजा शहर के मंदिरों में वट के पेड़ की पूजा अर्चना का सिलसिला बादल और ठंड तक चलता रहा। पौराणिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति को दीर्घायु मिलती है। वहीं जिसकी संतान होती है, वे महिलाएं भी वट सावित्री व्रत रखती हैं। मान्यता है कि, इस व्रत से संतान का भी भविष्य उज्जवल होता है। वट सावित्री व्रत जिसे वर पूजा भी कहते हैं। यह व्रत ज्येष्ठ माह की अमास्या को रखा जाता है। वर पूजा के दिन सभी सुहागिन और सौभाग्यवती स्त्रियां वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ का पूजन करती हैं और उसकी परिक्रमा लगाती हैं।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 428 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 49,099 और मृतकों की संख्या 814 हो गई है। इंदौर में लगातार छठे दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या 500 के नीचे आई है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गडरिया ने सोमवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार देर रात चार हजार से अधिक सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 428 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 49,099 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 814 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 43,717 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 4568 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि नवम्बर के पहले सप्ताह में इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या 100 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही यह आंकड़ा दो सौ के पार पहुंचा और दीपावली के बाद यह संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई। लगातार 17 दिन पांच सौ से अधिक नये संक्रमित मिलने के बाद यह संख्या 500 से नीचे पहुंची। अब लगातार छठे दिन यहां पांच सौ से कम नये मरीज सामने आए हैं।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। नए सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी का दौर रविवार को जारी रहने के आसार हैं। शनिवार को पूरी रात बारिश होने से रविवार सुबह सर्दी और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोहरा छाने की संभावना है। रात के तापमान में कमी आएगी, दिन का तापमान बढ़ सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में एंट्री होने के साथ ही हवा में 96 फीसदी तक नमी बढ़ गई है। वहीं एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का निर्माण मध्य और ऊपरी क्षोभ के बीच एक टर्फ के रूप में समुद्र तल से 3.1 किमी व 5.8 किमी की ऊंचाई के मध्य सक्रिय है। वहीं दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में निम्न दबाब का क्षेत्र बन रहा है। इसी वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। इससे 15 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी होने से कोहरा और ठंड बढ़ जाएगी। इन जगहों पर बारिश की संभावनामध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडौरी, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सागर, सतना, सीहोर में शाजापुर, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा आदि शहरों में बारिश होगी और गरज के साथ बूंदाबांदी होगी।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। नए सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी का दौर रविवार को जारी रहने के आसार हैं। शनिवार को पूरी रात बारिश होने से रविवार सुबह सर्दी और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोहरा छाने की संभावना है। रात के तापमान में कमी आएगी, दिन का तापमान बढ़ सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में एंट्री होने के साथ ही हवा में 96 फीसदी तक नमी बढ़ गई है। वहीं एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का निर्माण मध्य और ऊपरी क्षोभ के बीच एक टर्फ के रूप में समुद्र तल से 3.1 किमी व 5.8 किमी की ऊंचाई के मध्य सक्रिय है। वहीं दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में निम्न दबाब का क्षेत्र बन रहा है। इसी वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। इससे 15 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी होने से कोहरा और ठंड बढ़ जाएगी। इन जगहों पर बारिश की संभावनामध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडौरी, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सागर, सतना, सीहोर में शाजापुर, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा आदि शहरों में बारिश होगी और गरज के साथ बूंदाबांदी होगी।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने आरोपितों को डिजिटल साक्ष्य उपलब्ध कराए जाने के विशेष अदालत के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है। प्रकरण की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) निरीक्षक शशिकांत चौरसिया द्वारा दायर पुन: निरीक्षण याचिका पर जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने एसआईटी को राहत दी है। अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत 04 दिसम्बर को जिला अदालत के विशेष न्यायाधीश द्वारा एक आदेश जारी किया था, जिसमे हनीट्रैप के आरोपितों को प्रकरण से जुड़े डिजिटल साक्ष्य और इन साक्ष्यों की सक्षम एजेंसियों से कराई गई जांच की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया था। इस मामले में उच्च न्यायालय में शुक्रवार को पुन: निरीक्षण याचिका पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस वीरेन्द्र सिंह ने विशेष अदालत के फैसले पर अगली सुनवाई तक रोक लगाने का आदेश पारित किया। इसके साथ ही उन्होंने सम्बंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सितम्बर 2019 में इंदौर नगर निगम के एक तत्कालीन सिटी इंजीनियर की शिकायत पर पलासिया थाना पुलिस ने हनीट्रैप मामले का खुलासा किया था। इस मामले में चार महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपित फिलहाल इंदौर की जेल में हैं।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 431 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 48,270 और मृतकों की संख्या 807 हो गई है। इंदौर में लगातार चौथे दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या 500 के नीचे आई है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात 4489 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 431 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 48,270 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 807 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 42,664 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 4779 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि नवम्बर के पहले सप्ताह में इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या 100 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही यह आंकड़ा दो सौ के पार पहुंचा और दीपावली के बाद यह संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई। लगातार 17 दिन पांच सौ से अधिक नये संक्रमित मिलने के बाद यह संख्या 500 से नीचे पहुंची। अब लगातार चौथे दिन यहां पांच सौ से कम नये मरीज सामने आए हैं।
Dakhal News
शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर ग्राम बटूरा के समीप शनिवार तडक़े एक तेज रफ्तार डम्पर ने सडक़ किनारे खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे सो रहे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। अमलाई थाना प्रभारी एएसआई विकास सिंह ने बताया कि ग्राम खामहीडोल निवासी तीन युवक गांव से ट्रैक्टर में यूकेलिप्टस की लकड़ी लादकर ओरियंट पेपर मिल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका ट्रैक्टर खराब हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 ग्राम बटुरा के समीप सडक़ के किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर तीनों उसके नीचे सो गए। शनिवार तडक़े करीब 3.00 बजे कोतमा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर क्रमांक एमपी 18 एच 4718 ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे उसके नीचे सो रहे तीनों युवक पर ट्रैक्टर और लकडिय़ों के नीचे दब गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव बुढ़ार अस्पताल पहुंचाए, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। मृतकों की पहचान ग्राम खामहीडोल निवासी 22 वर्षीय जीवनदास मेहरा पुत्र रोशन मेहरा, 45 वर्षीय भरोसा पलीहा पुत्र मंगल दिन पलिहा और 25 वर्षीय मुकेश पाव पुत्र नत्थू पाव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 412 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 47,839 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है। इंदौर में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या 500 के नीचे आई है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने शुक्रवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात 4608 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 412 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 47,930 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 799 से बढक़र 803 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 42,036 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 5000 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि नवम्बर के पहले सप्ताह में इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या 100 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही यह आंकड़ा दो सौ के पार पहुंचा और दीपावली के बाद यह संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई। लगातार 17 दिन पांच सौ से अधिक नये संक्रमित मिलने के बाद यह संख्या 500 से नीचे पहुंची। अब लगातार तीसरे दिन यहां पांच सौ से कम नये मरीज सामने आए हैं।
Dakhal News
सीहोर। रेत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर से की गई मारपीट से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को रेत कंपनी के चेकपोस्ट में आग लगा दी। यही नहीं, बल्कि चेकपोस्ट पर काम कर रहे रेत कंपनी के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना के करीब एक घंटे बाद पहुंची नसरुल्लागंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12.00 बजे चने की चुरी से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 13 एच 0779 नसरुल्लागंज से इंदौर जा रहा था। ट्रक को पावर मेक कंपनी के चेकपोस्ट पर रोक लिया गया। पूछताछ में ड्राइवर रमेश वर्मा व क्लीनर मनीष वर्मा निवासी सिंहपुर ने बताया कि वह चने की चुरी लेकर इंदौर जा रहे हैं। जिसके बाद चेकपोस्ट के कर्मचारियों ने तिरपाल हटाने की जिद की और ड्राइवर-क्लीनर से बहस करने लगे। इसके बाद चेक पोस्ट कर्मचारियों ने दोनो के साथ मारपीट कर दी, जिससे ड्राइवर रमेश वर्मा के हाथ में और मनीष वर्मा के सिर में गंभीर चोट आई है। ड्राइवर ने इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को दी तो लाड़कुई व सिंहपुर से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और रेत कंपनी के चेक पोस्ट में आग लगा दी। ग्रामीणों ने कंपनी के पांच कर्मचारियों को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे तीन कर्मचारियों को चोट आई हैं। घटना के एक घंटे बाद मौके पर एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, एसडीएम डीएस तोमर, तहसीलदार अजय सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने मिजाज बदल दिया है। गुरुवार शाम से ही प्रदेश में बूंदाबादी शुरू हो गई है। इसके साथ ही हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में पारा लुढक़ गया है। वही शुक्रवार की सुबह से राजधानी भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बादल छाने से दिन के समय भी अंधेरा सा बना हुआ था और मौसम शाम सा लग रहा था। दरअसल पश्चिमी हवाओं से प्रदेश के बारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही भोपाल में शुक्रवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई है। राजधानी भोपाल के अलावा रतलाम, उज्जैन में भी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार शाम तक हल्की बारिश जारी रहेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल में बूंदाबांदी का असर रहेगा। वही बादल की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। गुरुवार को भोपाल में भी न्यूनतम गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से दिन के बारे में गिरावट आई है। इसके साथ प्रदेश के कई हिस्से में सूरज की किरण के जगह आसमान में बादल छाए रहे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वर्तमान में पाकिस्तान के पास ट्रक की शक्ल में एक पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत में बर्फबारी हो रही है। साउथ-वेस्ट राजस्थान पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। जिसकी वजह से यह स्थिति बनी है। वहीं उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से दिन के पारे में गिरावट आई है। जिसका असर मध्यप्रदेश में में भी देखा गया। मध्यप्रदेश में चक्रवाती हवा का रुख उतरी नहीं हो पाया है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ में एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण 14 के बाद तापमान में गिरावट महसूस होगी। वहीं शुक्रवार की सुबह प्रदेश के भोपाल समेत 9 से अधिक जिलों में बूंदाबांदी हुई है। प्रदेश में सबसे पहले झाबुआ में बारिश शुरू हुई। इसके बाद राजधानी भोपाल सहित रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और इंदौर में भी मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश में सबसे ज्यादा रतलाम में 3 मिमी तक पानी गिरा। इसके अलावा उज्जैन में भी 1 मिमी बारिश हो चुकी है। इन जिलों में बारिश के आसारमौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में शनिवार तक बूंदाबादी और फुहारों का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही साथ कई जगह ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल में सूरज की किरणों के दर्शन नहीं होंगे या फिर सूरज की किरण देर से दस्तक देगी।
Dakhal News
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने मिजाज बदल दिया है। गुरुवार शाम से ही प्रदेश में बूंदाबादी शुरू हो गई है। इसके साथ ही हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में पारा लुढक़ गया है। वही शुक्रवार की सुबह से राजधानी भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बादल छाने से दिन के समय भी अंधेरा सा बना हुआ था और मौसम शाम सा लग रहा था। दरअसल पश्चिमी हवाओं से प्रदेश के बारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही भोपाल में शुक्रवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई है। राजधानी भोपाल के अलावा रतलाम, उज्जैन में भी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार शाम तक हल्की बारिश जारी रहेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल में बूंदाबांदी का असर रहेगा। वही बादल की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। गुरुवार को भोपाल में भी न्यूनतम गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से दिन के बारे में गिरावट आई है। इसके साथ प्रदेश के कई हिस्से में सूरज की किरण के जगह आसमान में बादल छाए रहे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वर्तमान में पाकिस्तान के पास ट्रक की शक्ल में एक पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत में बर्फबारी हो रही है। साउथ-वेस्ट राजस्थान पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। जिसकी वजह से यह स्थिति बनी है। वहीं उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से दिन के पारे में गिरावट आई है। जिसका असर मध्यप्रदेश में में भी देखा गया। मध्यप्रदेश में चक्रवाती हवा का रुख उतरी नहीं हो पाया है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ में एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण 14 के बाद तापमान में गिरावट महसूस होगी। वहीं शुक्रवार की सुबह प्रदेश के भोपाल समेत 9 से अधिक जिलों में बूंदाबांदी हुई है। प्रदेश में सबसे पहले झाबुआ में बारिश शुरू हुई। इसके बाद राजधानी भोपाल सहित रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और इंदौर में भी मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश में सबसे ज्यादा रतलाम में 3 मिमी तक पानी गिरा। इसके अलावा उज्जैन में भी 1 मिमी बारिश हो चुकी है। इन जिलों में बारिश के आसारमौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में शनिवार तक बूंदाबादी और फुहारों का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही साथ कई जगह ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल में सूरज की किरणों के दर्शन नहीं होंगे या फिर सूरज की किरण देर से दस्तक देगी।
Dakhal News
भोपाल। आमतौर पर दिसंबर माह में राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढऩे लगती है, लेकिन पिछले दस दिन से प्रदेश से सर्दी गायब है। दिन और रात के तापमान बढ़े हुए हैं। उधर समुद्र में हलचल बढ़े से मौसम का मिजाज बिगडऩे वाला है। राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार से बादल छाने लगेंगे, बारिश होगी। यह सिलसिला रुक-रुक कर तीन-चार दिन तक चल सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा के चक्रवात बने हुए हैं। अरब सागर में बना सिस्टम गुरुवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने जा रहा है। इससे प्रदेश में नमी बढऩे लगेगी। बादल छाने लगेंगे। शुक्रवार से राजधानी सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश का सिलसला शुरू हो जाएगा। शनिवार से बारिश की गतिविधियां पूर्वी मध्य प्रदेश में शुरू होंगी। गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला तीन-चार दिन तक चलने की संभावना है। बादल बने रहने से रात के तापमान में सामान्य से पांच-छह डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। उत्तर भारत में जारी है बारिश, बर्फबारीमौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पाकिस्तान के पास ट्रफ की शक्ल में मौजूद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर बरसात के साथ बर्फबारी हो रही है। इस सिस्टम के कारण मप्र पर बने एक प्रति चक्रवात के कारण हवा का रुख उत्तरी नहीं हो पा रहा है। इस वजह से प्रदेश में दिन-रात के तापमान में गिरावट नहीं हो रही है। 11 दिसंबर को एक अधिक तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहा है। इस सिस्टम से बर्फबारी में और इजाफा होगा, लेकिन हवा का रुख 17-18 दिसंबर के आसपास ही उत्तरी होने की संभावना है। इसलिए मध्यप्रदेश में फिलहाल अपेक्षाकृत ठंड नहीं पडऩे की संभावना है।
Dakhal News
भोपाल। आमतौर पर दिसंबर माह में राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढऩे लगती है, लेकिन पिछले दस दिन से प्रदेश से सर्दी गायब है। दिन और रात के तापमान बढ़े हुए हैं। उधर समुद्र में हलचल बढ़े से मौसम का मिजाज बिगडऩे वाला है। राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार से बादल छाने लगेंगे, बारिश होगी। यह सिलसिला रुक-रुक कर तीन-चार दिन तक चल सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा के चक्रवात बने हुए हैं। अरब सागर में बना सिस्टम गुरुवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने जा रहा है। इससे प्रदेश में नमी बढऩे लगेगी। बादल छाने लगेंगे। शुक्रवार से राजधानी सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश का सिलसला शुरू हो जाएगा। शनिवार से बारिश की गतिविधियां पूर्वी मध्य प्रदेश में शुरू होंगी। गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला तीन-चार दिन तक चलने की संभावना है। बादल बने रहने से रात के तापमान में सामान्य से पांच-छह डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। बारिश के दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। उत्तर भारत में जारी है बारिश, बर्फबारीमौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पाकिस्तान के पास ट्रफ की शक्ल में मौजूद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर बरसात के साथ बर्फबारी हो रही है। इस सिस्टम के कारण मप्र पर बने एक प्रति चक्रवात के कारण हवा का रुख उत्तरी नहीं हो पा रहा है। इस वजह से प्रदेश में दिन-रात के तापमान में गिरावट नहीं हो रही है। 11 दिसंबर को एक अधिक तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहा है। इस सिस्टम से बर्फबारी में और इजाफा होगा, लेकिन हवा का रुख 17-18 दिसंबर के आसपास ही उत्तरी होने की संभावना है। इसलिए मध्यप्रदेश में फिलहाल अपेक्षाकृत ठंड नहीं पडऩे की संभावना है।
Dakhal News
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 296 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35,137 और मृतकों की संख्या 535 हो गई है। भोपाल सीएमएचओ कार्यालय द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटों में प्राप्त रिपोर्ट में 296 नये व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35,137 हो गई है, जबकि दो मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 535 हो गई है। हालांकि, यहां संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां अब तक 31,400 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन अधिक संख्या में नये संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 3143 हो गई है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। भोपाल में 60 फीसदी मरीज घरेलू एकांतवास में उपचार करा रहे हैं।
Dakhal News
भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने से रात का तापमान बढ़ा हुआ है। कई जगहों पर तो यह वृद्धि 5 डिग्री तक ज्यादा रही है। इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने 12 दिसम्बर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। इसकी वजह अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र है। मध्यप्रदेश में बादल छाने से रात का तापमान में बढ़ोतरी हुई है और बादलों के कारण ही 12 दिसंबर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है। इसका कारण दक्षिण पूर्व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनना है। खासतौर से इंदौर और उज्जैन संभागों में अगले 48 घंटे के बाद हल्की बारिश की संभावना ज्यादा है। भोपाल में दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमोत्तर राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभ मंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय है। साउथ ईस्ट अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने और गुजरात की तरफ से नमी आने के कारण बादल छा गए हैं। इसी कारण बारिश की संभावना बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में सिर्फ हिल स्टेशन पचमढ़ी में ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हिल स्टेशन होने के कारण यहां पर रात का पारा सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा सभी जगहों पर रात का परा 10 या उससे ज्यादा रहा। उमरिया में दूसरे नंबर पर 10 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा खरगौन में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Dakhal News
भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने से रात का तापमान बढ़ा हुआ है। कई जगहों पर तो यह वृद्धि 5 डिग्री तक ज्यादा रही है। इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने 12 दिसम्बर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। इसकी वजह अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र है। मध्यप्रदेश में बादल छाने से रात का तापमान में बढ़ोतरी हुई है और बादलों के कारण ही 12 दिसंबर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है। इसका कारण दक्षिण पूर्व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनना है। खासतौर से इंदौर और उज्जैन संभागों में अगले 48 घंटे के बाद हल्की बारिश की संभावना ज्यादा है। भोपाल में दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमोत्तर राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभ मंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय है। साउथ ईस्ट अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने और गुजरात की तरफ से नमी आने के कारण बादल छा गए हैं। इसी कारण बारिश की संभावना बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में सिर्फ हिल स्टेशन पचमढ़ी में ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हिल स्टेशन होने के कारण यहां पर रात का पारा सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा सभी जगहों पर रात का परा 10 या उससे ज्यादा रहा। उमरिया में दूसरे नंबर पर 10 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा खरगौन में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Dakhal News
इंदौर। नगरनिगम, प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे गुंडा विरोधी अभियान के तहत बुधवार सुबह शहर में दो स्थानों पर कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई छत्रीबाग क्षेत्र में याकूब उर्फ काला के अवैध मकान पर की गई। वहीं, दूसरी कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र जाट के मल्हारगंज क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को ढहाने की की गई। नगरनिगम उपायुक्त देवेंद सिंह ने बताया कि नगरनिगम, जिला प्रशासन और पुलिस के एंटी माफिया अभियान के तहत बुधवार को दो गुंडों के मकानों को गिराया गया है। मल्हारगंज थाने के पास नरेंद्र जाट के मकान को जेसीबी, पोकलेन की मदद से गिराया गया है। वहीं, दूसरी कार्रवाई याकूब पिता अहमद नूर मामा भांजे की दरगाह के पास क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के सामने की गई। यहां पर जेसीबी की मदद से 10 बाय 35 फीट पर बने जी प्लस टू मकान को तोड़ा गया। याकूब के खिलाफ विभिन्न थानों में 307, अवैध वसूली, आबकारी, लूट जैसे एक दर्जन मामले दर्ज हैं। सिंह के अनुसार माफिया और गुंडों के अवैध कब्जों को ढहाने के अभियान के अंतर्गत अब तक 60 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
Dakhal News
इंदौर। नगरनिगम, प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे गुंडा विरोधी अभियान के तहत बुधवार सुबह शहर में दो स्थानों पर कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई छत्रीबाग क्षेत्र में याकूब उर्फ काला के अवैध मकान पर की गई। वहीं, दूसरी कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र जाट के मल्हारगंज क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को ढहाने की की गई। नगरनिगम उपायुक्त देवेंद सिंह ने बताया कि नगरनिगम, जिला प्रशासन और पुलिस के एंटी माफिया अभियान के तहत बुधवार को दो गुंडों के मकानों को गिराया गया है। मल्हारगंज थाने के पास नरेंद्र जाट के मकान को जेसीबी, पोकलेन की मदद से गिराया गया है। वहीं, दूसरी कार्रवाई याकूब पिता अहमद नूर मामा भांजे की दरगाह के पास क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के सामने की गई। यहां पर जेसीबी की मदद से 10 बाय 35 फीट पर बने जी प्लस टू मकान को तोड़ा गया। याकूब के खिलाफ विभिन्न थानों में 307, अवैध वसूली, आबकारी, लूट जैसे एक दर्जन मामले दर्ज हैं। सिंह के अनुसार माफिया और गुंडों के अवैध कब्जों को ढहाने के अभियान के अंतर्गत अब तक 60 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
Dakhal News
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दीवानजू का पुरवा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। इस हादसे में कार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। कार सवार सभी लोग उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू कर कार समेत सभी लोगों को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। महाराजपुरा पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के ग्राम दीवानजू का पुरवा में मंगलवार को राजकुमार अहिरवार के यहां उत्तरप्रदेश के मोहबा जिला अंर्तगत चरखारी तहसील के ग्राम स्वासामाफ से लखन अहिरवार के बेटे मनोज की बारात आई हुई थी। इस बारात में ग्राम स्वासामाफ से सतपाल सिंह पुत्र वीर सिंह ठाकुर अपनी एंज्वाय एलटीजेड कार क्रमांक यूपी 90 के 0171 से 9 बारातियों को लेकर रात करीब 12 लेकर पहुंचे। यहां पार्किंग में उनकी कार के सामने दो अन्य वाहन खड़े थे। सतपाल सिंह ठाकुर ने दोनों वाहनों के आगे अपनी कार लगाने का प्रयास किया तो रात के अंधेरे में बगल में मौजूद बिना मुंडेर का कुआं दिखाई नहीं दिया और कार सहित सभी नौ बाराती कुएं में जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस की दी। बताया जा रहा है कि कुएं में कार के अंदर फंसे छह बारातियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग कार के कांच तोडक़र बाहर निकल आए, उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने सकुशल बचा लिया। इसी बीच नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, महाराजपुर तहसीलदार आनंद जैन, थाना प्रभारी जेडवाई खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन मंगाकर कार को बाहर निकाला। पुलिस ने कार से छह शव बरामद कर अस्पताल पहुंचाए और महाराजपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शवों को उनके गांव स्वासामाफ पहुंचाया। थाना प्रभारी जेडवाई खान ने बताया कि मृतकों की पहचान स्वासामाफ निवासी कार मालिक 40 वर्षीय सतपाल सिंह बुंदेला पुत्र वीर सिंह, 42 वर्षीय राजू कुशवाहा, 55 वर्षीय घनश्याम अहिवार पुत्र गोपाल अहिरवार, घनश्याम के 55 वर्षीय बहनोई रामधीन पुत्र जानकी अहिरवार निवासी पनवाड़ी, 33 वर्षीय रामरतन अहिरवार पुत्र अमना अहिरवार निवासी स्वासामाफ एवं 18 वर्षीय कुलदीप पुत्र हरप्रसाद अहिरवार निवासी स्वासामाफ के रूप में हुई है, जबकि तीन अन्य बाराती 17 वर्षीय चेतराम पुत्र मथुरा अहिरवार, 30 वर्षीय तेजराम पुत्र कमला अहिरवार और 16 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रामरतन अहिरवार घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 495 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46,971 और मृतकों का संख्या 796 हो गई है। इंदौर में 18वें दिन कोरोना के नये मरीजों की संख्या 500 के नीचे आई है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बुधवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा मंगलवार देर रात 5352 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 495 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46,971 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से चार मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 796 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 41,007 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन लगातार अधिक संख्या में नये संक्रमित मिलने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 5168 हो गई है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि नवम्बर के पहले सप्ताह में इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या 100 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही यह आंकड़ा दो सौ के पार पहुंचा और दीपावली के बाद यह संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई। लगातार 17 दिन पांच सौ से अधिक नये संक्रमित मिलने के बाद 18वें दिन यह संख्या 500 से नीचे पहुंची है। इतनी अधिक संख्या में नये संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हडक़म्प का माहौल देखने को मिल रहा है।
Dakhal News
शहडोल। संजय नेशनल पार्क दुबरी से लगे बोचारो के बफर जोन में बाघ ने एक मासूम की जान ले ली। यहां शौच के लिए गए 8 साल के मासूम पर बाघ ने हमला किया है। मंगलवार सुबह उसकी लाश जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिली है। जानकारी के अनुसार आखेटपुर गांव में 8 साल का मासूम सोमवार शाम को शौच के लिए गया था। इस दौरान बाघ ने बच्चे पर हमला कर उसे उठाकर जंगल ले गया। जब काफी देर तक बच्चा नहीं लौटा तो परिजन नियत स्थान पर पहुंचे, मौके पर बच्चे के फटे हुए कपड़े और खून के निशान मिले हैं। जिससे गांव वालों को बाघ के शिकार किए जाने की शंका हुई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मंगलवार सुबह तलाशी के दौरान ग्रामीणों को जंगल में बच्चों का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। बाघ ने उसे अपना शिकार बनाने के बाद शव को जंगल में लावारिश हालत में छोड़ दिया था। ग्रामीणों ने मासूम की लाश जंगल में अलग-अलग स्थानों से बरामद किया। इस हमले से लोगों में दहशत है। गांव वालों की मानें तो बीते कुछ समय से इलाके में बाघ का आतंक देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले भी बाघ ने महिला को अपना शिकार बनाने हमला किया था। उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद वन विभाग ने बाघ को पकडऩे के लिए कोई समुचित कार्रवाई नहीं की है।
Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। यहां दीपावली के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 315 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 34,525 हो गई है। वहीं, राजधानी में अब तक कोरोना से और मृतकों की संख्या 531 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल सीएमएचओ कार्यालय द्वारा मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटों में 2469 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 315 नये व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 34,535 हो गई है। हालांकि, यहां संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां अब तक 30,871 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन अधिक संख्या में नये संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र तीन हजार के पार पहुंच गई है। यहां सक्रिय मरीज की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। भोपाल में 60 फीसदी मरीज घरेलू एकांतवास में उपचार करा रहे हैं।
Dakhal News