समाज


Roof collapses during Ganesh Visarjan

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बुधवार 18 सितंबर को गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान छत गिरने से 30 से 40 महिलाएं घायल हो गई हैं। गणेश विसर्जन शोभायात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग छत पर किनारे खड़े थे। तभी अचानक छज्जा गिर गया। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर शोभायात्रा निकल रही है। महिलाएं पारंपरिक ड्रेस पहने डांस कर रही थीं। इन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग अपनी छतों पर आ गए। जो छत गिरी है, उसके नीचे भी कई महिलाएं खड़ी थीं। सभी को हल्की चोट लगी है। महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान 2 जगह हिंसा भिवंड़ी में जूलूस पर पथराव, मूर्ति खंडित का आरोप, पुलिस का लाठीचार्ज महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में 17 सिंतबर को गणेश विसर्जन के दौरान रैली पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। इससे विसर्जन के लिए जा रही मूर्ति खंडित हो गई थी। पत्थरबाजी की खबर लगते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। एक गुट ने कहा कि जब तक पत्थरबाजों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक विसर्जन नहीं होगा। दोनों गुटों में हाथापाई होने लगी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक- एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक पर मूर्ति खंडित करने का आरोप है। अकोला में भी गणेश विसर्जन यात्रा पर पथराव, 68 लोग हिरासत में महाराष्ट्र के अकोला जिले में मंगलवार 17 सिंतबर को गणेश विसर्जन के दौरान रैली पर कुछ लोगों ने पथराव किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। वहीं 68 लोगों को हिरासत में लिया। ACP अनमोल मित्तल ने बताया कि नंदीपेठ इलाके से गुजर रही गणेश शोभायात्रा पर दूसरे समुदाय ने 5 मिनट तक पथराव किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कराया और फिर से शोभायात्रा शुरू करवाई।

Dakhal News

Dakhal News 19 September 2024


Bullies burnt 80 houses of Dalits in Bihar

बिहार के नवादा में दलित बस्ती में दबंगों ने बुधवार रात 8 बजे 80 घरों में आग लगा दी। आरोपियों ने फायरिंग भी की। लोगों के साथ मारपीट भी हुई। इसके बाद यहां तनाव बना हुआ है। गांव में हालात पर काबू पाने के लिए 5 थानों की पुलिस तैनात की गई है। मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। आग में घर-मवेशी जले, जान की हानि नहीं मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती का है। कई मवेशी भी जल गए। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखे सामान जलकर राख हो गए। घर फूस और खपरैल के थे। जमीन को लेकर विवाद, मामला कोर्ट में है घटना की वजह भूमि विवाद है। गांव के एक बड़े भूखंड पर दलित परिवार रहते है। इसी भूखंड को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। इसकी सुनवाई कोर्ट में हो रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की देर शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट की। घरों में आग लगा दी। फायरिंग भी की। घर पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग पीड़ित लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि हम लोग की बस्ती सरकारी जमीन पर है। नंदू पासवान इसे कब्जा करना चाहता है। वो अपने साथियों के साथ आया और इस घटना को अंजाम दिया। बहुत नुकसान हुआ है। वहीं भीम आर्मी के नेता विशाल चौधरी ने बताया कि बुधवार की शाम दबंगों ने 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। उसके बाद घरों पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी गई। 2 KM दूर यहां से थाना है, उसके बाद भी ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों को मंशा है कि इन्हें भगा कर जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा। गांव वालों ने बताया, 'नंदू पासवान और उसके साथी कई साल से इस जगह पर रह रहे थे। जमीन बिहार सरकार की है। इस पर भू माफिया की नजर थी। नंदू पासवान कुछ दिनों से जमीन को बेच भी रहे थे। हम लोग इसका विरोध कर रहे थे।' डीएम ने बताया, '10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों के बयान के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है। सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। मुख्य आरोपी समेत 15 गिरफ्तार मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। नंदू पासवान का बेटा नागेश्वर पासवान कृष्णा नगर के वार्ड-16 का वार्ड सदस्य है।

Dakhal News

Dakhal News 19 September 2024


Innocent Neeru was taken out of the pit

दौसा के बांदीकुई में बोरवेल के पास हुए गड्ढे में करीब 17 घंटे से फंसी 2 साल की मासूम को एनडीआरएफ ने सुरंग खोदकर बचा लिया है। बुधवार शाम 5 बजे गड्ढे में गिरी बच्ची को गुरुवार सुबह करीब 10.10 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने लगातार 12 घंटे तक खुदाई की थी। इसके बाद आज सुबह एक पाइप के जरिए टीमें बच्ची तक पहुंची थीं। नीरू गुर्जर (2) को जैसे ही टीमों ने बाहर निकाला पूरा एरिया वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। मासूम को बांदीकुई हॉस्पिटल ले जाया गया है। उसकी हालत फिलहाल सही बताई जा रही है। हादसा बुधवार शाम करीब 5 बजे जोधपुरिया गांव में हुआ। यहां खेत में खेलते हुए मासूम करीब 35 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थी। 13वें प्रयास में मिली सक्सेस रात 2 बजे तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने गड्ढे से बच्ची को बाहर निकालने के लिए देसी जुगाड़ एंगल सिस्टम का उपयोग किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद लालसोट से आई टीम ने रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक लगभग 10 बार एंगल सिस्टम का इस्तेमाल करके बच्ची को गड्ढे से निकालने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वे सफल नहीं हो पाए। रात 3 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लालसोट से आई टीम ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास गड्ढे में एंगल डाला। बच्ची ने एक बार हाथ फंसाया, लेकिन जब टीम ने उसे निकालने का प्रयास किया, तो उसने तुरंत अपना हाथ बाहर निकाल लिया। बुधवार रात से गुरुवार सुबह 7 बजे तक 12 बार प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंतिम प्रयास गुरुवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ था। उसके बाद बच्ची को बाहर निकाला गया।

Dakhal News

Dakhal News 19 September 2024


Immersion of 22 thousand idols in Bhopal

भोपाल में मंगलमूर्ति श्रीगणेश को विदाई देने का सिलसिला दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है। सुबह से विसर्जन जुलूस निकल रहे हैं। इधर, महापौर मालती राय खटलापुरा घाट पहुंचीं। जहां उन्होंने सफाई की। अब तक 22 हजार से अधिक छोटी-बड़ी मूर्तियों का विसर्जन हो चुका है। निगम बड़ी मूर्तियों से निकले बांस से ट्री-गार्ड और फूलों से जैविक खाद बनाएगा। इसके लिए भी टीमें जुट गई हैं। भोपाल के खटलापुरा, शाहपुरा, प्रेमपुरा, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ और हथाईखेड़ा डैम में पिछले 5 दिन से विसर्जन का दौर जारी है। डोल ग्यारस (एकादशी) के दिन ही एक हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन हुआ था, जबकि गणेश चतुर्दशी के दिन 22 हजार से अधिक मूर्तियां विसर्जित की गई। लोगों ने केरवा, कोलार समेत आसपास नदी-तालाब में भी मूर्तियों का विसर्जन किया। देर रात तक दौर चला। वहीं, बुधवार सुबह फिर से घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। विसर्जन का सिलसिला अगले 2 दिन और चलेगा। बुधवार सुबह 10 बजे महापौर राय ने घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई भी की। देर रात तक निकला जुलूस पुराना शहर के भारत टॉकीज चौराहा से‎ हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में प्रतिमा विसर्जन चल समारोह ‎निकाला गया। चल समारोह का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष संतोष ‎साहू, संरक्षक नारायण सिंह साहू, महामंत्री सुबोध जैन, प्रमोद नेमा,‎ शरण खटीक व विवेक साहू ने बड़वाले महादेव मंदिर मार्ग की झांकी‎ में विराजित गणेश प्रतिमा की पूजा-आरती के साथ किया। चल‎ समारोह रात 9 बजे रिमझिम फुहारों के बीच शुरू हुआ, जो देर रात तक निकलता रहा। इसमें सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र जहां 15 से 21 फीट ऊंची गणेश प्रतिमाएं थीं। वहीं, ‎रामलला के स्वरूप में गणेश प्रतिमाएं भी लोगों का ध्यान खींच रहीं थीं। हनुमानगंज गल्ला मंडी की झांकी में जय श्रीराम नाम ‎लिखा गया था। इस नाम में ही पौराणिक प्रसंगों को दर्शाया गया था। पूजन सामग्री इकट्‌ठा कर रहे सभी घाटों पर निगम की टीमें तैनात की गई, जो पूजन सामग्री इकट्‌ठा कर रही है। करीब 50 टन सामग्री एकट्‌ठा हुई है। वहीं, 1100 से अधिक बड़ी मूर्तियों का विसर्जन हुआ है। फूलों से जैविक खाद बनाई जाएगी। वहीं, बड़ी मूर्तियों से निकलने वाले बांस से ट्री-गार्ड बनेंगे।  

Dakhal News

Dakhal News 18 September 2024


Street lights of many ghats switched off

अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को उज्जैन में श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। गणेश विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा हीरा मिल कुंड एवं केडी पैलेस पर विसर्जन की व्यवस्थाएं की गईं, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने घर और मोहल्ले में विराजित गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इसके लिए नगर निगम द्वारा 10 विसर्जन रथ और 2 क्रेन की सुविधा करवाई गई। देर शाम काे घाटों की स्ट्रीट लाइट बंद हाेने से श्रद्धालुओं काे मोबाइल लाइट में भगवान गणेश की पूजन कर िवसर्जन करना पड़ा। शिकायत के बाद रात 10 बजे अफसर सुधार के लिए पहुंचे। गणेश प्रतिमाओं को व्यवस्थित रूप से रखते हुए निर्धारित स्थल पर विसर्जन किया गया। इसके लिए वाहनों पर आकर्षक साज-सज्जा करते हुए रेड कॉरपेट की बिछात की गई। हीरा मिल स्थित कुंड पर विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा क्रेन की व्यवस्थाएं की गईं, जिसके माध्यम से प्रतिमाओं का विधिवत पूजन, अर्चन करते हुए कुंड में विसर्जन किया गया। साथ ही पर्यावरण एवं जल संरचनाओं की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए पूजन एवं निर्माल्य सामग्री के लिए पृथक से वाहन की व्यवस्था की गई। रामघाट, त्रिवेणी, गऊघाट, लालपुल, मंगलनाथ आदि घाटों पर भी कर्मचारियों को तैनात किया जाकर मूर्ति विसर्जन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मूर्ति प्राप्त कर विसर्जन रथ में रखा गया, जिन्हें निर्धारित स्थल पर विधिविधान के साथ निगम कर्मचारियों द्वारा विसर्जित किया गया। मंगलनाथ स्थित घाट और केडी पैलेस पर हुई परेशानी शहर में मंगलवार के पूरे दिन विसर्जन का दाैर चलता रहा। कई लोग देर शाम तक मूर्ति विसर्जित करते आते रहे। मंगलनाथ व केडी पैलेस स्थित घाटों पर स्ट्रीट लाइट बंद होने के चलते लोगों ने अंधेरे में मूर्तियां विसर्जित की। निगम ने जहां सभी व्यवस्था की हुई थी लेकिन लाइट बंद होने से श्रद्धालुओं को परेशान होकर मोबाइल की लाइट में मूर्तियां विसर्जित करने पर मजबूर होना पड़ा। वार्ड 1 की पार्षद निकिता परमानंद मालवीय ने बताया कि इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई। ऐसे मौके पर लाइट जाना दुखद है। वाहनों को हरी झंडी दिखाई गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार वर्कशॉप विभाग द्वारा विसर्जन रथ वाहन और क्रेन तैयार किए थे, जिनमें गणेश प्रतिमाओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखते हुए निर्धारित स्थल पर विसर्जन किया गया। वाहनों को मंगलवार सुबह 7 बजे मक्सी रोड स्थित सिटी बस डिपो से महापौर मुकेश टटवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विसर्जन का कार्य सभी घाटों पर देर शाम तक चलता रहा।

Dakhal News

Dakhal News 18 September 2024


Teacher raped 3 year old girl

भोपाल में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर पर 3 साल की बच्ची से रेप की एफआईआर दर्ज की गई है। बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने टीचर कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां ने सोमवार को शिकायत की थी कि उनकी 3 साल की बेटी के साथ टीचर ने गलत काम किया है। दो दिन पहले बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। इसकी शिकायत करने वे स्कूल पहुंचीं। उन्होंने टीचर का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर आरोपी टीचर कासिम की जानकारी जुटाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी, स्कूल सिस्टम के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति विशेष को यह न लगे कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। चिंता से इस विषयों को लिया जा रहा है। जंगलराज क्या होता है, एमपी में देख रहे: जीतू पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, आज राष्ट्रपति महोदय का मध्यप्रदेश दौरा है, प्रदेश की राजधानी में 3 साल की मासूम के साथ बलात्कार हुआ है। राष्ट्रपति को मध्यप्रदेश की बेटियों की स्थिति को लेकर मैंने पत्र भेजा था कि मैं उनसे मिलकर उन्हें इस बारे में अवगत कराऊं। मुझे आशा थी कि मुझे मिलने का समय मिलेगा, पर मैं मीडिया के माध्यम से राष्ट्रपति जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि रोज बहनों के साथ बलात्कार होते हैं। भोपाल में 3 साल की मासूम के साथ रेप हुआ। इस बारे में प्रदेश की सरकार और गृह मंत्रालय सोया हुआ है। बद से बदतर स्थिति हो चुकी है। जंगल राज क्या होता है, महिलाओं की आबरू किस तरह लूटी जाती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण रोज एमपी में देखने को मिलता है। केस दर्ज कर गिरफ्तार किया आरोपी स्कूल शिक्षक पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया लिया है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।  

Dakhal News

Dakhal News 18 September 2024


Ganesh immersion begins

भोपाल के 6 घाटों पर गणेश मूर्ति विसर्जन शुरू हो गया है। भक्त बप्पा को विदाई दे रहे हैं और अगले बरस जल्दी आने की मनुहार लगा रहे हैं। प्रेमपुरा और रानी कमलापति घाट पर हाइडर मशीनें हैं। बड़ी मूर्तियों को क्रेन-हाइडर मशीन और छोटी को कुंड में विसर्जित किया जाएगा। घाटों और जुलूस रूट पर कुंड बने हैं। सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर पुलिसकर्मी और गोताखोर तैनात किए गए हैं। लोग यदि घाटों पर नहीं आ सकते तो नगर निगम ने शहर के 100 से अधिक स्थानों पर स्टॉल लगाए हैं। खटलापुरा समेत अन्य घाटों पर पूर्व में हादसे हो चुके हैं। इसलिए पानी में उतरकर मूर्ति विसर्जित करने की मनाही रहेगी। बड़ी मूर्तियों के लिए सभी घाटों पर क्रेन मौजूद है। रानी कमलापति घाट पर 4 क्रेन और एक हाइडर है। खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम और शाहपुरा में भी बड़ी क्रेनें रखी गई हैं। शाम को निकलेगा सामूहिक जुलूस, देर रात पहुंचेगा हिंदू उत्सव समिति के प्रवक्ता संतोष साहू ने बताया, शाम को सेंट्रल लाइब्रेरी के पास से सामूहिक विसर्जन जुलूस शुरू होगा, जो इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा होते हुए कमलापति घाट पहुंचेगा। जुलूस में करीब 200 झांकियां शामिल होंगी। इन घाटों पर विसर्जित होगी मूर्तियां खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा एवं रानी कमलापति घाट। इसके अलावा बैरसिया में अलग-अलग स्थान चयनित किए गए हैं। वार्ड-जोन स्तर पर विसर्जन कुंड भी बनाए विसर्जन घाटों पर भीड़ कम से कम हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से बड़े घाट के रूटों पर वार्ड और जोन स्तर पर जगह-जगह विसर्जन कुंड बनाए हैं। इसके लिए अलग-अलग इलाकों के प्रमुख तिराहे और चौराहों समेत मुख्य रूट पर 100 से ज्यादा विसर्जन कुंड बने हैं। यहां छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान लोगों की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। पूजन सामग्री को इकट्‌ठा करेंगे, फिर बनेंगी खाद लोग पूजा के दौरान निकलने वाली निर्माल्य सामग्री (फल, फूल, नारियल आदि) को पानी में प्रवाहित नहीं करेंगे। विसर्जन घाटों पर ही अलग से व्यवस्था रहेगी। निगमकर्मी इन्हें घाटों पर ही इकट्‌ठा करेंगे। करीब 60 टन निर्माल्य निकलने का अनुमान है। फूल-मालाओं से जैविक खाद बनाई जाएगी।    

Dakhal News

Dakhal News 17 September 2024


Theft in Hanuman temple

उज्जैन की अलखधाम नगर कॉलोनी में बीती रात हनुमान मंदिर में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर दानपेटी से केश और अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना में सीसीटीवी कैमरे के तार काट कर फरार हो गए। नीलगंगा थाना क्षेत्र ​​​​​​​स्थित अलखधाम कॉलोनी में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हो गई। देर रात अज्ञात बदमाश मंदिर का ताला तोडक़र अंदर घुसे और वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए। इसके बाद बदमाशों ने मंदिर में रखा सामान और दानपेटी उखाड़ ली। कुछ दूर जाकर बदमाशों ने दानपेटी से रुपए निकलकर वहीं छोडक़र भाग निकले। मंगलवार सुबह मंदिर के पुजारी बाबूलाल टटवाल मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ था और पूजन सामग्री सहित दानपेटी गायब थी। मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित पीपल के पेड़ के पास खाली हालत में दानपेटी पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई थी। पुजारी ने बताया कि दानपेटी में 15 हजार रुपए से अधिक की दान राशि थी जो बदमाश चुराकर ले गए हैं। पुलिस चोरी करने वाले बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।  

Dakhal News

Dakhal News 17 September 2024


Female doctor raped in government hospital

इंदौर की रहने वाली एक सरकारी महिला डॉक्टर ने अपने मंगेतर के खिलाफ ही रेप का केस दर्ज करा दिया है। 28 वर्षीय महिला गुना जिले के एक अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की पोस्ट पर है। वहीं पर उससे रेप किया गया। इंदौर की तेजाजीनगर पुलिस ने प्राइमरी एफआईआर दर्ज कर गुना पुलिस को शिफ्ट कर दी है। अब आगे की जांच वहीं होगी। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बयान में बताया कि उसकी जान-पहचान मेट्रोमोनियल साइड शादी डाॅट कॉम से आरोपी वरुण वर्मा निवासी मंडलेश्वर-खरगोन से हुई थी। कुछ समय पहले दोनों ने सगाई कर ली थी। शादी के पहले उसने झांसा देकर गुना के सरकारी अस्पताल आकर मेडिकल रूम में रेप किया। फिर शादी से पलट गया। मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी मुलाकात तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक पीड़ित डॉक्टर परिवार के साथ इंदौर में ही रहती है। वह गुना जिले के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO) के पद पर पदस्थ है। आरोपी वरुण से उसकी पहचान साढ़े चार साल पहले शादी डॉट कॉम पर हुई थी। इसके बाद दोनों बातचीत करते रहे और पसंद करने लगे। मई 2023 में परिवार की राजीमर्जी से आरोपी वरुण वर्मा से सगाई कर ली। तीन माह बाद अगस्त 2023 में वरुण उससे मिलने गुना जिले के सरकारी अस्पताल पहुंचा। यहां मेडिकल रूम में बैठकर दोनों ने बातचीत की। इसके बाद वरुण ने संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। कहा कि दोनों की शादी होने वाली है इसलिए उसने जबरदस्ती संबंध बनाए। फोन पर ही शादी से मुकर गया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वहां से जाने के बाद वरुण बात करने में आनाकानी करने लगा। फोन उठाना भी बंद कर दिए। आखिरी बार उससे 9 सितंबर को बात हुई तब उसने शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद परेशान होकर महिला डॉक्टर गुना से इंदौर आई और परिवार को पूरा घटनाक्रम बताया। परिवार ने भी वरुण को फोन लगाकर बात करना चाही, लेकिन उसने कोई बात नहीं की। फिर परिवार के साथ तेजाजी नगर थाने पहुंचकर वरुण के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई।  

Dakhal News

Dakhal News 17 September 2024


Mahakal Temple Committee warned

महाकाल की लड्‌डू प्रसादी के पैकेट से मंदिर के शिखर का फोटो और ऊँ नहीं हट सका है। हाईकोर्ट (इंदौर बेंच) ने इसी साल 24 अप्रैल को अपने आदेश में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को कहा था, '90 दिन (3 महीने) में फोटो और ऊँ हटा लें।' मंदिर समिति ने कोर्ट से मोहलत मांगी थी और निवेदन करते हुए कहा था, 'पुराने पैकेट का स्टॉक खत्म हो जाने दीजिए, नए पैकेट से हटवा देंगे।' 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, पैकेट सेम डिजाइन के ही हैं। महंतों की ओर से याचिका लगाने वाले हाईकोर्ट के वकील अभीष्ट मिश्र ने इसे हाईकोर्ट की अवमानना बताया है। महाकाल मंदिर समिति को लेटर भेजकर 10 दिन में फोटो हटाने के लिए कहा है। ऐसा नहीं होने पर दोबारा कोर्ट जाने की चेतावनी दी। अभीष्ट का कहना है, 'लेटर में समिति से पूछा है कि फोटो को क्यों नहीं हटाया गया, क्या स्वार्थ है कि आप इसे बदल नहीं पा रहे हैं, ऐसी कौन सी डिजाइन है, जो 4 महीने में भी तैयार नहीं हुई? 'उन्होंने कहा, 'समिति लगातार ऑर्डर पर शहर के क्षीर सागर स्थित पॉलिपैक फैक्ट्री से पैकेट्स बनवा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि पैकेट रोज ऑर्डर देकर बनाए जाते हैं, ज्यादा स्टॉक नहीं रखा जा सकता, क्योंकि धूल और फंगस लग जाएगी।' डस्टबिन, कचरे के ढेर में मिलते हैं पैकेट ...इससे सनातन का अपमान हाईकोर्ट के वकील अभीष्ट मिश्र ने इसी साल 19 अप्रैल को हाईकोर्ट (इंदौर बेंच) में महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी, गुरु श्रीमहंत योगानंद जी, ब्रह्मचारी श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा, छत्रीबाग, इंदौर और पंडित शरद कुमार मिश्र, गुरु श्री स्वामी राधाकान्ताचार्य जी महाराज श्री दुर्गाशक्ति पीठ, महू जिला इंदौर की ओर से याचिका दायर की थी। अभीष्ट के मुताबिक, 'प्रसादी के खाली पैकेट श्रद्धालु फेंक देते हैं। यही पैकेट डस्टबिन और कचरे के ढेर में मिलते हैं। इससे सनातन धर्म का अपमान होता है। इसे लेकर पहले हमने दो बार महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को आवेदन दिए। उन्होंने नहीं सुनी। इसके बाद अप्रैल को महंतों ने मंदिर में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। यहां से सिर्फ आश्वासन मिला। फिर हमने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। कोर्ट ने इसे सही माना।' श्री प्रसादम लिखना पर्याप्त, डिजाइन की जरूरत नहीं मंदिर समिति को भेजे गए लेटर में कहा गया है कि प्रसादी के पैकेट में डिजाइन की कोई जरूरत नहीं है। हाईकोर्ट ने यह निर्देश दिया है कि 'श्री प्रसादम' लिखना ही पर्याप्त है। ऐसे में डिजाइन तैयार करवाने के तथ्य जानबूझकर आस्था से खिलवाड़ है। वैष्णो देवी और गोल्डन टेम्पल के पैकेट में सिर्फ नाम हाईकोर्ट के वकील का कहना है कि अभी जिस पैकेट में महाकाल की प्रसादी दी जाती है, उसमें महाकाल मंदिर का शिखर, ॐ और शिखर के मध्य में नागचंद्रेश्वर मंदिर का फोटो है। अयोध्या में लाखों पैकेट भेजे गए थे। ये बाद में डस्टबिन में फेंक दिए गए। कोर्ट में हमने बताया कि वैष्णो देवी और गोल्डन टेम्पल के प्रसादी पैकेट में कोई चित्र नहीं रहता। महाकाल की लड्डू प्रसादी की डिमांड देशभर में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति लड्‌डू प्रसादी का निर्माण शुद्ध घी और बेसन से करवाती है। इसकी डिमांड देशभर में तो है ही, विदेशों से आए भक्त भी साथ ले जाते हैं। प्रतिदिन 50 से 60 क्विंटल लड्‌डू मंदिर समिति बनाती है। प्रसादी 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध रहते हैं। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद 400 रुपए प्रति किलो में मिलता है। महाकाल मंदिर समिति हर महीने 12 हजार लड्डू प्रसादी के पैकेट प्रिंट करवाती है।  

Dakhal News

Dakhal News 16 September 2024


Mrs Center India Neha

भोपाल के भोजपुर क्लब से मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी के मामले में पुलिस जांच कर रही है। क्लब के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। क्लब के स्टॉफ से भी पुलिस चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है। शनिवार को नारी शक्ति सम्मान समारोह के दौरान घटना हुई थी। नेहा तिवारी ने 2023 में मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब जीता था। नेहा के लिए यह क्राउन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उन्हें कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन मिसेज इंडियन ओशन 2024 में पार्टिसिपेट करना है। यह कॉम्पिटिशन अगले हफ्ते ही है। जल्द यह ताज नहीं मिला तो नेहा पार्टिसिपेट नहीं कर सकेंगी। नियमों के अनुसार वे बिना ताज के कोरिया में होने वाले कॉम्पिटिशन में भाग नहीं ले पाएंगी। फोटोशूट के लिए स्टेज के पास टेबल पर रख दिया था क्राउन घटना शनिवार शाम की है। टीआई अजय कुमार सोनी ने बताया कि रविवार शाम नेहा की ओर से हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन भेजा गया। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम का समापन हो रहा था। फोटोशूट चल रहा था। उन्होंने क्राउन को स्टेज के करीब रखी टेबल पर रख दिया था। 10 मिनट बाद वे क्राउन लेने पहुंची तो वो गायब था। एलीट वर्ग का सोशल क्लब माना जाता है भोजपुर क्लब शहर के एलीट वर्ग का सोशल क्लब माना जाता है। क्लब में इस तरह की चोरी होना सभी को हैरान कर रहा है। इस कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय समेत शहर की कई हाई प्रोफाइल महिलाएं मौजूद थीं। टीआई अजय कुमार सोनी ने बताया कि नेहा से फोन पर संपर्क किया है। जल्द उन्होंने थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।  

Dakhal News

Dakhal News 16 September 2024


Anant Chaturdashi walking ceremony tomorrow

अनंत चतुर्दशी चल समारोह मंगलवार शाम 6 बजे शुरू होगा। जैसे ही झांकी निकलना शुरू होंगी, पूरे झांकी मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर देंगे। डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने बताया कि डीआरपी लाइन से चल समारोह शाम 6 बजे शुरू होगा। यह चिकमंगलूर चौराहा से जेल रोड चौराहा, एमजी रोड चौराहा, मृगनयनी, फ्रूट मार्केट, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार, क्लॉथ मार्केट, खजूरी बाजार से राजबाड़ा और वहां से नगर निगम होते हुए झांकियां फिर अपने-अपने स्थानों पर जाएंगी। मरीमाता से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जाने वाले वाहन भागीरथपुरा तिराहे से एमआर-4 होकर राजकुमार ब्रिज के नीचे से गुजरेंगे। जवाहर मार्ग से नंदलालपुरा होकर यशवंत रोड चौराहा जाने वाले सैफी चौराहे से हाथीपाला होकर जा सकेंगे। मधुमिलन से नंदलालपुरा, यशवंत रोड चौराहा, राजमोहल्ला जाने वाले वाहन फॉरेस्ट तिराहा से अग्रसेन चौराहा, सपना संगीता रोड से जा सकेंगे। रीगल, लैंटर्न चौराहा से मरीमाता जाने के लिए राजकुमार ब्रिज के नीचे से एमआर-4, भागीरथपुरा होते हुए मरीमाता की ओर जा सकेंगे। रीगल चौराहा से शास्त्री ब्रिज होकर मृगनयनी, राजबाड़ा, यशवंत रोड चौराहा जाने के लिए जीपीओ, फॉरेस्ट टी से अग्रसेन, सपना संगीता रोड का उपयोग करें। नंदलालपुरा, यशवंत रोड, रामलक्ष्मण बाजार, नृसिंह बाजार, गौराकुंड, शक्कर बाजार, सुभाष चौक, राजबाड़ा, कृष्णपुरा पुल तक समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। जवाहर मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन राजमोहल्ला चौराहा से या मालगंज चौराहा से बियाबानी, दरगाह चौराहा या महूनाका, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, चंद्रभागा पुल से होकर बड़ा रावला होकर जा सकेंगे। मल्हारगंज थाने से एमजी रोड होकर राजबाड़ा, मृगनयनी आने वाले वाहन मल्हारगंज थाने से एसीपी मल्हारगंज कार्यालय, बड़वाली चौकी होकर सुभाष मार्ग से नगर निगम की ओर जा सकेंगे। राजकुमार ब्रिज से डीआरपी चौराहा भी न जाएं भागीरथपुरा तिराहे से भंडारी ब्रिज तिराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। रीगल से शास्त्री ब्रिज, मृगनयनी की ओर भी प्रतिबंधित रहेंगे। सैफी चौराहा से संजय सेतु, नंदलालपुरा तरफ भी प्रतिबंध रहेगा। नगर निगम चौराहा से मृगनयनी, चिकमंगलूर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन नहीं जा सकेंगे। राजकुमार ब्रिज से डीआरपी चौराहा की ओर भी प्रतिबंध रहेगा। पूरे चल समारोह के मार्ग पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे।

Dakhal News

Dakhal News 16 September 2024


Ganeshji

उज्जैन के पटनी बाजार में सराफा यूथ फेडरेशन ने गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए से सजा दिया। यहां दर्शन करने आने वालों की भीड़ लग गई है। तीन दिन के लिए भगवान गणेश को अर्पित किए गए रुपए में 10 से लेकर 500 तक के नोट शामिल हैं। रतलाम में लक्ष्मी माता मंदिर की तर्ज पर उज्जैन के गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए के फ्रेश नोटों से सजाया गया है। इतना नकदी पटनी बाजार के व्यापारियों ने एकत्रित करके गणेश पंडाल में तीन दिन के लिए अर्पित किया है। पिछले आठ वर्षो से सराफा यूथ फेडरेशन भगवान गणेश जी की प्रतिमा विराजित करते आये है। ऐसे में इस बार अन्य मंदिरो की तर्ज पर गणेश पंडाल को सजाने का विचार आया। व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश जी के पंडाल में कुछ अलग करना था इसलिए 6 व्यापारियों ने अपनी क्षमता के हिसाब से रुपए एकत्रित किये और देखते ही देखते 11 लाख रुपए जमा हो गए। जिसके बाद 27 घंटे में अक्षय चौरसिया ने 11 लाख रुपए से इसे सजा दिया। दो सुरक्षाकर्मी 36 कैमरे और व्यापारी कर रहे सुरक्षा मनोज गुप्ता ने बताया कि गणेश जी का पंडाल ​​​​​​​पटनी बाजार की सड़क पर बना हुआ है। पंडाल पूरी तरह से खुला है। जहां पर 11 लाख रुपए पंडाल ​​​​​​​में लगे हुए है। ऐसे में रुपए की सुरक्षा के लिए दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी रखे है जो 12-12 घंटे की शिफ्ट में सुरक्षा कर रहे है। साथ ही 4 कैमरे गणेश पंडाल पंडाल ​​​​​​​​​में और 32 कैमरे पटनी बाजार के अलग अलग दुकानों पर लगे, जिससे पंडाल ​​​​​​​की सुरक्षा की जा रही है। रात को सुरक्षाकर्मी के साथ व्यापारी भी पंडाल में रात गुजार कर सुरक्षा कर रहे हैं। इसी के साथ पंडाल ​​​​​​​में आग से सुरक्षा के लिए फायर सेफ्टी के भी इंतजाम किए गए हैं। तीन दिन के लिए सजाया गया है गणेश पंडाल को शुक्रवार से रविवार तक के लिए तीन दिन के लिए 11 लाख रुपए से सजाया गया है। पटनी बाजार में सोना चांदी के व्यापारी मनोज गुप्ता, आनंद गर्ग, बंटी सोनी, अशोक सोनी, प्रशांत सोनी और मानव गर्ग ने 11 लाख रुपए के 10, 20, 50, 100 और 500 के फ्रेश नोट कुछ खुद के पास से और कुछ बेंको से लेकर जुटाए है। गणेश पंडाल ​​​​​​​को सजाने के लिए अक्षय चौरसिया ने 27 घंटे की मेहनत की, जिसके बाद पूरे पंडाल को सजाया है।      

Dakhal News

Dakhal News 14 September 2024


FIR will be filed on inflammatory messages

भोपाल के बैरसिया में सोशल मीडिया जैसे- वाट्सएप, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर यदि किसी ने किसी जाति-धर्म, सम्प्रदाय, संस्था, व्यक्ति या आम लोगों की भावना को भड़काने के मैसेज किए तो उस पर FIR होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद एसडीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार देर शाम बैरसिया एसडीएम दीपक पांडे को हटा दिया। उन्हें कलेक्टोरेट में पदस्थ किया गया है। बैरसिया के तत्कालीन एसडीएम दीपक पांड़े ने शुक्रवार देर रात क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने सोशल मीडिया सहित अन्य दूसरे प्लेटफार्म ij भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आदेश जारी किए थे। इसके कुछ ही समय बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम पांडे को बैरसिया एसडीएम पद से हटा दिया। शनिवार को नए एसडीएम आदित्य जैन ने ज्वाइन किया। वे एसडीओपी के साथ मिलकर 7 दिन के अंदर बैरसिया में नाबालिग छात्रा को मैसेज भेजने के मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे। प्रतिबंधात्मक आदेश में यह बैरसिया क्षेत्र में सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जैसे- मोबाइल, कंम्प्यूटर, पोस्टर एवं अन्य सोशल मीडिया आदि पर किसी प्रकार का गलत मैसेज या साम्प्रदायिक टिप्पणी नहीं की जाएगी। ना ही आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेजे जाएंगे और ना ही कमेंट्स या पोस्टर-बैनर लगाए जाएंगे। यह आदेश अगले 2 महीने यानी, 12 नवंबर तक लागू रहेगा। यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए आदेश की पड़ी जरूरत पुलिस के अनुसार, 17 साल की पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अरमान मंसूरी नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता को फॉलो कर भद्दे कमेंट्स करता था। जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था। लड़की बात करने से इनकार करती थी, अथवा रिप्लाई नहीं करती तो उसके मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग युवती ने मामले की जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया। पिता उसे लेकर बुधवार को थाने आए। इस मामले में कुल चार आरोपी हैं। इनमें से दो अरमान और अनस के विरुद्ध कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई की है। बैरसिया थाने का घेराव हो चुका 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के इस मामले में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने बैरसिया थाने का घेराव किया था। BJP विधायक विष्णु खत्री भी मौके पर पहुंचे थे। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर सिंह मौके पर पहुंचे और कार के बोनट पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को समझाया था। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। कलेक्टर ने कहा था कि जो भी शिकायत है, हम उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के बाद आपको बताएंगे भी। इस मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे, जिससे भविष्य में कोई ऐसा अपराध न करें। जल्द ही स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाएंगे। अब आप लोग रुकना चाहते हैं तो रुकें, नहीं तो घर चले जाएं। एसडीएम, टीआई-एसआई को हटाने की कार्रवाई इस पूरे मामले में अब तक 3 अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। एसडीएम पांडे को हटाकर कलेक्टोरेट में पदस्थ कर दिया गया। बताया जाता है कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के जुलूस निकालने की मांग हिंदूवादी संगठनों ने की थी। एसडीएम पांडे ने यह अनुमति नहीं दी थी। थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते और एसआई रिंकू सिंह को हटाने की वजह वीडियो डिलीट कराने की सामने आई है। कलेक्टर ने दिए हैं जांच के निर्देश बता दें कि बैरसिया में हुए इस मामले में विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर सिंह ने आदेश दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार को बैरसिया एसडीएम की अध्यक्षता में दल गठित किया है। एसडीओपी मंजू चौहान सदस्य बनाई गई है। घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपना है। इस संबंध में एसडीएम ने भी आदेश जारी कर कहा है कि अन्य किसी के पास भी घटना से जुड़े साक्ष्य या दस्तावेज हों वो एक सप्ताह के अंदर एसडीएम कार्यालय में दे सकते हैं। हालांकि, यह रिपोर्ट अब पांडे की जगह नए एसडीएम आदित्य जैन देंगे। जैन पहले भी बैरसिया एसडीएम रह चुके हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 14 September 2024


Girl

नरसिंहपुर के गोटेगांव की रहने वाली बीएससी नर्सिंग की छात्रा की भोपाल के बागसेवनिया स्थित नारायण नगर में लाश मिली है। किराए का यह मकान उसके बॉयफ्रेंड का है। युवती 9 अगस्त को घर पर बिना बताए प्रेमी के साथ निकली थी। शुक्रवार को लाश मिली। मामले में परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। अंकिता चौधरी पिता विनौद चौधरी (19) जबलपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। उसके मामा रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि अंकिता 9 अगस्त को घर से बिना बताए निकली थी। दो दिन बाद उसने अपनी बुआ के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि वह गोटेगांव के ही मयंक परिहार के साथ है और उसी के साथ रहना चाहती है। दोनों जबलपुर में हैं। इसके बाद परिवार छात्रा को जबलपुर में तलाशता रहा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 15 दिन पहले बुआ को मैसेज किया था परिवार ने छात्रा की गुमशुदगी गोटेगांव थाने में दर्ज करा दी थी। करीब 15 दिन पहले दोबारा अंकिता ने बुआ को वॉट्सऐप पर मैसेज कर भोपाल में होने की जानकारी दी। इसके बाद जब भी मौका मिलता, वह बुआ को मैसेज पर हाल-चाल बता दिया करती थी। छात्रा ने मैसेज में मां से बात कराने और उनकी याद आने का जिक्र भी किया था। उसने बुआ से बताया था कि फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है। मैसेज में लिखा- मयंक के साथ नहीं रहना है इसके बाद अंकिता ने दो दिन पहले किए अपने मैसेज में लिखा था कि उसे मयंक के साथ नहीं रहना है। यह अंकिता का अपनी बुआ को किया आखिरी मैसेज था। इसके बाद परिवार को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भांजी की मौत की सूचना मिली। शनिवार सुबह परिवार भोपाल पहुंचा। पुलिस ने बताया कि अंकिता के गले में फंदा लगा हुआ था। बॉडी जमीन पर पड़ी थी। मकान मलिक ने घटना की सूचना दी थी। छात्रा के प्रेमी मयंक का फिलहाल कुछ पता नहीं है। बॉडी पर काटे जाने जैसे निशान भी हैं। पुलिस को भी आशंका है कि अंकिता की हत्या की गई है। मां बोली- तार से गला रेत कर बेटी को मारा गया अंकिता की मां गीता चौधरी ने बताया कि हमें बेटी और मयंक के रिश्ते की जानकारी नहीं थी। उसके लापता होने के बाद पता लगा कि मयंक नाम के लड़के के साथ है। दोनों के बीच अफेयर है। उसी ने मेरी बेटी की हत्या की है। तार से गला घोंटा गया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा बाग सेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के डिटेल बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

Dakhal News

Dakhal News 14 September 2024


Girl

नरसिंहपुर के गोटेगांव की रहने वाली बीएससी नर्सिंग की छात्रा की भोपाल के बागसेवनिया स्थित नारायण नगर में लाश मिली है। किराए का यह मकान उसके बॉयफ्रेंड का है। युवती 9 अगस्त को घर पर बिना बताए प्रेमी के साथ निकली थी। शुक्रवार को लाश मिली। मामले में परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। अंकिता चौधरी पिता विनौद चौधरी (19) जबलपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। उसके मामा रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि अंकिता 9 अगस्त को घर से बिना बताए निकली थी। दो दिन बाद उसने अपनी बुआ के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि वह गोटेगांव के ही मयंक परिहार के साथ है और उसी के साथ रहना चाहती है। दोनों जबलपुर में हैं। इसके बाद परिवार छात्रा को जबलपुर में तलाशता रहा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 15 दिन पहले बुआ को मैसेज किया था परिवार ने छात्रा की गुमशुदगी गोटेगांव थाने में दर्ज करा दी थी। करीब 15 दिन पहले दोबारा अंकिता ने बुआ को वॉट्सऐप पर मैसेज कर भोपाल में होने की जानकारी दी। इसके बाद जब भी मौका मिलता, वह बुआ को मैसेज पर हाल-चाल बता दिया करती थी। छात्रा ने मैसेज में मां से बात कराने और उनकी याद आने का जिक्र भी किया था। उसने बुआ से बताया था कि फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है। मैसेज में लिखा- मयंक के साथ नहीं रहना है इसके बाद अंकिता ने दो दिन पहले किए अपने मैसेज में लिखा था कि उसे मयंक के साथ नहीं रहना है। यह अंकिता का अपनी बुआ को किया आखिरी मैसेज था। इसके बाद परिवार को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भांजी की मौत की सूचना मिली। शनिवार सुबह परिवार भोपाल पहुंचा। पुलिस ने बताया कि अंकिता के गले में फंदा लगा हुआ था। बॉडी जमीन पर पड़ी थी। मकान मलिक ने घटना की सूचना दी थी। छात्रा के प्रेमी मयंक का फिलहाल कुछ पता नहीं है। बॉडी पर काटे जाने जैसे निशान भी हैं। पुलिस को भी आशंका है कि अंकिता की हत्या की गई है। मां बोली- तार से गला रेत कर बेटी को मारा गया अंकिता की मां गीता चौधरी ने बताया कि हमें बेटी और मयंक के रिश्ते की जानकारी नहीं थी। उसके लापता होने के बाद पता लगा कि मयंक नाम के लड़के के साथ है। दोनों के बीच अफेयर है। उसी ने मेरी बेटी की हत्या की है। तार से गला घोंटा गया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा बाग सेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के डिटेल बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

Dakhal News

Dakhal News 14 September 2024


Gym owner murdered in ​​Delhi

दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में एक ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार (12 सितंबर) रात एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 10:45 बजे हुई। शूटर ने जिम मालिक को करीब 6-8 गोलियां मारीं। उसे मैक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 35 साल के नादिर शाह के रूप में हुई। वह सीआर पार्क का रहने वाला था और पार्टनरशिप पर जिम चलाता था। उसके खिलाफ डकैती समेत चार मामलों में केस दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है। नादिर जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी के गैंग से जुड़ा बताया जाता था। रोहित चौधरी गैंग और लॉरेश विश्नोई गैंग एक दूसरे के विरोध माने जाते हैं। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिम मालिक की हत्या की जिम्मेदारी ली। उसका एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है- तिहाड़ में बंद हमारे भाई समीर बाबा का मैसेज आया था कि वह (नादिर) हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर सारे काम-धंधों में अर्चन कर रहा है। इसलिए हमने उसे मरवाया। जो भी हमारे और हमारे भाई के दुश्मनों का साथ देगा, उसका यही अंजाम होगा। पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है। पुलिस को लोकल गैंग पर भी हत्या का शक है। लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी है। गोदारा ने 10 दिन पहले सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी कनाडा में 1 सितंबर को पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शूटर ने गेट के बाहर से 11 गोलियां चलाईं। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। उसने लिखा, '1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।' रोहित गोदारा पर 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। रोहित लॉरेंस गैंग को हर तरह के हथियार मुहैया करवाने की एक अहम कड़ी है। यह बात एजेंसियों और पंजाब पुलिस की जांच में भी सामने आ चुकी है। रोहित गोदारा ने राजस्थान में 5 दिसंबर, 2023 को हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। रोहित पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। रोहित गोदारा का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी सामने आया था। रोहित 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। एजेंसी से जुड़े सूत्रों की माने तो फिलहाल गोदारा कनाडा में ही है। सलमान के घर फायरिंग में रोहित गोदारा गैंग का नाम सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली। सलमान के घर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है।      

Dakhal News

Dakhal News 13 September 2024


Order to demolish 2 illegal floors of mosque

हिमाचल के मंडी शहर में मस्जिद की दो अ‌वैध मंजिलें 30 दिन में गिरानी होंगी। नगर निगम आयुक्त एचएस राणा की कोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया। तीस साल पुरानी 3 मंजिला यह मस्जिद शहर के जेल रोड पर है। आरोप है कि इसकी 2 मंजिल अवैध रूप से बनाई गई थीं। अब इन्हें तोड़ा जाएगा। वहीं नगर निगम आयुक्त कोर्ट में जिस वक्त मस्जिद में अवैध निर्माण मामले में सुनवाई चल रही थी तब हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने मस्जिद के आसपास बैरिकेडिंग कर दी थी। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उधर, शिमला की पांच मंजिला संजौली मस्जिद को लेकर भी विवाद बना हुआ है। आरोप है कि मस्जिद की 3 मंजिल अवैध हैं। इसके खिलाफ यहां भी स्थानीय लोग पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर नजर मंडी के DC अपूर्व देवगन ने कहा कि जेल रोड पर बनी मस्जिद मामले में MC आयुक्त कोर्ट का फैसला आया है। मुस्लिम पक्ष 30 दिनों के अंदर अपील कर सकेगा। बाहरी राज्यों से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। जो अवैध निर्माण हुआ है कुछ इन्होंने खुद हटा दिया है। CM सुक्खू बोले- सभी धर्मों का सम्मान हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंडी में अवैध निर्माण की बात सामने आई है। मस्जिद विवाद को लेकर कमेटी बनेगी। यह शांति प्रिय राज्य है, जहां सभी धर्मों का सम्मान होता है। किसी भी धर्म और जाति को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी। हमारी सरकार कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी। अवैध निर्माण स्वीकार्य नहीं है, लेकिन अवैध निर्माण को लेकर भी कानून के दायरे में कार्रवाई होगी। शिमला की मस्जिद को लेकर भी विवाद शिमला की पांच मंजिला संजौली मस्जिद को लेकर भी विवाद बना हुआ है। आरोप है कि मस्जिद की 3 मंजिल अवैध हैं। इसके खिलाफ यहां भी स्थानीय लोग पिछले 15 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों हुए लाठीचार्ज के विरोध में व्यापार मंडल ने गुरुवार को शहर की सभी दुकानें बंद रखी। इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने 14 सितंबर को बंद का आवाहन किया है और सभी व्यापारियों से दो घंटे के लिए दुकानें बंद रखने की अपील की। हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद विवाद जल्द सुलझ सकता है। मस्जिद कमेटी ने गुरुवार (12 सितंबर) को मस्जिद का अवैध निर्माण तोड़ने की पेशकश की। इसके लिए उन्होंने शिमला नगर निगम कमिश्नर भूपेंद्र अत्री से मुलाकात की। कमिश्नर ने बताया कि मस्जिद कमेटी ने खुद कहा कि कोर्ट ऑर्डर देगा तो मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ेंगे। फैसला आने तक मस्जिद की 3 मंजिल को सील कर दिया जाए।       

Dakhal News

Dakhal News 13 September 2024


Girlfriend fell in love with someone else

हत्या की एक ऐसी वारदात जिसके बारे में सुन कर किसी का भी दिल दहल उठेगा. ये कहानी है एक 10 साल की लड़की की फेमस मॉडल मां और उसके बॉयफ्रेंड की. इन्होंने साथ जीने मरने की कस्में खाई. जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया, लेकिन क्या पता था कि जिस इंसान के साथ जीवन भर साथ रहने के सपने देखे थे वही एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाएंगे और एक दिन बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड की 6 चाकुओं से वार कर हत्या कर देगा.  ये कहानी है मेलबर्न में रहने वाले स्वेन लिंडमेन और जानी-मानी मॉडल मोनिक लेजास्क की. ये दोनों साथ में एक ही घर में रहते थे. दोनों के बीच बेशुमार प्यार था. मोनिक की तो 10 साल की बेटी भी थी. ये दोनों की फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते थे. दोनों को देख कर लगता था कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं, लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती. एक दिन आया और स्वेन ने मोनिक की अलग-अलग छह चाकुओं से 17 बार वार कर हत्या कर दी. वह उसपर तबतक वार करता रहा, जब तक मोनिक की सांसे चल रही थी. क्या थी वजह? दोनों के बीच प्यार बेशुमार था, लेकिन ऐसी क्या वजह थी कि इतना प्यार करने वाले स्वेन के उपर मोनिक के खून का भूत सवार हो जाएगा. स्वेन और मोनिक पिछले पांच सालों से साथ रह रहे थे. दोनों की मुलाकात एक जिम में हुई थी. यहां से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और उसके बाद दोनों साथ रहने लगे थे, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच अनबन होने लगी और छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होने लगी. इसके कारण मोनिक की बेटी भी काफी डिस्टर्ब हो गई थी. यही कारण था कि मोनिक की लाइफ में किसी तीसरे आदमी की एंट्री हो गई थी. इसके बाद मोनिक स्वेन के साथ कम और नए लड़के के साथ ज्यादा समय बिताने लगी थी. ये बात मोनिक ने स्वेन को बड़े ही साफ शब्दों में बता दी थी कि वह किसी और से प्यार करने लगी है और अब वह उसके साथ रहना चाहती है.  जब भड़क गया हैवान मोनिक किसी और से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. ये सुकर स्वेन भड़क जाता है और कहता है कि तुम मेरे साथ ऐसा बिलकुल नहीं कर सकती. मोनिक ने उसे अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की सलाह दी और अपने कमरे में चली गई. उसने अपने करीबियों को इस झगड़े के बारे में बताया. उसे डर था कि स्वेन गुस्से में कोई गलत कदम न उठा ले. स्वेन भी अपने कमरे में यही सोचता रहा कि मोनिक ने उसके साथ ऐसा क्यों किया.  जमीन पर खून से लथ-पथ मिली मां  सुबह हुई और स्वेन मोनिक के कमरे में गया. करीब साढ़े सात बजे उसने मोनिक के उपर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया. मोनिक की चीछें सुनकर उसकी बेटी वहां पहुंची और उसकी भी चीछें निकल गई. उसने देखा कि उसकी मां जमीन पर खून में लथ-पथ गिरी हुई है. उसने तुरंत पुलिस को फोन लगा दिया. बच्ची ने खुद चाकू छीना और इसी दौरान बच्ची भी घायल हो गई थी.  17 बार चाकुओं से गोदा स्वेन ने मोनिक पर वार करना बंद नहीं किया था. वो लगातार मोनिक को चाकुओं से गोदा जा रहा था. एक चाकू टूट गया, लेकिन उसने उसे मारना बंद नहीं किया. दूसरा चाकू भी टूट गया. ऐसे वार करते करते 6 चाकू टूट जाते हैं. स्वेन तब तक मोनिक पर वार करता रहा, जब तक वह पूरी तरह मर नही गई. ऐसा करके उसने 17 बार चाकू से वार किया.  अदालत में बहाए मगरमछ के आंसू बेटी के कॉल करने के बाद पुलिस आ जाती है और हत्यारे स्वेन को पकड़ लेती है. इसके 3 मई 2024 को ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में इस कत्ल को लेकर सुनवाई चल रही थी और वहां स्वेन फूट फूटकर रोने लगा. तब अदालत में जज ने कहा कि ये मगरमछ के आंसू मत बहाओ. तुम्हें पछतावा नहीं है, जो तुमने किया है.       

Dakhal News

Dakhal News 12 September 2024


female friend gang raped in Indore

इंदौर में आर्मी के दो ट्रेनी अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ लूट का मामला सामने आया है। एक महिला मित्र से गैंग रेप का भी मामला दर्ज किया है। घटना पर्यटन स्थल जामगेट (महू) पर मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे हुई। आरोपियों ने पहले चारों को जमकर पीटा। इसके बाद दो लोगों को बंधक बनाकर उनके दो साथियों को रुपए लेने भेजा। गुरुवार सुबह तक पुलिस ने 6 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार हैं। घटनाक्रम में आर्मी ऑफिसर ने अपनी महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी, क्योंकि महिला को बदमाश अलग झाड़ी में भी ले गए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में लूट-डकैती, गैंग रेप, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। SP ग्रामीण हितिका वासल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायल पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। उसका मेडिकल कराया गया है। आगे बयान में वह जो भी बताएगी, उस आधार पर आगे भी धाराएं अपडेट की जाएंगी। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस ने बताया गुरुवार सुबह तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, बाकी को तलाशने के लिए 10 थानों के TI तैनात कर दिए गए हैं। फरार 4 आरोपियों की भी पहचान हो गई है। सभी मानपुर, बडगौंदा के रहने वाले हैं। दो आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जिनमें से एक पर 2016 में मर्डर का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की इन धाराओं में दर्ज किया है केस 310(2) - डकैती करना। 126(2) - जानबूझकर नुकसान पहुंचाना। 308(2) - जबरन वसूली (Extortion), डराकर या धमकाकर संपत्ति, पैसे, या दस्तावेज हथियाना। 70(1) - महिला से गैंगरेप। 296 - अश्लील कृत्य, या अश्लील इशारे करना। 115(2) - मारपीट करना, चोट पहुंचाना। 351(2) - धमकी देना। 24 घंटे बाद भी उलझी है कहानी : गैंगरेप के बयान भी दिए, फिर बोले- महिला के अभी बयान नहीं हुए हैं मंगलवार रात 2.30 बजे जामगेट पर 2 आर्मी अफसर और 2 महिला मित्रों से 6 बदमाशों ने लूट की। फिर एक आर्मी अफसर और एक महिला को छोड़कर कहा कि 10 लाख रुपए और लाओ..। एक अफसर और एक महिला को वहीं बंधक बनाए रखा। बुधवार तड़के 4.30 बजे छोड़े गए आर्मी अफसर ने घाट से ऊपर आकर अपने कमांडेंट को सूचना दी। आर्मी ने महू पुलिस और ग्रामीण SP को वारदात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने वहां दर्द से कराह रहे घायल आर्मी अफसर और महिला मित्र का रेस्क्यू किया। चारों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। मौके से घायल मिली महिला मित्र की हालत नाजुक हो गई, जिस कारण बयान नहीं दर्ज हुए। जबकि, आर्मी अफसर ने कहा कि लूट-मारपीट के दौरान महिला मित्र को बदमाश कोने में झाड़ियों में ले गए। सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई। पुलिस ने बयान को वेरिफाइ करने के लिए टीमें रवाना कर दीं। बुधवार रात 9 बजे DIG ने कहा- गैंगरेप की शिकायत हुई है घायल आर्मी अफसर के दिए बयान और महिला मित्र से रेप की आशंका पर पुलिस ने लूट, डकैती, गैंगरेप और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। बुधवार रात 9 बजे ग्रामीण DIG निमिष अग्रवाल ने घटना के दौरान महिला से गैंगरेप की पुष्टि कर दी। बुधवार रात 10 बजे ASP का बयान- पीड़िता रेप की बात नकार रही DIG अग्रवाल के बयान के बाद ASP रूपेश द्विवेदी ने रेप और गैंगरेप की कहानी को नया मोड़ दे दिया। उन्होंने मंगलवार रात ही 10 बजे के करीब कहा कि महिला ने रेप की बात अस्वीकार कर दी। कहा कि वह ऐसी किसी घटना से मना कर रही है। इससे कहानी फिर उलझती चली गई। गुरुवार सुबह SP ने कहा- संदेह के आधार पर रेप का केस दर्ज किया है पुलिस ने FIR में गैंग रेप की धारा लगा रखी थी, लेकिन अफसरों के बयान बदलते रहे। ग्रामीण SP हितिका वासल ने गुरुवार सुबह कहा कि लूट, डकैती, रेप, मारपीट, जबरन वसूली का केस दर्ज किया है। फरियादी आर्मी अफसर के बयान के आधार पर रेप का केस भी दर्ज किया गया है, क्योंकि आशंका जताई थी कि महिला मित्र को अलग से बदमाश ले गए थे। हालांकि, पीड़िता के बयान अभी दर्ज नहीं हुए हैं।

Dakhal News

Dakhal News 12 September 2024


Patient scuffles with female doctor

  हैदराबाद में सिकंदराबाद के गांधी हॉस्पिटल में बुधवार (11 सितंबर) को एक पेशेंट ने महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई की। उसे हाथ पकड़कर घसीटा और एप्रन भी फाड़ दिया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर डॉक्टर जैसे ही काउंटर पर खड़ी होती हैं, मरीज पीछे से आता है और डॉक्टर का हाथ पकड़कर घसीट लेता है। फिर उनका एप्रन खींचता है। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक अन्य पेशेंट को भी धक्का दे देता है। स्टॉफ के आने पर महिला को बचाया गया। स्टॉफ के कुछ लोगों ने पेशेंट को थप्पड़ भी मारे, तब जाकर उसने महिला डॉक्टर को छोड़ा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर ए अनुदीप ने मीडिया को बताया कि आरोपी मुशीराबाद का रहने वाला है। उसको दौरे पड़ रहे हैं। उसे पुलिस स्टेशन लाने के बाद भी उसे दौरे पड़ते रहे।  में डॉक्टरों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा, सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टॉस्क फोर्स बनाई कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा गंभीर मुद्दा बना है। 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई भी हुई थी। चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की। CJI ने कहा था- व्यवस्था में सुधार के लिए हम और एक रेप का इंतजार नहीं कर सकते। डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक टास्क फोर्स भी बनाई है। इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी। टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं।

Dakhal News

Dakhal News 12 September 2024


MBBS student commits suicide

इंदौर में एमबीबीएस के एक स्टूडेंट ने अपने रूममेट्स से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। स्टूडेंट ने आत्महत्या करने के लिए गूगल पर फंदा लगाने के तरीके के बारे में सर्च किया था। पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। स्टूडेंट का नाम पंशुल व्यास है जो कि उज्जैन का रहने वाला था। पंशुल अपने रूममेट्स के रवैये से काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसने इस बारे में अपने एक दोस्त को भी बताया था। पंशुल के मोबाइल में रूममेट्स पर प्रताड़ित करने वाली चैट्स भी सामने आई है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पंशुल की मां ने इसे हत्या बताते हुए जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग की है। पंशुल के चचेरे भाई तुषार ने बताया कि पंशुल इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था और द्वितीय वर्ष का छात्र था। दो साल पहले उसने नीट एग्जाम में उज्जैन में टॉप किया था। उसके मोबाइल में कुछ करीबी दोस्तों के साथ हमें कई चैटिंग मिली है। इसमें उसने अपने रूममेट्स द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया है। उसके रूममेट्स एक समुदाय से संबंधित हैं। जिसे लेकर वे हमेशा उसे नीचा दिखाते थे। समुदाय से संबंधित बातों को लेकर परेशान कर रहे थे रूममेट्स तुषार का आरोप है कि रूममेट्स द्वारा समुदाय संबंधी बातों को लेकर पंशुल को काफी समय से परेशान कर रहे थे। इसी वजह से पंशुल परेशान रहने लगा और डिप्रेशन का शिकार हो गया। पंशुल ने इसका जिक्र चैट में अपने दोस्त से भी किया था। पंशुल से जब ये सब नहीं झेला गया तो वो एक हफ्ते पहले 6 सितंबर को उज्जैन घर आ गया। पंशुल के परिजन वैष्णो देवी की यात्रा की योजना बना रहे थे, परिजनों को पंशुल के मानसिक तनाव में होने की जानकारी नहीं थी। पंशुल और उसके दोस्त की चैटिंग दैनिक भास्कर के हाथ लगी है जिसमें उसने डिप्रेशन का भी जिक्र किया है। पंशुल ने अपने मित्र से अपनी मनो स्थिति साझा करते हुए लिखा था कि, उसकी मरने की इच्छा हो रही है और वो बहुत परेशान है। उसने अपने दोस्त से यह भी कहा कि कोई मेरे रूममेट को गोली मार दो।  

Dakhal News

Dakhal News 11 September 2024


VIDEO of young man being kidnapped in Bhopal

भोपाल में बदमाशों ने एक युवक को उसी के घर के बाहर से अगवा कर लिया। वे मंगलवार रात करीब 3 घंटे तक बदमाश युवक को अलग-अलग इलाकों में कार से घुमाते रहे। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। दोनों ही पक्ष राजगढ़-नरसिंहगढ़ और नजीराबाद में अवैध शराब की तस्करी करते हैं। एक दूसरे के ग्राहक काटने को लेकर दोनों पक्षों में आए दिन विवाद होते हैं। दूसरी ओर, अगवा करने वाले बदमाश के पिता ने परवलिया में खुद के बेटे के अपहरण की FIR दर्ज कराई थी। दोनों ही पक्ष शराब तस्करी का काम करते हैं। परवलिया थाना प्रभारी रुपेश दुबे के मुताबिक राजेश मीणा करोंद में रहता है, और वह शराब तस्करी में लिप्त है। जबकि आरोपी पक्ष अंशु गुर्जर भी शराब तस्कर है। दोनों ही भोपाल की सीमा के आसपास तस्करी का काम करते हैं। इसको लेकर उनके बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। मंगलवार की रात अंशु गुर्जर अपने साथियों के साथ आया और राहुल मीणा को अगवा कर अपने साथ ले गया।सीसीटीवी में कैद हुआ था घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी सर्चिंग शुरू कर दी। यह बात पता लगने पर अंशु गुर्जर ने उसे रास्ते में छोड़ दिया और भाग गए। अब राहुल मीणा ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है, इसलिए उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी। करीब 3 घंटे बाद बदमाशों ने युवक को भोपाल की सीमा के बाहर छोड़ दिया था। युवक किसी तरह से अपने घर लौटा। बुधवार की दोपहर को पुलिस ने बयान दर्ज करने फरियादी को थाने बुलाया। जहां उसके बयानों को दर्ज किया जा रहा है। पिता ने बेटे के अपहरण की FIR कराई अंशु गुर्जर के पिता ने परवलिया में राहुल मीणा के खिलाफ उसके बेटे के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले की जांच परवलिया पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा, क्योंकि पूरी कहानी ही संदिग्ध मालूम हो रही है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में राहुल मीणा का अपहरण होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

Dakhal News

Dakhal News 11 September 2024


Animal remains thrown near the temple

इंदौर के एरोड्रम में एक मंदिर के बाहर जानवर के अवशेष मिले हैं। इसके विरोध में मंदिर के बाहर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामला संगम नगर का है। उन्होंने बताया कि यहां मंदिर के आगे कोई अज्ञात व्यक्ति जानवर के अवशेष फेंककर गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल मौके से अवशेष हटवाए। इधर, पुलिस ने अभी मामले में शिकायती आवेदन लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है।  

Dakhal News

Dakhal News 11 September 2024


E-rickshaw fell into Shipra river due

उज्जैन में मंगलवार को श्रद्धालुओं को लेकर शिप्रा नदी के तट पर पहुंचा ई रिक्शा शिप्रा नदी में जा गिरा, गनीमत ये रही रिक्शा में कोई यात्री नहीं था। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना में बड़ी मुश्किल से ई रिक्शा को नदी से बाहर निकाला जा सका। महाकाल लोक बनने के बाद शहर में बीते दो वर्ष में 5000 से अधिक ई रिक्शा संचालित हो रहे है। ऐसे में कई बार रिक्शा चालकों के स्टंट करते हुए तो कभी तेज गति से रिक्शा चलाने के वीडियो सामने आते रहते है। मंगलवार को एक ई-रिक्शा चालाक की लापरवाही के कारण शिप्रा नदी में जा गिरा। चालक नितिन जाधव सुबह रामघाट पर श्रद्धालु लेकर पहुंचा यहाँ श्रद्धालुओं को रामघाट पर उतारने के बाद ई रिक्शा घाट पर खड़ा कर दिया। सम्भवतः वो ब्रेक लगाना भूल गया। जिसके चलते रिक्शा शिप्रा नदी में गीर गया। असंतुलित हुए ई रिक्शा को एसडीआरएफ की टीम और अन्य लोगो ने मिलकर बाहर निकाला, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Dakhal News

Dakhal News 10 September 2024


SI beaten and dragged in Indore

इंदौर में मंगलवार सुबह एक युवक ने ट्रैफिक एसआई को बीच चौराहे पर पीट दिया। कॉलर पकड़कर घसीटा और वर्दी भी फाड़ दी। यहां मौजूद एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। घटना नगर निगम चौराहे पर सुबह करीब 11.30 बजे की है। एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया, आज सुबह नगर निगम चौराहे पर एसआई नाथूराम दौहरे (62) ट्रैफिक संभाल रहे थे। उनके साथ दो आरक्षक आशीष और अतुल भी तैनात थे। ई-रिक्शा चालक रवि कश्यप एक युवक से विवाद करने लगा। युवकों को झगड़ते देख चौराहे पर जाम लगने लगा। एसआई दौहरे युवकों को शांत कराने पहुंचे। रवि नशे में था। उसने एसआई की वर्दी की कॉलर पकड़ ली। दूसरा युवक एसआई को बचाने लगा। लेकिन रवि ने एसआई को नहीं छोड़ा। उसने एसआई को जमीन पर पटक दिया। झूमाझटकी में एसआई का मोबाइल और वॉकी-टॉकी गिर गया। वर्दी फट गई और बटन भी टूट गए। दो आरक्षक एसआई को बचा नहीं पाए जब ई-रिक्शा चालक रवि एसआई की कॉलर पकड़कर घसीट रहा था, तब दोनों आरक्षक अतुल और आशीष ने बीच-बचाव किया, लेकिन एसआई को छुड़ा नहीं पाए। रवि ने एसआई को जमीन पर पटक दिया। दूसरा युवक रवि को एसआई से दूर ले गया। वहां मौजूद राहगीर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे। इसके बाद एसआई ने एमजी रोड थाने में रवि के खिलाफ शिकायत की। एसआई दौहरे इसी साल रिटायर्ड होने वाले हैं। आदतन बदमाश है आरोपी रवि पुलिस के मुताबिक, रवि पहले भी कुछ कई मामलों में शामिल रहा है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए रवि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। जनता के साथ पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।  

Dakhal News

Dakhal News 10 September 2024


Civil Supplies Corporation employees angry

नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारी सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर न मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ भी नहीं मिल रहा है। इस उपेक्षा को लेकर सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई और अर्द्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बाजपेई ने बताया कि आपूर्ति निगम के संचालक मंडल ने सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर भुगतान करने का प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन को स्वीकृत के लिए भेजा है, पर अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। जिस वजह से निगम एरियर का भुगतान नहीं कर रहा है। वहीं कर्मचारियों को क्रमोन्नति लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि क्या एरियर का भुगतान एवं क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिलने से हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। बाजपेई एवं वर्मा ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव खाद्य एवं वित्त, आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक से अनुरोध किया है कि आपूर्ति निगम के कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को तत्काल सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर का भुगतान किया जाए। साथ ही कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन और अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस मांग का समर्थन मेघराज यादव, गजेंद्र कोठारी, संतोष मिश्रा, हेमराज मोरे, अनिल जैन, जय सिंह, गिरीश यादव, पीसी जैन, पीएल शर्मा, आरएस रघुवंशी, एके ब्योहार, पीएस जाट सहित अनेक कर्मचारियों ने किया है।

Dakhal News

Dakhal News 10 September 2024


Civil Supplies Corporation employees angry

नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारी सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर न मिलने से नाराज चल रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ भी नहीं मिल रहा है। इस उपेक्षा को लेकर सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई और अर्द्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बाजपेई ने बताया कि आपूर्ति निगम के संचालक मंडल ने सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर भुगतान करने का प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन को स्वीकृत के लिए भेजा है, पर अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। जिस वजह से निगम एरियर का भुगतान नहीं कर रहा है। वहीं कर्मचारियों को क्रमोन्नति लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि क्या एरियर का भुगतान एवं क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिलने से हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। बाजपेई एवं वर्मा ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव खाद्य एवं वित्त, आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक से अनुरोध किया है कि आपूर्ति निगम के कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को तत्काल सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर का भुगतान किया जाए। साथ ही कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन और अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस मांग का समर्थन मेघराज यादव, गजेंद्र कोठारी, संतोष मिश्रा, हेमराज मोरे, अनिल जैन, जय सिंह, गिरीश यादव, पीसी जैन, पीएल शर्मा, आरएस रघुवंशी, एके ब्योहार, पीएस जाट सहित अनेक कर्मचारियों ने किया है।

Dakhal News

Dakhal News 10 September 2024


Hi-tech system for fire safety in Mahakal

महाकाल मंदिर के होली पर लगी आग के बाद अब मंदिर समिति ने दानदाता की मदद से मंदिर की देहरी के पास, गलियारा और नंदी हॉल में आग पर काबू पाने के लिए हाईटेक सिस्टम लगाया गया है। अब आग लगने पर या फिर तय टेम्परेचर से ज्यादा होने पर आधुनिक सिस्टम के ऑटोमैटिक सेंसर एक्टिव हो जाएंगे और सायरन बजने के साथ वहां लगा फायर एक्सटिंग्विशर एक्टिव होकर आग को बुझाने में मदद करेगा। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में होली पर्व पर गुलाल उड़ाने के बाद हुई आगजनी की घटना में 14 लोग घायल हो गए थे। वहीं घटना में मंदिर के सेवक की मौत भी हो गई थी। आग की खबर के बाद बड़ोदा की विमल फायर ने दान के रूप में महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना को रोकने के लिए मॉडर्न फायर सिस्टम लगाया है। फायर सिस्टम लगाने वाली कंपनी ने फिलहाल ये सिस्टम गर्भगृह के बाहर देहरी के पास नंदी हाल में लगाया है। इस आधुनिक सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए रविवार को मंदिर के 20 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि जहां सिस्टम को एक्टिवेट किया है, वहां का तापमान 58 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर अग्निशमन यंत्र का अलार्म बजने लगेगा। जल्द ही, मंदिर परिसर को इस सिस्टम से लैस करेगी।

Dakhal News

Dakhal News 9 September 2024


young man troubled by debt hanged himself

पिपलानी इलाके में रहने वाले नगर निगम के कर्मचारी ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि युवक ने कर्ज लिया था। इस कर्ज का बड़ा हिस्सा चुका भी चुका था। कर्ज चुकाने के लिए तगादा करने वाला आए दिन उसके घर आकर बदसलूकी करता था। आखिरी बार कर्ज मांगने वाला युवक शनिवार को घर आया था। धमकी देकर गया था कि सोमवार तक रकम नहीं चुकाई तो कानूनी कर्रवाई करेगा। इसी से तनाव में आने के बाद युवक ने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक राम कुमार पवन (36) पुत्र गणपत पवन निवासी 60 क्वार्टर नगर निगम में दैनिक वैतन भोगी था। उसके भाई शेखर पवन ने बताया कि आनंद नगर में कास्मैटिक्स की शॉप चलाने वाले युवक जिसका नाम वह नहीं जानता है से भाई ने कर्ज लिया था। यह कर्ज भाई लगातार चुका रहा था। अचानक युवक ने कर्ज एक साथ चुकता करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आए दिन घर आकर धमकाता था कर्ज देने वाला आए दिन कर्ज देने वाला युवक घर आकर भाई से बदसलूकी करता था। पिछले दिनों पिता के सामने उसने बदसलूकी की तब पिता ने कर्ज जल्द चुकाने की बात उससे कही थी। इसके बाद भी शनिवार को वह घर आया और बदसलूकी की। सोमवार तक रकम नहीं चुकाने की हालत में थाने में शिकायत करने की धमकी दी। इससे भाई तनाव में आ चुका था। इसी कारण उसने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। 14 साल पहले की थी लव मैरिज राम कुमार ने 14 साल पहले लव मैरिज की थी। उसके तीन बेटे यश (14) रोहन (10) और शशि (8) हैं। सोमवार की दोपहर को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों को फिलहाल दर्ज नहीं किया जा सका है। इसके बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Dakhal News

Dakhal News 9 September 2024


Theft at the house of a retired policeman

इंदौर के चंदन नगर थाने में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के यहां चोरी हो गई। घटना के वक्त पुलिसकर्मी परिवार के साथ गांव गए हुए थे। उन्हें पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी। वे इंदौर आए तो पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला। घर का सामान चोरी हो चुका था। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि अलाउद्दीन खां की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। अलाउद्दीन नयापुरा तराना में रहते हैं। उनका बेटा अनीश अपनी पत्नी आसिफा के साथ ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहता है। कुछ दिन पहले बेटे अनीश का निधन हो गया। घर के सभी सदस्य यहां ताला लगाकर पड़ोसी फैजल को चाबी देकर चले गए। 6 सितंबर को पड़ोसी फैजल का कॉल आया। उसने बताया कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा है। 7 सितंबर को वह गांव से इंदौर आए। बहू आसिफा को भी साथ लेकर आया। यहां बहू ने अंदर कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी टूटी हुई थी। उसमें रखा सोने का हार, सोने की ईयर रिंग सेट, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की नथ, एक जोड़ सोने के टॉप्स, चांदी की पायल दो जोड़, पांच जोड़ चांदी की बिछुड़ी, छह हाथ घड़ियां और नकदी चोरी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।  

Dakhal News

Dakhal News 9 September 2024


Devotees gathered in Khajrana temple

विघ्नहर्ता भगवान गणेश के चतुर्थी पर्व को पूरे देश के साथ ही इंदौर में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इंदौर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गणेश के अलग-अलग स्वरूपों को घरों में स्थापित किए जा रहे हैं। इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा गणेश दर्शन की विशेष परम्परा है। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह और निगम कमिश्नर ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन कर पूजन-अर्चना की। इस मौके पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजन अर्चन किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता मौजूद रहे। प्राचीन गणेश मंदिर खजराना में हर साल की तरह चतुर्थी के दिन विशेष पूजन का आयोजन किया जाता है। भगवान गणेश को आज के दिन सवा लाख लड्डुओं के भोग का लगाया जाता है। आज भी सवा लाख मोदकों का ही भोग भगवान गणेश को लगाया गया। विघ्नहर्ता की इस विशेष पूजा में शहर के अधिकारियों ने दर्शन किए। साथ ही मंदिर परिसर में फूलों से विशेष सज्जा भी की गई। सभी ने शहर, देश और प्रदेश की सुख शांति और उन्नति की कामना की। इस मौके पर कलेक्टर ने मंदिर के विस्तार को लेकर भी जानकारी दी। दूसरी ओर शहर में विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की स्थापना की जा रही है। पूरे शहर में धर्ममय माहौल है।

Dakhal News

Dakhal News 7 September 2024


Rape video maker arrested in Ujjain

उज्जैन में सरेराह हुई रेप की वारदात का वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वीडियो बनाने वाला नागदा की बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। वीडियो वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। 4 सितंबर बुधवार को कोयला फाटक के फुटपाथ पर महिला से दुष्कर्म हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो बनाने और वायरल करने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम को उसी के घर प्रकाश नगर नागदा से गिरफ्तार किया है। जिस मोबाइल से उसने वीडियो बनाया था, उसे भी जब्त कर लिया है। कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था सलीम एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, सलीम बुधवार को नागदा से आई बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। यहां से वह पेट्रोल पंप की ओर आया। इसी बीच महिला से हो रहे दुष्कर्म का वीडियो बना लिया। मामला सामने आने पर आरोपी लगातार जगह बदल रहा था। शुक्रवार को उसने तीन बार जगह बदली। रतलाम, मंदसौर और फिर नागदा पंहुचा। पुलिस सलीम को देर रात गिरफ्तार कर उज्जैन पहुंची। वीडियो वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई एसपी ने कहा, आरोपी सलीम ने वॉट्सऐप ग्रुप्स पर वीडियो शेयर किया है। जिन लोगों ने वीडियो को वायरल किया, उन सभी पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सलीम के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से एक केस दर्ज है। पुलिस उसका रिकॉर्ड खंगाल रही है। षड्यंत्र का एंगल भी खोज रही है पुलिस पुलिस पता लगा रही है कि पूरी वारदात किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं। पुलिस उन लोगों को भी बयान के लिए बुला सकती है, जिन्होंने वीडियो वायरल किया था। एसपी के मुताबिक आरोपी पर फिलहाल अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने को लेकर आरोप लगे हैं। जांच की जा रही है कि सलीम वारदात में शामिल था या नहीं। उज्जैन में बुधवार को फुटपाथ पर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर उज्जैन के कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया, जिसे कांग्रेस ने गुरुवार को शेयर किया था। शुक्रवार को इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बयान दिया। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है  

Dakhal News

Dakhal News 7 September 2024


Female guard beaten in Indore

इंदौर के एमजीएम ​​​​​​ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला गार्ड से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने हॉस्पिटल में एंट्री की बात पर महिला गार्ड से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें दो महिलाएं हैं। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है। पुलिस ने प्रीति बड़ोनिया (35) निवासी इदरिस नगर की शिकायत पर हिना निवासी सिद्धार्थ नगर, राखी निवासी बड़ी ग्वालटोली और इमरत निवासी सिद्धार्थ नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। महिला गार्ड बोली- एंट्री नहीं दी इसलिए मारपीट की महिला गार्ड प्रीति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अस्पताल के मेन गेट में ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान तीन लोग पहुंचे और परिजन के अस्पताल में भर्ती पर उनसे मिलने की बात कही। लेकिन दोपहर के वक्त पेशेंट से मिलने नहीं दिया जाता। इसलिए उन्हें एंट्री नहीं दी। इससे नाराज उन लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की।​​ विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद बाकी गार्ड और डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया।​ हॉस्पिटल में 20 फीसदी महिला गार्ड्स की तैनाती अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में कुल 65 गार्ड हैं। जिसमें करीब 20 फीसदी महिला हैं। घटना के वक्त एक ही महिला गार्ड से मारपीट हुई है। आरोपियों के दो अटेंडर पहले से हॉस्पिटल के अंदर थे। गार्ड ने इन तीनों को अंदर जाने से रोका तो वे सीधे मारपीट करने लगे। अस्पताल में एक मरीज के साथ एक ही अटेंडर की व्यवस्था है।

Dakhal News

Dakhal News 7 September 2024


Lady SI jumped from seventh floor in Indore

इंदौर में लेडी एसआई ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। 32 साल की लेडी एसआई पति और बच्चों के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) कैम्पस में रहती थी। रोज की तरह शुक्रवार सुबह 5 बजे वॉक के लिए घर से निकली। कुछ दूरी पर बनी बिल्डिंग में पहुंची और छलांग लगा दी। इस बिल्डिंग में गजेटेड ऑफिसर्स रहते हैं। आजाद नगर पुलिस ने बताया, पीटीसी में रहने वाली नेहा ओमशरण शर्मा सूबेदार के पद पर थीं। वह शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहती थीं। पति ओमशरण ने बताया, नेहा सुबह उठी और मुझसे कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। इसके बाद चली गई। कुछ देर बाद उसके सुसाइड की खबर मिली। वह सहज और सरल स्वभाव की थी। काफी दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में चल रही थी। गार्ड रूम की तरफ देखा और बिल्डिंग में चली गई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लेडी एसआई जब बिल्डिंग के मेन गेट से अंदर आ रही थी, उस दौरान एक शख्स बाइक से बाहर की तरफ निकला। थोड़ी देर बाद एक और युवक बिल्डिंग में आया। लेकिन दोनों को ही इसका अंदाजा नहीं था कि लेडी एसआई इस तरह का कदम उठा लेगी। दोनों युवक जब वहां से निकल गए, लेडी एसआई ने गार्ड रूम की तरफ देखा और तेजी से बिल्डिंग में चली गई। सूत्रों के मुताबिक नेहा जिस बिल्डिंग से कूदी वह हाई सिक्योरिटी जोन में आती है। यहां दो डीसीपी और कई एडीसीपी, एसीपी और डीएसपी रहते हैं। जब नेहा ने एंट्री की तो किसी ने उसे टोका तक नहीं। शादी के पहले से चल रहा डिप्रेशन का इलाज लेडी एसआई नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। उनकी शादी 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में हुई थी। नेहा की नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में हुई थी। इसके बाद से वह लगातार पीटीसी में पदस्थ रहीं। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी 8 महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा है। कॉन्स्टेबल बनने के बाद बैंकिंग-पीएससी की परीक्षा दीं लेडी एसआई नेहा पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थीं। परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि वह कॉन्स्टेबल रहे। कड़ी मेहनत के बाद नेहा पुलिस विभाग में सूबेदार बनी थीं। तीन बार पीएससी की परीक्षा दी थी। वह बैंकिंग की परीक्षाएं भी दे चुकी थीं। मंदसौर में भी सूबेदार रहीं। नेहा की मां नारकोटिक विभाग में पदस्थ हैं। पिता भी पुलिस विभाग में रहे हैं। केबीसी-9 में हॉट सीट पर बैठी थीं नेहा नेहा शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन (2017) में हिस्सा लिया था। वो शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर भी बैठी थीं। नेहा ने 8 सवालों के सही जवाब दिए। 80 हजार रुपए जीत लिए थे। 1.60 लाख के 9वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। लाइफ लाइन भी ली, लेकिन जवाब गलत हो गया। नेहा ने तब कहा था कि उन्हें सवाल का जवाब पता था, लेकिन नर्वस होने के कारण गलत जवाब दे दिया। हारने के बाद नेहा ने दोबारा केबीसी में जाने की इच्छा जताई थी।  

Dakhal News

Dakhal News 6 September 2024


Woman raped on footpath in Ujjain

उज्जैन में एक महिला के साथ सरेराह रेप हुआ। आरोपी ने शहर के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म किया। किसी शख्स ने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना बुधवार की बताई जा रही है। गुरुवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया। उसकी शिकायत पर एफआईआर की गई है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस को वीडियो बनाने वाले की तलाश पुलिस को अब रेप का वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश कर रही है। भास्कर की पड़ताल में पता चला कि जिस युवक ने वीडियो बनाया, वो नागदा से आई बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। जिसके बाद वो पेट्रोल पंप की ओर आया। इस बीच उसने रेप की वारदात का वीडियो बनाया और उज्जैन के कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में अपलोड कर दिया था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ कर युवक की तलाश कर रही है। पता चला है कि पुलिस ने इस युवक का मोबाइल नंबर ट्रैस कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रियंका बोलीं-ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई इस घटना को लेकर कांग्रेस एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पर लिखा- उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है। इंदौर में लेडी एसआई सातवीं मंजिल से कूदी,हुई मौत इंदौर में लेडी एसआई ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। 32 साल की लेडी एसआई पति और बच्चों के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) कैम्पस में रहती थी। रोज की तरह शुक्रवार सुबह 5 बजे वॉक के लिए घर से निकली। कुछ दूरी पर बनी बिल्डिंग में पहुंची और छलांग लगा दी। इस बिल्डिंग में गजेटेड ऑफिसर्स रहते हैं। आजाद नगर पुलिस ने बताया, पीटीसी में रहने वाली नेहा ओमशरण शर्मा सूबेदार के पद पर थीं। वह शिप्रा नाम की बिल्डिंग में रहती थीं। पति ओमशरण ने बताया, नेहा सुबह उठी और मुझसे कहा कि बच्चों का ध्यान रखना। इसके बाद चली गई। कुछ देर बाद उसके सुसाइड की खबर मिली। वह सहज और सरल स्वभाव की थी। काफी दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में चल रही थी। गार्ड रूम की तरफ देखा और बिल्डिंग में चली गई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लेडी एसआई जब बिल्डिंग के मेन गेट से अंदर आ रही थी, उस दौरान एक शख्स बाइक से बाहर की तरफ निकला। थोड़ी देर बाद एक और युवक बिल्डिंग में आया। लेकिन दोनों को ही इसका अंदाजा नहीं था कि लेडी एसआई इस तरह का कदम उठा लेगी। दोनों युवक जब वहां से निकल गए, लेडी एसआई ने गार्ड रूम की तरफ देखा और तेजी से बिल्डिंग में चली गई। सूत्रों के मुताबिक नेहा जिस बिल्डिंग से कूदी वह हाई सिक्योरिटी जोन में आती है। यहां दो डीसीपी और कई एडीसीपी, एसीपी और डीएसपी रहते हैं। जब नेहा ने एंट्री की तो किसी ने उसे टोका तक नहीं। शादी के पहले से चल रहा डिप्रेशन का इलाज लेडी एसआई नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। उनकी शादी 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में हुई थी। नेहा की नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में हुई थी। इसके बाद से वह लगातार पीटीसी में पदस्थ रहीं। परिवार का दावा है कि शादी से पहले से ही नेहा के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी 8 महीने की बेटी और 4 साल का एक बेटा है। कॉन्स्टेबल बनने के बाद बैंकिंग-पीएससी की परीक्षा दीं लेडी एसआई नेहा पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थीं। परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि वह कॉन्स्टेबल रहे। कड़ी मेहनत के बाद नेहा पुलिस विभाग में सूबेदार बनी थीं। तीन बार पीएससी की परीक्षा दी थी। वह बैंकिंग की परीक्षाएं भी दे चुकी थीं। मंदसौर में भी सूबेदार रहीं। नेहा की मां नारकोटिक विभाग में पदस्थ हैं। पिता भी पुलिस विभाग में रहे हैं।      

Dakhal News

Dakhal News 6 September 2024


Doctor

इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाले डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगा ली। रात में पति घर पहुंचे तो उन्हें जानकारी लगी। मृतका के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया है। अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक डॉ. अजय गुप्ता की पत्नी बबिता (48) विश्वकर्मा नगर में अपने घर पर अकेली थी। पति तब क्लिनिक पर थे। रात में जब पहुंचे तो पता चला। डॉ. अजय का सुदामा नगर इलाके में होम्योपैथिक क्लिनिक है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बबीता डिप्रेशन में थी। सुसाइड का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। उनके दो बेटों में से एक मुंबई और दूसरा कानपुर में है। मां की मौत की खबर मिलते ही दोनों इंदौर आ गए हैं। परिवार ने अभी इस पर कोई बात करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने कहा कि परिवार के बयान के बाद सुसाइड का कारण सामने आ सकता है।

Dakhal News

Dakhal News 5 September 2024


Miscreant shot his friend in Bhopal

भोपाल के कोलार इलाके में निगरानी बदमाश ने युवक को गोली मार दी। गोली युवक के एक पांव में लगी है। इलाज के लिए उसे जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत खतरे से बाहर है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए घायल ने बताया कि गोली चलाने वाला उसका दोस्त है। मजाक में पिस्टल लोड कर तानी थी, धोखे से फायर हो गया। इधर, पुलिस का कहना है कि घायल ने पहले तीन अज्ञात लोगों द्वारा गोली करने की बात कही थी। उसके बयानों की तस्दीक कर रहे हैं। इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। टीआई संजय सिंह सोनी ने बताया कि अलताफ अली (20) पुत्र मुशताक अली निवासी गेहूंखेड़ा स्कूल वैन का चालक है। उसने बताया कि गुरुवार की सुबह दस बजे ललिता नगर में रहने वाले दोस्त के घर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी अज्ञात तीन युवक अपनी बाइक उसकी बाइक के करीब लाए। एक फायर किया, गोली उसके पांव में लगी इसके बाद फरार हो गए। हालांकि कुछ ही देर में अलताफ ने बयान बदल लिए और एक युवक द्वारा फायर किए जाने की बात कही। उसके बयानों की तस्दीक कराई जा रही है। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। घायल बोला आंखों के सामने पिस्टल लोड की और फायर हो गया घायल अलताफ ने बताया कि गेहूंखेड़ा स्थित घर से सुबह दोस्त राज सिंह राजपूत से मिलने निकला था। ललिता नगर स्थित उसके घर में गया तो उसने कहा कि रुक तुझे कुछ खास दिखाता हूं...अंदर से राज एक पिस्टल लेकर आया। उसके एक हाथ में गोली थी, मैने पूछा यह क्या है..तब उसने बताया कि यह असली पिस्टल है। इसी बीच उसने गोली को पिस्टल में भरा और लोड किया। मजाक में मेरे ऊपर ताना, हाथ नीचे करते ही गलती से फायर हो गया। गोली मेरे पांव में लगी। राज ही मुझे अस्पताल लेकर पहुंचा। एडमिट कराया और पुलिस को आता देख भाग गया। आरोपी के पिता पर भी हैं अपराध दर्ज अलताफ के मुताबिक आरोपी राज पर कोलार सहित अन्य थानों में केस दर्ज हैं। उसके पिता पर भी कई केस हैं, जो फिलहाल जिला बदर चल रहे हैं। अलताफ का कहना है कि राज की मुझे मारने की कोई मंशा नहीं थी। गोली धोखे में चली और मुझे लगी है।    

Dakhal News

Dakhal News 5 September 2024


Cleanliness fortnight in schools

गणेशोत्सव की तैयारियों के बीच प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को साफ सफाई के तौर तरीके बताए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसमें शिक्षकों और बच्चों के साथ अभिभावकों की भी भागीदारी रखने के लिए निर्देश जारी किए गए। एक से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से संचालित अभियान में दस सितम्बर को स्कूलों में साबुन से हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा। साथ ही तीन दिनों तक विद्यालयों के शौचालयों को सुंदर और साफ रखने पर पुरस्कार दिए जाएंगे। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सफाई का महत्व समझाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। स्कूलों में 15 सितम्बर तक चलने वाले पखवाड़े में सफाई व्यवस्था पर केन्द्रित गतिविधियां बच्चों के सहयोग से चलाई जायेंगी। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों और जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये हैं। अब तक ये गतिविधियां संचालित हुईं पहले दो दिनों में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सफाई व्यवस्था पर आधारित गतिविधियां कराई गईं। तीसरे दिन शाला प्रबंधन समिति द्वारा पालकों और शिक्षकों के बीच शाला में सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर रणनीति तैयार की गई। बच्चों को साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया गया। पेयजल स्थल को साफ-सुथरा रखने के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। जल-जीवन मिशन के अंतर्गत जल आपूर्ति का निरीक्षण किया गया। शाला परिसर में रखे अनुपयोगी रिकॉर्ड, सामान और उपकरणों को हटाने की कार्यवाही की गई। 4 सितम्बर को विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ग्रामों का भ्रमण किया गया और स्थानीय समुदाय को पानी रोकने के महत्व के बारे में बताया गया। पांच सितम्बर को भी ऐसी ही गतिविधि चलेगी। छह सितम्बर से 15 सितम्बर तक ऐसे चलेंगे कार्यक्रम 6 सितम्बर को शालाओं में विद्यार्थियों को स्वच्छता पर आधारित स्लोगन, पोस्टर्स और पेम्फलेट बनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। शाला परिसर, बाउण्ड्री-वॉल के साथ अन्य स्थानों पर पौध-रोपण किया जाएगा। 7, 8 और 9 सितम्बर को विकासखण्ड और संकुल स्तर पर सुंदर शौचालयों को पुरस्कृत किया जायेगा। स्वच्छता पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता तथा जल की मितव्ययता एवं जल संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। 10 सितम्बर को विद्यार्थियों के बीच साबुन से हाथ धुलाई दिवस मनाया जायेगा। विद्यार्थियों को जल-जनित बीमारियों के बारे में बताया जायेगा। व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस 11 सितम्बर को मनाया जायेगा। लघु फिल्म एवं अन्य दृश्य-श्रव्य सामग्री का उपयोग कर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कक्षा-6वीं से 12वीं तक की किशोरी बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया जायेगा। बच्चों को दिन में दो बार टूथब्रश करने की समझाइश दी जायेगी। 12 सितम्बर को शाला स्वच्छता प्रदर्शनी दिवस मनाया जायेगा। बच्चों द्वारा पेंटिंग्स, स्लोगन, कार्टून आदि का प्रदर्शन प्रत्येक शाला में किया जायेगा। 13 और 14 सितम्बर को शाला प्रबंध समिति द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान तैयार कर उस पर चर्चा की जायेगी। बाल संसद और ईको क्लब से संबंधित गतिविधियां होंगी। 15 सितम्बर को विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 4 September 2024


One and a half year old innocent boy

इंदौर में डेढ़ साल का मासूम लिफ्ट की डक्ट में जा गिरा। डक्ट में पानी भरा था। डूबने से बच्चे की मौत हो गई। मामला लसूडिया थाना इलाके का है। यहां निपानिया में द एड्रेस टाउनशिप में विशाल पटेल, पत्नी, 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के छोटे बेटे रियांश के साथ रहते हैं। विशाल शिवालय इंटरप्राइजेस में चौकीदारी करते हैं। मंगलवार शाम को खेलते-खेलते रियांश डक्ट में गिर गया। लिफ्ट की डक्ट में झांका तो दिखा बच्चा टीआई तारेश सोनी ने बताया, 'मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे विशाल एटीएम से पैसे निकालने गए थे। पत्नी किचन में खाना बना रही थी। दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाद विशाल लौटे तो रियांश दिखाई नहीं दिया। पहले पत्नी, फिर बड़े बेटे शिवा से पूछा। शिवा ने बताया कि हम दोनों साथ-साथ खेल रहे थे लेकिन रियांश वहां से कुछ दूर चला गया था। विशाल ने पड़ोसियों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्होंने लिफ्ट की डक्ट में झांका तो रियांश पानी में डूबा दिखाई दिया। वे रियांश को पानी से निकालकर बॉम्बे हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।' सीसीटीवी फुटेज में दिखा अकेला जाता रियांश टीआई सोनी ने कहा- विशाल का परिवार मूल रूप से खंडवा के भगवानपुरा गांव का रहने वाला है। उनके रिश्तेदार द एड्रेस टाउनशिप में चौकीदारी का काम करते हैं। यहां पांच इमारतों का निर्माण कार्य चल रहा है। विशाल भी इसी परिसर में अलग कमरे में रहता है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में रियांश अकेला ही डक्ट की तरफ जाता दिखाई दिया। दूसरे सभी बच्चे सड़क पर खेलते दिख रहे हैं। मामा ने कहा- हमें लगा कि मौसी के यहां होगा रियांश के मामा वंश ने बताया कि परिवार के कई लोग इसी बिल्डिंग में काम करते हैं। बच्चा कई बार खेलते हुए मौसी के घर चला जाता था। पूछा तो रियांश वहां नहीं मिला। परिसर में चारों तरफ दीवार और गेट हैं इसलिए बिल्डिंग के अंदर ही ढूंढ़ते रहे। काफी देर बाद डक्ट की तरफ ध्यान गया।

Dakhal News

Dakhal News 4 September 2024


Big problems for BJP leader accused of rape

उत्तराखंड को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (यूसीडीएफ) में तैनात महिला कर्मचारी ने एक महीने पूर्व भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत यूसीडीएफ के अधिकारियों से की थी। हालांकि अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं। भाजपा नेता मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लालकुआं निवासी एक महिला कर्मचारी के दुष्कर्म के आरोप लगाने के बाद अब एक और महिला कर्मी से उत्पीड़न की बात सामने आ रही है। दरअसल, लालकुआं में यूसीडीएफ का ट्रेनिंग सेंटर है जिसमें दुग्ध उत्पादकों की ट्रेनिंग होती है। बीते अगस्त में यहां ट्रेनिंग के दौरान मुकेश बोरा की एक महिला कर्मी से तकरार हुई थी। इसके बाद महिला कर्मी ने यूसीडीएफ के अधिकारियों से मुकेश बोरा के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। साथ ही उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था। एक महीने पहले दी शिकायत पर यूसीडीएफ के जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही मामला भी विभाग में दबकर रह गया। डेयरी विकास विभाग के निदेशक डॉ. संजय खेतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला की ओर से दिए गए शिकायत पत्र की जांच शुरू कराई जा रही है। भाजपा नेता मुकेश बोरा और उसके चालक कमल बेलवाल को मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही महिला से दोबारा पूछताछ करेगी। इसके बाद पुलिस मुकदमे में धाराएं बढ़ा सकती हैं। पुलिस की ओर से लगातार साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़ित महिला के वकील के अनुसार मजिस्ट्रेट के वहां दर्ज हुए 164 के बयान में पीड़िता ने आरोपी मुकेश बोरा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने जांच के लिए महिला को बुलाया था लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं आ पाई। बुधवार को महिला को फिर जांच के लिए बुलाया गया है।  मुकेश बोरा पर लगे दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है दुष्कर्म पीड़िता ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उनका 2021 से लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर कमल बेलबाल द्वारा धमकाया जा रहा था जिससे वो डरी सहमी रही इसके बावजूद उसने जब मेरी नाबालिक बेटी पर भी बुरी नियत से छेड़छाड़ की तब उनका सब्र का बांध टूट गया। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हो गई है लेकिन अभी तक मुकेश बोरा की गिरफ्तारी नही हो सकी है उन्होंने कहा कि यदि पुलिस द्वारा 24 घण्टे तक आरोपी मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर को गिरफ्तार नही किया जाता है तो उसके बाद लालकुआँ कोतवाली में अपनी जान दे देंगी। इस दौरान पीड़िता आपबीती बताते हुए भावुक होकर रोने लगी।

Dakhal News

Dakhal News 4 September 2024


Girl molested openly, residents save her

उज्जैन में मंगलवार को अपने काम पर जा रही लड़की के साथ सरेराह छेड़छाड़ और फिर धमकाने का मामला सामने आया है। लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने इक्क्ठा होकर युवती को बचाया। घटना सबसे शर्मनाक पुलिस की कार्यशैली रही ,लड़की के डायल 100 को सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला शहर के व्यस्तम इलाके दो तालाब का है। नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती अपने ऑफिस जाने के लिए निकली थी। सुबह करीब 9:40 पर मुनि नगर के पास इंदौर रोड पर खड़ी होकर अपनी फ्रेंड का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और युवती से छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगे। आसपास खड़े लोगों ने युवती से पूछताछ की तो युवती ने डरते हुए घटना बताई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने युवती की मदद करने आए एक बुजुर्ग को भी धमकाया। इस दौरान कुछ अन्य लोग युवती की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने दोनों बदमाशों को धमका कर वहां से भगाया। युवती ने बताया कि सुबह 9:45 पर डायल 100 से मदद मांगने के लिए सूचना दी। पुलिस पहुंचती इससे पहले यहां के लोगों ने मेरी मदद की और दोनों बदमाशों को वह से भगा दिया। लेकिन पुलिस को आने में काफी समय लग गया। एक किलोमीटर पहुंचने में पुलिस को 40 मिनट लग गए- माधव नगर थाने से दो तालाब तक की दूरी महज एक किमी होगी। युवती और रहवासियों ने आरोप लगाया कि मदद मांगने के बाद भी पुलिस 40 मिनट बाद पहुंची। युवती ने डॉयल 100 को सुबह 9:45 पर फोन लगाकर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस करीब 10:25 मिनट पर युवती के पास घटना स्थल पर पहुंची तब तक दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। दिनदहाड़े हुई घटना में रहवासियों और व्यापारियों ने मदद कर युवती को बचा लिया, लेकिन पुलिस की इस लेट लतीफी से बड़ी घटना भी हो सकती थी। घटना को लेकर एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया की माधव नगर थाने को सूचना मिली थी। युवती से पूछताछ की है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।

Dakhal News

Dakhal News 3 September 2024


Neighbor raped a minor in Gwalior

ग्वालियर में कोचिंग क्लासेस के बाहर बैठी 14 वर्षीय छात्रा को दो पड़ोसी युवक घूमने और खाने-पीने का झांसा देकर एक होटल पर लेकर पहुंचे, जहां एक युवक छात्रा होटल के कमरे में ले गया और छेड़छाड़ करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम होटल सिग्नेचर रविवार सुबह की है। घटना के बाद दोनों युवक उसे कोचिंग क्लासेज के बाद छोड़कर चले गए। लेकिन जाते वक्त वह उसे धमकाकर गया कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से खत्म कर देगा। जब छात्रा के माता-पिता उसे लेने आए तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी, घटना का पता चलता ही परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह है पूरा मामला मुरैना जिला व हाल निवासी ग्वालियर 14 वर्षीय छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की है कि रविवार 1 सितंबर 2024 को सुबह 7.00 बजे एक्सट्रा क्लासेस लेने के लिए उसकी मां उसे एक कोचिंग सेंटर के बाहर छोड़कर घर चली गई थी, लेकिन फिर उसे पता चला कि आज की कोचिंग 10 बजे से लगेगी तो वह कोचिंग सेंटर के बाहर बैठ गई। तभी उसके पड़ोस में रहने वाले समीर व साहिल स्कूटी से आए और बात कर पूछने लगे तुम बाहर बाहर क्यों बैठी हो तो मैने उन्हे बताया कि मेरी कोचिंग 10:00 बजे से शुरू होगी। जिसपर समीर ने उससे कहा कि अभी बहुत समय है तो चलो हम कहीं घूमफिरकर कुछ खा पीकर आते हैं तो मैं उसके साथ में जाने को तैयार हो गई फिर हम तीनों स्कूटी पर बैठकर निकल गए कुछ समय बाद समीर शताब्दीपुरम के एक होटल में मुझे अन्दर ले गया और साहिल स्कूटी सहित होटल के बाहर खड़ा रहा। समीर मुझे होटल के अन्दर एक कमरे में ले गया और दरवाजा बन्द कर मेरे कपड़े उतारने लगा तो मैंने विरोध कर चिल्लायी तो उसने मुझे बाल पकड़कर तीन चार चाटे मारे और जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया और फिर समीर व साहिल करीब 10.30 बजे उसे कोचिंग सेन्टर के बाहर छोड़ कर चले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना पुरानी छावनी थाना पुलिस का इस मामले में कहना है कि छात्रा ने मामले की शिकायत की है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

Dakhal News

Dakhal News 3 September 2024


Uncle

भोपाल में एक युवक ने अपनी तीन साल की भांजी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात रविवार रात जहांगीराबाद इलाके की है। आरोपी फराज की गिरफ्तारी कर ली गई है। हत्या करने वाले मामा ने पुलिस को दिए इकबालिया बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि हत्या वह भांजी रुमेजा की नहीं, भांजे की करना चाहता था। भांजा याहया आठ साल का हो गया है। समझदार है, मेरे साथ अकेले कहीं नहीं जाता था। भांजी को घर में देख सही मौका लगा। लिहाजा उसने भांजी की ही हत्या कर दी। पहले उसके गले में सीधा चाकू घुसा दिया। इसके बाद तीन बार गले को रेता। फिर उसके हाथ की कलाई पर भी कट मार दिया। हर हाल में चाहता था कि वह जिंदा न बचे। यह सब कर सिर्फ बच्ची के पिता को तकलीफ देना चाहता था। भांजे को एक बार स्विमिंग पूल में डुबोकर मारने का प्रयास भी कर चुका हूं। घर में वेल्यु कम होती गई ... उसके कारण मेरी वेल्यु घर में कम होती गई। बहन जब घर में आती थी काम को लेकर ताना मारती थी। उसकी बातों में आने के बाद मां भी मुझे डांट फटकार लगाती थी। घर के तमाम फैसलों में मुझ से पहले जीजा को पूछा जाता था। वह भी मुझे मां की नजरों में नकारा साबित कर देते थे। इन तमाम चीजों से मैं डिस्टर्ब हो चुका था। उसके तकलीफ देने के लिए बच्चे ही मुझे आसान टार्गेट लगे। पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल छुरी को जब्त कर लिया है। टीआई आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी फराज से सभी जरूरी पूछताछ कर ली गई है। लिहाजा उसके रिमांड की जरूरत फिलहाल नहीं थी। चलना मेरी चाहिए, चलती बहन-जीजा की थी आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत के बाद मैं उनका वारिस हूं...घर में चलनी मेरी चाहिए,जबकि चलती बड़ी बहन और जीजा की थी। बहन मेरी शादी में भी रुकावट बनती थी। शादी के नाम पर पहले काम करने की बात करती थी। परिवार संपन्न है, इतनी दौलत से मैं अपना पूरा परिवार आराम से पाल सकता हूं...इसके बाद भी मुझे काम करने के लिए कहा जाता था। बहन हर दस दिन में दो दिन घर रुकने आती थी। इस दौरान वह और मां मुझे करने के लिए समझाती रहती थीं। मैं आए दिन की बातें सुन-सुनकर थक चुका था। भांजे की हत्या की कोशिश कर चुका मृतका के पिता अम्मार उसमानी ने झिरनिया थाना परवलिया क्षेत्र में एक फार्म हाउस लिया है। इसमें स्विमिंग पूल भी बना रखा है, पूरे परिवार के साथ अम्मार इस फार्म पर 25 दिन पहले गए गए। यहां करीबी रिश्तेदारों की दावत का भी इंतेजाम किया गया था। इसमें फराज और उनकी मां भी आई थीं, तमाम रिश्तेदार स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। तब फराज ने 8 साल के भांजे याहया को पानी में डुबाने का प्रयास किया। यह देखकर अम्मार ने बच्चे को बचाया और फराज को चांटा मार दिया था। तब फराज ने हर हाल में अम्मार को सबग सिखाने की ठानी और इसी का बदला लेने की नीयत से मासूम भांजी की हत्या कर दी। भांजी की हत्या का कोई पछतावा नहीं आरोपी ने पुलिस से साफ कहा कि मैं हत्याकांड के बाद दुखी नहीं हूं...जो मैं चाहता था कर दिया। मुझे मौका था भाग सकता था, लेकिन नहीं भागा। क्योंकि हत्या के बाद बहन की चीखें और दर्द को महसूस करना चाहता था। बच्ची चीज दिलाने की जिद करते हुए मेरे पास आई, इसी का फायदा उठाकर मैने उसकी हत्या कर दी। पिता बोले- विवाद का बदला लेने बेटी को मारा बच्ची के पिता अम्मार ने बताया कि 25 दिन पहले परिवार के साथ परवलिया क्षेत्र स्थित फार्म हाउस गए थे। वहां आरोपी फराज ने बड़े बेटे याह्या उस्मानी को स्विमिंग पूल में डुबाने की कोशिश की थी। यह देखकर मैंने गुस्से में फराज को थप्पड़ मार दिया था। तभी से ही वह रंजिश रखता था। शनिवार को पत्नी नूरिस बेटी रुमेजा को लेकर मायके गई। वहां सास ने दोनों को रोक लिया। रविवार को फराज अपनी बाइक की सर्विसिंग कराकर रात को घर लौटा। नूरिस ने उसे नौकरी करने की समझाइश दी। यही बात उसे बुरी लग गई। कुछ देर बाद उसने छुरी से बेटी का गला रेत दिया। वार इतने गहरे थे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पत्नी उसे अस्पताल लेकर पहुंची, तब तक देर हो चुकी थी। आरोपी ने बच्ची के गले में सीधा चाकू घोंपा था। आरोपी के मनोरोगी होने के सबूत नहीं वारदात के बाद परिवार आरोपी फराज को मनोरोगी बता रहा था लेकिन अब तक की पुलिस जांच में उसके मनोरोगी होने के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने इलाज के पर्चे मांगे हैं। बीएससी ग्रेजुएट है आरोपी आरोपी फराज बीएससी ग्रेजुएट है। उसने PGDCA का डिप्लोमा भी किया है। इसके बाद लंबे समय तक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में जॉब किया। डेढ़ साल पहले तक वर्क फ्रॉम होम किया है। अम्मार का कहना है कि आरोपी को बचाने के लिए परिवार उसे मानसिक रोगी बता रहा है। रिश्तेदार बोले आरोपी को मैंटल साबित करने की कोशिश की जा रही मृतका के चाचा हमजा उसमानी ने बताया कि आरोपी वैल एजुकेटेड है। नफरत के चलते उसने भांजी की हत्या की। उसके पड़ोसी और करीबी रिश्तेदार मैंटल साबित करना चाह रहे हैं। जबकि वह दिमागी रूप से पूरी तरह से स्वस्थ्य है। रविवार को उसने अपनी बाइक की सर्विस कराई थी। सालों तक मल्टीनेशनल टेलीकॉम कंपनी में जॉब की है। वह कैसे मानसिक रोगी हो सकता है।  

Dakhal News

Dakhal News 3 September 2024


5 characters of Mahakal

भगवान महाकाल की आज शाही और भादो महीने की आखिरी सवारी निकाली जाएगी। इसका स्वरूप बाकी सवारियों से भव्य रहता है। करीब दो किलोमीटर लंबी सवारी में 70 भजन मंडलियां, चार बैंड, झांकियां, जनजातीय लोक कलाकारों के दल, महाकाल के पांचों स्वरूप, CISF की सशस्त्र टुकड़ी समेत अन्य लोग नाचते-गाते चलेंगे। असल में, इस भव्यता के पीछे महाकाल के प्रति भक्तों का समर्पण, भक्ति भाव और मेहनत होती है। इनमें भी पांच मैनेजर ऐसे हैं, जिनके ऊपर सवारी का पूरा दारोमदार होता है। मंदिर से सवारी निकलने से लेकर वापस आने तक नियम, परंपरा, प्रोटोकाॅल और राजशाही वैभव का ख्याल रखा जाता है। दैनिक भास्कर ने इन्हीं किरदारों से बात की। जाना कि सवारी की तैयारी कब से और कैसे की जाती है? किसकी, क्या जिम्मेदारी होती है? वे इसे किस तरह निभाते हैं? क्या चुनौतियां आती हैं? सबसे पहले मंदिर के सभा मंडप में लय-विलय पूजन होता है। महाकाल से निवेदन किया जाता है कि आप इस मूर्ति में विराजमान हो जाइए। इसके बाद पुजारी चंद्रमौलेश्वर भगवान की मूर्ति गोद में लेकर पालकी में विराजित कर देते हैं।सवारी नगर भ्रमण कर जब वापस मंदिर लौटती है, दोबारा यही पूजन होता है। इस बार चंद्रमौलेश्वर भगवान की मूर्ति से इसी तरह निवेदन कर महाकाल को प्राण अर्पित कर दिए जाते हैं। इसे बाणलिंग पूजन भी कहते हैं। मंदिर के आशीष पुजारी बताते हैं कि सभा मंडप में पूजन मंदिर समिति के मुख्य पुजारी के परिवार की ओर से किया जाता है। इसमें बाबा महाकाल के प्राण को चंद्रमौलेश्वर की मूर्ति में डालना और फिर सवारी लौटने पर फिर से महाकाल में प्राण वापस करने की प्रक्रिया का पालन किया जाता है। आशीष पुजारी ने बताया कि सवारी के दौरान पुजारी, पुरोहित और उनके प्रतिनिधि पालकी के साथ चलते हैं। शिप्रा नदी पर पूजन के बाद मंदिर में सवारी लौटने तक साथ रहते हैं। यहां सभा मंडप में फिर से पूजन होता है। गर्भगृह के पट बंद होने से पहले, लय और विलय की परंपरा होती है। सवारी में पालकी आने से पहले धमाका सुनाई देता है। ये कड़ाबीन चलाने वाले पांच लोग पीढ़ियों से सेवा देते आ रहे हैं। रमेश कहार, प्रकाश कहार, सुभाष रिजवानिया, नीलेश बैरागी, नंदू मालवीय पालकी के आगे चलते हैं। इन्हीं के कड़ाबीन से निकलने वाली धमाके की आवाज से श्रद्धालुओं को पता चलता है कि बाबा महाकाल की पालकी आ रही है। जिस तरह राजा के लिए तोपों की सलामी दी जाती थी, उसी तरह भगवान महाकाल की पालकी का वैभव परंपरा के अनुसार उसके आगे कड़ाबीन आगाज करते चलते हैं कि बाबा नगर भ्रमण पर हैं। प्रकाश कहार ने बताया कि कड़ाबीन चलाने के लिए हर बार 100 ग्राम बारूद लगता है। सभी को एक-एक किलो बारूद मंदिर समिति की ओर से मिलता था। अभी इस बार से सवारी के लिए 400 ग्राम मिलने लगा है। इसके लिए बाकायदा लाइसेंस ले रखा है। सारा काम छोड़कर मुफ्त सेवा देते हैं। शाही सवारी में एक श्रीफल और साफा बांधा जाता है। रूट लंबा होने से कुल 20 किलो बारूद लगेगा। कड़ाबीन से निकलने वाली आवाज करीब एक किमी दूर तक सुनाई देती है, जिससे पता चल जाता है कि बाबा की पालकी आ रही है। शाही सवारी में अहम भूमिका होती है रस्सा पार्टी की। इसका काम पालकी के आसपास भीड़ को नियंत्रित कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना होता है। करीब 100 किलो के 100 फीट के रस्से को खींचने के लिए 60 पुलिसकर्मी तैनात होते हैं। इस रस्से के लिए ताकत और टेक्नीक दोनों लगती है। खास बात ये है कि रस्सा चलाने वाले एक टीआई नरेंद्र सिंह परिहार करीब 32 साल से सवारी में सेवा देने आ रहे हैं। वे भले ही प्रदेश में कहीं भी तैनात हों, लेकिन विशेष डिमांड पर उनकी सेवा ली जाती है। इसी तरह, महाकाल थाने के ASI चंद्रभान सिंह भी 21 साल से रस्सा पार्टी और पालकी की सुरक्षा में तैनात हैं। चंद्रभान कहीं भी पोस्टेड हों, सवारी के दौरान उन्हें बुलाया जाता है। चंद्रभान सिंह ने बताया, ‘बाबा की सेवा से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। पालकी के आसपास चलने वाले रस्से को तालमेल से गोलाई से चलाया जाता है।' रस्सा खींचने के लिए 15 अनुभवी अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें हर बार महाकाल की सेवा के लिए बुलाया जाता है। इनमें DSP किरण शर्मा, ASI लोकेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल इंद्र विक्रम सिंह, रानी कौशिक जैसे पुलिसकर्मी सेवा देने आते हैं। शाही सवारी के बाद उज्जैन रेंज IG रस्सा पार्टी को इनाम भी देते हैं।

Dakhal News

Dakhal News 2 September 2024


3 year old niece stabbed to death

भोपाल में एक युवक ने अपनी तीन साल की भांजी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात रविवार रात जहांगीराबाद इलाके की है। परिजन ने ताना मारते हुए युवक को कुछ काम करने के लिए बोला था। इतना सुनते ही युवक बोला- काम करके दिखाता हूं। यह कहकर कमरे से छुरी लाया और बच्ची का गला काट दिया। मोइन उर्फ अंबार जहांगीराबाद बाजार में रहते हैं। रुमेजा उनकी बेटी थी। उसे लेकर मां रविवार को ससुराल के पास ही स्थित अपने मायके गई थी। बच्ची की नानी ने इन्हें रात को खाने के लिए रोक लिया था। रात करीब 11 बजे बच्ची खेलते हुए अपने मामा फराज (30) के पास चली गई। मामा से कुछ दिलाने की जिद कर रही थी बच्ची रात को भांजी रुमेजा अपने मामा (फराज) से कुछ चीज दिलाने की जिद कर रही थी। इधर, परिजन फराज को सही ढंग से रहने और काम करने को लेकर समझा रहे थे। इससे गुस्साए फराज ने कहा- अभी काम करके दिखाता हूं। वह अंदर से एक छुरी लेकर आया और जब तक कोई कुछ समझ पाता उसने बच्ची का गला काट दिया। इस दौरान बच्ची मां भी मौजूद थी। जब तक परिजन ने बच्ची को आरोपी के चुंगल से छुड़ाया, तब तक बहुत खून बह चुका था। पहले भी वारदात कर चुका है आरोपी फराज बच्ची को पास ही के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, परिजन ने आरोपी को घर में बंद कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची। परिजन ने उसे पुलिस को सौंप दिया। वो पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है। पिता बोले- विवाद का बदला लेने बेटी को मारा बच्ची के पिता अम्मार ने बताया कि 25 दिन पहले परिवार के साथ परवलिया क्षेत्र स्थित फार्म हाउस गए थे। वहां आरोपी फराज ने बड़े बेटे याह्या उस्मानी को स्विमिंग पूल में डुबाने की कोशिश की थी। यह देखकर मैंने गुस्से में फराज को थप्पड़ मार दिया था। तभी से ही वह रंजिश रखता था। शनिवार को पत्नी नूरिस बेटी रुमेजा को लेकर मायके गई। वहां सास ने दोनों को रोक लिया। रविवार को फराज अपनी बाइक की सर्विसिंग कराकर रात को घर लौटा। नूरिस ने उसे नौकरी करने की समझाइश दी। यही बात उसे बुरी लग गई। कुछ देर बाद उसने छुरी से बेटी का गला रेत दिया। वार इतने गहरे थे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पत्नी उसे अस्पताल लेकर पहुंची, तब तक देर हो चुकी थी। आरोपी ने बच्ची के गले में सीधा चाकू घोंपा था। आरोपी के मनोरोगी होने के सबूत नहीं वारदात के बाद परिवार आरोपी फराज को मनोरोगी बता रहा था लेकिन अब तक की पुलिस जांच में उसके मनोरोगी होने के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने इलाज के पर्चे मांगे हैं। बीएससी ग्रेजुएट है आरोपी आरोपी फराज बीएससी ग्रेजुएट है। उसने PGDCA का डिप्लोमा भी किया है। इसके बाद लंबे समय तक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में जॉब किया। डेढ़ साल पहले तक वर्क फ्रॉम होम किया है। अम्मार का कहना है कि आरोपी को बचाने के लिए परिवार उसे मानसिक रोगी बता रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 2 September 2024


American professor dies in Indore hotel

इंदौर के होटल रेडिसन में अमेरिका से आए एक प्रोफेशनल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है। पुलिस और डॉक्टरों के मुताबिक प्राथमिक रूप से मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। विजय नगर पुलिस के मुताबिक शिकागो (अमेरिका) से आए विलियम माइकल रेनॉल्ड्स (36 साल) यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर आए थे। वे 30 अगस्त से होटल के रूम नंबर 202 में ठहरे थे। पुलिस ने बताया कि रविवार को तबीयत खराब होने चलते विलियम ने बॉम्बे हॉस्पिटल में जाकर चैकअप भी कराया था। रविवार रात को उन्होंने खाना खाया और कमरे में जाकर सो गए। विलियम पेशे से शिकागो की नॉर्थ पार्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन रिप्रेजेंटेटिव थे। सोमवार सुबह होटल का स्टाफ मॉर्निंग कॉफी देने पहुंचा तो विलियम ने दरवाजा नहीं खोला। उन्हें रूम में कॉल भी किया। दो घंटे तक कोई रिस्पाँस नहीं मिला तो होटल स्टाफ ने विजय नगर पुलिस को सूचना दी। इस बीच होटल स्टाफ ने कमरे का ताला खोला तो विलियम बिस्तर पर अचेत पड़े थे। पुलिस ने होटल में पहुंचकर विलियम को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रूप से विलियम की मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।

Dakhal News

Dakhal News 2 September 2024


Valmiki Samaj celebrated Gogadev

गोगा नवमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को सांची रोड स्थित माता मंदिर से बाबा की छड़ी निशान की शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में निकली, जिसमें वाल्मीकि समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा महामाया चौक, सागर तिराहे से होती हुई न्यू बस स्टैंड कृषि उपज मंडी से चोपड़ा हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाबा जाहरवीर गोगा चौहान जी के पुजारी भगत संजय चावरिया, खलीफा नरेंद्र चावला, उस्ताद बाबूलाल गौहर, के साथ बाबा के सेवादार आदि लोहट, मोनू चावरिया, राज चावरिया, विवेक लोहट, रामसिंह गौहर, आदित्य चावला, गोदिया सहित समस्त वाल्मीकि समाजजन उपस्थित थे। चल समारोह प्रमुख आदित्य चावला और आमी भगत मंडल भी शामिल थे।

Dakhal News

Dakhal News 28 August 2024


When the police arrived, the thieves ran away

ग्वालियर में चोरों ने अब हनुमान मंदिर निशाने पर ले लिए है। गुना में टेकरी मंदिर से लाखों के जेवर उड़ाने के बाद भितरवार में हनुमान मंदिर की दानपेटी साफ करने के बाद चोर बीती रात करीब दो बजे पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित कोयला वाले हनुमान मंदिर पर पहुंचे। चोर गिरोह ने मंदिर के ताले तोड़ना शुरू कर दिया। चोर वारदात में सफल होते उससे पहले यहां से पुलिस मोबाइल निकली तो चोर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन चोर हाथ से निकल गए, लेकिन वारदात टल गई। टीआई पुरानी छावनी विनय सिंह तोमर ने बताया कि बीती रात एसआई संतराम राठौर पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे और गश्त करते हुए स्टोन पार्क स्थित कोयला वाले हनुमान मंदिर पहुंचे तो कुछ संदेही दिखे जो मंदिर के गेट के पास खड़े थे। पुलिस को देखते ही युवक वहां से जाने लगे। मंदिर के पास पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि वह चोर थे और मंदिर का आधा ताला काट दिया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने आवाज लगाई तो युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चोर गलियों के रास्ते भाग निकले। CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस पुलिस चोरों के भागने के रास्ते अब इस रास्ते पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके। अगर समय रहते पुलिस मंदिर के पास नहीं पहुंचती तो चोर वारदात में सफल हो जाते।

Dakhal News

Dakhal News 28 August 2024


putting pressure on hockey player for marriage

इंदौर के आजाद नगर में एक हॉकी खिलाड़ी छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी उसके घर के नजदीक ही रहता है। वह आते-जाते छात्रा का पीछा करता था। आरोपी युवक शादी के लिए दबाव बना रहा था। पीड़िता ने अपने परिवार को बताया और थाने जाकर आरोपी की शिकायत कर दी। आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 साल की छात्रा की शिकायत पर शाहरुख पठान के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। छात्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह भंवरकुआ इलाके के कॉलेज में पढ़ाई करती है। वही हॉकी की खिलाड़ी है। हर दिन बस से आती जाती है। शाहरुख पठान भी उसी इलाके में रहता है, इस कारण दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। मैं बस से उतरती तो वह मेरा इंतजार करता है। बस से उतरकर घर जाती हूं तो पीछा करता है। कुछ दिन तक तो मैंने उसे इग्नोर किया। लेकिन मंगलवार को हॉकी खेलने के बाद अपने बस से आजाद नगर इलाके में पहुंची। यहां बस से उतरी तो शाहरुख कुछ दूरी पर सामने आ गया। उसने कहा कि वह उसे पसंद करता है। वह शादी करना चाहता है। छात्रा यह कहते हुए आगे बढ़ गई कि उसे इन बातों से कोई मतलब नहीं है। लेकिन शाहरुख ने कहा कि शादी करना पड़ेगी। नहीं तो जान से खत्म कर देगा। इसके बाद छात्रा ने अपने मामा को पूरा घटनाक्रम बताया और थाने जाकर शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

Dakhal News

Dakhal News 28 August 2024


28 year old man used to work for woman

रविवार को सिहोरा में 54 वर्षीय महिला की हत्या का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी महिला से रुपए मांगने गया था। महिला के मना करते ही आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में 28 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला चंदा श्रीवास्तव अपने घर में अकेले रहती थीं। वे ब्याज पर रुपए देने का काम करती थीं। आरोपी विकास भी उसके लिए ही काम करता था। रविवार दोपहर आरोपी विकास त्रिपाठी एक लाख रुपए मांगने उनके घर पहुंचा था। चंदा ने विकास से कहा था कि उसने जिस व्यक्ति को आठ लाख रुपए दिए हैं, वो उससे ये रकम वसूल कर ले आए। आठ लाख में से 1 लाख रुपया वो उसे दे देगी। चंदा की ये बात सुन विकास ने कहा कि वो आठ लाख रुपए बाद में वसूल कर ला देगा। लेकिन, उसे एक लाख रुपए अभी चाहिए। विकास की ये बात सुन चंदा ने गुस्से में रुपए देने से मना कर दिया। हथौड़ी से कुचल दिया सिर विकास ने एक सप्ताह पहले भी चंदा से 50 हजार रुपए मांगे थे। तब चंदा ने उसे 8 हजार रुपए दिए थे। विकास अच्छी तरह से जानता था कि चंदा 1 लाख रुपए नहीं देगी। प्लान के तहत पहले वो चंदा के घर गया। काफी देर तक बैठा रहा। इसके बाद उसने चंदा से कहा कि वो अपना मोबाइल लेने घर जा रहा है। लौट कर आने के बाद उसने फिर से रुपए मांगे। चंदा कुछ बोल पाती इससे पहले विकास ने पीने के लिए पानी मांगा। चंदा किचन में पानी लेने गई तभी पीछे से उसने दो वार सिर पर किए। हथौड़ी लगते चंदा जमीन पर गिर गई, इसके बाद आरोपी ने ताबड़तोड़ 15 वार हथौड़ी से महिला के सिर पर किए। महिला का सिर कुचलने के बादआरोपी ने महिला के गले से सोने की चेन और कान के टॉप्स उतार अपने घर चला गया। महिला से कहता था मौसी आरोपी विकास ने पुलिस को बताया कि वे महिला के पड़ोस में ही रहता है और उससे मौसी कहता था। चंदा ब्याज पर रुपए देती थीं। सय से रुपए वापस नहीं करने वाले लोगों से वो बसूली करता था । उस पर काफी कर्ज है। कर्ज चुकाने के लिए ही उसने चंदा से एक लाख रुपए मांगे थे। चंदा की हत्या करने के बाद आरोपी घर का दरवाजा बाहर से बंद करके चला गया था। हत्या के बाद आरोपी पुलिस के साथ घूमता रहा। वो भी सिर्फ इसलिए की अगर ो भाग जाएगा तो शक उस पर ही होगा। घटनास्थल पर भी वह पूरे समय मौजूद रहा। शव को पीएम तक ले जाने में भी मदद की। कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सभी से पूछताछ की गई थी। कहीं से भी सुराग नहीं मिल रहा था इसके बाद जब चंदा श्रीवास्तव के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो घटना के समय आखरी बार विकास त्रिपाठी से ही चंदा श्रीवास्तव की करीब डेढ़ मिनट तक बात हुई थी। विकास की मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल पर थी। पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि अब विकास त्रिपाठी ही इस हत्याकांड का आरोपी है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। लूट के गहने पानी की टंकी में डाले विकास ने चंदा श्रीवास्तव की हत्या करने के बाद लूट के गहने एक कपड़े से बांधकर अपने घर के बाजू में छत पर रखी पानी की टंकी में डाल दिए थे। वो जानता था कि अगर पुलिस उसके घर की तलाशी भी ले सकती है। उसने खून से सनी हथौड़ी और शर्ट को एक खाली प्लाट पर छिपा दिया था। ऐसे उजागर हुआ था मामला चंदा श्रीवास्तव के बड़े भाई राजेंद्र उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव भी पड़ोस में ही रहते हैं। रविवार दोपहर को वे बहन से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दरवाजा बंद था। उन्होंने अपनी बड़ी मां की बेटी मोना श्रीवास्तव को बुलाया। इसके बाद दोनों दरवाजा खोल घर के अंदर गए। घर के अंदर खून से लथपथ चंदा श्रीवास्तव की लाश पड़ी थी। खून देखकर मोना की चीख निकल गई। आवाज सुन चाचा के लड़के अनुज तथा पडोसी मुबारक, आयुष यादव आए। चंदा को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो लोग करते थे पैसा कलेक्शन का काम शार्ट पीएम रिपोर्ट में चंदा की मृत्यु का कारण सिर में ठोस वस्तु से मारना निकाला। सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह ने जब अपनी टीम के साथ जांच करना शुरू किया तो पाया कि चंद श्रीवास्तव के घर के बगल में रहने वाला विकास और मोना त्रिपाठी उसके ब्याज का पैसा कलेक्शन का काम करता है। सबसे ज्यादा चंदा के घर आना जाना विकास का ही होता था। संदेह के आधार पर विकास उर्फ मोना त्रिपाठी उम्र 32 वर्ष निवासी बल्ले मोर अखाड़ा के पीछे सिहोरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने इस घटना से अपने आप को दूर बताया पर बाद में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया।    

Dakhal News

Dakhal News 27 August 2024


Video made before murder in Bhopal

जीजा ने मेरी बहन को सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा है। वह मायके से रकम लाने का दबाव बनाता था। दीदी के पैसों पर ही ऐश करता और उनकी कमाई को शराब में उड़ा दिया करता था। दीदी ने ही उसे फोन दिलाया, मोपेड दिलाई। बेटी का एडमिशन स्कूल में कराया और उसकी फीस तक वही देती थीं। यह आरोप हैं छाया मेहरा के भाई अमन सिंह के। रविवार को जीजा दिलीप यादव ने पत्नी छाया की हत्या कर दी थी। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। जीजा ने मेरी बहन को सुनियोजित ढंग से मौत के घाट उतारा है। वह मायके से रकम लाने का दबाव बनाता था। दीदी के पैसों पर ही ऐश करता और उनकी कमाई को शराब में उड़ा दिया करता था। दीदी ने ही उसे फोन दिलाया, मोपेड दिलाई। बेटी का एडमिशन स्कूल में कराया और उसकी फीस तक वही देती थीं।यह आरोप हैं छाया मेहरा के भाई अमन सिंह के। रविवार को जीजा दिलीप यादव ने पत्नी छाया की हत्या कर दी थी। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। प्लानिंग के तहत बहन को मारा गया... अमन ने बताया, 'दीदी घरों में काम कर अपने परिवार को पाल रही थीं। बंगलों पर कुकिंग का काम करती थीं। उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ 2019 में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति उन्हें पीटने लगा। घर से रकम लाने, बाइक दिलाने का दबाव बनाने लगा। बहन प्यार के खातिर सब सहती रही। यही कारण था कि जीजा के हौसले बुलंद होते गए। जब अति हो गई तो दीदी ने मां को सारी बात बताई। मां उन्हें समझाती थी कि घर आ जाओ, लेकिन बहन खुद्दार थी। वे मायके पर बोझ नहीं बनना चाहती थीं। तीन महीने पहले पति ने पीटने की सारी हदें पार कर दी। तब हम बात करने उनके घर पहुंचे। जीजा ने हमसे भी बदसलूकी की। फिर बहन के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। पिपलानी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। हम बहन को अपने घर करोंद ले आए। इसके बाद से जीजा उन्हें रोज कॉल कर मनाता। वह मनाने के लिए घर भी आया। उसकी बातों में आकर बहन दोबारा साथ रहने चली गई। लेकिन, जीजा के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। पहले उसने अपने माता-पिता को घूमने के नाम पर बाहर भेज दिया, इसके बाद बहन को मार डाला।उसके गले को लात से दबाए रखा। चेहरे के एक तरफ तवे से कई वार किए। हमें पूरा यकीन है कि प्लानिंग के तहत बहन को मारा गया है। जितनी बेदर्दी से मेरी बहन को मारा गया है, उतनी ही सख्त सजा जीजा को दी जानी चाहिए। हत्या के पहले के वीडियो सामने आए छाया और दिलीप के बीच हो रहे विवाद के तीन वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में छाया पति दिलीप से उसकी मां को बुलाने की बात कह रही है। दूसरे वीडियो में दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। तीसरा वीडियो दिलीप का है, वह गेट खोलने का प्रयास कर रहा है। एक हाथ से वीडियो बना रहा है, जिसमें कह रहा है कि छाया सुसाइड की धमकी दे रही है। मेरे पास सबूत हैं, उन्हें मिटाने आई है, मुझे मार रही है, पीट रही है। मेरी बेटी को मार रही है। छाया के भाई अमन का दावा है कि यह सभी वीडियो दिलीप खुद के बचाव के लिए शूट करता रहा। हमें भी सेंड करता था। इसके बाद उसने बहन की हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर छाया के इंस्टाग्राम पर दस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह लगभग हर रोज एक रील पोस्ट करती थी। उसे डांस का शौक था, खुलकर जिंदगी जीना चाहती थी। दिलीप केवल उस पर शक करता था। जबकि पति के खातिर उसने अपना घर छोड़ा और घर चलाने कंधे से कंधा मिलकर साथ देती थी।    

Dakhal News

Dakhal News 27 August 2024


The bride is mentally ill...hid it from the groom

इंदौर कोर्ट ने 2019 में हुई एक शादी को शून्य घोषित कर दिया है। कोर्ट ने माना कि लड़की के पिता ने बेटी की मानसिक हालत को दूल्हे से छिपाया। दुल्हन के रिएक्ट करने का तरीका और चल रहा इलाज इस बात के प्रमाण हैं कि दुल्हन शादी के पहले से ही मानसिक रोगी है। इसके बावजूद परिवार ने उसकी शादी करा दी। उसे न दांपत्य के संबंध में जानकारी है और न ही शादी को लेकर जवाबदारियां पता है। फैसले से पहले लड़की के पिता ने कोर्ट में दलील दी कि ‘लड़की ठीक है, सिर्फ स्लो मूवमेंट करती है।’ हालांकि कोर्ट ने यह दलील खारिज करते हुए दूल्हे के पक्ष में फैसला सुनाया है। इंदौर कोर्ट ने 2019 में हुई एक शादी को शून्य घोषित कर दिया है। कोर्ट ने माना कि लड़की के पिता ने बेटी की मानसिक हालत को दूल्हे से छिपाया। दुल्हन के रिएक्ट करने का तरीका और चल रहा इलाज इस बात के प्रमाण हैं कि दुल्हन शादी के पहले से ही मानसिक रोगी है। इसके बावजूद परिवार ने उसकी शादी करा दी। उसे न दांपत्य के संबंध में जानकारी है और न ही शादी को लेकर जवाबदारियां पता है। फैसले से पहले लड़की के पिता ने कोर्ट में दलील दी कि ‘लड़की ठीक है, सिर्फ स्लो मूवमेंट करती है।’ हालांकि कोर्ट ने यह दलील खारिज करते हुए दूल्हे के पक्ष में फैसला सुनाया है। शादी के 10 महीने बाद फैमिली कोर्ट में दायर की याचिका शादी के 10 महीने बाद अक्टूबर 2020 में दूल्हे मुकेश ने शादी शून्य करने के लिए फैमिली कोर्ट इंदौर में याचिका लगाई। मुकेश ने कोर्ट में खुलासा किया कि ‘शादी की रस्म के दौरान भी दुल्हन के घरवालों ने यह पता ही नहीं चलने दिया कि वह दिमागी रूप से बीमार है। फेरे लेते समय भी एक व्यक्ति ने दुल्हन को पकड़ रखा था। पूछने पर कह दिया था कि फेरे के पहले हमारे यहां लड़कियां खाती-पीती नहीं है, इसलिए कमजोरी आ गई है। इस कारण फेरे में मदद करना पड़ रही है। उन्होंने फोटो, वीडियोग्राफी करवाई थी, उससे भी यह पता चलता है कि दुल्हन को पकड़कर फेरे करवाए गए। हालांकि, कोर्ट में क्रॉस के दौरान दुल्हन के परिवार ने इससे इनकार किया। कोर्ट और प्रिया के वो सवाल-जवाब, जिससे साबित हुआ कि दुल्हन मानसिक बीमार है.. कोर्ट में दुल्हन प्रिया ने कहा था कि वो BA फर्स्ट ईयर तक ग्वालियर में ही पढ़ी है। कोर्ट - कहां तक पढ़ी हो। प्रिया - BA फर्स्ट ईयर तक ग्वालियर में। कोर्ट - शादी किससे और कब हुई? प्रिया ने कोई जवाब नहीं दिया। कोर्ट - मुकेश को जानती हो? प्रिया ने हां में गर्दन हिला दी। दूल्हे की तरफ से वकील ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज करवाई और कहा कि दुल्हन सिर्फ हां या न में ही जवाब देती है। आगे कुछ नहीं कहती है। कोर्ट - कोर्ट में कुछ कहना है? प्रिया - कुछ नहीं कहना..। कोर्ट - तुम्हें पता है कि पति ने शादी शून्य का केस लगाया है। प्रिया ने गर्दन हिलाकर न में जवाब दिया। कोर्ट - डॉक्टर के पास क्यों इलाज चल रहा है। किस बीमारी की दवाएं खाती हो? कितने साल से यह डोज ले रही हो? प्रिया ने न में गर्दन हिला दी। कोर्ट - (प्रिया को मार्कशीट दिखाते हुए) यह कौन सी क्लास और कौन से साल की है। प्रिया ने कोई जवाब नहीं दिया। कोर्ट - ​​​​​​हाइजीन क्या होता है? प्रिया - पता नहीं। कोर्ट - ​​​​​​12वीं (थर्ड डिवीजन पास) में कौन सा विषय था? प्रिया - होम साइंस था। कोर्ट - होम मैनेजमेंट न्यूट्रिशन के बारे में कुछ मालूम है? प्रिया - होम मैनेजमेंट पता है, न्यूट्रिशन नहीं। कोर्ट में जब दुल्हन ने सवालों के जवाब नहीं दिए गए तब उसकी भावभंगिमा को नोट किया गया कि दुल्हन सवाल पूछने पर क्या करती है। वो इधर-उधर देखती है और किसी भी सवाल का जवाब नहीं देती। कोर्ट में दुल्हन के पिता बोले- लड़की बस स्लो है कोर्ट में अपने बयान के दौरान प्रिया के पिता ने कहा, बेटी की शादी मुकेश से ग्वालियर में ही हुई थी। शादी के पहले मुकेश के घरवाले उसकी बेटी को देखने आए थे। शादी में 75 बाराती आए थे। बेटी के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में दूल्हे मुकेश ने पूरी जानकारी ली थी। बेटी को मानसिक बीमारी नहीं है। वह केवल धीरे-धीरे काम करती है, जिसे स्लो मूवमेंट में काम करना कहा जाता है। जो काम 15 मिनट का है वह आधे घंटे में करती है। प्रिया के पिता ने ये बात स्वीकार की कि बेटी का स्लो मूवमेंट और कपड़ों में लेट्रिन-पेशाब निकल जाना ‘इनसेन कैटेगरी’ के लक्षण हैं। पिता ने आरोप लगाया कि बहाने से बेटी को दामाद छोड़कर भाग गया। बाद में लेने भी नहीं आया। तब कोरोनाकाल में बहाना बनाता रहा। फोन पर अलग-अलग बहाने से रुपए की मांग करता था। कभी 25 तो कभी 50 हजार रुपए।  

Dakhal News

Dakhal News 27 August 2024


permanent development of Simhastha area in Ujjain

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन के सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थाई निर्माण कर हमेशा के लिए सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को इंदौर पहुंचे. उन्होंने इंदौर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और एक बार फिर सिंहस्थ महापर्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. डॉ यादव ने दावा किया कि इस बार सिंहस्थ महापर्व में पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. 'उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र का स्थाई निर्माण' सीएम यादव ने कहा कि हिंदुओं का सबसे बड़ा महापर्व सिंहस्थ इस बार अलग ही उत्साह का केंद्र बनेगा. जिस प्रकार से हरिद्वार में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थाई निर्माण किए गए हैं, उसी तर्ज पर उज्जैन में भी स्थाई निर्माण कार्य किए जाएंगे. इस कार्य के लिए अभी रूपरेखा तैयार की जा रही है ताकि हर बार सिंहस्थ महापर्व के दौरान सरकार को अलग-अलग प्रकार के खर्चों से निजात मिल सके. 14 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद एमपी के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि सिंहस्थ 2016 में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था. इस बार यह संख्या 14 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार की ओर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. उज्जैन में ब्रिज और सड़क निर्माण कार्य जारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि सिंहस्थ 2028 का महापर्व केवल उज्जैन के लिए ही नहीं है, बल्कि इससे  इंदौर, देवास, आगर मालवा, रतलाम, मंदसौर, धार सहित आसपास के जिलों में भी विकास कार्य होगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिल सके. सीएम ने कहा कि उज्जैन में अभी से निर्माण कार्य शुरू करवा दिए गए हैं. यहां इस बार सिंहस्थ महापर्व के पहले कई ब्रिज, सड़क और अन्य विकास कार्य होंगे, जिसकी वजह से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुगमता महसूस होगी.

Dakhal News

Dakhal News 26 August 2024


ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर जब से स्वदेश लौटकर आई हैं उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. रविवार को हरियाणा के झज्जर में उनके पैतृक गांव में उनका स्वागत किया जिसमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली बार मनु देश के लिए स्वर्ण पदक लाएंगी.  मनु आज खानपुर खुर्द स्थित अपने ननिहाल भी गईं थीं जहां उनका स्वागत किया गया. वहीं, एएनआई से बातचीत में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''ये हमारे लिए गर्व की बात है. बेटी और बहन को बधाई देना चाहते हूं. दो ओलिंपिक में मेडल लेने वाली मनु ने इतिहास रचने का काम किया है. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है. झज्जर जिला जिसने तीन मेडल दिए हैं. छह में तीन झज्जर और छह में पांच मेडल हरियाणा ने जीता है. झज्जर कितने देशों पर भारी बड़ा होगा. 27 अगस्त को अमन शहरावत का स्वागत भी रखा है. आज मनु भाकर के लिए स्वागत रखा गया है.'' दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्वागत समारोह की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतने का करिश्मा करने वाली मेरे लोकसभा क्षेत्र के गांव गोरिया (झज्जर) की हमारी बहन मनु भाकर के स्वागत समारोह में शामिल हुआ. इस अवसर पर मनु भाकर  को सम्मानित किया और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी. अगली बार म्हारी बहन गोल्ड पर सटीक निशाना लगा कर देश-प्रदेश को विश्व मानचित्र पर गौरवान्वित करेगी.'' मनु भाकर से पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एयरपोर्ट जाकर रेस्लर विनेश फोगाट का भी स्वागत किया था जो पदक लेने से चूक गई थीं. 

Dakhal News

Dakhal News 26 August 2024


Hindu or Muslim makes Shri Krishna their

  हिन्दू हो या मुस्लिम, कोई भी धर्म का व्यक्ति हो, पन्ना में भगवान श्रीकृष्ण को अपना पाटर्नर बनाता है. दरअसल, पन्ना स्थित हीरा खदानों में सभी की मंशा रहती है कि उन्हें बेशकीमती हीरा मिले, जिससे उनकी किस्मत संवरे. इस काम में सभी धर्मों के लोग जुटे रहते हैं.  खास बात यह है कि उन्हें हीरा मिले, इसके लिए पन्ना स्थित जुगल किशोर मंदिर में पहुंचकर भगवान से प्रार्थना की जाती है. साथ ही उन्हें अपना बिजनस पाटर्नर भी बनाया जाता हैं. लोग हीरा मिलने पर भगवान श्रीकृष्ण को ही सारा क्रेडिट देते हैं.  जन्माष्टमी की सुबह से कान्हा के मंदिरों में लीग भीड़ इसी क्रम में जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह से ही जुगल किशोर मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सुबह से ही मंदिर में 'जय कन्हैयालाल की' के जयकारे गूंज रहे हैं. आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. सुबह से श्रीकृष्ण मंदिरों में कन्हैयालाल के जयकारे लग रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह है और मटकी फोड़ने का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर हर जगह तैयारियां हो रही हैं. इसी तरह पन्ना स्थित जुगल किशोर मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.  दुर्लभ हीरों से जड़ित खास मुरली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर पन्ना स्थित जुगल किशोर मंदिर में भगवान को खास और दुर्लभ हीरों से जड़ित मुरली और आभूषण धारण कराए गए. यहां हीरा खोजने वाले ज्यादातर कारोबार खदान का पट्टा लेकर पहले ‘सरकार’ (श्रीकृष्ण) के दरबार में अर्जी लगाने की परंपरा निभाते हैं.  भगवान श्रीकृष्ण को अपना पार्टनर भी बनाते हैं. भगवान के दरबार में अर्जी हिन्दू व्यापारी ही नहीं, बल्कि मुस्लिम भी लगाते हैं.  जगह-जगह बिखरे हीरे पन्ना के आसपास दहलान चौकी, सकरिया चौपड़ा, सरकोहा, कृष्णा कल्याणपुरी (पटी), राधापुर और जनकपुर की धरती में हीरे दबे पड़े हैं. इटवां सर्किल में हजारा मुड्ढा, किटहा, रमखिरिया, बगीचा, हजारा व भरका गांव भी हीरा खदानों में शामिल हैं.

Dakhal News

Dakhal News 26 August 2024


राजस्थान के बीकानेर में अफीम के साथ रील बनाकर नशीले पदार्थ का प्रचार करने वाली दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लड़कियों के पास से अफीम भी बरामद की है. इंस्टाग्राम पर इन लड़कियों का वीडियो भी वायरल हो रहा था. जिसपर बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने संज्ञान लेते हुए अफीम का प्रचार करने के लिए दोनों युवतियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके साथ ही इन युवतियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो में क्या है? वायरल वीडियो में तीन लड़कियां दिखाई दे रही हैं. जिसमें से दो बहने हैं एक लड़की की उम्र 21 साल तो दूसरी लड़की उम्र 18 साल है. वहीं वीडियो में दिखाई दे रही तीसरी नाबालिग लड़की इन युवतियों की रिश्तेदार है. वीडियो में तीनों लड़कियां अफीम का इस्तेमाल करती दिख रही हैं. इन युवतियों का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया.  वायरल वीडियो पर बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद बीकानेर की बल्लभ गार्डन निवासी इन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से 200 ग्राम अफीम भी बरामद किया. दोनों युवतियों की पहचान मोनिका राजपुरोहित (21) और करिश्मा राजपुरोहित (18) के रूप में हुई है. दोनों युवतियों बहनें हैं. दोनों बहनों ने इंस्टाग्राम पर बीकानेर गर्ल और बीकानेर की शेरनिया नाम से अकाउंट बनाया हुआ है और काफी पॉपुलर भी है.  युवतियों पर अफीम का प्रचार करने का आरोप दोनों बहनों पर एफआईआर दर्ज कर सब इंस्पेक्टर जीतराम को मामले की जांच सौंपी गई है. इनपर अफीम का प्रचार करने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है. वहीं वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया. इंस्टाग्राम पर इन लड़कियों के लाखों फॉलोअर हैं. 

Dakhal News

Dakhal News 25 August 2024


When wife was stopped from eating French fries

कर्नाटक हाई कोर्ट ने अमेरिका में बच्चे के जन्म के बाद पत्नी को फ्रेंच फ्राई खाने से रोकने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामले की जांच पर रोक लगा दी है. जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने व्यक्ति के खिलाफ आरोपों को छोटा पाया और इसलिए जांच पर रोक लगा दी. जज ने अपने फैसले में कहा कि जांच जारी रखना कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा. हाई कोर्ट ने कहा, ‘‘पति के खिलाफ किसी भी जांच की अनुमति देना कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा और पत्नी के इस आरोप को बल मिलेगा कि उसे किसी समय पर फ्रेंच फ्राई खाने को नहीं दिया गया. इसलिए, पति के खिलाफ सभी जांच पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया जाना चाहिए.’’ लुक आउट सर्कुलर किया गया था जारी अमेरिका में कार्यरत महिला के पति को भी नौकरी पर लौटने की अनुमति दी गई, जब उसने कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे और प्रक्रिया से नहीं बचेंगे. महिला के पति ने अपनी याचिका में जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. उसने तर्क दिया था कि शिकायत बहुत मामूली है. व्यक्ति के वकील ने बताया कि उनकी पत्नी की शिकायत के बाद उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था, जिससे उन्हें अमेरिका में काम पर लौटने से रोका गया. कोर्ट ने पहले व्यक्ति के माता-पिता के खिलाफ जांच पर रोक लगा दी थी, जिनका नाम भी शिकायत में था. पत्नी ने पति पर लगाए ये आरोप शिकायत में, पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद उसे फ्रेंच फ्राई, चावल और मांस खाने की अनुमति नहीं दी थी. पति ने इसका विरोध करते हुए दावा किया कि बच्चे के जन्म से पहले अमेरिका में रहने के दौरान, उसकी पत्नी ने उससे घर के सभी काम करवाए. जस्टिस नागप्रसन्ना ने इस मामले में एलओसी के इस्तेमाल की आलोचना की और इसे कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया. उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि शिकायत तुच्छ प्रतीत होती है और व्यक्ति को अपने पेशेवर दायित्वों के लिए अमेरिका लौटने की अनुमति दी.  

Dakhal News

Dakhal News 25 August 2024


Kolkata incident

भारत के पुरुषों को सुधरने में कितना वक़्त लगेगा। NO means NO ये सिंपल सी बात उन्हें समझ नहीं आती। देश भर में महिलाओं के साथ नृशंस हरकत और ख़ासकर कोलकाता की डॉक्टर बिटिया के साथ हुई हैवानियत के ख़िलाफ़ नोएडा की कई सोसाइटीज में अब महिलाओं के स्वतःस्फूर्त प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। लेजर पार्क के लिये आज अदभुत दिन था। इस सोसाइटी की आधी आबादी ने अपनी ताक़त दिखाई। कोलकाता की डॉक्टर बेटी के लिए न्याय की माँग की। भविष्य में ये सब नृशंस हरकत न होने देने के लिए पुरुषों को चेताया और समझाया। अपनी बहन बच्चियों माताओं बहनों को विकृत मानसिकता के पुरुषों से बचने की तरकीब बताई। गंदे लोगों को फ़ौरन पलट कर मज़बूत जवाब देने का आह्वान किया। नो मीन्स नो। महिला शक्ति की एकजुटता और मुखर अभिव्यक्ति को देख संतोष हुआ कि ये चिंगारी एक दिन समाज में स्त्री को दोयम समझने वाले सामंती मानसिकता के पुरुषों को उनकी औक़ात पर ले आएगी। आज लेजर पार्क के पुरुषों के लिए सबक का भी दिन था। स्त्रियों पर कमेंट करने वाले, दारू बीयर की बोतल फेंक कर चिल्लाने वाले, लड़की को चीज / माल समझने की मानसिकता रखने वाले पुरुष अब भी संभल जायें, ख़ुद को बदल लें अन्यथा उनका जुलूस इसी लेजर पार्क में ये महिला शक्ति मिलकर निकालेगी। आज के आयोजन के लिए स्नेहा जी शैली जी रुनझुन जी केपी जी सुमन जी शिवानी जी समेत बहुत सी सक्रिय महिलाओं लड़कियों ने काफ़ी मेहनत की। आज का दिन हम पुरुषों के लिए लर्निंग का दिन था। सबक लेने का दिन था। प्रायश्चित का दिन था। सुधरने का इरादा करने का दिन था। इतने आधुनिक दौर में भी हमारी आपकी बच्चियाँ घर से बाहर निकलते ही आतंक के साये में जीती हैं, ये बहुत शर्मनाक है हम पुरुषों के लिए। लेजर पार्क की महिलाओं ने आज संदेश दे दिया कि उन्हें अगर कमजोर समझ कर कभी ग़लत सोचा कहा किया गया तो वो एक मिनट नहीं लगायेंगी सबक़ सिखाने में।  

Dakhal News

Dakhal News 25 August 2024


Haji Shehzad Ali breaks silence after mansion collapses

छतरपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. हाजी शहजाद अली के मुताबिक नबी की शान में गुस्ताखी गिरीराज महंत ने की थी. आपत्तिजनक बयान के विरोध में अंजुमन सदर, अंजुमन सदर कमेटी, उलेमा कमेटी और अवाम ज्ञापन देने गई थी. पुलिस से लोग गिरीराज महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माग कर रहे थे. शहजाद अली के मुताबिक टीआई का इंतजार एक घंटे तक करना पड़ा. उन्होंने कहा, "फोन आने पर हम भी पहुंच गये. मौके पर एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी थे. पदाधिकारी मुझे अच्छे से जानते हैं. हमारी तंजीम 14-15 साल से समाज सेवा का काम कर रही है. हम लोग शासन प्रशासन के साथ मिलकर काम करते हैं. जुलूस में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि कभी किसी ने पथराव किया हो. सदर रहते मैंने भी ज्ञापन दिये हैं." छतरपुर हिंसा के मुख्य आरोपी ने तोड़ी चुप्पी  उन्होंने कहा कि घटना के पीछे साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता. थाने में घुसने की कोशिश के दौरान भीड़ की पुलिस से झड़प हुई. पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज होने पर असामाजिक तत्वों की तरफ पत्थरबाजी होने लगी. हाजी शहजाद अली के मुताबिक एसडीएम ने कहा कि जनता आपकी बात मानती है. मैंने मौके से लोगों को भगाया. हाजी शहजाद अली ने कहा, "पत्थर मुझ पर भी बरसे. कोतवाली पुलिस और टीआई भी पत्थर मार रहे थे. पहली ऐसी घटना है जिसने छतरपुर में माहौल खराब किया. हमारे शहर में आज तक ऐसी घटना कभी नहीं हुई. हम तो सभी वर्गों की मदद करते हैं. अफसरों से मिलकर हिन्दु-मुस्लिम सभी का काम कराते हैं."  मुख्यमंत्री मोहन यादव से की ये मांग हाजी शहजाद अली ने बताया कि मुख्यमंत्री तक घटना की सच्चाई नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा, "पुलिस प्रशासन ने मेरे बारे में गुमराह किया. आसामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है." उन्होंने मुख्यमंत्री से हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. बता दें कि चार दिन पहले आपत्तिजनक बयान को लेकर थाने पर पथराव हो गया था. पत्थरबाजी में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हुए हैं. घायलों में टीआई अरविंद कुंजर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका आईसीयू में इलाज जारी है. घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली के करोड़ों रुपये की लागत से बने आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया था. कोठी में खड़ी फॉच्र्यूनर सहित तीन लग्जरी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा गया.   

Dakhal News

Dakhal News 24 August 2024


Administration strict after Chhatarpur violence

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली थाने पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है. छतरपुर में चौक-चौराहों पर बंदूकधारी पुलिस जवान तैनात हैं तो वहीं मोहल्लों में भी लगातार गश्त की जा रही है. छतरपुर में कुछ क्षेत्रों में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है तो कुछ जगह स्थिति सामान्य है. अब प्रशासन ने पत्थरबाजों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किया है. कलेक्टर द्वारा 16 शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द किए गए हैं.  जिला दंडाधिकारी छतरपुर पार्थ जैसवाल ने एसपी अगम जैन की रिपोर्ट पर कोतवाली थानांतर्गत 16 शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने पर शस्त्र लाइसेंस ओनर रफत उल्ला खां 30.06 बोर रायफल, आजाद अली 315 बोर रायफल और 12 बोर दो नली बंदूक, नाजिम चौधरी 12 बोर दो नली, परवेज खां 22 बोर दो नली, मुख्तार 12 बोर दो नली का लाइसेंस रद्द किया गया. इनके लाइसेंस हुए रद्द इसके अलावा जुनैद खां 12 बोर दो नली, तारिक 315 बोर रायफल, सकील अहमद भरतल एक नली, फैजान 12 बोर दो नली, नईम खान 315 बोर रायफल, आसिफ  खान 12 बोर दो नली, नसीम खान 12 बोर दो नली, इकबाल 12 बोर दो नली, सादाव हमीद उर्फ  सोनू 315 बोर रायफल, शहजाद अली 315 बोर रायफल और मोहम्मद इरफान का 315 बोर रायफल का लाइसेंस भविष्य में दुरुपयोग किए जाने की आशंका के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए हैं. चौक-चौराहों पर लगातार पुलिस की नजर इधर पुलिस घटना वाले दिन के बाद शहर में खासी अलर्ट है. पुलिस के अफसर जवानों के साथ लगातार गश्ती कर रहे हैं तो वहीं किसी भी अप्रिय घटना होने की संभावना को देखते हुए चौक चौराहों पर बंदूकधारी पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं. इधर पुलिस की बाइकर्स टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है. पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए लोग घरों को छोड़कर भाग गए हैं, घरों में केवल महिलाएं और बच्चे ही बचे हैं.  शांतिपूर्ण ढंग से हुई जुमे की नमाज शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते पुलिस खासी अलर्ट रही. शहर की सभी मस्जिदों के बाद पुलिस बल तैनात थी तो वहीं पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने शहर में मौलबियों से भी चर्चा कर शांति व्यवस्था की बात कही. पुलिस की अलर्टनेस की वजह से छतरपुर में कहीं भी कोई ऐसी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई.  

Dakhal News

Dakhal News 24 August 2024


why is the cruelty against women not stopping

12 साल पहले दिल्ली की निर्भया कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस घटना के बाद देश में बहुत कुछ बदल गया. सरकारें बदलीं, कानून बदला, टेक्नोलॉजी बदली, देश हर मोर्चे पर और आगे बढ़ा, इस विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, साल बदला, जगह बदली - यदि कुछ नहीं बदला तो वह है देश की बेटियों के साथ होने वाली दरिंदगी और महिलाओं को लेकर पुरुष प्रधान भारतीय समाज की सोच. एक बार फिर पूरा देश सदमे में है, आक्रोशित है, प्रदर्शन कर रहा है-फर्क बस इतना है कि इस बार दिल्ली की जगह कोलकाता है और निर्भया की जगह एक और बहादुर बेटी अभया है. निर्भया के गुनहगारों को आठ साल बाद फांसी की सजा मिली. ऐसा माना जा रहा था कि इस सजा के बाद देश में ऐसी घटना दोबारा देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन घटनाएं तो हर रोज हो रही हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ घटनाएं ज्यादा विभत्स होती हैं, वर्षों से सो रहा देश एक बार फिर जाग जाता है, कुछ दिन मीडिया और समाज की चेतना में मामला गरम रहता है, और फिर - पुनर्मूषिको भव. बदली हुई सोच से आएगा बदलाव कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के बाद सवाल उठा है कि निर्भया कांड के बाद रेप के लिए कानून कड़े करने के बाद भी अपराधियों के मन में ऐसे अपराध करने से पहले डर क्यों नहीं पैदा होता है, ऐसी हैवानियत क्यों नहीं थमती है? काउंसिल इंडिया की काउंसिलिंग साइकोलॉजिस्ट और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ निशि का कहना है कि कानून बदलना अपनी जगह है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है. समाज की सोच बदलना, जहां हमेशा महिलाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता है. कुछ और कहानी कह रहे हैं आंकड़े राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े बताते हैं कि साल 2012 में महिलाओं के खिलाफ 2,44,270 अपराध दर्ज कराये गये थे जिनमें 24,923 रेप के मामले थे. घटना के एक दशक बाद ऐसी घटनाओं में कमी आने की बजाय उल्टा ये तेजी से बढ़ी हैं. एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में महिलाओं के खिलाफ 4,45,256 अपराध दर्ज किए गए, जिनमें रेप की 31,516 घटनाएं हुई हैं. लड़कियों को देखना होगा सम्मान की नजर से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ निशि ने कहा, 'जहां तक निर्भया कांड की बात है तो सिर्फ उसी केस में आरोपियों को फांसी की सजा दी गई. ऐसे और कई केस सामने आए, जिसमें दोषियों को सजा नहीं मिली या उस तरह की सजा नहीं मिली. उन्होंने समाज की सोच को बदलने की वकालत की है. कहा है कि कानून से ज्यादा प्रभावी होगा बढ़ती उम्र में लड़कों के मन में लड़कियों के लिए सम्मान पैदा करना. इसमें परिवार और समाज की अहम भूमिका हो सकती है. उन्होंने कहा, किसी भी इंसान के मानसिक विकास में उसके पारिवारिक माहौल का बड़ा योगदान होता है. वह किस माहौल में रह रहा है, फ्रेंड सर्कल कैसा है. उदाहरण के तौर पर बचपन में अगर कोई लड़का अपनी बहन या फिर महिला मित्र को मार रहा है, तो अगर उसी समय उसको रोक दिया जाए और बता दिया जाए कि आप लड़की पर हाथ नहीं उठा सकते, तो लड़के के मन में डर होता है और एक रिस्पेक्ट भी पैदा होती है. इस छोटे प्रयास का असर बाद में दिखता है. अगर बचपन से उन्हें रोका नहीं जाए तो धीरे-धीरे उनके मन से डर खत्म हो जाता है.उनका कहना है कि मेल डोमिनेंट सोसायटी में बच्चा घर में ही ऐसी चीजों को देखता है कि परिवार के अन्य सदस्य मां के साथ सही तरीके से व्यवहार नहीं कर रहे. इसका भी असर पड़ता है.  फिल्मों का ही पड़ता है असर उन्होंने आगे कहा, 'फिल्मों का भी समाज पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा हाल ही में कबीर सिंह और एनीमल जैसी मूवी आई थी, जिनमें महिलाओं के लिए रिस्पेक्ट नहीं था, उन पर हाथ भी उठाया गया था. मानसिक विकास किस दिशा में हो रहा है, बॉलीवुड भी इसमें बड़ी भूमिका निभाता है.परिवार के अलावा बढ़ती उम्र, खासकर किशोरावास्था में, दोस्तों का असर सबसे ज्यादा होता है. निशि कहती हैं, अगर देखा जाए तो बच्चा पांचवीं या छठी क्लास तक मां-पिता से पूछ कर हर चीज करता है. सामान्य तौर पर उसके बाद वह अपने दोस्त और ग्रुप बनाता है. ऐसे समय पर उससे अभिभावक के तौर पर नहीं बल्कि दोस्त की तरह बात की जाए और समझाया जाए, तो बेहतर होगा. मां-पिता को चाहिए उससे प्यार से सब बात करें, उसे समझने की कोशिश करें. सेक्स एजुकेशन की वकालत की निशि ने स्कूल में सेक्स एजुकेशन की भी वकालत की ताकि लड़के शारीरिक अंतर के बावजूद लड़कियों को अपने बराबर मान-सम्मान दें. उन्होंने कहा, स्कूलों में सेक्स एजुकेशन पढ़ाया जाना चाहिए. इस पर जो टैबू बना हुआ है, उसको खत्म करना चाहिए. बच्चों को बताना चाहिए कि लड़का और लड़की में सिर्फ शरीर की बनावट का अंतर है, महिला किसी दूसरी दुनिया से नहीं आई है.

Dakhal News

Dakhal News 24 August 2024


Committing crime is a sin, police is our father

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पत्थरबाजी की घटना के बाद सीएम मोहन यादव से मिले निर्देशों के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस के बाईकर्स एक-एक आरोपी को पकड़ने में जुटे हुए हैं. कई आरोपी गिरफ्तार भी हो गए हैं, लेकिन कई फरार है. इधर गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पुलिस ने सिटी कोतवाली से महल तिराहे तक जुलूस निकाला. आरोपी नंगे पैर सड़क पर चल रहे थे और बोलते जा रहे थे कि 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.'मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से दिए सख्त निर्देशों के बाद 100 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस की ओर से पत्थरबाजों की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब तक 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. खास बात यह है कि तंग गलियों से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बाईकर्स की टीम गठित की है. यह बाईकर्स तंग गलियों में पहुंचकर अपराधियों की धरपकड़ में जुटे हुए हैं. इनमें से कई पत्थरबाज अपराधी पकड़े भी गए हैं, जबकि कई फरार हैं.  इधर पुलिस ने गुरुवार को ही मामले के मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के करोड़ों रुपये की लागत से बने आलीशान घर पर बुलडोजर चला दिया. साथ ही घर के पोर्च में खड़ी फॉर्च्यूनर सहित तीन लग्जरी गाड़ियों पर भी बुलडोजर चला दिया है. क्या है पूरा मामला? दरअसल, तीन दिन पहले आपत्तिजनक कमेंट को लेकर छतरपुर थाने पर पथराव हो गया था. इस पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए थे. इनमें से टीआई अरविंद कुंजर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका आईसीयू में इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सीएम मोहन यादव ने भी सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.  ज्ञापन देने आए समाज विशेष के लोगों को समझाने के लिए थाना प्रभारी गेट पर पहुंचे ही थे कि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था. पथराव की वजह से पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे, लेकिन दो पुलिसकर्मी सहित थाना प्रभारी घायल हो गए. आनन-फानन में घायल थाना प्रभारी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं टीआई को सिर, हाथ, पैर और सीने में पत्थर लगे हैं. यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय हुआ है.

Dakhal News

Dakhal News 23 August 2024


मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुका से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामाला सामने आया है, जिसमें एक मामूली विवाद के बाद पत्नी से मारपीट करते हुए पति ने उसके कपड़ो में आग लगा दी. महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. पीड़िता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.30 साल की दीपा बैगा का पति जयलाल बैगा मजदूरी का काम करता है. बीती रात वो घर नहीं आया और न ही इस बात की जानकारी उसने अपनी पत्नी को दी थी. जब दीपा ने पति जयलाल को फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. सुबह घर आने के बाद पत्नी ने रात में घर न आने की वजह पूछी तो जयलाल आग बबूला हो गया और दीपा के साथ मारपीट करने लगा. पत्नी को किया आग के हवाले जयलाल ने मारपीट कर पत्नी दीपा को जमीन पर गिरा दिया. इतना ही नहीं, आक्रोशित जयलाल ने माचिस की तीली जलाकर दीपा पर फेंक दिया, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई. कपड़ों में आग लगने से दीपा गंभीर रूप से झुलस गई. आग लगते ही दीपा अपने बचाव के लिए आस-पड़ोस में भागने लगी और अपनी मौसी के घर पहुंची और मदद की गुहार लगाने लगी. मौसी का घर पड़ोस में होने की वजह से घर में मौजूद लोगों ने किसी तरीके से महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया और गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल शहडोल लाया, जहां उसका इलाज शुरू हो गया है. पति के खिलाफ मामला दर्ज  इस पूरे मामले पर शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने जानकारी देते हुए कहा कि रात को घर ना आने की वजह पूछे जाने पर नाराज जयलाल ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसके गिर जाने पर उसके ऊपर जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी. पत्नी को जलाने वाले पति जयलाल बैग के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

Dakhal News

Dakhal News 23 August 2024


Pandit Pradeep Mishra will take

इंदौर-भोपाल हाईवे से सफर करने वालों के लिए जरुरी खबर है. आज शनिवार (17 अगस्त) को ज्यादा जरुरी होने पर ही इंदौर- भोपाल हाईवे पर सफर करें. इसकी वजह यह है कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के जरिये आज शनिवार को कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. पंडित प्रदीप मिश्रा के जरिये निकाली जा रही है इस कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों शामिल हो रहे हैं. यह कांवड़ यात्रा इंदौर- भोपाल हाईवे से होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगी, जिसकी वजह से इस हाइवे पर जाम लगने के हालात बन रहे हैं. इस कांवड़ यात्रा के पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं. 11 किमी तक निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा बता दें, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के जरिये सीहोर जिला मुख्यालय से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर की लंबी कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. सावन के पवित्र माह में निकाली जा रही है यह कांवड़ यात्रा विशेष है. इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से शिव भक्त सीहोर पहुंचे  हैं और कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. इंदौर-भोपाल हाईवे पर हजारों की तादाद में कांवड़ यात्री निकल रहे हैं.  पुलिस ने डायवर्ट किया मार्ग कांवड़ यात्रा को देखते हुए इंदौर-भोपाल हाईवे को डायवर्ट किया गया है. प्रशासन ने ग्राम अमलाह से धामंदा होते हुए भाउखेड़ी से होटल क्रिसेंट चौराहा तक रोड को डायवर्ट किया है.  इसी तरह भोपाल से आने वाले यात्रियों को भी क्रिसेंट चौराहे से इछावर रोड पर भाउखेड़ी होते हुए अमलाह में हाईवे पर मिलाया गया है, जबकि इंदौर से आने वाले यात्रियों के लिए भी अमलाह से भाऊखेड़ी होते हुए क्रिसेंट चौराहे पर मिलाया गया है.  तीन थानों की पुलिस ने संभाली व्यवस्था इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम के हालात निर्मित न हो इसके लिए तीन थाने (सीहोर, इछावर और आष्टा) थानों की पुलिस यातायात व्यवस्था संभाल रही है. अमलाहा से भाउखेड़ी तक 40 पुलिसकर्मी तैनात हैं.  इसके बावजूद हाईवे पर जाम के हालात बन रहे हैं. प्रशासन जरिये लोगों से अपील की जा रही है अति जरुरी काम होने या इमरजेंसी होने पर अमलाह की ओर निकलें. कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

Dakhal News

Dakhal News 17 August 2024


Three street dogs reached Ganesh Mandapam

  महाकाल मंदिर परिसर में आए दिन स्ट्रीट डॉग (कुत्तों) के द्वारा श्रद्धालुओं को काटने की घटना सामने आ रही थी जिससे श्रद्धालु सहमे हुए थे। अब स्ट्रीट डॉग गणेश मंडपम तक पहुंच गए। एक बार फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कुत्ते गणेश मंडपम तक पहुंच गए। वहां शुरू हुई कुत्तो की फाइट, जिससे वहां दर्शन के लिए खड़ी महिला श्रद्धालु डरी सहमी इधर-उधर भाग रही है। महाकाल मंदिर की सुरक्षा में करोडो रुपए मंदिर समिति खर्च कर रही है। यहां 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी मंदिर परिसर में स्ट्रीट डॉग लोगों को काटते रहते हैं। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम को गई, लेकिन कार्रवाई नहीं करने से कुत्ते अब मंदिर परिसर से गणेश मंडपम तक चले आ रहे हैं। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। कुत्तों की लड़ाई से अफरा तफरी मची वीडियो में तीन कुत्ते गणेश मंडपम में रेलिंग के पास श्रद्धालुओं के बीच लड़ रहे है। इस दौरान आपस में लड़ाई कर रहे कुत्तो को हटाने के लिए कई श्रद्धालु भी कोशिश कर रहे है लेकिन कुत्ते लड़ाई करते जा रहे हैं। कुत्तों की लड़ाई इस तरह हो रही है कि वह श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच जाती है। घटना का किसी श्रद्धालु ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया। घटना को लेकर महाकाल मंदिर समिति और यहाँ की सुरक्षा एजेंसी की छवि खराब हो रही है। तीन सुरक्षाकर्मी कुत्ते भगाने का काम करेंगे वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि वीडियो का पता चला है। कुत्तों को लेकर कई बार पहले नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब निर्णय लिया है कि तीन सुरक्षा कर्मियों को कुत्ते भगाने की ड्यूटी में लगाएगे। तीन मंदिर परिसर से कुत्तों को बाहर करेंगे।

Dakhal News

Dakhal News 17 August 2024


 women are tying Rakhi on these trees in Pakistan

  19 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया जाएगा. रक्षाबंधन भाई और बहन की पवित्र रिश्‍ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करती हैं. भाई इस दिन अपनी बहनों को प्‍यारे-प्‍यारे उपहार देते हैं और उनकी रक्षा करने का वचन लेते हैं. रक्षाबंधन को मनाने की शुरुआत कैसे हुई, इसको लेकर पौराणिक मान्‍यताएं प्रचलित हैं. इस खास त्योहार के दिन बहने अपने भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं, लेकिन इस खास त्योहार को पाकिस्तान की महिलाएं कुछ अलग अंदाज में मना रही हैं. पाकिस्तान की महिलाएं इस खास पेड़ को बांध रहीं रक्षासूत्र पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में महिलाएं गुग्गुल पेड़ को राखियां बांध कर रक्षाबंधन मना रही हैं. इन पेड़ों को राखी बांधने का मकसद इनकी रक्षा करना है. इस महिलाओं का कहना है कि इन्हें केमिकल डालकर खराब किया जा रहा है. यहां के 80 प्रतिशत लोगों के लिए पशुपालन ही उनका रोजगार है. गुग्गुल के पेड़ गोंद के साथ अच्छे और मुफ्त चारा भी उपलब्ध करवाते हैं. तीन दशकों से उन पेड़ों से गोंद निकालने का काम किया जा रहा है. ये पेड़ प्राकृतिक रूप से गोंद पैदा करते हैं. बता दें कि थारपारकर में हजारों गोंद के पेड़ काट दिए गए थे. वहां पर हजारों पेड़ हुआ करते हैं, लेकिन अब 70 फीसदी पेड़ हैं ही नहीं. क्या होता है गुग्गुल के पेड़ों का इस्तेमाल? गुग्गुल के पेड़ों से गोंद निकलती है जिसकी वैश्विक बाजार में काफी मांग है. हालांकि, बढ़ती मांग के कारण इन पेड़ों को खतरा भी है. गुग्गुल के पेड़ सूखे और कम बारिश पड़ने वाले इलाकों के पर्यावरण के लिए माकूल है. गूगल एक पेड़ है जो 3 से 4 मीटर की ऊंचाई का पेड़ होता है. पत्ते चमकीले,चिकने तथा मूल रुप से यह पेड़ औषधीय धूप, कीटाणु नाषक,टीवी, हृदय घात और कैंसर के इलाज के लिए भी काम आता है. सूखे रॉल में सुगंधित स्वाद और गंध होती है. इसे दिव्य औषधी माना जाता है. 8 साल बाद होती हैं गुग्गुल की उपज गुग्गल के पौधों से उपज लगभग 8 साल बाद होती है. इसकी शाखाओं में चीरा लगाकर सफेद दूध निकलता है फिर उससे गोंद प्राप्त किया जाता है. एक पेड़ में 250 ग्राम गौंद प्राप्त होता है. बाजार भाव में 250 रुपए किलो तक बिक जाता है. भारत में इसकी बड़ी मंडी मध्यप्रदेश के नीमच में है.

Dakhal News

Dakhal News 17 August 2024


crowd of devotees increased in Mahakal

श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण महिने में प्रति दिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। 15 अगस्त गुरूवार को आजादी के पर्व पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। सुबह भस्म आरती से लेकर रात तक महाकाल मंदिर में करीब दो लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं के साथ ही बढ़ी संख्या में कावड़ यात्री भी बाबा महाकाल को जल अर्पित करने के लिए आ रहे है। वहीं आस-पास के गांव से भी महिलाओं के जत्थे जल लेकर पहुंचे। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन महिने के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ देशभर से पहुंच रही है। खासकर अवकाश के दिनों में भीड़ का आंकड़ा बढ़ जाता है। गुरूवार को 15 अगस्त का अवकाश होने के कारण बाहर के श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे है। कारण है कि स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के बाद शुक्रवार को एक दिन की छुट्टी लेने से सोमवार तक पांच दिन अवकाश के मिल रहे है। इसमें शनिवार-रविवार के बाद सोमवार को रक्षाबंधन का अवकाश होने और श्रावण महिने का आखरी दिन के साथ ही भगवान महाकाल की सवारी होने के कारण बाहर के दर्शनार्थी अधिक संख्या में आ रहे है। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की काउंटिंग हेड काउंटिंग मशीन से हो रही है। हेड काउंट डिवाइस के माध्यम दिन भर में 2 लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए है। कावड़ यात्रियों के जत्थे भी पहुंचे- श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रावण मास के दौरान बाहर से आकर भगवान महाकाल को जल अर्पित करने वाले कावड़ यात्रियों के आवेदन आने पर जल चढ़ाने की अनुमति दी जाती है। इसमें पहले की तरह शनिवार से सोमवार तक अनुमति नही दी जाती है। इसीलिए मंगलवार से ही कावड़ यात्रियों की भीड़ लगी है। वहीं अवकाश होने के कारण आस-पास के गांव से जल लेकर आने वाली महिला श्रद्धालुओं की भीड़ भी मंदिर पहुंचने लगी है। हालत यह है कि इंदौर रोड़ से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचने के दौरान कई स्थानों पर जाम लग रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 16 August 2024


Heavy rain will start again after three days

मध्य प्रदेश के लोगों को अभी तीन दिन और अच्छी बारिश के लिए इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन बाद 19 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने आज (16 अगस्त) प्रदेश के सिर्फ दो जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.  मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 19 अगस्त से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है. इसके एक्टिव होने के बाद प्रदेश के पूर्व हिस्से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तेज बारिश होने का अनुमान है, जबकि इस सिस्टम का असर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी हो सकता है.  गुरुवार को यहां हुई अच्छी बारिश गुरुवार को 8 से 10 जिलों मेें अच्छी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश गुना में हुई है. गुना में 9 घंटे के दौरान 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि पचमढ़ी में ढाई इंच, सीधी में पौन इंच बारिश हुई. इसके अलावा बैतूल, ग्वालियर, इंदौर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सिवनी, उमरिया, मलाजमंडल में भी बारिश हुई.   1 से 3 मीटर तक खाली हैं बांध इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है. झमाझम बारिश की वजह से प्रदेश के लगभग सभी बांध लबालब हो गए हैं. बांध महज 1 से 3 मीटर तक ही खाली हैं. सीहोर में स्थित कोलार बांध महज 2.08 मीटर खाली है, जबकि शहडोल स्थित बाणसागर डैम 3.46 मीटर, मंदसौर  का गांधीसागर डैम 3.65, खंडवा का इंदिरा सागर डैम 1.81, खंडवा का ओंकारेश्वर डैम 2.13 मीटर खाली है.  इनके अलावा राजगढ़ का मोहनपुर डैम 1.60 मीटर,  गुना का गोपीकृष्ण सागर डैम 0.92, विदिशा का संजयसागर डैम 0.88,  ग्वालियर का तिघरा डैम2.34,  शाजापुर का टिल्लर डैम 0.00,  भोपाल  का कलियासोत डैम 3.29, जबलपुर का बरगी डैम 1.46, कुंडालिया डैम 2.00 और नर्मदापुरम  का तवा डैम महज 1.17 मीटर ही खाली है.

Dakhal News

Dakhal News 16 August 2024


Police Commissioner announces reward

राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ने इनाम की घोषणा की है. बदमाशों नाम-पहचान बताने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस ने इसके लिए तीन टेलीफोन नंबर जारी किए हैं. बता दें मंगलवार (13 अगस्त) की रात करीब 10 बजे बाग सेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा आर्केड ज्वेलरी शॉप में हेलमेट पहने दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. भोपाल के रचना नगर में रहने वाले मनोज चौहान की कृष्णा आर्केड में एसएस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. दुकान संचालक मनोज चौहान अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए, जो हेलमेट पहने हुए थे और दुकान में घुस गए.  सीने पर अड़ा दिया कट्टा  बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दुकान संचालक मनोज चौहान के सीने पर कट्टा अड़ा दिया और कहा कि जो भी नकदी है वह निकाल दो. इसके बाद बदमाश दुकान से जेवर, चांदी की राखियां और तिजोरी से नकदी निकालकर फरार हो गए. भागते समय एक बदमाश ने मनोज के हाथ में चाकू से हमला किया.  पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस आसपास के दुकानदारों से पूछताछ के अलावा क्षेत्र में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की है. अब से 8-10 दिन पहले ही भोपाल में शराब कारोबारी के दफ्तर में 12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस ने जारी किए टेलीफोन नंबर - क्राइम ब्रांच, भोपाल 9479990547 - कंट्रोल रूम भोपाल 9479990454 - थाना प्रभारी बाग सेवनिया 9479990533

Dakhal News

Dakhal News 16 August 2024


Obscenity with cancer patient in Bhopal

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई महिला से अश्लील हरकत की गई। आरोप है कि मेडिसिन विभाग में पीजी कर रहे सेकंड ईयर के डॉक्टर ने उससे अश्लील बातें की। महिला की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने फौरन विशाखा कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी। आरोपी डॉक्टर अमित गुप्ता को सस्पेंड भी कर दिया गया है। जांच कमेटी के सामने महिला ने एक ऑडियो सुनाया है। इसमें डॉ अमित उससे अश्लील बातें कर रहा है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल काउंसिल से डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। आरोपी डॉक्टर ने कहा- महिला मेरी करीबी दोस्त हालांकि आरोपी डॉ अमित गुप्ता ने अपने बयान में बताया है कि महिला उसकी करीबी दोस्त है। वहीं, डीन डॉ कविता कुमार ने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, महिला ब्लड कैंसर से पीड़ित थी। उसकी कीमोथैरेपी चल रही है। तीन दिन पहले भी वह कीमो के लिए ही भर्ती हुई थी। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ये मामला इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि 9 अगस्त को कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न बॉडी मिली थी। डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद मर्डर की बात कही गई है। घटना के विरोध में गुरुवार रात प्रदर्शन हिंसक हो गया। भीड़ पुलिस बैरिकेड तोड़कर कॉलेज में घुस गई। ये लोग कौन थे यह साफ नहीं हो पाया है। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस प्रदर्शनकारियों के बीच दंगाइयों को भेजने का आरोप लगा रही हैं। 

Dakhal News

Dakhal News 15 August 2024


Mahakal temple bathed in tricolor light

78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक इमारतें, सरकारी दफ्तर, मंदिर जगमग हैं। महाकाल मंदिर को तिरंग रंग की लाइटिंग से सजाया गया है। पर्यटन स्थलों पर भी लाइटिंग की गई है। भोपाल में वल्लभ भवन समेत अन्य इमारतों पर ऐसी रोशनी है कि दीपोत्सव का एहसास हो रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 15 August 2024


Soldiers in every house in Narela village

राजधानी भोपाल से करीब 25 किलोमीटर दूर रातीबड़ से दाएं तरफ सिकंदराबाद गांव होते हुए एक पक्की सड़क नरेला गांव पहुंचती है। करीब 100 घरों वाले इस गांव में हर घर से कोई ना कोई सैनिक है। कोई सेना में है, कोई CRPF में, तो कोई जिला पुलिस बल में। ग्रामीणों और गांव के सरपंच प्रतिनिधि का दावा है कि पूरे भोपाल जिले में नरेला एकमात्र गांव है, जहां के हर घर का बेटा सैनिक है। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के मौके पर दैनिक भास्कर फौजियों के इस गांव पहुंचा। नरेला गांव के खेतों में ही कई पक्के मकान बने हुए हैं। गांव के बीच में बने मंदिर पर जब हम पहुंचे, तो कुछ बुजुर्ग बैठे हुए थे। उनसे पूछा तो पता चला कि इस गांव के ओम करण वर्मा CRPF में भर्ती हुए थे, और साल 2000 में श्रीनगर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। ओम की शहादत के बाद गांव के नौजवानों में देश प्रेम का ऐसा जज्बा जगा कि अब इस गांव के हर घर से एक ना एक सदस्य सेना, अर्द्धसैनिक बल, जिला पुलिस बल में भर्ती होकर देश की रक्षा कर रहा है। भाई के शहीद होने की खबर दो दिन बाद पहुंची नरेला गांव के शहीद ओम करण वर्मा के घर पहुंचे तो उनकी मां माला जप रहीं थीं। आवाज लगाने पर ओम करण के छोटे भाई श्याम करण वर्मा घर से बाहर आए। उन्होंने बताया कि, 'भाई साहब गांव में सबसे पहले CRPF में भर्ती होने वाले जवान थे। उनके बाद मुझे भी लगा कि मैं भी प्रयास करूं।' 'दो साल बाद मैं भी फौज में भर्ती हो गया। साल 2000 की बात है। भाई साहब आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। उनके शहीद होने की खबर भी दो दिन बाद घर पहुंची। मैं उस समय फौज की ड्यूटी पर था। मेरे पास भी भाई साहब के शहीद होने की खबर 20 दिन बाद पोस्ट कार्ड के जरिए पहुंची।' 'उनके शहीद होने के बाद इस गांव के बच्चों में देशभक्ति की ऐसी अलख जगी, कि अब हमारे गांव में हर घर का बेटा सैनिक के रूप में देश की रक्षा कर रहा है।' दो भाई, दोनों फौजी...छोटी उम्र से ही तैयारी आर्मी के पटियाला केंट के EME कोर में पदस्थ आकाश प्रजापति ने कहा, 'हमारे गांव के बच्चे हम लोगों को देखते हैं, या छोटी उम्र में हम लोगों ने किसी और को देखा है। हमारे यहां स्पोर्ट्स एक्टिविटी तो कम होती हैं लेकिन, हमारे यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ ही फिजिकल की तैयारी शुरू कर देते हैं।' 'मेरे बडे़ भाई भी दस साल से फौज में हैं। एक और बडे़ भाई भी फौज में रह चुके हैं। चाचा भी सैनिक हैं। उन्हें देखकर हम लोग भी प्रेरित हुए। 10-12वीं के बाद गांव के नौजवान पूरी तरह से फौज में जाने की तैयारी में जुट जाते हैं।' 'पहले से पता है कि कैसे तैयारी करनी है। हमारे यहां के बच्चे 5वीं-6वीं से तैयारी में लग जाते हैं। हमारे यहां का हर बच्चा फिजिकली फिट मिलेगा। यहां पर स्कूल नहीं है। गांव में जो स्कूल था, वो भी 5-6 साल पहले बंद हो गया। अब तीन-चार किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।' खुद नहीं बन पाए, भतीजों-इकलौते बेटे को सैनिक बनाया गांव के शिव प्रसाद वर्मा बताते हैं कि, 'मेरा एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बेटा आर्मी में इलाहाबाद में पदस्थ है। अपने जमाने में मैंने खुद फौज में जाने की तैयारी की थी। मैं नहीं जा पाया तो फिर भतीजों को तैयारी कराई। हमारे जमाने में बस नहीं चलती थी, तो टाइम पर नहीं पहुंच पाए। भतीजों को तैयार किया। अब तीन भतीजे भी फौज में हैं।' जिस घर की तरफ उंगली का इशारा करेंगे, एक फौजी मिलेगा विष्णु प्रसाद सेन बताते हैं कि, 'मेरे दो बेटे हैं एक पुलिस में हैं और दूसरा नेवी में केरल में पोस्टेड है। बच्चों ने खुद देशसेवा की राह चुनी। मैं पोस्ट ऑफिस में था। दोनों को लेकर जाता था, वापस लाता था। आउट साइडर के तौर पर काम किया और उनको पढ़ाया। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में पोस्ट ऑफिस का योगदान है।' 'अगर पोस्ट ऑफिस नहीं होता तो उनको नहीं पढ़ा पाता। घर की माली हालत कमजोर थी। सुबह 5 बजे देखेंगे तो गांव की सड़क पर बच्चे दौड़ते नजर आएंगे। आप गांव के किसी भी घर की तरफ उंगली का इशारा करेंगे तो आपको फौजी मिलेगा।' गांव में शहीद का स्मारक बनवाए सरकार गांव के बाबूलाल मस्ताना कहते हैं, 'यहां हर घर से एक-दो लोग देश की सेवा कर रहे हैं। एक बच्चा शहीद भी हुआ। उसका आज तक स्मारक नहीं बना। हम ये चाहते हैं कि उसका स्मारक बने, ताकि आने वाली पीढ़ी उससे प्रेरणा ले। गांव के बच्चों में बड़ा जुनून है। सुबह 4-5 बजे उठते हैं। रोड पर दौड़ते, व्यायाम करते हैं। एक बच्चा गया तो दूसरे बच्चों में भी उमंग आई।' 'सरकार से मेरी प्रार्थना है कि हमारे गांव का जो बच्चा शहीद हुआ है, उसे इतने साल हो गए। उसका गांव के मैदान में स्मारक बनाया जाए। हमारा गांव भोपाल जिले में पहला गांव है, जहां हर घर से कोई आर्मी में है, कोई CRPF, SAF, पुलिस में हैं। सरकार की तरफ से गांव को कोई सम्मान नहीं मिला। अगर स्मारक बनना है या जमीन चाहिए तो वह सरकार ही देगी।' एक बेटी भी बनी सेना में अफसर ग्रामीण बाबूलाल वर्मा बताते हैं कि, 'हमारी एक भतीजी फौज में हैं। एक भतीजा पुलिस में, एक फौज में और एक CRPFमें है। भतीजी फौज में अधिकारी है। हमारी भतीजी गांव की पहली बेटी है जो फौज में गई है।' गांव की सीमा पर बनवाएंगे सैनिक द्वार सरपंच प्रतिनिधि राजेश वर्मा कहते हैं कि, 'भोपाल और सीहोर दोनों जिलों में हमारा नरेला गांव एकमात्र ऐसा गांव है, जिसके हर घर में कोई ना कोई सैनिक है। हमारे गांव के बच्चे सुबह शाम प्रैक्टिस करते हैं।' 'मेरा भतीजा खुद फौज में हैं। गांव के जो फौजी रिटायर होते हैं, वे बच्चों को गाइड करते हैं। ऐसे हमारे गांव में परंपरागत रूप से फौजी तैयार हो रहे हैं। अब हम अपने गांव की सीमा पर सैनिक द्वार बनवाने जा रहे हैं।'

Dakhal News

Dakhal News 15 August 2024


Brother shot brother over money dispute

मध्य प्रदेश के इंदौर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सोमवार (12 अगस्त) की शाम पैसों के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की गोली दी, इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. यह घटना शाम करीब साढे छह बजे के करीब एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर दुर्गा नगर कॉलोनी में हुई. आरोपी ने इस वारदात को घर पर ही अंजाम दिया. गोली चलाने वाले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया. मृतक की पहचान परवेज शेख (40) और घायल की पहचान जावेद शेख (38) के रूप में हुई है. परवेज शेख और जावेद शेख दोनों सगे भाई थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. भाई ने लाइसेंसी राइफल से मारी गोली इस संबंध में डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि परवेज और जावेद अविवाहित थे और पैसों को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन उनके बीच कहासुनी हो गई और शुरू में दोनों में हाथापाई हुई. पुलिस के मुताबिक, बाद में परवेज ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और जावेद के सीने में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद परवेज ने खुद के सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.  पिता हैं रिटायर्ड हेड कांस्टेबल गोली लगने के बाद जावेद घायल हो गया है, जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, उनके पिता एक रिटायर्ड पुलिस हेड कांस्टेबल हैं और उनकी दो बहने हैं. घटना के समय उनकी बहनें किसी काम से बाहर गई थीं. इस दौरान उनके पिता और उनकी बहन के दोनों बच्चे अलग-अलग कमरों में थे. मृतक परवेज ने 2009 में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए राइफल का लाइसेंस लिया था. परवेज के पास कोई नौकरी नहीं थी, जबकि दूसरा भाई जावेद ऑटो रिक्शा चलाता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Dakhal News

Dakhal News 14 August 2024


Murder of a young man running a flower

महाकालेश्वर मंदिर के समीप फूल और प्रसाद की दुकान चलाने वाले एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में महाकाल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी फरार बताए जा रहे हैं.  महाकाल सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात जयसिंहपुरा स्थित शराब की दुकान के समीप राहुल सूर्यवंशी निवासी जयसिंहपुरा पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले के बाद घायल राहुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर बुधवार को राहुल ने दम तोड़ दिया. इस हमले में केडी गेट क्षेत्र में रहने वाले साजिद खान और उसके साथियों का नाम सामने आया है. महाकाल थाना पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अभी हत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तत्कालिक विवाद के बाद हत्या की वारदात का अंजाम दिया गया. बताया यह भी जाता है कि आरोपी साजिद महाकाल मंदिर के आसपास जूस की दुकान चलाता है. साजिद और राहुल दोनों ही एक दूसरे को जानते थे. दोनों के बीच शराब की दुकान पर ही विवाद शुरू हुआ था. परिवार वालों को पुलिस ने दी जानकारी मृतक राहुल के रिश्तेदार राजेश ने बताया कि राहुल रात में घर वालों से पैसे लेकर गया था. जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिवार वाले चिंतित हो उठे. इसी बीच महाकाल थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा.

Dakhal News

Dakhal News 14 August 2024


the sweeper got the delivery done

  मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत क्या है, इसकी बानगी शिवपुरी जिले में देखने को मिली. यहां कोलारस विकासखंड में डिलीवरी के लिए आई एक महिला के साथ अस्पताल में लापरवाही की सारी हदें पार कर दी गई. डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में एक सफाईकर्मी ने महिला की डिलीवरी कराई, जिससे नवजात बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, पहाड़ी गांव के रहने वाले रामसेवक ओझा की पत्नी रानी को लेबर पेन हुआ, तो घरवालों ने 108 नंबर पर कॉल किया. कई बार फोन करने के बाद भी समय पर एंबुलेंस नहीं आई. वहीं ज्यादा देर होने पर रानी की तबीयत काफी बिगड़ने लगी. इसके बाद रानी के घरवालों ने प्राइवेट गाड़ी करके उसे खरई स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए.  वहीं जब रानी के घरवाले अस्पताल पहुंचे तो नर्स और डॉक्टर नहीं थे. उन्होंने बताया कि इसके बाद वहां एक महिला सफाईकर्मी मिली, जो बिना अपनी कोई जानकारी दिए रानी को सीधा डिलीवरी रूम में ले गई. सफाईकर्मी ने महिला की डिलीवरी कराई, जिसमें नवजात बच्ची की मौत हो गई. वहीं नवजात की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया है.  दूसरी बार भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस  इसके बाद जब महिला की हालात फिर बिगड़ने लगी तो एम्बुलेंस को फोन किया गया, लेकिन दूसरी बार भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची. वहीं सीबीएमओ डॉ. सुनील खंडोलिया ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने महिला को रेफर करने के लिए 108 को फोन लगाया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई और करीब छह घंटे बाद शाम पांच बजे एम्बुलेंस पहुंची.  डॉक्टर सुनील खंडोलिया ने कहा कि इस दौरान उन्होंने 108 एम्बुलेंस के वेंडर शोएब खान से भी बात की. इसके बाद भी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि "इस संबंध में स्टाफ नर्स प्रीति शिववंश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का जवाब आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया है."

Dakhal News

Dakhal News 13 August 2024


Woman jumps from third floor

इंदौर के ग्रीन प्री-व्यू ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का नाम अंकुरी बाई था, जो अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी.  अंकुरी बाई का अपने पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह तीसरी मंजिल पर खड़ी हो गई और लोगों के समझाने के बावजूद छत से कूद गई. 6 साल पहले हुई थी शादी हादसे के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू की है. अंकुरी बाई का पति एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी.  उनका एक 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है. महिला के परिवार के सदस्यों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. कैमरा में रिकॉर्ड हुआ महिला का सुसाइड मामला लसूड़िया थाना इलाके का है. इस घटना का वीडियो आसपास की छतों पर खड़े लोगों ने बनाया. लोग अपने-अपने घर से महिला को रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उसने छलांग लगा दी. यह घटना कैमरा में रिकॉर्ड हुई.  जानकारी के अनुसार, महिला एक प्राइवेट स्कूल में केयरटेकर थी. शनिवार की शाम उसका अपने पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद गुस्से में महिला ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.  इंदौर पुलिस कर रही मामले की जांच रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक महिला और उसके पति के बीच आए दिन विवाद होता था. महिला जब छत से कूदी तो उसके बच्चे और सास घर पर ही थे. अब इंदौर पुलिस इस सुसाइड केस की जांच कर रही है. 

Dakhal News

Dakhal News 13 August 2024


Pregnant women will get free sonography

देवास जिले में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का लाभ मिलने वाला है. 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान' के अंतर्गत हर महीने की 9 और 25 तारीख गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में भी गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध कराया जाएगा. सोनोग्राफी के लिए गर्भवती महिलाओं निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा जाएगा. इसके लिए 10 निजी सोनोग्राफी सेंटर की ओर से सहमति प्राप्त हो गई है. निशुल्क सोनोग्राफी पर CMHO ने क्या कहा? देवास सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि देवास जिले कि शासकीय स्वास्थ्य जहां पर सोनोग्राफी मशीन और रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं से गर्भवती महिला को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्रदायगी का विस्तार किया जा रहा है. सीएमएचओ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को त्वरित सोनोग्राफी सुविधा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के सोनोलॉजिस्ट का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत निजी सोनोग्राफी सेंटर से सहमति प्राप्त की गई है. सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि "प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान" के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख के साथ आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध कराने के लिए इन निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा जाएगा.  इन स्थानों पर होगी निशुल्क जांच देवास जिले में 10 निजी सोनोग्राफी सेंटर, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर देवास, सेवा सोनोग्राफी सेंटर देवास, देवास सोनोग्राफी सेंटर देवास, अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस देवास, अनुराग सोनोग्राफी सेंटर सोनकच्छ और एडवांस बापना सेंटर देवास में निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ मिलेगी. इसी तरह कुलकर्णी नर्सिंग होम देवास, गीताश्री सोनोग्राफी सेंटर कन्नौद, समर्पित डायग्नोस्टिक सेंटर खातेगांव, चंद्रा नर्सिंग होम देवास में निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा दी जायेगी. आने वाले समय में और भी निजी सेंटर्स में निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.  स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगेगा शिविर सीएमएचओ डॉ बेक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के जीवन की सुरक्षा के लिए हर माह की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर होगा. उन्होंने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच, उपचार और दवा की सुविधा, शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने पर गर्भवती महिला की निजी सोनोग्राफी केंद्र में सोनोग्राफी होगी.  वाउचर से होगी निशुल्क सोनोग्राफी डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि निजी सोनोग्राफी केंद्र में सोनोग्राफी के लिए महिला को सरकारी अस्पताल से वाउचर मिलेगा. वाउचर की मदद से गर्भवती महिलाएं 7 दिन में सोनोग्राफी करा सकेंगी.

Dakhal News

Dakhal News 13 August 2024


CMO beaten with slippers in Amarwada

 छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका परिषद के सीएमओ पर नाराज पार्षदों ने चप्पल उठाई व सीएमओ से मारपीट भी की है. सीएमओ की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.अमरवाड़ा में लाडली बहना सम्मेलन और पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को लेकर वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद दीपा सूर्यवंशी और वार्ड 4 की पार्षद संतोषी वंशकार ने उन्हें आमंत्रण न देने और कार्यक्रम में न बुलाने से आहत होकर हंगामा किया. इस दौरान महिला पार्षद और उनके पतियों ने जमकर प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ गाली गलौज और अभद्रता भी की. इसके बाद सीएमओ बाथम ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया.  नौ के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस के अनुसार सीएमओ की शिकायत के बाद नौ लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार दुर्गा वंशकार, मुकेश सूर्यवंशी, संतोषी वंशकार, दीपा सूर्यवंशी, सागर वंशकार, अमन वंशकार, रामजी वर्मा, दीपक चौधरी और लगी चौरसिया नेसीएमओ पर चप्पल उठाई और मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई. शिकायत पर इन सभी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने संबंधी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.  पार्षदों ने कराई एफआईआर इधर वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद संतोषी वंशकार और वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद दीपा सूर्यवंशी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और उनके साथियों ने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करके उनके साथ विवाद किया.

Dakhal News

Dakhal News 12 August 2024


argument between two people turned into conflict

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दो लोगों के बीच नॉनवेज खरीदने को लेकर लड़ाई हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में आग लगा दी.यह पूरा मामला प्रदेश आगर मालवा के ग्राम ग्राम गंगापुर का है. दो समुदाय के बीच लड़ाई की खबर सुनकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस ने क्या कहा? आगर मालवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी ने चर्चा के दौरान बताया कि रात में गंगापुर गांव में मारपीट की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू किया. पुलिस ने बताया कि गंगापुर में सत्तार खान और उसका परिवार नॉनवेज की दुकान संचालित करता है. जहां पर नॉनवेज खरीदने के लिए रात में गोपाल सिंह नामक युवक पहुंचा था. इसी बीच सत्तार खान और गोपाल सिंह के बीच मामूली विवाद हो गया.  पुराना नॉनवेज देने पर हुई थी लड़ाई जिसके बाद दुकानदार सत्तार के लड़के समीर ने आकर गोपाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में गोपाल घायल हो गया और उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोपाल की शिकायत पर आगर मालवा पुलिस ने पिता पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है.घायल गोपाल का कहना है कि दुकानदार के जरिये उसे पुराना नॉनवेज दे दिया गया था, जिसे वह लौटना चाहता था. इसी बात को लेकर सत्तार खान और उसके बीच बातचीत चल रही थी. इसी दौरान उसके परिवार के सदस्यों ने उस पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने लगाई दुकान में आग सत्तार खान और उसके परिवार के सदस्यों के जरिये गोपाल सिंह पर हमले किए जाने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, उन्होंने इकट्ठे होकर सत्तार खान की दुकान में आग लगा दी. फिलहाल इस मामले में आगजनी में शामिल लोगों की निशानदेही नहीं हो पाई है.  घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला लिया. एडिशनल एसपी के मुताबिक, अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. दोनों ही मामलों में दोषियों की तलाश की जा रही है.

Dakhal News

Dakhal News 12 August 2024


woman was cleaning country-made

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से अवैध हथियारों के कारोबार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में एक महिला सामान्य बर्तनों की तरह हथियारों की साफ सफाई करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पहले सही ठिकाने का पता लगाया. उसके बाद पुलिस ने दबिश दी. थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. दोनों आरोपी रिश्ते में बाप-बेटे हैं. दरअसल, मुरैना जिले के पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव में हथियारों का एक अवैध फैक्ट्री संचालित है. आरोपी परिवार के सदस्य इसे चला रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  अवैध हथियारों के कारोबार का ऐसे हुआ खुलासा वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शक्ति कपूर की पत्नी अपने घर में पिस्टल (देसी बंदूक) को चमकाने का काम कर रही है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोकल पुलिस को भी मिली. पुलिस ने वीडियो की असलियत जानने की कोशिश की तो, उसे पता चला कि जिले की पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव में अवैध हथियारों का फैक्ट्री चल रहा है.  कट्टा, अधिया और अन्य घातक सामग्री बरामद इसके बाद लोकल पुलिस ने तय ठिकाने पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य निर्माण सामग्री लेकर भागते शक्ति कपूर व उसके पिता बिहारीलाल को दबोच लिया. पुलिस ने मौके से एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा सहित कई अर्धनिर्मित हथियार व निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री व उपकरण, बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शक्ति कपूर और उसके पिता को हिरासत में ले लिया.  शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज  मुरैना जिले के महुआ थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस शक्तिकपूर से कर पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियार निर्माण कर कहां-कहां इसकी बिक्री करता है. इस कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन जुड़ा है.

Dakhal News

Dakhal News 12 August 2024


Celebrated World Tribal Day

उज्जैन में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस मौके पर आदिवासी नृत्य समूह ने करीब 4 किमी तक मांदल, तासे, गोफन, फालिया और तीर-कमान लेकर नृत्य करते रैली निकाली। साथ ही अपनी संस्कृति और भाषा का संरक्षण, परंपरागत प्रथाएं, पर्यावरण संरक्षण, जल-जंगल-जमीन की चिंता, मूलभूत अधिकार के संरक्षण का संदेश दिया। रैली के समापन पर हुई परिचर्चा ​​​आदिवासियों नृत्य समूह के प्रमुख डॉ. कनिया मेड़ा ने बताया- शहर और जिले के सर्व आदिवासी समाजजन, प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान पर एकत्रित हुए। 11 बजे से रैली के रूप में दशहरा मैदान, पुलिस कंट्रोल रूम, चार गुमटी हॉस्पिटल, शहीद पॉर्क, टॉवर चौराहा, तीन बत्ती, सिंधी कॉलोनी चौराहा, मुनि नगर दो तालाब, भारत पेट्रोल पंप, नानाखेड़ा चौराहा, ट्रेजर बाजार के सामने से होते हुए महाकाल वाणिज्य कॉलोनी स्थित शुभम मांगलिक भवन पहुंचे। यहां रैली का समापन किया। रैली में डीजे, आदिवासी वाद्ययंत्र मांदल, तासे, आदिवासी गोफन, फालिया, तीर-कमान, लट्ठ के साथ सामाजिक संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक वेशभूषा में दोपहिया चार पहिया वाहन भी साथ चले। रैली के समापन के बाद शुभम मांगलिक भवन में परिचर्चा शुरू हुई । अस्तित्व और अस्मिता को बचाए रखना उद्देश्य समिति के सचिव डॉ. राजू नारंग ने बताया- इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य संस्कृति, भाषा का संरक्षण, प्रथाएं, जल-जंगल-जमीन की चिंता, मूलभूत अधिकार का संरक्षण, अस्तित्व और अस्मिता को बचाए रखना है। साथ ही आदिवासी गरीबी उपेक्षा, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, बेरोजगारी, बंधुआ मजदूरी से संघर्ष का निवारण करने के लिए प्रयत्नशील रहना है।  

Dakhal News

Dakhal News 9 August 2024


Bhopal: Artisans engaged in finalizing the idol

गणेश चतुर्थी को अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन भोपाल में इसकी तैयारियों की चहल-पहल शुरू हो गई है। मूर्तिकार दिन रात एक करके भगवान गणेश की मूर्तियां बना रहे हैं। हर बार की तरह इस साल भी शहर में 3 फीट से लेकर 50 फीट तक की प्रतिमाएं आकार ले रही हैं। हालांकि मूर्तियों को अंतिम रूप देना बाकी है।वहीं, बड़ी मूर्तियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन मूर्तियों के दाम उनके आकार, डिजाइन, रंग और इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं पर निर्भर करेंगे। यहां मूर्तियों की कीमत 500 रुपए से लेकर कई हजार तक है। मूर्ति की डिमांड को देखते हुए मूर्तिकार जनवरी से ही प्रतिमाएं बनाने के काम में जुट जाते हैं। कोलकाता की मिट्टी से बन रही प्रतिमा आनंद नगर के कृपाशंकर प्रजापति बचपन से मूर्तियां बनाते हैं। उनका कारखाना रत्नागिरी चौराहे के पास है। वे इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बनाते हैं जिनमें कलकत्ता की मिट्टी, गुजरात का बालू, भूसा आदि का उपयोग होता है। गणेश चतुर्थी से 4 महीने पहले मूर्ति बनाने का काम शुरू हो जाता है और नवरात्रि तक चलता है। उनके यहां पश्चिम बंगाल से कलाकार और सामान मंगवाया जाता है। मूर्तिकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनमें बारिश के मौसम में मूर्तियां सूखने में होने वाली दिक्कतें, कच्चे माल की उपलब्धता और बढ़ती लागत शामिल हैं। कृपाशंकर कहना है कि इस काम में परेशनियां बहुत है लेकिन बिना उसके आगे भी नहीं बढ़ा जा सकता। मूर्तियों को बनाने में लगता है 2 महीने का समय कोलकाता के नयन प्रजापति 20 सालों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं। ये अभी भोपाल के अयोध्या बायपास के पास पिछले ढाई महीनों से मूर्ति बना रहे हैं। नयन की अब तक 5 मूर्तियों की बुकिंग हो चुकी हैं जिसमें ढाई से 14 फीट तक की मूर्तियां शामिल हैं। उन्होंने कहा वो कस्टमर कि डिमांड के हिसाब से 20 फीट तक की प्रतिमाएं भी बनाते हैं। इनको बनाने में लगभग 2 महीने का समय लगता है। इस प्रक्रिया में मिट्टी को गूंथना, ढांचा तैयार करना, मूर्ति को आकार देना, रंग करना और सूखाना शामिल है। बारिश की वजह से मूर्तियां नहीं सूखती रायसेन के मूर्तिकार राज प्रजापति पिछले 10-12 सालों से मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं। इनके यहां डेढ़ फीट से 16 फीट तक की मूर्तियां बनाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि वो कस्टमर कि डिमांड पर 50 फीट तक की भी मूर्तियां भी बनाते हैं। राज ने कहा बारिश की वजह से थोड़ी दिक्कतें होती हैं, मूर्तियां सूखती नहीं है। इसके लिए पंखे और हलोजन लाइट का इस्तेमाल करना पड़ता है। कोलकाता से कारीगर मूर्तियां बनाने आते हैं भोपाल के करोंद में मूर्तियां बनाने वाले मनमोहन प्रजापति ने कहा वो पिछले 40 सालों से ये काम कर रहे हैं। उनके यहां कोलकाता से कारीगर मूर्तियां बनाने के लिए आते हैं। इनके यहां जनवरी से ही भगवान गणेश और दुर्गा की 250 से अधिक प्रतिमाएं बनाई जाती है। उन्होंने इस साल भगवान गणेश की सबसे ऊंची 15 फीट और मां दुर्गा की 18 फीट की मूर्ति बनाई है। 2013 से 6 फीट से ऊंची प्रतिमाओं पर रोक एनजीटी ने 2013 में प्रतिमाओं की ऊंचाई अधिकतम 6 फीट रखने के निर्देश दिए थे और तालाब के बजाय अलग से कुंड बनाकर विसर्जन करने के निर्देश दिए गए थे। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने 2010 में तालाब, नदी आदि जल स्रोतों में विसर्जन पर रोक लगाई थी।  

Dakhal News

Dakhal News 9 August 2024


Mahant raped a woman after threatening

मध्य प्रदेश के सतना जिले की एक महिला ने चित्रकूट के महंत सत्यप्रकाश दास और उनके भाई के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि उसके पति महंत के साथ रहते थे. इसलिए हत्या के प्रयास के एक मामले में महंत के साथ उसके पति को भी सह अभियुक्त बनाया गया था. वर्ष 2016 में उसके पति, महंत सत्यप्रकाश दास के साथ जेल में थे. इसके चलते मुकदमे की पैरवी के लिए वह चित्रकूट आती थी और यज्ञवेदी निर्वाणी अखाड़ा में रुकती थी. महंत के भाई जय प्रकाश ने उसे एक कमरा दिला दिया था. कमरा दिलाने के बाद जय प्रकाश ने डरा धमकाकर उससे शारीरिक संबंध बनाया. मना करने और विरोध करने पर पति को जेल में बंद रखने और जान से मरवाने की धमकी देता था. इस दौरान जय प्रकाश अपने भाई महंत सत्यप्रकाश दास और अपने रिश्तेदार अरविंद मिश्रा के साथ लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहे और इसकी जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी देते रहे. महिला की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई 18 जून को तीनों आरोपियों ने यज्ञवेदी निर्वाणी अखाड़ा के कमरे से उसके पति को बाहर भेज दिया और रात में तीनों लोगों ने बिना उसकी इच्छा के जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट की. इस दौरान महंत ने कहा कि उनके मन मुताबिक काम न करने पर वह उसके पति व बच्चों को गायब करवा देंगे. इसके दूसरे दिन 19 जून को उसने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी और उनके साथ सीतापुर चैकी जाकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. पीड़िता ने आखिरकार कोर्ट की ली शरण महिला का आरोप है कि इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने उच्चाधिकारियों को भी अपने साथ हुए शोषण की जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. पीड़िता ने इस मामले में कोई सुनवाई न होने पर कोर्ट में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद भारती ने  प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं

Dakhal News

Dakhal News 9 August 2024


Indore Police

इंदौर पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ स्पेशल 200 अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत शहर के सभी थानों में विशेष टीमें गठित की जाएंगी जो ड्रग पेडलर्स की पहचान कर उन पर शिकंजा कसेगी. खजराना थाना पुलिस ने Operation Eagle Claw के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17 ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है. पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी उसके आधार पर और क्षेत्र के नागरिकों से मिली जानकारी को जुटाकर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की है. अभियान का उद्देश्य ड्रग पेडलर्स को सजा दिलवाना स्पेशल 200 अभियान का मुख्य उद्देश्य ड्रग पेडलर्स को पकड़कर उन्हें सजा दिलवाना है. इस अभियान के तहत, पुलिस ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क को तोड़ने और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए काम करेगी. स्पेशल 200 अभियान के तहत शहर के सभी थानों में विशेष टीमें गठित की जाएंगी. ये टीमें ड्रग पेडलर्स की पहचान करेंगी और उन पर शिकंजा कसेंगी. पुलिस ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क को तोड़ने और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए काम करेगी. अभियान के तहत, पुलिस ड्रग पेडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. Operation Eagle Claw के तहत इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी  खजराना थाने की पुलिस ने 17 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और उन्हें भविष्य में नशा नहीं करने की समझाइश दी. गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र उर्फ कुबड़ा, शारिक, सादिक, फैजल उर्फ कालू, मोहम्मद सफीक, अनु, राजू, मोहम्मद शादाब, शाकिर, अकरम उर्फ अक्की, अमन उर्फ टिल टिल, आशिक, नवाब, मुस्ताक उर्फ गोल्डन, शेरु, राहुल और मोनू शामिल हैं. स्पेशल 200 अभियान अभियान को लेकर पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा हम इस अभियान के दौरान ड्रग पेडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. हमारा मकसद ड्रग पेडलर्स को पकड़ना और उन्हें सजा दिलाना है.  

Dakhal News

Dakhal News 8 August 2024


Case of human trafficking registered

मध्य प्रदेश के दमोह के अस्पताल संचालक डॉक्टर अजय लाल पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज हुआ है. डॉक्टर अजय लाल कई मिशनरी संस्थाओं से भी जुड़े हैं. पुलिस ने आधारशिला संस्था से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक डॉ अजय लाल मारुताल इलाके में आधारशिला संस्था की बाल भवन का संचालन करते थे. आरोप है कि दो बच्चों का गलत तरीके से आधारशिला संस्था ने एडॉप्ट किया था. मामले में डॉक्टर अजय लाल के खिलाफ गंभीर शिकायत हुई थी. शिकायत की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने की जांच करवाई. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर अजय लाल पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग समेत अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.आरोप लगा है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर एडॉप्शन की आड़ में बच्चों का धर्मांतरण किया जा रहा था. डॉक्टर अजय लाल पिछले दो दिनों से नजर बंद कर थे. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची. डॉ अजय लाल घर पर नहीं मिले. अब पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. अस्पताल संचालक पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज बताया जाता है कि डॉ अजय लाल अस्पताल के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज का भी संचालन करते हैं.उन्होंने पूर्व में संचालित एक संस्था का नाम बदलकर आधारशिला रख लिया था. आधारशिला संस्था के माध्यम से अजय लाल बाल भवन का संचालन करने लगे. परिवार के अन्य सदस्यों पर भी धर्मांतरण के पूर्व में आरोप लग चुके हैं. पुलिस ने परिवार के लोगों से भी डॉक्टर अजय लाल की जानकारी जुटायी है. आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर अजय लाल विदेश भाग सकते हैं. गृह और विदेश मंत्रालय को भी मध्य प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से सचेत किए जाने की बात बात कही जा रही है.    

Dakhal News

Dakhal News 8 August 2024


Rs 12 lakh looted from liquor company

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कट्टे की नोक पर 12 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गये. शराब कारोबारी के दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. खास बात है कि लूट की सनसनीखेज वारदात सांसद विधायकों की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग रचना टॉवर में हुई. गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार रचना टॉवर के फर्स्ट फ्लोर पर शराब कंपनी का दफ्तर है.बुधवार सुबह 8.30 बजे दो लोग दफ्तर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया. बदमाशों ने शराब कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता को आवाज दी. आवाज सुनकर मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल ने दरवाजा खोला. बदमाशों ने कर्मचारी वीरेन्द्र गुप्ता के बारे में पूछताछ की. श्याम सुंदर ने दोनों को अंदर बिठा लिया. बदमाशों ने कुछ देर बाद पानी मांगा. मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल पानी लेने के लिए किचन की तरफ बढ़े. आगे बढ़ते ही बदमाशों ने मैनेजर की पीठ पर कट्टा सटाकर दफ्तर में कैश की जानकारी ली. शराब कंपनी के मैनेजर से 12 लाख की लूट बदमाशों ने नहीं बताने पर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी. मजबूरी में मैनेजर ने बदमाशों को बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर कैश रखा है. बदमाश साथ में फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे. कैश से भरा बैग उठाने के बाद श्याम सुंदर जायसवाल को धक्का देकर बदमाश भाग निकले. घटना के दौरान दफ्तर में तीन कर्मचारी सो रहे थे. लूट के बाद मैनेजर श्यामसुंदर जायसवाल ने सो रहे कर्मचारियों को उठाकर घटना की जानकारी दी. मामले की पुलिस को सूचना दी गई. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में जुटी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल जांच पड़ताल की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. डीसीपी जोन श्रद्धा तिवारी ने बताया कि बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया गया है. शुरुआती पूछताछ में अभी तक 10-12 लाख रुपये की लूट कही जा रही है. मामले के तार 2 तारीख को हुई लूट की कोशिश से जुड़ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. श्रद्धा तिवारी ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि संचालित हो रही थी.

Dakhal News

Dakhal News 8 August 2024


Woman hunted by tiger in MP

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा बाघ अभयारण्य (KTR) के जंगल में बाघ के हमले में 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बैहर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई, जब कलावती धुर्वे अपनी बेटी और एक पड़ोसी के साथ जंगल में गई थी.रामकुमार रघुवंशी के अनुसार, बाघ ने कलावती को मार डाला और उसके शरीर के कुछ अंग खा लिए, जबकि उसकी बेटी और पड़ोसी भागने में सफल रहे. दोनों ने घर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. रामकुमार रघुवंशी के मुताबिक सूचना मिलने के बाद केटीआर अधिकारियों और पुलिस के एक संयुक्त दल ने तलाशी शुरू की. एक दिन बाद मिला महिला का शव उन्होंने आगे बताया कि महिला के क्षत-विक्षत शरीर के अंग मंगलवार को बरामद किए गए. शव का बैहर में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया. अधिकारियों के अनुसार स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गई है. प्रत्यक्षदर्शी महिला रामबती बाई ने बताया कि 5 अगस्त को वे जंगल में नदी किनारे मशरुम तोड़ रहे थे. जबकि कलावती बाई नदी के ऊपरी हिस्से में मशरुम और भाजी तोड़ी रही थी. इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि बाघ के हमला करने के बाद उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई. आवाज मिलने पर वो मौके पर पहुंचे, जहां बाघ ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. मौके पर पहुंचकर जमकर शोर शराबा किया गया, जिसके बाद बाघ मौके से भाग गया. घर पहुंचकर घटना की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

Dakhal News

Dakhal News 7 August 2024


big statement on Bangladesh violence

  बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने वहां लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. धीरेंद्र शास्त्री ने जारी एक वीडियो में कहा, ''वे अभी न्यूजीलैंड में हैं. उन्हें मीडिया के जरिए बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पता चला. वहां की भयंकर स्थिति है. खूब उपद्रव और पथराव हो रहे हैं. तीन से चार लाख लोग बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा पर उतारू हो गए हैं''. उन्होंने कहा कि इससे बहुत तकलीफ महूसस हो रही है.उन्होंने विश्व शांति की मंगल कामना की है. बांग्लादेश में जल्द ही शांति स्थापित करने की कामना की है. उन्होंने कहा कि जैसा कि मीडिया में देखने को मिला कि वहां हिंदू भाई बहन परेशान हैं, मंदिरों में भारत सरकार से उन्होंने अपील की है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए द्वार खोल देना चाहिए वरना वे बेचारे कहां जाएंगे. केंद्र सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए द्वार खोलते हुए उन्हें भारत में शरण दें.  हिंसा में अब तक कई लोगों की गई जान बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा का माहाैल है. यहां अब तक हिंसा में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया. हिंसा के बीच अपना देश छोड़कर आईं शेख हसीना फिलहाल भारत के हिंडन एयरबेस पर हैं. बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अगले 48 घंटों में भारत से बाहर चली जाएंगी. वो यूरोप जा सकती हैं. बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबर है. बांग्लादेश में कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. उपद्रवी हिंदु बहुल इलाकों को निशाना बना रहे हैं. बांग्लादेश के हालात पर बाबा रामदेव ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं वह बहुत खतरनाक है. ये हमले किसी भी कीमत पर रोकने होंगे.   

Dakhal News

Dakhal News 7 August 2024


When will the wells of death be closed

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में बीते सोमवार 3 साल की मासूम सौम्या खुले बोरवेल में गिर गई थी, जिससे उसकी जान चली गई. इसी साल अप्रैल महीने में रीवा जिले के मनिका गांव के 6 वर्षीय मयंक कोल भी खुले गड्डे में गिरकर जिंदगी की जंग हार गया. जिस उम्र में उन्हें अपनी मां की गोद चहिए थी, वे लापरवाही के गड्ढों में समा गए.सौम्या और मयंक जैसे न जानें कितने मासूम बच्चे भी इसी मौत के कुएं का शिकार हो गए और हमारा सिस्टम अब तक कोई ठोस और कड़े कदम नहीं उठा पाया. प्रमाण पत्र जारी करने के बाद भी खुले बोरवेल खुले में बोरवेल का मामला सिंगरौली जिले के कठदहा ग्राम पंचायत क्षेत्र का है. इस गांव में खुले बोरवेल प्रशासन के दावों को आईना दिखा रहे हैं. ग्राम पंचायत ने 30 जुलाई को एक प्रमाण पत्र जारी किया कि गांव में शासकीय और प्राइवेट बोरबेल की खुदाई की गई है लेकिन कोई भी बोरवेल, नलकूप खुले में नही है, सभी ढके गए हैं. इसके बावजूद 5 अगस्त तक बोरवेल खुले दिखे, जिन्हें किसी तरह से ढका नहीं गया था.अब भी खुले बोरवेल के रूप में जगह जगह मौत के गड्डे सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं. जिला प्रशासन की यही सुस्ती खुले बोरबेल में मौत का कारण बन रही है. जिले के कई ऐसे गावों ने खुले में बोरवेल के गड्डे है जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन वावजूद इसके प्रशासन बेखबर है. 15 दिन पहले कलेक्टर को देनी होती है जानकारी देश के विभिन्न राज्यों में खुले बोरवेल में गिरकर बच्चों की मौत होने की घटनाओं को रोकने के लिए 6 अगस्त 2010 को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसएच कापड़िया, जस्टिस केएस राधाकृष्णन और स्वतंत्र कुमार ने सभी राज्य सरकारों के लिए 6 बिंदुओं की गाइडलाइन जारी की थी. इसमें कहा गया था कि किसी भी भूस्वामी को बोरवेल के निर्माण एवं मरम्मत आदि से संबंधित कार्य की जानकारी 15 दिन पहले कलेक्टर या पटवारी को देनी होगी. 14 साल पहले जारी गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन बोरवेल की खोदाई करने वाली कंपनी का जिला प्रशासन या अन्य सक्षम कार्यालय में रजिस्टर होना अनिवार्य होगा. इसके अलावा बोरवेल के आसपास साइन बोर्ड लगवाने, चारों ओर कंटीली तारों से घेराबंदी कराने और खुले बोरवेल को ढक्कन लगाकर बंद कराने को कहा था, लेकिन इस गाइडलाइन का प्रदेश के किसी भी जिले में पालन होता दिखाई नहीं देता है.  

Dakhal News

Dakhal News 6 August 2024


Newborn thrown in hospital bathroom

खरगोन के सनावद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. कल दोपहर अस्पताल के बाथरूम में नवजात शिशु फेंका हुआ मिला. मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिविल अस्पताल का है. बाथरूम गये 108 के पायलट ने नवजात बच्चे को रोते हुए देखा. उसने मामले की सूचना वरिष्ठ डॉक्टरों को दी.डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाथरूम से उठाया. आनन फानन इलाज के लिए खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म एक दिन पहले हुआ था. नवजात शिशु को बाथरूम में फेंकने की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है. 108 के पायलट अजय मंडलोई ने मीडिया को बताया, " उन्होंने और उनके सहायक ने बाथरूम में नवजात बच्चे को रोते हुए देखा था. मामले की सूचना डॉक्टरों को तुरंत दी गयी. डॉक्टरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाथरूम से उठाया और इलाज के लिए खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बच्चे की जान अभी खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने बताया कि नवजात शिशु का इलाज किया जा रहा है.  अस्पताल के बाथरूम में मिला एक दिन का नवजात पुलिस ने नवजात शिशु को बाथरूम में फेंके जाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चे को फेंकने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अभी तक नवजात शिशु का दावेदार सामने नहीं आया है. मामले में अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घटना की पूरी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.  पुलिस मामला दर्ज कर फेंकने वाले की तलाश में जुटी नवजात शिशु को फेंकने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. माना जा रहा है कि माता-पिता को आर्थिक तंगी का सामना हो या संसाधनों की कमी और अशिक्षित होना भी हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.   

Dakhal News

Dakhal News 6 August 2024


Wave of mourning in Kuno National Park

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में सोमवार की सुबह एक चीता शावक की मौत हो गयी. शावक की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. लायन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ने बताया कि ऑटोप्सी से वजह का खुलासा हो पायेगा. 29 जुलाई को रूटीन मॉनिटरिंग के दौरान शावक शरीर का पिछला हिस्सा उठा पाने में असमर्थ दिखाई दे रहा था. मादा चीता गामिनी पांच शावकों के साथ बाड़े में रह रही थी. मादा चीता गामिनी के शावक को रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया. स्वास्थ्य परीक्षण में पता चला कि शावक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है. तब से शावक के फ्रैक्चर का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान आज शावक की हालत और ज्यादा खराब हो गयी. इमरजेंसी के तहत शावक का इलाज किया गया. दुर्भाग्य से शावक को बचाया नहीं जा सका. अब मौत की वजह का पता लगाने के लिए शव की ऑटोप्सी की जायेगी. लायन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर की तरफ से जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गयी है कि बाकी 13 व्यस्क चीते और 12 शावकों का स्वास्थ्य सामान्य है. बताया गया है कि सभी चीतों को संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी इलाज दिया गया है. कूनो नेशनल पार्क में चीते के शावक की मौत सभी व्यस्क चीतों के स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. वन विभाग का जानकारी के मुताबिक वन विभाग का मैदानी अमला 29 जुलाई को कूनो नेशनल पार्क में रूटीन मॉनिटरिंग पर निकला था. मादा चीता गामिनी के पास पहुंचने पर पता चला कि पांच में से एक शावक उठ पाने में असमर्थ था. मैदानी अमले ने शावक को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. आज इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम शावक को नहीं बचा सकी. चीते के शावक की मौत से कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन में उदासी का माहौल छा गया. 

Dakhal News

Dakhal News 6 August 2024


400 acre cow shed to be built in MP

एमपी में गायों की दुर्दशा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जल्द ही 400 एकड़ में एक बड़ी गौशाला का निर्माण किया जाएगा जिसमें सड़कों पर बैठी गाैवंशाें को रखा जाएगा पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा कि गाै पालक पालतू गाय को भी सड़क पर छोड़ रहे हैं इसके लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा सरकारी कोशिश के बाद भी लोगों ने सहयोग करना छोड़ दिया है उन्हाेंने बताया कि सभी नगर नगर निगम में यह निर्देश दिए हैं कि गायों को उठाने के लिए जल्द ही मशीनों का टेंडर जारी किया जाए इन मशीनों के साथ एक डॉक्टर और एक अटेंडर उपलब्ध रहेगी ताकि घायल और  बीमार गाय को तुरंत ही ईलाज दिया जा सके इसके अलावा नगर निगम में गायों को उठाने के लिए पहले 8 कर्मचारी हाेते थे अब 16 कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे  

Dakhal News

Dakhal News 5 August 2024


Rain alert in 13 districts of MP

मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है जिससे बाढ़ जैसे हालात बने हुए है साेमवार काे भी माैसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मध्य प्रदेश में बीते दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है नदी-नाले उफान पर हैं छोटे- बड़े डैम में पानी लबालब भर गया है कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है इसी बीच मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैमाैसम वैज्ञानिक प्रकाश धवले ने बताया कि लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से एमपी में भारी बारिश का दौर चल रहा है आने वाले चार दिनाें तक ऐसा ही माैसम बने रहने की संभावना हैनीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा में रेड अलर्ट जारी किया गया है वहीं देवास, सीहोर,रायसेन, दमोह, कटनी, इंदौर,उज्जैन,नर्मदा पुरम संभाग में येलो अलर्ट जारी किया गया है  

Dakhal News

Dakhal News 5 August 2024


Car buried under debris on Gangotri

गंगोत्री हाइवे पर नेताला के पास लैंड स्लाइड नासूर बना हुआ है बारिश के बाद हाइवे पर मलबा आ जाता है जिस से रास्ता बंद हो जाता है आज एक बार फिर उत्त्तरकाशी से गंगोत्री की ओर जा रही एक वैगनार कार स्लाइड की चपेट में आकर मलबे में फंस गई उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेताला के पास लैंड स्लाइड के कारण रास्ता बंद हो गया यहां मलबे के नीचे एक कार दब गई कड़ी मेहनत के बाद बी आर आई ने राजमार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया और मलबे में फंसी कार को निकाला राहत की बात यह रही कि जब कार फंसी तब उसमें सवार लोगाें ने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली  

Dakhal News

Dakhal News 5 August 2024


CMO got angry on the question

अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कोई अफसर किस हद तक जा सकता है, इसकी एक बानगी दतिया से देखने को मिली है। यहां दतिया नगर पालिका CMO विनय कुमार भट्ट से शहर की समस्याओं को लेकर सवाल पूछ दिए गए तो वे इस कदर आग बबूला हुए कि मीडियाकर्मियों के कैमेरे ही बंद कराने लगे। यही नहीं, एक-एक सप्ताह तक नल न आने को लेकर भी उनसे पूछा गया तो उन्होंने मोबाइल ही छीन लिया। उनकी यह सारी हरकत कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल बारिश के मौसम में दतिया नगरपालिका सी एम ओ विनय कुमार भट्ट गरम हो गए। मामला सिर्फ इतना था कि कुछ मीडियाकर्मी उनसे जलभराव, पानी समेत शहर की कई समस्यायों के बारे में सवाल पूछने पहुंचे थे। इस पर वह बार-बार जवाब देने से बचने की कोशिश करते रहे। साथ ही लगातार सवाल पूछे जाने पर वह अपनी भड़ास भी निकालते रहे। दतिया नगरपालिका सी एम ओ विनय कुमार भट्ट जब जवाब नहीं दे सके तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से कैमरा बंद करने के लिए कहा। कैमरा बंद नहीं करने पर उन्होंने मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। बताया जाता है कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वह नागरिकों के साथ कई बार कर अभद्र व्यवहार चुके हैं। नागरिकों और पार्षदों का फोन न उठाना, ऑफिस में कभी-कभार बैठने जैसी शिकायतें हैं।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए। लेकिन दतिया नगर पालिका CMO सीएम की हिदायत को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन पर क्या कोई कार्रवाई होती है या फिर परेशानियों से जूझ रहे जनता को इसी तरह अफसर के दुर्व्यवहार का आए दिन सामना करना पड़ेगा।  

Dakhal News

Dakhal News 3 August 2024


Heavy rains continue in Bhopal

भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार-शुक्रवार की रात से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इस कारण शुक्रवार सुबह बड़ा तालाब फुल हो गया और भदभदा डैम के गेट खोलने पड़े। दोपहर में 11 में से 5 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से कनेक्ट है। भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने भोपाल में आज भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।दोपहर साढ़े 3 बजे तक कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए। डैम प्रभारी नितिन कुहीकर ने बताया कि डैम में पानी का लेवल 503.4 मीटर रख रहे हैं। इसलिए इतना पानी मेंटेन करके बाकी पानी को गेट के माध्यम से छोड़ रहे हैं। केरवा डैम अभी करीब 30 प्रतिशत खाली है।इससे पहले भोपाल में पिछले 24 घंटे में 3.4 इंच बारिश हो गई। गुरुवार से ही भोपाल में बारिश हो रही है, जो शुक्रवार दोपहर तक जारी है। भोपाल में अब तक 28.25 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 70 प्रतिशत से अधिक है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने की वजह से बड़ा तालाब फुल हो गया। सुबह 9.10 बजे महापौर मालती राय, एमआईसी मेंबर रवींद्र यति ने पूजा-अर्चना के बाद एक गेट खोला। दोपहर 12 बजे तक 5 गेट खोल दिए गए। बारिश से घुंसी नदी भी उफान पर है। कलियासोत डैम के भी गेट खोलने पड़े भदाभदा डैम से छोड़ा गया पानी कलियासोत डैम में पहुंचा। इस कारण इसके गेट भी बारी-बारी से खोलने पड़े। डैम के 13 गेट खुले हुए हैं। आधा-आधा फीट पानी छोड़ा जा रहा है। पानी छोड़े जाने के बाद दामखेड़ा समेत अन्य निचले इलाकों में नजर रखी जा रही है। पिछले 2 साल से इन इलाकों में नदी का पानी भर रहा है। निगम के फायर फाइटर पंकज खरे ने बताया कि नदी से जुड़े इलाकों में नजर रख रहे हैं। मुनादी भी कराई गई है। कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खुले भोपाल के पास कोलार डैम के भी 8 में से 4 गेट खुल चुके हैं। सभी गेट कुल 7 मीटर खोले गए हैं। डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया कि कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से कोलार डैम में पानी भी बढ़ रहा है। इसलिए चार गेट खोल दिए गए हैं। भोपाल के कई इलाकों में पानी भरा तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। कोलार में जेके हॉस्पिटल रोड पर भी पानी भर गया। अयोध्या बायपास, विदिशा रोड, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति है।भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया। यह तालाब का फुल टैंक लेवल है। अगस्त में 14 दिन बारिश का ट्रेंड, दो दिन में 3.4 इंच पानी गिरा अगस्त के महीने में भोपाल में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार पहले ही दिन गुरुवार शाम तक 40 मिमी यानी, डेढ़ इंच बारिश हो गई। वहीं, शुक्रवार सुबह तक 3.4 इंच पानी गिर गया। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 30 इंच के पार हो सकता है। बड़ा तालाब में तेजी से बढ़ा पानी भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में गुरुवार शाम तक पानी का लेवल 1666 फीट था, जो शुक्रवार सुबह तक फुल हो गया। रात में ही 0.80 फीट पानी आ गया था। सुबह भी तेजी से पानी बढ़ रहा था। इसलिए गेट खोलने पड़े। बता दें कि भोपाल की तीन वाटर बॉडी यानी, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। कोलांस नदी का पानी सबसे पहले बड़ा तालाब में पहुंचता है। वर्तमान में तीनों डैम की स्थिति कोलार- 8 में से 4 गेट- कुल 7 मीटर खुले हैं। भदभदा- 11 में से 5 गेट- प्रत्येक से 12 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा रहा। कलियासोत- 13 में से सभी गेट खोले। आधा मीटर खुले हैं।  

Dakhal News

Dakhal News 2 August 2024


51 devotees rescued by airlift

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के 61 लोग केदारनाथ में फंस गए हैं। उनमें से 51 लोगों को एयरलिफ्ट करके रूद्रप्रयाग लाया गया है। वहीं, 10 लोग वहां अभी सुरक्षित हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि एमपी के लोगों के लिए हम लगातार उत्तराखंड की सरकार से संपर्क में हैं। रेस्क्यू की खबर से शिवपुरी के लोगों ने राहत की सांस ली है। भारी बारिश की वजह से वहां लैंड स्लाइड हुआ है, जिसकी वजह से लोग फंसे हैं। चार धाम की यात्रा पर गए थे श्रद्धालु दरअसल, शिवपुरी जिले के बदरवास के कुछ श्रद्धालु चार धाम की यात्रा पर गए थे। वह केदारधाम के पैदल मार्ग पर बादल फट जाने से रास्ते में फंस गए। इन सभी को बद्रीनाथ में आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने के लिए जाना था। इससे पहले इनलोगों ने केदारनाथ की यात्रा शुरू की थी। केदार धाम पहुंचकर उन्होंने दर्शन भी कर लिए थे लेकिन तभी वह पैदल मार्ग में फंस गए। रास्ते में इन श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ और अन्य जवानों ने हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर इन्हें बाहर निकाला। ये है मामला बताया गया है कि केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बुधवार रात बादल फटने से रास्ते का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया। इसके बाद मार्ग में यह सभी श्रद्धालु इस बीच फंस गए। बदरवास से 51 श्रद्धालु और 10 लोग खाना आदि कार्य के लिए पांच दिन पहले रवाना हुए थे। कथा वाचक पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा, सुशील बंसल, श्याम सोनी, कृपाण सिंह यादव, राधे चौधरी, विष्णु सिंघल सहित 48 श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह 5 बजे केदारनाथ की यात्रा की शुरुआत की थी। बुधवार शाम पांच बजे सभी श्रदालु केदारनाथ धाम पहुंच गए थे।

Dakhal News

Dakhal News 2 August 2024


Jan Samvad Camp organized in Ujjain

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर उज्जैन शहर के हर वार्डों में लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. शिविर में 18 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल शामिल हो रहे हैं.उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन उज्जैन के सभी वार्डों में निर्धारित तिथि पर आयोजित किया जाएगा. शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है. इस दौरान नगर निगम, बिजली विभाग, पुलिस विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. लोगों की मौखिक और लिखित शिकायत शिविर के माध्यम से ली जाएगी और उसका निदान भी किया जाएगा.  पूर्व मुख्यमंत्री ने शुरू की थी जनसुनवाई मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई के माध्यम से सभी भागों में लोगों की शिकायत का समाधान करने के लिए ये व्यवस्था शुरू की थी. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जन संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी लोगों के वार्ड और घर पहुंचकर उनकी समस्या का निदान कर रहे हैं. इस शिविर की शुरुआत मुख्यमंत्री की विधानसभा उज्जैन दक्षिण से की गई. लोगों ने नई व्यवस्था का किया स्वागत जन संवाद शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंचे प्रभु लाल ने बताया कि सरकार ने नगर निगम के माध्यम से शिविर की जो शुरुआत की है, वो स्वागत योग्य है. लोगों को अपनी समस्या का समाधान करने के लिए अलग-अलग विभागों में भटकना पड़ता था. लेकिन, अब सभी विभाग एक ही जगह उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं. इससे लोगों का समय बचेगा.

Dakhal News

Dakhal News 1 August 2024


Everyone was shocked

मेट्रो ट्रेन आम लोगों के जीवन में एक खास रोल अदा करती है, लेकिन इसी मेट्रो ट्रेन के अंदर कई बार कई ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिसके बारे में तो आदमी सोचता भी नहीं है. मेट्रो ट्रेन के वीडियो बहुत वायरल होते हैं. कोई झगड़ा करता है तो कोई इंस्टाग्राम की रीलें बनाता नजर आता है, लेकिन यह नजारे सिर्फ भारत की मेट्रो ट्रेनों में नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  यह वायरल वीडियो न्यूयॉर्क में चलने वाली सबवे ट्रेन का है जहां पर एक व्यक्ति दो अजगर अपने गले में लटकाए मेट्रो ट्रेन में घुस आता है और सीट पर जाकर बैठ जाता है. मेट्रो में मौजूद कई लोग अजगर देखकर डर जाते हैं, लेकिन वह बिना डरे उन दोनों अजगर को हाथ में पकड़ कर बैठ जाता है. एक महिला को तो उस सांप से इतना डर लगा कि उसका चेहरा ही पीला पड़ गया. हालांकि, कुछ लोग उन सांपों के साथ कंफर्टेबल हो गए थे.  लाखों लोगों ने देखा वीडियो इंस्टाग्राम पर  (@braziltouroperator) के नाम से एक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया और उस पर कैप्शन दिया कि यह नजारा सिर्फ न्यूयॉर्क सिटी में ही देखने को मिलेगा -  सबवे के अंदर सांप से सामना. उसने आगे लिखा कि न्यूयॉर्क सबवे ट्रेन में हर दिन हैरान करने वाली चीज देखने को मिलती है. आज सांप भी देखिए. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड होते देर नहीं हुई की लाखों लोगों ने इसे देख लिया और लाइक-शेयर करने लगे. कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया.  खूब आए कमेंट्स एक शख्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि अगर मेरे सामने ऐसा हुआ होता तो मैं तो मेट्रो ही छोड़ देता, सांप के बगल में बैठना तो दूर की बात. वहीं एक शख्स ने कमेंट किया कि बगल में बैठी महिला को देखिए, जैसे उसका गला सूख रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी इस प्रकार के लोगों को ट्रेन में आने की अनुमति ही क्यों दे रहा है. हमें प्रशासन को इसके बारे में लिखना होगा.    

Dakhal News

Dakhal News 1 August 2024


Somewhere due to Kanwar holiday

दिल्ली-एनसीआर समेत देख के अलग-अलग राज्यों में हुई तेज बारिश के बाद लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.  जगह-जगह जलभराव और बिजली कटौती से लोगों को दिक्कत हुई. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अगले एक दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए कई राज्यों में स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.बात अगर दिल्ली की करें तो यहां बुधवार शाम को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया. आगे भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने गुरुवार (1 अगस्त 2024) को सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए. यूपी में क्या है स्थिति यूपी में भी कई जिलों में गुरुवार को स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली से लगे नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में भी गुरुवार को स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि ये बंद बारिश की वजह से नहीं, बल्कि कांवड़ यात्रा की वजह से रखा गया है. उत्तराखंड के 6 जिलों में अलर्ट बारिश के मद्देनजर एक अगस्त को टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. कक्षा एक से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश में भी खतरा हिमाचल प्रदेश में बुधवार से ही बारिश जारी है. तीन जगह बादल भी फंटे हैं. यहां आगे भी तेज बारिश का अनुमान है. खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां के स्कूलों को 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके तहत सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त तक बंद रहेंगे. हरियाणा में भी स्कूल बंद हरियाणा की बात करें तो यहां के कुछ जिलों में भी आज स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल बंद करने का यह आदेश कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है.

Dakhal News

Dakhal News 1 August 2024


the thief messaged after the theft

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अफसर के यहां अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल अफसर परिवार के साथ अपनी बेटी के यहां अमेरिका गए हैं, घर पर वृद्ध मां और बेटा अकेला है. घर में सूनेपन का फायदा उठाकर अफसर के ड्राइवर ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरी की घटना के बाद चोर ने ईमानदारी का भी परिचय देते हुए अपने मालिक को मैसेज कर बताया कि चोरी की है 20 दिन में लौटा दूंगा.बता दें शाहपुरा क्षेत्र के बंगला नंबर बी-165 में पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ) कपिल त्यागी रहते हैं. वह पत्नी के साथ बेटी के यहां अमेरिका गए हुए हैं, उनका बेटा चिरायु त्यागी इंदौर गया हुआ है. घर में अफसर की बुजुर्ग मां अकेली थी. ड्राइवर को वृद्ध मां की जिम्मेदारी दी थी. अधिकारी के बेटे ने दो महीने पहले ही ड्राइवर दीपक यादव को रखा है. वारदात से पहले मां को ले गया अस्पताल चूनाभट्टी थाना टीआई भूपेन्द्र कौल संधू के अनुसार अधिकारी के बेटे चिरायु ने दो महीने पहले ही ड्राइवर को रखा है. ड्राइवर दीपक चिरायु की दादी को फीजियोथेरैपी के लिए कार से लेकर गया. क्लीनिक पर उन्हें छोड़ने के बाद घर लौट आया और दादी के बैग से घर की चाबी निकाल ली. घर का दूसरा नौकर भी घर में नहीं था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी दीपक ने घर की तलाशी ली और कैश सहित अन्य सामान चुरा लिया. चोरी की घटना के बाद दादी को फिर क्लीनिक लेने गया और उन्हें घर छोड़ा और फरार हो गया. मैसेज कर दी जानकारी, लौटा दूंगा वारदात के आरोपी ने चिरायु को वाट्सऐप पर मैसेज किया. जिसमें लिखा कि मैंने घर से 50-60 हजार रुपये कैश निकाल लिए. परेशान मत होना, 20 दिन बाद स्वयं यह रकम को लौटा दूंगा. इस वारदात के बाद चिरायु ने कॉल पर दोस्त अमित थरानी को सूचना दी. अमित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. चिरायु भी रात पौने दो बजे घर पहुंचे. रात ढाई एफआईआर दर्ज कराई.

Dakhal News

Dakhal News 30 July 2024


After the Delhi incident

दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद विद्यार्थियों ने इंदौर के कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के इंतजामों पर सोमवार को सवाल उठाए जिसकेस बाद प्रशासन ने दल गठित करके कोचिंग संस्थानों की जांच का फैसला किया.इंदौर में सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के अगुवा आकाश पाठक ने आरोप लगाया कि शहर में संचालित कई कोचिंग संस्थानों में क्षमता से बेहद ज्यादा विद्यार्थियों को बैठाकर पढ़ाया जाता है और वहां सुरक्षा इंतजामों का अभाव है. पाठक के मुताबिक इंदौर में फिलहाल करीब चार लाख विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. अनदेखी करने वाले संस्थानों को तुरंत किया जाना चाहिए सील उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए इंदौर के कोचिंग संस्थानों की जांच की जानी चाहिए और सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी करने वाले संस्थानों को तुरंत सील किया जाना चाहिए. हमने इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही इंदौर के जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को ज्ञापन भेजा है.’’ खतरों से निपटने के  इंतजामों कीकरेंगे जांच जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया, ‘‘हम इंदौर के कोचिंग संस्थानों की जांच करेंगे. जांच दल में प्रशासन, इंदौर नगर निगम, पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है.’’उन्होंने बताया, ‘‘हम नगर निगम के जरिये जानकारी जुटा रहे हैं कि इमारतों के बेसमेंट में कितने कोचिंग संस्थान संचालित किए जा रहे हैं? हम इन संस्थानों में आग, बाढ़ और बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं के खतरों से निपटने के इंतजामों की जांच करेंगे.’’ दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार (27 जुलाई) को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की डूबकर मौत हो गई थी.

Dakhal News

Dakhal News 30 July 2024


Accident on girl

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 वर्षीय मासूम बच्ची को 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका. हालांकि रेस्क्यू टीम लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को बोरवेल से निकालने में सफल रही, लेकिन गंभीर हालत में अस्पताल ले जाई गई मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की शिकार हुई 3 वर्षीय मासूम सौम्या शाह का सोमवार को चौथा बर्थडे था. घर में बर्थडे की तैयारी चल रही थी. केक सेरेमनी से पहले पापा के साथ खेत पर गई मासूम 100 फीट गहरे में अचानक गिर गई. चीख सुनकर पिता बोरवेल की ओर दौड़े, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.   चौथे जन्मदिन पर बोरवेल में गिरी बच्ची की दर्दनाक मौत सोमवार यानी 29 जुलाई को मासूम सौम्या का जन्मदिन था. शाम के वक्त केक काटने का इंतजार चल रहा था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और मासूम अपने चौथे जन्मदिन का केक काटने से दो घंटे पहले ही काल के गाल में समा गई. मासूम की अचानक हुई मौत से परिवार में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई, पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया. पिता के साथ खेत में खेलने गई थी 3 वर्षीय मासूम  मामला बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की है. बोरवेल हादसे में मारी गई मासूम सौम्या शाह के पिता राम प्रकाश शाह खेत में कुछ काम करने गए थे और हादसे की शिकार हुई मासूम खेत के पास बने 100 फीट गहरे बोरवेल के गड्डे में जा गिरी. मासूम के चीखने की आवाज सुनकर बोरवेल की ओर दौड़े पिता ने मामले की सूचना प्रशासन को दी.सिंगरौली समेत पूरे प्रदेश में 3 वर्षीय मासूम सौम्या शाह की बोरवेल में गिरने से हुई दर्दनाक मौत की घटना सुर्खियों में रही. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इससे अछूते नहीं रहे. मध्य प्रदेश सीएम ने बोरवेल हादसे में मासूम की मौत पर दुख जताया और परिवार को संवेदनाएं भेजीं. 25 फुट की गहराई में फंसी थी बोरवेल में गिरी मासूम बरगवां थाने के निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि राम प्रकाश शाह उर्फ पिंटू शाह की बेटी शौम्या शाह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसार गांव में बने खेत में खेलते समय शाम करीब पांच बजे 100 फीट बोरवेल में गिर गई. बोरवेल में गिरी बच्ची 25 फुट की गहराई पर फंस हुई थी. रेस्क्यू टीम ने 100 फीट बोरवेल के निकट की खुदाई रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर पहुंची जिला प्रशासन और SDRF की टीम ने मासूम को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब तीन जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के पैरेलल खुदाई की गई. करीब 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 6 घंटे तक बोरवेल में फंसी रही मासूम की दर्दनाक मौत पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए तुरंत अभियान शुरू किया और साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन ने बताया कि बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि राम प्रकाश शाह उर्फ पिंटू शाह की बेटी शौम्या शाह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कसार गांव में बने खेत में खेलते समय शाम करीब 5 बजे 100 फीट बोरवेल में गिर गई. बोरवेल में गिरी बच्ची 25 फुट की गहराई पर फंस हुई थी. MP सीएम मोहन मासूम की मौत जताया दुःख  सिंगरौली समेत पूरे प्रदेश में 3 वर्षीय मासूम सौम्या शाह की बोरवेल में गिरने से हुई दर्दनाक मौत की घटना सुर्खियों में रही. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इससे अछूते नहीं रहे. मध्य प्रदेश सीएम ने बोरवेल हादसे में मासूम की मौत पर दुख जताया और परिवार को संवेदनाएं भेजीं.

Dakhal News

Dakhal News 30 July 2024


man entered the house to meet girlfriend

राजस्थान के बालोतरा जिले के सिणधरी पुलिस थाना इलाके में देर रात एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. बताया गया कि वह एक लड़की से मिलने उसके घर में घुस गया था. युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे इलाक में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए आरोपियों की को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गईं. अब तक कई लोग हिरासत में भी लिए जा चुके हैं.पुलिस के अनुसार, नागाणा थाना क्षेत्र के भीमडा गांव निवासी मगाराम (25 वर्षीय) पुत्र हनुमान सड़ा झुण्ड गांव में एक घर में युवती से मिलने के लिए गया था. युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर बंधक बना लिया  और फिर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. खून ज्यादा निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. अस्पताल में छोड़ कर भागे आरोपी आरोपियों ने युवक को पिकअप गाड़ी में डाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में बेड पर युवक को लेटाने के बाद आरोपी गाड़ी में सवार होकर मौके से भाग निकले. डॉक्टर्स ने पुलिस को सूचना दी. अस्पताल में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और कई लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने जानकारी इकट्ठी करने के बाद मृतक के परिवार को इसकी जानकारी दी. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. निगरानी के लिए घरवालों ने लगाया सीसीटीवी  मगाराम लड़की घर के पास के ही तेल के कुएं पर काम करता था, जिस दौरान उसकी लड़की से मुलाकात हुई. चार-पांच महीने पहले से वह युवती के घर पर दूध लेने के लिए आने-जाने लगा. उसके आने-जाने पर परिजनों ने एतराज किया पर वो नहीं माना. परिजनों ने निगरानी के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. इस बार युवती के परिजनों को युवक के आने की जानकारी मिल गई. इस पर युवती की मां ने युवक को बंधक बनाकर अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया और फिर सबने मिल कर उसके साथ मारपीट की. घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की बारीकी से जांच कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. सुबह तक पीटते रहे आरोपी मृतक युवक मगाराम के चाचा खरता राम ने पुलिस में के दर्ज करवाया. उसमें बताया है कि उसका भतीजा मगाराम 26 जुलाई को उधार दिए पैसे लेने गया था. उसके घर पर योजनाबद्ध तरीके से बैठे चौथाराम, रावताराम, पुखराज, नानगराम, मानाराम जाजड़ा, भैराराम सियाग, राजाराम, मानाराम, उमाराम ने उसको बंधक बनाया. उसके साथ मारपीट की और सुबह तक पीटते रहे. इससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है.                  

Dakhal News

Dakhal News 29 July 2024


Heavy rains continue in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश से बांधों में पानी बढ़ रहा है. बांधों में पानी का लेवल मेंटेन करने के लिए प्रशासन की तरफ से बांधों के दो-तीन गेट खोले जा रहे हैं तो वहीं, तटीय क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने लोगों से तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाकर रखने की भी अपील की है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार अच्छी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी-तालाबों और बांधों में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है. आज भी राजधानी भोपाल, सीहोर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है तो वहीं मौसम विभाग ने भी 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की वजह से बांधों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, लेवल बनाने के लिए प्रशासन ने अब बांधों के गेट खोलना शुरू कर दिए हैं. छिंदवाड़ा में खोले गए गेट छिंदवाड़ा जिले में दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के अमरवाड़ा और तामिया में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. पेंच प्रोजेक्ट के अधिकारी ने संतराम के अनुसार लेवल मेंटेन करने के लिए माचागोरा डैम के 2 गेट खोल दिए है. डेम का लेवल फिलहाल 623.30 मीटर पर पहुंच गया है. 623 मीटर का लेवल मेंटेन किया जा रहा है. बता दें कि माचागोरा डैम के कुल 8 गेट है. बारना डैम भी हुआ लबालब रायसेन जिले में भी जोरदार बारिश का दौर जारी है, जिससे बारना डेम लबालब हो गया है. पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बारना बांध के 4 गेट 2 मीटर तक खोले गए हैं. इन दो गेटों के माध्यम से 18 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा है. बारना नदी के उफान पर आने की संभावना को देखते हुए एसडीएम सन्तोष मुद्गल ने स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. कोलार के भी खोले दो गेट सीहोर जिले में भी लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कोलार डेम का जलस्तर बढ़ रहा है. डैम में पानी का लेवल मेंटेन करने के लिए डैम के दो गेट खोले गए हैं. कलेक्टर प्रवीण सिंह और कोलार डैम के कार्यपालन यंत्री हर्ष जैनवाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वो कोलार नदी, कोलार नहर और कोलार बांध के प्रभावित इलाकों में न जाएं.  मध्यप्रदेश में कुल14 बांध मध्यप्रदेश में 14 बांध हैं, जिनमें तवा डैम नर्मदापुर, कुंडालिया डैम रजागढ़, बरगी डैम जबलपुर, कलियासोत डैम भोपाल, टिल्लर डैम शाजापुर, तिघरा डैम शाजापुर, संजयसागर डैम विदिशा, गोपीकृष्ण डैम गुना, मोहनपुर डैम राजगढ़, ओंकारेश्वर डैम खंडवा, इंदिरा सागर डैम खंडवा, गांधीसागर डैम मंदसौर, बाणसागर डैम शहडोल और कोलार डैम सीहोर हैं. लगभग सभी डैम 2 से 10 मीटर तक ही खाली रह गए हैं.                  

Dakhal News

Dakhal News 29 July 2024


Many street dogs attacked with pellet gun

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेजुबानों के साथ जानवरों जैसी हरकत करने वाले एक व्यक्ति ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. यहां एक युवक ने आवारा कुत्तों पर छर्रे वाली बंदूक चलाकर उनकी जान लेने की कोशिश की. इस वारदात में एक कुत्ते की जान भी चली गई.इस घटना के बाद इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ और पशु प्रेमियों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद लसूडिया थाना पुलिस ने पीपल फॉर एनिमल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ के केस कर लिया है. पेट क्लीनिक में कराया गया पोस्टमार्टम जानकारी देते हुए इंदौर 'पीपुल्स फॉर एनिमल' टीम के प्रियांशु जैन ने बताया कि सिंगापुर टाउनशिप का यह पूरा मामला है, जहां पर पंकज बागेश्वर नाम के व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग पर जानलेवा हमला किया है. अक्सर यह व्यक्ति स्थानीय कुत्तों और उनके बच्चों को छर्रे वाली बंदूक से मार कर घायल करता रहा है. बीते शनिवार भी उसने ऐसा ही किया और 1 घंटे में करीब चार कुत्तों पर हमला कर दिया. इससे स्ट्रीट डॉग घायल हो गए और इनमें से एक स्ट्रीट डॉग की मौत भी हो गई.पीपुल्स फॉर एनिमल की टीम ने मृत डॉग का छावनी स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया. यहां के रहने वाले लोगों ने ही प्रियांशु जैन को इस पूरे मामले की जानकारी दी. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इधर लसूडिया पुलिस के मुताबिक पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के अध्यक्ष प्रियांशु ने इस पूरे केस में पुलिस थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई है.

Dakhal News

Dakhal News 29 July 2024


Woman gives birth to four children

 छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बस्तर में एक आदिवासी महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं. फिलहाल सभी बच्चे और मां सुरक्षित बताए जा रहे हैं और महारानी अस्पताल में भर्ती हैं. एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने की खबर अब पूरे बस्तर में चर्चा का विषय बन गया है.दरअसल छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक 24 वर्षीय आदिवासी महिला को 25 जुलाई को प्रसव पीड़ा हुआ, जिसके बाद जगदलपुर के निजी बंसल नर्सिंग होम अस्पताल में सीजर के जरिये गर्भवती महिला का शुक्रवार को डिलवरी कराया गया.बच्चों के सेहत को देखते हुए सभी बच्चों को महारानी अस्पताल के NICU में भर्ती कराया गया है, जहां उनका देखभाल किया जा रहा है. चार बच्चों के जन्म लेने से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं बस्तर में एक साथ चार बच्चों का जन्म देने का यह पहला मामला सामने आया है.मां और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं. एक साथ चार बच्चों के जन्म की खबर से परिवार में खुशी का माहौल है.

Dakhal News

Dakhal News 27 July 2024


Heavy rain in Bhopal since morning

भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में 24 घंटे में 1.20 फीट बढ़ गया। इसमें से 0.60 पानी रात में ही बढ़ गया। कोलांस नदी के लेवल से 3 फीट ऊपर बहने से बड़ा तालाब में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है। अब यह ढाई फीट से भी कम खाली है। इसमें शनिवार सुबह तक 1664.40 फीट पानी है। फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। भोपाल में आज सुबह से ही तेज बारिश का दौर है। लगातार बारिश होने से शहर की सड़कें भी उखड़ गई है। भोपाल में दो दिन में तेज बारिश हो रही है। 24 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। इससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई है। लगातार बारिश होने की वजह से दिन-रात के टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रहा। वहीं, रात में पारा 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़ा तालाब भरा तो भदभदा डैम के खुलेंगे गेट बड़ा तालाब के फुल होने भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। चूंकि, अभी तालाब में तेजी से पानी भर रहा है। इसलिए निगम अफसर पानी के लेवल पर पल-पल की नजर रख रहे हैं। एक-दूसरे से जुड़े तालाब-डैम कोलांस नदी का पानी बड़ा तालाब में पहुंचता है। जब तालाब फुल भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। भदभदा डैम में ढाई फीट पानी और आते ही गेट खुल जाएंगे। इसके बाद कलियासोत डैम के गेट भी खुलेंगे। बता दें कि कोलांस, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। एक महीने में ही हो गई बारिश इस बार भोपाल मानसून की एंट्री 23 जून को हुई थी। तभी से बारिश का दौर जारी है। इस वजह से एक महीने में ही आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल में कुल सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इसके मुकाबले अब तक 22 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। यह सीजन की करीब 55 प्रतिशत है। एक सप्ताह से तेज बारिश का दौर पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो 10 साल में यह सबसे कम बारिश है। साल 2015 और 2022 में सबसे ज्यादा 33.6 इंच पानी गिरा था, जबकि 2020 में 6.1 इंच बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम बना हुआ है। 15 जुलाई के बाद से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। एक सप्ताह से तेज बारिश हो रही है। आखिरी दिनों में भी बारिश का अलर्ट है।

Dakhal News

Dakhal News 27 July 2024


Nagraj remained seated on Shivling

पवित्र सावन के माह में पूरे देश के शिवालयों में पूजा अर्चना जारी है. श्रवण माह को यानी सावन को भगवान शिव को समर्पित महीना माना जाता है. सावन माह में राजगढ़ से एक अद्भुत वीडिया सामने आया है. यहां जिले के सुठालिया में स्थित शिव मंदिर में गुरुवार (25 जुलाई) की शाम को एक सांप शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठ गया.इसकी खबर फैलते ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई. इस अनोखे दृश्य को मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, राजगढ़ जिले के ब्यावरा से करीब 20 किलो दूर स्थित सुठालिया तहसील है. यहां से कुछ ही किलोमीटर पर मां सुन्दरमयी वैष्णो देवी धाम मंदिर है. यहां के परिसर में ही एक शिव मंदिर बना है.जहां गुरुवार की शाम को शिवलिंग के पास अचानक कहीं से नाग राज पहुंच गए. मंदिर समिति के डॉयरेक्टर महेश अग्रवाल (बंटी ) ने बताया कि जब मंदिर के पुजारी मनोज उपाध्याय भगवान शिव की आरती की तैयारी करने के बाद, यहां शाम के समय अंदर आए तो शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठे नाग राज के दृश्य को देखकर हैरान रह गए. यह बात जब लोगों को पता चली तो वहां दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई. इस अनोखे दृश्य को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. महेश अग्रवाल (बंटी) ने बताया कि हमने नागराज की आरती भी की, मंदिर के अंदर नागराज करीब डेढ़ घंटे रुके रहे. इस पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए महेश अग्रवाल (बंटी) ने बताया कि इस मौके पर नागराज शिवलिंग और नंदी जी के ऊपर जाकर फन फैलाकर बैठ गए और बाद में मंदिर परिसर का चक्कर लगाया.उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके लिए दूध भी रखा गया, लेकिन वह फिर शिवलिंग पर आकर बैठ गए. मंदिर में आने वाले इस सांप की लंबाई करीब 5 फीट से अधिक थी. मंदिर समिति डॉयरेक्टर ने बताया कि इस घटना के बाद लोग मंदिर में जाने से डरने लगे, जिसके बाद गांव के ही एक संपेरे को बुलवाया गया और उसने शिवलिंग पर बैठे सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

Dakhal News

Dakhal News 27 July 2024


Badra rained heavily in Bhopal

राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही सावन की झड़ी लगी हुई है. तेज बारिश की वजह से सडकों पर पानी ही पानी हो गया है तो वहीं निचली बस्तियों में जलभराव जैसी स्थिति भी बन रही है. स्थितियों का जायजा लेने के लिए भोपाल में बने कंट्रोल रूम में महापौर मालती राय पहुंची और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए बता दें कि राजधानी भोपाल में गुरुवार को भी करीब 7 घंटे बारिश हुई थी, जबकि आज सुबह से ही फिर से बारिश का दौर जारी है. कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हो रही है. कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने के कारण बड़ा तालाब में पानी का लेवल भी बढ़ रहा है. आज सुबह तक जलस्तर 1663.30 फीट तक पहुंच गया, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है. साढ़े तीन फीट पानी आते ही तालाब फुल हो जाएगा.  सडकों पर भरा पानी झमाझम बारिश की वजह से जहां एक तरफ भोपाल में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ निचली बस्तियों सहित सडकों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है. बीडीए रोड अवधपुरी के पास अमर पैलेस के सामने सड़क पर जलभराव है. इसी तरह रेडक्रास हॉस्पिटल के पास चौराहे पर भी पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को घर से निकलने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.  अब तक 21 इंच बारिश भोपाल में 23 जून को बारिश की एंट्री हुई थी, तभी से बारिश का दौर जारी है. भोपाल में कुल सामान्य बारिश का टारगेट 37.6 इंच है, जबकि अब तक 21 इंच बारिश हो चुकी है. भोपाल में सामान्य बारिश में अब महज 16.6 इंच बारिश की दरकार है. मौसम विभाग ने इस बार भोपाल में सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया है. पिछली बार 18 प्रतिशत कम बारिश हुई थी.

Dakhal News

Dakhal News 26 July 2024


Uproar over bulldozer action in Indore

इंदौर के न्याय नगर में आज सुबह-सुबह कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर नगर निगम अवैध मकान पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने पहुंचा लेकिन इसी दौरान एक महिला ने अपना मकान तोड़ने पर गुस्से में आकर फांसी लगाने का प्रयास किया घटना के बाद महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार चल रहा है. महिला के द्वारा फांसी लगाने के प्रयास करने के बाद उक्त महिला के मकान को नहीं तोड़ा गया है वहीं इंदौर नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने कई सारे मकान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जमीदोज कर दिया.  इधर गुस्से में आए रहवासियों ने महिला के फांसी लगाने के बाद नगर निगम के रिमूवल दस्ते पर पत्थरों से हमला कर दिया और मशीनों में भी तोड़फोड़ की. क्या है विवाद की वजह? दरअसल इंदौर के न्याय नगर में 7.57 एकड़ जमीन को मुक्त करने का विवाद कई महीनों से जारी है. इस विवाद में रहवासियों ने हाईकोर्ट की शरण ले रखी है तो प्रशासन ने अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए न्यायिक सहारा लिया. कोर्ट में सुनवाई चलती रही तारीख पर तारीख मिलती रही और न्याय नगर में अवैध तरीके से मकान बनते और बिकते रहे लोगों को यह उम्मीद बंध गई कि अब बड़ी संख्या में यहां मकान बन गए हैं तो जिला प्रशासन और नगर निगम यहां कोई कार्रवाई नहीं करेगा लेकिन मामला इसके ठीक उलटा हुआ और कोर्ट ने प्रशासन की बात को सही ठहराया. इस मामले में कोर्ट ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया तो आज सुबह-सुबह इंदौर नगर निगम का अमला बने हुए मकानों को तोड़ने के लिए जा पहुंचा. जैसी ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे महिलाओं ने अफसर से कहा कि उन्होंने लोन लेकर मकान बनाया है और किस्त चुकाने में भी परेशानी आ रही है ऐसे में अगर भारी बारिश में उनका मकान तोड़ दिया तो वह कहां जाएंगे?   इधर बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी जब प्रशासन का कलेजा नहीं पिघला तो लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने नगर निगम और प्रशासन के अम्लों की गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया यहां हमले पर पथराव किया गया विरोध इतना ज्यादा बढ़ा कि प्रशासन को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा.

Dakhal News

Dakhal News 26 July 2024


Sister snatched mike

मध्य प्रदेश के गुना शहर में एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्य के खिलाफ विद्यार्थियों को संस्कृत का श्लोक पढ़ने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने इस मामले में माफी मांग ली है उन्होंने बताया कि कथित घटना 15 जुलाई को वंदना कॉन्वेंट स्कूल में सुबह की सभा के दौरान हुई, जब तीन विद्यार्थियों ने ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे भवन्तु सुखमया’ का पाठ किया. आरोप है कि प्रधानाचार्य सिस्टर कैथरीन ने उनसे माइक छीन लिया और कहा कि स्कूल में ऐसे श्लोक बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे. उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में घटना का विवरण दिया गया है.दो दिन बाद कथित घटना के बारे में पता चलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने स्कूल में हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. एबीवीपी से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. सूत्रों ने बताया कि उनके आग्रह पर सिस्टर कैथरीन वहां पहुंचीं और इस मुद्दे पर माफी मांगी. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानाचार्य ने कहा कि वह दिन केवल अंग्रेजी में बातचीत के लिए आरक्षित था और इसीलिए विद्यार्थियों को रोका गया. सूत्रों के अनुसार, प्रधानाचार्य ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और अगर उन्होंने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो उन्हें खेद है. अधिकारी ने बताया कि माफी मांगने के बावजूद प्रदर्शनकारी प्रधानाचार्य के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और उन्हें हटाने की मांग करते रहे तथा वे दो घंटे से अधिक समय तक परिसर में रहे और मांग की कि स्कूल में रोजाना श्लोक का पाठ किया जाए. अधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) चंद्र शेखर सिसोदिया भी स्कूल पहुंचे और आश्वासन दिया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. गुना थाने के प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि सक्षम दुबे की शिकायत पर स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सौहार्द बनाए रखने के लिए हानिकारक कार्य करना) और 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत 22 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिस्टर कैथरीन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थी.

Dakhal News

Dakhal News 26 July 2024


Deaf and mute Geeta returned

आपको याद होगा साल 2015 में पाकिस्तान से मूक-बधिर गीता भारत लौटी थीं. गीता ने अब कक्षा आठ की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास कर ली है. 33 वर्षीय गीता ने मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड (MP State Open School Education Board) द्वारा आयोजित कक्षा आठ की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान और संस्कृत में विशेष योग्यता के साथ 600 में से 411 नंबर प्राप्त किए हैं इंदौर के एनजीओ आनंद सर्विस सोसाइटी गीता को समाज की मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रही है. दरअसल, गीता का जैसे ही रिजल्ट आया वह बहुत खुश हुईं. एनजीओ के सचिव ज्ञानेंद्र पुरोहित ने कहा कि वह फिलहाल औरंगाबाद में हैं और अपनी सहेलियों के साथ अपनी सफलता का सेलिब्रेशन मना रही हैं.  सरकारी नौकरी करना चाहती हैं गीता ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि गीता सरकारी नौकरी करना चाहती हैं और अपनी पढ़ाई भी आगे जारी रखना चाहती हैं. आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकार में फोर्थ क्लास कैटेगरी में अगर नौकरी पाना हो तो उसके लिए आठवीं पास होना तो अनिवार्य ही है. ऐसे में गीता इस कैटेगरी में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं. ज्ञानेंद्र पुरोहित में आगे बताया कि गीता का असली नाम राधा है और वह फिलहाल अपनी मां के साथ महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में ही रह रही हैं. गीता का परिवार बेहद गरीब है और आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए अब गीता सरकारी नौकरी करना चाहती हैं. शादी के बारे में सवाल करने पर ज्ञानेंद्र पुरोहित ने कहा कि फिलहाल गीता का शादी करने का कोई मन नहीं हैं. हालांकि, उनकी उम्र 33 साल हो चुकी है.  23 साल पहले पहुंची थीं पाकिस्तान बता दें 23 साल पहले गीता गलती से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन में बैठ गईं थी और लाहौर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही समझौता एक्सप्रेस आकर रुकी वहां पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें बैठे हुए देखा था. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के ईदी फाउंडेशन की बिलकिस ईदी ने गीता को गोद लेकर कराची में रखा और तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों के चलते गीता साल 2015 में 26 अक्टूबर को फिर भारत लौटी थीं. इसके बाद गीता को इंदौर के आनंद सर्विस सोसायटी में भर्ती किया गया था.

Dakhal News

Dakhal News 25 July 2024


Jammu and Kashmir attack

पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमले बढ़ने से परेशान जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस ने कठुआ से आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो इन दोनों ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने बिलावर के मैचेंडी में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की मदद की थी. बिलावर में आतंकियों ने 9 जून 2024 को हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे. बताया जा रहा है कि इन ओवरग्राउंड वर्कर्स ने पाकिस्तानी आतंकियों की सीमा पर बैठे आतंकियों से बात कराई थी. हालांकि पुलिस ने अभी गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Dakhal News

Dakhal News 25 July 2024


remuneration of contract employees

वित्त विभाग ने संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की वेतनवृद्धि के लिए सीपीआई इंडेक्स जारी कर दिया है। सरकार ने इन कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 3.87 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे इनके पारिश्रमिक में 785 से 2535 रुपए प्रतिमाह का लाभ देखने को मिलेगा। आदेश एक अप्रैल 2024 से लागू माना जाएगा। यह वृद्धि एक अप्रैल 2024 से की गई है। तीन माह का एरियर दिया जाएगा या नहीं आदेश में इसका उल्लेख नहीं किया गया है। उधर, मप्र संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने आपत्ति दर्ज कराई है। महासंघ का कहना है कि केंद्र सरकार ने सीपीआई इंडेक्स का फार्मूला 5.39 प्रतिशत का दिया है, तो 3.87 प्रतिशत क्यों दिया गया? सरकार ने वर्ष 2023 में संविदा नीति जारी की है, जिसमें यह तय किया गया है कि हर साल एक अप्रैल को संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की महंगाई दर (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में वृद्धि की जाएगी। सरकार ने अप्रैल में सीपीआई इंडेक्स दर जारी नहीं की। जब महासंघ ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा एवं आंदोलन की चेतावनी दी, तब वित्त विभाग ने आदेश जारी किए हैं। इससे संविदा कर्मचारियों को फायदा तो होगा, पर उतना नहीं होगा, जितना अन्य राज्यों के संविदा कर्मचारियों को मिलेगा। पुलिस में 5.64, स्वास्थ्य में 5.39 प्रतिशत संविदा कर्मचारी सीपीआई इंडेक्स की दर तय करने में वित्त विभाग पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों को इस बात से भी बल मिलता है कि पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन ने अपने संविदा कर्मचारियों के लिए 5.64 प्रतिशत और स्वास्थ्य विभाग के जबलपुर एवं नरसिंहपुर क्षेत्रीय कार्यालयों ने अपने कर्मचारियों को 5.39 प्रतिशत का लाभ दिया है। इससे इन संस्थाओं के संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पारिश्रमिक में अन्य विभागों के कर्मचारियों की तुलना में अधिक वृद्धि होगी। संविदा कर्मचारी हैं मजदूर नहीं मध्य प्रदेश संविदा अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर कहते हैं कि भारत सरकार ने 5.39 प्रतिशत का सीपीआई इंडेक्स जारी किया है, यहां भी वही जारी किया जाना था। वहीं नियमित कर्मचारियों के समान 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट भी देना था। मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर कहेंगे कि संविदा कर्मचारी कोई मजदूर नहीं है, जो सीपीआई इंडेक्स दिया जा रहा है। इसे समाप्त कर पहले की तरह महंगाई भत्ता ही दिया जाए। वह नियमित कर्मचारियों की तरह चयन प्रक्रिया से आया है। उसे नियमित कर्मचारियों के समान वेतन-भत्ते मिलना चाहिए, न कि मजदूरों की भांति। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि जो 12 महीने से अधिक कार्य कर रहे हैं जिनके कार्य की प्रकृति 12 मासी है, वह संविदा कर्मचारी नहीं हो सकते। उन्हे नियमित कर्मचारी माना जाए।

Dakhal News

Dakhal News 24 July 2024


Embezzlement in name of Hanuman

इंदौर के सिद्धवीर हनुमान मंदिर में फर्जी ट्रस्ट बनाने और उसके माध्यम से पैसों का गबन करने की शिकायत पुलिस को मिली है। एरोड्रम पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों महेश अग्निहोत्री, विजयसिंह परिहार और प्रवीण तिवारी पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता गोविंद अवस्थी, बबलू भदौरिया और सुमित अवस्थी ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था। तीनों ने पत्र में आरोप लगाया कि एरोड्रम इलाके के कालानी नगर स्थित हुजुरगंज सिद्धवीर हनुमान मंदिर के नाम पर महेश, विजयसिंह और प्रवीण ने एक ट्रस्ट बनाने का दावा किया। कहा कि इसे एसडीएम ऑफिस में रजिस्टर कर दिया है। इसके बाद तीनों ने मंदिर के विकास और वहां कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर रहवासियों से चंदा वसूलना शुरू कर दिया। पैसों के बदले महेश अग्निहोत्री एक रसीद भी देने लगे। रसीद और मंदिर के नाम पर लेटरहैड भी छपवाया जिस पर ट्रस्ट का पंजीयन नंबर भी लिखा गया।शिकायतकर्ता गोविंद अवस्थी ने शिकायत पत्र में लिखा कि जब हमने मंदिर के ट्रस्ट का हिसाब मांगा तो महेश, विजयसिंह और प्रवीण ने आपत्ति ली। इतना ही नहीं धमकी भी दी। अवस्थी ने कहा कि इसके बाद आरटीआई के माध्यम से मल्हारगंज एसडीएम से जानकारी ली। वहां से आए जवाब में हमें पता चला कि जो पंजीयन नंबर लिखा है उस नंबर का कोई ट्रस्ट रजिस्टर हुआ ही नहीं है।इसके बाद सभी ने मिलकर एरोड्रम पुलिस से शिकायत की है।

Dakhal News

Dakhal News 24 July 2024


Shambhu border, closed

हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा। किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा सरकार ने यहां बैरिकेडिंग कर इसे बंद कर रखा है। बॉर्डर खोलने को लेकर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।बुधवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखी जाए, जहां किसान 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं। कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा से शंभू सीमा पर चरणबद्ध तरीके से बैरिकेड्स हटाने के लिए कदम उठाने को कहा ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह एक निष्पक्ष कमेटी गठित करने का प्रस्ताव करता है। जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे जो किसानों और अन्य हितधारकों से संपर्क कर उनकी मांगों का ऐसा व्यावहारिक समाधान खोज सकेंगे जो निष्पक्ष, न्यायसंगत और सभी के हित में हो। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों से स्वतंत्र समिति में सदस्यों के कुछ नाम सुझाने को कहा या फिर वह समिति के लिए कुछ उपयुक्त व्यक्तियों की तलाश कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों से एक सप्ताह के भीतर नाम सुझाने को कहा। SC ने पूछा- किसान बिना ट्रैक्टर दिल्ली जाएं तो क्या कदम उठाएंगे सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा है कि अगर किसान बिना ट्रैक्टरों से किसान दिल्ली जाते हैं, तो सरकार का क्या कदम रहेगा। वहीं, कोर्ट ने पूछा कि क्या उन्होंने किसानों से बातचीत की कोशिश की है। कोर्ट ने पूछा कि किसान सोचते है कि मंत्री सरकार की बात करेंगे। ऐसे में क्या कोई सांझे व्यक्ति के माध्यम से बातचीत की कोशिश की गई। नेशनल हाईवे को कब तक बंद रखोगे। किसानों के पास वाहन काफी चौकाने वाले हरियाणा सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे। उन्होंने अदालत में कहा कि स्वतंत्र कमेटी का सुझाव हम सरकार के समक्ष रखेंगे। बॉर्डर सील से आर्थिक नुकसान हो रहा है, यह बात पंजाब सरकार की तरफ से रखी गई है। फिलहाल यह बार्डर नहीं खुल रहा है। हरियाणा के वकील ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर बातचीत की जा रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर जिस तरह के वाहन हैं, वह काफी चौंकाने वाले है। वहां पर कुछ ऐसे वाहन है, जिन्हें टैंकर के रूप में कन्वर्ट कर रखा है। वहां पर क्रेन है। किसानों को मनाने की कोशिश की जा रही हैं। ऐसे में कोर्ट ने कहा कि आप सरकार है। ऐसे में आप किसानों से मिले, समस्या का हल निकालने की कोशिश करे। हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को एक हफ्ते में बॉर्डर खोलने को कहा था 10 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक सप्ताह के भीतर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने को कहा था, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। हाईकोर्ट ने एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि शंभू बॉर्डर बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बॉर्डर बंद करने पर सुप्रीम कोर्ट लगा चुकी फटकार सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उजाल भुइयां की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट इससे पहले भी बॉर्डर बंद करने पर हरियाणा सरकार को फटकार लगा चुका है।वासु रंजन ने कहा कि बहस के दौरान वह राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख्त दिशा-निर्देशों की भी मांग करेंगे। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार द्वारा चुनौती दिए गए हाईकोर्ट के आदेश पर अपनी मुहर लगाएगा और शंभू बॉर्डर को खोलने का आदेश देगा। फरवरी से चल रहा संघर्ष फसलों के MSP को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से संघर्ष पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई।किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इसके चलते अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

Dakhal News

Dakhal News 24 July 2024


Now government employees

केंद्र सरकार ने RSS की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के हिस्सा लेने वाला 58 साल पुराना 'प्रतिबंध' को हटा लिया है. अब केंद्र सरकार के कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने खुशी जताते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मेरा मन गदगद है और आनंद से भरा हुआ है. केंद्र सरकार के कर्मचारी अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. ये फैसला भारत सरकार ने किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से अभिनंदन करता हूं." शिवराज सिंह चौहान ने की RSS की तारीफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ करते हुए मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आरएसएस राष्ट्र के पुनर्निर्माण का आंदोलन है. आरएसएस अपने लिए नहीं, बल्कि देश और समाज के लिए जीने वाले चरित्रवान, ईमानदार और कर्मठ देशभक्त कार्यकर्ता तैयार करता है. ये कार्यकर्ता समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर उसका उत्कृष्ट नेतृत्व करते हैं और समाज की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हैं. ये कार्यकर्ता अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन छोड़ कर काम करते हैं." 'समाज को मिलेगा इसका लाभ' इसमें केंद्रीय कर्मचारी भी औपचारिक रूप से संघ की गतिविधि में भाग ले सकेंगे. मुझे लगता है कि इसका लाभ न केवल देश बल्कि शासकीय कर्मचारियों को और समाज को भी मिलेगा. इसलिए सरकार का ये फैसला अभिनंदनीय है."

Dakhal News

Dakhal News 23 July 2024


Shopkeeper posing

मध्य प्रदेश के हरदा में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दुकानदार ने पड़ोसी की दुकान में आग लगा दी. पड़ोसी की दुकान ज्यादा चलने की वजह से दुकानदार ने घटना को अंजाम दिया. मामले का खुलासा 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हुआ. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 18 जुलाई की रात लगभग ढाई बजे छीपानेर स्थित शुभम एग्रो एजेंसी नाम की दुकान में नकाबपोश व्यक्ति पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी सीसीटीवी फुटेज में आग लगाने वाला व्यक्ति महिला के कपड़े पहने नजर आ रहा था. पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने आरोपियों की पहचान करने के निर्देश दिए थे. थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए हरदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. 100 सीसीटीवी पुलिस ने खंगाले आरोपी के चलने, उठने, बैठने के ढंग से समझ आया कि महिला के कपड़े में पुरुष है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी लाल रंग की स्कूटी से आए थे. आरोपियों का हुलिया और स्कूटी के रूट पर फोकस किया गया. घंटाघर स्थित भरत विश्रोई के घर तक पुलिस पहुंचने में सफर हो गयी पता चला कि घटना में शामिल स्कूटी चालक भरत विश्रोई निवासी ग्राम डामरी और आनंद विश्वकर्मा निवासी मेजर जोशी कॉलोनी के हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाल रंग की स्कूटी और आरोपी के कपड़े जब्त किए.  व्यापारिक प्रतिस्पर्धा बनी कारण थाना प्रभारी मर्सकोले के अनुसार आरोपी आनंद विश्वकर्मा की कीनाटनाशक की दुकान पीड़ित की दुकान के पास है. आनंद विश्वकर्मा की दुकान कम चल रही थी. इसके अलावा आरोपी आनंद की एक अन्य कीटनाशक की दुकान कुछ दूर खण्डवा रोड पर स्थित है. दुकान का संचालन भरत विश्रोई करता है. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में दोनों आरोपियों ने पीड़ित की दुकान को आग के हवाले किया था.

Dakhal News

Dakhal News 23 July 2024


‘Self-reliant Panchayat

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में “आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्यप्रदेश” का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम डॉ मोहन यादव ने किया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना, पशुपालन मंत्री लखन सिंह पटेल सहित जिलों से पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम 23 से 25 जुलाई तक चलेगा।ट्राइबल ब्लॉक में हुआ बहुत काम पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। हमारे सामने बहुत सारे सवाल है। मनरेगा को लेकर बहुत सी बातें की जाती है। क्या हम मजदूरी बढ़ाने वाले हैं यह सवाल कई बार पूछा जाता है। पेसा कानून आने के बाद ट्राइबल ब्लॉक में बहुत काम हुआ है। ई पंचायत का लक्ष्य केवल बातें करने से पूरा नहीं होगा। जो रिपोर्ट आप बनाएंगे उन पर भी चर्चा की जाएगी। आने वाले समय में खेती की कीमत बढ़ेगी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि- कभी कोई जमीन मत बेचना। आने वाले समय में खेती की कीमत बढ़ेगी। हरियाणा और पंजाब हम पीछे छोड़ देंगे। कांजी हाउस में नहीं हम गौशाला में गायों को रखेंगे। 20 की जगह 40 प्रति गाय हम दे रहे हैं। 10 गाय से जो ज्यादा पालेगा उस गौपालक को अनुदान देंगे। दूध पर भी हम बोनस देने वाले हैं। गौपालन को बढ़ावा देने लिए हम ये फैसला लेंगे। मोदी सरकार कर रही एमपी की चिंता असली भारत गांवों के बसता है। भारत की दुनिया की पहचान क्यों है वो सब बात गांवों में मिल जाती है। गांव वालों को पुलिस नहीं चाहिए, गुंडों के लिए पुलिस चाहिए होती है। संभ्रांत परिवार के लोग तो पुलिस के नाम से डर जाते हैं अगर पुलिस उनके घर के बाहर किसी को बुलाने के लिए भी आ जाए तो वह उसे ठीक नहीं मानते है। बुंदेलखंड में स्थिति बदलने जा रही है। मोदी सरकार 1 लाख करोड रुपए बुंदेलखंड के विकास के लिए दे रही है। मोदी सरकार लगातार मध्यप्रदेश के विकास की चिंता कर रही है। 1 लाख 75 हजार करोड़ की धनराशि से मप्र का विकास हो रहा है।

Dakhal News

Dakhal News 23 July 2024


Tourists are risking death for selfie

छत्तीसगढ़ के  बस्तर में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. बारिश के मौसम में बस्तर के प्रसिद्ध वाटरफॉल के नजारे पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. इंद्रावती नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. एबीपी लाइव की खबर के बाद चित्रकूट पर्यटन स्थल पर गार्डों को तैनात किया गया है, इसके बावजूद यहां पर्यटक अपनी जान जोखी में डालकर रेलिंग पर चल रहे हैं.  जान जोखिम में डालकर ले रहे हैं सेल्फी इसी तरह के एक मामले में पिछले साल यहां एक युवा दुर्घटना का शिकार हुआ था और सीधे वॉटरफॉल के नीचे जा गिरा था. इसके बावजूद पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.भारी बारिश की वजह से  जिले के सभी वाटरफॉल लबालब भरे हुए हैं और यहां पर्यटक लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.कुछ दिन पहले भारी बारिश की वजह से मिनी गोवा नाम के पर्यटन स्थल पर तीन पर्यटकों की जान पर बन आई. हालांकि रेस्क्यू टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बचा लिया था. इसके बावजूद पर्यटक खतरों को नजरअंदाज कर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं.  पर्यटक बरत रहे लापरवाही बस्तर में खासकर बारिश के मौसम में चित्रकोट, तीरथगढ़, तामड़ा घुमर,मेंदरी घुमर, कांगेर वाटरफॉल पर सभी के लिए खतरा बना रहता है. ऊंची जगह होने और बारिश का पानी लबालब भरा में होने की वजह से पर्यटकों के वाटरफॉल में गिरने का डर बना रहता है.इससे पहले भी कई बार चित्रकोट, तीरथगढ़ में दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पिछले कुछ दिनों से लगातार बस्तर में बारिश हो रही है, जिस वजह से यहां पर्यटकों के लिए खतरा और बढ़ गया है.  दुर्घटना रोकने के लिए गार्ड्स और रेलिंग नाकाफी हालांकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में पुलिस प्रशासन के जरिये गार्डस को तैनात किया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर वाटरफॉल के पास रेलिंग भी लगाई गई है. फिर पर्यटक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिन जगहों को डेंजर जोन घोषित किया गया है, पर्यटक उन्हीं जगहों पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं.  खास बात यह है कि बस्तर में 10 से ज्यादा प्रसिद्ध वाटरफॉल हैं. हालांकि कुछ जगहों पर जरूर सुरक्षा गॉर्ड्स तैनात किए गए हैं, लेकिन बाकी जगहों पर ना ही गार्डस की तैनाती की गई है और ना ही कोई डेंजर जोन का सूचना बोर्ड लगाया गया है. जिसकी वजह से ऐसी जगहों पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. प्रशासन ने किया SDRF को तैनात  कलेक्टर विजय दयाराम का कहना है कि बस्तर जिले में जिन जगहों पर वाटरफॉल हैं, वहां पर प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही डेंजर जोन वाले जगहों पर सूचना बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के मुताबिक, इसके अलावा SDRF की टीम को भी इस तरह के हालात के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इन पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले पर्यटक को भी अपने तरफ से खास सावधानी बरतने की जरुरत 

Dakhal News

Dakhal News 22 July 2024


Miscreants entered Gwalior

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छह नाकाबपोश बदमाश एक शेल्टर होम की चारदीवारी फांदकर घुस गए और वहां से 17 वर्षीय एक लड़की को किडनैप कर लिया. बदमाश केंद्र में तब घुसे जब वहां मौजूद महिला गार्ड सो रही थीं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे शहर के कम्पू इलाके में स्थित शेल्टर होम में हुई. उन्होंने बताया कि वन-स्टॉप सेंटर (सरकार द्वारा प्रायोजित सुविधा जो हिंसा प्रभावित महिलाओं को आश्रय प्रदान करती है) में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में छह नकाबपोश व्यक्ति परिसर में घुसते हैं और एक नाबालिग लड़की को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए. अधिकारी ने पीटीआई न्यूज एजेंसी को बताया कि इस घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पहले भी गायब हुई थी लड़की उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शेल्टर होम के कुछ कर्मचारियों की बदमाशों के साथ मिलीभगत थी. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शेल्टर होम के प्रवेश द्वार पर मुख्य महिला गार्ड सोती हुई दिखी. यहां से पहले भी क‍िशोरी भाग चुकी है. नाबालिग लड़की के लापता होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. उसे थाटीपुर पुलिस ने बरामद कर लिया था, इसके बाद उसने अपने स्वजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया था. इसके चलते उसे बालिका गृह में भेजा गया था. दरअसल, बालिकाएं अलग-अलग कमरों में सो रही थीं रात करीब 1.40 बजे छह नकाबपोश युवक शटर का ताला खोलकर अंदर घुस गए. यहां नाबालिग लड़की के पास पहुंचे और उसे साथ लेकर चले गए. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक उसका हाथ पकड़कर बाहर लाता दिख रहा है. जब यह लोग भाग गए तब रात में हड़कंप मच गया. बालिका गृह से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है.

Dakhal News

Dakhal News 22 July 2024


Swiss groom and German bride

स्विट्जरलैंड का दूल्हा, जर्मनी की दुल्हन, स्पेन में मुलाकात, हिंदुस्तान में शादी… जी हां और सबसे खास बात, इस शादी में चंबल वाले बाराती बने. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुई ये अनूठी शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. सात समुंदर पार से आकर इस विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से देसी स्टाइल में विवाह रचाया है. इस अनोखी जोड़ी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. लोगों ने विदेशी कपल को न सिर्फ शादी, बल्कि आगे के जीवन के लिए भी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. इस शादी में डीजे था, बैंड-बाजे थे, घोड़ा-बग्गी थी, रोड लाइट थी और इन सब तमाम इंतजाम के बीच इनका हौसला बढ़ाने के लिए चंबल के लोग भी थे. जिन्होंने नाच गाकर बारात में शामिल होकर विवाह के उत्साह को चार गुना बढ़ा दिया. वहीं, इसके बाद दावत देने के लिए रिसेप्शन भी रखा गया था. आध्यात्मिक गुरु बने प्रेरणास्रोत स्विट्जरलैंड के मार्टिन और जर्मनी की उलरिके वैदिक सनातन परंपरा के पाणिग्रहण संस्कार द्वारा परिणय सूत्र में बंधे. दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, शादी में शामिल होने आए शिवपुरी के लोगों ने पुष्प वर्षा और अक्षत डालकर दोनों को आशीर्वाद दिया. यह शादी नक्षत्र गार्डन में संपन्न हुई. देश के जाने-माने आध्यात्मिक गुरु डॉ. रघुवीर सिंह गौर इस शादी के प्रेरणा स्रोत रहे. स्पेन में हुई थी पहली बार मुलाकात ज्यूरिक निवासी 45 साल के मार्टिन पेशे से लीगल ऑडिट कंपनी में अधिकारी हैं. वह गुरु रघुवीर सिंह से पांच साल से संपर्क में हैं. फिर वह गुरुजी के दर्शन करने भारत आने लगे. जर्मनी के म्यूनिख शहर की उलरिके 48 साल की हैं. वह पेशे से नर्स हैं. दोनों की पहली मुलाकात एक यात्रा के दौरान स्पेन में हुई थी. बाद में दोनों में फोन पर बातें होती रहीं और दिल मिल गए. मार्टिन गुरुजी के सानिध्य में शादी करना चाहते थे. टीवी पर देखी हिंदू रीति रिवाज से शादी उलरिके ने बताया कि मैं सोशल मीडिया के जरिए गुरुजी से जुड़ी. मैंने भारत के बारे में जाना, उनके आध्यात्मिक प्रवचनों से प्रेरित हुई. भारतीय संस्कृति में रुचि बढ़ी, टीवी पर हिंदू रीति से शादी देखी. गुरुजी के माध्यम से मार्टिन से स्पेन में छुट्टियों में मुलाकात हुई और प्रेम हो गया. गुरुजी ने शादी को अंजाम तक पहुंचाया. शादी चर्च में उचित नहीं लगी मार्टिन का कहना है कि मेरी मुलाकात उलरिके से स्पेन में हुई. गुरुजी से पांच साल से जुड़ा हूं, भारत आकर उनसे मुलाकात की. शादी के समय तीसरी बार भारत आया हूं. मुझे शादी चर्च में उचित नहीं लगी, मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी गुरुजी का आशीर्वाद था. उनसे मेरी शादी के लिए बातचीत हुई तो उन्होंने भारतीय संस्कृति के बारे में बताया, जिससे मैं प्रभावित हुआ और हिंदू परंपरा से शादी करने को तैयार हो गया. लड़का-लड़की ने भारत आकर प्रेम विवाह किया इस शादी को कराने वाले शक्तिपात के विशेषज्ञ डॉ. रघुवीर सिंह गौर ने बताया मार्टिन खुद योग गुरू हैं, ये मुझसे प्रभावित हुए. भारत आकर मुझसे मिले. लड़की भी मिलने आई, यहां के जीवन को लेकर चर्चा होती थी तो ये सोलह संस्कार से प्रभावित हुए. इनका ये प्रेम विवाह है. इन्हें परिणय संस्कार अच्छा लगा, क्योंकि इसकी साक्षी अग्नि होती है. चूंकि, इन्होंने मुझे गुरु मान लिया था, इसलिए वैदिक हिंदू रीति से मेरे सानिध्य में शादी की.  

Dakhal News

Dakhal News 22 July 2024


When is the month of Saavan

सावन हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना होता है. इसे श्रावण भी कहते हैं. सावन मास भगवान शिव का प्रिय महीना माना गया है धार्मिक मान्यता अनुसार सावन के पूरे एक महीने तक भगवान भोलेनाथ धरती पर निवास करते हैं. इसलिए सावन में शिव जी की पूजा, जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है खासकर सावन के हर सोमवार पर पूजन का विशेष महत्व है. महादेव के भक्तों को हर साल सावन का इंतजार रहता है, आइए जानते हैं इस साल सावन 2024 में कब से शुरू होगा, कितने सावन सोमवार आएंगे. 2024 में सावन कब से शुरू होगा  इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024, सोमवार से शुरू हो रहा है. इसका समापन 19 अगस्त 2024, सोमवार को होगा. साल 2024 में सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार से हो रही है, जिससे इसका महत्व दोगुना हो गया है. इस बार सावन 2024 में पांच सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत आएंगे. सावन माह महत्व  शास्त्रों में वर्णन है कि जब चातुर्मास में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं तब महादेव ही सृष्टि का पालन करते हैं. शिव पुराण के अनुसार सावन चातुर्मास का पहला महीना होता है, जिसके अधिपति शंकर जी है. इस दौरान भोलेनाथ पृथ्वी पर वास कर अपने भक्तों के दुख, कष्ट दूर करते हैं मारकण्डेय ऋषि ने लंबी आयु के लिए सावन माह में ही घोर तप कर शिव जी की कृपा प्राप्त की थी, जिससे दीर्धायु का वरदान मिला. यही कारण है कि सावन में शिव पूजा करने वालों के समस्त संकट दूर हो जाते हैं सुख, समृद्धि, सफलता, लंबी आयु, धन, सुखी वैवाहिक जीवन, अच्छा जीवनसाथ प्राप्त होता है. मृत्यु के बाद व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है. सावन सोमवार पूजा विधि  शिव पुराण के अनुसार शिव जी की पूजा शाम के समय श्रेष्ठ मानी गई है. वैसे तो सावन में शिव पूजा हर दिन करना श्रेष्ठ है लेकिन सोमवार खास है. पहले दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर सफेद वस्त्र धारण कर लें. सफेद शिव का प्रिय रंग है. घर के मंदिर में सफाई कर तांबे के पात्र में शिवलिंग रखें और एक बेलपत्र अर्पित कर तांबे या चांदी के लौटे से जल चढ़ाएं. पंचामृत से अभिषेक करें. अभिषेक के समय निरंतर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.  शिवलिंग पर अक्षत, फूल, धतूरा,सफेद चंदन, गुलाल, अबीर, इत्र, शमी पत्र चढ़ाएं. पार्वती जी की भी पूजा करें. खीर, हलवे, बेल के फल का भोग लगाएं. घी का चौमुखी दीपक लगाकर शिव चालीसा का पाठ करें और फिर शिव जी की आरती करें और अंत में प्रसाद बांट दें. सावन के नियम सावन में दाढ़ी, मूंछ, बाल कटवाना वर्जित है. भूलकर भी सावन में मांस, मदिरा का सेवन न करें. ब्रह्मचर्य का पालन करें. सावन में बैंगन, दूध, दही, हरी पत्तेदार सब्जियां न खाएं. ब्रह्म मुहूर्त में उठे, गुस्से पर काबू रखें, बुरे विचार मन में न लाएं. सावन सोमवार के व्रत के दिन व्यक्ति को स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना चाहिए.  

Dakhal News

Dakhal News 20 July 2024


School wall collapses

गुजरात में वडोदरा के श्री नारायण स्कूल में दूसरी मंजिल पर कमरे की एक दीवार गिरने से 4 बच्चे घायल हो गए। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें 4 बच्चे बेंच सहित 10 फीट नीचे गिरते नजर आए। एक छात्र को सिर पर चोट आई है। तीन को हल्की चोटें हैं यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि दीवार के ठीक पीछे एक शेड था। बच्चे पहले शेड पर गिरे। उसके बाद नीचे जमीन पर आए। इस कारण उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं। दीवार गिरने के कारण का पता लगाया जा रहा है उधर, वडोदरा पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज शनिवार को स्कूल संचालक के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। मामले को लेकर केस दर्ज भी कराया जा सकता है। पुलिस ने बच्चों के बयान दर्ज किए पुलिस ने घायल बच्चों, उनके परिजनों और स्कूल प्रबंधन का बयान दर्ज किया है। घटना के बाद से अभी तक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से कोई बयान दिया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा था कि पुरानी इमारत होने की वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, स्कूल प्रशासन का कहना है कि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज है। स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट 1 माह पहले ही मिला था इस स्कूल में 1200 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। शुक्रवार को दीवार गिरने के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी। स्कूल को स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट एक माह पहले ही दे दिया गया था। दीवार गिरने के कारण का अभी पता नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। प्रिंसिपल बोलीं- ऐसा होगा हमें अंदाजा नहीं था स्कूल की प्रिंसिपल रूपलबेन शाह ने बताया कि हमें एकदम से बहुत तेज आवाज आई। इसके बाद हम दीवार गिरने वाली जगह पहुंचे तो पता चला कि 4 बच्चे घायल हैं। एक बच्चे को सिर पर टांकें लगे हैं। मलबे में बच्चों की साइकिलें दब गईं। हमें अंदाजा नहीं था कि ऐसी घटना होगी। सोमवार को भी बंद रहेगा स्कूल स्कूल की प्रिंसिपल रूपलबेन शाह ने बताया कि सोमवार को भी स्कूल की छुट्टी रहेगी। हमने अब वैकल्पिक ऑनलाइन शिक्षा पर विचार किया है। हमारे बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की आज बैठक होगी, जिसमें हम निर्णय लेंगे कि बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो।

Dakhal News

Dakhal News 20 July 2024


Bhopal

भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने के लिए चल रहा सर्वे शुक्रवार को पूरा हो गया। सभी एसडीएम ने रिपोर्ट बनाई है। इनमें से कुछ ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को रिपोर्ट सौंप भी दी है। गोविंदपुरा में भिक्षावृत्ति करने वाले कुल 114 लोगों की प्रोफाइल बनी है। इनमें बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों तक की प्रोफाइल भी शामिल हैं।कलेक्टर सिंह ने बताया, तीन दिन में सर्वे करने को कहा गया था, जो पूरा हो गया है। अब समग्र रिपोर्ट बना रहे हैं। इसके बाद इन लोगों के पुनर्वास पर काम किया जाएगा। तीन दिन चला सर्वे गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया, तीन दिन तक सर्वे किया गया। कुल 114 लोगों की प्रोफाइल बनाई गई है। कई इलाकों में टीम ने यह सर्वे किया है। यहां किया गया सर्वे चौराहों, तिराहों से लेकर धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन समेत अन्य जगहों पर सर्वे कार्य किया गया। एसडीएम, तहसीलदार और सामाजिक न्याय विभाग ने मिलकर सर्वे किया। अब यह काम होगा भीख मांगने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण, पहचान, मोबिलाइजेशन, पुनर्वास और आजीविका के उपाय किए जाएंगे।

Dakhal News

Dakhal News 20 July 2024


Security arrangements of Ram temple

  भगवान राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से व्यापक सुरक्षा कर दी गई है. अयोध्या की सुरक्षा में सीआरपीएफ उत्तर प्रदेश पुलिस पीएसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में नवगठित सुरक्षा दस्ता एसएसएफ की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा में 3200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सात जगहों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो रामनगरी में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखता है अयोध्या की सुरक्षा में सबसे महत्वपूर्ण रामलला की सुरक्षा है ऐसे में सुरक्षा को लेकर हर तीन महीने पर सुरक्षा समिति की अहम बैठक होती है. जिसमें पुलिस के सभी दस्तों के डायरेक्टर रेंज के अधिकारी शामिल होते हैं. जिसमें सुरक्षा के साथ रामलला की सुरक्षा को और भी पुख्ता और मजबूत बनाए जाने पर मंथन होता है. पिछले दिनों रामलला की सुरक्षा में NSG की नैतानी का प्रस्ताव आया था. एनएसजी की टीम ने राम नगरी में सर्वे किया और सर्वे के आधार पर रिपोर्ट भी भेज दिया.   रामलला की सुरक्षा में तैनात हैं 25 सौ से ज्यादा सुरक्षा कर्मी अब जल्द ही रामलला की सुरक्षा मैं एनएसजी कमांडो तैनात किए जाएंगे हालांकि पूरे विषय पर अभी तक स्पष्ट रूप से कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सांकेतिक तौर पर कहा कि अयोध्या की सुरक्षा को लेकर एनएसजी भी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है. चंपत राय की माने तो रामलला की सुरक्षा में लगभग 2500 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात है जो पिछले 33 साल से रामलला की सुरक्षा संभाल रहे हैं.सीआरपीएफ पीएससी पीएसी के कमांडो एसएसएफ और यूपी पुलिस को तैनात किया गया है आपको बता दें कि राम जन्मभूमि के लिए हर तीन माह पर सुरक्षा समिति की बैठक हुई है जिसमें एडीजी सुरक्षा इस बैठक को लेते हैं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि एनएसजी भी यहां की सुरक्षा को लेकर सर्वे कर रही है. सुरक्षा पर सर्वे करने के लिए सीआईएसएफ के अधिकारी भी यहां आ चुके हैं. राम जन्मभूमि अन्य मंदिरों के समान नहीं है आईबी और पुलिस के डायरेक्टर रेंज के अधिकारी यह अक्सर कहते हैं कि हमारे सामने प्रमुख रूप से राम मंदिर की सुरक्षा सबसे गंभीर बात है. अयोध्या और राम जन्मभूमि को हर समय फ्री और ओपन नहीं रखा जा सकता है.

Dakhal News

Dakhal News 19 July 2024


Indra Dev

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि कई जिलों में अभी भी बारिश का इंतजार हो रहा है. अगर 1 जून से लेकर अभी तक की बात की जाए तो पूर्वी मध्य प्रदेश में 19 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई. इस तरह अगर पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो दीर्घावधि में 7 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से पूरे मध्य प्रदेश में हो रही बारिश पर लगातार नजर रखी जा रही हैं. अभी तक मध्य प्रदेश में 289 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य स्थिति में अभी तक 311 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश में 19% कम बारिश होने की वजह से आंकड़ा औसत बारिश तक नहीं पहुंच पाया है. यहां सबसे कम बारिश रीवा में हुई है. यहां पर सामान्य से 59% कम बारिश हुई है. इसके बाद सीधी में भी 42% कम बारिश दर्ज की गई है उमरिया में भी सामान्य से 55% कम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में हुई है. यहां पर सामान्य से 19% अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि निवाड़ी में 18% अधिक बारिश हुई है. मंडला में 5% अधिक, छिंदवाड़ा में 1% अधिक बाकी पूर्वी मध्य प्रदेश के सब जिलों में कम बारिश हुई है सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर में हुई है. यहां पर सामान्य से 60% अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा ग्वालियर में 55 % अधिक बारिश हुई है. इसी तरह बड़वानी में 18%, भिंड में 45% ,भोपाल में 23%, शिवपुरी में 26 प्रतिशत और शाजापुर में 15% अधिक बारिश दर्ज की गई है इसी तरह राजगढ़ में 48%, रतलाम में 9%, बुरहानपुर में 10% अधिक बरसात दर्ज की गई है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में सबसे कम बारिश हुई है. यहां पर सामान्य से 36% कम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा हरदा में 34% कम बरसात दर्ज की गई है. इसके अतिरिक्त आगर मालवा में पांच प्रतिशत अधिक और अशोकनगर में औसत बारिश हुई है

Dakhal News

Dakhal News 19 July 2024


BJP leader shot by retired soldier

उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र के हामू खेड़ी में रहने वाले बीजेपी नेता प्रकाश यादव को रिटायर्ड फौजी ने गोली मार दी. इस घटना के बाद नागझिरी थाना पुलिस ने प्राण घातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी. आरोपी रिटायर्ड फौजी भी हामू खेड़ी का रहने वाला है रिटायर्ड फौजी ने मारी गोली उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि हामू खेड़ी में रहने वाले प्रकाश यादव पर बीती रात रिटायर्ड फौजी एसपी भदौरिया ने गोली चला दी. इस घटना के बाद उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रकाश यादव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच बच्चों के विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी इसी के चलते बीती रात समझौते के लिए दोनों पक्ष इकट्ठा हुए थे. इस दौरान आरोपी भदौरिया ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी. इस घटना में प्रकाश यादव घायल हो गए. पुलिस ने नागझिरी थाने में कातिलाना हमले का मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस ने उसके भाई सुनील भदौरिया को हिरासत में लिया है. अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात  बीजेपी नेता प्रकाश यादव को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां पुलिस पूछताछ के बाद ही लोगों को अंदर जाने दे रही है. अस्पताल के बाहर प्रकाश यादव के समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. दूसरी तरफ पुलिस आरोपी एसपी भदौरिया की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद भदौरिया तुरंत मौके से फरार हो गया. उसके हाथ में रिवाल्वर होने की वजह से किसी ने उसे रोकने की कोशिश भी नहीं की. मुख्यमंत्री के परिवारजन भी पहुंचे अस्पताल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिजन भी प्रकाश यादव का हाल-चाल जाने के लिए अस्पताल पहुंचे. फिलहाल प्रकाश यादव आईसीयू में भर्ती है.  

Dakhal News

Dakhal News 19 July 2024


Spider man seen picking up garbage

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर स्पाइडर-मैन घूमता नजर आ रहा है। हालांकि, ये स्पाइडरमेन कहीं मकड़ी का जाल नहीं फैंक रहा, बल्कि सड़क पर झाड़ू लगाते और साफ-सफाई करता नजर आ रहा है। स्पाइडर मैन की वेशभूषा बनाए एक युवक शहर के VIP रोड पर कचरा उठाता नजर आया। अपने सुपरहीरो को इस तरह सड़क की सफाई करते देख हर कोई हैरान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक के वीडियोज अपने मोबाइल कैमरे से बनाने शुरु कर दिए। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगे हैं।अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम हॉलीवुड के सुपरहीरो ‘स्पाइडर-मैन’ की बात कर रहे हैं तो नहीं। हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस शख्स की स्पाइडरमैन की वेशभूषा पहने भोपाल के वीआईपी रोड पर साफ सफाई कर रहा है। अपने संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शख्स ने सुपरहीरो वाली वेशभूषा पहन रखी है। शख्स ने लोगों को सफाई के लिए जागरूक करने के लिए स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनी थी। इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।गौरतलब है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हर साल इंदौर को मिलता है। लेकिन इस बार तह खिताब राजधानी भोपाल को मिले इसके लिए लोग अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं। कोई रील बनाकर स्वच्छता सन्देश दे रहा है तो कोई घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। इस बीच अब इस शख्स ने भी अपने तरीके से एक प्रयास किया है। अब देखना यह होगा कि राजधानीवासी इससे कितना जागरूक होते हैं।

Dakhal News

Dakhal News 18 July 2024


Collector

मंदसौर में मंगलवार (1 जुलाई) को किसान के लोट लगाकर जनसुनवाई में जमीन संबंधी शिकायत की गुहार लगाने के मामले में कलेक्टर दीपक यादव ने सहायक ग्रेड 3 पर पदस्थ एक बाबू को सस्पेंड कर दिया है. बाबू जनसुनवाई का आवेदन लेकर साथ में चल रहा था, जबकि किसान कलेक्टर कार्यालय में लोट लग रहा था कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सहायक ग्रेड-3 राजेश विजयवर्गीय को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित है. 16 जुलाई को जनसुनवाई के दौरान आवेदक शंकरलाल पिता फूलचंद निवासी साखतली तहसील सीतामऊ द्वारा भूमि संबंधी आवेदन को प्रस्तुत करने हेतु जन-सुनवाई कक्ष में आने के लिए लोट लगाकर सभाकक्ष तक लोटते हुए आए.  सहायक ने दिया असंवेदनशीलता का परिचय सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में राजेश विजयवर्गीय सहायक ग्रेड-3, हाथकरघा विभाग, मंदसौर आवेदक को देखते हुए उसके साथ साथ चल रहे हैं. एक शासकीय सेवक होने के नाते विजयवर्गीय का यह कर्तव्य था कि वे आवेदक को न सिर्फ ऐसा करने से रोकते बल्कि उसे उठाकर अपने साथ कलेक्टर के समक्ष लेकर आना था. विजयवर्गीय ने ऐसा नहीं करते हुए किसान को देखते हुए अनभिज्ञ बनते हुए अपनी असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना आवेदक की समस्या जाने सभाकक्ष में आकर बैठ गए. इन आरोपों के चलते किया गया निलंबित विजयवर्गीय विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए जनसुनवाई में उपस्थित थे. यह उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शासकीय सेवक से यह अपेक्षा की जाती है कि वह ऐसे मामलों में संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय दें. आवेदक के साथ-साथ चलना, उसे रोकने हेतु कोई प्रयास न करना विजयवर्गीय की शासकीय सेवक के दायित्वों, कर्तव्य के प्रति असंवेदनशीलता, लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है, जिससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. इन आरोपों के चलते राजेश विजयवर्गीय को निलंबित कर दिया गया है. इस नियम के तहत हुई कार्रवाई कलेक्टर दीपक यादव के मुताबिक राजेश विजयवर्गीय, सहायक ग्रेड-3, हाथकरघा विभाग, मंदसौर को कर्तव्यों के निवर्हन में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 की धारा 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत मंदसौर रहेगा. निलंबन अवधि में राजेश विजयवर्गीय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

Dakhal News

Dakhal News 18 July 2024


Dibrugarh Express derails in UP

  यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 पलटी खा गईं। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, 25 घायल हैं। हालांकि मनकापुर SDM यशवंत कुमार ने 5 यात्रियों की मौत की बात कही थी। वहीं, 2 यात्रियों के पैर कट गए। ज्यादातर घायल यात्री AC कोच के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद यात्री खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूदे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। SDRF टीम मौके पर है। ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को बोगियां काट कर निकाला जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार ने बताया, लोको पायलट ने एक्सीडेंट के पहले धमाके की आवाज सुनी थी। ट्रेन (15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ। हादसा स्थल की अयोध्या से इसकी दूरी 30 किमी और लखनऊ से 130 किमी है। गुरुवार को ट्रेन रात 11.39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। दोपहर 2.37 बजे पलट गई। केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया- घायलों को विभिन्न अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। यहां पर सारे अधिकारी मौजूद हैं। DRM आ रहे हैं। जो यात्री गोरखपुर कटिहार की तरफ जा रहे थे, उनके लिए बसों का प्रबंध किया जा चुका है। उनको हम मनकापुर स्टेशन तक पहुंचाएंगे। गोरखपुर से एक स्पेशल ट्रेन चल चुकी है। जो यात्री मनकापुर से आगे जा रहे थे, उनको लेकर जाएगी।  

Dakhal News

Dakhal News 18 July 2024


Made physical relations with girl

भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से ज्यादती का मामला सामने आया है जहां एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बना लिए पुलिस के अनुसार भोपाल के बरखेड़ी क्षेत्र में रहने वाली युवती मूलरूप से उमरिया जिले की है वो यहां 2023 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आई थी इस दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती नरसिंहगढ़ निवासी विनोद से हो गई,,,,विनोद स्वयं को पुलिसकर्मी बताता था दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई 21 नवंबर 2023 को विनोद युवती से मिलने भोपाल आया और उसे घुमाने के बहाने एक होटल में ले गया यहां आरोपी ने युवती से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने जल्द ही शादी करने का वादा कर लिया इसके बाद विनोद लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा जब युवती ने आरोपी  पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी की शिकायत की जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है  

Dakhal News

Dakhal News 17 July 2024


Mother commits suicide

  राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया जहां चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने बेटे की बेरहमी से गला दबाकर कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद महिला ने भी आत्महत्या कर ली चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के वृत्ताधिकारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि विनोद की 28 वर्षीय पत्नी रोशनी ने रविवार देर रात अपने करीब पांच साल के बेटे का गला दबाकर उसे फांसी पर लटका दिया और फिर खुद भी अपने घर में छत से लटककर आत्महत्या कर ली उन्होंने बताया कि मामला तब सामने आया जब उसका पति रात करीब आठ बजे बाजार से घर लौटा. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार, रोशनी और विनोद के बीच बहस हुई जिसके बाद विनोद बाजार चला गया था. वर्मा ने बताया कि जब वह वापस लौटा तो उसने अपनी पत्नी और बेटे को घर के एक कमरे में फंदे से लटका पाया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Dakhal News

Dakhal News 16 July 2024


Kalyugi son turns out to be the murderer

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में गुरुवार को अनुपमा चौक के एक मकान में हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कलयुगी बेटे ने अपने ही बड़े भाई और मां की बेहरमी से हत्या कर दी और पुलिस को शक ना हो, इसके लिए अपने ही हाथ पांव बांधकर घर में चोरों की लूटपाट होने जैसी हत्या की साजिश रची, लेकिन वो अपने साजिश में नाकाम हो गया और घटना के शाम तक ही बस्तर पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी की बड़े भाई से किसी बात को लेकर कहा-सुनी के बाद हाथापाई होने लगी. इतने में आवेश में आकर छोटे भाई ने पहले घर में रखे बर्तन से अपने बड़े भाई और मां के सिर पर वार किया और उसके बाद घर में मौजूद रस्सी से मां और बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया बस्तर एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को गुरुवार की सुबह जानकारी मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनुपमा चौक में स्थित निलेश किराना स्टोर के घर में मां और बड़े बेटे की संदिग्ध हालत में लाश मिली है, वहीं छोटा भाई बेहोशी की हालत में मिला है छोटे भाई के हाथ और पांव बंधे हुए थे. वो पुलिस को कुछ भी बताने की हालत में नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एसपी ने बताया की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस साइबर टीम की मदद ले रही थी. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी लगातार मामले की छानबीन में लगी हुई थी, जिसके बाद पुलिस का शक छोटे भाई नितेश गुप्ता पर ही गया नितेश ने पूछताछ के दौरान एक कहानी रची और बताया कि 10 जुलाई की रात  4 युवक लूट के उद्देश्य से छत के सहारे घर में उतरे. सभी नकाबपोश थे और इसके बाद चारों युवको ने उसके साथ हाथापाई की और उसके बाद घर में घुसकर चोरी करने लगे जब बड़े भाई और मां ने चोरों को रोकने की कोशिश की तो चोरों ने उन दोनों की हत्या कर दी और उसे बाथरूम में मारपीट कर हाथ-पांव बांधकर छोड़ दिया और उसके बाद आगे क्या हुआ उसे कुछ भी होश नहीं बस्तर एसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने अलग-अलग एंगल से पूछताछ की और उसके बाद घटना की देर शाम पुलिस ने नितेश गुप्ता से कड़ाई से पूछताछ की और आखिरकार नितेश ने राज खोल दिया और अपना जुर्म कबूल लिया आरोपी नितेश ने बताया कि पिछले 6 महीने से उसका अपने बड़े भाई नीलेश गुप्ता से विवाद हो रहा था. बिजनेस में लगातार हो रहे लॉस को लेकर नितेश ने बैंक से लोन लिया हुआ था और ये लोन साढ़े 3 लाख रुपए तक पहुंच गया इस दौरान बड़े भाई से मदद मांगी, लेकिन बड़े भाई ने उसकी कोई फाइनेंशियल मदद नहीं की. नितेश ने अपने बड़े भाई को मकान और प्रोपर्टी भी बेच देने को कहा, लेकिन बड़े भाई ने मना कर दिया बड़े भाई की शादी न होनो के चलते उसकी शादी भी रुकी हुई थी. इस बात को लेकर उसके मन में द्वेष था और 6 महीने से लगातार दोनों के बीच इन्ही मामलों को लेकर विवाद चल रहा था 10 और 11 जुलाई के दरमियानी रात  घटना के दिन आरोपी नितेश रात ढाई बजे धूम्रपान करने के लिए घर से बाहर निकला. इस दौरान बड़े भाई ने उसे देख लिया और उसके बाद फिर पुरानी बातों को लेकर एक बार फिर उनके बीच आधी रात को विवाद होने लगा और विवाद इतना बढ़ गया की दोनों भाई हाथापाई में उतर गए इस दौरान दूसरे कमरे में सो रही मां गायत्री गुप्ता भी उठ गई. मां ने नितेश को हाथापाई करने से रोकना चाहा, जिसके बाद नितेश ने घर में रखे एक बर्तन से सबसे पहले अपने बड़े भाई के सिर पर जानलेवा हमला किया और उसी बर्तन से अपनी मां पर भी हमला कर दिया. मां और बड़े भाई दोनों लहू लुहान हो गए, लेकिन सांसे चल रही थी उसके बाद नितेश ने घर में रखे रस्सी से अपनी मां और बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने आप को बचाने के लिए नितेश ने साजिश रचते हुए घर में रखें रस्सी से अपने हाथ पांव बांधे और अधमरे होने का नाटक किया नितेश की ये चाल कामयाब साबित नहीं हुई और आखिरकार पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नितेश गुप्ता को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है

Dakhal News

Dakhal News 16 July 2024


Case registered against 40 people

राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में विगत 11 जुलाई को दलित दूल्हे की बारात की निकासी निकालने के विवाद  गांव में विवाद हो गया था.  इस दौरान बारात में गांव के कुछ लोगों ने पथराव किया था. इसको लेकर पुलिस ने 5 नामजद लोगों सहित लगभग 40 लोगों के खिलाफ बारात पर पथराव करने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस में मामला चिकसाना थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी द्वारा दर्ज कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बताया है कि चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नौगाया में एक दलित लड़की की शादी थी. दलित युवती की शादी में बारात की निकासी को लेकर गांव के उच्च जाति के कुछ लोग विरोध कर रहे थे.  दलित लड़की के भाई ने पुलिस और प्रशासन से दलित की बारात निकासी में गांव के कुछ लोगों द्वारा व्यवधान पैदा करने की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की थी. 11 तारीख की रात को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव नौगाया में लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जिससे शांतिपूर्वक बिना किसी व्यवधान के दलित दूल्हे की बारात की निकासी हो जाये लगभग 10 बजे रात को बारात की निकासी हो रही थी, पुलिस जाप्ता साथ था, गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात का विरोध किया और जिस रास्ते से बारात निकल रही थी उसी रस्ते में एक क्षतिग्रस्त मकान पर चढ़ कर लगभग दो फुट ऊंची क्षतिग्रस्त दीवार को धकेल दिया. दीवार की ईंटें गिरने से सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोगों को चोटें भी आई थी क्षतिग्रस्त दीवार गिरने से बारात में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली - गलौज भी की गई और बारात का रास्ता रोकने का प्रयास किया गया, कुछ लोगों ने बारात पर पथराव भी किया था. पुलिस ने मौके से 5 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था चिकसाना थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया है कि नौगाया गांव के युवक राजबीर जाटव ने प्रशासन को शिकायत दी थी की उसकी बहन की शादी है और कुछ लोग बारात निकासी का विरोध कर रहे है. रात को बारात की निकासी के समय गांव के कुछ लोगों ने पथराव किया और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर राजकार्य में बाधा डालने का कार्य किया था. चिकसाना थाना में मामला दर्ज कर लिया है 5 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था जिनको  एसडीएम कोर्ट से जमानत मिलने पर छोड़ सिया है. मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे है. फिलहाल गांव में शांति है

Dakhal News

Dakhal News 15 July 2024


Woman jumps into well with

मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में एक महिला पति से विवाद के बाद चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस घटना के बाद लोगों ने महिला को तो बचा लिया मगर चार बच्चों की दुखद मौत हो गई. मृतकों में तीन लड़कियां शामिल हैं मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि गरोठ थाना क्षेत्र में एक महिला के चार बच्चों के साथ कुएं में कूदने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसी बीच ग्रामीणों ने भी उन्हें बचाने के लिए भरसक कोशिश की ग्रामीण महिला को तो बचाने में कामयाब हो गए मगर चार बच्चों को नहीं बचाया जा सका. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. यह कहा जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने कदम उठाया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है पुलिस की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई होगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सुगना बाई का पति राबू सिंह के साथ काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. शनिवार की रात भी राबू सिंह ने पत्नी सुगना बाई के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते वह घर से निकल गई थी. रात भर आंगनवाड़ी भवन के पास बच्चों के साथ महिला ने रात गुजारी और सुबह कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस के अनुसार पति रोबू सिंह गांव में कमल बेचने का काम करता है और वह कई दिनों तक घर से बाहर भी रहता है गरोठ पुलिस के मुताबिक इस मामले में बच्चों की मौत की जिम्मेदार के रूप में महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पति राबू सिंह के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इस पूरे घटनाक्रम में सुगना बाई अपने पति को जिम्मेदार बता रही है  पुलिस का कहना है कि अभी परिवार वालों के बयान दर्ज होना बाकी है. इस घटना से पीपलखेड़ा गांव में शोक व्याप्त है.  

Dakhal News

Dakhal News 15 July 2024


Mob beats young man to death

  झारखंड में फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. शनिवार की रात रांची में भीड़ का क्रूर चेहरा दिखा. बकरी चोरी के शक में 30 वर्षीय युवक की बुरी तरह पिटाई दी गयी. पिटाई से युवक की मौत होने का दावा किया जा रहा है. मृतक की पहचान अख्तर अंसारी के रूप में हुई है. घटना टाटीसिलवे थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों ने बकरी चोरी का आरोप लगाकर अख्तर अंसारी पर लाठी से हमला कर दिया हमले में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंसारी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजे इरशाद ने बताया कि चाचा पर हमले की जानकारी फोन से मिली थी. सूचना मिलने के बाद नामकुम पुलिस से संपर्क किया गया. पुलिस ने परिजनों को टाटीसिलवे थाने का मामला बताया. परिवार ने रात भर अंसारी की तलाश की. काफी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल सका अगली सुबह अंसारी का शव टाटीसिल्वे से बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद अंसारी का शव परिजनों को सौंप दिया गया. रविवार की शाम परिजनों ने अंसारी को सुपुर्दे खाक कर दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से इंकार किया है. परिजनों की शिकायत पर टाटीसिलवे थाने में चार अज्ञात और अंसारी को कब्जे में लेने की सूचना देने वाले फोनधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस का कहना है कि साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इससे पहले भी झारखंड में भीड़ का विभत्स चेहरा सामने आ चुका है. तबरेज अंसारी लिंचिंग केस ने देश को झकझोर कर रख दिया था. एक बार फिर भीड़ की पिटाई से अख्तर अंसारी की मौत ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.   

Dakhal News

Dakhal News 13 July 2024


Entered the police station

इंदौर के जूनी थाना एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक युवक जूनी इंदौर थाना प्रभारी के केबिन में सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है. उसने खुद को डीएसपी भी बताया और कहा कि वह थाने के दौरे पर है इस वीडियो के जरिये युवक ने थाने की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए, क्योंकि किसी ने भी लड़के को थाने में घुसते नहीं देखा था. युवक सुबह करीब 10.30 बजे टीआई शैलेंद्र सिंह जादौन के केबिन में घुसा और सिगरेट पीते वीडियो बनाईइस वीडियो में युवक को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह टीआई के केबिन में बैठा है. उसने टीआई के केबिन में सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया वह वीडियो में खुद को डीएसपी बता रहा है और थाने में विजिट पर होने की बात कह रहा है. उसने वीडियो में अपराधियों पर कार्रवाई करने का सुझाव भी दिया. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों से तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को युवक की पहचान करने के निर्देश दिए. एसीपी (जूनी इंदौर) देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि युवक की तस्दीक हो गई है. उसकी मां ने बताया कि युवक का नाम दुष्यंत दावरे (33 साल) है पुलिस ने बताया कि युवक की मां ने बताया कि वह पिछले 2-3 साल से डिप्रेशन में है और पत्नी से तलाक और बहन-बहनोई के बीच पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक रूप से ठीक नहीं है. जिसके चलते उसने थाने में घुसकर ऐसी हरकत की उसकी मां ने उसके इलाज के दस्तावेज भी पेश किए और युवक का सत्यापन किया गया. युवक की मां ने इस दौरान बताया कि उसका इलाज चल रहा है. मौके से अधिकारियों ने डॉक्टरों से बात की, जिसके कारण युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है पुलिस ने कहा कि टीआई जूनी इंदौर शैलेंद्र सिंह जादौन छुट्टी पर थे और पुलिस बल कर्बला मैदान में व्यवस्थाओं में व्यस्त था. अन्य पुलिसकर्मी अपने केबिन में काम कर रहे थे. तभी एक युवक टीआई के केबिन में घुसा और अंदर सिगरेट पीते हुए वीडियो बना ली.       .  

Dakhal News

Dakhal News 13 July 2024


Mother and sons attacked with swords

जोधपुर जमीन विवाद के चलते तकरीबन 1 दर्जन बदमाशों ने मां-बेटी और उसके 2 बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने तेज रफ्तार कार से बुजुर्ग के बेटे को कुचलने का प्रयास किया. कार की टक्कर से युवक 10 फीट दूर जा गिरा. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावर किस तरह वारदात को अंजाम दे रहे हैं जोधपुर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र का पूरा मामला बताया जा रहा है. थानाअधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी जमीनी विवाद का पूरा मामला है. जिसको लेकर मोतीलाल ने 2 जुलाई की रात को केस दर्ज करवाया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पप्पूराम और गणपत को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. बाकी सभी आरोपी अभी फरार है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पीड़ित मोतीलाल की पत्नी पार्वती के अनुसार वे अपने परिवार के साथ रविवदास कॉलोनी भदवाशिय की मुख्य सड़क के पास घर में रहते है. घर के पास में ही उनके मवेशियों को बांधने का बाड़ा है. दो जुलाई को कबाड़ का काम करने वाले मोतीलाल बाहर गए हुए थे. इस दौरान सुबह साढ़े 11 बजे के करीब वो अपनी बेटी सिमरन बड़े बेटे अर्जुन और छोटे बेटे करण के साथ घर में थी.इस दौरान मवेशियों की पुकारने की आवाज आने लगी. उन्होंने जाकर देखा तो कॉलोनी में ही रहने वाले ठेकेदार पप्पूराम और उसका बेटा राकेश, गणपत, चंद्र प्रकाश, जीतू डाबला राम, अंजलि जानवरों को पीट कर बड़े से बाहर भाग रहे थे. मेरे बेटे अर्जुन ने रोकने की कोशिश की तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच पप्पूराम के भाई कृपाराम का बेटा गौरव कार लेकर आया.उसने सड़क पर खड़े मेरे बेटे अर्जुन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसे देख में मेरा बेटा करण व बेटी सिमरन उसे बचाने दौड़े इससे पहले ही सभी लोग मिलकर अर्जुन पर टूट पड़े. लाठियों व तलवार से हमला कर दिया. उन्होंने करण और मेरे सिर पर तलवार से हमला कर दिया.पीड़ित परिवार का आरोप है कि गौरव पास में ही रहता है. वो रोजाना धमकता है. वो आपराधिक प्रकृति का है. ऐसे में पूरा परिवार का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. परिवार के साथ कमिश्नर के पास जाकर गौरव  को पकड़ने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. पार्वती का आरोप है कि गौरव अपनी प्रोफाइल पर गन की फोटो भी लगता है.पार्वती ने बताया कि पप्पू राम का परिवार हमारे बाड़े की जमीन को हथियाना चाहता है. बाड़ा मुख्य सड़क पर होने से इसकी कीमत ज्यादा है. इस बाड़े को लेकर 5 साल से विवाद चल रहा है. पप्पू आए दिन लड़ाई झगड़ा करता है और मारपीट पर उतारू रहता है.  

Dakhal News

Dakhal News 12 July 2024


Ruthless face of Kalyugi father

मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में एक कलयुगी पिता का बेरहम चेहरा सामने आया है. निर्दयी पिता ने अपने ही मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटा. ये मामला अशोक नगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र का है. पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को पहले उल्टा लटका दिया और फिर बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं, उसने मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया और उसे अपनी पत्नी को भेजा जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चें बहुत ही छोटे हैं. इसमें 5 साल की बच्ची और 4 साल का बच्चा है. बताया जा रहा है कि निर्दयी पिता ने बच्चों की पिटाई करते समया वीडियो बनाकर पत्नी को भेजें, जो ललितपुर में रहती है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि पिता के बेरहमी से मारने के कारण दोनों ही बच्चों के पीठ पर बुरी तरह से लाल निशान पड़ गए हैं. पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद बच्चों को रेस्क्यू किया गया और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. फिलहाल दोनों बच्चों को उनकी मां के पास भेज दिया गया है अशोक नगर के पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत कुमार जैन ने बताया की चंदेरी में रहने वाले भगवान दास परिहर द्वारा अपने दोनों बच्चों के साथ मार पीट करने और उन्हें उल्टा लटकाए जाने के वीडियो मिले थे. शिकायत के बाद चंदेरी पुलिस उस व्यक्ति के घर पहुंची और वहां से बच्चों को रेस्क्यू कर उनके पिता के खिलाफ मारपीट की धाराओं और बच्चों के साथ क्रूरता बरतने पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है एसपी जैन ने बताया कि भगवान दास की पत्नी उसे छोड़ कर ललितपुर में अपने पहले पति के बच्चों के साथ रहती है. भगवान दास के साथ उसकी यह दूसरी शादी थी, जिन बच्चों के साथ मारपीट की गई है, वह भगवान दास के ही हैं. पुलिस ने बताया कि भगवान दास अपनी पत्नी को वापस बुलाना चाह रहा था, इसलिए उसने बच्चों के साथ मारपीट करने और उसके वीडियो अपनी पत्नी को भेजे थे  

Dakhal News

Dakhal News 12 July 2024


मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके सांवले रंग के कारण उसकी बीवी उसको छोड़ कर चली गई और इतना ही नहीं उसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि व्यक्ति ने इस मसले पर अपनी पत्नी के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में कोई भी कदम उठाने से पहले पुलिस ने दंपति को शनिवार को परामर्श के लिए बुलाया है शहर के विकी फैक्टरी इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि 14 माह पहले उसकी शादी हुई थी. उसने दावा किया कि शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी उसके सांवले रंग को लेकर उसे ताने मारने लगी और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. व्यक्ति ने बताया कि एक माह पहले उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया उसने कहा, ‘‘लेकिन इसके 10 दिन बाद वह बच्ची को घर (व्यक्ति के) पर छोड़कर अपने मायके चली गई.’’ व्यक्ति ने दावा किया, ‘‘जब मैं उसे वापस लेने उसके घर गया तो वह फिर से मेरे सांवले रंग को लेकर ताने कसने लगी और वापस आने से इनकार कर दिया.’’उसने बताया कि बाद में उसकी पत्नी ने महिला पुलिस थाने में उसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई संपर्क करने पर पुलिस उपाधीक्षक किरण अहिरवार ने बताया कि महिला बच्ची को ससुराल छोड़कर मायके चली गई है.अधिकारी ने बताया कि महिला के पति और उसकी सास ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के समक्ष जन सुनवाई के दौरान इस मसले पर शिकायत भी दर्ज कराई. उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोनों पक्षों को 13 जुलाई को परामर्श के लिए बुलाया है और उसके बाद ही हम इस मसले पर कोई कार्रवाई करेंगे.’’  

Dakhal News

Dakhal News 11 July 2024


he took his neighbor

दिल्ली में 26 वर्षीय एक लड़के की बेसबॉल बैट से पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना उत्तर-पश्चिम दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार को हुई. घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने बदला लेने के लिए युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान नीरज के रूप में हुई है जो कि पीतमपुरा का रहने वाला है टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बताया कि नीरज ने तीन दिन पहले उसकी बहन के साथ बुरा बर्ताव किया था जिस वजह से उसने बदला लेनी की ठानी थी. आरोपी और पीड़ित पड़ोसी हैं और एक-दूसरे के परिचित हैं. नीरज के भाई सूरज ने बताया कि आरोपी प्रिंस ने उसके भाई पर बेसबॉल बैट से हमला किया था. घायल नीरज को रोहिणी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया था जहां नीरज को मृत घोषित कर दिया इस पूरे मामले में डीसीपी (आउटर) जिम्मी चिराम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रिंस को दिल्ली कैंट से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया, ''वह अपने पैतृक गांव दौसा भागने का प्रयास कर रहा था. बिना समय गंवाए पुलिस की टीम का गठन किया गया और उन्हें उन जगहों पर लगाया गया जहां प्रिंस को पकड़ा जा सकता था. एक टीम ने सफलतापूर्वक प्रिंस को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया.'' प्रिंस को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार किया गया है. प्रिंस ने अपना अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर  लिया.  प्रिंस ने कहा की नीरज ने उसकी बहन को देखकर गलत हरकत की थी, जिस वजह से उसने नीरज पर हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ''नीरज दुकान पर बैठा हुआ था जब प्रिंस वहां आया, उनके बीच लड़ाई हुई. प्रिंस ने हाथ में बेसबॉल बैट ले रखा था. उसने इंतजार नहीं किया और नीरज को मारा शुरू कर दिया. उसने नीरज के सिर और अन्य हिस्से पर हमला किया.''

Dakhal News

Dakhal News 11 July 2024


There will be rain in Delhi-UP-Bihar

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. मानसून के आने से मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों में तो बारिश के कारण सड़कों पर पानी का सैलाब जमा हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले कुछ दिनों तक बारिश से निजात मिलने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, असम और मेघालय में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है आईएमडी की मानें तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 11 जुलाई 2024 तक तेज बारिश हो सकती है. इन राज्यों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत और मध्य भारत के अधिकांश राज्यों में बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने मध्य भारत, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक में गरज और कड़क बिजली के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य महाराष्ट्र में 12 से 14 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. दिल्ली में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. दिल्ली में (10 जुलाई) की सुबह हल्की धूप निकलने के बाद एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिली मुंबई में भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. शहर में भारी बारिश के कारण और बड़े पैमाने पर जलभराव के बाद बारिश की बौछारें धीरे-धीरे कम तो हो रही है. अगले 24 घंटों तक मुंबई में भारी बारिश की संभावना है

Dakhal News

Dakhal News 10 July 2024


Religious headquarters Bhopal

मध्य प्रदेश का धार्मिक मुख्यालय अब उज्जैन होगा. सिंहस्थ से पहले मोहन यादव सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय भोपाल से उज्जैन शिफ्ट किया जाएगा. अब सिंहस्थ के फैसले भी भोपाल नहीं बल्कि उज्जैन से लिए जाएंगे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट की बैठक यह फैसला लिया था कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग उज्जैन से संचालित होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का जो दफ्तर सतपुड़ा भवन, भोपाल से संचालित हो रहा था, उसे अमले सहित उज्जैन में स्थानांतरित किया जाएगा इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. सरकार की ओर से पहले ही इसकी घोषणा कर दी गई थी. अब धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के विभाग अध्यक्ष का कार्यालय उज्जैन में रहेगा इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का दफ्तर भी उज्जैन के सिंहस्थ मेला प्राधिकरण भवन से संचालित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यह भी पूर्व में स्पष्ट कर दिया था कि सिंहस्थ के फैसले भी उज्जैन से ही लिए जाएंगे अभी तक जो धार्मिक मामलों का विभाग भोपाल में संचालित होता था, वह उज्जैन में संचालित होगा. इससे मध्य प्रदेश के सभी इस विभाग से जुड़े मामलों का निराकरण उज्जैन में होगा. उज्जैन आवागमन की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश की हृदय स्थलीय है. यहां पर प्रदेश भर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी इसके अलावा उज्जैन का महत्व और भी बढ़गा. साल 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ मेले का आयोजन होगा 

Dakhal News

Dakhal News 10 July 2024


Religious headquarters Bhopal

मध्य प्रदेश का धार्मिक मुख्यालय अब उज्जैन होगा. सिंहस्थ से पहले मोहन यादव सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय भोपाल से उज्जैन शिफ्ट किया जाएगा. अब सिंहस्थ के फैसले भी भोपाल नहीं बल्कि उज्जैन से लिए जाएंगे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट की बैठक यह फैसला लिया था कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग उज्जैन से संचालित होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का जो दफ्तर सतपुड़ा भवन, भोपाल से संचालित हो रहा था, उसे अमले सहित उज्जैन में स्थानांतरित किया जाएगा इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. सरकार की ओर से पहले ही इसकी घोषणा कर दी गई थी. अब धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के विभाग अध्यक्ष का कार्यालय उज्जैन में रहेगा इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का दफ्तर भी उज्जैन के सिंहस्थ मेला प्राधिकरण भवन से संचालित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यह भी पूर्व में स्पष्ट कर दिया था कि सिंहस्थ के फैसले भी उज्जैन से ही लिए जाएंगे अभी तक जो धार्मिक मामलों का विभाग भोपाल में संचालित होता था, वह उज्जैन में संचालित होगा. इससे मध्य प्रदेश के सभी इस विभाग से जुड़े मामलों का निराकरण उज्जैन में होगा. उज्जैन आवागमन की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश की हृदय स्थलीय है. यहां पर प्रदेश भर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी इसके अलावा उज्जैन का महत्व और भी बढ़गा. साल 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ मेले का आयोजन होगा 

Dakhal News

Dakhal News 10 July 2024


No lesson learned from Hathras

उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित हुए भीषण हादसे के बावजूद मध्य प्रदेश में सबक नहीं लिया गया है. एक दिन पहले जहां बागेश्वर धाम पर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा तो वहीं विदिशा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. विदिशा कथा पंडाल में स्थिति यह है कि यह पूरा कीचड़ से सना हुआ है, बावजूद श्रद्धालु गिरते-पड़ते हुए कथा स्थल तक पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं विदिशा में पंडाल को भी क्रेन का सहारा दिया गया है.मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ के बाद 122 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद रसिक संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दी है तो वहीं बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं से 4 जुलाई को बागेश्वर धाम आने की मनाही की थी. हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस अपील का असर नहीं हुआ और तीन-चार गुना ज्यादा भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ की वजह से व्यवस्था संभालने में पुलिस प्रशासन को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.   

Dakhal News

Dakhal News 6 July 2024


No lesson learned from Hathras

उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित हुए भीषण हादसे के बावजूद मध्य प्रदेश में सबक नहीं लिया गया है. एक दिन पहले जहां बागेश्वर धाम पर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा तो वहीं विदिशा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. विदिशा कथा पंडाल में स्थिति यह है कि यह पूरा कीचड़ से सना हुआ है, बावजूद श्रद्धालु गिरते-पड़ते हुए कथा स्थल तक पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं विदिशा में पंडाल को भी क्रेन का सहारा दिया गया है.मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ के बाद 122 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद रसिक संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए निरस्त कर दी है तो वहीं बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी श्रद्धालुओं से 4 जुलाई को बागेश्वर धाम आने की मनाही की थी. हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस अपील का असर नहीं हुआ और तीन-चार गुना ज्यादा भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ की वजह से व्यवस्था संभालने में पुलिस प्रशासन को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.   

Dakhal News

Dakhal News 6 July 2024


Shocking revelation in case of death

इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में 6 बच्चों की मौत हो गई. अब आश्रम में बच्चों की मौत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां जांच समिति ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपी.इस रिपोर्ट में बच्चों की मौत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच समिति ने रिपोर्ट में खुलासा किया कि आश्रम ने एक और बच्चे की मौत का राज छुपाया था. यानी अब तक आश्रम में कुल मिलाकर 6 बच्चों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चों को रखने की बात भी सामने आई हैआश्रम में बच्चों की मौत के पीछे कालरा बीमारी है, जांच में यह स्पष्ट हो गया है. मामले में कलेक्टर ने आश्रम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने तीन दिन में आश्रम नोटिस का जवाब को देने को कहा है कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया को बताया कि युगपुरुष धाम में जो संक्रमण हुआ था, उसके संबंध में कमेटी बनाई गई थी. इसकी रिपोर्ट सदस्यों ने कल हमें दी है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जो मौतें हुई हैं, उसे छुपाई गई है. इसके अलावा समय मुझे सूचना नहीं दी गई है जांच रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इसके अलावा यहां पर रखरखाव से संबंधित भी समस्याएं थी. रिपोर्ट के आधार पर आश्रम को नोटिस जारी कर रहे हैं. आश्रम को तीन दिन का वक्त दिया गया है नोटिस को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि आश्रम से पूछा गया है कि आखिर क्यों ना उनके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कराया जाए, या फिर जो अनुदान प्राप्त संबंधी कार्रवाई है वह उनके मामले में की जाए. उन्होंने कहा कि 3 दिन बाद जब उनका जवाब आएगा उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी बीच में कुछ बच्चे रात में भी एडमिट कराए गए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि जो पहले से एडमिट बच्चे हैं वह स्वस्थ हो गए हैं. इनमें से कुछ को आज डिस्चार्ज भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट से रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि वहां पर कैपेसिटी से अधिक संख्या में बच्चे हैं बच्चों के अन्य संस्थाओं में ट्रांसफर को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अब यहां के कुछ बच्चों अन्य संस्थाएं अगर कहेंगी, तो वहां पर शिफ्ट कराया जा सकता है. इस आशय पर भी हम लोग विचार करेंगे और कोशिश करेंगे अगले दो-तीन दिनों में कुछ बच्चों की छुट्टी करवा कर वहां शिफ्ट कर दें   

Dakhal News

Dakhal News 5 July 2024


Sensor will be installed to stop rain water

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए सेंसर लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार (4 जुलाई) को महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कियाकलेक्टर द्वारा महाकाल महालोक के द्वितीय फेस के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया गया. इस दौरान निर्धारित समय सीमा में कामों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैंउल्लेखनीय है कि नंदी हॉल में नए मार्बल लगाया जाना प्रस्तावित है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सिंह द्वारा महाराजवाड़ा से मंदिर तक जोड़े जाने वाली टनल में चल रहे निर्माण कार्य और भगवान महाकालेश्वर के शिखर दर्शन के लिए बनाए गए परिसर का अवलोकन किया गयापरिसर में टनल के लिए बनाए गए डक्ट के आसपास रेलिंग लगाई जाने के निर्देश दिए गए. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सावन और भादो मास में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसे लेकर भी मंदिर समिति के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर का आगामी 10 सालों का एकीकृत प्लान बनाया जाए. उन्होंने पानी की निकासी के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मंदिर का जो भी निर्माण कार्य है, जिनके लिए जो कार्य योजना बनाई गई है उसे शासकीय अभिलेख में भी विधिवत दर्ज किया जाए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए बारिश का पानी जब तेज होने लगे, तो चैंबर के पास कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए. जिससे वे सही समय पर पानी की निकासी करवा सके. उन्होंने कहा कि इससे मंदिर के गर्भ गृह और आंतरिक परिसर में पानी नहीं आ सकेगा बारिश का पानी रोकने को लेकर कलेक्टर नीरज सिंह आदेश दिया कि वर्षा का पानी अंदर आने से रोकने के लिए कुछ स्थानों पर सेंसर लगवाए जाएं, जो पानी का स्तर बढ़ने पर सक्रिय हो जाएं. रुद्र सागर में अगर जल स्तर बारिश के दौरान बढ़ता है, तो पंपिंग के माध्यम से बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए  

Dakhal News

Dakhal News 5 July 2024


Stir over death of five children

मध्य प्रदेश के इंदौर के मल्हारगंज स्थित श्री युगपुरुष धाम में पांच बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. श्री युगपुरुष धाम में घटना के दिन बच्चों को दिए गए भोजन की जानकारी में सामने आया है कि उन्हें कढ़ी, दाल, चावल, खिचड़ी और दलिया खाने को दिया गया था, जिसके बाद बच्चों की तबियत खराब हो गई थी इस मामले की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग का दल कल मंगलवार को दो दिन पहले दिए गए भोजन का नमूना लेने के लिए पहुंचा, तो उन्हें सूखी खाद्य सामग्री के नमूने लेने पड़े इसके बाद जांच को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. कहा जा रहा है कि इस जांच में स्पष्ट कैसे होगा कि बच्चों ने जो खाया था, उसमें कोई खराबी नहीं थी. जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई बच्चों के भोजन को लेकर कई सवाल हैं, जैसे कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन कोई बाहरी सामग्री लाकर तो नहीं दी गई थी. या फिर उन्हें किसी तरह के फल, बासी भोजन, केक आदि खिलाया गया हो, जिसमें कुछ दूषित रहा हो. इसकी वजह सैकड़ों में से कुछ बच्चों की हालत बिगड़ गई जांच के दौरान आश्रम के पानी की टंकी का भी निरीक्षण नहीं किया गया है, जिसमें किसी पक्षी के गिरने या गंदगी होने की संभावना पर किसी ने गौर नहीं किया. फिलहाल कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जब तक जांच चल रही है बच्चों को संस्था का पानी और खाना खाने को नहीं दिया जाएगा

Dakhal News

Dakhal News 4 July 2024


Female officer asked 60 thousand bribe

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सहायक इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस ने 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. महिला अधिकारी ने ठेकेदार से उसकी मदद के नाम पर 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि क्षीरसागर इलाके में रहने वाले ठेकेदार अक्षय पाटीदार की ओर से शिकायत मिली थी कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सहायक यंत्री श्रीमती निधि मिश्रा द्वारा उनसे 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है पहले शिकायत की तस्दीक की गई तो यह शिकायत सही पाई गई,  जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने महिला अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. बुधवार को फरियादी ने सहायक यंत्री के हाथ में 60,000 रुपये रखे, वैसे ही उसने इशारा कर दिया. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सहायक यंत्री को पकड़ लिया. उनके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद हो गई है लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि अक्षय पाटीदार ने अपनी फर्म मानसी श्री के नाम पर ग्राम कालूखेड़ा से झीतर खेड़ी तक जल जीवन मिशन में साल 2020 में ठेका लिया था. साल 2021 में 4 माह के विलंब के साथ अपना कार्य पूर्ण कर दिया विलंब अवधि का निराकरण करने की एवज में सहायक यंत्री की ओर से रिश्वत मांगी जा रही थी. उनका यह भी कहना था कि वरिष्ठ अधिकारियों को यह रिश्वत पहुंचाई जाएगी. इसी शिकायत पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, सुनील तालान के नेतृत्व 12 सदस्य दल ने निधि मिश्रा को रंगे हाथ पकड़ लिया

Dakhal News

Dakhal News 4 July 2024


यूपी के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में 124 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। सत्संग का आयोजन 'भोले बाबा' उर्फ बाबा नारायण हरि के संगठन ने किया था। मरने वालों में सात बच्चे और 100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। दर्दनाक हादसे के बाद सत्संग स्थल श्मशान घाट जैसा बन गया। यहां लाशों का ढेर लगा था।सड़क किनारे खेत में पानी भरा था। कीचड़ हो रही थी भागने के चक्कर में श्रद्धालु पानी और कीचड़ में फंसकर गिर गए। इसके भीड़ में दबते चले गए। महिलाओं-बच्चों के मुंह-नाक में कीचड़ भर गया था। भीड़ में कुचलने और दम घुटने से अधिक लोगों की मौतें हुईं हैं। खेतों में लोगों के पैरों के निशान भयावह मंजर बयां कर रहे हैं। महिलाओं और बच्चों के चप्पल-सैंडल, पर्स और मोबाइल बिखरे पड़े थे। सड़क किनारे लगे चप्पल-सैंडल के ढेर को लोग देखते हुए दिखाई दिए।हाथरस के सिकंदराराऊ के नेशनल हाईवे स्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी के सहारे खेतों में आयोजित नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के समापन के बाद मची भगदड़ में करीब 124 लोगों की मौत हो गई। 

Dakhal News

Dakhal News 3 July 2024


The crowd exceeded fifty thousand

मंगलवार को आयोजित सत्संग में हुई इस घटना के बाद बड़ा सवाल यह कि आखिर इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है? हालांकि सूत्र खुफिया तंत्र की ओर से किसी दुर्घटना के अंदेशे की रिपोर्ट देने का दावा कर रहे हैं। मगर यह बात हजम नहीं हो रही और इस पूरी घटना में खुफिया तंत्र फेल नजर आया हैपचास हजार से अधिक की भीड़ जुटी थी। इतने बड़े आयोजन के लिए महज 40 पुलिस कर्मी लगाए गए। दो एंबुलेंस ही यहां तैनात की गईं। फायर ब्रिगेड का कोई दस्ता तो यहां था ही नहीं। इतना ही नहीं अधिकारी भी पौने तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे हैं। वह भी तब जब लखनऊ से हल्ला मचा अगर प्रशासन ने पहले ही इस आयोजन को लेकर मुकम्मल इंतजाम किए होते तो यकीन मानिए इतनी जनहानि कतई न होती। यहां तो कदम कदम पर लापरवाही देखने को मिली। इस हादसे ने पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कलई खोल कर रख दी है। इस हादसे के दौरान प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से लाचार दिखा न तो मौके पर ठोस इंतजाम थे, न इस तरह की व्यवस्था थी कि अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो कैसे निपटा जाए। कमोबेश यही हालात ट्रामा सेंटर पर दिखे। घंटों की देरी से पहुंचे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अपने अधीनस्थों को निर्देश देते रहे आलम यह रहा कि अस्पताल में तमाम प्रयासों के बावजूद भी ऑक्सीजन, बिजली व अन्य व्यवस्थाओं को प्रशासनिक अमला संभाल नहीं सका। जिससे लोगों में गुस्सा दिखा। स्वास्थ्य विभाग की लाचारी को लेकर कई बार लोगों में रोष देखने को मिला है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैंसिकंदराराऊ सीएचसी स्थित ट्रामा सेंटर पर जैसे ही घायलों का पहुंचना शुरू हुआ तो यहां न ऑक्सीजन मिली और न ही पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सक। लोगों का आरोप था कि यहां अस्पताल परिसर में महज एक बोतल चढ़ाने की व्यवस्था है। न तो पंखे चल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन मिल रही है अफसरों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। जैसे ही जिलाधिकारी आशीष कुमार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने खुद वहां के हालात देखकर सीएमओ व अन्य अधिकारियों को फोन मिलाए, लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका। यहां तक कि खुद अफसर स्थानीय लोगों से पंखें, पानी आदि की मदद के लिए कहने लगे।  

Dakhal News

Dakhal News 3 July 2024


 judge

यूपी के जनपद हापुड़ में सेवानिवृत्ति जज का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी रवि मल्होत्रा जज के पद से सेवानिवृत हुए थे. बताया जा रहा है कि रवि मल्होत्रा पिछले चार दिनों से रहस्यमय तरीके से घर से गायब चल रहे थे और परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे थे दरअसल यह पूरा मामला जनपद हापुड़ का है. हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरा की झाल पर नहर में शव तैरता हुआ मिला. लोगों ने जब शव को तैरता हुआ देखा, तो उनमें हड़कंप मच गया. शव को किसी तरह बाहर निकाला गया और इसकी जानकारी थाना धौलाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना धौलाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त मेरठ के रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा के रूप में की. जज का शव नहर में मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में तमाम अधिकारी नहर पर पहुंच गए पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुआ स्तुति सिंह ने बताया कि मेरठ के सेवानिवृत जज का शव नहर में तैरता हुआ मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवारीजनो को सूचना दे दी गई है. सीओ ने बताया कि सेवानिवृत जज की कार मेरठ के देहरा झाल पर नहर किनारे लावारिस हालत में मिली थी. सेवानिवृत जज रवि मल्होत्रा पिछले चार दिन से अपने घर से गायब चल रहे थे और परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे. जज का शव मिलने से परिवारजनों में भी कोहराम मचा हुआ है

Dakhal News

Dakhal News 2 July 2024


Hindu organization caught

  गोहत्या और गोवंश पर अत्याचार को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर को गोवंश पर क्रूरता करते हुए परिवहन करने वाले वाहनों को सीज/राजसात (CONFISCATION) करने का अधिकार भी मिल गया है. कलेक्टर की कार्रवाई से पहले आरोपी कोर्ट से वाहन की सुपुर्दगी भी नहीं ले सकेंगे. यह आदेश जारी होने के बाद अब हिंदूवादी संगठन के नेता भी सक्रिय हो गए हैं सीएम मोहन यादव के शहर उज्जैन में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने सोमवार (1 जुलाई) की देर रात अवैध रूप से पशु परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा और दो लोगों को पुलिस के हवाले भी कर दिया. विश्व हिंदू परिषद के नेता अंकित चौबे ने बताया कि उज्जैन में नीलगंगा थाने के पास लगने वाले हाट बजार में पिकअप वाहन खड़ा था. इस पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशुओं को जबरदस्ती भरा गया था. जब वाहन में बैठे लोगों से बातचीत की गई तो वो गोवंश के बारे में संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए इस पर शक हुआ कि वो इन गोवंश को अवैध रूप से ले जा रहे थे. इसी आशंका के चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने वाहन को पकड़ लिया और नीलगंगा पुलिस को सूचना दी. नीलगंगा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. इस मामले में रघुवीर सिंह भाट निवासी जयसिंहपुरा उज्जैन और लक्की निवासी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सद्दाम नामक उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि नीलगंगा पुलिस जांच कर आगे कार्रवाई कर रही है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर को गोवंश पर क्रूरता करने वाले वाहनों को राजसात करने का अधिकार दे दिया है. यदि इस मामले में कुछ गड़बड़ी मिली तो मध्य प्रदेश में वाहन के राजसात की पहली कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर में हो सकती है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अभी मामला उनके पास नहीं पहुंचा है. जब औपचारिक जानकारी सामने आएगी तब आवश्यक कदम उठाए जाएंगे

Dakhal News

Dakhal News 2 July 2024


Tanker full of diesel overturned

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से रविवार को डीजल का टैंकर पलटने की घटना सामने आई. टैंकर पलटने से सड़क पर दूर-दूर तक डीजल फैल गया. गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. जैसे ही टैंकर पलटने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी और डिब्बे लेकर डीजल लेने के लिए पहुंचे. ग्रामीणों की भीड़ इतनी बढ़ गई तो कि पुलिस को वहां बुलाकर उन्हें हटाना पड़ा दरअसल, सिंगरौली जिले के सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के सजहर जंगल के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया,जिसके कारण यह हादसा हुआ. रविवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा हुआ. टैंकर पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे वे बिना देर किए अपने घर से बाल्टी, डिब्बा, जरकिन व बॉटल लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने यथासंभव डीजल का संग्रहण किया. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया. लेकिन तब तक बहुत से ग्रामीण डीजल लेकर अपने घरों में जा चुके थे

Dakhal News

Dakhal News 1 July 2024


 son took dreadful step

इंदौर से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने ने अपने ही पिता की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि उसे अपने पिता की दूसरी शादी मंजूर नहीं थी. जिस रात उसने पिता की हत्या की, उसी रात पिता-पुत्र में विवाद हुआ विवाद के बाद पिता अपने कमरे में सोने चला गया और बेटे ने मौका देखकर पिता की हत्या कर दी. यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर का है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मृतक का नाम कमल पुत्र धन सिंह है. मृतक की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद कमल ने दूसरी शादी कर ली थी इसी बात को लेकर बेटा अमन नाराज था. इस बात को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर विवाद होता रहता था. विवाद के बाद आरोपी पुत्र अमन ने पिता कमल को चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. राजेंद्र नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है इसी तरह का एक और मामला इंदौर के बरलाई रेलवे स्टेशन से सामने आया है. यहां प्लेटफार्म नंबर-1 पर शुक्रवार को 30 वर्षीय युवक का शव मिला था. शव प्लेटफार्म पर कैसे पहुंचा पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है पुलिस की इस घटना के पीछे दो संभावनाएं जता रही है. वह यह कि युवक को तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर लगी और हवा में उछलकर प्लेटफार्म पर गिरा. दूसरी यह कि मृतक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आया, जिसके बाद वह घायल हो गया और इसी अवस्था में प्लेटफार्म पर पहुंचा. जहां उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान देवास जिला निवासी सचिन वर्मा के रूप में हुई है. वह पेशे से एक ड्राइवर था. जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि स्टेशन के पास उसकी एक महिला मित्र रहती थी. जिससे वह अक्सर मिलने जाता थाबीते बुधवार की रात वह नशे की हालत में उसके घर पहुंचा था और उससे खाना बनाने को कहा.इसके बाद वह दूध लेने जाने की बात कहकर उसके घर से निकला और वापस नहीं लौटा. जीआरपी अधिकारियों को अगली सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर उसका शव मिला.घटना को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि मृतक युवक नशे की हालत में था और ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है

Dakhal News

Dakhal News 1 July 2024


construction of Ram Path

अयोध्या में 14 किलोमीटर लंबे राम पथ के निर्माण और सीवर लाइन बिछाने में  गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में  पीडब्ल्यूडी और  उत्तर प्रदेश जल निगम के छह अधिकारियों को निलंबित किया गया है बीते शनिवार और मंगलवार रात हुई बारिश में यहां राम पथ के किनारे स्थित करीब 15 गलियां और सड़कें डूब गईं थीं राम पथ के किनारे स्थित घरों में न सिर्फ बारिश का पानी घुस गया, बल्कि नवनिर्मित राम पथ एक दर्जन से अधिक स्थानों पर धंस गया इस निर्माण में करप्शन के आरोपों के बाद यूपी सरकार ने इस मामले में अहमदाबाद स्थित कंपनी भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड को  नोटिस जारी किया है विशेष सचिव विनोद कुमार ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल और सहायक अभियंता अनुज देशवाल सहित छह अधिकारीयों को निलंबित करने के आदेश जारी किए  

Dakhal News

Dakhal News 29 June 2024


minor handed over to eunuchs

छतरपुर के ईशानगर में रहने वाले एक 17 साल के नाबालिक लड़के को गांव के ही रमेश रैकवार और रामपुर गांव के धनीराम कुशवाहा बहला फुसलाकर पहले छतरपुर ले गए उसके बाद रमेश रैकवार अपने लड़के के साथ नाबालिक को हरपालपुर में लाली किन्नर के यहां छोड़  दिया 20 दिन से लापता नाबालिक की खोजबीन परिजन अपने स्तर से कर रहे थे इसी दौरान परिजनों को फोन लगाकर नाबालिक ने खुद के हरपालपुर होने की बात बताई इसके बाद परिजनों ने जाकर नाबालिक को किन्नरों के कब्जे से छुड़वाया और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है वहीं पीड़ित ने बताया की उसके साथ चार-पांच बच्चे और थे जो किन्नर की गिरफ्त में  हैं जिनको किन्नर दवाइयां और इंजेक्शन दिया करते थे

Dakhal News

Dakhal News 29 June 2024


Cruelty to minor for liquor money

भोपाल के परवलिया इलाके में युवक को निर्वस्त्र करके अड़ीबाजी करने का मामला सामने आया है घटना 24 जून की है आरोपियों ने नाबालिग से शराब के लिए रुपए मांगे मना करने पर पहले उसे पीटा फिर उसके बाकी कपड़े उतरवा दिए मौका देख नाबालिग बिना कपड़ों के ही वहां से भाग गया पीड़ित ने इसकी कोई शिकायत नहीं की थी लेकिन पुलिस के हाथ जैसे ही यह वीडियो लगा उन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित से FIR करवाई और फिर आरोपियो को गिरफ्तार किया इस मामले में पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है पीड़ित और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं

Dakhal News

Dakhal News 28 June 2024


Brother murdered sister

मेरठ में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हो गया.महिला सुनीता का कातिल भी कोई और नहीं बल्कि वो छोटा भाई निकला. बहन की हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गई. वहीं उसके घर से लूट भी की गई. लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आखिरकार हत्या के आरोपी मृतका के भाई को सीसीटीवी के मदद से गिरफ्तार कर लिया दरअसल पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के इंदिरा नगर गली नंबर दो में राधेश्याम मिश्रा अपनी पत्नी सुनीता के साथ रहते थे. 21 जून को वो रात में प्राइवेट हॉस्पिटल में ड्यूटी पर चले गए. उनके जाने के बाद सुनीता का भाई उपेंद्र मिश्रा घर पर आया. बहन ने भाई को देखकर दरवाजे खोल दिया. कुछ देर बाद कहासुनी हुई और वो मारपीट में बदल गई. उपेंद्र ने बहन सुनीता से सेफ की चाभी मांगी जो उसने नहीं दी. इसके बाद सुनीता के पति राधेश्याम की लाइसेंसी रिवाल्वर गोली मारकर हत्या कर डाली आपसी कहासुनी के बाद भाई ने की बहन की हत्या सुनीता की बेटी आशी की शादी विकास जाटव से कराने में उपेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इससे बहन सुनीता और बहनोई राधेश्याम मिश्रा बेहद गुस्से में थे अभी कुछ दिन पहले उपेंद्र ने अपने जीजा राधेश्याम से कुछ पैसे मांगे थे, जो उन्होंने देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उपेंद्र ने हत्या और लूट की योजना बनाई भांजी आशी से सेफ की चाबी के बारे में सूचना ली. 21 जून शुक्रवार रात को घर पहुंचा. यहां फिर बहन ने ताना दे दिया कि भांजी को घर से भगवा दिया. बात बढ़ने के बाद उपेंद्र ने अपनी बहन की हत्या कर दी  

Dakhal News

Dakhal News 28 June 2024


Used to help Naxalites by driving

नक्सलियों के बेनामी सम्पत्ति पर मोहला मानपुर, अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. नक्सलियों (Naxals) के ट्रैक्टर को जब्त (Tractor Seized) कर कुल चार नक्सल सहयोगियों को पुलिस ने पकड़ा है. नक्सलियों द्वारा लेव्ही के बदले में खरीदे गए ट्रैक्टर से माड़ में खेती करते थे. ट्रैक्टर के किराये से मिले पैसे से नक्सली दैनिक जरुरत (Daily Use) के सामान खरीदते थे. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सरकार नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में नजर आ रही है जिला पुलिस अधीक्षक वाय. पी. सिंह के मार्गदर्शन में माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. मदनवाड़ा थाना के अंतर्गत नक्सलियों के बेनामी सम्पत्ति, महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त किया गया. नक्सलियों द्वारा ठेकेदार से लेव्ही के बदले ट्रैक्टर खरीदवा कर माड़ में खेती किसानी कर रहे थे. बाद में नक्सली ट्रैक्टर को किराये पर चलाकर किराये से प्राप्त रुपए से दैनिक जरूरत के सामान खरीद रहे थे. पुलिस द्वारा नक्सलियों के लिए ट्रैक्टर खरीदने, उपयोग करने और वाहन खरीदी के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने से जुड़े 4 नक्सल सहयोगियों के ऊपर कार्रवाई की  

Dakhal News

Dakhal News 27 June 2024


dead body found near village

बिहार के गया में बीते मंगलवार (25 जून) से लापता एक किशोर की बुधवार (26 जून) की सुबह बधार से लाश मिली. 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को गांव के ही बधार में फेंक दिया गया था. गुरारू थाना क्षेत्र के तीनेरी गांव का ये मामला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है मृतक की पहचान 17 वर्षीय किशोर अंकित कुमार के रूप में की गई है. वह गुरुआ थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव के रहने वाले मनोज चंद्रवंशी का बेटा था. अंकित तीनेरी गांव में अपने नाना दुग्धेश्वर सिंह के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. नाना दुग्धेश्वर सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह घर से अंकित निकला था देर रात तक वह घर नहीं आया.घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि घर पर मृतक अंकित की छोटी बहन और मामी थी. उसके बाद दोनों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी कि अंकित अभी तक घर नहीं आया है सूचना के बाद परिजन अंकित को खोजने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला इधर, बुधवार की सुबह गांव के बधार से अंकित का शव मिला. बदमाशों ने किशोर की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए गुरारू थाना क्षेत्र के तीनेरी गांव के बधार में शव को फेंका था. शव को देखने से लग रहा था कि पहले बदमाशों ने पिटाई की होगी फिर गोली मारकर हत्या कर दी घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है

Dakhal News

Dakhal News 26 June 2024


FIR ordered against policemen

गोपालगंज में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर एसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया है. इन तीनों में से दो पर अपराधियों को भगाने का और तीसरे पर अपनी जगह दूसरे को परीक्षा में बैठाने का आरोप है इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार (25 जून) को बताया कि होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में जेल में बंद कुख्यात अपराधी संजय उर्फ बनरी को पेशी के दौरान भगाने के लिए साजिश रची गई थी. इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद सिपाही पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला बल के हवलदार उपेंद्र पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जांच के दौरान इस मामले में उसकी संलिप्तता पाई गई नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी होमगार्ड जवान भोला यादव को घर से होमगार्ड कार्यालय थावे जाने के दौरान रास्ते में संजय उर्फ बनरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पांच जनवरी, 2021 को हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने संजय उर्फ बनरी को गिरफ्तार कर लिया. जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाए जाने के दौरान इस साल 19 जनवरी को वह फरार हो गया. मामले की जांच में जिला बल के हवलदार उपेंद्र पांडेय की संलिप्तता पाई गई इसी तरह कुख्यात अपराधी व कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी बंटी पांडेय के फरार होने के मामले में जिला बल के सिपाही सतीश कुमार की संलिप्तता पाई गई. सिपाही सतीश कुमार के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कुचायकोट थाने की पुलिस ने 20 फरवरी, 2023 को बंटी पांडेय को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पेशी के लिए जेल से कोर्ट जाने के दौरान 23 जून, 2023 को बंटी पांडेय फरार हो गया. बंटी के फरार होने के मामले की जांच कराई गई. जांच में सिपाही की संलिप्तता सामने आई  

Dakhal News

Dakhal News 26 June 2024


 Pune Porsche car accident

पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने किशोर आरोपी को सुधार गृह से रिहा करने का आदेश दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाबालिग आरोपी को जमानत दे दी है. कोर्ट का आदेश है कि नाबालिक आरोपी को बुआ के पास रहना होगा पुणे में एक किशोर नशे की हालत में पोर्शे कार चला रहा था. जिसके परिणामस्वरूप 19 मई को दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी. इस मामले ने सबका ध्यान आकर्षित किया, खासकर तब जब किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एल. एन. दानवड़े ने नाबालिग को सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध लिखने सहित कुछ नरम शर्तों के साथ जमानत दे दी थी कोर्ट ने नाबालिग को उसकी मौसी की देखभाल और हिरासत में छोड़ने का आदेश दिया. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि नाबालिग का मनोवैज्ञानिक के साथ सेशन जारी रहना चाहिए. नाबालिग की मौसी ने नाबालिग को अवैध रूप से निगरानी गृह में रखे जाने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कुछ दिन पहले जस्टिस भारती डांगरे और मंजूषा देशपांडे ने कहा कि नाबालिग को जमानत देने के बाद उसे निगरानी गृह में भेजना जमानत के उद्देश्य को खत्म कर देता है. कोर्ट ने कहा, "दो लोगों की जान चली गई है. आघात तो था ही, लेकिन बच्चा (किशोर) भी आघात में था कुछ दिन पहले किशोर के माता-पिता और अस्पताल के कर्मचारियों के अलावा, पुलिस ने घटना के सिलसिले में किशोर के दादा को हिरासत में लिया है. इसके अलावा मंगलवार को, आरोपी डॉक्टरों और किशोर के पिता के बीच वित्तीय लेन-देन में मदद करने और मध्यस्थ के रूप में काम करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है

Dakhal News

Dakhal News 25 June 2024


Farmers water satyagraha

संगम नगरी प्रयागराज के किसानों ने अनूठे अंदाज में सत्याग्रह शुरू किया है. यह सत्याग्रह यमुना नदी के पानी में खड़े होकर किया जा रहा है. अपनी तमाम मांगों को लेकर जल सत्याग्रह शुरू करने वाले भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हुए आंदोलनकारी किसानों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वह यमुना के गहरे पानी से बाहर नहीं निकालेंगे और पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते रहेंगे. हालांकि पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी नाराज किसानों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कई घंटे का वक्त बीतने के बावजूद अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का यह जल सत्याग्रह यमुनापार के कंजासा गांव के पास यमुना नदी में किया जा रहा है. यह जल सत्याग्रह दो दर्जन से ज्यादा मांगों को लेकर शुरू किया गया है. प्रदर्शनकारी किसानों की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह कर रहे हैं. इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि प्रदर्शन के दौरान कोई भी किसान यमुना के गहरे जल में किसी अनहोनी का शिकार न होने पाए. इस सत्याग्रह में सैकड़ो की संख्या में किसान शामिल हैं

Dakhal News

Dakhal News 25 June 2024


Rani Durgavati example good governance

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रानी दुर्गावती को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि लगभग 5 सौ वर्ष पूर्व भारत में रानी दुर्गावती के रूप में ऐसी वीरांगना ने जन्म लिया जिन्होंने न केवल भारत का मान बढ़ाया बल्कि गोंडवाना राज्य में चार चांद लगाकर इतिहास में अमर हो गईं 16 साल के शासनकाल में रानी दुर्गावती ने युद्ध के मैदान में दुश्मनों के दांत खट्टे किए ही सुशासन की भी उत्कृष्ट मिसाल पेश की इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मंत्री, विजय शाह सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के विभिन्न नेता का मौजूद रहे    

Dakhal News

Dakhal News 24 June 2024


 pilgrims died in Hajj

इस बार हज यात्रा के दौरान तमाम यात्रियों की मौत हो गई सऊदी अरब ने मरने वालों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि इनमें ज्यादातर वो लोग थे जो अवैध तरीके से मक्का-मदीना पहुंचे थे सऊदी ने मौत की वजह भीषण गर्मी को बताया और कहा गया है कि मरने वाले ज्यादातर या तो बुजुर्ग थे या किसी बीमारी से जूझ रहे थे इस बार हज के लिए 18 लाख यात्री सऊदी पहुंचे सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान अब तक 1,301 यात्रियों की मौत हुई हुई है एक रिपोर्ट में कहा गया है कि  हज यात्रा के दौरान मारे गए यात्रियों के शव सड़कों पर पड़े हुए थे इन्हीं के बीच से बाकी यात्री हज करने जा रहे थे मिस्र के मारे गए 658 हज यात्रियों में से 630 बिना वीजा के हज के लिए गए थे मिस्र ने कहा कि कई हज यात्रियों को टूर ऑपरेटरों ने उचित सुविधाएं नहीं दी, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और इससे उनकी मौत हो गई  

Dakhal News

Dakhal News 24 June 2024


The salary of class IV employees

भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन 4 महीने पहले बढ़ा दिया गया था लेकिन 4 महीने बाद यह वेतन फिर से घटा दिया गया है जिसको लेकर वाल्मीकि पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित झा ने कहा कि दिन रात मेहनत कर कर भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कोशिश में लगे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर फिर घटा दिया गया है महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में 8 से 10हजार रुपए में जीवन यापन करना मुश्किल है नगर निगम अगर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ती है तो हम सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे अमित झा ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि जो कर्मचारी कच्चे में काम कर रहे है उन्हें भी नियमित किया जाए कोर्ट के आदेश के बाद भी आज दिनांक तक इस पर किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है अगर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने वेतन और नियमितीकरण को लेकर करेंगे उग्र आंदोलन करेंगे  

Dakhal News

Dakhal News 22 June 2024


The salary of class IV employees

भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन 4 महीने पहले बढ़ा दिया गया था लेकिन 4 महीने बाद यह वेतन फिर से घटा दिया गया है जिसको लेकर वाल्मीकि पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित झा ने कहा कि दिन रात मेहनत कर कर भोपाल को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कोशिश में लगे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर फिर घटा दिया गया है महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में 8 से 10हजार रुपए में जीवन यापन करना मुश्किल है नगर निगम अगर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ती है तो हम सड़कों पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे अमित झा ने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि जो कर्मचारी कच्चे में काम कर रहे है उन्हें भी नियमित किया जाए कोर्ट के आदेश के बाद भी आज दिनांक तक इस पर किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है अगर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपने वेतन और नियमितीकरण को लेकर करेंगे उग्र आंदोलन करेंगे  

Dakhal News

Dakhal News 22 June 2024


Two day old newborn found among graves

जहाँ कब्रिस्तान में मुर्दों के जनाजे जाते हैं वहीँ एक पत्त्थर दिल माँ ने अपनी फूल सी नवजात बच्ची को रोते बिलखते छोड़ दिया अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो  शायद ये बच्ची अभीबोल पाती तो यही कहती ऐसी क्या गलती थी इस बिटिया की या उस माँ की जिसने अपनी 2-3 दिन की नवजात को मुर्दों की कब्रिस्तान में छोड़ कर माँ बेटी के सारे रिश्तों को तार – तार कर दिया मगर कहते हैं ना की जाको राखे सईयाँ मार सके ना कोई कब्र के बीच रोती बिलखती नवजात पर चरवाहे की नजर पड़ी चरवाहे ने बिना देरी किये बच्ची को गोद मे उठा लिया और प्यार से सँभालते हुए अमरपाटन थाने पहुचा पुलिस की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन पहुँचाया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ मासूम बच्ची को डॉक्टरों व् नर्स की देखभाल में दूध पिलाया गया अब बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है  यह बच्ची अमरपाटन के सुन्नी मरकजी कब्रस्तान में मिली अब पुलिस पुरे मामले की तहकीकात में जुट गई हैं 

Dakhal News

Dakhal News 22 June 2024


 protest against the kidnapping of the girl

देवास में एक युवती का 5 बदमाशों ने अपहरण कर लिया युवती का अपहरण करने के साथ-साथ उसकी मां के साथ भी मारपीट की जिसके विरोध में सैकड़ों लोग सड़को पर उतर आए और प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बाजार बंद करवाकर,वाहनों में तोड़फोड़ कर दी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया लोगो की मांग है की आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाये,,,,वहीं पुलिस ने अपहरण, मारपीट, धमकाने की धाराओं के साथ अनुसूचित जाती और अनुसूचित जन जाती एक्ट में केस दर्ज कर लिया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है

Dakhal News

Dakhal News 21 June 2024


 yoga in water

छतरपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग साधकों ने तालाब में जल योग किया 80 साल के योग गुरु पानी में आसन लगाते दिखे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छतरपुर में भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया छतरपुर के बड़े तालाब में योग गुरू गिरीश दुबे ने लोगों को पानी योगाभ्यास कराया उन्होंने खुद पानी में योग के आसान लगाए उन्होंने बताया कि वैसे तो योग करने से बहुत लाभ होते हैं लेकिन पानी में योगा करने से और भी ज्यादा फायदे होते हैं

Dakhal News

Dakhal News 21 June 2024


Lawyers demonstrated

ग्वालियर में जिला कोर्ट बार एसोसिएशन का प्रदर्शन देखने मिला है नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन पर हजारों की संख्या में वकीलों ने टैंट लगा कर प्रदर्शन किया बार एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि वकीलों के लिए नवीन भवन में पर्याप्त जगह और व्यवस्था नहीं की गई है जबकि आज से ही नवीन भवन में कामकाज शुरू कर दिया गया है बार के जरिए वकीलों द्वारा 2 महीने बाद पूरी व्यवस्था के साथ कामकाज शुरू करने की मांग की गई थी फिर भी पक्षकार और वकीलों की असुविधा को देखते हुए नवीन भवन में जिला कोर्ट को आज से शुरू कर दिया गया

Dakhal News

Dakhal News 20 June 2024


 fake PE of Deputy CM

अमरपाटन में  फर्ज़ीवाड़े का एक मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति अपने आप को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का पीए बता कर  PWD के अधिकारी और ठेकेदार को फोन लगा कर सरकारी ज़मीन पर सड़क निर्माण को रुकवा रहा है ग्राम बिरदत्त में PWD की सड़क निर्माण का कार्य चुनौती बन गया है रहवासी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने पुलिस को शिकायत भी दर्ज़ करवाई है जिसमे उसने बताया की ग्राम का ही एक व्यक्ति बाला प्रसाद द्विवेदी जिसके घर की बॉउंड्री वॉल को तोड़कर सड़क निर्माण होना है लेकिन बॉउंड्री वॉल न टूटे इसके लिए उसका दामाद अपने आप को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का पीए बताकर PWD के अधिकारी और ठेकेदार को फ़ोन कर के सड़क निर्माड़ को रुकवाने की बात कहता है जिस से सड़क नहीं बन पा रही है और स्थानीय रहवासी परेशान हो रहे है पीड़ित ने इस मामले की शिकायत तहसीलदार को भी थी लेकिन मामले में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है

Dakhal News

Dakhal News 20 June 2024


land disputes

थाना हर्रई के अंतर्गत राजढ़ाना में जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सायल में भर्ती करवाया गया है बताया जा रहा है की घायल हुए युवक को ज़मीनी विवाद के चलते दूसरे पक्ष द्वारा गोली से मारने की धमकी भी मिली थी जिसका वीडियो सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे बंदूक भी जप्त कर ली है वहीं घायल हुए युवक के परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है    

Dakhal News

Dakhal News 18 June 2024


Rain exposes city council

अमरपाटन में हुई बारिश से लोगो को गर्मी से रहत तो मिली है लेकिन नगर परिषद की अव्यवस्थाओं के चलते लोगो को जल भराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अमरपाटन सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई बारिश होने से लोगो को भीषण गर्मी से रहत तो मिली हैं लेकिन इसी बारिश ने नगर परिषद की पोल भी खोल दी है पहली बारिश में ही नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया ताजा मामला आजाद चोक में एडवोकेट पंकज तिवारी के मकान का हैं जिसमे रहने वाले किरायदारों को घर में नाली का गन्दा पानी घुस जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा घर में पानी घुस जाने से किराएदार की गृहस्थी का सामान भी ख़राब हो गया

Dakhal News

Dakhal News 18 June 2024


Farmer commits suicide

ग्वालियर में 44 साल के व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि ब्रजेंद्र सिंह राजपूत किसान थे. उनके पास घर में 315 बोर की लाइसेंस बंदूक थी. इसीसे उन्होंने खुद को गोली मार ली. आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. घटना बहोड़ापुर के थाना इलाके में आने वाले सूर्य नगर में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है

Dakhal News

Dakhal News 17 June 2024


 Social Welfare Department

गोड्डा जिले के समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के नाम पर लाखों की राशि का गबन कर लिया गया है. अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बिल बनाकर तकरीबन 40 से 50 लाख निकासी कर ली गयी. यदि पूरे मामले की जांच हुई तो और भी कई परतदार परत मामले उजागर होंगे. गड़बड़ी विभिन्न स्तरों पर की गयी है. विशेषकर समाज कल्याण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार में राशि की बंदरबांट की गयी है. इसमें पहले के करीब तीन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की भूमिका संदेह के दाये में है. कई वाउचर में जीएसटी का उल्लेख नहीं है. इसका खुलासा आरटीआइ के माध्यम से मांगी गयी सूचना के आधार पर किया गया है. किन-किन कार्यों में की गयी है गड़बड़ी विभाग के द्वारा प्रचार-प्रसार के मध्य में हैंड बिल पंपलेट, वॉल राइटिंग समेत प्रचार-प्रसार वाहन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें भी गड़बड़ी की गयी है. कई वाउचर व बिल को मनवाने तरीके से भर दिया गया है. राशि के निकासी कर ली गयी है, जबकि टेंडर में कुछ और दर निर्धारित किया गया था. मसलन जिस साइन बोर्ड की दर 65 रुपये प्रति वर्ग फीट निर्धारित किया गया था. साइन बोर्ड को 110 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से राशि का भुगतान प्रेस संचालक व संबंधित एजेंसी को कर दिया गया. इसमें बगैर विभाग के सहभागिता पर सवाल खड़ा हो रहा है. वॉल पेंटिंग के नाम पर भी मोटी रकम की उगाही की गयी है. मालूम हो कि प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में व प्रखंड कार्यालय में वॉल पेंटिंग का काम कराया जाना था. निर्धारित दर 11 रुपये प्रति वर्ग फीट था, जबकि भुगतान 35 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से कर दिया है. इसमें जीएसटी की राशि भी जोड़ दी गयी है. कुल मिलाकर वॉल पेंटिंग में 11 रुपये की जगह 42 रुपये का खर्च दिखाया गया है, जबकि जांच करायी जाये तो कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकांश जगहों में वॉल पेंटिंग नहीं करायी गयी है. इसमें मोटी राशि की बंदरबांंट की आशंका जतायी जा रही है. इस मद में विभाग के द्वारा मोटी राशि खर्च की गयी है. प्रचार-प्रसार के बैनर आदि की छपायी मां योगिनी, साक्षी इंटरप्राईजेज, संदीप देव आर्ट, सहित अन्य प्रेस में की गयी है. जिनका वाउचर विभाग में जमा कराया गया है. दूसरी गड़बड़ी का उजागर पंपलेट ,हैंडबिल आदि में हुआ है. जिस पंपलेट कों 800 रूपया प्रति हजार के दर से छपवाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया था उसी पंपलेट और हैंड बिल को हीं पर 1900 रूपया तो कहीं पर 3400 रूपया प्रति हजार के दर से फर्जी बिल वाउचर जमा कराकर सरकारी राशि की निकासी कर ली गयी है. इस मामले में तकरीबन 8 से 10 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया है. हालांकि इसमें विभाग का तर्क है कि अलग-अलग साइज के हैंडबिल व पोस्टर की छपाई प्रचार-प्रसार के लिए की गयी थी. आंगनबाडी केंद्र के स्तर से बांटा भी गया है. खैर इसमें भी जांच की आवश्यकता है.

Dakhal News

Dakhal News 17 June 2024


 Social Welfare Department

गोड्डा जिले के समाज कल्याण विभाग में समाज कल्याण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के नाम पर लाखों की राशि का गबन कर लिया गया है. अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बिल बनाकर तकरीबन 40 से 50 लाख निकासी कर ली गयी. यदि पूरे मामले की जांच हुई तो और भी कई परतदार परत मामले उजागर होंगे. गड़बड़ी विभिन्न स्तरों पर की गयी है. विशेषकर समाज कल्याण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार में राशि की बंदरबांट की गयी है. इसमें पहले के करीब तीन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की भूमिका संदेह के दाये में है. कई वाउचर में जीएसटी का उल्लेख नहीं है. इसका खुलासा आरटीआइ के माध्यम से मांगी गयी सूचना के आधार पर किया गया है. किन-किन कार्यों में की गयी है गड़बड़ी विभाग के द्वारा प्रचार-प्रसार के मध्य में हैंड बिल पंपलेट, वॉल राइटिंग समेत प्रचार-प्रसार वाहन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें भी गड़बड़ी की गयी है. कई वाउचर व बिल को मनवाने तरीके से भर दिया गया है. राशि के निकासी कर ली गयी है, जबकि टेंडर में कुछ और दर निर्धारित किया गया था. मसलन जिस साइन बोर्ड की दर 65 रुपये प्रति वर्ग फीट निर्धारित किया गया था. साइन बोर्ड को 110 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से राशि का भुगतान प्रेस संचालक व संबंधित एजेंसी को कर दिया गया. इसमें बगैर विभाग के सहभागिता पर सवाल खड़ा हो रहा है. वॉल पेंटिंग के नाम पर भी मोटी रकम की उगाही की गयी है. मालूम हो कि प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में व प्रखंड कार्यालय में वॉल पेंटिंग का काम कराया जाना था. निर्धारित दर 11 रुपये प्रति वर्ग फीट था, जबकि भुगतान 35 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से कर दिया है. इसमें जीएसटी की राशि भी जोड़ दी गयी है. कुल मिलाकर वॉल पेंटिंग में 11 रुपये की जगह 42 रुपये का खर्च दिखाया गया है, जबकि जांच करायी जाये तो कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकांश जगहों में वॉल पेंटिंग नहीं करायी गयी है. इसमें मोटी राशि की बंदरबांंट की आशंका जतायी जा रही है. इस मद में विभाग के द्वारा मोटी राशि खर्च की गयी है. प्रचार-प्रसार के बैनर आदि की छपायी मां योगिनी, साक्षी इंटरप्राईजेज, संदीप देव आर्ट, सहित अन्य प्रेस में की गयी है. जिनका वाउचर विभाग में जमा कराया गया है. दूसरी गड़बड़ी का उजागर पंपलेट ,हैंडबिल आदि में हुआ है. जिस पंपलेट कों 800 रूपया प्रति हजार के दर से छपवाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया था उसी पंपलेट और हैंड बिल को हीं पर 1900 रूपया तो कहीं पर 3400 रूपया प्रति हजार के दर से फर्जी बिल वाउचर जमा कराकर सरकारी राशि की निकासी कर ली गयी है. इस मामले में तकरीबन 8 से 10 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया है. हालांकि इसमें विभाग का तर्क है कि अलग-अलग साइज के हैंडबिल व पोस्टर की छपाई प्रचार-प्रसार के लिए की गयी थी. आंगनबाडी केंद्र के स्तर से बांटा भी गया है. खैर इसमें भी जांच की आवश्यकता है.

Dakhal News

Dakhal News 17 June 2024


Bakrid celebrated today

 ईद उल जोहा (बकरीद) का त्योहार 17 जून को मनाया जाएगा. बकरीद का त्योहार मनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय में हर्ष का माहौल है. शहर से बाहर अन्य शहरों या राज्यों में रोजगार कर रहे अल्पसंख्यक परिवार के लोग भारी संख्या में अपने शहर एवं गांव आने लगे हैं. बकरीद पर्व को लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों एवं ईदगाहों की साफ सफाई की गयी है. सोमवार की सुबह भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करेंगे. नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी की परंपरा का निर्वहन अल्पसंख्यक परिवारों में किया जाता है मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए बकरीद में बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

Dakhal News

Dakhal News 17 June 2024