Dakhal News
21 January 2025पुलिस ने वाटर कैनन कर प्रदर्शनकारियों को हटाया
सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता के अमानवीय कृत्य को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह जगह प्रदर्शन किया और भाजपा नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जेसीबी लेकर पहुंच गए इस दौरान पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन के इस्तेमाल से भीड़ को तितर बितर किया कटनी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन में जोरदार नारेबाजी करते हुए जेसीबी लेकर कचहरी चौक पहुंचे थे और भाजपा कार्यकर्ता के घर में बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे इस बीच प्रदर्शन में के दौरान पुलिस बल और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया..युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु अंशू मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी नेता ने ऐसा कृत्य किया है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए महिला कांग्रेस नेता श्रेया खंडेलवाल ने कहा कि आरोपी बीजेपी नेता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है बीजेपी के ऐसे कृत्य से आदिवासियों के प्रति उनकी मानसिकता को दिखाता है।
Dakhal News
6 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|