Dakhal News
सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जाँच की
कृषि मंत्री कमल पटेल ने अचानक हरदा में बन रही नई सड़कों का निरिक्षण किया और उनकी गुणवत्ता को जांचा पटेल का कहना है निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को हरदा से भोपाल आते हुए हरदा जिले में निर्माण हो रही नई सड़कों का औचक निरीक्षण किया बड़ी छीपानेर से हरदा जिले के छीपानेर के बीच नर्मदा ब्रिज पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी उन्होंने जायजा लिया निरीक्षण के दौरान मंत्री पटेल ने सड़क की गुणवत्ता की भी जानकारी ली नर्मदा नदी पर बने इस ब्रिज से हरदा भोपाल और भोपाल से हरदा आने जाने के समय में बचत होगी इस ब्रिज और सड़क बन जाने से सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से हरदा जिले में आने-जाने वालों का करीब 40 किमी का फेर बचेगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |