
Dakhal News

मुस्लिम , आदिवासी , दलित , ओबीसी का साथ, कॉमन सिविल कोड को लेकर खड़े किये सवाल
मध्यप्रदेश में जयस यानी जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने 2023 चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे की तैयारी शुरू कर दी है | जयस के संरक्षक और मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने दलित , आदिवासी , ओबीसी और मुस्लिम संगठनों के साथ मंच साझा किया | जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई | डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा- हम युवाओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे | उनका संगठन 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगा | इस दौरान अलावा ने कॉमन सिविल कोड को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा | जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने 2023 चुनाव के लिए अन्य दलों के साथ गठबंधन शुरू कर दिया है | इसके लिए भोपाल में जयस ने अन्य पार्टियों के साथ बैठक की बैठक में जयस के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हीरालाल अलावा के साथ रीवा के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल, समता समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पवार, ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता तौकीर अली निजामी शामिल हुए | वहीं बैठक में बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी भी मौजूद रहे | इस मौके पर डॉ. अलावा ने कहा कि जयस महापंचायत में हमने संकल्प लिया था कि | युवा नेतृत्व के तहत 2023 और 2024 के चुनाव में नए युवाओं को चुनाव लड़ाएंगे | हम प्रदेश में नया युवा नेतृत्व देने के लिए प्रयास कर रहे हैं | हमने 10 संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है | अलावा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के कॉमन सिविल कोड के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कॉमन सिविल कोड लागू के पहले अमीर-गरीब की संपत्ति का बंटवारा करे देश में कुछ बड़े उद्योगपतियों के खजाने भरते जा रहे हैं | कोरोना काल में गरीब, दलित, आदिवासियों के घर बिक गए | भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी भी इस दौरान बैठक में पहुंचे | जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी में उन्होंने पूरा बीजेपी से वो नहीं निकले है | उन्हें बीजेपी ने निकाला है | अब वे नए संगठन के साथ 2023 में चुनाव लड़ेंगे | वहीं इस दौरान रीवा से पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल सवर्णों को पानी पी पी कर कोसते नजर आये | उन्होंने आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग को मिले दस प्रतिशत आरक्षण पर सवाल खड़े किये |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |