Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कहा गाँव जाने से मेरी जान को खतरा
छतरपुर में जिला पंचायत निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद उस समय अजीब स्थिति बन गई जब वार्ड 18 के दिव्यांग जिला पंचायत सदस्य ने गाँव जाने से मन कर दिया उनका कहना है गांव में उनकी जान को खतरा है जीत का प्रमाणपत्र मिलने के बाद एक प्रत्याशी इस लिए गांव जाना नहीं चाहता था क्योंकि उसे अपनी जान का ख़तरा था दरअसल दिव्यांग मनोज अहिरवार के जिला पंचायत का चुनाव जीतते ही उन्हें उससे हारे गये प्रत्याशियों से लगातार धमकी मिल रही है और उन्ही धमकी के डर के चलते वह गांव नहीं जाना चाहता था प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने सिविल लाइन थाना पुलिस को निर्वाचित सदस्य को पुलिस सुरक्षा में गांव ले जाने का आदेश दे दिया कलेक्टर के आदेश पर निर्वाचित सदस्य को घर तक भेजने की और उसे सुरक्षा देने की बात कही गई है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |