
Dakhal News

भोपाल में मालती राय, जबलपुर में जितेंद्र जामदार के नाम पर लगी मुहर
भाजपा ने 16 में से 13 नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्याशियों का किया ऐलान
इंदौर, रतलाम, ग्वालियर होल्ड पर भाजपा ने कटनी से ज्योति दीक्षित छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे खंडवा से अमृता यादव मुरैना से मीना जाटव सागर से संगीता तिवारी रीवा से प्रबोध व्यास सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा बुहरानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल को महापौर प्रत्याशी बनाया मध्यप्रदेश की राजनीति की बड़ी खबर तीन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व एक निर्दलीय समेत दो अन्य पार्टियों के दो विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा में शामिल होने वालों में निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा हैं इन तीनों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधिवत भाजपा में शामिल किया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |