Dakhal News
21 January 2025सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा मैंने झेली है प्रताड़ना,राहुल 4 बेल्ट में ही इटली तक के राज उगल देते
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड मामले में चल रही ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है उन्होंने कहा 9 वर्षों तक मैंने जो बेल्ट की मार, करंट लगाना, उठाकर पटकने की प्रताड़ना झेली है अगर राहुल गांधी को 4 बेल्ट पड़ जाते तो इटली तक के राज उगल देते उन्होंने कहा कि सिर्फ पूछताछ की जा रही है और कांग्रेस ने इतना हल्ला मचा दिया है बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नेशल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ मामले पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि अभी पीएम मोदी के कार्यकाल में ईडी ने राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया मारने पीटने के लिए नहीं उन्होंने कहा कि मारने पीटने के लिए तो कांग्रेस ने षड्यंत्र करके साध्वी प्रज्ञा को बुलाया था प्रज्ञा ने कहा “मैं कहती हूं जितने बेल्ट मुझे पड़े, जितना उठा-उठा कर मुझे पटका, जितना मुझे मारने का प्रयास किया और जितना मुझे प्रताड़ित किया गया अगर 4 बेल्ट राहुल गांधी कों पड़ जाते तो इनके पुरखे याद आ जाती दो बार इनको उठाकर पटक दिया जाता है तो ये अपना खानदान का जो किया वो भी बताते और जो नहीं किया वो भी बताते
Dakhal News
5 July 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|