
Dakhal News

भोपाल के ऐशबाग का 90 डिग्री का ओवरब्रिज मज़ाक का पात्र बन गया है.... 8 साल की मेहनत और 18 करोड़ की लागत से बना ये ब्रिज अब विवादों में है...क्योंकि इसमें बना है 90 डिग्री का खतरनाक मोड़ हादसों को न्योता दे सकता है... जिससे जनता में भारी नाराजगी है... और सोशल मीडिया पर यह ब्रिज ट्रोल का विषय बन चुका है....मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस गंभीर लापरवाही पर एक्शन लेते हुए... लोक निर्माण विभाग के 8 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की है....2 चीफ इंजीनियर समेत 7 इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया है....एक रिटायर्ड इंजीनियर पर विभागीय जांच होगी.... साथ ही निर्माण एजेंसी और डिजाइन कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.... सीएम ने कहा है कि सुधार के बाद ही इस पुल का लोकार्पण होगा...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |