फिल्म काली के जरिये हिन्दू आस्था का अपमान

गृहमंत्री नरोत्तम की चेतावनी कड़ी कार्यवाही होगी 

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की  डॉक्युमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है साथ ही काली बनी महिला के हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी नजर आ रहा है इस पोस्टर के सामने आने के बाद इसकी निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है वहीँ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है फिल्म काली के 'इस' पोस्टर पर   बवाल मचना लाजमी है  क्योंकि इसने  हिंदू आस्था का अपमान किया है फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की इस डॉक्युमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया  है साथ ही काली बनी महिला के हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी   है  इस पोस्टर के सामने आने के बाद ना सिर्फ इसकी कड़ी निंदा की जा रही है बल्कि इसके निर्माताओं पर भी कार्यवाही की मांग की गई है मां काली के विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली और यूपी में FIR दर्ज की गई है दिल्ली पुलिस को काली मां के पोस्टर विवाद में दो शिकायत मिली थीं फिलहाल IFSO यूनिट ने ये तस्वीर लगाने वाली डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ आईपीसी 153A  धर्म जाति के आधार पर भड़काना  और आईपीसी 295A  किसी वर्ग, धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने का मामला  के तहत मामला दर्ज किया है  इस मामले में एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने चेतावनी देते हुए कहा   मां काली का अपमान बर्दाश्त नहीं  किया जाएगा कड़ी कार्यवाही करेंगे  काली बनाने वालों पर होगा एक्शन

 

Dakhal News 6 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.