भाजपा नेताओं की कार पर बाइक सवार बदमाशों ने बम फेंका
rewa, Bike riding miscreants ,BJP leaders car
रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा से प्रयागराज जा रहे भाजपा नेताओं की कार पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर बम से हमला होने का मामला सामने आया है। बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने कार पर बम फेंका और फिर फरार हो गए। हमले में दो लोग घायल हो गए हैं। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है, लेकिन सोमवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। हमला बार्डर पर उत्तर प्रदेश की सीमा में हुआ है, इसलिए पुलिस ने एफआईआईर दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। मप्र और उप्र पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी है।


जानकारी के अनुसार, मप्र के रीवा जिले के चाकघाट में रहने वाले भाजपा नेता वेद द्विवेदी (युवा मोर्चा के महामंत्री), शुभम केशरवानी (पूर्व पार्षद), रवि केशरवानी और राजमन केशरवानी कार से शादी समारोह में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे। तभी नारीबारी बैजनाथ लकड़ी टाल के पास बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर पिन्टू केशरवानी को रास्ते से पिक करने के लिए गाड़ी जैसे ही रुकी, पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर देसी बम से हमला कर दिया। हमले में वेद द्विवेदी और शुभम केशरवानी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है।


इस मामले में घायल भाजपा नेताओं के परिजन सोमवार को रीवा के चाकघाट थाने पहुंचे। परिजन ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगाई।


एसीपी कुंजलता ने बताया कि बाइक सवार नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया, उस वक्त सभी चाकघाट निवासी रवि केशरवानी की क्रेटा कार में सवार थे। कार सवार सभी युवक चाकघाट (रीवा) के निवासी हैं और प्रयागराज जा रहे थे। हमला गाड़ी ड्राइवर की ओर ज्यादा लक्षित था, लेकिन हमले का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

 

 

Dakhal News 15 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.