Dakhal News
21 January 2025दतिया। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को माँ पीताम्बरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की और वनखण्ड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।
इस दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे सिंधिया से भेंट कर 4 मई को माँ पीताम्बरा जन्मोत्सव (दतिया गौरव दिवस) मनाये जाने के संबंध में चर्चा कर आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान 4 मई को माँ पीताम्बरा के जन्मोत्सव में भाग लेने का उनसे आग्रह भी किया। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री माया सिंह सहित आयोजन समिति के पदाधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इसके बाद निवास पर जिले के विभिन्न अंचलों से आए लोगों से वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए संबधितो को निराकरण के निर्देश दिए।
Dakhal News
9 April 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|