Dakhal News
21 January 2025हरदा की 35 ग्राम पंचायतों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का हरदा जिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समरस पंचायतें बनाने की पहल में अव्वल रहा है हरदा जिले को इस पहल के लिए नंबर वन कह सकते हैं हरदा जिले में प्रदेश की सर्वाधिक 35 ग्राम पंचायतें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं हरदा जिले की यह सभी ग्राम पंचायतें अब विकास कार्यों को लेकर लखपति हो गई हैं हरदा की 220 ग्राम पंचायतों में से में 35 ग्राम पंचायतों के लखपति होने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी को बधाई दी है हरदा जिले के टिमरनी जनपद में ग्राम पंचायत, खिरकिया जनपद में 13 ग्राम पंचायत, हरदा जनपद में 16 ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गईं जिले में इस बार रिकॉर्ड 35 ग्राम पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रुपये 5 लाख तथा सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध होने पर पुरस्कार राशि रूपये 7 लाख एवं ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रुपये 7 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा
Dakhal News
12 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|