Dakhal News
21 January 2025कहा बयान ने कमलनाथ का दर्द छलक गया
हार का दिवास्वप्न कांग्रेसी जनों ने देख लिया,आपदा में अवसर ये कहावत कई बार आपने सुनी होगी मगर बीजेपी इसे यथार्त करने में कोई कसार नहीं छोडती ऐसे ही कांग्रेस के अंदरूनी कलह का फायदा भी बीजेपी बखूबी उठा रही हैं अभी हाल में ही दिए कमलनाथ के बयान को कमल पटेल ने कमलनाथ का दर्द बताते हुए फिर घेर लिया हैं मध्यप्रदेश में सो चुकी कांग्रेस को कमल नाथ पिछले सरकार में आने से लेकर अभी तक जगा कर रखने के लिए अपनी चमड़ी और दमड़ी दोनों खर्च करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे मगर चुनाव नजदीक आते ही उन्ही के लोग पद लोभ में उन्हें घेरने से बाज नहीं आ रहे हाल ही में कांग्रेस के नेता अरुण यादव ने बयान दिया जिसमें अरुण पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को भावी सीएम मानने से इंकार कर रहे हैं उनके इस बयान के बाद फिर पक्ष विपक्ष के लोग एक्टिव हो गए अरुण यादव के बयान को लेकर कमलनाथ भी चुप नहीं रहे कहा कि मुझे किसी पद या चेहरे की लालसा नहीं है मुझे एमपी के भविष्य की चिंता है अब भविष्य किसने देखा मगर इस पुरे मुद्दे को बीजेपी में कास कर लपक लिया हैं कृषि मंत्री कमल पटेल ने तीखा अटैक किया कहा की कांग्रेस और कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस की आगामी चुनाव में हार सुनिश्चित है तभी तो कमलनाथ ने हताशा पूर्ण बयान दिया है कमलनाथ के बयान से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सफाया होना है।
मंत्री कमल पटेल यही नहीं रुके कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए थे लोगों को, अधिकारियों कर्मचारियों को धमका रहे थे कि 8 महीने बाद मैं आ रहा हूं और मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है जो धमकाने वाले थे वे औंधे मुंह गिर गए हैं और अब कह रहे हैं कि मैंने बहुत कुछ पा लिया है मुझे कुछ नहीं चाहिए जिस से स्पष्ट दिख रहा है कि कांग्रेस की हार निश्चित है पटेल ने दावा किया कि आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी और सीएम शिवराज के द्वारा किए गए विकास कामों के आधार पर पुनः सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि हमारी पार्टी ने विकास कामों के आधार पर जनता के दिलों को जीता है उन्होंने कहा कि कमलनाथ का बयान हकीकत का बयान है जिससे स्पष्ट है कि हार का दिवास्वप्न कांग्रेसी जनों ने देख लिया है कमलनाथ के सर्वे की बात पर पटेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जो सर्वे कराया है उसमें कांग्रेस के कई विधायक हार रहे हैं और जिन्हें सर्वे के आधार पर पार्टी जीता हुआ मान रही है वे ज्यादा वोटों से हारेंगे कांग्रेस पार्टी के अंदर चारों ओर निराशा और हताशा का माहौल फैला हुआ है।
Dakhal News
6 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|