कमल बोले विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा हरदा

जिला पंचायत  में भाजपा के सात सदस्य विजयी

हरदा जिले में भाजपा की जिला सरकार बनके कृषि पटेल कमल पटेल  के नेतृत्व में कमल खिल उठा है हरदा जिले में जिला पंचायत के 10 सदस्यों का निर्वाचन हुआ जिसमें भाजपा के सात, जयस के दो और एक कांग्रेस समर्थित एक  प्रत्याशी निर्वाचित हुआ भाजपा समर्थित निर्वाचित प्रत्याशी कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास पर पहुंचे और उन से सौजन्य भेंट की हरदा जिला पंचायत में विजयी भाजपा समर्थित निर्वाचित प्रत्याशी कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास पर पहुंचे और उन से  मुलाक़ात की इस मौके पर हरदा जिले के प्रभारी व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे कृषि मंत्री पटेल ने सभी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि 1998 से लगातार हरदा जिले में जिला सरकार पर भाजपा का परचम लहराता रहा है  इस बार भी हमारी जिला सरकार बनी है केंद्र में मोदी और राज्य में शिवराज सरकार के साथ हरदा जिले में तीसरे इंजन की सरकार बन गई है अब हरदा जिले के विकास को और आगे ले जाना है पिछली बार हरदा जिला प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन में प्रथम स्थान पर रहा था इस बार भी हरदा जिले को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इनाम मिले इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना है  वही हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने भी निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरदा जिले के विकास के लिए कमल के साथ तुलसी मतलब एक के साथ एक फ्री आपको मिल रहा है विकास की राह में हम दोनों मिलकर आप सबका सहयोग करेंगे इस अवसर पर टिमरनी विधायक संजय शाह, हरदा जिला भाजपा अध्यक्ष  अमर सिंह मीणा  भी उपस्थित थे।  

Dakhal News 16 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.