गलती पर सजा ,अच्छा करने वाले पुरस्कृत
गलती पर सजा ,अच्छा करने वाले पुरस्कृत

मिश्रा : वर्तमान कांग्रेस इटालियन कांग्रेस है, मिश्रा :हिंदू होने और हिंदू दिखने में अंतर है

मध्य प्रदेश  के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा की  हिन्दू होने और हिन्दू दिखने में अंतर है | उन्होंने  कहा सजा और सम्मान दोनों समांतर रूप से साथ-साथ चलते हैं | जिनकी गलती होती है उन्हें सजा मिलती है | जो अच्छा काम कर रहे हैं वे पुरस्कृत भी हो रहे हैं | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा जो अच्छा काम कर रहे हैं | उन्हें  मुख्यमंत्री  पुरस्कृत  कर रहे है  | मिश्रा ने कहा पिछले 20 साल में जिस कांग्रेस के हमसे ज्यादा वोट नहीं आए  | हमें उसके सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है | नरोत्तम मिश्रा ने कहा  जुबेर मौलाना की जमानत देने वालों की जमानत भी जब्त होगी और गिरफ्तारी की धाराएं भी लगेगी उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं |  इसलिए  वे कॉमन सिविल कोड का विरोध करेंगे ही | मिश्रा ने कहा हमारा लक्ष्य है सबको साथ ले के चलते जाना प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह  और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सभी लोक कल्याण में निरंतर काम कर रहे हैं | इसीलिए गुजरात में हमें बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं  | उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कि हिंदू होने और हिंदू दिखने में अंतर है  मिश्रा ने वर्तमान कांग्रेस को  इटालियन कांग्रेस बताया | मिश्रा ने सागर मिशनरी स्कूल के मामले में कलेक्टर , एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान के लिए राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं | 

 

Dakhal News 12 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.