
Dakhal News

मोहन यादव सरकार की सरहानीय पहल सामने आई है... युवाओं को भारतीय सेना पुलिस पैरा मिलिट्री में भर्ती से पहले शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से पार्थ योजना का शुभारंभ किया गया है...पार्थ योजना का पूरा नाम पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एण्ड हुनर है.... इस नई योजना की शुरुआत सीएम मोहन यादव ने युवाओं के भविष्य की दृष्टि से की है.
खेल और युवा कल्याण विभाग के जरिये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव युवाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं ... इसलिए उन्होंने पार्थ योजना बनाई .. प्रदेश के देशभक्त एवं उर्जावान युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार और देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये पार्थ योजना तैयार की गई है.... इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये.... भर्ती पूर्व शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रशिक्षण देने के लिये प्रशिक्षण योजना संभाग स्तर पर संचालित की जायेगी......युवाओं को फिजिकल टेस्ट लिखित परीक्षा सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं व्यक्तित्व विकास के लिये प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाएगा....इसके प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है ... .
प्रदेश के सभी युवाओं को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए एमपीवायपी पोर्टल तैयार किया गया है.... इसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है.... यह प्लेटफार्म प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा.... जहां युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे.... युवा प्रेरक अभियान में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के कल्याण में प्रेरक युवाओं का योगदान विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.... युवा प्रेरक अभियान उन सशक्त और समृद्ध युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा जो समाज को प्रेरित कर सकते हैं.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |