Patrakar Priyanshi Chaturvedi
6 जुलाई को पहले चरण की वोटिंग,सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान
6 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान होने हैं जिसके चलते एक दिन पूर्व प्रचार का शोर अब थम गया है प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करेंगे सुबह सात बजे से ईवीएम से मतदान होंगे कई दिनों से जोर शोर से चल रहा चुनाव प्रचार अब थम गया है प्रत्याशी ढोल ढमाकों के साथ अब प्रचार नही कर पाएंगे नेताओ की रैली जुलूस सभाओं पर भी प्रतिबंध लग गया है MP में 133 निकायों में पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को होगी भोपाल,इंदौर,,ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर ,छिंदवाड़ा ,उज्जैन ,सागर ,सिंगरौली, सतना नगर निगम में पहले चरण में मतदान होंगे इसके साथ ही राजगढ़ ब्यावरा सीहोर विदिशा गंजबासौदा डबरा सहित 36 नगरपालिका में पहले चरण में मतदान होगा वहीं खुजनेर सुठालिया सिलवानी बाड़ी सहित 86 नगर परिषद में पहले चरण में वोटिंग होगी इंदौर में सबसे ज्यादा 2250 पोलिंग जबकि भोपाल में 2160 पोलिंग की संख्या है भोपाल और इंदौर में सबसे ज्यादा 85-85 वॉर्डों की संख्या है मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक EVM के जरिये होगा निर्वाचन ने नगर निगम मतदान की तैयारियां की पूरी कर ली है लाल परेड ग्राउंड से मतदान सामग्री का वितरण होगा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है बात करें भोपाल की तो यहां नगर निगम में कुल 2160 मतदान केंद्र है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |