
Dakhal News

दलदल भरे रास्ते से निकले मतदाता
परासिया में आज नगरीय चुनाव के पार्षद प्रत्याशी के लिए मतदान हुआ जिसमे नगरपालिका की घोर लापरवाही सामने आयी है जहां मतदाताओं ने दलदल वाले मार्ग से गुज़रकर मतदान किया परासिया के नगरीय चुनाव में पार्षद के लिए मतदान के दौरान नगरपालिका की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहाँ मतदाता मतदान करने के लिए एक दलदल भरे रस्ते से निकल कर गए राजनेता यूँ तो बड़े बड़े वादे करते है लेकिन इस नज़ारे ने सबकी पोल खोलकर रख दी मतदाताओं को मतदान के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा कई लोग इस कीचड़ के मार्ग पर गिर गए पर पुलिस प्रशासन हर जगह तैनात है ताकि कहीं विवाद न हो।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2022 Dakhal News.
Created By:
![]() |