Dakhal News
21 January 2025नाराज नेताओं ने अपनाए बगावती तेवर
जैसे जैसे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है ...पार्टी के अपने नेता ही नाराजगी जाहिर करते जा रहे है जिन विधायक के टिकट पार्टी ने काट लिए है अब वो विधायक किसी और गाड़ी पर सवार होने की ताक में है टिकट कटने के बाद सीधी से विधायक केदार शुक्ला ने भी बगावती सुर अपना लिए है। भाजपा ने सीधी से मौजूदा विधायक केदार शुक्ला का टिकट काटकर सांसद रीति पाठक को विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है इस फैसले से नाराज होकर विधायक केदार शुक्ला ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बैठक कर अपने राजनीतिक भविष्य पर चर्चा की वहीँ रीति पाठक को निशाने पर लेते हुए विधायक केदार शुक्ल ने कहा कि रीति पाठक ने भाजपा के लिए कभी जमीन पर संघर्ष नहीं किया रीति पाठक नकली भाजपा है और मैं असली भाजपा हूँ पार्टी के कार्यकर्ता और जनता का समर्थन मेरे साथ है कयास लगाए जा रहे है कि विधायक केदार शुक्ल भाजपा की प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफ़ा देकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से या निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
Dakhal News
3 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|