Dakhal News
झाडू लगाकर किया श्रमदान
काशीपुर में महापौर और वरिष्ठ अधिकारीयों ने श्रमदान कर साफ़ सफाई में अपना योगदान दिया स्वच्छता पखवाड़े में लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 2014 से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर इस बार भी देश की जनता ने एक घंटा साफ़ सफाई के लिए दिया नगर निगम के नगर आयुक्त विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राटी, मेयर उषा चोधरी ओर भाजपा नेता गुरविन्दर सिंह चन्डोक के साथ सैकडो सफ़ाई कर्मचारियों ने सफ़ाई करते हुए मैन बाजार, पन्त पार्क, तहसील रोड पर एक घन्टे का सफ़ाई श्रम दान किया काशीपुर थाना मे भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ओर एस एस आई प्रदीप मिश्रा के साथ मिलकर समस्त चोकी प्रभारीओ ओर पुलिस कर्मियों ने भी श्रम दान किया इसके अलावा स्वच्छता पखबाडे के अंतर्गत काशीपुर के विकास खण्ड कार्यालय मे ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप की मौजूदगी मे सभी कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ अभियान के दौरान श्रम दान किया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |