
Dakhal News

ग्वालियर के रहवासियों को पर्यावरण सुरक्षा और सेहतमंद जीवन बनाने का संदेश देने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की नई पहल देखने मिली...मंत्री प्रद्युम्न सिंह सुबह-सुबह कांच मील न्यू कॉलोनी स्थित अपने निज निवास से हजीरा इंटक मैदान सब्जी मंडी तक साइकिल से पहुँचे...इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और ताजी सब्जी खरीदी...
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया...उन्होंने स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवनशैली और हरियाली को अपनाने का आवाहन करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का जिम्मेदारी से उपयोग करें ताकि प्रदूषण को कम कर पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखा जा सके...उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है...हम सभी को अपने जीवन में छोटी-छोटी आदतों से बड़े बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए...इस दौरान मंत्री ने इंटक मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ क्रिकेट खेला साथ ही बच्चों को बेहतर खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करने की सलाह देते हुए क्रिकेट खेलने के लिए किट दिलाने का आश्वासन दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |