Dakhal News
21 January 2025बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा
सीएम चौहान का कमलनाथ से एक और सवाल , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर में G-20 समूह की बैठकों के अंतर्गत कृषि कार्य समूहों की पहली बैठक हो रही है जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी भाग ले रहें हैं बैठक में कृषि उत्पादन बढ़ाने...सस्टेनेबल एग्रीकल्चर,क्लाइमेट चेंज सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी वहीं इस दौरान चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से एक और सवाल का जवाब मांगा है मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा...इस G -20 समूह की बैठक में जिसकी अध्यक्षता मोदी जी के नेतृत्व में भारत कर रहा है इसमें लगभग 20 देशों के समूह भाग लेंगे और इंदौर में G-20 समूह की बैठकों के अंतर्गत कृषि कार्य समूहों की पहली बैठक हो रही है जिसमे केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी भाग ले रहें हैं बैठक में कृषि उत्पादन बढ़ाने, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर,क्लाइमेट चेंज सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी चौहान ने कहा मुझे विश्वास हैं कि इस बैठक का पूरी दुनिया के लिए सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा हैं... अनेकों उपलब्धियां हमने हासिल की है और मध्य प्रदेश की एग्रीकल्चर ग्रोथ कई वर्षो से 18% से ज्यादा रही है सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से लेकर कई क्षेत्रों में हमने कार्य किया है आज उन उपलब्धियों और योजनाओं को भी G-20 समूह के सामने रखूंगा सीएम शिवराज ने कमलनाथ से एक और सवाल करते हुए कहा कि आज मैं कमलनाथ जी से एक सवाल पूछना चाहता हूं कल फिर वचन पत्र की बैठक हुई वो वचन पत्र की बैठक नहीं है फिर से महा झूठ पत्र बन रहा है क्योंकि पिछली बार जो कुछ कहा उसको किया नहीं अब फिर एक और झूठ पत्र जिसमें जो मन में आए सब जोड़ दो करना तो है नहीं फिर से वह बनाया जा रहा है. चौहान ने कहा जनता इस झूठ को जानती है और इस झूठ पर भरोसा नहीं करेगी लेकिन एक सवाल है कमलनाथ जी आपने जो वचन पत्र में कहा था वह तो किया नहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं जो 2018 तक चलती थी उनमें से एक योजना थी हमारी भारिया सहरिया और बेगा बहनों को ₹1000 की राशि हम हर महीने देते थे और वो इसलिए देते थे की घर की. जरूरी आवश्यकताएं, विशेषकर बच्चों के पोषण के लिए फल खरीदें सब्जी खरीदें, दाल खरीदें, किराने का सामान खरीदें लेकिन 15 महीना कमलनाथ जी आपने अति पिछड़ी जनजातियों की बहनों के बेगा,भरिया, सहरिया उनके हक को छीना और 1000 रुपए आपने 15 महीने तक नहीं दिया जब हमारी सरकार आई तो फिर हमने वह पैसा उनके खाते में डालना शुरू किया कमलनाथ जी बेगा भारिया और सहरिया बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था क्यों पोषण आहार अनुदान की राशि आपने बंद की, हम जवाब मांग रहे हैं
Dakhal News
13 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|