Dakhal News
21 January 2025प्रद्युम्न सिंह अब गजक बनाते हुए नजर आए
बिजली विभाग मध्यप्रदेश में रामभरोसे काम कर रहा है वहीँ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी सारी ऊर्जा गजक कूटने में लगा रहे हैं ग्वालियर में तोमर गजक के कारखाने में गाहक पर हथौड़ा चलते नजर आये पुरानी कहावत है कि रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था ऐसा ही हाल मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का है एमपी में तमाम लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं वहीँ ऊर्जा मंत्री अपनी ऊर्जा अपने विभाग में लगाने की बजाये गजक कूटने में लगा रहे हैं वायरल वीडियो में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में गजक पर खूब हथौड़े चलाए मंत्री के इस अंदाज पर हाल ही के दिनों में कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए नरेंद्र सलूजा ने चुटकी ली सलूजा ने ट्वीट में कहा- मंत्री जी दौरे पर थे, किसी ने बता दिया कि गजक का नाम कांग्रेस है बस क्या, मंत्री जी ने जमकर कूट दिया तोमर भी कभी कांग्रेस में रहे हैं 2020 में सिंधिया के BJP में जाने पर उन्होंने भी BJP जॉइन कर ली थी वैसे ऊर्जा मंत्री तोमर की चर्चा हमेशा ऐसा ही कुछ करने के लिए होती हैं उनकी चर्चा कभी ऊर्जा विभाग में अच्छा काम करने को लेकर तो नहीं होती।
Dakhal News
24 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|