
Dakhal News

सरकार अपने विधायक नारायण त्रिपाठी की नहीं सुनती
जब विधायक की नहीं सुनती तो जनता की क्या सुनेगी,कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल मैहर पहुंचे जहाँ उन्होंने माँ शारदा धाम में पूजा- अर्चना की भाजपा सरकार पर वार करते हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की भाजपा ने मैहर को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था लेकिन आज न मैहर को जिला बनाया न ही स्मार्ट सिटी बनाया कांग्रेस सरकार बनेगी तब हम मैहर को जिला बनाएंगे।
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है और हम 175 से ज्यादा सीटें जीतेंगे कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 100% मैहर जिला बनेगा कमलेश्वर पटेल ने कहा की भाजपा सरकार ने मैहर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी लेकिन क्या मैहर स्मार्ट सिटी बना नहीं न यहाँ के स्थानीय विधायक ने भी कई बार इस विषय में अपनी नाराजगी जाहिर कर दी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जब यह सरकार अपने विधायक की नहीं सुन रही है तो जनता की क्या खाक सुनेगी कमलेश्वर पटेल ने भाजपा मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कहा की चुनाव के कुछ ही महीने बचे है और इतने कम समय के लिए किसी को मंत्री बनाने की क्या आवश्यकता थी बनाना था तो पहले ही बनाते।
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखती है कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी योजनाओं की घोषणा की है एक तो पुरानी पेंशन बहाली दूसरी 100 यूनिट तक फ्री बिजली एवं 200 यूनिट बिजली हाफ तीसरी किसानों के कर्ज माफी योजना लागू की जाएगी चौथी महिलाओं को ₹1500 हर महीने दिए जाएंगे वही पांचवी ₹500 में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी गई वही मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी को कांग्रेस में आने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा की अभी इस तरह की कोई बात नहीं हुई हो।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |