
Dakhal News

सीएम बघेल ने बस्तर का प्रसिद्ध मुंडा बाजा बजाया, भूपेश बघेल ने गिल्ली डंडा खेल में आजमाया हाथ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे के दौरान मुरिया दरबार में शामिल हुए इस दौरान भूपेश बघेल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बस्तर का प्रसिद्ध मुंडा बाजा बजाया वहीं सीएम बघेल ने गिल्ली डंडा में भी हाथ आजमाया बस्तर दौरे के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में जनजाति के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया बस्तर दशहरा में बाहर रैनी रस्म के दूसरे दिन मुरिया दरबार का आयोजन हुआ जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत की CM बघेल का बस्तर के पारंपरिक अंदाज में स्वागत सत्कार हुआ मुंडा बाजा बजाते हुए ग्रामीण CM को मुरिया दरबार तक लेकर आए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बाजा बजाने का आग्रह किया जिस पर CM ने भी सभी के साथ मिलकर प्रसिद्ध मुंडा बाजा बजाया गानों और मुंडा बाजा की थाप पर CM भी झूमते दिखे।
वहीं सीएम बघेल ने गिल्ली डंडा खेल में भी हाथ आजमाया भूपेश बघेल के साथ वहां मौजूद अधिकारियों ने भी इसका जमकर लुफ्त उठाया बघेल ने इसी शॉट के साथ ओलंपिक की शुरुआत की है इसका मकसद छत्तीसगढ़ में स्थानीय खेल कूद को प्रोत्साहन देना है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |