Dakhal News
गरबा में आने वाले पहचान पत्र लाए
प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है, उन्होंने कहा की गरबा पंडाल में आने वाले सभी लोग। अपना पहचान पत्र लेकर आए यह मेरी सलाह भी है और नसीहत भी पंडाल में कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छिपा कर न आये।
उषा ठाकुर का कहना है की गरबा पंडाल लव जिहाद का एक माध्यम बन गए थे इसलिए गरबा पंडाल में जो भी आये वह अपना पहचान पत्र साथ लेकर आये और संगठन इस बात का ध्यान रखें आज के समय में सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग है यह पहली बार नहीं है की उषा ठाकुर ने कोई ऐसा बयान दिया हो इससे पहले भी उन्होंने गरबा को लेकर कहा था की...जब अल्पसंख्यकों को वंदे मातरम गाने में दिक्कत होती है तो वे साक्षात् दुर्गा माँ की प्रतिमा के सामने कैसे जा सकते है, और वे अपनी बहन ,माँ ,पत्नी को लेकर क्यों नहीं जाते और लड़कियां भी इस बात का ध्यान रखें की वे बैकलेस और लोवेस्ट ड्रेस न पहने।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |