पटवारी बोले-महू रेपकांड में बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार शामिल
Patwari said - relatives of BJP leaders

महू के पास सेना के जवानों की महिला मित्रों के साथ रेप के मामले में इंदौर से भोपाल और दिल्ली तक राजनीति गर्माई हुई है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस रेप कांड में बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों के संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार रेप कांड में शामिल

भोपाल में जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा- मप्र में फिर एक बार साबित हुआ कि जब भीमहिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार होता है उसमें भाजपा के कार्यकर्ता और उनके रिश्तेदार सामने आते हैं। महू की घटना के पीछे भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों के नाम आए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह भामर दूसरे भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं के नाम इस घटना में सामने आए हैं यह क्या मैसेज है?

बेखौफ होकर बलात्कारी कुकर्मों को अंजाम दे रहे

जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश में माफियाओं का राज है। बलात्कारी बेखौफ होकर प्रशासन और सरकार से डरे बिना अपने कुकर्मों को अंजाम दे रहे हैं। मैं फिर मोहन यादव से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के कार्यकर्ता या बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार इसके पीछे क्यों मिल रहे हैं। महू की घटना के पीछे भी बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार सामने आए हैं। आपके प्रशासन से आपके कार्यकर्ताओं को खुली छूट क्यों मिल रही है जितनी भी घटनाएं होती हैं वे चाहे दलितों पर अत्याचार की हों, चाहे पर महिलाओं के साथ अनाचार की हों। बीजेपी के लोग इसके पीछे क्यों हैं? ये सवाल तो है। मैं मोहन यादव और देश के प्रधानमंत्री से फिर से अनुरोध करना चाहता हूं कि महिलाओं के संदर्भ में सबसे असुरक्षित प्रदेश अगर कोई है तो वह मध्य प्रदेश है।

वीडी बोले-कुर्सी बचाने झूठ बोल रहे पटवारी

पटवारी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- जीतू पटवारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। सरकार को आपके सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी की सरकार में आरोपी बच नहीं सकते। बीजेपी सरकार में कानून, कानून की तरह ही काम करता है। जिन्हे झूठ बोलना है उनका क्या कर सकते हैं।

इंदौर में आर्मी अफसरों से मारपीट, दोस्त से गैंगरेप:

मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के 2 ट्रेनी अफसरों और उनकी दोस्त से मारपीट करने, बंधक बनाने और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना 10 सितंबर रात करीब ढाई बजे की है, जब अफसर इंदौर के जामगेट घूमने गए थे। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि सभी 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अफसरों से 10 लाख रुपए भी मांगे। अफसर की दोस्त को दूर झाड़ियों में ले गए। पीड़ित अफसर ने गैंगरेप की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने गैंगरेप, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

Dakhal News 13 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.