मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक महेश परमार द्वारा शराब की बोतल लेकर प्रदर्शन किए जाने के बाद, मंत्री विश्वास सारंग ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि "इनके जैसे संस्कार हैं, वैसे ही बात करेंगे।" यह टिप्पणी मंत्री सारंग ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर की, जो विधानसभा में आयोजित हुआ था।
विधानसभा की गरिमा पर विश्वास सारंग का बयान
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विधानसभा का मंच किसी राजनीतिक रोटियां सेंकने या फोटो खिंचवाने का मंच नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए, और जनता ने हमें चुना है, उसका सम्मान भी बनाये रखना चाहिए। उनका कहना था कि विधानसभा का एक गौरव है, जिसे बनाए रखना जरूरी है।
कांग्रेस पर आरोप: विधानसभा नहीं चलने देना चाहती
विश्वास सारंग ने यह आरोप भी लगाया कि उनकी सरकार विधानसभा चलाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसे चलने नहीं देना चाहती। उनके अनुसार, कांग्रेस का यह कदम विधानसभा की कार्यवाही में विघ्न डालने का एक प्रयास था, जिसे उन्होंने नकारात्मक बताया।