पूर्व मुख्यमंत्री सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

पूर्व सर संघ संचालक के अपमान का दिग्गी पर आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ परासिया में एफआईआर दर्ज  की गई है यह एफआईआर भाजपा नेता रूपेंद्र डेहरिया व वकील बल्लू नागी ने दर्ज कराई...दिग्विजय सिंह ने पूर्व सरसंघ संचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद भाजपा उनपर हमलावर हो गई है इसी के तहत यह एफआईआर उनपर दर्ज कराई गई है दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था की सदाशिवराव गोलवलकर ने अपनी पुस्तक WE AND OUR NATIONHOOD IDENTIFIED में स्पष्ट लिखा है कि जब भी सत्ता हाथ लगे तो सबसे पहले सरकार की धन सम्पति, राज्यों की जमीन और जंगल अपने दो-तीन विश्वसनीय धनी लोगों को सौंप दें और 95% जनता को भिखारी बना दें उसके बाद सात जन्मों तक सत्ता हाथ से नहीं जाएगी इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखा था की मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं लेकिन जो दलित पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए अब इस ट्वीट के बाद भाजपा उनपर हमलावर हो गई है बीजेपी नेता रूपेंद्र डेहरिया ने कहा की दिग्विजय सिंह ने जो पोस्ट शेयर की थी उसका हम विरोध करते हैं सदाशिवराव गोलवलकर ने कभी भी ऐसी जातिगत बातें नहीं की थी रूपेंद्र डेहरिया ने कहा की दिग्विजय सिंह ने ऐसी पोस्ट करके आरएसएस की छवि ख़राब करने की कोशिश की है इस वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। 

Dakhal News 10 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.