Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से सियासी पारा गर्म हो गया है। छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का खेल उलटा पड़ा गया था। अब बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए 4 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। उस समय राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि कमलनाथ के इशारे पर ही बीजेपी के साथ खेला हुआ था।
दरअसल, नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसके बाद भाजपा कार्यालय में कुछ भाजपा नेताओं ने अभ्रदता की थी। जिसमें दो पार्षद और दो पार्षद पतियों को बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है। इसमें संतोष राय, शिव मालवी, पार्षद किरण हरिओम सोनी और पार्षद पूर्णिमा मालवी शामिल हैं।
बता दें कि, 8 अक्टूबर को नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें पार्षदों और नेताओं के साथ गाली-गलौज का मामला सामने आया था। जिसपर बीजेपी जिला अध्यक्ष की ओर से चारों नेताओं से जवाब मांगा गया था, लेकिन जवाब संतोषजनक न पाए जाने के कारण भाजपा जिला अध्यक्ष ने चारों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
छिंदवाड़ा नगर निगम में अध्यक्ष सोनू मागो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। कलेक्टर शीलेंद्र की मौजूदगी में गुप्त वोटिंग कराई गई थी। जिसमें कांग्रेस के निगम अध्यक्ष में पक्ष में 21 वोट पड़े थे। वहीं, विपक्ष महापौर सहित 27 पार्षदों ने वोटिंग की थी। वोट डालने के दौरान बीजेपी के 33 पार्षद और कांग्रेस के 14 पार्षद मौजूद थे। जिसमें 7 विपक्षी पार्षदों ने क्रास वोटिंग करके खेल बिगाड़ दिया था। जिस वजह से अध्यक्ष पद कांग्रेस के हाथों से छीन गया था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |