Dakhal News
21 January 2025जगाने का काम कर रहे कीर्तनकार,ऐसे नरसंहार के जख्म आज भी ताज़ा,कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता उजागर
भाजपा प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कीर्तनकार उन सिखों को जगाने का काम कर रहे हैं जो कांग्रेस के अत्याचार को भूल रहे हैं उन्होंने कहा कमलनाथ और जगदीश टाइटलर के इशारे पर हजारों सिखों को रातों रात घर से निकालकर कत्ल कर दिया गया किसी के गले में जलते हुए टायर डाले गए, तो किसी का हथियारों से निर्ममता पूर्वक कत्ल कर दिया गया ऐसे नरसंहार के जख्म आज भी सिख समाज के दिलों में ताजा है और कमलनाथ ने इन्हें एक बार फिर ताजा करने का काम किया है।
भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी भोपाल के ईदगाह हिल्स में टेकरी साहिब गुरुद्वारे पहुंचे जहां उन्होंने कीर्तनकार कुलविंदर सिंह, जसपाल सिंह और गुरप्रीत सिंह का सम्मान किया कीर्तनकार का सम्मान बाद केसवानी ने कहा कि कीर्तनकार उन सिखों को जगाने का काम कर रहे हैं जो कांग्रेस के अत्याचार को भूल रहे हैं उन्होंने कहा सिख समाज हमेशा ही देश को नई दिशा दिखाता आया है मुगल आक्रांता औरंगजेब के अत्याचारों से जब पूरा देश कांप रहा था तब सिख समाज ने उनका कड़ा विरोध किया था वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अत्याचार भी सिख समाज को नहीं डरा सके ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके बाद सिख समाज के लोगों की निर्मम हत्याएं दो ऐसी घटनाएं हैं जिन्होंने कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को उजागर किया है।
डॉ. केसवानी ने कहा कि समय के साथ कई लोग कांग्रेस के इन अत्याचारों को भूल गए लेकिन इंदौर के खालसा कॉलेज में आयोजित गुरु नानक जयंती के कार्यक्रम में सिख दंगों के आरोपी कमलनाथ के सत्कार से कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने लोगों को जागरूक करने का काम किया है इसे उनके विरोध से ज्यादा लोगों को जागरूक करने वाला संदेश माना जाना चाहिए।
Dakhal News
10 November 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|